Posts

Showing posts from July, 2019

सावन माह और जय कारों की गूँज

Image
श्री नीलकंठे स्वर शिव शक्ति मंदिर बोर्ड ऑफिस चौराहा पर महिला मंडल की साथियों द्वारा भक्ति मय सुंदर कांड की प्रस्तुति दी साथ ही साथ सभी ने जन कल्याण की कामना की और मंदिर संचालिका बोर्ड ऑफिस मन्दिर के साथ महाआरती की यह आयोजन जन जन के कल्याण की कामना के साथ किया गया 

<no title>

 प्रखर शर्मा               मध्यप्रदेश के मनोनीत राज्यपाल श्री लालजी टंडन 28 जुलाई को भोपाल आएंगे और 29 जुलाई को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। श्री टंडन 28 जुलाई को पटना से भोपाल पहुंचेंगे।

Former Delhi Chief Minister Sheila Dikshit passes away aged 81

Former Delhi Chief Minister and veteran Congress leader Sheila Dikshit has died at the age of 81. She was unwell for several months. She had recently appointed three new spokespersons. Dikshit had served Delhi as chief minister for three terms until she lost to Aam Aadmi Party in 2013. She was later projected as the party's face in the Uttar Pradesh assembly polls in 2017, but the Congress later unceremoniously removed her by forming an alliance with the Samajwadi Party.

क्रिकेट

नियम और भाग्य ने मिलकर रची इंग्लैंड की जीत...! अजय बोकिल 9893699939 'न भूतो न भविष्यति।' यह जुमला शायद ऐसे ही दुर्लभ क्षणों के लिए बना है। यूं खेलों में रोमांच होता है, लेकिन यहां तो रोमांच ने ही खेल का रूप धर लिया था। एक लंदन शहर था, लेकिन एक ही तारीख और मौसम में उसमें दो दिल अलग --अलग धड़क रहे थे। इस मायने में 15 जुलाई की तारीख खेलों के इतिहास सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई है। एक तरफ ऐतिहासिक लाॅर्ड्स के मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ‍अविश्वसनीय-सी लगने वाली जीत तो दूसरी तरफ इसी शहर के दूसरे सिरे पर विम्बलडन के ऐतिहासिक फायनल में नोवाक जोकोविच ने 4 घंटे 57 मिनट चले घनघोर संघर्ष में दिग्गज रोजर फेडरर को मात दे दी। जोकोविच ने कहा कि यह उनके टेनिस कॅरियर का 'मोस्ट मेंटली डिमांडिंग' मैच था। खेल के उन दोनो मैदानों पर इंसानी जिद, जीतने की अदम्य इच्छा और प्रयत्न की पराकाष्ठा प्रतिस्पर्द्धा कर रही थीं। खेल प्रेमी भी मानो दो खेमो में बंट गए थे। उधर टेनिस के पाॅइंट गिनने वाले इधर विकेटों और रनो का हिसाब भी रख रहे थे। दोनो तरफ उत्कंठा चरम पर थी कि आखिर खिताब किसके हा

<no title>

इंदौर से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सोमवार को देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना होगी। एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अश्वनी लोहानी ने बताया कि, “एयर इंडिया इंदौर से दुबई के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करेगी

बजट 2019-20*

  *बजट 2019-20* भोपाल-कुल विनियोग राशि 233605.89 करोड़ रुपए। शुद्ध व्यय 214085.02 करोड़ का प्रावधान। विनियोग की राशि मे 20% की वृद्धि हुई। पूंजीगत व्यय में 21% कई हुई वृध्दि। कृषि विभाग में 66% की हुई है वृध्दि। जयकिसान योजन के लिए 8 हज़ार करोड़ रुपए का प्रावधान। गेहूं पर बोनस के 1600 करोड़ का प्रावधान। कृषि क्षेत्र में रोजगार के लिए 100 करोड़ का प्रावधान। पेंशन और कन्यादान योजना में बढ़ोतरी कर 2891 करोड़ किया गया। युवा स्वभिमान योजना में 330 करोड़ रुपए का प्रावधान। लैंड मैनेजमेंट ऑथोरिटी बनाए जाने का प्रावधान। राइट टू वाटर के लिए 1 हज़ार करोड़ रुपए का प्रावधान। स्वस्थ सेवाओं के लिए सुषेण संजीविनी योजना लागू की जाएगी। बजट में स्वस्थ के अधिकार को मिली जगह। अनुसूचित जनजाति के लिए 33467 करोड़ का प्रावधान। अनुसूचित जनजाति वित्त निगम के माध्यम से दिए गए 1 लाख तक के ऋण माफ किए जाएंगे। अनुसूचित जनजाति उपयोजन के लिए 22793 करोड़ रुपए का प्रावधान। सड़क निर्माण एवं सिंचाई योजनाओं के लिए विशेष वित्तीय व्यवस्था। कृषि क्षेत्र को मिला 46559 करोड़ का बजट। जय किसान फसल रिन माफी योजना के लिए 8 हज़ार करोड़ का प्रावधान। प

उद्यानिकी विभाग के काजू के पौधे पेड़ बन गए और फल भी लग गए?

किसानों को मुंगेरीलाल के सपने बेचने में लगा बैतूल जिले का उद्यानिकी विभाग अधिकारियों को काजू के पेड़ दिखा कर खूब वाहवाही लूट रहा है प्रदेश सम्भाग और जिले के आला अधिकारी भी काजू के पेड़ देखकर खुश हो रहे है ।वही दूसरी ओर वन विभाग ने दो दशक  पहले चिचोली ब्लाक के देवपुर कोटमी में काजू का  व्रक्षारोपन कर  खूब वाहवाही लूटी थी और प्रदेश भर के वन विभाग के आला अधिकारी भी काजू का बगीचा देखने आते थे पर इस काजू के बगीचे में फल ही नही लगे और गांव वाले अब इसे बांझ बगीचा कहने लगे है । ।।शाहपुर में एक साल में पेड़ बने काजू के पौधे।। उद्यानिकी विभाग ने शाहपुर ब्लाक में 20 गावो में बाड़ी परियोजना के तहत ग्रामीणों के घर पर काजू ,आम नीबू और केले रोपे थे कुछ जगह काजू के अब पेड़ तो बन गए है पर हालात ढाक के तीन पान जैसे ही है फल तो नही मिल रहे पर छाव जरूर दे रहे है।परन्तु इन पेड़ों को बैतूल का उद्यानिकी विभाग अपनी उपलब्धि बताकर बड़े अधिकारियों को बाड़ी परियोजना के रोपे गए काजू के पेड़ दिखा कर अपनी पीठ खुद ही थपथपा रहा है । उद्यानिकी विभाग में लगाये जा रहे काजू के पौधे विभाग में अधिसूचित है भी या नही है इस बात का जवाब

प्रखर समाचार

*राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह का बड़ा फैसला* *प्रमुख अवर मुख्य सचिव सलीना सिंह की जवाबदेही की तय* *रीवा के महाविद्यालय में नियुक्तियों से संबंधित जानकारी 7 दिनों में देने को कहा* उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सूचना आयोग के आदेश की अवहेलना से नाराज राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने उच्च शिक्षा विभाग की प्रमुख अवर मुख्य सचिव सलीना सिंह की जवाबदेही तय करते हुए उन्हें रीवा के महाविद्यालय में नियुक्तियों से संबंधित जानकारी 7 दिनों में देने को कहा है। इस मामले में राहुल सिंह ने उच्च शिक्षा विभाग को अपीलकर्ता रिटायर्ड प्राध्यापक को  ₹10000 हर्जाना राशि देने के निर्देश भी दिए है। साथ ही राज्य सुचना आयुक्त ने महाविद्यालय के प्राचार्य पर ₹25000 जुर्माना और उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने कहा कि ये मामला नजीर है उस व्यवस्था की जो सूचना के अधिकार के विपरीत दिशा में काम करता है। इसमे सरकारी विभाग द्वारा जालसाज़ी जैसे आपराधिक कृत्य से लेकर हर वो प्रयास किए ताकि जानकारी बाहर ना पाए।  इस मामले में अपीलकर्ता रिटायर्ड प्राध्यापक टी पी तिवार