Posts

Showing posts from July, 2020

नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश लीड ले --- 6 वीं कक्षा से ही प्रारंभ करें व्यवसायिक शिक्ष

  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नई शिक्षा नीति के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि केंद्र द्वारा घोषित नई शिक्षा नीति देश में शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। इसके क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश लीड ले। इसके सभी प्रावधानों पर राज्य की परिस्थितियों के अनुसार तत्परता के साथ अमल किया जाए। विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान न देकर उनका कौशल विकसित करने के लिए प्रदेश में कक्षा छठवीं से ही व्यवसायिक शिक्षा दिए जाने के प्रावधान को जल्द से जल्द लागू किया जायेगा। स्कूली पाठ्यक्रम में संगीत दर्शन कला नृत्य के साथ ही योग का भी समावेश किया जाएगा।   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज चिरायु अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में शिक्षा विभाग की गतिविधियों तथा नई शिक्षा नीति के संबंध में प्रदेश में की जाने वाली कार्रवाईयों संबंधी बैठक ले रहे थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री इन्दर सिंह परमार शाजापुर से शामिल हुए। आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत, आयुक्त राज्य शिक

Rhea Chakraborty ने सुशांत मामले में खुद पर लग रहे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा - सच की जीत होगी

Image
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में हर दिन के साथ नए मोड़ आ रहे हैं. अब रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रिया चक्रवर्ती कह रही हैं कि सत्यमेव जयते. इस वीडियो में रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) इमोशनल हैं. रिया चक्रवर्ती इस वीडियो में कह रही हैं कि मेरे बारे में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कई तरह की अनर्गल बातें कही जा रही हैं. इस मामले के कोर्ट में होने की वजह से मैं इस पर कोई कमेंट नहीं कर रही हूं. मेरा मानना है कि सच की जीत होगी, सत्यमेव जयते. इस तरह रिया चक्रवर्ती ने एक वीडियो के जरिये मीडिया में अपना पक्ष रखा है.रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का यह वीडियो ऐसे समय में आया जब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में लगातार उनपर निशाना साधा जा रहा था. इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने बिहार के राजीव नगर थाने में उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी. तभी से यह मामला मीडिया में जोर पकड़ रहा है.

सुशांत के पापा के पास नहीं था उसका नया नंबर, मुझसे कहा था बात करा दो: अंकिता

Image
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में उनके पिता द्वारा बिहार में FIR दर्ज कराए जाने के बाद अब कहानी पूरी तरह बदल चुकी है. पहले जहां मुंबई पुलिस लगातार बस पूछताछ करती चली जा रही थी वहीं अब बिहार पुलिस के पास ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब तलाशने की शुरुआत हो गई है. रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं और उधर सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी सुशांत के मामले में तमाम बातें कही हैं. आज तक के साथ खास बातचीत में अंकिता लोखंडे ने बताया, "मुझे किसी रिपोर्टर के फोन से पता चला. फोन आया कि अंकिता आपको पता है सुशांत ने सुसाइड कर लिया 'मुझे विश्वास नहीं हुआ'." अंकिता ने कहा कि सुशांत सुसाइड करने वाला लड़का तो था ही नहीं. उन्होंने बताया, "उसने डायरी में एक-एक बात लिखी थी कि 5 साल बाद क्या करोगा." डिप्रेशन की बात कहां से आई? सुशांत के साथ कई साल तक रिलेशनशिप में रहीं अंकिता ने कहा, "वो हंसता रहता था, बड़ी से बड़ी चीज का सामना किया था. उसको डिप्रेशन हो सकता है? मैं इस बात को नहीं मानती कि वो ऐसा कर सकता है... मैं नहीं मानती." अंकिता ने कह

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के दो अहम फैसले खारिज किये

Image
होटल खोलने के फैसले को उप राज्‍यपाल ने पलट दिया एक हफ्ते के लिए ट्रायल बेस पर हाट बाजार खोलने पर भी राजी नहीं दिल्‍ली में कोरोना के इस समय हैं 11 हजार के आसपास एक्टिव केस नई दिल्ली: Unlock3: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच की 'खटपट' आज उस समय फिर सामने आ गई जब उपराज्‍यपाल ने दिल्‍ली सरकार के अनलॉक-3 के दो अहम फैसले खारिज कर दिए. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में होटल खोलने और ट्रायल बेसिस पर एक हफ्ते के लिए साप्ताहिक बाजार खोलने की अनुमति दी थी लेकिन इन दोनों फैसलों को उपराज्यपाल ने खारिज कर दिया.गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) सरकार ने गुरुवार को 1 अगस्त से शुरू हो रहे अनलॉक3 (Unlock3) में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को खत्म करने का ऐलान किया था. इसके साथ-साथ दिल्ली सरकार ने होटलों को खोलने की भी इजाजत दी गई थी. केजरीवाल ने कोरोना योद्धा डॉ. जावेद के परिजनों को दी एक करोड़ की सहायता राशि इससे पहले केंद्र सरकार की इजाज़त के बावजूद दिल्ली सरकार ने खोलने की इजाज़त नहीं दी थी. अब रेहड़ी पटरी लगाने के लिए भी कोई समय सीमा नहीं होगी. ट्रायल बेसिस

अयोध्या भेजी करीला धाम की मिट्टी

Image
अशोकनगर । सालों के विवाद के बाद अध्योध्या में बन जा रहे भगवान राम के मं‎दिर के ‎‎लिए लव-कुश की जन्म स्थली की ‎मिटटी यहां से अध्योध्या के ‎लिए भेजी गई। मप्र के अशोकनगर जिले की मुंगावली तहसील स्थित महर्षि वाल्मीकि आश्रम, करीला धाम को भगवान राम एवं सीता जी के पुत्र लव-कुश की जन्मस्थ‎ली माना जाता है। यहां की मिट्टी का अयोध्या राम मंदिर का निर्माण में उपयोग होगा। इस मिट्टी को लेने के लिए गुना के भाजपा नेता करीलाधाम पहुंचे। माता जानकी और लव-कुश की पूजा अर्चना करने के बाद 358 ग्राम मिट्टी डाक से गुरुवार को अयोध्या में महंत नृत्यगोपाल दास को भेजी गई है। भाजपा नेताओं ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि भगवान राम और माता जानकी के पुत्रों का जन्म करीला धाम में हुआ था। रामायण के मुताबिक भगवान श्रीराम और माता जानकी के पुत्रों का जन्म महर्षि वाल्मीकि के आश्रम करीलाधाम में हुआ था। कहा जाता है कि भगवान राम के आदेश पर शेषनाग के अवतार अनुज लक्ष्मण माता सीता को इस आश्रम में छोड़ गए थे। आश्रम में रंगपंचमी के दिन लव-कुश का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर बधाई गीत गाए जाते हैं और बुंदेलखंड

सामने आया सुशांत सिंह का अकाउंट डिटेल, जानिए कब-कब निकले कितने रुपये

Image
मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले में पटा में एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच के लिए मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की एक टीम ने सुशांत सिंह के डॉक्टर केसरी चावड़ा का भी बयान लिया है. डॉक्टर के मुताबिक नवंबर 2019 से वो सुशांत सिंह का इलाज कर रहे थे. डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि फरवरी के आखिरी हफ्तों से सुशांत न तो दवा को रेगुलर तरीके से खा रहे थे और उनकी सलाह को भी इसके बाद धीरे-धीरे अनसुना करना शुरू कर दिया था. वहीं, बिहार पुलिस ने बैंक से सुशांत सिंह के अकाउंट डिटेल की जानकारी भी हासिल की है, जिसमें उनके पैसों का हिसाब है. बिहार पुलिस को सुशांत के बैंक के अकाउंट डिटेल से पता चला कि इसमें नॉमिनी में उनकी बहन प्रियंका सिंह का नाम है. साथ ही यह भी पता चला है कि रिहा चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के भी फ्लाइट्स और होटल्स का महंगा खर्च सुशांत सिंह ही उठाते थे. आइए अब आपको दिखाते हैं सुशांत का बैंक डिटेल. 12.10.19- विविड्रेज को 72,000 रुपये का पेमेंट 14.10.19- शोविक चक्रवर्ती की फ्लाइट के खर्च 81,000 रुपये 15.10.19- शोविक चक्रवर्ती के होटल के खर्च

अपने विधायकों को होटल से जैसलमेर ले चले गहलोत

Image
जयपुर राजस्थान में राजनीतिक घमासान का दौर थमता नहीं दिख रहा है। एक दिन पहले ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने एक बयान में कहा कि प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त के रेट बढ़ गए हैं। जब से राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र को हरी झंडी दी है तब से हॉर्स टेड्रिंग में विधायकों के भाव बढ़ गए हैं। इस बीच गहलोत खेमे के सभी विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किया जा रहा है।  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने तेलगुदेशम पार्टी के 4 सांसदों को राज्यसभा के अंदर रातों रात मर्जर करवा दिया, वो मर्जर तो सही है और राजस्थान में 6 विधायक मर्जर कर गए कांग्रेस में वो मर्जर गलत है, तो फिर BJP का चाल-चरित्र-चेहरा कहां गया? राज्यसभा में मर्जर हो वो सही है और यहां मर्जर हो वो गलत है? जैसलमेर जाने के लिए कांग्रेस के विधायक जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। पहले राउंड में करीब 53 विधायक चार्टर्ड प्लेन से जैसलमेर जाएंगे। बाकी विधायक दूसरे राउंड में जैसलमेर के लिए रवाना होंगे। जयपुर के फेयरमोंट होटल से कांग्रेस विधायक बसों में सवार होकर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं। उन्ह

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- वह सुसाइड करने वालों में से नहीं था

Image
मुंबईः बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को एक महीने से ज्यादा का समय गुजर गया है. सुशांत मुंबई (Mumbai) के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जुलाई को मृत पाए गए थे. जिसके बाद एक्टर के नौकर ने पुलिस को फोन कर एक्टर के सुसाइड (Sushant Singh Rajput Suicide) की जानकारी दी थी. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को भी गहरा सदमा लगा था. एक्टर की मौत के बाद अभी तक अंकिता लोखंडे ने चुप्पी साध रखी थी. एक्ट्रेस अभी तक मीडिया से दूर ही थीं, लेकिन अब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. Republic TV से बात करते हुए अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर कई बातें बताई हैं. बातचीत में अंकिता ने सुशांत सिंह के डिप्रेशन में होने की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा- 'सुशांत ऐसा इंसान नहीं था, जो सुसाइड कर ले. हमने और भी बुरा समय देखा था, जब हम साथ थे. वह बहुत ही खुशमिजाज लड़का था. मैं उसे जितना जानती थी, वह डिप्रेशन में नहीं

सितंबर में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर यूजीसी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, कही यह बात

Image
नई दिल्ली, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षा सितंबर के अंत में कराने के अपने निर्णय को उचित ठहराया है। इसने उच्चतम न्यायालय से कहा कि देशभर में छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को बचाने के लिए ऐसा किया गया है। यूजीसी ने अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित करने संबंधी छह जुलाई की अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 50 पेज का हलफनामा न्यायालय में दाखिल किया है। छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को बचाने के लिए ऐसा किया गया इसमें कहा गया है कि इस साल जून में कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए उसने विशेषज्ञ समिति से 29 अप्रैल के दिशा-निर्देशों पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया था। अप्रैल के दिशा-निर्देशों में विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों से कहा गया था कि वे अंतिम वर्ष की परीक्षाएं जुलाई 2020 में आयोजित करें। यूजीसी के अनुसार, विशेषज्ञ समिति ने ऐसा ही किया और अपनी रिपोर्ट में सेमेस्टर और अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑफ लाइन, ऑनलाइन या मिश्रित प्रक्रिया से सितंबर 2020 के अंत में कराने की सिफारिश की थी। हलफनामे के अनुसार, विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पर यूजीसी ने छ

स्कूल शिक्षा में 10+2 खत्म, 5+3+3+4 की नई व्यवस्था लागू…..अब 4 साल में डिग्री प्रोग्राम, फिर एमए, बिना एमफिल कर सकेंगे PHD…..UGC, AICTE, HRD सब खत्म !…

नयी दिल्ली 29 जुलाई 2020। मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है. बुधवार को कैबिनेट की बैठक में इसपर फैसला लिया गया. कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि 34 साल बाद भारत की नई शिक्षा नीति आई है. स्कूल-कॉलेज की व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है. नई शिक्षा नीति में 10+2 के फार्मेट को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है, इसे समझें. अब इसे 10+2 से बांटकर 5+3+3+4 फार्मेट में ढाला गया है. इसका मतलब है कि अब स्कूल के पहले पांच साल में प्री-प्राइमरी स्कूल के तीन साल और कक्षा 1 और कक्षा 2 सहित फाउंडेशन स्टेज शामिल होंगे. फिर अगले तीन साल को कक्षा 3 से 5 की तैयारी के चरण में विभाजित किया जाएगा. इसके बाद में तीन साल मध्य चरण (कक्षा 6 से 8) और माध्यमिक अवस्था के चार वर्ष (कक्षा 9 से 12). इसके अलावा स्कूलों में कला, वाणिज्य, विज्ञान स्ट्रीम का कोई कठोर पालन नहीं होगा, छात्र

*मप्र में 14 अगस्त तक मंत्रियों के दौरे रद्द, विधायक हो या सांसद मास्क लगाना जरूरी*

Image
*मप्र में 14 अगस्त तक मंत्रियों के दौरे रद्द, विधायक हो या सांसद मास्क लगाना जरूरी* भोपाल। मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते 14 अगस्त तक मंत्रियों के दौरे निरस्त कर दिए गए हैं। विधायकों, सांसदों के भी सार्वजानिक कार्यक्रम नहीं होंगे| गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।  

सोनिया गांधी की कांग्रेस के RS सांसदों के साथ बैठक में उठी राहुल को फिर अध्‍यक्ष बनाने की मांग

Image
नई दिल्ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को फिर से कांग्रेस अध्‍यक्ष बनाए जाने की मांग उठने लगी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress chief Sonia Gandhi) ने गुरुवार को पार्टी के राज्यसभा सदस्यों (Rajya Sabha MP) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक की, जिसमें कई सदस्यों ने राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की. गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल ने पार्टी अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे दिया था. पार्टी के कई नेताओं ने उनसे इस्‍तीफा वापस लेने का आग्रह किया था लेकिन राहुल अपने फैसले पर अडिग रहे थे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में रिपुन बोरा, पीएल पूनिया, छाया वर्मा तथा कुछ अन्य सदस्यों ने राहुल को फिर से पार्टी की कमान सौंपने की पैरवी की. राहुल के वीडियो पर 'टीम सोनिया' भी असहज, एक नेता ने कहा, 'उन्‍हें लगता है हम बेकार हैं'   बैठक से अवगत एक सूत्र ने बताया, ‘‘बोरा, पूनिया, छाया वर्मा और कुछ अन्य सदस्यों ने कहा कि मौजूदा समय में पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना है कि राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाए. इ

महिला मित्र ने रची थी जज और बेटे की हत्या की साजिश

Image
बैतूल: मध्य प्रदेश में चर्चित एडीजे और उनके बेटे की संदिग्ध मौत के मामले में बुधवार को बैतूल पुलिस ने बड़ा खुलासा किया हैं। जांच में जो जानकारी सामने आई है वह बेहद चौकाने वाली है। जज और उनकी मौत के पीछे उनकी महिला मित्र का हाथ था। महिला पूरे परिवार को मारना चाहती इसलिए तंत्रमंत्र के नाम पर जहरीला आटा दिया था। लेकिन किस्मत से एडीजे की पत्नी और छोटा बेटा इस घटना में बच गए। पुलिस ने महिला सहित कुल 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिन्हें रिमांड लेकर आगे भी पूछताछ की जाएगी। जहरीली रोटियां खाने से हुई मौत बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि 26 जुलाई को एडीजे महेंद्र कुमार त्रिपाठी उनके बेटे अभियान राज त्रिपाठी की फूड पॉजनिंग से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। जांच के दौरान पता चला की एक परिचित महिला संध्या सिंह है जो छिंदवाड़ा की रहने वाली है और वहां एक एनजीओ का काम करती है। दस साल से इनका एडीजी से परिचय था और लंबे समय से मिलना जुलना भी था। ऐसे जीता एडीजे का भरोसा संध्या सिंह के ने एडीजे को बताया गया था की कुछ ऐसा तंत्र कर सकते हैं जिसके कारण उनके परिवार मे

शिवराज की जान को खतरा बताने वाला डॉक्टर अस्पताल से गिरफ्तार, मुख्यमंत्री के चिरायु अस्पताल में भर्ती होने पर गंभीर आरोप लगाए थे

Image
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा बताने वाला डॉक्टर राजन सिंह गुरुवार दोपहर गिरफ्तार हो गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे राजधानी के कोलार इलाके के एक अस्पताल से गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि राजन सीने में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल में भर्ती हुआ था। क्राइम ब्रांच अब उससे शिवराज और चिरायु अस्पताल को लेकर उठाए गए आरोपों के सबूत मांग रही है। डॉक्टर अगर सबूत प्रस्तुत कर देता है तो जांच चिरायु अस्पताल तक भी पहुंच सकती है। क्राइम ब्रांच को गुरुवार सुबह राजन के कोलार इलाके के एक अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली। टीम ने अस्पताल प्रबंधन से बातकर मामले की जानकारी दी। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि राजन अब ठीक है और उसे आज डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उसके डिस्चार्ज होते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। एचसी/पीएचडी मध्यप्रदेश कुपोषण निवारण समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजन सिंह ने तीन दिन पहले एक प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने इसके वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल कर दिए थे। इसी आधार पर उसके खिलाफ धारा 500, 501, 505 (2), 188 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज

रक्षा सौदा भ्रष्टाचार मामले में समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली को राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने सजा पर लगाई रोक

Image
रक्षा सौदे से जुड़े भ्रष्टाचार (Defence Corruption Case) के एक मामले में आज समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली (Jaya Jaitley) को सुनाई गई 4 साल जेल की सजा पर दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को रोक लगा दी।   20 साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में ट्रायल कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद जया जेटली ने इसे चुनौती देने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने सजा पर रोक लगाते हुए सीबीआई से इस पर जवाब मांगा है। जानकारी के अनुसार, रक्षा सौदे से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में गुरुवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली, पार्टी के उनके पूर्व साथी गोपाल पछेरवाल और रिटायर्ड मेजर जनरल एस.पी. मुरगई समेत 3 लोगों को 4-4 साल जेल की सजा सुनाई थी। सभी पर एक एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। तीनों दोषियों को शाम 5 बजे तक अदालत के समक्ष सरेंडर करने को कहा गया था। सीबीआई ने बुधवार को लगभग 20 साल पुराने रक्षा सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मामले में समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली और दो अन्य दोषियों को अधिकतम सात साल जेल की सजा देने की मा

हरियाणा में ठहरे टीम पायलट के विधायक बोले- विधानसभा सत्र में लेंगे हिस्सा

Image
नई दिल्ली: Rajasthan Political Crisis: राजस्‍थान के सियासी संकट को लेकर हर रोज नया घटनाक्रम सामने आ रहा है. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और गवर्नर कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) के बीच विधानसभा सत्र की तारीख को लेकर चले लंबे गतिरोध के बाद सीएम की ओर से अब सत्र के लिए नई तारीख 14 अगस्‍त का प्रस्‍ताव दिया गया है. सीएम गहलोत के कई अनुरोधों के बाद राजस्थान के राज्यपाल ने 14 अगस्त से विधानसभा सत्र (Assembly Session) को मंजूरी दे दी है. इस बीच, हरियाणा में डेरा डाले सचिन पायलट खेमे के विधायकों ने कहा है कि वे विधानसभा सत्र में हिस्‍सा लेंगे. राजस्थान विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर गवर्नर-CM के बीच कैसे सुलझा गतिरोध   गहलोत के खिलाफ बागी तेवर अख्तियार किए सचिन पायलट और उनके सहयोगी 18 विधायकों ने कथित तौर पर पहली बार जयपुर लौटने के लिए सुरक्षा की मांग की है. विद्रोही विधायकों में से एक से जब एनडीटीवी की ओर से पूछा गया कि क्या वे सत्र में भाग लेंगे, तो उन्‍होंने कहा: "बेशक, हम इसमें भाग लेंगे." हालांकि इन विधायकों के राजधानी जयपुर लौटने की कोई तारीख तय नहीं की गई है.इससे पहले

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है। उनके अलावा राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदीप दास राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के शिष्य हैं और रामलला मंदिर के भूमि पूजन में भी शामिल होने वाले थे। सभी संक्रमितों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

Image
अयोध्या: राम जन्मभूमि के पुजारी कोरोना पॉजिटिव, सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमितअयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम पर कोरोना संकट मंडराने लगा है. राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 14 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. प्रदीप दास प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं. आचार्य सत्येंद्र दास का रिजल्ट निगेटिव आया है. राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ-साथ चार पुजारी राम लला की सेवा करते हैं. इन्हीं चार पुजारियों में से एक पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. उन्होंने होम क्वारनटीन कर दिया गया है. इसके साथ ही 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिन्हें क्वारनटीन किया गया है. एंटीजन टेस्ट में पुजारी और पुलिसकर्मी पॉजिटिव भूमिपूजन से पहले अयोध्या में 200 लोगों का कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया था. इसमें पुलिसकर्मी और राम जन्मभूमि के कर्मचारी-पुजारी शामिल थे. एंटीजन टेस्ट में मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास कोरोना निगेटिव मिले, जबकि उनके एक

महाराष्ट्र सरकार ने CBI को जांच देने से किया इनकार

Image
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा कि मुंबई पुलिस लगातार जांच कर रही है और ऐसी स्थिति में ये मामला सीबीआई को देने की कोई वजह नजर नहीं आती है. नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले में परिवार द्वारा पटना में मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस की एक टीम जांच के लिए मुंबई पहुंची हुई है. बिहार पुलिस बुधवार से लगातार इस मामले में जांच करती नजर आ रही है. दरअसल, सुशांत मामले में मुंबई पुलिस द्वारा सिर्फ एडीआर दर्ज किया गया है यानी Accidental Death Report (ADR) जो एफआईआर नहीं है, जबकि बिहार पुलिस ने इस मामले में पहली बार एफआईआर दर्ज की है, जिससे अब सीबीआई (CBI) के पास यह मामला जाने का रास्ता खुल गया है, क्योंकि बिना एफआईआर दर्ज हुए यह मामला सीबीआई के पास नहीं जा सकता था. वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले को CBI को जांच देने से इनकार कर दिया है. महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री शंभूराज देसाई ने Zee News को बताया, 'सुशांत केस में पहले ही दिन से महाराष्ट्र पुलिस और मुंबई पुलिस पूरी तरह से इसकी जांच कर रही है.

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट ने मचाई खलबली

Image
नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही, बल्कि ये और भी उलझती चली जा रही है. अब भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने कहा है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या हुई है. बता दें कि सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.     स्वामी ने गुरुवार को एक ट्वीट किया जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी. बीजेपी सांसद ने अपने ट्वीट कर बताया कि आखिर उन्हें क्यों लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई है. ट्वीट में उन्होंने एक डॉक्यूमेंट शेयर किया है जिसमें उन्हेंने ऐसे बिंदुओं पर प्रकाश डाला है जो हत्या की ओर इशारा करते हैं. जैसे कि सुशांत के गले पर निशान का लोकेशन, इसमें कहा गया है कि सुशांत के गले पर मिले निशान आत्महत्या की तरफ इशारा नहीं करते.  स्वामी ने जो डॉक्यूमेंट शेयर किया है उसमें सुशांत से जुड़े कुल 26 बिंदुओं पर बात की गई है. जिनमें से मात्र दो आत्महत्या की थ्योरी को सपोर्ट करते हैं इसके अलावा सभी 24 बिंदुओं का इशारा हत्या की थ्योरी की इससे पहले बुधवार को

स्वतंत्रता आंदोलन के अल्पज्ञात सेनानी

Image
---फोटो - राजा महेन्द्र प्रताप सिंह----   स्वतंत्रता आंदोलन के उन अल्पज्ञात सेनानियों के बारे में है, जिन्होंने अपने देश की धरती से दूर विदेश में रहकर देश की आजादी के लिये महज संघर्ष ही नहीं किया बल्कि विश्व जनमत को इसके पक्ष में किया। इनके प्रयासों की चर्चा किए बगैर हम भारत की आजादी की लडाई को सही परिप्रेक्ष्य में नही समझ सकते हैं ।  भारत की आजादी में इनका योगदान, भारत में रहकर लड़ने वाले आदिवासी विद्रोहियों, किसान नेताओं और क्रान्तिकारी राष्ट्रवादियों से कमतर नहीं हैं । इनमें प्रसिद्ध नाम श्याम जी कृष्ण वर्मा, सरदार सिंह राव जी राणा, मादाम कामा, लाला हरदयाल, सोहन सिंह भखना, विनायक दामोदर सावरकर, वीरेन्द्र नाथ चट्टोपाध्याय, मदन लाल धींगरा, सरदार अजीत सिंह, सूफी अम्बा प्रसाद, रासबिहारी बोस, राजा महेन्द्र प्रताप, बरकतुल्ला खान, चंपक रमण पिल्लई, पांडुरंग खानखोजे, कर्तार सिंह सर्राभा, सोहन लाल पाठक भूपेन्द्र नाथ दत्त और भाई परमानंद हैं ।  जो इतिहास से छेड़छाड़ करते हैं, वे इस बात को कभी भी स्वीकार नही करेंगे कि भारत की प्रथम प्रवासी आजाद हिंद सरकार की स्थापना, अफगानिस्तान में राजा महेन्द्

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के अपर सचिव ओ.पी. श्रीवास्तव भी हुए कोरोना पॉजिटिव।

Image
मुख्यमंत्री के अपर सचिव ओपी श्रीवास्तव भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं, उन्हें चिरायु में भर्ती कराया गया है।  

अब बेहद जरूरी है फासीवाद का प्रतिरोध ।

फासीवाद का प्रतिरोध करना अब मानवीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का मापदंड है ।गजानन माधव मुक्तिबोध की एक पंक्ति को फिर याद करें , बशर्ते तय करो किस ओर हो तुम । भारत में फासीवाद का संकट गहराता जा रहा है ।जनता भी दो भागों में विभाजित हो रही है ।एक तरफ वे लोग हैं जो फासीवाद की अमानवीय और प्रतिगामी प्रवृत्तियों का गंभीरता से प्रतिरोध कर रहे हैं ,तो दूसरी तरफ वे हुड़दंगी ,अपराधिक और अमानवीय प्रवृत्ति के लोग हैं जिन्हें फासीवाद से कोई परहेज नहीं है । ऐसे लोग फासीवादी सत्ता के अघोषित साझेदार के रूप में अलगाव ,आतंक और हिंसा का वातावरण बना रहे हैं । अधिकांश जनता को फासीवाद के शब्द की जानकारी और वैचारिक समझ नहीं है ।लेकिन फासीवादी प्रवृत्तियों के कारण अपमानित और प्रताड़ित हो रही है ।वर्ण व्यवस्था की अमानवीय कुरीतियों से त्रस्त दलित ,आदिवासी ,अल्प संख्यक ,विस्थापित ,शरणार्थी आदि करोड़ों लोग हैं जो फासीवाद के निशाने पर होते हैं ।तर्क संगत विचार और वैज्ञानिक समझ से प्रेरित प्रगतिशील ,जनवादी ,वामपंथी ताकतों पर मानवीय मूल्यों की रक्षा हेतु फादिवादी का प्रतिरोध करने और जनता को लामबंद करने की ऐतिहासिक

1 अगस्‍त से लागू होगा अनलॉक-3, जानें क्‍या खुलेगा और क्‍या रहेगा बंद

Image
नई दिल्‍ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 3 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. इस गाइडलाइंस के मुताबिक बाहरी गतिविधियियों को काफी हद तक खोला जाएगा. साथ ही कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी हिस्सों में नाइट कर्फ्यू भी हटाया जाएगा. स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.     रात के दौरान आने- जाने पर प्रतिबंध (नाइट कर्फ्यू) हटा दिया गया है. योग संस्थानों और जिम को 5 अगस्त से खोलने की अनुमति दी जाएगी. इन जगहों पर मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोग जा सकेंगे. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भी लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शामिल हो सकेंगे.      वंदे भारत मिशन के तहत सीमित तरीके से यात्रियों की अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा की अनुमति दी गई है. निम्नलिखित गतिविधियों को छोड़कर बाकी सभी गतिविधियों के लिए बाहर निकलने की अनुमति रहेगी.  - मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और इसी तरह के स्थान सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य और अन्य बड़ी मंडलियां इन सबको खोलने के लिए हालात के आधार पर फैसला लिया

34 साल बाद आई भारत की नई शिक्षा नीति, स्कूल-कॉलेज की व्यवस्था में बड़े बदलाव

Image
मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति को दी मंजूरीस्कूल-कॉलेज की व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए: प्रकाश जावड़ेकर मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है. बुधवार को कैबिनेट की बैठक में इसपर फैसला लिया गया. कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि 34 साल बाद भारत की नई शिक्षा नीति आई है. स्कूल-कॉलेज की व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई है. 34 साल से शिक्षा नीति में परिवर्तन नहीं हुआ था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने शिक्षा नीति को लेकर 2 समितियां बनाई थीं. एक टीएसआर सुब्रमण्यम समिति और दूसरी डॉ. के कस्तूरीरंगन समिति बनाई गई थी. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के लिए बड़े स्तर पर सलाह ली गई. 2.5 लाख ग्राम पंचायतों, 6600 ब्लॉक्स, 676 जिलों से सलाह ली गई. सरकार की ओर से बताया गया कि नई शिक्षा नीति के तहत कोई छात्र एक कोर्स के बीच में अगर कोई दूसरा कोर्स करना चाहे तो पहले कोर्स से सीमित समय के लिए ब्रेक

सुशांत सिंह मामले में ये चौंकाने वाले खुलासे आपको भी सोचने पर कर देंगे मजबूर

Image
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने सितंबर 2019 में Vividrage RhealityX Pvt Ltd नाम की एक कंपनी शुरू की थी. इस कंपनी के लिए रिया चक्रवर्ती और सुशांत के बीच काफी समय से बातचीत चल रही थी. रिया के कहने पर इस कंपनी के नाम में भी रियलिटी शब्द में रिया का नाम शामिल किया गया. इतना ही नहीं, रिया ने अपने भाई शोविक चक्रवर्ती को भी कंपनी में डायरेक्टर बनाने के लिए सुशांत को मना लिया. इसी के एक दो महीने बाद सुशांत कथित तौर पर डीप डिप्रेशन का शिकार हुए और मुंबई के चार अलग-अलग डॉक्टरों से इलाज भी करवाने लगे. वहीं जनवरी 2020 में जब सुशांत का इलाज चल ही रहा था इसी बीच रिया के भाई शोविक ने सुशांत के साथ मिलकर एक और कंपनी Front India for World Foundation की शुरुआत की. ये दोनों कंपनियां नवी मुंबई के एक छोटे से मकान के पते पर रजिस्टर्ड करवाई गईं. सुशांत की मौत से कुछ ही दिनों पहले ही रिया चक्रवर्ती ने संदेहास्पद तरीके से Vividrage RhealityX Pvt Ltd में से अपनी डायरेक्टरशिप छोड़ दी. क्या सुशांत के पिता ने उनके बैंक अकाउंट से तकरीबन 15 करोड़ रुपए की जो हेराफेरी का आरोप लगाया है ये रकम इन्हीं

दुनिया के 70 फीसदी बाघ भारत में, जानें इस दिवस का इतिहास और महत्व

Image
हर साल पूरे विश्व में 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस मनाया जाता है। भारत का राष्ट्रीय पशु है। यह देश की शक्ति, शान, सतर्कता, बुद्धि और धीरज का प्रतीक माना जाता है। यह भारतीय उपमहाद्वीप में उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र को छोड़कर पूरे देश में पाया जाता है। शुष्क खुले जंगल, नम और सदाबहार वन से लेकर मैंग्रोव दलदलों तक इसका क्षेत्र फैला हुआ है। चिंता की बात ये है कि बाघ को वन्यजीवों की लुप्त होती प्रजाति की सूची में रखा गया है। लेकिन राहत की बात ये है कि 'सेव द टाइगर' जैसे राष्ट्रीय अभियानों की बदौलत देश में बाघों की संख्या में वृद्धि हुई है।  कब हुई इस दिवस की शुरुआत  बाघ संरक्षण के काम को प्रोत्साहित करने, उनकी घटती संख्या के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए साल 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित एक शिखर सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाने की घोषणा हुई थी। इस सम्मेलन में मौजूद विभिन्न देशों की सरकारों ने 2022 तक बाघों की आबादी को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया था। क्या है इस दिवस का महत्व बाघों की लुप्त होती प्रजातियों की ओर ध्यान आकर्षित करने, उनकी रक्षा करने और बाघों के पारिस्

खत्म हुआ इंतजार, आसमान के बाहुबली राफेल ने अंबाला में भारतीय धरती को चूमा

Image
चीन के साथ सीमा विवाद के बीच आसमान के बाहुबली यानी राफेल लड़ाकू विमान भारत आ गए हैं। करीब 3:10 पर 5 राफेल विमानों का पहला बेड़ा दोपहर हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर उतरा। पांच राफेल लड़ाकू विमानों को रिसीव करने के लिए खुद वायुसेना प्रमुख आर.के.एस. भदौरिया मौजूद हैं। राफेल की अंबाला में लैंडिंग के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और फोटोग्राफी से लेकर घर की छतों पर लोगों की मौजूदगी को बैन कर दिया गया है। राफेल विमान की लैंडिंग अंबाला में होने के बाद पानी की बौछारों से इन्हें सलामी दी जाएगी। आज अंबाला आ रहा है 'गेम चेंजर' राफेल, जानें इसकी ताकत से कैसे उड़ेंगे दुश्मनों के होश दरअसल, लड़ाकू विमानों के इस बेड़े ने सोमवार को फ्रांसीसी बंदरगाह शहर बोरदु के मेरिग्नैक एयरबेस से उड़ान भरी। ये विमान लगभग 7,000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बुधवार दोपहर अंबाला पहुंचेंगे। इस दौरान विमान केवल एक जगह संयुक्त अरब अमीरात में रुका, जो ग्यारह बजे के करीब वहां से टेक ऑफ हुआ था। - आखिर खत्म हुआ इंतजार, आसमान के बाहुबली राफेल लड़ाकू विमानों ने अंबाला में भारतीय धरती को चूमा -अंबाला के आसमान में

आतंकी खतरे को देखते हुए अयोध्या में हाई अलर्ट

अयोध्याः केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने राज्य पुलिस को अगले सप्ताह अयोध्या में राम मंदिर के 'भूमिपूजन' समारोह को बाधित करने और हमला करने के संभावित प्रयासों के मद्देनजर सचेत किया है। भूमिपूजन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में कानून प्रवर्तन से जुड़ीं सभी एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राज्य सरकार के साथ साझा किए गए इंटेल नोट की जानकारी में कहा गया है कि पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित आतंकवादी संगठन द्वारा पांच अगस्त को हमले को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है। आईएसआई ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष नेतृत्व को हमला करने का आदेश दिया है। यह आतंकी हमला भीड़-भाड़ वाली जगह पर हो सकता है। ह्युमन इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक इंटरसेप्ट्स के आधार पर यह संदेह जताया जा रहा है कि आतंकवादियों का एक छोटा समूह देश में घुसपैठ कर सकता है।   आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 'भूमिपूजन' समारोह के लिए सुरक्षा-व्यवस्था उच्चस्तर पर होगी। संयोगवश इसी दिन कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की पहली वर्षगांठ भी है। सुरक्षा अलर्ट 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिव

राजस्थान: BSP पहुंची HC, विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ याचिका

Image
सतीश चंद्र मिश्रा की ओर से याचिका दाखिलविधायकों के विलय को बताया गया गैरकानूनी राजस्थान की गहलोत सरकार को घेरने की कवायद तेज हो गई है. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने भी राजस्थान हाई कोर्ट में छह विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ याचिका दाखिल की है. बसपा महासचिव सतीश मिश्रा की ओर दाखिल याचिका में विधायकों के विलय को चुनौती दी गई है. बसपा विधायक लखन सिंह (करौली), राजेन्द्र सिंह गुढ़ा (उदयपुरवाटी), दीपचंद खेड़िया (किशनगढ़ बास), जोगेन्दर सिंह अवाना (नदबई), संदीप कुमार (तिजारा) और वाजिब अली (नगर, भरतपुर) कांग्रेस में शामिल हो गए थे. बीएसपी विधायकों का कांग्रेस में विलय कराए जाने का मायावती कई बार विरोध कर चुकी हैं. राजस्थान के रण में ट्विस्ट, BSP ने व्हिप जारी कर कहा- कांग्रेस के खिलाफ करें वोट मायावती बोलीं- इस मुद्दे को जाने नहीं देंगे बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कल कहा था कि बीएसपी पहले भी कोर्ट जा सकती थी, लेकिन हम उस समय का इंतजार कर रहे थे, जब अशोक गहलोत और कांग्रेस को सबक सिखाई जा सके. अब हमने कोर्ट जाने का फैसला किया है. हम इस मुद्दे को जाने नहीं देंगे. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर लगाए यह 16 गंभीर आरोप, FIR में कहा- एक्टर को ब्लैकमेल करती थी

Image
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर एक्ट्रेस पर लगाए 16 गंभीर आरोप कहा- यह कदम उठाने के लिए सुशांत को उकसाया गया नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) डेथ केस ने अब एक नया ही मोड़ ले लिया है. दरअसल, दिवंगत एक्टर के पिता ने पटना के राजीवनगर के थाने में एक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर दी. पटना सेंट्रेल जोन के इंस्पेक्टर जनरल संजय सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता की शिकायत पर सुसाइड के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत अभिनेता रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गया है. बता दें कि एफआईआर में रिया के परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य छह लोगों के नाम भी हैं. सुशांत के पिता ने रिया पर यह 16 गंभीर आरोप लगाए हैं.  1- सबसे पहले सुशांत (Sushant Singh Rajput) के पिता ने यह आरोप लगाया कि उनके बेटे को रिया (Rhea Chakraborty) से मिलने के बाद ही यह पता चला कि वह मानसिक रूप से बीमार है, उससे पहले तक वह बि

मुंबई : तीन महीने में पहली बार 24 घंटे में सबसे कम COVID-19 मामले आए सामने

मुंबई: Maharashtra Coronavirus Cases: देश में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के मामले से जूझ रहे राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai Coronavirus) में सोमवार को पिछले 100 दिनों के सबसे कम केस रिकॉर्ड किए गए हैं. सोमवार को मुंबई में (Mumbai Covid-19 new cases) 100 दिनों बाद संक्रमित मरीजों की संख्या इतनी कम आई है. वहीं, एक दिन के भीतर राज्य में अब तक की सबसे ज्यादा- लगभग 9,000- सैंपल टेस्टिंग भी हुई है. 27 जुलाई को मुंबई में 8,776 टेस्ट हुए हैं, जिनमें से लगभग 700 केस पॉजिटिव निकले हैं, ये पिछले 100 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है. मुंबई में रविवार को हुए सैंपल टेस्ट से सोमवार को 1,033 मामले सामने आए थे. अब शहर में संक्रमण के मामले बढ़ने में 68 दिन लग रहे हैं, वहीं रिकवरी रेट 73 प्रतिशत पर चल रहा है. मुंबई में 20 जुलाई से 26 जुलाई तक कोरोनावायरस की कुल ग्रोथ रेट 1.03 प्रतिशत रही है. सोमवार को पूरे महाराष्ट्र में कोविड संक्रमण के 7,924 केस सामने आए हैं, वहीं 227 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मुंबई में 1,033 मामले सामने आए थे, वहीं 39 लोगों की मौत हुई थी. मुंबई में अभी तक यह वायरस 6,132 लोगों की जा

औबेदुल्लागंज में युवती ने की आत्महत्या। आत्महत्या का कारण अज्ञात,पुलिस कर रही पड़ताल।

Image
औबेदुल्लागंज(सं):-औबेदुल्लागंज के शारदा नगर कॉलोनी में निवासरत एक युवती ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवती ने आत्महत्या किस कारण की यह ज्ञात नहीं हो सका।मामले को देख रहे औबेदुल्लागंज थाना के सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश चौहान ने बताया कि,मृतक युवती का नाम संध्या वर्मा पिता नंदकिशोर वर्मा जिसकी उम्र 24 वर्ष थी।वह शारदा नगर कॉलोनी में निवास करती थी। सुबह रेलवे कर्मचारी के द्वारा पुलिस को खबर मिली कि, एक युवती का शव मृत अवस्था में रेलवे पटरी के पास पड़ा है।पुलिस द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आपको बता दे आत्महत्या का कारण अभी तक अज्ञात नही हो सका है।वही पोस्टमार्टम कर मामले को पंजीबद्ध कर दिया गया है।

ब्लॉक से कल भेजे गए 61 सैम्पलों में से 3 निकले कोरोना पोसिटिव। सभी मंडीदीप निवासी -बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान

Image
औबेदुल्लागंज (सं):-ब्लॉक ओबेदुल्लागंज अंतर्गत औद्योगिक नगर मंडीदीप से कल जांच हेतु भेजे गए 61 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि,जांच हेतु भेजे गए सैम्पलों में से 3 लोगों की कोविड -19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। सभी मंडीदीप की अलग अलग कालोनियों के है इनमे पटेल नगर की एक महिला एवं शीतल मेगा सिटी निवासी पिता और पुत्र शामिल है।इन सभी के सैंपल हाई रिस्क कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के अंतर्गत किए गए थे।वही आज ब्लॉक ओबेदुल्लागंज अंतर्गत आज 99 सैंपल भोपाल भेजे जा रहे है। इनमे 96 सैंपल रैपिड एक्शन फोर्स बटालियन ग्राम हिनोतिया,1 कैदी के साथ फीवर क्लीनिक में आने वाले मरीज शामिल है।सभी की रिपोर्ट कल तक आने की संभावना है।

सुशांत मामले में पटना में भी केस दर्ज:एक्टर के पिता ने फिल्मी हस्तियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया, कहा- गर्लफ्रैंड रिया ने सुशांत के खाते से 17 करोड़ निकाले

Image
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है। सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में केस दर्ज कराया है। केके सिंह ने कुछ फिल्मी हस्तियों पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। हालांकि, उन्होंने किसी को नामजद आरोपी नहीं बनाया है। इसके साथ ही केके सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती पर खाते से 17 करोड़ रुपए निकालने का आरोप लगाया है। सूत्रों के मुताबिक, सुशांत के पिता ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने जांच के लिए चार पुलिस अफसरों की टीम मुंबई भेजी है। टीम ने मुंबई पुलिस के एक बड़े अफसर से बातचीत भी की है और सुशांत की केस डायरी की कॉपी देने को कहा है। 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसके पीछे डिप्रेशन को वजह बताया गया था। सूत्रों के मुताबिक, सुशांत के परिवार ने पुलिस अधिकारियों को जो बयान दिया है, उसके मुताबिक सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे। सुशांत से रोज बात होती थी। हाव-भाव से ऐसा नहीं लगता था कि वो डिप्रेशन में हैं। सुशांत की तीन कंपनियों म

कमलनाथ की कांग्रेस के पुश्‍तैनी वारिस नकुलनाथ

  *नकुलनाथ होंगे युवा नेतृत्‍व का चेहरा* *कांग्रेस में परिवारवाद का एक और कदम* कांग्रेस परिवारवाद का दंश आज से नही बल्कि इसके जन्‍म से ही झेल रही है। गांधी परिवार की छांव तले पली-बढ़ी कांग्रेस में अब दूसरे परिवार भी पीछे नहीं हट रहे हैं। गांधी परिवारवाद की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अब दूसरे परिवार भी मैदान में कूद पड़े है। आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही परिवारों की जो पार्टी को अपनी पुश्‍तैनी जायदात समझने लगे हैं। जिसमें पहले बात करते हैं नाथ परिवार की। जी हां मध्‍यप्रदेश के पूर्व पुश्‍तैनी मुख्‍यमंत्री और प्रारंभ से ही कांग्रेस में रहे कमलनाथ ने अपने बेटे नकुलनाथ (सांसद) को युवा नेतृत्‍व का जिम्‍मा सौंपा है। हालांकि इस नेतृत्‍व में और भी परिवारों के चिरागों को शामिल किया है। नकुलनाथ प्रदेश में आगामी समय में होने वाले उप चुनावों में युवाओं का नेतृत्‍व करेंगे। मतलब साफ है कि उपचुनाव तो एक बहाना है। तैयारी 2023 के विधानसभा चुनाव की है। कमलनाथ सीधे तौर पर अपने बेटे को 2023 में मुख्‍यमंत्री पद के रूप में प्रोजेक्‍ट करना चाहते हैं। अभी उपचुनाव में क्‍या होगा, कांग्रेस को इस बात का पता नही है ले

कश्मीर से नाता रखने वाला वो अफसर जिसने रफाल को भारत लाने में निभाई अहम भूमिका

Image
कश्मीर से नाता रखने वाला वो अफसर जिसने रफाल को भारत लाने में निभाई अहम भूमिका   एयर कमोडोर हिलाल अहमद दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बख्शीबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने इलाके के सैनिक स्कूल से पढ़ाई की है. श्रीनगर: दक्षिण कशमीर के रहने वाले एयर कमोडोर हिलाल अहमद ने भारत में रफाल (Rafale) लड़ाकू विमान को लाने में प्रमुख भूमिका निभाई. फ्रांस और भारत के बीच 2016 में हुए समझौते के चार साल बाद सोमवार को रफाल फाइटर जेट का पहला बैच फ्रांस से भारत के लिए रवाना हो चुका है. कल भारत के अंबाला एयरबेस में इन्हें तैनात कर दिया जाएगा. रफाल लड़ाकू विमान देश की सुरक्षा की दृष्टि से बेहद मजबूती के रूप में देखी जा रहा है फ्रांस में भारत के राजदूत के साथ देखे गए शख्स और कोई नहीं बल्कि एयर कमोडोर हिलाल अहमद राथर हैं, जो वर्तमान में फ्रांस में भारत का एयर अटैच के पद पर तैनात हैं. सूत्रों के मुताबिक हिलाल दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बख्शीबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने इलाके के सैनिक स्कूल से पढ़ाई की है. एयर कमोडोर हिलाल अहमद को साल 1988 में एयरफोर्स में कमीशन किया गया था. वो अब फ्लाइट लेफ्टिनेंट से ए

सूरत डायमंड मार्केट में 1700 से ज्यादा वर्कर कोरोना पॉजिटिव, ट्रेडिंग टाइमिंग बढ़ाने की मांग

Image
सूरत डायमंड इंडस्ट्री पर कोरोना का कहर1400 से ज्यादा वर्कर कोरोना पॉजिटिवमार्केट खोलने के लिए बने हैं सख्त नियम पहले से ही कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे सूरत की डायमंड इंडस्ट्री पर अब कोरोना का कहर टूट पड़ा है. इस इंडस्ट्री के 1,700 से ज्यादा वर्कर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डायमंड इंडस्ट्री के केंद्र कतारग्राम और वराछा तो कोरोना के हॉटस्पॉट बन गए हैं.   सूरत डायमंड एसोसिएशन ने सोमवार को नगर निगम आयुक्त से यह अनुरोध किया है कि हीरा कारोबार का समय बढ़ा दिया जाए और प्रत्येक एमेरी व्हील (हीरे की ग्राइंडिंग और पॉलिशिंग के लिए इस्तेमाल यंत्र) पर 2 लोगों को बैठने की इजाजत दी जाए.   नगर निगम ने बनाए सख्त नियम   सूरत के नगर निगम आयुक्त बी.एन. पनी ने कारोबारियों और कारखाना मालिकों के लिए कुछ मानक संचालन प्रक्रियाएं (SOPs) तय की हैं. नगर निगम ने कंपनियों से कहा है कि वे एक समय में अपने सिर्फ 50 फीसदी कामगारों को काम पर लगाएं और कारखानों में हर एमेरी व्हील पर सिर्फ एक व्यक्ति ही पॉलिशिंग के लिए बैठे. बाजारों को दोपहर दो बजे से शाम 6 बजे तक ही खोलने की इजाजत दी गई  कारोबारियों की गुहार इंडिय

राम मंदिर नींव के नीचे नहीं रखा जाएगा टाइम कैप्सूल, लाल किले के नीचे इंदिरा गांधी ने गड़वाया था

Image
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियों के बीच खबर है कि नींव के 200 फीट नीचे टाइम कैप्सूल डाला जाएगा. इस टाइम कैप्सूल में राम मंदिर के इतिहास, आंदोलन एवं संस्कृति का जिक्र होगा. हालांकि इस संबंध में श्री रामतीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सेक्रेटरी चंपत राय का कहना है कि नींव में टाइम कैप्सुल नहीं रखी जाएगी. जो भी खबरें चल रही है वो सत्य से परे है. इससे पहले ट्रस्ट के ही एक सदस्य के हवाले से खबर आई थी कि मंदिर की नींव में टाइम कैप्सूल रखा जाएगा जिससे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जानकारी मिलेगी. भले ही राम मंदिर में टाइम कैप्सूल वाली खबर का खंडन हो गया मगर यह देश में कोई पहला अवसर नहीं था, जब किसी स्थान पर टाइम कैप्सूल (काल पात्र) डाला जाता. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 15 अगस्त 1973 को दिल्ली स्थित लाल किले के परिसर की जमीन में एक टाइम कैप्सूल गड़वाया था. यह वैक्यूम सील था जो तांबा और स्टील से बना था.. बताया जाता है कि इस टाइम कैप्सूल में उन्होंने आजादी के बाद 25 वर्षों की सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया है. कहा यह भी जाता है कि इसमें स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी परिवार की भूमिका एवं

*कुर्सी का मोह और राजनैतिक विचारधारा का पतन*

  आज राजनीति में जो गतिविधियां चल रही हैं l उससे राजनीति कोई नीति नहीं रह गई l इस में लेस मात्र असत्य नहीं है। आज राजनीति में मंडी सजी हुई है l जहां विधायकों की खरीद-फरोख्त का दौर चल रहा है l कोई कुर्सी बचा रहा है तो कोई कुर्सी हिला रहा है l जिसे देखो वह सत्ता की रोटियां सेक रहे हैं l आए दिन खबरों में यही सुनने मिल रहा है कि कांग्रेस से पार्टी छोड़ बीजेपी में, बीजेपी से पार्टी छोड़ कांग्रेस में कई विधायक आए । पहले राजनीति में किसी पार्टी का दामन थामने से यह माना जाता था कि हम उस पार्टी की विचारधारा के अनुयाई हैं ।अब तो जहां वजन वहां भजन की प्रथा राजनीति में चालू हो गई है । मध्यप्रदेश राजस्थान ही नहीं कई अन्य प्रदेशों में भी स्थिति काफी अच्छी नहीं है l ऐसे लग रहा है कि सत्ता और पद के लालच में हर पार्टी हर दल भाजपामय हो जाएगा या भाजपा में विलय हो जाएगा l संघीय व्यवस्था की दल-बदल से रक्षा हेतु दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के कदमों की सराहना करनी चाहिए। पहले स्व. राजीव गांधी, जिन्होंने 1985 में पहली बार दल-बदल विरोधी कानून बनाकर भारतीय संविधान में 52वां संशोधन कराया और दल-बदल को गैर कानूनी करा