Posts

Showing posts from May, 2021

पूर्व मंत्री बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत शर्मा का निधन।, कोरोना को नही दे पाये मात।

Image
 भोपाल । मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री भाजपा नेता लक्ष्मीकांत शर्मा का आज निधन हो गया है। कुछ देर पहले उन्होंने भोपाल के चिरायु अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे कोरोना संक्रमण से पीड़ित होकर भोपाल के निजी चिकित्सालय में उनका इलाज चल रहा था। डॉक्टरों की लाख कोशिश के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और आज शाम उनकी मौत हो गई। वे 60 वर्ष के थे। श्री लक्ष्मीकांत शर्मा का जन्म 24 जनवरी 1961 को सिंरोज में हुआ। श्री चन्द्र मोहन जी शर्मा के पुत्र श्री लक्ष्मीकांत शर्मा एम.ए., एल.एल.बी. शिक्षित हैं। श्री शर्मा का व्यवसाय पांडित्य कर्म रहा है। कला, संस्कृति, समाज सेवा और खेल में आपकी विशेष अभिरुचि हैं। श्री लक्ष्मीकांत शर्मा बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गये थे। बाद में श्री शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर, सिंरोज में आचार्य तथा तहसील सिंरोज के संघ कार्यवाहक भी रहे। श्री शर्मा विश्व हिन्दू परिषद के जिला महामंत्री भी रहे तथा परिषद पर प्रतिबंध लगने के पश्चात हिन्दू चेतना मंच के जिला संयोजक रहे। वर्ष 1993 में सम्पन्न दसवीं विधान सभा के निर्वाचन में श्री लक्ष्मीकांत शर्मा पहली बार विधान सभा स

डिजिटल इंडिया' की सच्चाई: कोविन एप को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को फटकारा, कहा- आप जमीनी हकीकत से वाकिफ नही

Image
 कोरोना से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई को लेकर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया है कि इस साल के अंत तक सभी व्यस्कों का टीकाकरण कर दिया जाएगा। वहीं कोर्ट ने सरकार को फटकारते हुए पूछा कि कोविन एप पर अनिवार्य पंजीकरण ग्रामीण क्षेत्रों के लोंगों के लिए कैसे संभव है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया है कि इस साल के अंत तक देश के सभी व्यस्कों यानी 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगा दी जाएगी। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जनवरी से लेकर अबतक पांच फीसदी लोगों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी हैं। हालांकि कई जानकारों का कहना है कि इस साल के अंत तक 30-40 फीसदी ही आबादी को टीका लगाया जा सकता है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने 'डिजिटल इंडिया' पर केंद्र सरकार को फटकारते हुए कहा कि आप डिजिटल इंडिया, डिजिटल इंडिया कहते रहते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत से वाकिफ नहीं हैं। कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण पर सवाल उठाते हुए जस्टिस डवाई चंद्रचूड, जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस इस रविन्द्र भट की पीठ ने केंद्र सरकार से कहा कि वैक्सीन के लिए सभी लोगो

गोहरगंज में प्रारंभ हुई 18 प्लस की वैक्सीन लगना,डिस्टेंसिंग नियमो का पुलिस करवाया पालन।

Image
  ऋषभ यादव  औबेदुल्लागंज(सं):-तहसील गौहरगंज निवासियों के लिए 18 प्लस आयुवर्ग के लोगों को वेक्सीन लगना प्रारंभ हो गई है।वही तक यह व्यवस्था वहां नही थी।लेकिन ओबेदुल्लागंज में दबाब देखते हुए व स्थानीय व्यापारी संघ ने भी इस बात की मांग की थी।इन बातों का ध्यान रखते हुए ।स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोहरगंज के बालक हाई सेकेंडरी स्कूल यह टीकाकरण सोमवार से प्रारंभ हुआ है।गौहरगंज के युवाओं में खासा उत्साह वैक्सीनेशन के लिए देखा गया। वही थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी द्वारा भी सेंटर पर युवाओं की भीड़ ना लगे इसका बेहतर प्रबंधन किया। सभी को सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई जिसे युवाओं ने बखूबी किया।

1 जून से मंडियों में किसानों के अनाज की नीलामी होगी शुरू ।

Image
ऋषभ यादव  औबैदुल्लागंज (सं):- कृषक गण बंधु अपनी कृषि उपज बेचने के लिए शासन के निर्देशानुसार 1 जून मंगलवार से मंडी प्रांगण में ला सकते है।इस दिन से अनाज का नीलामी कार्य प्रारंभ हो रहा है।कृषि उपज मंडी ओबैदुल्लागंज के सचिव राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि,मंडी प्रांगण औबेदुल्लागंज सहित उपमंडी मंडीदीप व सुल्तानपुर में भी 1 जून से नीलामी कार्य प्रारंभ हो रहा है ।किसान भाई अपना अनाज विक्रय हेतु मंडियों में जब आए तब निम्न बातों का अवश्य ध्यान रखें जिससे कोरोना-19 के संक्रमण से स्वयं बच सकें एवं दूसरों को भी बचा सकेंगे।मंडी प्रांगण में प्रवेश के समय मास्क का उपयोग अवश्य करें , मास्क ना होने पर गमछा से नाक , मुंह अवश्य ढांक कर रखें ,मंडी में प्रवेश करते समय मंडी के द्वार पर अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करावे ।10 वर्ष की आयु से कम एवं 60 वर्ष की आयु से अधिक उम्र के व्यक्ति मंडी में ना आवे तथा ऐसे व्यक्ति जिन्हें सर्दी खांसी जुकाम बुखार आदि हो वह व्यक्ति भी मंडी प्रांगण में ना आएं।सचिव श्रीशर्मा जी का कहना है की इस महामारी से बचने के लिए शासन प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों क

औबेदुल्लागंज विकासखंड में मूंग की फसल का बेहतर उत्पादन,रिकॉर्ड तोड़ हुआ गेंहू उत्पादन। कृषि अधिकारी डीएस भदौरिया ने किसानों को दी शुभकामनाएं।

Image
ऋषभ यादव  औबेदुल्लागंज(सं):- औबेदुल्लागंज विकासखंड में इस वर्ष मूंग की फसल को अधिक लगाने का रुझान किसानों में देखा गया।जिसका प्रतिफल अब नजर आ रहा है।विकासखंड के कई गांवों के किसानों ने इसवर्ष इसे लगाया है इनमें ग्राम दाहोद,पडोनिया,इमलिया गोंडी,गौहरगंज उमरावगंज में मूंग की फसल की पैदावार बढ़िया हुई।लगभग 18 सो हेक्टेयर में लगाई गई फसल में से अब तक 500 हेक्टर फसल की कटाई हो चुक, शेष 12 से 13 सो हेक्टेयर की कटाई बची है जो 10 जून तक होने का अनुमान है।साठ से पेंसठ दिन में तैयार होने वाली इस फसल से किसानों को 30 से 35 हजार रुपये का प्रति एकड की अतिरिक्त आय प्राप्त होगी।इस समय लगभग दो हजार से अधिक किसानो ने क्षेत्र में मूंग की फसल को लगाया है।विकासखंड कृषि विस्तार अधिकारी डीएस भदौरिया ने बताया कि,विकासखंड में इस बार मूंग की फसल की बेहतर पैदावार हुई है।इस बार किसानों ने इस ओर रुझान दिखाया है। 6 से 7 कुंटल प्रति एकड इससे निकल रहा है।वही गेहूँ फसल के रिकार्ड उत्पादन के लिए विकासखंड के सभी किसान भाइयों का कृषि विभाग ओबेदुल्लागंज की ओर से शुभकामनाएं।आपको बता दे कृषि की उन्नन्ति के लिए विभाग हमेशा तत

शासकीय अस्पताल में दिव्यांगजनो ने लगवाया कोविड टीका। बीएमओ डॉ चौहान ने समस्या जानकर करवाई व्यवस्था,समिति ने किया आभार व्यक्त।

Image
ऋषभ यादव  औबेदुल्लागंज (सं):- शासकीय अस्पताल औबेदुल्लागंज में विकलांग सुधारक समिति के विशेष प्रयास से नगर के दिव्यांगजनों का कोविड टीकाकरण किया गया।आपको बता दे जब से टीकाकरण प्रारंभ हुआ है तब से अभी तक कुछ ही दिव्यांगजनो का टीका लग सका था इसके पीछे कारण शासकीय अस्पताल में टीकाकरण के लिए ऊपरी मंजिल पर व्यवस्था की गई थी जिसके कारण कई दिव्यांग ऐसे थे जो सीढ़ियों से ऊपर चढ़ पाने में असमर्थ थे।इस समस्या को देखकर विकलांग सुधारक कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह धाकड़ ने बीएमओ डॉ अरविंद चौहान को पत्र लिखकर समस्या को बताया जिसपर तुरंत ध्यान देते हुए बीएमओ श्री चौहान द्वारा सोमवार के दिन अलग व्यवस्था कर दिव्यांगजनो का टीकाकरण किया गया।जहाँ सभी के बैठने की व्यवस्था की गई उसके बाद समिति के अध्यक्ष की मौजूदगी में समिति के व अन्य दिव्यांगजनो जिनमे प्रेम निहाल,प्रवीण सोनी,विरेंद्र नागर,नरेन्द्र विश्वकर्मा,राशीद खान,राजेश नागर, प्रताप गुजर,नितुल यादव ने टीका लगवाया वही सभी दिव्यांगजनो ने समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह धाकड़,समिति सचिव नानक यादव,उपाध्यक्ष प्रवीण सोनी का धन्यवाद दिया।

देशद्रोह की परिभाषा तय करने का वक्त है... तेलुगू टीवी चैनलों पर रोक को लेकर बोला सुप्रीम कोर्ट

Image
सुप्रीम कोर्ट ने वाईएसआर कांग्रेस के असंतुष्ट सांसद के. रघुराम के कथित आपत्तिजनक भाषण प्रसारित करने वाले टीवी5 और एबीएन आंध्रज्योति के खिलाफ देशद्रोह के केस में दंडात्मक कार्रवाई करने से आंध्र प्रदेश पुलिस को रोक दिया है। साथ ही सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है जब राष्ट्रद्रोह की सीमा तय करनी होगी।  सुप्रीम कोर्ट ने सांसद के. रघु राम के कथित आपत्तिजनक भाषण प्रसारित करने पर राजद्रोह के आरोप का सामना कर रहे समाचार चैनलों की याचिकाओं पर आंध्र प्रदेश सरकार से चार हफ्तों में जवाब भी मांगा है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, एल नागेश्वर राव और एस रविंद्र भट्ट की पीठ ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह एफआईआर मीडिया की आजादी को खत्म करने की कोशिश है पीठ ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 1224ए (देशद्रोह) और 153ए के तहत अपराधों के दायरे को परिभाषित करने की जरूरत है, खासतौर पर मीडिया की आजादी के संबंध में। बेंच ने अब न्यूज चैनलों की याचिका पर नोटिस जारी किया है और अगली सुनवाई तक चैनलों के खिलाफ किसी भी दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है।।

प्रामाणिकता और मौलिकता के कारण निरन्तर आगे बढ़ेगी हिंदी पत्रकारिता – प्रो. शर्मा हिंदी पत्रकारिता : इक्कीसवीं सदी की चुनौतियां और संभावनाएं पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी

Image
अर्चना शर्मा संपादक प्रखर  न्यूज़ व्यूज भोपाल  साहित्य और संस्कृतिकर्म की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी आयोजन किया गया। यह अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी हिंदी पत्रकारिता : इक्कीसवीं सदी की चुनौतियां और संभावनाएं पर केंद्रित थी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल त्रिवेदी, इंदौर थे। मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कला संकायाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ हरेराम वाजपेयी, इंदौर ने की। आयोजन के विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध प्रवासी साहित्यकार श्री सुरेशचंद्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो, नॉर्वे, श्रीमती सुवर्णा जाधव, मुंबई, श्रीमती हीना तिवारी, पत्रकार डॉ राकेश छोकर, नई दिल्ली, राष्ट्रीय मुख्य संयोजक प्राचार्य डॉक्टर शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर प्रभु चौधरी थे। संगोष्ठी का सूत्र संयोजन डॉ रश्मि चौबे, गाजियाबाद ने किया। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल त्रिवेदी, इंदौर ने कहा कि आज अभिव्यक्ति की आजादी

पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह: सोनिया गांधी की हाई लेवल कमेटी के सामने 25 विधायकों की परेड, कल कैप्टन-सिद्धू भी मिलेंगे

Image
  सोनिया गांधी की बनायी हाई लेवल कमेटी से मिलने पहुंचे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एबीपी न्यूज़ से बात की. सुनील जाखड़ ने कहा, ''कमेटी के सामने हमने क्या बातें रखीं, मेरे और कमेटी के बीच है. लेकिन मुख्य मुद्दा यह है कि पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए. पिछली बार पंजाब की जनता ने हमें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी. अगर कहीं किसी तरह का मतभेद है तो उसे कैसे दूर किया जाए और आगे की प्लानिंग कैसे हो, इसी सब चीजों को लेकर कमेटी से बात हुई है.'' नई दिल्ली:  देश के कुछ चुनिंदा राज्यों में ही कांग्रेस की सरकार है, ऐसा राज्यों में एक पंजाब है. लेकिन पंजाब कांग्रेस फिलहाल अंदरूनी झगड़े की चपेट में है. झगड़ा नहीं थमा तो मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. विधानसभा चुनाव से पहले कैप्टन सिंह और विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के झगड़े को निपटाने के लिए अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सक्रिय हो गयी हैं. सोनिया गांधी के पंजाब की कलह पर तीन सदस्यीय हाई लेवल कमेटी बनायी है. सोनिया गांधी द्वारा बनाई गई इस उच्चस्तरीय कमेटी में मल्लिकार्जुन खड़गे, जेप

लाशें गिन थक चुका देश, 7 साल की उपलब्धि गिनाने का ये नहीं था मौका

Image
 पिछली बार 25 अप्रैल को जब पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में देश से बात की थी तो रोजाना कोरोना से करीब दो हजार के करीब मौतें हो रही थीं. केस आ रहे थे साढ़े तीन लाख के आसपास. तब से अब तक भारत में जिंदगी उलट पुलट हो गई. इतने गहरे घाव लग चुके हैं कि आने वाली पीढ़ियां भी दर्द महसूस करेंगी. ऐसे में प्रधानमंत्री से उम्मीद थी कि वो जब 30 मई को 'मन की बात' करेंगे तो इस दर्द के कारण और निवारण पर कुछ बात करेंगे. लेकिन उन्होंने अपनी उपलब्धियां गिनानी शुरू कर दीं. आंसू सूखे नहीं और अपनी बड़ाई! माना कि ये मौका मोदी सरकार के सात साल पूरे होने का भी था लेकिन क्या वाकई ये मौका अपनी उपलब्धियां गिनाने की थीं? जब देश लाशें गिनते-गिनते थक चुका है, आंसू अभी सूखे नहीं हैं. गंगा का दुख अभी बह ही रहा है. मौतें अभी थमी नहीं हैं. अगर कोई भ्रम में था कि सरकार को सेकंड वेव के लिए कम तैयारियों का मलाल होगा तो 'मन की बात' को सुन कर टूट गया होगा. ऑक्सीजन की कमी से घुटते मरीज. एक-एक इंजेक्शन के लिए तरसते मरीजों के घरवाले. अस्पताल के बाहर इस इंतजार में खड़ा मरीज कि अंदर कोई मरे तो एक बेड म

यूपी : प्रदेश में ब्लैक फंगस के एक हजार मरीज, 54 की निकाली गईं आंखें, 80 की मौत

Image
  मरीजों की संख्या एक हजार के करीब पहुंची अब तक इसका मुकम्मल इलाज ठीक से शुरू नहीं हो सका बड़े शहरों में तो तत्काल इलाज मिल भी रहा है, लेकिन छोटे शहरों से मरीजों को सिर्फ रेफर किया जा रहा है कोरोना वायरस के खतरों के बीच प्रदेश में ब्लैक फंगस भी कहर बरपा रहा है। अब तक मरीजों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है। 54 मरीजों की आंखें निकालनी पड़ी हैं, जबकि 80 लोगों ने जान गंवा दी है। दावों के विपरीत हकीकत यह है कि अब तक इसका मुकम्मल इलाज ठीक से शुरू नहीं हो सका है। बड़े शहरों में तो तत्काल इलाज मिल भी रहा है, लेकिन छोटे शहरों से मरीजों को सिर्फ रेफर किया जा रहा है। जब तक वह हायर सेंटर पहुंच रहे हैं तबतक हालत बिगड़ चुकी होती है। दवाएं और इंजेक्शन न मिलने की शिकायतें भी कई जगह से मिल रही हैं।  इंजेक्शन के इंतजार में चली गई जान गाजियाबाद के एक मरीज में तीनों ही फंगस के लक्षण थे। उसे बचाने के लिए इंजेक्शन की जरूरत थी, लेकिन इंजेक्शन नहीं मिल सका और उसकी मौत हो गई। इलाज वक्त पर नहीं मिल रहा है इसको ऐसे भी समझा जा सकता है कि शाहजहांपुर में 5 मरीज मिले थे लेकिन जब तक वह रेफर होकर बड़े शहर पहुंचत

डिप्टी सीएम का दावा, 24 से अधिक सदस्य भाजपा में जल्द होंगे शामिल

Image
 उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के रविवार को प्रयागराज पहुंचने के साथ जिला पंचायत की सियासत फिर से गरमा गई है। डिप्टी सीएम ने जिला पंचायत चुनाव पर कहा कि भाजपा ने तैयारी पूरी कर ली है। समय आने पर प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा और सामूहिकता का परिचय देते हुए पार्टी के प्रत्याशी को सबके प्रयास से विजयश्री दिलाई जाएगी lसूत्रों के अनुसार इसी सप्ताह दो दर्जन से अधिक नवनिर्वाचित सदस्य भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। प्रमुख पदाधिकारियों को गैर भाजपाई नवनिर्वाचित सदस्यों से संपर्क कर उन्हें अपने खेमे में लाने को कहा गया है। इससे पहले 16 मई को डिप्टी सीएम ने अन्य पार्टियों व निर्दलीय जीतकर आए 15 जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। इसके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुखों के नामों को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव महत्वपूर्ण हो गया है। आपदा में दुष्प्रचार का अवसर न तलाशे विपक्ष: केशव प्रयागराज। केंद्र सरकार के सात साल पूरे होने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को सर्किट हाउस में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्

मध्यप्रदेश में अनलॉक: एक जून से धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियां खोली जाएंगी, लेकिन धारा 144 रहेगी जारी

Image
  राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार एक जून 2021 से सभी शासकीय कार्यालयों में शत-प्रतिशत अधिकारी उपस्थित रहेंगे। निर्देशों में कहा गया है कि अत्यावश्यक सेवाएं देने वाले कार्यालयों को छोडकर शेष कार्यालय 100 फीसदी अधिकारियों एवं 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित किए जाएंगे। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले घटने के बाद सरकार ने एक जून से राज्य में धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियां खोलने का निर्णय लिया है। लेकिन भीड़ इकट्ठी नहीं हो पाए इसलिए धारा 144 लगी रहेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा था कि कोरोना कर्फ्यू अभी लागू है, पर यह अनंत काल तक लागू नहीं रह सकता। हमने तय किया है कि एक जून से धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियां खोलेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना को अभी हल्के में नहीं लेना है अत: अभी पूरी सावधानी से गतिविधियों का संचालन आवश्यक है। भीड़, मेले, ठेलों आयोजनों से अभी बचना होगा। यदि हमने यह नहीं किया तो संक्रमण को बढ़ने में देर नहीं लगेगी और हम पुन: संकट में फंस जाएंगे।  चौहान ने कहा कि भीड़ इकट्ठी नहीं हो पाए इसलिए धारा 144 लगी रहेगी। इसके साथ-साथ कोरोना जांच भी जारी रहेगी

अनाथ बच्चों की मदद: प्रशांत किशोर ने की कड़ी आलोचना, बोले- अभी मदद की जरूरत, वयस्क होने पर नहीं

Image
  कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई में मदद की घोषणा की चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने पीएम मोदी द्वारा किए गए ट्वीट पर जवाबी ट्वीट से हमला किया । कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई आदि में पीएम केयर्स फंड से मदद की पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा की चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आलोचना की है। प्रशांत किशोर ने कहा कि बच्चों को अभी मदद की जरूरत है, न कि वयस्क होने पर। पीएम की घोषणा पर सवाल उठाते हुए रविवार को प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर केंद्र द्वारा कोविड-19 के चलते माता-पिता को खो चुके बच्चों की मदद का प्रस्ताव की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार के कुप्रबंधन के कारण ये हालात पैदा हुए। उन्होंने कहा कि सरकार अनाथ बच्चों को 18 साल के होने पर मुफ्त शिक्षा व स्टायपंड देगी, जबकि उन्हें अभी मदद मिलनी चाहिए, न कि वे वयस्क हो जाएं उसके बाद। मुफ्त शिक्षा का अधिकार तो संविधान में दिया जा चुका है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा 'मोदी सरकार का एक और मास्टर स्ट्रोक। इस बार कोविड-19 व इसके त्रासदीपूर्ण कुप्रबंधन के कारण अनाथ हुए बच्चों की देखभाल को पुनर्परिभ

कांग्रेस के दो दर्जन नेताओं पर गिर सकती है गाज, अविनाश पांडे व मुकुल वासनिक गुजरात प्रभारी की रेस में

Image
, (अंजना मिश्रा गुजरात) अहमदाबाद । गुजरात में महानगर पालिका व पंचायत चुनावों में कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध काम करने वाले दो दर्जन से अधिक नेता व कार्यकर्ताओं पर गाज गिर सकती है। गुजरात कांग्रेस की अनुशासन समिति ने इन सभी को तलब किया है। गुजरात में इसी साल फरवरी व मार्च में आठ महानगरपालिका, 31 जिला पंचायत, नगर पालिका व तहसील पंचायत के चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस की करारी हार हुई थी। प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति को कांग्रेस के अधिकृत प्रत्‍याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले तथा पार्टी के विरोध में काम करने वालों के संबंध में 64 शिकायतें मिली, कांग्रेस के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक समेत कई पार्टी पदाधिकारी भी कांग्रेस अनुशासन समिति के निशाने पर हैं। समिति के अध्‍यक्ष नटवर सिंह महीडा बताते हैं कि करीब एक दर्जन नेताओं ने कांग्रेस के अधिकृत प्रत्‍याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ा तथा कईयों ने कांग्रेस के खिलाफ काम किया है। पार्टी ने इन सभी नेताओं को आगामी शुक्रवार व शनिवार को प्रदेश कार्यालय पर तलब किया है। इनकी संख्‍या सौ से अधिक हो सकती है। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी व सांसद राजीव सातव के कोरो

मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर युवा मोर्चा ने किए फल और मास्क वितरण। कोरोना योद्धा राहुल नागर का शाल श्रीफल से किया सम्मान।

Image
ऋषभ यादव  औबेदुल्लागंज(सं):-भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल औबेदुल्लागंज द्वारा सेवा ही संगठन 2 और मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबेदुल्लागंज में मरीजों को फल वितरित किये।वही युवा मोर्चा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड मरीजो की निःस्वार्थ सेवा करने वाले कोरोना योद्धा राहुल नागर का शाल,श्रीफल देकर सम्मान किया।आपको बता दे नगर के राहुल नागर बीते कई दिनों से अपने कर्मठ सेवाभाव से अस्पताल में रहकर मरीजो की सेवा कर रहे है।वह उन्हें योग,आसान,भोजन करवाना,ओर अन्य दैनिकचर्या के कार्य कर रहे है।जिसकी प्रशंसा नगर सहित क्षेत्र के लोगों ने की है।वही युवा मोर्चा के जिलामहामंत्री डॉ भूपेन्द्र नागर ने बताया कि, भारतीय जनता पार्टी के निर्देश व विधायक सुरेन्द्र पटवा के मार्गदर्शन में युवा मोर्चा द्वारा सभी मंडल में फल व मास्क वितरण किया गया।इस दौरान भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

औबेदुल्लागंज के कारोबारियों के सेवाभाव की हो रही सराहना,बेहतर उपचार के लिए प्रदान कर रहे सहायता। मृदुभाषी भाईजी के परिवार ने अस्पताल में प्रदान की सामग्री।

Image
  ऋषभ  यादव  औबेदुल्लागंज(सं):-कोरोना महामारी के बीच ओबेदुल्लागंज के व्यापारी बंधुओं की मानवीय सोच की सर्वस्व सराहना की जा रही है। जब प्रदेश सहित जिले में कोरोना वायरस अपने प्रचंड रूप में लोगों की जान ले रहा था और चारों और कालाबाजारी का बाजार गर्म था। इस दौरान नगर के व्यापारी बंधुओं ने मानवता की मिशाल पेस की ओर मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक मशीनी उपकरण व सामग्री प्रदान की। नगर के मिलनसार,मृदुभाषी किराना व्यवसायी सतीश गुप्ता परिवार द्वारा उपस्थित होकर शासकीय अस्पताल औबेदुल्लागंज को दस हजार मूल्य की आवश्यक दवाइयां भेट की गई।आपको बता दे सतीश गुप्ता भाईजी के नाम से प्रसिद्ध है व उनके प्रतिष्ठान का नाम भाईजी किराना स्टोर है इस दौरान उनके परिवार के सदस्य में पुत्र-पुत्री मौजूद रहे।वही इसे ग्रहण करने के लिए गौहरगंज एसडीएम अनिल जैन, व्लाक मेडीकल ऑफीसर अरविंद सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।जहाँ दोनो शासकीय अधिकारी ने उनकी मुक्तकंठ से सराहना की।इससे पहले नगर के व्यापारी अशोक मित्तल,अविनाश जैन,विक्रम धाडी,रवि कमल,जगमीत ग्रुप,सुधीर कमल, नरेंद्र शर्मा जैसे सैकड़ों व्यापारी कोरोना प्रभावित मरीजों

नगर परिषद में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक,बाजार अनलॉक प्रक्रिया पर की गई चर्चा।

Image
ऋषभ यादव  औबेदुल्लागंज(सं):-नगर परिषद औबेदुल्लागंज में आज गणमान्य नागरिकों के साथ क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए,आगामी 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील के तहत जो बाजार खुलने से है उसे किसप्रकार से खोला जाए।इसमें किस प्रकार की दुकानों को प्राथमिक से खोला जाए इसपर चर्चा की गई।इस पर उपस्थित लोगों ने कई विचार रखे ओर बताया कि,शासन की गाइडलाइन्स के तहत ही इसे खोला जाएगा जिससे संक्रमण का खतरा कम रहे।वही सीएमओ नगर परिषद विजय तिवारी ने बताया कि,जिन बिंदुओं पर चर्चा कर सुझाव आये उन सभी को नोट कर एक रिपोर्ट तैयार कर गौहरगंज एसडीएम को सौंप दी जाएगी।आपको बता दे इस मीटिंग में परिषद सीएमओ विजय तिवारी,इंजीनियर मयंक अरोड़ा,सचिन यादव,चंद्रभान जैन,महेश मीणा अरुण भावसार,ज्ञानेश्वर भरले के साथ नगर से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रविंद्र विजयवर्गीय,मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

केंद्र सरकार के द्वितीय कार्यकाल के 2 वर्ष होने पर भोजुपर मंडल के ग्रामों में घूमे विधायक सुरेंद्र पटवा। भोजपुर मंडल के कार्यकर्ता भी रहे मौजूद।

Image
ऋषभ यादव  औबेदुल्लागंज(सं):-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वितीय कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा प्रदेश संगठन ने 30 मई को गांव एवं नगरीय क्षेत्रों के हर वार्ड में सेवा का महा अभियान चलाया।इसी सेवा महा अभियान के तहत सेवा देते हुए भोजपुर विधायक सुरेंद्र ने अपने विधानसभा के विभिन्न ग्रामो व मंडलों में जाकर लोगों से वार्तालाप की। युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष उमाशंकर गौर ने बताया कि, विधायक महोदय ने भोजपुर विधानसभा के विभिन्न मंडलो के ग्राम गोहरगंज,अमोदा,आशापुरी,मुरारी नीमखेड़ा,भोजपुर, मेंदुआ गांव का भ्रमण किया।जहाँ लोगों को मास्क व सेनीटाइजर का वितरण किया।आपको बता दे कोरोना काल की इस विपदा में विधायक सुरेंद्र पटवा अपने लोगो के बीच सदा उपस्थित रहे।विधानसभा क्षेत्र के हर सुदूर ग्रामो में गए।आज भोजपुर मंडल में विधायक सुरेंद्र पटवा के साथ भोजपुर मंडल अध्यक्ष,शैलेंद्र गोस्वामी,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष उमाशंकर गौर,सक्रिय कार्यकर्ता ज्ञानसिंह,महेंद्र चौधरी,अनूप गिरी,दिलीप नीमखेड़ा, धूलसिंह राजपूत राजू विश्वकर्मा आशापुरी

भाजपा मंडल औबेदुल्लागंज ने केंद्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर मनाया सेवा दिवस। कोरोना काल मे लोगो को बांटे मास्क सेनेटाइजर।

Image
ऋषभ यादव  औबेदुल्लागंज (सं):-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने पर भोजपुर के लोकप्रिय विधायक सुरेन्द्र पटवा के सानिध्य में भारतीय जनता पार्टी मंडल औबेदुल्लागंज के द्वारा मंडल क्षेत्र के नगर व ग्राम में कार्यकर्ताओं ने लोगों को मास्क, सेनेटाइजर एवं फल का वितरण किया।आपको बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वितीय कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा प्रदेश संगठन ने 30 मई को गांव एवं नगरीय क्षेत्रों के हर वार्ड में सेवा का महा अभियान चलाया। इसी सेवा महा अभियान के तहत सेवा देते हुए भोजपुर विधायक सुरेंद्र ने अपने विधानसभा के विभिन्न ग्रामो व मंडलों में जाकर लोगों से वार्तालाप की।मंडल ओबेदुल्लागंज के इस सेवा कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष रविन्द्र विजवर्गीय,मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे,डॉ भूपेंद्र नागर, ,मंडल मंत्री मनोज चौरसिया,रामकिशोर नंदवंशी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गुजरात के सूरत से वापस लौटे 42 प्रवासी मजदूर

Image
अंजना मिश्रा गुजरात गुजरात के सूरत से हटिया होते मधुपुर स्टेशन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से शुक्रवार देर रात सूरत से 42 प्रवासी मजदूरों का जत्था मधुपुर पहुंचा। ट्रेन संख्या 09081 देर रात मधुपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंची। ट्रेन से उतरने वाले प्रवासी और उनके परिजनों का मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई। गिरिडीह के 18, जामताड़ा के 8, देवघर के 2, दुमका के 1और जमुई के 3 प्रवासी मजदूरों को प्रशासन ने वाहनों से गंतव्य तक पहुंचाया। बिहार के जमुई जिला के मजदूरों को दर्दमारा बॉर्डर तक पहुंचाया गया। वहां से सभी बिहार सीमा में प्रवेश किए। अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद सहित सहयोगी पदाधिकारी, रेलवे अधिकारी व्यवस्था में जुटे रहे। प्रवासी मजदूरों में एक भी संक्रमित नहीं पाये गये। सभी को 7 दिनों के होम आईसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है। इधर शनिवार को 787 मजदूर झारखण्ड और बिहार के विभिन्न जिलों से रोजगार की तलाश में परिवार सहित सूरत रवाना भी हुए। अधिकांश मजदूरों ने कहा कि परिवार के भरण-पोषण के लिए प्रदेश रवाना हो रहे हैं। यहां रोजगार की कमी है। सूरत के कपड़ा मील या प्राईवेट कंपन

वित्त मंत्रालय में कम IQ वाले लोग, नरेंद्र मोदी को अर्थव्यवस्था की समझ नहीं, दोस्त हूं, इसलिए जानता हूं- बोले BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी

Image
  BJP सांसद के मुताबिक, "मोदी जी को अर्थव्यवस्था की समझ नहीं। उनको आज्ञाकारी लोग पसंद हैं। उनका दोस्त हूं. इसलिए जानता हूं कि उन्हें स्वतंत्र होकर काम करने वाले लोग अच्छे नहीं लगते। इसी कारण से तो मुझको (सरकार से) बाहर रखा गया है। " BJP सांसद के मुताबिक, "मोदी जी को अर्थव्यवस्था की समझ नहीं। उनको आज्ञाकारी लोग पसंद हैं। उनका दोस्त हूं. इसलिए जानता हूं कि उन्हें स्वतंत्र होकर काम करने वाले लोग अच्छे नहीं लगते। इसी कारण से तो मुझको (सरकार से) बाहर रखा गया है। " अपनी अटपटी बातों से अपने ही दल की सरकार को आए दिन खिझाने वाले भाजपा सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि भारत के वित्त मंत्रालय में कम बुद्धि, लो-आइक्यू वाले लोग हैं। उन्होंने यह टिप्पणी अमेरिकी चैनल Valuetainment के पैट्रिक बेट डेविड को दिए एक साक्षात्कार में दी है। साक्षात्कारकर्ता पहले तो उनसे सवाल पूछकर गांधी और नेहरू पर टिप्पणयां करवाता है। फिर वह उनको सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ले आता है। डॉ स्वामी गांधी के लिए तो अच्छी बातें कर पाते हैं लेकिन उनके ‘वारिस’ नेहरू के लिए वे तारीफ में कुछ नहीं कर प

क्षेत्रीय नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समय पर मिले यह हमारी जिम्मेदारी, विधायक लक्ष्मण सिंह वैक्सीन जागरूकता करने पहुँचे दोनो युवाओं को बुजुर्ग महिला ने दिया आशीर्वाद कहा युग युग जीयो, अपना ख्याल रखना

Image
  अर्चना शर्मा संपादक  प्रखर न्यूज़ व्यूज  एक्सप्रेस भोपाल  बीनागंज:-                 स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चाचौड़ा के क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मण सिंह अपनी टीम सहित जमीनी स्तर पर सक्रिय दिखाई दे रहे है। जहां एक और विधायक सिंह की फॉर्च्यूनर गाड़ी एंबुलेंस के रूप में इमरजेंसी मे काम आ रही है वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन जन जागरण का कार्य संभाले हुए है उनके टीम के विश्वसनीय सदस्य ब्लॉक महामंत्री शिवराज मीना देदला व सर्जन सिंह शिल्पकार जिला महासचिव आई टी सेल गाँव गाँव जाकर जागरुकता कर रहे।  स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समय पर क्षेत्रीय नागरिकों को मिले इसके लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने दिल्ली की संस्था लंक्स केयर फाउंडेशन के माध्यम से कोरोना बीमारी से राहत प्रदान करने के लिए दवाइयां, मास्क, ऑक्सीमीटर एवं अन्य ऐसी सामग्री जो कोरोनावायरस से संक्रमित होने पर स्वास्थ्य ठीक करने में सहायक सिद्ध होती है आदि सामग्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीनागंज बीएमओ डॉक्टर टिंकू वर्मा को प्रदान कराई।  सामग्री प्रदाय करते वक्त विधायक प्रतिनिधि केलाश नारायण चौकसे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष बीनागंज प्रदीप सोनी, शहर काँग्रेस

*भूखा ना रहे कोई अपना ,साकार हो रहा सपना*

Image
*अजय राज केवट*  *प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल* शाजापुर क्या बात कही है कहने वाले ने कि भूख से बड़ा "मजहब "ओर रोटी से बड़ा "ईश्वर "कोई हो तो बता देना मुझे भी "धर्म" बदलना है l वर्तमान समय में इस मानव त्रासदी कोरोना महामारी में हम बात कर रहे है उस यूनियन संघ की जो अपने हक अधिकार के लिए पैरवी करने में पीछे नहीं हटता है जिसे हम वकील कहते है ये अभिभाषक हेल्प ग्रुप जो की प्रतिदिन 100 से अधिक भोजन पैकेट वितरित करते है शाजापुर अभिभाषक संघ द्वारा एक माह से अधिक समय से नि:शुल्क भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय जिला अस्पताल शाजापुर ट्रॉमा सेंटर में शाजापुर अभिभाषक संघ के वकीलों द्वारा रोजाना भोजन के 100 पैकेट से अधिक वितरित किये जा रहे है !जिससे मरीजों एवं उनके साथ आने वाले परिजनों को नि:शुल्क भोजन वितरण किया जा रहा हैं !उक्त ग्रुप जो कि अभिभाषक संघ शाजापुर के नाम से है जिस का संचालन अभिभाषक एजाजुद्दीन मेव द्वारा किया जा रहा है श्री मेव ने वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए कहा की "जिन्दगी है कि गुज़रती जा रही है!और इंसान है कि जीन

ग्राम स्तरीय कोरोना संक्रमण बचाओ हेतु मैनेजमेंट समिति की बैठक हुई

Image
यशवंत सिंह राजपूत  करताना से,,,,,,, कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अब नया प्रयास शुरू किया गया है। इसकी रोकथाम के लिए अब ग्राम पंचायत स्तर पर ही कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया गया है। जो मौजूदा हालातों को देखते हुए निर्णय लेगी और कोरोना कर्फ्यू का पालन कराएगी। साथ ही कोरोना की चेन तोड़ने के लिए चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान के प्रावधानों का भी पालन कराएगी इसी कड़ी में रविवार को ग्राम पंचायत करताना ग्राम स्तरीय कोरोना संक्रमण बचाव हेतु मैनेजमेंट समिति की बैठक हुई, बैठक में शासन की कोरोना गाइडलाईन अनुसार बाजार खुलने पर दुकानदारों को विशेष दिशा निर्देश देने हेतु चर्चा हुई विशेषकर गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार पूर्णतह प्रतिबंधित रहेगा, रविवार को संपूर्ण बाजार बंद रहेगा दुकानदार व्यापारी दुकानों के सामने गोले अवश्य बनाएं एवं बिना माक्स के ग्राहक को सामान ना दे और दुकानदार स्वयं भी माक्स लगाए रखें ऐसा ना करने पर दुकान को सील करने की कार्रवाई तुरंत की जाएगी और बाजार में बगैर माक्स के घूमते लोगों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही ग्राम पंचायत में किल कोरोना अभियान

बलरामपुर में दिल दहला देने वाला मामला: परिजनों ने राप्ती नदी में फेंक दिया कोरोना पीड़ित का शव

Image
 बलरामपुर जिले में परिजनों ने कोरोना पीड़ित का शव राप्ती नदी में फेंक दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो जाने से हड़कंप मच गया। यह वीडियो झकझोर देने वाला है। बलरामपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कोरोना पीड़ित के शव को घर ले जा रहे परिजनों ने तुलसीपुर हाईवे पर स्थित राप्ती नदी के सिसई घाट से शनिवार की दोपहर बारिश के दौरान एक शव नदी में फेंक दिया। मामले का वीडियो वायरल हो जाने से प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद एडीएम ए के शुक्ल ने मामले की जांच सीएमओ को सौंपी। सीएमओ डॉक्टर वी बी सिंह ने बताया कि जांच के बाद यह पता चला है कि शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर निवासी प्रेम नाथ मिश्रा को गत 25 मई के दिन सांस लेने में दिक्कत हुई थी। उनके भतीजे संजय कुमार ने प्रेमनाथ को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान 28 मई को प्रेम नाथ की मौत हो गई। 29 मई की दोपहर प्रेमनाथ का शव भतीजे संजय कुमार ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत प्राप्त किया। शव को घर ले जाते समय संजय कुमार तथा उसके साथी ने बारिश के बीच शव पुल से राप्ती नदी में फेंक दि

MP के पूर्व CM का बयान जांच में शामिल:SIT ने कमलनाथ से मांगी हनीट्रैप की पेन ड्राइव, दो जून को I1 बजे खुद लेने पहुंचेंगे

Image
  कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि ओरिजिनल पेन ड्राइव या सीडी उनके पास है। यह तो बंद कमरा मीटिंग की हवा-हवाई से उड़ी खबर है । हनीट्रैप मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हनीट्रैप वाले बयान को अपनी जांच में शामिल कर लिया है। कमलनाथ का सोशल मीडिया पर बयान आया था और अखबारों में भी छपा था कि हनीट्रैप की पेन ड्राइव सबके पास है तो उनके पास भी है। इस पर एसआईटी के जांच अधिकारी (आईओ) ने कमलनाथ से कहा है कि वे पेन ड्राइव उपलब्ध करवा दें। दो जून को आईओ खुद लेने पहुंचेंगे। आईओ सुबह 11 बजे पेन ड्राइव लेने आएगा। एसआईटी चीफ विपिन माहेश्वरी ने कहा कि यह पैनड्राइव मिलती है तो इससे जांच में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि कमलनाथ ने हाल ही में हुई कांग्रेस विधायक दल की कमराबंद बैठक में उमंग सिंघार के मामले को लेकर कहा था कि हनीट्रैप की पेन ड्राइव उनके पास भी है। सिंघार की एक महिला मित्र का उनके निवास पर ही सुसाइड का मामला था, जिस पर राज्य सरकार ने केस दर्ज किया था। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक व पूर्वाग्रह से ग्रसित बताया था। इसके बाद

घर में लगी आग तो मालिक लेने गया पानी- पुण्य प्रसून बाजपेयी ने मोदी सरकार पर कसा तंज

Image
 भारत में कोरोना महामारी का संक्रमण कम होता दिख रहा है लेकिन मौतों की संख्या में अब भी गिरावट नहीं हो रही। देश में कोविड-19 वैक्सीन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है जिसका असर वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर हो रहा है। वैक्सीन की कमी को लेकर विपक्षी पार्टियां नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहरा रही हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना की दूसरी लहर के लिए नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया। इन्हीं सभी घटनाक्रमों पर वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया जो एक किस्से की शक्ल में है। उन्होंने लिखा कि जब घर में आग लगी तब घर का मालिक पानी लेने बाहर निकला और जबतक वो वापस आया घर जल चुका था। उन्होंने लिखा, ‘घर में लगी आग..घर मालिक पानी लेने निकला। नल में पानी नहीं तो बाज़ार पहुंच गया। लगा सौदा करने कुआं, तालाब, नदी, बोतलबंद… सौदा पटता तब तक घर जलकर खाक हो गया।’ पुण्य प्रसून बाजपेयी के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रवीश कुमार पैरोडी अकाउंट से ट्वीट

प्रधानमंत्री अहंकार दिखाएं, CMs को चिढ़ाएं तो यही होगा- पूर्व IAS ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Image
कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी व भारतीय जनता पार्टी लगातार विपक्ष के निशाने पर है। विपक्ष के अलावा कई बॉलीवुड कलाकार भी लगातार सरकार को घर रहे हैं। कोरोना वायरस के बीच फैली अव्यवस्था को लेकर रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगातार ट्वीट करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, हाल ही में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर अहंकार दिखाने का आरोप लगाया है, साथ ही उन्हें सलाह भी दी है कि पीएम को एक बरगद के पेड़ की तरह सबको साथ लेकर चलना चाहिए पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने प्रधानमंद्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री देश का पहले होता है, पार्टी का बाद में। भारत में उल्टा है। यहां प्रधानमंत्री का हर एक्शन पार्टी और चुनाव के इर्दगिर्द घूमता है, तो देश व लोग तो गौण हो ही जाएंगे।” आईएएस सूर्य प्रताप सिंह यहीं नहीं रुके। सूर्य प्रताप सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री को बरगद के पेड़ की तरह सभी मुख्यमंत्रियों को अपनी छत्रछाया में साथ लेकर चलना होगा। ‘कोऑपरेटिव फेडरलिज्म’ तभी स