Posts

Showing posts with the label f

समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो । जिलाधिकारी

Image
 Sunil Sharma Prakhar news views express     उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा की अध्यक्षता में गल्ला मंडी में स्थित तहसील उरई के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष 32 शिकायतें प्राप्त है जिसमें से 05 शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाए। उन्होंने तहसील में आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए प्राप्त प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरण में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्

अनुसूचित जाति/ जनजाति संयुक्त एकता महासंघ शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय सम्मान के लिए संघर्ष करेंगे= वर्मा

Image
  ************************ मूलचंद मेधोनिया पत्रकार भोपाल ************************ भोपाल। अनुसूचित जाति/ जनजाति संयुक्त एकता महासंघ मध्यप्रदेश के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश वर्मा जी ने प्रेस के माध्यम से बताया है कि हमारे अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग में अनेक महापुरुषों ने देश व समाज के लिए संघर्ष कर सम्पूर्ण देश को गौरवान्वित किया है। लेकिन अभी तक की सरकारों ने हमारे महापुरुषों को सम्मान देने उनका इतिहास में स्थान न देकर अनदेखी और अचूक भूल किया गया है। उनके इतिहास को कमतर आंका तक गया है। मध्यप्रदेश के जिला नरसिंहपुर के चीचली गांव के गोंड राजा श्री शंकर प्रताप सिंह जूदेव जी के सेवादार रहे और महात्मा गांधी जी के आवाहन पर सन् 19 42 के स्वतंत्रता आन्दोलन में अंग्रेजों को लहूं लुहान कर खदेड़ने वाले महान क्रांतिकारी शूरवीर योद्धा मनीराम अहिरवार जी थे। जिनके आन्दोलन के दौरान वीरांगना गौरादेवी कतिया जी शहीद हुए थे। अमर शहीद मंशाराम जसाटी जी की शहादत पर मनीराम अहिरवार जी ने अंग्रेजों से अनवरत युद्ध जारी रखा और विजय श्री प्राप्त की थी। इनके युद्ध में नर्मदा प्रसाद ताम्रकार जी इनका ह

बीजेपी की पहली ही लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया को झटका, कांग्रेस से आए समर्थक का कटा टिकट

Image
 भिंड: बीजेपी (BJP Candidate List) ने एमपी में 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पहली ही लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया को झटका लगा है। उनके साथ कांग्रेस से आए एक समर्थक का टिकट कट गया है। गोहद विधानसभा सीट से सिंधिया समर्थक रणवीर जाटव को टिकट नहीं मिला है। उनकी जगह पर बीजेपी ने लाल सिंह आर्य को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। लाल सिंह आर्य गोहद से तीन बार विधायक रह चुके हैं और शिवराज सरकार में मंत्री भी रहे हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में सिंधिया समर्थक रणवीर जाटव ने लाल सिंह आर्य को हराया था। बाद में रणवीर जाटव ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में आ गए थे। इसके बाद उनकी सदस्यता चली गई थी। लाल सिंह आर्य को साइड कर बीजेपी ने गोहद से रणवीर जाटव उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया था। रणवीर जाटव कांग्रेस के मेवाराम जाटव से बुरी तरह हार गए। लाल सिंह आर्य को बीजेपी ने अनुसूचित जाति मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था। इसके बाद से यह संभावना जताई जा रही थी कि बीजेपी लाल सिंह आर्य को भिंड लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारेगी। इस बार बीजेपी ने सिंधिया समर्थक रणवीर जाटव का पत्ता काट दिया है।