Posts

Showing posts from October, 2021

मंडीदीप में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नगर पालिका ने निकाली साइकिल रैली, दिलाई एकता की शपथ

Image
  ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मण्डीदीप(सं):-मंडीदीप में नगर पालिका द्वारा पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145 वी जयंती के अवसर पर साइकिल रैली निकालकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें नगर पालिका के स्वच्छता एंबेसडर अमित जैन ,नगरपालिका के स्वच्छता अधिकारी राजेश कुमार सोनी , सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि, रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई व साईकिल रैली निकाली गई जो खेल मैदान से प्रारंभ होकर ,मंगलबाजार, नेशनल हाईवे, से होकर फायर स्टेशन पहुंची जहां यात्रा का समापन किया गया। जहां नगर पालिका के स्वच्छता के एम्बेसडर अमित जैन ने कहा कि,सरदार पटेल ने इस बात पर बल दिया की हमारा लक्ष्य सभी वर्गों के नागरिकों को जितना जल्दी हो सके समानता के स्तर पर लाने तथा समस्त वर्गीकरणों, भेदों व विशेषाधिकारों को समाप्त करने का है  इस दौरान रहवासीयो कोे को एकता दिवस के अवसर पर कानून की जानकारी दी गई और सरदार वल्लभभाई

तामोट में नेहरू युवा केन्द्र ने दिया सरदार पटेल की जयंती पर स्वच्छता प्रमाण पत्

Image
ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल  औबेदुल्लागंज(सं):-ओबेदुल्लागंज के समीपस्थ ग्राम तामोट में रविवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर एकता दिवस मनाया गया।उक्त आयोजन ब्लॉक ओबेदुल्लागंज नेहरू युवा केन्द्र इकाई के द्वारा आयोजित किया गया।जहाँ स्वच्छ भारत अभियान मे कार्य करने वाले स्वयंसेवको को प्रमाण पत्र एवम मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेहरू यूवा केंद्र के पूर्व महानिदेशक प्रतिनिधि डॉ भूपेन्द्र नागर ने युवाओं से स्वच्छता संवाद किया और एकता की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक सौरभ चौहान ने युवाओं को नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित युवा गतिविधियों के बारे में बताया कार्यक्रम में सरगम चौहान,जितेंद्र चौहान, सचिन चौहान, सुरजीत चौहान,धीरेंद्र मेहरा, सिद्धार्थ चौहान सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

क्वीच प्रतियोगिता में दिया एकता का संदेश ,रघु कोचिंग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में दिखाया जौहर

Image
  ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मण्डीदीप(सं):-मंडीदीप औद्योगिक नगर में एकता दिवस के उपलक्ष्य में रघु कोचिंग क्लासेस द्वारा कक्षा 12वी के विद्यार्थीयों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।'कोन बनेगा भोतिशियन' के शीर्षक पर आधारित प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी कल्याणमल जैन, डेफोडिल कान्वेट स्कूल की संचालिका किरण शर्मा ,सेवा समिति सचिव अमित जैन व बन्टी तिवारी द्वारा किया गया।प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए आकाश रघुवंशी व भावना वानखेड़े ने बताया कि, हायर सेकण्डरी के छात्र-छात्राओ के बौद्विक विकास के लिए भौतिक शास्त्र व रसायन शास्त्र पर आधारित क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसके अन्तर्गत 10 टीम को 8 राउंड में प्रतियोगिता आयोजित की गई।बनाई गई टीम में ‘‘फोकट‘‘द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया जिसके विद्यार्थी मोहित पटेल,अंशु ,आशीष शाक्य ,नीलेश,शिवानी ,प्रिया रहे । इसके अलावा मिस्टर आरसीसी का खिताब पीयूष उपाध्याय को प्राप्त हुआ। इस दौरान शिक्षक पुष्पेन्द्र सर, योगेश वनखेड़े, सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

मप्र स्थापना दिवस पर रोशनी से सजी ओबेदुल्लागंज नगर परिषद की बिल्डिंग।

Image
  ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल   औबेदुल्लागंज(सं):-इस वर्ष मध्यप्रदेश अपना 65 वाँ स्थापना मनाने जा रहा है।इतने वर्षों में मध्यप्रदेश ने देश व अन्य प्रदेशों से अपने नाम को उज्ज्वल किया है।इसी के तहत ब्लॉक औबेदुल्लागंज में विभिन्न स्थानों पर 1 नवंबर के स्थापना दिवस पर शासकीय आयोजन किये जा रहे है।इसी के तहत स्थापना दिवस पर नगर परिषद औबेदुल्लागंज में भी अपने शासकीय भवन को सजाया गया।वही जनपद,तहसील व विधिक समिति द्वारा 1 नवंबर को विभिन्न आयोजन किये जा रहे है।

मंडीदीप हनुमान कुटी खेड़ापति मंदिर पर कुर्मी समाज ने मनाई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे उपस्थित।

Image
  ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल औबेदुल्लागंज(सं):-देशभर में रविवार को लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती पर उन्हें याद किया।इसके साथ ही आज ब्लॉक में विभिन्न आयोजन उनकी जयंती के अवसर पर किये गये इसी के तहत मंडीदीप की श्री हनुमान कुटी खेड़ापति मंदिर के प्रांगण में कुर्मी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी की उपस्थिति ने सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 146वीं जयंती को हर्ष और उल्लास से मनाया गया।जहाँ उनके चित्र पर उपस्थित सामाजिकजनों ने पुष्पर्पित कर उन्हें याद किया। इस मौके भोपाल, रायसेन जिले से आए गणमान्य स्वजातिये बंधुओ की अच्छी उपस्थिति रही।इस आयोजन में किसान नेता राहुल गौर मगरपूंछ ने भी अपनी सहभागिता की ओर सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पर्पित कर उनके एकता के संदेश को बताया।वही उन्होंने इस बारे में बताया कि,इस आयोजन में अरुण पटेल (राष्ट्रीय महासचिव कुर्मी क्षत्रिय समाज) ,कमल गौर (जिला अध्यक्ष कुर्मी छत्रिय समाज),ममता पटेल कोषाध्यक्ष क्षत्रिय समाज, राम बाबू पाटीदार पार्षद नगर निगम भोपाल, आरके सिंह,गौरीशंकर गौर,महाराज सिंह गौर कमलेश गौर और सुभाष गौर उपस्थित रहे।

सीएम शिवराज की सुरक्षा में बड़ी चूक, रनवे पर रोकना पड़ा प्लेन, वरना हो सकता था हादसा

Image
 मंदसौर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. सीएम शिवराज आज एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंदसौर पहुंचे थे, जहां उनके प्लेन को रनवे पर रोकना पड़ा. जहां से मुख्यमंत्री को पैदल हेलीपेड तक लाया गया. वही बीजेपी कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में एयर स्ट्रिप पर पहुंच गए जिसकी वजह से सुरक्षा घेरा टूट गया.  केंद्रीय मंत्री भी थे सीएम शिवराज के साथ  दरअसल, प्लेन से मंदसौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को जिले के दो स्थानों पर कार्यक्रमों में शामिल होने हेलीकॉप्टर के जरिए जाना था. हेलीकॉप्टर के आने से पहले एयर स्ट्रिप पर बने हेंगर के पास हेलीपेड बनाया गया था. तय कार्यक्रम के अनुसार रनवे पर उतरने के बाद प्लेन हेंगर के पास बने हेलीपेड की तरफ आ रहा था कि अचानक बीच में पायलट ने प्लेन को रोक दिया. क्योंकि रनवे के दोनों तरफ लगे बोर्ड के पंखों से टकराने आशंका थी. ऐसे में प्लेन को रोक दिया गया. बताया गया कि रनवे से हेंगर तक आने के रास्ते में संकेतक बोर्ड लगे थे इस बोर्ड का विमान के पंखों से टकराने की आश

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज के बयान पर कमलनाथ का पलटवार, बोले- आपने पहले ही मान ली हार

Image
  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार किया है. कमलनाथ ने कहा है कि 'शिवराज जी , पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिया गया आप का बयान बता रहा है कि आपने मतदान समाप्ति के कुछ घंटों पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और हार की बौखलाहट में आपके द्वारा कांग्रेस पर झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं.' शिवराज के बयान पर कमलनाथ का पलटवार कमलनाथ बोले- हार मान बैठे शिवराज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस पर जो आरोप लगाए थे उसपर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार किया. उन्होंने कहा है कि 'शिवराज जी , पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिया गया आप का बयान बता रहा है कि आपने मतदान समाप्ति के कुछ घंटों पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और हार की बौखलाहट में आपके द्वारा कांग्रेस पर झूठे व मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं.' 'कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा रहे शिवराज' उन्होंने कहा 'कितना हास्यादपद है कि केंद्र से लेकर प्रदेश में भाजपा की सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज जी कांग्रेस के लोगों पर आरोप लगा रहे है कि वो मत

इंदौर में जैन संत ने लगाई फांसी:संत विमद सागर महाराज का शव धर्मशाला में पंखे से लटका मिला, पुलिस ने कहा- मामला संदिग्ध

Image
 इंदौर में दिगंबर जैन संत ने परदेसीपुरा इलाके में एक धर्मशाला के अंदर शनिवार शाम को फांसी लगा ली। संत का नाम आचार्य श्री 108 विमद सागर महाराज है। जानकारी के अनुसार, वह इंदौर में चातुर्मास के सिलसिले में आए थे। पुलिस फिलहाल जानकारी जुटा रही है। वहीं, जैन समाज के सैकड़ों श्रद्धालु मौके पर जमा हो गए हैं। आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हुआ है। इधर, CSP निहित उपाध्याय ने बताया धर्मशाला में संत का शव पंखे से लटका हुआ था और दरवाजा अंदर से बंद था। समाज के लोगों ने उन्हें उतारा। मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है इसलिए कानूनी तरीके से पूरी जांच होगी। उपाध्याय के अनुसार नंदा नगर में जैन मंदिर के नजदीक एक धर्मशाला में जैन मुनि रुके हुए थे। जानकारी मिलने के बाद परदेसीपुरा थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, एफएसएल की टीम सहित जैन समाज के कई लोगों का भी तांता लगा है। शिष्य अनिल जैन ने पंखे से फंदे पर लटके देखा 45 साल के जैन संत सागर जिले के शाहगढ़ के रहने वाले थे। 3 दिन पहले वह एरोड्रम स्थित एक कॉलोनी से इंदौर के 3 नंबर गली नंदा नगर में चातुर्मास के लिए आए थे। शनिवार श

*अमृत महोत्सव के अंतर्गत कृषक संगोष्ठी संपन्न* *मिहोना एफपीओ और "आत्मा" कृषि विभाग के तत्वाधान में किया गया संगोष्ठी का आयोजन*

Image
सचिन शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मिहोना ,स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद पंचायत रौन के सभागार में कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र लहार से पधारे वैज्ञानिक डॉ रूपेंद्र सिंह और डॉ संजय सिंह द्वारा खरीफ फसलों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई । वर्तमान में डीएपी उर्वरक की कमी के चलते उसके विकल्पों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । इसी क्रम में पशुपालन विभाग से डॉ नरेश केवट द्वारा पशुओं में मुंहपका ,खुरपका आदि रोगों से बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई । उद्यानिकी अधिकारी यशवंत सिंह द्वारा उद्यानिकी से जुड़ी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरी बाबू शर्मा निराला द्वारा की गई और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश बघेल उपस्थित रहे । कार्यक्रम के आयोजन में किसान उत्पादक संगठन मिहोना की विशेष भूमिका रही । संगठन के प्रवक्ता प्रशांत सिंह द्वारा संगठन से जुड़ने के फायदों के बारे में बताया गया। अंत में कार्यक्रम का अभिवादन बीटीएम मुकेश शर्मा द्वारा

मण्डीदीप में स्थित गंगा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन हुआ निरस्त।

Image
ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल   ओबेदुल्लागंज(सं):-मण्डीदीप स्थित गंगा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की कार्यवाही की गई है।मण्डीदीप स्थित गंगा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का पॉच सदस्यीय दल द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा, बीएमओ डॉ अरविन्द चौहान, डॉ दिनेश गुप्ता तथा डॉ अतुल श्रीवास्तव शामिल थे।निरीक्षण के दौरान दल को हॉस्पिटल परिसर में आकस्मिक कक्ष में अनेक कमियां पाई गई।हॉस्पिटल में फायर एक्जिट प्लान नहीं था तथा हाईजिन असंतोषजनक था। साथ ही पर्याप्त संख्या में ड्यूटी चिकित्सक एवं स्टॉफ नर्स उपलब्ध नहीं थे। इसके अतिरिक्त अन्य निर्धारित मापदण्ड तथा जरूरी व्यवस्थाएं भी नहीं पाई गई। जो कि मप्र उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं अधिनियम 1973 तथा नियम 1997 का उल्लंघन है। सीएमएचओ डॉ खत्री ने बताया कि,इसके पूर्व भी समिति द्वारा गत 27 अगस्त 2021 को गंगा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया था, जिसमें फायर एनओसी नहीं होने, अस्पताल एवं कमरों में गंदगी होने, बायोमेडिकल बेस्ट संधारित ना ह

मंडीदीप खेल मैदान में झंडा एवं पुलिस शहीद स्मृति दिवस के उपलक्ष पर हुआ प्रतियोगिता का आयोजन।

Image
  ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल ओबेदुल्लागंज(सं):-शनिवार को झंडा दिवस एवं पुलिस शहीदी स्मृति दिवस के उपलक्ष में मंडीदीप के खेल मैदान पर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एसडीओपी ओबेदुल्लागंज मलकीत सिंह उपस्थित रहे इसके साथ ही मंडीदीप थाना प्रभारी कुंवर सिंह मुकाती ,सतलापुर थाना प्रभारी मनोज सिंह भी इस आयोजन में उपस्थित रहे।प्रतियोगिता में बालक वर्ग में फीडर सेंटर रायसेन प्रथम एवं जिला संघ रायसेन द्वितीय स्थान पर रहे ।वही बालिका वर्ग में जिला संघ प्रथम एवं हॉकी फीडर सेंटर द्वितीय स्थान पर रहे।कार्यक्रम में एसडीओपी महोदय ने सभी खिलाड़ियों को हमेशा फिट रहने एवं खेल में अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी कहा कि,एक अच्छा खिलाड़ी देश का अच्छा नागरिक होता है।उक्त कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने बताया कि,शहीद स्मृति दिवस के रूप में पूरे जिले के सभी विकास खंडों में अलग-अलग विधाओं की प्रतियोगिताएं पुलिस प्रशासन के माध्यम से की जा रही है।वही हॉकी प्रतियोगिता में मंडीदीप नगर के खेल प्रशिक्षक निसार उल्लाह, दिनेश दांगी,आलोक भार्गव,उत्तम डागो

ब्लॉक औबेदुल्लागंज कृषि मंडियों में 2 से 7 नवंबर तक उजप नीलामी कार्य रहेगा बंद।

Image
q ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल   ओबेदुल्लागंज(सं):-ओबैदुल्लागंज कृषि उपज मंडी समिति के वरिष्ठ अधिकारी मंडी सचिव वीरेंद्र आर्य ने जानकारी देकर बताया कि,आगामी त्योहारों को देखते हुए ब्लॉक की मंडी में व्यापारी ग्रेन मर्चेंट एवं मिलर सोसायटी मंडीदीप एवं ओबेदुल्लागंज के द्वारा सूचित किया गया कि, दीपावली पर्व होने के कारण 2 नवंबर मंगलवार से 6 नवंबर शनिवार तक एवं 7 तारीख को रविवार होने के कारण मंडी में नीलामी कार्य व्यापारियों के द्वारा नहीं किया जाएगा।अतः कृषि उपज मंडी समिति में किसान बंधु उक्त छुट्टी के दिनों में अपनी कृषि उपज को विक्रय हेतु मंडी में इस अवधि में न लाये मंडी में नीलामी कार्य बंद रहेगा।ज्ञात हो कि,दीपावली पर्व के कारण त्योहारी कार्य में सभी व्यापारी व किसान व्यस्त रहेंगे उक्त सूचना को सभी अपने आसपास कृषक भाइयों को बताये। 

मध्यप्रदेश महिला हाँकी टीम ने हरियाणा को 1-0 हराकर जीता फाइनल। मध्यप्रदेश महिला हाकी टीम फाइनल में खेली मंडीदीप की खिलाड़ी,दिखाया अपना जोहर।

Image
ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मंडीदीप(सं):-झांसी के मेज़र ध्यानचंद स्टेडियम में चल रही 11वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की महिला हाँकी टीम ने अपना परचम लहराया है।इस संबंध में मंडीदीप फीडर सेंटर के हॉकी कोच पहलाद राठौर ने बताया कि,सीनियर महिला हॉकी मध्यप्रदेश ने अपने शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में हरियाणा महिला टीम को 1-0 से हराकर फाइनल खिताब पर कब्जा किया।आपको बता दे, इस प्रतियोगिता में प्लेइंग टीम में मंडीदीप की हाकी खिलाड़ी प्रांशु परिहार, सीमा वर्मा भी खेल में भाग लिया।आज के फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश ने बढ़त बनाकर हरियाणा को कोई भी मौका विजय होने का नही दिया।इस प्रतियोगिता में येलो ब्लैक की जर्सी हरियाणा टीम ने व ब्लू ब्लैक जर्सी मध्यप्रदेश टीम ने पहनी थी फाइनल को देखने बड़ी संख्या में खेल प्रेमी आये।इस उपलब्धि पर मंडीदीप के खेल प्रेमी दिनेश दांगी,आरपी गोहे के साथ वरिष्ठ राजनीतिक और सामाजिक लोगो ने शुभकामनाएं प्रदान की।  

सूरत पुलिस ने सुलझाया मामला:साली से अवैध संबंध थे, बदनामी के डर से बच्ची को कचरे में फेंक गया था आरोपी, सीसीटीवी फुटेज से आया गिरफ्त में

Image
  सूरत शहर के भेस्तान में नवजात बच्ची को कचरे में फेंकने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। सीसीटीवी में बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। बच्ची को जन्म देने वाली माता का बहनोई से अवैध संबंध था। बिहार में रहने वाला 21 वर्षीय रजनीश ने साली को गर्भवती बना दिया था। पोल खुल न जाए इसलिए उसे बिहार से सूरत लेकर आया था। डॉक्टर्स की देखरेख में है नवजात सचिन जीआईडीसी में एक दोस्त के यहां साली के साथ रहता था। साली की डिलीवरी कराने पहले प्राइवेट अस्पताल में गया था। साली के परिवार की डिटेल्स पूछने पर वहां से लेकर चला गया था। इसके बाद रास्ते में साली ने बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची को प्लास्टिक की थैली में भरकर कचरे के ढेर में फेंक दिया था। हालांकि, कुछ देर बाद ही एक राहगीर की बच्ची पर नजर पड़ गई थी, जिसने पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गय, जहां अब भी वह डॉक्टर्स की देखरेख में है। आरोपी को खोजने के लिए पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही थी। इसी बीच एक संदिग्ध बाइक जाती हुई दिखाई दी। पुलिस बाइक नंबर के आधार पर

थाना प्रभारी ने पत्नी की हत्या कर सुसाइड किया:घरेलू झगड़े में सर्विस रिवॉल्वर से पत्नी को गोली मारी, फिर खुद की कनपटी पर किया फायर

Image
रीवा जिले के पनवार थाना प्रभारी ने शहडोल में सर्विस रिवॉल्वर से पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली। दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने कमरे में ताला लगा दिया है। रीवा से सुबह एफएसएल टीम आकर जांच करेगी। प्राथमिक तौर पर घरेलू कलह सामने आ रही है। मामले में जिम्मेदार अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं। पनवार थाना प्रभारी हीरा सिंह परस्ते पत्नी रानी परस्ते, 14 साल के बेटे और 9 साल की बेटी के साथ किराए से रहते थे। उनका घर पुलिस लाइन के करीब है। हीरासिंह मूलत: अनूपपुर जिले के खमरिया गांव के रहने वाले थे। हीरासिंह शनिवार दोपहर 12 बजे रीवा से शहडोल बाइक से पहुंचे। बेटी से कहा- टीवी की आवाज तेज कर लो दोपहर करीब 3 बजे बेटी टीवी देख रही थी, जबकि बेटा ट्यूशन गया था। पत्नी रानी कमरे में थी। हीरासिंह ने बेटी से टीवी की आवाज तेज करने के लिए कहा। इसके बाद खुद दूसरे कमरे में चले गए। थोड़ी देर बाद पटाखे जैसे चलने की आवाज सुनाई दी। पड़ोसियों ने बच्ची से पूछा, तो उसने भी आवाज की बात कही, फिर ध्यान नहीं दिया। पड़ोसियों ने माता-पिता के बारे में पूछा, तो बच्चे ने कमरे क

विधानसभा स्पीकर का अजीब बयान:बोले- एक आदेश पर खड़ा होता है मुख्य सचिव, 4-4 घंटे तक नहीं मिलता हूं

Image
  मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सरकार के मुख्य सचिव को लेकर अजीब बयान दिया है। गिरीश गौतम ने एक सभा के दौरा कहा कि एक आदेश जाता है तो CS आकर खड़ा रहता है। 4 से 5 घंटे बैठा रहता है, पर मैं नहीं मिलता हूं। गौतम एक कार्यक्रम के दौरान अपने क्षेत्र में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब मित्रता करता हूं, तो उससे दिल से करता हूं। मैं कृष्ण और सुदामा को आदर्श मानता हूं। मैं भी राम की तरह सत्ता से कोई मोह नहीं करता। मेरा जो पद है, उसको मैं अभिमान में नहीं लाना चाहता। मैं विधानसभा अध्यक्ष नहीं बल्कि गिरीश गौतम ही रहना चाहता हूं। बता दें कि 24 अक्टूबर से गिरीश गौतम देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की साइकिल यात्रा निकल रही है। साइकिल यात्रा का शुभारंभ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया था। जिसका समापन 31 अक्टूबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में होगा। टोल मैनेजर को धमकी देकर बेटा रहा है सुर्खियों में साइकिल यात्रा से एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को उनके बेटे और भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल गौतम का ऑडियो सामने आया था। राहुल टोल प्लाजा मैनेजर को अपशब्द कहते हुए धमका

अपहरण और गैंगरेप मामले में पूर्व विधायक को उम्रकैद, 30 हजार का जुर्माना भी लगा

Image
 छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म मामले में पूर्व विधायक योगेंद्र सागर को कोर्ट ने उम्रकैद समेत 30 हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनायी है। योगेंद्र सागर बिसौली से भाजपा विधायक कुशाग्र सागर के पिता हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकीं प्रीति सागर के पति हैं। एडीजे नौ अखिलेश कुमार की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस फैसले के बाद से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।  अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे एडीजीसी मदनलाल राजपूत के मुताबिक मामले में घटना की रिपोर्ट पीड़िता के पिता की ओर से बिल्सी थाने में दर्ज कराई गई थी। इसमें उल्लेख किया कि 23 अप्रैल 2008 को उसकी पुत्री जो बिल्सी के एक डिग्री कालेज की छात्रा है, वह समाजशास्त्र के तृतीय पाली में परीक्षा देने गयी थी लेकिन परीक्षा देकर वापस नहीं लौटी। काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इस मामले में पीड़िता की गुमशुदगी दर्ज हुई। बाद में वादी ने एक और प्रार्थना पत्र थाने में दिया जिसमें उल्लेख किया कि अब उसे जानकारी मिली है कि उसकी पुत्री को बिल्सी के तेजेंद्र सागर, मीनू शर्मा अपहरण करके ले गये हैं इस

गो आंदोलन को समर्थन देने संत समाज को लेकर पहुंचे महामंडलेश्वर संतोष चौहान द्वारा कई बार आवेदन देने पर भी नहीं हुई सुनवाई तो शुरू किया धरना प्रदर्शन

Image
 सुधीर शर्मा भिंड, गाय माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने और गौ संवर्धन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने की मांग को लेकर 3 दिन से चल रहे भिंड कलेक्ट्रेट गेट पर जन आंदोलन धरना प्रदर्शन में आज महामंडलेश्वर मोहनानंद सरस्वती संत समाज को लेकर पहुंचे और उन्होंने धरना प्रदर्शन करने वाले गौ माता के हित की आवाज उठाने वाले गौ भक्तों के कार्य की प्रशंसा की साथ ही उन्होंने गौ भक्तों को तन मन धन से संत समाज द्वारा पूर्ण समर्थन सहयोग दिए जाने का आश्वासन भी दिया यहां बता दें कि गौ रक्षा संगठन संस्थापक राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित संतोष चौहान द्वारा पिछले कई वर्षों से जमीनी स्तर पर गो दुर्दशा रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं निजी जमीन में मां गायत्री गौशाला बनाकर  बीमार घायल गायों की यथासंभव उपचार चारे पानी देखरेख की सेवा के साथ सड़कों पर भटकने बाले भूखे प्यासे बेसहारा गोवंश को चारा डलवाने एवं पानी पीने के लिए जगह जगह पानी की टंकी रखवाने से लेकर उपचार करवाने की व्यवस्था किए जाने का कार्य संतोष चौहान द्वारा निरंतर चल रहा है संतोष चौहान द्वारा गौ तस्करों पर भी जिले में शिकंजा कसा गया गोवंश कटने क

खाद की कालाबाजारी पर होगा मुकदमा दर्ज । आयुक्त

Image
  सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल* उरई, 30 अक्टूबर 2021 खाद की कालाबाजारी पर मण्डलायुक्त का कड़ा प्रहार खाद की कालाबाजारी करने वालो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायें। जानबूझकर खाद की दुकानें बन्द करने वाले दुकानदारों का ताला तोड़वाकर विधिसम्मत तरीके से किसानों में वितरण कराने के निर्देश। डॉ० अजय शंकर पाण्डेय, मण्डलायुक्त डॉ० अजय शंकर मण्डलायुक्त द्वारा खाद की कालाबाजारी रोकने हेतु निम्न निर्देश दिये गये है यह सुनिश्चित किया जाय कि कि वार्डर के राज्य में मण्डल के किसी भी जनपद से खाद किसी भी कीमत पर कालाबाजारी हेतु नहीं जानी चाहिए, इसके लिये निरन्तर चेकिंग की जाय और सभी वार्डर के जिले जो राज्य की सीमा से लगते हैं, वहाँ पर पुलिस और मजिस्ट्रेट्स की तैनाती कराकर 24x7 लगाकर चेकिंग करायी जाय। यदि खाद की कालाबाजारी करते हुए कोई व्यक्ति पाया जाय तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी जाय। प्रत्येक खाद की दुकान पर एक एक नोडल अधिकारी की तैनाती की जाय, जो दुकान को खुलवाने, खाद का वितरण कराने और दुकान के बन्द होने तक आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चि

त्योहार पर सांस के रोगी रहें सावधान शासन के दीपावली में लखनऊ में मात्र दो घंटे आतिशबाजी करने के लिए हरित पटाखे के फैसले का विशेषज्ञों ने किया स्वागत, बताईं सावधानियां

Image
  सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल * लखनऊ, 30 अक्टूबर 2021  शासन ने दीपावली पर भले ही अपने जिले में हरित पटाखे से आतिशबाजी करने की अनुमति दे दी है लेकिन वायु की गुणवत्ता को देखते हुए मास्क जरूर लगाइए। इससे जहां कोविड-19 के संक्रमण से बचे रहेंगे वहीं सांस संबंधी रोग से भी परेशान नहीं होंगे। यह कहना है केजीएमयू के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ अरविंद मिश्रा का। डॉ मिश्रा दीपावली पर आतिशबाजी संबंधी फैसले पर अपना विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दशहरा के बाद से ही हवा में नरमी आ जाती है और हवा गर्मी की तुलना में अधिक प्रदूषित होने लगती है। ऐसे में मास्क ट्रिपल सुरक्षा देता है। मास्क आपको धूल, धुवां और कोविड संक्रमण से बचाता है। साथ ही अगर आप कोरोना की पहली या दूसरी लहर में कोविड पाजिटिव रह चुके हैं तो इस दिवाली पर सावधान रहें। प्रदूषित हवा आपको नुकसान पहुंचा सकती है। क्या करें  • मास्क लगाकर ही बाहर निकलें • आवश्यक हो तभी बाहर निकलें • इनहेलर साथ लेकर बाहर निकलें • बंद कमरे में ज्यादा देर नहीं रहें • प्राणायाम, डीप ब्रीदिंग अभ्यास करें • खाने म

भोपाल में BJP नेता ने फांसी लगाई:सुसाइड से पहले नौकर को फोन कर कहा- बेटों को केरवा नर्सरी के पास भेज दो, अर्जेंट बात करना है

Image
  भोपाल के केरवा डैम नर्सरी के पास जंगल में भाजपा नेता व पूर्व सरपंच ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया गया कि सुसाइड से पहले उन्होंने नौकर को फोन कर बोला कि चारों बेटों को केरवा नर्सरी के जंगल में भेज देना। उनसे जरूरी बात करनी है। नौकर के बताए अनुसार एक बेटा नर्सरी पहुंचा। वहां पेड़ पर पिता फांसी पर लटके मिले। पुलिस के मुताबिक, नीलबड़ निवासी विजय सिंह मारण (58) की इलाके में बड़े जमींदारों में भी गिनती होती थी। उनके बेटे गोलू उर्फ अमरीश मारण ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पिता ने पेट्रोल पंप पर काम करने वाले नौकर को फोन किया। उन्होंने उससे कहा कि चारों बेटों को केरवा नर्सरी के पास जल्दी भेज देना। उनसे अर्जेंट बात करनी है। नौकर के बताने पर गोलू करीब पौने 2 बजे नर्सरी के पास पहुंचा। मुख्य सड़क से करीब 200 मीटर अंदर जंगल में जाकर देखा तो पिता सागौन के पेड़ पर लटके मिले। उसने तुरंत ही पुलिस को घटना की जानकारी दी। तब तक काफी देर हो चुकी थी। विजय के दो बेटे हैं। जबकि दो भतीजे हैं। वह

16 साल की बच्ची गहने लाद कर रात 12 बजे भी स्कूटी से यूपी की सड़कों पर चल सकती है- बोले अमित शाह, सोशल मीडिया पर लगी सवालों की झड़ी

Image
  शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तरप्रदेश में भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान योगी सरकार का गुणगान करते हुए अमित शाह ने कह दिया कि आज 16 साल की बच्ची भी गहने लेकर रात 12 बजे भी स्कूटी से यूपी की सड़कों पर चल सकती है। अमित शाह के इतना कहते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बयान पर सवालों की झड़ी लगा दी। ट्विटर यूजर @AnirudhBhatta10 ने अमित शाह के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि अभी दो दिन पहले तो इन्हीं के दल की एक महिला नेता कह रही थीं कि सूरज ढलने के बाद कोई महिला अगर थाने भी जाए तो किसी को साथ लेकर जाए या अगले दिन सुबह जाए। वहीं एक यूजर ने पिछले साल हाथरस में हुए रेप की वारदात के बाद पुलिस की मौजूदगी में पीड़िता का जबरन शव जलाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने देखी थी लेकिन फिल्मों में। अमित जी भी फ़िल्मी बातें ही करते हैं। असली जिंदगी में मैंने तो लड़कियों को स्कूटर पर नहीं बल्कि पुलिस पहरे में चिताओं पर जलते हुए देखा है। भाजपा सरकार पर हमलवार पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सि

पीतांबरा मंदिर में प्रियंका गांधी ने टेका माथा, वीडी शर्मा बोले-भाव ओर अंतर्मन से भी काम करना चाहिए

Image
 भोपालः यूपी के विधानसभा चुनाव की आहट मध्य प्रदेश में भी देखी जा रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी कल दतिया जिले के पीतांबरा शक्तिपीठ मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी. जिस पर बीजेपी के प्रदेश के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस ने पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता एक तरफ मंदिर में दर्शन करने जाते हैं लेकिन दूसरी तरफ वह कन्या पूजन पर सवाल उठाते हैं.  वीडी शर्मा ने साधा कांग्रेस पर निशाना दरअसल, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी कल दतिया के प्रसिद्ध पीतांबरा शक्तिपीठ मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी, वह यूपी के ललितपुर से सीधे दतिया पहुंची और मां पीतांबरा के दर्शन किए. ऐसे में जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से प्रियंका गांधी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''चाहे प्रियंका हो या कमलनाथ एक ओर यह यह सब मंदिर जाते हैं और पूजा-पाठ करते हैं, लेकिन दूसरी ओर कन्या पूजन पर सवाल उठाते हैं. अगर प्रियंका पूजन करने जा रही तो यह ठीक हैं ठीक है, लेकिन उन्हें भाव ओर अंतर्मन से भी काम करना चाहिए.'' बता दें कि पीतांबरा शक्तिपीठ मंदिर

सभी चोर मोदी कैसे?' कहने की वजह से सूरत की अदालत में राहुल गांधी की पेशी, जज के सवालों पर बोले- मैं नहीं जानता

Image
 कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने खिलाफ दर्ज एक आपराधिक मानहानि मामले के सिलसिले में बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को गुजरात के सूरत शहर में एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए। यह मामला 2019 में एक चुनाव रैली के दौरान 'मोदी' उपनाम पर विवादित टिप्पणी से जुड़ा है। इस केस में राहुल दो बार पहले भी अदालत में पेश हो चुके हैं। कांग्रेस नेता ने दो गवाहों की गवाही के आधार पर अदालत की ओर से शुक्रवार की सुनवाई के दौरान पूछे गए ज्यादातर सवालों पर ''मैं नहीं जानता'' जवाब दिया। इन दो गवाहों में कर्नाटक के कोलार के तत्कालीन चुनाव अधिकारी, जहां राहुल ने भाषण दिया था, और रैली को शूट करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त एक वीडियोग्राफर शामिल हैं।  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जब पूछा कि क्या वह रैली को शूट करने के लिए आधिकारिक वीडियोग्राफर के तौर पर अरूण कुमार की नियुक्ति से अवगत थे, राहुल ने इससे अनभिज्ञ होने का दावा किया और कहा, ''मैं नहीं जानता।'' इसके अलावा, जब उनसे एक कंप्यूटर में वीडियो स्टोरेज करने जैसे तकनीकी ब्योरे के बारे में पूछा गया, तब भी उन्होंने वही जव

MP उपचुनाव वोटिंग ,1 बजे तक 45% से ज्यादा वोटिंग, सबसे ज्यादा पृथ्वीपुर में 54%, खरगोन में चुनाव ड्यूटी कर रहे टीचर की हार्ट अटैक से मौत

Image
मध्यप्रदेश में शनिवार काे खंडवा लोकसभा चुनाव और विधानसभा सीट रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर में उपचुनाव की वोटिंग चल रही है। खरगोन में चुनाव ड्यूटी में लगे एक टीचर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं खंडवा में बैतूल सांसद दुर्गादास उइके की गाड़ी का 1500 रुपए का चालान काटा गया। गाड़ी में सांसद नहीं थी, लेकिन उनका स्टाफ हूटर बजा कर जा रहा था। आचार संहिता के उल्लंघन पर यह कार्रवाई की गई है। एक बजे तक चारों सीटों पर औसत 45 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा पृथ्वीपुर में 54%, जोबट- 41%, रैगांव में 44 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। खंडवा में 41% से ज्यादा वोटिंग हुई है। पृथ्वीपुर में 2018 में 80% वोटिंग हुई थी। वहीं खंडवा लोकसभा क्षेत्र में लोगों ने चार जगहों पर मतदान का बहिष्कार किया है। खंडवा- बुरहानपुर में 10 जगहों पर ईवीएम खराब भी हुई हैं। चुनाव अपडेट्स दोपहर 12:30 बजे: चारों सीटों पर अब तक 13 बैलेट यूनिट, 8 कंट्रोल यूनिट और 13 वीवीपैट बदली गई है। सबसे ज्यादा पांच बैलेट यूनिट पृथ्वीपुर में बदला गया है। इसके बाद खंडवा के पंधाना में चार बैलेट यूनिट बदली गई है। सुबह 11:43 बजे: खण्डवा उपचुनाव

अमित शाह ने तैयार किया यूपी चुनाव का ब्लूप्रिंट, अमित शाह ने बताया जीत का मंत्र

Image
 देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में चुनाव सिर्फ कुछ महीने दूर रह गए हैं. सभी पार्टियां बड़े दावे कर रही हैं. सपा प्रमुख तो एक बार 400+ का भी नारा दे चुके हैं. लेकिन अब बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले गृह मंत्री अमित शाह भी जमीन पर उतर गए हैं. कई बैठकों के दौर के बाद अब शाह खुद यूपी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. शुक्रवार को अमित शाह ने लखनऊ में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसके अलावा उनकी कई अहम बैठकें भी होती दिख गईं. उन्हीं बैठकों में शाह ने इस बार का जीत का मंत्र भी बताया और ये भी साफ कर दिया कि फिर 300+ का आंकड़ा छूना है. खबर है कि अमित शाह ने शुक्रवार को दोपहर के वक्त एक बड़ी मीटिंग की थी. उस मीटिंग में वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, वर्तमान सांसद, पूर्व सांसद, कार्यकर्ता और कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.  इन सभी के साथ मिलकर अमित शाह ने यूपी रणनीति पर विस्तार से बात की. उस मीटिंग के दौरान उन्होंने बीजेपी के मजबूत संगठन की जमकर तारीफ की. उनकी नजरों में जैसा संगठन बीजेपी ने अपना बना लिया है, वैसा किसी भी विपक्षी पार्टी के पास नहीं है. वहीं क्योंकि शाह ने इस बार भी 300+ का नारा

पार्टीयां जो केवल मुस्लिम त्रुष्टीकरण की राजनिति करती है, साथ दे रही हैं।

Image
 यह कैसी विडम्बना है कि जिन मुस्लिमों को हमारे पूर्वजों ने आजाद भारत में संविधान का तथा बहु संख्यक समुदाय के साथ आपसी भाई चारा बना कर रहने की अनुमति दी, वह मुस्लिम समुदाय, हिन्दू समुदाय को परेशान कर रहा है, औऱ इसमे उसका साथ वे विभिन्न पार्टीयां जो केवल मुस्लिम त्रुष्टीकरण की राजनिति करती है, साथ दे रही हैं। आज सवाल उठता है जो अधिकारी आर्यन खान केस से पहले देश का hero माना जाता था। आज उसे ही इन जैसों को अपनी इमानदारी और कर्तव्य निष्ठा का sartificate देना पड रहा है। एन. सी. वी. जैसी संस्था पर उगंली उठा कर ये गद्दार हमारे संविधान, न्यायपालिका और केन्द्रीय सरकार की काबिलियत पर उंगली उठा कर और उनका साथ देने वाले वकिलों से कोई ये तो नहीं पुछता की उन्हे देश को बेचने की स्वतंत्रता और न्यायपालिका पर आम जनता का विश्वास तो़डने का अधिकार कहाँ से मिला है। रा. हि. सं. परिवार समीर वानखेडे जी की ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से तहे दिल से अखिल भारतीय रामराज्य परिषद सलाम करता है तथा उनके परिवार के साथ खडा है और हमेशा रहेगा।*ओम प्रकाश पाण्डेय**राष्ट्रीय सचिव*रत्नेश रिंकू उपाध्याय**राष्ट्रीय संगठन मंत्री*

गुजरात में 114 करोड़ का बैंक फ्रॉड, CBI ने चावल कंपनी के खिलाफ दर्ज की

Image
  गुजरात में 114 करोड़ रुपये का बैंक फ्रॉड चावल कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज सीबीआई ने कहा- जांच जारी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुजरात की एक चावल कंपनी द्वारा कथित बैंक धोखाधड़ी को लेकर एफआईआर (FIR) दर्ज की है, जिसमें आरोपियों ने तीन बैंकों को 114.06 करोड़ रुपये का चूना लगाया था. जानकारी के अनुसार, CBI ने धोखाधड़ी के आरोपों पर बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉपोर्रेशन बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर नडियाद स्थित श्री जलाराम राइस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों जयेश त्रिभुवनदास गनात्रा और बिपिन त्रिभुवनदास गनात्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्होंने ये धोखाधड़ी साल 2010 से 2015 के बीच की है. FIR में कहा गया है कि आरोपी व्यक्तियों को कंसोर्टियम ऑफ बैंकिंग के तहत विभिन्न क्रेडिट सुविधाएं दी गई हैं. यह भी आरोप लगाया गया था कि क्रेडिट लेने वाली कंपनी ने बैंकों को क्रेडिट सुविधाओं को मंजूरी देने के लिए प्रेरित करने के लिए झूठे बही ऋण दिखाए. कथित तौर पर कर्ज लेने वाली कंपनी ने कर्ज की रकम का गबन कर लिया, जिससे बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉरपोरेशन बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 114.06 करोड़ र

भोपाल में छात्रा से ब्लैकमेलिंग:क्लासमेट के साथ की हुई वीडियो चैट ब्लैकमेलर के हाथ लगी, छात्रा ने घर से चोरी कर 72 हजार रुपए दिए

Image
  भोपाल के निशातपुरा इलाके में ग्रेजुएशन कर रही छात्रा का कथित वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलर ने उससे 72 हजार रुपए वसूल लिए। छात्रा घर से माता-पिता के तिजोरी से कैश निकालकर ब्लैकमेलर को देती रही। हिसाब में गड़बड़ी मिलने पर माता-पिता ने जब उससे कैश के बारे में पूछा तब छात्रा ने आपबीती बताई। परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे। निशातपुरा पुलिस ने ब्लैकमेलर के खिलाफ अड़ीबाजी का मामला दर्ज किया है। छात्रा का कहना है कि वह अपने क्लासमेट से वीडियो चैट करती थी। उन्हीं वीडियो-फोटो को आरोपी एडिट कर ब्लैकमेल करता रहा। छात्रा के पिता ड्राइविंग स्कूल चलाते हैं। निशातपुरा पुलिस के मुताबिक, कृष्ण नगर करोंद में रहने वाली 18 वर्षीय युवती ग्रेजुएशन कर रही है। वह फर्स्ट ईयर में है। सालभर पहले उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद का नाम धर्मेन्द्र उर्फ काना बताया। उसने छात्रा को बताया कि तुम्हारे आपत्तिजनक वीडियो-फोटो उसके पास हैं। एक लाख रुपए देना होगा, नहीं तो वह इन्हें वायरल कर देगा। छात्रा को उसकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ। इस पर छात्रा ने उसे अगले रोज वीडियो-फोटो दिखाने के लिए ज

अब बहुत हो गया, नहीं चलेगी मोदी और शिवराज की तानाशाही: नकुल नाथ तीनों काले कृषि कानून किसानों की जमीन छीन कर उसे उद्योगपतियों को देने की साजिश हजारों किसानों के साथ नकुल नाथ जी ने छिंदवाड़ा से किया किसान आंदोलन का शंखनाद

Image
छिंदवाड़ा/ भोपाल, 29 अक्टूSबर 2021 छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद श्री नकुल नाथ ने आज छिंदवाड़ा से किसान आंदोलन का शंखनाद किया। श्री नकुल नाथ खुद ट्रैक्टर चलाकर हजारों किसानों की भीड़ का नेतृत्व करते हुए छिंदवाड़ा के बस स्टैंड पर आंदोलन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने 20,000 से अधिक किसानों की जनसभा को संबोधित किया। श्री नकुल नाथ ने कहा कि देश में पिछले डेढ़ साल से किसान आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश में बैठी शिवराज सिंह चौहान सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है। श्री नकुल नाथ ने कहा कि अब बहुत हो चुका है, अब किसान बर्दाश्त नहीं कर सकते। श्री नरेंद्र मोदी और श्री शिवराज सिंह चौहान की तानाशाही अब नहीं चलेगी। श्री नकुल नाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता जागरूक है और जुझारू है वह माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में अपना हक लेकर रहेगी।  श्री नकुल नाथ ने कहा कि कोरोना महामारी में प्रदेश में लाखों लोगों की मौत हुई। कोरोना प्राकृतिक महामारी है, लेकिन सरकार यह बताएं कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें, रसोई गैस की बढ़ती कीमतें, बिजली के दोगुने बिल और किसानों को खाद की किल्लत क्या

औबेदुल्लागंज के अर्जुन नगर में अधेड़ की मिली चार दिन पुरानी लाश, हत्या की आशंका पुलिस जांच में जुटी।

Image
  ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल औबेदुल्लागंज(सं):- औबेदुल्लागंज के अर्जुन नगर में बीते एक दो दिनों से बदबू आने से रहवासी परेशान थे मार्ग से निकल रहे लोगो को लगातार बदबू आ रही थी जब बदबू की तीव्रता अधिक हो गई तो लोगो ने खोजने की कोशिश की जहाँ एक मकान के पास अधिक गंध थी जिसमे ताला लगा हुआ था जिसके बात रहवासियों ने सूचना थाने में दी,आनन-फानन में औबेदुल्लागंज थाना प्रभारी अपने दल के साथ मौके पर पहुँच गए,जहाँ उन्होंने गेट तुड़वाकर देखा तो वहां एक अधेड़ की लाश पड़ी हुई थी।जिसके बाद मौके पर जांच टीम पहुँच गई जिसने मौका मुआयना किया और तफ्तीश की।वही शुक्रवार को एडिशनल एसपी अमृत मीणा ने भी घटना स्थल का दौरा किया।जानकारी के अनुसार मृतक का नाम हनिराम पंदराम था जिसकी उम्र 50 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।वह छिंदवाड़ा के जुन्नार देव का रहने वाला था जो यहाँ रहकर मजदूरी कर रहा था।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के शव की हालत संदिग्ध लगी जिसके शरीर पर चोटों के निशान की भी बात सामने आई है।वही पुलिस ने भी लाश का पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।शरीर पर चोटों के गंभीर निशान को

ग्राम मेंदुआ से बंगरसिया जा रहे युवक को ऑटो ने मारी टक्कर,अस्पताल में हुई मौत।

Image
 ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल औबेदुल्लागंज(सं):-औबेदुल्लागंज थाना अंतर्गत आने वाली भोजपुर चौकी में मोटर सायकिल के द्वारा ग्राम मेंदुआ से बंगरसिया जा रहे ।एक लड़के की ऑटो की टक्कर से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक का नाम अंशु सिंह भदौरिया पिता रामप्रकाश उम्र 22 साल थी।जोकि ग्राम जामपुरा तहसील भिण्ड का रहने वाला था वह इस समय बंगरसिया में निवास कर रहा था। भोजपुर चौकी प्रभारी विनोद परमार ने जानकारी देकर बताया कि,युवक को ऑटो चालक ने टक्कर मार दी थी घायल हालात में उसे निरामय अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी में मौत हो गयी।वही शव को शासकीय अस्पताल ओबेदुल्लागंज लाया गया जहाँ पोस्ट  मार्टम कर शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। वही पुलिस ने ऑटो जप्त कर करवाई प्रारंभ कर दी है।

24 दिन बाद भी शीतल सिटी रहवासियों की समस्यओं का नही हुआ निराकरण

Image
ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मण्डीदीप(सं):-मंडीदीप के वार्ड क्रमांक 23 स्थित शीतल सिटी कॉलोनी के रहवासियों की समस्याओं का 24 दिन बाद भी कोई निराकरण नही हुआ। वही कॉलोनी की मुख्य समस्याओं को लेकर उक्त कालोनी केनरहवासियों ने शुक्रवार को फिर एक बार कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याएं सुनाई। जहाँ कलेक्टर महोदय ने उनकी समस्याओं को सुना।रहवासियों ने श्री प्रभाकर कंस्ट्रक्शन एंड कंपनी पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।मालूम हो कि, 5 अक्टूबर को सभी रहवासियों ने कलेक्टर ऑफिस जाकर कलेक्टर को श्री प्रभाकर कंट्रक्शन एंड कंपनी द्वारा किए गए अवैध निर्माण,धोखाधड़ी ओर अधूरे कार्य को लेकर आवेदन दिया था। जानकारी लगी है कि,कलेक्टर द्वारा तुरन्त गौहरगंज अनुविभागीय अधिकारी को सूचित कर समस्याओं के निराकरण करने के लिए कहा गया था।जिस पर आज तक कोई उचित कार्रवाई नही हुई है।

पूर्व प्रोटेम स्पीकर व हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने किया मंडीदीप छठ घाट का निरीक्षण,सीएमओ सहित भाजपा नेता रहे मौजूद।

Image
  ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मंडीदीप(सं):-मंडीदीप शहर में शुक्रवार को कलियासोत नदी स्थित छठ पूजाघाट के अवलोकन के लिए विधानसभा मध्यप्रदेश के पूर्व प्रोटेम स्पीकर व हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा पहुँचे।जहाँ उन्होंने घाट का दौरा कर होने वाली पूजा स्थल की समस्याओ को हल करवाया।आपको बता दे विगत कई वर्षों से हर बार छठ पूजा के समय विधायक रामेश्वर शर्मा छठ घाट की व्यवस्था देखने के लिए आते है।आज के इस दौरे के समय नगर पालिका, विद्युत मंडल,एमपीआरडीसी,पुलिस प्रशासन व अन्य विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।इसके साथ ही मंडीदीप नगर पालिका के सीएमओ सुधीर उपाध्याय के अलावा नगर के दीपक शर्मा,प्रेम नारायण शर्मा उपस्थित रहे।जहां पूजा स्थल पर संपूर्ण तैयारियों का जायजा लेते हुए श्री शर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि,प्रकाश की व्यवस्था,साफ सफाई की व्यवस्था और घाट की मरम्मत की व्यवस्था की जाए। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

महाराष्ट्र को सेमीफाइनल में हराकर मध्यप्रदेश ने महिला हाँकी टीम ने किया फाइनल में प्रवेश। राष्ट्रीय सीनियर महिला हाकी की मप्र टीम में खेल रही मंडीदीप की खिलाड़ी,दिखाया अपना जोहर।

Image
  ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मंडीदीप(सं):-झांसी के मेज़र ध्यानचंद स्टेडियम में चल रही 11वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की महिला हाँकी टीम ने अपना परचम लहराया है।इस संबंध में मंडीदीप फीडर सेंटर के हॉकी कोच पहलाद राठौर ने बताया कि,सीनियर महिला हॉकी मध्यप्रदेश ने अपने संघर्षपूर्ण मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम को सेमीफाइनल में 2-1 के स्कोर से पटखनी देकर पराजित किया।इसके साथ ही मध्यप्रदेश की टीम ने अपनी जगह बनाकर फाइनल में प्रवेश किया।आपको बता दे, इस प्रतियोगिता में प्लेइंग टीम में मंडीदीप की हाकी खिलाड़ी प्रांशु परिहार, सीमा वर्मा ने खेल में भाग लिया वही प्रांशु परिहार ने इसमे गोलकर टीम को बढ़त दिलाकर विजय दिलाने में भूमिका निभाई।इस उपलब्धि पर मंडीदीप के खेल प्रेमी दिनेश दांगी,आरपी गोहे, के साथ वरिष्ठ राजनीतिक और सामाजिक लोगो ने शुभकामनाएं प्रदान की।आपको बता दे,मध्यप्रदेश ने हॉकी इंडिया के चैंपियनशिप में अपना नाम पूरे देश मे किया है।वही मध्यप्रदेश के प्लेयर एवं कोच मैनेजर को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं मंडीदीप के खेल प्रेमियों के द्वारा दी गई।वही फ

भोपाल में त्योहार में बढ़ा कोरोना संक्रमण:5 दिन में 32 नए केस मिले, 24 घंटे में 3 पॉजिटिव; 40 एक्टिव मामले

Image
 दिवाली के चलते राजधानी भोपाल के बाजारों में खासी भीड़ है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में न तो सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा रही और न ही सभी लोग मास्क लगाए हुए होते हैं। इस कारण कोरोना का संक्रमण भी बढ़ रहा है। बीते 5 दिन में ही शहर में 32 नए केस मिल चुके हैं। इनमें से 20 केस 3 दिन के भीतर के है। इस कारण एक्टिव केस 40 है। भोपाल में 24 से 28 अक्टूबर के बीच 32 पॉजिटिव मिलें। 26 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 11 केस मिले थे। इनमें से आधे से ज्यादा मरीज ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। हालांकि, गंभीर हालत किसी की भी नहीं है। पांच दिन के भीतर कोरोना की वजह से किसी की भी मौत नहीं हुई है। त्योहार की खुशी में मास्क पहनना न भूल भोपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 मामले सामने आए। बीते 3 दिन की तुलना में यह आंकड़ा कम जरूर है। बावजूद चिंता बढ़ा रहा है, क्योंकि दिवाली की खरीदारी के लिए लोग बाजारों में जा रहे हैं। इस कारण सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। वहीं, करीब 75% ग्राहक और दुकानदार मास्क नहीं लगा रहे हैं। पुराने शहर के थोक किराना कारोबारी अनुपम अग्रवाल ने बताया, कोर

जूही चावला ने ली आर्यन खान की जमानत, कहा- बचपन से जानती हूं; पर आज अटक गई रिहाई

Image
  ड्रग्स केस में 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जेल से रिहा अटक गई है। एक्ट्रेस जूही चावला ने उनकी एक लाख रुपये का बॉन्ड भरकर जमानत ली है और वकीलों ने सारी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है। हाई कोर्ट से जमानत का आदेश जारी होने के बाद एक्ट्रेस जूही चावला एनडीपीएस कोर्ट पहुंचीं और 1 लाख रुपये का बॉन्ड जमा कराया। उनके साथ आर्यन खान के वकील भी थे। इन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन जेल प्रशासन तक देर से जमानत की कॉपी पहुंची। इसके चलते अब शनिवार को ही उनकी जेल से रिहाई होगी। इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को अपने फैसले के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसके तहत गुरुवार को उसने बेल की अर्जी मंजूर की थी। एनडीपीएस कोर्ट में पहुंचने पर आर्यन खान के वकील ने जज से कहा, 'सर मैं जमानती के तौर पर जूही चावला को पेश कर रहा हूं।' इसके बाद जूही चावला विटनेस बॉक्स में आती हैं। जज के पूछने पर वह अपना नाम जूही चावला मेहता बताती हैं। इस पर जज पूछते हैं कि आप किसकी जमानत ले रही हैं तो जूही चावला ने कहा कि आर्यन खान की जमानत

औचक निरीक्षण करने सरकारी राशन वेयरहाउस पर पहुंचे विधायक लक्ष्मण सिंह, अनाधिकृत व्यक्ति ट्रक मे राशन भरता हुआ पाया गया

Image
  एस डी एम वंदना राजपूत की मौजूदगी में विधायक लक्ष्मण सिंह ने किया वेयर हाउस का निरीक्षण अनाधिकृत व्यक्ति एवं संलिप्त लोगो के खिलाफ एफ आई आर करने के निर्देश बीनागंज/चाँचौडा:- विधायक लक्ष्मण सिंह आज कल एक्शन मोड में नजर आ रहे है शुक्रवार को अचानक बीनागंज स्थित सरकारी राशन वेयर हाउस पर विधायक लक्ष्मण सिंह ने औचक निरीक्षण किया जिसके दौरान तथाकथित कृष्ण मुरारी शर्मा उर्फ कल्लू नाम का अनाधिकृत व्यक्ति ट्रक में सरकारी राशन भरता हुआ पाया गया। चौकीदार एवं कार्यरत कर्मचारी रामहेत कुशवाह स्वयं ट्रक में राशन लोड करवा रहे थे। रामहेत कुशवाह द्वारा सफाई मे बोला गया की पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर ठेका लिया हुआ है। विधायक श्री सिंह द्वारा दस्तावेज मांगे जाने पर किसी प्रकार के अधिकृत दस्तावेज पेश नही कर पाए इस दौरान एस डी एम बंदना राजपूत मौजूद रही। उक्त अनाधिकृत व्यक्ति एवं संलिप्त लोगो के खिलाफ सरकारी राशन चोरी करने सहित धोखा धडी , घोटाले आदि धाराओं मे एफ आई आर करने के निर्देश विधायक श्री सिंह ने दिए है। मुख्य ठेकेदार के खिलाफ भी कार्यावाही के निर्देश दिये है। बीनागंज चाँचौडा स्थित खाद केंद्रो पर भी विधायक सि

शाजापुर नामान्तरण हेतु रिश्वत मांगने वाले पटवारी को सजा

Image
  शाजापुर। न्यायालय विशेष न्यायाधीश महोदय, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम शाजापुर श्री मनोज कुमार शर्मा, द्वारा आरोपी दिनेश जायसवाल पटवारी हल्का नंबर 32 चॉदनगॉव टप्पा कानड. जिला आगर मालवा को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 7 भ्र.नि.अ. 1988 के अंतर्गत 4 वर्ष के सश्रम कारावास और 10000/- रूपये के अर्थदण्ड से तथा धारा 13(1)डी, सहपठित धारा 13(2) भ्र.नि.अ. 1988 के अंतर्गत 4 वर्ष के सश्रम कारावास और 10000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड की राशि आरोपी द्वारा जमा नहीं किये जाने पर पृथक से 6-6 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगताया जावेगा।  जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, आरोपी ने पटवारी हल्का नंबर-32 चॉदनगॉव टप्पा कानड जिला आगर मालवा म0प्र0 में लोक सेवक के पद पटवारी पर पदस्थ रहते हुए आवेदक चंद्रभान सिंह तोमर से उसके द्वारा वर्ष 2014 में उदयसिंह व सुगनबाई से 52 आरे एवं नारायण सिंह से 60 आरे क्रय की गई कृषि भूमि उसके नाम से नामांतरण करने हेतु उससे 10000/- रूपये की मांग दिनांक 23/01/2017 से 5-6 दिन पूर्व की। दिनांक 23/01/2017 को लोकायुक्त उज्जैन द्वारा ट्रेप कार्