Posts

Showing posts from January, 2022

नुक्कड़ नाटक के जरिए फाइलेरिया के प्रति लोगों को किया जागरूक सीफार के सहयोग से मोहनलगंज सीएचसी, भदेसुवा व हुलासखेड़ा गांवों में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

Image
सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   लखनऊ, 31 जनवरी 2022  विश्व नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज (एनटीडी) दिवस पर फाइलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था द्वारा मोहनलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित भदेसुवा और हुलासखेड़ा गांवों में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया I आकार फाउंडेशन के शाश्वत शुक्ला और उनके साथी कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को समझाया कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है जिसको हाथी पाँव भी कहते हैं | अगर सही समय से पहचान और उपचार हो जाए तो इलाज आसानी से हो सकता है | फाइलेरिया की दवा सरकार द्वारा सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम के माध्यम से साल में एक बार खिलाई जाती है | पाँच साल तक दवा का सेवन करने से इस बीमारी से बचा जा सकता है |  इसके साथ ही मच्छर जनित बीमारियाँ मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया से कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई |   नाटक के माध्यम से यह भी बताया कि यह बीमारी मच्छरों के काटने से होती है न कि किसी और वजह से | इसका मच्छर रात में काट

1 फरवरी से शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा घर चलो घर घर चलो महा अभियान का आगाज किया जाएगा।

Image
  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल सागर/ देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अलख जगाने मंगलवार 1 फरवरी से शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा घर चलो घर घर चलो महा अभियान का आगाज किया जाएगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी द्वारा प्रारंभ किए जाने वाले अभियान की शुरुआत कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन से *दोपहर 03 बजे* की जाएगी।      मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सागर संभाग प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने उक्त संबंध में बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्णय अनुसार 1 फरवरी से पूरे प्रदेश में एकसाथ यह अभियान शुरू हो रहा है जो पूरे माह भर प्रत्येक वार्ड और गांव के प्रत्येक बूथ तक चलाया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी सुबह 11 बजे देवास से पूरे प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत करेंगे। सागर में शुरू हो रहे इस अभियान के सफल संचालन के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने ब्लॉक स्तर पर कोऑर्डिनेशन कमेटियों का गठन किया है। इनमें वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों को सदस्य बनाया गया है। सभी कमेटियों में संबंधित ब्लॉक अध

परिजनों ने कहा हत्यारे सिविल सर्जन को तुरंत हटाए सरकार जिला चिकित्सालय की लापरवाही से जच्चा और बच्चा के मौत पर बवाल

Image
  अरुण गुप्ता प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल सीधी। सीधी के जिला चिकित्सालय में जच्चा और बच्चे की मौत का मामला सामने आया है जहां मृतका के परिजनों ने सिविल सर्जन के ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर हटाने की मांग किए हैं। उल्लेखनीय है कि सिविल सर्जन डॉक्टर एसबी खरे का विवादों से पुराना नाता है जहां इसके पहले भी भाजपा के सरकार में डॉक्टर खरे ही सिविल सर्जन थे तब भी ऐसे ही मौतों का सिलसिला लापरवाही रवैया के कारण चल रहा था बीच में सरकार बदली जहां सिविल सर्जन को भी बदल दिए और अस्पताल की व्यवस्था सब ठीक-ठाक हुई लेकिन फिर से भाजपा सरकार आई और वापस विवादित डॉक्टर एसबी खरे को वापस सिविल सर्जन बना दिया गया जहां अस्पताल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है और लापरवाही इतनी है की आये दिन अस्पताल मीडिया की सुर्खियों में बना रहता है। हैरानी और शर्मनाक बात ये है कि लापरवाही रवैया के कारण जच्चा और बच्चा के मौत के बाद सिविल सर्जन ने मृतका और उसके परिजन को ही ये कह कर दोषी ठहरा दिया कि इसके पहले इन्होंने कहीं जांच नहीं कराया जबकि आशा कार्यकर्ता खुद जिला चिकित्सालय लेकर आई थी और चिल्ला चिल्ला कर बोल रही है कि दो बा

व्यय प्रेक्षक ने बैठक कर मातहतो को दिए निर्देश , कंट्रोल रूम का किया निर्देश

Image
  सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस उरई, 31 जनवरी 2022  जनपद की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक सौरभ सुमन शार्दुल ने कंट्रोल रूम व नामांकन कक्ष का निरीक्षण कर प्रत्याशियों के नामांकन के बारे में जानकारी ली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद की तीनों विधानसभा हेतु 221-उरई 220-कालपी एवं 219- माधौगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के लिए व्यय प्रेक्षक के रूप में आईएएस सौरभ सुमन शार्दुल नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक ने कलेक्ट्रेट में स्थापित विधानसभा सामान्य निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया तथा शिकायती उपलब्ध रजिस्टरों को देखा। उन्होंने तीनों विधानसभा के नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी कार्यालय में लेखा टीम व सहायक व्यय परीक्षकों के साथ एक सूक्ष्म बैठक की गयी तथा उन्होंने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में लगे कार्मिकों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार निषपक्ष चुन

कोरोना संक्रमित हुईं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर , कांग्रेस ने ट्वीट कर पूछा-अपने बताए उपाय नहीं आजमाए?

Image
 मध्य प्रदेश में भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर कोरोना की चपेट में आ गई हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपने कांटैक्ट में आए लोगों से भी कोरोना जांच कराने का आग्रह किया है। वहीं कांग्रेस इस बीमारी के दौरान भी उनके ऊपर कटाक्ष करने से नहीं चूकी। मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर पूछा कि क्या उन्होंने खुद के बताए उपाय नहीं आजमाए? ट्वीट कर साध्वी ने दी जानकारी मध्य प्रदेश से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा था कि आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं चिकित्सकों की देखरेख में हूं। 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं सभी से आग्रह है कि सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें। हमें आपकी चिंता है। प्रभु से प्रार्थना है आप सभी स्वस्थ रहें। गौरतलब है कि पिछले साल साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने गौमूत्र से कोरोना ठीक होने का दावा किया था। ट्वीट कर साध्वी ने दी जानकारी मध्य प्रदेश से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ट्वीट कर खुद के कोरो

नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

Image
 दिनांक 31/01/2022 नव्या अवस्थी प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल शाजापुर। न्यायालय श्रीमान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर के द्वारा आरोपी रामसिंह पिता बलदेवसिंह खाती निवासी नायल थाना अवन्तिपुर बड़ोदिया को धारा 5एल/6 एवं 5एम/6 पॉक्सो अधिनियम में आजीवन कारावास एवं प्राकृत जीवन काल के लिए सश्रम कारावास तथा 5000-5000 रूपये के अर्थदण्ड, धारा 450 भादवि में 05 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 2000 रूपये के अर्थदण्ड, धारा 506 भाग-2 भादवि में 02 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अपील अवधि पश्चात पीडिता को जुर्माने की राशि कुल 13000/- रूपये दिये जाने का आदेश माननीय न्यायालय द्वारा दिया गया। सहा जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अतिः डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 09/07/2020 को पीडिता व उसकी छोटी बहन घर पर अकेली थी। उसके माता-पिता ईलाज करवाने के लिये शाजापुर गये हुये थे। दोपहर के समय पीड़िता की छोटी बहन सो रही थी, उस समय आरोपी रामसिंह पीड़िता के घर आया और बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ कर उसके साथ अश्लील हरकत की। पीड़िता चिल्लाने लगी तो आरोपी ने धमकी दी की चिल्

*आर्थिक सर्वेक्षण एक सकारात्मक केंद्रीय बजट का संकेत है -कैट *

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस गुजरात ,आज संसद में प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2022 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में प्रगतिशील आंकड़ा दिखाता है जो भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक उज्ज्वल भविष्य की संभावनाओं को बल देता है और लगता है की कल प्रस्तुत होने वाले केंद्रीय बजट में भारत में छोटे व्यवसायों के लिए नीतियों और व्यापार विकास को प्रोत्साहन देने के बारे में एक बड़ी सम्भावना की दृष्टि भी दिखाता है- यह कहते हुए कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने एक संयुक्त बयान में कहा की देश भर के व्यापारी बेहद उत्सुकता से कल के बजट की ओर देख रहे हैं ! श्री भरतिया और श्री खंडेलवाल ने कहा कि अर्थव्यवस्था में वस्तुओं और सेवाओं के सुचारू प्रवाह में कोविड के जरिये लगातार व्यवधान के कारण एक घातक संकट की पृष्ठभूमि में आर्थिक सर्वेक्षण को व्यापक रूप से देखना होगा। भारत सरकार द्वारा समय पर उठाए गए और साहसिक कदमों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। व्यापक टीकाकरण ने कोविड-19 के कारण आत्मविश्वास

CM शिवराज के साथ हादसा:सीहोर में कार्यकर्ता के घर सीढ़ी से फिसले, सरिया घुसने से लहूलुहान हुआ पैर; एक दिन बाद खुलासा

Image
 भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। मुख्यमंत्री के पैर में लोहे का सरिया घुसने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब वे बूथ विस्तारक अभियान के तहत अपने गृह जिला सीहोर गए हुए थे। जानकारी के मुताबिक रविवार को सीहोर में सीएम शिवराज के पैर में लोहे का सरिया घुस गया। इस दौरान उनके काफिले में मौजूद एंबुलेंस के स्टाफ ने उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया। उनके बाएं पैर में पट्टी बांधी गई है। पैर में चोट लगने के बाद सीएम चल पाने में असमर्थ हैं और उन्होंने अपना उत्तराखंड दौरा भी रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे शाहगंज क्षेत्र में महेश पटेल के पुत्र के निधन पर ग्राम नारायणपुर में पुष्पांजलि अर्पित करने गए थे। यहां प्रथम तल पर दिवंगत की तस्वीर रखी हुई थी। सीएम जब सीढ़ी से वहां जा रहे थे, तभी उनका पैर रोशनी के लिए खुली हुई जाल में फंस गया। जिससे उनके पैर में सरिया लग गया। रविवार देर शाम हो हुई इस घटना के बाद सोमवार सुबह से उनकी तस्वीर वायरल हो रही है। बता दें कि इसके पहले भी मुख्यमंत्री हादसे के शि

भोपाल में सड़क पर 30 फीट ऊंचा फव्वारा, देखें VIDEO:केरवा लाइन फूटी, कई दुकानों में घुसा पानी; सीवरेज लाइन बिछाने के लिए हो रही थी खुदाई

Image
  शहर के उपनगर कोलार में 135 करोड़ रुपये से चल रहे सीवेज नेटवर्क योजना के तहत पाइपलाइन व सीवे चैंबर बनाने का काम किया जा रहा है। इसके तहत आए दिन कोलार मुख्यमार्ग व भीतरी कालोनियों में सड़कों की खोदाई की जा रही है। संबंधित एजेंसी की लापरवाही से की जाने वाली खोदाई से आए दिन पानी की केरवा व कोलार पाइपलाइन फूट रही हैं। कई लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। पाइपलाइन फूटने से सुधार कार्य के चलते सप्ताह में एक से दो बार क्षेत्र में समय पर पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। सोमवार को बीमाकुंज में केरवा डैम से आने वाली पाइपलाइन खोदाई से फूट गई। पाइपलाइन से 10 फीट ऊंचा पानी का फव्वारा निकलने लगा। दुकानों के आसपास पानी भर गया। स्थानीय लोगों की फूट पानी से निकलने वाले फव्वारे को देखने भीड़ उमड़ने लगी। लोगों ने पाइपलाइन लाइन फूटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया। इसके बाद नगर निगम जोन-18 के संबंधित जलकार्य शाखा के अधिकारियों को सूचना मिली। फिलहाल फूटी पाइपलाइन का सुधार कार्य शुरू कर दिया है। स्थानीय रहवासी ब्रज साहू ने बताया कि बीमाकुंज दुकानों के सामने से निकलने वाली केरवा पाइपलाइन फूटने से कई लीटर

मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ जिला मुरैना के बैनर तले जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा जी के द्वारा आयुक्त चंबल संभाग को मुख्यमंत्री के नाम 5 सूत्रीय ज्ञापन आज दिनांक 31 जनवरी 2022 को सौंपा

Image
 मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ जिला मुरैना के बैनर तले जिला अध्यक्ष  बृजेश कुमार शर्मा जी के द्वारा श्रीमान आयुक्त  चंबल संभाग को मुख्यमंत्री के नाम 5 सूत्रीय ज्ञापन आज दिनांक 31 जनवरी 2022 को सौंपा गया जिसमें प्रति माह निर्धारित दिनांक को परामर्श दात्री समिति की बैठक जिला मुरैना में आयोजित ना .होना. इस बैठक के ना होने से अधिकारी कर्मचारियों का स्थानीय समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है  शासकीय अधिकारी कर्मचारियों की पदोन्नति एवं पदनाम की प्रक्रिया कई वर्षों से लंबित है कई अधिकारी कर्मचारियों को एक ही पद पर 20 से 30 वर्ष तक सेवा अवधि हो चुकी है किंतु अभी तक पदनाम अथवा पदोन्नति प्राप्त नहीं हुई है अगली मांग में केंद्र की तुलना में राज्य के कर्मचारियों को 11% महंगाई भत्ता कम मिलना. इसके न मिलने से सभी अधिकारी कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब बनी हुई है जिला मुख्यालय स्तर पर स्वास्थ्य शिक्षा कोष एवं लेखा आदि के संभागीय कार्यालय मुरैना में खोले जाएं. जिससे सभी को ग्वालियर न जाना पड़े अंतिम मांग के रूप में 2005 से बंद की गई पुरानी पेंशन व्यवस्था कर्मचारियों के हित में तत्काल लागू क

पिछड़ों की राजनीति में कौन होगा अगड़ा! भाजपा, सपा और बसपा का समझें क्या है गणित

Image
 उत्तर प्रदेश चुनाव में अब तक तीनों प्रमुख दलों सपा, भाजपा और बसपा द्वारा जारी सूची पर नज़र डालें तो साफ है कि भाजपा और समाजवादी पार्टी ने मुख्य रूप से ओबीसी पर दांव लगाया है तो बसपा ने सोशल इंजीनियरिंग पर दांव लगाया है। समाजवादी पार्टी ने अपनी रणनीति में बदलाव कर ओबीसी पर फोकस रखा है। समाजवादी पार्टी ने जब अपने नए साथी तय करने शुरू किए तब ही संकेत मिल गया कि अब वह अब मुलायम सिंह यादव द्वारा तय एमवाई समीकरण से आगे निकलना चाहती है। अब एमवाई रहेगा लेकिन पहचान केवल उससे नहीं होगी। अब इस समीकरण में गैरयादव ओबीसी पर मुख्य फोकस होगा। कुछ वैसे ही जैसे इन गैरयादव ओबीसी के भरोसे भाजपा ने वर्ष 2017 में अपनी सफलता का सूत्र निकाला था। इसलिए समाजवादी पार्टी अब कई चरणों में 262 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है। इसमें बड़ा हिस्सा इसी वर्ग पर फोकस किया गया। इसमें कुर्मी, निषाद, राजभर, शाक्य, प्रजापति जैसी तमाम पिछड़ी व अतिपिछड़ी जातियों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। पांच साल पहले सत्ता में रही सपा चुनाव के वक्त पारिवारिक कलह में जूझती रही। जब यह सब झंझावत शांत हुआ तो अखिलेश यादव ने अपने पिता के बनाए

भाजपा विधायक का गुस्सा:शिवपुरी में रोजगार सहायक से फोन पर कहा- आ जा नहीं तो क्रिया-कर्म भी कर देता हूं, कॉल काटकर गाली भी दी

Image
  मध्यप्रदेश के शिवपुरी में भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की नाराजगी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे जनता दरबार में रोजगार सहायक को फोन पर धमकाते नजर आ रहे हैं, साथ ही कॉल काटने के बाद गाली भी दे रहे हैं। MLA ने कहा- 'कितनी देर लगेगी... आ जा नहीं तो मैं क्रिया-कर्म भी कर देता हूं… सब जानते हो मेरे बारे में।' इसके बाद उन्होंने गाली भी दी। विधायक इस बात से नाराज थे कि जानकारी के बाद भी रोजगार सहायक वहां नहीं पहुंचा था। वीरेंद्र रघुवंशी जिले की कोलारस सीट से विधायक हैं। मामला दो दिन पुराना है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। रघुवंशी अपने विधानसभा क्षेत्र के रांची गांव में जनता दरबार लगाने पहुंचे थे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधायक शाम 4 बजे गांव में पहुंच गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सुनाईं। कुछ ग्रामीणों ने विधायक के सामने रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ की शिकायत की। शिवराज को विधायक के दौरे की जानकारी होने के बावजूद वह जनता दरबार में नहीं पहुंचा था। इसी वजह से MLA जनता की समस्याओं को लेकर उससे सवाल-जवाब नहीं कर पा रहे थे। इससे नाराज रघुवंशी ने वहीं खड़े-खड़े शिवराज

मोदी सरकार बजट में कर सकती है सरप्राइज, क्या इस बार पूरी होगी सबसे बड़ी मांग?

Image
 नौकरी-पेशा लोगों को Income Tax में छूट की उम्मीद सरकार ने 2014 में दिया था टैक्स में छूट का तोहफा देश के आम बजट (Budget-2022) से हर वर्ग को उम्मीदें होती हैं. व्यापारी व्यापार में राहत चाहता है तो आम आदमी को महंगाई (Inflation) से राहत मिलने की उम्मीद रहती है. सबसे ज्यादा नौकरी-पेशा लोगों को बजट से आयकर (Income Tax) में छूट की उम्मीद रहती है. कई बार मोदी सरकार (Modi Government) ने अपने फैसले से लोगों को हैरान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) एक फरवरी 2022 को अपना चौथा केंद्रीय बजट पेश करने वाली हैं. कामकाजी लोग लगातार सरकार से इनकम टैक्स (Income Tax) में छूट की मांग कर रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि इस बार उनकी ये मांगें पूरी हो सकती हैं. ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार इस बार बजट में टैक्स स्लैब (Tax Slab) में बदलाव कर टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को राहत दे सकती है.  साल-2014 में हुआ था बदलाव  दरअसल, आम आदमी को आयकर में छूट मिले करीब 8 साल हो चुके हैं. मोदी सरकार ने साल 2014 में आयकर छूट की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दी थी. तब वित्त म

भोपाल में BJP नेत्री की गौशाला में गायों की मौत:कुएं में मिलीं 20 लाशें, मैदान में बिखरे मिले 80 शव और कंकाल; संचालिका पर केस

Image
  भोपाल के पास बैरसिया तहसील में बीजेपी की नेता निर्मला शांडिल्य की गौशाला में कई गायों की मौत हो गई. गौशाला परिसर में बने कुएं में रविवार को क़रीब 20 गायों के शव मिले हैं साथ ही 50 से ज़्यादा गायों के शव और कंकाल पास के मैदान में पड़े मिले हैं. पिछले कुछ दिनों से यहां हो रही गायों की मौत के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. जनता के विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी यहां तैनात किया गया है. लोगों कि मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए. बीजेपी नेता निर्मला देवी 20 साल से गौशाला का संचालन कर रही हैं. अभी गौशाला में 250 गाय हैं. कांग्रेस का आरोप है कि गौशाला का संचालन बीजेपी नेता कई साल से कर रही हैं. निर्मला देवी खुद को बीजेपी नेता बताती हैं. उधर कांग्रेस नेता और सांसद दिग्विजय सिंह ने भी गौशाला संचालक मंडल पर गौ हत्या का मामला दर्ज कर कड़ी कारवाई करने की बात कही. साथ ही इस गौशाला को मिले अनुदान की जांच करने की भी मांग की है.  उधर इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया मौके पर पहुंच गए. विरोध कर रहे लोगों को प्रशासन ने शांत कराया. लोगों का कह

*बूथ विस्तारक योजना एवं पन्ना समिति की बैठक व प्रथम नगर आगमन पर विष्णु दत्त शर्मा का हुआ जोरदार स्वागत*

Image
  ‌➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰  सचिन शर्मा पत्रकार मिहोना भिंड से✍🏻  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿  मिहोना नगर के मछंड मंडल में ग्राम पंचायत रायपुरा बूथ क्रं 40/  41 में विस्तारक योजना एवं पन्ना समिति बैठक‌ की गई जिस में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री मुकेश चौधरी एवं भिंड दतिया लोकसभा सांसद श्रीमती संध्या राय व मेहगांव विधायक एवं मंत्री ओ पी एस भदौरिया भाजपा के जिला अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर व पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महंत मुख्यमंत्री जी के ह्रदय कांची लहार विधानसभा क्षेत्र की भाजपा पहचान श्री *अमरीश शर्मा गुड्डू भैया* भाजापा के   सक्रिय नेता योगेंद्र सिंह (पप्पू भैया) एवं बीजेपी कें पदाधिकारीगण के नेतृत्व में बैठक कार्यक्रम किया गया   *श्री विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष*  कें मिहोना प्रथम नगर आगमन पर जोरदार जोशीला दमदार शानदार स्वागत किया गया नगर में प्रथम स्वागत नगर के गांधी तिराहा पर भाजपा के सक्रिय  नेता विनोद चौधरी व विनय शर्मा एवं राकेश सिंह (राजा) ठेकेदार नंन्दना के द्वारा फलों से तुलादान कर व फूल माला पहनाकर साल श्रीफल

सामने आया जमीन घोटाला आठ साल से प्लाट पर नही मिला कब्जा वर्षों बाद भी जमीन न मिलने से परेशान मजदूर ने तहसीलदार और पुलिस में शिकायत करके लगाई प्लाट दिलाने की गुहार।

Image
स्वदेश शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मुंगावली :- अशोकनगर जिले में आये दिन जमीन घोटाला सामने आ रहे हैं जिसके चलते विवाद की स्थितियाँ तक निर्मित हो रही हैं। ऐसा ही जमीन घोटाला मुंगावली नगर में सामने आया है जहाँ आठ साल पहले एक मजदूर ने मेहनत के पैसों से प्लाट तो खरीद लिया लेकिन आज तक उसको प्लाट नही मिला है जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा तहसील व पुलिस में करके प्लाट दिलाने की गुहार लगाई है। दरसल देखा जाए तो दिनेश अहिरवार ने शिकायत करते हुये कहा है कि उसने काली मोदी से 2014 में 01 लाख 70 हजार रुपए मैं प्लाट का सौदा किया था जिसकी रजिस्ट्री चन्द्रेश सोनी ने की थी। लेकिन मौके पर प्लाट जितना है वह है ही नही जिसके चलते आठ साल से परेशान हो रहे हैं और किराए से रहने को मजबूर है। और बार बार कहने के बाबजूद काली मोदी ने आज तक प्लाट का सीमांकन कराकर कब्जा नही दिया है। आखिर कैसे हो गई रजिस्ट्री और नामांतरण:- इस मामले में चौकाने वाली बात जो सामने आ रही है वह यह है कि जब मौके पर जमीन ही नही है तो कैसे रजिस्ट्री कर दीं गई और किस आधार पर नामांतरण भी कर दिया गया। क्योकि जब भी किसी प्लाट का भूखण्ड की रजि

बापू की पुण्यतिथि पर कालीचरण का सम्मान, पुलिसवाला पहुंचा तो हिंदू महासभा ने किया ऐसा सुलूक

Image
 मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि गोडसे आप्टे स्मृति दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान जब एक पुलिसकर्मी आयोजन स्थल पर पहुंचा तो हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने उसे वहां से भगा दिया। इस दौरान हिंदू महासभा ने 5 हिन्दू रक्षकों को गोडसे आप्टे भारत रत्न सम्मान से सम्मानित भी किया। इसमें बापू पर अभद्र टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण भी शामिल हैं।  शासन-प्रशासन ने नहीं की आयोजन रोकने की कोशिश हैरानी की बात यह है कि हिंदू महासभा ने इस कार्यक्रम का ऐलान हफ्ते भर पहले कर दिया गया था। इसके बावजूद शासन-प्रशासन की तरफ से इसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की गई। आज कार्यक्रम के दौरान एक पुलिसकर्मी हिंदू महासभा के ऑफिस पर पहुंचा था। लेकिन हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया। हिंदू महासभा के कार्यक्रम को लेकर जब क्राइम ब्रांच के एएसपी राजेश दंडोतिया से बातचीत की तो उन्होंने कहाकि मामला उनकी जानकारी में नहीं है। वह इस मामले को लेकर बचते नजर आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष यह बोले इस कार्यक्रम के दौरान हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिंदू म

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष रेखा चौधरी ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ गांधी प्रतिमा पर पुष्पमाला चढ़ाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए

Image
  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल सागर/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शहीदी दिवस पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष रेखा चौधरी ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ गांधी प्रतिमा पर पुष्पमाला चढ़ाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने हिंसामुक्त भारत के नवनिर्माण का संकल्प लिया।   पुरानी गल्लामंडी स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे रमाकांत यादव दीनदयाल तिवारी शरद पुरोहित आशीष ज्योतिषी महेश जाटव शौकत अली प्रमिला राजपूत रजिया खान जमना प्रसाद सोनी इम्तियाज हुसैन रवि सोनी विवेक मिश्रा ऋषभ जैन जाहिद ठेकेदार शुभम उपाध्याय आदिल राईन लीलाधर सूर्यवंशी आदि ने गांधी जी की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर महात्मा गांधी के प्रिय भजनों का सामूहिक रूप से गायन भी किया गया।                                                                        

ब्लैकमेलिंग से तंग ASI ने खाया जहर:महिला दोस्त ने दिया था धोखा, भोपाल में मौत; गाने के शौकीन थे, आखिरी बार गाया- मेरे नैना सावन भादौ...

Image
  राजगढ़ के ASI राजेंद्र मालवीय ने फीमेल फ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर जहर खा लिया। भोपाल में 10 दिन तक इलाज चला। शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। राजगढ़ के इस पुलिस अफसर को गाने का बहुत शौक था। जिसके बाद उनका VIDEO सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। इसमें वह मेरे नैना सावन भादो... फिर भी मेरा मन प्यासा... गाते नजर आ रहे हैं। यह उनका आखिरी गाना था। बारेलाल बैंड वाले के बेटे थे मालवीय पूरे मध्यप्रदेश में नरसिंहगढ़ के जिस बारेलाल बैंड के नाम का डंका बजता है। ASI राजेंद्र मालवीय, उसी बैंड के मालिक बारेलाल मालवीय के बेटे थे। नरसिंहगढ़ के बारहद्वारी मोहल्ले में रहने वाले मालवीय ने वहीं के कॉलेज से बीकॉम किया था। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही पिता बारेलाल का निधन हो गया। पिता की मौत के बाद 1995 में उनका चयन पुलिस विभाग में हो गया। पिछले डेढ़ साल से राजेंद्र करनवास थाने में पदस्थ थे। ASI के तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी वैष्णवी (21), भावेश (12) और जयस (10)। ऐसे आए महिला के संपर्क में... दोस्तों की मानें तो नरसिंहगढ़ के रहने वाले राजेन्द्र मालवीय की पहचान कुछ समय पहले राजगढ़ में उन्हीं के गांव की रहने वाली गीता से ह

इंदौर के होटल में 16 साल की छात्रा से रेप:इंस्टा पर फ्रेंडशिप के बाद मिलने होटल-25 बुलाया, नशीला जूस पिलाया

Image
  इंदौर के भंवरकुआ इलाके की होटल में छात्रा से उसके ही दोस्त ने रेप किया। आरोपी उसे धमकाकर आगे भी रिलेशन बनाने के लिए दबाव बनाता रहा। शनिवार को छात्रा पुलिस के पास पहुंची और केस दर्ज कराया। TI संतोष दूधी के मुताबिक घटना भोलाराम उस्ताद मार्ग के पास बनी 25 होटल की है। 23 जनवरी को 16 साल की लड़की को विनायक गोधवानी निवासी बैराठी कॉलोनी अपने साथ ले गया था। आरोपी ने होटल के ही कमरे में पीड़िता के लिए जूस मंगवाया। नशा मिलाकर लड़की के साथ गलत काम किया। लड़की की कुछ दिन पहले तबीयत खराब हुई थी। उसकी मां उसे अस्पताल ले गई थी। लड़की के पिता नही है। बाद में पीड़िता ने विनायक द्वारा धमकाने पर अपनी मां को सारी बाते बताई थी। इंस्टा पर हुई थी दोस्ती पुलिस के मुताबिक विनायक से 5 माह पहले लड़की की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। विनायक ने एक बार पहले कॉफी पीने के लिये बुलाया था। लेकिन लड़की ने इस बात से इंकार कर दिया। इसके बाद कुछ दिन बाद आरोपी ने होटल में लंच के लिये ले जाने का कहां था। पुलिस के मुताबिक छात्रा बंगाली कॉलोनी स्कीम नंबर-140 की रहने वाली है। 11th क्लास में पढ़ती है

कमलनाथ नाग तो दिग्विजय सिंह सपेरा, MP के कृषि मंत्री कमल पटेल ने यह क्या कह दिया

Image
 अपने बड़बोले बयानों के लिए हमेशा विवादों में रहने वाले कृषि मंत्री कमल पटेल ने अब पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है। कमल पटेल ने कमलनाथ को नाग और दिग्विजय सिंह को सपेरा बताया है।  सपेरे के कहने में आए और सरकार चली गई कमल पटेल ने इंदौर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मजाकिया लहजे में यह बात कही। उन्होंने कहाकि दिग्विजय सिंह सपेरा है और कमलनाथ नाग है। उन्होंने कहाकि सपेरे में कहने में आकर कमलनाथ की सरकार चली गई। वह सिर्फ यहीं नहीं रुके। कमल पटेल ने कहाकि दिग्विजय सिंह ने कहा था कि संघ दीमक है। मैं तो यह कहता हूं कि कमलनाथ और दिग्विजय दीमक हैं। दिग्विजय व कमलनाथ का वीडियो हुआ था वायरल  हाल ही में दिग्विजय सिंह कमलनाथ की आपसी बातचीत का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। इसमें धरना देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने के लिए भी आपके माध्यम से जाने की जरूरत है। इस वीडियो के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया था।

पानी पिला-पिलाकर मारो, नंगा कर दो... कस्‍तूरबा नगर में युवती से दरिंदगी के दिल दहलाने वाले वीडियो वायरल

Image
  नई दिल्ली : कस्तूरबा नगर में 26 जनवरी को 20 साल की महिला से हुई दरिंदगी के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। वीडियो में आरोपी महिलाओं और नाबालिगों की हैवानियत देखकर कोई भी दहल जाएगा। कड़कड़डूमा गांव से अगवा करने, कस्तूरबा नगर के कमरे में बुरी तरह मारपीट करने, बाल काटने और उस्तरे से गंजा करने, जूते-चप्पलों की माला पहनाने, नाबालिगों को अननेचरल सेक्स के लिए उकसाने और मोहल्ले में घुमाने वाले कई वीडियो आरोपियों ने खुद बनाए और वायरल कर दिए। ये कुछ इस तरह से हैंः 1. कड़कड़डूमा गांव से जबरन उठाया इस वीडियो में तीन-चार महिलाएं और एक लड़की पीड़िता को खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं। विरोध करने पर पीड़िता से मारपीट करते और बाल खींचते आरोपी दिख रहे हैं। भद्दी-भद्दी गालियां दी जा रही हैं। पीड़िता को ऑटो में बिठाया जाता है। लड़की नाबालिगों को ऑटो लेकर चलने को कह रही है और खुद रिक्शा में आने की बात वीडियो में कह रही है। एक नाबालिग तुरंत ड्राइविंग सीट की तरफ बढ़ता है। यह वीडियो राहगीर का बनाया लग रहा है। 2. डंडे-पाइप से बुरी तरह पिटाई इस वीडियो में कस्तूरबा नगर लाने के बाद एक नाबालिग पाइप से तो एक महिला ड

हरमंदिर साहिब में किसने काट ली राहुल गांधी की जेब? हरसिमरत कौर बादल ने लगाए सनसनीखेज आरोप

Image
  पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए शनिवार को पूछा कि श्री हरमंदिर साहिब में राहुल गांधी की जेब किसने काट ली। आपको बता दें कि राहुल गांधी बुधवार को पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर थे। इस दौनार उन्होंने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर का भी दौरा किया था। 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के कई उम्मीदवारों ने भी मत्था टेका था। मत्था टेकने के बाद राहुल गांधी जालंधर गए, जहां उन्होंने एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी के साथ सिख धर्मस्थल का दौरा कर रहे थे। हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट में लिखा, "श्री हरमंदिर साहिब में राहुल गांधी की जेब किसने काल ली? सीएम चरणजीत चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू या डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा? केवल ये तीन लोग थे जिन्हें जेड-सुरक्षा ने उनके पास जाने की अनुमति दी थी। या फिर बेअदबी की घटनाओं के बाद हमारे सबसे पवित्र मंदिर का नाम बदनाम करने का सिर्फ एक और प्रयास है।" हालांकि, हरसिमरत कौर बादल ने कथित घटना के बा

MP में सुसाइड के लिए बस के नीचे कूदा, पहिया ऊपर से गुजरा फिर भी बच गई जान

Image
  CCTV में कैद हुई घटना की तस्वीरें दमोह जिला अस्पताल में चल रहा इलाज दमोह के बस स्टैंड पर एक युवक ने बस के नीचे आकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. बस का पिछला पहिया उसके ऊपर से निकल गया, लेकिन गनीमत रही कि उसकी जान बच गई. आसपास मौजूद लोगों ने उस युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शनिवार सुबह नोहटा निवासी नितेश सेन नाम का युवक बस स्टैंड पर फ्रेस-इन-फ़ाइन दुकान के सामने खड़ा था. वहीं पर एक बस भी खड़ी हुई थी. जैसे ही बस आगे बढ़ी, वह दौड़कर बस के नीचे घुस गया. बस चालक कुछ समझ पाता इसके पहले ही बस का पिछला पहिया उसके ऊपर से निकल गया. शुरुआत में लोगों ने समझा कि बस चालक ने लापरवाही से युवक पर बस चढ़ा दी, लेकिन जब वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो मामला साफ हो गया. इस हादसे में उसे चोटे आई हैं, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं परिजनों के द्वारा बताया गया है कि युवक शुक्रवार शाम से घर से गायब था. परिजनों के द्वारा युवक को खोजने का प्रयास किया गया था लेकिन युवक नहीं मिला लेकिन आज सुबह पुलिस ने जानकार

गुजरात: बनासकांठा में लड़की पर हमला, हिन्दू संगठन भड़की तब पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Image
  पुलिस ने कहा- लड़के-लड़की के बीच पहले से दोस्ती थी, पैसे की लेनदेन भी हुई है विरोध के लिए 15 हजार लोग जुटे तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गुजरात के धंधुका में हिन्दू लड़के किशन भरवाड की मौत को लेकर लोगों का ग़ुस्सा अभी शांत नहीं हुआ था कि शनिवार को पाटन के राधनपुर में चौधरी समाज की एक लड़की पर दूसरे धर्म के लड़के ने चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. बंद का एलान करते हुए रैली का आयोजन किया गया. रैली से पहले 15 हजार से भी ज्यादा लोग इकट्ठा हुए तो पुलिस ने जांच तेज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.  पाटन के एसपी अक्षयराज मकवाणा का कहना है कि हमला करने वाला लड़का भले ही दूसरे धर्म से है, लेकिन लड़की के पिता उसे पहचानते थे. लड़की और लड़के के बीच मोबाइल पर कई बार बातें हुईं हैं. दोनों के बीच में दोस्ती या प्यार जैसी बात भी हो सकती है. पुलिस के मुताबिक, रुपए के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद लड़के ने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया.  एसपी अक्षयराज मकवाणा ने भरोसा दिलाया है कि मामले में निष्पक्ष

नेतागीरी नहीं,पढ़ाई करो:ग्वालियर कलेक्टर बोले - Msc पास हो और कॉन्स्टेबल की एग्जाम दे रहे हो, तुमको साइंटिस्ट बनना चाहिए

Image
  ग्वालियर में कलेक्टर ने हंगामा कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं की क्लास लगा दी। दरअसल NSUI कार्यकर्ताओं जीवाजी यूनिवर्सिटी के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान कलेक्टर वहां पहुंच गए। उन्होंने पहले प्रदर्शनकारियों को समझाया। इसके बाद उनकी मांगों के बारे में चर्चा की। इसका वीडियो भी सामने आया है। कलेक्टर ने एक स्टूडेंट से पूछा कि कहां तक पढ़े हो। इस पर उसका कहना था कि Msc पास है। कॉन्स्टेबल की एग्जाम दी है। इस पर कलेक्टर का कहा कि तुमको तो साइंटिस्ट बनना चाहिए। इसके बाद कलेक्टर ने कुलपति से बात कर छात्रों की मांगों को रखा। और परीक्षा की तारीख आगे बढ़वा दी। जीवाजी यूनिवर्सिटी में 28 जनवरी से स्नातकोत्तर के पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होने वाली थीं। छात्र परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। आक्रोशित छात्रों ने प्रशासनिक गेट का ताला तोड़ दिया। कुछ छात्राओं ने कुछ सुरक्षाकर्मियों पर छेड़छाड़ और अभद्रता का आरोप लगाया। एक संक्रमित छात्रा भी आंदोलनकारियों के बीच पहुंच गई। छात्रों ने जेयू के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी, रजिस्ट्रार डॉ. सुशील मंडेरिया, परीक्षा नियंत्रक प्रो. डीएन गोस

भोपाल: 2 लाख रुपये के उधार के बदले चुकाए 5 लाख फिर भी खत्म नहीं हुआ उधार, सूदखोरों से परेशान महिला ने खाया जहर

Image
  राजधानी भोपाल में एक महिला ने सूदखोरों से परेशान होकर जहर खा लिया। बागसेवनिया निवासी रेखा नाम की महिला का आरोप है कि उसने जरूरी काम होने पर ज्योति नाम की महिला से 2 लाख रुपये उधार लिए थे, जिसके बदले ब्याज के नाम पर उससे डेढ़ साल में 5 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद भी उसे पैसे के लिए परेशान किया जा रहा है। महिला ने कुछ दिन पहले जहर खा लिया। हालांकि महिला की अस्पताल से छुट्टी हो गई है और वह ठीक है। अब महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया में वारयल हुआ है। इस मामले में बागसेवनिया पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को नोटिस जारी किया है।  वीडियो में रेखा नाम की महिला रोते हुए ज्योति नाम की महिला और उसके बच्चे और मनोज चौकसे नाम के व्यक्ति पर परेशान करने का आरोप लगा रही है। इसमें रेखा नाम की महिला कहती है कि उसने दो लाख रुपये लिए थे, जिसके बदले उसने डबल और त्रिपल पैसे लौटा दिए। अब फिर उससे ब्याज के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं। वह घर में अकेली कमाने वाली है। उसका ज्योति नाम की महिला ने जीना हराम कर दिया है। बता दें महिला ने सूदखोरों से परेशान होकर 24 जनवरी को जहर भी खा लिया था, जिसके बाद दो दिन अस्प

मण्डीदीप नगर पालिका के वार्ड आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न

Image
रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल  रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर की उपस्थिति में नगर पालिका मण्डीदीप के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 29 क तथा इसके तहत बने मप्र नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डो का आरक्षण) नियम 1994 के प्रावधान अनुसार वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर सम्पन्न हुई। जिसके तहत मण्डीदीप नगर पालिका का वार्ड क्रमांक-1 महावीर वार्ड अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक-2 बालगंगाधर तिलक वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड क्रमांक-3 राजा भोज वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड क्रमांक-4 इंदिरा गांधी वार्ड अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक-5 दुर्गा चौक वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक-6 सुभाषचन्द्र बोस वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए आरक्षित हुआ।  इसी प्रकार वार्ड क्रमांक-7 महात्मा गांधी वार्ड अनुसूचित जनजाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक-8 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक-9 डॉ जाकिर हुसैन वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग (

घर चलो - घर घर चलो अभियान चलाकर कांग्रेस करेगी सरकार की नाकामियों और दमनकारी नीतियों को उजागर

Image
  नव्या अवस्थी प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल सागर/ कांग्रेस पार्टी आगामी 1 फरवरी से घर चलो - घर घर चलो अभियान चलाएगी जो सभी वार्डों में पूरे 28 दिन तक संचालित होगा। इस अभियान के अंतर्गत पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सौपें गए वार्डों में लोगों तक पहुंच कर बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के साथ भाजपा सरकार की नाकामियों और दमनकारी नीतियों को उजागर करेंगे। इसके साथ ही विशेष सदस्यता अभियान के अंतर्गत नए लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे।  यह निर्णय जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया है। इस संबंध में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कोऑर्डिनेशन कमेटियों का गठन कर विभिन्न पदाधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी गई है। बैठक में खुरई में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेसजनो पर हिंसक हमले तथा प्रशासन द्वारा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया तथा पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे समेत कांग्रेसजनों पर झूठे मामले दर्ज किए जाने पर सरकार के प्रति निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। अंत में सेवादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे की माताजी श्रीमती उर्मिला कटारे

भोपाल में महिला डेंटिस्ट से रेप:फ्रूट कारोबारी ने पहले दोस्ती बढ़ाई फिर 4 साल तक लिव इन में रखा, अब शादी से मुकरा

Image
  जहांगीराबाद पुलिस ने महिला डेंटिस्ट की शिकायत पर फ्रूट व्यापारी के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी की दुकान से वह फल खरीदती थी। इस दौरान उससे दोस्ती हो गई। आरोपी ने महिला को शादी का झांसा देकर लिव-इन-रिलेशन में रखा। शादी का झांसा देकर चार साल तक उसका शोषण किया। अब शादी से मुकर गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक तलैया इलाके में रहने वाली 37 साल की महिला पेशे से डेंटिस्ट है। वर्तमान उसने जॉब छोड़कर रखी है। वर्ष 2014 में उसकी शादी हुई थी। सालभर पति के साथ रहने के बाद वह अलग रहने लगी। पति से उसका कोर्ट में तलाक का केस भी चल रहा है। महिला का कहना है कि वह जहांगीराबाद में फल व्यापारी मोहम्मद जावेद की दुकान से फल खरीदती थी। इस दौरान उसकी जावेद से दोस्ती हो गई। महिला की दोस्ती गांठने आरोपी सस्ते में फल देता था। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। इसी बीच, जावेद ने उसे शादी करने का प्रलोभन दिया। अपने गोदाम पर बुलाया। गोदाम में आरोपी ने जनवरी 2018 में पहली बार उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद से ही वह पीड़िता का लगातार दैहिक शोषण करता रहा।

समुदाय में जागरूकता लाएं, उपेक्षित बीमारियों पर काबू पाएं नेगलेक्टेड ट्रापिकल डिजीज डे (30 जनवरी) पर विशेष • उपेक्षित बीमारियां रोगी बनाने के साथ परिवार को आर्थिक रूप से कमजोर भी बनाती हैं • चिकित्सक व जनता का इन बीमारियों के प्रति संवेदनशील होना जरूरी

Image
(सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस)  लखनऊ, 29 जनवरी 2022   बक्शी का तालाब के हरदौलपुर गांव के लालता प्रसाद 30 साल से फाइलेरिया से पीड़ित हैं। उनके मुताबिक जब वह 15 साल के थे तभी फाइलेरिया के लक्षण आ गए थे। उस वक्त इतनी समझ नहीं थी, इसलिए जिसने जैसा बताया, वैसा किया। बाराबंकी में दो साल इलाज किया। लखनऊ की एक डाक्टर से इलाज कराया। तीन लाख रुपए से ज्यादा खर्च हुए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 30 साल तक मोटा पैर लिए जिंदगी गुजारता रहा। इस बार सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए राउंड) में दवा खाई और पहली बार 21 दिन इलाज करवाया इससे पैरों में सूजन काफी कम हो गई। हरदौलपुर की ही सुनीता को पांच साल से फाइलेरिया है। उन्हें एक रात बुखार आया और दाहिना पैर सूज गया। गांव के ही मेडिकल स्टोर से दवा ली और फिर अप्रशिक्षित से इलाज कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। स्थानीय प्राइवेट डाक्टर से छह महीने इलाज कराया और पैरों की सूजन कम हो गई लेकिन इलाज खर्चीला होने के कारण दवा बीच में छोड़ दी। पिछले चार साल से एमडीए राउंड में दवा खा रही हूँ। पति और बेटी को भी खिलाती हूँ। अब पैर की सूज

नागिन की तरह लहरा कर चला रहा था बाइक, पता खोज कर घर पहुंच गई पुलिस

Image
  रायपुर की पुलिस ने एक और स्टंटबाज के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस के पास वॉट्सऐप और टि्वटर के जरिए लगातार ऐसे मामलों की शिकायत पहुंच रही है, जिसमें युवक लापरवाह तरीके से सड़कों पर बाइक चला रहे हैं । मौजूदा मामले में भी कुछ ऐसा हुआ है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस मामले में आरोपी पूरी लापरवाही से नवा रायपुर की खाली सड़क पर नागिन की तरह लहराकर बाइक चला रहा था। किसी राहगीर ने इस नागिन स्टाइल बाइक राइडर का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। ये वीडियो पुलिस के पास शिकायत करते हुए भेज दिया। इसके बाद इस स्टंट बाज की तलाश शुरू की गई। नवा रायपुर के कुछ सीसीटीवी कैमरे को भी जांचा गया । युवक के बाइक के नंबर के जरिए पुलिस की टीम संतोषी नगर जा पहुंची, जहां मोहम्मद दानिश नाम का यह युवक रहता है। घर से पुलिस बाइक समेत मोहम्मद दानिश को उठाकर यातायात थाने ले आई और 4 हजार 800 का जुर्माना ठोक दिया गया। पुलिस के मुताबिक ये वीडियो 26 जनवरी की रात का था। सुनसान सड़क पाते ही मोहम्मद दानिश लहरा कर यहां बाइक चला रहा था। उसने खुद और दूसरों दूसरे राहगीरों की जान को भी खतरे में डाला था। पुलिस ने कहा है कि ऐसी लापरवाही क

8 दिन में 4 बार मिला टाइम बम का खोखा:रीवा जिले में चौथी बार किसी शरारती तत्व ने लगाया विस्फोटक पदार्थ, बीडीएस टीम ने किया ​बरामद, फिर निशाने पर रहा हाईवे का ब्रिज

Image
   मध्‍य प्रदेश के रीवा में एक बार फिर बम की अफवाह से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। विदित हो कि जिले में 26 जनवरी को भी इसी तरह की बाक्‍स मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। जहां एक पत्र भी मिला था। जिले में शनिवार को फिर विस्फोटक मिलने की अफवाह से हड़कंप मच गया। बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को अपने कब्जे में लेकर पड़ताल की। 3 घंटे तक इलाके के लोग दहशत में थे । जांच में यह विस्फोटक नकली बम पाया गया है। इसे दहशत फैलाने के लिए लगाया गया था। पुलिस का मानना है कि शरारती तत्व लगातार नकली बम रखकर अफवाह फैला रहे है। मामला रीवा जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर मऊगंज थाना पतेहरी ओवर ब्रिज के नीचे का है। नेशनल हाइवें 133 रीवा बनारस को जोड़ने वाली सड़क के नीचे ओवरब्रिज में बम होने की खबर से हड़कंप मच गया। लगभग 3 घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हाइवे को बंद कर बम निरोधक दस्ते ने पड़ताल शुरू की। इस बार पूर्व में मिले नकली बम से अलग तरह का था। लाल रंग के इस बॉक्स को बम की शक्ल दी गयी थी। जांच में यह खाली डिब्बा पाया गया। इससे पहले 26 जनवरी को मनगवां आंबी पुल में भी विस्फोटक लगे होने की सूचना मिली। इस सू

*कलेक्टर श्री जैन ने तम्बू में रह रहे लोगो को किये कम्बल वितरण

Image
अजय राज केवट *प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल * शाजापुर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज शुजालपुर के जेठड़ा जोड़ पर तंबू में रह रहे घुमक्कड़ लोगों को कम्बल वितरित किए। साथ ही उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिये कि इस तरह से रहने वाले घुमक्कड़ लोगों के आधार कार्ड बनवाएं। उन्होंने कहा कि इन लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न भी प्राप्त होने लगे, इसकी व्यवस्था करें। कलेक्टर श्री जैन ने कम्बल वितरित करते हुए इन परिवारों से चर्चा भी की। इस अवसर पर तहसीलदार श्री राकेश खजुरिया, नायब तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव, श्री शत्रुघ्न चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।  

एम पी,आगर में नकाबपोश बंदूकधारियों ने दो दुकानों के ताले तोड़े, बोरों में भरकर ले गए 30-35 लाख के सोने-चांदी के आभूषण

Image
  आगर मालवा में बीती रात 8-10 नकाबपोश बंदूकधारियों ने सराफा बाजार को निशाना बनाते हुए दो दुकानों में चोरी की। बदमाशों ने सब्बल से दुकानों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने दो ज्वेलरी शॉप नाकोड़ा ज्वेलर्स और सिद्ध श्री ज्वेलर्स में रखा सोने-चांदी का पूरा सामान साफ कर दिया, वहीं 4 दुकानों में चोरी करने का प्रयास भी किया। ये पूरी वारदात वहां लगे CCTV में कैद हो गई। हाथों में बंदूक लिए बदमाशों ने देर रात 3.30 बजे से 4.30 बजे तक चोरी की। बदमाशों ने सब्बल की मदद से पहले नाकोड़ा ज्वेलर्स के ताले चटकाए। फिर गट्ठर बनाकर दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण ले गए। वे यहां से तीन बोरी आभूषण चोरी करते CCTV में कैद हुए। इसी तरह उन्होंने सिद्ध श्री ज्वेलर्स में भी चोरी की। यहां से करीब 35 से 40 लाख रुपए का माल चोरी होना बताया जा रहा है। जानकारी मिलते ही सुबह ASP नवलसिंह सिसोदिया, थाना प्रभारी रणजीतसिंह सिंगार सहित FSL दल व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस यहां CCTV कैमरा खंगालने के साथ ही पीड़ितों से भी जानकारी ले रही है। पुलिस बना रही चोरी हुए सामान की लिस्ट पुलिस पीड़ितों से बात कर चोरी हुए मा