Posts

Showing posts from November, 2021

हमारी मौत का जिम्मेदार...’ दीवार पर कोयले से सुसाइड नोट लिखकर किसान ने लगा ली फांसी

Image
 मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक किसान ने दीवाल पर सुसाइड नोट लिख फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बीती रात 1:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ईशानगर थाना क्षेत्र के पचलोरन पुरवा में रहने वाले अशोक पांडे का अपने ही चाचा एवं चचेरे भाइयों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। मृतक अशोक पांडे के भाई महेंद्र का कहना है कि हमारी पैतृक जमीन पर चाचाओं का कब्जा था। आरोपी चाचा बालादीन पांडे ना तो जमीन पर खेती करने दे रहे थे और ना ही जमीन का बंटवारा कर रहे थे। जमीन को लेकर रहता था परेशान मृतक अशोक पांडे की तीन बेटियां एवं एक बेटा है। परिवार के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से मृतक अशोक अपनी जमीन और खेती-बाड़ी को लेकर बेहद परेशान था। वह लगातार अपने परिवार के लोगों से इस बात का जिक्र भी कर रहा था। वह कहता था कि अगर जमीन नहीं मिली तो उसकी तीन बेटियों उसके बेटे एवं उसकी बुजुर्ग मां का क्या होगा। जमीन बंटवारे के लिए अशोक कई बार अपने चाचा के पास गया। हाथ-पैर भी जोड़े, लेकिन उसके चाचा ने उसकी कोई बात नहीं सुनी। सुसाइड नोट में लिखी यह बात आखिरकार परेशान होकर अशोक पांडे ने अपने म

जनपद शिक्षा केंद्र पहाड़ गढ़ में आज दिनांक 30 नवंबर 2021 को खंड स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Image
  आज दिनांक 30/12/2021 को विकास खंड पहारगढ में आयोजित दिव्यांग बच्चो की खेल कूद प्रतियोगिता में बच्चो के मनोबल बढ़ाने हेतु स्वयं बच्चों के साथ चेयर रेस प्रतियोगिता में भाग लिया , प्रतियोगिता के पश्चात प्रथम , द्वितीय तृतीय स्थान का चयन कर छात्र छात्राओं को इनाम प्रदाय की गई , तत्पश्चात छात्र छात्राओं को भोजन कराकर , प्रमाण पत्र भी प्रदान किए , बृजेश कुमार शर्मा बीआरसीसी पहाड़ गढ़। पहाडगढ, जनपद शिक्षा केंद्र पहाड़ गढ़ में आज दिनांक 30 नवंबर 2021 को खंड स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड पहाड़गढ़ के सभी विद्यालयों से कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग 57 बच्चों ने भाग लिया.         इन सभी दिव्यांग बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया जिसमें चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, चित्रकला, रंगोली एवं   दौड़ में भाग लिया जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्राप्त स्थान बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया           प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले बच्चों को पिट्ठू बैग तथा द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चों को 11 एम एल की मिल्टन की बोतल एवं एक बॉल पेन, त

गुजरात: 7 साल की बच्ची से बलात्कार की घटना पर सख्त फैसला, मरने तक दोषी को उम्रकैद की सजा

Image
  सूरत: गुजरात में मासूम बच्ची से बलात्कार के मामले में कोर्ट ने दोषी को सख्त सजा सुनाई है. 7 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दरिदंगी करने वाले लड़के को अदालत ने मरने तक जेल में आजीवन की कारावास की सजा दी है. सूरत जिले में 22 वर्षीय इस लड़के ने 7 साल की बच्चे के साथ बलात्कार की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था. इस केस में सूरत ग्रामीण कोर्ट के स्पेशल पोक्सो जज ने यह फैसला सुनाया. इसके अलावा कोर्ट ने पीड़ित बच्ची को सरकारी योजना के तहत 15 लाख रुपए मुआवजा देने का आदेश दिया है. विशेष अभियोजन पक्ष के वकील ने कोर्ट के इस फैसले की जानकारी दी. मासूम बच्ची से बलात्कार की यह घटना दो साल पुरानी है. अभियोजन पक्ष ने इस केस की डिटेल के आधार पर बताया कि, 18 मार्च 2019 को सूरत जिले के वराली गांव में पीड़ित बच्ची सड़क के किनारे रात 8 बजे अपनी मां का इंतजार कर रही थी. इस दौरान लड़की को अकेला पाकर अभियुक्त उसके पास आया और बहला फुसलाकर उसे मां से मिलाने के बहाने ले गया. इसके बाद बच्ची को सूनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ रेप किया. इस घटना के बाद जैसे-तैसे बच्ची जख्मी हालत में घर पहुंची. बच्ची की हालत देखकर म

पत्नि द्वारा पति की जघन्य तरीके से हत्या कारित करने वाली आरोपिया को आजीवन कारावास एवं अर्थदण्ड

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल शाजापुर। न्यायालय विशेष न्यायाधीश (अ0जा0/अ0ज0जा0 अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 जिला शाजापुर के द्वारा जघन्य एवं सनसनीखेज चिहिन्त प्रकरण में निर्णय दिनांक 30/11/2021 को थाना मो0 बडोदिया के अपराध धारा 302 भादवि में अरोपियां मुन्नीबाई पति अनोखीलाल को सिद्धदोष पाते हुये आजीवन कारावास एवं 10000 रू का अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। सहा. जिला मीडिया प्रभारी रमेश सोलंकी अति. डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 08/09/2020 रात्रि को थाना मो. बडोदिया अंतर्गत ग्राम फावका में अनोखीलाल जो कि अपनी पत्नि मुन्नीबाई पर शक करता था इसलिये अवैध संबंध की बात को लेकर पति अनोखीलाल एवं उसकी पत्नि मुन्नी बाई के बीच झगडा हुआ। उक्त झगडे में आरोपियां मुन्नी बाई ने अपने पति अनोखीलाल को सिर में मुसली मार दी जिससे अनोखीलाल को चोट आने से घटना स्थल पर ही अनोखीलाल की मृत्यु हो गई। उक्त घटना पर से थाना मोहन बडोदिया थाना प्रभारी उदय सिंह अलावा ने धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया व अनुसंधान पश्चात सक्षम न्यायालय में आरोपियां मुन्नीबाई के विरूद्ध चालान प्रस्तुत किया। अभि

फाइलेरिया की दवा सामने न खिलाने पर कार्रवाई संभव

Image
  (सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस) ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, निदेशालय का निर्देश   • मलेरिया एवं वेक्टर बोर्न डिजीज के अपर निदेशक के तेवर सख्त  • डॉ वीपी सिंह बोले,स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने ही दवा खिलाएं • दवा सामने न खिलाकर सिर्फ बांटने पर उठाए जाएंगे सख्त कदम  • 22 नवंबर से शुरू हुआ फाइलेरिया अभियान 7 दिसंबर तक चलेगा लखनऊ, 30 नवंबर 2021 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को फाइलेरिया की दवा अपने सामने न खिलाने पर अब मानदेय कटने जैसी सजा का सामना करना पड़ सकता है। वहीं जनमानस से खास अपील की जा रही है कि लोग फाइलेरिया अभियान में सहयोग की भवना से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बात मानें और दवा खाने में लापरवाही न करें बल्कि उनके सामने ही खा लें। प्रदेश के 19 जिलों में 22 नवंबर से शुरू हुआ फाइलेरिया का मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) राउंड 7 दिसंबर तक चलेगा। फाइलेरिया अभियान में शत प्रतिशत सफलता के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में मलेरिया एवं वेक्टर बोर्न डिजीज के अपर निदेशक डॉक्टर वी पी सिंह ने फाइलेरिया से संबंधित जनपदों को स्पष्ट निर

ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए महाराजपुर विधायक नीरज विनोद दीक्षित निकाल रहे जनजागरण पदयात्रा-

Image
  दिसंबर को ग्राम नेगुवा,मढ़रखा,लुगासी एवं रिखवाहा तक जनजागरण पदयात्रा निकाली जाएगी और 3 दिसंबर को ग्राम भदेसर,हीरापुर,सरदारपुर,झींझन एवं धीरजपुर तक जनजागरण पदयात्रा निकाली जाएगी  विनोद मिश्रा-छतरपुर म.प्र महाराजपुर-- महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक नीरज विनोद दीक्षित द्वारा 2 दिसंबर को ग्राम नेगुवा,मढ़रखा,लुगासी एवं रिखवाहा तक जनजागरण पदयात्रा निकाली जाएगी और 3 दिसंबर को ग्राम भदेसर,हीरापुर,सरदारपुर,झींझन एवं धीरजपुर तक जनजागरण पदयात्रा निकाली जाएगी जिसमें विधायक नीरज बिनोद दीक्षित ग्रामों में पैदल चलकर ग्रामीणों की समस्याओं को जानेंगे और उनका निराकरण कराएंगे जिन समस्याओं का मोके पर निराकरण नहीं होगा उनका निराकरण विधायक द्वारा शीघ्र कराया जाएगा विधायक के गांव गांव जाने से ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल व्याप्त है इस जनजागरण यात्रा में विधायक के साथ क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहेगे।।

इंदौर: स्टाफ ने नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन, सील किए गए 15 शोरूम्स

Image
 कर्मचारियों ने नहीं लगवाई है वैक्सीन की दूसरी डोज कोरोना से निपटने को लेकर सरकार बरत रही सख्ती मध्य प्रदेश में 15 औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया. इन प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई थी. कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सरकार सख्ती बरत रही है, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है. इंदौर में सोमवार को औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में कुल 15 इकाइयों को सील कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि इन प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों ने निर्धारित समय के भीतर एंटी-कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है. उन्होंने कहा कि सील की गई इकाइयों में दुकानें और वाहन शोरूम शामिल हैं. सेकंड डोज का ​सर्टीफिकेट मिलने के बाद ही खोल सकेंगे एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि प्रतिष्ठान-शोरूम्स खोलने की इजाजत तभी दी जाएगी जब इनके कर्मचारी दूसरी डोज लगवा लेंगे और इनके सर्टिफिकेट जमा हो जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में अब तक 30.68 लाख पात्र लोगों को पहली खुराक और 24.33 लाख को दूसरी डोज के साथ टीका लगाया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इंदौर जिले के टीकाकरण केंद्रों प

जिंदगी को बचाने के लिए रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं" आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में एनएसएसके स्वयंसेवकों के बीच रक्तदान को लेकर जागरूकता कक्षा का आयोजन

Image
सागर/ शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के अंतर्गत एनएसएसके स्वयंसेवकों के बीच रक्तदान को लेकर जागरूकता कक्षा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ जी एस रोहित के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में रक्तदान की आवश्यकता और इससे जुड़ी भ्रांतियों के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर कई छात्रों ने रक्तदान के लिए अपनी लिखित सहमति दी।                       राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक जॉनसन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता मुखर्जी विशेष रूप से उपस्थित रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ संदीप सबलोक ने रक्तदान की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी व्यक्ति की जिंदगी को बचाने के लिए  रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता है। राष्ट्र की सेवा का संकल्प लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्रों का यह धर्म हो जाता है कि वह राष्ट्र हित में किए जाने वाले किसी भी काम के लिए खुद को हमेशा तैयार रखें। उनकी इस बात से प्रेरित होकर अनेक छात्रों ने रक्तदान करन

ऑनलाइन आवेदन को पूर्ण कराने नाम पर आम नागरिकों का हो रहा दोहन ,कैसे होती है ऑनलाइन आवेदन की चाबी विभागाध्यक्ष पर ।

Image
  (सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस) उरई ,आनलाइन के नाम पर आम नागरिकों को परेशान किया जा रहा है प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन  की व्यवस्था इसलिए कि गई थी कि आम जनता को किसी सरकारी कार्य करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के चक्कर न लगाने पड़े लेकिन सरकार की इस व्यवस्था को नेस्तनाबूद करने में सरकारी अमला कोई कसर नही छोड़ रहा है । आपको बता दे कि प्रदेश सरकार ने पारदर्शी व्यवस्था कायम करने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से कई विभागों में भीड़ को कम करने का प्रयास किया था इसके  द्वारा आम नागरिकों को सरकार ने सहूलियत देने का प्रयास किया था लेकिन ऑनलाइन व्यवस्था पूर्ण रूप से विभाग के मुखिया के द्वारा चलाने का काम किया जा रहा है । जिले में तहसील, एआरटीओ, व उप निबन्धक कार्यलय में जनता के दोहन को रोकने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था लागू की गई थी यह व्यवस्था लागू तो हुई लेकिन इसकी कमान विभाग के मुखिया के पास कैसे आई यह पूछने की हिमाकत किसी मे नही है । मालूम हो उरई के उपनिबंधक कार्यालय में सरकार के दो नगीने लिपिक के रूप में पदस्थ है इनका काम है कि जो भी लेखपत्र   रजिस्टर्ड होने आए उनक

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 20 नए केस सामने आए, सीएम शिवराज ने दिए सख्ती के निर्देश

Image
  भोपाल : मध्य प्रदेश में नवंबर के कोरोना (MP Corona Update Today) के आंकड़ों ने टेंशन बढ़ा दी है. 20 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं और एक्टिव केस 110 के पार बने हुए हैं. अकेले भोपाल में आज 14 नए केस सामने आए हैं. इन आंकड़ों को देखने के बाद और कैबिनेट बैठक से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी बैठक बुलाई और कई कड़े निर्देश दिए.1 दिसंबर 2021 को जिला क्राइसिस कमेटी की बैठक बुलाई गई है. वहीं खुद सीएम जागरूकता अभियान को गति देने के लिए सड़कों पर निकलेंगे. बैठक में कैबिनेट मंत्री सारंग और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी सहित सीएस और अन्य अफसर मौजूद रहे. पिछले 24 घंटो में 20 नए मामले दर्ज  ग्रह मंत्री ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए केस मिले हैं जिनमें 14 भोपाल से और 5 इंदौर से है और वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दर 0.04 % और रिकवरी रेट 98.60% है. प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 119 है. नए वेरियंट से प्रदेश में अलर्ट हाल ही प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. एक बार फिर स्कूल 50% क्षमता से खुलेंगे यानी एक बच्चा 6 दिन में से 3 दिन ह

व्यक्तित्व विकास के लिए नागरी लिपि अत्यंत उपयोगी- डॉ. हरिसिंह पाल

Image
  उज्जैन नागरी लिपि में लिखने से मस्तिष्क के दोनों भागों का विकास होता है । अतः व्यक्तित्व विकास के लिए नागरी लिपि की उपयोगिता स्वयं सिद्ध है। इस आशय का प्रतिपादन डॉ. हरिसिंह पाल, महामंत्री नागरी लिपि परिषद, नई दिल्ली ने किया। नागरी लिपि परिषद , नई दिल्ली , इकाई म. प्र .तथा राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आभासी संगोष्ठी में वे अध्यक्षीय उद्वोधन दे रहे थे। डॉ. पाल ने आगे कहा कि, राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए देवनागरी लिपि श्रेयस्कर है। प्रवासी भारतीय भी नागरी लिपि के प्रचार- प्रसार कार्य में योगदान दे रहे हैं। एक से अधिक भाषाओं को सीखने में देवनागरी लिपि निसंदेह सहायक सिद्ध हो सकती है । रोमन लिपि के प्रति आकर्षण एक प्रकार का अंधानुकरण है।    मुख्य वक्ता डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा, कुलानुशासक , विक्रम विश्वविद्यालय , उज्जैन मध्य प्रदेश ने कहा कि- दुनिया की किसी भी भाषा को देवनागरी लिपि में सटीकता से लिखा जा सकता है। सर्वविदित है कि, विश्व के लिए भारत के दो अविष्कार बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। प्रथम सैंधव लिपि और बाद में ब्राह्मी

मंडीदीप सहित नसखेडा,गज्जू पिपलिया,पोलाहा में आबकारी एवं पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही। अवैध मदिरा किया जप्त,3500 किलो लाहन पकड़ी।

Image
  ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल औबेदुल्लागंज(सं):-आबकारी विभाग ने मंडीदीप पुलिस व जिला आबकारी बल के संयुक्त प्रयास से सोमवार के दिन अवैध मदिरा की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् बड़ी कार्यवाही की।शिकायत एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दल ने ग्राम जोहरिया,नसखेडा,गज्जू पिपलिया,पोलाहा,मंडीदीप आदि क्षेत्रों में सर्चिंग की जिसके बाद क्षेत्र में कार्यवाही कर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)A, 34(1)F के अंर्तगत 06 प्रकरण कायम कर ,25 लीटर कच्ची मदिरा ,लगभग 3500 KG लाहान जिसका मौके पर सैंपल लेकर उसे विधिवत नष्ट कर जप्त किया गया।कार्यवाही दल में आबकारी वृत्त ओबेदुल्लागंज प्रभारी संदीप दिवेदी, उड़नदस्ता प्रभारी विवेक सक्सेना, आबकारी व्रत रायसेन प्रभारी शरद मिश्रा, बेगमगंज प्रभारी संतोष बंगड़े ,एवम थाना मंडीदीप से सहायक उपनिरीक्षक महेश अग्निहोत्री एवं श्री अठावले एवं सशस्त्र थाना बल उपस्थित रहे lउपरोक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक ममता आदिवासी,माजिद खान,मनोज विश्कर्मा नगर सैनिको का सराहनीय सहयोग रहा। इनका कहना:- कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे व पुलिस अधीक्षक विका

औबेदुल्लागंज उपज मंडी में धान तुलाई में किसान हो रहे परेशान। तुलाई के लिए बनाई अस्थाई जगह में किसानों की फंस रही ट्रालियां,राहुल गौर ने प्रशासन पर उठाये सवाल।

Image
  ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल औबेदुल्लागंज(सं):-औबेदुल्लागंज कृषि उपज मंडी में धान की आवक बढ़ने के बाद नगर में ट्रालियों से जाम लग रहा था जिसके बाद मंडी समिति ने फौरी तौर पर व्यवस्था एक निजी खेत मे मंडी के पास कर दी थी।लेकिन 8 दिन बीतने के बाद भी व्यवस्था ठीक नही हो पाई।उक्त बात किसान नेता राहुल गौर ने कही उन्होंने बताया कि,ओबैदुल्लागंज मंडी व्यवस्था बहुत खराब है। मंडी प्रशासन ने मंडी प्रांगण में जगह की कमी होने के कारण नीलामी का कार्य पास ही खाली पड़ी निजी जगह पर कराया जा रहा है जिसमे बहुत सारी अवस्थाएं थी।जिसके लिए प्रशासन ने 8 दिन का समय मांगा था, लेकिन सोमवार तक 8 दिन से अधिक हो गए प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं।आपको बता दे जिस जगह पर नीलामी कार्य किया जा रहा है वहां पानी भरा होने से कीचड़ हो रही है जिसमे किसानों की ट्रालियां फंस रही है और धान का नुकसान के साथ अन्य नुकसान हो रहा है।

औबेदुल्लागंज में दो सूने मकानों में हुई चोरी की बढ़ी वारदात। जांच में जुटी पुलिस, डॉग स्कॉड के साथ पहुँचे फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट।

Image
  ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल औबेदुल्लागंज(सं):-औबेदुल्लागंज शिव दिग्विजय कालोनी स्थित दो सूने मकानों में चोरों द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।बताया गया है कि,लगभग 2 लाख रुपये नकदी एवं कई तोला सोना जिसकी कीमत लाखो रुपये है।चोर ले उड़े। घटना की जानकारी मिलते ही शिकायत औबेदुल्लागंज थाने में की गई है।पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मनीष दुबे की माता का निधन हो जाने के कारण औबेदुल्लागंज में ही स्थित, पुराने मकान पर गए हुए थे। आसपास के लोगों ने जानकारी दी तो वह घर वापस लौटे, उन्हें मकान के मेन-गेट सहित अन्य दरवाजों का ताला टूटा मिला। उनके घर के अंदर जाने पर चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा दिखा एवं आलमारी का लॉकर टूटा पाया गया।बताया जा रहा है कि,चोरों ने दो लाख रुपये की नगदी तथा लाखो के जेवरातों पर हाथ साफ किया है। मनीष दुबे के सामने स्थित गोपाल उइके के मकान में भी चोरों ने हाथ साफ किया।गोपाल उइके ने बताया कि,हम सपरिवार शादी में गये हुये थे, वापिस आकर देखा तो अज्ञात चोरों ने घर के जेवरात सहित घर मे रखे 5,000 नगदी चुरा ली गई। इसकी हमने औबेदुल्लागंज थाने में शिकायत की है

आपने कौन से नियम के तहत ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया मंत्री? अंजना के इस सवाल पर BJP प्रवक्ता ने दिया यह जवाब

Image
 राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। उनको लेकर ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप ने लाइव डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी से पूछा कि कौन से नियम के तहत BJP ने उन्हें मंत्री बनाया। एंकर के इस सवाल के दौरान कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ मुस्कुराते हुए दिखाई दिए। सुधांशु त्रिवेदी ने जवाब दिया – ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति में हमारे द्वारा स्थापित हुई है क्या? इस पर एंकर ने कहा कि फिर भी आपने उन्हें पुरस्कार दे दिया? त्रिवेदी ने कहा कि हमने उन्हें योग्यता के अनुसार पद दिया है लेकिन कांग्रेस ने किस हिसाब से उन्हें प्रदेश का अध्यक्ष बनाया था। त्रिवेदी ने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि बीजेपी के अध्यक्ष बदलते रहते हैं, कोई बता सकता है कि 10 साल बाद भाजपा का अध्यक्ष कौन होगा? उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, ” 2000 से लेकर 2021 तक सोनिया गांधी और राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जब तक कांग्रेस पार्टी रहेगी तब तक गांधी परिवार का व्यक्ति ही कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष रहेगा। यह होता है परिव

बच्चियों से दुष्कर्म पर फांसी का विधेयक वापस लेगी मध्‍य प्रदेश की शिवराज सरकार, यह है कारण

Image
  MP में बारह साल या उससे कम आयु की बच्चियों के साथ होने वाले दुष्कर्म की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करने के लिए शिवराज सरकार ने दंड विधि (मध्य प्रदेश संशोधन) विधेयक-2017 पारित करके राष्ट्रपति को अनुमति के लिए भेजा गया था। केंद्र सरकार ने इस संबंध में केंद्रीय अधिनियम दंड विधि (संशोधन) अधिनियम 2018 में प्रविधान कर दिए हैं। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि अपना संशोधन विधेयक वापस ले लें। केंद्र सरकार द्वारा प्रविधान किए जाने के मद्देनजर विधेयक को वापस लेने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा नए मेडिकल कालेज भवन का निर्माण के लिए डेढ़ हजार करोड़ रुपये से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति को लेकर निर्णय लिया जाएगा। मंत्रालय में होने वाली कैबिनेट बैठक में आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। इसमें दंड विधि मध्य प्रदेश संशोधन विधेयक-2017 को केंद्र सरकार से वापस लिया जाना प्रस्तावित है। सरकार ने विधानसभा से विधेयक पारित होने के बाद राज्यपाल द्वारा इसे राष्ट्रपति क

MP के मंत्री बोले-टंट्या भील का सीएम शिवराज के रूप में हुआ पुनर्जन्म, गुण भी गिनाए

Image
 भोपालः मध्य प्रदेश में इन दिनों आदिवासी वर्ग को लेकर सियासत जमकर हो रही है. बीजेपी का फोकस इस वक्त सबसे ज्यादा आदिवासी वर्ग पर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासी नायक टंट्या भील की जन्मस्थली पर पहुंचे हुए थे. जहां उनके एक मंत्री ने शिवराज सिंह चौहान की तुलना टंट्या भील से कर दी, मंत्री ने कहा कि टंट्या भील ने सीएम शिवराज के रूप में पुनर्जन्म लिया है.  कमल पटेल ने सीएम शिवराज को बताया टंट्या भील का अवतार  दरअसल, शनिवार को खंडवा जिले के ग्राम बड़ौदा अहीर में गौरव कलश यात्रा के शुभारंभक के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे हुए थे. जहां उन्होंने कहा था कि टंट्या मामा जैसे कई जननायक हुए, जिन्होंने आजादी के लिए अपने खून की आखिरी बूंद तक कुर्बान कर दी. इस बीच आज खरगोन जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सीएम शिवराज टंट्या भील का अवतार बताया. कमल पटेल ने कहा कि ''टंट्या मामा ने गरीबों में बांटने के लिए अमीरों को लूटा, हमारे मामा लूटते नहीं बल्कि गरीबों में बांटने के लिए अमीरों पर कर लगाते हैं. कमल पटेल ने कहा कि टंट्या मामा का

मुंगावली ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने एसडीएम महोदय को सौंपा ज्ञापन

Image
  उमेश शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मुंगावली-- आज 29 नवंबर दिन सोमवार को ब्लॉक मुंगावली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने अपनी न्यायोचित एवं वैधानिक मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय पर मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन को अनुभाग अधिकारी महोदय मुंगावली के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के द्वारा स्थानीय समस्याओं पर भी अनुविभागीय अधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कोरोना ड्यूटी पर महिला बाल विकास द्वारा ₹300 दिया जाना है परंतु उक्त भुगतान अभी तक नहीं हुआ कोरोना ड्यूटी मे लगे सभी कर्मचारियो को अतिरिक्त मानदेय दिया जाना है परंतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को अदरक मानदेय का अभी तक कोई प्रावधान नहीं किया गया तथा अन्य स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया गया ज्ञापन कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष सुनीता विश्वकर्मा एवं मुंगावली ब्लॉक की अध्यक्ष श्री बंदना वेध द्वारा ज्ञापन का वाचन किया गया ज्ञापन कार्यक्रम में परियोजना मुंगावली की सैकड़ों कार्यकर्ता सहायका  उपस्थित रही। प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं (1) आंगनवाड़ी कार

विधुतमण्डल अधिकारी नही रहते कार्यालय में मौजूद , राज्यमंत्री के समझ हुई योजना फेल 40 पर्सेंट की योजना बनी दिखावा मंडल अधिकारी स्वयं नही रहते कार्यालय में उपभोक्ता की शिकायत सुनने मौजूद

Image
उमेश शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मुंगावली ,विधुतमण्डल कर्मचारियों द्वारा जिनके कनेक्शन काटे गए जब बो उपभोक्ता मंडल कार्यालय अधिकारी वर्ग से मिलने कार्यालय समय पर पहुचे तो बरिस्ट अधिकारी ही अपने कार्यालय में मौजूद दिखाई नहीं दिए । रविवार अवकाश के दिन विधुतलाइन काट कर उपभोक्ताओं को अंधेरे में रखने के बाद जब बिलजमा करने उपभोक्ता पहुचे तो उन्हें सबसे पहले अपनी मीटर रीडिंग की उचित जानकारी य समस्या का हल नही हुआ । क्यों कि मीटर रीडर समय पर रीडिंग नही लेते जिससे उपभोक्ता पर अधिक बिल की मार पड़ती हैं लेकिन संसोधन की समस्याओं को निपटाने कोई बरिस्ट अधिकारी मौजूद दिखाई नही दिए , न ही कोई अधिकारी समस्या के निजात दिलाने में उपभोक्ता के साथ दिखाई दिया , कनेक्शन काटने के बाद सोमवार को उपभोक्ताओ की जुड़ने हेतु लमवी कतार देखी गयी । समस्याओं के अंबार तो बहुत है पर निराकरण के लिए कोई मंडल में साथ नही रहता। राज्यमंत्री राव ब्रजेन्द्र यादव ने अनेको बार सम्बंधित अधिकारी वर्ग को निर्देश भी दिए लेकिन इस निर्देश के प्रति कोई भी अधिकारी अपने कर्तव्य को पूर्णता निभाने के लिए उपस्थित नही रहता । ऐस

भोपाल में अफसर पर उखड़े मंत्री सिलावट:बोले- इंजीनियर मैं हूं या आप, नहर में गंदगी क्यों नहीं दिखाई देती; निरीक्षण पर निकले थे मंत्री

Image
भोपाल के कोलार इलाके में केरवा-कलियासोत डैम की नहरों का निरीक्षण करने निकले जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विभाग के ईई को मौके पर ही फटकार लगा दी। वे नहर में पड़ी गंदगी पर उखड़ गए। ईई से बोले कि इंजीनियर मैं हूं या आप। आपको नहर में गंदगी क्यों नहीं दिखाई देती। मंत्री सिलावट विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ नहरों का निरीक्षण करने निकले थे। निरीक्षण के दौरान मंत्री सिलावट ने विभागीय अधिकारियों की क्लास लगा दी। दरअसल, जब वे कोलार इलाके में पहुंचे तो उन्हें नहर में गंदगी भरी हुई नजर आई। यह देख मौके पर ही कार्यपालन यंत्री नितिन कोहिकर को फटकार लगा दी। उन्होंने यह भी कहा कि जब नहर का पानी का पानी किसानों को नहीं मिलता है तो फिर नहर का क्या मतलब? विधायक शर्मा ने किसानों को नहर से सिंचाई में हो रही परेशानी भी बताई थी। इसके बाद मंत्री सिलावट ने उनके साथ निरीक्षण किया। पाइप लाइन बिछाने के लिए बनेगा प्रस्ताव विधायक शर्मा ने नगरीय क्षेत्र में पाइप से पानी ले जाने के लिए पाइप लाइन बिछाने की मांग मंत्री सिलावट से की। जिस पर मंत्री ने तुरंत प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।  

डॉ. सूर्यकान्त नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज के ओरेशन अवार्ड से सम्मानित

Image
(सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस) लखनऊ, 29 नवम्बर । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सूर्यकान्त को हाल ही में नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेस, भारत (एन.ए.एम.एस.) द्वारा ‘डा. आर वी राजम ओरेशन’ से सम्मनित किया गया । इस अवार्ड की स्थापना वर्ष 1977 में डा. आर.वी.राजम के 80वें जन्म समारोह के अवसर पर की गई थी । यह व्याख्यान प्रख्यात चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य वैज्ञानिकों को उनके चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गये अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रदान किया जाता है ।   डा. सूर्यकान्त इस अवार्ड को पाने वाले देश के 10वें चिकित्सक हैं । नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (भारत) एक अनूठी संस्था है जो चिकित्सा और सामाजिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अकादमिक उत्कृष्टता को अपने संसाधन में बढ़ावा देती है । इससे पहले डा. सूर्यकान्त को 10 और ओरेशन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है । ज्ञात रहे उन्हें अब तक अन्तरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगभग 145 पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है ।

सड़क पर घायल पडी महिला और बच्चों के लिये मसीहा बने रेंजर नेशनल हाइवे पर मोटरसाईकिल पर कुत्ते ने किया हमला आधा घण्टे तक सड़क पर तड़पती रही महिला अपनी शासकीय गाड़ी मैं रखकर ले गए सिविल अस्पताल।

Image
  स्वदेश शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मुंगावली:- सरकारें भले ही लोगों को जागरूक करने के लिए की घायलों को तत्काल अस्पताल भेंजे के लिए करोड़ों रुपये खर्च करतीं हों लेकिन आज भी लोग सिर्फ तमाशबीन बने ही नजर आते हैं। यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोमवार की शाम को नेशनल हाइवे पर मुंगावली निवासी प्रभु पाल अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर अपनी ससुराल जा रहा था लेकिन खिरिया ढाबे के पास सड़क पर कुत्ते ने गाड़ी का पीछा करके इनको गिरा दिया जिसके चलते महिला गभीर रूप से घायल हो गई। लेकिन इनको अस्पताल भेजने के बजाए दर्जनों लोग तमाशबीन बनकर लगभग आधा घण्टा तक तमाशा देखते रहे । रेंजर ने उठाकर पहुँचाया अस्पताल:- एक ओर जहां सड़क पर लोग तमाशा देखते रहे वहीं सड़क पर तड़प रही महिला पर जब रेंजर लक्ष्मीकांत मीणा की नजर गई तो चालक माधव यादव के साथ इस महिला, बच्चोँ व उसके पति को लेकर सिविल अस्पताल पहुँचाया। जिसको देखकर लोगों ने इस अधिकारी की जमकर तारीफ की तो इनकी तत्परता से इस महिला व बच्चों की जिंदगी बच गई फिलहाल महिला का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है।

20 साल की बेटी-नाती को बाप ने बेचा:78 साल के बूढ़े से सौदे में चाचा-भाई भी शामिल, पति ने मांगा अपना हिस्सा

Image
वीना नाम की एक 20 साल की महिला के साथ उसके घरवालों ने ही शर्मनाक हरकत की है। महिला को बाप, चाचा और भाई ने उसके बच्चे के साथ कुंभलगढ़ क्षेत्र के रहने वाले 78 साल के बूढ़े के हाथों बेच दिया है। इस पूरी सौदेबाजी मनीषा नामक की एक महिला एजेंट के जरिए तय किया गया था। बेटी के बदले उसके घरवालों ने बूढ़े से 3.40 लाख रुपए लिए थे। बेटी को बेचने की ये घटना उदयपुर के कोटड़ा की है। पीड़िता की शिकायत के बाद मामला सामने आया और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा। पत्नी की सौदेबाजी में पति हिस्सा लेने पहुंचा जांच में सामने आया कि पीड़िता लोगों के लिए कमाई का जरिया बन गई। महिला के साथ कई तरह की ज्यादतियां हुई। महिला पहले गर्भवती हुई, उसके बाद उसकी जगमाल नामक व्यक्ति के साथ शादी कर दी गई। कुछ समय बाद पिता ने परिवार के अन्य लोगों के साथ उसे 78 वर्षीय बुजुर्ग को बेच दिया। इसकी सूचना जब महिला के पति को लगी तो वह परिवार सहित पीड़िता के बाप के पास पहुंचा। पति ने सौदे में से खुद का हिस्सा भी मांगा। पति ने परिवार से कहा कि उसे पैसा दिया जाए या फैसला किया जाए। इसी के बाद पीड़िता के साथ मिलकर पति ने मामला दर्ज करा दिया। एजेंट

BJP नेता कुसुम महदेले का छलका दर्द, Digvijay Singh ने कहा `जिज्जी अब आपके लिए पार्टी में जगह नहीं

Image
 भोपाल: पूर्व मंत्री और बीजेपी (BJP) की वरिष्ठ नेता कुसुम महदेले (Kusum Mahdele) अपनी ही पार्टी को लेकर उदासीन नजर आ रही हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ ट्वीट कर दल के नेताओं पर सवाल खड़े किए. रविवार को उन्होंने 2 ट्वीट किए जिससे साफ है कि पार्टी में उनकी अनदेखी हो रही है, जिसे लेकर एक बार फिर उनका दर्द छलका है. कुसुम महदेले के छलकते दर्द को देख कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भी उन्हें सांत्वना देते हुए ट्वीट किया था.  बीजेपी नेता कुसुम महदेले ने कहा कि पन्ना के एक नामचीन भू-माफिया का विरोध करने पर मुझे अपनी प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्यता गंवानी पड़ी. भाजपा में 50 साल निष्ठापूर्वक कार्य करने का यह पुरस्कार है. इसके साथ एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा दुख यह है कि प्रदेश अध्यक्ष भाजपा हैं, तो भिंड-मुरैना के पर सांसद हैं. हमारे पन्ना-खजुराहो से और पिछड़ा भी नहीं हैं. जिन्हें कहीं से कोई गुंजाइश नहीं होती, वह पन्ना चले आते हैं और पन्ना के लोग सोचते हैं काश, हमारा सांसद स्थानीय होता. हम कमल वाले हैं न, जितवाते हैं. संगठन अध्यक्ष का होता है. कुछ समय पहले भी उन्

12वीं की छात्र ने पिया जहर

Image
  कुलदीप मोर्या सूरत संवाददाता प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  सूरत- कपोदरा में एक ऑर आत्महत्या का मामला सामने आया - एक किशोरी ने जहर पी लिया क्योंकि उसके माता-पिता ने उसे किसी कारण से डांटा था।  थाने से कुछ ही दूरी पर किशोरी द्वारा जहर पीकर थाने पहुंचने र पुलिस ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, किशोर की प्राथमिक उपचार के दौरान मौत हो गई।  कपोदरा पुलिस ने आकस्मिक मौत को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुणे के अर्जुन नगर में रहने वाले पंकजभाई सदाव्रत एक हीरा फैक्ट्री में काम करते हैं। उनकी 17 साल की बेटी तन्वी कक्षा. 12वीं में पढ़ रही तन्वी ने शनिवार को सिमड़ा नाका राजगार्डन के पास जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसके बाद तन्वी कपोदरा थाने पहुंच गई थीं। तन्वी के जहर पीने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान तन्वी की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि तन्वी ने आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके माता-पिता ने उसे किसी बात के लिए डांटा था।

सूदखोरी ने ली फिर एक जान:जितना पैसा लिया, 20 साल में उससे कई गुना ज्यादा ब्याज चुकाया फिर भी निकल रहा था बकाया... जब कुछ नहीं सूझा तो ट्रेन से कटकर दी जान

Image
  सीहोर। MP News सूदखोरों की प्रातड़ना से तंग आकर शनिवार दोपहर को एक व्यक्ति परमानंद मंगरोलिया ने चलती ट्रेन के सामने कूद गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। उसने पुलिस के नाम एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें दो लोगों के नाम लिखकर बताया कि वह उसे ब्याज राशि के लिए परेशान कर रहे हैं। आए दिन घर पर पहुंचकर धमकी देते, दस गुना से अधिक पैसे ब्याज के रूप में देने के बाद भी पैसे वसूल कर रहे है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, वहीं सुसाइड नोट जब्त कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने आरोपितों के खिलाफ थाना कोतवाली पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरली रेलवे क्रासिंग के पास मुरदी मोहल्ला निवासी परमानंद मंगरोलिया उम्र 50 वर्ष ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दस प्रतिशत ब्याज से परेशानी का जिक्र है। सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं परमानंद अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा

अतिशीघ्र एक जिला एक उत्पाद की लगेगी बड़ी हाट । डीएम

Image
( सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस)  उरई ,जिला प्रशासन ने अतिशीघ्र एक जिला एक उत्पाद की बड़ी हाट लगाने का फैसला किया है जिसमे कई महानगरों के व्यापारी बुलाये जाएंगे । उल्लेखनीय ही कि जिले में एक जिला एक उत्पाद के तहत कालपी के हाथ कागज उधोग का चयन किया इसके अलावा जरसगु क्षेत्र में मटर की फसल का चयन हुआ है जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन ने कहा कि हाट के आयोजन से हाथ कागज उधोग और मटर को मार्कर्टिंग के बेहतर अवसर प्राप्त हो सकेंगे । इससे व्यापारी व किसान दोनों को नया बाजार मिलेगा उत्पादों को माकूल कीमत मिलेगी जिससे व्यापारी व किसान समृद्ध होगा । जिलाधिकारी प्रियंका निरजंन ने बताया कि जिले में युवाओं को रोजगार के अवसर कैसे प्राप्त हो इसके लिए आम लोगो का मशविरा लिया जाएगा जिला प्रशासन सरकारी परसम्पतियो को भी तलाश रही है जिसमे पुराने जीजीआईसी के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को मुआयना करने के आदेश दिये ।

औबेदुल्लागंज में दो सूने मकानों में हुई चोरी की बढ़ी वारदात। जांच में जुटी पुलिस, डॉग स्कॉड के साथ पहुँचे फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट।

Image
 ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल औबेदुल्लागंज(सं):-औबेदुल्लागंज शिव दिग्विजय कालोनी स्थित दो सूने मकानों में चोरों द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।बताया गया है कि,लगभग 2 लाख रुपये नकदी एवं कई तोला सोना जिसकी कीमत लाखो रुपये है।चोर ले उड़े। घटना की जानकारी मिलते ही शिकायत औबेदुल्लागंज थाने में की गई है।पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मनीष दुबे की माता का निधन हो जाने के कारण औबेदुल्लागंज में ही स्थित, पुराने मकान पर गए हुए थे। आसपास के लोगों ने जानकारी दी तो वह घर वापस लौटे, उन्हें मकान के मेन-गेट सहित अन्य दरवाजों का ताला टूटा मिला। उनके घर के अंदर जाने पर चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा दिखा एवं आलमारी का लॉकर टूटा पाया गया।बताया जा रहा है कि,चोरों ने दो लाख रुपये की नगदी तथा लाखो के जेवरातों पर हाथ साफ किया है। मनीष दुबे के सामने स्थित गोपाल उइके के मकान में भी चोरों ने हाथ साफ किया।गोपाल उइके ने बताया कि,हम सपरिवार शादी में गये हुये थे, वापिस आकर देखा तो अज्ञात चोरों ने घर के जेवरात सहित घर मे रखे 5,000 नगदी चुरा ली गई। इसकी हमने औबेदुल्लागंज थाने में शिकायत की है।

इंदौर में सम्पन्न हुए वैवाहिक कार्यक्रम में कल्याण संगठन ने वर वधु को किया पौधा भेंट। पूर्व विधायक मनोज पटेल रहे उपस्थित।

Image
ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल   औबेदुल्लागंज(सं):-पौधारोपण ओर प्रकृति से संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध कल्याण संगठन द्वारा इंदौर में सम्पन्न हुए एक वैवाहिक कार्यक्रम में नव वर-वधु को पौधा भेंट किया।इंदौर में शुभम नागर व पूजा नागर के वैवाहिक कार्यक्रम में यह भेंट किया।इसकी साथ उन्होंने उक्त विवाह कार्यक्रम में सात फेरों के साथ आठवां वचन प्रकृति संरक्षण के तहत पौधा भेंट करके दिलवाया।इस दौरान पूर्व विधायक मनोज पटेल देपालपुर इंदौर, सुदर्शन सिंह नागर, परसराम नागर,संतोष नागर संस्थापक कल्याण संगठन, दुर्गा प्रसाद नागर,डॉक्टर सुनील नागर,अभिषेक नागर,प्रवीण नागर, योगेंद्र नागर आदि लोग उपस्थित रहे।

भोपाल में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा:कार से बाइक टकराने पर मार डाला, दो दिन में 250 CCTV फुटेज देख आरोपियों तक पहुंची पुलिस

Image
  भाजपा नेता राकेश कुकरेजा के ड्राइवर सुनील नामदेव की हत्या गांव के ही पांच लोगों ने चाकू मार कर की थी। सुनील की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसकी बाइक आगे चल रही आरोपियों की कार से टकरा गई थी। इस पर उनके बीच बहस हुई। इसके बाद आरोपियों ने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। अगले दिन घर से 100 मीटर दूर पान की गुमठी के पास बेटे की लाश मिली थी। वहीं उसकी बाइक खड़ी थी। सूखी सेवनिया पुलिस ने ढाई सौ सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपियों तक पहुंची। रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि पिपलिया बाज खां निवासी सुनील नामदेव (26) पिता कैलाश नामदेव ड्राइवर था। गुरुवार सुबह करीब सात बजे उसके पिता मंदिर जाने के लिए निकले, तो घर से 100 मीटर दूर सुनील लहूलुहान हालत में मिला था। कैलाश उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सुनील कोहेफिजा में रहने वाले राकेश कुकरेजा के यहां ड्राइवर था। राकेश गुरुनानक मंडल के अध्यक्ष हैैं। सुनील के मुंह, पीठ और पैर में चाकू के गहरे निशान थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। अफसरों ने सूखी स

अखिल भारतीय रामराज्य परिषद की सभा का आयोजन -

Image
  जय श्री राम जय गौ माता जय सत्य सनातन धर्म की धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज की जय हो अखंड भारत वर्ष की जय हो हिंदू राष्ट्र की जय हो । वाराणसी उत्तर प्रदेश ,दिनांक - 5-12-2021 को अखिल भारतीय रामराज्य परिषद की सभा का आयोजन - आदिशक्ति पीठ श्री नकटेश्वरी भवानी मंदिर प्रांगण (कठिरांव वाराणसी- - उत्तर प्रदेश) दिन में 11 बजे से शुरू होगी।। उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय रामराज्य परिषद की भूमिका पर गंभीर चिंतन किया जाएगा।। आपकी उपस्थिति अनिवार्य है।। सभी प्रदेशों के अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में सभा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की कृपा करें। अपने विचार व्यक्त करें और आगामी विधानसभा चुनाव में परिषद की रणनीति और प्रचार प्रसार, विस्तार पर एवं अपने पद दायित्व का निर्वहन करते हुए सभा को सफल बनाएं कार्यक्रम आयोजित स्थल  श्री आदिशक्ति नकटेश्वरी भवानी मां मंदिर प्रांगण-कठिरांव बाजार जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश समय - सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की समाप्त

बेटी की शादी में जमकर थिरके बीजेपी विधायक राधामोहन दास, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

Image
  गोरखपुर से लगातार चार बार से विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल की बेटी की शादी 29 नवंबर को है. शादी में वे अपनी पत्नि के साथ स्टेज पर ठुमके लगाते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अभी देश में कई जगह शादी का सीजन चल रहा है. हर तरफ खुशियों का माहौल है. गली-मोहल्‍लों, मैरेज गार्डन और घरों में खूब गाना-बजाना चल रहा है. ऐसे में भला कोई थिरकने से खुद को कोई कैसे रोक सकता है. इस शादी के सीजन में गोरखपुर के बीजेपी विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेटी की शादी की रस्‍मों में थिरकते नजर आ रहे हैं. विधायक ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये वीडियो पोस्‍ट किया है. जिसमें वे पत्‍नी के साथ जमकर डांस करते नजर आ रहा है.  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो गोरखपुर शहर क्षेत्र से लगातार चार बार से विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल की बेटी की शादी 29 नवंबर को है. वे बेटी की शादी की तैयारियों के बीच स्‍टेज पर ठुमके लगाते भी नजर आ रहे हैं. शादी की रस्में अदा की जा रही हैं. लेडीज संगीत के अवसर पर डब्‍बू अंकल की स्‍टाइल में वे मंच पर पत्‍नी के

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री बतानी होगी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन

Image
  नई दिल्ली: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर भारत सरकार की ने दूसरे देश से आने वाले यात्रियों के लिए आज नई गाइडलाइंस जारी की हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके मद्देनजर जारी प्रेस नोट में कहा कि दुनिया में कुछ देशों को छोड़कर हर जगह कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. वायरस की लगातार बदलती प्रकृति और चिंता के SARS-CoV-2 वेरिएंट (VOCs) के निगरानी की आवश्यकता अभी भी ध्यान में होनी चाहिए. भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए मौजूदा दिशा-निर्देश जोखिम-आधारित दृष्टिकोण के आधार पर तैयार किए गए हैं. मौजूदा दिशानिर्देशों को SARS-CoV-2 (B.1.1.1.529; Omicron) वैरिएंट के मद्देनजर संशोधित किया गया है. ओमिक्रॉन को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चिंता के रूप में वर्गीकृत किया गया है. नए दिशा निर्देश 1 दिसंबर 2021 से अगले आदेश तक जारी रहेंगे. ऑनलाइन एयर सुविधा पोर्टल पर निर्धारित यात्रा से पहले पिछले 14 दिनों के यात्रा विवरण सहित सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म जमा करना होगा (https://www.newdelhiairport.in/airsuvidha/apho-registration). -यात्री को COVID-19 RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट अपलोड करनी होगी. यह रिपोर्ट यात्

महाराज जी का सम्मान करते मिहोना नगर के वरिष्ठ बीजेपी नेता संतोष बौहरे व मिहोना नगर के हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी श्री रामेश्वर दयाल पुजारी महाराज

Image
सचिन शर्मा पत्रकार मिहोना  ❗संतों का सम्मान ❗  मिहोना नगर के बड़ी माता मंदिर पर चली सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा मैं पधारे अयोध्या धाम के वरिष्ठ महंत श्री श्री 1008 प्रिया शरण दास महाराज का स्वागत व श्रीफल साल माला पहनाकर सम्मान किया पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष बौहरे व मिहोना नगर के हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी श्री बद्रीनाथ शर्मा और रामेश्वर दयाल पुजारी जी ने महाराज का सम्मान और स्वागत किया प्रांगण में तमाम भक्त उपस्थित रहे और महाराज ने सभी भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया और कहां कि जल्द से जल्द आप लोगों को श्री राम अयोध्या का मंदिर देखने को विशाल मिलेगा कार्यक्रम में उपस्थित नगर के वरिष्ठ लोग शिवकुमार शर्मा मोहनदास बसेड़िया रूप सिंह तोमर सुबोध शर्मा शिक्षक विनय वौहरे सीताराम शर्मा चंद्रशेखर उपाध्याय प्रधानाध्यापक नगर के तमाम लोग उपस्थित रहे और महाराज जी का आशीर्वाद ग्रहण किया

शिवराज की बिसाहू को चेतावनी:सवर्ण महिलाओं पर विवादित बोल वाले मंत्री ने माफी मांगी; CM बोले- दोबारा ऐसा हुआ तो माफ नहीं करेंगे

Image
 खाद्य मंत्री बिसाहूलाल साहू के अनूपपुर की एक सभा में सवर्ण महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान पर मचे हंगामे के बीच CM शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री को रविवार को तलब किया। BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी साथ थे। मंत्री के बयान पर मुख्यमंत्री ने सख्त नाराजगी जताई और चेतावनी दी। कहा कि चाहे मंत्री हो या कार्यकर्ता, यदि इस तरह की भावना बताएगा तो हम माफ नहीं करेंगे। इसके बाद मंत्री ने वीडियो जारी कर फिर से माफी मांगी है। मंत्री को तलब करने के बाद CM शिवराज ने कहा, मैंने मंत्री साहू को बुलाया था। उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। मैंने चेतावनी दी है कि ऐसे कोई बयान किसी भी हाल में नहीं आने चाहिए, जिससे थोड़ा भी गलत संदेश जाए। वीडी शर्मा ने कहा, ऐसे बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं। यदि इस वक्तव्य के कारण किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं अध्यक्ष होने के नाते क्षमा प्रार्थना करता हूं। CM शिवराज और अध्यक्ष शर्मा से मिलने के बाद मंत्री साहू ने भी माफी मांगने वाला बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मैंने जीवनभर माता-बहनों का सम्मान किया है। यदि मेरे एक वक्तव्य के कारण उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है

वैक्सीनेशन से गायब दो एएनएम पर कठोर कार्यवाही कराने सीएमएचओ भेजेंगे प्रस्ताव रविवार को टीकाकरण महाअभियान में 19 एएनएम ने डाली अवकाश की सूचना 17 दोपहर तक कार्य पर लौटी लेकिन दो रही गायब सीएमएचओ ने किया क्षेत्र का भृमण।

Image
स्वदेश शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मुंगावली:- एक ओर जहां कलेक्टर आर उमा महेश्वरी व सीएमएचओ हिमांशु शर्मा जल्द से जल्द जिले को सौ प्रतिशत टीकाकरण की श्रेणी में लाने के लिए प्रयासरत है वहीं रविवार को मुंगावली ब्लॉक की 19 एएनएम ने अधिकारियों के लिए परेशानी पैदा कर दी और एक साथ अवकाश पर जाने की सूचना डाल दी। जिसके बाद अधिकारी हरकत में आये और सभी को टीकाकरण करने के निर्देश दिए जिसके बाद 17 एएनएम ने तो वैक्सीनेशन महाअभियान मैं अपनी उपस्थिति दर्ज कराई लेकिन हुरेरी व बिल्हेरू उपस्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी अनुपस्थित रहीं जिन पर कार्रवाई के लिए सीएमएचओ ने प्रस्ताव बनाकर कठोर कार्रवाई कराने की बात कही है। क्योकि इन दो एएनएम की बजह से दो केंद्रों पर टीकाकरण चालू नही किया जा सका। बन्द मिला टीकाकरण केंद्र:- अचानक अवकाश पर जाने की जानकारी मिलने के बाद सीएमएचओ ने मुंगावली ब्लॉक के कई गांवों का निरीक्षण किया जिसमें मुड़रा मुंगावली पर टीकाकरण होता पाया गया लेकिन हुरेरी उपस्वास्थ्य केंद्र के आँक्सी टीकाकरण केंद्र पूरी तरह से बंद मिला साथ ही बिल्हेरू उपस्वास्थ्य केंद्र पर भी टीकाकरण केंद्र बन्द

अपर मुख्य सचिव ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का किया निरीक्षण

Image
(  सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस ) उरई, 27 नवंबर 2021  अपर मुख्य सचिव ग्रह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दिसंबर माह में बुंदेलखंड एक्सप्रेस का कार्य पूरा कर ट्रैफिक चालू किया जाए। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे का लगभग शत-प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से बहुत फायदा मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन से निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए निर्माण में गुणवत्ता की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुल पुलिया निर्माण कार्यों पर मेन पावर बढ़ाकर तेजी से कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ हो रहा है इसका लाभ लोगों को जल्द से जल्द मिलेगा और यात्रा भी सुगम हो जाएगी। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने क

कपड़ा उद्योग के तमाम घटकों पर जीएसटी के दर पर विचार जानने का प्रयास करेगा कैट

Image
(अंजना मिश्रा  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस) आज दिनांक 28/11/2021 रविवार को कनफडरेशन ऑफ आल इंडिया (CAIT) की एक आवश्यक मीटिंग (VC) सम्पूर्ण भारतवर्ष के ट्रेड एसोसियेशन के प्रमुख सदस्यों के साथ रखी गयी थी। भारतसरकार की अधिसूचना संख्या 14/2021 दिनांक 18/11/2021 में टेक्सटाइल एवं फुटवीयर की GST दरों मे 5% से 12% करने के बदलावों की अधिसूचना के खिलाफ सारा उद्योग चिंता में आ गया था CAIT के राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण खंडेलवाल जी एवं सीएआईटी प्रतिनिधिमंडल के साथ वीसी की जानकारी के बाद सरकारी सीनयर अधिकारियों ने कैट के साथ बातचीत की ओर कहा की जीसटी में वृधि से उधयोग पर पड़ने वाले प्रभावों को बताने एवं वार्ता करने का आग्रह किया इसके लिये जो आज देश के सभी अस्सोसीयेशन के साथ रखी मीटिंग VC को स्थिगित किया गया एवं  सभी ट्रेड एसोसियशन से निवेदन किया गया   की वे अपने- अपने अस्सोसियेशन से चर्चा विचारणा कर  उद्योग पर प्रतिकूल प्रभावों का ज्ञापन सम्बन्धित मंत्रालय को भेजे एवम् एक copy CAIT को मेल करे ताकि सभी की समस्याओं से अवगत होकर आगे की रूपरेखा बनाकर सरकार से उद्योग हित में बात की जा सके|

प्रधानमंत्री तक पहुंची नून नदी की बहाली की चर्चा

Image
 (सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस) उरई , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज मन की बात में स्थानीय नून नदी के पूर्णोधार की चर्चा किए जाने से यह ओर जनपद खुशी से झूम उठा है । नून जिले की बरसाती नदी है जो झांसी से निकलकर कोंच तहसील जालौन ब्लाक से होती हुई महेवा ब्लाक में यमुना विसर्जित हो जाती है । एक दशक पहले तक इस नदी से कोंच जालौन और महेवा ब्लाक के ग्रामीण अपनी सभी जरूरत पूर्ण करते थे पीने के लिए भी इसके पानी का इस्तेमाल होता था और किसान अपने फसलों को भी नदी से सींच लेते थे सबसे बड़ी बात यह कि यह नदी गर्मी के मौसम में भी नहीं सूखती थी लेकिन पिछले वर्षों से प्रदूषण और अतिक्रमण के कारण इस नदी को ग्रहण लग गया जिससे नदी विलुप्त होने के कगार पर पहुँच गई जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कार्यभार सँभालते ही ऐसे बचने की पहल की उन्हें सांसद भानु प्रताप वर्मा जो अब केंद्रीय राज्य मंत्री बन चुके है से पूरा समर्थन मिला जिससे वे और उत्साहित हुई उनके प्रयासों से हजारों ग्रामीण भी जुट पड़े जिन्होंने नदी की सफाई और गहरीकरण में योगदान दिया ग्राम पंचायतों ने मनरेगा के बजट

ओमिक्रॉन पर WHO ने चेताया:संगठन की चीफ साइंटिस्ट ने कहा- कोरोना के नए वैरिएंट के खिलाफ मास्क ही कारगर; भीड़ से बचें

Image
  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने कोविड-19 के नए वैरिएंट को लेकर कहा है कि ये भारत में कोरोना के सही व्यवहार को समझने के लिए 'वेक अप कॉल' हो सकता है। एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में स्वामीनाथन ने कहा, 'कोविड-19 के नए वैरिएंट के खिलाफ मास्क ही सबसे बड़ा हथियार है। मास्क जेब में रखी वैक्सीन है जो आपको कोरोना से बचाएगी। इसलिए मास्क लगाकर रखें।' संक्रमण से बचने के लिए भीड़ में जाने से बचें स्वामीनाथन ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खिलाफ जंग में टीकाकरण, भीड़ भरे आयोजनों से दूरी और केसों की बढ़ोतरी पर बारीकी से नजर रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके ही नए वायरस के फैलाव पर काबू रखा जा सकता है, क्योंकि यह डेल्ट की तुलना में 7 गुना ज्यादा संक्रामक है और तेजी से बड़ी आबादी को अपनी गिरफ्त में ले सकता है। डेल्टा से ज्यादा खतरनाक होने की आशंका स्वामीनाथन ने कहा कि यह वैरिएंट डेल्टा की तुलना में अधिक संक्रामक हो सकता है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम कुछ दिनों में इसके ब

मंत्री बिसाहूलाल की अभद्र टिप्पणी के विरोध में उनके इस्तीफे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना रायसेन

Image
      कमलेश सिंह राजपूत रायसेन। प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल     रायसेन ,मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान मंच से क्षत्रिय समाज की महिलाओं पर जो अपमानजनक टिप्पणी की है इससे रायसेन सहित पूरे मध्यप्रदेश के क्षत्रिय समाज के व्यक्तियों में आक्रोश व्याप्त है।उनके द्वारा की गई यह अभद्र टिप्पणी दर्शाती है की बिसाहूलाल कितने गैर जिम्मेदार एवं किस मानसिकता के व्यक्ति हैं।ऐसी हल्की मानसिकता के व्यक्ति को मंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है जिसके मन में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव नहीं है ।              दिनांक 29-11-21 को रायसेन जिले के विभिन्न विकास खंडो में क्षत्रिय समाज एवं करणी सेना के संयुक्त तत्वाधान में ज्ञापन सौंपा ।         एवं दिनांक 29-11-21दिन रायसेन मुख्य चौराहा पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला रायसेन के जिलाध्यक्ष श्री सचिन सिंह राजपूत (बरेली) एवं करणी सेना रायसेन के संयुक्त तत्तावधान में मंत्री बिसाहूलाल के इस्तीफे को लेकर मुख्यमंत्री महोदय के नाम से ज्ञापन सौंपा । अभिनव राजपूत,योगेश सिंह राजपूत, नेखपाल राजपूत ,सत्यम राजपूत,