Posts

Showing posts from June, 2020

उम्‍मीदों पर खरे नहीं उतरे मनीष सिंह* *गुटका किंग किशोर वाधवानी के साथ मिलकर किया 700 करोड़ का घोटाला*

 लॉकडाउन के दौरान मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईएएस मनीष सिंह को प्रदेश की व्‍यापारिक राजधानी इंदौर कलेक्‍टर बनाया था। मनीष सिंह को उस समय इंदौर का जिम्‍मा सौंपा था जब शहर में कोरोना का व्‍यापक कहर बरप रहा था। दिनों-दिन कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्‍या बढ़ रही थी। साथ ही लॉकडाउन का खुला उल्‍लंघन हो रहा था। उम्‍मीद की जा रही थी कि मनीष सिंह को कमान सौंपने से स्थितियां सुधर जाएंगी। प्रशासन मुस्‍तैदी से काम करेगा। प्रशासन ने कोरोना को लेकर मुस्‍तैदी भी दिखाई। लेकिन लॉकडाउन की आड़ में मनीष सिंह ने गुटका कारोबारी और दबंग दुनिया अखबार के मालिक किशोर वाधावानी को लाभ पहुँचाते हुए 700 करोड़ का घोटाला कर डाला। निश्चित है इस घोटाले में मनीष सिंह के भी बारे-न्‍यारे हुए। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चहेते अफसर मनीष सिंह ने लगभग 700 करोड़ रुपये का गुटका, पान-मसाला बिकवा डाला। मतलब साफ है कि लॉकडाउन जैसे समय में किशोर वाधवानी का कारोबार खूब फला-फूला। इतना ही नही मनीष सिंह ने प्रदेश में केवल किशोर वाधवानी का गुटका पान-मसाला बेचने की व्‍यवस्‍था करवाई। प्रदेश भर के अलावा 35 ट्रकों से माल पहुँ

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर चौराहे पर किया धरना प्रदर्शन। भाजपा द्वारा षड्यंत्र कर बनाई सरकार का किया विरोध लगाए लोकतंत्र की हत्या के नारे

Image
औबैदुल्लागंज (संवाददाता):-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर कांग्रेस मंडलम ‌अध्यक्ष हरजीत सिंह (मंगू भैया) के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार आज नगर के अंबेडकर चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आपको बता दे यह धरना प्रदर्शन भाजपा द्वारा षड्यंत्र कर मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली स्थिर सरकार को पैसे,लालच के दम पर गिराने ओर सरकार बनाने के रूप में 30 जून को 100 दिवस होने पर काला दिवस के रूप में मानकर विरोध प्रदर्शन किया।धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाज़ी भी की गई उन्होंने शिवराज सरकार हाय-हाय व मुर्दाबाद के नारे लगाए।इस प्रदर्शन के दौरान नगर कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष हरजीत सिंह मंगू भैया के साथ पूर्व ब्लाक व नगर परिषद अध्यक्ष सुरजीत सिंह बिल्ले ,आईटी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष पवित्र कोर,युवा नेता व पूर्व मंडी सदस्य परेश नागर, पूर्व पार्षद पामेश यादव ,हरपाल सिंह राजपूत ,विनोद इरपाचे , बसंत साहू,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।आईटी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष पवित्र कोर व युवा नेता परेश नागर ने बताया कि,भाजपा द

ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चा हुआ कोरोना पॉजिटिव। गौहरगंज के नजदीक गांव सिंधी केम्प के पास सड़क निर्माण के कार्य में लगा है मजदूर परिवार। 

Image
औबैदुल्लागंज (संवाददाता):गौहरगंज तहसील ब्लॉक ओबेदुल्लागंज के अंतर्गत नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम सिंधी कैंप के पास तहसील गौहरगंज में सड़क निर्माण में कार्यरत मजदूर के 2 वर्षीय बेटे का एम्स भोपाल में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।सड़क निर्माण में कार्यरत मजदूर का 2 वर्षीय बेटा ब्लड कैंसर बीमारी से पहले से ही पीड़ित है। बच्चे का ब्लड कैंसर इलाज एम्स भोपाल में चल रहा है।बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देकर बताया कि,मूलत ललितपुर निवासी मजदूर सड़क निर्माण में कार्यरत है।मजदूर का बेटा ब्लड कैंसर से पीड़ित है।वह 5 दिन पहले से ही एम्स भोपाल में भर्ती है।आपको बता दे कोरोना की जानकारी तत्काल मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के साथ राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।वही मरीज के परिजन एव कॉन्टैक्ट में आने वाले 12 के कल सैंपल लिए जाएंगे।

फनी वीडियो बनाने वाली शिल्पा के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, लिस्ट में रितेश, नेहा, दीपिका भी शामिल

भारत सरकार ने सोमवार को 59 चाइनीज ऐप को देश में बैन कर दिया। इन सभी ऐप्स में वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। यह लोगों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ फेम और कमाई का जरिया भी बन गया था। आम लोगों के साथ-साथ यह बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी काफी पॉपुलर हो चुका था। शिल्पा शेट्टी टिकटॉक पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो कभी पति, कभी अपनी अन्य फैमिली मेंबर्स तो कभी काम वाली बाई के साथ फनी वीडियो बनाकर साझा करती आई हैं। बॉलीवुड के ज्यादातर एक्टर और एक्ट्रेसेस इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैन्स से सीधे जुड़ गए थे। इनमें से अधिकतर फनी वीडियो बनाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे थे। कुछ के लिए यह फिल्म/गाने के प्रमोशन का जरिया था तो वहीं कुछ डांस, सिंगिंग और अपनी रेसिपी का हुनर दिखाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे थे। इनके अलावा बादशाह, कपिल शर्मा, कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित , श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर, यामी गौतम, रिया चक्रवर्ती, कृति सेनन, ईशा गुप्ता, कुणाल खेमू और रकुल प्रीत सिंह समेत कई अन्य बॉलीवुड सेलेब्स भी टिकटॉक के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे थ

भारतीय यूजर्स के पास चीन के हर प्रतिबंधित ऐप का विकल्प मौजूद

भारत सरकार ने 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया। इनमें टिक टॉक, यूसी ब्राउजर, हेलो और शेयर-इट जैसे ऐप्स शामिल हैं। ऐसे में इन ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के पास अब क्या विकल्प बचे हैं? उनके डाटा का क्या होगा? क्या चाइनीज ऐप्स के विकल्प के तौर पर दूसरे ऐप्स मौजूद हैं? यदि हैं तो वे कौन से ऐप्स हैं? ये कुछ ऐसे सवाल हैं, जो हर किसी के जेहन में चल रहे हैं। इनके जवाब हम एक्सपर्ट्स के जरिए दे रहे हैं। सरकार ने जिन 59 ऐप्स पर बैन लगाया हैं, उनमें सबसे ज्यादा 18 ऐप्स यूटीलिटी कैटेगरी के हैं। 8 ऐप्स वीडियो शेयरिंग हैं। 6 सोशल मीडिया ऐप्स हैं। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के लाेकलाइजेशन डायरेक्टर और टेक एक्सपर्ट बालेन्दु शर्मा दाधीच कहते कि यूजर्स के पास बहुत सारे विकल्प हैं। इन सभी 59 ऐप्स के विकल्प गूगल प्ले स्टोर और iOS प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हैं। लेकिन सबसे पहले आपको एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर इन्हें खुद ही यूज करना बंद कर देना चाहिए, क्योंकि अब ये ऐप गैरकानूनी हो चुके हैं। दाधीच के मुताबिक सरकार गूगल को प्ले स्टोर और एपल को अपने iOS प्लेटफार्म्स से इन ऐप्स को हटाने का निर्देश दे देगी। इसके बाद इंटर

सीएम हाउस के सामने आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक की पत्नी बोली- मेरे पति को कोई मानसिक परेशानी नहीं, मामले में एसडीएम जांच करेंगे

धमतरी.जिले का तेलिनसत्ती गांव चर्चा में है। यहां रहने वाले एक युवक हरदेव सिन्हा ने सोमवार को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्महत्या की कोशिश की। खुद को आग लगाए जाने से युवक की हालत गंभीर है। युवक के परिजन कई तरह की बातें बता रहे हैं, जो हैरान करने वाली हैं। सरकार ने कहा था कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। लेकिन, युवक की पत्नी ने बताया कि उसकी दिमागी हालत ठीक है। पैसों की तंगी और गरीबी की वजह से उसने खुद को आग लगाई। पड़ोस के लोगों से राशन लेकर परिवार गुजारा कर रहा था। धमतरी के कलेक्टर ने मामले में अनुविभागीय विभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) को जांच का जिम्मा सौंपा है। जांच के लिए एक माह की समय-सीमा निर्धारित की गई है। अब अधिकारी ये देखेंगे कि यह घटना क्यों और किन परिस्थितियों में हुई। घटना के पहले युवक संबंधित किन-किन लोगों से मिला। घटना के लिए क्या किसी ने उसे उकसाया, वह रायपुर कैसे आया, क्यों बसें नहीं चल रहीं, क्या आत्मदाह का प्रयास के पूर्व इसकी लिखित सूचना किसी कार्यालय को दी गई थी, यदि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था तो इलाज के प्रयास परिवार वालों ने क्यों नहीं किए, युवक क

राजस्थान में टिडि्डयों का खात्मा करने के लिए अब हेलिकॉप्टर से स्प्रे होगा, बाड़मेर में तैनात रहेगा

जोधपुर. फसलों के लिए खतरा बनीं टिडि्डयों का खात्मा करने के लिए अब जमीन के साथ ही आसमान से भी हमला किया जाएगा। इसके लिए ड्रोन के बाद अब हेलिकॉप्टर का उपयोग होगा। केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने देशभर के लिए पहली बार पांच हेलिकॉप्टर किराए पर लिए हैं। इन हेलिकॉप्टर को विशेष रूप से तैयार किया गया है। एक हेलिकॉप्टर करीब 50 हेक्टेयर क्षेत्र में 250 लीटर कीटनाशक का स्प्रे करेगा। मंगलवार को केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने नोएडा से बाड़मेर के लिए एक हेलिकॉप्टर को रवाना किया। यह हेलिकॉप्टर बाड़मेर के उत्तरलाई एयरबेस पर तैनात रहेगा। जरूरत के आधार पर इसे बाड़मेर के साथ जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और नागौर जिलों में टिड्‌डी नियंत्रण के लिए काम में लिया जाएगा। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद हैं। जोधपुर जिले में टिड्‌डी से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। ऐसे में उनके प्रयास रंग लाए और केन्द्र सरकार ने एक निजी कंपनी से हेलिकॉप्टर किराए पर लेने का फैसला किया। टिड्‌डी नियंत्रण के लिए किराए पर लिए गए हेलिकॉप्टर अलग-अलग पॉइंट पर अलर्ट मोड़ पर रहेंगे। इस हेलिकॉप्टर में पायलट

गुजरात में बुधवार से दुकानें 8 बजे तक-रेस्टारेंट 9 बजे तक खुले रहेंगे

Image
अहमदाबाद. एक जुलाई से राज्य में अनलॉक 2 शुरू हो रहा है। जिसमें गुजरात में दुकानों को रात 8 बजे तक चालू रखने की अनुमति दी गई है। होटल और रेस्तरां भी रात 9 बजे तक खुले रहेंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने की। मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार पूरे राज्य में रात दस बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। यह आदेश केंद्र द्वारा अनलॉक-2 के तहत दिया गया है। इसके पहले अनलॉक-1 में शाम सात बजे तक ही व्यापार-धंधे और रेस्टारेंट खुलने की अनुमति थी। उस समय रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू था। अब दुकानदारों को एक घंटे और रेस्टारेंट संचालकों को दो घंटे की रियायत दी गई है। उधर कर्फ्यू में भी एक घंटे की राहत देने की घोषणा की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- अब 80 करोड़ लोगों को दीपावली और छठ तक मिलेगा मुफ्त अनाज

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना लॉकडाउन के बाद से लगातार देश को संबोधित कर रहे हैं। आज एकबार फिर उनका राष्ट्र के नाम संबोधन हुआ। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान देश के 80 करोड़ लोगों को नवंबर महीने तक मुफ्त अनाज देने की घोषणा की।   प्रधानमंत्री कार्यलय ने कल देर रात पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की जानकारी दी थी। गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर लोगों से संबोधन सुनने की अपील की थी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन की अहम बातें:   >> मैं आप सब से प्रार्थना करता हूं, आपके लिए भी प्रार्थना करता हूं, आपसे आग्रह भी करता हूं, आप सभी स्वस्थ रहिए, दो गज की दूरी का पालन करते रहिए, गमछा, फेस कवर, मास्क ये हमेशा उपयोग कीजिये, कोई लापरवाही मत बरतिए: पीएम मोदी > अब पूरे भारत के लिए एक राशन-कार्ड की व्यवस्था भी हो रही है। यानि एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड। इसका सबसे बड़ा लाभ उन गरीब साथियों को मिलेगा, जो रोज़गार या दूसरी आवश्यकताओं के लिए अपना गाँव छोड़कर के कहीं और जाते हैं: पीएम मोदी   >> आज गरीब को, ज़रूरतमंद को, सरकार अगर मुफ्त अनाज दे पा रह

चीन या कोरोना संकट, PM मोदी किसपर करेंगे बात? संबोधन का देश को इंतजार

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे. आज होने वाले पीएम मोदी के इस संबोधन को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. खुद गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके लोगों से पीएम के संबोधन को सुनने की अपील की है. पीएम मोदी का यह संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है. साथ ही यह संबोधन ऐसे समय भी हो रहा है जब देश कोविड-19 महामारी के रोज बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन में ढील के 'अनलॉक-2' में प्रवेश करने जा रहा है जिसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार रात दिशा-निर्देश जारी किए. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार रात ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (मंगलवार) शाम चार बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे.' देश में कोविड-19 के प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम यह छठा संबोधन होगा. इससे पहले अलग-अलग मौकों पर पीएम मोदी 5 बार कोरोना काल में देश की जनता को संबोधित कर चुके हैं.   कोरोना काल में 5 बार मोदी का संबोधन   > 19 मार्च- जनता कर्फ्यू का ऐलान > 24 मार्च

अनलॉक 2: आज शाम 4 बजे क्या-क्या ऐलान कर सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे राष्‍ट्र को संबोधित करेंगे। कोरोना वायरस महामारी, भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव और 59 चीनी ऐप्‍स पर प्रतिबंध के फैसले के बीच पीएम का संबोधन हो रहा है। इसके साथ ही, 1 जुलाई ने अनलॉक 2.0 की गाइडलाइंस लागू हो रही हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री अपने संबोधन में कई पहलुओं पर बात कर सकते हैं। उन्‍होंने आखिरी बार, 12 मई को राष्‍ट्र को संबोधित किया था। तब उन्‍होंने लॉकडाउन से उबर रही अर्थव्‍यवस्‍था के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के वित्‍तीय पैकेज की घोषणा की थी। रविवार को 'मन की बात' में पीएम मोदी ने लद्दाख में तनाव से लेकर कोविड-19 तक का जिक्र किया था। आज शाम के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी से कुछ बड़े ऐलानों की उम्‍मीद है। अनलॉक 2.0 की गाइडलाइंस एक जुलाई से लागू हो रही हैं। गृह मंत्रालय ने पॉइंट-वाइज गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री कुछ गतिविधियों की छूट अब भी न दिए जाने की वजह बता सकते हैं। इसके अलावा, किन बातों को ध्‍यान में रखकर गाइडलाइंस तैयार की गई हैं, उनका मकसद क्‍या है, इस बारे में भी प्रधानमंत्री बता सकते हैं। कोरोना वायर

चीन के 59 एप्स पर भारत में प्रतिबंध : TikTok ने कहा- आदेश का पालन करने की प्रक्रिया में हैं

नई दिल्ली : भारत सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद TikTok की ओर से बयान आया है कि वह आदेश के पालन करने की प्रक्रिया में है. वहीं गूगल प्ले स्टोर और आईफोन से टिकटॉक को हटा दिया गया है. देशभर में मशहूर शॉर्ट वीडियो सर्विस ने यह भी कहा है कि ''भारतीय कानून के तहत डेटा को गोपनीय रखना और सुरक्षा आवश्यकताओं का पालन करना जारी रखा जाएगा.'' इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा है कि ''हमने किसी भी भारतीय टिकटॉक यूजर की कोई भी जानकारी विदेशी सरकार या फिर चीन की सरकार को नहीं दी है''. टिकटॉक इंडिया के हेड निखिल गांधी ने एक बयान में कहा कि, ''हमें स्पष्टीकरण और जवाब देने के लिए संबंधित सरकारी हितधारकों से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है''.  उन्होंने कहा, ''टिकटॉक ने अपने प्लेटफॉर्म को भारत में 14 भाषाओं में उपलब्ध करा कर इंटरनेट का लोकतांत्रिकरण किया है. इस एप का इस्तेमाल लाखों लोग करते हैं. इनमें से कुछ कलाकार, कहानीकार और शिक्षक हैं और अपनी जिंदगी के अनुसार वीडियो बनाते हैं. वहीं कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने पहली बार टिक

भाजपा मंडल भोजपुर द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का किया पुतला दहन, चीन का दलाल कमलनाथ के नारे भी लगाये ।

Image
ओबेदुल्लागंज  (संवाददाता )भाजपा मंडल भोजपुर कार्यकर्ताओं के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिष्णुदत्त शर्मा एवं भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा के दिशानिर्देशन में मंडल मुख्यालय भोजपुर में देश के सूक्ष्म लघु एवं कुटीर उद्योग के पूर्ब केंद्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ का पुतला दहन कर नारेबाजी की गई।कार्यकर्ताओं ने चीन का दलाल कमलनाथ, देश का गद्दार कमलनाथ, के नारों लगाए ।पूर्व में मंत्री रहते हुए चीन के माल पर आयात शुल्क में भारी कटौती करके भारतीय कुटीर लघु उद्योगों ओर व्यापार को चौपट करने का अपराध कमलनाथ के द्वारा किया गया था,जिसकी परिणीति भारत वर्ष के लघु एवं कुटीर उद्योग आज भोग रहे है ओर यह भारत मे लघु उद्योगों के विनाश का मुख्य कारण बना,जो कि जघन्य अपराध किये जाने जैसा है।इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला दहन कर कमलनाथ के खिलाफ नारेबाजी की गई।विरोध प्रदर्शन किया इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र गिरी,पवन तिवारी, सरपंच रमेश पाल, भगवान सिंह पाल, केवल सिंह कीर, हरगोविंद बर्मा,लालजी राम लोधी,  अनूप गोस्वामी, सुनील पाल, ज्ञान सिंह, करण सिंह,

मंडीदीप खेल मैदान पर हुड़दंग करने वाले और शराबियों पर कार्यवाही करने के लिए खिलाड़ियों ने थाना प्रभारी ओर सीएमओ को दिया ज्ञापन।

Image
औबेदुल्लागंज(सं):-मंडीदीप खेल मैदान पर आए दिन हो रही लड़ाई झगड़े की छुटपुट घटनाओं तथा शराब खोरी को लेकर मंडीदीप थाना में आज खेल मैदान पर अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों ने थाना प्रभारी मंडीदीप को ज्ञापन सौंपा ओर निवेदन किया कि, शाम के वक़्त पुलिस की गश्त खेल मैदान की ओर बढ़ाई जाए और शराबियों को पकड़कर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। साथ ही खिलाड़ियों ने एक ज्ञापन नगर पालिका मंडीदीप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी दिया जिसमे जर्जर हो रहे खेल मैदान की बाउंड्री को बनाने, उस पर जाली लगाने, तथा आए दिन बढ़ रहे अतिक्रमण को रोकने ,वाहनों की पार्किंग बंद कराने, साफ-सफाई और नल की स्थाई व्यवस्था कराने की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन प्रदान करने के समय युवा खिलाड़ी के साथ नगर के जागरूक युवा प्रकाश पांडे, मनीष मालवीय,शुभम खटीक,प्रहलाद राठौर, सुनील अन्ना,अंशु,प्रिंस एवं खेल मैदान के अन्य खिलाड़ीगण उपस्थित रहे।                

दिल्ली-NCR को है बारिश का इंतजार, लेकिन मौसम विभाग से आई ये रिपोर्ट

दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बारिश नहीं कहीं-कहीं छिटपुट बारिश के आसार कम बारिश होने की आशंका नई दिल्ली : एक ओर उत्तर-प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में सूखा पड़ा हुआ है. यहां पारा 40 के ऊपर पहुंच गया है. लेकिन अगले कुछ दिनों में यहां बारिश होती नहीं दिखाई दे रही है. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर, पंजाब-हरियाणा में अगले 5 दिन तक बारिश कोई आसार नहीं है. हालांकि उन्होंने कहीं किसी इलाके में छिटपुट बारिश की संभावना जताई है. कुल मिलाकर इस इलाके में 5 दिन की तक गर्मी और उमस झेलनी पड़ेगी. उन्होंने बताया कि बिहार और उत्तर पूर्व के राज्यों में अगले दो दिन में भारी बारिश का अनुमान है.    

211 दिन से फरार 1.60 लाख का इनामी मोस्ट वांटेड जीतू सोनी गिरफ्तार

Image
इंदौर. होटल माय होम में 67 महिलाओं को बंधक बनाकर रखने, मानव तस्करी, लूट जैसे 64 आपराधिक प्रकरणों में फरार जीतू उर्फ जितेंद्र सोनी को गुजरात में अमरेली जिले के उसके पुश्तैनी गांव धारग्नि से रविवार तड़के 4 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। वह अपने पिता जगजीवनदास सोनी की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था। र विवार को ही उसे इंदौर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, 3 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर साैंपा गया है। उसे महिला थाने की हवालात में रखा गया है। क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक महेंद्र सोनी की गिरफ्तारी के बाद जीतू के छह ठिकानों की जानकारी मिली थी। चार ठिकानों पर 6 टीमों ने दबिश भी दी, लेकिन वह नहीं मिला। इस बीच पुलिस को खबर मिली कि रविवार को जीतू अपने पिता के पुण्यतिथि कार्यक्रम में पुश्तैनी गांव धारग्नि आने वाला है। इस पर पुलिस शनिवार रात ही टूरिस्ट बनकर गांव के मुहाने तैनात हो गई। तड़के 3.30 से 4 बजे के बीच जीतू गांव में आया। टीम ने उस घर को घेर लिया, जिसमें जीतू गया था। यहीं से गिरफ्तार कर उसे टीम इंदौर ले आई। बताते हैं कि जीतू कार्यक्रम अटेंड कर आधे घंटे में निकलने भी वाला

8 सैम्पलों की रिपोर्ट आई नेगेटिव,आरएएफ के 6 जवान भी स्वस्थ होकर घर पहुंचे।

Image
औबेदुल्लागंज (सं):-तहसील गौहरगंज में एक व्यक्ति के कोरोना की चपेट में आने के बाद तहसील मुख्यालय शहर में हड़कंप मच गया था।जिससे पास में ही लगे ब्लॉक औबेदुल्लागंज के रहवासी भी एक बार फिर कोरोना की दस्तक से चिंतित हो गए थे,क्योंकि नगर व तहसील दोनो रहवासियों के लिए यह दूसरा कोरोना पोसिटिव व्यक्ति मिला था,लेकिन अब तहसील के लिए राहत भरी खबर आई है।बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देकर बताया कि,गौहरगंज से कोरोना व्यक्ति के संपर्क में आये 8 व्यक्तियों के सेम्पल रायसेन भेजे गए थे सभी 8 सैंपल की रिपोर्ट आज नेगेटिव प्राप्त हुई है।किसी में भी कोरोना के लक्षण देखने को नहीं मिले।वही रैपिड एक्शन फोर्स बटालियन के एक जवान भी आज एम्स भोपाल से स्वस्थ्य होकर वापिस घर पहुंच गए।अब तक 22 कोरोना पॉजिटिव जवानों में से 6 जवान एम्स भोपाल से स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है।

हिरानिया के प्राचीन खेड़ापति माता मंदिर तालाब पर लगा कचरे का अंबार रहवासी और नगर परिषद की लापरवाही से तालाब हो रहा प्रदूषित। बरसात में बीमारी और संक्रमण का खतरा।

Image
औबेदुल्लागंज(सं):- नगर परिषद औबेदुल्लागंज के वार्ड नंबर 8 हिरानिया में प्राचीन खेड़ापति माता मंदिर के तालाब में गंदगी का ढ़ेर जमा हो गया।रहवासियों ने प्राचीन तालाब ओर उसकी पाल को ही कचरा घर बना दिया तालाब में ही वार्ड निवासियों द्वारा कचरा डाला जा रहा वहीं उसकी पाल से भी गंदगी बहकर तालाब के अंदर जा रही है।आपको बता दे,तालाब में गंदगी जाने के कारण तालाब का पानी प्रदूषित हो रहा है।जिससे तालाब में पलने वाले जलीय जीव के जीवन पर भी खतरा मंडरा रहा है।वही घरों से निकलने वाले कचरे को लगातार फेंके जाने के चलते तालाब की सुंदरता उसका जैविक तंत्र बिगड़ रहा है।ज्ञात हो तालाब में पानी 12 महीने ही भरा रहता है।लेकिन नगर परिषद की अनदेखी ओर रहवासियों की उदासीनता व लापरवाही के कारण तालाब की सौंदर्यता बिगड़ रही है।वही कचरा वार्डवासियों के द्वारा डाले जाने से उसकी गहराई भी कम हो रही है।हिरानिया वार्ड के निवासी,कृषि व समाज चिंतक पवन नागर ने,जब हमें इस संबंध में सूचना देकर बताया ओर मौके पर जाकर देखा तो गन्दी का ढेर लगा हुआ था जिससे बदबू भी आ रही थी।उन्होंने बताया कि,नगर परिषद द्वारा नियमित रूप से कचरे की सफाई नही

6 जुलाई से सावन मास; सोमनाथ, महाकालेश्वर में भक्त कर सकेंगे दर्शन, कोरोना की वजह से महाराष्ट्र के 4 ज्योतिर्लिंग बंद रहेंगे

Image
6 जुलाई से सावन मास शुरू हो रहा है। ये भगवान शिव का महीना है। हर साल इस महीने में देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन, इस साल कोरोना वायरस की वजह से 12 में से 6 ज्योतिर्लिंग भक्तों के लिए बंद रहेंगे या इनके खुलने का निर्णय अभी तक नहीं हो सका है। 6 ज्योतिर्लिंग सोमनाथ (गुजरात), मल्लिकार्जुन (हैदराबाद), महाकालेश्वर (उज्जैन), ऊँकारेश्वर (खंडवा), काशी विश्वनाथ (बनारस), नागेश्वर मंदिर (गुजरात) में दर्शन व्यवस्था शुरू हो गई है। अगर आप भी सावन के महीने में किसी ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जाने की योजना बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। इन ज्योतिर्लिंगों की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर भक्तों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए मंदिर की लाइव दर्शन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद दर्शन के लिए जो टाइम स्लॉट मिलेगा, उसी समय में भक्त मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। 65 साल से अधिक उम्र के लोग और 10 साल से छोटे बच्चों को मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश नहीं मिल सकेगा। पहला ज्योतिर्लिंग सोमनाथ, चंद्रमा ने की थी इसकी स्थापना सोमनाथ - बारह ज्योतिर्लिंगो

देश में अगस्त के पहले शुरू नहीं होंगे खेल

नई दिल्ली. केंद्रीय खेल मंत्रालय खेल की वापसी को लेकर काम कर रहा है। इसके लिए नेशनल फेडरेशन से सुझाव मांगे जा रहे हैं। प्रस्ताव भी बुलाए जा रहे हैं। खेल मंत्री किरेन रिजिजू, खेल सचिव रवि मित्तल और डीजी साई संदीप प्रधान लगातार खेल फेडरेशन के सचिव और अध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में 15 से अधिक खेल फेडरेशन से चर्चा की। अधिकतर फेडरेशन ने माना कि अगस्त के पहले देश में खेल गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद कम ही है। क्योंकि कोविड-19 के केस लगातार बढ़ रहे हैं। आवागमन में भी परेशानी है। इसलिए फेडरेशन वापसी के लिए अगस्त-सितंबर की प्लानिंग कर रहे हैं। भास्कर ने 8 फेडरेशन से वापसी की तैयारी के बारे में जाना... वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी सहदेव यादव ने बताया, ‘नेशनल कैंप पाटियाला में चल रहा है। जबकि नेशनल चैंपियनशिप अक्टूबर में करवाई जाएगी। अभी अक्टूबर से इंटरनेशनल स्तर पर प्रतियाेगिताएं शुरू होगी। उसी समय नेशनल चैंपियनशिप कराएंगे।’ नेशनल राइफल एसोसिएशन के सचिव राजीव भाटिया ने बताया, ‘16 जुलाई को फेडरेशन की बैठक होगी, जिसमें कोरोना के हालात पर चर्चा होगी। उसके बाद ही कैंप और

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 57 नए मरीज

Image
रायपुर. प्रदेश में राजनांदगांव कोरोना का नया हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। शनिवार को यहां 21 नए मरीज मिले हैं। अब तक यहां 239 मरीज मिल चुके हैं। इधर, शनिवार को रायपुर में दो के अलावा बलरामपुर से 10, जांजगीर-चांपा से 7, दुर्ग में 5, रायगढ़ से 4, महासमुंद-बलौदाबाजार से 3-3, बिलासपुर व कवर्धा में एक-एक मरीजों की पहचान की गई है। दुर्ग में दो बीएसएफ जवान व तीन पुलिस कर्मी संक्रमित है। तीनों पुलिस कर्मी मोहननगर थाने में पदस्थ थे इसलिए थाने को सील कर दिया गया है। रायपुर में मिला मरीज रूस से लौटा मेडिकल छात्र व दूसरा बिरगांव का व्यक्ति है। नए केस को मिलाकर अब प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 2604 पहुंच गई है। जबकि एक्टिव केस 652 हैं। इस बीच 24 घंटे में 52 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 1937 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में नए मरीज मिल रहे हैं, उससे दोगुनी रफ्तार में वे ठीक भी हो रहे हैं। एम्स, अंबेडकर अस्पताल व दूसरे कोविड सेंटरों में मरीजों का दबाव काफी कम हो गया है। इसकी वजह आईसीएमआर की नई गाइडलाइन है। अब मरीजों को अस्पताल में 10 दिन भर्ती रखना है। कई मरीज 5 दिनों में ही स्वस्थ होकर ज

1 जुलाई से अटल पेंशन योजना सब्सक्राइबर्स के खातों से अपने आप कटने लगेगी किस्त

नई दिल्ली. 1 जुलाई से बैंक अटल पेंशन योजना सब्सक्राइबर्स के खातों से मासिक योगदान को ऑटो डेबिट करना दोबारा शुरू कर देंगे। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने स्कीम के सब्सक्राइबर्स को एक ई-मेल के जरिए जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि जैसा 11 अप्रैल 2020 को जारी सर्रकुलर में बताया गया था कि PFRDA ने बैंकों को इस योजना के योगदान के ऑटो डेबिट को 30 जून 2020 तक रोकने का निर्देश दिया था। इसी के चलते अब खाते से 1 जुलाई से क़िस्त ऑटो डेबिट होने लगेगी। कोरोना क्राइसिस को देखते हुए PFRDA ने अप्रैल महीने में घोषणा की थी कि सब्सक्राइबर्स के बैंक अकाउंट से ऑटो डेबिट को 30 जून 2020 तक रोक दिया जाएगा। PFRDA के सर्कुलर के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान टाले गए अंशदान का योगदान 1 जुलाई से 30 सितंबर 2020 के बीच किया जा सकता है। अंशधारकों को कोई पेनाल्टी स्वरूप ब्याज भी नहीं देना है। आमतौर पर 1 प्रतिशत का ब्याज देना होता है। इसके साथ ही जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने का योगदान भी साथ में किया जाए। अटल पेंशन योजना में निवेशक को 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपए की पेंशन मिलने ल

बेटे को याद कर भावुक परिवार

Image
सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गए 13 दिन बीत चुके हैं। उनकी तेरहवीं पर उनके परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें सुशांत को आखिरी गुडबाय कहने के साथ कई अन्य सारी बातें भी कही गई हैं। दु निया के लिए सुशांत सिंह राजपूत हमारा प्यारा गुलशन (सुशांत का निकनेम)था। वह खुले दिल का, बातूनी और तेज दिमाग वाला था। उसे हर चीज़ को जानने की बेहद उत्सुकता रहती थी। वह बेहिचक सपने देखता थाऔर उन्हें हकीकत में बदलने की काबिलियत रखता था। वह परिवार की प्रेरणा और गौरव था। उसका टेलिस्कोप उसके लिए सबसे कीमती चीज थी, जिससे वह सितारों को निहारता था। हम इस बात को स्वीकार नहीं पा रहे कि अब हमें उसकी हंसी सुनने को नहीं मिलेगी। उसकी चमकती आंखें हम कभी देख पाएंगे। हमें उसकी साइंस से जुड़ी कभी न खत्म होने वाली बातें सुनने को नहीं मिलेंगी। उसके जाने से परिवार में हमेशा के लिए खालीपन आ गया है जो कभी नहीं भर पाएगा। वह अपने हर फैन से बहुत प्यार करता था। हमारे गुलशन पर इतना प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद। उसकी यादों और विरासत को आगे ले जाने के इरादे से अब परिवार सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन की स्थापना करने जा रहा है, जिसके

30 जून को हो सकता है शिवराज कैबिनेट का विस्तार

Image
भोपाल. मप्र में मंत्रिमंडल विस्तार के संभावित नामों को लेकर प्रदेश स्तर पर सहमति बन गई है। नए चेहरों में प्रेम सिंह पटेल, चेतन कश्यप, मोहन यादव और अरविंद भदौरिया के नाम हैं। जबकि शिवराज सिंह की पुरानी टीम से गोपाल भार्गव, विजय शाह, गौरीशंकर बिसेन, यशोधरा राजे, राजेंद्र शुक्ला, रामपाल सिंह और भूपेंद्र सिंह ठाकुर को सूची में शामिल किया गया है। मु ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को दोपहर बाद दिल्ली जा सकते हैं। जहां उनकी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात होगी। इसमें मप्र में तय किए गए नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इससे पहले वे दिल्ली में मप्र के चुनिंदा नेताओं से भी बात कर सकते हैं। इधर, पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख व संघ की ओर से मप्र के पालक अधिकारी बनाए गए अरुण कुमार और क्षेत्रीय प्रचार दीपक विस्पुते को जानकारी दे दी है। साथ ही संभावित नामों की सूची भी तैयार कर ली। मुख्यमंत्री और पार्टी की ओर से संकेत हैं कि दिल्ली में सीनियर नेताओं मुलाकात के बाद 30 जून को

सूर्यपुत्री तापी माता का जन्मदिन

Image
सूरत. आषाढ़ शुक्ल सप्तमी पर शनिवार काे तापी नदी किनारे स्थित अाेवाराें पर सूर्यपुत्री तापी माता का जन्मदिन मनाया गया। इस मौैके पर शहर की कई संस्थाओं के अलावा श्रद्धालुओं ने भी तापी मैया की पूजा-अर्चना की। स्कंद पुराण के तापी महात्म्य में तापी माता के अवतरण का उल्लेख मिलता है। इसके अलावा भविष्य पुराण, महाशिव पुराण, महाभारत और अन्य धार्मिक ग्रंथों में भी इनका वर्णन मिलता है। हर साल हजाराें की संख्या में लाेग तापी माता की पूजा और दर्शन के लिए यहां पर उमड़ते हैं। इस अवसर पर कई धार्मिक संस्थाएं माता काे चुनरी चढ़ाती हैं और पूजा करती हैं। लेकिन इस साल काेविड-19 के चलते शहर के ओवाराें पर काफी कम संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। हरिअेाम आश्रम यानी पौराणिक कुरूक्षेत्र धाम में तापी त्रिवेणी संगम के सूर्याेदय घाट पर श्मशान भूमि ट्रस्ट परिवार की अाेर से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ तापी जयंती के अवसर पर नदी में चुनरी चढ़ाई गई। इसके अलावा शहर के अन्य जगहों पर भी तापी माता की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने मन्नत मांगी। वहीं शहर के लोगों ने अपने-अपने घरों में ही तापी माता की आराधना कर उनसे बीमारी

चीन को घेरेगा भारत, कोरोना कैसे फैला इसकी जांच पर दिया जोर

Image
चीन अपनी करतूतों पर पर्दा डालने के लिए बॉर्डर पर कितना ही तनाव बढ़ा ले लेकिन भारत इसके आगे दबेगा नहीं। भारत कोरोना पर चीन क्या छिपा रहा है यह सबके लाने की कोशिश में जुटा रहेगा। देश ने खुले तौर पर वैश्विक मंच पर यह कह दिया है कि सबको मिलकर यह पता करना चाहिए आखिर कोरोना वायरस फैला कहां है। भारत ने अबतक अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की तरह खुले तौर पर चीन को वायरस के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है। ऑस्ट्रेलिया ने जब जांच की बात की तो उसके बाद से चीन ने उसे बदले की धमकी देनी शुरू कर दी थी। दूसरी तरफ अबतक भारत सिर्फ इतना कह रहा था कि वायरस के फैलने की जानकारी को दबाए रखा गया था। लेकिन अब लहजे में थोड़ी सख्ती देखी गई है। शनिवार को अलायंस फॉर मल्टीलेटरलिस्म की मीटिंग में विदेश मंत्री जयशंकर ने जांच पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें राजनीति को अलग करके इस बात पर फोकस करना चाहिए कि कोरोना आखिर फैला कैसे। इससे हम भविष्य के किसी बड़े खतरे से निपटने के लिए पहले से तैयारी कर सकते हैं। दूसरी तरफ LAC तनाव पर भारत ने कह दिया है कि इसका असर द्विपक्षीय रिश्तों पर पड़ेगा। इससे पहले वर्ल्ड हेल्थ असेंबली ने 20 मई क

चीन से तनाव के बीच मोदी जी आज करेंगे मन की बात

लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत, भारत में कोरोना का विकराल होता स्वरूप और देश में मॉनसून की आमद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था कि रविवार को 11 बजे दिन मन की बात कार्यक्रम को सुनें. ये मन की बात कार्यक्रम का 66वां संस्करण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों के साथ संवाद करते हैं. इससे पहले 14 जून को पीएम मोदी ने देशवासियों से ‘मन की बात’कार्यक्रम के लिए सुझाव और विचार मांगे थे. पीएम ने ट्वीट कर कहा था कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने विचारों को शेयर करें. पीएम ने कहा था कि मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि आपके पास कोविड-19 से लड़ाई और कई दूसरे मुद्दों पर कहने के लिए बहुत कुछ होगा. जब पीएम ने 14 जून को मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव मांगे थे तब तक गलवान में चीनी धोखे की घटना सामने नहीं आई थी. 15 जून की रात को गलवान में भारतीय सेना की चीनी सैनिकों से भिड़ंत हुई थी. माना जा रहा ह

VHP नेता की हत्या

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में विश्व हिन्दू परिषद के नेता रवि विश्वकर्मा की शुक्रवार रात को हत्या कर दी गई है l जिसका वीडियो वायरल हुआ है l इस में लगभग आधा दर्जन बदमाश काली कार पर हमला करते दिख रहे हैं. बीच-बीच में गोली भी चलने की आवाज सुनाई दे रही है. बता दें कि विश्व हिन्दू परिषद के नेता रवि विश्वकर्मा पर पिपरिया के अंडर ब्रिज के पास हमला हुआ था. इस दौरान उनकी कार पर लाठियों से ताबड़तोड़ हमला किया. इसके बाद उन्हें गोली मार दी गई. ये वायरल वीडियो घटना के दौरान वहां से गुजर रहे किसी ऑटो में बैठे युवक ने मोबाइल से बनाया है. सीसीटीवी फुटेज में बदमाश रवि विश्वकर्मा की कार पर लाठियां बरसाते दिख रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक विहिप नेता रवि विश्वकर्मा शाम को होशंगाबाद से अपने घर पिपरिया जा रहे थे. उन्होंने जैसे ही ब्रिज को पार किया वहां घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनकी कार पर हमला कर दिया. बदमाश करीब 15 मिनट तक कार पर लाठियां बरसाते रहे. इसके बाद एक युवक ने रवि को गोली मार दी. घायल रवि को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. रवि विश्वकर्मा विश्व हिन्दू परिषद के होशंगाबाद के गौरक्षा

PM मोदी बोले- भारत कई देशों से बेहतर हालत में, बढ़ रही रिकवरी रेट, दो गज की दूरी अभी जरूरी

Image
नई दिल्ली, एजेंसियां। डॉ. जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन के 90वीं जयंती समारोह के मौके पर हो रहे कार्यक्रम में आज पीएम मोदी शामिल हुए। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ. जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन के 90वें जयंती समारोह में भाग लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना संबोधन दिया। इस संबोधन में पीएम मोदी ने देश में कोरोना के हालात, सरकार की ओर से दी जा रही मदद का जिक्र भी किया। पीएम ने कहा कि देश में कोरोना के हालात कई देशों से बेहतर है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार विश्वास, लिंग, जाति, पंथ या भाषा के बीच भेदभाव नहीं करती है। हम 130 करोड़ भारतीयों को सशक्त बनाने की इच्छा से निर्देशित हैं और हमारा मार्गदर्शक प्रकाश भारत का संविधान है। पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के लिए, हम उनकी मदद करने के लिए एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना ला रहे हैं। मध्यम वर्ग के लिए, हमने ईज़ ऑफ लिविंग को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं। किसानों के लिए, हमने एमएसपी में वृद्धि की है और सुनिश्चित किया है कि उन्हें सही मूल्य मिले। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, The Mos

फेयर एंड लवली के बाद अब Emami और L'Oréal भी हटाएगी 'फेयर' और 'लाइटनिंग' जैसे शब्द,

नई दिल्ली. अमेरिकी अफ्रीकी समुदाय के अश्वेत जार्ज फ्लायड की मौत के बाद दुनियाभर में रंगभेद को लेकर बहस छिड़ गई है। इस बहस ने अब गोरेपन और स्कीन को सुंदर करने वाली क्रीम को भी लपेटे में लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्यूटी ब्रैंड अपनी योजना में बदलाव कर रही हैं। हिन्दुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) ने अपने 45 साल पुराने ब्रैंड फेयर एंड लवली से 'फेयर' शब्द को हटाने का निर्णय लिया। इसके बाद अब इमामी (Emami) भी फेयर एंड हैंडसम क्रीम से 'फेयर' शब्द को हटा सकती है। इमामी ने भास्कर से बातचीत में कहा कि हम एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में कंज्यूमर के सेंटीमेंट को ध्यान में रखकर काम करते हैं। उनकी जरूरतों पर हमारा फोकस रहता है। हम वर्तमान में आगे के फैसलों का वैल्यूएशन कर रहे हैं। हमारा पूरा फोकस कंज्यूमर सेंटिमेंट्स पर आधारित रहेगा। वहीं, केविन केयर जिसका 'फेयरएवर क्रीम' (Fairever Cream) नाम से प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध है। कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक, कंपनी अभी मौजूदा स्थिति को देखते हुए भविष्य में प्रोडक्ट को लेकर मूल्यांकन करेगी। लॉरियल कंपनी भी अपने ब्रैंड्स स

विदेश मंत्री एस जयशंकर जी ने कहा- 'फेक न्यूज से आपसी बातचीत में शक बढ़ा'

Image
नई दिल्ली. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि दुनिया इस वक्त महामारी और झूठी खबरों के दो कांटों वाले हमले से जूझ रही है। आज हम बदलाव के मोड़ पर खड़े हैं। महामारी ने दुनिया के इकोनॉमिक सिस्टम को बर्बाद कर दिया, साथ ही 40 हजार लोगों की जान ले ली। इसने हमारे रहने, काम करने, ट्रैवल करने के तरीकों और एक-दूसरे के साथ रिश्तों पर भी असर डाला है। ज यशंकर ने शुक्रवार को एलायंस ऑफ मल्टीलेटरलिज्म की वर्चुअल मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ये बातें कहीं। ये अलायंस दुनिया में स्थिरता और शांति के उपायों के लिए एक जैसी सोच रखने वाले देशों का संगठन है। विदेश मंत्री के मुताबिक यह कहना जल्दबाजी होगी कि कोरोना ने हमारी जिंदगी के तौर-तरीकों को हमेशा के लिए बदल दिया है, दूसरों की मौजूदगी में हमारा कम्फर्ट लेवल कम हो गया है। फेक न्यूज, गलत जानकारी और जान-बूझकर फैलाई जाने वाली झूठी खबरों की वजह से आपसी बातचीत में शक बढ़ गया है। जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि भविष्य में इन दोनों चुनौतियों से निपटने का रास्ता एक जैसा है। साइंटिफिक एप्रोच पर ज्यादा भरोसा करने की जरूरत है। यानी हमें राजनीति को किनारे कर फैक्ट्स पर फोक

यूपी बोर्ड रिजल्ट से पहले सीएम योगी ने दी बच्चों को शुभकामनाएं, बोले - प्रभु श्री राम की कृपा से मनोनुकूल परीक्षाफल मिले

Image
कुछ देर में ही यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट घोषित होने वाला है। परीक्षा परिणाम डिप्टी सीएम और यूपी के शिक्षा मंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा लखनऊ से जारी करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल मिलने का आर्शीवचन दिया है।  नतीजे जारी होने से पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा- मेरे प्यारे बच्चों, आज यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आना है। वैसे परीक्षा व परीक्षाफल आत्म विश्लेषण का माध्यम मात्र हैं। अतः प्रत्येक परीक्षाफल को सहजतापूर्वक स्वीकार करना ही श्रेष्ठ है। प्रभु श्री राम की कृपा से आप सभी को मनोनुकूल परीक्षाफल की प्राप्ति हो। 2020 की परीक्षा में हाईस्कूल के 3022607 और इंटर के 2584511 कुल 5607118 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इनमें से पांच लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने बीच में ही पेपर छोड़ दिया था। इससे पहले 2019 में 10वीं व 12वीं में 5795756 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इस लिहाज से 2020 की परीक्षा में 188638 परीक्षार्थियों की कमी हुई थी। परीक्षा के लिए 7784 केंद्र बनाए गए थे जो 2019 की तुलना में 570 कम थे। इस बार 1 ज

भोपाल में झुग्गी बस्तियों और कंटेंमेंट इलाकों में सर्वे शुरू,

भोपाल. देश में पहली बार मध्यप्रदेश के भोपाल से जिला प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य अमले की टीम ने शनिवार से 'किल कोरोना अभियान' की शुरुआत हो गई है। हालांकि प्रदेश में यह अभियान 1 जुलाई से शुरू किया जाएगा। अगले दो दिन तक सुबह 7 बजे से 2 हजार से अधिक कोरोना वारियर्स शहर में 5 लाख की आबादी को कवर करेंगे। इस दौरान 51 घनी स्लम बस्तियों और कंटेंमेंट क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, सर्वे, स्क्रीनिंग, और उसके बाद सैपलिंग का काम किया जाएगा। इस पूरे अभियान की कमान कलेक्टर अविनाश लवानिया ने संभाली है l सर्वे में सर्दी, खाँसी, बुखार के मरीजों की सार्थक एप में एंट्री की जाएगी। सभी की डॉक्टर के नेतृत्व में स्क्रींनिग और जररूत होने पर सैंपलिंग भी कराई जाएगी। कोरोना के खिलाफ सबसे अहम लड़ाई के लिए सुबह 7 बजे से सर्वे कार्यकर्ता, नगर निगम, स्वास्थ्य जिले के अधिकारियों का अमले ने अलग-अलग 51 इलाकों में शनिवार से जांच अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान मलेरिया की रेपिड जांच, डेंगू लार्वा की जांच, सार्वजनिक जगहों से पानी निकालना, मच्छर मारने की दवाई का छिड़काव किया जाएगा। शाम को 6 बजे फॉगिग कराई जाएगी। लोगों

योगी सरकार ने यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन को मंजूरी दी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में 'उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल' (यूपीएसएसएफ) के गठन का फैसला किया गया। बैठक में सीएम योगी ने बताया कि पहले चरण में इस बल की 5 बटालियन का गठन किया जाएगा। जल्द ही इसके लिए ड्राफ्ट तैयार कर प्रस्ताव देने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, यूपी में अलग-अलग कोर्ट में हुई घटनाओं के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट बेंच ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सरकार को स्पेशल फोर्स के गठन के आदेश दिए थे। यूपी सरकार ने केंद्रीय सीआईएसएफ की फोर्स की तर्ज पर यूपीएसएसएफ का गठन का फैसला किया है। यह फोर्स मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थान, बैंक समेत अन्य वित्तीय संस्थाओं और ऐतिहासिक, धार्मिक, तीर्थ स्थलों की सुरक्षा करेगी। इसके गठन को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय की मांग के अनुसार मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के साथ जिला न्यायालयों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षित बल की जरूरत होती है। इस कारण यूपीएसएसएफ की स्पेशल ट्रेनि

नाबालिग ने 3 दोस्तों के साथ गैंग बनाया, हर चोरी के बाद पार्टी करते थे

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पॉश इलाकों में चोरी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा गया है। इस गैंग में मिडिल क्लास परिवारों के 4 लड़के हैं। सरगना समेत 2 नाबालिग हैं। महंगे शौक पूरे करने के लिए ये चोरी करते थे। शातिर इतने कि मोबाइल की जगह वॉकी-टॉकी पर बात करते थे। उन्हें पता था कि मोबाइल रखा तो पुलिस ट्रेस कर सकती है। लॉकडाउन के दौरान 100 दिनों में 8 सूने फ्लैट में चोरी की। करीब 10 लाख का माल चुराया। हर वारदात के बाद पॉश इलाके में किराए से लिए फ्लैट में पार्टी करते थे।   पुलिस के मुताबिक, चारों का कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं है, फिर भी ये पेशेवर बदमाशों की तरह शातिर हैं। गैंग का सरगना 17 का है और बारहवीं में पढ़ता है। उसका एक और साथी 16 साल का है। वह 11वीं में पढ़ता है। दोनों रायपुर के देवरी इलाके की हिमालयन हाइट कॉलोनी में रहते हैं। इनके दो अन्य साथी बालिग हैं। इनमें से एक अमलीडीह का रहने वाला शुभम सेन और दूसरा रोहित मुखर्जी है। ये सभी फिल्मों से बहुत प्रभावित हैं। इन्हें कीमती घड़ी, बाइक, ब्रांडेड कपड़ों का शौक है। इन्हीं आदतों ने उन्हें अपराध की दुनिया में धकेल दिया। लॉकडाउन में ज्यादातर म

कोरोनावायरस : भारत में एक दिन में COVID-19 के रिकॉर्ड 18,552 नए मामले, 384 लोगों की मौत

Image
देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 5 लाख के पार पिछले 24 घंटे में 18,550 से ज्यादा नए मामले अब तक 15,685 लोगों की गई जान नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के कोरोना के सबसे ज्यादा 18552 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 5,08,953 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 15,685 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 18552 नए मामले सामने आए हैं और 384 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 2,95,881 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 58.13 प्रतिशत पर पहुंच गया है.  कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ टेस्टिंग में भी तेजी आई है. 26 जून यानी शुक्रवार को एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 2,20,479 नमूनों की जांच की गई है. 26 जून तक कुल 79,96,707 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. पॉजिटिविटी रेट 8.41 प्रतिशत है. देश ं

कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव केसेज से ज्यादा, रिकवरी रेट भी बढ़ा

Image
नई दिल्ली: देश भर में कोरोना के एक्टिव केसेज से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या है. ये संख्या एक्टिव केसेज से 96,173 ज्यादा हो गई है. कोविड-19 रिकवरी रेट भी बेहतर हुई है और ये 58.24 प्रतिशत है.  पिछले 24 घंटों में 13,940 कोविड 19 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2,85,636 हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर ​58.24 प्रतिशत हो गया है.  फिलहाल देशभर में 1,89,463 एक्टिव केसेज हैं. पिछले 24 घंटों में आईसीएमआर ने 11 नए लैब को शुरू किया है.  भारत में अभी 1606 डायगनोस्टिक लैब कोविड 19 की जांच के लिए हैं. इनमें 737 गर्वमेंट सेक्टर में और 279 प्राइवेट लैब हैं. इन लैब्स में पिछले 24 घंटों में 2,15,446 टेस्ट हुए हैं. वहीं अब तक 77,76,228 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.  

अधर में अटकी बीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति

भोपाल -उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियुक्त होने वाली है। लेकिन ये नियुक्ति अधर में अटकी है। उक्त पदों पर विज्ञप्ति के समय बीएड अध्ययनरत को पात्र मानते हुए मौका दिया गया था। चूंकि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बीएड के आखिरी पेपर का न तो पेपर हुआ और ना ही परिणाम आया। इस पद के लिए अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए पात्र हो गए हैं। ऐसी स्थिति में बीड का परिणाम न आने पर शिक्षा विभाग द्वारा अयोग्य ठहराया जा सकता है। इसके लिए बीए अध्ययनरत अभ्यर्थियों ने मांग की है कि उन्हें जिन पदों पर नियुक्ति होने जा रही है उनको अयोग्य घोषित कर नियुक्ति से वंचित न किया जाए। इसके लिए उन्हें एक वर्ष का समय दिया जाए जिससे वे परिवीक्षाधीन अवधि में बीएड पूर्ण करने की छूट प्रदान की जाए।  तीन दिनों तक होगा सत्यापन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षक के 15000 तथा माध्यमिक शिक्षक के 5670 पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही की जानी है। इसके लिए 29 जून से अभ्यार्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन की कार्यवाही संभागीय संयुक्त संचालक, तथा जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से शुरू की जा रही है। इनके मूल दस्तावेज

भिंड, मुरैना, सागर और मंदसौर में 14 करोड़ की लागत से बनेंगे सात खेल परिसर ग्वालियर में 50 एकड़ भूमि पर बनने वाले खेल परिसर के लिए 10 करोड़ रुपए की मंजूरी

Image
भोपाल.  एमपी के खिलाडिय़ों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए खेल अधो-संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से ग्वालियर में 50 एकड़ भूमि पर निर्मित होने वाले खेल परिसर के लिए 10 करोड़ तथा भिंड, मुरैना, सागर और मंदसौर जिलों में सात स्थानों पर बनने वाले स्टेडियम-खेल परिसरों के लिए 14 करोड़ रूपयों की मंजूरी प्रदान की गई है। यह मंजूरी प्रमुख सचिव खेल विभाग की अध्यक्षता में पिछले दिनों संपन्न स्थाई वित्त समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रदान की गई। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए गए हैं।  संचालक खेल वीके सिंह ने बताया कि ग्वालियर में आईआईआईटीएम के सामने कलेक्टर ग्वालियर द्वारा आबंटित 50 एकड़ भूमि पर जिला खेल परिसर निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपयों की स्वीकृति मिली है।  इसी तरह प्रदेश के 4 जिलों में सात स्थानों पर बनने वाले खेल परिसर-स्टेडियम के लिए 14 करोड़ रुपए मंजूर किए गए। इसमें हर जिले को दो दो-करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके तहत मेहगांव एवं मिहोना, रौन जिला भिंड, अंबाह एवं पोरसा जिला मुरैना, राहतगढ़ एवं जैसीनगर जिला सागर तथा गरों

कमलनाथ ने अपने ओएसडी प्रवीण कक्‍कड़ को दिलवाया था बिजली कम्‍पनियों में ठेका* *करोड़ों रूपये के नुकसान का जिम्‍मेदार कौन?* *कक्‍कड़ को फायदा पहुंचाने के लिए कमलनाथ ने 70% शर्तो को बदला*

पूर्व सीएम कमलनाथ के ओएसडी रहे प्रवीण कक्‍कड़ कमलनाथ के कितने खास है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कमलनाथ सरकार में प्रवीण कक्‍कड़ को बिजली कंपनियों में नियमों को ताक पर रखकर करोड़ों के ठेके दिए गए थे। कमलनाथ के दाहिने हाथ माने जाने वाले प्रवीण कक्‍कड़ ने औन-पौने दामों में ठेका लेकर सरकार को सैकड़ों करोड़ का चूना लगाया है। अब प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्‍व में सरकार है तो कमलनाथ सरकार की परतें खुल रही है। ताजा मामला भी प्रवीण कक्‍कड़ के कारनामों को उजागर कर रहा है। कमलनाथ सरकार ने बिजली कंपनियों में आऊटसोर्स पर मैनपॉवर सर्विसेज में टेंडर प्रवीण कक्‍कड़ के बेटे और पार्टनर की कंपनी को फायदा पहुँचाने के लिये 70% शर्तो को बदल दिया गया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह कार्यवाही पूर्व मंत्री विजय शाह के लिखित शिकायत पर की है। विजय शाह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 28-30 हजार मेन पॉवर वाले इस टेंडर में प्रवीण कक्‍कड़ के बेटे की कंपनी को बहुत लाभ पहुँचाया गया है। प्रदेश की तीनों बिजली कंपनी पश्चिम क्षेत्र (इंदौर) मध्‍य क्षेत्र (भोपाल,ग्‍वालियर) और पूर्व क्षेत्र (ज

तहसील गौहरगंज में एक व्यक्ति हुआ कोरोना पॉजिटिव। बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने की पुष्टि।

Image
    औबेदुल्लागंज (सं):- कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है।तहसील गौहरगंज में एक व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ गया है।उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि,गौहरगंज में डायबिटीज़ बीमारी से पीड़ित एक व्यक्ति बीते दिन जांच हेतु , हमीदिया अस्पताल दिखाने गया था।वही कोरोना की जांच की गई तो जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।वर्तमान में मरीज हमीदिया में ही भर्ती है।मौके पर एसडीएम विनीत तिवारी एसडीओपी ओगंज मलकीत सिंह,तहसीलदार, बीएमओ,जनपद सीईओ एवं थाना प्रभारी सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे गए।वही स्वास्थ्य विभाग मरीज कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर कॉन्टैक्ट में आए सभी लोगो के लिए जाएंगे सैंपल लिए जाएंगे।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने किया खुलासा, कहा- कृति सेनन ने की थी उनसे बात, जानिए क्या कहा

Image
  दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने गुरुवार को एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को एक साक्षात्कार दिया. जहां उन्होंने अपने बेटे, उसकी इच्छाओं, उसके बचपन और उसकी शादी की योजना के बारे में बात की है. सुशांत के पिता का कहना है कि अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, रणवीर शौरी और कई अन्य लोग श्मशान पहुंचे थे केके सिंह का कहना है कि कृति सेनन ने ही आकर व्यक्तिगत रूप से उनसे बात की थी. केके सिंह ने कहा "आए तो बहुत लोग थे, लेकिन हमसे सिर्फ कृति सेनन मिली थी. उसने साथ में बैठकर बात भी की थी. हम तो बात नहीं कर पाए, लेकिन वो जो बोल रही थी हम सुन रहे थे.'' केके सिंह का कहना है कि कृति ने उनसे कहा था कि सुशांत एक बहुत ही प्यारा लड़का था. इसके साथ ही उनका कहना था कि काफी लोग मिलने आए थे. कोरोना के कारण सभी ने मास्क पहना हुआ था, इसलिए वह किसी को पहचान नहीं पाए सुशांत के पिता ने यह भी खुलासा किया कि उनका बेटा बिहार के लिए बहुत कुछ करना चाहता था. उनका कहना है कि वह बिहार में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल आदि का निर्माण करना चाहता था. वहीं दुर्भाग्य से उन इ

दिल्लीवालों के लिए बुरी खबर, मानसून तो राजधानी पहुंचा, पर बरसात कम होने का अनुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में दो दिन पहले मानसून आने की घोषणा बृहस्पतिवार को कर दी गई। सामान्य रूप से दिल्ली में मानसून की शुरुआत 27 जून को होती है। विभाग ने कहा कि मानसून राजस्थान के कुछ और क्षेत्रों, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के बाकी इलाकों, समूची दिल्ली, हरियाणा के कुछ स्थानों और पंजाब के ज्यादातर हिस्सों की तरफ बढ़ गया है।  मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर निर्मित चक्रवाती दबाव 19 और 20 जून को दक्षिण पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ा जिसके कारण दिल्ली में समय से पहले मानसून पहुंच गया। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, “दिल्ली में मानसून आने की घोषणा करने के दो मानदंड हैं- पिछले चौबीस घंटे में हुई बारिश और हवा की दिशा।” उन्होंने कहा, “इन दोनों मानदंडों को पूरा करने के बाद ही दिल्ली में मानसून की घोषणा की जाती है।”  निजी मौसम पूर्वानुमान सेवा कंपनी स्काईमेट के महेश पलावत के अनुसार दिल्ली में मानसून का आगमन हो चुका है लेकिन कम बरसात होने का अनुमान है। उन्होंने कहा, “बृहस्पतिवार की शाम और शुक्रवार को बारिश हो सकती है। 27 और 28 जून को मौसम

औबैदुल्लागंज संवाददाता:- औबैदुल्लागंज से नूरगंज और दाहोद पंचायत की ओर जाने वाले नानाखेड़ी रेलवे अंडर ब्रिज में बरसात के शुरुआती दिनों में ही जलभराव होने लगा है।जबकि क्षेत्र में अभी मूसलाधार बारिश तक नहीं हुई।जलभराव के कारण ओबैदुल्लागंज से लगभग एक दर्जन गांवों का संपर्क टूट जाता है। यह समस्या इसी तरह बनी रही तो इन ग्रामों का संपर्क लगभग 4 महीने ओबेदुल्लागंज से टूटा रहेगा।यह समस्त ग्राम औबैदुल्लागंज से व्यापारिक रूप से भी जुड़े हैं और शैक्षिक संस्थानों में भी इन ग्रामों के बच्चे ओबैदुल्लागंज पढ़ने आते है। वही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी इस अंडरब्रिज से होकर निकलने वाले ग्रामीणों की निर्भरता औबेदुल्लागंज पर रहती है।पिछले वर्ष भी इस समस्या को लेकर ग्राम नूरगंज,दाहोद,नानाखेड़ी और मँडकाँसिया,पठारकाँसिया आदि ग्रामों के लोगों ने आक्रोशित होकर चक्का जाम किया था जिसके बाद रेलवे ने जनरेटर लगाकर पानी निकालने की अस्थाई व्यवस्था की थी।उसके बाद भी जलभराव इतना ज्यादा था कि हर आधे घंटे में रास्ता ब्लॉक हो जाता था।पिछले साल तो जैसे तैसे ग्रामीणों ने अपना काम चला लिया फिर से यह समस्या विकराल रूप ले चुकी है।लगभग एक दर्जन गांवों के रहवासी अपनी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए भी आने में परेशान होंगे।प्रशासन को इस विषय में पिछले वर्ष भी ज्ञापन देकर अवगत कराया था इसके बाद भी कोई निराकरण इन ग्रामों के लोगों की समस्याओं का नहीं किया गया और इस वर्ष फिर से यह समस्या इन सभी ग्राम वासियों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है ।वही इन गांव के निवासी नगर औबेदुल्लागंज, मंडीदीप में दूध देने के लिए अपने मोटरसाइकिल से जाते है मार्ग अवरुद्ध होने पर इन्हें लम्बा घूमकर प्रेमतलाब गाँव से होकर आना होता है या नूरगंज से मंडीदीप की ओर जाने वाले लंबे रास्ते से होकर जाते है जिससे इनके ईंधन का खर्चा बढ़ जाता है।वही नानाखेड़ी गांव के वरिष्ठ समाजसेवी माखन सिंह परमार का कहना है कि,पिछले वर्ष भी परेशान होकर हमें चक्काजाम कर प्रशासन को अवगत कराना पड़ा था लेकिन उसका कोई स्थाई निराकरण नहीं किया गया अब यह समस्या हमारे सामने फिर खड़ी हो गई इस बार अगर इसका स्थाई हल नहीं निकाला गया तो हमें व्यापक आंदोलन करना पड़ेगा लगभग 15 गांव के लोग इससे परेशान है। 

Image
औबैदुल्लागंज संवाददाता:- औबैदुल्लागंज से नूरगंज और दाहोद पंचायत की ओर जाने वाले नानाखेड़ी रेलवे अंडर ब्रिज में बरसात के शुरुआती दिनों में ही जलभराव होने लगा है।जबकि क्षेत्र में अभी मूसलाधार बारिश तक नहीं हुई।जलभराव के कारण ओबैदुल्लागंज से लगभग एक दर्जन गांवों का संपर्क टूट जाता है। यह समस्या इसी तरह बनी रही तो इन ग्रामों का संपर्क लगभग 4 महीने ओबेदुल्लागंज से टूटा रहेगा।यह समस्त ग्राम औबैदुल्लागंज से व्यापारिक रूप से भी जुड़े हैं और शैक्षिक संस्थानों में भी इन ग्रामों के बच्चे ओबैदुल्लागंज पढ़ने आते है। वही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी इस अंडरब्रिज से होकर निकलने वाले ग्रामीणों की निर्भरता औबेदुल्लागंज पर रहती है।पिछले वर्ष भी इस समस्या को लेकर ग्राम नूरगंज,दाहोद,नानाखेड़ी और मँडकाँसिया,पठारकाँसिया आदि ग्रामों के लोगों ने आक्रोशित होकर चक्का जाम किया था जिसके बाद रेलवे ने जनरेटर लगाकर पानी निकालने की अस्थाई व्यवस्था की थी।उसके बाद भी जलभराव इतना ज्यादा था कि हर आधे घंटे में रास्ता ब्लॉक हो जाता था।पिछले साल तो जैसे तैसे ग्रामीणों ने अपना काम चला लिया फिर से यह समस्या विकराल रूप ले चुकी है

पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 17296 नए मामले सामने आए, 407 लोगों की मौत

Image
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 17,296 नए मामले सामने आए हैं और 407 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,90,401 हो गई है, जिनमें से 1,89,463 सक्रिय मामले हैं, 2,85,637 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 15,301 लोगों की मौत हो चुकी है।

चीन को काउंटर करने के लिए एशिया में सैन्य तैनाती बढ़ाएगा US, भारत का किया समर्थन

एशिया में सैनिकों की तैनाती बढ़ाएगा अमेरिका'PLA ने भारत, वियतनाम के लिए खतरा पैदा किया'अमेरिकी सैनिकों की तैनाती में बदलाव एशिया में चीन की बढ़ती दादागिरी की काट तैयार करने के लिए अमेरिका एक अहम रणनीतिक और सैन्य फैसले के तहत यूरोप में अपनी सेनाएं घटाकर एशिया में तैनात करने जा रहा है. अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि भारत और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के सामने चीन के बढ़ते खतरे को देखते हुए ही अमेरिका यूरोप में अपने सैनिकों की तैनाती को घटाकर इन्हें उचित जगहों पर तैनात करने जा रहा है.   माइक पोम्पियो से जब पूछा गया कि अमेरिका जर्मनी से अपनी सेनाएं क्यों हटा रहा है. इसके जवाब में पोम्पियो ने कहा कि जर्मनी में अमेरिका की सेनाएं नहीं हैं क्योंकि उन्हें दूसरे जगहों पर भेजा जा रहा है.   एशियाई देशों के लिए खतरा बना चीन   समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पोम्पियो ने कहा कि चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के कदम ये दर्शाते हैं कि भारत के सामने चुनौती, वियतनाम के सामने खतरा है, मलेशिया, इंडोनेशिया और दक्षिण चीन सागर में चीन की चुनौती है पोम्पियो ने आगे कहा, &q

पहली बार BJP की रैली में दिखे ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेपी नड्डा बोले- बोल्ड फैसले के लिए जिगरा चाहिए

Image
भोपाल ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार पार्टी के कार्यक्रम में नजर आए। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद वह राज्यसभा चुनाव में सिर्फ नामांकन के लिए ही भोपाल आए थे। एमपी में बीजेपी की वर्चुअल रैली (bjp virtual rally) में वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (bjp national president) के साथ मंच पर नजर आए। वहीं, रैली को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तक ने सिंधिया की तारीफ की। दरअसल, दिल्ली में जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावर चंद गहलोत और ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थे। वहीं, भोपाल में सीएम शिवराज समेत तमाम बड़े नेता मंच पर थे। भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना काल में जब हमने सत्ता संभाली और वल्लभ भवन गया, तब कमलनाथ ने कोरोना से बचाव के लिए एक बैठक तक नहीं की थी, क्योंकि वे आईफा के आयोजन में व्यस्त थे। अगर कमलनाथ और कांग्रेस होती तो एमपी तबाह और बर्बाद हो जाता। सही वक्त पर कदम उठाया सीएम शिवराज ने कहा कि

रेलवे बोर्ड का बड़ा फैसला, 12 अगस्त तक नहीं चलेंगी रेग्युलर ट्रेनें

Image
नई दिल्ली, एएनआई। देश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच रेलवे बोर्ड ने आज फैसला किया कि 12 अगस्त तक मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन, लोकल ट्रेन और ईएमयू (EMU) ट्रेनें नहीं चलाई जाएंगी। इसके अलावा अगर किसी की 12 अगस्त तक रेग्युलर ट्रेन में बुकिंग है तो उसे 100 फीसद रिफंड मिलेगा। रेलवे बोर्ड की ओर से आज एक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी गई है। इससे पहले 13 मई के अपने आदेश में रेलवे बोर्ड ने कहा था कि 30 जून तक रेग्लुलर ट्रेन की बुकिंग रद की जा रही है और इसमें यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा। अब जबकि ट्रेन रद की तारीख बढ़ा दी गई है, तो रिफंड की सुविधा भी 12 अगस्त तक कर दी गई है। इस दौरान 12 मई से चालू स्पेशल राजधानी ट्रेन और 1 जून से चालू स्पेशल मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें पहले की तरह चलती रहेंगी। अभी 30 जून तक रेल सेवा बंद थी  इससे पहले रेल मंत्रालय ने सोमवार को एक सर्कुलर जारी करते हुए सभी जोन को सूचित किया था कि 14 अप्रैल या उससे पहले बुक किए गए सभी टिकटों का रिफंड कर दिया जाए। अभी तक रेलवे ने 30 जून तक ही रेल सेवाओं को बंद करे की घोषणा की है। ताजा सर्कुलर में इसे 12 अगस्त तक कर दिया गय

ब्लॉक औबेदुल्लागंज से कोरोना संदिग्ध के 8 सैंपल जांच हेतु रायसेन भेजे गए

Image
औबेदुल्लागंज (संवाददाता):- ब्लॉक ओबेदुल्लागंज से आज 8 सैंपल लेकर जांच हेतु रायसेन भेजे गए है। इनमे से दो सेम्पल फीवर क्लीनिक ओबेदुल्लागंज, दो फीवर क्लीनिक गौहरगंज व तीन फैक्ट्री वर्कर साथ ही एक विदेश से ब्लॉक में वापिस आई हुई छात्रा का शामिल है। बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि,कल भी औबेदुल्लागंज ब्लॉक 8 कॉरोना संदिग्ध के सैंपल जांच हेतु रायसेन भेजे गए थे।उनकी रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। सभी रिपोर्ट नेगेटिव है।  

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन। चीनी सामान का नारे लगाकर किया बहिष्कार।

Image
      औबेदुल्लागंज (संवाददाता)नगर में भारतीय जनता पार्टी मंडल ओबेदुल्लागंज के द्वारा समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीन के सैनिकों द्वारा भारतीये सैनिकों की निर्मम हत्या के विरोध मे व चीन देश मे उत्पादन किए हुए सामान के वहिष्कार कर चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन नगर के मुख्य चौराहे पर किया गया । पुतला दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सोनू चोकसे , पूर्व मंडल अध्यक्ष रविंद्र विजयवर्गीय , भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय कोठारी , नरेंद्र शर्मा , आनंद पांडे,  माधव यादव , डॉ भूपेंद्र नगर,मुकेश कहार , उमेश नागर , बालू नरवरिया , विजेंद्र गुर्जर , सुनील बाल्मिक , माखन परमार , दीपू परमार , मनोज चौरसिया , बिक्रम धाडी़ , आमिर मनमून , राम नंदवंशी , बागीश अग्रवाल , कोमल चौहान , गजेंद्र नागर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।  

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत, कई घायल

Image
23 जिलों में बिजली गिरने से मानवीय क्षतिगोपालगंज में सबसे ज्यादा 13 लोगों की मौत बिहार में आज गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने और आंधी-तूफान से भारी तबाही हुई. बिजली गिरने से बिहार में 83 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग झुलस गए. उत्तर प्रदेश में भी बिजली गिरने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई. बिहार के 23 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से मानवीय क्षति हुई है. सबसे ज्यादा मौत गोपालगंज में हुई जहां पर 13 लोग मारे गए. जबकि मधुबनी और नबादा में 8-8 लोग मारे गए. बिहार में 8 जिले ऐसे हैं जहां पर कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है. ये जिले हैं गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सिवान, बांका, दरभंगा, भागलपुर के अलावा मधुबनी और नबादा. आकाशीय बिजली गिरने से बिहार में 83 लोगों की मौत भारी बारिश का अलर्ट इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के लिए 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग में बिहार में अगले 72 घंटे में भारी बारिश होने को लेकर आज गुरुवार को अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग की ओर से जारी इस अलर्ट में पूरे प्रदेश में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इस बीच दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर

1 जुलाई से चातुर्मास, श्राद्ध पक्ष के बाद 20 से 25 दिन देरी से आएंगे सारे त्योहार,

Image
1 जुलाई को देवशयनी एकादशी से चातुर्मास शुरू हो रहे हैं। चातुर्मास मतलब वो चार महीने जब शुभ काम वर्जित होते हैं, त्योहारों का सीजन होता है। देवशयनी एकादशी से देवप्रबोधिनी एकादशी के बीच के समय को चातुर्मास कहते हैं। इस बार अधिक मास के कारण चातुर्मास चार की बजाय पांच महीने का होगा। श्राद्ध पक्ष के बाद आने वाले सारे त्योहार लगभग 20 से 25 दिन देरी से आएंगे।   इस बार आश्विन माह का अधिकमास है, मतलब दो आश्विन मास होंगे। इस महीने में श्राद्ध और नवरात्रि, दशहरा जैसे त्योहार होते हैं। आमतौर पर श्राद्ध खत्म होते ही अगले दिन से नवरात्रि आरंभ हो जाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। 17 सितंबर 2020 को श्राद्ध खत्म होंगे और अगले दिन से अधिकमास शुरू हो जाएगा, जो 16 अक्टूबर तक चलेगा।   17 अक्टूबर से नवरात्रि आरंभ होगी। इस तरह श्राद्ध और नवरात्रि के बीच इस साल एक महीने का समय रहेगा। दशहरा 26 अक्टूबर को और दीपावली 14 नवंबर को मनाई जाएगी। 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी रहेगी और इस दिन चातुर्मास खत्म हो जाएंगे।   160 साल बाद लीप ईयर और अधिक मास एक ही साल में   उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, 19