Posts

Showing posts from January, 2021

तिरंगे का जिसने अपमान किया जाकर उसे पकड़ो, पीएम मोदी के बयान पर राकेश टिकैत का पलटवार

Image
 मन की बात कार्यक्रम में तिरंगे के अपमान को लेकर पीएम मोदी के बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का है क्या? सारा देश तिरंगे से प्यार करता है, जिसने तिरंगे का अपमान किया है सरकार उसे पकड़े। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले में हुए उपद्रव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने ‘मन की बात’ में कहा कि दिल्‍ली में 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान देख, देश बहुत दुखी भी हुआ। लाल किले की प्राचीर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने अपने झंडे फहरा दिए थे। वह भी ठीक उस जगह पर, जहां हर साल 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं। इसके अलावा ऐतिहासिक इमारत में जमकर तोड़फोड़ भी की गई थी। टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को जो कुछ भी हुआ, वह एक साजिश का नतीजा था। टिकैत ने कहा कि इसकी व्‍यापक जांच होनी चाहिए। किसान नेता ने एक न्‍यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि तिरंगा सबसे ऊपर है। हम कभी तिरंगे का अपमान नहीं होने देंगे। सदैव उसे ऊंचा रखेंगे। यह बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। सरकार के साथ फिर से बातचीत शुरू होने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता

उपजेल गौहरगंज में 83 कैदियों की गई HIV की जांच।

Image
ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज(सं):-उपजेल गौहरगंज जिला रायसेन में मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सामिति भोपाल व द्वारका वुमन चाइल्ड केयर सोसाइटी मण्डीदीप जिला रायसेन (लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना के तहत HIV व टीबी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन उपजेल में किया गया।जिसमे जेल के 83 बंदियों की HIV व सिफलिस की जांच की गई एवं उन्हें HIV एड्स व क्षय रोग जैसी बीमारी हेतु जागरूक किया गया व कारण लक्षण व रोकथाम हेतु उपाय बताय गए।केम्प में उपजेल अधीक्षक आशीष मंजना व अंकुर बिल्लोरे परियोजना प्रबधंक द्वारका वुमन सोसाइटी,मनीष साध पेरामेडिकल स्टॉफ व सुनीता माझी परामर्शदाता की अध्यक्षता में जेल के समस्त 83 कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं एचआईवी की जांचें की गई।साथ ही उपस्थित समस्त गणमान्यो द्वारा समस्त केदियो को जागरूक किया तथा अच्छे कार्य करने की ओर प्रोत्साहित किया।

जनपद सभागार में हुआ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण,भाजपा नेता सहित प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद।

Image
ऋषभ यादव औबेदुल्लागज(सं):-जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज प्रांगण में स्थित जनपद सभागार में मुख्यमंत्री के कृषक कल्याण कार्यक्रम को वीसी के माध्यम से दिखाया गया।मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश के 20 लाख किसानों को कृषक कल्याण कार्यक्रम के तहत 400 करोड़ रुपयों का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया. यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम सागर में आयोजित किया गया और उसका प्रसारण मध्य प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला स्तर पर किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिष्णु दत्त शर्मा द्वारा देवास से कृषकों को संबोधित किया गया एवं तत्पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा कृषकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज में इस कार्यक्रम का क्षेत्र में आने वाली सभी ग्राम पंचायतों में प्रसारण किया गया और ग्राम वासियों तथा कृषकों को कार्यक्रम दिखाया गया।जनपद पंचायत स्तर पर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।जिसमे भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ नेता नरेंद्र शर्मा,मंडल अध्यक्ष सोन

सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व मंडी सदस्य परेश नागर ने बापू की पुण्यतिथि पर किया माल्यार्पण।

Image
 ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज(सं):-औबेदुल्लागंज के सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व मंडी सदस्य परेश नागर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर वीरसावरकर कॉलेज में स्थापित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बापू को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान परेश नागर ने बताया कि,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत देश के आधार स्तंभ है।महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर ही देश की उन्नति है। हम सभी को मिलकर गांधी जी के बताए रास्ते पर चलना चाहिए और मेरा प्रयास भी निरंतर उनके बताए मार्ग पर चलने का रहता है।

BJP सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की वायरल चिट्ठी से MP की सियासत में उबाल! जानें पूरा माजरा

Image
 भोपाल. BJP के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक चिट्ठी ने मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है. सिंधिया ने यह चिट्ठी वित्त आयोग को लिखी है. उनकी यह चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. चिट्ठी पर 8 अगस्त 2020 की तारीख डली हुई है. इसमें राज्यसभा सांसद ने प्रदेश में चल रही विभिन्न परियोजनाओं के लिए वित्त आयोग से फंड की मांग की थी. अब इस बीच इस चिट्ठी को लेकर संभावनाओं-अनुमानों का दौर शुरू हो गया है. लोग दबी जबान में कह रहे हैं कि इसके जरिए सिंधिया सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. राजनीतिक पंडितों ने भी इसे ये कहकर हवा दी है कि सिंधिया की चिट्ठी का कुछ न कुछ तो असर होगा. गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं. इस चिट्ठी के वायरल होने से पहले एक और वजह से सिंधिया चर्चा में आ गए थे. दरअसल सिंधिया को सरकार ने श्यामला हिल्स B-5 बंगला अलॉट कर दिया था. यह बात राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण और रोचक थी. वो इसलिए, क्योंकि एक तो राज्यसभा सांसद को राजधानी में कोई बंगला करीब 18 साल बाद मिला, दूसरा, यह बंगला उन्हें भाजप

कमलनाथ जी फसल बीमा योजना की प्रीमियम राशि 2200 करोड़ रुपये खा गए': CM शिवराज

Image
 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस पर वार किया है। सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि, 'कमलनाथ जी फसल बीमा योजना की प्रीमियम राशि 2200 करोड़ रुपये खा गए।' बता दें, सीएम शिवराज सिंह ने ये बात सागर में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 20 लाख किसानों के बैंक खातों में 400 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने के दौरान कही।बता दें, बीते कई महीनों से दिल्ली के सटे इलाकों में किसान तीनों कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी भी बीजेपी पर हमलावर है और केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रही है। वहीं मध्य प्रदेश में भी कमलनाथ के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में रैली निकाली जा रही है। इसी को लेकर शिवराज सिंह ने कमलनाथ की आलोचना की है। कमलनाथ ने केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की ट्रैक्टर रैली का देपालपुर में नेतृत्व किया था। इस दौरान वह कृषक बहुल कस्बे में खुद ट्रैक्टर चलाते दिखाई दिए थे। 

500 इमारतों के नीचे से गुजरेगी मेट्रो टनल

Image
  मेट्रो परियोजना में चौक बाजार से सूरत स्टेशन तक के 3.47 किमी अंडरग्राउंड मार्ग में एक और अवरोध आने की आशंका है। इस रूट में 500 इमारतों के नीचे से टनल बनेगी। टनल बनाने के लिए तीन टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) जमीन के अंदर काम करेंगी। इन मशीनों के वाइब्रेशन से से ज्यादा पुरानी इमारतों को कोई क्षति न पहुंचे इसके लिए 15 दिनों में जियोटेक्निक सर्वे शुरू किया जाएगा। इस सर्वे में अगर किसी इमारत को खतरा दिखेगा तो रूट में फेरबदल किया जा सकता है। टीबीएम से 5.6 हर्ट्ज़ का वाइब्रेशन होगा। सिविल एक्सपर्ट के अनुसार कंस्ट्रक्शन में बहुत ही सॉफ्ट वाइब्रेशन महसूस होगा। यह वाइब्रेशन केवल साउंड वेब जैसा होगा। एक कार को स्टार्ट करने पर जितना वाइब्रेशन महसूस होता है यह उससे भी कम होगा। अंडरग्राउंड मार्ग में चार स्टेशन चौक बाजार, मस्कती हॉस्पिटल, लाभेश्वर और सूरत स्टेशन बनेंगे। टीबीएम जमीन के नीचे 16 से 28 मीटर गहराई में 6.5 मीटर के व्यास में जमीन को काटते हुए आगे बढ़ेगी। कटाई के साथ-साथ यह कंक्रीट का एक मीटर लेयर भी बनाती चलेगी। लेयर लगने के बाद टनल का व्यास 5.6 मीटर हो जाएगा। इस तरह से कुल तीन टनल बोरिंग मशीन

*गुजरात विधानसभा के आगामी सत्र में सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी में*

Image
कुलदीप मोर्य।                      अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता।               गुजरात ब्यूरो प्रमुख  गुजरात - प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के बाद लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने वाले राज्यों में गुजरात भी शामिल हो सकता है। गुजरात विधानसभा के आगामी सत्र में सरकार लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी कर रही है। गृह विभाग के उच्च अधिकारी मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ मंत्रियों के समक्ष इस कानून की रूपरेखा पेश करने के बाद इसका ड्राफ्ट तैयार करेंगे। गुजरात विधानसभा का आगामी बजट सत्र 1 मार्च से शुरू होगा तथा 2 मार्च को राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री नितिन पटेल बजट पेश करेंगे। सरकार इस सत्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून ला सकती है। गृह विभाग के आला अधिकारी लव जिहाद कानून की रूपरेखा बनाने की तैयारी कर रहे हैं।मुख्यमंत्री विजय रुपाणी तथा वरिष्ठ मंत्रियों के समक्ष इसका एक प्रेजेंटेशन किया जाएगा तथा मंत्री समूह से हरी झंडी मिलने के बाद विधानसभा में लव जिहाद के खिलाफ विदेश लाने के लिए गृह विभाग इसका एक ड्राफ्ट तैयार करेगा। हालांकि आधिकारिक रूप से सरकार की ओर से इसका कोई दवा नहीं किया जा रहा है लेकि

आज का मौसम, 31 जनवरी: जारी रहेगा सर्दी का दौर, कोहरा और शीत लहर बढ़ाएंगे परेशानी

Image
नई दिल्‍ली. देश में इस बार ठंड (Winter) जनवरी के आखिर में भी कहर बरपा रही है. देश के उत्‍तरी हिस्‍से अब भी सर्दी की चपेट में हैं. वहीं हिमालयी क्षेत्रों में रुक रुककर बर्फबारी (SnowFall ) का दौर जारी है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि देश के उत्‍तरी और मध्‍य हिस्‍से में खुष्‍क उत्‍तर-पश्चिमी हवाओं का दौर अगले 2 दिन जारी रहेगा. इसके कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, बिहार, मध्‍य प्रदेश और कच्‍छ के क्षेत्रों में सर्द हवाएं (Cold Wave) अगले दो दिनों तक चलेंगी. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन तक पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली, राजस्‍थान, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, ओडिशा के कुछ क्षेत्रों में हल्‍के से घना कोहरा रह सकता है. इस दौरान विजिबिलिटी भी कम रहेगी. इसके साथ ही मौसम‍ विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और बिहार के कुछ क्षेत्रों में अगले 2 से 3 दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 31 जनवरी से ताजा पश्चिमी विक्षोभ शुरू होगा.

पं. बंगालः ममता को झटका! राजीव बनर्जी समेत तृणमूल कांग्रेस के 5 नेताओं ने थामा BJP का दामन

Image
 नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को विधानसभा चुनावों से पहले एक और बड़ा झटका लगा है. शनिवार को राजीव बनर्जी (Rajib Banerjee) समेत 5 पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. राजीव बनर्जी ने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी. उनके साथ विधायक प्रबीर घोषाल और बैशाली डालमिया तथा हावड़ा के पूर्व मेयर रतिन चक्रवर्ती एक विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे और भाजपा के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की. घोषाल और डालमिया को हाल में तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस मुलाकात के बाद कहा, ‘‘वे लोग भाजपा में शामिल हो गए हैं.’’ मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय भी दिल्ली पहुंचे नदिया जिले की राणाघाट पश्चिम विधानसभा से तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक पार्थसारथी चट्टोपाध्याय और अभिनेता रुद्रनिल घोष भी इन नेताओं की दिल्ली यात्रा के दौरान उनके साथ थे. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय तथा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी उनके साथ दिल्ली पहुंचे थ

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना ने राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. शम्भू पंवार का जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।

Image
अर्चना शर्मा संपादक प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस नागदा(निप्र)-राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता का जन्मोत्सव संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा के मुख्यातथ्य में सम्पन्न हुआ। संगोष्ठी का शुभारम्भ में सरस्वती वंदना की प्रस्तुति पूर्णिमा कौशिक ने दी एवं स्वागत भाषण सुश्री रोहिणी डावरे ने दिया। प्रस्तावना श्रीमती रूलीसिंह ने एवं स्वागत गीत डॉ. रेनू शब्द मुखर ने गाया। डॉ. निक्की शर्मा ने बधाई संदेश दिया।  राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. शम्भू पंवार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर महासचिव एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रभु चौधरी ने विस्तार से प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् डॉ. मुक्ता कौशिक ने जन्मदिवस गीत एवं विडियो स्लाइड प्रदर्शन किया। डॉ. पंवावर ने सपरिवार केक काटा। सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने तालियां बजायी।  संगोष्ठी में सुश्री गरिमा गर्ग एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रश्मि चौबे ने मधुर आवाज में गीत सुनाया। विशिष्ट अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख ने बताया कि 29 जुलाई को पत्रकारिता दिवस पर समारोह आयोजित हुए। डॉ. शम्भू पंवावर का परिचय देते हुए पत्रकारिता क्षेत्र की प्रशंसा की। बहुमुखी

*सूरत : गाली देने से रोका तो बदमाश ने तलवार से हमला कर दिया*

Image
 कुलदीप मोर्य।                 अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता।           गुजरात ब्यूरो प्रमुख सूरत शहर डिंडोली विस्तार में अपने मोहल्ले में पति-पत्नी ने गाली दे रहे बदमाश को रोका तो उसने उन पर तलवार से हमला कर दिया। जिससे पति-पत्नी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि, डिंडोली स्थित भेस्तान आवास में राजासिंह पुत्र भोलासिंह टांक उम्र 28, पत्नी कमलकोर के साथ रहते हैं। शिकायत में पति-पत्नी की ओर से बताया गया है कि, गुरुवार को रात 8 बजे कमलकोर मोहल्ले में एक किराना स्टोर पर सामान खरीद रही थी, तभी गुल्लूसिंह पुत्र बबलूसिंह सिकलीगर और मिथुन स्वाई वहां आए और अपशब्द बोलने लगे। उनकी गाली-गलौच का विरोध किया तो गुल्लू और मिथुन दोनों उसे पीटने लगे। बाद में गुल्लू पड़ोस से तलवार लेकर आया और हमला कर दिया।

गुजरात सरकार ने 4 शहरों में रात्रि कर्फ्यू 15 फरवरी तक बढ़ा दिया शादी समारोह में 200 लोगों की छूट*

Image
  कुलदीप मोर्य।                   अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता।           गुजरात ब्यूरो प्रमुख गुजरात सरकार ने चार शहरों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में रात्रि कर्फ्यू 15 फरवरी तक बढ़ा दिया है। सरकार ने विवाह समारोह में 200 लोगों के शामिल होने तक की छूट दे दी है। कोरोना महामारी के चलते गुजरात में भी देश के अन्य राज्यों की तरह केंद्र सरकार की ओर से जारी महामारी गाइडलाइन की पालना की जा रही है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए सरकार समय-समय पर कर्फ्यू लगा रही है। सार्वजनिक समारोह को लेकर अपनी गाइडलाइन जारी करती है। गुजरात में अगले माह स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं तथा इन्हीं को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकार ने रात्रि कर्फ्यू फिलहाल समाप्त नहीं किया है।गुजरात के साथ ही राजस्थान में भी रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया था, लेकिन अब राजस्थान में रात्रि कर्फ्यू हटा दिया गया है। गुजरात में रात को 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लागू रखा है। हालांकि सरकार ने विवाह समारोह मैं 200 मेहमान शामिल करने तक की छूट दे दी है लेकिन कोरोना गाइडलाइन को लेकर अभी भी

*सूरत: 9 साल के बच्चे का क़त्ल करने वाला 13 साल का नाबालिग ने जुर्म कर लिया*

Image
कुलदीप मोर्य।                   अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता।           गुजरात ब्यूरो प्रमुख सूरत शहर के भेस्तान में 9 साल के बच्चे की हत्या करने वाला एक नाबालिग था। पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। वह 13 साल का है। हत्या करने को लेकर उसे कोई अफसोस नहीं है। उसकी आपराधिक मानसिकता को देखकर पुलिस और डॉक्टर हैरत में पड़ गए। वहीं, उसके बारे में उसके माता-पिता ने कहा कि, बेटा मोबाइल पर अक्सर हिंसक वीडियो गेम खेलता था और आपराधिक फिल्में भी देखने लगा था। शायद इसी वजह से उसने एक बच्चे की डंडे मार-मारकर जान ले ली। स्थानी पुलिस अधिकारी ने बताया कि, हमारी टीम ने हत्यारोपी की मनोचिकित्सक से जांच कराई थी। उसने अपना अपराध मान लिया।उसे अपने किए पर अफसोस नहीं हो रहा। उसकी हिंसक प्रवत्ति को देखते हुए बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है। 13 साल के हत्यारोपी के बारे में मनोचिकित्सक बोले कि वीडियो गेम या फिल्में देखने से बच्चों में हिंसक प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। ऐसे बच्चों को कंडक्ट डिसऑर्डर बीमारी होती है। वे अपराध कर देते हैं, लेकिन पछतावा नहीं होता। ऐसे स्थिति से बचाव के लिए यह जरूरी

सूरत शहर फ्रांस के पर्यावरण मंत्री विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे *

Image
कुलदीप मोर्य।                        अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता।                    गुजरात ब्यूरो प्रमुख सूरत शहर फ्रांस के पर्यावरण मंत्री बारबरा पोम्पिओ सोमवार को दस घंटे की यात्रा पर सूरत आ रहे हैं। सूरत में वे विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे और नगरपालिका के चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे। फ्रांस ने पहले सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए 2100 करोड़ रुपये के ऋण की घोषणा की है। नगर आयुक्त बंछानिधि पाणि ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद एक राष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री सूरत शहर का दौरा करने आ रहे हैं। इससे पहले, फ्रांस और जर्मनी ने संयुक्त रूप से सूरत मेट्रो के लिए 2,100 करोड़ रुपये के ऋण की घोषणा की थी।सूरत मेट्रो के लिए 250 मिलियन यूरो के ऋण के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। फ्रांसीसी पर्यावरण मंत्री, भारत में फ्रांस के राजदूत और महावाणिज्य दूतावास सहित दस से पंद्रह उच्च रैंकिंग अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को यहां पहुंचेगा। फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल हवाई अड्डे से सीधे मानपा कार्यालय पहुंचेगा। सूरत से संबंधित प्रस्तुति पालिका कार्यालय में द

बजट के दिन कैसी रह सकती है शेयर बाजार की चाल, देखें 10 साल का ट्रेंड

Image
 बजट के दिन अक्सर शेयर बाजार लड़कखड़ा जाता है। पिछले 10 साल का ट्रेंड तो यही कह रहा है। प्रणव मुखर्जी से लेकर निर्मला सीतारमण तक, वित्त मंत्री चाहे जो रहा हो, बजट के दिन शेयर बाजार का रिएक्शन कभी ठंडा तो कभी बेहोशी वाला रहा है। बजट के दिन पिछले 10 साल में केवल तीन बार ही सेंसेक्स में बढ़त देखने को मिली है और सात बार बाजार को निराशा हाथ लगी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के समय में दोनों बार बाजार गिर चुका है। अंतरीम बजट के समय 5 जुलाई 2019 को सेंसेक्स 395 अंक टूटा था तो वहीं 1 फरवरी 2020 को आम बजट के दिन सेंसेक्स 900 अंक लुढ़क गया था। वहीं 2010 से लेकर 2012 तक प्रणव मुखर्जी के समय बजट के दिन सेंसेक्स दो बार गिर चुका है। वहीं पी. चिदंबरम ने 28 फरवरी 2013 को बजट पेश किया था और सेंसेक्स 291 अंक फिसल गया था। वहीं अरूण जेटली ने 2014 से 2018 तक कुल 5 बजट पेश किए और इस दौरान दो बार बाजार में तेजी दिखी थी. बजट के दिन पिछले 10 साल में पिछले साल सबसे बड़ी गिरावट हुई थी। पिछले साल आम बजट 2020-21 से निवेशक इस कदर निराश हुए की बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 988 अंक टूटकर 40,000 अंक के स्तर से नीचे आ

किसान आंदोलन 24 हाईवे किया गया बंद, किसानों की बढ़ रही है तादाद

Image
  नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर हो रहे किसानों के प्रदर्शन के चलते आज नेशनल हाईवे-24 बंद कर दिया गया. दरअसल गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ा रही है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नेशनल हाईवे-24 बंद होने की जानकारी दी दिल्ली बॉर्डर पर फिर बढ़ी किसानों की संख्या बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के आह्वान के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिले बिजनौर, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और बुलंदशहर से और ज्यादा संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन (Farmers Protest) में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. हालांकि यूपी पुलिस ने किसान प्रदर्शनकारियों से हाईवे खाली करने का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन किसानों की भीड़ अब और बढ़ गई है. बड़ी संख्या में सुरक्षाबल यहां तैनात किए गए हैं. इन शहरों को दिल्ली से जोड़ता है NH-24 बता दें कि नेशनल हाईवे-24 दिल्ली को उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर और लखनऊ आदि से जोड़ता है. नेशनल हाईवे-24 के बंद होने

Israeli Ambassador ने Delhi में Embassy के पास हुए Blast को बताया `Terrorist Attack

Image
 नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास (Israel Embassy) के पास हुए धमाके की जांच के दौरान पुलिस को बड़े सबूत मिले हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को धमाके के बाद घटनास्थल पर जाने वाले 2 संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली है. इसके अलावा मौके से एक लिफाफा भी बरामद हुआ है, जिसमें इजरायल के बारे में लिखा है. इस बीच इजरायल के राजदूत रॉन मलका ने दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके को आतंकी हमला करार दिया है. उन्होंने कहा कि धमाका करने वालों का पता लगाया जा रहा है. कैब ड्राइवर से दिल्ली पुलिस की पूछताछ सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की शुरुआती जांच में पता चला है कि ब्लास्ट के बाद दो संदिग्ध घटनास्थल पर कैब से उतरकर गए थे. दिल्ली पुलिस ने उस कैब की पहचान कर ली है. पुलिस इस वक्त उस कैब ड्राइवर से पूछताछ करके दोनों संदिग्धों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. दिल्ली पुलिस ने बरामद किया दुपट्टा जान लें कि दिल्ली पुलिस ने इजरायल (Israel) के दूतावास के पास धमाके वाली जगह से एक जला हुआ दुप्पटा भी बरामद किया. उसकी भी जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस की स्पेश

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की है बड़ी मांग, बजट से पहले लेटर किया सार्वजनिक

Image
 भोपाल 1 फरवरी को देश का आम बजट आने वाला है। बजट से हर राज्य और लोगों को कुछ न कुछ उम्मीदें होती हैं। बजट से पहले बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी मांग की है। अगर उनकी मांग पूरी होती है तो चंबल इलाके का कायापलट हो जाएगा। इसके लिए उन्होंने वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह को चिट्ठी लिखी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। बीजेपी में आने के बाद ग्वालियर-चंबल में चल रहे विभिन्न परियोजनाओं को लेकर उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से कई बार मुलाकात की है। इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इस चिट्ठी के माध्यम से एमपी में विभिन्न परियोजानओं के लिए फंड की मांग की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मुझे आशा है कि 1 फरवरी के बजट में, ग्वालियर चंबल संभाग, उज्जैन, शिवपुरी, मुरैना और ओरछा के लिए इनकी स्वीकृति की सकारात्मक खबर आएगी और भविष्य में इन क्षेत्रों के विकास के नए द्वार खुलेंगे। अब की है चिट्ठी सार्वजनिक गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एनके सिंह मु

मजदूरों की डंपर से कुचलने से हुई मौत मामले को गुजरात हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एक जनहित याचिका दर्ज की

Image
अंजना मिश्रा  19 जनवरी को सूरत के पास कोसंबा में सड़क किनारे सो रहे 15 प्रवासी राजस्थानी मजदूरों की डंपर से कुचलने से हुई मौत मामले को गुजरात हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एक जनहित याचिका दर्ज की है। इस हृदय विदारक घटना को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति एजे शास्त्री की पीठ ने 27 जनवरी को जनहित याचिका पंजीकृत करते हुए पांच सरकारी अधिकारियों मुख्य सचिव, गृह एवं पत्तन तथा परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिवों, श्रम एवं रोजगार विभाग के प्रधान सचिव तथा परिवहन आयुक्त को नोटिस जारी किए। बता दें कि दुर्घटना के बाद वरिष्ठ वकील अंशीन देसाई ने गुजरात हाईकोर्ट को पत्र लिखकर स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका पंजीकृत करने का अनुरोध किया था। देसाई ने पत्र में कहा कि राज्य सरकार एवं नगर निगमों का संवैधानिक एवं वैधानिक दायित्व है कि गरीबों एवं कमजोर तबके को आवास मुहैया कराया जाए। उच्च न्यायालय जनहित याचिका पर आठ फरवरी को आगे की सुनवाई करेगा।

*सूरत व्यापारी के बेटे का अपहरण करने और 1 करोड़ फिरौती वसूलने को लेकर 8 गिरफ्तार*

Image
कुलदीप मोर्य।              अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता।       गुजरात ब्यूरो प्रमुख सूरत शहर में एक व्यापारी के बेटे का अपहरण करने और उसके परिवार से एक करोड़ रुपये की फिरौती वसूलने के आरोप में शुक्रवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर, सूरत अपराध शाखा ने पहले चार लोगों को पकड़ा, जो कथित रूप से 99.14 लाख रुपये नकद लेकर वडोदरा भागने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद सूरत-वडोदरा राजमार्ग पर कोसांबा पुल के पास अन्य आरोपियों को पकड़ लिया गया. अधिकारी ने बताया कि व्यापारी अनवर दूधवाला ने बृहस्पतिवार को पुलिस से संपर्क कर शिकायत की कि उसके 36 वर्षीय बेटे कोमिल का अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया जब वह अपनी मोटरसाइकिल से सुबह जिम से घर लौट रहा था.उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, चार लोगों ने कोमिल का अपहरण कर लिया और बाद में परिवार को फोन कर तीन करोड़ रुपये की फिरौती मांगी. आरोपियों की पहचान अजय दामला, चिराग यादव, सोनू गोस्वामी, फैजखान उस्मान, अरविंद वधेल, इश्तियाक शेख, इरशाद मुल्तानी और संतोष पाटिल के रूप में हुई है. नकदी के अलावा, पुलिस ने उनक

कभी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थे राकेश टिकैत, 44 बार जा चुके हैं जेल, चुनाव में नहीं चमकी किस्मत

Image
 गणतंत्र दिवस की घटना, उसके बाद उठी आरोपों की आंधी और नए कृषि कानूनों की वापसी न होने तक आत्महत्या की धमकी देने वाले चौधरी राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन में एक बार फिर से जान फूंक दी है। जूनियर टिकैत के आंसुओं ने आंदोलन की दिशा बदल दी है। आंदोलन स्थलों से किसानों की वापसी थम गई है। युवा और किसानों के नए जत्थों ने बॉर्डर का रुख किया है। सब राकेश टिकैत की बदौलत।  राकेश टिकैत बाबा की ख्याति प्राप्त चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के बेटे हैं। दूसरे नंबर के। राकेश के बड़े भाई नरेश हैं। नरेश वैसे तो भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष हैं लेकिन कमान राकेश के हाथ है। व्यावहारिक रूप से आंदोलनकारी पिता के उत्तराधिकारी राकेश टिकैत ही हैं। सारे फैसले उन्हीं के होते हैं लिहाजा वे ही यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। एक समय वे दिल्ली पुलिस में थे।  राकेश टिकैत का जन्म जिला मुजफ्फरनगर के गाव सिसौली में 4 जून 1969 को हुआ था। राकेश ने मेरठ यूनिवर्सिटी से एमए किया। एलएलबी भी की। साल 1992 में राकेश टिकैत दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल थे। लेकिन 1993 से उनके जीवन की दिशा बदल गई। साल 1993-94 में पिता महेंद्र सिंह टिकैत

ग्राम विशनखेड़ा के पास बन रहे टोल नाके पर पलटा तेज़ रफ़्तार रेत का डम्फर,टोल नाका हुआ क्षतिग्रस्त। संकेतक के आभाव के कारण हुई दुर्घटना।

Image
ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज(सं):-ओबैदुल्लागंज नगर परिषद के वार्ड 1 विशनखेड़ा ग्राम के नजदीक नेशनल हाईवे पर बन रहे टोल नाके पर एक तेज रफ्तार रेत का डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।तेज रफ्तार डंपर टोल नाके में बने हुए डिवाइडर के बीच मे आकर संतुलन नही बना सका। जिससे वह टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गया।गंभीररूप से टकराने के बाद वह नाके के पोल से टकराकर रुक गया जिससे बन रहा टोल नाका क्षतिग्रस्त हो गया।आपको बता दे आये दिन इस धीमिगति से रोड निर्माण कार्य के कारण सड़क हादसे हो रहे।लगभग चार से पांच दुर्घटना इस नाके पर ही हो चुकी है जिसकी ओर प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा भी ध्यान नही दिया जा रहा हैं।जिसका मुख्य कारण सड़क पर कोई भी सुरक्षा के इंतजाम निर्माण कार्य के दौरान नहीं किया जाना है। जिसके कारण तेज रफ्तार वाहन चालक भ्रमित होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं टोल नाके पर ट्रक हादसा भी इसका मुख्य कारण है जिसकी और रोड निर्माण कर रही कंपनी ध्यान नहीं दे रही।वही दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अधिक नुकसान हुआ है जो रेत भरकर ले जा रहा था सूत्रों के अ अनुसार ट्रक चालक सुरक्षित बच गया।

*गुजरात BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की महात्मा गांधी के कांग्रेस को खत्म करने का सपने को भाजपा पूरा करेगी*

Image
कुलदीप मोर्य।                अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता।          गुजरात ब्यूरो प्रमुख गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि महात्मा गांधी के कांग्रेस को खत्म करने के सपने को भाजपा पूरा करेगी। गुजरात में भाजपा सदस्यता अभियान के साथ पन्ना प्रमुख और पन्ना समितियों का गठन कर रही है। अहमदाबाद के वटवा तथा अमराई वाडी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक समारोह में पाटिल ने पन्ना प्रमुखों को पहचान पत्र वितरित किए। करीब 17 हजार कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पाटिल ने कहा कि पन्ना प्रमुख तथा पन्ना समितियां भाजपा का अभेद्य एवं अचूक शस्त्र है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का आजादी के बाद यह सपना था कि कांग्रेस को खत्म कर दिया जाए। अब उनका सपना भाजपा पूरा करेगी।पाटिल ने कांग्रेस को डूबती नाव बताते हुए कहा कि वह अपना अस्तित्व खोती जा रही है। पाटिल ने अहमदाबाद की 192 महानगर पालिका सीटों में से 175 सीट जीतने का कार्यकर्ताओं के सामने लक्ष्य रखा। 2015 के चुनाव में भाजपा को 142 सीटें हासिल हुई थीं, जबकि 48 पर कांग्रेस विजेता रही। कांग्रेस को नसीहत न दे भाजपा गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने भा

तामोट सागर कंपनी गेट के सामने हुआ भीषण सड़क हादसा,एक महिला की मौत,10 हुए गंभीर जख्मी।

Image
 ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज(सं):-थाना ओबैदुल्लागंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम तामोट में संचालित एसएमपीएल सागर यार्न कंपनी के गेट के सामने रात 12 बजे के लगभग भीषण सड़क हादसा हुआ।यह हादसा कंपनी के मैजिक वाहन (mp 04 tb 2570)व डस्टर कार की भिड़ंत से हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भिड़ंत भयानक थी जिसमे टक्कर लगने के बाद मैजिक वाहन पलट गया।जिसमें सागर कंपनी की एक महिलाकर्मी की मौत हो गई है।मृतक महिलाकर्मी जेथर की थी जिसका नाम वंदना ओढ़(35) पति सुभाष ओढ़ था।वह नाईट शिफ्ट करके रात में मैजिक वाहन में अन्य महिलाकर्मियों के साथ घर जा रही थी।मैजिक वाहन में उस दौरान लगभग 11 महिला कर्मचारी थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार शिफ्ट बदलने के बाद मैजिक कमर्चारियों को घर छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह कंपनी के गेट से निकले तब औबेदुल्लागंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार डस्टर कार mp 04 cr 7874 जाकर मैजिक से भीड़ गई।जोरदार टक्कर से वाहन पलट गया।जिसमे ड्राइवर सहित 12 लोग सवार थे।जिसमे से 7 लोगो को सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई है।घायलों को औबेदुल्लागंज शासकीय अस्पताल लाया गया था।जिसमे से एक गंभीररूप से जख्मी महिला ने दम तोड़ दिय

*आश्रम जो बन गया सेनानियों की छावनी* *सरभोण से जुड़ी हैं बापू की यादें, असहयोग आंदोलन के बाद गांधी की प्रेरणा से सरभोण में जमा हुए स्वतंत्रता सेनानी*

Image
कुलदीप मोर्य।                          अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता।                     गुजरात ब्यूरो प्रमुख बारडोली. अंग्रेजों ने सामरिक दृष्टि से जगह-जगह छावनियां स्थापित कीं यह सब जानते हैं। बहुत कम लोगों को पता है कि हिंसा को पाप कहने वाले बापू की प्रेरणा से सेनानियों ने भी छावनी बना ली थी। यह छावनी बनी सूरत जिले की बारडोली तहसील के सरभोण गांव में। असहयोग आंदोलन वापस लेने के बाद बापू की प्रेरणा से स्वतंत्रता सेनानियों ने सरभोण आश्रम की स्थापना की जो बाद में सेनानियों की छावनी बन गया। इस आश्रम से स्वास्थ्य, शिक्षा, नारी सशक्तीकरण समेत सामाजिक सरोकार के कई कार्य संचालित हुए। सरभोण आश्रम धीरे-धीरे स्वराज आश्रम के विकल्प के रूप में स्थापित हो गया। सूरत जिले की बारडोली तहसील में बारडोली के बाद दूसरा महत्वपूर्ण योगदान सरभोण गांव का रहा है। बारडोली सत्याग्रह की जानकार प्रज्ञा कलार्थी ने बताया कि वर्ष 1921 में बापू ने जब असहयोग आंदोलन वापस लिया, उन्होंने आंदोलन में शामिल रहे स्वतंत्रता सेनानियों को गांवों में जाकर काम करने के लिए कहा था। गांधीजी की प्रेरणा से जुगतराम दवे, उत्तमचंद शाह, छोट

सूरत *सवा तीन करोड़ का फर्जी चेक भुना कर बैंक के साथ धोखाधड़ी का प्रयास* - ```उमरा पुलिस ने बैंक की मदद से दो जनों को किया गिरफ्तार```

Image
 कुलदीप मोर्य।                       अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता।                  गुजरात ब्यूरो प्रमुख सूरत. चेन्नई की एक बैंक का सवा तीन करोड़ रुपए का फर्जी चेक तैयार कर उसे अठवालाइन्स के एक बैंक में भुनाने के प्रयास का मामला सामने आया है। इस संबंध में उमरा पुलिस ने मामला दर्ज कर चैक भुनाने के लिए आए दो जनों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक वेसू शिवसागर रेजिडेंसी निवासी रवि गगलाणी व सगरामपुरा कादर अजीज स्ट्रीट निवासी शोएब सोफावाला ने मिल कर आईसीआईसीआई बैंक की अठवालाइन्स शाखा के साथ धोखाधड़ी का प्रयास किया। वे सोमवार दोपहर बैंक में एडीपी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का एक चेक किसी विश्वकर्मा इंटरप्राइज अकाउन्ट में ट्रांसफर करवाने के लिए लेकर आए। चेक पर एडीपी इंडिया के डिरेक्टर के हस्ताक्षर थे और सवा तीन करोड़ रुपए दर्ज थे। राशि बहुत बड़ी होने के कारण बैंक कर्मियों ने चैक होल्ट पर रखा। चेन्नई की ब्रांच में तस्दीक करने के लिए ईमेल किया। वहां से जवाब मिला कि अकाउन्ट धारक ने ऐसा कोई चेक जारी नहीं किया है। बुधवार को रवि गगलाणी फिर बैंक में चेक की स्थिति जानने के लिए आया। बैंककर्मियों ने

*सूरत मोबाइल ऐप से सट्टा खेल रहे तीन युवक गिरफ्तार मुद्दामाल सहित 1.39 लाख रुपए जब्त *

Image
  कुलदीप मोर्य।                   अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता                गुजरात ब्यूरो प्रमुख सूरत शहर के सरथना व्रजचौक राज इम्पीरियल के पास पान के गल्ला के पास, कल शाम को पीसीबी ने मोबाईल में डायमंड नामक एक एप्लिकेशन के माध्यम से अपने मोबाइल फोन में क्रिकेट, टेनिस, पोकर, तीनपत्ती जैसे गेम पर सट्टा खेल रहे तीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों के पास से 91,000 रुपए नकद और तीन मोबाइल फोन सहित कुल 1.39 लाख रु. मुद्दामाल जब्त किया है। जबकि आईडी बनानेन वाले दो को वान्टेड घोषित किया है। पीसीबी द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर गत रोज सायं के समय सरथाणा व्रज चौक राज इम्पीरीयल के पास कृष्णा पान के गल्ले के पास मोबाईल फोन में ऑनलाइन सट्टा खेलते राजेश रमेशभाई तेजानी (उम्र- 30), घर नं 26,माधवबाग सोसायटी पूणागाम थथा मूल-वरेल गाम, ता.सिहोर, जिला भावनगर), शुभम हर्षदभाई धोरजिया (उम्र-19, निवासी) फ्लैट नंबर सी / 1402, ब्लॉसम होम्स , एबीसी सर्किल के पास, मोटा वराछा, सूरत, मूल निवासी- हाथीगढ़ गाम, ता. लीलीया, जिला-अमरेली तथा अश्विन वालजीभाई अणधण ( उम्र-27) निवासी- फ्लेट नंबर बी-804, हेतवी हाइट्स

सूरत में एक कपड़ा मिल में लगी भीषण आग

Image
सूरत शहर के अश्विनी कुमार इलाके  में स्थित लब्धी कपड़ा मिल में शुक्रवार दोपहर को भीषण आग लग गई। हादसे में 4 कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के 10 वाहन लगाए गए थे। करीब दो घंटों की मशक्कत बाद ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। कंपनी के कर्मचारियों के बताए अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। मिल में जहां आग लगी, वहां पर कपड़ों के जत्थे रखे थे। इसके चलते आग विकराल होती चली गई। आग फैलने के चलते कर्मचारी मिल से बाहर आ गए थे, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। मिल के आसपास कई फैक्ट्रियां हैं, जिसके चलते इलाके में अफरातफरी का माहौल दिखाई दिया। आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही थीं। आग से लाखों रुपयों के नुकसान का अनुमान है।

बजट अभिभाषण में कृषि कानूनों पर बोले राष्ट्रपति कोविंद- 'सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेगी'

Image
अंजना मिश्रा  नई दिल्ली: बजट सत्र शुरू होने के साथ अपने बजट अभिभाषण में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कृषि कानूनों के समर्थन में टिप्पणी की है. राष्ट्रपति ने कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत के लिए कृषि का आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है. पिछले 6 साल में हमारी सरकार ने बीज से लेकर बाजार तक कई सकारात्मक पहल किए हैं. स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट भी लागू की है जिससे किसानों को उनकी उपज का डेढ़ गुना एमएसपी मिल सके.' हालांकि, राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उनकी सरकार इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट की ओर से लिए जा रहे फैसले का सम्मान करेगी. उन्होंने कहा कि 'वर्तमान में इन कानूनों का अमलीकरण देश की सर्वोच्च अदालत ने स्थगित किया हुआ है. मेरी सरकार उच्चतम न्यायालय के निर्णय का पूरा सम्मान करते हुए उसका पालन करेगी.' राष्ट्रपति ने कहा कि 'आज देश में 80% से ज्यादा छोटे किसान हैं. इनकी संख्या 10 करोड़ से ज्यादा है. तीन महत्वपूर्ण कृषि विधेयकों की वजह से जो कृषि सुधार हुए हैं उनका 10 करोड़ से ज्यादा छोटे किसानों को फायदा मिलना शुरू हुआ है.' उन्होंने कहा कि 'मेरी सरकार नए कानूनों के संदर्भ में

अंबिकापुर में बने रिंग रोड में 94 करोड का घोटाला

Image
  काफी घटिया एवं गुणवत्ता विहीन ड्राइंग डिजाइन के विपरीत रिंग रोड का निर्माण करने तथा वर्क आर्डर आदेश से ज्यादा राशि का भुगतान करने एवं शासकीय राशि का मिलीभगत कर गबन करने के संबंध में संलग्न ठेकेदार एवं अधिकारियों के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज करने हेतु 4000 पेजों के साथ सिटी कोतवाली अंबिकापुर में प्रस्तुत किया गया आवेदन ==================== डी०के० सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा अंबिकापुर में बने रिंग रोड में घोटाला, गड़बड़ी, फर्जीवाड़ा करने काफी घटिया एवं गुणवत्ता विहीन स्टीमेट एवं ड्राइंग डिजाइन के विपरीत तथा वर्क आर्डर आदेश से ज्यादा राशि का भुगतान करने तथा शासकीय राशि का गबन करने का अपराध करने के संबंध में संलग्न ठेकेदार एवं अधिकारियों के विरुद्ध प्रथम सूचना पत्र करने हेतु आवेदन दिनांक 29/ 01/2021 को प्रथम सूचना पत्र दर्ज किए जाने हेतु थाना अंबिकापुर में 4000 भेजो के दस्तावेज के साथ प्रस्तुत किया गया था जिसमें निम्नलिखित तथ्यों को उठाया गया है।             छ०ग०शासन लोक निर्माण विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा आदेश क्रमांक 1703/689/2017/19/तक-3 रायपुर दिनांक 27/4/2017 के माध

मुजफ्फरनगर में आज किसान महापंचायत,

Image
अंजना मिश्रा  नई दिल्ली- 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद पुलिस पिछले 2 दिनों से एक्शन में थी। गाजीपुर बॉर्डर पर गुरुवार शाम 4 बजे तक भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद माहौल ऐसा बन गया था कि किसानों को घर भेज दिया जाएगा। लेकिन, आधी रात को पुलिस को लौटना पड़ा। क्योंकि, किसानों ने आंदोलन तेज करने की तैयारी शुरू कर दी थी। इसी सिलसिले में आज 11 बजे मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई गई है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत शाम 6 बजे अफसरों के साथ बैठक के दौरान धरनास्थल से हटने को तैयार हो गए थे। लेकिन, कुछ देर बाद भाजपा विधायक नंद किशोर की एंट्री से मामले ने यू-टर्न ले लिया। नंद किशोर अपने समर्थकों के साथ धरनास्थल के पास पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से कहा कि आंदोलनकारियों को रविवार तक हटा लें, वरना हम हटाएंगे। इसके बाद टिकैत भड़क गए। उन्होंने कहा कि ‘भाजपा का विधायक पुलिस फोर्स के साथ मिलकर किसानों का कत्लेआम करने आया है। इसलिए अब हम कहीं नहीं जा रहे।’ राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने भी कहा कि अब तीनों काले कानूनों का निपटारा करके ही लौटेंगे। गाजीपुर बॉर्डर पर बदल

सूरत व्यापारी के बेटे का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर 3 करोड़ की मांगी फिरौती*

Image
  कुलदीप मोर्य।                   अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता                गुजरात ब्यूरो प्रमुख सूरत शहर भटार रोड स्थित करीमाबाद सोसायटी में रहनेवाला युवक सुबह बाईक पर जीम में जा रहा था तभी कार में आए अज्ञात लोगों ने अपहरण करके तीन करोड की फिरोती मांगी होने के मामले की जांच पुलिस कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत उच्च पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की है। अपहर्ता शाम तक सुरक्षित घर पहुच गया है फिरोती की रकम के बारे मे परिवार और पुलिस ने कोई जानकारी नही दी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भटार रोड स्थित करीमाबाद सोसायटी में रहनेवाले खोजा समाज के व्यापारी के पुत्र का सूबह अपहरण हुआ। युवक सूबह सातेक बजे बाईक से जीम पर जाने के लिए निकला थी तभी घरे के पास ही घटना घटी।कार में आए अज्ञात लोगों ने बाईक को साईड में कराकर युवक का अपहरण कर गये थे। घटनास्थल पर से युवक की बाईक और बुट भी मिले। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत उच्च पुलिस अधिकारियों का काफीला स्थल पर पहुंच गया। आसपास के लोगो की पुछताछ करने के साथ सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की गयी है। उमरा पुलिस के अलावा इस मा

सूरत झाड़ियों में से 12 साल के बच्चे की लाश बरामद सिर पर चोट के निशान हत्या की आशंका*

Image
 * कुलदीप मोर्य।                   अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता                गुजरात ब्यूरो प्रमुख सूरत शहर पांडेसरा क्षेत्र में झाड‌ियों में से 12 वर्ष के बच्चे का मृतदेह मिला जिसमें हत्या होने का प्राथमिक अनुमान से पुलिस ने जांच शुरू की है। मृतक बच्चा 15 दिनों पुर्व ही राजस्थान से परिवार के साथ मजदुरी करने के लिए आया था। परिवार में एकलौते पुत्र की मौत से माता-पिता शोक में डुब गए। पांडेसरा क्षेत्र की सरस्वती कोलोनी के पास एसएमसी आवास में झाड़ियों से बच्चे की हत्या की हुयी लाश मिली। सूबह 9 बजे के आसपास आवास मे बच्चा खेलते हुए दिखाई दिया था उसके बाद गुम था। इस दौरान उसकी छानबिन करने पर बच्चे का झाड़ियों से मृतदेह मिला।स‌िर में लकडे़ के फटके मारकर गंभीर रूप से हत्या की गयी थी। स्थानीय लोगों ने लाश को देखने के बाद पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर परिवार के सदस्यों से मृतदेह की पहचान करायी। मूल- राजस्थान का वतनी 12 वर्षीय आंसु श्रीलाल यादव कक्षा पांच में पढ़ता था। 15 दिन पुर्व ही माता सुनिता यादव और रिक्शा चालक पिता के पास आया था। माता पिता का एक लौता पुत्र होने से उसके मृतदे

*सूरत विपुल गाजीपुरा गेंग के खिलाफ गुजसीटॉक के तहत गिरफ्तारी*

Image
  कुलदीप मोर्य।                   अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता                गुजरात ब्यूरो प्रमुख सूरत-गुजरात कंट्रोल ऑफ टेरेरिजम एन्ड ओर्गेनाईज क्राईम (गुजरात आंतकवाद और संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) गुजसीटोक कानून का 1-12-2019 से अमल शुरू किया है। डीपीजी गुजरात राज्य तथा सूरत शहर पुलिस आयुक्त अजयकुमार तोमर के मार्गदर्शन में शहर की सक्रिय विभिन्न गेंग की गुप्त जानकारी प्राप्त की गयी। विपुल गाजीपुरा गेंग के खिलाफ गुजसीटोक एक्ट के तहत अपराध दर्ज करके सागरीतों को गिरफ्तार किया गया।आज विपुल गाजीपुरा गेंग के खिलाफ अपराध दर्ज कीया गया है। इस गेंग के मुख्य सागरीतों में विपुल डाह्याभाई गाजीपुरा, डेनिश उर्फ नानो उर्फ डेनियो रमेशचंद्र बिलाडीवाला, अल्ताफ गफुरभाई पटेल, अंकितकुमार उर्फ डोक्टर करमवीरसींग, शशांकसिंह उर्फ मोहित विश्वप्रतापसिंह , उज्जवलसिंह उर्फ युडी ब्रिजमोहनसिंह, , अर्जुनकुमार उर्फ अरविंद सतनारायण पांडे, कपिलकुमार उर्फ पोपीन उर्फ धनराज उर्फ जटाऊ उर्फ कपिल वकील मामचंद , आझाद उर्फ आझाद पठाण अैयुबखान खोजा, मोहंमद इलियास मोहमंद बीलाल कापडीया के बारे मे पुलिस गुप्त जानकारी प्राप्त कर ली

*किसान आंदोलन-दंगा भड़काने के मकसद से गलत ट्वीट पर राजदीप सरदेसाई सहित 6 पत्रकार पर FIR*

Image
दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर हंगामा हुआ है। अब इस मामले में दंगा भड़काने और करने वालों पर अब कार्रवाई की जा रही है। दंगा भड़काने से मकसद करने ट्वीट करने के आरोप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर समेत कई पत्रकारों पर केस दर्ज किया गया है। जिन पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज की गई है उनमें इंडिया टुडे के न्यूज एंकर राजदीप सरदेसाई, नेशनल हेराल्ड ग्रुप की वरिष्ठ संपादकीय सलाहकार मृणाल पांडेय, कौमी आवाज समाचार पत्र के मुख्य संपादक जफर आगा, कारवां पत्रिका के मुख्य सम्पादक परेशनाथ, कारवा पत्रिका के संपादक अन्नतनाथ, कारवां पत्रिका के कार्यकारी संपादक विनोद के जोस और एक अज्ञात शख्स शामिल हैं।एफआईआईर की कॉपी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने कहा है कि एक साजिश के तहत सुनियोजित दंगा कराने और लोक सेवकों की हत्या कराने के उद्देश्य से इन लोगों ने राजधानी में हिंसा और दंगे कराए। शिकायतकर्ता का कहना है कि इन लोगों ने जानबूझ कर दुर्भावनापूर्ण, अपमानजनक और गुमराह करने वाले और उकसाने वाली खबर प्रसारित की और अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। जिसमें कहा गया था कि पुलिस ने एक आंदोलकारी ट्रैक्टर चालक

विशेषज्ञों ने बताया- वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण इनकम टैक्‍स में क्‍यों नहीं देंगी बड़ी राहत टैक्‍स विशेषज्ञों (Tax Experts) का कहना है कि वेतनभोगी (Salaried) और मध्‍यमवर्गीय परिवारों (Middle Class) को बजट 2021-22 में आयकर राहत (Tax Relief) के मामले में मायूसी हाथ लग सकती है. उनका अनुमान है कि वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharman) 1 फरवरी 2021 को संसद में पेश किए जाने वाले बजट (Budget 2021-22) में टैक्‍स स्‍लैब में किसी तरह के बदलाव की घोषणा नहीं करेंगी

Image
  नई दिल्‍ली. केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) वेतनभोगी कर्मचारियों और मध्‍यवर्गीय परिवारों (Salaried & Middle Class) को बजट 2021-22 में मायूस कर सकती हैं. दरअसल, विशेषज्ञों का मानना है कि केंद्र सरकार बजट 2021 (Budget 2021) में इनकम टैक्‍स स्‍लैब्‍स (Tax Slabs) के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ या बदलाव नहीं करेगी. हालांकि, उन्‍होंने ये भी कहा कि सरकार वेतनभोगी और मध्‍यवर्गीय परिवारों को आयकर कानून (Income Tax Act) की धारा-80C और 80D के तहत कुछ राहत दे सकती है. बता दें कि वित्‍त मंत्री सीतारमण 1 फरवरी 2021 को सुबह 11 बजे संसद में आम बजट पेश करेंगी. 'बजट को लेकर लगाए जा रहे अनुमान सच्‍चाई से बहुत दूर' इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के एक सूत्र ने कहा कि बजट को लेकर लगाए जा रहे अनुमानों से सच्‍चाई बहुत अलग है. उन्‍होंने कहा कि लोग अपने हिसाब से कल्‍पना कर रहे हैं. लिहाजा, अभी किसी तरह के नतीजे पर पहुंचना जल्‍दबाजी होगी. शीर्ष स्‍तर पर अभी भी इनकम टैक्‍स के मामले में बातचीत हो रही है. अभी कोई ये नहीं बता सकता कि अंतिम फैसला क्‍या होगा.

मनपा कार्रवाई के खिलाफ किया प्रदर्शन* *थड़ी पर सब्जी और अन्य सामान बेचने वालों ने किया विरोध*

Image
 कुलदीप मोर्य।                   अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता               गुजरात ब्यूरो प्रमुख सूरत. मनपा की शहरभर में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान का वराछा के लोगों ने विरोध किया है। थड़ी पर सब्जी और अन्य सामान बेचने वाले दुकानदारों ने वराछा जोन दफ्तर में प्रदर्शन किया। मनपा प्रशासन इन दिनों शहरभर में लारी-गल्ला संचालकों और सडक़ किनारे थड़ी पर सामान व सब्जी आदि बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। अतिक्रमण के खिलाफ मनपा प्रशासन के इस अभियान से लोगों में खासी नाराजगी है। प्रभावितों का कहना है कि कोविडकाल में तमाम परेशानी झेल चुके लोगों के समक्ष कामधंधा नहीं है और भूखे मरने की नौबत आ गई है। ऐसे में सडक़ किनारे सामान बेचकर किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हैं। उनका आरोप है कि मनपा प्रशासन की टीमें उनके खिलाफ कार्रवाई कर उनकी रोजीरोटी पर संकट खड़ा कर रही हैं। वराछा में लारी-गल्ला संचालकों और सडक़ किनारे फुटपाथ पर थड़ी लगाकर सब्जी व अन्य सामान बेच रहे लोगों के खिलाफ भी मनपा ने कार्रवाई की थी। इसके विरोध में प्रभावितों ने गुरुवार को जोन दफ्तर पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने