Posts

Showing posts from February, 2020

गंभीर बीमारी का शिकार हुए, कम उम्र के पत्रकार भी होगे सम्मान निधी के हकदार- मंत्री शर्मा

Image
भोपाल। “कमलनाथ सरकार ने पत्रकारों के हित के लिए कई कदम उठाएं है। श्रध्दा निधी का नाम परिवर्तित करके उसे सम्मान निधि ही नही किया बल्कि अगर कोई पत्रकार दुर्घटनावश या कम उम्र में किसी गंभीर बीमारी का शिकार होता है, भले ही वह 60 वर्ष का न हो तो भी सम्मान निधी पाने का हकदार होगा । “ यह बात जनसंपर्क एवं विधी मंत्री पी सी शर्मा ने एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कार्यक्रम में शनिवार को कही। उन्होने कहा कि इस सरकार ने पत्रकारों के हितों के लिए तत्परता से कदम उठाएं है । बात सम्मान निधि  बढाने की हो या पत्रकार स्वास्थ्य बीमा की । बढ़ी हुई प्रीमियम राशि का भार पत्रकारों पर नही पड़े इस पर काम किया है। सरकार अब फोटो जर्नलिस्ट को भी अधिमान्यता का प्रावधान देने जा रही है। जो आज तक नही हुआ है। फोटोग्राफर्स की भी अधिमान्यता समिति बनेगी।  यूनियन की तरफ से पत्रकार सुरक्षा औऱ आवास संबंधी कई मांगों को उठाते हुए,  एम पी जर्नलिस्ट वर्किंग यूनियन के अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने जनसंपर्क मंत्री को ज्ञापन सौंपा। साथ ही, पत्रकारों पर दुर्भावनावश थोपे गए झूठे मामलों में कानून में बदलाव की पुरजोर मांग की। जिस पर व

हालात सामान्य होने पर कुछ दुकानें खुलीं तो थोड़ी देर में खत्म हो गया दुकानों में राशन

  नई दिल्ली. नार्थ-ईस्ट के हिंसा प्रभावित इलाकों में शुक्रवार सुबह गली मोहल्ले में राशन की कुछ दुकानें खुली थी। लेकिन राशन लेने वालों की भीड़ इतनी अधिक हो गई कि कुछ ही देर में दुकानों से राशन ही खत्म हो गया। मौजपुर निवासी एक बुजुर्ग सुजाउददीन ने बताया कि पिछले पांच-छह दिनों से खाने-पीने तक की दुकानें बंद थी। लोगों के घरों में राशन खत्म हो गया है। आसपास की सभी दुकानें बंद थी। शुक्रवार को 4 से 5 दुकानें खुली थीं। दुकानें खुलते ही इतनी अधिक भीड़ हो गई कि एक घंटे में ही दुकानों से आटा, चावल, दाल, तेल, साबुन तक खत्म हो गया। लोग लाइनें लगाकर सामान ले रहे थे। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर दुकानों को डेढ़ से दो घंटे के बाद बंद कर दिया गया। बह्मपुरी निवासी आरिफ अहमद ने बताया कि अधिकतर लोग मजदूरी करने वाले हैं। रोज कमाकर लाते हंै, फिर राशन लाकर खाते हैं। किराए पर रहने वाले कई परिवार दहशत व राशन नहीं मिलने के कारण अपने गांव चले गए। एक बुजुर्ग शमशाद अहमद ने बताया कि लोगों ने इक्कठा होकर दुकानें खुलवाने का निर्णय लिया है। बुजुर्ग ने कहा कि दुकानदार अभी दुकान खोलने से मना कर रहे हंै। लेकिन उन्हें सुरक्

परमबीर सिंह मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बने

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार ने परमबीर सिंह की मुंबई पुलिस का नया कमिश्नर नियुक्त किया है। 1988 बैच के आईपीएस अफसर परमबीर शनिवार को सेवानिवृत्त हुए संजय बर्वे की जगह लेंगे। इससे पहले वे भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक के तौर पर तैनात थे। परमबीर को जुलाई 2018 में ठाणे पुलिस आयुक्त के पद से महाराष्ट्र पुलिस मुख्यालय भेजा गया था। परमबीर को 'अंडरवर्ल्ड स्पेशलिस्ट' के तौर पर भी माना जाता है। परमबीर मालेगांव ब्लास्ट की जांच के दौरान साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद चर्चा में आए थे। उस दौरान कहा गया कि सिंह के पास इस मामले की जांच थी और उनके प्रयास से ही प्रज्ञा पर शिकंजा कसा था। हालांकि हेमंत करकरे उस वक्त एटीएस चीफ थे। परमबीर एटीएस में डिप्टी आईजी के पद पर भी रह चुके हैं। सिंह का सर्विस रिकाॅर्ड अच्छा रहा है। वे चंद्रपुर और भंडारा के जिला पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं। मुंबई पुलिस कमिश्नर की रेस में परमबीर के साथ पुणे पुलिस आयुक्त के वेंकटेशम और 1988 बैच के आईपीएस अफसर रजनीश शेठ का भी नाम था। आज सेवानिवृत्त हुए संजय बर्वे पहले 31 अगस्त 2019 को सेवानिवृत्त होने वाले थे,

सागर विवि में गूंजेगी शहनाई, गारी गीतों के बीच पंगत करेंगे नगालैंड के विद्यार्थी

सागर.- डाॅ. हरीसिंह गाैर विश्वविद्यालय में 2 मार्च काे विवाह के गारी गीत गाए जाएंगे। शहनाई गूंजेंगी ताे बारात भी निकलेगी। बुंदेली परंपरा के अनुसार कच्ची पंगत भी हाेगी, जिसमें नागालैंड के विद्यार्थी और वहां के शिक्षक ज्योनार करेंगे।   बुंदेली वेशभूषा धाेती, कुर्ता, पगड़ी में सागर विवि के विद्यार्थी मेजबान की भूमिका में उन्हें कड़ी, बरा, मंगाेड़ी आदि पकवान पराेसेंगे। यह सबकुछ यहां पर 1 से 6 मार्च तक एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत चलने वाले स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत हाेगा। दरअसल, इस प्रोग्राम के तहत एक साल पहले सागर विवि के विद्यार्थी नागालैंड गए थे, अब वहां का 50 सदस्यीय दल सागर विवि में आ रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य है कि देश के विभिन्न राज्यों के विद्यार्थी एक-दूसरे की संस्कृति, वहां की विशेषताएं, खूबसूरती, भोगोलिक स्थिति आदि काे प्रत्यक्ष रूप से और बारीकी से समझ सकें। इस दाैरान यहां पर पूरे 6 दिनाें तक राेजाना बुंदेली लोकनृत्य और लोकगीतों पर आधारित कार्यशाला लगेगी। जिसमें नागालैंड के विद्यार्थी न सिर्फ इन लोकनृत्यों और लोकगीतों काे समझेंगे बल्कि अंतिम दिन वे इनकी प्रस्तुति भी द

70 साल के रिटायर्ड इंजीनियर से शादी की और अगले ही दिन 5 लाख के जेवर लेकर भागी 40 साल की लुटेरी दुल्हन

भोपाल. ये कहानी यूं तो फिल्मी लगती है, लेकिन है हकीकत। ईश्वर को साक्षी मानकर रिटायर्ड इंजीनियर ने जिस गरीब महिला को आसरा दिया, वह एक लुटेरी दुल्हन निकली। शादी के दिन ही उसने इंजीनियर की पहली पत्नी के पूरे जेवर हथिया लिए। मां की मौत का बहाना बनाकर अगले दिन मायके रवाना हुई, लेकिन फिर नहीं लौटी। मां की तेरहवीं के लिए इंजीनियर से 40 हजार भी हड़प लिए। जांच में पता चला कि लुटेरी दुल्हन ने अपने पति के साथ मिलकर कोटा में भी एक बुजुर्ग को ठगा है। क्राइम ब्रांच ने दोनों जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है।  एक साल पहले कोलार रोड निवासी 70 वर्षीय रिटायर्ड इंजीनियर की पत्नी का निधन हो गया था। एक बेटा है, जो प्रदेश से बाहर रहता है। अकेलापन महसूस होने पर उन्होंने कुछ दिनों पहले अखबार में वैवाहिक विज्ञापन दिया। इसके दो दिन बाद शंकर दुबे नाम से एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया। कहा मैं पन्ना जिले के भितरवार गांव से बोल रहा हूं। मैंने पेपर में विज्ञापन देखा था। मेरे घर के पास ही करीब 40 वर्ष की रानी मिश्रा नाम की एक गरीब महिला रहती है, जो अविवाहित है। बचपन में एक गाय ने उसके पेट में सींग मार दिया था, इसलिए वह

फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से अपराधियों ने लूटे 2.87 लाख रुपए

पटना. पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के पास स्थित एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से अपराधियों ने 2.87 लाख रुपए लूट लिए। घटना शनिवार दोपहर की है। अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी में पैसे जमा कराने आए लोगों से भी पैसे लूटे। इस ऑफिस में पैसे का कलेक्शन होता था। लूट की इस वारदात को चार से पांच अपराधियों ने अंजाम दिया। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस फाइनेंस कंपनी के ऑफिस और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है।

r: आमने-सामने की भिड़ंत पर दो ट्रेलर में लगी आग

अजमेर- अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे पर बीती रात दो ट्रेलर में हुई थी जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। इससे वहां एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में सैकडों वाहन फंस गए। परीक्षा देने जा रहे स्टूडेंट्स भी जाम में फंस गए। दो क्रेन, एक एलएनटी और चार जेसीबी की मदद से पुलिस जाम खुलवाने के प्रयास कर रही है। जानकारी के अनुसार स्टेट हाईवे पर जगपुरा गांव के पास बीती रात दो ट्रेलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों में आग लग गई। दोनों वाहन बीच रोड फंस गए जिससे वहां जाम लग गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और दमकल भी वहां पहुंची। दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में एक ट्रेलर पूरी तरह जलकर कबाड़ में बदल गया। हादसे के कारण जाम लग गया। जाम में अजमेर परीक्षा देने जा रहे स्टूडेंट्स भी फंस गए। पुलिस ने किसी तरह वाहनों का इंतजाम कर स्टूडेंट्स को परीक्षा स्थल के लिए रवाना किया। थाना प्रभारी आशुतोष पांडे ने दो क्रेन एक एलएनटी चार जेसीबी मौके पर बुलवाईं। जाम खुलवाने के प्रयास जारी हैं। [

बिहार को मिले 'विशेष राज्य' का दर्जा, नीतीश कुमार की अमित शाह से मांग

चुनावी साल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार (28 फरवरी) को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित पूर्वी क्षेत्र परिषद की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग एक बार फिर उठाई। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में विकास दर दोहरे अंक में हासिल करने के बावजूद विकास के प्रमुख मापदंडों में हम राष्ट्रीय औसत से नीचे हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा, “कई अन्य राज्य भी बिहार की तरह गरीबी रेखा, प्रति व्यक्ति आय, औद्योगिकीकरण और सामाजिक व भौतिक आधारभूत संरचना में पिछड़े हैं।” उन्होंने कहा, “ऐसे पिछड़े राज्यों को एक समय सीमा में पिछड़ेपन से उबारने और राष्ट्रीय औसत के समकक्ष लाने के लिए सकारात्मक नीतिगत पहल की जरूरत है। उन्होंने पिछड़े राज्यों को मुख्यधारा में लाने के लिए जरूरी नीतिगत ढांचा तैयार करने की जरूरत बताई।” मुख्यमंत्री ने कहा, “पिछड़ेपन से निकल कर विकास के राष्ट्रीय औसत स्तर को प्राप्त करने के लिए बिहार जैसे अन्य पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिलना आवश्यक है।” मुख्यमंत्री ने शाह के सामने मांग दोहराते हुए कहा, “बिहार को विशेष

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पार्टी नेताओं से कहा, जब विवादित बयान दिए जा रहे थे तब आप कहां थे?

Image
एक तरफ जहां उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़की भारी हिंसा के बाद इसके कारणों की जांच की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक ने अपनी ही पार्टी पर हमला बोला है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रतलाम के विधायक आरिफ मसूद ने कहा- “मैं अपने कांग्रेस नेताओं से यह पूछना चाहता हूं कि आप लोग कहां हैं? क्यों आप छिप रहे हैं? जब अन्य लोगों की तरफ से घृणा फैलाई जा रही है और आप चुप हैं तो आपको भी वही कहा जाएगा।” k गौरतलब है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून का विरोध और समर्थन कर रहे दो गुटों की बीच झड़प हो गई और देखते ही देखते यह दंगे का रूप ले लिया। इस हिंसा में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। इन 42 लोगों में अभी तक 12 मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल में करीब 200 से ज्यादा घायलों का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, जीटीबी अस्पताल की ओर से 38 लोगों की मौत की सूचना दी गई है। इनमें 28 शव अस्पताल लाए गए और 10 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि, इस हिंसा के दौरान सभी राजनीतिक

चिन्मयानंद मामला : केस ट्रांसफर करने वाली याचिका पर सुनवाई को राजी हुआ सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ चल रहे बलात्कार के मामले को उत्तर प्रदेश से दिल्ली की एक अदालत में ट्रांसफर करने संबंधी याचिका पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गया है। कोर्ट रेप पीड़ित छात्रा की ओर से दायर इस याचिका पर 2 मार्च को सुनवाई करेगा। शुक्रवार को प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ को शिकायतकर्ता महिला की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील कोलिन गोन्साल्विस ने बताया कि रेप मामले को दिल्ली में ट्रांसफर किया जाए क्योंकि उनकी मुवक्किल को उत्तर प्रदेश में अपनी जान का खतरा है। पीठ मामले पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गई। पीठ ने वकील से सुरक्षा के लिए प्रशासन का रुख करने के लिए कहा। बहरहाल, गोन्साल्विस ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने शिकायतकर्ता की सुरक्षा के लिए एक गनमैन दिया है। इससे पहले चिन्मयानंद को जमानत देने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ भी एक याचिका दायर की गई थी।

मोदी सरकार के इस पहल से ईपीएफओ सदस्यों को मिलेगी अब ज्यादा पेंशन

श्रम मंत्रालय ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के कर्मचारी पेंशन योजना के तहत पेंशन कोष से आंशिक निकासी की सुविधा (कम्युटेशन) बहाल कर दिया है। इसके एक अप्रैल 2020 से लागू होने से 6.3 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। पेंशन कम्युटेशन के तहत अंशधारकों को अग्रिम रूप से पेंशन कोष से आंशिक निकासी की सुविधा मिलती है। इस सुविधा का लाभ लेने पर पेंशन राशि 15 साल तक घटी हुई दर से मिलती है। आइए जानें सरकार के इस निर्णय से किसे] कितना और कैसे फायदा होगा... अब इस सुविधा को उन लोगों के लिए बहाल कर दिया गया है, जिन्होंने 25 सितंबर 2008 को या उसके पहले इसका विकल्प चुना था। पेंशन कम्युटेशन के तहत पेंशन में अगले 15 साल तक एक तिहाई की कटौती होती है और घटी हुई राशि एक मुश्त दे दी जाती है। 15 साल बाद पेंशनभोगी पूरी राशि लेने का हकदार होता है।बता दें कि अगस्त 2019 में श्रम मंत्री की अध्यक्षता में ईपीएफओ का फैसला लेने वाला शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने 6.3 लाख पेंशनभोगियों के लिए कम्युटेशन की सुविधा बहाल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।  यदि आपकी पेंशन 6,000 रुपये है और अगर आप कम्युटेशन का विकल्

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण लार्सन एण्ड टुब्रो कंपनी ही करेगी

राममंदिर निर्माण का कार्य लार्सन एंड टुब्रो कंपनी ही कराएगी। कंपनी के डिजाइन एवं निर्माण के प्रमुख वीरप्पन ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से दूरभाष पर वार्ता कर यह जिम्मेदारी स्वीकार की है। मंदिर निर्माण के लिए विभिन्न कंपनियों के नाम सामने आए थे। हालांकि तब मामला सुप्रीम कोर्ट, सरकार और ट्रस्ट के बीच फंसा हुआ था इसलिए अंतिम तौर पर नाम फाइनल नहीं हो सका था। अब इसकी औपचारिक तौर पर स्वीकृति कंपनी ने दे दी है। कंपनी ने अपनी ओर से प्रस्ताव दिया है कि वह रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कांटैक्ट नहीं लेगी बल्कि सेवाभाव से कार्य करना चाहती है। नब्बे के दशक में जब राम मंदिर आन्दोलन अपने चरम अवस्था में था, उस समय तत्कालीन विहिप सुप्रीमो अशोक सिंहल ने कंपनी के प्रबंधन से मुलाकात कर मंदिर निर्माण कराने में सहयोग मांगा था। ट्रस्ट महासचिव श्री राय के मुताबिक कंपनी प्रबंधन अपने उसी वायदे को पूरा करना चाहता है। वहीं रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला का स्थान परिवर्तन वासंतिक नवरात्र से पहले ही करने का मन बना लिया है। ट्रस्ट के न्यासी  इसे एक उपलब्धि

दिल्ली जाफराबाद में जुमे की नमाज की तैयारियां पूरी, वहीं पुलिस बल तैनात

सीएए विरोधी हिंसा के चलते तीन दिन तक धूं-धूं कर जले उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले में जुमे की नमाज की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में तैनात पुलिस और खुफिया तंत्र ने गुरुवार दोपहर से ही इलाके में मौजूद मस्जिदों की सूची बनाना शुरू कर दिया था। पता चला कि सबसे ज्यादा मस्जिदें मुस्तफाबाद, नूर-ए-इलाही इलाके में हैं। इन इलाकों के अलावा भी जिन अन्य इलाकों में भी मस्जिदें हैं वहां के लोगों से पुलिस ने गुरुवार देर रात तक संपर्क किया। मस्जिदों की सूची बनवाते समय पुलिस ने यह भी आंकड़ा जुटाया कि किस मस्जिद पर कितने लोगों की भीड़ मौजूद हो सकती है। साथ ही उन लोगों को भी चिन्हित कर लिया, जो जुमे की नमाज के दौरान खुराफात कर सकते हैं। मिले आंकड़ों के अनुसार ही संबंधित इलाकों में और मस्जिदों पर शुक्रवार सुबह से ही पुलिस, खुफिया तंत्र और अर्द्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं। जाफराबाद दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराई जा चुकी दिल्ली पुलिस अब हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है ताकि फिर कहीं कोई आफत सिर न आन पड़े। इसी क्रम में सभी संवेदनशील इलाकों में दिन-रात गश्त की जा रही है। इलाके के जिम्मेदार लोगों के साथ पुलिस अधिकारी

बाघों की सुरक्षा के लिए शिकारियों को गोली मारने का आदेश

झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व में 15 फरवरी को एक बाघिन की मौत के बाद शिकारियों की सक्रियता बढ़ने की आशंका को देखते हुए उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही बाघों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिकारियों को गोली मारने का आदेश दिया गया है। बेतला राष्ट्रीय पार्क के क्षेत्रीय निदेशक वाईके दास ने गुरुवार को बताया, 'बाघिन की मौत के बाद शिकारियों को अब लगने लगा है कि बेतला नेशनल पार्क सहित पीटीआर में बाघ मौजूद हैं। इस कारण शिकारियों पर कड़ी नजर रखते हुए गोली मारने का निदेर्श दिया गया है।' उन्होंने कहा, 'पीटीआर के सभी वन क्षेत्र पदाधिकारी  व अन्य कर्मचारियों को विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। साथ ही रेंजर को पार्क के समुचित रखरखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। उनसे कहा गया है कि किसी भी तरह की लापरवाही बदार्श्त नहीं की जाएगी।' दास ने कहा कि अभी पलामू टाइगर रिजर्व में दो और बाघों के मौजूद होने की सूचना मिल रही है। उन्होंने कहा कि टाइगर रिजर्व सहित आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लातेहार पुलिस अधीक्षक से विशेष सुरक्षा की भी मांग की गई है। दास ने बताया, 'सरकार और प

<no title>

झारखंड विधानसभा में पहली बार नेता प्रतिपक्ष के बगैर शुक्रवार से बजट सत्र की शुरुआत होगी। तीन मार्च को सरकार वर्ष 2020-21 का बजट पेश करेगी। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष को लेकर पेच अभी फंसा हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष  रबीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि इस मामले को सुलझाने में अभी वक्त लगेगा। सत्र से पूर्व नए विधानसभा भवन में गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में भाजपा के प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए। इस दौरान बजट सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, झाविमो नेता के तौर पर प्रदीप यादव, राजद प्रतिनिधि सत्यानंद भोक्ता, आजसू प्रतिनिधि सुदेश कुमार महतो, भाकपा माले के विनोद सिंह, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि कमलेश कुमार सिंह और निर्दलीय विधायक सरयू राय मौजूद रहे। भाजपा की ओर से सीपी सिंह को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुने जाने का हवाला देकर बैठक में उपस्थित नहीं हुए। इस आशय का पत्र उन्होंने स्पीकार को भेज दिया था। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बाबूलाल मरां

केदारनाथ मार्ग पर आज से होगा बर्फ हटाने का काम शुरू

केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग से बड़े स्तर पर बर्फ हटाने का काम आज यानी शुक्रवार से शुरू होगा। हालांकि यात्रा मैनेजमेंट फोर्स वाईएमएफ के 44 जवानों ने गौरीकुंड से भीमबली तक टूटकर गिरे हल्के ग्लेश्यिर और कुछ बर्फ हटा ली है किंतु बर्फ हटाने का टेंडर लेने वाली वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी आज से बर्फ हटाने का काम शुरू करेगी। पहले चरण में वुड स्टोन 100 से 150 मजदूरों को काम पर लगाएगी। आगामी 29 अप्रैल को शुरू होने वाली केदारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। एक ओर लोनिवि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डीडीएमए की देखरेख में वुड स्टोन बर्फ हटाने का काम शुरू करेगी। वहीं जिला प्रशासन के निर्देशों पर यात्रा मैनेजमैंट फोर्स के 44 जवानों द्वारा गौरीकुंड से भीमबली तक मार्ग पर गिरी हल्की बर्फ हटा दी गई है। बार-बार मौसम खराब होने से पैदल मार्ग में काम करने वाले लोगों को दिक्कतें पेश हो रही है किंतु आगामी यात्रा को देखते हुए अब तैयारियां तेजी से करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इधर गौरीकुंड से भीमबली तक भी लोनिवि डीडीएमए द्वारा क्षतिग्रस्त मार्ग, स्क्रबर, नाले और पुश्तों का निर्माण किया जा रहा है। लोनि

सांसद आजम खान से मिलने पहुंचा उनका परिवार

सांसद आजम खान से मिलने रिश्तेदार व परिवार के अन्य लोग शुक्रवार दोपहर 12 बजे सीतापुर कारागार पहुंचे। कारागर में मिलने के लिए परिवार के साथ पूर्व सांसद सीतापुर व कई अन्य भी मौजूद रहे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दूसरेे दिन भी कारागार परिसर में रही। कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी बल भी मौजूद था। सांसद आजम खान से मिलने वाले लोगों की सूची में पहला नाम सांसद आजम खान के बड़े पुत्र अदीब और उनकी पत्नी व पुत्री का था। इनके साथ पूर्व सांसद सीतापुर कैसर जहां और पूर्व विधायक जासमीर अंसारी भी शामिल हैं। भेजी गई सूची में कई अन्य रिश्तेदारों के नाम शामिल है। तीन लोगों को कारागार प्रशासन की ओर से अनुमति मिली है। जेल अधीक्षक डीसी मिश्रा का कहना है कि जेल मैन्युअल और नियमों के अनुसार ही तीन लोगों के मिलने प्रक्रिया सुनिश्चित की गई है। इनकी मुलाकात कराई जा रही है।

भाजपा के पूर्व पार्षद शंकर यादव समर्थकों के साथ थामेंगे कांग्रेस का हाथ

इंदौर-  वर्षों तक भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न् पदों पर रहे पूर्व पार्षद शंकर यादव अब कांग्रेस का दामन थामेंगे। शुक्रवार को राऊ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम के दौरान वे मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। वे अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह गौड़ के कट्टर समर्थक रहे यादव कुछ समय से अपने ही गुट में उपेक्षा के शिकार हो रहे थे। गुल्टू हत्याकांड में उनके भाईयों को हुई सजा के कारण भी वे परेशान हैं। बीते कुछ दिनों से वे मंत्री जीतू पटवारी के संपर्क में थे। यादव के कांग्रेस में जाने के फैसले के बाद भाजपा नेताओं ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन वे मानने को राजी नहीं हुए। सुबह पूर्व मेयर मालिनी गौड़ ने भी उनसे चर्चा की और फैसला बदलने को कहा लेकिन यादव को मनाने में नाकाम रहीं। पूर्व मेयर मालिनी गौड़ ने कहा कि वे मेरे साथ निगम परिषद में थे और काफी अच्छा काम रहा है उनका। वे कुछ पारिवारिक कारणों से भाजपा छोड़ रहे हैं। शंकर यादव चार नंबर विधानसभा में संगठन के अभियानों से जुड़ी जिम्मेदारी संभालते थे और नगर निगम म

250 लोगों की जमानत लेने वाली महिला को भोपाल पुलिस ने पकड़ा

भोपाल - फर्जी दस्तावेजों के जरिए अदालतों से जमानत लेने वाली महिला रश्मि कश्यप को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। कोलार क्षेत्र में रहने वाली रश्मि को इसके पहले भी एमपी नगर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमानत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपित ने क्राइम ब्रांच को बताया है कि उसके साथ इस गिरोह में कुछ और लोग भी हैं। उसका पति भी आदतन अपराधी है। वह मारपीट के मामले में जेल में बंद है। वहीं महिला की मां लक्ष्मी भी कुछ दिन पहले ही फर्जी दस्तावेजों के सहारे ही जमानत लेने के आरोप में गिरफ्तार हुई थी। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला भोपाल की जिला अदालत में फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमानत लेने पहुंची है। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।  रश्मि के पास से जब्त बही समेत अन्य दस्तावेज भी फर्जी निकले। महिला ने बताया कि उसके वकीलों से संपर्क थे। जब भी किसी की जमानत लेनी होती तो वकील उसे कोर्ट बुला लेते थे। एक जमानत लेने के बदले उसे दो हजार स्र्पये तक मिलते थे। अब तक वह करीब 250 जमानतें फर्जी दस्तावेजों के सहारे ले चुक

स्टेट हाइवे पर कामर्शियल वाहनों से टोल टैक्स वसूल करेगी यूपी सरकार

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा में गुरुवार को एक-एक करके कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि सड़कों के रख-रखाव के लिए स्टेट हाइवे पर चलने वाले कामर्शियल वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा। मगर, घरेलू गाड़ियों से किसी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने विधानसभा में लोक निर्माण का विभागीय बजट पेश करने के दौरान यह जानकारी दी। उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि विधायकों के प्रस्ताव पर 10 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कें बनाने के साथ सुधारीकरण का काम कराया जाएगा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मगर यह मत करिएगा कि केवल नई सड़कों का प्रस्ताव दें। सड़क सुधारीकरण का काम न होने से सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो पाएंगी। उनके इस घोषणा का सत्ता पक्ष और विपक्षी दल के सदस्यों ने मेज थप-थपाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड के मेधावी बच्चों के घरों तक अभी सड़कें बनवाई जा रही हैं। अब सीबीएसई और आईसीएससी के मेधावियों के घरों तक भी सड़कें बनवाई जाएंगी। मेधावी बच्चे देने वाले स्कूलों की सड़कें भी बनवाई जाएंगी। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल पद जीतने वाले खिलाड़ियों के घरों तक मेजर ध्

सीमा विवाद खत्म, सीमा पर गाड़े गए छह माइलस्टोन

बस्ती: बस्ती और अयोध्या जिलों के बीच सरयू की धारा मुड़ने से बदले भौगोलिक स्थिति से उपजा तीन दशक पुराना सीमा विवाद गुरुवार को समाप्त हो गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में बस्ती की टीम ने अयोध्या की टीम को साझा कर सीमांकन किया। जिसके बाद सरयू के उस पार स्थित माझा किताअव्वल गांव से लेकर सीतारामपुर माझा तक के बीच सीमा पर कुल छह पत्थर गाड़े गए। बालू खनन के लिए पट्टा आवंटन तथा खदान के स्थान को लेकर करीब तीन दशक से दोनों जिलों के बीच विवाद बना रहा। कई बार अयोध्या प्रशासन द्वारा नीलाम किए गए खनन स्थलों पर बस्ती ने दावा किया तो बस्ती प्रशासन के निर्णय के विरुद्ध अयोध्या प्रशासन को सामने आना पड़ा। इसके बीच पिसते जिले के मड़ना माझा, माझा किताअव्वल, दलपतपुर, सीतारामपुर माझा, माझा बरहटा, माझा कशीपुर, माझा तिरहा जैसे दर्जनों राजस्व गांवों के लोगों को बाढ़ आदि की दैवीय आपदा में मदद के लिए भी परेशान होना पड़ता था। नदी के दक्षिण राहत पहुंचा पाना बस्ती प्रशासन के लिए चुनौती बना था तो अयोध्या प्रशासन इन्हें अपना नागरिक न मानते हुए मदद से किनारा कस लेता था। अब जबकि अयोध्या को तीर्थ क्षेत्र

दिल्ली हिंसा को लेकर शिवसेना का अमित शाह पर निशाना, पूछा- गृहमंत्री कहां थे?

Image
दिल्ली हिंसा पर शिवसेना ने मुखपत्र 'सामना' के जरिए गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। शिवसेना ने 'सामना' में लिखा है कि जब दिल्ली जब जल रही थी, लोग जब आक्रोश व्यक्त कर रहे थे तब गृहमंत्री अमित शाह कहां थे? क्या कर रहे थे? ऐसा सवाल पूछा जा रहा है। दिल्ली के दंगों में अब तक 37 लोगों की बलि चढ़ गई है और सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। मान लें केंद्र में कांग्रेस अथवा दूसरे गठबंधन की सरकार होती तथा विरोधी सीट पर भारतीय जनता पार्टी का महामंडल होता तो दंगों के लिए गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा गया होता।  शिवसेना ने कहा कि गृहमंत्री के इस्तीफे के लिए दिल्ली में मोर्चा व घेराव का आयोजन किया गया होता। राष्ट्रपति भवन पर धावा बोला गया होता। गृहमंत्री को नाकाम ठहराकर ‘इस्तीफा चाहिए!’ ऐसी मांग की गई होती। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि भाजपा सत्ता में है और विपक्ष कमजोर है। फिर भी सोनिया गांधी ने गृहमंत्री का इस्तीफा मांगा है। देश की राजधानी में 37 लोग मारे गए उनमें पुलिसकर्मी भी हैं तथा केंद्र का आधा मंत्रिमंडल उस समय अमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को सिर्फ ‘नमस

चीन में फिर बढ़ा प्रकोप, दक्षिण कोरिया में 2000 से अधिक संक्रमित

 चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप कुछ थमने के बाद फिर बढ़ता दिख रहा है। पिछले कुछ दिनों में गिरावट के बाद नए मामलों में तेजी आई है। मध्य चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से यह वायरस पूरे चीन समेत दुनिया के 40 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने गुरुवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 433 नए मामलों की पुष्टि हुई है। एक दिन पहले 406 मामले सामने आए थे। देश में अब तक 78,824 लोग संक्रमित हो चुके हैं। भारत सरकार ने उठाया कदम कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने जापान और दक्षिण कोरिया के नागरिकों के लिए वीजा ऑन अराइवल(Visa on Arrival) की सुविधा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने गृह मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के हवाले से यह जानकारी दी है। बुधवार को 29 पीडि़तों ने दम तोड़ा। करीब एक माह के बाद एक दिन में मौत का यह सबसे कम आंकड़ा है। चीन में कोरोना अब तक 2,788 लोगों की जान ले चुका है। स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि वुहान समेत हुबेई के हालात अब भी जटिल और गंभीर बने हुए हैं। देश के दूसरे क्षेत्रों को संक्रमण फिर बढ़ने के

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की विधानसभा सदस्यता रद्द, गलत उम्र बताकर लड़े थे चुनाव

Image
आजम खान के बेटे की विधानसभा सदस्यता रद्द अब्दुल्ला रामपुर की स्वार टांडा सीट से विधायक थे उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी (SP) सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सभा सदस्यता रद्द कर दी गई है. चुनाव के दौरान गलत दस्तावेज मुहैया करवाने के चलते अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द की गई है. उत्तर प्रदेश विधानसभा से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की सदस्यता रद्द हो गई है. हाईकोर्ट ने 16 दिसंबर 2019 को अब्दुल्ला आजम के निर्वाचन को रद्द कर दिया था. चुनाव के वक्त अब्दुल्लाह 25 साल के नहीं थे और उन पर फर्जी दस्तावेज लगाकर चुनाव लड़ने का आरोप था. लिहाजा उत्तर प्रदेश विधानसभा से भी उनकी सदस्यता 16 दिसंबर से ही रद्द मानी जाएगी. विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार को ये आदेश जारी किया है. अब्दुल्ला रामपुर की स्वार टांडा सीट से विधायक थे. सीतापुर जेल शिफ्ट वहीं रामपुर से सांसद आजम खान, उनकी पत्नी और रामपुर से विधायक तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को सीतापुर जेल शिफ्ट में कर दिया गया है. माना जा रहा है कि सुरक्षा कारणों की वजह से आजम परिवार को शिफ्ट किया गया है. बुधवार को ही रामपुर के एडीजी क

दिल्ली हिंसा के बाद अरविंद केजरीवाल का ऐलान, मृतकों के परिजन को 10 लाख का मुआवजा

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मृतकों के परिजनों को दस लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, नाबालिग की मौत पर पांच लाख रुपये और पूरा मकान और पूरी दुकान जलने पर पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।' केजरीवाल ने कहा कि एक लाख रुपये तुरंत और नौ लाख रुपये जांच के बाद दिए जाएंगे। अपाहिज होने पर पांच लाख, गंभीर चोट पर दो लाख, मामूली चोट पर बीस हजार रुपये, जानवरों की मौत पर पांच हजार का मुआवजा दिया जाएगा। रिक्शा जलने या खराब होने पर 25 हजार, यदि घर को नुकसान पहुंचा है तो ढाई लाख का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन और अधिकारियों के अलावा ऐप पर क्लेम दाखिल कर सकते हैं। इसके अलावा आईडी कांड और आधार कार्ड जलने पर कैंप लगाए जाएंगे। मोहल्ले के स्तर पर पीस कमेटी का गठन होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'हिंसा में घायल हुए लोगों के प्राइवेट अस्पताल के खर्चे दिल्ली सरकार उठएगी। यह खर्च दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही फरिश्ते स्कीम के तहत उठाए जाएंगे।'

भाजपा का कांग्रेस पर हमला, कहा- सोनिया गांधी जैसे नेताओं ने किया है उकसाने का काम

दिल्ली।  दिल्ली हिंसा को लेकर राजनीति गर्म हो गई है। विपक्ष जहां भाजपा और केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहा है। वहीं भाजपा का आरोप है कि हिंसा के लिए विपक्ष और खासतौर पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जैसे कांग्रेस नेता जिम्मेदार हैं जो दो महीने ने सीएए के खिलाफ बारूद भरने का काम कर रहे थे। हिंसा के लिए दो दिन से नहीं दो महीने से भड़काया जा रहा यह हिंसा दो दिन की नहीं है बल्कि दो महीने से इसे सुलगाया जा रहा था और लोगों को भड़काया जा रहा था। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को भी कठघरे में खड़ा किया और कहा कि वह स्थिति सामान्य करने की बजाय विधानसभा मे मारे गए लोगों धर्म बता रहे हैं। यह ओछी राजनीति है। सोनिया गांधी ने कहा था- इस पार या उस पार कांग्रेस नेता सड़क पर उतर गए हैं तो दूसरी ओर से जावडेकर ने सीधे कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने हिंसा में कांग्रेस की भूमिका बताते हुए कहा कि सरकार ने 11 दिसंबर को सीएए पास किया और तीन दिन बाद कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में रैली की। उस रैली में सोनिया गांधी ने कहा - 'यह आर पार की लड़ाई है, आपको फ

पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का केस दर्ज

नई दिल्ली:  आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद ताहिर हुसैन और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का केस दर्ज किया गया है. इन लोगों के खिलाफ दयालपुर थाने में केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने बताया आईबी कर्मी अंकित शर्मा के पिता की शिकायत पर ताहिर हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. क्राइम ब्रांच मामले की जांच करेगी. बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने ताहिर के घर को भी सील कर दिया था. ताहिर हुसैन के जिस घर को सील किया गया था उसमें उनकी फैक्ट्री भी है. बता दें कि दिल्ली हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन  पर आरोप है कि हिंसा भड़काने में उनका हाथ है. हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मी अंकित शर्मा के परिजनों ने कथित तौर पर Tahir Hussain पर हत्या करने का आरोप लगाया है .ताहिर पर यह भी आरोप लग रहा है कि 25 फरवरी को उनके चांदबाग स्थित घर से उपद्रवियों ने लोगों पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंके. ताहिर इससे इनकार करते रहे, लेकिन अब जो एक वीडियो सामने आया है, उसमें उनके घर की छत पर काफी मात्रा में पत्थर और पेट्रोल बम बरामद किए गए.ताहिर हुसैन के घर की छत पर

सावरकर सम्मेलन में नहीं शामिल होंगे अमित शाह, दिल्ली के हालात का दिया हवाला

सावरकर साहित्य सम्मेलन में नहीं जाएंगे अमित शाह दिल्ली की स्थिति पर बैठक में व्यस्तता का दिया हवाला दिल्ली हिंसा में अबतक हो चुकी हैं 35 मौतें राजधानी दिल्ली में भले ही हिंसा के बाद अब शांति का माहौल हो, लेकिन अभी भी एक अजीब से डर का माहौल है. उत्तर पूर्व दिल्ली की गलियों में अभी भी भारी सुरक्षाबल तैनात है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सावरकर साहित्य सम्मेलन में जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. अमित शाह का कहना है कि वह दिल्ली की वर्तमान स्थिति को देखते हुए बैठक में व्यस्त हैं. कार्यक्रम में ना जा पाने के कारण अमित शाह ने अपना एक संदेश भेजा. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मैं एक बैठक में व्यस्त हूं, जिसकी वजह से कार्यक्रम में नहीं आ पा रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि आप मेरी व्यस्तता को समझ सकते हैं.’ गौरतलब है कि विनायक सावरकर की पुण्यतिथि के अवसर पर दिल्ली में दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था.

दिल्ली हिंसा पर भारत ने ओआईसी के बयान पर जताई सख्त आपत्ति, दी ये नसीहत

Image
भारत ने गुरुवार को दिल्ली हिंसा पर इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के बयान को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि संगठन का बयान तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ओआईसी से आग्रह किया है कि इतने संवेदनशील समय में वह इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान ना दें। कुमार ने कहा कि ओआईसी की तरफ से दिल्ली हिंसा को लेकर दिए गए बयान तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक हैं। वर्तमान समय में दिल्ली हिंसा को लेकर सामान्य स्थिति लागू करने और लोगों के बीच शांति के लिए आत्मविश्वास पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम इन संगठनों से इस संवेदनशील समय में गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं देने का आग्रह करते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना कैसे हुई, किसने इस हिंसा का नेतृत्व किया, जाहिर इस मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां ध्यान देना महत्वपूर्ण है कि कानून प्रवर्तन एजेंसियां हालात को सामान्य स्थिति में लाने के लिए काम कर रही हैं। ओआईसी ने की हिंसा की निंदा गौरतलब हो कि ओआईसी ने एक बयान में कहा था कि संगठन भारत में मुसलमानों के खिलाफ हाल में

महिला विधायक ने तेजस्वी को सदन में किया असहज, तेजप्रताप-ऐश्वर्या मामले पर दी नसीहत

पटना, राज्य ब्यूरो।  बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जब महिला सम्मान की बात करते हुए मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड पर सत्ता पक्ष पर हमलावर थे, तब उसी समय भाजपा विधायक गायत्री देवी (BJP MLA Gaytri Devi)) ने उन्हें सबसे पहले अपना घर ठीक करने की नसीहत दे डाली। भाजपा विधायक गायत्री ने तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की पत्नी ऐश्वर्या राय का जिक्र करते हुए कहा कि वह लालू-राबड़ी परिवार की बहू हैं, किंतु उन्हें किस तरह घसीटकर बाहर कर दिया गया। गायत्री को सत्ता पक्ष का समर्थन मिला और कई सदस्यों ने उन्हें बोलने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे तेजस्वी थोड़ी देर के लिए असहज दिखे और गायत्री देवी को बैठने के लिए कहा।  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आपके बोलने से आपको मंत्री नहीं बना दिया जाएगा, लेकिन गायत्री ने अपनी बात जारी रखी। उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या के दादा बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। पिताजी विधायक हैं, किंतु ससुराल में जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला। तेजस्वी को महिला सम्मान पर बात करने से पहले अपने घर को ठीक करना चाहिए। 

मुस्लिम पड़ोसी को आग से बचा लिया, खुद झुलस गए प्रेमकांत

नई दिल्ली प्रेमकांत बघेल ने अपने मुस्लिम पड़ोसी का जलता हुआ घर देखा और पड़ोसियों को बचाने चले गए। जान की बाजी लगा दी। प्रेमकांत ने बताया कि शिव विहार में हिंदू-मुस्लिम एक साथ बहुत सौहार्द के साथ रहते हैं। लेकिन दंगे के बाद स्थिति बहुत खराब हो गई है। पेट्रोल बम से लोगों के घर जलाए जा रहे थे। इसी बीच उनके एक मुस्लिम पड़ोसी के घर में दंगाइयों ने आग लगा दीसूचना मिलते ही वह घर में फंसे हुए लोगों को निकालने पहुंच गए। वह परिवार के छह लोगों को निकाल चुके थे और आग बढ़ती जा रही थी। उनके दोस्त की बुजुर्ग मां अभी भी घर में फंसी थीं। उन्हें बचाने के दौरान आग में झुलस गए। प्रेमकांत ने बताया कि भले वह जल गए, लेकिन उन्होंने अपने दोस्त की मां को बचाने में सफल रहे, इसकी खुशी है।

आधी रात को जज का तबादला, प्रियंका गांधी बोलीं- न्याय का मुंह बंद करना चाहती है सरकार

राष्ट्रपति भवन से जस्टिस मुरलीधर के तबादले की अधिसूचना हुई जारी जज के तबादले पर प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना दिल्ली में बीते दिनों हुई हिंसा पर बुधवार को सुनवाई के दौरान पुलिस को फटकार लगाने वाले दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस एस. मुरलीधर का देर रात ट्रांसफर कर दिया गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जज के तबादले पर केंद्र सरकार को घेरते हुए हैरानी जताई है. प्रियंका गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि आधी रात में जस्टिस मुरलीधर का तबादले से हैरानी हुई. सरकार न्याय का मुंह बंद करना चाहती है. बता दें कि जस्टिस मुरलीधर को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया है.

तड़के रामपुर से सीतापुर जेल शिफ्ट किए आजम खां, आज अखिलेश करेंगे मुलाकात

सांसद आजम खां और विधायक पत्नी व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को गुरुवार की सुबह सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। तीनों को गुरुवार तड़के ही सीतापुर की जेल के लिए स्थांतरित कर दिया गया। पुलिस सुबह करीब 5 बजे आज़म खां, उनकी पत्नी तजीन फात्मा औऱ अब्दुल्ला आज़म को रामपुर के जिला कारागार से सीतापुर ले गई। जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज आजम खां से मुलाकात कर सकते हैं।  इससे पहले सपा सांसद और पूर्व मंत्री आजम खां, उनकी विधायक पत्नी डॉक्टर तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम को स्थानीय अदालत ने बुधवार को रामपुर जेल भेज दिया था। अदालत ने यह आदेश अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में दिया था।  आजम ने पत्नी और बेटे के साथ रामपुर की अदालत में आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद इन सभी को 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया गया था।  आजम पर 85 मुकदमे दर्ज हैं। कई मुकदमों में आजम के साथ पत्नी तजीन और पुत्र अब्दुल्ला भी आरोपी हैं। तीनों पर पर दर्ज मुकदमों की सुनवाई कोर्ट में चल रही है लेकिन कोई भी सुनवाई के दौरान अदाल

सुरजेवाला का वार- ‘PM का डोभाल को भेजना, अमित शाह की नाकामी दिखाता है

Image
tरणदीप सुरजेवाला का अमित शाह पर वार ‘डोभाल का आना, गृह मंत्री की नाकामी दिखाता है’ सोनिया गांधी ने भी मांगा था शाह का इस्तीफा राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्व इलाके में पिछले तीन दिनों में हुई हिंसा ने पूरे देश को झकझोर दिया. कई क्षेत्रों में आगजनी हुई, पत्थरबाजी हुई और अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. हिंसा के बीच सबसे ज्यादा सवाल दिल्ली पुलिस पर खड़े हो रहे हैं और विपक्ष के निशाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को कहा कि दिल्ली की सड़कों पर अजित डोभाल का होना ये साबित करता है कि अमित शाह नाकाम साबित हुए हैं. दिल्ली में तीन तक चली हिंसा के बाद बुधवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्टिव हुए तो उन्होंने सबसे पहले ट्वीट कर हर किसी से शांति की अपील की. इसके बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और आम लोगों से बात की. इसी मसले पर कांग्रेस ने अब मोदी सरकार को घेर लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘NSA, श्री अजित डोवाल को भेजकर मोदी जी ने साबित कर दिया कि श

पूर्व सीएम रमन सिंह के सीएस रहे अमन सिंह व उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज

रायपुर . पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे आईआरएस अधिकारी अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मिन सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू (आर्थिक अनुसंधान शाखा) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बुधवार को एफआईआर दर्ज कर ली है। इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता उचित शर्मा ने राज्य सरकार से शिकायत की थी। कार्यवाही से बचने के लिए पति-पत्नी ने हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई, लेकिन उसे खारिज कर दिया था। ईओडब्ल्यू के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल, सामाजिक कार्यकर्ता उचित शर्मा ने आईआरएस अधिकारी व उनकी पत्नी के खिलाफ शासन में शिकायत की थी। इसमें अमन सिंह पर पद का दुरुपयोग करने, भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति, मनी लॉड्रिंग, फाॅरेन इंवेस्टमेंट और चिप्स में तैनाती के दौरान अनियमिता बरतने के आरोप लगाए गए हैं। वहीं, उनकी पत्नी यास्मिन सिंह के खिलाफ उनकी संविदा नियुक्ति, इस दौरान जरूरत से ज्यादा भुगतान करने की शिाकयत की गई। इसके बाद राज्य सरकार की ओर से इसकी जांच ईओडब्ल्यू काे सौंप दी गई। राज्य सरकार के आदेश को हाईकोर्ट में दी गई थी चुनौती सरकार के जांच संबंधी इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका

मसाले की खेती से बदल गया अंकालू की जिंदगी का जायका

रायपुर . आधुनिक तकनीक के उपयोग, जैविक खाद, जैविक कीट नियंत्रण और समुचित सिंचाई से किसान अब दोहरी फसल लेकर दोगुनी आय अर्जित कर रहे हैं। कांकेर के भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम डोंगरकट्टा निवासी अंकालू राम ने भी उन्नत तकनीक से धान की फसल के अतिरिक्त मसालों और सब्जियों की खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर लिया है। धनिया की जैविक खेती से ही उन्हें लगभग 35 हजार रुपए की आमदनी हुई है। दो वर्ष पहले तक अंकालू सिर्फ वर्षा आधारित धान की फसल ही ले पाते थे। फसल का कम उत्पादन होने पर उन्हें आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ता था, लेकिन अब शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर वह दोहरा लाभ ले रहे हैं। रोजगार ढंढने बाहर जाने से मिली मुक्ति कृषक अंकालू राम ने बताया कि उनके पास 1.91 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है, जिसमें वह ड्रिप इरीगेशन सिस्टम से सिंचाई कर रहे हैं। इससे कम खर्च में अधिक क्षेत्र में आसानी से सिंचाई हो जाती है और वह वर्षभर उत्पादन कर पाते हैं। वर्षभर काम रहने के कारण परिवार के सदस्य भी निरंतर काम में लगे रहते हैं, रोजगार की तलाश में उन्हें कहीं बाहर भी नहीं जाना पड़ता। उन्होंने बताया कि कृषि

बिहार: NRC/NPR के ख़िलाफ़ विधानसभा में प्रस्ताव पारित

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन ने बिहार में एनआरसी लागू नहीं किये जाने को लेकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) पर भी संशोधन प्रस्ताव पारित किया गया है. इसके तहत एनपीआर के वर्तमान प्रारूप को नकारते हुए राज्य में एनपीआर वर्ष 2010 में तैयार प्रारूप के आधार पर किये जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है. अब राज्य सरकार अपने इस दोनों प्रस्ताव को केंद्र सरकार के समक्ष भेजेगी. दरअसल सदन में प्रस्ताव पारित होने के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "प्रदेश में एनआरसी लागू करने का न तो कोई मतलब है और न ही ज़रुरत. हमलोग मिलकर चलेंगे और किसी भी क़ीमत पर समाज के किसी भी तबक़े की उपेक्षा नहीं चाहेंगे और ऐसा कभी नहीं होगा". उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि मेरे माता का जन्म कब हुआ था. कितने लोगों को अपने माता-पिता का जन्मदिवस याद होगा. बिहार में जन्म दिन को लेकर चर्चा होती है कि 1934 के भूकंप के इतने दिन पहले या बाद में हुआ था. यहाँ के गाँवों में साल के संदर्भ में जाड़ा, गरमी और बरसात के बारे में चर्चा होती

अजित डोभाल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का लिया जायजा

नई दिल्ली:  राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval) ने हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर और मौजपुर का दौरा किया. इससे पहले उन्होंने सीलमपुर डीसीपी ऑफिस में आला अफसरों के साथ बैठक की. बैठक में दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त एसएन श्रीवास्तव सहित कई आला अफसर मौजूद थे. बैठक के बाद अजित डोभाल वहां स्थानीय नागरिकों से मिले. उन्होंने एक महिला से बात करते हुए कहा कि 'प्रेम की भावना बनाकर रखिये. हमारा एक देश है, हम सबको मिलकर रहना है. देश को मिलकर आगे बढ़ाना है. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कहा कि 'आपके होते हुए हमें कोई टेंशन नहीं है, आप आ गए हमलोगों में हिम्मत आई गई.'  डोभाल ने इस दौरान कहा कि हालात पूरी तरह काबू  में है. उन्होंने लोगों से बात करते हुए कहा कि कोई भी तकलीफ हो तो हमें बताइये. यहां पूरी की पूरी फोर्स आपलोगों के लिए तैनात है. अजित डोभाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के हुक्म से ही हम यहां पहुंचे हैं. आपलोगों को अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं पूरे इलाके में घूमा. लोग एकता चाहते हैं, लोग शांति चाहते हैं.  

केजरीवाल का ऐलान- रतन लाल के परिवार को 1 करोड़, एक सदस्य को नौकरी

दिल्ली सरकार शहीद रतन लाल के परिवार को 1 करोड़ रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में इसकी घोषणा की.नोर्थ-ईस्ट दिल्ली में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. एनएसए अजीत डोभाल स्थानीय लोगों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी और गृह मंत्री ने शांति बहाल के निर्देश दिए हैं. अजीत डोभाल ने कहा कि इलाके में सभी लोग अमन की बात कर रहे हैं. अजीत डोभाल ने कहा कि कुछ अपराधी हिंसा फैलाते हैं. लोग उन्हें अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस यहां पर है और अपना काम कर रही है. हम पीएम और गृह मंत्री के आदेश पर यहां पर हैं. यहां पर अमन होगा. उन्होंने कहा कि इस देश से जो भी प्यार करता है उसको मेरा ये संदेश हैं कि वो समाज से और अपने पड़ोसी से भी प्यार करें. सभी को शांति से रहना चाहिए. लोगों को एक दूसरे की दिक्कत का समाधान करना चाहिए.

दिल्ली में एक और 1984 नहीं होने देंगे', हिंसा पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी

दिल्ली हिंसा में अब तक 22 की मौत हाई कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार दिल्ली हिंसा मामले में हाई कोर्ट में फिर से सुनवाई शुरू हो गई है. हाई कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली में दूसरे '1984' को नहीं होने देंगे. 1984 में सिख दंगा हुआ था, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाया और बीजेपी नेताओं का वीडियो देखा गया. दिल्ली हिंसा पर हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी पर केंद्र सरकार के वकील सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि डीसीपी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,  एक कांस्टेबल की जान भी जा चुकी है. पुलिस अधिकारी के सिर में चोट लगी है और वह वेंटिलेटर पर है.   अधिकारियों को क्षेत्र का दौरा करना चाहिए इस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि जल्द से जल्द संवैधानिक पदाधिकारियों को क्षेत्र का दौरा करना चाहिए. आपको आश्वस्त होना चाहिए कि आप कहीं भी रहें आप सुरक्षित रहेंगे. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से हिंसा पीड़ितों को मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा.

दिल्ली मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 21

दिल्ली में बीते तीन दिनों में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है जबकि कुल 189 लोग घायल हैं। तीन दिन के बाद आज दिल्ली में हालात सामान्य हैं, लेकिन कुछ इलाकों से छिटपुट पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजधानी के हालात को चिंताजनक बताते हुए गृहमंत्री को सेना बुलाने के लिए खत लिखा है। केंद्र सरकार ने हालात को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी अब एनएसए अजित डोभाल को सौंप दी है

दिल्ली हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- जब भड़काऊ बयान आया, तभी लेना था एक्शन

Image
शाहीन बाग प्रदर्शन पर SC में सुनवाई अभी माहौल सुनवाई का नहीं: SC 23 मार्च को होगी अगली सुनवाई देश की राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले दो महीने से जारी प्रदर्शन अभी भी जारी है. नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ यहां बड़ी संख्या में महिलाएं धरने पर बैठी हैं और ये मामला सर्वोच्च अदालत में सुना जा रहा है. बुधवार को जब सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई हुई तो अदालत ने कहा कि अभी माहौल सुनवाई वाला नहीं है, साथ ही अदालत ने ये भी कहा कि उन्होंने प्रशासन को एक्शन लेने से नहीं रोका.  सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस के एक्शन पर सवाल भी खड़े किए. बुधवार को क्या हुआ, पढ़ें... -    शाहीन बाग पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘हमने प्रशासन को एक्शन लेने से नहीं रोका है. लेकिन हम इस मामले को होली के बाद सुनेंगे, मामला शांत होने देना चाहिए’. -    जब अदालत में दिल्ली हिंसा से जुड़ी बात आई तो अदालत ने कहा कि हमने सिर्फ इतना ही कहा है कि मामला अभी हाई कोर्ट में है, ऐसे में पहले वहां पर सुनवाई होने दें. -    अदालत ने कहा, ‘पुलिस अपना काम करे, कभी-कभी ऐसा होता है जब Out of the box ज

तरनजीत के डांस पर मेलानिया ट्रंप हुई फिदा, दयानंद का है फिर से मिलने का मन

आप कौन हो और कहां से आई हो, ग्लोब में यूएसए (अमेरिका) दिखता है, मैं वहीं से आई हूं। नमस्ते मैम हाउ आर यू। आपको हमारे स्कूल आना कैसा लगा, अब आप इंडिया कब आओगे, आप का पसंदीदा रंग कौन सा है, आप को कौन सा कार्टून देखना पसंद है।  दिल्ली सरकार के मोतीबाग स्थित सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में यूएस की प्रथम महिला व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप से बच्चों ने कुछ ऐसे ही सवाल किए।  बच्चों के शानदार स्वागत से अभिभूत मेलानिया ने कहा कि दिन की इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती।  मेलानिया ट्रंप मंगलवार को नानकपुरा (मोतीबाग) के सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचीं। यहां परंपरागत तरीके से तिलक लगाकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। नर्सरी के बच्चे कपिल ने उन्हें तिलक लगाया और दूसरी-तीसरी कक्षा की दो छात्राओं ने उन्हें माला पहनाई।  शानदार स्वागत से अभिभूत मेलानिया ने बच्चों को शुक्रिया कहा। इसके बाद वह रूम टू रीड (मिनी लाइब्रेरी) पहुंचीं जहां वह कक्षा चार के बच्चों से रूबरू हुईं। यहां बच्चों ने उन्हें नमस्ते किया तो उन्होंने भी इसका जवाब नमस्ते से दिया। बच्चों ने पूछा कि आ

आधी रात HC के जज के घर पर हुई सुनवाई, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश

Image
नई दिल्ली:  नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में घायसों को सुरक्षा और बेहतर इलाज के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस मुरलीधर के घर आधी रात को सुनवाई हुई. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिए वह मुस्तफाबाद के एक अस्पताल से एंबुलेंस को सुरक्षित रास्ता दे और मरीजों को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कराए. आज दोपहर दो बजे इस मामले पर फिर से सुनवाई होगी. सुनवाई में पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा गया. बता दें कि दिल्ली के मुस्तफाबाद के एक अस्पताल में कई घायल भर्ती हैं, जिन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है और इसलिए इन्हें सरकारी अस्पताल में शिफ्ट करने की मांग की गई थी. इसी मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के जज, जस्टिस मुरलीधर के घर आधी रात सुनवाई हुई.  सुनवाई के दौरान जज मुरलीधर ने रात में ही अस्पतालों के डॉक्टरों और डीसीपी से बातचीत की और स्टेटस रिपोर्ट मांगी. जज मुरलीधर ने फोन पर ही डीसीपी को निर्देश दिए कि वह घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराएं और उनकी सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें.

पेंशन के नियमों में हुआ बदलाव, 6.3 लाख पेंशनधारकों को होगा फायदा

प्रीति मोतियानी, नई दिल्ली कम्युटेशन का विकल्प चुनने वाले  ईपीएफओ  के पेंशनधारकों को फुल  पेंशन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने रिटायरमेंट के वक्त पेंशन कम्युट करने का विकल्प चुनने वाले पेंशनधारकों को सेवानिवृत्ति के 15 साल बाद फुल पेंशन की व्यवस्था को फिर से बहाल करने के फैसले को अधिसूचित कर दिया है। सरकार के इस कदम से 26 सितंबर, 2008 से पहले रिटायर होने वाले ईपीएफओ के उन 6.3 लाख पेंशनधारकों के पेंशन में बड़ी वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है, जिन्होंने आंशिक कम्युटेशन का विकल्प चुना था। कम्युटेड पेंशन पाने की तिथि के ठीक 15 वर्ष बाद हायर/फुल पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। फिलहाल कम्युटेशन का विकल्प नही  एंप्लॉयीज पेंशन स्कीम ( EPS ) नियमों के तहत 26 सितंबर, 2008 से पहले रिटायर होने वाले ईपीएफओ के मेंबर्स कम्युटेड पेंशन के रूप में पेंशन की कुल रकम का अधिकतम एक तिहाई एकमुश्त (कम्युटेड) ले सकते थे, जबकि बाकी दो तिहाई रकम उन्हें जीवनभर पेंशन के रूप में मिलती थी। ईपीएफ के मौजूदा नियमों के तहत, ईपीएफओ के सदस्यों को कम्युटेशन बेनिफिट पाने का विकल्प नहीं मिलता है।

दिल्ली हिंसा पर सीएम केजरीवाल के साथ अमित शाह की बैठक में हुई ये चर्चा

दिल्ली में हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने की बैठक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, मंत्रालय के अधिकारी हुए शामिल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक हुई, जिसमें दिल्ली के कई इलाकों में हो रही हिंसा के हालात की समीक्षा की गई. इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. इस दौरान अमित शाह ने सभी दलों से संयम बरतने, पार्टी लाइन से ऊपर उठने का आग्रह किया. इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में ग्राउंड पर पहले से ही पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद है और स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने मीडिया और जनता से अपील की कि अफवाह फैलाने और गैर सत्यापित जानकारी देने से बचें. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस की अनावश्यक आलोचना से बचा जाना चाहिए क्योंकि इससे पुलिस का मनोबल गिरेगा. गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से लोकल पीस कमेटियां सक्रिय करने को कहा है. शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्यों से लगी दिल्ली की सीमा पर पिछले तीन दिनों से निगरानी में है

हिंसा के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू, 5 मेट्रो स्टेशन बंद

दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में हिंसा के बाद पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे और इलाके के 5 मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है.  नागरिकता कानून संशोधन को लेकर शुरू हुआ बवाल उत्तर पूर्वी दिल्ली में अब खतरनाक मंजर अख्तियार करता जा रहा है. कहीं पत्थरबाजी हुई, कहीं पेट्रोल पंप में आग लगा दी गई, कहीं दुकानों को आग के हवाले किया गया तो कहीं पुलिस के सामने ही शख्स गोली दागता दिखा. सुलगती उत्तर पूर्वी दिल्ली में हंगामे और बवाल की वजह से पूरे उत्तर पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है.  पूरे इलाके में पुलिस फोर्स की भारी तैनाती की गई है.  दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों के सीमावर्ती जिलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है.  इलाके के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को आज बंद कर दिया गया है.

राष्‍ट्रपति भवन पहुंचे डोनाल्‍ड ट्रंप, पत्‍नी मेलानिया भी हैं साथ

नई दिल्ली:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली स्थित राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. ट्रंप के साथ उनकी पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप भी हैं. इससे पहले राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी स्वागत किया गया. वहां से वे सीधे राजघाट गए और महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. भारत दौरे पर आने वाले राष्ट्राध्यक्ष एवं गणमान्य विदेशी मेहमान अक्सर राजघाट जाकर सत्य अहिंसा के प्रबल पुजारी एवं विश्व बंधुत्व के मसीहा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट जाते हैं. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अगले चरण की वार्ता होगी जिसमें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी पर बातचीत होगी

CAA पर साफ बोले डोनाल्ड ट्रंप- मोदी कर रहे अच्छा काम, यह भारत का अपना मामला है

नई दिल्ली नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) के विरोध में दिल्ली में जारी हिंसा के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, 'मैं कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी मजबूती से काम कर रहे हैं। धार्मिक स्वतंत्रता के लिए वह अच्छा काम कर रहे हैं। वह एक मजबूत नेता हैं। धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर भारत अच्छा काम कर रहा है। एकाध घटनाओं पर मैंने उनसे बात नहीं की है।'ट्रंप का यह बयान अपने आप में महत्वपूर्ण है क्योंकि एक दिन पहले आशंका जताई गई थी कि ट्रंप के दौरे के समय दिल्ली का माहौल जानबूझकर खराब करने की साजिश हो सकती है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक पत्रकार ने ट्रंप से CAA के विरोध में जारी हिंसा पर सवाल पूछ लिया तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। भारत ने धार्मिक स्वतंत्रता पर काफी मेहनत की: ट्रंप दिल्ली में हिंसक घटनाओं पर ट्रंप ने साफ कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी से इस पर चर्चा नहीं की है, यह भारत का अपना मामला है। उन्होंने कहा, 'हमने (पीएम मोदी के साथ) धार्मिक स्वतंत्रता के बारे मे

सीएम केजरीवाल ने की घायलों से मुलाकात, शांति बनाए रखने की अपील

Image
नई दिल्ली,  उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शनों में घायलों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की। केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने हिंसा में घायल पुलिसकर्मी से पटपड़गंज स्थित एक अस्पताल में जाकर मुलाकात की।  इससे पहले केजरीवाल मंगलवार को मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के साथ गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल पहुंचे। जहां पर हिंसा में घायल लोगों का इलाज चल रहा है। इस दौरान उन्होंने घायलों से उनका हाल पूछा। जीटीबी अस्पताल में हिंसा में घायल लोगों से मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा कि हम फिर से शांति की अपील कर रहे हैं। हिंसा से किसी का फायदा नहीं है।उधर, गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल ने कहा है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों में हुई हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर नौ पहुंच गई है। जीटीबी अस्पताल में अब तक कुल 130 घायल पहुंचे हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

चोरी की वारदातों को आसानी से अंजाम देकर मालामाल हो रहे चोर बदमाश

Image
  " alt="" aria-hidden="true" /> पुलिस प्रशासन नींद में! भोपाल  -  राजधानी में लोगों की लापरवाही और पुलिस निष्क्रियता के चलते चोर उचक्के बदमाशों की किस्मत चमकती जा रही है l  राजधानी के चोरों के अलावा अब तो बाहरी राज्यों के चोर बदमाशों की भी नजरें शहर में लग गई हैं l  तभी तो राजस्थान के चोर बदमाश भोपाल से नई फॉर्चून गाड़ी चुराकर भागते पकड़े गए l  वह तो गनीमत थी कि 3200000 रुपए कीमत की यह कार एक नेताजी की थी वरना धौलपुर राजस्थान के यह वाहन चोर 32 लाख की कार पर हाथ साफ कर चुके होते l शहर में लगातार बढ़ रही सूने घरों और वाहनों की चोरियों की वारदातें बताती हैं कि इतनी बड़ी संख्या में चोरी की वारदातों में सिर्फ शहरी  चोरों के अलावा भी बाहरी चोर गिरोह शहर में सक्रिय हैं l  कोलार इलाके में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध वाले दानिश हिल्स व्यू में एक दर्जन के करीब सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के बीच चोर बदमाशों ने एक फ्लैट का ताला तोड़कर ₹500000 के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया l और फरार हो गए जबकि घटनास्थल पर कई सीसीटी कैमरे लगे हुए थे चोरी की इस बड़ी वार

संशोधन बिल लाएगी सरकार

संशोधन बिल लाएगी सरकार, 25 हजार फीस में कितनी भी रकम की मानहानि का दावा कर सकते हैं जयपुर. प्रदेश में मानहानि केस दायर करने के मामलों में अब राज्य सरकार अधिकतम कोर्ट फीस का दायरा तय करने जा रही है। अब कोई एक करोड़ रुपए का दावा दायर करता है तो उसे कोर्ट फीस के तौर पर पांच प्रतिशत यानी पांच लाख रुपए जमा नहीं करवाने होंगे। बल्कि, ज्यादा से ज्यादा 25 हजार रुपए ही कोर्ट फीस चुकानी होगी। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के साथ ही विधि एवं विधिक कार्य विभाग ने राजस्थान कोर्ट फीस एवं ड्यूटी एक्ट में बदलाव का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। विधि विभाग के अधिकारी काम कर रहे हैं और माना जा रहा है कि बजट सत्र में इस पास करवा लिया जाएगा। ताकि, संशोधित कानून तत्काल लागू किया जा सके।  मानहानि के लिए सजा का प्रावधान : मौजूदा कानून में मानहानि साबित होने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के अंतर्गत दो वर्ष तक का सादा कारावास और जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है। यह जमानती अपराध है। साधारण परिवाद द्वारा आपराधिक मामलों को दर्ज किए जाने हेतु मजिस्ट्रेट को संज्ञान दिया जाता है।  मुख्यमंत्री ने कहा था कि आज मानहानि के मा

शिवसेना नेता के भाई की गला रेतकर हत्या

बटाला. यहां मंगलवार सुबह एक फल-सब्जी के आढ़ती की किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी। उनके बड़े भाई रमेश नैय्यर शिवसेना  के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। बताया जाता है कि घर से आढ़त पर जाने के लिए निकले थे, पर जब पौना घंटा तक भी नहीं पहुंचा और वहां से परिचित आए तो फिर शिवसेना नेता रमेश ढूंढने के लिए खुद निकले। इस दौरान घर से महज डेढ़ सौ गज की दूरी पर भाई का शव देख उन्होंने पुलिस को सूचित किया। बहरहाल, पुलिस वारदात की तह तक जाने की जुगत में लगी है। जानकारी के अनुसार, शिवसेना नेता रमेश नैय्यर की पत्नी जब सैर के लिए निकली तो घर से करीब डेढ़ सौ गज की दूरी पर एक लाश पड़ी देख उन्होंने अपने मोबाइल से फोटो खींच ली। उस वक्त तो उन्होंने सोचा कि यह किसी शराबी का शव है। इस बात का भेद तब खुला, जब आढ़त से कुछ लोग आकर मुकेश के नहीं पहुंचने के बारे में पूछने लगे। इसके बाद उनके पति रमेश नैय्यर भाई को ढूंढने के लिए निकले तो उन्होंने छोटे भाई की लाश देखी। सूचना पाकर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर वारदात की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इस बारे में डीएसपी बीके सिंगला ने बताया कि आढ़ती मुकेश नैय्यर सुबह 4 बजे घर से लगभग डेढ़ लाख रुपए ल

व्यापाम घोटाले के आरोपी डॉक्टर अमित यादव को डीन शासकिय चिकित्सालय महाविद्यालय राजेश गौड़ का संरक्षण- जयेंद्र सिंह सोमवंशी

Image
व्यापम के जिस अपराधी को होना चाहिए सलाख़ों के पीछे उसे बना दिया मेडिकल कोलेज का सर्वे सर्वा   व्यापम कांड ने एक पूरी पीढ़ी को मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करने से वंचित कर दिया उस व्यापम के मुख्य आरोपी और दीपक यादव के सम्बन्धी , डॉ अमित यादव पुत्र लाखन सिंह यादव को दतिया के शासकीय मेडिकल कोलेज के ड़ीन डॉ राजेश ग़ौर ने ना केवल , सहायक प्राध्यापक , फ़ोरेंसिक मेडिसिन बना दिया अपितु सहायक अधीक्षक , और २५० करोड़ के अस्पताल का नोडल ओफिसर भी बना दिया और तो और तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती का भी प्रमुख बना दिया है ।  वो तो भला हो दतिया के कुछ रीड़बान युवाओं का जिन्होंने इस रहस्य को उजागर किया है ।  जयेन्द्र सिंह सोमवंशी ने समस्त प्रकरण को मुख्यमंत्री के सामने , कलेक्टर दतिया के माध्यम से समस्त सबूतों के साथ रखा है । और साथ ही साथ इस कांड की पोल खोलने और आंदोलन चलाने की मुहिम चलायी है, और समस्त दतिया बासियों से इस माफिया से मुक्ति के लिए साथ देने की माँग भी की है ।

ट्रंप ने मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे, PM को बताया ‘टफ मैन’

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि 5 महीने पहले अमेरिका ने पीएम मोदी का स्वागत किया था, आज हिंदुस्तान हमारा स्वागत कर रहा है जो हमारे लिए खुशी की बात है. आज हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा स्वागत किया, आज से भारत हमारे लिए सबसे अहम दोस्त होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां अपने संबोधन की शुरुआत, नमस्ते कहकर की. ट्रंप बोले कि भारत आना एक गर्व की बात है, नरेंद्र मोदी एक चैंपियन हैं जो भारत को विकास की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान उज्जवला योजना, इंटरनेट सुविधा, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी मोदी सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया. अमेरिकी राष्ट्रपति बोले कि आज भारत बड़ी शक्ति बनकर उभर रहा है, जो इस सेंचुरी की सबसे बड़ी बात है. आपने ऐसा एक शांतिपूर्ण देश होने के साथ हासिल किया है.  

वीडी शर्मा की ताजपोशी:अनुशासन का आयोजन

हाल ही में वीडी शर्मा को मध्यप्रदेश बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है, जिनका पदभार ग्रहण समारोह भोपाल के बीजेपी कार्यालय में रखा गया था। इस आयोजन में बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं के साथ-साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। यहां मैंने एक बात महसूस की कि इतनी संख्या में लोग होने के बावजूद भी पूरी तरह अनुशासन था। स्वागत से लेकर नास्ता चाय करने तक में सभी लोगों ने अनुशासन बरता। शायद वीडी शर्मा के अध्यक्ष बनाए जाने से कई लोग नाराज रहे हों लेकिन मंच पर या परिसर में किसी भी प्रकार की कोई अनुशासहीनता देखने को नहीं मिली। सभी नेताओं ने बारी-बारी से नव नियुक्त अध्यक्ष का फूल-मालाओं से स्वागत किया और स्वागत करने में अपनी बारी का इंतजार करते रहे। बहुत समय बाद मुझे किसी राजनीतिक पार्टी के आयोजन में ऐसी सादगी और अनुशासन देखने को मिला। जिस व्यक्तित्व और सरल स्वभाव के वीडी शर्मा हैं उनका पदभार ग्रहण भी उसी प्रकार का रहा। यह बात भी सच है कि वीडी शर्मा आरएसएस से जुड़े रहे हैं और शाखाओं में अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है। उनकी यात्रा में अनुशासन महत्वपूर्ण होता है। वाकई में सरल, सहज व्यक्ति का आयोज

ओबामा के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने की डीडीएलजे की तारीफ, शोले का भी किया जिक्र

 नई दिल्ली, जेएनएन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर हैं। अमेरिका से आने के बाद वो पहले साबरमती आश्रम गए और उसके बाद अहमदाबाद में बन रहे विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम पहुंचे। स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद उन्होंने स्टेडियम में मौजूद लोगों के सामने अपनी बात रखी। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में पहले नरेंद्र मोदी की तारीफ की और भारत की विभिन्नता की तारीफ की। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से किए गए कामों को गिनाते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की तारीफ में कई बातें कही। साथ ही उन्होंने अपने भाषण में बॉलीवुड का भी जिक्र किया। उन्होंने अपने भाषण में कहा, 'भारत हर साल 2 हजार फिल्में प्रोड्यूस करता है और यह क्रिएटिविटी दुनिया में बॉलीवुड के नाम से जानी जाती है।' इसके बाद उन्होंने एक्टर शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का जिक्र किया। उन्होंने अपने भाषण में कहा, 'पूरा प्लेनेट भांगड़ा, रोमांस, ड्रामा और क्लासिकल इंडियन फिल्म जैसे कि डीडीएलजे को देखकर खुश होते हैं। इसके अलावा उन्होंने डीडीएलज

CAA को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा, हेड कॉन्स्टेबल समेत दो की मौत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर सोमवार को हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल के जान गंवाने के बाद एक शख्स की मौत हो गई। दिल्ली के भजनपुरा इलाके में हुई हिंसा के दौरान यह शख्स घायल हुआ था। इससे पहले दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल (42) की मौत हो गई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों पर किये गए पथराव में वह (रतन लाल) घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि लाल मूल रूप से राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे और 1998 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लाल के निधन पर दुख जताया और राष्ट्रीय राजधानी में शांति का आह्वान किया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'पुलिस हेड कोंस्टेबल की मौत बेहद दुःखदायी है। वो भी हम सब में से एक थे। कृपया हिंसा त्याग दीजिए। इस से किसी का फ़ायदा नहीं। शांति से ही सभी समस्याओं का हल निकलेगा।' अधिकारी ने बताया कि झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।   पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों म