Posts

Showing posts from March, 2022

सूझबूझ से टाला रेल हादसा: टूटी पटरी देख महिला ने लाल साड़ी उतार रेलवे ट्रैक पर बांधी, रुकवाई ट्रेन

Image
 एटा से आगरा जा रही सवारी रेलगाड़ी गुरुवार को बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। अवागढ़ ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला गुलरिया के पास रेल की पटरी टूटी हुई थी। गांव की महिला ओमवती ने टूटी हुई पटरी देखी तो खतरा भांप लिया। ट्रेन सामने से आ रही थी। ओमवती लाल साड़ी पहन हुई थीं। उन्होंने साड़ी उतारकर ट्रैक के बीचोंबीच बांध दी और रेल चालक को खतरे का इशारा दिया। चालक ने इशारे को समझते हुए ट्रेन रोक दी। बाद में रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई। जिस पर कर्मचारियों को भेजकर पटरी को सही कराने का काम शुरू कराया गया। सुबह 8.20 बजे गांव नगला गुलरिया पर ट्रेन पहुंची थी। इसी दौरान गांव की ओमवती वहां से गुजरते हुए अपने खेत पर जा रही थीं। तभी उनकी नजर पटरी के एक हिस्से पर पड़ी जो टूटा हुआ था। अवागढ़ से आती हुई ट्रेन को रुकवाने के लिए उन्होंने अपनी लाल रंग की साड़ी को उतारकर ट्रैक पर बांध दिया। ट्रेन चालक ने इसे देख ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। 150 यात्री कर रहे थे ट्रेन में यात्रा एटा रेलवे स्टेशन से सुबह साढ़े सात बजे करीब 150 यात्री आगरा के लिए रवाना हुए थे। रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को कर

अरुण यादव से किया अपना वादा पूरा करेंगे राहुल या एमपी कांग्रेस में दोहराएगा सिंधिया का किस्सा, राज्यसभा चुनाव पर टिकी निगाहें

Image
 भोपालः मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव (Madhya Pradesh Rajya Sabha Elections) की आहट के साथ कांग्रेस आलाकमान एक्टिव हो गया है। उसे दो साल पहले की याद आ रही है जब राज्यसभा की एक सीट के लिए पार्टी में टूट हो गई थी और कमलनाथ की सरकार गिर गई थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के विद्रोह के पीछे राज्यसभा सीट की दावेदारी तो थी ही, राहुल गांधी के एक वादे की भी चर्चा थी। कहा जाता है कि राहुल ने 2018 में सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन चुनाव के बाद इसे पूरा नहीं कर पाए। इससे बिदके सिंधिया को जब राज्यसभा चुनाव में पार्टी का पहला कैंडिडेट बनाने के रास्ते में दिग्विजय ने अड़ंगा लगाया तो उन्होंने बीजेपी के साथ डील कर ली। इस बार भी हालात करीब-करीब वैसे ही हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav) और कमलनाथ के बीच दूरियों की खबरें आम हैं। अरुण यादव के साथ अजय सिंह राहुल और सुरेश पचौरी भी असंतुष्टों में शामिल हैं। यादव और राहुल तो दिल्ली जाकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Arun Yadav Meets Sonia Gandhi) से भी मिल आए हैं। दोनों ने पार्टी में जिम्मेदारी की मांग करत

UP: गैंगरेप के फरार आरोपियों के घर पहुंचा 'बाबा का बुलडोजर', पुलिस बोली- थाने पहुंचें, वर्ना..

Image
 यूपी के सहारनपुर में थाना चिलकाना क्षेत्र का मामला पुलिस ने बुलडोजर से करवा दी तोड़फोड़ यूपी में सहारनपुर (UP Saharanpur) के थाना चिलकाना क्षेत्र के एक गांव में गैंगरेप (Gangrape) के आरोपियों के घर पर आज पुलिस ने बुलडोजर चलवा दिया. दरअसल, यहां गैंगरेप के आरोपी दो सगे भाई फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पुलिस ने गिरफ्तारी को लेकर आरोपियों के घर पर बुलडोजर से तोड़फोड़ करवा दी. SO ने कहा कि अगर जल्द आरोपी थाने नहीं पहुंचे तो पूरा मकान ही तोड़ दिया जाएगा.  यूपी के सहारनपुर में थाना चिलकाना के गांव में एक सप्ताह पूर्व नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. गांव की ही महिला ने दो युवकों के विरुद्ध नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का केस दर्ज करवाया था. तहरीर के आधार पर थाना चिलकाना पुलिस ने गांव में दो सगे भाइयों के खिलाफ गैंगरेप व मारपीट का केस दर्ज किया था, लेकिन उसके बाद आरोपियों का कुछ पता नहीं चल सका. ढोल बजवाकर गांव में किया अनाउंसमेंट, फिर चला बुलडोजर इसी मामले को लेकर थाना चिलकाना प्रभारी सत्येंद्र राय भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर गांव पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले पूरे ग

राजगढ़ में बाइक पर लाउडस्पीकर लगाकर हर गली-मोहल्ले में दी ऑफर की जानकारी; दुकान पर भीड़ जुट गई

Image
 राजग़ढ,  । 30 व 31 मार्च को देसी व अंग्रेजी शराब के भाव में भारी कमी। केवल दो दिनों के लिए बुधवार व गुरूवार को देशी व अंग्रेजी शराब के भाव में भारी कमी। कुछ इन्हीं शब्दों के साथ जिला मुख्यालय पर शराब के भावों में कमी को लेकर बाकायदा लाउडस्‍पीकर से प्रचार-प्रसार किया गया। जैसे ही राजग़ढ में मुनादी हुई तो शराब के ठेके पर शराब खरीदारों की भी़ड जमा हो गई। जानकारी के मुताबिक 31 मार्च के बाद एक अपैल से नए शराब ठेकेदार का ठेका होता है। ऐसे में पुराने ठेकेदार को शराब बेंचने के लिए 31 मार्च तक की ही अनुमति होती है। इसी के चलते अंतिम दो दिनों में यहां अजब-गजब तरीका अपनाते हुए शराब का ही लाउडस्‍पीकर के जरिए प्रचार-प्रसार कर डाला। बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार होने के चलते शहर के मुख्य बाजार में यह मुनादी एक बाइक पर माइक लगाते हुए एक युवक द्वारा किया गया। बकायदा उसने शहर के प्रमुख स्थानों पर ख़डे होकर इसका प्रचार किया। यह पहला ही मौका है जब शराब की बिक्री के लिए यूं खुलेआम मुनादी कराई गई है। इसके अलावा शराब दुकान पर भी भाव में भारी कमी का बोर्ड लगाकर प्रचार-प्रसार किया गया। खास बात यह है कि इस मु

लहार अनुविभाग के मिहोना थाना प्रांगण में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न

Image
* सचिन शर्मा* ✍🏻 प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल भिंड :- आगामी पर्व नव वर्ष चेंत्र प्रति पदा नवरात्रि को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक मिहोना थाना प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें तहसील में पदस्त तहसील दार आर के मोर्य् थाना प्रभारी उप निरीक्षक कमलकांत दुबे ने उपस्थित जन समुदाय से नगर व क्षेत्र में किस किस जगह माता रानी की प्रतिमा बिराजमान होंगी वह जानकारी अर्जित की व अमजन को हर्ष उल्लास व शांति के साथ प्रति पदा चेत्र नवरात्रि पर्व मनाने की बात कहीं इस दोरान समस्त पुलिस स्टाफ़ व मिहोना नगर के व्यापार मंडल के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे शांति समिति की बेठक में नहीं दिखा नगर परिषद एवं मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विघुत बितरण कम्पनी का भी कोई अधिकारी नहीं आया नज़र तो इन विभागों की समस्या की चर्चा किस से की जाती जब जिम्मेदारी निभाने वाले ज़िम्बेदार अधिकारी इस यहम बेठक में नहीं पहुँच सके आख़िर अपनी ज़िम्बेदारी से क्यू दूर नज़र आए जिम्मेदार ।

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, अनाज एवं मसालों की महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया महंगाई मुक्त भारत अभियान का आगाज़ गली मोहल्लों और चौक चौराहों तक पहुंचकर किया अलग-अलग तरह से प्रदर्शन

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल   सागर/ पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, अनाज एवं मसालों की महंगाई के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने शहर के कई हिस्सों में अलग अलग तरह से ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ की शुरूआत कर जन आंदोलन का शंखनाद किया। इस संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में प्रमुख पदाधिकारियों ने तीनबत्ती स्थित कांग्रेस कार्यालय के समक्ष सांकेतिक प्रदर्शन किया।   कांग्रेस कार्यालय के पास किए गए प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि भाजपा व मोदी सरकार के राज में खाद्य तेल,अनाज एवं मसालों पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, दवाइयों स्टेशनरी जैसी आम जरूरत की चीजों पर बेलगाम गति से बढ़ रही हैं। दानवरूपी इस महंगाई को परास्त करने के लिए कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में आयोजित इस महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत शहर के हर हिस्से में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन कर गूंगी बहरी सरकार को जगाने का काम शुरू किया गया है।      कांग्रेस कार्यालय के पास हुए इस प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस जन महंगाई संबंधी कार्टून और नारे लिखे हुए जैकेट पहने हु

अलाभित समूह व कमजोर वर्ग के बच्चों का कराएँ निजी स्कूलों में मुफ्त प्रवेश तीन से सात साल के बच्चों का नर्सरी, केजी व कक्षा-एक में फ्री एडमिशन प्राइवेट स्कूलों में अलाभित वर्ग व दुर्बल वर्ग के लिए 25% सीट आरक्षित दो अप्रैल से शुरू होगा दूसरे चरण का ऑनलाइन आवेदन

Image
 अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस लखनऊ, 31 मार्च-2022 । शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। पैसे के अभाव में अलाभित समूह या दुर्बल वर्ग का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए, इसका खास ख्याल रखा गया है। इसी के तहत इस समूह के तीन से सात साल के बच्चों का एलकेजी/यूकेजी या कक्षा-एक में निजी स्कूलों में भी प्रवेश की सरकार ने बाकायदा व्यवस्था कर रखी है ।   इसके लिए गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की 25 फीसद सीट इस समूह के बच्चों के लिए आरक्षित रखने की व्यवस्था है। इसका नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(ग) में प्रावधान भी किया गया है । राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी का कहना है कि बच्चों के हितों का ख्याल रखना आयोग का प्रमुख कार्य है । इसलिए इस वर्ग के बच्चों के लिए निजी विद्यालयों में आरक्षित सीट पर मुफ्त में प्रवेश जरूर मिले । इसके लिए संस्थाएं आगे आयें और बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिलाएं ।      इस बारे में महानिदेशक-स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी व सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र

क्या सिंधिया होंगे MP के अगले CM का चेहरा? सवाल पर कमलनाथ का तीखा जवाब

Image
 भोपाल ,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों मध्य प्रदेश में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। उनकी सक्रियता के चलते मध्य प्रदेश के कई कद्दावर नेता फीके पड़ गए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा मुख्यमंत्री चेहरे के रुप में ले सकती है। लेकिन पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने इस पर बयान बयान दिया और कटाक्ष किया है। भोपाल में मीडिया से चर्चा के दौरान जब कमलनाथ से पूछा गया कि मध्य प्रदेश के अगले सीएम सिंधिया हो सकते हैं तो उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में गुना ने दिखा दिया था कि चुनौती कितनी मजबूत है। बता दें कि 2019 में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़े थे तो गुना लोकसभा सीट भाजपा प्रत्याशी केपी यादव से हार गए थे। गुना से चार बार सांसद रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता कहे जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा प्रत्याशी से 125549 वोट से हार गए थे। गुना लोकसभा सीट पर सिंधिया और भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल सिंह (डॉ केपी यादव) के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी। लेकिन, नतीजों में भाजपा प्रत्याशी को शानदार जीत मिली थी।

गृह कलह के चलते मनोविज्ञान की प्रवक्ता ने की आत्म हत्या

Image
सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   जालौन के उरई में स्थित दयानंद वैदिक कॉलेज की प्रवक्ता ने गुरुवार को किराये के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। बताया गया है कि लखनऊ की रहने वाली डॉ साम्या बघेल का 2017 में मनोविज्ञान की प्रवक्ता पद पर आयोग द्वारा चयन किया गया था और उनकी उरई के दयानंद वैदिक कॉलेज में नियुक्त की गई थी। जिस कारण वह उरई कोतवाली क्षेत्र के रामनगर स्थित संघ कार्यालय के पास बने एक मकान में किराये से रह रही थी, लेकिन गुरुवार को उन्होंने किराए के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी, इस घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह के समय साम्या के कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने साम्या के कमरे में जाकर देखा, जहां पर वह कमरे में फंदे पर लटकी हुई थी जिसे देख कर मकान मालिक सदमे में आ गए और तत्काल इसकी सूचना उरई कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने कमरे का लॉ

शिक्षक कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता-डॉ. चौधरी

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल दिनांक 31/03/2022 उज्जैन ,शिक्षक का व्यक्तित्व ही ऐसा बन जाता है कि जीवन पर्यन्त शिक्षा प्रदान करता है। अपने विद्यार्थियों एवं समाज में कुछ भी गलत कार्य पर रोक लगाता है इसीलिये कहा जाता है कि शिक्षक की सेवानिवृत्ति शिक्षा विभाग से होती है शिक्षकीय कार्य से नहीं होता है। उक्त विचार आदर्श शिक्षक डॉ. प्रभु चौधरी ने अपने मित्र प्राथमिक विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक श्री अनवर अली खिलोरिया की 36 वर्ष की शिक्षकीय सेवा के पश्चात् आज सेवानिवृत्त के समारोह में व्यक्त किये।समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य श्री विमलकुमार सूर्यवंशी ने की। संचालन श्री अनिल सेठिया ने एवं आभार नीना देवड़ा ने माना। सेवानिवृत्ति पर सम्मान में श्री खिलोरिया ने स्टॉफ के सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। समारोह में शिक्षक मोहनलाल चन्द्रवंशी, कालूराम वाघेला, बापूलाल चन्द्रवंशी, राकेश चौरडिया, शिक्षिका मनीषा मोदी, स्नेहलता शर्मा, आशा देवडा, समीन मंसुरी, नीना तबस्सुम, सलमा मंसुरी, चन्द्रकांता चवरासिया, राजीव शर्मा एवं गुमानसिंह माल आदि उपस्थित रहे। श्री खिलोरिया को विद्यालय से नि

लौट कर आना... राज्यसभा के 72 सांसदों के रिटायरमेंट पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी

Image
 राज्यसभा से रिटायर हो रहे 72 सांसदों की विदाई के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि आप सभी लोग वापस आएंगे। उन्होंने कहा कि सदन में आप लोगों का अनुभव हम सभी के बहुत काम आएगा। संसद के उच्च सदन राज्यसभा से आज 72 सांसद रिटायर हो गए। इन नेताओं में कपिल सिब्बल, पी. चिदंबर, जयराम रमेश और एके एंटनी जैसे कई दिग्गज नेता शामिल हैं। इसके अलावा भाजपा के नेता सुब्रमण्यन स्वामी भी रिटायर हो गए हैं। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में विदाई भाषण के दौरान कहा कि मेरी कामना है कि आप सभी लोग वापस लौट कर सदन में आएं। पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे राज्यसभा सांसदों का लंबा अनुभव रहा है। कई बार अनुभव अकादमिक ज्ञान से भी ज्यादा अहम होता है। मैं रिटायर हो रहे सदस्यों से कहूंगा कि लौट कर आना। पीएम मोदी ने कहा कि हमने संसद में लंबा वक्त साथ गुजारा है। इस सदन ने हमारी जिंदगी में अहम योगदान दिया है, जितना हमने उसके लिए किया है, उससे कहीं ज्यादा है। उन्होंने कहा कि इस सदन के सदस्य के तौर पर सांसदों को देश की चारों दिशाओं का अनुभव हासिल होता है। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं

मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण में 34 अधिकारी व कर्मचारी मिले अनुपस्थिति , जायेगा एक दिन का वेतन

Image
सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस उरई, 31 मार्च 2022 मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव ने विकास भवन का सुबह औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 34 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अत्यंत नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का उक्त दिवस का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध किया। संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह अनुपस्थित के संबंध में अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा अनुपस्थित पाए गए अपने संबंधित कर्मचारियों का भी स्पष्टीकरण साथियों सहित प्राप्त कर अपनी साक्ष्यों सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग से रामू ड्राइवर, रोहित खरे व0स0 प्रमोद कुमारी चतुर्थ श्रेणी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय से चंद्रशेखर राजपूत के0आ0, प्रेम चंद्र साहू पत्र वाहक, एनआरएलएम कार्यालय से रवि कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से वहाजुद्दीन अधि0 अभि0, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव प्

बरेली बढ़े हुए बिजली बिलों से निराश्रित ,गरीब और विधवा मजदूर वर्ग परेशान, बिलों को कम नही किया तो होगा उग्र प्रदर्शन

Image
  राजेंद्र सिंह राजपूत बरेली संवाददाता प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल रायसेन बरेली*निराश्रित ,गरीब और विधवा मजदूर वर्ग पर बिजली विभाग का कड़ा प्रहार दिल्ली बेस पर मजदूरी करने वाले गरीब और विधवा महिलाएं जिनके यहां पर मीटर भी नहीं लगा हुआ सिर्फ एवरेज बिल के नाम पर हजारों का बिल थमा दिया अब ऐसे में विधवा या मजदूर वर्ग अपने बच्चों को पाले या फिर शासन को बिजली का बिल भुगतान करें इसके अलावा घर-घर जाकर नोटिस भी थमा दिए हैं यदि आप बिल जमा नहीं करोगे कानूनी कार्यवाही की जाएगी लगातार एक महीने से इस्लामनगर बरेली जिला रायसेन की महिलाएं परेशान है बिजली विभाग के चक्कर काटते काटते और तहसील पर आवेदन देने आए हैं यदि बिजली बिल माफी नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।जितनी खपत नहीं उतना बिल बिधुत विभाग थमा देता है। इधर मामा की सरकार में जब इलेक्शन आता है तो नेता मंत्री विधायक आकर बिजली माफी या रेगुलर परमानेंट करेक्शन ₹200 हर महीने बोलकर जनता को गुमराह कर देते हैं और उसके बाद हजारों का बिल विधवा और मजदूर वर्ग कैसे भरेगा सिर पर रहने के लिए छत भी ठीक तरह से नहीं है ऐसे मैं 30000 , 2550, 1020 का बिल कैस

70 साल की महिला पहुंची थाने, बोली- बहू पीटती है, पुलिसकर्मी भी हुए भावुक

Image
 राजगढ़: लाठी का सहारा... हाथ में दो रोटी ...और आंखों में आंसू... यह सबकुछ देखने को मिला बुधवार को मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाने में. यहां 70 साल की एक लाचार मां अपने बेटे और बहू की शिकायत लेकर आई थी. बेटे और बहू ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया है. उसका कहना है कि खाना मांगने पर बेटे-बहू थप्पड़ मारते हैं. थाने में सबसे पहले वृद्धा को खाना खिलाया गया, फिर उसकी पूरी बात सुनकर बेटे और बहू के खिलाफ शिकायती आवेदन लिया गया. हाथ में दो रोटी लेकर फटेहाल जिले के खिलचीपुर थाने में जैतपुरा खुर्द से लाठी के सहारे पैदल 70 वर्षीय महिला थाने पहुंची और बोली साहब मुझे बेटा और बहु थप्पड़ मारते हैं. खाना भी नहीं देते, टीआई ने खाना खिलाकर महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. यह मामला राजगढ़ जिले के खिलचीपुर का है, जहां जैतपुरा खुर्द गांव की 70 वर्षीय रोड़ी बाई पति स्वर्गीय जगन्नाथ वर्मा लाठी के सहारे थाने पहुंची थी. वह साथ में पॉलिथीन में लपेटकर दो रोटी भी लाई थी. थाना प्रभारी मुकेश गौड़ को उसने बताया कि साहब मेरे दो बेटे हैं. छोटा रामबाबू और उसकी पत्नी रेखा बाई पचोर में रहते हैं. बड़ा बेट

नगर पालिका में पनपते भ्रष्टाचार पर लगाम कब

Image
*अजय राज केवट प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल* राजगढ़ बोड़ा एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार हर सम्भव गरीबो की मदद कर रही है तो उन्ही के विभाग में बैठे रिश्वत खोर अधिकारी जो कि सिर्फ और सिर्फ आम जनता का खून चूसने से बाज नहीं आ रहे है ऐसा ही एक मामला राजगढ़ जिले के तहसील नरसिंहगढ़ के नगर परिषद बोड़ा का है जहाँ एक गरीब व्यक्ति अपने पीएम आवास की दूसरी क़िस्त डलवाने के लिए विभागों के चक्कर लगा लगा कर न्याय की गुहार लगा रहा है वही मगर उसे न्याय नही मिल पा रहा है वही बद्रीलाल का कहना है कि मुझ गरीब की पहली किश्त 1 लाख तो डल गयी मगर दूसरी क़िस्त नही मिल रही जिसकी वजह से हमे आर्थिक स्थिति से गुजरना पड़ रहा हम गरीब लोग ने मार्केट से कर्जा कर तो मकान बनाया था मगर ऑपरेटर कमलेश वर्मा द्वारा मेरे से ₹20000 की मांग की जा रही है वही जब भी मैं नगर परिषद जाता हूं तो मुझे ललकार कर भगा दिया जाता है वह बोलते हैं कि जब देखो तब आ जाते हो पैसों का लिफाफा लेकर आओ तो आपका काम होगा अन्यथा यहां आकर हमारा टाइम खराब ना करें हमारे यहां बिना पैसों में किसी का काम नहीं होता वही मध्य प्रदेश सरकार शासकीय कर्मचारियों को काफी अच्छी

G23 की मान ली गईं सारी बातें, तीन महीनों के भीतर कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव- कमलनाथ का दावा

Image
 पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद G23 नेताओं की पार्टी में सक्रियता बढ़ गई है. जी23 नेता लगातार पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं. अब कांग्रेस नेता कमलनाथ ने दावा किया है कि जी23 नेताओं की सभी मांग मान ली गई है और तीन महीनों के भीतर पार्टी में बड़ा बदलाव होगा. कांग्रेस पार्टी में चल रहे असंतोष पर कमलनाथ ने कहा कि जी23 की सारी बातें मान ली हैं. वो सारे लोग हमारी पार्टी के हैं और हमारे मित्र है. अब अगले तीन महीने में आप बड़ा बदलाव देखेंगे. महंगाई पर प्रदर्शन के बाद पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश के चुनाव नहीं हुए थे तब तक डीजल पेट्रोल और गैस के दाम स्थिर रहे. चुनाव के तुरंत बाद कीमतें बढ़ा दी गई. जब उनसे पूछा कि कांग्रेस चुनावी मोड़ में कब आएगी तो उनका जवाब था कि चुनावी मोड में आना भारतीय जनता पार्टी का काम है. कांग्रेस पार्टी हमेशा अपने कार्यकर्ताओं से और जनता से जुड़ी रहती है. सिंधिया को बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा बनाए जाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में गुना ने दिखा दिया था की चुनौती क

कांग्रेस के संघर्षशील नेता छोटे भाई पिंटू शर्मा को पर्यावरण प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने क्या भव्य स्वागत

Image
  ➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰  सचिन शर्मा (अनोखा) पत्रकार ✍🏻 विज्ञापन एवं खबरों के लिए संपर्क करें 8827 77 4406  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल ➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰  भिंड जिले के संघर्षशील एवं समाजसेवी अच्छे जाने पहचाने कांग्रेस के सक्रिय नेता पिंटू शर्मा (छोटे)जी को पर्यावरण प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाया गया  कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह व भिंड विधानसभा प्रत्याशी राधेश्याम शर्मा एवं अन्य कांग्रेस के नेताओं की सहभागी से  पिंटू शर्मा जी को पर्यावरण प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है प्रशंसा पत्र देकर के माला पहना कर सम्मान किया जिसमें कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एवं नेताओं में खुशियों का माहौल नजर आ रहा है और समस्त लोगों ने जमकर के स्वागत किया और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी गण व पिंटू शर्मा ने कहा की भिंड जिले में कांग्रेस को मजबूत बनाने में मेहनत करना है और इस बार भिंड जिले से कांग्रेस की सीट निकालना है कांग्रेस नेता एवं जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने कहां है की हम सब लोगों को काफी मेहनत करना है और कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाना

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण

Image
सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस उरई, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन में शासन के निर्देशानुसार सुबह कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया जिसमे अनुपस्थिति कर्मचारियों व अधिकारियों की उपस्तिथि देखी सबसे पहले उन्होंने अपर जिलाधिकारी कार्यालय का उपस्तिथि देखी सफाई व्यवस्था पर भी गौर किया साथ ही फाइलो के दस्तावेजीकरण को भी देखा इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय को भी उपस्तिथि चेक की इसी क्रम में खनन विभाग ,अपरजिलाधिकारी नमामि गंगे , डीडीसी कोर्ट तथा एआईजी कार्यालय में उपस्तिथि देखी इसके साथ साथ संग्रह अनुभाग का भी निरीक्षण किया साथ ही अधिवक्ताओ को अपने परिसर में बैठने की हिदायत दी

इलाहाबाद विवि : पेट्रोल डालकर खुदकुशी के मामले आठ छात्रों पर मुकदमा

Image
 इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान पेट्रोल डालकर खुदकुशी की कोशिश मामले में कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार की तहरीर पर अजय सिंह सम्राट, अमित कुमार पांडेय, आशुतोष पटेल उर्फ राहुल पटेल, सत्यम कुशवाहा, शिवबली यादव, हरिओम यादव, मोहम्मद सैफ, पवन शर्मा और अन्य अज्ञात के खिलाफ परिसर में पठन-पाठन का माहौल बिगाड़ने, धरना प्रदर्शन, साजिश रचने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।  चीफ प्रॉक्टर ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग को लेकर छात्र 14 फरवरी से आंदोलन कर रहे थे। 25 मार्च को दोपहर में अमित कुमार पांडेय, अजय सिंह उर्फ सम्राट, आशुतोष पटेल उर्फ राहुल पटेल, सत्यम कुशवाहा व शिवबली यादव आदि के भड़काने पर हरिओम यादव, मोहम्मद सैफ, पवन शर्मा एवं तीन अज्ञात छात्रों ने पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या का प्रयास किया। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई। परिसर में भय का माहौल व्याप्त हो गया। किसी तरह पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रि किया। तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने आठ नामजद और अन्य अज्ञात के

शिवराज सरकार में दोषियों पर सजा नही

Image
* अजय राज केवट प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल* शुजालपुर एक तरफ मध्य प्रदेश के मुख्य माननीय शिवराज सिंह चौहान भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मंच पर बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं वह छोटी बड़ी कार्रवाई करने का धसोकला कर रहे हैं मगर उनकी मेहनत पर पानी फिरता जा रहा उनके भाषण न कार्यवाही का कोई असर नही हो रहा है ऐसा ही एक मामला शुजालपुर नगर पालिका में पदस्थ भृत के पद पर पहलाद मालवीय द्वारा पेसे कमाने के चक्कर मे किसी भी हद तक जा सकते है ऐसा ही एक मामला फर्जी नामंत्रण का है उल्लेखनीय है कि शुजालपुर नगर पालिका में पदस्थ मालवीय जो अभी नगरपालिका में राजस्व विभाग में पदस्थ है मालवीय द्वारा ब्रज नगर स्थित मकान जो कि स्व शिखर चंद चोपड़ा के नाम था उसके बाद उनकी पत्नी श्रीमती कमला बाई चोपड़ा के नाम किया गया था उक्त मकान को उनके बेटे मुकेश चोपड़ा द्वारा उनकी मृत्यु पूर्व ही पहलाद मालवीय से मिलकर दिनांक 3 जून 2019 को नामांतरण कर लिया जिस पर श्रीमती कमला बाई द्वारा 5 जुलाई 2018 को आपत्ति दर्ज की गई कि उनकी मृत्यु के उपरांत बिल में हिमांशु चोपड़ा के नाम होने से जब प्रार्थी द्वारा नगर पालिका में नामांतरण करने क

पीएम मोदी से मिला ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया का परिवार, सोशल मीडिया पर यूं मजे लेने लगे लोग

Image
 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को अपने परिवार के लोगों साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनकी मां माधवी राजे, पत्नी प्रियदर्शनी राजे और बेटे आर्यमन सिंधिया मौजूद रहे। हालांकि, उनकी बेटी अनन्या सिंधिया इस दौरान मौजूद नहीं रहीं। प्रधानमंत्री मोदी से सिधिंया की सपरिवार मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ट्विटर पर कई यूजर्स ने इसे लेकर मजाकिया पोस्ट किया। उदित तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि जब सिंधिया जैसे नेता अपनी विचारधारा से सगे नहीं हैं तब नेताओं से विश्वास उठ जाता है। वैशाली मिश्रा नाम की यूजर ने लिखा जरूर मिलिए सर, लेकिन टिकट नहीं मिलेगी परिवार में से किसी को भी। प्रहलाद कुमार ने लिखा महाराज जी अब आप सही राह चुने हैं, आपका और जनता का भविष्य दोनों भाजपा के पास है। आपकी प्रतिभा भाजपा के साथ आपको बुलंदी पर पहुंचाएगी। धन्यवाद। विवेक सिंह/अभय सिंह नाम के यूजर ने कहा कि बढ़ाई हो आपको लेकिन सबसे ज्यादा अच्छा तस्वीर राहुल गांधी के साथ अच्छा लगता है। रिषभ पंडित नाम के यूजर ने लिखा कि सबको राज्यसभा भेज दें। राजपूत के ना

रीवा: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी वेदांती महाराज का नाती गिरफ्तार, सीएम ने दिए बुलडोजर चलाने के निर्देश

Image
 मध्य प्रदेश के रीवा में पूर्व सांसद रामविलास वेदांती महाराज का नाती सीताराम महाराज एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपों में गिरफ्तार हुआ है। मामला 29 मार्च को दर्ज हुआ था और वह फरार चल रहा था। पुलिस ने दबिश देकर उसे बुधवार शाम को गिरफ्तार किया। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में आयोजित एक कार्यक्रम में कलेक्टर, एसपी और आईजी को सख्त नसीहत दी कि जो भी दोषी हो उसे छोड़ा न जाए। समदड़िया मॉल के शुभारंभ पर वेदांती महाराज की हनुमान कथा का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारी के सिलसिले में समर्थ त्रिपाठी उर्फ सीताराम महाराज का पिछले कुछ समय से रीवा आना-जाना बढ़ गया था। सीताराम महाराज का एक चेला विनोद पांडेय सिविल लाइन स्थित गेस्ट हाउस राजनिवास में सतना से 16 साल की किशोरी को लेकर आया था। उस समय शराब पार्टी चल रही थी। लड़की पर शराब पीने के लिए दबाव बनाया गया। बाद में कथित तौर पर लड़की के साथ दुष्कर्म किया। यह कमरा विनोद पांडेय के नाम बुक था, जिसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। वह हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने विनोद पांडेय को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब बाबा को भी पकड़ लिया है। इस घटना के सामन

स्वच्छता अभियान में खातेगांव को नंबर एक बनाने के लिए रात्रिकालीन में चल रहा है सफाई अभियान

Image
  अनिल उपाध्याय देवास  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल ------------- स्वच्छता अभियान में खातेगांव नगर नंबर 1 बने इसी को लेकर नगर पंचायत के मैदानी सफाई कर्मी इन दिनों रात्रि कालीन में भी सफाई अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में लगे हुए हैं। नगर परिषद के सीएमओ अनिल जोशी के साथ ही परिषद की इंजीनियर शिवानी अग्रवाल स्वयं मौके पर मौजूद रहकर नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में लगे हुए हैं सीएमओ जोशी का कहना है कि स्वच्छता को लेकर वर्ष 20 22-23 में खातेगांव नंबर 1 आए हमारा प्रयास है सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।  

भूतड़ी अमावस्या पर 24 घंटे के लिए बंद होगा नर्मदा पुल पर आवागमन

Image
अनिल उपाध्याय देवास  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल   ----------------------------------------------------- नेमावर में पर्व स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का आना शुरू प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद, नेमावर के नर्मदा तट पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले एवं पर्व स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। 5 घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालु अब नेमावर में स्नान कर अगले घाट की ओर बढ़ने लगे हैं । श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के तमाम इंतजाम प्रशासन द्वारा किए गए हैं। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि भूतडी अमावस्या में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च की शाम 4:00 बजे से 1 अप्रैल शाम 4:00 बजे तक हाईवे नर्मदा ब्रिज से आवागमन बंद रहेगा विधायक आशीष शर्मा भी नर्मदा तट पहुंचे और उन्होंने भी व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से चर्चा की उन्होंने कहा कि अनादि काल से यह स्थान ध्यान जप और तप का बहुत महत्व है भूतनी अमावस्या वर्ष में दो बार आती है यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं जिनकी सुरक्षा के लिए तमाम इंतजाम किए जाते हैं।   

गुजरात: महिला की मिली लाश, अवैध संबंध के चलते हत्या, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Image
 पिछले हफ्ते सूरत के उधना रेलवे यार्ड में हुई 9 माह की गर्भवती महिला की हत्या के मामले में रेलवे पुलिस आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया। उसे आज, मंगलवार को सूरत लाया जा रहा है और इस मामले का खुलासा किया जाएगा। रेलवे पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतका आरोपी की मामी थी। दोनों के बीच दो साल से अवैध संबंध थे और महिला गर्भवती थी। आरोपी वापी के नजदीक संजान में मजदूरी करता था और अपनी मामी की हत्या से दो दिन पहले उसने उसे बिहार के छपरा से संजान बुलाया था और उसकी उधना यार्ड में हत्या कर दी21 मार्च की रात मामी की हत्या कर दी थी मृतक महिला का पति दो साल से बिहार के जेल में बंद है। इसी दौरान उसका भांजा अपनी मामी के नजदीक आया और दोनों में प्रेम हो गया। यह बात उनके घर में सभी को पता चल गई थी। महिला 9 माह की गर्भवती भी थी। महिला अपनी ढाई साल की बेटी के साथ 19 मार्च को बिहार के छपरा से संजान पहुंच गई। 20 मार्च को आरोपी मेमू ट्रेन से संजान से अपनी मामी और बच्ची के साथ उधना पहुंचा और 21 मार्च की रात मामी की हत्या कर दी। 22 मार्च को सुबह आरपीएफ को महिला का शव यार्ड में मिला। रेलवे पुलिस को शक है कि आरोपी क

भोपाल में पानी से भरी बाल्‍टी में डूबने से मासूम की मौत

Image
  सोनाली चौहान प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल भोपाल,हबीबगंज थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में बुधवार को 16 माह के मासूम की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। स्वजन बच्चे को बाल्टी से निकालने के बाद अस्पताल लेकर आए थे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें शिवाजी नगर में  एक डेढ़ साल के बच्चे की पानी में डूब कर मौत हो गई घटना भोपाल में स्थित शिवाजी नगर 117 की लाइन में रहने वाले आसाराम बघेल और उनकी पत्नी पिंकी बघेल के बच्चे की है जिसकी उम्र डेढ़ साल थी पानी की बाल्टी में डूब कर मौत हुई जिसके बाद उसको 1250 हॉस्पिटल उसका परिवार लेकर पहुंचा हॉस्पिटल में पुलिस वालों द्वारा जांच पड़ताल की गई परिवार वालों ने बताया कि बच्चा आंगन में पानी की बाल्टी से खेल रहा था परिवार जन आंगन में नहीं थे और बच्चा खेलते खेलते पानी की बाल्टी उल्टा गिर गया घर वाले इधर उधर ढूंढते रहे। इस घटना के बाद उन सभी बच्चों के माता-पिता को सचेत होने की भी आवश्यकता है जिनके बच्चे इस उम्र के हैं कि वह घर पर या बाथरुम में पानी से भरी बाल्टी बच्चों की पहुंच से दूर रखें। क्योंकि बर्तन में पानी होने के कारण छोटे ब

भूपेंद्र सिंह मुहासा कांग्रेस पार्टी की डिजिटल मेंबरशिप कमेटी में राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाए गए

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपा ल    कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीति में सागर के युवा नेता भूपेंद्र सिंह मुहासा को गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी ने पार्टी की डिजिटल मेंबरशिप कमेटी में नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है। कुल दो सदस्यों वाली इस कमेटी के प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव श्री केसी वेणुगोपाल तथा चेयरमैन के राजू हैं।                  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सागर संभाग के प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू की गई डिजिटल मेंबरशिप प्रोजक्ट के डेटा एनालिटिक्स कार्य के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने श्री के राजू की अध्यक्षता में बनी 2 सदस्यीय कमेटी में युवा नेता भूपेंद्र सिंह मुहासा को कोऑर्डिनेटर बनाया है जिसके प्रभारी कांग्रेस के प्रभारी महासचिव श्री के सी वेणुगोपाल रहेंगे।                  गौरतलब है कि भूपेंद्र सिंह मुहासा लंबे समय से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृ

केजरीवाल के घर पर हमला, CCTV कैमरे-सिक्योरिटी बैरियर तोड़े; सिसोदिया बोले- बीजेपी के गुंडों ने की तोड़फोड़

Image
 दिल्ली सीएम केजरीवाल के घर में तोड़फोड़ मनीष सिसोदिया का आरोप- पुलिस देखती रही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमले की खबर सामने आई है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम केजरीवाल के घर पर हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए. इसके अलावा गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गए हैं.   मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया, ''बीजेपी के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की''. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, ''बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई.'' केजरीवाल को मारना चाहती है बीजेपी- सिसोदिया मनीष सिसोदिया ने कहा, बीजेपी अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है. सोची समझी साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया है और वह चुनाव में नहीं हरा पा रहे हैं तो अब वह ऐसे खत्म करना चाहते हैं.  तेजस्वी सूर्या बोले- माफी मांगे केजरीवाल बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा, देश के हिंदुओं के अपमान पर केजरीवाल को माफी मांगनी होगी और जब तक वो माफी नही मांगेंगे. युवा मोर्चा

डा० सूर्यकान्त को पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट, दिल्ली में किया गया सम्मानित

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस लखनऊ, 30 मार्च । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त को देश के प्रतिष्ठित वल्लभ भाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट दिल्ली में सम्मानित किया गया है । पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट देश का प्रतिष्ठित एलर्जी एवं चेस्ट रोग सम्बन्धी संस्थान है । इसी संस्थान ने डा. सूर्यकान्त को इण्डियन कालेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा एवं एप्लाइड इम्युनोलॉजी के फाउन्डेशन लेक्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि डा. सूर्यकान्त को यह सम्मान एलर्जी एवं अस्थमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए प्रदान किया गया है । डा. सूर्यकान्त को यह सम्मान इण्डियन कालेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा एवं एप्लाइड इम्युनोलॉजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. एस.एन. गौड, सचिव डा. ए.बी. सिंह व पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट के गवर्निंग बाडी के चेयरमैन डा. वी.एस. चौहान तथा निदेशक डा. राजकुमार द्वारा प्रदान किया गया। ज्ञात रहे कि यह प्रतिष्ठित व्याख्यान डा. सूर्यकान्त ने इण्डियन कालेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा एवं एप्लाइड इम्युनोलॉजी के राष्ट्रीय अधिवेशन वर्चुल प्लेटफार्म पर दिया था, जि

पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, अनाज एवं मसालों की महंगाई के खिलाफ कांग्रेस द्वारा 31 मार्च को किया जाएगा महंगाई मुक्त भारत अभियान का आगाज़

Image
 अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल सागर/ पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, अनाज एवं मसालों की महंगाई के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 31 मार्च गुरुवार को ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ की शुरूआत कर जन आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा। इस संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक लेकर व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में चर्चा कर रणनीति बनाई।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा राज में बेलगाम गति से बढ़ रही दानवरूपी इस महंगाई को परास्त करने के लिए कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में आयोजित इस महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत व्यापक स्तर पर प्रदर्शन कर गूंगी बहरी सरकार को जगाने का काम करें। इस प्रदर्शन में ढोल, मजीरा, थाली, ताली, घंटा बजाकर देश-प्रदेश में व्याप्त महंगाई की ओर ध्यान आकृष्ट कर भाजपा सरकार का विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मोदी और शिवराज सरकार को आमजन की सिसकियां के बजाय केवल ताली, थाली और घंटा की आवाज ही सुनाई पड़ती है।  इस संबंध में शहर के अलग अलग हिस्सों में शाम 4 बजे से गली मुह

2 अप्रैल तक तीनो विधान सभाओं के प्रत्याशियों को निर्वाचन का लेखा रजिस्टर जिला निर्वाचन अधिकारी के यहां करने होंगे जमा

Image
सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   उरई दिनांक 30 मार्च 2022,जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत जनपद जालौन की सभी विधानसभाओं यथा 219- विधानसभा माघौगढ़ निर्वाचन क्षेत्र, 220-विधानसभा कालपी निर्वाचन क्षेत्र तथा 221 विधानसभा उरई (अ0जा0) निर्वाचन क्षेत्र के समस्त प्रत्याशियों को सूचित किया जाता है कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुसार विधानसभा में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-78 के अनुसार निर्वाचन के परिणाम घोषित होने के 30 दिन के अन्दर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपने निर्वाचन व्ययों के लेखे की सही प्रतिलिपि दाखिल करनी होती है और बिना किसी ठोस कारण या औचित्यसम्मतता के विधि द्वारा अपेक्षित रीति से समय सीमा के अन्दर निर्वाचन व्ययों का लेखा दाखिल करने में असफल रहने पर सम्बन्धित अभ्यर्थी को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-10क के अधीन निरर्हित घोषित किया जा सकता है उक्त के आलोक में भारत निर्वाचन आयोग के पत्र

कुपोषण के खिलाफ जंग में सभी की भागीदारी आवश्यक - मुख्य विकास अधिकारी*

Image
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस उरई, 30 मार्च 2022 पोषण अभियान के अंतर्गत आयोजित पोषण पखवाड़े के तहत बुधवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में किशोरी मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव ने किया। मेले में किशोरी, गर्भवती और धात्री महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ टीकाकरण भी किया गया। इसके अलावा गोदभराई, अन्नप्रासन कार्यक्रम भी हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पोषण माह आयोजित करने का उद्देश्य देश से कुपोषण को भगाना है। इसके लिए सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने शहरी क्षेत्र में चल रहे अभियान की सराहना करते हुए कहा कि जो भी किशोरियां विद्यालय नहीं जाती है, उनकी सीडीपीओ सूची दें ताकि उनका सरकारी स्कूलों में दाखिला कराया जा सके जिससे कोई भी शिक्षा से वंचित न रहे। जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद ने कहा कि किशोरी बालिकाएं स्थानीय खाद्य पदार्थों से बने व्यंजनों का उपयोग करें। उनमें पोषक तत्व होते है, पोषक तत्वों के प्रयोग से उनमें एनीमिया खून की कमी दूरी होग

गेहूं खरीद में बिचौलियों पर होगी सख्त करवाई ।डीएम

Image
सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  उरई, 30 मार्च 2022 जनपद में होने वाली गेहूं की सरकारी खरीद में बिचौलियों के दखल पर क्रय केंद्र प्रभारियों पर होगी कार्यवाही - जिलाधिकारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गेहूं खरीद के संबंध में केंद्र प्रभारियों एवं क्रय एजेंसियों के साथ रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन में बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि खरीद केंद्रों पर बिचौलियों का दखल मिलने अथवा किसानों से अवैध धन की उगाही की शिकायत सही मिलने पर संबंधित क्रय केंद्र के प्रभारियों पर सीधे मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समस्त केंद्र प्रभारियों को गेहूं खरीद से संबंधी नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि खरीद कार्य में किसी भी तरह की ढिलाई व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में 64 क्रय केंद्रों पर सरकारी मूल्य पर गेहूं की खरीद की जाएगी। इसके लिए क्रय केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में बोरे नमी मापक यंत्र किसानों के बैठने व पेयजल की समुचित व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने यह भी कहा कि क्रय केंद्रों पर जमीन पर गेहूं को ना रखा जा

जिले की सभी बैंक शाखाएं दिए गए लक्ष्य को माह के अंत तक प्राप्त कर लें । जिलाधिकारी

Image
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस उरई, 30 मार्च 2022 जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता जिला स्तरीय सलाहकार समिति डी.सी.सी जिला स्तरीय समीक्षा समिति डी.एल.आर.सी. की बैठक का आयोजन कलक्टेट सभागार मे किया गया। जिसमे अग्रणी जिला प्रबध्ंाक अनुपम कुमार गुप्ता भारतीय रिजर्व बैंक के जिला अग्रणी अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, डी.डी.एम. नाबार्ड प्रकाश जी, एवं समस्त बैंक समन्वयक,एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियो ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने दिसंबर 2021 माह तक की प्रगति की समीक्षा की। जिसमें जिले का ऋण जमानुपात एवं जिले मे संचालित उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार के योजनाओ जैसे किसान क्रेडिट कार्ड,राष्टीय ग्रामीण आजीविका मिशन,एन.यू.एल.एम.,पी.एम.स्वनिधि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,मुख्यमंत्री यूवा स्वारोजगार योजना,एक जनपद एक उत्पाद, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमत्री जन धन योजना,एग्री जंक्शन, बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना,पंडित दीनदयाल स्वतः रोजगार योजना, मुख्य मंत्री ग्रामीण रो