Posts

Showing posts from February, 2022

नेमावर गौशाला में संपन्न हुआ लड्डू महोत्सव

Image
    अनिल उपाध्याय खातेगांव  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल              कुंडलपुर में आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में आयोजित जैन समाज के इतिहास का सबसे बड़ा पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव जैन कुंभ सानंद संपन्न हो इस भाव के साथ अर्हम जीव दया भारत संस्था द्वारा भारतवर्ष की विभिन्न गौशालाओं में पशुधन को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। गौरतलब है कि दिनांक 11 फरवरी से यह अभियान देश एवं प्रदेश के विभिन्न गौशालाओं में चलाया जा रहा था और आज तक हजारों पशु धनों का मुंह मीठा इस अभियान के तहत कराया गया इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला में 28 फरवरी को आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से संचालित नेमावर गौशाला में पशुधन को अलसी एवं गुड़ से बने हुए औषधि युक्त लड्डुओं का वितरण किया गया। इस अवसर पर गौशाला समिति के अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, व्यवस्था प्रभारी मुकेश सेठी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन पटेल, कांग्रेस नेता मनीष पटेल जामनेर, सांसद प्रतिनिधि हरिओम चंदेल, पुनीत जैन, संदीप पाटनी, नेमावर से पत्रकार सुनील जैन, बजरंग दल के संजू शर्मा अशोक गुर्जर, पशुधन को लड्डू खिलाकर मुंह

आदर्श अहिरवार समाज संगठन के प्रतिनिधियों ने हरदा कलेक्टर से भेंट कर मंदिर की भूमि का सीमांकन कराने व वृक्षारोपण की अनुमति मांगी

Image
  मूलचन्द मेधोनिया प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल _________________________ हरदा ।आदर्श अहिरवार समाज संगठन का प्रतिनिधि मंडल हरदा कलेक्टर महोदय को नगर सिराली में अहिरवार समाज के नाम पर घोषित भूमि जो कि पूर्व से ही सामाजिक तौर पर निस्तार हेतु है। जिसमें अनेक वर्षों से अहिरवार समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और रचनात्मक कार्य होते हैं। जिस भूमि पर विश्व ज्ञानी संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज जी का मंदिर और धर्मशाला स्थिति है। अहिरवार समाज के उत्थान के लिए भूमि खसरा नंबर 141 एवं 136 रकवा - 0.2870एंव 0.101है।जिसमें अहिरवार समाज संगठन के द्रारा अहिरवार समाज के शदी, विवाह और सामाजिक गतिविधियों का संचालन करने हेतु विशाल भवन और धर्मशाला प्रस्तावित है। जो कि कतिपय रुप से अतिक्रमण भूमि का होना संभावित है। भूमि की कैफ़ियत सामने रोड और दूसरी ओर खेत लगे हुए है। जहां पर सामाजिक भूमि में बेजा कब्जा, अतिक्रमण है। आदर्श अहिरवार समाज संगठन के जिला हरदा के सभी प्रमुख पदाधिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष मुरली रंगीले के नेतृत्व हरदा कलेक्टर महोदय से संत रविदास मंदिर समिति की भूमि का शीघ्र सीमांकन /परि

दबोह में चला प्रशासन का बुल्डोजर,हटाया गया स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण*

Image
✍️ सचिन शर्मा (अनोखा) पत्रकार*  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल दबोह- नगर में आज स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यबाही ने दबोह में बर्षो से जमे स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। भिंड भांडेर रोड के दोनों तरफ दुकानदारों ने मुख्य बाजार से स्थाई एवं अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर रखा था जिसके चलते रोड पर बाहनो को निकले में काफी परेशानी होती थी। कभी-कभी तो यह स्थिति हो जाती थी कि रोड पर एक दो घण्टे तक जाम लग जाता था प्रशासन के द्वारा कई बार व्यापारियो के अतिक्रमण को हटाया जा चुका है। पर कुछ समय बाद नगर में वही स्थिति निर्मित हो जाती थी। आज लहार अनुविभागीय अधिकारी के.वी.विवेक के नेतृत्व में रोड के दोनों तरफ किये गए अतिक्रमण को हटाया गया यह कार्यबाही दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक की गई कल भी दबोह में अतिक्रमण हटाया जाएगा लहार एस डी एम के साथ लहार एस डी ओ पी अवनीश बंसल रहे। वही उनके साथ सस्थानीय नगर परिषद अधिकारी बाबू लाल कुशबाह मौजूद रहे। जब अतिक्रमण को हटाया जा रहा था तब कुछ दुकानदारों का सामान भी पड़ा हुआ था जिसे नगर परिषद के कर्मचारियों ने अपने बाहन में रख कर नगर परिषद परि

पूर्वांचल में मोदी का 2017 वाला फॉर्मूला, काशी में फिर करेंगे कैंप... क्या BJP दोहरा पाएगी करिश्मा?

Image
 पूर्वांचल की अब 111 सीटों पर होगी सियासी जंग पीएम मोदी काशी से कैंप कर पूर्वांचल को साधेंगे पूर्वांचल की 111 सीटों में से 76 पर बीजेपी का कब्जा उत्तर प्रदेश विधानसभा में पांच चरण की वोटिंग के बाद अब छठे और सातवें फेज की जंग पूर्वांचल के इलाके की सीटों पर होनी है. महाभारत की अंतिम लड़ाई कुरुक्षेत्र में लड़ी गई थी. ऐसे में यूपी चुनाव को अगर 'महाभारत' का रण मानें तो फिर पूर्वांचल 'कुरुक्षेत्र' बना दिखाई दे रहा है. पूर्वांचल में बीजेपी के चक्रव्यूह के भेदेने के लिए विपक्षी दलों ने पूरी तरह से कमर कस रखी है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2017 की तर्ज पर काशी में कैंप कर अपना सियासी दुर्ग बचाए रखने की कवायद में है.  यूपी के दो अंतिम चरणों के चुनाव 3 और 7 मार्च को है. इन दो चरणों में 19 जिलों के 111 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. ये सभी सीटें पूर्वांचल के इलाके की है, जिसमें पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी और सीएम योगी की कर्मभूमि गोरखपुर की भी सीटें शामिल हैं. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आजमगढ़ तो बसपा सुप्रीमो मायावती के मजबूत गढ़ माने जाने वाले अंबेडकरनगर की भी स

कैट ने एकीकृत साइबर रेगुलेटरी अथॉरिटी की मांग की है

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल को आज भेजे गए एक पत्र में, कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने जल्द ई-कॉमर्स नीति को लागू करने और एक एकीकृत साइबर रेगुलेटरी अथॉरिटी के गठन के लिए मजबूती से आग्रह किया है। नई दिल्ली में हाल ही में संपन्न दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ ट्रेड लीडर्स की बैठक में 152 शीर्ष व्यापारी नेताओं ने भाग लिया, और प्रत्येक ने विभिन्न विदेशी ई कॉमर्स कंपनियों के निरंतर कदाचार और कानूनों और नियमों के उल्लंघन पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। पिछले दो वर्षों में विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर श्री गोयल द्वारा लगातार दी गई कई चेतावनियों के बावजूद भारतीय ई कॉमर्स बाज़ार को इन विदेशी कंपनियों ने पुरी तरह नष्ट कर दिया है।व्यापार और सेवाओं के क्षेत्र में ई-कॉमर्स कंपनियों के मनमाने रवैये से व्यथित, हो कर इस सम्मेलन में एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें श्री गोयल से एक मजबूत ई-कॉमर्स नीति और एक एकीकृत साइबर रेगुलेटरी अथॉरिटी को लागू करने का आह्वान किया गया। कैट ने एक समान पत्र श्री अश्विनी वैष्णव,केंद्र

ग्वालियर में गर्लफ्रेंड के सामने फांसी लगाई:होटल में मिलने बुलाया, तौलिए से फंदा बनाकर पंखे से लटक गया; बॉयफ्रेंड की बहन ने लड़की को पीटा

Image
  ग्वालियर में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के सामने फांसी लगा दी। गर्लफ्रेंड इसे नाटक समझती रही। सांसें टूटने के बाद गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड की मां को फोन करके सूचना दी। परिवारवाले होटल पहुंचे तो लड़के की बहन ने लड़की को दोषी ठहराते हुए चांटे मारे। बताया गया कि लड़का डेढ़ साल पहले भी खुदकुशी की कोशिश कर चुका था। दोनों चार साल से रिलेशनशिप में थे। ​​​​उसके सनकी स्वभाव की वजह से लड़की अलग होना चाहती थी, लेकिन बॉयफ्रेंड उसे खुदकुशी की धमकी देकर बार-बार बुला लेता था। घटना रविवार शाम की है। जानकारी के मुताबिक, कंपू के रहने वाले 24 साल के मोनू यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड को होटल शारदा में बुलाया था। यहां उसी के सामने तौलिए से फंदा बनाकर पंखे से बांधा। गर्लफ्रेंड समझती रही कि वह नाटक कर रहा है। जब वह फंदे पर झूल गया, तब लड़की घबरा गई। वह बाथरूम से स्टील की साबुनदानी उखाड़कर लाई और फंदे को काटा, लेकिन तब तक मोनू की सांसें थम चुकी थीं। ​भाभी से मारपीट करने के बाद होटल में छिपा था एक हफ्ते पहले मोनू का बड़े भाई लक्ष्मण यादव की पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था। उसने भाभी की पिटाई कर दी थी। भाभी ने कंपू थाने में शिका

किसी भी जनप्रतिनिधि को मतगणना स्थल का नही दिया जाएगा पास । जिलाधिकारी

Image
  सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख   प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस उरई दिनांक 28 फरवरी ,विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति के बारे में बताया कि विधि में मतगणना अभिकर्ताओं के रूप में नियुक्त किए जाने वाले व्यक्तियों के लिए कोई विशिष्ट अर्हताये विहित नहीं की गई है। तथापि, अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परिपक्व व्यक्तियों जो 18 वर्ष से अधिक की आयु के हो को अपने मतगणना अभिकर्ता नियुक्त करें ताकि उनके हितों का समुचित रूप से ध्यान रखा जा सके। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थायी अनुदेशों के अनुसार मतगणना हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नही दी जाती है इसलिए निम्नलिखित व्यक्तियों को चुनाव के दौरान अभ्यर्थी का मतगणना अभिकर्ता नियुक्त नहीं किया जा सकता है उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार कोई भी वर्तमान मंत्री, राज्य सरकार का कोई भी वर्तमान मंत्री, वर्तमान संसद सदस्य, विधान म

कुख्यात बदमाश सावन-प्रीतम के अवैध आशियाने पर चला बुल्डोजरः 1 करोड़ 70 लाख के मकान पल भर में हो गए धराशाही सरकारी जमीन पर मकान बनाकर देशी शराब दुकान को किराया में दिया था

Image
सुन्दर लाल बर्मन मझौली संवाददाता  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   कुख्यात बदमाश सीवन और प्रीतम के अवैध आशियानों पर सोमवार को जिला प्रशासन और नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा बुल्डोजर चला दिया गया। दोनों मकानों की कीमत 1 करोड़ 70 लाख बताई जा रही है। अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात था।मध्यप्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया, राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओंध्चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।  सोमवार को कलेक्टर जबलपुर डाॅ. इलैयाराजा टी. के मार्गदर्शन में शातिर बदमाश एवं कुख्यात फड़बाज सावन कंजड पिता नंदलाल कंजड उम्र 35 वर्ष निवासी कंजड मोहल्ला बेलबाग जिसके विरूद्ध संगठित

गुरमीत राम रहीम की फरलो आज हो रही है खत्म, फिर सुनारिया जेल जाना होगा

Image
डेरा प्रमुख राम रहीम की फरलो सोमवार को खत्म कड़ी सुरक्षा में रोहतक लेकर आएगी गुरुग्राम पुलिस रेप मामले में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फरलो (furlough) आज यानि सोमवार को खत्म हो रही है. डेरा प्रमुख को रोहतक की सुनारिया जेल में सरेंडर करना है. उन्हें 21 दिन की छुट्टी दी गई थी. गुरुग्राम पुलिस राम रहीम को कड़ी सुरक्षा में लेकर रोहतक पहुंचेगी. जेल परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.दरअसल, सरकार ने फरवरी में राम रहीम की 21 दिन की फरलो मंजूर की थी. इस दौरान सरकार ने राम रहीम की जान का खतरा बताते हुए उन्हें जेड प्लस (Z category security) की सुरक्षा भी मुहैया करवाई थी. फरलो के दौरान राम रहीम ज्यादातर समय अपने गुरुग्राम स्थित आश्रम में ही रहे.सरकार ने सुरक्षा का आधार एडीजीपी (CID) की रिपोर्ट को बनाया था. सरकार ने कहा था कि खालिस्तान समर्थक डेरा प्रमुख को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए उन्हें सख्त सिक्योरिटी दी जा रही है.पिछले साल भी, डेरा प्रमुख को अपनी बीमार मां से मिलने के लिए सुबह से शाम तक की आपातकालीन परोल दी गई थी. वह स्वास्थ्य कारणों

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के मार्गदर्शक वाजपेई को सम्मान

Image
सोनाली चौहान प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल हिंदी परिवार इंदौर के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के मार्गदर्शक वरिष्ठ साहित्यकार श्री हरेराम बाजपेई को मध्यप्रदेश लेखक संघ के प्रतिष्ठित सारस्वत सम्मान से सम्मानित किया गया। मानस भवन भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में इस अवसर पर श्री मनोज श्रीवास्तव, डॉक्टर राम वल्लभाचार्य ,पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर एवं अनेक साहित्यकार उपस्थित थे। चित्र उसी अवसर का। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की ओर से श्री वाजपेई जी को अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा डॉशैलेंद्र कुमार शर्मा डॉ प्रभु चौधरी सहित समस्त पदाधिकारियों ने बधाइयां शुभकामनाएं दी है ।

स्वयं आधारित शिक्षा से होगा इक्कीसवीं सदी में शिक्षा का विस्तार - कुलपति प्रो राव इक्कीसवीं सदी का भारत : उपलब्धि, चुनौतियां और समाधान विषय पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी सम्पन्न

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल --------------------------------------------------------------------- दस राज्यों के शिक्षाविदों और शोध अध्येताओं को अर्पित किए गए अवगत अवार्ड 2022  उज्जैन,महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन, अक्षरवार्ता अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका एवं संस्था कृष्ण बसंती द्वारा संयुक्त रूप से 27 फरवरी को अभिरंग नाट्यगृह में राष्ट्रीय संगोष्ठी सह व्याख्यान सम्पन्न हुए। यह संगोष्ठी इक्कीसवीं सदी का भारत : उपलब्धि, चुनौतियां और समाधान (संस्कृति, शिक्षा, साहित्य, चिंतन और समाज के परिप्रेक्ष्य में) विषय पर अभिकेंद्रित थी। कार्यक्रम में अक्षरवार्ता अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिका एवं संस्था कृष्ण बसंती द्वारा अवगत अवार्ड 2022 प्रदान किए गए। संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव, कार्यक्रम के अध्यक्ष महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलपति प्रो सी जे विजय कुमार मेनन एवं विशिष्ट अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्म

कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित,देवास जिले में 01 से 05 मार्च तक में वृहद पैमाने पर चलाया जायेगा पौधा रोपण अभियान

Image
  अनिल उपाध्याय खातेगांव/देवास प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल --------------------------------------------------------------------- कलेक्‍टर कार्यालय परिसर में संचालित सभी विभाग 10 मार्च तक कार्यालय शिफ्टिंग करें ------------------------------------------------------------------ जिले में राजस्‍व, आबकारी, पुलिस और खनिज विभाग संयुक्‍त रूप से माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते रहे – कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ---------------------------------------------------------------- सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का निराकरण विशेष अभियान चलाकर करें ----------------------------------------------------------------   कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्र के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में सम्‍पन्‍न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्

पीएम मोदी की आपात बैठक: यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजे जाएंगे सिंधिया-रिजिजू समेत चार केंद्रीय मंत्री, छात्रों की निकासी में करेंगे मदद

Image
 यूक्रेन संकट गहराता जा रहा है। ऐसे में वहां पर फंसे भारतीयों की चिंता भी बढ़ रही है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फिर से उच्च स्तरीय आपात बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की निकासी के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के सीमावर्ती देशों में भेजा जा सकता है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण रिजिजू व जनरल वीके सिंह को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जा सकता है। ये मंत्री निकासी मिशन के लिए अन्य देशों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे और वहां फंसे भारतीय छात्रों की मदद करने के का काम करेंगे। जानकारी के मुताबिक, सिंधिया यूक्रेन और माल्डोवा जाएंगे। किरण रिजिजू स्लोवाकिया, हरदीप पुरी हंगरी और जनरल वीके सिंह पोलैंड जाकर भारतीय छात्रों को निकालने के लिए सरकारों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। अब तक 1100 से ज्यादा भारतीय छात्रों की हुई वापसी भारतीय छात्रों की निकासी के लिए सरकार की ओर से ऑपरेशन गंगा की शुरुआत की गई थी। इस मिशन के तहत अभी तक पांच फ्लाइट यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर

विष्णु बाराह भगवान की जन्मस्थली नारायण सरोवर मझौली (नरिला तालाब के पास) आज से किया जा रहा है 2 दिवसीय मेले का आयोजन

Image
    सुन्दर लाल बर्मन मझौली संवाददाता प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  28फरवरी से 1 मार्च 2022 तक  मध्य प्रदेश के जिला जबलपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर मझौली नगर भगवान विष्णु वराह की प्रतिमा स्थित है।वैसे तो भगवान विष्णु के विश्व में अनेक मंदिर प्रसिद्ध हैं, लेकिन वराह अवतार रूप की यह प्रतिमा अत्यंत दुर्लभ पत्थर से निर्मित और एक अदुत्तीय उत्कृष्ठ वैभव कला कृति से अलंकृत ग्यारहवीं शाताब्दी में काले रंग के पत्थर से निर्मित है। विष्णु वराह मंदिर मझौली आने के लिए मुख्य 5 मार्ग हैं :- 1. जबलपुर से :- जबलपुर से इन्द्राना होते सुन्दर प्राकर्तिक वन का नजारा लेते हुए । मझौली जाने के लिए आप जबलपुर से लगभग 49 किलोमीटर है। रस्तें मैं इन्द्राना से होते सुन्दर प्राकर्तिक वन का नजारा लेते हुए। इन्द्राना से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर मझौली जा सकते हैं। भगवान विष्णु वराह मझौली जबलपुर  भगवान विष्णु वराह मझौली का महत्त्व  विष्णु वराह मंदिर मझौली आने के लिए मख्य 5 मार्ग हैं  मंदिर खुलने का समय   सुबह 6बजे रात्रि 8 बजे तक विष्णु वराह मंदिर मझौली आने के लिए मुख्य 5 मार्ग हैं :- 1. जबलपुर से :- 2. कटनी से :- 

यूक्रेन में फंसे भारतीयों की दशा देख भावुक हुए राहुल गांधी, छात्रों के साथ मारपीट का वीडियो शेयर करके की सरकार से अपील

Image
अंजना मिश्रा - प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रूस और युक्रेन युद्ध के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय छात्रों को रेस्क्यू करने की एक बार फिर केंद्र से अपील की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें छात्रों के साथ हिंसा हो रही है, उन्हें पीटा जा रहा है. राहुल गांधी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों और ये वीडियो देखने वाले उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. इस तरह की हिंसा झेल रहे भारतीय छात्रों के लिए और ये वीडियो देखने वाले उनके परिवार के लिए दिल से दुख हो रहा है. किसी भी अभिभावक को ऐसी स्थिति से नहीं गुजरना चाहिए. भारत सरकार को युक्रेन में फंसे हुए लोगों और उनके परिवारों के साथ तत्काल निकासी योजना शेयर करना चाहिए. हम अपनों को नहीं छोड़ सकते.' इससे पहले राहुल गांधी ने कर्नाटक के कुछ भारतीय छात्रों का एक वीडियो शेयर किया था, जो यूक्रेन में एक बंकर में फंसे हुए थे. वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘बंकर में मौजूद भारतीय छात्रों का यह दृश्य परेशान करने वाला है. बहुत सारे छात्र पूर्वी यूक्रेन में फंसे ह

पीएम मोदी के भाषण में खाली हो गईं सैकड़ों कुर्सियां, जानिए क्यों स्पीच छोड़ गए बीजेपी कार्यकर्ता

Image
 कार्यकर्ता घंटों से पीएम का इंतजार कर रहे थे कुछ ही देर में सैकड़ों कुर्सियां खाली हो गईं वैसे तो पीएम नरेंद्र मोदी उन नेताओं में शामिल नहीं, जिनकी रैली या सम्मेलन में लोग कुर्सियां छोड़कर जाने लगें. वह भी तब, जब पीएम मोदी खुद संबोधन दे रहे हैं, लेकिन ऐसा ही हुआ. और यह कहीं और नहीं, बल्कि खुद उनके अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 'बूथ विजय सम्मेलन' के दौरान हुआ. दरअसल, वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वव विद्यालय के मैदान में वाराणसी के सभी 3361 बूथों से 20 हजार से ज्यादा बीजेपी बूथ पदाधिकारी पहुंचे थे. ये सभी घंटों से पीएम का इंतजार कर रहे थे. लेकिन पीएम मोदी के भाषण के दौरान ही ये सब कुर्सी छोड़-छोड़कर जाते दिखाई देने लगे. कुछ ही देर में सैकड़ों कुर्सियां खाली हो गईं. खाली हो गईं सैकड़ों कुर्सियां  इस 'बूथ विजय सम्मेलन' का मकसद था कि पीएम मोदी वाराणसी के सभी बूथों से जुटे बूथ पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव के लिए विजय का मंत्र देंगे. लेकिन मोदी जी का कार्यक्रम अपने तय समय से करीब आधा घंटा देर से शुरू हुआ. फिर मंच पर होने वाली दूसरी औपचारिकताओं के चलते, बूथ पदाधिकारि

शिवपुरी में प्रेमी जोड़ा आधार कार्ड लेकर पुलिस के पास पहुंचा, कहा प्लीज शादी करा दो

Image
 शिवपुरी के एसपी ऑफिस में मुरैना का एक प्रेमी जोड़ा पहुंचा और पुलिस के सामने आधार कार्ड प्रस्तुत करते हुए बोला प्लीज हमारी शादी करा दीजिए। पुलिस ने युवक-युवती के परिवार को बुलाया तो युवती के पिता ने कहा अभी लड़की नाबालिग है और शादी नहीं करा सकते। इसके बाद वहां हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया और आखिरकार दोनों परिवारों ने शपथपत्र में सहमति दी। प्रेमी जोड़े को बात करने के लिए नया मोबाइल दिलाने के बाद मामला शांत हुआ। बताया जाता है कि मुरैना जिले के ग्राम सुमावली निवासी रहीस की बेटी का शिवपुरी के लालमाटी निवासी मंसूर के बेटे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी प्रेम प्रसंग के चलते शुक्रवार की रात दोनों प्रेमी घर से भाग कर शिवपुरी पहुंच गये। दोनों ने शनिवार की शाम शिवपुरी में एसपी ऑफिस में पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि शादी कराने का आग्रह किया। प्नेेमियों ने पुलिस के सामने खुद के वयस्क होने के सबूत के तौर पर अपने आधार कार्ड पेश किए। दोनों की बात सुनने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाया और शादी न कराने का कारण पूछा।  पिता ने कहा तीन महीने बाद वयस्क होगी बेटी युवती के पिता ने पुलिस क

मंडीदीप नगर में करोड़ों का पत्थर हो गया चोरी जिला प्रशासन बेखबर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान खनिज मंत्री सहित रायसेन कलेक्टर ले संज्ञान

Image
  विजया पाठक मंडीदीप,मंडीदीप नगर में अवैध पत्थर का कारोबार जसवंत सिंह चौहान ओर पूरे परिवार द्वारा किया जाता है जिससे इसमें करोड़ों की दौलत कमा ली है जय अम्बे ट्रेडर्स सही छोटे भाई अमर पाल द्वारा भी ट्रेडर्स का कारोबार 40 ब्लॉक स्थित जमा रखा है वहीं हिम्मत सिंह पाल भी इस कारोबार में बराबर का भागीदार है ओर यह सब मिलकर अवैध पत्थर खुदाई का कारोबार करते है दोनों ही स्थानों पर करोड़ों के पत्थर निकाले गए है इनके द्वारा कालोनियों में बनने वाली सड़कों सहित वेयरहाउस निर्माण में बड़ी मात्रा में पत्थर की सप्लाई की जाती है इनके द्वारा महंगे दाम पर पत्थर की सप्लाई की जाती है क्योंकि इनके अलावा कोई और पत्थर की सप्लाई नहीं करता है ।मंडीदीप नगर में राजनीतिक पकड़ ओर नेताओ का पूरा संरक्षण मिलता है मंडीदीप नगर पालिका के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान ओर मंडीदीप के व्यापारी शिव सिंह चौहान के करीबी होने के कारण जसवंत सिंह चौहान द्वारा यह अवैध पत्थर खुदाई का कारोबार अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे जिला रायसेन का औद्योगिक केंद्र मंडीदीप मे खनिज माफियाओं का

जिला अधिकारियों द्वारा शालाओं के किये गये निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले* *शिक्षकों का कटेगा वेतन बंद मिली दो शालाओं के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी करने के निर्देश*

Image
  सुन्दर लाल बर्मन मझौली संवाददाता  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  जबलपुर ,शासकीय शालाओं की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने जिला अधिकारियों द्वारा गत दिवस किये गये निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये गये हैं। जिला पंचायत की सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना के अनुसार जिला कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने जिले में स्थित शासकीय शालाओं का गत दिवस निरीक्षण किया था। इस दौरान अधिकारियों द्वारा शालाओं में बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति सहित शाला परिसर की साफ-सफाई, मध्यान्ह भोजन एवं शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया था। उन्होंने बताया कि जिला अधिकारियों द्वारा कुल 78 शासकीय शालाओं का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में इन शालाओं में पदस्थ 676 शिक्षकों में से 161 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये थे। इन सभी शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये गये हैं। जिला पंचायत की सीईओ के अनुसार निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई दो शालाओं शासकीय बालक प्राथमिक शाला महावीर वार्ड

साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने लगातार तीसरे रविवार को हनुमानताल पहुंचे कलेक्टर* क्षतिग्रस्त हुईबाउंड्रीबाल को फिर से बनाने के दिये निर्देश तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्यों में क्षेत्रीय नागरिकों से की सहयोग की अपील

Image
सुन्दर लाल बर्मन मझौली संवाददाता  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस * जबलपुर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज लगातार तीसरे रविवार को हनुमानताल पहुंचकर यहां चल रहे साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उन स्थानों पर फिर से बाउंड्रीबाल बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं जो तालाब के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई थीं।  कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा साफ-सफाई कार्यों का जायजा लेने आज दोपहर को हनुमानताल पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने पिछले रविवार को दिये गये निर्देशों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा भी की तथा अगले सप्ताह के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने हनुमानताल की साफ-सफाई के कार्यों का तालाब के चारों ओर घूमकर जायजा भी लिया। उन्होंने उन स्थानों को भी देखा जहां तालाब के किनारे हुए अतिक्रमणों को हटाया गया है।  कलेक्टर ने इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकों से भी चर्चा की तथा तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्यों में सभी से सहयोग की अपील की। हनुमानताल की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण की कलेक्टर द्वारा की गई पहल पर स्थानीय नागरिक भी आगे आये हैं। स

राजगढ़ में दबंगई: दो लोगों ने युवक को बेल्ट से बेरहमी से पीटा, बीच सड़क पर कपड़े उतरवाकर बनाया वीडियो

Image
 मामला राजगढ़ जिले के कुरावर थाना क्षेत्र में आने वाले लसुडल्या इलाके का है। पीड़ित युवक का नाम विक्रम बताया जा रहा है। उसे जमीन पर कब्जा करने के मामले में पीटा गया।  राजगढ़ जिले में दबंगई का वीडियो सामने आया है। दो लोगों ने एक युवक को बेल्ट से जमकर पीटा और बीच सड़क पर कपड़े उतरवाकर वीडियो बना लिया। वीडियो पुलिस के पास पहुंचा, तो चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मामला राजगढ़ जिले के कुरावर थाना क्षेत्र में आने वाले लसुडल्या इलाके का है। पीड़ित युवक का नाम विक्रम बताया जा रहा है। उसे जमीन पर कब्जा करने के मामले में पीटा गया। दरअसल आरोपी सुनील और उसके चाचा रामनाथ की लसुडल्या में हाईवे से लगी जमीन है। इसी जमीन को लेकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि ये जमीन रामनाथ और उसके भतीजे सुनील ने साझेदारी में खरीदी थी। करीब 2 महीने पहले सुनील और उसके चाचा रामनाथ ने पार्टनरशिप में यहां ढाबा खोला था। कुछ दिनों बाद दोनों में किसी बात पर विवाद हो गया और चाचा ने भतीजे सुनील को गोली मार दी। सुनील इलाज के लिए अस्पताल चला गया। जबकि चाचा को पुलिस पकड़

MP: छतरपुर से जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई दुल्हन, डेढ़ लाख का कर्ज लेकर की थी शादी

Image
 डेढ़ लाख का कर्ज लेकर दिलाया था मोबाइल व जेवरात पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के दिए आदेश मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur Madhya Pradesh) में सोनम कपूर अभिनीत बॉलीवुड फिल्म 'डॉली की डोली' की तर्ज पर एक दुल्हन ने दूल्हे के साथ ही ठगी की घटना को अंजाम दे दिया. यह घटना राजनगर थाने के दलपतपुरा गांव की है. फिलहाल मामलेे की शिकायत के बाद पुलिस इन आरोपों की जांच कर रही है.जानकारी के अनुसार, राजनगर थाने के दलपतपुरा गांव में एक बिचौलिए के माध्यम से सतना की रहने वाली एक युवती के साथ सोनल लाल नाम के शख्स की शादी कराई गई थी. शादी विधि-विधान के साथ सभी की उपस्थिति में हुई. शादी के अगले दिन दुल्हन ने अपने पति से एक मोबाइल और सोने के जेवरात की मांग की. ये चीजें न देने पर दुल्हन ने घर वापस जाने की धमकी दी. घबराए दूल्हे ने अपने पिता को इस बारे में जानकारी दी. इस पर दूल्हे के पिता ने डेढ़ लाख का कर्ज लेकर दुल्हन को 16 हजार का नया मोबाइल लेकर दिया और अन्य रुपये जेवरात खरीदने के लिए दिए. कथित भाई के साथ फरार हो गई दुल्हन आरोप है कि दुल्हन का कथित भाई, जिसने शादी करवाने मे सहयोग किया था, वह सोनल

रहली - में संत रविदास जन्मोत्सव पखवाड़ा समारोह धूमधाम से सम्पन

Image
_________________________ मूलचन्द मेधोनिया  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल_ _________________________ रहली ।जिला सागर  रविदासिया धर्म संगठन भारत के तत्वधान में दिनांक 23 फरवरी 2022 को संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज जी का महा प्रकाश पर्व पखवाड़ा के रूप में तहसील रहली जिला सागर मध्य प्रदेश में जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिसमें गद्दी नशीन संत श्री पंचम दास जी महाराज कर्रापुर श्री गुरु रविदास धाम जिला सागर एवं संत महापुरुष सत्कार योग साध संगत एवं संत शिरोमणि सतगुरु रविदास सेवा समिति समस्त दिल्ली उपस्थितअमृतवाणी वाचक मध्य प्रदेश धर्म आचार्य रामदयाल शास्त्री जी अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन भारत तहसील पाटन जिला जबलपुर 99070 436 45 एवं पंडित गोपाल भार्गव कैबिनेट मंत्री जिसमें बुराइयां कुरीतियां अंधविश्वास को त्याग कर श्री गुरु रविदास महाराज जी की विचारधारा पर चलने की शपथ ली गई। संत रविदास जी की विचारधारा को जन - जन पहुचाने वाले मध्यप्रदेश के आचार्य एवं रविदासिया धर्म प्रचारक पं. रामदयाल शास्त्री जी सामाजिक जन चेतना जागृत करने के लिए समर्पित होकर समाज के कल्याण हेतु समर्पित है। संत र

भोपाल जिला की तहसील बैरसिया संत गाडसे की जयंती मनाई गई

Image
_________________________ मूलचन्द मेधोनिया  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल _ ________________________ बैरसिया ।भोपाल संत गाडगे महाराज की जयंती के उपलक्ष में भव्य चल समारोह का जाटव समाज संभागीय समिति भोपाल इकाई बैरसिया ने भव्य स्वागत किया पानी के पहुजो का वितरण किए सामाजिक संगठन द्वारा श्री मालवीय रजक युवा सेवा संगठन द्वारा 27 फरवरी रविवार चौपड़ बाजार से नगर के मुख्य मार्गों से होते हुऐ मानस भवन बस स्टैंड बैरसिया में संपन्न हुई इस भव्य चल समारोह में श्री राधा कृष्ण का भव्य मयूर नृत्य किया गया संगठन के अध्यक्ष धीरज मालवीय जी का साफा बांधकर स्वागत किया रामबाबू जाटव ने बताया संत गाडगे बाबा के जीवन का एकमात्र ध्येय था लोकसेवा । दिन दुखियों तथा उपेक्षितो की सेवा को ही वे ईश्वर भक्ति मानते है थे धार्मिक आडंबरो का उन्होंने प्रखर विरोध किया। उनका मानना था कि दरिद्र नारायण के रूप में ईश्वर मानव समाज में विद्यमान है। मनुष्य को चाहिए कि वह इस भगवान को पहचाने और उसकी तन मन धन से सेवा करें भूखों को भोजन प्यासे को पानी अनपढ़ को शिक्षा बेकार को काम जीवों को अभय प्रदान करना ही भगवान की सच्ची सेवा

प्रयागराज: साइकिल से जा रहे 2 युवकों के पास था बम, फटने से एक की मौत, EC ने मांगी रिपोर्ट

Image
दोनों युवक साइकिल से बम लेकर करेली से कोराव जा रहे थे धमाके की सूचना के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस प्रयागराज में रविवार को बम धमाके में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, धमाके की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. वहीं, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने डीएस से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है. जानकारी के मुताबिक, दो युवक साइकिल से देसी बम लेकर कही जा रहे थे. इस दौरान बम गिर गया जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ. धमाके की वजह से साइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक का नाम अर्जुन जबकि घायल का नाम संजय बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक साइकिल से बम लेकर करेली से कोराव जा रहे थे. इसी दौरान धमाके में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है कि आखिर ये बम कहां से लेकर आए थे और बम लेकर क्यों जा रहे थे.  इलेक्शन कमीशन ने मांगी रिपोर्ट प्रयागराज में ब्लास्ट मामले को लेकर अपर

देवास जिले में जिला मुख्यालय पर सांसद श्री सोलंकी ने बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

Image
  अनिल उपाध्याय खातेगांव/देवास प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल .-------------- -------------- .--------------- .---------------  जिले में पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिवस 1 लाख 63 हजार 741 बच्चो को पिलाई पोलियो की दवा .--------------- .--------------- .--------------- .--------------- देवास जिले में जिला मुख्यालय पर सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी ने जिला अस्पताल देवास में  बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का  शुभारंभ किया। सांसद श्री सोलंकी ने सभी अभिभावको से अपने बच्चो को दो बुंद दवा पोलियो की पिलाने की अपील भी की।  इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ एम.पी.शर्मा,सिविल सर्जन डॉ विजयकुमार सिंह ,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुनिल तिवारी ,शहरी नोडल अधिकारी डॉ अजहर शेख,जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर ,डीसीएम ओम प्रकाश मालवीय, एपीएम स्वीटी यादव ,बीईई सुखदेव रावत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।      विकासखण्ड बागली के उदयनगर प्रा.स्वा.केंद्र पर विधायक बागली श्री पहाड सिंह कन्नौजे ,  बरोठा सी.एच.सी. पर विधायक हाटपिपल्या श्री मनोज चौधरी , कन्नौद सिविल अस्पताल में विधायक खातेगांव श्री आश

विवेकानन्द आरोग्य केन्द्र , गुरुग्राम निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर। गुरुग्राम

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  गुरुग्राम(रविवार)27-02-22 आज भारत विकास परिषद् महाराणा प्रताप शाखा एवं दीप सेवा संस्थान के सयुक्त तत्वाधान में विवेकानन्द आरोग्य केन्द्र , सेक्टर 12A, गुरुग्राम (हरियाणा) में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें नेत्र जांच स्त्री रोग, फिजिशियन , हड्डी रोग होमियोपैथी ,ब्लडप्रेशर एवम शुगर की जांच की गई जिसमें २५० मरीजों ने इसका लाभ उठाया । जांच में ३० मोतिया बिंद के मरीज मिले जिनका ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा। शिविर में गुडगांव के सिविलसर्जन श्री वीरेंद्र यादव जी एवम प्रसिद्ध उद्योगपति एवम समाज सेवी बोधराज सीकरी जी ने दीपप्रज्वलित कर शिविर का शुभारभ किया गुरुग्राम के सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव ने कहा विवेकानन्द अरोग्य केन्द्र ने समाज में एक अच्छी एवम सस्ती चिकत्सा देकर अपना स्थान बना चुका है ३ वर्षो में जो विस्तार किया एवम प्रतिदिन ५०० लोग इससे लाभान्वित हो रहे है यह जानकर प्रसन्नता जाहिर की साथ सदैव सहयोग का आश्वासन भी दिया । कार्यक्रम में आए ऊर्जावान श्री बोधराज सीकरी जी , वाइस चेयरमैन सीएसआर-हरियाणा सरकारने केंद्र के और विस्त

कैट व्यापारियों को लामबंद कर एक बड़े वोट बैंक में परिवर्तित करेगा

Image
 अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  आजादी के 75 वर्षों में देश में किसी सरकार ने व्यापारियों को अपनी प्राथमिकता पर नहीं रखा और न ही कभी व्यापारियों की समस्याओं को हल करने में कोई दिलचस्पी दिखाई एवं न ही देश के घरेलू व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया और इस स्तिथि के कारण देश भर के व्यापारी बेहद छुब्ध हैं जिसको लेकर अब कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के बैनर तले देश भर के व्यापारी नेताओं ने व्यापारियों को वोट बैंक के रूप में जोड़कर लामबंद करने का निर्णय लिया है और इसके लिए आगामी 11 मार्च से देश भर में एक सघन राष्ट्रीय आंदोलन चलाया जाएगा जिसमें देश के 40 हजार से ज्यादा व्यापारी संगठन शामिल होंगे !  कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की यह निर्णय कैट की दो दिवसीय राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की 23 -24 फरवरी को दिल्ली में हुई बैठक में लिया गया जिसमें देश के सभी राज्यों के 150 से अधिक प्रमुख व्यापारी नेता शामिल हुए ! मीटिंग में भाग लेते हुए सभी व्यापारी नेताओं ने एक स्वर से कहा की देश के राजनीतिक परिदृश्य ने अब

कैट की दो दिवसीय राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में लिया महत्वपूर्ण निर्णय

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  गुजरात,व्यापारी समस्याओं के समाधान के लिए देश भर के व्यापारियों के बीच एक बड़ा राष्ट्रीय आंदोलन चलाया जाएगा ! सरकारें और राजनीतिक दल उसकी बात सुनते हैं जिनके पास वोट की ताकत होती है ! जब तक हम देशभर के व्यापारियों की ताकत का प्रदर्शन नहीं करेंगे तब तक कोई भी सरकार अथवा राजनीतिक दल व्यापारी समस्याओं पर गंभीर नहीं होंगे ! इस दृष्टि से देश भर के व्यापारियों को एकजुट कर एक बड़ा वोट बैंक बनाया जाने का विशिष्ट आंदोलन देश भर में चलाया जाएगा और स्पष्ट तौर पर बताया जाएगा की यदि व्यापारी समस्याओं पर धन नहीं दी गया तो व्यापारी भी चुनाव में उस दल का ध्यान नहीं रखेंगे    कैट एक व्यापारी चार्टर तैयार कर रहा है जिसमें निम्न मुद्दे शामिल होंगे  1 . जीएसटी कर क़ानून की जटिलताओं को दूर कर एक सरल कर प्रणाली बनाई जाए और जीएसटी क़ानून एवं नियमों की नए सिरे से समीक्षा कर कानून में आवश्यक बदलाव किये जाएँ ! 2 . ई कॉमर्स में विदेशी कंपनियों की क़ानून एवं नियमों का उल्लंघन करने की नीति पर रोक लगे तथा ई कॉमर्स पालिसी तुरंत घोषित हो और ई कॉमर्स के लिए एक रेगुलेटरी अथॉरिटी का