Posts

Showing posts from October, 2019

मुख्यमंत्री के पिता अस्वस्थ । अस्पताल में भर्ती

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता कल रात अचानक अस्वस्थ होने के कारण उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है । शुगर का प्रॉब्लम होने से श्री नन्द कुमार बघेल अस्वस्थ महसूस कर रहे थे जिसके चलते मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वयं कल रात एक बजे उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । सूत्रों के मुताबिक श्री नन्द कुमार बघेल के स्वास्थ्य में अब सुधार है । माना  जा रहा है कि श्री बघेल इस उम्र में भी कई  दौरा करते हैं जिसके कारण उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ता है ।

गणेश शंकर विद्यार्थी अमर गाथा

Image
स्वतंत्रता के पूर्व प्रकाशित अधिसंख्य पत्र-पत्रिकाओं का मुख्य उद्देश्य आजादी के लिए संघर्ष करना था। उस दौरान पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित ओजपूर्ण लेखनी ने क्रान्ति की ज्वाला को भारतीय जनमानस में प्रज्जवलित करने एवं उसे व्यापक स्वरूप प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई। तब पत्रकारिता पेशा अपनाने का अर्थ ब्रिटिश हुकूमत का कोप भाजन, अभाव, कष्टप्रद जीवन तथा पथरीले पथ पर नंगे पैर चलना था। पत्रकारिता को मिशन के रूप में वरण करने वाले अनेक ऐसे देदीप्यमान पत्रकार हुए हैं, जिन्होंने देश सेवा के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर त्याग, संघर्ष, बलिदान और सहनशीलता की जो मिसाल प्रस्तुत की वह आज भी पत्रकारों के लिए अनुकरणीय है। पत्रकारिता के पुरोधा एवं स्वाधीनता आन्दोलन के जननायक गणेश शंकर विद्यार्थी ऐसे ही मनीषी पत्रकारों में थे जिन्होंने राष्ट्र, समाज, तथा दीन-दुखियों की सेवा के लिए अपना जीवन तक बलिदान कर दिया। शोषित पीड़ित जन के लिए उनके ह्दय में असीम संवेदना थी। उनसे यह कभी नहीं देखा जाता था कि, किसी निर्दोष व्यक्ति के साथ कोई अन्याय हो। जहां कहीं भी अत्याचार होता, वे उसका कड़ा विरोध करते थे। गरीब किसानों और मजद

क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से हो।

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के सुधार कार्य की प्रगति की समीक्षा प्रति सप्ताह की जाए। नवम्बर माह के अंत तक सड़कों के मरम्मत का कार्य पूरा करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए। श्री नाथ आज मंत्रालय में भारी वर्षा के कारण ग्रामीण, नगरीय एवं लोक निर्माण विभाग की खराब हुई सड़कों के सुधार कार्य की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। प्रदेश में भारी वर्षा के कारण 91,927 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत की जाना है। बैठक में लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल उपस्थित थे।   मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि सभी क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता हो। उन्होंने इसके लिए वित्तीय संसाधन को जुटाने और इसके कारण कार्य में कोई बाधा न आए इसके निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। सुधार कार्य में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हो।  श्री नाथ ने स्पष्ट कहा कि गुणवत्ता के मामले कोई भी कोताही न होना चाहिए।    मुख्यमंत्री ने सड़कों के रख-रखाव और निर्माण कार्यों में अन्य

पांच दिवसीय फिल्म एप्रीसिएशन कार्यशाला का शुभारंभ

सिनेमा लेखन में महत्वपूर्ण है कल्पनाशीलताः अशोक मिश्र पांच दिवसीय फिल्म एप्रीसिएशन कार्यशाला का शुभारंभ भोपाल,14 अक्टूबर। प्रख्यात पटकथा लेखक एवं फिल्मकार श्री अशोक मिश्र का कहना है कि फिल्म निर्माण एक कठिन विधा है, वहीं उसकी समीक्षा के लिए दृष्टि और समझ जरूरी है। वे यहां माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फिल्म एप्रीसिएशन कार्यशाला के शुभारंभ सत्र में मुख्यवक्ता के रुप में बोल रहे थे।       उन्होंने कहा कि सिनेमा पूरी दुनिया की दास्तां कहने वाली विधा है। स्क्रीन प्ले एक तरह से किसी की जिंदगी को दिखाना होता है। एक ही कहानी को पांच लेखक पांच तरह से लिखेंगे। इसलिए इस विधा में हमारी कल्पनाशीलता और दृष्टि बहुत महत्त्वपूर्ण हो जाती है। श्री मिश्र ने कहा कि सिनेमा में जो अधूरापन आ रहा है, उसे दूर करने की जरूरत है। इसलिए कई बार भारत जैसे कहानियों के देश में भी कथाओं का अकाल लगता है। इसके लिए नई पीढ़ी को नई नजर और संवेदना विकसित करने की आवश्यकता है।         मुंबई से आई फिल्मकार सुश्री तनुजा चतुर्वेदी ने कहा कि दुनिया

राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल के नेतृत्व में प्रभात फेरी संदेश यात्रा दूसरे दिन ढेकहा पंहुची

महात्मा गांधी ने अन्याय को कभी बर्दास्त नही किया-राजमणि रीवा, 04 अक्टूबर 2019। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयन्ती पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार म0प्र0 कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा रीवा शहर में की जा रही प्रभात फेरी संदेश यात्रा राज्यसभा सांसद एवं म0प्र0 कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष राजमणि पटेल के नेतृत्व में आज शहर के ढेकहा वार्ड नं. 05 मे पंहुची, ढेकहा तिराहा से जैसे ही विचार यात्रा मोहल्ले मे दाखिल हुई महिलाआंे ने कलश दिखा कर एवं तिलक लगा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। ढेकहा मोहल्ले के विभिन्न इलाको में भ्रमण के दौरान कांग्रेस पदाधिकारी गांधी टोपी लगा कर हाथ मे झण्डा लिये हुये महात्मा गांधी अमर रहें एवं कांग्रेस पार्टी जिन्दा बाद का नारा लगा रहे थंे। उक्त आशय की जानकारी प्रेस को जारी करते हुये म0प्र0 कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश प्रवक्ता एड0 महमूद खान ने बताया कि भ्रमण के उपरान्त ढेकहा तिराहा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुये राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि कांग्रेसजनों को गांधी जी के विचारों से प्रेरणा लेने की