Posts

Showing posts from November, 2022

पुलिस बुलाए तो जाना मत और पकड़ में भी आना मत'...शिवपाल यादव की सपा कार्यकर्ताओं को सलाह

Image
 यूपी की मैनपुरी संसदीय सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव है। मुलायम सिंह यादव की बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार हैं। बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है। दोनों ही दलों के दिग्‍गज चुनाव प्रचार में सारी ताकत लगा दी है। इसी क्रम में डिंपल के लिए प्रचार करने शिवपाल यादव मैनपुरी पहुंचे थे। यहां शिवपाल यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को सलाह दे दी।  शिवपाल यादव ने कहा कि अगर कहीं झगड़ा हो रहा हो, तो झगड़ा निपटाने मत जाना, क्योंकि अगर उसमें पड़े तो जेल चले जाओगे। इतना ही नहीं शिवपाल ने कहा कि अगर पुलिस बुलाए तो भी मत जाना और पुलिस की पकड़ में भी मत आना। शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी से नहीं, पूरी सरकार से है। प्रशासन और अधिकारियों से भी है।  शिवपाल यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को गुंडई नहीं करने की सलाह दी। शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कोई गाली भी दे तो उसे बर्दाशत कर लेना, लेकिन पुलिस की पकड़ में मत आना। उन्होंने कार्यकर्ता से कहा कि कहीं झगड़ा हो रहा हो, तो उसे भी निपटाने के लिए नहीं जाएं, नहीं तो प्रशासन उन्हें जेल में बंद कर देगा। 

बेरोजगारी और भर्ती घोटाले के मुद्दे पर गरमाया सदन, विपक्ष ने उठाए कई सवाल

Image
  उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन पटल पर वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले अनुपूरक बजट के तहत 5440.43 करोड़ रुपये के व्यय का प्रावधान रखा है।  विस्तार उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष ने पीठ से कड़क संदेश दिया। स्पीकर ने विधायकों को सदन में रहने के दौरान फोन इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी ने कहा कि सत्र के पहले दिन कई विधायक फोन का इस्तेमाल करते रहे। कहा कि फोन का इस्तेमाल करते हुए विधायक पाए गए तो कर्रवाई होगी। उन्होंने अधिकारियों को भी हिदायत दी। लोक सेवा आयोग में भर्ती पर उठे सवाल कांग्रेस नेता भुवन कापड़ी ने लोक सेवा आयोग में भर्ती पर सवाल उठाए। कहा कि यूकेएसएसएससी ने जो भर्तियां कराई, उनमें खुलकर भ्रषटाचार सामने आया। हमने सीबीआई जांच की मांग की थी। 45 की गिरफ्तारी हो गई लेकिन केवल तीप महीने में 27 की जमानत हो चुकी है। अभियोजन पक्ष के वकील पैरवी नहीं कर रहे। 2017 में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में 17 पर

प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान बना सियासी मुद्दा,सीएम भूपेश बघेल बोले, BJP ने लगा दी बलात्कारी के साथ PM की फोटो

Image
 भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रचार के लिए रवाना हो रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, भाजपा ने एक बलात्कारी के साथ प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर उनका अपमान किया है। भाजपा के लिए अच्छा होगा कि वे पहले बलात्कारी के साथ लगी प्रधानमंत्री की फोटो हटाएं। ऐसे प्रत्याशी से भाजपा अपना समर्थन भी वापस ले। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, भाजपा हमारे प्रधानमंत्री का अपमान कर रही है। एक नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले को कैंडिडेट बना दिया है। अब उसके साथ प्रधानमंत्री की फोटो लगाएं हैं। यह सीधे-सीधे प्रधानमंत्री का अपमान नहीं है? भाजपा ही प्रधानमंत्री का अपमान कर रही है। एक बलात्कारी के साथ प्रधानमंत्री की फोटो लगाएं हैं, यह कितनी अपमानजनक बात है। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर के आरोपों से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, अजय चंद्राकर जी पहले खुद देख लें। बलात्कार के आरोपी ब्रह्मानंद नेताम के साथ प्रधानमंत्री की फोटो लगाए हैं कि नहीं लगाएं हैं। पहले प्रधानमंत्री की फोटो वहां से हटायें। मुख्यमंत्री ने कहा, अच्छा तो यह हाेगा कि जब यह पता चल गया कि ब्रह्मा

अफसरों की क्लास:निर्मला ने पूछा- नमामि गंगे से मप्र को भी पैसा मिला, अफसर बोले- नहीं मिला... 5 मिनट बाद दिल्ली से फोन- 39.24 करोड़ दिए हैं

Image
  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को भोपाल में थीं। उन्होंने मंत्रालय में मप्र वित्त विभाग के अधिकारियों और निर्माण से जुड़े महकमों के अधिकारियों के साथ ऐसी बैठक की कि वे हतप्रभ रह गए। अलग-अलग योजना में पैसा मांग रहे अधिकारियों से बैठक में उन्होंने पूछ लिया कि मप्र में नमामि गंगे योजना से जो एक प्रोजेक्ट मंजूर हुआ है, उसके बारे में बताएं। अधिकारी जवाब तक नहीं दे पाए। सूत्रों के अनुसार वित्तमंत्री के सवाल पर अधिकारियों ने कहा, मप्र से गंगा नहीं निकलती और कोई प्रोजेक्ट भी नहीं मिला। जवाब सुनकर सीतारमण ने अपने स्टॉफ से कहा, ‘दिल्ली पूछकर बताओ।’ पांच मिनट बाद ही उन्होंने मप्र के अधिकारियों को बता दिया कि ग्वालियर में मुरार नदी को नमामि गंगे योजना से 39.24 करोड़ रुपए दिए गए हैं। मप्र अच्छा परफॉर्मिंग स्टेट, प्रपोजल बनाकर दें, केंद्र मदद करेगा वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी ने प्रेजेंटेशन दिया और केंद्र से जुड़ी स्कीमों के साथ अन्य मदों में राशि मांगी। इस पर सीतारमण ने कहा, सिर्फ लेना नहीं, देना भी है। उन्होंने कहा, ब्यूरोक्रेट्स उन्हें पसंद हैं, क्योंकि वे समझदार होते ह

मारपीट करने वाले आरोपी को सजा

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  शाजापुर। न्यायालय श्रीमान चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी लखन पिता दामोसिंह उर्फ दामोदरसिंह निवासी मगरोला को धारा 324 भादवि के अपराध मे एक वर्ष के सश्रम करावास एवं 2000/- (दो हजार) रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया । सहा. जिला मीडिया प्रभारी श्री संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार फरियादी हेम सिंह दिनांक 11-12-2019 को प्रातः करीब 7.30 बजे उसके आम वाले खेत पर गेहूं में पानी फैरने गया था, उसका मेड़ पड़ोसी दामू सिंह भैंस लेकर जा रहा था तो उसकी भैंस फरियादी के खेत में गेहूं खा रही थी। फरियादी ने कहां की तुम्हारी भैंस गेहूं खा रही है, जिस पर दामूसिंह ने उसे अश्लीेल गालियां दी। उसने गाली देने से मना किया, तो दामू सिह का लड़का लखन ने फर्सी वाली लकड़ी से उसे मारा जिससे उसके सीधे हाथ की कोहनी के पास चोंट लगी। देहॉती नॉलसी के आधार पर पुलिस थाना शुजालपुर सिटी पर अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की। संपूर्ण विवेचना उपरांत सक्षम न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया ।  अभिलेख पर आई साक्ष्य एवं

साध्वी प्रज्ञा बोलीं- पुरी हत्याकांड की CBI जांच कराई जाए:बीना की लड़की की ओडिशा में हत्या, आज परिजन को लेकर जाएंगी CM हाउस

Image
  भोपाल, 30 नवंबर । सांसद साध्वी प्रज्ञा ने जगन्नाथ पुरी में प्रदेश की बीना निवासी लड़की की हत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। सांसद मृत युवती के परिजनों के साथ आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिलेंगी। गौरतलब है कि सागर जिले के बीना कस्बे की रहने वाली युवती अपने परिवार के साथ ओडिशा के जगन्नाथपुरी गई थी। एक दिन सुबह जिस होटल में युवती रुकी हुई थी, वहां से उसके कपड़े नीचे गिर गए थे। वह अपने कपड़े लेने होटल के नीचे गई और फिर वापस नहीं लौटी। परिजन ने खोजा, लेकिन वह नहीं मिली। तीन दिन बाद उसकी लाश समुद्र किनारे अधजली और सड़ी हुई हालत में मिली। ओडिशा पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और न ही युवती के शव को परिजनों के सुपुर्द किया। परेशान परिजन मंगलवार को भोपाल में सीएम से मिलने में नाकाम रहने के बाद सांसद साध्वी प्रज्ञा से मिले थे। सांसद परिजनों के साथ रवींद्र भवन में मुख्यमंत्री चौहान से मिली और युवती की हत्या तथा ओडिसा पुलिस के रवैये की जानकारी दी। सीएम ने कहा कि इस मामले में पूरा न्याय किया जाएगा और परिजनों से सुबह सीएम हाउस में मुलाकात करेंगे। सांसद साध्वी प्रज्ञा

फोस्टा बोर्डरूम में आवश्यक मीटिंग सम्पन्न हुई जिसमे प्रोसेस एसोसिएशन द्वारा जारी पत्र को सभी ने व्यापार हित के लिये अनुचित बताया।

Image
अंजना मिश्रा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   सूरत, आज दिनांक 30/11/2022 को फोस्टा बोर्डरूम में आवश्यक मीटिंग हुई जिसमे प्रोसेस एसोसिएशन द्वारा जारी पत्र को सभी ने व्यापार हित के लिये अनुचित बताया। जिसमें निम्न विंदुओ को रखा गया। सूरत टेक्सटाइल मार्केट के सभी कपड़ा व्यापारी को विदित हो की साऊथ गुजरात टेक्सटाइल प्रोसेसर्स एसोसिएशन द्वारा दिनांक 25/11/2022 का सोसियल मिडिया व् समाचार पत्रों में जारी पत्र व्यापार के हितो को ध्यान में रखकर नहीं निकाला गया है|उनकी एक तरफी सोच को फोस्टा व्यापारहित में नकारात्मक कदम व् सोच दर्शाती है|  1) दिनांक 01/12/2022 से 30 दिन का पेमेंट बिना डिस्काउंट कम्पलसरी पेमेंट करने की बात की है|सभी ट्रेडर्स व्यापारीभाई अपने मिल मालिकों से स्पष्ट बात करावे की जो उनका 01/12/2022 के पहले का माल मिल में पड़ा है उसमे किसी भी तरह से धारा बदलाव को स्वीकार नहीं किया जायेगा| 2) 30 से 60 दिनों के पेमेंट पर 2% इंट्रेस्ट की बात कही है , वह आप प्रोसेस मालिक से बात करे की जब 30-40 दिन बाद 3% धारा से जितना पेमेंट लेट होता है उतना ही वटाव कम करा जाता है तो व्याज स्वत: ही प्रोसेस मालिक

मंडीदीप,हाकी प्रतियोगिता में बालिका टीम बनी विजेता।

Image
रामभरोस विश्वकर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस     मंडीदीप। 66 वी शालेय हॉकी प्रतियोगिता अंडर-17 बालक बालिका भोपाल मेजर ध्यान चंद स्टेडियम हॉकी आयोजित हुई दिनांक 30,11,2022 रायसेन जिला बालिका बनी विजेता फाइनल में 2,0 से हराया सेमीफाइनल में सीहोर को 8,0 से हराया बने रायसेन बनाओ उप विजेता बालिका फाइनल में गोल बंदना यादव ने एक मारा दूसरा प्रेरणा ने मारा  रायसेन मंडीदीप के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर ज़िला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे, ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शाहवाल, ज़िला शिक्षा अधिकारी एम.एल. राठौरिया, ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, ज़िला क्रीड़ा अधिकारी ( शिक्षा विभाग) राजेश यादव, प्रशिक्षक प्रहलाद राठौर व नरेंद्र सेन संध्या मेहरा खिलाड़ियों को बधाई दी है ।

डबल ट्रैक कम्प्लीट होने से यात्रियों के समय की बचत होगी। आर एस लतीफ

Image
सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  कालपी (जालौन) रेलवे विभाग के सी आर एस लतीफ खान ने कालपी में अधिकारियों व इंजीनियर की टीम के साथ यमुना नदी के ऊपर वने रेलवे पुल व नव निर्मित दोहरी रेलवे पटरी लाइन का वारीकी से निरीक्षण किया तथा नव निर्मित हाई टेक टिकट भवन का उद्घाटन किया है!     रेलवे विभाग के सी आर एस लतीफ खान बुधवार को अधिकारियों के साथ कालपी आये उन्होंने कानपुर से झांसी तक नव निर्मित डवल रेलवे ट्रेक का छोटी गाडी पर बैठकर निरीक्षण किया ! तथा यमुना नदी के ऊपर वने रेलवे पुल का भी अवलोकन किया तथा वहां अधिकारियों व इंजीनियरों द्वारा उपलब्ध नक्शे व डिजाइनों का भी अवलोकन किया ! इसके बाद रेलवे स्टेशन आये तथा नव निर्मित हाई टेक टिकट भवन का उद्घाटन किया ! इसके बाद नई विछी दोहरी रेल पटरी पर ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है ! उन्होंने नगर की मौजूद जनता को बताया कि डवल रेलवे ट्रैक के बनने से आज से कानपुर से झांसी जाने तथा झांसी से कानपुर जाने के लिए स्टेशन पर यात्रियों को लम्बे समय तक खडा नही रहना पडेगा तथा निर्धारित समय पर यात्रा पूरी होगी ! पहले सिंग

कलेक्ट्रेट में टाइप के महारथी दीवान सिंह हम सब को छोड़कर स्वर्ग लोक सिधार गए

Image
सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   उरई,कलेक्ट्रेट में पिछले 35 वर्षो से कई जूनियर वकीलों के सहायक के रूप में कार्य करने वाले दीवान सिंह 65 वर्ष अचानक इस दुनिया को रुखसत हो गए। टाइप में महारत हासिल करने वाले दीवान सिंह अकेले टाइप ही नही करते थे उनमें दूसरा भाषा का भी था जो जूनियर वकील दावा नही लिख पाते थे उनको दीवान सिंह के पास पहुंचा देते थे इसके अलावा अन्य कई प्रार्थना पत्र ऐसे होते थे जिनको आवेदक बकीलो से न लिखवाकर दीवान सिंह के पास से टाइप कराते थे उसी से अपने परिवार का भरण पोषण करते थे । दीवान सिंह इसके पूर्व सरकारी नौकरी करते थे जिसको उन्होंने किन्ही परेशानियों के चलते छोड़ दिया था । वह अपने परिवार में पुत्र ब पुत्रियों को छोड़ गए

चंबल साहित्य उत्सव में दिखेगा रचना संसार ,तीन और चार दिसंबर को कामेत में होगा आयोजन ।

Image
सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  उरई: चंबल और यमुना नदी का दोआब में स्थित कामेत चंबल साहित्य उत्सव का गवाह बनने जा रहा है। जिसमें देश के साहित्य और कला जगत की शख्सियतें शामिल होंगी। ‘चंबल परिवार’ और ‘दि एंट्स’ की ओर से यह आयोजन जनकवि शिशुपाल सिंह ‘शिशु’ के जन्मस्थान के नजदीक कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा। तीन दिसंबर को प्रातः 11 बजे से ‘चंबल गाथा’ विषय पर रंगोली और ‘चंबलः एक काव्यधारा’ विषय पर पेंटिग प्रतियोगिता शुरू होगी। तो वहीं  प्रातः 11:30 बजे, कालेज लॉन में चंबल साहित्य उत्सव का विधिवत उद्धाटन सत्र शुरू होगा। जिसका विषय ‘चंबल: इतिहास और संस्कृति’ रखा गया है। उद्धाटन सत्र में विश्वविख्यात संस्कृतिकर्मी प्रणव मुखर्जी, वरिष्ठ लेखक और पत्रकार प्रवीण चौहान, क्रांतिकारी लेखक देव कबीर और चंबल अंचल के चर्चित इतिहासकार देवेन्द्र सिंह चौहान अतिथि होंगे। उद्धाटन सत्र का संचालन हिन्दी लेखक डॉ. रमाकान्त राय और अध्यक्षता कालेज प्रबंधक वीरभान सिंह भदौरिया करेंगे। तीन दिसंबर को दोपहर दो बजे से दूसरा सत्र का विषय ‘कविताओं में चंबल’ 

भूसा की सप्लाई दुरुस्त न होने पर कार्यदाई संस्था का डीएम ने किया टेंडर निरस्त

Image
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस उरई दिनांक 30 नवम्बर 2022,जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में जनपद की गौशालाओ में गौवंशो के लिए पशु आहार की व्यवस्था हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। गौवंश हेतु सही ढंग से चारा सप्लाई न करने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था का टेंडर निरस्त करने का आदेश दिया। गौशाला की व्यवस्था सही ढंग से न करने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने बताया कि मार्च 2023 तक गौवंशो को गौशालाओ में संरक्षित किये जाने के निर्देश दिए, उक्त निर्देश के क्रम में हर हाल में गौवंशो को गौशाला में संरक्षित करना है। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गौशाला में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए इसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी गौशालाओ में हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए साथ ही निर्देशित किया कि सर्दी से गौवंशो के बचाव हेतु गौशाला में तिरपाल, झाल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ले। बैठक

जब पीएम ने मुझे शूपर्णखा कहा तब मीडिया कहां था? बोली पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी

Image
  गुजरात चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से करके देश में एक राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। अब खड़गे के बचाव में उनकी पार्टी की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी उतर गई हैं। चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी के एक पुराने बयान की याद दिलाते हुए कहा कि मीडिया को वो शब्द भी ध्यान रखना चाहिए जो पीएम मोदी ने भरी संसद में उन्हें बोला था। रेणुका चौधरी ने कहा कि, पीएम मोदी ने साल 2018 में अपने दिये बयान में उन्हें शूपर्णखा कहा था। रेङुका चैधरी ने पीएम के उस बयान का एक वीडियो क्लिप भी ट्वीट किया है। रेणुका ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, 'जब मोदी ने मेरी तुलना सुपर्णखा से की थी तब मीडिया कहां थी?' बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा था कि क्या पीएम मोदी के 100 सिर हैं, क्योंकि वह हमेशा चाहते हैं कि लोग उन्हें ही देखें। खड़गे ने कहा, 'पीएम मोदी हमेशा अपने ही बारे में बात करते हैं। किसी को मत देखो, बस मोदी को देखो और वोट दो। हमें कितनी बार आपको देखना है? क्या आपके भी रावण जैसे 100 चेहरे हैं? यह क्या है?&

पंजाब : पूर्व CM चन्नी के करीबी सरपंच समेत 4 आरोपी पकड़े, 15 मिनट में लूटा था यूको बैंक

Image
  पंजाब के जिला पटियाला में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का करीबी सरपंच UCO बैंक लूट मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सरपंच के साथ 3 अन्य लोग भी वारदात में शामिल थे। ये वारदात थाना घनौर के नजदीक यूको बैंक में सोमवार शाम 4 बजे हुई थी। आरोपियों ने 15 मिनट में बैंक से 17 लाख रुपए लूटे थे। बदमाश पैसे लूट कर बुलेट मोटरसाइकिल पर फरार हो गए थे। आरोपियों ने घनौर से एक किलोमीटर दूर मैरिज पैलेस के बाहर बुलेट को छोड़ने के बाद तीनों स्विफ्ट कार में सवार होकर रूपनगर पहुंचे थे। आरोपी दिलप्रीत सिंह भाना की खेतों वाली मोटर पर जाकर छिपकर पैसों का बंटवारा बदमाश कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 8 घंटे में सुलझाई वारदात SSP वरुण शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कांग्रेसी सरपंच अमनदीप सिंह निवासी गांव हफिजाबाद, थाना चमकौर साहिब, जिला रूपनगर, दिलप्रीत सिंह उर्फ भाना निवासी बालसंडा गांव, थाना चमकौर साहिब, जिला रूपनगर और इसी गांव का प्रभदयाल सिंह निक्कू और नरिंदर सिंह निवासी गांव बलरामपुर, थाना चमकौर साहिब, रूपनगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सरपंच अ

हम तो 7 दिन से मर रहे हैं', भारत जोड़ो यात्रा पर क्यों बोले कमलनाथ?

Image
 इंदौर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बीच पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने इंदौर में वक्त निकाल कर कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की. उनके साथ उनके सांसद बेटे नकुलनाथ भी थे. कमलनाथ ने पं मिश्रा को कथा वाचन के लिए छिंदवाड़ा आने का निमंत्रण दिया. साथ ही यात्रा के बारे में अपने अनुभव बताए. कमलनाथ ने कहा रोज 7 दिन से यात्रा में चल रहे हैं. राहुल गांधी का प्रण है कि एक दिन में वो 24 किमी पैदल चलेंगे कमलनाथ के वायरल वीडियो पर बीजेपी ने तंज कसना शुरू कर दिया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी अपने इस इवेंट में शारीरिक रूप से अस्वस्थ लोगों को जबरन शामिल नहीं करें, नहीं तो आपका इवेंट किसी को नुकसान पहुंचा देगा. नरोत्तम ने ये भी कहा कि राहुल गांधी ने अपनी शर्तों पर टंट्या मामा, बाबा महाकाल की पूजा सहित अन्य कार्यक्रम जुड़वाए. कमलनाथ का बयान ही साबित करता है कि राहुल गांधी धर्म के नाम पर, जनजातीय के नाम पर किस तरह पाखंड करते हैं.   . कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश में है. पद यात्रा में उनके साथ पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल हैं. इंदौ

साहित्यकार, लेखको एवं समाजसेवीयों को सम्मानित करेंगे।

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस    उज्जैन राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना केन्द्र उज्जैन के वार्षिक अधिवेशन 25 एवं 26 दिसंबर को राष्ट्रीय संचेतना समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर अनेक आयोजन होंगे।  यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. कृष्णा जोशी ने देते हुए बताया कि प्रतिवर्षानुसार वर्ष के अन्तिम सप्ताह में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होगा इस अवसर पर देश के साहित्यकार जिनका शिक्षा, साहित्य एवं संस्कृति के विकास में विशिष्ट योगदान रहा उन्हें 5 राष्ट्र रत्न अलंकरण हेतु चयन समिति नाम घोषित करेगी। समारोह में राष्ट्रीय संगोष्ठी में विद्वान, प्राध्यापक एवं शोधार्थी पत्रो का वाचन करेंगे। समारोह में राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी की नवीन पुस्तक ‘देवतुल्य मानव‘ के लेखकॊ को सम्मानित किया जावेगा। अतिथियों द्वारा पुस्तक का विमोचन होगा। अटल श्री काव्य समारोह रात्रि में कवि श्री अटल जी की कविताओं का कविता पाठ एवं भारतमाता के गीत प्रस्तुत किये जावेंगे। दि. 26 दिसम्बर प्रातः अटलश्री काव्य सम्मान समारोह एवं संगठन कार्यविस्तार पर चर्चा गोष्ठी के साथ समारोह

कल से आम आदमी के लिए Digital Rupee की शुरुआत

Image
  जेब में कैश रखकर चलना अब पुराने जमाने की बात होगी. दरअसल, आम भारतीयों के लिए डिजिटल रुपया आने में बस एक दिन बाकी हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 दिसबंर से रिटेल डिजिटल रुपये (Digital Rupee) के लॉन्च का ऐलान कर दिया है, जो रिटेल डिजिटल करेंसी के लिए पहला पायलट प्रोजेक्ट होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे इस्तेमाल कैसे करना है? साथ ही इसके क्या फायदे-नुकसान हैं? तो हम आपको बताते हैं इसके बारे में सबकुछ... रिटेल इस्तेमाल के लिए होगा लॉन्च 1 नवंबर 2022 को केंद्रीय बैंक ने होलसेल ट्रांजैक्शन के लिए डिजिटल रुपया लॉन्च किया था और अब सेंट्रल बैंक इस डिजिटल करेंसी (CBDC) को रिटेल उपयोग के लिए पेश करने जा रहा है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई ने कहा है कि रिटेल डिजिटल रुपया के पायलट प्रोजेक्ट के दौरान इसके डिस्ट्रीब्यूशन और इस्तेमाल की पूरी प्रक्रिया की टेस्टिंग होगी. शुरुआत में इसका रोलआउट चुनिंदा लोकेशंस पर किया जाएगा.  ऐसे कर सकेंगे E-Rupee का इस्तेमाल RBI की ओर से इस संबंध में पहले जानकारी साझा की गई थी. इसमें बताया गया था कि CBDC (डिजिटल रुपया) एक पेमेंट का मीडियम होगा, ज

बागेश्वर धाम में जमीन को लेकर विवाद:जहां तालाब वहां बन रही दुकानें; श्मशान में शव जलाने पर रोक लगाई

Image
  छतरपुर जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर छतरपुर-खजुराहो हाईवे से सटा गढ़ा गांव बागेश्वर धाम के कारण बिजनेस हब बन गया है। रोज हजारों में होने वाली लोगों की भीड़ मंगलवार और शनिवार को लाखों में बदल जाती है। कमाई दोनों हाथों से होती है। इस कारण दुकानों का एक महीने का किराया सवा लाख रुपए तक पहुंच गया है। गढ़ा गांव के आखिरी छोर पर बागेश्वर धाम मंदिर है। ये शिव मंदिर 300 से 400 साल पुराना है। ये धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार के कुल देवता भी हैं। इसी प्राचीन मंदिर में कुछ साल पहले हनुमानजी की मूर्ति स्थापित की गई है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इसे बालाजी पुकारते हैं। उनसे मुलाकात के लिए यहीं पर नारियल बांधकर अर्जी लगाई जाती है। अब ये मंदिर छतरपुर जिले की पहचान बन चुका है। मौजूदा समय में छतरपुर जिले में बाहर से आने वाला हर दूसरा व्यक्ति गढ़ा के बागेश्वर धाम जाता है। यही कारण है कि मंदिर के आसपास की जमीनों की कीमत लाखों में पहुंच चुकी है। यहां जमीन की कीमतें 80 लाख रुपए एकड़ तक है। दुकानों का किराया फीट से तय होता है। तहसीलदार ने नोटिस दिया, लेकिन निर्माण जारी दुकानों से होने वाली कमाई और किराए के चलते

दिल्ली के नगर पालिक निगम (एमसीडी) वार्ड क्रमांक 165 मदनगीर की पार्षद उम्मीदवार डोली बैरवा के पक्ष में मतदान की अपील

Image
  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  _________________________ नई दिल्ली। "दिल्ली की यही पुकार कांग्रेस अबकी बार" के नाम दिल्ली में चारों ओर पार्षद उम्मीदवारों की धूम मची हुई है। भोपाल मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में श्री सीताशरण सूरवंशी जी, श्री मूलचन्द मेधोनिया जिला उपाध्यक्ष भोपाल जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग भोपाल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने नई दिल्ली की सक्रिय, ईमानदार प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 165 मदनगीर के वार्ड में पहुंच कर जन सम्पर्क किया। मदनगीर के सम्मानित मतदाताओं से श्री सीताशरण सूरवंशी जी ने A-1से A-100 तक के मतदाताओं में श्री सुरेन्द्र उर्फ बब्बन सूरवंशी, अंकित सूरवंशी, सीमा सूरवंशी, सरिता सूरवंशी, परमजीत कौर, गोविंद सरदार, ईश्वर कुमार, अमित कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, इत्यादि के घर - घर जाकर कांग्रेस की प्रत्याशी डोली बैरवा को भारी मतदान करने का आशीर्वाद प्रदान करने का अनुरोध किया।

एम पी एल सीजन - 2 होगा दशहरा मैदान पर

Image
  रामभरोस विश्वकर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   मंडीदीप। इस वर्ष एम पी एल सीजन - 2 का आयोजन दशहरा मैदान पर आयोजन किया जाना प्रस्तावित है , इस प्रतियोगिता मे छः टीमों को सम्मिलित की है , जिसमें 30 लीग मैच होगे जिसमे टॉप की 4 टीमे प्ले ऑफ में प्रवेश करेंगी।प्ले ऑफ मे चार मैच होगे , प्रतियोगिता में कुल 34 मैच होगे । इस बर्ष एक नई टीम को प्रवेश किया गया है इसमे भाग लेने वाली टीमे मण्डीदीप लायन्स ऑनर रवीश अग्रवाल , मण्डीदीप टस्कर ऑनर पीयूष पाठक, मण्डीदीप बुल्स ऑनर हंसराज पारिक , मण्डीदीप जैगुआर ऑनर सद्दाम हुसैन खान , मण्डीदीप टाइगर ऑनर अंकित पाठक व मण्डीदीप राईनॉस ऑनर संजू अजमेरा भाग लेंगी । इस वर्ष बड़े खिलाडियो के साथ नवोदित खिलाड़ी और बालिका वर्ग की खिलाडियो को भी एक प्लेटफार्म देने का प्रयास किया गया है । इसलिए दो टीमे मिनी वर्ग के खिलाडिय़ो की बनाई गई है जिसको मिनी टस्कर और मिनी जैगुआर नाम दिया गया है और दो टीमे बालिका वर्ग की बनाई गई है जिसको मण्डीदीप क्वीन्स और मण्डीदीप प्रिसेस नाम दिया गया है ।  एम पी एल के डायरेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, राजीव जै

Viral video,राहुल गांधी और कमलनाथ ने बच्चों संग किया डांस

Image
  राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) पहुंच गई है. मंगलवार, 29 नवंबर को टी-ब्रेक हुआ, उस समय स्कूली बच्चों के साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने जमकर डांस किया. दोनों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा धार्मिक नगरी उज्जैन में प्रवेश कर गई है. सांवेर से उज्जैन आते समय रास्ते में टी ब्रेक लिया गया. इस टी ब्रेक के दौरान स्कूली बच्चों ने राहुल गांधी का अभिवादन किया. उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में राहुल गांधी से मिलने के लिए पहुंचे थे. जब राहुल गांधी बच्चों के बीच पहुंचे तो वह खुद को रोक नहीं पाए. राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्कूली बच्चों के साथ जमकर डांस किया. इस मौके पर कई लोगों ने वीडियो बनाए, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.  राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन पहुंच गई है। राहुल गांधी टी ब्रेक के लिए रुके तो वहां स्कूली बच्चे आ गए। रंगबिरंगी पोशाख में आए बच्चों के साथ राहुल ही नह

पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपने आखिरी पूर्ण बजट के लिए आम लोगों से मांगे सुझाव! 10 दिसंबर है आखिरी दिन

Image
 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अलग अलग स्टेकहोल्डर्स के साथ प्री-बजट मीटिंग का दौर सोमवार को खत्म हो चुका है. उद्योग जगत से लेकर कृषि क्षेत्र के जानकार और अर्थशास्त्रियों ने बजट को लेकर अपनी मांगों की फेहरिस्त वित्त मंत्री को सौंप दी है. अब आम लोगों से सुझाव मांगा जा रहा है. पीएम मोदी ने मांगा सुझाव अगर आप भी मोदी सरकार को बजट को लेकर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो www.mygov.in वेबसाइट पर जाकर आप बजट को लेकर मोदी सरकार से अपनी मांगों की फेहरिस्त सौंप सकते हैं. 24 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर, 2022 तक आम लोगों से बजट को लेकर सुझाव मांगा गया है मोदी सरकार का 10 वां पूर्ण बजट! एक फरवरी 2023 को मोदी के दूसरे कार्यकाल का पांचवा और आखिरी पूर्ण बजट निर्मला सीतारमण पेश करेंगी तो 2014 के बाद ये बजट मोदी सरकार का 10 वां पूर्ण बजट होगा. निर्मला सीतारमण भी लगातार पांचवीं बार बजट पेश करेंगी. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ये आखिरी पूर्ण बजट है .सोमवार 28 नवंबर, 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अलग अलग स्टेकहोल्डर्स के साथ आठ प्री-बजट मीटिंग का दौर खत्म हो चुका है. इस दौरान वित्त मंत्री ने

"मैंने सालों पहले राहुल गांधी को छोड़ दिया था, अब वो आपके दिमाग में है", राहुल गांधी ने क्यों दिया ये बयान?

Image
 नई दिल्ली: क्या राहुल गांधी अब बदल गए हैं? क्या भारत जोड़ो यात्रा ने इसमें कोई मदद की है? कांग्रेस ने कई मौकों पर ऐसे दावे किए हैं कि भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी के बारे में लोगों की सोच और धारणा बदल देगा. लेकिन खुद राहुल गांधी इससे इत्तेफाक नहीं रखते. एक मीडिया ब्रीफिंग में राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने कई साल पहले राहुल गांधी को छोड़ दिया था. अब वो आपके दिमाग में है, मेरे नहीं.' राहुल गांधी ने ये बातें 'भारत जोड़ो यात्रा' से मिली सीख के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही. उन्होंने आगे कहा, 'समझने की कोशिश करो, यही हमारे देश की फिलोसॉफी है. इसे समझो. यह तुम्हारे लिए अच्छा होगा." भारत जोड़ो यात्रा से सकारात्मक परिणाम के बारे में एक अन्य सवाल पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "इसने मुझे बहुत धैर्य सिखाया है. पहले मैं एक या दो घंटे में चिढ़ जाता था. अब मैं आठ घंटे तक धैर्य रखता हूं." एक अन्य रिपोर्टर ने पूछा कि क्या उन्हें इस तरह का जनसंपर्क अभियान पहले शुरू करना चाहिए था. जिस पर उन्होंने कहा, "सब कुछ अपने समय पर होता है. जब समय सह

सीएम योगी पर अखिलेश का पलटवार, बोले- जिसने खुद फिजिक्स नहीं पढ़ी, वो पेंडुलम सिखा रहे...

Image
  मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि फुटबाल खेलो, बताओ मुख्यमंत्री फुटबाल खेल पाएंगे क्या। खेलना हो तो खेल लें समाजवादियों से। मुख्यमंत्री को सिर्फ नफरत और झगड़े का खेल खेलना आता है। चाचा पेंडुलम नहीं वो ऐसा झूला- झुला देंगे कि समझ नहीं आएगा, जिसने खुद फिजिक्स नहीं पढ़ी वो पेंडुलम सिखा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री आवास विकास के एक मैरिज होम में मंगलवार को ब्राह्मण समाज के आशीर्वाद सम्मेलन में बोल रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआई और ईडी की बात करते हैं तो बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की जांच कब कराएंगे। जहां चुनाव होगा वहीं जांच होगी। मैनपुरी के लोगों ने कई बार नेताजी को चुनकर भेजा है। चाहे वो किसी भी दल में रहे हों, लोगों ने उनके नाम पर वोट दिया है। यहां जितना विकास, सड़कें, अस्पताल दिख रहे हैं, ये सब नेताजी के प्रयास से ही हुआ है। यहां बारिश में बिजली के तार टूट कर गिर जाते थे, सपा सरकार में उन तारों को अंडरग्राउंड करने का कार्य किया गया। बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मैनपुरी में आयोज

28 नवंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में अखिल भारतीय परिसंघ की रैली सफलतापूर्वक संपन्न लाखों लोग उपस्थित हुए

Image
_________________________ मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839  _________________________ जबलपुर ।  अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ उदित राज जी के आव्हान पर अनुसूचित जाति जनजाति के अधिकारों की मांग की और नवनिर्मित संसद भवन का नाम भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम रखे जाने, बेरोजगारी दूर करने ,आरक्षण बचाने ,चुनाव में ईवीएम का उपयोग बंद करने, जैसी अन्य मांगों के संबंध में नई दिल्ली के रामलीला मैदान में 28 नवंबर 2022 को एक विशाल रैली का आयोजन हुआ जिसमें मध्य प्रदेश सहित पूरे देश के राज्यों से कर्मचारी अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता लाखों की संख्या में उपस्थित हुए मध्य प्रदेश जबलपुर से भी एक जत्था रैली में शामिल हुआ था जो 29 तारीख को वापस लौटा रैली का नेतृत्व परिसंघ प्रदेश उपाध्यक्ष अजय झारिया,जिलाध्यक्ष राजेंद्र कापसे सुखदीन कटारे, किशोरी लाल बढ़ेल, एम . एल. रैकवार, नरेश यादव डॉ0सत्येंद्र व्यवहार, राकेश ललपुरहा, ललपुरहा ,लक्ष्मण पारस ,अभिषेक ललपुरहा ,सुरेश बनोतिया, अंकुश कटारे आदि उपस्थित हुए।

महाकाल के दरबार में दंडवत हुए राहुल गांधी, सात दिन में दूसरी बार ज्योतिर्लिंग के दर्शन

Image
 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में भगवान शिव के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. राहुल की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा ने उज्जैन में प्रवेश किया. राहुल लाल धोती पहने दिखे. उन्होंने मंदिर के पुजारियों के मार्गदर्शन में सभी अनुष्ठान किए. मंदिर के पुजारियों ने उन्हें स्टोल भेंट किया. अनुष्ठान करने के बाद राहुल गांधी ने मंदिर के गर्भगृह के सामने दंडवत प्रणाम किया. वे मंदिर परिसर में नंदी (भगवान शिव का वाहन माना जाने वाला पवित्र बैल) की मूर्ति के पास भी कुछ देर बैठे. उसके बाद राहुल गांधी उज्जैन स्थित श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र श्री महावीर तपोभूमि पहुंचे. यहां उन्होंने जैन धर्मगुरुओं के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. राहुल ने यहां आरती भी की. वे यहां काफी देर तक रहे. 23 नवंबर को ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे थे बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में पहुंच गई थी. इन 7 दिनों में राहुल गांधी भगवान शिव को समर्पित ज्योतिर्लिंग मंदिर में दूसरी बार पहुंचे हैं. इससे पहले जब 23 नवंबर को जब उनकी भारत जोड़ो यात्रा मध्य

फांसी भी मिली तो अफसोस नहीं, जन्नत में मिलेगी हूर; आफताब ने दिया चौंकाने वाला बयान

Image
 लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या (Shraddha Walker Murder Case) करने के आरोपित आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Poonawala) से पूछताछ व पालीग्राफ टेस्ट के बाद लगातार चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। पूछताछ के दौरान उसने पहली बार चौंकाने वाला बयान दिया है। आफताब की कट्टर मानसिकता आई सामने एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक उसने कहा है कि श्रद्धा की हत्या के आरोप में उसे फांसी भी हो जाए तो अफसोस नहीं होगा, जन्नत में जाने पर उसे हूर मिलेगी। यही नहीं उसने यह भी बताया कि श्रद्धा से रिश्ते के दौरान उसके 20 से अधिक हिंदू लड़कियों से संबंध रहे हैं। पुलिस को दिए उसके इस बयान से आफताब की कट्टर मानसिकता सामने आई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आफताब ने पूछताछ के दौरान कहा कि बंबल एप पर वह हिंदू लड़कियों को ढूंढकर अपने जाल में फंसाता था। श्रद्धा की हत्या के बाद वह एक मनोविज्ञानी को अपने कमरे पर लाया था, वह भी हिंदू थी। उसे उसने श्रद्धा की अंगूठी तोहफे में देकर अपने जाल में फंसाया था। इसके अलावा भी कुछ अन्य हिंदू लड़कियों के वह संपर्क में था। नहीं दिख रहा पछतावा उसने कहा कि श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के

महिला की सिर कुचलकर हत्या:अंडे का ठेला लगाने वाला नाबालिग निकला हत्यारा

Image
 इंदौर,।  रावजी बाजार थाना क्षेत्र के कुमावत पुरा के पीछे मंगलवार सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना पर तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि पत्थरों से बेरहमी से सिर कुचलकर महिला की हत्या की गई है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर पहचान कर उमा उर्फ उर्मिला (45) की हत्या में अंडे का ठेला लगाने वाले नाबालिग को हिरासत में लिया है। आरोपी अंडे का ठेला लगाता है। महिला से यौन संबंध बनाने के बाद पैसे के लेनदेन के कारण आरोपी ने हत्या की। महिला खंडवा जिले के जमुनिया की रहने वाली है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की। आरोपी पर पूर्व में भी अपराध दर्ज है। देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने आरोपी को इलाके में देखा था। वहीं महिला के परिवार वालों ने शव को ले जाने से मना कर दिया। बता दें कि घटना की जानकारी महिला सफाई कर्मी ने करीब सुबह पौने 8 बजे पुलिस को दी थी। तीन दिन में हत्या का यह दूसरा मामला है। इससे पहले एरोड्रम थाना क्षेत्र में महिला का शव मिला था। उस मामले में भी अभी पुलिस के हाथ खाली है।

मय से...मीना से...न साकी से... गाने पर मंत्री का डांस:सिंधिया समर्थक प्रदुम्न सिंह तोमर कजन भाई की शादी में झूमे

Image
 ग्वालियर। मध्य प्रदेश में सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का डीजे की धुन पर नाचते हुए वीडियो वायरल हुआ है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे, लेकिन वहां पर मौजूद बारात को देखकर रुक गए और बरात के साथ नाचते हुए नजर आए. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का नाचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है बीती रात उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने किसी समर्थक के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर जब शादी में पहुंचे उस समय बारात दरवाजे पर थी और उसी दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर बारात में शामिल हुए और डीजे की धुन पर नाचते हुए नजर आए. सिंधिया समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं और यही कारण है कि लगातार वह अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं । कांग्रेस से BJP में आए तोमर शिवराज सरकार में मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर कभी कांग्रेस में थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक विधायकों के साथ BJP में जाने से 2020 में कमलनाथ

जो बिक चुके, उन पर अब भरोसा नहीं; ज्योतिरादित्य सिंधिया के 'वेलकम' पर राहुल गांधी

Image
   भोपाल , कभी कांग्रेस के साथी रहे और अब भाजपा के हो चुके केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश में पहुंची भारत जोड़ो यात्रा के लिए ‘स्वागत’ ट्वीट किया था। सिंधिया के ट्वीट पर राहुल गांधी ने एक दिन बाद जवाब दिया है। उन्होंने सोमवार को यह कहकर लताड़ लगाई कि अब उन कांग्रेस नेताओं पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए जो ‘बिके हुए’ हैं। राहुल गांधी की यह टिप्पणी एक संवाददाता सम्मेलन में आई जब उनसे पूछा गया कि क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने वालों के लिए दरवाजे खुले रहेंगे? यात्रा के उज्जैन पहुंचने से एक दिन पहले राहुल ने कहा, “यह सवाल कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी के मध्य प्रदेश नेतृत्व से पूछा जाना चाहिए। मेरी राय है कि जिन्हें पैसे के लिए खरीदा गया है, उन पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए।”  ऐसा माना जा रहा है कि राहुल ने यह टिप्पणी कभी अपने करीबी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए किया है। सिंधिया ने कांग्रेस के खिलाफ बगावत की थी और कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के लिए कई विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। सिंधिया की शिकायत थी कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष नहीं

यूपी में 75 घंटे का चलेगा स्वच्छता अभियान: खत्म होंगे कूड़े के ढेर, बनेंगे सेल्फी पॉइंट, एक दिसंबर से शुरुआत

Image
  उत्तर प्रदेश को स्वच्छ प्रदेश बनाने की मुहिम में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप उनकी टीम लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में अब स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंर्तगत 'प्रतिबद्ध: 75 जनपद, 75 घंटे, 750 निकाय' अभियान 1 दिसंबर से शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के तहत प्रदेश के 750 निकायों में कूड़ा एकत्रीकरण के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों ‘गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स’ को पूर्णतया विलोपित कर स्वच्छ स्थान में परिवर्तित करने की योजना है।  इस अभियान को गति देने के लिए स्वच्छ भारत मिशन नगर निकाय निदेशालय की ओर से सभी नगर आयुक्तों को पत्र के जरिए समयसीमा के अंदर अभियान चलाकर उद्देश्य की पूर्ति के निर्देश जारी किए गए हैं। इन स्थानों पर सफाई के बाद सौंदर्यीकरण भी होगा और कई स्थानों को सेल्फी पॉइंट के तौर पर विकसित किया जाएगा। समस्त नगर निकायों को निर्देश जारी स्वच्छ भारत मिशन, उत्तर प्रदेश की निदेशक नेहा शर्मा द्वारा सभी नगर आयुक्तों एवं अधिशासी अधिकारियों को इस आशय का पत्र जारी किया गया है। पत्र में अभियान से जुड़े सभी दिशा निर्देश दिए गए हैं। पत्र में कहा