Posts

Showing posts from November, 2019

महाराष्ट्र  में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार ने शनिवार को फ्लोर टेस्ट  पास कर लिया

। महाराष्ट्र  में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी सरकार ने शनिवार को फ्लोर टेस्ट  पास कर लिया है। फ्लोर टेस्ट के दौरान  उद्धव ठाकरे सरकार के समर्थन में कुल 169 विधायकों के वोट पड़े। जबकि, सरकार को विश्वासमत के दौरान बहुमत के लिए जो जरूरी आंकड़ा है वो 145 होना चाहिए।  जबकि, चार विधायक न्यूट्रल रहे यानि वे किसी को वोट किया। तो वहीं, उद्धव सरकार के खिलाफ फ्लोर टेस्ट के दौरान एक भी वोट नहीं पड़ा, क्योंकि बीजेपी के विधायकों ने सदन की कार्यवाही का वॉकआउट किया था। चार विधायक जो इस सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया उनमें से दो एआईएमआईएम, एक एमएनएस और एक सीपीएम के थे। इससे पहले, फ्लोर टेस्ट के दौरान बीजेपी के विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट किया।देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नियमों के खिलाफ अधिवेशन बुलाया गया। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम से विधानसभा की कार्यवाही शुरू क्यों नहीं हुई। प्रोटेम स्पीकर दिलीप वलसे ने कहा राज्यपाल के मंजूरी से ही यह अधिवेशन बुलाया गया है और यह नियमों के अनुसार है। तो आपका प्वाइंट खारिज किया जाता है। महाराष्ट्र में गठबंधन शि

मंत्री श्री सिलावट और श्री शर्मा द्वारा कैंसर मशीनों का लोकार्पण

मंत्री श्री सिलावट और श्री शर्मा द्वारा कैंसर मशीनों का लोकार्पण लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र में कैंसर रोग के इलाज की दो मशीनों हेलसियान और ब्रेकीथेरेपी का लोकार्पण किया। श्री सिलावट ने भोपाल में इन मशीनों की उपलब्धता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में उच्च गुणवत्ता के इलाज के कारण इसकी देशभर में विशिष्ट पहचान है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इन आधुनिक मशीनों से कैंसर रोगियों को अच्छा इलाज मिल सकेगा। अस्पताल की सीईओ श्रीमती दिव्या पाराशर ने बताया कि ज्यादातर कैंसर के इलाज में रेडियोथेरेपी उपयोगी होती है। यह इलाज की सरल विधि है लेकिन आधुनिक इलाज के रूप में कैंसर के मरीज को ब्रेकीथेरेपी उपचार दिया जाता है। इस विधि से शरीर की स्वस्थ कोशिकाओं को कम नुकसान पहुँचता है। ब्रेकीथेरेपी का मुख्य रूप से मुख, आहार नली, प्रोस्टेट और गर्भाशय कैंसर के इलाज के लिये उपयोग किया जाता है। डॉ. विधि गुप्ता ने बताया कि हेलसियान मशीन का प्रयोग टारगेट

तीन दिन में ली दूसरी हैट्रिक,दीपक चाहर ने किया फिर कमाल 

बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रचने वाले दीपक चाहर ने एक बार फिर कमाल कर दिया. चाहर ने तीन दिन में दूसरी बार हैट्रिक ली है. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में राजस्था्न की ओर से विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 6 गेंद पर ही चार विकेट ले लिए. दीपक चाहर  की घातक गेंदबाजी के कारण विदर्भ की टीम निर्धारित 13 ओवर में नौ विकेट पर सिर्फ 99 रन ही बना सकी. चाहर ने 6 की इकोनॉमी से 18 रन देकर चार वि‌केट लिए. चाहर का कहर विदर्भ पर 13वें ओवर में टूटा. उन्होंने पहली गेंद पर रुषभ राठौड़ को अपना पहला शिकार बनाया. इसके बाद चाैथी गेंद पर दर्शन नालकंडे, पांचवीं गेंद पर श्रीकांत और ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षय वाडकर को अपना निशाना बनाकर हैट्रिक ली. विदर्भ की ओर से सर्वाधिक 24 रन अक्षय कोलहर ने बनाए. दो दिन पहले ही दीपक चाहर ने नागपुर टी20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ सात रन पर हैट्रिक सहित छह विकेट लिए थे और वह अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी भी बने. यही नहीं टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह किसी गेंदबाज की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी भी है. उन्होंने अजंता मेंडिस का रिकॉर्ड त

सलमान के सामने कंटेस्टेंट ने ख़ुद को बताया ऐश्वर्या, ऐसा था कटरीना का रिएक्शन

बिग बॉस 13 में पहले फ़िनाले के बाद वाइल्ड कार्ट के ज़रिए कई नये कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है। नये लोगों के आने से घर की समीकरण में भी काफ़ी बदलाव आया है। कंटेस्टेंट्स बदली हुई परिस्थितियों के हिसाब से अपनी-अपनी प्लानिंग कर रहे हैं और ग्रुप बना रहे हैं। ऐसी ही एक समीकरण बदली है शहनाज़ कौर गिल की। रियल लाइफ़ की कट्टर दुश्मन हिमांशी खुराना के घर में दाख़िल होने के बाद से ही शहनाज़ गिल का खेल गड़बड़ा गया है। उनका ज़्यादातर फोकस हिमांशी पर ही रहता है। इन दोनों के बीच रिश्तों की तल्ख़ी किसी ना किसी रूप में नज़र भी आ जाती है। मगर, रविवार को प्रसारित हुए एपिसोड में एक दिलचस्प वाकया हुआ, जिसने सलमान ख़ान को भी निशब्द कर दिया। दरअसल, कंटेस्टेंट्स के बातचीत के दौरान सलमान ने पूछा कि अगर शहनाज़ पंजाब की कटरीना कैफ़ हैं तो फिर हिमांशी खुराना क्या हैं? इस पर हिमांशी ने जो जवाब दिया वो हैरान करने वाला था। हिमांशी बोलीं कि कुछ लोग उन्हें पंजाब की ऐश्वर्या राय कहते हैंं।  हिमांशी के इस जवाब पर सलमान थोडा़ अचकचा गये। समझ नहीं आया कि क्या बोलें। पहले सिर्फ़ कहा- वाह। इसके बाद सभी घरवाले हंसने लगे। शहनाज

नगर निगम के कर्मचारी ने व्यापारी का सिर फोड़ा

    इंदौर । शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित बाजारों में से बर्तन बाजार में आज शाम को उस वक्त बवाल मच गया जब नगर निगम के कर्मचारी ने एक व्यापारी का सिर फोड़ दिया। नगर निगम की टीम अक्सर इस बाजार में व्यापारियों के द्वारा दुकान के बाहर रखे गए बर्तन जप्त करने के लिए पहुंचती है। इस टीम के द्वारा हमेशा ही व्यापारियों के द्वारा अपनी दुकान के ओटले पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए व्यवस्थित तरीके से जमाए गए बर्तनों को जप्त करने की कार्रवाई की जाती है । इस तरह की कार्रवाई का व्यापारियों के द्वारा विरोध किया जाता है। आज भी जब निगम की टीम ने बाजार में जाकर दुकान के बाहर की तरफ रखें बर्तन जप्त करना शुरू किए तो बाजार में स्थित सुपर स्टील नामक दुकान के व्यापारी ने इस पर आपत्ति ली। उस व्यापारी ने निगम के कर्मचारी के हाथ से अपनी दुकान के बर्तन को छीनने की भी कोशिश की। व्यापारी की इस कोशिश का जवाब देते हुए निगम के कर्मचारी ने एक कुकर व्यापारी के सिर पर जम कर दे मारा। जिससे व्यापारी का सिर फूट गया इस घटना के बाद बर्तन बाजार में बवाल मच गया है। व्यापारियों में गुस्सा फैल गया है।     इ  स बाजार में नगर निग

भोपाल की टेकरी गुरुद्वारा साहब में 500 साल पहले आए थे गुरुनानक देव

गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में हमीदिया रोड, नानकसर गुरुद्वारा में 12 नवंबर को कीर्तन दरबार सजेगा और रागी जत्थे के विद्वान गुरुओं के शौर्य की गाथाओं का वर्णन करेंगे। गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेकने के साथ ही अरदास की जाएगी। दीवान सजेगा और लंगर भी होगा। सोमवार को पिपलानी गुरुद्वारा में सिख समुदाय के हजारों लोग एकत्र हुए और उन्होंने गुब्बारे उड़ाकर उल्लास मनाया गया।   इस दौरान सर्वाधिक आस्था व आकर्षण का केंद्र ईदगाह हिल्स स्थित टेकरी गुरुद्वारा रहेगा, जहां 500 साल पहले भारत भ्रमण के दौरान गुरुनानक देव आए थे। उनके चरण चिह्न यहां एक पत्थर पर स्मृति के रूप में आज भी मौजूद हैं। प्रकाश पर्व पर चरण स्थली पर दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। कमेटी के सचिव अमरीक सिंह ने बताया कि शाहजहांनाबाद रेजीमेंट रोड स्थित गुरुद्वारा से कीर्तन चल समारोह निकाला जाएगा, जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ हमीदिया रोड नानकसर गुरुद्वारा पहुंचेगा। 12 नवंबर को कीर्तन दरबार व दीवान सजने के साथ ही कई अन्य आयोजन होंगे। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के संस्थापक व प्रथम अध्यक्ष सरदार गुरुबख्श सिंह के बेटे सरदार

लीलावती अस्पताल में भर्ती शिवसेना नेता संजय राउत 

लीलावती अस्पताल में भर्ती शिवसेना नेता संजय राउत महाराष्ट्र में सरकार बनाने की चल रही प्रक्रिया के बीच शिवसेना नेता संजय राउत को सोमवार अपरान्ह लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इससे पहले मोदी सरकार में शिवसेना कोटे के मंत्री अरविंद सावंत ने मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है। इधर, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनाने से इन्कार के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  के साथ मिलकर शिवसेना सरकार बनाने की कवायद कर रही है। बताया जाता है कि उद्धव ठाकरे के साथ मिलकर शरद पवार इस संबंध में सोनिया गांधी से संपर्क साध रहे हैं। सोनिया गांधी की सहमति के बाद महाराष्ट्र में राकांपा व शिवसेना गठबंधन की सरकार बन सकती है। महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सबसे पहले भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दिया था। जब भाजपा ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने से इन्कार कर दिया तो राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए अब शिवसेना को न्योता दिया। भाजपा द्वारा सरकार बनाने से इन्कार करने के कुछ ही समय बाद राज्यपाल ने राज्य की दूसरी बड़ी पार्टी शिवसेना को यह न्योता दिया। राज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी हो

महाराष्ट्र में कौन-कौन से मुख्यमंत्री हैं दौड़ मे

[11/11, 16:44] Prakhar News: महाराष्ट्र में शिव सेना-एनसीपी-कांग्रेस के बीच सरकार बनाने को लेकर बातचीत जारी है. इस बीच ये बात भी हो रही है कि सरकार बनने की स्थिति में कौन मुख्यमंत्री होगा. शिव सेना में जो चार नाम इस समय लिए जा रहे हैं उसमें ख़ुद पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे का नाम भी शामिल है. ठाकरे के मुंबई निवास स्थान के पास हालांकि अभी भी आदित्य ठाकरे मुख्यमंत्री बनाएं जाएं वाले बैनर लगे हैं लेकिन शहर में कई जगहों पर कल से महाराष्ट्र को उद्धव ठाकरे जैसा मुख्यमंत्री चाहिए वाले पोस्टर और बिलबोर्ड नज़र आने लगे हैं. उद्धव ठाकरे का इस कुर्सी पर बैठना कई मामलों में महाराष्ट्र पॉल्टिक्स के लिए ऐसा पहला उदाहरण होगा. पहले किसी ठाकरे ने सरकार में कोई पद ग्रहण नहीं किया है. रिमोट कंट्रोल शब्द इसी वजह से ठाकरे ब्रांड राजनीति के लिए बार-बार इस्तेमाल होता रहा है जिसमें वो सीधे सरकार में न भी रहते हुए वो सब करवा सकते थे जो वो चाहते थे. उद्धव के लिए एक समय 'सॉफ्ट' जैसे शब्दों का जमकर प्रयोग हुआ करता था. ख़ासतौर पर तब जब वो पार्टी के कार्यक्रमों में खुलकर सामने आने लगे, और बार-बार उनकी तुलना चच

ओवैसी का बयान,खैरात में नहीं चाहिए 5 एकड़ जमीन(अंजना मिश्रा )

Image
ओवैसी का बयान,खैरात में नहीं चाहिए 5 एकड़ जमी सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को सर्वसम्मति के फैसले में अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया और केन्द्र को निर्देश दिया कि नयी मस्जिद के निर्माण के लिये सुन्नी वक्फ बोर्ड को प्रमुख स्थान पर पांच एकड़ का भूखंड आवंटित किया जाए। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने इस व्यवस्था के साथ ही राजनीतिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील 134 साल से भी अधिक पुराने इस विवाद का पटाक्षेप कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असंतुष्टि जताई और कहा कि मैं इस फैसले से संतुष्ट नहीं हूं। साथ ही मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ओवैसी ने ये कहकर मानने से इनकार कर दिया कि हम खैरात की जमीन नहीं ले सकते। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह उनका निजि विचार है, मगर सुन्नी बक्फ बोर्ड को इसका फैसला लेना है कि वह इस जमीन के प्रस्ताव को मानते हैं या नहीं।  ओवैसी ने फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि