Posts

Showing posts from October, 2023

आजम खान को एक और झटका, जौहर ट्रस्ट की जमीन वापस लेगी यूपी सरकार

Image
  सपा नेता आजम खां के जौहर ट्रस्ट को दी गई जमीन वापस ली जाएगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगी। सपा सरकार में दी गई जमीन की कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है पर जौहर ट्रस्ट को ये सिर्फ 100 रुपये सालाना के किराये पर दी गई थी। लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों से लेकर रोजगार तक पर काम करती दिख रही है। रोजगार के लिए बड़े स्तर पर निवेश का प्रस्ताव तैयार किया गया है। गन्ना किसानों के बकाए के भुगतान का निर्णय लिया गया है। दिवाली से पहले ही गन्ना किसानों की दिवाली हो गई है। योगी कैबिनेट ने गन्ना किसानों के बकाए के भुगतान के लिए 24 घंटे के भीतर 1371 करोड़ के भुगतान पर मुहर लगा दी गई। साथ ही, आजम खान को भी कैबिनेट की बैठक के बाद बड़ा झटका लगा है। जौहर ट्रस्ट की जमीन को वापस लेने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास हो गया है। इसके अलावा योगी कैबिनेट ने विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के लिए एफडीआई की नई नीति को मंजूरी दे दी गई है। योगी कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के तहत दीवाली पर मुफ्त सिलेंडर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 1.75 करोड़ परिवारों को

मुकेश अंबानी को चार दिन में तीसरी धमकी मिली:मांग की रकम बढ़कर 400 करोड़ हुई, ई-मेल भेजने वाले ने कहा- देश के बेस्ट शूटर से मरवाएंगे

Image
  रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक और मेल भेजा गया है. इस बार धमकी वाले ईमेल में कथित रूप से 400 करोड़ रुपये की मांग की गई (Mukesh Ambani threat mail). इससे पहले मुकेश अंबानी को जान से मारे जाने की धमकी मिली थी. साथ ही 200 करोड़ रुपये की मांग करता हुआ ईमेल भी भेजा गया था. बताया गया है कि इस बार भेजा गया मेल इस कड़ी में तीसरा मेल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे ईमेल में लिखा गया, “अब हमने अपनी मांग को 400 करोड़ रुपये कर दिया है. अगर पुलिस हमें ट्रेस नहीं कर पाती है तो वो हमें नहीं पकड़ सकती.” 27 अक्टूबर को मिली थी पहली धमकी इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 अक्टूबर को मुकेश अंबानी के कंपनी वाले ईमेल पर अज्ञात शख्स का मेल आया. ये सबसे पहला मेल था. ईमेल में लिखा था,अगर तुम हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दोगे तो हम तुम्हें जान से मार देंगे. हमारे पास भारत के सबसे बेस्ट शूटर हैं.” जानकारी के अनुसार, 28 अक्टूबर को फिर इसी अकाउंट से ईमेल आया. दूसरे मेल में लिखा था, “आपने हमारे ईमेल का जवाब नहीं दिया. अब रकम 200 करोड़ रुपये है, नहीं तो डेथ वारंट पक्का है.” इसी कड़ी में 30 अ

कांग्रेसियों को दिखाई नहीं देते सुरखी विधानसभा में हुए विकास कार्य ,मैने एक सेवक के रूप में की सुरखी विधानसभा की जनता की सेवा : गोविन्द सिंह राजपूत

Image
  Prakhar news views express surkhi  - भाजपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह राजपूत ने करीब 1 दर्जन गांवों में पहुंचकर लिया जनता का आशीर्वाद  भोपाल।सुरखी विधानसभा क्षेत्र में अब पेयजल की समस्या लगभग खत्म हो गई है। भाजपा सरकार और मैंने गांव-गांव में पानी की टंकिया बनवाकर घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया है। जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई वह मैंने 15 महीने में ही करा दिए हैं। आज सुरखी की हालत बदल गई है। क्षेत्र में जहां सड़कों का जाल बिछ गया है वहीं स्वास्थ सेवाओं में भी वृद्धि हुई है। स्कूल काॅलेज के भवनों का निर्माण कराया है, इसके अलावा युवाओं को प्रदेश सरकार की सीखो कमाओ योजना के तहत प्रशिक्षण देकर काबिल बनाकर रोजगार देने का काम भी किया जा रहा है। हमारी मंशा है कि आने वाले दिनों में सुरखी विधानसभा के विकास के लिए वह सब कदम उठाये जायेगें जो यहां के लिए जरूरी है। देश में भाजपा की सरकार है ही प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बन रही है। जब डबल इंजन की सरकार होंगी तो विकास के कार्य तेजी से होंगे। यह बात सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह राजपूत ने कही। राजपूत मंगलवार को क्षेत्र के ग्रा

Cm शिवराज के पास नहीं हैं कार , पत्नी के पास एंबेसडकर कार'. इतना ही नहीं, शिवराज से ज्यादा उनकी साधना सिंह चौहान अमीर

Image
 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनावी हलफनामे के अनुसार, मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह के नाम पर शिवराज से ज्यादा संपत्ति है। शिवराज के पास कुल चल संपत्ति एक करोड़ 11 लाख 20 हजार है। वहीं, उनकी पत्नी साधना सिंह के पास एक करोड़ 9 लाख 14 हजार है। मुख्यमंत्री के पास अचल संपत्ति दो करोड़ 10 लाख 60 हजार की है वहीं, साधना सिंह के पास अचल संपत्ति 4 करोड़ 32 लाख की है। शिवराज के पास 1 करोड़ 10 लाख कैश है तो उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 15 लाख नगद है। शिवराज के 3 बैंक खातों में कुल 92,79,104 रुपये जमा है और साधना सिंह के 4 बैंक खातों में 71,87,544 रुपये जमा है। शिवराज के पास नहीं है खुद का कोई वाहन हलफनामे के मुताबिक 64 वर्षीय शिवराज के पास खुद का कोई वाहन नहीं है जबकि उनकी पत्नी के पास साल 2000 मॉडल की एक एम्बेसडर कार है। शिवराज के पास 96 ग्राम सोना और गहने है जिसका मूल्य 6 लाख रुपये है जबकि उनकी पत्नी साधना सिंह के पास 535 ग्राम सोना और गहने हैं जिसका मूल्य 34 लाख रुपये है। शिवराज के पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार 1 नवंबर को दोपहर 12 बजे, जैसीनगर में विशाल चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे

Image
    Prakhar news views express  MP Election 2023: सागर/ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ  बुधवार 1 नवंबर को दोपहर 12 बजे सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर आएंगे। वे यहां कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के समर्थन में विशाल चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे। जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार तथा पीसीसी जिला प्रभारी अवनीश भार्गव ने जैसीनगर पहुंचकर सभा की तैयारी का जायजा लिया।   मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष   कमलनाथ  बुधवार को दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से जैसीनगर पहुंचेंगे। वे यहां आकर स्थानीय ब्लॉक ऑफिस के मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के समर्थन में विशाल चुनावी आमसभा को संबोधित कर प्रदेश से भय, भ्रष्टाचार और आतंक की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान आम जनता से करेंगे। जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने जैसीनगर समेत सुरखी विधानसभा के समस्त वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारी, और कार्यकर्ताओं समेत आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में सभा में पहुंचकर  कमलनाथ का भव्य स्वागत

बड़े कपड़ा व्यवसायी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, महिला ट्यूशन टीचर ने मंगेतर संग वारदात को दिया अंजाम

Image
 यूपी के कानपुर में एक कपड़ा कारोबारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि बदमाशों ने कारोबारी के बेटे को छोड़ने के बदले 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। क्या है पूरा मामला जानकारी के मुताबिक, कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया का कपड़ों का बड़ा कारोबार है। सोमवार शाम करीब चार बजे उनका 16 वर्षीय बेटा कुशाग्र कनोडिया अचानक लापता हो गया। बेटे के लापता होने के बाद परिवार के लोगों ने उसकी हर संभावित जगहों पर तलाश की। उसके दोस्तों से भी पूछताछ की गई। लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।  रात नौ बजे मांगी 30 लाख की फिरौती बताया जाता है कि सोमवार की रात करीब 9 बजे बदमाशों ने एक पत्र भेजकर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी। परिवार के लोग पत्र पढ़कर सदमें में आ गए। उन्होंने फिरौती की जानकारी पुलिस को दी। इस सूचना पर रायपुरवा पुलिस ने जाल बिछाया और अपहरणकर्ताओं की लोकेशन का पता लगाने में जुट गई। लेकिन, राज खुलता देख बदमाशों ने कुशाग्र कनोडिया की हत्या कर दी।  आरोपियों तक

शिवराज के गढ़ मैं कांग्रेस की सेंधमारी,भाजपा को लगा बड़ा झटका, जसपाल सिंह अरोरा कांग्रेस में हुए शामिल

Image
  MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्रों की आज जांच हो रही है। दो नवंबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के पहले कांग्रेस ने बीजेपी को झटका दिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृहजिले सीहोर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर अरोरा ने कांग्रेस की सदस्यता ली। हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल के करीबी रहे बीजेपी नेता सुरेन्द्र जैन और रीवा के विकास तिवारी ने कांग्रेस की सदस्यता ली। रीवा जिले के नेता विकास तिवारी ने अपने समर्थक जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, सरपंच, पंचों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली। कमलनाथ के बधाई देने पर जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि वे भी अपनी घर वापसी पर प्रसन्न हैं। फिर से पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए मैदान संभालेंगे। इस दौैरान उन्होेंने सीहोर विधानसभा सीट से कांग्रेस की जीत के प्रति भी आश्वस्त किया। जसपाल सिंह अरोरा सीहोर विधानसभा सीट से भाजपा में टिकट के प्रबल दावेदार थे। सर्वे में भी नाम था। इसके बावजूद भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया। पूर्व विधायक सुदेश राय पर ही भरोसा ज

इंदौर में सपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज:निर्दलीय प्रत्याशी अंजलि संजय शुक्ला का नामांकन भी निरस्त

Image
  मप्र विधानसभा चुनावों के लिए इंदौर में नामांकन फॉर्म जमा कराए जा चुके हैं। सोमवार को नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख थी। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रजनीश जैन का नामांकन खारिज कर दिया गया। नामांकन फॉर्म की जांच के दौरान पीठासीन अधिकारी ने जैसे ही इन फॉर्म खारिज किया रजनीश जैन और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा मचा दिया। पुलिस सबको समझाइश देती रही लेकिन जैन अपने समर्थकों के साथ अधिकारियों पर ही गलती करने का आरोप लगाते रहे। जैन का कहना था कि अधिकारियों ने फॉर्म जमा करने के समय सिर्फ एक प्रस्तावक के साइन के लिए कहा था लेकिन आज कहा जा रहा है कि 10 प्रस्तावक के साइन चाहिए थे। इसलिए आपका नामांकन रिजेक्ट कर दिया गया है। मंगलवार को जैन के साथ विधानसभा 1 की निर्दलीय प्रत्याशी अंजली पति संजय शुक्ला का भी फॉर्म निरस्त कर दिया गया है। अंजलि ने बी फॉर्म नहीं लगाया था जिस वजह से इसे निरस्त किया गया।  तीन नवंबर को पता चलेगा कि कितने प्रत्याशी हैं मैदान में इस बार 136 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए हैं। मंगलवार से इन नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई है। अधिकारी जिन नामांकन पत्रो

रूठे फूफाओं को ज्यादा मनाने की जरूरत नहीं,सपा-बसपा के उम्मीदवारों की मदद करें पार्टी को होगा फायदा:...'अमित शाह का victory formula.

Image
  ग्वालियर-चंबल (Gwalior):MP Election 2023  गृहमंत्री ने ग्वालियर-चंबल संभाग में पदाधिकारियों को जीत का मंत्र भी दिया -बोले-जनता की आंख में आंख मिलाकर देखो, हमने बहुत काम किए हैं - शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा के सदस्य हैं ग्वालियर चंबल बीजेपी के लिए चुनौती बना हुआ है. यहां 34 सीटें हैं. 2018 के चुनाव में बीजेपी इनमें से 27 सीटें हार गयी थी. यही वजह है कि इस बार यहां की कमान सीधे पार्टी के दिग्गज नेता अमित शाह के हाथ में है. शाह आज इंदौर के बाद ग्वालियर के दौरे पर हैं. वहां पार्टी नेताओं के साथ मैराथन बैठक हो रही है. वो चुनावी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. साथ ही जीत का मंत्र देंगे। चंबल इलाका बीजेपी के लिए लगातार सिरदर्द बना हुआ है. पहले सिंधिया के कारण पार्टी में विरोध था. अब टिकट वितरण से असंतोष है. इस इलाके की 34 में से 20 सीटों पर BJP को भितरघात की आशंका है. इनमें खुद नरेंद्र सिंह तोमर तक की सीट खतरे में है. लाल सिंह आर्य, अरविंद भदौरिया, नारायण सिंह, माया सिंह, सुरेश धाकड़, बृजेंद्र यादव, रघुराज कंसाना, इमरती देवी, पन्ना लाल शाक्य की सीटो

तलाकशुदा हैं सचिन पायलट, चुनावी हलफनामे से हुआ खुलासा, 5 साल में दोगुनी हुई संपत्ति

Image
  Sachin Pilot is divorced, election affidavit revealed, 5 years doubled in wealth कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में उन्होंने खुद को तलाकशुदा बताया है. बता दें कि सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से नामांकन भरने के दौरान जो हलफनामा दाखिल किया है उसमें पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है. बता दें कि सचिन पायलट ने साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान दिए हलफनामे में पत्नी के नाम के आगे सारा पायलट का जिक्र किया था. उस वक्त उन्होंने एफिडेविट में पत्नी सारा की संपत्ति की जानकारी भी दी थी. नामांकन में दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले पांच सालों में सचिन पायलट की संपत्ति लगभग दोगुनी हो गई है. पिछली बार हुए विधानसभा चुनावों में सचिन पायलट ने अपनी संपत्ति 3.8 करोड़ बताई थी जबकि इस बार के नामांकन में उन्होंने अपनी 7.5 करोड़ की संपत्ति का विवरण दिया है. पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ चुका हूं- पायलट टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लि

शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी- जिलाधिकारी , अभियान चलाकर साफ सफाई व कूड़े के समुचित निस्तारण के दिए निर्देश।

Image
रामकुंड का निरीक्षण करते हुए डीएम   सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस उरई,जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने सुबह लगभग 07 बजे नगर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रतिदिन सुबह स्वयं मौजूद रहकर अभियान चलाकर नाला की सफाई व सड़क पर समुचित सफाई व्यवस्था चौक चौवंद रखें। भ्रमण के दौरान कई जगहों पर कड़े के ढेर मिले व दो स्थान पर कूड़े में आग लगाकर जलाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी को फटकार लगाई साथ ही निर्देशित किया कि शहर में गंदगी करने, सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले व कूड़ा करकट जलाने वालों के विरुद्ध जुर्माना के साथ-साथ दंडात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से कूड़े में आग लगाने वाले व्यक्तियों की पहचान कर कड़ी कार्यवाही की जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया के प्रतिदिन सड़कों से कूड़े का समुचित जगह पर निस्तार

मैं अपना फोन ही देने को तैयार हूं, टैपिंग से तो डरता ही नहीं; ऐपल के वॉर्निंग मेसेज पर राहुल गांधी

Image
राहुल गांधी ने  कहा, "जितनी टैपिंग करनी हो कर लो। मुझे फर्क नहीं पड़ता। अगर आपको मेरा फोन चाहिए तो मैं अपना फोन दे देता हूं आपको। कम लोग लड़ रहे हैं इसके खिलाफ। लेकिन हम डरने वाले लोग नहीं हैं, लड़ने वाले लोग हैं। हम पीछे नहीं हटेंगे।" Rahul Gandhi further said, "Do as much tapping as you want. I don't care. If you want my phone, I will give you my phone. Fewer people are fighting against it. But we are not afraid people, we will fight." We are the people. We will not back down."  नई दिल्ली,विपक्षी नेताओं की तरफ से मंगलवार सुबह दावा किया गया कि उनके फोन में सरकार-प्रायोजित हैकिंग से जुड़े चेतावनी संदेश आए। इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई लोगों को ऐसे संदेश आए हैं। इनमें केसी वेणुगोपा, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा शामिल हैं। भाजपा इस वक्त युवाओं का ध्यान भटकाने की कोशिश में है। राहुल ने कहा पहले मैं सोचता था कि सरकार में नंबर-1 प्रधानमंत्री हैं, दूसरे पर अदाणी और तीसरे पर अमित शाह हैं, लेकिन ये गलत है। स

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कलेक्ट्रेट में अधिकारी व कर्मचारियों ने एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाते डीएम एसपी

Image
 सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस      उरई जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने कलेक्ट्रेट सभागार में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई। जिलाधिकारी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के अवसर पर शपथ दिलाते हुए कहा मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेती हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयास करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लेता हूं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, आदि

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाकर शुभारंभ करते डीएम

Image
  सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस       उरई लौह पुरूष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती (राष्ट्रीय एकता दिवस) के अवसर पर श्री गांधी इण्टर कालेज उरई प्रांगण से एकता दौड़ रन फाॅर यूनिटी का जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रन फाॅर यूनिटी के आयोजन में एन0सी0सी0 कैडेट, छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया। इस दौरान राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा तथा देश के आन्तरिक सुरक्षा में योगदान के लिये शपथ ली। रन फाॅर यूनिटी के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, एन0सी0सी0 कमाण्डेंड कर्नल दुष्यन्त सिंह, मेजर देवेन्द्र कुलश्रेष्ठ, कैप्टन मनोज राजपूत, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पण्डित, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी सहित भारी संख्या में छात्र-छात्रायें एवं गणमान्य मौजूद रहे।

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला एकीकरण द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

Image
  सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस       उरई राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर आज जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निंरजन, जिलाध्यक्ष भाजपा उर्विजा दीक्षित, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने सर्वप्रथम नगर में स्थित पीली कोठी के पास सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके उपरान्त जिला एकीकरण समिति की शोभायात्रा को सर्वोदय इण्टर कालेज उरई से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जिसका समापन एस0आर0 इण्टर कालेज उरई में किया गया। जनपद में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में अत्यन्त भव्यता के साथ गरिमापूर्वक आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस के अवसर पर लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चरित्र एवं उनके द्वारा समाज को दिखाये गये मार्ग दर्शन तथा उनके व्यक्तित्व/कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। समाज के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर जि

भारत की भावी पीढ़ी को खोखला बना रहा धर्म के आधार पर बढ़ता भेदभाव

Image
  - अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार) Prakhar news views express  Increasing discrimination on the basis of religion is making India's future generation hollow विश्व की सबसे बड़ी आबादी के साथ भारत विविधिता में एकता का सन्देश देने वाला एक अनोखा देश है, जिसे विभिन्न धर्म, जातियों, संस्कृतियों और भाषाओं का घर भी कहा जाता है। हमने भारतीय संस्कृति में विविधिता को समृद्धि से जोड़कर देखा है, लेकिन मौजूदा समय में धर्म के आधार पर देश के भीतर, घर करता भेदभाव का कीड़ा, हमारी भावी पीढ़ी को अंदर से खोखला बना रहा है। अब सवाल यह है कि तिल-तिल करते देश की युवा और भावी पीढ़ी की रगों में घुलते भेदभाव के जहर को, आखिर कम और जड़ से खत्म करने के लिए हम क्या उपाए कर रहे हैं?   इसमें कोई दो राय नहीं है कि धार्मिक तत्वों का समाज में महत्वपूर्ण योगदान होता है, लेकिन जब यह योगदान भेदभाव को बढ़ावा देना का कारक बनने लगता है, तो यह समाज के लिए एक ऐसा खतरनाक हथियार साबित हो जाता है, जिसका इस्तेमाल एक धर्म को दूसरे से बड़ा दिखाने की प्रवृत्ति को जन्म देता है, जो सीधे तौर पर सामाजिक असमानता और लोगों के बीच विभाजन

प्रचार के दौरान नेताजी को सुनना पड़ी खरी खोटी, मामला सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा क्षेत्र का है

Image
    MP Assembly Elections 2023:(Singrauli) अंत में बीजेपी के नेताओं को यहां तक कहना पड़ा कि वोट मत देना। सिंगरौली की देवसर विधानसभा से चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक राजेन्द्र मेश्राम ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। अपने समर्थकों के साथ मिलकर वह कथूरा गाँव पहुंचे थे। धीरे-धीरे इस चुनाव में जनता का आक्रोश सामने आ रहा है। जैसे नेताओ के लिए चुनाव खत्म होने के बाद रुझान देखने को मिलते है। ऐसे ही मध्य-प्रदेश के चुनाव में जनता के आक्रोश के रुझान सामने आने लगे है। दरअसल मामला एमपी के सिंगरोली का है। जैसे ही उस इलाके के पूर्व विधायक राजेन्द्र मेश्राम (Rajendra Meshram) कथूरा गांव मे वोट मांगने पहुंचे थे, लेकिन वहां के लोगों ने उनके सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।अंत में बीजेपी के नेताओं को यहां तक कहना पड़ा कि वोट मत देना।  दरअसल प्रत्यासी राजेन्द्र मेश्राम ने जनता से यहां बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे कि, वो जीतने के बाद रोड बनवा देंगे। लोगो को उनसे कभी शिकयत नहीं होगी तभी कुछ लोगों ने विधायक को कहा कि आप जब विधायक थे उस समय कुछ नहीं किया, अब क्

ट्राइडेंट ग्रुप बुधनी परिसर में 2 से 5 नवंबर तक लगेगा दीवाली मेला, उत्पादों पर मिलेगी भारी छूट

Image
 Reporter Rajesh Thakur Prakhar news views express budhni ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, Diwali fair will be organized from 2nd to 5th November at Trident Group Budhni campus, huge discounts will be available on products. बुधनी ...हर वर्ष की तरह इस बार भी ट्राइडेंट ग्रुप बुधनी परिसर में चार दिवसीय मेगा दीवाली मेला-2023 का आयोजन किया जा रहा है। मेले का शुभारंभ 2 नवंबर को होगा और ये मेला 5 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मेले में ट्राइडेंट लिमिटेड के विश्वस्तरीय उत्पाद जैसे बेडशीट, टॉबेल, रजाई, दोहर आदि की बिक्री की जाएगी। इसमें ग्राहकों को भारी छूट एवं डिस्काउंट भी दिया जाएगा। यहां बता दें कि ट्राइडेंट परिवार द्वारा प्रतिवर्ष इस मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें ग्राहकों को भारी छूट भी प्रदान की जाती है। मेले में ट्राइडेंट के उत्पाद के विक्रय के साथ- साथ मेला परिसर में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही संगीत संध्या का भी आयोजन होने जा रहा है, जिनमें प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। मेले में

करवा चौथ पर देश भर में होगा 15 हज़ार करोड़ का व्यापार

Image
 Prakhar news views express surat  दिल्ली में ही डेढ़ हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार की उम्मीद करवा चौथ की ख़रीदारी के लिए सज गए हैं बाज़ार मेहँदी और सुहाग के सामान की होगी खूब बिक्री । Expecting a business of Rs 1.5 thousand crores in Delhi itself, the markets are ready for the shopping of Mehandi and Suhaag items, there will be a lot of sales. सूरत,करवाचौथ पर खरीदारी को लेकर दिल्ली सहित देश भर के बाज़ारों में काफ़ी रौनक़ दिखाई दे रही है और ऐसी संभावना है कि इस बार देश भर में करवा चौथ का व्यापार 15 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा का होगा। केवल दिल्ली में ही करवा चौथ पर लगभग डेढ़ हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा का व्यापार होने की उम्मीद है।यूँ तो करवा चौथ महिलाओं का त्यौहार है लेकिन अब पत्नी का साथ देने के लिए पुरुष भी करवा चौथ का व्रत रखने लग गये हैं।  कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री   प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि आगामी 1 नवम्बर को करवा चौथ का त्यौहार है । भारत में यह त्यौहार सौभाग्य का प्रतीक है और सुहागिन महिलाएँ इस दिन व्र

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कर दिया खेला, नामांकन के आखिरी दिन सपा प्रत्याशी को बीजेपी की दिलाई सदस्यता

Image
   टीकमगढ़: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन के आखिरी दिन सिंधिया ने सपा प्रत्याशी को बीजेपी में शामिल करा दिया. सिंधिया समर्थक भक्ति तिवारी ने एक बार फिर से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. टिकट न मिलने से नाराज भक्ति तिवारी ने बीजेपी छोड़ दी थी. भक्ति तिवारी 2020 में सिंधिया के साथ बीजेपी में आए थे. इस बार बीजेपी ने उनको टिकिट नहीं दिया तो वे सपा में शामिल हो गए और खरगापुर विधानसभा सीट से टिकिट हासिल कर लिया. लेकिन नामांकन के आखिरी दिन वह फिर से बीजेपी में शामिल हो गए. दरअसल, भक्ति तिवारी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक रहे हैं. 2020 में वे सिंधिया के समर्थन में बीजेपी में शामिल हो गए थे और इस बार खरगापुर विधानसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे थे. बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो वे कांग्रेस में शामिल हुए, लेकिन कांग्रेस ने भी भक्ति तिवारी को उम्मीदवार नहीं बनाया. इसके बाद सपा ने उन्हें विधानसभा का टिकट दिया. लेकिन नामांकन के आखिरी दिन सिंधिया ने उनकी बीजेपी में वापसी करा दी और समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दे दिया. खरगापुर सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम रहीं उमा भारती के भतीजे और

शराब नीति मामले में दिल्ली CM केजरीवाल को ED का नोटिस, 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

Image
 दिल्ली की शराब नीति में हुए घोटाले से जुड़े मामले में अब ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है. प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री को 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले मुख्यमंत्री को CBI अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए बुला चुकी है.  यह समन ऐसे समय में आया है जब आज ही सर्वोच्च अदालत (SC) ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका देते हुए माना कि जांच एजेंसियों ने 338 करोड़ रुपये के लेन देन को अस्थायी रूप से साबित किया है. फर्जी केस बना रही केंद्र- AAP आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया कि आम आदमी पार्टी को खत्म करना ही केंद्र सरकार का मकसद है. केंद्र सरकार फर्जी केस बनाकर अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद करना चाहती है. वे केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहते हैं- सौरभ भारद्वाज सीएम केजरीवाल को मिले इस समन पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार की ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को तलब किया है. साफ है कि बीजेपी किसी भी कीमत पर आप को कुचलना चाहती है. वे अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस विधायक ने झोली फैलाकर मांगे वोट, वायरल हुआ वीडियो

Image
 अशोकनगर/चंदेरी।: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी हैं। इसके बाद अब प्रत्याशी मतदाताओं के बीच वोट मांगने के लिए पहुंच रहे है। वहीं, बड़े नेता भी अपने पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सभाएं और रैली कर रहे हैं। इस मौके पर जिले में मतदान से पहले कांग्रेस प्रत्याशी का झोली फैलाकर वोट मांगने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा का है, जहां चंदेरी से कांग्रेस के प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच पहुंचे और ग्रामीण मतदाताओं के बीच बैठे हुए थे, जहां उन्होंने कहा कि कोई भी गड़बड़ नहीं होना चाहिए दाऊ मेरी इज्जत दांव पर लगी है, हाथ जोड़कर पांव पढ़ कर निवेदन कर रहा हूं। आपसे भीख मांग रहा हूं। गोपाल सिंह का मतदाताओं के सामने वोट के लिए झोली फैलाते हुए  नजर आए, यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी ने मौका नहीं छोड़ा और बयान दिया कि चंदेरी में गोपाल सिंह चौहान कई बार यहां से विधायक रहे, लेकिन विकास के नाम पर कुछ

प्रदेश की भाजपा सरकार में किसानों, नौजवानों, महिलाओं व हर वर्ग के साथ वादा खिलाफी - रेखा चौधरी

Image
Prakhar news views express  नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर कांग्रेस के लिए जन समर्थन मांगा सागर/ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव तथा जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी ने अपने कई समर्थकों के साथ नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी के लिए समर्थन मांगा। नरयावली विधानसभा के ग्राम खजुरिया सेमरा में प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी के साथ किए गए जनसंपर्क के दौरान कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में किसानों, नौजवानों, महिलाओं व हर वर्ग के साथ वादा खिलाफी की गई है। किसान को फसल का दाम और नौजवानों के हाथ को काम नहीं मिल रहा है। प्रदेश में खुशहाल सरकार देने के लिए सिर्फ कांग्रेस और  कमलनाथ ही सक्षम हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से कांग्रेस के पक्ष में भारी से भारी मतदान करने का आवाहन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से गज्जू अहिरवार पूर्व सरपंच सरपंच लग्न सिंह महिला अहिरवार अभय सिंह अजय अहिरवार अन्य अहिरवार दुलारी उस्ताद उत्तम अहिरवार कमल चौधरी राकेश राम सहाय गब्बर दौलत लखन

सागर में कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने निकाली ऐतिहासिक नामांकन रैली में उमडा जन सैलाब , सनातनी परंपरा के साथ ग्यारह पंडितो ने स्वस्ति वाचन व पूजन के बाद किया नामांकन के लिए रवाना

Image
Prakhar news views express sagar  सागर 30 अक्टूबर। श्रीमती निधि सुनील जैन ने आज अपना नामंकन फॉर्म जमा करने के लिए हजारों की संख्या मै कांग्रेसजनो के साथ मुख्य बस स्टेण्ड के समीप स्थित हनुमान जी एवं देवीजी की सनातनी परंपरा अनुसार ग्यारह पंडितो ने स्वस्ति वाचन के साथ पूजन कराया।  बस स्टेण्ड स्थित तिली चौराहे से आरम्भ हुई नामंकन रैली मै महिलाओ और युवाओं का विशाल जन सैलाब उमड़ पड़ा।  अपनी जीत के लिए आश्वस्त, आत्मविश्वास से लबरेज कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधी सुनील जैन अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ लोगो का अभिवादन कर कांग्रेस के लिए वोट मांग रहीं थी। उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, प्रभारी अंजू सिंह बघेल, पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव रेखा चौधरी, संतोष पाण्डेय, मुन्ना चौबे, मुकुल पुरोहित, रमाकांत यादव, अमितराम जी दुबे, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक तथा जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अशोक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक सुनील जैन, लोकसभा प्रभारी राजेंद्र सिंह ठाकुर, कैलाश सिंघई, चक्रेश सिंघई, साथ चल रहे थे। जगह जगह स्वागत के लिए लोग कांग्रेस प्रत्याशी के स्वागत के लिए खड़े थे।राज

भाजपा को एक और झटका,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सदस्य असमत खान ने थामा कांग्रेस का हाथ

Image
  Prakhar news views express sagar अल्पसंख्यकों के हितों से खिलवाड़ व उपेक्षापूर्ण व्यवहार से आहत सागर/ प्रदेश में भाजपा की शिवराज सिंह सरकार के रहते अल्पसंख्यकों की बढ़ती असुरक्षा तथा उनके हितों से खिलवाड़ से नाराज भाजपा  अल्पसंख्यक मोर्चा में प्रदेश सदस्य असमत खान एडवोकेट ने आज कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के समक्ष भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। वे नगर निगम चुनाव में तुलसी नगर से वार्ड चुनाव लड़ चुके हैं। आगामी दिनों में भाजपा के और भी कई कद्दावर नेता व जनप्रतिनिधि कांग्रेस व कमलनाथ से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होंगे।यह दावा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने किया है। कांग्रेस में शामिल होने वाले भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा में प्रदेश सदस्य ने असमत खान बताया कि भाजपा में अल्पसंख्यकों के हितों से लगातार खिलवाड़ व बेहद उपेक्षापूर्ण व्यवहार हो रहा है। उनकी सुरक्षा के नाम पर पार्टी में लगातार वादाखिलाफी कर दोहरी नीति अपनाई जा रही है। इस बात से आहत होकर उन्होंने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस का हाथ थामा है और अब वे कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के पक्

लूट कर हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास

Image
  Ajay Raj kewat mahi Prakhar news views express   शाजापुर। न्यायालय  द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश  शुजालपुर के द्वारा आरोपी संतोष पिता शंकरलाल मीणा उम्र 37 वर्ष निवासी आनंदीखेडी थाना कालापीपल को भादवि की धारा 302 में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 2000 रूपये के अर्थदंड, धारा 460 भादवि में 10 वर्ष सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड, धारा 397 भादवि में 14 वर्ष सश्रम कारावास एवं 2000 रूपये के अर्थदण्ड, धारा 201 भादवि में 7 वर्ष सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।  जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार ने बताया कि,  संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 01/01/2020 एवं 02/01/2020 की दरम्यानी रात मे अज्ञात बदमाशो द्वारा योजना बनाकर लुट, चोरी, हत्या करने की नियत से रात्रि में भगवानदास के घर में घुसे। उसे शरीर में चोट पहुंचाकर, गला दबाकर उसकी मृत्यु कारित की। घर में रखे चांदी के करीबन 13-14 किलो जेवर लूट कर ले गये । घटना की जानकारी किसी को न हो पावे इस कारण दुसरा ताला लगाकर अज्ञात बदमाश घटना कारित कर भाग गये । भगवानदास की जेब में रखे रूपये,

मेरा लक्ष्य है कि सुरखी प्रदेश की विकसित विधानसभाओं में शुमार हो : गोविंद सिंह राजपूत

Image
 Prakhar news views express surkhi  सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह ने किया एक दर्जन से ज्यादा गावों में जनसंपर्क भोपाल। सुरखी विधानसभा की पहले क्या हालत थी, आप जानते ही हैं। वर्तमान में सुरखी विधानसभा का पूरा परिदृश्य ही बदल गया है। तब और अब की सुरखी में फर्क आप साफ देख सकते हैं। गांव- गांव डामर और सीमेंट सड़कों से जुड़ गये हैं तो चिकित्सा केन्द्र और स्कूलों के लिए ग्रामीण और विद्यार्थियों को भी सागर नहीं जाना पड़ रहा है। मेरा लक्ष्य है कि आने वाले समय में सुरखी विधानसभा प्रदेश की सबसे विकसित विधानसभा में शामिल हो। अब सुरखी विधानसभा का समय बदल गया है और अनेक विकास कार्यों से उसकी तसवीर भी बदल रही है। यह बात सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से कही। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविदं सिंह राजपूत ने सोमवार को धुंआधार जनसंपर्क के तहत ग्राम मरदानपुर, मोहासा, लखनपुर, मैनवाराकला, सोटेर, मैनवाराखुर्द, ततारपुर, बेरखेड़ी, विचपुरी, दादपुर, टेहराटेहरी आदि गांव में जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरा

सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज की मनीष सिसोदिया की जमानत

Image
सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  नई दिल्ली,। दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित भ्रष्टाचार और धनशोधन मामलों में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की दो अलग-अलग नियमित जमानत याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। साथ ही न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति एस. वी. एन भट्टी की पीठ ने कहा कि अगर सुनवाई की कार्यवाही में देरी होती है तो सिसोदिया कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाला से संबंधित मामलों में तीन महीने में जमानत के लिए आवेदन कर सकते हैं। पीठ ने दोनों याचिकाओं पर 17 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। उच्चतम न्यायालय ने 17 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कहा था कि अगर दिल्ली आबकारी नीति में बदलाव के लिए कथित तौर पर दी गई रिश्वत ‘‘अपराध से आय” का हिस्सा नहीं है, तो संघीय एजेंसी के लिए सिसोदिया के खिलाफ धनशोधन का आरोप साबित करना कठिन होगा। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी नीति ‘घोटाले’ में कथित भूमिका को लेकर सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। वह, उस समय से हिरासत में हैं। ईडी ने सीबीआई

उद्यमी आश्वस्त होकर करें निवेश, पूंजी और आपकी सुरक्षा की गारंटी हमारी : योगी आदित्यनाथ

Image
  सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  मुख्यमंत्री ने अमेठी में दक्षिण पश्चिम एशिया के सबसे बड़े बेवरेज प्लांट का किया उद्घाटन  एसएलएमजी बेवरेज प्रा लि के प्लांट के उद्घाटन समारोह में मौजूद रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी* - बोले सीएम - पहले की सरकारों के पास नहीं था विकास का एजेंडा, जातीय वैमनस्यता को देते थे बढ़ावा*  - पहले यूपी में दो लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव के नाम पर भी हंसते थे लोग : योगी योगी  आज देश में इन्वेस्टमेंट का सबसे बढ़िया डेस्टिनेशन बन चुका है यूपी : सीएम योगी*   अमेठी, 30 अक्टूबर। 2018 में पहले निवेशक सम्मेलन के वक्त जब दो लाख करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया, तो लोग हमारे निर्णय पर हंसते थे। देशभर के उद्यमी यूपी में निवेश के नाम से कतराते थे। मगर आज उत्तर प्रदेश में अबतक 38 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है। उद्यमी केवल निवेश की गारंटी लें, पूंजी और उनकी सुरक्षा की गारंटी सरकार की होगी। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां दक्षिण पश्चिम एशिया के सबसे बड़े बेवरेज प्लांट के उद्घाटन समारोह को संबोधित क

अति कुपोषित बच्चों को गाय का दूध की व्यवस्था होनी चाहिए । जिलाधिकारी

Image
  सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस     उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स विभाग व आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र की कलैक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, एन0आर0सी0 में बच्चों का संदर्भन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, अधिकारियों द्वारा गोद लिये आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण एवं तीव्र अतिकुपोषित (सैम) बच्चों को दुधारु गाय उपलब्ध कराने के विषय पर विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी बच्चों का वजन तथा ग्रह भ्रमण नियमानुसार कराया जाये तथा फीडिंग ससमय पोषण ट्रैकर पर करायी जाये। तीव्र अतिकुपोषित (सैम) बच्चों को एन0आर0सी0 में भर्ती कराया जाये। बाल विकास परियोजना अधिकारी कोंच एवं माधौगढ़ की फीडिंग प्रगति सबसे खराब होने पर चेतावनी दी गयी। समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अनुपूरक पुष्टाहार, वजन, टीकाकरण एवं लाभार्थी पंज

बल्क ड्रग पार्क के लिए खरा सोना साबित हाेगा बुंदेलखंड का ललितपुर

Image
  सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस पार्क के लिए ललितपुर में मौजूद सभी संसाधनों को देखते हुए योगी सरकार ने लिया फैसला  ललितपुर में पानी के लिए चेक डैम तो बिजली सप्लाई के लिए मौजूद हैं थर्मल और सोलर प्लांट लखनऊ, 30 अक्टूबर:* योगी सरकार का बुंदेलखंड के ललितपुर में बल्क ड्रग पार्क बनाने का निर्णय काफी अहमियत रखता है क्योंकि प्रदेश में यह जगह ही ऐसी है, जो बल्क ड्रग पार्क के सारे मानकों पर खरी उतरती है। विशेषज्ञों की मानें तो बल्क ड्रग पार्क के लिए पर्याप्त बिजली आपूर्ति, बढ़िया कनेक्टिविटी, जलापूर्ति, डिजिटल फाइबर कनेक्टिविटी समेत तमाम आवश्यक आधारभूत संरचनाओं की विशेष जरूरत होती है। इन सभी मानकों को योगी सरकार द्वारा बल्क ड्रग पार्क के लिए चुना गया ललितपुर बखूबी पूरा करता है। *जामनी नदी के चेक डैम से पानी की होगी सप्लाई*  बल्क ड्रग पार्क के लिए शुरुआती अनुमान के अनुसार 25 एमएलडी पानी की जरूरत होगी, जिसमें केवल 15 एमएलडी शुद्ध ताजे पानी की आवश्यकता होगी जबकि 10 एमएलडी पानी को प्लांट के अंदर ही रिसाइकिल कर उपयोग में लाया जाएगा। बल्क ड्रग पार्क के ठीक बाहर चे

सागर जिले में बीजेपी को बड़ा झटका : जिला भाजपा के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल ने अपने पद सहित भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया

Image
  सागर जिले में बीजेपी को बड़ा झटका : जिला भाजपा के उपाध्यक्ष कमलेश बघेल ने अपने पद सहित भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया। जल्द ही हो सकती है कांग्रेस पार्टी में घर वापसी की घोषणा। बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया को भेजे इस्तीफा में कमलेश बघेल ने लिखा कि " आपने मुझे जिले में उपाध्यक्ष बनाकर जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसके लिए मैं आपका आभारी हूँ। परन्तु मैंने जब से राजनीति में कदम रखा मैं कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित रहा हूं। मुझे निजी संबंधों की मर्यादाओं के कारण भाजपा में जाना पड़ा। परन्तु अब चुनाव में अपनी विचारधारा के विपरीत कार्य करने में अपने आपको मानसिक तौर पर तैयार नहीं कर पा रहा हूं। इसलिए मैं अपने समस्त दायित्वों से इस्तीफा देता हूं।" कांग्रेस में होंगे शामिल सूत्रों के मुताबिक कमलेश बघेल एक नवंबर को सागर जिले के जेसीनागर में आयोजित पूर्व सीएम कमलनाथ की सभा में कांग्रेस में शामिल होंगे । बताया जाता है कि सागर के कुछ और नेता और बड़े चेहरे कांग्रेस में शामिल होंगे। लगातार शिकायतों के बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश बघेल को पद मुक्त किया गया