Posts

Showing posts from August, 2021

श्रीकृष्ण ने हमें मानव-मानव में भेद करना नहीं सिखाया-डॉ. पाल

Image
  शीला चौहान राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण-भारतीय साहित्य संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में विषय पर आभासी संगोष्ठी का आयोजन श्री कृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुए डॉ. हरिसिंह पाल महामंत्री नागरी लिपि परिषद) ने कहा कि श्रीकृष्ण ने हमें मानव-मानव में भेद करना नहीं सिखाया। उन्होने कहा कि आज सभी का जन्मदिन है क्योंकि हम उसी परमात्मा के अंश है इसलिये हमको भी जन्मदिन आज मनाना चाहिए और श्रीकृष्ण पर रचित साहित्य की विस्तार से चर्चा की। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा ने कहा कि हमें अर्जुन की तरह योगेश्वर कृष्ण के अनुयाई होने के लिये गीता को समझना पड़ेगा तभी हम जीवन की महाभारत जीत सकेंगे। प्रो. शैलेन्द्रकुमार शर्मा हिन्दी विभागाध्यक्ष विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन) ने कहा कि श्रीकृष्ण एक साथ मुरलीधर भी है और चक्रधर भी है। कृष्ण अंतरबाह्य बंधनो से मुक्त करते है उन्होने मुरली पर विस्तृत चर्चा की। डॉ बालासाहेब तोरस्कर ने कहा कि हमें कृष्ण के संदेश को साथ में लेकर चलना चाहिए और उन्होने उनके जन्म के बारे में विस्

सीएम योगी का एलान- ब्रज में मांस की बिक्री पर लगेगी रोक, शराब बेचने पर भी होगी पाबंदी

Image
   मथुरा- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों की इच्छा के अनुरूप मथुरा में मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रभावित लोगों का व्यवस्थित पुनर्वास किया जाए। इसके निर्देश अफसरों को दिए गए हैं। इस दौरान सीएम ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन भी किए।  सोमवार को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में शामिल होने मथुरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने महाविद्या रामलीला मैदान पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग अब तक हिंदू त्योहार को नजरअंदाज करते थे। मंदिर जाने से कतराते थे, वो भी अब कहने लगे हैं कि राम हमारे भी हैं और कृष्ण भी हमारे हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महिमा को पुनर्जीवित करने के लिए शराब और मांस के व्यापार में लगे। इससे प्रभावित लोग दूध बेचना शुरू कर सकते हैं। द्वापर युग का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दुग्ध उत्पादन और दूध की बिक्री के क्षेत्र में लोगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। ब्रज के विकास पर जोर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ब्रज के विकास में कि

ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्कूल में पढ़ते हैं राजा भैया के बच्चे, पहले सिर्फ राजघरानों के बच्चों का होता था दाखिला

Image
 देश के कई राजघराने और रियासतें ऐसी हैं जिसके सदस्य अब राजनीति में हैं। यूपी में भदरी रियासत के राजकुमार राजा भैया और माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) के बेटे ज्योतिरादित्य (Jyotiraditya Scindia) भी राजनीति का चर्चित नाम बन चुके हैं। राजा भैया के जुड़वा बेटे हैं। उनके दोनों बेटे ज्योतिरादित्य के स्कूल में ही पढ़ते हैं। रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की शादी भानवी कुमारी के साथ हुई है। दोनों के चार बच्चे हैं। दो बेटे और दो बेटियां। दोनों बेटे जुड़वा हैं। राजा भैया के दोनों बेटे ग्वालियर स्थित द सिंधिया स्कूल में पढ़ते हैं। यह स्कूल देश के सबसे बेहतरीन बोर्डिंग स्कूलों में से एक है द सिंधिया स्कूल की ज्योतिरादित्य सिंधिया के परदादा माधो राव सिंधिया ने 1897 में की थी। पहले इस स्कूल का नाम सरदार स्कूल था।   यह स्कूल लड़कों का बोर्डिंग स्कूल है। इसकी स्थापना सिर्फ राजघरानों के बच्चों के लिए की गई थी। ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव सिंधिया भी इसी स्कूल से पढ़े। बाद में इसे आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया इस स्कूल के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के हेड हैं।

जलियांवाला बाग मेमोरियल के कायाकल्प पर फूटा राहुल गांधी का गुस्सा, खुद को बताया शहीद का बेटा

Image
 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग स्मारक स्थल का पुनर्निर्माण किए जाने के बाद इसकी भव्यता को लेकर सोशल मीडिया में उठ रहे सवालों का हवाला देते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि यह शहीदों का अपमान है और यह वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता। राहुल ने अपने ट्वीट में खुद को भी शहीद का बेटा बताया है। राहुल ने ट्वीट किया, 'जलियांवाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता। मैं एक शहीद का बेटा हूं। शहीदों का अपमान किसी कीमत पर सहन नहीं करूंगा। हम इस अभद्र क्रूरता के खिलाफ हैं बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग के पुनर्निर्मित परिसर का उद्घाटन किया है। इस बाग का केंद्रीय स्थल माने जाने वाले ज्वाला स्मारक की मरम्मत करने के साथ-साथ, परिसर का पुनर्निर्माण किया गया है, वहां स्थित तालाब को एक लिली तालाब के रूप में फिर से विकसित किया गया है तथा लोगों को आने-जाने में सुविधा के लिए यहां स्थित मार्गों को चौड़ा किया गया है। इस परिसर में अनेक नई और आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है जिनमें लोगों की आवाजाही के ल

केबीसी में जाकर फंसा रेलवे का अफसर, प्रशासन ने थमा दी चार्जशीट, 3 साल तक सैलेरी इंक्रीमेंट पर भी रोक

Image
कोटा- कौन बनेगा करोड़पति केबीसी 13 में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर हर कोई बैठना चाहता है। ऐसी ही तमन्ना थी रेलवे अफसर देश बंधु पांडे की। पांडे राजस्थान के कोटा रेल मंडल के स्थानीय खरीद अनुभाग के कार्यालय अधीक्षक पद पर तैनात हैं। पांडे की ये तमन्ना पूरी हुई और वो भी महानायक के सामने बैठे और ₹3,20,000 जीते भी। लेकिन यह केबीसी कांटेस्ट उन्हें बहुत महंगा पड़ गया है। पांडे के लिए माहौल ऐसा बना कि, केबीसी में जाने के दौरान रेल प्रशासन ने उन्हें कड़ी सजा दी। उन्हें रेलवे प्रशासन ने चार्जशीट थमा दी। इतना ही नहीं पांडे की 3 साल के लिए वेतन वृद्धि पर भी रोक लगा दी। देशबंधु पांडे ने यह सपने में भी नहीं सोचा था कि इस तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। मुंबई से कोटा लौटने पर महानायक से मिलने, अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर हॉट सीट पर बैठने को लेकर देशबंधु पांडे अपना सपना साकार होने पर गदगद थे। लेकिन यह खुशी चार्जशीट देखकर और इंक्रीमेंट रुकने पर काफूर हो गई। कोटा पहुंचने तक वो अपनी खुशी बयां कर रहे थे, लेकिन रेलवे की ओर से पनिशमेंट मिलने पर देशबंधु पांडे एकदम शांत पड़ गए। अब किस

नौ जजों के एक साथ शपथ लेने से सुप्रीम कोर्ट में आज बनेंगे कई रिकॉर्ड

Image
  सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को जब नौ जज पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे उस समय ऐसे कई रिकॉर्ड बनेंगे जो पहले कभी नहीं बने। सुप्रीम कोर्ट इससे पूर्व कभी नौ जजों ने एक साथ शपथ नहीं ली है। इन जजों में तीन महिला जज होंगी, जो पहली बार होगा कि सर्वोच्च अदालत में तीन महिला जज शपथ ले रही होंगी। इनमें से जस्टिस बीवी नागरत्ना एक ऐसी जज हैं जो 2027 के आसपास देश की मुख्य न्यायाधीश बनेंगी हालांकि उनका कार्यकाल काफी संक्षिप्त होगा। इसके अलावा जस्टिस पीएस नरसिम्हा भी जज की शपथ लेंगे जो मई 2028 में मुख्य न्यायाधीश बन सकते हैं। जस्टिस नरसिम्हा सुप्रीम कोर्ट में वकील रहे हैं और उन्हें बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट में जज बनाया जा रहा है। खास बात यह है कि जस्टिस नरसिम्हा अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल रहते हुए सरकार के महत्वकांक्षी कानून, एनजेएसी, जिसमें उच्च अदालतों में जजों की नियुक्ति की व्यवस्था की गई थी उसकी वकालत कर चुके हैं। वह स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से आते हैं। जस्टिस नरसिम्हा सुप्रीम कोर्ट में सीधे जज बनने वाले नौवें वकील हैं। यह पहली बार नहीं होगा कि सीधे जज बनने वाले मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इससे पूर्व जस

भैंस चराई, प्राइवेट नौकरी की और फिर शादी के खिलाफ की बगावत! तब जाकर IAS बनीं वनमती

Image
 यूपीएससी (UPSC) दुनिया की कठिन परीक्षाओं में से एक। यहां वही सफलता पाता है जिसके सपने भी बड़े होते हैं और मेहनत भी। सैकड़ों छात्र इसके लिए तैयारी करते हैं लेकिन बाजी वहीं मारता है जिसने इसका सपना भी देखा हो और लगन ऐसी कि सारी बाधाएं फूंक मारते ही उड़ा दे। सोचने में ये थोड़ा फिल्मी जरूर लगता है, लेकिन सफलता पा चुके उम्मीदवारों के संघर्ष कुछ ऐसी ही कहानी बयां करती है। सी. वनमती (Vanmathi) जब केरल के एक गरीब परिवार में पैदा हुई , तब किसी ने नहीं सोचा होगा कि एक दिन ये लड़की आईएएस बनेगी। पिता कैब ड्राइव करके किसी तरह से घर चलाते थे, ऐसे में यूपीएससी क्लियर करना या सोचना असंभव सा लगता है, लेकिन वनमती की मेहनत ने उसे इस मुकाम तक पहुंचा ही दिया। वनमती (Vanmathi) को प्रेरित करने वाली दो चीजें थीं। पहला उनके गृहनगर में जिला कलेक्टर एक महिला थीं, जिन्हें सभी सम्मान देते थे और दूसरी गंगा यमुना सरस्वती नामक एक सीरियल थी, जिसमें नायक एक महिला आईएएस अधिकारी थी। वनमती यहां से प्रेरित हुईं और फिर अपनी मंजिल तय करके आगे बढ़ गईं। वनमती (Vanmathi) को स्कूल जाने के साथ-साथ घर के कामों में भी हाथ बंटाना प

दहेज के लिए ससुराल वालों ने गर्भवती को फंदे पर लटकाया, पति-सास पर हत्या का आरोप

Image
 राजगढ़ः राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र हत्या का एक सनसनीखेज और हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां 22 वर्षीय गर्भवती महिला को उसके ससुराल वालों ने फांसी से लटकाकर मार डाला. पुलिस ने बताया कि महिला चार माह से गर्भवती थी. घटना के बाद मोके पर पहुंचे मृतक महिला के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए हत्या का आरोप लगाया है.  पेड़ से लटकाकर महिला को लगाई फांसी  मामला खिलचीपुर के मांडाखेड़ा पंचायत के खोखरिया गांव का है. जहां एक पेड़ पर महिला का शव फांसी के फंदे से झूलने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद थाना प्रभारी गोपाल निगवाल सहित फोरेंसिक एक्सपर्ट मोके पर पहुंचे. तब तक पेड़ से रस्सी काटकर ग्रामीणों ने शव को नीचे उतार दिया. मोके पर पहुंचे मृतका के पिता ने शव पर चोंट के निशान देखकर दहेज के लिए हत्या के आरोप लगाए हैं.  क्या है मामला चार साल पहले पाटड़ीखेड़ा निवासी हीरालाल तंवर ने अपनी बेटी जसोदा की शादी खोखरिया गांव में रहने वाले बंकट पिता हजारीलाल तंवर से की थी. लेकिन शादी के चार साल बाद ससुराल वालों ने जसोदा की हत्या कर दी. मृतक महिला के पिता ने पुलिस में रिपोर्

*राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वाधान में श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन*

Image
* प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल* शाजापुर पोलायकलां - राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई शाजापुर द्वारा जिले के राष्ट्रीय कवि रहे स्वर्गीय लाडसिंह गुर्जर की कर्मस्थली पोलायकला में भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित श्री राम काव्यपाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय तथा क्षेत्र के नवोदित कलाकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गिरिराज मंडलोई रहे वहीं विशेष अतिथि के रुप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील देथल, मंडल अध्यक्ष जीवन आर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश पटेल, युवा भारत जिला प्रभारी रजनीश भमुरिया उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र के ख्याति प्राप्त वरिष्ठ कवि डॉ राम मनावत ने किया, प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका नगर के कवि विनोद चंद्रवंशी तथा रानीबड़ौद अकोदिया के कलमकार राहुल राठौर ने निभाई।  प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया वहीं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सचिन नाग रानीबड़ौद, द्वितीय स्थान पुलकित मनावत हडलायकला तथा तृतीय स्थान मुकेश टेवा भीमपुरा ने प्राप्त किया, संपूर्ण

किराए पर हजारों की एलईडी व टेंट, दर्जनों कुर्सियां व कार्यक्रम देखने वाले 10 से भी कम लोगस्वनिधि जनसंवाद कार्यक्रम*

Image
*प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल* शाजापुर पोलायकलां - नगर परिषद पोलायकलां में जबसे प्रभारी सीएमओ निगहत सुल्ताना का कार्यकाल लगा है मानो विकाश कार्यों पर ग्रहण लग गया है, वहीं शासन द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ नागरिकों को किस प्रकार मिल रहा होगा इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की रविवार को प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित स्वनिधि जनसंवाद कार्यक्रम में नगर परिषद द्वारा किराए पर हजारों रुपए की एलईडी, टेंट, दर्जनों कुर्सियां सब कुछ किया गया किंतु लगभग 10-12 नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों के अलावा 5 भाजपाई नेताओं सहित कुल 25 लोग उपस्थित रहे। जिन हितग्राहियों के लिए कार्यक्रम होता है वह तो दूर दूर तक नजर नहीं आए वहीं यदि इस कार्यक्रम में हितग्राहियों तथा आम जनों को नहीं बुलवाना था तो यही कार्यक्रम शासन के रूपयो का मखौल उड़ाने की बजाए नगर परिषद के सभागृह में छोटी एलईडी टीवी रखकर भी किया जा सकता था किंतु वर्तमान परिषद द्वारा अधिकतम रुपयों की बर्बादी के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के कार्यों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।  प्रभारी सीएमओ की निष्ठुरता के चलते नगर का अत्यधिक नुकसान हो रह

*हजारो की संख्या में हिन्दू संगठन ने रैली निकालकर एस डी एम को सोपा ज्ञापन*

Image
  *अजय राज केवट* *प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल* शाजापुर शुजालपुर हिंदू संगठन द्वारा उचित कार्यवाही के लिए रैली निकाली गई नरोला कांड को लेकर आज हिंदू संगठन द्वारा हजारों की संख्या में एकत्रित होकर नरोला कांड को लेकर बड़ी मात्रा में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें संविधान और कानून व्यवस्था का मान रखकर हिंदू संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन अपनी मर्यादा में रहकर किया गया। लेकिन साथ ही प्रशासन को चेतावनी भी दी गई कि हमारी सब्र का बांध न टूटे। अगर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो हिंदू संगठन पूरे प्रदेश भर में नरोला दरिंदगी को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगा। यह रैली रायकनपुरा हनुमान मंदिर से लेकर एसडीएम कार्यालय तक नारे लगाते हुए। एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जिसमें आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई और साथ में गांव में विवादित चबूतरा को तोड़ने की मांग की ओर नरोला बहुमुस्लिम समुदाय का गांव होने से नरोला में पुलिस चौकी स्थापित हो  इन तमाम मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।  बता दें कि नरोला कांड में लड़की का शव तालाब में तैरता मिला था जिसको लेकर परिजन द्वारा आरोपियों के ख

*खेल व खिलाड़ी भावना को सलाम।*

Image
*प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल* शाजापुर शुजालपुर जिला फुटवाल एसोसिएशन के तत्वधान में स्पोर्ट्स डे पर सुपर सागर लीग 2021 एवं बेबी लीग कॉम्पटीशन 2021 का फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें कृष्णा हाईवे सिटी फुटबॉल क्लब उप विजेता रही स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार,श्री संदीप सणस,श्री किशोर खन्ना के आतिथ्य में टीम ने पुरुस्कार प्राप्त किया।सफल आयोजन के लिए शुजालपुर के खेल रत्न श्री राजेन्द्र नायडु का कोटि-कोटि आभार। कृष्णा हाईवे सिटी फुटबॉल क्लब टीम के कप्तान पिंटू सिसोदिया व सभी खिलाड़ियों को बधाई।

*सब स्वस्थ रहें सब खुश रहें प्रभु से है यही कामनाः गोविंद सिंह राजपूत* - *कार्यकर्ताओं के साथ मनाया राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने अपना जन्मदिन* - *बुंदेली परंपरा से मनाया गया राजस्व एवं परिवहन मंत्री का जन्मदिन*

Image
*भोपाल।* राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत देव श्री गोवर्धन मंदिर पहुंचकर जगत के पालनहारे भगवान श्री कृष्ण के बाल अवतार की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर यादव समाज द्वारा रखे गए कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर श्री राजपूत ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज जन्माष्टमी का अवसर है, यह आनंद का दिन है। सभी लोग आनंद से रहे उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण सभी के संकट हरे सभी परिवार खुश रहें तथा गोवर्धन मंदिर ट्रस्ट के लिए 5 लाख की राशि निर्माण कार्य के लिए दी। *बच्चों को बांटे फल व खिलौने :* राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जन्मदिन के अवसर पर घरौंदा आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों के लिए फल मिठाईयां तथा चॉकलेट बांटी। आकाश सिंह राजपूत द्वारा बच्चों के लिए खेलने के लिए खिलौने बांटे। इस अवसर पर ज्वाला खटीक, अनिल श्रीवास्तव पीपरा, अंकु चौरसिया सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। होटल रॉयल पैलेस में भाजपा कार्यकर्ता तथा अपने शुभचिंतकों से जन्मदिन के अवसर पर भेंट की । इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वा

श्री नीलकंठेश्वर शिव शक्ति मंदिर बोर्ड ऑफिस में धूमधाम से मनाया जा रहा जन्माष्टमी का त्यौहार

Image
  भोपाल श्री नीलकंठेश्वर शिव शक्ति मंदिर बोर्ड ऑफिस चौराहा पर धूमधाम से मनाया जा रहा है जन्माष्टमी का त्यौहार राजधानी में तकरीबन 50 वर्ष पुराने मंदिर मैं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया गया और भक्तों में उत्साह देखते ही बना मंदिर संचालिका शीला देवी चौहान से बात करने पर उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण पिछले वर्ष जन्माष्टमी का त्योहार थोड़ा फीका रहा था परंतु इस वर्ष भी कोरोना  के कारण मंदिर में भक्तों को प्रोटोकॉल के अनुसार कम तादात में अंदर बुलाया जा रहा है और सभी भक्त कोरोना को ध्यान में रखते हुए अपने श्रद्धा से पूजा अर्चना कर रहे हैं साथ ही साथ मंदिर संचालिका ने कहा कि कृष्ण भगवानसे निवेदन कर रही हूं कि कोरोना जैसी महामारी को जल्दी दूर किया जाए और आने वाले समय में सब पर भगवान कृष्ण की कृपा बरसती रहे राजधानी के अन्य मंदिरों में भी कृष्ण के दीवानों को झूमते देखा गया राजधानी में जगह-जगह मटकी फोड़ कृष्ण भगवान की महा आरती व अन्य आयोजनों का आयोजन किया गया रात्रि 12:00 बजे भगवान के जन्म के समय महा आरती का आयोजन सभी मंदिरों में किया जाएगाा

भोपाल में लूट का गजब तरीका:बदमाश ने कैब किराए पर ली, उसके साथी ने अनजान बन बंदूक दिखाकर झगड़ा किया, ड्राइवर के सामने कार लेकर भागा; कस्टमर उसकी बाइक ले गया

Image
 भोपाल में सोमवार को बड़े ही शातिराना तरीके से कार लूटने का मामला सामने आया है। यहां एक कस्टमर सुबह साढ़े छह बजे ISBT से ओला कैब बुक करता है। फिर मिसरोद रोड पर किराया देने के लिए एटीएम से रुपए निकालने का बहाना बनाता है। कुछ देर बाद एक बाइक सवार आता है और गाड़ी को रोककर कस्टमर को बंदूक दिखाते हुए ड्राइवर सीट पर बैठकर चाबी निकालने को कहता है। इसके बाद खुद ड्राइवर सीट पर बैठकर कार की चाबी मांगता है। चाबी मिलते ही वह कार लेकर फरार हो जाता है। देखते ही देखते कस्टमर उसे युवक की बाइक लेकर भाग जाता है। इसके बाद कैब ड्राइवर को लगा कि उसके साथ लूट हुई है। यह घटना रविवार सुबह की है। ड्राइवर ने शाम को इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। बदमाशों ने लूट की इस वारदात को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया। ड्राइवर जिस कस्टमर को पीड़ित समझ रहा था, वह लूट में शामिल है। शाहरुख खान ने पुलिस को यह बताया मैं डीआईजी बंगला गौतम नगर थाना क्षेत्र में रहता हूं। कार मालिक कामिल खान है। उनकी कैब ओला कंपनी में अटैच है। मैं रविवार सुबह करीब 5.30 बजे ISBT पर था। इसी दौरान, एक युवक मिसरोद के 11 मील बायपास तक जाने का कहता है। 50

यूपी चुनाव 2022: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को भी सपा में मिल सकता है प्रवेश, अटकलें तेज

Image
 राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सिबगतुल्लाह के सपा में आने के बाद मुख्तार को छोड़कर उनके परिवार के अन्य सदस्यों को पार्टी में प्रवेश मिल सकता है। जानकारों का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो संभव है पार्टी मुख्तार के बेटे अब्बास को घोसी से टिकट भी दे  मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी के सपा में आने के राजनीतिक धुरंधर मायने निकालने लगे हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या मुख्तार अंसारी को भी सपा मुखिया पार्टी में लेंगे। हालांकि इसकी संभावना कम ही दिखाई देती है। लेकिन, अंसारी परिवार अब तक एक ही दल के प्रति निष्ठावान रहा है। इस समय मुख्तार अंसारी और उनके बड़े भाई गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी बसपा में हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मुख्तार अंसारी की आपराधिक छवि को देखते हुए सपा में उनकी एंट्री संभव नहीं लगती, लेकिन मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को सपा में प्रवेश मिल सकता है। चूंकि अफजाल अंसारी का कार्यकाल अभी लगभग तीन साल है, इसलिए अभी उनके सपा में आने की संभावना नहीं दिखती।  पिछली बार बसपा से ही घोसी विधानसभा के चुनाव में सपा के वरिष्ठ और ज

जबलपुर में आज भी जमींदार हैं भगवान कृष्ण:500 एकड़ जमीन के मालिक हैं, कोई भी शुभ कार्य का पहला निमंत्रण 'नंद के लाल' को दिया जाता है

Image
 भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी कई कहानियां सुनी होगी, पर हम जन्माष्टमी के मौके पर ऐसे गांव की बात करने जा रहे हैं, जहां के जमींदार आज भी भगवान श्रीकृष्ण हैं। 500 एकड़ जमीन के वे खुद मालिक हैं। क्षेत्र में कोई भी शुभ कार्य का पहला निमंत्रण भगवान श्रीकृष्ण को ही दिया जाता है। जबलपुर जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर बसे पटोरी गांव में भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर है। 500 एकड़ जमीन के बीच में राधा-कृष्ण भगवान का विशाल मंदिर हैं। मंदिर में विराजमान भगवान कृष्ण के नाम पर दर्ज 500 एकड़ जमीन का संचालन राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट के नाम से हो रहा है। मझौली तहसील के पटोरी गांव में 1923 में इस भव्य राधा-कृष्ण मंदिर का निर्माण द्रौपदी बाई मिश्राईन ने कराया था। मंदिर का संचालन विधिवत हो, इसके लिए उन्होंने अपनी निजी जमीन मंदिर में लगा दी। उन्होंने भगवान कृष्ण को गांव का जमींदार बनाया। तब से लेकर अब तक भगवान कृष्ण ही गांव के जमींदार हैं। इसके अलावा इसी मंदिर की एक शाखा मुरैठ गांव में भी है, जहां भगवान श्रीराम का मंदिर है। इस मंदिर में भी करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन लगी हुई है। दोनों ट्रस्टों का संचालन एक साथ कि

पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टर के पैरों में गिरे ताऊ:इंदौर में मृत युवक के ताऊ बोले- मेरा बेटा मर गया है, डॉक्टर का जवाब- मेरी ड्यूटी खत्म; रात में प्रशासन ने घर से बुलवाया

Image
 इंदौर में पोस्टमॉर्टम को लेकर पुलिस और डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है। सड़क हादसे में रविवार दोपहर में मृत बाइक सवार का शव जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन पुलिस देर से पहुंची। इस पर डॉक्टर बिफर पड़े। वह चार बजे अपनी ड्यूटी खत्म होने का हवाला देकर जाने लगे। इस दौरान युवक के ताऊ, डॉक्टर के पैरों में गिरकर पोस्टमॉर्टम के लिए गुहार लगाने लगे, बोले- सर बेटा मर गया है, सर मेरी बात को समझो, लेकिन डॉक्टर नहीं माने। इसके बाद परिवार ने जिला प्रशासन से शिकायत की, तब जाकर रात आठ बजे पोस्टमॉर्टम कर शव परिवार के हवाले किया गया। एक सप्ताह में इस तरह की यह दूसरी घटना है, जिसमें पोस्टमॉर्टम के लिए परिवार को गिड़गिड़ाना पड़ा। इसके पहले राजस्थान के परिवार को पोस्टमॉर्टम के लिए सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करनी पड़ी थी। यह है मामला राऊ इलाके की ट्रेजर फैंटेसी में रहने वाले 18 साल के सार्थक पुत्र समीर ठाकुर का कैट रोड पर रविवार दोपहर डेढ़ बजे डंपर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई थी। उसके शव को जिला अस्पताल ले जाया गया था। यहां दोपहर चार बजे तक राऊ थाने की पुलिस नहीं पहुंची। जब पुलिस पहुंची तो सीनियर डॉक्

भोपाल में शराब पीने से रोकने पर पत्नी की हत्या:पति ने छत से गिरकर घायल होना बताया, पोस्टमॉर्टम रिपार्ट में मारपीट की चोट से मौत होने का खुलासा

Image
  भोपाल के नजीराबाद इलाके के मंगलगढ़ गांव में पति ने पत्नी को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट आने के बाद महिला के पति के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया, आरोपी ने करतूत छिपाने के लिए पुलिस से झूठ बोला था। टीआई बीपी सिंह ने बताया, मंगलगढ़ की रहने वाली शारदा बाई (26) पति नर्मदा प्रसाद गृहिणी थी। 24 अगस्त की देर रात पति उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। उसने डॉक्टर को बताया, पत्नी छत पर कबेलू जमाते समय गिर गई है। गिरने से चोट लगी है। आशंका होने पर डाॅक्टरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शारदा बाई के बयान दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन वह बयान देने की स्थिति में नहीं थी। 25 अगस्त को शारदा बाई की मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट में खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की पुष्टि मारपीट में आई चोट के कारण होना सामने आया। इस पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज किया, जबकि इससे पहले आरोपी नर्मदा प्रसाद यही बताता रहा कि पत्नी छत से गिरी है। हालांकि पुलिस को उसके बयान गले नहीं उतर रहे थे। शारदा बाई मूलत: राघवगढ़ की है। शादी को करीब 8 साल हो चु

चमत्कार: भगवान कृष्ण ने सपने में आकर कहा था-तुम मेरी गोपी हो, तबसे महिला के हाथ में खुद आ जाता है मक्खन!

Image
 मध्य प्रदेश के सीहोर में कान्हा की एक ऐसी भक्त हैं जिनपर भगवान पूरी तरह महरबान हैं. सीहोर से करीब 30 किलोमीटर दूर मोलगा गांव में रहने वाली सुनीता बाई कृष्ण की बहुत बड़ी भक्त हैं, वह रोज गीता का पाठ करती हैं. हैरानी की बात यह है कि जब वह पूजा कर के उठती हैं उनके हाथ में खुद ब खुद मक्खन होता है सीहोर: भक्तों की कहानी तो सबने बहुत सुनी होगी, लेकिन आज जन्माष्टमी के दिन हम आपको कृष्ण भक्त के बारे में बताने जा रहे हैं. मध्य प्रदेश के सीहोर में कान्हा की एक ऐसी भक्त हैं जिनपर भगवान पूरी तरह महरबान हैं. सीहोर से करीब 30 किलोमीटर दूर मोलगा गांव में रहने वाली सुनीता बाई कृष्ण की बहुत बड़ी भक्त हैं, वह रोज गीता का पाठ करती हैं. हैरानी की बात यह है कि जब वह पूजा कर के उठती हैं उनके हाथ में खुद ब खुद मक्खन होता है. जिसे वह प्रसाद के रूप में गांव के लोगों में बांट देती हैंबचपन में सपने आए थे कृष्णा, बोले-तुम मेरी गोपी हो सुनीता ने बताया कि वह बचपन से ही कृष्णा की भक्ती में लीन हैं. उनका कहना है कि बचपन में भगवान कृष्ण ने उनके सपने में आकर उन्हें अपनी गोपी बताया था. उनके मुताबिक भगवान ने उन्हें बताय

मुख्यमंत्री योगी आज मथुरा में, कान्हा के जन्मोत्सव में होंगे शामिल

Image
  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मथुरा आ रहे हैं। वह यहां करीब एक घंटा 50 मिनट रहेंगे। इस दौरान रामलीला ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा संतों से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर कान्हा के दर्शन भी करेंगे।  मुख्यमंत्री योगी सोमवार दोपहर 3:15 बजे हैलीकॉप्टर से यहां आएंगे। वह यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर सायं 5:05 बजे मथुरा से प्रस्थान कर जाएंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन रविवार देर रात तक तैयारियों में जुटा रहा।  उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, डीएम नवनीत सिंह चहल, एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त अनुनय झा, परिषद के सीईओ नगेंद्र प्रताप ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर व्यवस्थाओं को परखा। इसके बाद रामलीला मैदान और ओम पैराडाइज मैरिज होम पर बने हैलीपेड को देखा।  एडीजी और आईजी ने सुरक्षा का जाना हाल मुख्यमंत्री के आगमन के साथ ही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का भी खाका खींच लिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। अति

आभासी बहुभाषी कवि सम्मेलन सम्पन्न

Image
डाॅ.प्रभु चौधरी प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के तत्वावधान में बहुभाषी आभासी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ विमल कुमार जैन थे। डॉ. शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख, पुणे, महाराष्ट्र,राष्ट्रीय मुख्य संयोजक, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना ने अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि बहुभाषी कवि सम्मेलन में कवि कवयित्रों की कल्पना,भावों से रचित बहुत ही सुंदर कविता पाठ किया।    सबसे पहले कवयित्री सविता इंगेले ने मराठी कविता पाठ किया। तथा सुश्री गरिमा गर्ग पंचकूला ने श्री कृष्ण पर कविता पाठ ओ कान्हा रे कान्हा गजब का खेल सुना कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।     नसीमा बानो गुजरात ने अपनी कविता भारत तो मेरा सम्मान, भारत मेरा अभिमान है।सुनाई  डॉ दिग्विजय शर्मा जी ने बहुत ही सुंदर कविता प्रस्तुति- बांसुरी की मधुर धुन, सुना जाओ किशन तुम।  विशेष अतिथि डॉ. राकेश छोकर राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना अध्यक्ष दिल्ली, की कविता प्रस्तुति- जय हिंद जय हिंद जय हिंद, वतन के स्वाभिमान की जय हिंद। रही   कवयित्री माला सिंग ने अपनी कविता के माध्यम से लोगों का दिल जीत लिया - आओ मेरे दोस्तों कुछ ऐसा भी, कर ल

ढाबे में पिला रहे थे शौचालय का गंदा पानी, निगम ने तोड़ा

Image
 जबलपुर, ढाबे में नागरिकों को शौचालय का गंदा पानी पिलाकर सेहत से खिलवाड़ करने ढाबा नगर निगम ने तोड़ दिया। कार्रवाई का विराेध करते हुए ढाबा संचालक नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते से ही उलझ गया। लेकिन सहायक आयुक्त ने एक न सुनी और जेसीबी चलवा कर ढाबा जमींदोज कर दिया अतिक्रमण प्रभारी व सहायक अायुक्त वेदप्रकाश चौधरी ने बताया कि सुहागी जोन क्रंमाक 15 में पाटन बाइपास चौराहे के पास एक ढाबा पिछले 10 सालों से नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर संचालित किया जा रहा था। शिकायत मिली थी कि अवैध रूप से निगम की जमीन पर बनाए ढाबे में सुलभ काम्पलेक्स का गंदा पानी उपयोग किया जा रहा है। यही पानी नागरिकों को पीने के लिए भी दिया जा रहा है। सुलभ काम्पलेक्स के कर्मचारी पानी देने से मना करते तो उनसे भी विवाद किया जाता। शिकायत पर शनिवार को नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते के साथ पहुंचकर ढाबा तोड़ दिया गया। इस दौरान विवाद के हालात भी बने। अब बनेगा गार्डन: सहायक आयुक्त ने बताया कि ढाबा संचालक से मुक्त कराई गई नगर निगम की जमीन पर वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द ही पौधारोपण कर गार्डन का रूप दिया जाएगा। ताकि पाटन बायपास चौराहे सुंदर

जन्माष्टमी पर बन रहा द्वापर युग जैसा संयोग, भूलकर भी ना करें ये गलतियां

Image
  शीला चौहान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस साल द्वापर युग जैसा संयोग बन रहा है. श्रीकृष्ण का जन्म भाद्र कृष्ण अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र और वृष राशि में मध्य रात्रि को हुआ था. इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर ऐसा ही संयोग बन रहा है. इस साल जन्माष्टमी सोमवार, 30 अगस्त को मनाई जाएगी. आइए आपको बताते हैं कि जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के श्रद्धालुओं को कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए. कृष्ण जन्माष्टमी का दिन बहुत शुभ होता है और मान्यता है कि इस दिन भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. हालांकि इस दिन कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है और नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए. भगवान श्री हरि की पीठ के दर्शन नहीं करने चाहिए, क्योंकि इससे हमारे पुण्य कर्म का प्रभाव कम होता है और अधर्म बढ़ता है. यानी कृष्ण की पीठ देखने से इंसान के पुण्य कम हो जाते हैं. इसके पीछे भी एक पौराणिक कथा. भगवान कृष्ण के हमेशा मुख की ओर से ही दर्शन करने चाहिए. जो लोग इस दिन व्रत रखते हुए उन्हें रात में 12 बजे से पहले अपना व्रत नहीं खोलना चाहिए. निर्धारित समय से पहले व्रत खोलने से आपकी उपासना अधूरी रह जाती है और इंसान को उस

*हिंदू जागरण मंच ने फांसी की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन*

Image
* अजय राज केवट* *प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल* शाजापुर शुजालपुर दोपहर 3:00 बजे सिटी के रायकनपुरा स्थित बजरंग अखाड़ा से हजारों की संख्या में हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने एकत्रित होकर हाथों में भगवा झंडे और तख्तियां लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए ग्राम नरोला हीरापुर कांड में मृत मुस्कान के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम में ज्ञापन अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रकाश कस्बे को सौंपा है, ज्ञापन में मांग की गई है कि पकड़े गए आरोपियों पर धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है, जबकि पास्को एक्ट के तहत सामूहिक दुष्कर्म, हत्या, आपराधिक साजिश, धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराएं बढ़ाई जानी चाहिए, साथ ही प्रकरण के शेष आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाना चाहिए, मामले में धाराएं नहीं बढ़ाने से प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं, घटना से जुड़े अपराधियों के नाम प्रकरण में जोड़े जाना चाहिए, ग्राम नरोरा में 70 फ़ीसदी आबादी मुस्लिम में ऐसे में यहां पुलिस चौकी की स्थापना की जाना चाहिए, गांव के चौक में स्थित अवैध ओटले को तोड़ा जाना चाहिए, साथ ही अपराधियों की संपत्

MP: नाबालिग लड़के को लगा दी कोरोना वैक्सीन, मुंह से निकलने लगा झाग, जांच के आदेश

Image
 मध्य प्रदेश में मुरैना जिले के अंबाह तहसील के बाग का पुरा इलाके में कथित तौर पर कोरोना वैक्सीन दिए जाने के बाद एक 16 वर्षीय लड़का बीमार पड़ गया।अधिकारियों ने रविवार को जांच का आदेश दिया है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चलेगा कि किशोरी को वैक्सीन कैसे दी गई। सरकार ने अभी तक नाबालिगों के लिए कोई COVID-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू नहीं किया है। सूत्रों ने बताया कि कमलेश कुशवाहा के बेटे पिल्लू को शनिवार को मुरैना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर एक टीकाकरण केंद्र में कोरोना वैक्सीन की खुराक ले ली। इसके बाद नाबालिग का सिर घूमने लगा। उसके मुंह से झाग निकलने लगा। अंबाह के डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया। पिल्लू के बीमार पड़ने के बाद उसके परिवार ने टीकाकरण केंद्र पर हंगामा खड़ा कर दिया। मुरैना जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएम एंड एचओ) डॉ एडी शर्मा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "हम जांच कर रहे हैं कि पिल्लू ग्वालियर पहुंचा या नहीं। अपुष्ट खबरों के मुताबिक वह ग्वालियर जाने के बजाय अपने घर लौट आया।" उन्होंने कहा कि आज सुबह प

मर्डर की फिल्मी कहानी: 22 साल बाद पिता की मौत का बदला, बसपा नेता की हत्या से दहला इलाका

Image
 मेरठ के लावड़ में बसपा नेता मनोज की हत्या के पीछे की कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म की तरह है। वर्ष 2008 में फहीमपुर जिला मुजफ्फरनगर निवासी अमित की लावड़-चिंदौड़ी मार्ग पर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। उस दौरान उसका बेटा अतुल छोटा था। इस हत्या में मनोज विहान पर मुखबरी करने का आरोप लगा था। हालांकि, यह मुकदमा खारिज हो चुका है, लेकिन अतुल तभी से रंजिश रखता था।  मनोज के भतीजे रिंकू ने एसएसपी को बताया कि आए दिन अतुल उनके घर पर लगे शटर पर हाथ मारता रहता था और एक-दो बार उसने घर पर गोली भी चलाई। शनिवार को अतुल ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ हरेंद्र के घर पर बैठे मनोज की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। उसने फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया। बचपन में पिता का साया सिर से उठने के बाद अतुल के मन को गहरा आघात लगा। तभी से वह अपने पिता की हत्या का बदला लेने की ठान चुका था।  रिंकू ने बताया कि अमित की फहीमपुर गांव में भी रंजिश थी। वहां दो हत्याएं हो चुकी हैं। इस रंजिश के चलते अमित मकान और खेती की जमीन बेचकर चिंदौड़ी गांव में अपनी ससुराल में आ गया था। यहां,अपना मकान और जमीन खरीद ली थी। अब मन

अब उज्जैन में मुस्लिम कबाड़ी को पकड़ लगवाए “जयश्री राम” के नारे पूछा- हमारे गांव से कैसे कमा लेता है पैसे? दिग्विजय बोले- हद्द है

Image
 पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां मुस्लिम दुकानदारों के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत की जा रही है। इंदौर में चूड़ी वाले की पिटाई और मथुरा में डोसे वाले की दुकान से बैनर उतरवाने के बाद नया वीडियो मध्य प्रदेश के उज्जैन से सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने एक मुस्लिम कबाड़ी व्यापारी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उसके सामान को फेंक दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन जिले के महिदपुर के सेकली गांव क्षेत्र की घटना है। वीडियो के अनुसार मुस्लिम कबाड़ी वाले शख्स को कुछ युवाओं ने पकड़ लिया। युवकों ने मुस्लिम शख्स से पूछा कि तुम हमारे गांव से पैसे कमाकर कैसे ले जा सकते हो। इसके बाद वह युवा शख्स पर जय श्री राम का नारा लगाने का दबाव बनाने लगे। कई प्रयासों के बाद जब कबाड़ी वाले ने जय श्रीराम बोला तो उसको जाने दिया। वीडिय़ो के वायरल होने के बाद उज्जैन के एसएसपी ने बताया कि घटना उज्जैन के सेकली गांव की है। कबाड़ी व्यापारी की पहचान अब्दुल के तौर पर की गई है जोकि महिदपुर का ही रहने वाला है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ ध

उत्सव के रूप में मनेगा मातृ वंदना सप्ताह आकर्षण का केंद्र बनेंगे हर ब्लाक पर बनने वाले सेल्फी कार्नर एक से सात सितम्बर तक हर दिन की अलग-अलग गतिविधियां ‘मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ थीम के साथ मनाया जायेगा सप्ताह गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति किया जायेगा जागरूक

Image
  लखनऊ, 29 अगस्त-2021 । पहली बार गर्भवती/धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए पूरे देश में चलायी जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को गति प्रदान के लिए प्रदेश में एक से सात सितम्बर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जाएगा । इस सप्ताह को एक उत्सव के रूप में मनाने की योजना है, जिसके तहत सप्ताह के हर दिन अलग-अलग गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी । हर साल मनाये जाने वाले इस सप्ताह की इस बार की थीम ‘मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ निर्धारित की गयी है । इस बार इस सप्ताह के दौरान गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति विशेष तौर पर जागरूक करने की भी योजना है ।    सिफ्सा की अधिशाषी निदेशक व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस सम्बन्ध में पत्र भेजकर सप्ताह की निर्धारित गतिविधियों के अनुरूप इसके आयोजन के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा है कि सप्ताह के दौरान सभी पात्र गर्भवती व धात्री महिलाओं को लाभ पहुँचाने पर जोर दिया जाए । जनसामान्य तक ज्यादा से ज्यादा योजना का प्रचार-प्रसार हो और स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के प्रति संव

सड़क पर कट्‌टा लहराने वाला युवक पकड़ा गया:पिस्टल जैसे दिखने वाले लाइटर से लोगों को डरा धमकाकर ले रहा था पैसे, वीडियो वायरल हुआ तो दबोचा गया

Image
 छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीच सड़क पर पिस्टल लहराने वाला युवक पकड़ गया है। पुलिस ने उस युवक से पिस्टल भी बरामद किया है। जो नकली निकला है। दरअसल, वो कट्‌टा नहीं एक पिस्टल जैसा दिखने वाल लाइटर है। आरोपी का दिनदहाड़े कट्‌टा लहराने और लोगों से डरा धमकार पैसा वसूलने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद युवक को अब सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। जिसमें एक युवक शहर के कंपनी गार्डन के पास लोगों को पिस्टल दिखाकर उनसे पैसे मांग रहा था। उसकी इस हरकत को रास्ते से गुजर रहे एक प्रत्यक्षदर्शी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया था। वीडियो सामने आने के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। नशे का आदि है आरोपी पुलिस ने बताया कि युवक सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा का रहने वाला है। जिसक नाम दादू सतनामी है। पुलिस ने बताया कि दादू जिस पिस्टल को दिखाकर लोगों से वसूली करने की कोशिश कर रहा था, वह दरअसल लाइटर था। पुलिस ने आरोपी से उस पिस्टल जैसी दिखने वाली लाइटर को भी बरामद कर लिया है। आरोपी नशे का आदि है। घटना के वक्त भी वो नशे में ही था ।

टीएमसी नेताओं की तालिबानी सोच, हमेशा मरने-मारने की बात करते हैं: बीजेपी सांसद

Image
  दार्जिलिंग से बीजेपी लोकसभा सांसद राजू बिस्टा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी के नेताओं की सोच तालिबानी होने का दावा किया। उन्होंने यह बी कहा कि ये लोग हमेशा मरने-मारने की बात करते हैं।  समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बिस्टा ने कहा, 'लोकतंत्र में सभी राजनीतिक पार्टियों को कहीं भी चुनाव लड़ने का अधिकार है। लेकिन अगर कोई टीएमसी नेताओं और ममता दीदी के बयान सुनेगा, तो पाएगा कि वे हमेशा मरने और मारने की बात करते हैं, यह तालिबानी सोच है।' ममता बनर्जी के कार्यकाल में बंगाल में हिंसा के कई मामलों को याद करते हुए बिस्टा ने कहा कि टीएमसी सुप्रीम को अपनी अंतरात्मा का अवलोकन करने की जरूरत है।  बिस्टा ने कहहा, 'अब तक पश्चिम बंगाल में बीजेपी के 190 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है, क्या यह इंसानियत थी? सिर्फ यही नहीं साल 2017 में दार्जिलिंग में सड़क पर 111 गोरखाओं को मौत के घाट उतार दिया गया, क्या वह इंसानियत थी? एक 62 साल की महिला का उसी के पोते के सामने बलात्कार किया गया, क्या यह इंसानियत है? मुझे लगता है कि ममता दीदी को अपनी अंतरात्मा क

पस्त इकनॉमी के बीच सार्वजनिक उद्यम बेचना मानसिक दिवालियापन के संकेत, GDP ग्रोथ गिरती रही…इससे मोदी सरकार नहीं कर सकती इन्कार- बोले BJP सांसद

Image
 भारतीय जनता पार्टी (BJP) से राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी अक्सर मोदी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। रविवार को एक ट्वीट कर उन्होंने सार्वजनिक उद्यम को बेचे जाने पर सवाल खड़े किए। उन्हों कहा कि ऐसे समय में जब अर्थव्यवस्था लगातार गिर रही है, सार्वजनिक उद्यम बेचना मानसिक दिवालियापन है। स्वामी ने ट्वीट कर लिखा, “जब देश की अर्थव्यवस्था में गहरी गिरावट हो रही है ऐसे समय में सार्वजनिक उद्यम को बेचना मानसिक दिवालियापन और हताशा का संकेत है। यह एक अच्छी सोच नहीं है। मोदी सरकार इस बात से इनकार नहीं कर सकती कि सीएसओ के आंकड़े बताते हैं कि 2016 के बाद से जीडीपी की ग्रोथ माही तिमाही दर साल गिरती रही है। स्वामी के इस ट्वीट पर यूजर्स भी अपनी प्रतिकृया दे रहे हैं। श्रीधर नाम के एक यूजर ने भाजपा नेता से पूछा कि तो ऐसे समय में क्या करना चाहिए? इसपर स्वामी ने लिखा, “उद्देश्यों, प्राथमिकताओं, रणनीति और संसाधन जुटाने के स्पष्ट विवरण के आधार पर प्रासंगिक आर्थिक नीति लागू करें। डिटेल्स के लिए, रूपा द्वारा प्रकाशित मेरी पुस्तक रीसेट पढ़ें। एक अन्य यूजर ने लिखा, “रघुराम राजन ने सलाह देने की को