Posts

Showing posts from February, 2023

पुलवामा में आंतकी मुठभेड़, हिमाचल प्रदेश का जवान शहीद

Image
 पुलवामा में आंतकी मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश का जवान शहीद हो गया। शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के अंर्तगत पृथ्वी गांव के निवासी सिपाही पवन कुमार के शहीद होने की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार को श्रीनगर से हवाई मार्ग से शिमला में अलाया जाएगा। इसके बाद पैतृक गांव पृथ्वी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। आतंकियों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन के दौरान लगी गोली पुलवामा के अवंतीपुरा में सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी. इसी मुठभेड़ में पवन कुमार शहीद हो गए. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने कश्मीरी पंडित संजय कुमार की हत्या में शामिल आतंकवादियों को घेरा था. इसी स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पवन कुमार को गोली लग गई. इस स्पेशल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने भी दो आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकी कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल थे.

7th Pay Commission: होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सौगात! बुधवार को सरकार कर सकती है महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का एलान

Image
 7th Pay Commission: किसानों को मोदी सरकार (Modi Government) होली की सौगात दे चुकी है अब बारी केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) और पेंशनभोगियों ( Pensioners) की है. बुधवार एक मार्च 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक ( Cabinet Meeting) में एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का एलान किया जा सकता है.  केंद्र सरकार की ओर से फिलहाल 38 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. जिसे बढ़ाकर 42 फीसदी किया जा सकता है. यानि केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ता यानी डियरनेस एलाउंस और डियरनेस रिलीफ यानी महंगाई राहत की समीक्षा कर उसे बढ़ाती है. पिछली बार 28 सितंबर 2022 को 8 महीने के लिए 1 जुलाई 2022 से लेकर 28 फरवरी 2023 तक के लिए 4 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी.  42 फीसदी हो जाएगा महंगाई भत्ता! केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए मंहगाई भत्ते (डीए) को मौजूदा के 38 फीसदी से

फोटो वायरल करने दी धमकी तो छात्रा ने बिल्डिंग से लगा दी छलांग ,दुबई के लड़के से इंस्टाग्राम में हुई थी दोस्ती

Image
 रायपुर, टिकरापारा थाना क्षेत्र में 9वीं की छात्रा के द्वारा बिल्डिंग से कूदकर कुदकुशी मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस की जांच में पता चला है कि 17 वर्षीय छात्रा दुबई के लड़के से चैटिंग करती थी। लड़का मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह वर्तमान में दुबई में रहकर वहीं काम करता है। छात्रा युवक के साथ इंस्टाग्राम पर चैट करती थी। इस दौरान उसने कुछ तस्वीरें भेजी थी। जांच में ये भी बातें सामने आई है कि खुदकुशी से पहले छात्रा का दुबई के युवक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान युवक ने छात्रा को उसकी निजी फोटो को इंटरनेट मीडिया में वायरल करने की धमकी दी थी। इस बात से छात्रा काफी नाराज थी और सोमवार को वो बोरियाखुर्द आरडीए की निर्माणाधीन बिल्डिंग में चढ़कर वहां से छलांग कर खुदकुशी कर ली। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कुछ जानकारी सामने आई है। इन सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद ही आगे इस मामले में कुछ कहा जाएगा। पुलिस इस मामले में जल्द ही आरोपित युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करेगी। इंस्ट्राग्राम में जान पहचान : - पुलिस ने जांच में पाया है

MP : विधानसभा चुनाव के आठ महीने पहले ही मध्‍य प्रदेश में घोषणाओं की बहार

Image
  भोपाल । मध्य प्रदेश में आठ माह बाद विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव की तैयारी में जुटी शिवराज सरकार ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी है। पिछले दो महीने में 20 हजार करोड़ रुपये लागत से अधिक राशि की घोषणाएं की गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर तीसरे-चौथे दिन कोई न कोई बड़ी योजना की घोषणा कर रहे हैं। इनमें लाड़ली बहना, विंध्य एक्सप्रेस-वे, सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए 'आपरेशन कायाकल्प", तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए जूते व पानी की बोतल आदि योजनाएं शामिल हैं। चुनाव में कांग्रेस को इन योजनाओं का मुकाबला करना है, जिस पर जोरों से मंथन चल रहा है। कांग्रेस अपने वचन पत्र में इन योजनाओं की काट लाएगी। वह लाड़ली बहना के मुकाबले महिलाओं के लिए अलग वचन पत्र तैयार कर रही है। संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, नई पेंशन योजना लागू करने की बात भी कांग्रेस कह चुकी है। मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय बड़ी घोषणाओं के अलावा विकास यात्रा के दौरान स्थानीय स्तर की घोषणाएं भी कर चुके हैं। अभी से यह कवायद चुनावी घोषणा के आरोपों से बचने के लिए भी की जा रही है। इतना ही नहीं पहले की गई घोषणाओं को भी चुनाव आचार संहिता

अगर कोई किसी के पिता के बारे में बोलेगा तो... 'तू-तड़ाक' पर अखिलेश का CM योगी को जवाब

Image
 उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नेता सदन ने किसी के पिता के बारे में अगर सदन में कहा तो स्वाभाविक है कि दूसरा भी पिता पर कहेगा, यह परंपरा छोड़नी होगी, ऐसी शिक्षा नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने मुझे नहीं दी है. गौरतलब है कि पिछले दिनों राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश के बीच तू-तड़ाक की नौबत आ गई थी. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आप परम्पराओं पर चलना चाहते हैं तो आपको परम्परा मानना होगा, आपने कई रीति-रीवाज का पालन नहीं किया है... नेता सदन ने कुछ बोला था जो कि फ्लोर पर नहीं आना चाहिए... किसी के पिता के बारे में कोई कहेगा तो दूसरा भी बोलेगा, अगर आप परंपरा की बात करेंगे तो आपने भी कई रीति-रिवाज को नहीं माना, जिसके बारे में हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं क्योंकि नेताजी ने हमें ऐसी शिक्षा नहीं दी है.' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आरोप पर अखिलेश ने कहा, 'नेता सदन ने कहा 46 में से 56 यादव एसडीएम की भर्ती हुए, मैं जातियों के नाम पढ़ सकता हूं जिनकी भर्त

भोपाल-उज्जैन ट्रेन ब्लास्ट मामले में 7 आतंकियों को मौत की सजा, एक को उम्रकैद; NIA कोर्ट का फैसला

Image
 भोपाल-उज्जैन ट्रैन धमाका : सात आतंकियों को फांसी की सजा, एक को उम्रकैद, एनआईए कोर्ट का फैसला लखनऊ 28 फरवरी। लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट मामले में फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने सात आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई और एक को उम्र कैद की सजा घोषित की है। आतंकी गतिविधियों में लिप्त आठ आतंकियों को एनआइए/एटीएस की कोर्ट ने दोषी माना। इससे पहले कोर्ट ने सभी 8 आरोपियों को दोषी करार दिया था। आइएसआइएस के आतंकियों की सजा पर फैसला आ गया है। सभी आतंकी कड़ी सुरक्षा में एटीएस की विशेष कोर्ट में लाए गए। आतंकियों पर कानपुर उन्नाव रेलवे ट्रैक पर बम रखने का भी आरोप है। कुछ आतंकी भोपाल उज्जैन ट्रेन ब्लास्ट में भी शामिल थे। आइएसआइएस के सात आतंकियों को एनआइए/एटीएस की विशेष अदालत ने फांसी की सजा सुनाई। वहीं, एक आतंकी को उम्रकैद की सजा हुई है। आठों आतंकी मो. फैसल, गौस मोहम्मद खान, मो. अजहर, अतिफ मुज्जफर, मो. दानिश, सैय्यद मीर हसन, आसिफ इकबाल उर्फ राकी व मो. आतिफ इरानी लखनऊ समेत अन्य शहरों में बम विस्फोट की साजिश रचने के दोषी पाए गए थे। इन पर कानपुर-उन्नाव रेलवे ट्र्रैक पर बम रखने का भ

कमल नाथ का पीछा नहीं छोड़ रहा हनी ट्रैप सीडी विवाद, याचिका में प्रकरण दर्ज करने की मांग

Image
  भोपाल। हनीट्रैप सीडी विवाद मामले में हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में एक नई जनहित याचिका दायर हुई है। इसमें कहा है कि कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ सार्वजनिक मंचों पर और मीडिया में कह चुके हैं कि उनके पास हनी ट्रैप मामले की सीडी है। याचिका में मांग की गई है कि एसआइटी को आदेश दिया जाए कि कमलनाथ से सीडी जब्त करें। कमल नाथ के पास ऐसी कोई सीडी नहीं मिलती है तो उनके खिलाफ मामले को भ्रामक बनाने, जांच को भटकाने, शांति भंग करने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए। हाई कोर्ट में प्रस्तुत इस जनहित याचिका की सुनवाई सोमवार को युगल पीठ के समक्ष हुई। याचिका में प्रमुख सचिव गृह विभाग, एसआइटी, कमल नाथ और कांग्रेस नेता गोविंद सिंह को पक्षकार बनाया गया है। कहा है कि कांग्रेस नेताओं का दावा है कि उनके पास हनी ट्रैप मामले की सीडी है। इसमें सत्ताधारी पार्टी के कई नेताओं के आपत्तिजनक वीडियो हैं। यह बात नेताद्वय सार्वजनिक मंचों पर कई बार कह चुके हैं। याचिका में मांग की गई है कि हनी ट्रैप मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआइटी को आदेशित किया जाए कि वह कमल नाथ से हनी ट्रैप मामले की सीडी जब्त करे

गलवान घाटी में शहीद जवान के पिता को "घसीटते" हुए ले गई पुलिस, किया गिरफ्तार, घटना हुई कैमरे में कैद

Image
  पटना : गलवान घाटी में शहीद हुए जय किशोर के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस पर बर्बरता पूर्वक गिरफ्तारी के समय पिटाई करने का भी आरोप लग रहा है. गिरफ्तारी का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. ये पूरा विवाद बिहार के वैशली में शहीद के बने स्मारक वाली भूमि को लेकर चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. हालांकि, पुलिस ने किसी भी बर्बरता से इनकार किया है.   खबर वैशाली के जंदाहा से है, जहां बलवान घाटी में शहीद हुए जय किशोर के पिता की बर्बरता पूर्वक गिरफ्तारी से लोग आक्रोशित हैं. आरोप है कि पुलिस द्वारा शहीद के पिता की पहले पिटाई की गई, फिर उनको गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद घटना से गुस्साए लोग शहीद के स्मारक के पास जमा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया. बताया गया कि शहीद जय किशोर के बने स्मारक को लेकर जमीनी विवाद चल रहा है, जबकि स्मारक सरकारी जमीन में बनाई गई थी और वहां कई माननीय सहित जिला प्रशासन के द्वारा भी शहीद को सम्मान दिया गया था. लेकिन अब उसी शहीद के पिता को अपमानित कर गिरफ्तार किया गया है. यह वही शहीद के पिता है जिनके बेटे ने चीन

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने छोड़ा मंत्री पद, सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंजूर किए इस्तीफे

Image
  नई दिल्‍ली: मनीष सिसोदिया और सत्‍येंद्र जैन ने इस्‍तीफा दे दिया है। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन दोनों के इस्‍तीफे स्‍वीकार कर लिए हैं। मनीष स‍िसोद‍िया और सत्‍येंद्र जैन जेल में हैं। सोमवार को मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक के ल‍िए सीबीआई की हिरासत में भेजा गया था। वह दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम पद पर थे। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्‍येंद्र जैन पहले ही जेल में हैं। सत्‍येंद्र स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री थे। इन दोनों के अचानक इस्‍तीफे की खबर ने खलबली मचा दी है। इसकी उम्‍मीद कोई नहीं कर रहा था। आम आदमी पार्टी के ये दोनों बड़े नेता हैं। 2021-22 की द‍िल्‍ली आबकारी नीत‍ि को लागू करने में भ्रष्‍टाचार के स‍िलसिले में रविवार को स‍िसोद‍िया की ग‍िरफ्तारी हुई थी। सोमवार को मामले में दिल्‍ली की एक अदालत ने उन्‍हें पांच दिन के लिए सीबीआई की कस्‍टडी में भेजा था। मनीष सिसोदिया के साथ जत्‍येंद्र जैन के इस्‍तीफे की खबर ऐसे समय आई है जब मंगलवार को सिसोदिया की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सिसोदिया के वकील की खिंचाई करते हुए शीर्ष अदालत ने उनसे कहा कि उन्‍होंने राहत के लिए हाईकोर्ट का

नगर में गूंजे संत श्री गाडगे जी महाराज के जयकारे - शहर में चल समारोह निकाल संत श्री को अर्पित किए श्रद्धासुमन - बच्चों ने भी दी प्रस्तुति, धूमधाम से मनाई संत श्री की 147वी जयंती

Image
  सत्यनारायण सेन प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   शाजापुर। देवतवाल समाज द्वारा संत श्री गाडगे जी महाराज की 147वी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समाजजनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं समाज के बच्चों ने भी मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।  आयोजन की शुुरूआत वजीरपुरा स्थित समाज की धर्मशाला से हुई। जहां वरिष्ठ समाजजनों ने संत श्री गाडगे जी महाराज की पूजा-अर्चना की। इसके बाद शहर में चल समारोह निकाला गया जो नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ पुनः धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुआ। जहां बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिन्हें समाजजनों द्वारा सम्मानित भी किया गया।  समाज विकास में युवाओं की भूमिका अहम: देवतवाल  इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष सुनील देवतवाल ने कहा कि हमारे वरिष्ठों के मार्गदर्शन और उनके नेतृत्व में समाज का विकास हुआ है। जिसे निरंतर रखना और शिक्षा की दिशा में अग्रसर होना हम सभी की जवाबदारी है। जिसमें युवाओं की अहम भूमिका है। जो न सिर्फ विकास की धारा को निरंतर जारी रखेंगे बल्कि आने वाली

तीर्थ यात्रियों से भरी बस डंपर से टकराई, 10 की हालत गंभीर

Image
   रीवा । बनारस से दर्शन कर कर्नाटक जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई। जिसके कारण बस में सवार तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कलेक्टर एसपी ने संयुक्त रूप से बताया कि दूसरी बस से तीर्थयात्रियों को भेजने का इंतजार किया जा रहा है। घटना पर एक नजर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस क्रमांक केए 51डी 9359 कर्नाटक से 30 यात्रियों को लेकर बनारस गई हुई थी लौटते समय मंगलवार की अल सुबह उक्त बस आगे चल रहे डंपर से टकरा गई। इसके कारण बस में सवार 30 यात्रियों में 10 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है इलाज में जुटे डाक्टरों ने बताया कि तीन लोगों के अलावा सब की हालत सामान्य बताई जा रही है। यह है घायल उक्त दुर्घटना में घायलों में नवीन पिता गौरी प्रसाद ,लक्ष्मी देवी पत्नी संतवा, जय लक्ष्मी पत्नी मूर्तन गप्पा, राजेश पुत्र कृष्णमूर्ति, एम श्रीवसन पिता गजानन,एनसीया पत्नी नारायण अप्पा,मंजूनाथ पुत्र श्री

पीड़ित महिलाओं को कानूनी जानकारी के सिखाए गुर

Image
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस उरई,जिलाधिकारी चाँदनी सिंह के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग की टीम द्वारा उरई शहर के लहरिया पुरवा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम का किया गया आयोजन। लहरिया पुरवा की महिलाओं व बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर की टीम ने घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को अपनी बात कहां रखनी है तथा उनके लिए कौन-कौन सी सुविधाएं सरकार द्वारा संचालित है इसके बारे में विस्तार से उपस्थित महिलाओं को बताया साथ ही बेटियां किसी पर बोझ नहीं है बेटियों के जन्म पर हर्ष बनाने की आवश्यकता है बेटियां शिक्षित होंगी तो समाज प्रगति करेगा ।प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, दंपति पुरस्कार योजना ,181 महिला हेल्पलाइन तथा अन्य समस्त महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार से बताया तथा उन्हें अवगत कराया कि यदि आपके साथ कोई परेशानी है तो वन स्टॉप सेंटर पर आकर परामर्श की सुविधा प्राप्

बीच सड़क पर गड्ढे होने से आवागमन हो रहा बाधित, पीडब्ल्यूडी विभाग नहीं दे रहा ध्यान

Image
  अभिनय मोरे प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  गुना। बीजी रोड बायपास पर कुछ दिन पहले सड़कों पर जो गड्ढे होने से आवागमन बाधित हो रहा था। और वाहन चालकों को और राहगीरों को जो परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़कों को सही कर दिया गया, और इसी रोड पर भदावर हाउस के पास खुदे गड्ढों को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सही नहीं किया गया। जिससे पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही साबित हो रही है। और खुदे गड्ढे होने से वाहन चालको को और पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। जिसका जिम्मेदार कौन रहेगा। इस रोड पर से मंत्री गण, सभी विभाग के अधिकारी गण, और जनप्रतिनिधि के वाहन भी गुजरते रहते हैं। उन सबका भी ध्यान इस ओर नहीं जाता मानो वह भी अंजान बने हुए हैं। लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की है।

प्लास्टिक हटाओ,पर्यावरण बचाओ के लिए विज्ञान मेले में बच्चों ने दिखाया हुनर,डीएम हुई प्रभावित

Image
 सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस उरई,जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बबीना में मंगलवार को पारस इंडिया एनजीओ एवं विजन आईएएस के द्वारा विज्ञान मेले का आयोजन किया गया।। इस विज्ञान मेले का निरीक्षण जिलाधिकारी चाँदनी सिंह द्वारा किया गया जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी एवं पारस इंडिया के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। गौरतलब है कि 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अतिरिक्त क्रियाकलाप के रूप में आयोजित विज्ञान मेले में कक्षा 6,7,8,9 एवं 11 के छात्रों द्वारा अनेक प्रभावी मॉडल प्रस्तुत किये। जैसे- हाईड्रोलिक क्रेन, सौरप्रणाली, डीएनए मॉडल, घर सुरक्षा मॉडल, ऊर्जा दक्ष रोड लाइट मॉडल, प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ आदि। अवलोकन के दौरान बच्चों ने अपने अपने मॉडल से संबंधित वैज्ञानिक पक्ष को विस्तार से समझाया जो इनके अथक प्रयास और प्रतिभा को परिलक्षित करता हैं। जिलाधिकारी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं कार्यक्रम में शामिल संस्था के प्रतिनिधियों, सभी शिक्षकों व अविभावकों को धन्यवाद दिया।  इस प्रदर्

रामचरितमानस में है कूड़ा-कचरा, सफाई जरूरी; नीतीश कुमार के मंत्री चंद्रशेखर के फिर बिगड़े बोल

Image
  रामचरितमानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रामायण में थोड़ा कूड़ा-कचरा है, उसे साफ करने की जरूरत है। इससे पहले भी वह रामचरितमानस को नफरत फैलाने और समाज को बांटने वाला ग्रंथ बता चुके हैं। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर लगातार अपने बयान पर कायम है। इस मुद्दे पर महागठबंधन में भी घमासान मचा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के विधायक संजीव सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। बिहार के बजट सत्र के दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री चंद्रशेखर ने मंगलवार को एक बार फिर हिंदू धर्म ग्रंथ रामचरितमानस पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि वे अपने पहले वाले बयान पर कायम हैं। रामचरितमानस में कई दोहे हैं जिनपर वे आगे भी इस पर सवाल खड़े करते रहेंगे।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने मंगलवार को कहा कि शूद्र अब पढ़-लिख गया है। पहले वह अनपढ़ था। उसके बारे में कही गई अपमानजनक बातों को भी वह सम्मान समझता था। मगर अब वह पढ़ लिख गया है तो शास्त्र का अर्थ समझ सकता है। अब वह अपमानजनक बातों को अमृत कैसे मान ले?

इंदौर से खूंखार आतंकी सरफ़राज़ मेमन गिरफ्तार, NIA ने जारी किया अलर्ट

Image
  इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी सरफराज मेमन को देर रात अरेस्ट कर लिया है। इस संबंध में NIA ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी सरफ़राज़ इंदौर के ही चंदन नगर इलाके की ग्रीन पार्क कॉलोनी का निवासी है और यहीं से उसे दबोचा गया है। NIA ने मुंबई पुलिस को ईमेल भेजकर इस आतंकी मेमन को लेकर अलर्ट जारी करते हुए इसे खतरनाक करार दिया था। जिसके बाद मुंबई पुलिस द्वारा इंदौर पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद इसे अरेस्ट किया गया। सरफराज से लगातार पूछताछ की जा रही है। यही नहीं आज मुंबई से विशेष जांच दल भी इंदौर पहुंच सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके पहले इसके अम्मी-अब्बू को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है। आतंकी के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद हुए हैं। जिसकी जांच के बाद कई और खुलासे हो सकते हैं। बता दें कि, जांच एजेंसी को इस बात का भी पता चला है कि इस सरफराज मेमन ने चीन और हांगकांग में आतंकवाद फ़ैलाने का प्रशिक्षण लिया है। ये आतंकी लगभग 12 वर्षों तक हांगकांग में रहा है। फ़िलहाल पुलिस लगातार आतंकी

सरगुजा स्वर्णकार भवन के नवनिर्मित प्रथम तल का लोकार्पण आगामी 2 मार्च को मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह व विशिष्ट अतिथि सुनील सोनी सांसद रायपुर के कर कमलों से किया जाएगा।

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  सरगुजा ,कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सरगुजा स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सोनी ने कहा कि अम्बिकापुर के कैलाश मोड़, सत्तीपारा पर स्थित स्वर्णकार समाज के लोगों सहित सभी वर्गों के सहयोग से निर्मित सरगुजा स्वर्णकार भवन के निचले तल की उपयोगिता को देखते हुए प्रथम तल का भव्य निर्माण कराया गया है जिसका लोकार्पण अतिथियों सहित समाज के गणमान्य नागरिकों व आमजन की उपस्थिति में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरगुजा स्वर्णकार भवन का लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है। भवन के निर्माण के बाद से ही वैवाहिक कार्यक्रमों सहित अनेक मांगलिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन इस भवन में होता आया है। विशेष रुप से निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों के लिए सरगुजा स्वर्णकार भवन अत्यंत कम शुल्क में होने के कारण बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुआ है। वर्तमान में नवनिर्मित प्रथम तल में हॉल सहित कमरों के निर्माण के कारण इस भवन की भव्यता और उपयोगिता अधिक बढ़ गई है। राजेंद्र प्रसाद सोनी जी ने कहा कि क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह जी व

धर्म छुपाकर अवयस्क बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले को आजीवन कारावास

Image
  अजय राज केवट ( माही) प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  शाजापुर। न्यायालय विशेष न्यायाधीश, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी फिरोज पिता सुल्तान हुसैन, आयु 22 वर्ष निवासी पीताम्बरा कॉलोनी छापीहेडा रोड नलखेडा जिला आगर मालवा को अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(व्ही) सहपठित धारा 376(2)(एन) में आजीवन कारावास एवं 3000/- रू के अर्थदण्ड, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 5(एल)/6 में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3000/- रू के अर्थदण्ड, म0प्र0 धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, 2021 की धारा -5 में पांच वर्ष का सश्रम कारावास एवं 50,000/- रू के अर्थदण्ड, भादवि की धारा 366 में तीन वर्ष के सश्रम कारावास एवं 2000/- रू के अर्थदण्ड, धारा 363 में एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000/- रु. के अर्थदण्ड एवं धारा 323 भादवि में 1000/- रु.के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया तथा आरोपी इमरान खां पिता रफीक खां आयु 28 वर्ष निवासी अयोध्या बस्ती नलखेडा जिला आगर मालवा को धारा 363 भादवि में भोगी गई कारावास की अवधि 1 व

PM मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती, चल रहा किडनी संबंधी इलाज

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी को किडनी संबंधी इलाज के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रह्लाद मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी से छोटे हैं. 5 भाई-बहनों में वह चौथे नंबर के हैं. वे पीएम मोदी से 2 साल छोटे हैं. प्रह्लाद मोदी अहमदाबाद में एक किराने की दुकान है और उनका एक टायर शोरूम भी है. इससे पहले प्रह्लाद मोदी 2018 में चर्चा में आए थे. तब गुजरात फेयर प्राइस शॉप और केरोसिन लाइसेंस होल्डर का ग्राहकों के साथ विवाद नहीं सुलझ रहा था, जिसके चलते प्रह्लाद मोदी ने हड़ताल का ऐलान किया था. व गुजरात फेयर प्राइस शॉप ऑनर्स के अध्यक्ष थे. पीएम मोदी के 5 भाई-बहन हैं. इनमें एक बहन और 4 भाई हैं. सोमा मोदी, अमृत मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रह्लाद मोदी, पंकज मोदी और एक बहन वासंती मोदी. पीएम के सबसे बड़े भाई का नाम सोमा मोदी है. वे स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हुए हैं और अहमदाबाद में एक ओल्ड एज होम यानी वृद्धाश्रम चलाते हैं. पीएम मोदी के दूसरे नंबर के भाई का नाम अमृत मोदी है. वह एक प्राइवेट कंपनी में खराद मशीन ऑपरेटर का काम करते थे. रिटायरमेंट के बाद अब वह अहमदाबाद में चार कमरों के मकान

शादी में डांस करते वक्त जमीन पर गिरे लड़के की मौत, एक हफ्ते में चौथी ऐसी घटना

Image
  तेलंगाना में डांस करते-करते एक 19 वर्षीय लड़के की अचानक मौत हो गई. लड़का अपने रिश्तेदार की शादी में नाचते समय गिर गया और उसकी मौत हो गई. यह घटना हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर निर्मल जिले के पारडी गांव की है. सोशल मीडिया साइट्स पर इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें महाराष्ट्र के रहने वाले शख्स को शादी के रिसेप्शन में एक गाने पर पूरे जोश में नाचता हुआ देखा जा सकता है. हालांकि, चंद सेकेंड बाद ही वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां लड़के को मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टरों ने कहा कि ये कार्डियक अरेस्ट का मामला होगा. एक हफ्ते में चौथी ऐसी घटना पिछले 7 दिनों में तेलंगाना में इस तरह की यह चौथी घटना है. इससे पहले, हैदराबाद में एक मजदूर जो बस पकड़ने की कोशिश में था, शुक्रवार को उसे अचानक से दर्द हुआ और वह सड़क पर गिर गया.  हालांकि, एक ऑन-ड्यूटी ट्रैफिक सिपाही राजशेखर ने उन्हें कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन देकर उनकी जान बचाई. 20 फरवरी को हैदराबाद में एक हल्दी समारोह में भाग लेने वाला एक व्यक्ति अचानक गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई. माना जा रहा है कि उन्हें

सुभाष घई की मुक्ता आर्ट्स ने अपने पहले प्रोडक्शन 'जानकी' के साथ टेलीविजन में किया प्रवेश

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  मनोरंजन,आईकॉनिक फिल्म मेकर सुभाष घई टेलीविजन पर जादू बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं! उनकी कंपनी मुक्ता आर्ट्स ने हाल ही में प्रसार भारती के सीईओ के साथ 'जानकी' नामक महिला सशक्तिकरण पर आधारित डेली सोप बनाने के लिए एक एग्रीमेंट को अंतिम रूप दिया है।   यह शो मई 2023 में ऑन एयर होने वाला है और शो के 208 एपिसोड की शूटिंग इस फरवरी से शुरू होगी। सुभाष घई ने कहा, "टेलीविजन सबसे शक्तिशाली माध्यम है जो हमारे देश में मनोरंजन को रिफार्म करने व पुनः परिभाषित करने की ताकत रखता है। 'जानकी' के साथ हमारा लक्ष्य महिला सशक्तिकरण के आंदोलन को मजबूत करना है। जैसा कि 'दूरदर्शन' भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल है, हमारे पहले डेली सोप के लिए इस तरह के आइकॉनिक ब्रांड के साथ जुड़ना सम्मान की बात है।" मुक्ता आर्ट्स द्वारा प्रस्तुत 'जानकी' को जैनेश इजारदार, वंदना तिवारी, रेखा बब्बल ने लिखा है। रुतुजा काठे शो की क्रिएटिव डायरेक्टर हैं और शो का निर्देशन जिग्नेश वैष्णव और धर्मेश करेंगे वहीं राहुल पुरी और एसोसिएट प्रोड्य

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के समधी ने किया सुसाइड, खुद को मारी गोली ?

Image
  नई दिल्ली/हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) से मिली बड़ी खबर के अनुसार, यहां AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के समधी ने कथित रूप से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली है। वहीं पुलिस ने बताया कि मजहरुद्दीन खान (60) को सोमवार दोपहर 2 बजे हैदराबाद के अपोलो जुबली हिल्स के आपातकालीन विभाग में लाया गया गया था।  यहां उनके सिर के दाहिनी ओर घाव था और डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया था। वहीं अपोलो अस्‍पताल ने बताया कि आगे की जांच के लिए पुलिस को सूचित किया गया है। मजहरुद्दीन खान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के समधी बताए गए हैं। मामले पर पुलिस की जानकारी के अनुसार, मजहरुद्दीन खान आर्थोपेडिक स्‍पेशलिस्‍ट थे और वे ओवैसी की दूसरी बेटी के ससुर थे। उनके शव को ओस्‍मानिया जनरल अस्‍पताल की मर्चुरी में भेजा गया था। वहीं घटना पर हैदराबाद वेस्‍ट जोन के DCP जोएल डेविस ने बताया कि, अस्‍पताल में घायल अवस्‍था में लाए गए मजहर की घर पर ही मौत हो चुकी थी। वे मृत अवस्‍था में लाए गए थे।  ऐसा भी बताया जा रहा है कि, उन्‍होंने लाइसेंसी गन से खुद को गोली मारी है। फिलहाल घटनास्‍थल पर फॉरेंसिक टीम ने जरु

नाबालिग के साथ गैंगरेप, सहेली के साथ शादी से लौट रही थी बच्ची

Image
 नई दिल्ली :   Gumla Gangrape: झारखंड के गुमला से एक दरिंदगी वाली घटना सामने आ रही है. जहां शादी समारोह से लौट रही नाबालिग के साथ 5 लोगों ने गैंगरेप जैसे घिनोने अपराध को अंजाम दिया है. पीड़िता ने जैसे ही थानें में आरोपियों को नामजद करते हुए तहरीर दी. तत्काल बाद पुलिस में पांचों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. गुमला गैंगरेप की घटना पूरे झारखंड में चर्चा का विषय बनी है. पुलिस के खिलाफ सोमवार को भी गुमला में नारेबाजी की खबर सामने आ रही है. बीच रास्ते में दिया वारदात को अंजाम  गुमला पुलिस के मुताबिक, निकटवर्ती गांव निवासी नाबालिग शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी. शादी के बाद अपनी सहेली व दोस्तों के साथ वापस लौट रहे थी. इसी बीच वहीं के रहने वाले पांच युवकों ने उसकी सहेली व दोस्तों को डराकर वहां से भगा दिया. साथ ही नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया गया. वारदात में शामिल 19 वर्षीय नवीन उराव, 19 वर्षीय बिंदेश्वर उरांव, 20 वर्षीय लक्ष्मी उरांव सहित 2 नाबालिग शामिल थे. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है . सहेली गांव जाकर बताई पूरी बात 

शिवराज सिंह चौहान ने छुए उमा भारती के पैर, BJP नेत्री ने तिलक लगाकर किया CM का स्वागत

Image
  मध्य प्रदेश की सियासत में बड़ी हलचल पैदा कर देने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अब खुश हैं. राज्य की नई शराब नीति में संशोधन होने पर बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का घर बुलाकर तिलक लगाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान सूबे के मुखिया ने भी उमा भारती के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. अब शिवराज का अभिनंदन बड़े स्तर पर किया जाएगा. इससे पहले सीधी जिले की दुःखद घटना के चलते अभिनंदन समारोह स्थगित कर दिया था.  एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा, नई आबकारी नीति के बाद पहली बार शिवराज जी के मेरे घर आगमन पर उनका स्वागत सत्कार किया और आबकारी नीति में मध्य प्रदेश पूरे देश में मॉडल स्टेट बन गया है, इसके लिए नारी शक्ति की तरफ से उनका अभिनंदन किया. अभिनंदन करने के लिए एक बार फिर शिवराज जी का समय मांगा है । बता दें कि प्रदेश में नई शराब नीति में हुए संशोधन के बाद उमा भारती बीते शनिवार को दोपहर 12:30 बजे भोपाल के रविंद्र भवन में शिवराज सिंह चौहान का सम्मान करने वाली थीं. माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति के बैनर तले यह अभिनंदन समारोह होना था, लेकिन सीधी बस हादसे

रालोजपा के कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि समारोह आयोजित किया

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  भोपाल,देश की आजादी के लिए सबकुछ न्यौछावर करने वाले करोड़ों युवाओं के आदर्श चंद्रशेखर आजाद की 90 वीं पुण्यतिथि शनिवार को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी खेल एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा के साथ पुष्प मालाएं पहनाकर नमन किया।तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी खेल एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बलराम राठौर ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद 14 साल की उम्र में ही गांधी जी के साथ आजादी की लड़ाई में जुड़ चुके थे। आज ही के दिन 27 फरवरी को अंग्रेजों से लड़ते हुए अल्फ्रेड पार्क में अपना संकल्प को निभाते हुए शहीद हो गए थे। आज के युवाओं को चंद्रशेखर आजाद से सीख लेने की जरूरत है। अन्य वक्ताओं ने भी उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी खेल एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बलराम राठौर, अनूपपुर जिला अध्यक्ष कृष्णपाल राठौर , सुनील राठौर,राहुल राठौर ,रामनारायण राने,आशुतोष सिंह,सोनू राठौर,विवेक राठौर आदि सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एनकाउंटर में मारा गया अतीक का करीबी!उमेश पाल हत्याकांड में UP पुलिस का एक्शन

Image
 प्रयागराज में उमेश पाल और उनके गनर की दिनदहाड़े हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है. उमेश पाल हत्याकांड में एक आरोपी का एनकाउंटर हुआ है. अरबाज़ नाम के बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया है. बताया जा रहा है कि एसओजी और प्रयागराज पुलिस ने यह एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया है. बाकी आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था. मारे गए बदमाश अरबाज को पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है. अरबाज, अतीक अहमद की गाड़ी भी चलाता था. धूमनगंज इलाके में स्थित नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज को ढेर किया गया है. इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है. बेहद शातिर था अरबाज अरबाज ने पहले शूटरों को उमेश पाल के कार के पहले उतारा और फिर तेजी से गाड़ी दूसरी तरफ लेकर आया, जिसमें बैठकर शूटर वारदात के बाद फरार हुए थे.अरबाज बेहद शातिर था, इसीलिए वह घटना के वक्त कहीं भी कार से बाहर नहीं उतरा. जैसे ही शूटर कार से उतरे तो उसने कार को तेजी से आगे बढ़ा दी. मारा गया अरबाज अरबाज, प्रयागराज क

सोनिया को छतरी मिलने और खड़गे को धूप पर PM मोदी का तंज, कहा- मल्लिकार्जुन के अपमान से हुआ दुख

Image
 पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस पार्टी पर तीखा तंज कसा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अधिवेशन के दौरान सोनिया गांधी को छाता मिलने और मल्लिकार्जुन के भरी दुपहरी में धूप में खड़े रहने पर सवाल उठाया। उन्होंने इसे बुजुर्गों के अपमान से जोड़ दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के एक विशेष परिवार के आगे कर्नाटक के एक और नेता का अपमान किया गया है। इसी धरती की संतान और 50 साल तक संसदीय कार्यकाल वाले मल्लिकार्जुन खड़गे का मैं बहुत सम्मान करता हूं। लेकिन मैं उस दिन मैं यह देखकर बहुत दुखी हो गया कि कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान अध्यक्ष रहते हुए और सबसे वरिष्ठ नेता होने के बाद भी उन्हें छतरी नहीं मिली।' उन्होंने कहा, 'बगल में किसी और के लिए छाता लगाया गया था। इससे पता चलता है कि कहने को तो खड़गे जी अध्यक्ष हैं, लेकिन वहां किस तरह उनके साथ बर्ताव होता है, उससे पूरी दुनिया समझ भी रही और देख भी रही है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है।' यही नहीं मोदी तेरी कब्र खुदेगी वाली टिप्पणी पर भी पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा शासकीय स्कूल हुआ घटिया निर्माण

Image
  रामभरोस विश्वकर्मा, प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  मंडीदीप ,प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। भारी-भरकम बजट शिक्षा सहित स्कूलों के निर्माण को लेकर खर्च होता है। पर गुणवत्ता ही निर्माण से खर्च किया पैसा फिजूल खर्च होता दिखाई नजर आता है ऐसा ही एक मामला ओबैदुल्लागंज ब्लाक के अंतर्गत आने वाले मंडीदीप नगर पालिका के वार्ड नंबर 24 मुंडला में दिखाई नजर आया जहां पर लगभग 950000 की लागत से बना स्कूल भवन जगह जगह जर्जर दिखाई नजर आ रहा है दीवारों में दरारें चल गई है। पुरानी प्लिंथ पर ही नए भवन का निर्माण कर दिया गया वही पास ही बनी बाउंड्री वाल जगह-जगह से टूटती दिखाई नजर आ रही है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं। कि कुछ दिनों पहले बने भवन का कुछ सालो में यह हाल हो गया है। भविष्य में इस बिल्डिंग का क्या हाल होगा बाउंड्री वाल का प्लास्टर अधूरा पड़ा है। वही प्लास्टर के लिए बनाए गए होल मैं भी प्लास्टर नहीं किया गया इससे आप इनकी लापरवाही का अंदाजा लगा सकते हैं। कि निर्माण कार्य को देखने वाले जिम्मेदार अधिकारियों ने ठेकेदार को खुली छू

कांग्रेस के संगठनात्मक पदों में पिछड़े वर्गों ,महिलाओं , अल्पसंख्यकों , अनुसूचित जनजातियों , अनुसूचित जातियों को कुल 50% आरक्षण, SC/St वर्गों के साथ धोका और छलावा है : गोपीलाल भारतीय

Image
  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  _______________________ ग्वालियर।  कुल आबादी में महिलाओं की 50 %आवादी ,कुल आबादी में पिछड़े वर्गों की 52%आबादी,कुल आबादी में अल्पसंख्यकों की 25% आबादी,कुल आबादी में अनु जनजातियों की 22% आबादी, कुल आबादी में अनुसूचित जातियों की 20% आबादी और इन सब वर्गों को कुल 50% आरक्षण देने का प्रस्ताव कांग्रेस के संपन्न हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में पास किया गया है जो अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के साथ कांग्रेस का छलावा और धोका है ? क्योंकि हमारे ही मध्यप्रदेश में अनुसूचित जातियों के लिए और अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा और विधानसभा के निर्वाचन स्थानों में १६% और २०% कुल ३६% आरक्षण भारतीय संविधान के अनुच्छेद ३३० /३३२ के अनुसार निर्धारित है और इन संवैधानिक प्रावधानों की मंशानुरूप हम लोग पिछले कई सालों से कांग्रेस हाईकमान को ज्ञापन पत्र सौंपकर कांग्रेस के संगठनात्मक पदों में अनुसूचित जातियों को और अनुसूचित जनजातियों को १६%/२०% कुल ३६% से कम आरक्षण नहीं मिलना चाहिए की मांग करते रहे हैं। और कांग्रेस द्वारा अनुसूचित जातियों और जनजातियों को कांग्रेस के संगठनात्मक पदो

शहीद मनीराम अहिरवार जी को सम्मान और परिवार को हो रही सम्मान की मांग

Image
  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   _______________________ भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति और जनजाति वर्गों के लोगों और तमाम पिछड़ा वर्ग के लोगों के द्वारा मांग की जा रही है कि आजादी के आन्दोलन में जो योगदान वीर मनीराम अहिरवार जी ने दिया है उसे कांग्रेस ने अभी तक अनदेखा किया है। जिसके परिणामस्वरूप बीजेपी लाभ उठाती है। बुन्देलखण्ड व महाकौशल में वह हमेशा वीर मनीराम अहिरवार जी की बात उठा कर समाज को अपने लाभ के लिए उपयोग बना लेती है। भोपाल में हो रही सामाजिक बैठकों व सम्मलेन में हर वर्ग की पुरजोर मांग है कि मध्यप्रदेश के एकमात्र अनुसूचित जाति के वीर शहीद मनीराम जी अहिरवार को शहीद दर्जा दिलाने के लिए राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिया जाये।

मायावती ने कहा, अतीक अहमद सपा का ही प्रोडक्ट है, दोषी होने पर शाइस्ता को बसपा से निकाल देंगे

Image
 प्रयागराज में हुए गवाह हत्याकांड के मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अतीक अहमद के लड़के एवं उसकी पत्नी के ऊपर इस मामले में एफआईआर दर्ज होने की सूचना मिली है। बसपा इस मामले को गंभीरता से ले रही है और इनके जांच में दोषी साबित होते ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा। मायावती ने कहा कि यह बात भी सब जानते हैं कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है । इसी पार्टी से एमएलए, एमपी रहा है। अब राजू पाल की पत्नी भी बसपा से सपा में चली गई है, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहरा रही थी। ऐसे में इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं है। इसके साथ ही यह भी सब जानते हैं कि किसी भी अपराध की सजा बसपा द्वारा उनके परिवार या समाज के किसी भी निर्दोष व्यक्ति को नहीं दी जाती है। यह भी सच है कि पार्टी किसी भी जाति व धर्म के अपराधिक तत्वों को बढ़ावा नहीं देती है।

मारपीट करने वाले आरोपी को सजा

Image
अजय राज केवट ( माही) प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   शाजापुर। न्यायालय श्रीमान चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी ज्ञानसिंह पिता भगवान सिहं गुर्जर निवासी ग्राम चिराटिया को धारा 326 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवंं 5000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।  जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार ने बताया कि, श्री संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 24/09/2019 को दोपहर करीब 03:00 बजे फरियादी व उसका लडका सोनू घर से पैदल कछार वाले खेत पर सोयाबीन फसल देखने के लिए जा रहे थे। वह पोलायकलॉ रोड से जैसे ही लाडसिंह के खेत के पास पहुचें तभी अचानक उनके सामने ज्ञानसिंह हाथ में लोंगी वाली लकडी लेकर मिला। उनका रास्ता रोककर पुरानी रंजीश को लेकर जान से मारने की नियत से सोनू को ज्ञानसिंह ने लोंगी वाली लकडी से सिर में मारी।  उक्त घटना की रिपोर्ट थाना अ0बडोदिया पर की। अनुसंधान उपरांत सक्षम न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया ।  अभिलेख पर आई साक्ष्य एवं अभियोजन के तर्को से सहमत होकर न्यायालय द्वारा आरोपी को दोषसिद्व पाते हुये दण्डित किया गया।  उक्त प

नगर पालिकाओं में लंबित कार्यों पर डीएम ने की नाराजगी प्रकट,अधिशाषी अधिकारियों की लगाई फटकार

Image
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस उरई,जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने नगर पालिका व नगर पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों की समीक्षा विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी उरई, जालौन, कोंच व कालपी द्वारा कम वसूली होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की साथ ही कर निरीक्षक का वेतन रोकने के निर्देश दिए सभी संबंधित अधिकारियों वसूली में तेजी लाएं। नगरपालिका जालौन के 21 उरई के 53 कौंच के 48 कालपी के 17 आदि नगर पंचायतों के कार्य लंबित पाए जाने पर फटकार लगाई साथ ही निर्देशित करते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर कार्य को पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि आप द्वारा कराए जा रहे कार्य शत प्रतिशत धरातल पर दिखने चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एमआरएफ केंद्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर निराश्रित गोवंश को पकड़कर गौशाला में संरक्षित किये जाए साथ ही प्रत्येक गौशालाओं में हरा चारा की

प्रधानमंत्री की सोच से भारत एक शक्तिशाली देश के रूप में उभर रहा है।भानुप्रताप वर्मा

Image
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस    उरई । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा नेहरु युवा केंद्र संगठन मुख्यालय के निर्देशन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में नेहरु युवा केंद्र द्वारा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जी 20 की थीम वसुधैव कुटुम्बक एक पृथ्वी, एक परिवार एवं एक भविष्य पर आयोजित किया गया l माननीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री, भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा जी ने माँ सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत गीत के माध्यम मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया। श्री भानु प्रताप वर्मा द्वारा कैच दे रेन अभियान का भी शुभारंभ किया व विभिन्न ब्लाक से चयनित युवा मंडल को खेल किट देकर पुरस्कृत किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद श्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा युवाओ के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारत विश्व के शक्तिशाली देशों के समूह जी 20 की अध्यक्षता माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कर रहा ह

अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला बैठक गायत्री मन्दिर में संपन्न।

Image
 ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  औबेदुल्लागंज।अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला बैठक नगर के गायत्री मंदिर में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रमुख रूप से प्रांत महामंत्री मूलचंद के साथ प्रांत सह संगठन मंत्री मुकेश शरण का उपस्थित रहे।वही बैठक में जिला कार्यकारिणी समिति को गठित किया गया।जिसमें जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल अखिलेश राजपूत व राष्ट्रीय बजरंग दल जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुग्रीव लौवंशी बनाये गए।इस दौरान जिला अध्यक्ष सुरेश मेहरा, इमरत धाकड़,जिला महामंत्री अनूप सिह चौधरी,जिला उपाध्यक्ष ओम, जिला उपाध्यक्ष वचन सिंह लोधी,नगर उपाध्यक्ष राजवीर यादव,गजानंद यादव, देव नागर,पिंकू नागर,प्रवीण नागर,देवीराम लोधी, हरगोविंद विश्वकर्मा, गजेन्द्र यादव, दीपक दुबे,गोविंद परमार एवं समस्त नगर जिला तहसील के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,निकाली रैली,26 सूत्रीय मांगों पर ध्यान दे सरकार।

Image
  ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   औबेदुल्लागंज।नगर के जनपद पंचायत में अपनी मांगों को लेकर महिला बाल विकास विकासखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका,इकट्ठा हुए।जहाँ उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।इसके बाद बड़ी संख्या में सभी ने एकजुटता का परिचय देकर नगर में रैली भी निकाली और सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी भी की।वर्षों से इन सभी की 26 सूत्रीय मांग है जो इनका साथ देने वाले सीटू संगठन के माध्यम से सरकार के संज्ञान में ला रहे है।लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है।वही रैली के बाद ज्ञापन भी दिया गया।

अहीर रेजिमेंट की माँग को लेकर नगर से निकली विशाल वाहन रैली, दादा किशन की जय घोष के साथ हुई भोपाल रवाना,हुए सभा मे शामिल।

Image
ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  औबेदुल्लागंज।नगर से अहीर (यादव)समाज के बड़े बुजुर्ग युवाओं के द्वारा अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर विशाल वाहन रैली निकाली गई। इसमें औबेदुल्लागंज के साथ अहीर यादव समाज के लोगों के द्वारा रैली का आयोजन किया गया।  जिसमें रेहटी,नसरुल्लागंज,सलकनपुर,वासुदेव,गोपालपुर,होशंगाबाद व अन्य नजदीकी ग्रामीण क्षेत्रों से लोग औबेदुल्लागंज अपने वाहन लेकर पहुँचे जिसके बाद वाहनों का बड़ा काफिला बन गया।जो नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए भोपाल की ओर रवाना हुआ।अहीर रेजिमेंट, यादव समाज द्वारा की जाने वाली एक मांग है।जिसका उद्देश्य भारतीय सेना में अहीर जाति के लिए एक अलग रेजिमेंट बनाना है।वर्तमान में जातिगत आधार पर जाट, सिख, राजपूत, डोगरा, मराठा,व अन्य रेजिमेंट बनी हुई है। ऐसे में केंद्र सरकार को अहीर रेजिमेंट बनाने का निर्णय लेना चाहिए। अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग ज्ञात जानकारी के अनुसार वर्ष 1956 से लंबित चली रही है।वही इससे पहले ओबैदुल्लागंज के गौहरगंज मार्ग पर सभी का स्वागत किया गया,जिसके बाद डीजे के पीछे पीछे सैकड़ों वाहनों का काफिला चला।अहीर यादव समाज की मुख्य मांग है कि

ग्राम हरकौती का डीएम ने किया निरीक्षण,शिक्षा में लापरवाही पर प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन रोका

Image
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस उरई,जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने आज ग्राम हरकौती में निर्माणाधीन विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति कम होने पर नाराजगी जाहिर की। प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों की पठन-पाठन में रुचि न लेने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। वही आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण के दौरान बच्चों की कम उपस्थिति मिलने पर चेतावनी दी और बच्चों का बजन कराया जो अंडरवेट थे ऐसे बच्चों को पोषण युक्त भोजन देने की सलाह दी। विद्यालय परिसर में एक नल खराब पाया गया जिसे संबंधित प्रधान व ग्राम सचिव द्वारा तत्काल प्रभाव से रिबोर कराया जाए व शौचालय में साफ सफाई न होने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानाध्यापक द्वारा दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता भी चेक की उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा बच्चों को उच्च शिक्षा दी जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने शिक्षकों को स्कूल परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। वही बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील के तहत वितरित हो रहे भोजन की गुणवत्ता