Posts

Showing posts from September, 2020

राजगढ़ हाथरस में हुई घटना को लेकर बहन मनिसा वाल्मीकि को भीम आर्मी गुलावता मण्डल के सदस्यों ने दी श्रदांजली

Image
हाथरस में बहुत दुःखट घटना हुई है जिसमे अनुसूचित जाति की लड़की बहन मनिसा वाल्मीकि का चार लोगों ने मिलकर गेंगरेप का शिकार किया जिससे बहन मनिसा ने दिल्ली के हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया ,,   बताया जा रहा है कि चारो आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्तारी में भी ले लिया है    जिदको लेकर भीम आर्मी के भोपाल समभाग सचिव दीपक नर्वल, मुकेश मालवी,दुर्गेश वल्विकि,कमल मालवी,पंकज अहिरवार,अरुण मालवीय, सन्तोष अहिरवार,धर्मेन्द्र बालोदियाआदि ने मिलकर बहन मनिसा को स्रदांजलि दी ,,डल के सदस्यों ने दी श्रदांजली    हाथरस में बहुत दुःखट घटना हुई है जिसमे अनुसूचित जाति की लड़की बहन मनिसा वाल्मीकि का चार लोगों ने मिलकर गेंगरेप का शिकार किया जिससे बहन मनिसा ने दिल्ली के हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया ,,   बताया जा रहा है कि चारो आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्तारी में भी ले लिया है    जिदको लेकर भीम आर्मी के भोपाल समभाग सचिव दीपक नर्वल, मुकेश मालवी,दुर्गेश वल्विकि,कमल मालवी,पंकज अहिरवार,अरुण मालवीय, सन्तोष अहिरवार,धर्मेन्द्र बालोदियाआदि ने मिलकर बहन मनिसा को स्रदांजलि दी ,,

वरिष्ठ शिक्षक शेखर भारद्वाज ने माताजी की पुण्यतिथि पर किये फल वितरित। माताजी को यादकर हुए भावुक।

Image
औबेदुल्लागंज(सं):- नगर औबेदुल्लागंज के वरिष्ठ शिक्षक व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष शेखर भारद्वाज ने आज अपनी पूजनीय माता यशोमति भारद्वाज की आठवीं पुण्यतिथि पर शासकीय अस्पताल औबेदुल्लागंज व छात्रों के मध्यम फल वितरित कर उन्हें याद किया।शिक्षक श्री भारद्वाज ने बताया कि,आज ही के दिन माता जी का देवलोकगमन हुआ था,उनके बताये मार्ग से जीवन पथ में आगे बढ़ने के साथ आने वाली कठनाइयों से लड़ने की प्रेरणा मिलती है।इस मौके पर नगर के सर्वेश गौर,कपिल यादव,अनुप गौर ,विष्णु विष्वकर्मा व साथीगण मौजूद रहे।                  

हाथरस में बालिका से हुए दुराचार पर मोमबत्ती जलाकर दी गई श्रद्धांजलि। उपस्थित लोगों ने की न्याय की मांग।

Image
औबेदुल्लागंज(सं):-उ.प्र. के हाथरस में बीते दिनों हुए बालिका से दुराचार व अन्याय के खिलाफ रोष सम्पूर्ण देश के साथ नगर में भी देखने को मिला। औबेदुल्लागंज में हाथरस की घटना पर नगर के सामाजिकजनों ने अंबेडकर चौराहे पर बेटी के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।इसके साथ ही पीड़ित परिवार के लिए न्याय हेतु उपस्थित लोगों ने मांग की।वही दिवंगत आत्मा की शांति हेतु मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की गई।इस मौके पर सुरजीत सिंह बिल्ले,हरपाल राजपूत,परेश नागर, प्रीतम राजूपत,अमित श्रीवास्तव, उपेंद्र मालवीय,देवेंद्र चौहान,विजी लवानिया,सत्येंद्र पांडेय,सूर्यांश माहेश्वरी सहित कई लोग मौजूद रहे।

रिया को हो सकती है 20 साल की सजा:NCB के अधिकारी ने मीडिया को बताया- रिया और शोविक के केस में डेढ़ किलो चरस जब्त की गई है

Image
I रिया को हो सकती है 20 साल की सजा:NCB के अधिकारी ने भास्कर को बताया- रिया और शोविक के केस में डेढ़ किलो चरस जब्त की गई है   NCB के अधिकारी ने भास्कर को बताया- रिया और शोविक के केस में डेढ़ किलो चरस जब्त की गई है|बॉलीवुड,Bollywood - Dainik Bhaskar शोविक चक्रवर्ती को 4 सितंबर को और रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। मंगलवार को एनसीबी के डीजी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में कहा था कि रिया का सुशांत डेथ केस में छोटा सा कनेक्शन है बुधवार को एनसीबी की ओर से सफाई आई, एक अधिकारी ने कहा- सुशांत की मौत से हमारा लेना-देना नही   ड्रग्स मामले में मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट की सुनवाई के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के एडीजी अनिल सिंह ने कहा था कि रिया चक्रवर्ती का सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में छोटा सा कनेक्शन है। जब यह बयान मीडिया में वायरल हुआ तो जांच एजेंसी की ओर से सफाई दी गई। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर दैनिक भास्कर से कहा कि सुशांत की मौत के मामले से उनका कुछ लेना देना नहीं है। साथ ही यह भी कहा गया कि रिया और शोविक के केस में डेढ़ किलो चरस जब्त की गई है। उ

हाथरस केस से जुड़े 10 वीडियो `सबूत`, क्या UP पुलिस छिपा रही है घटना का सच?

Image
नई दिल्ली: भारतीय संस्कृति का सूत्रवाक्य है कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता. यानी जहां महिलाओं का सम्मान किया जाता है, वहां देवताओं का निवास होता है. हमारी परंपरा महिलाओं का सम्मान करना सिखाती है. लेकिन दुर्भाग्यवश 21वीं सदी के भारत में भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. हाथरस में 19 साल की लड़की से गैंगरेप की घटना ने देश को हिला कर रख दिया है. पीड़िता के साथ जिस तरह की बेरहमी की गई, उससे पूरे देश में आक्रोश है. हम आपको हाथरस की घटना से जुड़े 10 एक्सक्लूसिव वीडियो सबूत दिखाएंगे, जो इस दिल दहलाने वाली वारदात के गुनहगारों का सच देश के सामने रखेंगे. इस वीडियो में पीड़ित लड़की की मां का दर्द है तो पुलिस प्रशासन का संवेदनहीन रवैया भी. इधर, हाथरस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी से बातचीत की है. सीएम योगी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'पीएम ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.' योगी सरकार ने मामले की जांच के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में SIT बनाई है. SIT में एक महिला अधिकारी भी शामिल होंगी.  बता दें कि बीती रात गैंगरे

गुजरात में कोरोना के मामले को देखते हुए पाबंदियां लागू, सूरत में लगी धारा 144

देश में भले अनलॉक-5 की तैयारी चल रही है लेकिन गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रही बढोतरी के चलते अहमदाबाद व सूरत में आंशिक पाबंदियां लागू की गई हैं। अहमदाबाद में रात 10 बजे बाद केवल दवा की दुकानें ही खुली रह सकेगी वहीं सूरत में धारा 144 लागू की गई है।   अहमदाबाद महानगर पालिका के विशेष अधिकारी डॉ राजीव गुप्‍ता ने बताया कि अहमदाबाद में लोग मास्‍क नहीं लगा रहे हैं तथा सोशल डिस्‍टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं इसलिए रात 10 बजे बाद केवल दवा की दुकानों को ही खुली रखने की मंजूरी रहेगी। उधर सूरत के पुलिस आयुक्‍त अजय तोमर ने शहर में धारा 144 की घोषणा कर एक जगह पर 4 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी है।   गुजरात में बीते चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 1381 केस सामने आए जबकि जबकि 11 और लोगों की कोरोना से मौत हो गई। राज्‍य में कोरोना से अब तक 3442 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 16703 है जबकि 115859 लोग स्‍वस्‍थ होकर घर लौट चुके हैं। राज्‍य में अब तक कोरोना संक्रमण के 136004 केस सामने आ चुके हैं। अहमदाबाद में कोरोना के 36651 केस सामने आ

दिग्गजों का कद और सियासत की नई दिशा तय करेगा उपचुनाव

Image
भोपाल, धनंजय प्रताप सिंह। तीन नवंबर को मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव सत्ता-सियासत के नजरिए से तो निर्णायक साबित होंगे ही, देशभर के लिए ऐतिहासिक और यादगार भी रहेंगे। ये चुनाव सीधे प्रदेश की सत्ता का फैसला करने के साथ-साथ दिग्गजों का कद और सियासत की नई दिशा भी तय करेंगे। सबसे ज्यादा 16 सीटें उस ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में हैं, जो राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ है। चूंकि अब सिंधिया भाजपा में हैं, ऐसे में उन्हें भी अपनी ताकत दिखानी है। ये वे सीटें हैं, जहां कांग्रेस ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। अब इन्हें अपने खाते में लाना भाजपा के लिए चुनौती है। वहीं, यहां पहली बार कांग्रेस सिंधिया के बिना चुनाव मैदान में होगी तो उसे भी साबित करना है कि बिना उनके भी वह यहां मजबूत है। सरकार बचाने के लिए भाजपा को चाहिए नौ सीट भाजपा को सत्ता बचाए रखने के लिए नौ सीटों की जरूरत है, जबकि कांग्रेस को वापसी के लिए सभी सीटें जीतनी होंगी। उपचुनाव में सत्तापक्ष का पलड़ा हमेशा भारी होता है, इसलिए कांग्रेस के लिए राह आसान नहीं लगती, लेकिन इससे भाजपा की मुश्किलें भी कम नहीं होती

शाजापुर घर में घुसकर छेडछाड करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त

शाजापुर। न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश शुजालपुर द्वारा आरोपी जितेन्‍द्र पिता हरिसिंह बागरी निवासी प्रेमनगर कालोनी, शुजालपुर मंडी का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया । सहा. जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 15/09/2020 को रात्रि करीब 1 बजे पीडिता अपने घर के अंदर सो रही थी तभी पीडिता के परिचित आरोपी जितेन्‍द्र बागरी ने गेट मे लात मारी और घर मे घुसकर पीडिता का बुरी नियत से सीधा हाथ पकडा। पी‍डिता आरोपी को धक्‍का देकर उपर छत पर भागी । पीडिता ने अपने एक परिचित को फोन लगाकर घटना की बात बताई । उस परिचित ने 100 नंबर पर फोन लगाया । 100 नंबर गाडी पीडिता के घर आयी तब तक आरोपी वहां से भाग गया था। पीडिता ने घटना की रिपोर्ट थाना शुजालपुर मंडी पर दर्ज करायी। मंगलवार को आरोपी का न्‍यायालय द्वारा जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया।  

ढांचा विध्वंस केस में आडवाणी, जोशी, उमा भारती समेत सभी आरोपी बरी

Image
अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को ढहाए गए विवादित ढांचे के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज फैसला सुनाया। इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है। 28 वर्ष तक चली सुनवाई के बाद ढांचा विध्वंस के आपराधिक मामले में फैसला सुनाने के लिए सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके यादव ने सभी आरोपियों को आज तलब किया था। हालांकि कई आरोपी आज कोर्ट में पेश नहीं हुए। वहींं, फैसले को लेकर रामनगरी की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, जय श्रीराम ढांचा विध्वंस पर 28 साल बाद आए फैसले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि स्पेशल कोर्ट का फैसला अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम सब के लिए यह बहुत खुशी का दिन है। जब यह समाचार सुना तो इसका स्वागत किया। बहुत समय बाद मिला अच्छा समाचार मिला, जय श्रीराम।  देर से ही सही मगर न्याय की जीत हुई है: राजनाथ लखनऊ की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, डा. मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत 32

सीरो सर्वे के चाैंकाने वाले आंकड़े:भाेपाल में 4.35 लाख लोग संक्रमित होकर ठीक हो चुके, इंदौर में 2.33 लाख लोग

Image
एक दिन पहले सामने आए भाेपाल के सीरो प्रिवलेंस स्टडी (सीरो सर्वे) के नतीजाें में एक चाैंकाने वाला तथ्य है। वाे ये कि यहां के लाेगाें का इम्न्युनिटी पावर और एंटीबाॅडी का स्तर इंदाैर के मुकाबले दाेगुने के करीब हैं। एक माह पहले हुए इंदाैर के सीराे सर्वे में पता चला था कि वहां एंटीबाॅडी संक्रमण दर 7.72 फीसदी है यानी करीब 2.33 लाख लाेगाें में एंटीबाॅडी बन चुकी है या यूं कहें कि इतने लाेगाें काे काेराेना हाे चुका है, लेकिन इनमें से ज्यादातर काे पता ही नहीं चला। भाेपाल में यह दर 18.2 फीसदी मिली यानी 4.35 लाख लाेग संक्रमित हाेकर ठीक भी हाे गए।   इस का हिस्सा रहे गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रिवेंटिव कम्युनिटी मेडिसिन के प्रमुख डॉ. डीके पाल का कहना है कि इंदाैर में एक माह पहले सैंपलिंग हुई थी, यदि वहां दाेबारा सर्वे सैंपलिंग हाे ताे एंटीबाॅडी की स्थिति भाेपाल जैसी हाेगी। फिलहाल स्टडी बताती है कि इंदाैर के मुकाबले भाेपाल के ज्यादा लाेग संक्रमित हुए और जल्दी ठीक भी हाे गए। यानी उनका इम्न्युनिटी पावर इंदाैर से काफी बेहतर है।

तत्कालीन तहसीलदार गौहरगंज संतो​ष बिटोलिया की शिकायत EOW में दर्ज, पांच माह से फसल जुर्माना राशि अपने पास रखकर अमानत में खयानत किया

Image
भोपाल/ रायसेन। अक्सर विवा​दों में घिरे गौहरगंज जिला रायसेन के तत्कालीन तहसीलदार संतोष बिटोलिया पर अमानत में खयानत करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले को लेकर तहसीलदार संतोष बिटोलिया की शिकायत राजधानी भोपाल के आर्थिक अपरा​ध प्रकोष्ठ (EOW) में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता हसीबउद्दीन ने भोपाल बुलेटिन डॉट कॉम को बताया कि ग्राम नीमखेड़ा देहरी तहसील गौहरगंज जिला रायसेन के द्वारा वर्ष 2004 में ग्राम की ओर से 10 से 15 लोगों ने मिलकर एक शाला शिक्षा समिति गठिक कर ग्राम नीमखेड़ा देहरी बनाई थी। इस माध्यमिक शाला शिक्षा विभाग के नाम से खसरा क्रमांक 156 रकबा 2.24 पर समिति के द्वारा उपरोक्त भूमि पर कृषि कार्य करके उससे होने वाली आमदनी का उपयोग स्कूल के विकास कार्य जैस बच्चों को ईनाम, पुस्तक एवं अन्य उपलब्ध कराने, वर्ष 2005 से किया जाता रहा है। ग्राम एवं ग्राम पंचायत के लोगों को काई आपत्ति न हो इस बावत् ग्राम पंचायत सलकनी के द्वारा एक प्रमाण पत्र भी जारी किया गया था।   शिकायतकर्ता हसीबउद्दीन ने आगे बताया कि तत्कालीन तहसीलदार गौहरगंज संतोष बिटोलिया द्वारा अपने 7 फरवरी 2020 के आदेश की आड़ में समिति

फेक वीडियो बनाकर सुशांत केस में घसीटा अरबाज खान का नाम, एक्टर ने लिया एक्शन

Image
सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना रनौत ने मूवी माफिया और नेपोटिज्म कल्चर को एक्टर की मौत का दोषी ठहराया था. इसके बाद से ही बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स को जबरदस्त हेट का सामना करना पड़ रहा है. कुछ स्टार्स ने तो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमेंट सेक्शन को ऑफ भी कर लिया है. करण जौहर और सलमान खान जैसे सितारों को भी इस मामले में काफी टारगेट किया गया.    अब इस मामले में सलमान खान के भाई और एक्टर प्रोड्यूसर अरबाज खान ने कुछ फेमस और नॉन फेमस सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल कुछ पोस्ट्स और ऑनलाइन वीडियोज के जरिए अरबाज को बदनाम करने का आरोप लगा है. इन पोस्ट्स में कहा गया है कि दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कनेक्शन में अरबाज की भी भागीदारी है . फेक पोस्ट में कहा गया कि सीबीआई ने सुशांत केस में अरबाज को अरेस्ट किया है   अरबाज ने बॉम्बे सिविल कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. 28 सितंबर को कोर्ट ने विभोर आनंद और साक्षी भंडारी नाम के अभियुक्तों के खिलाफ एक अंतरिम आदेश दिया है जिसमें इन अभियुक्तों को तुरंत प्रभाव से ये बदनाम करने वाले पोस्ट्स हटाने

नगर के कांग्रेसी नेताओं ने आदिवासी संगठन की आवाज़ की बुलंद। मंत्री द्वारा आदिवासी संगठन जयस के विरुद्ध की गई टिप्पणी पर सोंपा ज्ञापन।

Image
औबेदुल्लागंज(सं):-तहसील गोहरगंज के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रायसेन जिले के देवनगर (देहगांव) में जाकर एक विरोध प्रदर्शन में आदिवासियों की आवाज़ बुलंद की।आपको बता दे बीते कुछ दिन पहले आदिवासी संगठन जयस के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री ऊषा ठाकुर ने जो निंदनीय टिप्पणी की थी उसको लेकर देहगांव तहसील कार्यालय में समस्त देवनगर काँग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आदिवासियों साथियों ने मिलकर नायब तहसीलदार महोदय को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन प्रेषित कर मंत्री ऊषा ठाकुर के खिलाफ कारवाई कर मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की गई।इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेत्री पवितर कौर, युवा नेता परेश नागर, राजू मेहरा,सहित बड़ी संख्या में आदिवासी नेता मौजूद रहे।                

गौहरगंज तहसीलदार संतोष बिटोलिया का बरेली स्थानांतरण।

औबेदुल्लागंज(सं):-गौहरगंज तहसील के तहसीलदार संतोष बिटोलिया का बरेली में स्थान्तरण हो गया है। अपनी तेज़तर्रा कार्यशैली से उन्होंने कोरोना काल मे बखूबी कार्य किया।ज्ञात हो की तहसीलदार संतोष बिटोलिया के स्थान पर रायसेन से आईं निकिता तिवारी, गौहरगंज तहसीलदार होंगी।वही नोकरशाही में स्थानान्तर काफी कम समय में होना शंका पैदा करता है।संतोष बिटोलिया लगभग 1 से डेढ़ साल गौहरगंज तहसीदार रहे। नई तहसीलदार निकिता तिवारी पहले बरेली में अपनी सेवा दे चुकीं हैं।वहीँ जिला मुख्यालय पदस्थ हुईं,अब गौहरगंज तहसीलदार होंगी ।

शाजापुर दुष्‍कर्म के आरोपी को जेल भेजा

शाजापुर। न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्रीमती शर्मिला बिलवार द्वारा आरोपी प्रकाश पिता देवीलाल निवासी ग्राम नारायणगढ थाना सुनेरा जिला शाजापुर का जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया। शैलेन्द्र जीनवाल एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 05/09/2020 को रात करीब 09:30 बजे पीडिता अपने घर में अकेली थी, उसका पति काम से गांव में गया हुआ था। पीडिता अपने घर के बाहर बंधे मा‍वेशियों को चारा डालने गई तो आरोपी आया और आरोपी ने बुरी नियत से पीडिता को पीछे से पकड कर खींचा। पीडिता चिल्‍लाई, इस पर आरोपी ने पीडिता को धक्‍का देकर नीचे गिरा दिया जिससे पीडिता के दाहिने हाथ की कलाई में चोट लगी। चिल्‍ला चोंट की आवाज सुनकर पीडिता का देवर आया तो उसे देखकर आरोपी भागने लगा और भागते हुए आरोपी ने पीडिता को जान से खत्‍म करने की धमकी दी। पीडिता ने घटना की रिपोर्ट थाना सुनेरा पर दर्ज करायी। पीडिता ने धारा 164 दप्रस के कथनों में आरोपी द्वारा उसके साथ दुष्‍कर्म किये जाने के संबंध में बताया जिस पर से प्रकरण में धारा 376 भादवि का इजाफा किया गया।    आरोपी को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया।    

शाजापुर 3 आरोपियों के जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त

शाजापुर। न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपीगण 1-नरसिंह पिता गोरेलाल केवट उम्र 29 वर्ष निवासी राणोगंज 2- दिलीप पिता ग्‍यारसीराम केवट उम्र 30 वर्ष निवासी राजकनपुरा 3- जितेन्‍द्र पिता महेश बंजारा उम्र 20 वर्ष निवासी अयोध्‍या बस्‍ती, शुजालपुर मण्‍डी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया।   सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 13/09/2020 को सायं 05 बजे पीडिता अपने पति के साथ शुजालपुर से खाटसूर गाडी से जा रही थी। राणोगंज नदी पूल के पास शौच करने के लिए गाडी रोकी व शौच करने के लिए सड़क के नीचे उतरी तभी तीन व्‍यक्ति नरसिंह निवासी राणोगंज, दिलीप निवासी रायकनपुरा, जितेन्‍द्र निवासी राणोगंज आये और उसके पति के साथ मारपीट कर विडियो बनाने लगे। विडियो बनाने से मना किया तो कपडे फाड दिये। जितेन्‍द्र ने पीडिता का बुरी नियत से सीधा हाथ पकडा, दिलीप ने अश्‍लील हरकते की । नरसिंह मोबार्इल से विडियो बना रहा था। पीडिता और उसके पति ने शौर मचाया तो तीनो वहां से भाग गये। पीडिता ने घटना की रिपोर्ट शुजालपर मंडी पर की। आज आरोपीगण का न्‍यायालय द्वारा जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया

शाजापुर धोखाधडी करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी भारत पिता रामखिलावन पटेल उम्र 44 वर्ष निवासी बरखेडा पठानी मकान नं 173 नजीराबाद जिला भोपाल का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित अजय प्रताप सिंह बुंदेला ए.डी.पी.ओ. शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया । श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार फरियादी गोविंदसिंह ने थाना कालापीपल पर उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि, प्रभावी बायोटेक एवं नेटाफिम अग्रीकल्‍चर एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड (नाफा) एवं नाफा से जुडे डीलर प्रभावी बायोटेक कम्‍पनी भोपाल के मालिक आरोपी पटेल आदि के द्वारा किसानो से पाली हाउस निर्माण के नाम सब्सिडी दिलाने के नाम पर धोखाधडी की है । आरोपी ने बोला था कि, हमारी कम्‍पनी प्रभावी बायोटेक शासकीय योजना अंतर्गत पाली हाउस के निर्माण कार्य करती है व निर्माण के तुरंत बाद 50 प्रतिशत सब्सिडी भी दिलवाएगी व पाली हाउस से आप को 5000 से 10000 रूपये प्रतिदिन आमदनी होगी किन्‍तु पाली हाउस

युवक का सरकारी अस्पताल में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव और निजी लैब में नैगेटिव आया

Image
गोंडल : कोरोना महामारी के कारण अस्पताल में भी कोरोना की जांच में लापरवाही बरती जा रही है।राज्य में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों की संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्घि हो रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना को नियंत्रण में लेने के सभी कदम उठाए जा रहे हैं। कई बार राज्य में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आई है। ऐसे में ऐसी ही एक घटना गोंडल में सामने आई है। सौराष्ट्र समेत अन्य विस्तारों में कोरोना पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में गोंडल में सरकारी अस्पताल की लापरवाही सामने आई है। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा सिविल अस्पताल में कराई गई रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और दूसरी तरफ प्राइवेट अस्पताल में कराई गई रिपोर्ट निगेटिव आई थी। एक ही व्यक्ति के दो अलग-अलग रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही पर भी सवाल उठ रहे हैं। जानकारी अनुसार गोंडल राधाकृष्ण नगर में रहनेवाले प्रतिपालसिंह जाडेजा नामक व्यक्ति का कोरोना का रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रतिपालसिंह जाडेजा के बड़े भाई दुष्यंतसिंह जाडेजा और उनकी पत्नी सिविल अस्पताल में अपना कोरोना टेस्ट करने के लिए गई थी और वहां उनका सैंपल लिया गया। उस

20 साल पहले दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया सुप्रीम कोर्ट ने बरी

नई दिल्ली - सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार के लिये हाईकोर्ट में दोषी एक व्यक्ति को यह कहते हुए बेकसुर ठहरा दिया है कि महिला के साथ चाकू की नोक पर यौन शोषण करने वाला आरोपी प्रेमिका को पत्र नहीं लिखे और साथ ही चार वर्षों तक लिवइन रिलेशनशीप में नहीं रहेगा। महिला ने 20 वर्ष पहले एक व्यक्ति पर बलात्कार और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था, जिसे ट्रायल और झारखंड हाइकोर्ट ने स्वीकार किया और व्यक्ति को दोषी ठहराया था। तीन जजों की बैंच को सबसे पहले महिला की उम्र पर संदेह हुआ। महिला के अनुसार यौन शोषण की घटना के वक्त 1995 में वह 13 वर्ष की थी जबकि 1999 में जब एफआईआर दर्ज हुई तो चिकित्सा जांच में उसकी उम्र 25 वर्ष पाई गई। यानि महिला ने अपनी उम्र 8 वर्ष कम बताई थी। अर्थात 1995 में उसकी उम्र 13 वर्ष नहीं अपितु 21 वर्ष थी। महिला ने एफआईआर में कहा था कि आरोपी ने उसके साथ शादी करने का वचन दिया था और इसलिये दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। महिला के अनुसार 4 वर्ष बाद 1999 में जब युवक ने अन्य महिला के साथ शादी कर ली तो उसने बलात्कार और वचन तोड़ने का केस दर्ज करा दिया। सुप्रीम कोर्ट ने दलील करते हुए कहा कि दोनों

शहीद आजम भगत सिंह की जयंती पर ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन ने दी खीर और कंबल वितरण किये

बिलासपुर- मार्च महीने में जब शुरुआती दिनों में लॉकडाउन लगा था तो शासन प्रशासन के साथ आम लोगों और स्वयंसेवी संगठनों में भी गजब का उत्साह था। गरीबों तक राशन, सब्जी, दवा अन्य जरूरी सामान पहुंचाने के साथ-साथ लगातार दिन-रात उन्हें भोजन भी उपलब्ध कराया गया। लेकिन धीरे-धीरे वक्त के साथ लोगों का उत्साह भी कहीं गायब हो गया। इस बार जब 1 सप्ताह के लिए कठोर लॉकडाउन लगाया गया तो शहर में कहीं भी ऐसे दानदाता नजर नहीं आए। लेकिन इस दौरान भी ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ता हर दिन पुलिस जवानों से लेकर जरूरतमंद गरीबों की मदद करते दिखे। सोमवार को शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती भी थी इस खास दिन को और खास बनाते हुए ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन द्वारा जगह-जगह निशक्त जनों को खीर और कंबल का वितरण किया गया। इस खास मौके पर ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के सदस्यों का हौसला बढ़ाने भाजपा नेता और श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबाग के पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ भी उनके बीच पहुंचे, जिन्होंने भी इस सेवा में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर शहीद ए आजम भगत सिंह का स्मरण करते हुए कहा गया कि आजाद भारत क

उपचुनाव के नतीजे तय करेंगे मध्य प्रदेश का भविष्य?

Image
चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की सभी 28 सीटों पर उप चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. प्रदेश की इन सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे. चुनाव की तारीख के साथ ही राजनीतिक गलियारों में तैयारियां जोर पकड़ ली हैं. भोपाल: चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की सभी 28 सीटों पर उप चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. प्रदेश की इन सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे.  चुनाव की तारीख के साथ ही राजनीतिक गलियारों में तैयारियां जोर पकड़ ली हैं. मध्यप्रदेश का यह उपचुनाव सबसे खास है क्योंकि पिछले 16 बरसों में महज 30 सीटों पर चुनाव हुए थे, लेकिन इस बार एक साथ 28 सीटों पर उपचुनाव होंगे.   यह उपचुनाव सरकार और बड़े नेताओं के भविष्य तय करेंगे. दोनों ही पार्टी एड़ी-चोटी का जोर इस चुनाव में लगाना चाहती हैं. बीजेपी जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे पर चुनाव लड़ने का मन बना बैठी है तो वहीं कांग्रेस के सामने यह चुनौती है कि वह किन मुद्दों पर भाजपा व ज्योतिरादित्य सिंधिया को टक्कर दे पाएगी.    मध्य प्रदेश राज्य में विधानसभा का गणित.  मध्य प्रदेश में कुल विधानसभा सीट- 230           

जब बेटी जहांआरा बेगम को करनी थी खरीदारी, शाहजहां ने बनवा डाला था चांदनी चौक

Image
दिल्ली में अगर कोई ऐसा मार्केट है, जहां पर आपको छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज़ भी आसानी से मिल जाए तो वो सिर्फ और सिर्फ चांदनी चौक है. एक आम व्यक्ति द्वारा खरीदे जाने वाली शायद ही कोई चीज़ यहां नहीं मिलती होगी. ये आज हर जरूरत पूरा करने वाला बाज़ार बन चुका है. किन्तु, क्या आप जानते हैं कि आखिर ये बाज़ार बना ही क्यों था? आखिर क्या मकसद था लाल किले के इतने पास इस बाज़ार को बनाने का? तो अगर आप भी चांदनी चौक बनने के पीछे की कहानी से अनजान हैं, तो चलिए आपको बताते हैं इसके अस्तित्व का किस्सा. अगर आप सोचते हैं कि चांदनी चौक आज या कल में बना एक बाज़ार है तो आप गलत हैं. ये बाज़ार आज नहीं बल्कि मुगलों के दौर में स्थापित किया गया था. ये वो दौर था जब दिल्ली सलतनत शाहजहाँ के हाथों में हुआ करती थी. सभी मुग़ल बादशाहों की तरह शाहजहाँ ने भी अपने राज के दौरान कई चीज़ों का निर्माण करवाया था, जिसमें से एक है मशहूर चांदनी चौक. ऐसी मान्यता है कि यूं तो शाहजहां ने अधिकतर चीज़ें अपने लिए बनवाई थीं. मगर चांदनी चौक उसने ख़ास अपनी बेटी जहानारा के लिए बनवाया था. जहानारा बेगम शहाजहां की काफी चहेती थी. उसकी हर ख्वाइश पूरी करन

वड़ोदरा में 30 साल पुरानी इमारत गिरने से 3 लोगो की हुई मौत

Image
गुजरात में वडोदरा के बावनपुरा में सोमवार देर रात एक चार मंजिला इमारत गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एक बच्चे समेत तीन लोगों को बचा लिया गया है। अभी तीन लोगों के दबे होने का अनुमान है। सरकारी अमला बचाव अभियान में जुटा है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग करीब 30 साल पुरानी थी। इसकी मरम्मत का काम चल रहा था। ज्यादातर पीड़ित मजदूर थे, जो घटना के समय बिल्डिंग में सो रहे थे। मारे गए लोगों के नाम गोपी, राजू और रमेश हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में बिल्डिंग का मालिक भी घायल हुआ है। घायलों को शहर के एसएसजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इमारत काफी पहले ही एक तरफ झुक गई थी। प्रशासन को कई बार इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया।  

रायसेन : तहसीलदार गौहरगंज संतोष बिटोलिया का हुआ तबादला, किसान ने लगाए थे अवैध कब्जा दिलाने के आरोप

Image
भोपाल/रायसेन। जिला कलेक्टर रायसेन ने राजस्व अधिकारियों के तबादला आदेश कल सोमवार को जारी किए हैं। तहसीलदार गौहरगंज संतोष बिटोलिया का तबादला बरेली किया गया है।   यहां यह बात देना जरूरी है कि गौहरगंज तहसीलदार संतोष बिटोलिया पर एक पीड़ित किसान गंगाराम ने उनकी जमीन पर नियम-कायदे ताक पर रखकर अवैध कब्जा दिलाने के गंभीर आरोप लगाए थे। अपने तहसीलदार गौहरगंज के कार्यकाल के दौरान संतोष बिटोलिया ने पीड़ित किसान गंगाराम की जमीन पर दूसरों को कब्जा भी दिलवाया गया था।   पीड़ित किसान गंगाराम ने तहसीलदार संतोष बिटोलिया द्वारा उनके साथ किए जा रहे पक्षपात की शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से भी की थी। इस दौरान भोपाल बुलेटिन डॉट कॉम ने तहसीलदार संतोष बिटोलिया के इस कारनामे की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी।   भोपाल बुलेटिन डॉट कॉम को मिली जानकारी के अनुसार रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने तीन राजस्व अधिकारियों के तबादले कल सोमवार को किए थे। इनमें निकिता तिवारी तहसीलदार मुख्यालय रायसेन को तहसीलदार गौहरगंज के रूप में नई पोस्टिंग दी गई है।   राकेश शुक्ला तहसीलदार बरेली

सुशांत केस: AIIMS ने CBI को सौंपी रिपोर्ट, हत्या या आत्महत्या... जल्द सुलझेगी गुत्थी

Image
सुशांत सिंह राजपूत की मौत हत्या थी या आत्महत्या, यह गुत्थी अब जल्द ही सुलझ सकती है, क्योंकि सीबीआई को एम्स की रिपोर्ट मिल गई है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एम्स की फॉरेंसिंक टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। अब सीबीआई उस रिपोर्ट का विश्लेषण कर रही है और इसके बाद ही सीबीआई किसी नतीजे पर पहुंचेगी। सोमवार को सीबीआई ने बयान जारी कर कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो पेशेवर जांच कर रहा है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है और अभी तक किसी भी पहलू से इनकार नहीं किया गया है।   मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल यानी सोमवार को एक विस्तृत बैठक हुई, जिस दौरान एम्स की फॉरेंसिक टीम ने सीबीआई को अपने निर्णायक निष्कर्ष रिपोर्ट सौंपे। बता दें कि डॉ सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता वाली समिति का गठन केंद्रीय जांच ब्यूरो के अनुरोध पर किया गया था ताकि पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का गहन अध्ययन किया जा सके।      पिछले दिनों बताया गया था कि एम्स की फॉरेंसिक टीम ने सुशांत की मौत में जहर की जांच के लिए विसरा टेस्ट किया था। इससे पहले सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई

भोपाल की आरती केबीसी में पहुंची, छह लाख 40 हजार लाख रुपये जीते

Image
झोपड़ पट्टी में रहती हैं 'KBC 12' की पहली कंटेस्टेंट आरती जगताप, आपबीती सुन बिग बी ने कही ये बात कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 12 का टीवी पर आगाज हो चुका है। शो की शुरुआत बिग बी ने एक खूबसूरत कविता के साथ की। फास्टेस्ट फिंगर राउंड को जीतकर आरती जगताप शो की पहली कंटेस्टेंट बनीं जिन्हें हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला। ये कंटेस्टेंट मध्य प्रदेश के भोपाल के अनानगर के स्लम में रहती हैं। आरती ने शो के दौरान अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताया। शो में आरती ने बताया कि उनके पिता प्लम्बरिंग का छोटा सा काम करते हैं। जबकि उनकी मां लोगों के घरों में खाना बनाने का काम करती हैं। आरती दो बहने हैं। आरती का कहना है कि उनके पेरेंट्स चाहते हैं कि बस हम लोग अच्छे से पढ़ लें। उनके लिए शिक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। वहीं आरती के पिता का कहना है कि जो हमने भोगा है जीवन में। जितनी भी परेशानियां झेली हैं वो हमारे बच्चे ना उठाएं। आरती का सपना है कि वो आईएएस बनें। अमिताभ बच्चन ने शो में आरती के माता-पिता की बहुत तारीफ की । साथ ही कहा कि देश की बेटियों को जरूर शिक्षित करना चाहिए। साथ ही बिग बी ने आरती के खेल की

स्थानीय मछली व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपकर बताई अपनी समस्याएं। बाजार में मिले स्थाई जगह।

Image
ओबेदुल्लागंज(सं):- स्थानीय ग्रामीणों ने आज बाजार में आ रही दुकान लगाने की समस्या और बाहरी मछली व्यापारियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर स्थानीय सीएमओ को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय मछली व्यापारी अन्य क्षेत्रों में मछली का व्यापार करने के लिए जाते है तो हमें वहां के व्यापारियों के द्वारा भगा दिया जाता है,जबकि औबेदुल्लागंज बाजार में बाहर के मछली विक्रेता धड़ल्ले से आकर अपना व्यापार कर रहे हैं। कोरोना काल के चलते बाहरी लोगों से नगर में कोरोंना संक्रमण फेलने का खतरा है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे और कांग्रेसी युवा नेता हरपाल सिंह राजपूत ने संबंधित लोगों की समस्या को लेकर अधिकारियों से बात की।स्थानीय व्यापारियों ने बाजार में स्थाई जगह एवं दुकान का कार्ड देने की भी मांग की। इस मौके पर ग्राम खिल्लीखेड़ा,दाउदपुर,बिनेका खोह,उमरिया,आशापुरी,मुरारी,हर्रई के मछली व्यवसाई विशेष रुप से उपस्थित रहे।

औबेदुल्लागंज में बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन। खिलाड़ियों को दिए गए पुरुस्कार।

Image
औबेदुल्लागंज(सं):-औबेदुल्लागंज गोहरगंज रोड स्थित जेड स्क्वायर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा दो दिवसीय संभाग स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसमें नगर के जिले के और संभाग के कई खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोरोना काल की विषम परिस्थितियों के पश्चात नगर औबेदुल्लागंज में खेल गतिविधियों का संचालन एक बार फिर से प्रारंभ होना सराहनीय प्रयास है।ज्ञात हो कि,औबेदुल्लागंज में किसी स्पोर्ट्स क्लब की स्थापना पहली बार लॉकडाउन के दौरान मई माह में की गई है,जिसमें खिलाड़ियों के लिये बैडमिंटन, टेबल टेनिस और जिम सुविधाओं का संचालन किया जा रहा है। नगर के युवाओं की रुचि को देखते हुए अन्य खेलों के संचालन की भी योजना है।बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंगल्स की जूनियर सीनियर और डबल्स दोनों श्रेणियों में पुरस्कार रखे गये थे। जिसमें सिंगल्स मुकाबलों के जूनियर वर्ग में गुरमनप्रीत सिंह ने सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में तनवंत सिंह ने प्रथम व मलकीत सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।वहीं डबल्स मुकाबलों में कड़ी टक्कर के बाद हरपाल सिंह राजपूत और वीरेंद्र यादव की जोड़ी ने अपना प्रथम स्थान बनाया। द्वितीय स्था

आठवले का शरद पवार को ऑफर- 'अगर शिवसेना नहीं तो एनसीपी आए एनडीए के साथ'

नई दिल्ली महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेता संजय राउत की मुलाकात के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज़ है। इस मुलाकात के ठीक अगले दिन राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी मुलाकात की जिसके बाद अटकलों का दौर और तेज़ हो गया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सहयोगी दल आरपीआई के अध्यक्ष रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने कहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना को बीजेपी के साथ आ जाना चाहिए और अगर वो नहीं आते हैं तो एनसीपी चीफ शरद पवार को एनडीए से जुड़ना चाहिए।   दरअसल, बीते शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीत मुलाकात हुई थी, जिसके बाद ही राजनीतिक कयासों का दौर शुरू हो गया था। हालांकि, बाद में खुद संजय राउत और देवेंद्र फडणवीस ने मुलाकात को लेकर सफाई दी थी कि बैठक में कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई थी। इसके ठीक अगले दिन ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात क

आज दिनांक 2 - 3 - 2020 को अखिल भारतीय एससी एसटी सेगमेंट। अल्पसंख्यक महासंघ और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) ने कच्छ जिला कलेक्टर के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा और गांधीधाम के पुलिस अधीक्षक साहेब को भी ज्ञापन पत्र सौंपा। सभी आरोपियों के खिलाफ अत्याचार अधिनियम पारित किया गया था

Image
आज दिनांक को अखिल भारतीय एससी एसटी सेगमेंट। अल्पसंख्यक महासंघ और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) ने कच्छ जिला कलेक्टर के माध्यम से  माननीय राष्ट्रपति को ज्ञापन पत्र सौंपा और गांधीधाम के पुलिस अधीक्षक साहेब को भी ज्ञापन सौंपा। सभी आरोपियों के खिलाफ अत्याचार अधिनियम पारित किया गया था अनुसूचित जाति के विधायक देवजीभाई माहेश्वरी के कार्यालय के तहत मारे गए सभी अभियुक्तों को अत्याचार अधिनियम की धारा 30 (120) ए 302 120 बी के अनुसार मौत की सजा दी जानी चाहिए और उनके परिवार को आजीवन पुलिस सुरक्षा दी जानी चाहिए। (२) गांधीधाम तालुका में, किदाना गाँव में, डॉ। बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा के पास की सीमा के बाहर असामाजिक तत्वों को दंड देने के लिए दंडित किया जाना चाहिए: और डॉ। बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा के पास सीसीटीवी लगाने की माँग की गई। आया  आपको यह बताते हुए अत्यंत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि 6-9-2020 को अनुसूचित जाति के अधिवक्ता देवजीबा माहेश्वरी रैपर विधायक के कार्यालय के नीचे मारे गए हैं। उनकी हत्या शाम 6:30 बजे हुई थी। 8-6-2030 को दोपहर 1:30 बजे उसकी एफ.आई.आर. पर, घटना को आठ घंटे देर

गैंगरेप करने वाले दोनों रेलवे अफसर निलंबित, जीआरपी ने भेजा जेल

भोपाल - भोपाल रेलवे स्टेशन के वीआईपी रूम में महोबा की युवती से गैंगरेप के आरोपी दोनों रेलवे अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। जीआरपी ने रविवार को दोनों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। कोर्ट में पीडि़ता के 164 के बयान भी दर्ज हुए हैं। रेलवे प्रबंधन ने इस मामले में आरोपियों के लिए वीआईपी रूम खोलने वाले इंजीनियर अभिजीत साहा को निलंबित किया है। एसपी रेल हितेश चौधरी ने बताया कि 22 वर्षीय युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर सेटी काउंसलर ने राजेश तिवारी शनिवार सुबह सात बजे भोपाल बुलाया था। युवती को रिसीव करने के बाद आरोपी राजेश ने उसे भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने वीआईपी रूम में इलेक्ट्रिक जनरल भोपाल स्टेशन के इंचार्ज आलोक मालवीय की मदद से रुकवाया था। राजेश ने युवती के लिए नाश्ता की व्यवस्था कराई और यह कहकर चला गया था कि सर को लेकर आता हूं वहीं तुहारी नौकरी की व्यवस्था करेंगे। दस बजे राजेश के साथ आलोक मालवीय के साथ रूम पहुंचा। उनके पास एक थैला था जिसमें शराब की बोतल के साथ कोल्ड ड्रिंस भी था। उन्होंने युवती को कोल्ड ड्रिंस ऑफर की और खुद उसक

आर्थिक तंगी से गीतकार अभिलाष का निधन, नहीं थे लिवर ट्रांसप्लांट की पैसे

Image
इतनी शक्ति हमें देना दाता' (अंकुश) जैसे गीत लिखने वाले गीतकार अभिलाष का मुंबई में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली। अभिलाष लिवर कैंसर से जूझ रहे थे और पिछले 10 महीने से बिस्तर पर थे। उनका लिवर ट्रांसप्लांट होना था। लेकिन पैसों की तंगी के चलते यह हो नहीं सका। दो दिन पहले ही मीडिया में अभिलाष की हालत के बारे में जानकारी सामने आई थी। गीतकार की पत्नी नीरा अभिलाष ने इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी (IPRS) से अर्जेंट फाइनेंशियल हेल्प मांगी थी। इ लाज पर खर्च हो गई थी जमा-पूंजी रिपोर्ट्स में परिवार के सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि फैमिली ने अपनी पूरी जमा-पूंजी अभिलाष की मेडिकल केयर पर खर्च कर दी थी। शुरुआत में उन्हें शुभचिंतकों से मदद मिल रही थी। लेकिन वे भी ज्यादा दिनों तक खर्च नहीं उठा सके। क्योंकि लिवर कैंसर का खर्च काफी महंगा है। इन फिल्मों के लिए लिखे थे गाने IMDB की लिस्ट के मुताबिक, अभिलाष ने 'रफ्तार' (1975), 'जहरीली' (1977), 'सावन को आने दो' (1979),'लाल चूड़ा' (1974), 'अंकुश' (1986), 'हलचल' (

डीआरडीओ वैज्ञानिक को हनी ट्रैप में फंसाकर बंधक बनाया, दो लड़कियों समेत तीन बदमाश गिरफ्तार

Image
नोएडा- दिल्ली के पास नोएडा में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के एक जूनियर वैज्ञानिक को हनी ट्रैप में फंसा कर अपहरण कर लिया गया और उनके परिवार वालों से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। ब ताया जा रहा है कि वैज्ञानिक को शनिवार की शाम नोएडा में मसाज के नाम पर एक होटल में बंधक बनाकर अगवा कर लिया गया। डीआरडीओ के वैज्ञानिक की अपहरण की सूचना मिलते ही कमिश्नर के नेतृत्व में छह टीमें बना कर खोज शुरू की गई। पुलिस ने रविवार की देर रात वैज्ञानिक को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने उनका अपहरण करने के लिए महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के दूसरे साथियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को मसाज सेंटर का एक आदमी आया और डीआरडीओ के वैज्ञानिक उसके साथ होटल में मसाज के लिए चले गए। थोड़ी ही देर में तीन-चार लोग वहां पहुंचे और वैज्ञानिक को धमकाने लगे। खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए उन लोगों ने उन पर सेक्स रैकेट में शामिल होने का आरोप लगाया। इसके बाद उन्हें होटल के कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद उन लोगों ने वैज्ञानिक के परिवार वालों से संपर्क किया और उन्हें

भारत में ठीक हुए 50 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज

Image
नई दिल्ली - भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले खौफनाक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं, मगर इस बीच अच्छी खबर भी है। दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 50 लाख के पार हो गई है। आखिरी 10 लाख लोगों की रिकवरी सिर्फ 11 दिनों में हुई है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा और शनिवार को इससे पूरे विश्व में मरने वालों की संख्या बढ़कर 990,000 के पार हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र सीएसएसई की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 990,738 मरीजों की मौत हो चुकी हैं वहीं अबतक 3.26 करोड़ मरीज संक्रमित हो चुके हैं। भारत में कुल कोरोना मरीजों की बात करें तो शनिवा के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 88,600 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं और 1,124 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोरोना के कुल 5,992,533 मामलों में 9,56,402 सक्रिय मामले, 49,41,628

भोपाल में पुलिस अफसर ने पत्नी से मारपीट की

Image
  डीजी रैंक के अधिकारी का पत्नी को बेरहमी से पीटते हुए एक वीडियो वायरल हुआ हैं l इसमें जो व्यक्ति एक महिला को बुरी तरह पीट रहा है, वे पुलिस में डीजी रैंक के अधिकारी हैं। नाम है पुरुषोत्तम शर्मा और वे अपनी पत्नी को ही पीट रहे हैं। वो भी अपने ही मातहतों के सामने। रहते हैं भोपाल में। वीडियो भी भोपाल का ही है। उनके सरकारी घर का। पुरुषोत्तम के पुत्र पार्थ गौतम ने यह वीडियो फुटेज मप्र के गृह मंत्री, राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव और बाकी बड़े अफसरों को भेजी है। पार्थ खुद भी आइआरएस हैं। यानी रेवेन्यू सर्विस में हैं। उन्होंने पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई मांग की है। उधर, शर्मा ने कहा, ‘अगर मैं राक्षस हूं, तो मेरी पत्नी को शिकायत करनी चाहिए। मुझ पर इस तरह के पहली बार आरोप हैं। वह मेरे पीछे पड़ी रहती है।’ इस बीच यह मामला राज्य महिला आयोग पहुंच गया है। अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि हम डीजी को नोटिस जारी करेंगे। भास्कर ने इस मामले में पुरुषोत्तम के बेटे और पत्नी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और ना ही एसएमएस का कोई जवाब दिया। जानकारी के मुताबिक, अफसर अपनी किसी महिला मित्र के घर गए थे, ज

करण जौहर को फंसा दोगे, तो तुम्हें छोड़ देंगे' - ड्रग्स केस में गिरफ्तार क्षितिज प्रसाद ने NCB पर लगाए आरोप

Image
क्षितिज प्रसाद ने NCB पर लगाए आरोप करण जौहर को फंसाने के लिए ब्लैकमेलिंग करने का लगाया आरोप पिछले हफ्ते किया गया था गिरफ्तार नई दिल्ली/मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की ओर से सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) से जुड़े ड्रग्स मामले में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किए गए फिल्म प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद (Kshitij Prasad) ने एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रसाद के वकील सतीश मानशिंदे ने रविवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में बताया है कि एजेंसी के अफसरों ने प्रोड्यूसर को 'परेशान और ब्लैकमेल किया'. वकील ने बताया कि क्षितिज प्रसाद को पूछताछ के दौरान करण जौहर और उनके टॉप के एक्ज़ीक्यूटिव्स को फंसाने के लिए जोर-जबरदस्ती की गई. वकील मानशिंदे ने प्रसाद के हवाले से कोर्ट में कहा, 'NCB के अफसरों ने कहा कि अगर में करण जौहर, सोमेल मिश्रा, राखी, अपूर्वा, नीरज या राहिल का नाम ले लूं तो वो मुझे छोड़ देंगे.' बता दें कि पिछले हफ्ते एजेंसी ने क्षितिज को गिरफ्तार कर लिया था. उनकी ओर से उनके वकील ने बताया, 'अफसरों ने मुझसे झूठे आरोप लगाने को कहा कि वो (करण जौहर और उनकी टीम) ड्रग्स

गुजरात के तट पर अरब सागर में डूब रहे कार्गो जहाज से 12 क्रू को कोस्ट गार्ड ने बचाया

Image
कोस्ट गार्ड ने गुजरात के तट पर स्थित ओखा से करीब 18 किलोमीटर दूर अरब सागर में डूब रहे कार्गो जहाज एमएसवी कृष्ण सुदामा से 12 क्रू सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी।  एमएसवी कृष्ण सुदामा में 905 टन चावल और चीनी थी भारतीय कोस्ट गार्ड (आईसीजी) ने बताया कि 26 सितंबर को करीब नौ बजे रात में ओखा स्थित कोस्ट गार्ड को कार्गो जहाज में पानी भरने की सूचना मिली। यह जहाज 26 सितंबर की सुबह गुजरात में मुंद्रा से जिबूती के लिए रवाना हुआ था और इसमें 905 टन चावल और चीनी थी। सूचना मिलते ही तत्काल तलाशी और बचाव टीम को रवाना किया गया। कोस्ट गार्ड शिप सी-411 को ओखा से, सी-161 को मुंद्रा से घटनास्थल की ओर भेजा गया।   साथ ही मदद के लिए एमवी साउदर्न रॉबिन को भी रवाना किया गया। साउदर्न रॉबिन से सटीक जगह की जानकारी के बाद कोस्ट गार्ड शिप सी-411 ने तलाशी अभियान चलाया और डूब रहे जहाज से 12 क्रू सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया। रात होने की वजह से तलाशी अभियान काफी मुश्किल भरा था। साथ ही समुद्र में मलबा बिखरा होने और मौसम के अनुकूल नहीं होने से भी दिक्कत आई। कोर्ट गार्ड शिप सी-161 ने

शाजापुर शुजालपुर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शुजालपुर नगर द्वारा विश्व के सबसे बड़े आंदोलन श्री राम जन्म भूमि के शिल्पी हिंदू हृदय सम्राट श्री अशोक जी सिंघल की जन्मजयंती पर चरणों में बारम्बार नमन

Image
शाजापुर शुजालपुर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शुजालपुर नगर द्वारा विश्व के सबसे बड़े आंदोलन श्री राम जन्म भूमि के शिल्पी हिंदू हृदय सम्राट श्री अशोक जी सिंघल की जन्मजयंती पर चरणों में बारम्बार नमन जिसमे जिला मंत्री बालकृष्ण जिला सयोंजक दीपू गोस्वामी नगर उपाध्यक्ष अशोक यादव नगर मंत्री कमलेश मेवाड़ा नगर सयोंजक धर्मेन्द्र राठौर वीरभद्र तोमर महेश सैनी अमन सूर्या परमार कमलेश राठौर विशाल परमार जितेंद्र दिनेश घनश्याम सुनील व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

सारंगपुर समीपस्थ धामन्दा में माननीय कुँवरजी कोठार विधायक के नेत्रवत्य में गोशाला का भूमि पूजन किया गया

Image
आज धामंदा में नवीन गौशाला लागत 37,82 लाख के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कुंवर जी कोठार जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह छावरी मंडल अध्यक्ष पचोर मनमोहन जी भाजपा वरिष्ठ नेता पर्वत सिंह मंडलोई वकील साहब संडावता मंडल अध्यक्ष घनश्याम नागर पूर्व सरपंच गिरवर सिंह भंडारी राकेश नागर जनपद सदस्य दुर्गा दबंग सरपंच दुर्गा प्रसाद दुर्गेश भंडारी धर्मेन्द्र बालोदिया अन्य कार्यकर्ता उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया

भोजपुर में विधायक सुरेंद्र पटवा ने किया श्री विद्यासागर गौशाला का भूमिपूजन। मनेरगा के तहत बनेगा 69 लाख की लागत से भूसा एवं गाय शेड का।

Image
औबैदुल्लागंज(सं)- संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से भोजपुर में विगत बीस वर्षों से श्री विद्यासागर गौशाला का संचालन किया जा रहा है और इसके अंतर्गत आज 200 से अधिक मूक पशु रहते हैं उनकी सेवा भोजपुर जैन मंदिर ट्रस्ट के द्वारा लगातार निस्वार्थ भाव से की जा रही है।विधायक श्री पटवा ने कहा कि, इस गो सेवा में लगे सभी लोग बधाई के पात्र है साथ ही कहा कि,उनके उत्साह देखते हुए अब मेरा भी प्रयास रहेगा कि इस श्री विद्यासागर गौशाला को जिले ही नहीं प्रदेश में भी नंबर वन बनाया जाए उक्त बात भोजपुर में संचालित विद्यासागर गौशाला में मनरेगा के द्वारा 69लाख की लागत  से बनने वाले कॉउ शेड व भूसा शेड के शिलान्यास भूमि पूजन  के अवसर विधायक श्री सुरेंद्र पटवा ने कहीं।साथ ही कहा कि आने वाले समय में इस गौशाला के लिए जो भी प्रयास और जिस वस्तु की आवश्यकता होगी उसे पूर्ण किया जाएगा।इस अवसर पर श्री पटवा ने दीप प्रज्वलन कर चित्र का अनावरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही उक्त शिलापट का भी लोकार्पण किया।वही मीसा बंदी ऋषभ जैन का सम्मान भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान अपने स्वागत भाषण में समिति के वरि

सलकनपुर मार्ग केशलवाड़ा के नजदीक गांव नंदोरा बना धार्मिक आस्था का केंद्र। महुए वाली माता से आशीर्वाद लेने आ रहे दूर-दूर से श्रद्धालु।

Image
औबेदुल्लागंज(सं):- जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंचायत गौतमपुर कॉलोनी के गांव केसलवाड़ा के नजदीक गांव नंदोरा बीते कुछ दिनों से धार्मिक आस्था का केंद्र बन गया है।इस गांव में लोग धार्मिक विश्वास को लेकर दूर-दूर से आ रहे है।गांव में पहुँचने पर ज्ञात हुआ कि,यहां एक महुए के पेड़ को ग्रामीणों ने दैवीय शक्ति का केंद्र मान लिया है।ग्रामीणों का विश्वास है कि,बीती अमावस्या को यहॉ देवी प्रकट हुई थी और नाग-नागिन का जोड़ देखा गया था जो पेड़ में समा गया।वही गांव की एक महिला को उसकी शक्ति मिली है।इन्होंने इसे महुआ वाली मैया और महुआ वाले बाबा से पुकारना प्रारंभ कर उसको पूजना प्रारंभ कर दिया। धार्मिक आस्था का केंद्र बने महुए के पेड़ के नीचे एक चबूतरा भी बना दिया गया है, जहां पर आने-वाले धार्मिक श्रद्धालुओं फूल,चढ़ावा,अगरबत्ती लगाने लगे है ओर समस्याओं से मुक्ति के लिए इस पेड़ की परिक्रमा भी लोग बड़ी ही श्रद्धा से कर रहे है। लोगों का विश्वास है कि,इस चमत्कारिक पेड़ से लोगो को लाभ मिल रहा है।दिवटिया ग्राम के युवा नेता परेश नागर ने बताया कि,बीते कुछ दिनों से यहॉ आवाजाह

कृषि विश्वविद्यालय: PhD और स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए अंतिम तारीख का ऐलान

Image
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में पीएचडी और स्नातकोत्तर में ऑनलाइन दाखिले की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 18 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव किए है।   इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय प्रबंधन से मिली जानकारी क अनुसार कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) नहीं होने के बाद भी प्रवेश दिया जाएगा। प्राप्तांकों के आधार पर अधिक उम्र वाले अभ्यर्थियों को पहले मौका दिया जाएगा। इससे पहले स्नातकोत्तर और पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा और काउंसिलिंग होती थी। विवि के सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों विवि की विद्यापरिषद में स्नातकोत्तर, पीएचडी में दाखिले को लेकर चर्चा हुई, जिसमें प्रवेश परीक्षा के बगैर दाखिला देने का निर्णय लिया गया। स्नातकोत्तर में स्नातक के अंकों के आधार पर और पीएचडी में और स्नातक के अंकों के आधार पर स्नातकोत्तर में प्रवेश दिया जाएगा।   इतनी सीटों के लिए प्रवेश विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार शिक्षा सत्र 2020- 21 में विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा पीएचडी में 100 सीटों में, स्नातकोत्

BSP ने विधानसभा उपचुनाव के लिए बिछाई चुनावी बिसात, जातीय समीकरण के हिसाब से प्रभारियों को जिम्मा

Image
बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। जातीय समीकरण के आधार पर संभावित उम्मीदवारों को मैदान में तैयारियों में जहां लगाया जा चुका है, वहीं मुख्य सेक्टर प्रभारियों को भी जातिगत आधार पर समीकरण बैठाने के लिए कहा गया है। संभावित उम्मीदवारों में कुछ सीटों पर बदलाव की संभावना भी जताई जा रही है। जौनपुर की मल्हनी सीट को लेकर टिकट के दावेदारों का संघर्ष जारी है।   उपचुनाव में झोंकी ताकत अमूमन उपचुनाव न लड़ने वाली बसपा ने आठों सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। मायावती ने दिल्ली में इस माह कई चरणों में मुख्य मुख्य सेक्टर प्रभारियों के साथ कई दौर की बैठकें कर चुकी हैं। विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए कुछ सेक्टर प्रभारियों की जिम्मेदारियां भी बदली गई हैं। मायावती ने मुख्य सेक्टर प्रभारियों के साथ उपचुनाव की आठों सीटों फिरोजाबाद की टूंडला, रामपुर की स्वार, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी, देवरिया की सदर, बुलंदशहर, कानपुर की घाटमपुर और अमरोहा की नौगावां सीट से संभावित उम्मीदवारों और इसकी तैयारियों पर चर्चा कर चुकी हैं। उनकी सहमति क

रेलवे के वीआईपी गेस्ट हाउस में गैंगरेप केस:सुबह से मामला टाला जाता रहा, देर शाम हो सकी कार्रवाई; रेलवे ने दोनों आरोपियों को निलंबित किया, कुछ और पीड़िताएं भी सामने आ सकती हैं

Image
भोपाल में रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेस्ट हाउस में 22 साल की लड़की से गैंगरेप मामले को पहले दबाने का प्रयास किया था। इसके लिए संगठन समेत कुछ अधिकारी बातचीत कर रास्ता निकालने का प्रयास करते रहे, लेकिन लड़की के नहीं मानने पर देर रात जीआरपी भोपाल ने कार्रवाई की।   इसके साथ ही रेलवे ने भी दोनों आरोपियों राजेश तिवारी और आलोक मालवीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। हालांकि जीआरपी का कहना है कि अभी सिर्फ राजेश की गिरफ्तारी की गई है। आलोक से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूछताछ की जा रही है। जीआरपी को आशंका है कि इस मामले में कुछ और पीड़िताएं भी सामने आ सकती हैं। अब गेस्ट हाउस के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।   दोनों डब्ल्यूसीआरएमएस के पदाधिकारी भी हैं   रेलवे के अनुसार, भोपाल स्टेशन परिसर में हुई गैंगरेप की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राजेश तिवारी (जूनियर इंजीनियर, कैरिज वैगन) वर्तमान में सेफ्टी काउंसलर, अधीन वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, भोपाल और आलोक मालवीय (सीनियर सेक्शन इंजीनियर/विद्युत, अनुरक्षण), भोपाल के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच बैठा दी गई है। उन्हें मंडल ने

फडणवीस से मुलाकात पर बोले राउत- हम दुश्मन नहीं, सीएम ठाकरे को भी है बैठक की जानकारी

Image
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली तीन दलों की महाविकास अघाड़ी सरकार की स्थिरता को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है। इसी बीच, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच मुंबई के पांच सितारा होटल में मुलाकात हुई। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया। वहीं, इस मुलाकात को लेकर दोनों ही नेताओं की तरफ से बयान आया है।  राउत ने रविवार को कहा, 'मैं कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कल देवेंद्र फडणवीस से मिला। वह पूर्व सीएम हैं। इसके अलावा, वह महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता हैं और बिहार चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी हैं। वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हमारी बैठक के बारे में जानकारी है।' वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने कहा, संजय राउत जी शिवसेना के अखबार सामना के लिए मेरा साक्षात्कार लेना चाहते थे। इस पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित की गई थी। मैंने राउत जी से कुछ शर्तें रखी थीं। मैं चाहता था कि इसे बिना कांट-छांट के प्रकाशित किया ज

Sushant Singh Rajput का नाम ड्रग्स केस से जुड़ने पर बोलीं स्वरा भास्कर- बस या अभी और भद्द पिटवानी है

Image
नई दिल्ली, जेएनएन। Sushant Singh Rajput News: सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके आत्महत्या के मामले की जांच करते हुए एजेंसी ड्रग्स मामले पर पहुंच गई है। नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) इस मामले की जांच कर रही है। एक वाट्सएप चैट के बाहर आने के बाद अब एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, सारा अली ख़ान और श्रद्धा कपूर जैसे सेलेब्स से पूछताछ की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पूछताछ के दौरान सुशांत सिंह राजपूत का भी नाम सामने आया है। सुशांत का नाम आने के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।   स्वरा भास्कर ने एक न्यूज़ आर्टिकल को शेयर किया। इस आर्टिकल में इस बात का दावा गया है कि पूछताछ के दौराना श्रद्धा कपूर और सारा अली ख़ान ने बताया है कि सुशांत शूटिंग के दौरान वैनिटी वैन में ड्रग्स लेते थे। इस आर्टिकल को साझा करते हुए स्वरा भास्कर ने तंज कसते हुए लिखा- खुश? जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत ब्रिगेड। बस या अभी और भद्द पिटवानी है बेचारे सुशांत की???'दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत ने निधन के बाद से उनके फैंस लगातार जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत के नाम से कैंप

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का निधन, लंबे समय से थे बीमार, PM मोदी ने जताया दुख

Image
अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे जसवंत सिंह का निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, 'जसवंत सिंह जी ने पहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के दौरान देश की सेवा पूरी मेहनत से की। अटल जी की सरकार के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण विभागों को संभाला और वित्त, रक्षा और बाहरी मामलों की दुनिया में एक मजबूत छाप छोड़ी। उनके निधन से दुखी हूं।' पीएम मोदी ने आगे कहा, 'जसवंत सिंह जी को राजनीति और समाज के मामलों पर उनके अनूठे दृष्टिकोण के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने भाजपा को मजबूत बनाने में भी योगदान दिया। मैं हमेशा उनके साथ हमारी बातचीत को याद रखूंगा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।'   वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'अनुभवी भाजपा नेता और पूर्व मंत्री श्री जसवंत सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ। उन्होंने रक्षा मंत्रालय के प्रभारी सहित कई क्षमताओं में देश की सेवा की। उन्होंने खुद को एक प्रभावी

भोपाल में रेलवे के VIP गेस्ट हाउस में रेप:रेलवे के अफसर और उसके दोस्त ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुलाया था भोपाल लड़की को

Image
भोपाल रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेस्ट हाउस में 22 साल की लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोप रेलवे के एक अफसर और उसके दोस्त पर है। लड़की को जॉब दिलाने का झांसा देकर भोपाल बुलाया गया था। पुलिस ने आरोपी अफसर को गिरफ्तार कर लिया है। उसका दोस्त फरार है। आरोपी भोपाल में डीआरएम ऑफिस में सिक्योरिटी काउंसलर पद पर है। रेलवे एसपी हितेश चौधरी ने बताया कि लड़की उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की रहने वाली है। रेलवे में अधिकारी राजेश तिवारी से वह कुछ महीने पहले फेसबुक के जरिए संपर्क में आई थी। दोनों के बीच होने वाली बातचीत में राजेश उसे जॉब दिलाने का ऑफर देता था। तय हुआ था कि लड़की भोपाल आएगी। यहां उसे नौकरी दिलवा दी जाएगी।   शनिवार को लड़की भोपाल एक्सप्रेस से भोपाल आई। यहां राजेश ने उसे रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरा दिया। इसके बाद उसने अपने दोस्त को भी बुला लिया। तीनों के बीच बातचीत के दौरान लड़की को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया गया। इसके बाद उसके साथ रेप किया गया।   आरोपियों के चंगुल से किसी तरह से छूटकर लड़की जीआरपी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर राजेश

NCB की साढ़े पांच घंटे की पूछताछ में टूट गईं दीपिका पादुकोण, ड्रग्स लेने के सवाल पर दिया ऐसा जवाब

Image
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है। मामले की जांच फिलहाल नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के हाथों में है। इस मामल में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है। रिया ने पूछताछ में सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर का नाम लिया। जिसके बाद एनसीबी ने इन सभी अभिनेत्रियों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया। इन अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल था। दीपिका को भी शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया। उनसे करीब साढ़े पांच घंटे पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने कई बातों का जवाब दिया। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा के बीच हुई 'माल' को लेकर चैट एनसीबी के हत्थे चढ़ी थी। जिसके चलते दीपिका और उनकी मनेजर दोनों को ही पूछताछ के लिए बुलाया गया था। दोनों को आमने- सामने बैठाकर पूछताछ की गई। इस दौरान दीपिका ने कई सवालों के जवाब दिए। तो वहीं कई सवालों के जवाब वो गोलमोल देती हुई भी नजर आईं। एनसीबी ने दीपिका को 10 बजे तलब किया था। लेकिन मीडिया से बचने के लिए वो 10 बजे से पहले ही एनसीबी के गेस्ट ह

किसानों की जीत, अकाली दल को छोड़ना पड़ा सरकार का साथ: कांग्रेस

Image
नई दिल्ली कृषि बिल के मुद्दे पर एनडीए की 24 साल से सहयोगी रही शिरोमणि अकाली दल ने गठबंधन से नाता तोड़ लिया। शनिवार को पार्टी ने एनडीए से अलग होने का ऐलान कर दिया। अकाली दल के इस फैसले को लेकर कांग्रेस ने चुटकी ली है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि यह किसानों की जीत है क्योंकि अकाली दल को अन्नदाताओं की चौखट पर झुकना पड़ा और सत्तारूढ़ गठबंधन से संबंध तोड़ना पड़ा। सुरजेवाला ने कहा कि काले कानून के समर्थक अकाली दल को एनडीए छोड़ना पड़ा और मोदी सरकार से संबंध तोड़ने पड़े। उन्हें (अकाली) किसानों-श्रमिकों की चौखट पर झुकना पड़ा। वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एनडीए से अलग होने के अकाली दल के फैसले को बादल परिवार के लिए राजनीतिक मजबूरी बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के फैसले के पीछे कोई नैतिक आधार नहीं है। बीजेपी ने कृषि विधेयकों को लेकर किसानों को नहीं मना पाने के लिए अकाली दल को जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद उनके पास और कोई विकल्प नहीं रह गया था। मुश्किल में अकाली दलः कैप्टन कैप्टन ने कहा कि चेहरा बचाने की इस कवायद में अकाली दल और भी बड़

*कोरोना काल में प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में 28 को मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा - आरिफ मसूद*

भोपाल। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में 28 सितम्बर को दोपहर 01ः00 बजे शकीला बानो चैराहा रेतघांट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होकर मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच कर घेराव करेंगे। आज प्रदेशन की तयारी को लेकर एक बेठक शहाजहानाबा कार्यालय पर हुई विधायक आरिफ मसूद ने बताया कि शिवराज सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं खराब होने से प्रदेश में 1 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप पड़ी हैं अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण अस्पतालों में रखे मृतकों के शवों को चूहे कुतर रहे हैं, स्ट्रेचर पर रखे शव कंकाल बन गए।    आगे आरिफ मसूद ने बताया कि प्रदेश में लगातार कोरोना से पीड़ित मरीज़ों के साथ लापरवाही की जा रही है अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों की अन्य बीमारियों पर डाॅक्टर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिस कारण मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो रही है डाॅक्टरों को कोरोना पीड़ितों की अन्य गंभीर बीमारियों का भी इलाज करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी, मरीज को बेड खाली ना मिलना, अस्पतालों में आईसीयू इंचार्ज या सीनियर डाक्टर एवं सीनियर नर्सिंग स्टाॅफ मरीज़

सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया का औबेदुल्लागंज अंबेडकर चोक पर पुतला दहन। अरुण यादव पर अभद्र टिप्पणी को लेकर यादव समाज ने जलाया पुतला।

Image
औबेदुल्लागंज(सं):-भाजपा नेता व सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया द्वारा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव पर अभद्र टिप्पणी को लेकर नगर व आसपास के यादव समाज द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया। यादव समाज के लोगों द्वारा औबेदुल्लागंज बस स्टेंड पर नारेबाजी करते हुए, अम्बेडकर प्रतिमा के चौराहे पर पुतला दहन किया। ज्ञात हो कि लगभग चार दिन पहले भाजपा मंत्री अरविंद भदौरिया द्वारा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव पर टिप्पणी की थी, जिससे प्रदेश के कई इलाकों पर टिप्पणी पर विरोध दर्ज कर पुतला दहन किया गया।   वही यादव समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने थाना औबेदुल्लागंज पहुँचकर थाना प्रभारी कुँवर सिंह मुकाती को ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर विजय सिंह यादव,अनिल पटेल, मनोहर यादव, उत्तम यादव, राजा राम यादव, पामेश यादव, कपिल यादव, योगेंद्र यादव, दुर्गेश यादव, सिराज सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।सभी ने एक मत होकर यादव समाज के गौरव अरुण यादव पर की गई घटिया टिप्पणी को लेकर विरोध दर्ज किया और ऐसे अशोभनीय बातों के लिए कड़ी कार्यवाही की बात की।

जीरापुर विद्यार्थी परिषद जीरापुर इकाई ने कॉलेज प्राचार्य को दिया ज्ञापन

Image
आज दिनांक 26/ 09 /2020 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई जीरापुर के द्वारा शासकीय महाविद्यालय जीरापुर के प्राचार्य महोदय डॉ विपिन खरे को जिलाधीश महोदय एवं एसपी महोदय राजगढ़ के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया गया कि कल दिनांक 25/09/ 2020 को खिलचीपुर कालेज की छात्रा को फिरौती की मांग पर गोली मारकर घायल किया गया और अपराधी के द्वारा छात्रा को जान से मारने की कोशिश की गई जो कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बहुत ही दयनीय विषय है छात्रों की सुरक्षा को लेकर शासन प्रशासन कहीं ना कहीं मोन है इसी कड़ी में अभाविप इसका पूरा जोर विरोध करती है तथा आरोपी के खिलाफ 3 से 4 दिन के भीतर कार्यवाही हो ऐसी मांग करती है ताकि आगे से ऐसी कोई भी घटना ना हो अगर शासन के द्वारा 3 से 4 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद पूरे जिले में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वाले में विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक जगदीशसिंह सरावत, कॉलेज मंत्री कुशाल मंडलोई, कॉलेज उपाध्यक्ष महेश दांगी, एस एफ डी प्रमुख पवन सिसोदिया, कॉलेज छात्रा प्रमुख अक्षिता खंडे

शाजापुर अमानत में खयानत करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त

शाजापुर। न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी प्रभुलाल पिता बापूसिंह नि. ग्राम जलोदा थाना सुनेरा जिला शाजापुर का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, आरोपी के विरूद्ध जारी कुर्की वारंट के पालन में दिनांक 22.08.2018 को ट्रेक्‍टर एम.पी.42.ए.ए. 1739 को जप्‍त कर आरोपी को सुपुर्दगी में दिया गया था। उक्‍त ट्रेक्‍टर को आरोपी को न्‍यायालय में नीलामी हेतु पेश करना था परंतु उसके द्वारा न्‍यायालय में उक्‍त ट्रेक्‍टर सूचना पत्र तामील होने के बाद भी पेश नहीं किया गया। इस प्रकार आरोपी ने न्‍यायालय द्वारा उसे न्‍यस्‍त की गई संपत्ति पेश नहीं कर अमानत में खयानत कर आपराधिक न्‍यास भंग का अपराध किया। न्‍यायालय द्वारा थाना लालघाटी पर आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज करवाया गया। विवेचना के दौरान आरोपी को पुलिस थाना लालघाटी ने गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को न्‍यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया। राज्य की ओर से निर्मल सिंह चौहान अतरिक्त लोक अभियोजक शाजापुर द्वारा वी सी के माध्यम से उपस्थित होकर जमानत आवेदन का विरोध किया गया।

कॉल पर परामर्श देने पर स्थिति साफ नहीं:भोपाल में कोरोना मरीजों के लिए प्राइवेट डॉक्टर की सुविधा देने की योजना खटाई में; डॉक्टरों का कहना- ऑर्डर स्पष्ट नहीं, समय आदि भी समस्या

Image
भोपाल में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिए जाने की सुविधा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस योजना से जुड़े डॉक्टरों का कहना है कि जो कहा गया, वह आदेश में नहीं आया। ऐसे में तो किसी का इलाज करना चुनौती हो जाएगा। इलाके भी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में आदेश को दोबारा से सभी से बात करके स्पष्ट रूप से निकालना होगा। मुख्य सवाल है कि कौन क्या और कैसे करेगा? हालांकि कलेक्टर द्वारा दूसरे आदेश में साफ किया गया था कि डॉक्टरों को घर विजिट नहीं करना है।   एक दिन में दो मरीज देखने की बात कही थी   डॉक्टर जीडी तिवारी ने बताया कि ऑर्डर स्पष्ट नहीं है। मैंने सिर्फ दो मरीजों को घर जाकर देखने की अनुमति दी थी, लेकिन ऑर्डर में ऐसा कुछ नहीं लिखा। मरीज का घर खोजने से लेकर सुरक्षा के पूरा इंतजाम करके ही जाया जा सकता है। ऐसे में घर जाकर दो से ज्यादा मरीज देख पाना मुश्किल होगा। इसके अलावा हमने एक विजिट के 5 हजार रुपए फीस की बात कही थी, लेकिन ऑर्डर 750 रुपए का निकाला। फीस की तो कोई समस्या नहीं है, क्योंकि हमारी पहली प्राथमिकता मरीज को इलाज देना है, लेकिन डॉक्टरों की सहमति से