Posts

Showing posts from February, 2021

कड़ोदरा हाईवे पर बस चालक ने मारी मारुती वैन को टक्कर

अंजना मिश्रा  ब्रेकिंग न्यूज़ सूरत - कडोदरा बारडोली हाइवे पर गंगाधारा बस स्टॉप पर श्री हरि ट्रेवल्स के बस चालक ने मारुती वैन वैन को टक्कर मारी l जिसमें मारुती वैन में मौजूद परिवार में दो महिलाएं और दो छोटे बच्चे और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल है जिन्हे तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया l शंका जताई जा रही है कि दो लोगों की मौत भी हो गई है जिसमे एक महिला और एक बच्चा है l

गुलाम नबी आजाद ने की पीएम मोदी की तारीफ तो बिफरीं कांग्रेस सांसद

Image
अंजना मिश्रा  कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि वह अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से आजाद के इस रुख पर अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया तो नहीं आई है, लेकिन तमिलनाडु की कांग्रेस सांसद को यह नागवार गुजरा है। करुर से सांसद जोति मनी ने हाल ही में राज्यसभा से रिटायर हुए नेता को कहा कि वजह जितनी चाहें मोदी की तारीफ करतें, लेकिन याद रखें उन्होंने कश्मीर के टुकड़े किए हैं। जोति मनी ने ट्वीट किया, ''डियर गुलाम नबी आजाद दी, आप मोदी जी की जितनी चाहें तारीफ कर सकते हैं, लेकिन याद रखें उन्होंने कश्मीर को टुकड़ों में बांट दिया। कांग्रेस और इसी राज्य व यहां के लोगों ने आपको वह बनाया है जो आप दशकों से रहे हैं।''  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेताओं को पसंद करते हैं जिन्हें अपनी जड़ों पर गर्व है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चाय-विक्रेता के रूप में अपने अतीत के बारे में खुलकर बोलते हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने यह

कबड्डी प्रतियोगिता में मंडीदीप पोलाहा बना विजेता 5 व 6 मार्च को होगी जिला स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता।

Image
ऋषभ यादव मंडीदीप -परम्परागत भारतीय खेलों को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्र के युवा पीढ़ी को सकारात्मक, रचनात्मक और सही दिशा में अग्रसर करने के लिए रायसेन जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा। इसी क्रम में शहर के समीपस्थ ग्राम दाहोद में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दाहोद क्लस्टर के अंतर्गत 10 ग्राम पंचायतों की टीम ने कबड्डी में भाग लिया।प्रतियोगिता में पोलाहा ग्राम पंचायत की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करते हुए विजेता बनी। प्रतियोगिता में नागौर, बरखेड़ा सेतु, दाहोद, इमलिया, जावरा, नूरगंज, पोलाहा, सहित अन्य ग्राम पंचायतों की टीम ने भाग लिया। इस मौके पर ग्राम पंचायत के सरपंचों ने भी भाग लिया। उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत और कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार जिले में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत, कलस्टर, विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर 25 फरवरी से 06 मार्च तक किया जा रहा है।ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में चयनित दल कलस्टर प्रतियोगिता में सम्मिलित होगा।कलस्टर स्तर की प्रतियोगिता का

औबेदुल्लागंज में चल रही संगीतमय भव्य श्रीराम कथा,चौथेदिन बालकांड की कथा सुनाई गई।

Image
ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज(सं):-औबेदुल्लागंज में संगीतमय भव्य श्रीराम कथा के चौथे दिन भगवान श्रीराम के बचपन की कथा कही गई जिसमें भगवान श्रीराम चंद्र के बाल सुलभ मन,विचार का बखान किया गया।संगीतमय श्रीराम कथा नगर औबेदुल्लागंज के वार्ड 2 महावीर कालोनी के दशहरा मैदान स्थल पर आयोजित की जा रही है।तुलसी जन्म स्थली चित्रकूट के परम पूज्य श्री मानस काग जी महाराज ने बड़े ही मधुर भजनों के साथ श्रीराम जी के गुरुकुल गमन,गुरु विश्वामित्र के प्रसंग ओर ताड़का वध की कथा सुनाई।आज बड़ी संख्या में  कथा पंडाल पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।श्रीराम कथा का आयोजन नगर के विख्यात व्यवसायी,समाजसेवी व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रमेश गौर एवं श्रीमती विमला गौर व समस्त परिवार के द्वारा करवाया जा रहा है।कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक कही जा रही है।क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में कथा सुनने आ रहे है।

खेलो में रुचि को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों ने किया भ्रमण।

Image
 ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज(सं):-शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय औबेदुल्लागंज के व्यावसायिक वोकेशनल शिक्षा के अंतर्गत कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्रों ने ग्लोबल स्कूल का भ्रमण किया। फिजिकल एजुकेशन ट्रेड के वीटी अरविंद यादव ने बताया कि,इस विजिट से छात्रों को खेलो के प्रति और लगाव हो सके इसके लिए विद्यार्थियों का यह भ्रमण करवाया गया जिससे फिजिकल एजुकेशन के लिए उनकी रूचि बढ़ सके। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती चंद्रावती अतुलकर मैडम ने इस विजिट की सराहना की है।

कोरोना में उत्कृष्ट सेवा के लिए 108 स्टाफ के इरसाद और सुरेश का भोपाल में किया गया सम्मान

Image
  ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज(सं):- नगरीय क्षेत्र मे कोरोना काल मे किये गये सहरानीय कार्य के लिए 108 स्टाफ के पेरामेडिकल स्टाफ सुरेश अहिरवार ओर पायलेट इरशाद को भोपाल के रविन्द्र भवन मे आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर सम्मानित करने वाली बंबई की कंपनी के अभिताभ रजोरिया,भोपाल सम्भाग के मेनेजर फैजान खान व जिला रायसेन से जिला प्रभारी नरेश मालबीय कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।यह सम्मान पाकर सभी ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।

सूरत कपड़ा मंडी के कपड़ा व्यापारी नहीं देंगे ट्रांसपोर्ट चार्ज

Image
अंजना मिश्रा  सूरत. जिसका अंदेशा था वो ही सूरत कपड़ा मंडी में ग्रे डिलीवरी के ट्रांसपोर्ट चार्ज नियम लागू होने से पहले ही दिखने लगा है। सूरत कपड़ा मंडी के व्यापारिक संगठन सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन ने रविवार शाम को बुलाई बैठक में फैडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स एसोसिएशन के ट्रांसपोर्ट चार्ज नियम को सिरे से खारिज कर दिया है। एसोसिएशन की साप्ताहिक बैठक की शुरुआत में पहले की तरह सूरत कपड़ा मंडी के उलझे हुए व्यापारिक मामलों में कोर कमेटी, वर्किंग कमेटी व पंच पैनल के सदस्य व्यापारियों ने सुनवाई की और आवश्यक मामलों का दोनों पक्ष की सहमति से समाधान भी किया गया। बैठक में मौजूद व्यापारियों ने शनिवार को फैडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स एसोसिएशन की ओर से ग्रे डिलीवरी के ट्रांसपोर्ट चार्ज निर्णय पर कड़ा एतराज जताया और इसे सिरे से खारिज करने की मांग रखी, जिस पर सभी ने सहमति से पुराने नियम के अनुसार ही माल डिलीवरी लेने व नया नियम नहीं मानने का फैसला किया गया। बैठक के दौरान सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन के प्रमुख नरेंद्र साबू, आत्माराम बाजारी, राजीव ओमर, दुर्गेश टिबड़ेवाल समेत अन्य कई व्यापारी व सदस्य मौजूद थे। बैठक में तय

मेरठ: किसान महापंचायत में केजरीवाल की हुंकार, बोले- करो या मरो की लड़ाई है, डेथ वारंट हैं तीनों कानून

Image
 मेरठ: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन (Farmers Protest) करीब तीन महीने से चल रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसान महापंचायत में हिस्सा लिया. किसान पंचायत को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मेरे देश का किसान बहुत दुखी है. 95 दिनों से हमारे किसान भाई अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ धरने पर हैं. 250 से ज़्यादा किसान भाइयों की शहादत हुई है, लेकिन सरकार पर जूं तक नहीं रेंग रही है. पिछले 70 साल में किसानों को सिर्फ़ धोखा मिला है. उन्होंने कहा कि किसानों को सभी पार्टियों ने धोखा दिया है. किसान अपनी फ़सल का सही दाम ही मांग रहा है. हर पार्टी का घोषणा पत्र चुनाव से पहले कहता है कि हम फ़सलों का सही दाम देंगे, सभी पार्टियां कहती हैं आपका लोन माफ़ कर देंगे. पिछले 25 साल में 3.5 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं. किसी पार्टी को इनकी परवाह नहीं है.  डेथ वारंट हैं तीनों कानून  दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये तीनों कानून डेथ वारंट हैं. सबकी खेती पूंजीपतियों के पास चली जाएगी. किसान मालिक से मज़दूर बन जाएगा. ये करो या मरो की लड़

*गुरु रविदास स्पोर्ट्स क्लब गंज बासौदा द्वारा सराहनीय एवं अनुकरणीय पहल*

Image
डॉक्टर इंदर सिंह केवट गंजबासौदा विगत दिनांक 27 फरवरी 2021 संत शिरोमणि रविदास जयंती के शुभ अवसर पर " गुरु रविदास स्पोर्ट्स क्लब " के तत्वाधान में वार्ड नंबर 4 रविदास कॉलोनी गंज बासौदा मैं रात्रि कालीन वालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्थानीय टीमों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भाग लिया खेल के दौरान सभी खिलाड़ियों का उत्साह एवं प्रदर्शन देखते ही बनता था ! टूर्नामेंट आयोजन मैं अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री खूब सिंह लोधी जी ,मणि अहिरवार जी, चंद्रहास जी, डॉक्टर इंदर सिंह केवट  (स्वतंत्र लेखक) ,विचारक अनिल अहिरवार जी ,ताराचंद अहिरवार जी पूर्व पार्षद ,संदीप अहिरवार जी आईटीआई प्राचार्य सिरोंज, पवन अहिरवार जी पटवारी लटेरी ,मुकेश अहिरवार जी, डीके पेंटर जी, विष्णु अहिरवार जी, मदन पार्षद जी आदि सभी उपस्थित अतिथि गणों का आयोजक मंडल प्रमुख मनीष अहिरवार सहित सभी सदस्यों ने फूल मालाओं से स्वागत किया सुनील शर्मा जी शिक्षक एवं नीलेश कुशवाह जी ताइक्वांडो प्रशिक्षक के सामूहिक रेफ्रिक मार्गदर्शन में वॉलीबॉल टूर्नामेंट संपन्न हुआ रोमांचक मैच को देखकर दर्शकों की तालि

सामाजिक समरसता की पक्षधर रहे भारत की संत परम्परा-डॉ. शर्मा

Image
  अर्चना शर्मा संपादक प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल  सुखी, समृद्ध एवं विशाल राष्ट्र के लिए सामाजिक समरसता एवं सद्भाव आवश्यक है। महर्षि व्याल्मिकी, संत रविदास, गुरूनानक, कबीर आदि ने अपनी वाणियों में इसका संदेश दिया है। अखंड भारत एवं विश्व गुरू की पहचान के लिये संतो की सामाजिक समरसता में भारत की संत परम्परा का महत्वपूर्ण योगदान है।  उक्त सारगर्भित उद्बोधन विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक एवं आचाय्र डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा ने संत रविदास जयंती पर आयोजित समारोह में व्यक्त किये। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने वक्तव्य में कहा कि आज इस बात की आवश्यकता है कि संतो की अमर वाणियों एवं उपदेशो एवं बताए मार्ग पर चले तथा सामाजिक समरसता को आत्मसात करें।  समारोह के मुख्य अतिथि पुणे के डॉ. शहाबुद्दीन शेख, अहमदनगर के डॉ. मिलिन्द कसबे एवं डॉ. रजिया शेख, डॉ. मुक्ता कौशिक, डॉ. सुजाता पाटील, श्रीमती सुवर्णा जाधव, डॉ. दत्तात्रय गंधारे, डॉ. भरत शेणकर, सुंदरलाल जोशी सूरज, प्रभा बैरागी, डॉ. सुजाता पाटील आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन डॉ. रोहिणी डावरे ने ए

सचिव ज्ञान सिंह मेवाडा ईमानदार जनपद सीईओ की आंखों में धूल झोंककर गरीब ग्रामीण वासियों की समस्याओं का नही कर रहा है निराकरण*

*अजय राज केवट*  शुजालपुर ग्राम पंचायत मगरानियाँ में पदस्थ सचिव ज्ञान सिंह मेवाडा इन दिनों सुर्खियों का केन्दृ बना हुआ है क्योंकि मंगलवार को विगत 6 महीनों से ग्राम पंचायत में ना तो इनके द्वारा किसी भी प्रकार की जनसुनवाई कि गई और ना ही आम जनमानस कि समस्याओं का निराकरण इनके द्वारा किया गया  सचिव ज्ञान सिंह मेवाडा पिछले 6 महीनों से ग्राम पंचायत मगरानियाँ की पंचायत से हर समय नदारद रहता हैं इस धूर्त सचिव  के द्वारा शासन प्रशासन के नियमों को ताक पर रखकर हर कार्य किया जा रहा है और ना ही जनपद पंचायत में पदस्थ उच्च अधिकारियों की नजर भ्रष्ट सचिव पर पड़ रही है आखिर मिला जुली का खेल यह कब तक चलता रहेगा जब कोई ग्राम पंचायत का गरीब व्यक्ति इनके पास कार्य के लिए जाता है तो घमंड में चूर सचिव द्वारा धुत्कार कर भगा दिया जाता है मानो अब तो ऐसा लगने लगा है कि सचिव ज्ञान सिंह मेवाडा की बुद्धि संकीर्ण व कुंठित हो चुकी हो अब देखना यह होगा कि मिला जूली का यह खेल कब तक परवान चढ़ता रहेगा या फिर उच्च अधिकारीयो की नजर इस कुंठित बुद्धि के सचिव ज्ञान सिंह मेवाडा पर पडेगी और जनहित की समस्याओं का निराकरण होगा

शिवराज सरकार का लाखों कर्मचारियों को तोहफा! Budget में एक साथ दो वेतनवृद्धि का करेगी ऐलान

Image
 भोपाल: प्रदेश का बजट 2 मार्च को पेश किया जाएगा. बजट में शिवराज सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़े ऐलान करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार सरकारी कर्मचारियों को जुलाई 2020 का इंक्रीमेंट जुलाई 2021 के साथ देने की घोषणा बजट में करेगी. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के साढ़े साल लाख कर्मचारियों और चार लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा.  इसके अलावा सरकार की तरफ से वित्तीय वर्ष 2021-22 में अधिकतम 25% डीए (Dearness Allowance) की व्यवस्था कर दी गई है. ऐसे में अगर नए वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार डीए बढ़ाती है तो राज्य सरकार भी बढ़ा सकती है.  आपको बता दें कि अभी केंद्र के 17% डीए के मुकाबले प्रदेश में कर्मचारियों को 12% ही डीए दिया जाता है. साथ ही राज्य सरकार बकाया 5% के साथ ही बढ़ा हुआ डीए भी दे सकती है. लेकिन कर्मचारियों को पिछला एरियर नहीं दिया जाएगा. इस बार का बजट आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश पर फोकस रहेगा. सीएम शिवराज ने इस बात का संकेत पहले दे दिया है. बजट में जन आकांक्षाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा. प्रदेश का बजट बनाने में आम जनता के साथ ही उद्योगपतियों और विशेषज्ञों की भी राय ली गई है

कर्ज के बोझ तले दबा था बाप, साहूकार को बेच दी नवजात बेटी, फिर भगवान ने ऐसे किया न्याय

Image
  उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने सिर से कर्ज का बोझ उतारने के लिए अपनी नवजात बच्ची को साहूकार को बेच दिया। बाद में साहूकार ने उस बच्ची को दिल्ली में एक दंपति को बेच दिया। हालांकि बच्ची की किस्मत अच्छी थी कि ‘मातृ मंडल सेवा भारती’ द्वारा उसे वापस लाकर मां के हवाले कर दिया गया। गरीब दंपति कांशीराम कॉलोनी का रहने वाला है। मातृ मंडल सेवा भारती की जिलाध्यक्ष शोभा शर्मा के मुताबिक इस दंपति के ऊपर कॉलोनी में ही रहने वाली महिला साहूकार का कर्ज था। यह कर्ज दस प्रतिशत की दर से दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा था। इस दौरान गरीब महिला ने बसंत पंचमी के दिन एक नवजात बच्ची को जन्म दिया। ऐसे में साहूकार की नियत इस बच्ची पर आ गई। उसने बच्ची के पिता को कर्ज माफ करने और साथ में एक लाख 37 हजार रुपए देने का लालच दिया। बच्ची का पिता इस लालच में आ गया। उसने महिला साहूकार से 37 हजार रुपए ले लिए और एक लाख रुपए बाद में लेने की बात हुई। उधर महिला साहूकार ने बच्ची को दिल्ली में रहने वाले एक दंपति को अवैध रूप से बेच भी दिया। बाद में इस बात की भनक मातृ मंडल सेवा भारती की

आज पालिका-पंचायतों का चुनाव:सुरक्षा के लिए 45 हजार पुलिसकर्मी

Image
  गुजरात - रविवार को आयोजित 31 जिला पंचायत, 231 तालुका पंचायत और 81 नगरपालिका के चुनाव में अवांछनीय घटनाएं न बने और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हो इसके लिए राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार चुनाव के लिए 44500 पुलिस, 54500 होमगार्ड-जीआरडी के जवानों सहित एसआरपी की 64 कंपनी और सीपीएफ की 12 कंपनी तैनात की जाएगी। डीजीपी आशिष भाटिया ने कहा कि चुनाव के दिन स्थानीय पुलिस सहित 13 डीवाईएसपी, 30 पीआई, 34 पीएसआई तथा 15 हजार पुलिस कांस्टेबल बाहर से बुलाए गए है। चुनाव में अपराधिक घटना न हो इसके लिए 1.28 लाख लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है वहीं 26 हजार असामाजिक तत्वों को पासा के तहत जेल में धकेला गया है। बता दें कि हाल ही में राज्य में मनपा चुनाव के चुनाव शांतीपूर्ण माहौल में संपन्न हुए है। इसी तरह 28 फरवरी के पालिका और पंचायतों के चुनाव भी प्रशासन शांतिपूर्ण माहौल कराने के लिए कार्रवाई कर रही है। राज्य में एक ओर पालिका और पंचायतों के चुनाव आयोजित हो रहे है वहीं दूसरी ओर कोरोना के मामलों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में चुनाव के बाद एक बार फिर से जुर्माने

गुजरात के 4 शहरों में 15 दिन के लिए बढ़ा नाइट कर्फ्यू, जानें- कहां क्या पाबंदियां

Image
 गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी के बाद रुपाणी सरकार ने अहमदाबाद सहित चार प्रमुख शहरों में पहले से लागू नाइट कर्फ्यू को 15 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में नाइट कर्फ्यू की अवधि 28 फरवरी को समाप्त हो रही थी। अवधि समाप्त होने से एक दिन पहले ही सरकार ने कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। शुक्रवार रात को जारी एक बयान में कहा गया है कि कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखने के बाद सरकार ने अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट नगर निगमों में पहले से लगे नाइट कर्फ्यू को 15 दिन और बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि पिछले वर्ष दीपावली के बाद इन शहरों में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद पहली बार रात का कर्फ्यू लगाया गया था और यह पांचवीं बार है जब रात्रि कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाया गया है। इन शहरों में लगा नाईट कर्फ्यू आधी रात से शुरू हो कर सुबह छह बजे तक चलता है, लेकिन बयान में यह नहीं बताया गया है कि बढ़ाए गए रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय क्या रहेगा? पहले की ही तरह चलता रहेगा या फिर कोई और समय निर्धारित होगी? मुंख्यमंत्री ने की थी हालात की समीक्षा मु
Image
 *।।महाकाल ज्योतिष संस्थान।। समाधान,--------100 जानकारी, जिसका ज्ञान सबको होना चाहिए* 1.योग,भोग और रोग ये तीन अवस्थाएं हैं। 2. *लकवा* - सोडियम की कमी के कारण होता है । 3. *हाई बी पी में* - स्नान व सोने से पूर्व एक गिलास जल का सेवन करें तथा स्नान करते समय थोड़ा सा नमक पानी में डालकर स्नान करें । 4. *लो बी पी* - सेंधा नमक डालकर पानी पीयें । 5. *कूबड़ निकलना*- फास्फोरस की कमी । 6. *कफ* - फास्फोरस की कमी से कफ बिगड़ता है , फास्फोरस की पूर्ति हेतु आर्सेनिक की उपस्थिति जरुरी है । गुड़ व शहद खाएं  7. *दमा, अस्थमा* - सल्फर की कमी । 8. *सिजेरियन आपरेशन* - आयरन , कैल्शियम की कमी । 9. *सभी क्षारीय वस्तुएं दिन डूबने के बाद खायें* । 10. *अम्लीय वस्तुएं व फल दिन डूबने से पहले खायें* । 11. *जम्भाई*- शरीर में आक्सीजन की कमी । 12. *जुकाम* - जो प्रातः काल जूस पीते हैं वो उस में काला नमक व अदरक डालकर पियें । 13. *ताम्बे का पानी* - प्रातः खड़े होकर नंगे पाँव पानी ना पियें । 14. *किडनी* - भूलकर भी खड़े होकर गिलास का पानी ना पियें  15. *गिलास* एक रेखीय होता है तथा इसका सर्फेसटेन्स अधिक होता है । गिलास अंग्रेजो

20 साल भुगती उस जुर्म की सजा, जो किया ही नहीं था, अब हाईकोर्ट ने किया रिहा, ट्रायल कोर्ट को दी ये सीख

Image
 एक लड़की के अपहरण के दोषी करार दिए गए हरियाणा के दो लोगों को 20 साल बाद इंसाफ मिला है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने दोनों को दोषमुक्त करार देते हुए कहा कि पुलिस ने केस साबित करने के लिए झूठी कहानी गढ़ी। ट्रायल कोर्ट ने भी इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई और सजा सुना दी।   मामला 2001 का है। सोनीपत निवासी 14 साल की एक लड़की ने पुलिस को शिकायत दी थी कि दो युवकों ने उसे अगवा किया और उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की, लेकिन शोर मचाने पर वह भाग गए। इस मामले में पुलिस ने 7 जुलाई 2001 को एफआईआर दर्ज की। 11 अगस्त 2004 को सोनीपत फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दलबीर और बिशन को 2 साल की सजा सुना दी। इस सजा को चुनौती देते हुए दोनों ने 2004 में हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी। 4 साल ट्रायल कोर्ट में और 16 साल हाईकोर्ट में कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार हाईकोर्ट से अब उन्हें इंसाफ मिला और दोनों को बरी कर दिया गयामहिलाओं के प्रति अपराध में संवेदना बरतें लेकिन न्यायशास्त्र का स्वर्ण सिद्धांत न भूलें  अपने फैसले में हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में अभियोजन पक्ष की कहानी शुरू से ही कमजोर रही है। पीड़िता लड़कों के साथ ज

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं शिवाज योग संस्थान जयपुर द्वारा मातृशक्ति सम्मान समारोह का अयोजन

Image
  अर्चना शर्मा संपादक प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल  नागदा(निप्र)- राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं शिवाज योग संस्थान जयपुर द्वारा मातृशक्ति सम्मान समारोह का अयोजन दिनांक 06 एवं 07 मार्च 2021 को वर्धमान भवन, नवीन विधानसभा भवन के पास, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। देश लगभग 60 साहित्यकारो का सम्मान एवं परिचय पुस्तिका 'सम्पर्क ' विमोचन एक गरिमामय कार्यक्रम में होने जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता डॉ. अखिल शुक्ला(अभिभाषक) जयपुर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ब्रजकिशोर शर्मा(अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना), डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा(कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन) तथा विशेष अतिथि के रूप में डॉ. सुनीता मंडल(कोलकाता), अनिल लढ्ढा(अध्यक्ष, सम्पर्क संस्थान जयपुर) एवं डॉ. ममता झा(राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महिला इकाई) मुम्बई उपस्थित रहेंगे। संयोजक डॉ. शिवा लोहारिया जयपुर रहेगी। 6/3/21को रात्रि 7.30 बजे एक सरस राष्ट्रीय काव्य संगोष्ठी का आयोजन भी रखा गया है। जिसकी अध्यक्षता डॉ. चेतना उपाध्याय(राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महिला इकाई) करेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. नीलिमा

खुदकुशी से पहले मुस्कुराते हुए वीडियो बनाया:'ऐ प्यारी नदी, प्रार्थना है मुझे अपने में समा लो' यह कहते हुए महिला अहमदाबाद की साबरमती नदी में कूदी

Image
गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक शादीशुदा महिला के सुसाइड का मामला सामने आया है। उन्होंने इससे पहले अपना एक इमोशनल वीडियो बनाया। जिसमें वे परिवार को मैसेज दे रही हैं। उन्होंने कहा, 'ऐ प्यारी सी नदी, प्रे करते हैं कि मुझे अपने में समा ले' और फिर ब्रिज से साबरमती नदी में छलांग लगा दी। वीडियो मिलते ही परिवार ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम ने नदी से आयशा की लाश निकाली। आयशा ने वीडियो में कहा, ‘हैलो, अस्सलाम अलेकुम, मेरा नाम आयशा आरिफ खान...और मैं जो कुछ भी करने जा रही हूं, मेरी मर्जी से करने जा रही हूं। इसमें किसी का दबाव नहीं है, अब बस क्या कहें? ये समझ लीजिए कि खुदा की दी जिंदगी इतनी ही थी और मुझे इतनी जिंदगी बहुत सुकून वाली मिली। और डैड, कब तक लड़ोगे? केस विड्रॉल कर लीजिए।' 'आयशा लड़ाइयों के लिए नहीं बनी है। और आरिफ से तो प्यार करते हैं, उसे परेशान थोड़ी न करेंगे। अगर उसे आजादी चाहिए तो ठीक है वो आजाद रहे। चलो अपनी जिंदगी तो यहीं तक है। मैं खुश हूं कि अल्लाह से मिलूंगी और उनसे कहूंगी कि मेरे से गलती कहां रह गई? मां-बाप बहुत अच्छे मिले, दोस्त बहु

*प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ और कमजोर विपक्ष के विकल्प के रूप में आम आदमी की आवाज को बुलंद करता सोशल मीडिया*

Image
अजय राज केवट भारत विश्व की सबसे बड़ी प्रजातांत्रिक व्यवस्था में से एक माने जाने वाले देशों में से एक है जहां धर्मनिरपेक्षता एवं वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत को सर्वोपरि माना जाता है! विगत दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल को वर्तमान का शक्तिशाली निडर प्रधानमंत्री माना जाता है ! पूर्ण बहुमत की सरकार ने निर्णय के रूप में 370 ,एनआरसी, जीएसटी, नोटबंदी, निजी करण जैसे कड़े कदम भी उठाए हैं !परंतु हाल ही के दिनों में बेरोजगारी ,बढ़ती महंगाई, महिला अपराध, लचर न्याय व्यवस्था के प्रति उदासीन सरकार द्वारा किसान कानूनों को लेकर देश के किसानों के एक विशेष तबके में सरकार की तानाशाही जैसी छवि प्रदर्शित हुई है जिसका विरोध विपक्ष को जिस ढंग से करना चाहिए था वह नहीं कर पाए!  फल स्वरूप विपक्ष के विकल्प के रूप में किसान आंदोलन का जन्म हुआ जिसको सर्वप्रथम संबल प्रदान किया सोशल मीडिया ने धीरे-धीरे प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ ने भी किसान आंदोलन को तवज्जो देना मुनासिब समझा जिसके फलस्वरूप किसान संगठनों एवं सरकार के बीच कई बार की चर्चा परिचर्चा का दौर चला परंतु परिणाम शून्य रहा ! इसी तरह हाल ही में

नाराज कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा आजाद के अनुभव का नहीं किया इस्तेमाल

Image
अंजना मिश्रा  जम्मू: कांग्रेस की अंदरूनी कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है. उत्तर भारत से जुड़े पार्टी के कई वरिष्ठ नेता जम्मू पहुंच गए हैं. कांग्रेस के इन असंतुष्ट नेताओं को G-23 के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने पिछले साल पत्र लिखकर कांग्रेस हाईकमान पर सवाल उठाए थे. जम्मू में कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की कार्य प्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का रुख पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों से पहले कांग्रेस के लिए नई परेशानी खड़ा कर सकता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल  ने गुलाम नबी आजाद के रिटायरमेंट पर कहा, 'हम नहीं चाहते थे कि आजाद साहब संसद से जाएं. हमें दुख हुआ. आजाद कांग्रेस की असलियत जानते हैं, जमीन को जानते हैं. मुझे यह बात समझ नहीं आई कि कांग्रेस इनके अनुभव का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रही है?' कपिल सिब्बल ने कहा, 'सच्चाई ये है कि कांग्रेस पार्टी हमें कमजोर होती दिखाई दे रही है और इसलिए हम यहां एकत्रित हुए हैं. हमें इकट्ठे होकर पार्टी को मजबूत करना है. गांधी जी सच्चाई के रास्ते पर चलते थे, ये सरकार

पीएम मोदी की अपील, खिलौनों में कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल करें निर्माता

Image
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘द इंडिया टॉय फेयर 2021’ (India Toy Fair 2021) का उद्घाटन करते हुए भारतीय निमार्ताओं से ऐसे खिलौने बनाने की अपील की, जो इकोलॉजी और साइकोलॉजी दोनों के लिए बेहतर हों. उन्होंने खिलौने में कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलौनों में ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें, जिन्हें रिसाइकल कर सके. भारत के खिलौना उद्योग को मंच प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 27 फरवरी से 2 मार्च तक वर्चुअल टॉय फेयर आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज दुनिया में हर क्षेत्र में भारतीय दृष्टिकोण और भारतीय विचारों की बात हो रही है. भारत के पास दुनिया को देने के लिए यूनिक पर्सपेक्टिव भी है. भारतीय दृष्टिकोण वाले खिलौनों से बच्चों में भारतीयता की भावना आएगी.” उन्होंने प्रतिभागियों से कहा, “आप सभी से बात करके ये पता चलता है कि हमारे देश के खिलौना उद्योग में कितनी बड़ी ताकत छिपी हुई है. इस ताकत को बढ़ाना, इसकी पहचान बढ़ाना,आत्मनिर्भर भारत अभियान का बहुत बड़ा हिस्सा है. यह पहला टॉय फेयर केवल एक व्यापारिक और आर्थिक कार्यक्रम

नरेंद्र सिंह तोमर के पास पूरा पावर नहीं वरना कानून वापस लेते – राकेश टिकैत बोले, ‘वही मंत्री आए जिनके पास पावर हो

Image
 कृषि कानूनों के विरोध में किसान 100 से अधिक दिनों से दिल्ली की अलग- अलग सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत इस आंदोलन का मुख्य चेहरा हैं। वो आंदोलन को आगे बढ़ाने के मकसद से विभिन्न राज्यों में हो रहे किसान महापंचायतों में भाग ले रहे हैं। मीडिया से भी उनकी बातचीत लगातार जारी है। इस बीच लंबे समय से किसान नेताओं और सरकार की बातचीत ठप्प पड़ी है। दोनों पक्षों के बीच पूर्व में 11 दौर की बातचीत हुई थी जिसका कोई हल नहीं निकल सका। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई मंत्री किसानों से बातचीत में शामिल रहे। राकेश टिकैत के भाई और भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने हाल ही में कहा कि अगर किसानों से बातचीत करने के लिए राजनाथ सिंह आते हैं तो कोई हल नहीं सकता है लेकिन सरकार ने उन्हें पिंजरे का तोता बना रखा है। इस मुद्दे पर अब अब राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार जितने भी मंत्रियों को बातचीत के लिए भेजती थी उनके पावर में कटौती करके उन्हें भेजती थी। उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र सिंह तोमर के पास पॉवर होता तो वो कानून वापस ले लेते क्योंकि वो भी खेती किसानी से

गुजरात उच्च न्यायालय 1 मार्च से शुरू करेंगे टेलीग्राम चैनल

अंजना मिश्रा  YouTube पर अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग के बाद, गुजरात उच्च न्यायालय अपने टेलीग्राम चैनल पर दैनिक नोटिस, कारणवादक, लाइव YouTube लिंक सहित आधिकारिक जानकारी 1 मार्च से उपलब्ध कराएगा। गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, गुजरात उच्च न्यायालय 1 मार्च से अपना टेलीग्राम चैनल शुरू करेगा। प्रेस विज्ञप्ति, परिपत्र, लाइव YouTube लिंक, कारण सहित सभी जानकारी, जो वेबसाइट पर अपलोड की गई हैं, टेलीकास्ट चैनल पर भी उपलब्ध कराई जाएंगी। नवीनतम जानकारी के लिए चैनल सब्सक्राइबर को कई वेबसाइटों पर नहीं जाना पड़ता है। गुजरात उच्च न्यायालय की वेबसाइट अनुपलब्ध होने पर काम करना शुरू कर देगी। गुजरात उच्च न्यायालय के एक आधिकारिक टेलीग्राम चैनल को लॉन्च करने का निर्णय गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, विक्रम नाथ द्वारा लिया गया था, ताकि सभी वकीलों और आवेदकों को लचीले ढंग से जानकारी मिल सके। अधिवक्ता समझदार विस्तार से परामर्शदाता और मामले से संबंधित अन्य जानकारी भी निकट भविष्य में उपलब्ध करा सकते हैं। गुजरात उच्च न्यायालय ने 26 अक्टूबर को एक ऐतिहासिक फैसला लिया और वीडियो कॉन्

गुजरात में पहली बार किसी ने BJP को आंख दिखाई है' सूरत में जीत से गदगद केजरीवाल बोले

Image
अंजना मिश्र्रा  सूरत/नई दिल्ली: गुजरात (Gujarat) के नगर निकाय चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने और सूरत महानगरपालिका (Surat Municipal Corporation) में मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के चुने जाने के बाद पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सूरत में रोड शो किया  सूरत पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि पहली बार बीजेपी को किसा पार्टी ने आंख दिखाई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 25 सालों से गुजरात में दूसरी पार्टियों को कंट्रोल कर रखा है. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी गुजरात में 25 साल से सत्ता पर काबिज है, इसलिए नहीं कि वो महान पार्टी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यहां लोगों को बांट रखा है और दबा रखा है.  बता दें कि हालिया निकाय चुनावों में सूरत में AAP ने 27 सीटें जीती हैं. सूरत महानगरपालिका की कुल 120 सीटों में से बीजेपी 93 और आप ने 27 सीटें जीती हैं. 27 सीटों के साथ आप मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है. कांग्रेस का वहां खाता भी नहीं खुला. सूरत की जनता ने कांग्रेस को दरकिनार कर आप को मुख्य विपक्षी पार्टी बनाने में मदद की है. इसी वजह से

असंतुष्ट कांग्रेस नेता आज जम्मू पहुंच गए,राहुल गाँधी के उत्तर दक्षिण बयान को लेके कर सकते है विरोध

Image
अंजना मिश्रा  जम्मू- कांग्रेस की अंदरूनी कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ सकती है. उत्तर भारत से जुड़े पार्टी के कई वरिष्ठ नेता जम्मू पहुंच गए हैं और माना जा रहा है कि आज वह राहुल गांधी के बयान के विरोध में कोई बयान जारी कर सकते हैं.राहुल गांधी ने उत्तर-दक्षिण को लेकर बयान दिया था, जिससे पार्टी के ही कई नेता नाराज चल रहे हैं. कांग्रेस के इन असंतुष्ट नेताओं को G-23 के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने पिछले साल पत्र लिखकर कांग्रेस हाईकमान पर सवाल उठाए थे. यदि G-23 के नेता कोई कड़ा बयान जारी करते हैं, तो पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस के लिए नई परेशानी खड़ी हो जाएगी. जम्मू पहुंचने वाले नेताओं में गुलाम नबी आजाद, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कपिल सिब्बल और राज बब्बर  शामिल हैं. बताया जा रहा है कि मनीष तिवारी भी जम्मू पहुंच सकते हैं. नाम जाहिर न करने की शर्त पर कांग्रेस के G-23 में शामिल एक वरिष्ठ नेता ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि यह राहुल गांधी के लिए संदेश होगा. उन्होंने कहा कि हम देश को बताएंगे कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारत एक ह

नगरीय चुनाव से पहले विकास का श्रेय लेने की होड़, इस बार सिंधिया VS शेजवलकर

Image
 ग्वालियर.नगरीय निकाय चुनाव से पहले ग्वालियर में बीजेपी (BJP) की मुश्किल बढ़ती दिख रही है.ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध में पार्टी नेता लामबंद होते दिख रहे हैं.पार्टी अनुशासन में बंधे ये दिग्गज नेता ऊपरी तौर पर भले ही एका दिखाएं लेकिन सिंधिया (Scindia) के खिलाफ अंदरूनी असंतोष कोई भी भांप सकता है.फिलहाल लड़ाई पार्टी के दो सांसदों सिंधिया VS विवेक शेजवलकर चल रही है.दोनों के बीच विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. ग्वालियर में नगर निगम चुनाव होने हैं.लेकिन उससे पहले शहर विकास के नाम पर BJP के 2 सांसद आमने सामने आ गए हैं.BJP के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर लोकसभा सांसद विवेक शेजवलकर में शहर विकास का श्रेय लेने की होड़ मची है.ग्वालियर DRDO शिफ्टिंग, एयरपोर्ट के नए टर्मिनल, रेलवे स्टेशन विकास, चम्बल से पानी लाने की योजना के लिए दोनों सांसद अपना योगदान बता रहे हैं.दोनों के समर्थक सोशल मीडिया पर अपने-अपने नेता को विकास पुरुष बता रहे हैं.कांग्रेस अब BJP सांसदों के कोल्डवार में निगम की राह आसान करने में जुट गई है. विकास पर अपना-अपना दावा नगर निगम चुनाव जल्द ही होन

रात में परिवार के साथ देखा टीवी, सबके सोने पर महिला ने मासूम बेटे का दरांती से काटा सिर, फिर छत से कूदकर की आत्महत्या

Image
 उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के रामघाट थाना इलाके के गांव विजय नगलिया में बुधवार देर रात मासूम पुत्र का सिर दरांती से धड़ से अलग करने के बाद मां ने खुद भी जहर खाकर छत से छलांग लगाकर जान दे दी। परिजन गंभीर अवस्था में महिला को उपचार को ले गए, लेकिन हायर मेडिकल सेंटर पहुंचने पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। वहीं, आरोपी मृतका मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। क्षेत्र के गांव विजय नगलिया निवासी महिला जितेंद्री पत्नी रंजीत कुमार बुधवार रात अपने लगभग 15 माह के पुत्र रक्षित के साथ घर के अंदर एक चारपाई पर सोई थी। जबकि, बराबर की चारपाई पर उसकी दो ननद सो रहीं थी। घर के कमरे में देवर जितेन्द्र, लाखन व लवकुश सोए हुए थे। रात लगभग एक बजे घर के पीछे खाली पड़े एक मकान में कुछ गिरने की आवाज आने पर ननद शशि व चंचल जाग गए। चंचल ने बताया कि इसके बाद उन्होंने देखा कि भाभी जितेन्द्री व भतीजा रक्षित अपने बिस्तर पर नहीं है। जबकि, अंदर से कमरे का दरवाजा बंद था। तो वह सीढ़ी से मकान की छत पर पहुंची।छत पर रक्षित का लहुलुहान शव पड़ा थ

रेल्वे कालोनी में प्राचीन शिव मंदिर क्षतिग्रस्त किये जाने पर हिन्दू संगठन ने दिखाया आक्रोश,दिया ज्ञापन। दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।

Image
 ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज(सं):-आज उप तहसील कार्यालय औबेदुल्लागंज व थाना औबेदुल्लागंज में हिंदू उत्सव समिति हिरानिया औबेदुल्लागंज,विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी गौहरगंज,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को मुख्यमंत्री,कलेक्टर रायसेन के नाम ज्ञापन दिया गया।उपतहसील में ज्ञापन को नायब तहसीलदार मुकेश राज की अनुपस्थिति पर आरआई ललित सक्सेना को प्रदान किया।ज्ञापन से पूर्व हिंदू उत्सव समिति,विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर ओबैदुल्लागंज की रेलवे कॉलोनी से समूह में निकलकर व जय श्रीराम के नारे लगाते हुए उपतहसील कार्यकाल पहुंचे,उक्त ज्ञापन हिन्दू उत्सव समिति व विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने प्रदान किया।ज्ञापन में बताया गया कि,रेलवे स्टेशन औबेदुल्लागंज कॉलोनी में लगभग 50 वर्ष पूर्व धार्मिक श्रद्धा के चलते पीपल के पेड़ के नीचे रेलवे कर्मचारियों द्वारा छोटी शिवलिंग की स्थापना मढिया बनाकर की थी जो काफी पुरानी होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसका फर्श पूरी तरह खराब हो चुका था स्थानीय लोगों द्वारा आगामी महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए इस मंदिर के सौंद

सूरत पहुंचे अरविंद केजरीवाल का BJP पर वार, 'आप' पार्षदों से बोले- उनकी नानी याद दिला देना, पर गलत काम नहीं करने देना

Image
 गुजरात निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की धमाकेदार एंट्री के सूरत पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सूरत में नवनिर्वाचित पार्षदों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें इस शानदार जीत के लिए बधाई दी। सूरत पहुंचने पर 'आप' कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया। केजरीवाल ने इस जीत को गुजरात में नई राजनीति की शुरुआत बताया है। केजरीवाल ने कहा कि जब से नतीजे आए हैं, मैं बीजेपी और कांग्रेस के लोगों के बयान सुन रहा हूं। वो बौखलाए और डरे हुए हैं। हमें पता है है कि वे आपसे या आम आदमी पार्टी से नहीं डरते हैं। वे उन लोगों से डरे हुए हैं जिन्होंने 'आप' को वोट दिया। हम 27 हैं, वो 93 हैं। नंबर से कोई फर्क नहीं पड़ता, हमारा एक-एक आदमी दस-दस पर भारी पड़ेगा। आपको सूरत की जनता ने विपक्ष की भूमिका दी है, उनकी नानी याद दिला देना, लेकिन उन्हें एक भी गलत काम नहीं करने देना। केजरीवाल ने कहा कि पिछले यहां 25 साल से बीजेपी शासन कर रही है। ऐसा नहीं है कि वे बहुत अच्छा कर रहे हैं। यहां भी बहुत सारे मुद्दे हैं। देशभर के रा

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 27 मार्च से, चुनाव परिणाम 2 मई को

Image
 नई दिल्ली: Assembly Elections 2021: निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. इन चार राज्यों व केंद्र शासित पुडुचेरी में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच अलग-अलग चरणों में मतदान संपन्न होगा. मतों की गिनती दो मई को होगी. चुनावी तिथियों की घोषणा के साथ ही सभी चुनावी राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई. पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में जबकि असम में तीन चरणों में मतदान संपन्न होगा. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में एक चरण में छह अप्रैल को मतदान होगा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनावी तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि चार राज्यों व केंद्र शासित पुडुचेरी को मिलाकर कुल 824 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा और इस दौरान कुल 18.68 करोड़ मतदाता 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर मतदान करने के पात्र होंगे. पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा. सभी चरणों में निम्नलिखित तारीखों पर होंगे चुनाव. सभी चरणों की मतगणना एक ही तारीख 2 मई को होंगे. पहला चरण 38 सीट मतदान 27 मार्च मतगणना 2 मईदूसरा चरण 30 सीट मतदान 1 अप्रैल मतग

ग्राम इकलमा के समीप बायपास के क्षतिग्रस्त टुकड़े का किया गया निर्माण। खबर से संज्ञान दिलाने के बाद जागी कंपनी,क्षतिग्रस्त टुकड़े में गिरकर कई हो चुके थे घायल।

Image
  ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज (सं):-औबेदुल्लागंज बाईपास पर रोड बना रही सीडीएस कंपनी द्वारा ग्राम इकलामा के पास अंडरपास के ऊपर बनी सड़क में आई खामियों को ठीक करने के लिए कंपनी द्वारा उसको उखाड़कर फिर से बनाया जाना था जानकारी के अनुसार कुछ छोटी स्थानीय समस्या के चलते उसे उखाड़ने के बाद बनाया ही नही गया।जो विगत पंद्रह दिन से भी अधिक हो जाने के बाद इस सुधारा नही गया।इस टूटे हुए छोटे टुकड़े में गिरकर कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे थे। इसके बाद समाचार पत्र के माध्यम से उक्त मामला कंपनी के संज्ञान में लाया गया कंपनी प्रबंध द्वारा एक दिन में कार्य किये जाने की बात की थी ,खबर प्रकाशित होने के बाद कंपनी द्वारा कल शाम इस टुकड़े को सुधरवा दिया गया।आपको बता दे,कंपनी लापरवाही के चलते कई लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है।लेकिन कंपनी प्रबंध द्वारा इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए इस टुकड़े का निर्माण किया गया।जिससे अब दुर्घटना की संभावना खत्म हो गई।

रैलिंग तोड़कर खेत में गिरा डम्फर,ग्राम इकलमा के पास बायपास की घटना,ड्राइवर ओर क्लीनर सुरक्षित।

Image
  ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज (सं):-औबेदुल्लागंज बाईपास पर  सुबह तड़के पांच बजे के करीब एक डम्फर Mp 28 h 1340 अप्रत्याशित रूप से रैलिंग तोड़कर खेत मे खड़ी गेंहू की फसल पर जा गिरा जिससे गेंहू की फसल को थोड़ा नुकसान हुआ।घटना ग्राम इकलमा के पास बायपास पर गूलर बाबा के समीप की है जहाँ रेत का डम्फर दुर्घटना का शिकार हुआ है। मौके पर मुआयना किया गया तो घटना के बारे में जानकारी लगी कि,डम्फर भोपाल से बुधनी की ओर अपनी सीधी लाइन में जा रहा था जहाँ सामने से गलत दिशा में एक कार भी आ रही थी जो डम्फर के सामने आ गई।ये वही जगह है जहां पर रोड़ के एक अधूरे हिस्से का कार्यपूर्ण किया गया जहाँ पहले दो चार लोग दुर्घटना का शिकार हुए थे।डम्फर चालक ने कार को बचाने के लिए उसे छोटे डिवाइडर पर चढ़ा दिया जिससे उसका संतुलन बिगड़ा तो वह दूसरी ओर की लेन में बनी रेलिंग को तोड़कर खेत मे जा गिरा जिससे ड्राइवर ओर क्लीनर को मामूली चोटें आई है।वही डम्फर में मामूली नुकसान हुआ है।डम्फर बुधनी का बताया जा रहा है।

मोदी का पाँच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था का सपना 2025 तक हो सकेगा पूरा?

Image
 23 जनवरी, 2018 को पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024-25 तक भारतीय अर्थव्यवस्था को पाँच ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचाने की अपने महत्वाकांक्षी सपने को सार्वजनिक किया था. वे दावोस में वर्ल्ड इकॉनामिक फ़ोरम की बैठक में अंतरराष्ट्रीय नेताओं को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री के विज़न को ध्यान में रखते हुए 2018-19 का आर्थिक सर्वे तैयार किया गया था, जिसमें उम्मीद जताई गई थी कि 2020-21 से लेकर 2024-25 तक भारत की अर्थव्यवस्था आठ प्रतिशत की रफ़्तार से बढ़ेगी. यह माना गया था कि जीडीपी में औसत वृद्धि दर 12 प्रतिशत के आसपास होगी जबकि महंगाई की दर चार प्रतिशत रहेगी. मार्च, 2025 में एक डॉलर का मूल्य 75 रुपये तक पहुँचने का अनुमान लगाया गया था. जीडीपी की वृद्धि दर का आकलन सामान और सेवाओं के मौजूदा दर के आकलन के आधार पर होता है. जबकि वास्तविक जीडीपी का आकलन मंहगाई दर को घटा कर आंका जाता है. यही वजह है कि लंबे समय में वास्तविक जीडीपी के आंकड़े से अर्थव्यवस्था की बेहतर स्थिति का अंदाज़ा होता है. अगर भारत इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब होता है तो वह जर्मनी को पछाड़कर अमेरिका, चीन और जापान के