Posts

Showing posts from September, 2019

नफरत की प्रयोगशाला का  जिन्न  निगल गया शिवपुरी के  मासूम... 

  चारों ओर नेता-अफसरों को ब्लैकमेल करने वाली सुंदरियो के  हुस्न गैंग का इतना भीषण नाद है कि उसने सारे समाचारों की  सुर्खियों को बौना बना दिया है। इस बैचेन कर देने वाले घटनाक्रम में कार्यपालिका और विधायिका जैसी संस्थाओं के महत्वपूर्ण प्रतिनिधियों के लिप्त होने की अपुष्ट सूचनाओं से इन संस्थाओं के प्रति बचाखुचा विश्वास डिग रहा है। साथ ही उम्मीद भी टूट रही है कि संपूर्ण न्याय की ये सबसे महत्वपूर्ण संस्थाएं अपने दायित्वों को पूरी तरह निभा पाएंगी। कोलाहल की इस कड़ी में मानवता को झकझोर कर नफरत के संस्कारों को बेनकाब करने वाला शिवपुरी कांड  न्यायिक और प्रशासकीय प्रक्रिया के मरुस्थल की फाइलों में दफन होने की ओर है... यहां  दैवीय आदेश पर राक्षस संहार बताते हुए अनुसूचित जाति के वाल्मिकी वर्ग के मासूम रोशनी-अविनाश की नृसंश हत्या कर दी गई थी। आरोपी गिरफ्त में हैं, बच्चों की मौत की कीमत मुआवजे में लगा दी गई है, शायद दो चार दिन में वहां शौचालय बनने का काम शुरू हो जाएगा जो कथित तौर पर उन बच्चों की हत्या की वजह बना। लेकिन  दूर-दूर तक नजर दौड़ा ली जाए तब भी घटना के कारणों और उसकी मीमांसा पर कोई बात करने क

पाकिस्तान की अपील पर UN ने दी राहत, आतंकी हाफिज सईद निकाल सकेगा बैंक से पैसा,

Image
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और ग्लोबल आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र से राहत मिली है। अब आतंकी हाफिज सईद अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकेगा। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद को राहत दिलाने के लिए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से हाफिज सईद को अपने बैंक खाते का इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी । इस पर शुरुआती विरोध के बाद संयुक्त राष्ट्र की समिति ने रोजमर्रा के खर्चों के लिए हाफिज सईद को अपने खाते का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है। 

बूचड़खाना मंदिर के मार्ग मैं निर्मित होना आस्था पर कुठाराघात ( स्वदेश शर्मा)

Image
बूचड़खाना निर्माण पर रोक लगने पर रायसेन रोड के रहवासियों और ग्रामीणों ने किया पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का सम्मान कंकाली माता मंदिर के समीप आदमपुर छावनी ग्राम पंचायत के अर्जुन नगर में बनने वाले बूचड़खाना हटाने को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण जन 2017 से लगातार संघर्षरत थे। इससे पहले भी जब रोक लगी थी तब भी कांग्रेस ने भोपाल से कंकाली मंदिर तक पैदल मार्च निकाला था। ग्रामीण जनों के अनुसार वे स्लॉटर हाउस हटने की आस छोड़ चुके थे। उन्होंने अंतिम प्रयास के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से गुहार लगाई और जनभावनाओं का सम्मान करते ही दिग्विजय सिंह ने नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह को पत्र लिखा। मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने बिना देर किए घोषणा की कि वे जब तक पद पर हैं और कांग्रेस की सरकार है कंकाली मंदिर के पास बूचड़खाना नही बनेगा। आज ग्रामीण जनों ने सैकड़ों की संख्या में भोपाल आकर श्री सिंह के निवास पर कंकाली माता की चुनरी ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। सभी लोगों ने मिलकर सम्मान के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह को राधा कृष्ण की प्रतिमा भेंट की। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने क्षेत्र वासियों को

जनसंपर्क के नये बॉस पी.नरहरि! विजया पाठक

जनसंपर्क के नये बॉस पी.नरहरि! विजया पाठक जनसंपर्क आयुक्त पी.नरहरि वर्तमान में जनसंपर्क के नये बॉस बन गये हैं। ये मंत्री भी बन बैठे हैं, पीएस भी बन बैठे हैं और मैनेजर भी बन बैठे हैं। इनकी मर्जी के बिना जनसंपर्क का पत्ता भी नही हिलता है। यहां तक कि जनसंपर्क कार्यालय में इन्होंने पत्रकारों से मिलने के लिये अपने अधीनस्थ अधिकारी को नियुक्त कर रखा है क्योंकि इन साहब के पास समय ही नही कि वे पत्रकारों से मिल सकें। इनकी नजर में पत्रकारों की कोई अहमियत ही नही है। वैसे पी. नरहरि जनसंपर्क विभाग के आयुक्त के साथ-साथ नगरीय विकास आयुक्त का भी जिम्मा संभाल रहे हैं। साहब ज्यादातर समय नगरीय विकास विभाग में बिताते हैं, जनसंपर्क विभाग में तो ये खाली समय में आते हैं। वैसे भी अक्कड़, अभद्र व्यवहार के रूप में चर्चित जनाब सरकार के चहेते बनने का तो खूब प्रयास करते हैं लेकिन इनकी कार्यप्रणाली कमलनाथ सरकार की छबि धूमिल कर रही है। जबसे यह जनसंपर्क का जिम्मा संभाले हुए हैं तबसे सरकार और मीडिया का जैसे संपर्क की टूट गया है। वैसे सरकार ने बड़े अरमानों के साथ इन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी थी कि यह अपनी कुशलता और ईमानदार

शोभा ओझा और पी.नरहरि ने हाईजैक किया जनसंपर्क(विजया पाठक)

शोभा ओझा और पी.नरहरि ने हाईजैक किया जनसंपर्क विजया पाठक सरकार और मीडिया के बीच जनसंपर्क सेतु का काम करता है। सरकार की छबि को निखारने का काम जनसंपर्क का है लेकिन वर्तमान में जनसंपर्क के ओहदेदार सरकार पर पलीता लगाने में लगे हैं। आयुक्त जनसंपर्क पी.नरहरि और कांग्रेसी की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा दोनों मिलकर कमलनाथ सरकार की किरकिरी कराने पर तुले हुए हैं। शोभा ओझा अपने स्तर पर मीडिया को किनारे किए हुए हैं और पी. नरहरि के पास मीडिया के लोगों से मिलने का समय नही है। जब उमंग सिंघार वाला मामला उछला था तब भी इन दोनों की भूमिका संदिग्ध थी क्योंकि इन पर आरोप थे कि मीडिया की कमान होने के बावजूद यह मीडिया को मैनेज नही कर पाये थे। करीब एक सप्ताह तक यह मामला सुर्खियों में रहा। इससे सरकार ने एक अधिकारी को हटा दिया था पर जनसंपर्क आयुक्त को तो बदला ही नही जबकि पहला मैनेजर वही होता है। हालात ये हैं कि वर्तमान में इन दोनों ने मीडिया को नाराज करके रखा है। सरकार से नाराज मीडिया संस्थानों को संभालने में पी.नरहरि और शोभा ओझा नाकाम हैं। यहां तक कि इन्होंने इन संस्थानों के प्रमुखों से मिलने तक का जरूरी नही समझा। ज

लक्ष्मणसिंह चाचौड़ा विधायक की शिवराज को खुली चुनौती

Image
पूर्ब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को विधायक चाचौड़ा लक्ष्मणसिंह ने व्यंगात्मक तरीके से आरोप लगाते हुए  एक पत्र लिखा खुली चुनौती दी और  जिसमे उन्होंने शिवराज सिंह से अपने विधानसभा मैं आने की उनकी मंशा को पूर्ण करने का आग्रह किया  और कहा की महोदय आप आइये और देखिये की आप की सरकार मैं गरीबों के कुओं को कागजो पर खोदा गया और पैसा हप्प कर लिया आपकी सरकार ने सामूहिक विवाह की राशि हड़प कर गए आप के छर्रे और गुर्गे!  आप आओ हम मिलकर आप के विकास के कागजी घोड़े की गति मापेंगे

दिल में दर्द है मन दुखी है फिर भी आपकी परेशानी में हमेशा खड़ा रहूंगा- सिंधिया

दिल में दर्द है मन दुखी है फिर भी आपकी परेशानी में हमेशा खड़ा रहूंगा- सिंधिया बाढ़ प्रभावित गांवों में प्रदेश सरकार के मंत्रियों को लेकर पहुँचे सिंधिया, ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सिंधिया हुए भावुक । मुंगावली-  मंगलवार को पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाढ़ प्रभावित छह गांवों का दौरा किया इस दौरान इनके साथ प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, श्रम व प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया भी साथ थे। इस दौरे पर सिंधिया ने ग्रामीणों से चर्चा की व उनकी खराब हुई फसल को देखा। लेकिन इस बीच ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सिंधिया भावुक हो और कहा कि जब कोई व्यापारी लेन देन करता है और उसमें कोई हानि हो जाये तो चोट नही लगती। क्योकि बो हानि पैसों की हानि होती है। पर मेरा और आपका रिश्ता एक सदैव मैंने तो माना था कि ह्र्दय का रिश्ता है विकास प्रगति का रिश्ता है। मैने तो जरूर माना था की एक एक जन जन के ह्रदय के अंदर मेरा रिश्ता है। सत्रह साल आपकी सेवा करने का सौभाग्य मुझको मिला। और जो सम्भव हो सका बो मैंने कोशिश की, सादगी के साथ, भ्र्ष्टाचार न पनपे, विकास हो प्रगति हो जन जन के साथ रिश्

बर्ष 1959 मैं हुआ था दूरदर्शन का शुभारम्भ

Image
     (अंजना मिश्रा भोपाल ) दूरदर्शन  आज स्थापना दिवस है. साल 1959 में आज ही के दिन सरकारी प्रसारक के तौर पर दूरदर्शन की स्थापना हुई थी. अपने 60 साल के स्वर्णिम सफर में लोक प्रसारक होने के नाते दूरदर्शन ने सूचना, संदेश व मनोरंजन के साथ-साथ राष्ट्र को एक सूत्र में जोड़ने का काम भी किया है. दूरदर्शन का पहला प्रसारण प्रयोगात्मक आधार पर आधे घंटे के लिए शैक्षिक और विकास कार्यक्रमों के रूप में शुरू किया गया था. किसी भी मीडिया के लिए पचास साल से ज्यादा का सफर बहुत मायने रखता है. अब तक की दूरदर्शन की विकास यात्रा काफी प्रेरणादायक है. सही मायने में अर्थपूर्ण कार्यक्रमों और भारतीय संस्कृति को बचाए रखते हुए देश की भावनाओं को स्वर देने का काम दूरदर्शन ने ही किया है. आज के इस दौर में तमाम चैनलों की भीड़ के बीच भी दूरदर्शन की पहचान और कार्यशैली विशिष्ट है.पूरा बचपन  गौरवान्वित हुआ है दूरदर्शन के साथ,ये सिर्फ एक चैनल नहीं था,जो काम पुराने समय मे चौपालें करती थीं वही  काम 70 व 80 के दशक में दूरदर्शन ने किया।विक्रम बेताल,व्योमकेश बख्शी,नीम का पेड़,जुनून,दीवार,अपराजिता,तहकीकात,अजनबी,सुराग,चंद्रकांता,रामाय

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर मेट्रो रेल परियोजना का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया

14 सितम्बर 2019 मुख्यमंत्री  कमलनाथ ने आज प्रातः बहुप्रतीक्षित इंदौर मेट्रो रेल परियोजना का विधि विधान से भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृहमंत्री बाला बच्चन, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, सांसद शंकर लालवानी, विधायकगण रमेश मेंदोला, विशाल पटेल और संजय शुक्ला भी विशेष रूप से उपस्थित थे।         आज इंदौर के एमआर-10 पर टोल नाके के पास इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास समारोह सम्पन्न हुआ। मेट्रो रेल बंगाली स्क्वायर से नैनोद, भँवरसला स्क्वायर, रेडिसन स्क्वायर और बंगाली स्क्वायर होते हुए जाएगी । अंडरग्राउंड सेक्शन की प्रस्तावित लंबाई 7.11 किलोमीटर रहेगी एवं प्रस्तावित स्टेशनों की संख्या 29 होगी। गांधीनगर से इंदौर रेलवे स्टेशन का एलिवेटेड सेक्शन का कार्य 31 दिसंबर 2022 तक पूर्ण होगा। अंडरग्राउंड सेक्शन इंदौर रेलवे स्टेशन से गांधी नगर का कार्य 31 जुलाई 2023 तक पूर्ण होगा। डिपोट लाइन का कार्य 28 फरवरी

पार्वती नदी  मे मिला अज्ञात महिला  का शव 

पार्वती नदी  मे मिला अज्ञात महिला  का शव  पीपाखेड़ी पार्बती नदी में दिखी अज्ञात महिला की लाश ग्रामीणों ने देखी लाश पार्बती नदी में आई हैं पानी में बहती लाश मौके पर लोगो का हुजूम तत्काल का मामला मौके पर नज़ीराबाद पुलिस जताखेड़ा दुर्घटना में लापता तनिष्का से जोड़ कर सीहोर पुलिस जुटी शिनाख्त में अभी पुष्टि करना मुश्किल, लापता तनिष्का और मिली बॉडी एक ही महिला की हो  अंजना मिश्रा 

कमलनाथ नैतिकता से कोसों दूर

  कांग्रेस और कमलनाथ से नैतिकता की उम्मीद नहीं की जा सकती: मंत्री प्रह्लाद पटेल   केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद पटेल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि "कांग्रेस और कमलनाथ से नैतिकता की उम्मीद नहीं की जा सकती। वे ग्वालियर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आये। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के घर आर्य नगर मुरार जाकर उनकी मां शारदा देवी के निधन पर शोक जताया। उसके बाद वे ग्वालियर किले पहुंचे । उन्होंने वहां मान मंदिर पैलेस और ASI का म्यूजियम देखा। वे IITTM यानि भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान भी गए और फेकल्टी मेंबर एवं स्टूडेंट्स से बातचीत की। दोनों जगह के निरीक्षण के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए ग्वालियर एवं मुरैना के आसपास के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिलजुलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि विदेश से आने वाला पर्यटक शांति यानि पीस चाहता है इसलिए हमें उसे उसका अहसास कराना होगा और इस क्षेत्र के बारे में चली आ रही धारणा

राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म निर्माण कार्यशाला(अंजना मिश्रा )

Image
भोपाल के पलाश रेसीडेंसी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म निर्माण कार्यशाला शुरू की गई है। देश भर के प्रख्यात वक्ता और विशेषज्ञ छात्रों को सलाह देंगे। कार्यशाला में विभिन्न जन संचार विश्वविद्यालयों के छात्र भाग ले रहे हैं और वे तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विज्ञान फिल्म निर्माण की तकनीकी सीखेंगे। यह कार्यक्रम भारत सरकार एवं पब्लिक रिलेशन सोसाइटी भोपाल,  विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है।

राजगढ़ कलेक्टर का सराहनीय प्रयास

   देश के दिल मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की कलेक्टर निधि निवेदिता ने गायों को लेकर एक अनोखी पहल की है। कलेक्टर निधि ने सड़कों पर घूम रही बेसहारा गायों और उनके कारण हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जिले की सीमा में धारा 144 लागू कर दी है। इसके तहत यदि कोई भी पशु मालिक अपने पशुओं को खुले में छोड़ता है, रास्तों पर छोड़ता है, या फिर यातायात बाधित करता है तो उनके खिलाफ धारा 144 के तहत 6 माह की सजा सुनाई जा सकती है। उल्लेखनीय है कि जिले में इन दिनों बड़ी संख्या में गाय सहित बेसहारा मवेशि सड़कों पर नजर आ रही हैं। हाईवे और शहरों में गायों के जमावड़े के कारण न केवल यातायात बाधित हो रहा है बल्कि हादसे भी घटित हो रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले NH 52 पर जिले के खिलचीपुर में 20 गायों को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी थी, जिसमें 17 गायों ने हाईवे पर तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया था। जिले में आए दिन ऐसी घटना घट रही हैं। वहीं, आस पास के ग्रामीण अपनी फसल को बचाने के लिए उन्हें शहरी क्षेत्र की ओर छोड़ रहे हैं, जिसके कारण बड़ी सख्या में सड़कों सहित गौशालाओं में मवेशियों की मौत भी हो चुकी है। इसी के चलते कल

<no title>

Image
विधायक आरिफ मसूद के द्वारा 7 सितंबर को सुभाष उत्कृष्ट स्कूल मैं टीचर्स सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा इसमें मुख्य अतिथि श्री सुरेश पचौरी, श्री प्रभुराम चौध्ररी श्री जीतू पटवारी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित होंगे  

आंध्र प्रदेश - 74 साल की महिला ने शादी के 57 साल बाद जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया

अंजना मिश्रा  गुंटूर. आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में 74 साल की एक महिला ने गुरुवार को जुड़वा बच्चियोंको जन्म दिया। मंगायम्मा नामक महिला की अहिल्या नर्सिंग होम में सिजेरियन डिलीवरी हुई। उनकी शादी 57 साल पहले पूर्वी गोदावरी जिले के एक किसान यरमसेत्ती राजाराव के साथ हुई थी। पिछले एक दशक से बच्चे के लिए उनका ईलाज चल रहा था लेकिन अब ईवीएफ तकनीक से उन्होंने जुड़वा बच्चियोंको जन्म दिया। मंगायम्मा का बीते एक दशक से ईलाज चल रहा था। सालभर पहले वे गुंटूर की आईवीएफ एक्सपर्ट डॉ.सनक्कायला उमाशंकर से मिलीं। डॉक्टरों ने उनकी माइनर सर्जरी की और अन्य महिला का यूट्रस उनके शरीर में ट्रांसप्लांट किया। जनवरी में सफलता मिली। मंगायम्मा के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। डॉक्टर ने बताया कि मंगायम्मा 74 साल की उम्र में भी फिट हैं। उन्हें न तो डायबिटीज है और न ही हाई बीपी की समस्या। उनकी फिटनेस के कारण ट्रीटमेंट आसानी से हो गया। ट्रीटमेंट के दौरान दंपति को मानसिक रूप से शांत रखने के लिए कई बार काउंसलिंग भी की गई। मंगायम्मा ने कहा, “मुझे लगता था कि मैं बिना अपने बच्चों को देखे अंतिम सांस लूंगी लेकिन पड़ोस में 55 साल

कमलनाथ अपनों को सत्ता की मलाई खिला रहे

  नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत संचालित होने वाले लोकसेवा केन्द्रों की निविदाओं में भारी अनियमितताएं को लेकर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को पत्र लिखकर निविदा प्रक्रिया को तत्काल रोकते हुए आवेदकों की पूरी राशि वापिस किये जाने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष श्री भार्गव ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने चहेतों को उपकृत करने में नीति नियम को तोड़ मरोड़ रही है। सरकार को निष्पक्ष होकर काम करने की आवश्यकता है नेता प्रतिपक्ष श्री भार्गव ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि लोकसेवा केन्द्रों के नवीन टेंडर दिनांक 05 मार्च 2019 को जारी किये गये थे पुराने लोकसेवा  केन्द्र 25 रूपये प्रति आवेदन की दर से कार्य कर रहे थे परन्तु नवीन टेंडर जारी करने के बाद दर 25 रूपये से 35 रूपये दिनांक 07 मार्च 2019 के राज्य लोक सेवा अभिकरण द्वारा पत्र जारी कर दर बढ़ा दी गई । राज्य सरकार को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता की संभावित तिथियों की जानकारी थी । उक्त संभावित तिथियों में भी निविदा जारी की गयी । बाद में निविदा जमा करने की उक्त तिथि 03 अप्रैल 2019 से बढ़ाकर 25 मई 2019 कर दी गई । उक्त तिथि मे

टूरिस्ट स्पॉट बनेगा गुजरात के स्थान जहां पीएम मोदी बेचते थे चाय

अंजना मिश्रा   : एक वक्त ऐसा था जब कम उम्र में आर्थिक तंगी के चलते मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के वडनगर में एक स्टॉल पर चाय बेचते थे। अब पर्यटन मंत्रालय ने फैसला लिया है कि वो वडनगर के इस स्थान को पर्यटन केंद्र  के रूप में विकसित करेगा। दरअसल हाल ही में पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, पीएम मोदी के गृहनगर वडनगर गए थे। यहां पर उन्होंने ऐसे स्थानों की पहचान की जिन्हें यहां पर पर्यटन बढ़ाने के लिए विकसित किया जा सकता है। इतना ही नहीं अपने इस दौरे के दौरान ही पटेल उस स्टॉल पर भी पहुंचे, जहां पर अपने बचपन के दिनों में मोदी चाय बेचते थे। यह चाय की स्टॉल वडनगर के रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म के नजदीक बनी हुई है। अब पर्यटन मंत्रालय की योजना है कि वो इस स्थान को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करे। दरअसल पीएम मोदी ने तमाम मौकों पर खुद को चायवाला बताया था। 2014 लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रचार के दौरान उन्होंने बचपन में अपने चाय बेचने के किस्से भी सुनाए थे। पीएम मोदी के चाय बेचने के किस्सों को लेकर विपक्ष ने भी उनपर काफी निशाना साधा था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने चाय पर चर्चा अभियान शुरू

शिवराज पर कमलनाथ का पलटवार

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी की घोषणा को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि दस दिन में कर्ज माफ़ी का वादा था, लेकिन 25 दिन बाद भी कारजमाफी की घोषणा अमल में नहीं आई। वहीं उन्होंने इसके बजट पर भी सवाल उठाए हैं। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी पलटवार किया है।  पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि 'जिसको लोग घोषणा वीर कहते है। जिनके कार्यकाल में की गई हजारों  घोषणाएं;आज भी अधूरी है, वो हमारी 22 दिन की सरकार को हमारी घोषणा याद दिला रहे है। कमलनाथ ने कहा शिवराज की मनोदशा हम समझ रहे है। सत्ता से हटने के ग़म से वे अभी तक उबर नहीं पा रहे है। अभी उन्हें विपक्ष में बैठे मात्र 22 दिन ही हुए है। अभी तो उन्हें वर्षों आराम करना है। उनकी हड़बड़ाहट व बेचैनी समझी जा सकती है चिंता ना करे, हमारी सरकार हर वादा पूरा करेगी। किसान हमारे साथ खड़ा है। हम पर उसे पूरा विश्वास है।उसे पता है कि जो हमने कहा है , वो पूरा ज़रूर करेंगे। 1 घंटे में ही क़र्ज़ माफ़ी के आदेश जारी कर दिए। फिर केसी वादाखिलाफ़ी ? सीएम ने कहा जिस शिवराज ने अपने 13 वर्षीय कार्यकाल में