Posts

Showing posts from February, 2024

वरिष्ठ विक्रेता को निलम्बित एवं कर्मचारी को शो-काज नोटिस ,विनोद कुमार ने किया मृगनयनी एम्पोरियम का औचक निरीक्षण

Image
Pakhar news views express कुटीर एवं ग्रामोद्योग के एसीएस  कुमार ने किया मृगनयनी एम्पोरियम का औचक निरीक्षण  निरीक्षण दल गठित करने को कहा भोपाल, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस)  विनोद कुमार ने गुरुवार को टीटी नगर भोपाल स्थित मृगनयनी एम्पोरियम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त हाथकरघा सह प्रबंध संचालक, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम  मोहित बुंदस भी मौजूद थे।  निरीक्षण के दौरान पदस्थ कर्मचारियों के बेहद उदासीन तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार पर अत्यन्त कडी नाराजगी व्यक्त कर एसीएस  कुमार ने एम्पोरियम के वरिष्ठ विक्रेता दर्शन भारती को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये। साथ ही एक अन्य कर्मचारी  कीर्ति शर्मा को शो-काज नोटिस देने के आदेश दिये। एसीएस  कुमार द्वारा कुटीर एवं ग्रामोद्योगों विभाग का पदभार ग्रहण के बाद से ही विभागीय कार्यकलापों की निरन्तर समीक्षा की जा रही है। कमियों को दूर करने एवं विभाग की उत्तरोतर प्रगति के लिये अमले को मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इसी अनुक्रम में  कुमार द्वारा गुरुवार को इस मृगनयनी एम्पोरियम का औचक निरीक्षण किया गया। एस

CM मोहन यादव,यादव महाकुंभ में शामिल होने UP जाएंगे :एक माह में दूसरा दौरा; बैनर पोस्टर्स में लिखा- यादव चला मोहन के साथ

Image
भोपाल। कुछ ही दिनों के अंदर लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुड गई है। वहीं पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में 3 राज्य में मिली जीत के बाद बीजेपी कड़ी मेहनत कर रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले यादव वोटों को साधने की कवायद की जा रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में यादव महाकुंभ में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे। बता दें कि 3 मार्च को लखनऊ में होने वाले यादव महाकुंभ में यादव समाज को सीएम मोहन यादव संबोधित करेंगे। डॉ मोहन यादव का यह दूसरा यूपी दौरा है। इससे पहले सीएम मोहन यादव 13 फरवरी को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ गए थे। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं। ऐसा कहा जाता है कि यूपी में जिस पार्टी की जीत होती है केंद्र में उसकी सरकार बनती है। यहां ओबीसी वोटर्स की आबादी करीब 20 फीसदी से ज्यादा है। राज्य की कई लोकसभा सीटें ऐसी हैं जहां यादव वोटर्स निर्णाणक भूमिका में रहते हैं। यादव वोटर्स को साधने के लिए बीजेपी मोहन यादव को आगे कर रही है।

गोलियों से गूंजा चंबल, वर्चस्व की लड़ाई में सरेआम हुई फायरिंग : दो गुटों में पथराव भी हुआ; 5 घायल

Image
 मुरैना। जिले में गुरुवार सुबह मामूली विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच पहले पथराव हुआ, इसके बाद जमकर ताबड़तोड़ गोलियां चली. इस गोलीबारी में एक युवक के घायल होने की खबर है. घटना नूराबाद थाना क्षेत्र स्थित चौखूटी गांव की है. झगड़े की वजह वर्चस्व की लड़ाई होना बताया जा रहा है. पुलिस नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्यवाही कर रही है. Firing over supremacy in Morena वर्चस्व की लड़ाई में फायरिंग जानकारी के अनुसार, जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र स्थित चौखूटी गांव निवासी महेंद्र सिंह गुर्जर सरपंच और बकीला गुर्जर के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. दोनों ही पक्ष गांव में अपनी-अपनी धाक जमाना चाहते हैं. गुरुवार की सुबह इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. पहले तो उनके बीच बहसबाजी हुआ, इसके बाद पथराव होने लगा. इसी दौरान एक पक्ष के लोग अवैध हथियार लेकर आ गए, और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. सिर में गिट्टी लगने से वालकेश गुर्जर नामक युवक घायल हुआ है. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले में एक युवक घायल उधर घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटना स्थल का निर

छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभा प्रदर्शन

Image
  सत्यनारायण सेन प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस शाजापुर सलसलाई महाराणा प्रताप हाई स्कूल 7 वर्ष के बालक ने आर्गन बजा कर लोगों को मंत्र- मुग्ध कर दिया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।महाराणा प्रताप हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से संदेश दिया।वार्षिक उत्सव व विद्यालय से उच्च अंक व विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट रहने पर छात्रों को विद्यालय द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। जब मंच पर वहां अपनी प्रतिभा दिखाई दी तो हर कोई उसे अपनी ओर आकर्षण करने का एक सौंदर्य दिखाई देता है।जहां ऐसा ही उदाहरण, महाराणा प्रताप हाई स्कूल बना आयोजित वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण आयोजित वार्षिक-उत्सव व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अध्यक्षता सलसलाई के पटेल दिलीप सिंह मेवाडा द्वारा की गई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक ,विशेष अतिथि पूर्व निगम अध्यक्ष विजेंद्र सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया, बाल संरक्षक सदस्य शाजापुर की समाजसेविका श्रीमती गायत्री विजयवर्गी, गुलाना मंडल अध्यक्ष सूरज सिं

जेल में पूजा करते-करते अटैक से मौत:पूर्व बैंक मैनेजर ने दम तोड़ा, सीबीआई ने सुनाई थी सजा

Image
 Indore,जेल में पूजा करते समय एक पूर्व बैंक मैनेजर का हार्ट अटैक आ गया और उन्होंने वहीं पर दम तोड़ दिया। इंदौर की जिला जेल में वह दो महीने से बंद थे। वे पूजा कर रहे थे तभी अचानक गिर गए और फिर नहीं उठे। सीबीआई कोर्ट ने उन्हें भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के सात केस में पांच साल जेल की सजा सुनाई थी। मृतक का नाम नागेश (65) पुत्र खिलराम निवासी शास्त्री नगर है। जेल प्रबंधन के मुताबिक बुधवार शाम को जब अटैक आया तब वे जेल में बने मंदिर में पूजा कर रहे थे। वे यहां सुबह और शाम को नियमित रूप से पूजा पाठ करते थे और अधिकांश समय पूजा पाठ में ही व्यस्त रहते थे। पूजा के बाद बेसुध दिखने पर अन्य कैदियों ने उन्हें हिलाकर देखा पर शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। उन्हें अन्य कैदी उठाकर जेल के मेडिकल वार्ड में ले गए। इसे साइलेंट अटैक माना जा रहा है। यहां से एमवाय अस्पताल रैफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने बुधवार शाम परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह उनका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।  तनाव दूर करने के लिए धार्मिक पुस्तकें पढ़ते थे सीबीआई कोर्ट ने नागेश को भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी क

32 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का हुआ भूमि पूजन, लोकार्पण : भाजपा ने देश का आधुनिक से लेकर आध्यात्मिक विकास किया: गोविंद सिंह राजपूत

Image
  Prakhar news views express   विकसित मध्यप्रदेश विकसित सुरखी बनाने के लिए सरकार संकल्पित : गोविंद सिंह भोपाल।विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश की तर्ज पर विकसित सुरखी का विकास किया जाएगा एवं सुरखी के विकास में कार्य निरंतर चलता रहेगा। भाजपा ने देश का आधुनिक से लेकर आध्यात्मिक विकास किया है। उक्त विचार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिलहरा में विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश के तहत आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निरंतर मध्यप्रदेश का विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में मैं भी मध्यप्रदेश के साथ सुरखी विधानसभा क्षेत्र का लगातार विकास करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं। सुरखी के विकास का पहिया कभी भी नहीं रुकेगा। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश में विकास का पहिया लगातार घूम रहा है, उसी प्रकार सुरखी में भी विकास का पहिया लगातार घूम रहा है, इसके विकास के लिए पैसो

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली रायसेन जिले को 556.50 करोड़ रू से अधिक राशि के 260 विकास कार्यो की दीं सौगातें

Image
  अरूण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  प्रधानमंत्री ने बेगमगंज में 280 करोड़ रू तथा मण्डीदीप में 195 करोड़ रू से बनने वाले विद्युत सब स्टेशन का भी किया शिलान्यास रायसेन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरूवार को विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम अंतर्गत वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले में 556.50 करोड़ रू से अधिक राशि के विभिन्न 260 विकास कार्यो का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा मंडीदीप में 195.77 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले 400/220/132/33 केव्ही सबस्टेशन और बेगमगंज में 280.2 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले 400/220/132/33 केव्ही सबस्टेशन का भी वर्चुअली शिलान्यास किया जाएगा जिले में उदयपुरा सांची सिलवानी तथा मण्डीदीप में विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश अंतर्गत लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए जिले के विधानसभा क्षेत्र उदयपुरा में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के मुख्य आतिथ्य में विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अरविंद दुब

समाजसेवी विकास पचौरी ने गुरुवार 29 तारीख को रायसेन के महामाया चौक पर 648 का हुआ नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक

Image
  अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस   रायसेन के महामाया चौक पर सभी उम्र के 648 ब्यक्तिओ का नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक करबाकर उनको परिचय कार्ड बनाकर दिए , महामाया चौक पर गांधी प्रतिमा के पास यह कैम्प सुबह 10 बजे लगाकर टेक्नीशियन टीम द्वारा शाम 5:00 बजे तक बच्चों सहित सभी उम्र के महिला पुरुषों का बिल्कुल नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक करके उन्हें परिचय कार्ड बनकर दिया गया । सॉथ सॉथ रक्तदान के फायदे का एक पम्पलेट भी दिया गया । इस सेवाकार्य में रक्तदान परिवार रायसेन, अपना रायसेन सामाजिक संस्था, दिव्यजीवनदान संस्था सहित अन्य समाजसेवीयो ने सहयोग किया । समाजसेवी विकास पचौरी ने बताया की रायसेन में जिन लोगों का ब्लड चैक हुआ है उसकी लिस्ट बनाकर www. vikaspachori.in वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी जो कि ब्लड की आवश्यकता के समय सभी को आसानी से उपलब्ध हो सकेगी । उल्लेखनीय है कि विकास पचौरी बीते वर्षों में ढाई लाख से अधिक व्यक्तियों का नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक करके परिचय कार्ड बना कर दे चुके हैं और इसका विश्व रिकॉर्ड भी कायम हुआ है इसके साथ ही विकास पचौरी निःशुल्क शव बाहन चलकर अभी तक 5500 से अधिक पार्थि

विकसित भारत विकसित मप्र कार्यक्रम का हुआ रामलीला एवं सांस्कृतिक मैदान में आयोजन

Image
  अरूण कुमार शेंडे प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस   रायसेन ऐतिहासिक नगरी सांची में आज सांची के रामलीला एवं सांस्कृतिक मैदान में विकसित भारत विकसित मप्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभूराम चौधरी थे । जानकारी के अनुसार नगर के रामलीला सांस्कृतिक मैदान में आज दोपहर विकसित भारत विकसित मप्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभूराम चौधरी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा नगर पालिका रायसेन अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार एएसपी कमलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम लाइव कार्यक्रम देखा

शाजापुर आगर मालवा जिले में पंजीयन करवाने में आ रही किसानों को समस्या, एक कार्यालय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मार्या. बड़ागांव शाखा नलखेड़ा

Image
सत्यनारायण सेन प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस किसान पंजीयन में आ रही समस्या शाजापुर,वर्तमान में रबी विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत गेहूं,चना,मसूर, राई/सरसों आदि के पंजीयन का कार्य संस्था बड़ा- गांव द्वारा किया जा रहा है। पिछले तीन दिनों से पंजीयन पोर्टल की गति अत्यंत धीमी होने के कारण पंजीयन नहीं हो पा रहा है।कई हल्के में गिरदावरी से संबंधित समस्या भी आ रही है। एक किसान पंजीयन करने में लगभग एक से डेढ़ घंटा लग रहा है पंजीयन केंद्र पर किसनो की भीड़ बढ़ती जा रही है संस्था के ऑपरेटर/ राधे यादव द्वारा रात के 12:00बजे तक किसान पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। किंतु पोर्टल पर आ रही समस्याओं के कारण पंजीयन करने में काफी समस्या आ रही है। कुछ किसानों द्वारा ऑपरेटर से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है तथा किसानों को अपनी फसल के पंजीयन करवाने हेतु तीन से चार दिनों तक पंजीयन केंद्र के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। गेहूं पंजीयन हेतु अंतिम तिथि 1 मार्च निर्धारित की गई है। यदि पंजीयन पोर्टल इस प्रकार चलता रहा तो पंजीयन नहीं हो पाएंगे। इन समस्याओं के बारे में सोशल मीडिया एवं जिला पंजीयन ग्रुप व्हाट्सएप द्वारा भी अवगत कर

पत्रकार के घर बंदूक लेकर घुसा कांग्रेस का पूर्व पार्षद, खबर छापने पर जमकर पीटा, वीडियो वायरल ....

Image
 इंदौर. सदर बाजार थाना क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व पार्षद की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. यहां कांग्रेस का पूर्व पार्षद मीडिया कर्मी के घर में बंदूक लेकर घुस आया और जमकर मारपीट की. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस पूर्व कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी सहित अन्य लोगों की तलाश मेंं जुट गई है. सदर बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले मीडिया कर्मी जावेद खान ने पुलिस में शिकायत की कि पिछले दिनों पूर्व पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ उन्होंने व्हाट्सएप पर अवैध तरीके से संपत्ति को लेकर एक खबर चलाई थी, जिसमें अनवर और उसके साथी घर में बंदूक लेकर घुस आए और फिर पत्रकार और उसके परिवार से मारपीट की. इस पूरे घटनाक्रम में सदर बाजार पुलिस ने पूर्व कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक़, पीड़ित पत्रकार जावेद खान बड़वाली चौकी इलाके का रहने वाला है. पत्रकार जावेद खान ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप पर अवैध संपत्ति व् मकान के विवाद से सम्बन्धी खबर चलाई थी. यह मैसेज देखते ही पार्षद अनवर भड़क

जिस रैट माइनर ने सिलक्यारा सुरंग में बचाई 41 लोगों की जान, उसी के घर पर चल गया DDA का बुलडोजर , कांग्रेस-AAP ने केंद्र सरकार को घेरा

Image
 दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के विध्वंस अभियान के दौरान उस रैट माइनर के घर पर भी बुलडोजर चला दिया गया, जिसने पिछले साल उत्तराखंड में उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जान बचाने वालों में से एक था. डीडीए ने बुधवार को खजूरी खास में कई घरों को तोड़ा, इस दौरान रैट-होल माइनर वकील हसन भी बेघर गए हैं. एक वीडियो मैसेज में, हसन ने अधिकारियों पर बिना किसी नोटिस के उनका घर गिराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मेरा घर ही एकमात्र ऐसी चीज है, जो मैंने पुरस्कार के रूप में (उत्तराखंड बचाव अभियान के लिए) मांगी थी, लेकिन डीडीए ने बिना किसी नोटिस के मेरा घर तोड़ दिया.  वकील हसन ने कहा कि सरकार ने मुझे आश्वासन दिया था कि उनके घर को नहीं छुआ जाएगा, लेकिन फिर भी तोड़ दिया गया. वीडियो में उनके साथ रेस्क्यू ऑपरेशन के एक अन्य सदस्य मुन्ना कुरेशी भी थे, जिन्होंने आरोप लगाया कि घटना के दौरान उन पर पुलिस के द्वारा बर्बरता की गई. उन्होंने पुलिस पर हसन के नाबालिग बच्चों को थाने लाकर पीटने का भी आरोप लगाया है. 'बच्चों के रिजल्ट तक नहीं निकाल पाए...' डीडीए के द्वारा रैट माइनर के घर पर

कारागार में विधिक साक्षरता जागरूक शिविर का आयोजन अपर जिला जज ने दी कानूनी जानकारी

Image
Sunil sharma Prakhar news views express       उरई । जिला विधिक सेवा प्राधिकारण अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश श्री लल्लू सिंह के निर्देशानुसार सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री महेन्द्र कुमार रावत द्वारा आज दिनांक 29.02.2024 को जिला कारागार उरई में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उपस्थित सिद्धदोष/विचाराधीन बन्दियों को महत्वपूर्ण कानूनी जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये सचिव/अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री महेन्द्र कुमार रावत ने प्ली-वार्गेनिंग स्कीम, समयपूर्व रिहाई और बन्दियों के अधिकारों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि कोई विचाराधीन बन्दी अधिकतम 07 वर्ष तक की सजा के मामलों में विचाराधीन है, तो जिन्होंने सजा के तौर पर कुछ अवधि जेल में बिता ली हो, वह पीड़ित पक्ष से समझौता कर उसे उचित मुवायजा देकर अपनी सजा न्यायालय से कम करा सकते है, लेकिन इस योजना का लाभ उनको नहीं मिलेगा जिन्होंने देश के विरूद्ध, महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध अथवा आर्थिक अपराध किया हो।              इस कार्यक्रम के उपरा

माध्यमिक शिक्षा की मजबूती को मुख्यमंत्री देंगे 25 करोड़ रुपये का उपहार, प्रोजेक्ट अलंकार के कार्यों और प्रीमियम स्मार्ट क्लास का शिलान्यास करेंगे सीएम योगी

Image
  Sunil sharma Prakhar news views express कार्यक्रम में साढ़े चार हजार विद्यार्थियों को मिलेगा स्मार्टफोन व टैबलेट का उपहार जुबली इंटर कॉलेज में सीएम योगी के हाथों होगा स्मार्टफोन वितरण का शुभारंभ गोरखपुर, 29 फरवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (3 मार्च) को गोरखपुर में माध्यमिक शिक्षा की मजबूती के लिए करीब 25 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार देंगे। वह 26 माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के कार्यों तथा 141 माध्यमिक विद्यालयों में प्रीमियम स्मार्ट क्लास रूम का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास के ये कार्य राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में रविवार पूर्वाह्न प्रस्तावित स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण समारोह के मंच से होंगे। इस समारोह में तीन हजार छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन तथा डेढ़ हजार को टैबलेट वितरित किया जाएगा। सीएम योगी कुछ विद्यार्थियों को अपने हाथों से स्मार्टफोन व टैबलेट प्रदान करेंगे। सीएम योगी की मौजूदगी में अभी 28 जनवरी को गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक हजार युवाओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया था। राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत गोरखपुर में योजना के प्रारम्

जल्द ही तहसील स्तर पर फायर स्टेशन वाला पहला राज्य होगा उत्तर प्रदेश: सीएम योगी

Image
   Sunil sharma Prakhar news views express मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्निशमन सुरक्षा कवच के सुदृढ़ीकरण के लिए 38 अग्निशमन केंद्रों का किया लोकार्पण/शिलान्यास सीएम योगी ने 35 अग्निशमन वाहनों का फ्लैग ऑफ भी किया, विभाग की ओर से लगाई गयी प्रदर्शनी का भी किया अवलोकन कहा- आज प्रदेश में तेजी के साथ तहसील स्तर पर एक-एक फायर स्टेशन स्थापित करने की दिशा में अग्रसर हो चुकी है सरकार अग्निशमन विभाग की इमरजेंसी सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार ने अब तक प्रदान किये हैं लगभग 1400 करोड़ रुपये: सीएम योगी लखनऊ, 29 फरवरी: संकट के समय अग्निशमन सेवाओं की भूमिका से सभी भलीभांति परिचित हैं। इसी को ध्यान में रखकर वर्ष 1944 में प्रदेश में विभाग का गठन किया गया। वर्ष 1944 से 2017 के बीच 73 वर्षों में केवल 288 फायर स्टेशन स्थापित किये गये जबकि पिछले 7 वर्षों में 71 नए फायर स्टेशन स्थापित किए गये। आज हम प्रदेश में तेजी के साथ तहसील स्तर पर एक-एक फायर स्टेशन स्थापित करने की दिशा में अग्रसर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही उत्तर प्रदेश पूरे देश में ऐसा राज्य होगा, जहां तहसील स्तर पर फायर स्टेशन होंगे। हम

काठ की हांडियां भी चढ़ेंगी आग पर

Image
राकेश अचल     प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  लोकसभा चुनाव में कांग्रेस हो या भाजपा नए प्रत्याशियों के साथ ही अनेक ऐसे नेताओं को भी चुनाव मैदान में उतारने के लिए विवश हो सकती है जो पिछले दिनों कोई न कोई चुनाव हार चुके है । काठ की इन हांडियों को दोबारा आग पर चढाने की मजबूरी भी है और जरूरी भी । हालाँकि इसमें जोखिम भी कम नहीं है। भाजपा की काठ की हांडियों में केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधियाऔर प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र का नाम भी शामिल है। भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 29 में से 28 सीटें हासिल की थीं ,और तब हासिल की थीं जब प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता थी और कमलनाथ मुख्यमंत्री थे। इस बार 2024 में भाजपा का लक्ष्य सभी 29 सीटें जीतने का है। इस बार भाजपा 2019 में भाजपा के ही एक सामान्य कार्यकर्ता केपी सिंह के हाथों गुना से चुनाव हारे ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव जिताना चाहती है। हालाँकि ऐसा करना आवश्यक नहीं है क्योंकि सिंधिया वर्तमान में राजयसभा सदस्य हैं और अगले दो साल और सदन में रह सकते हैं। लेकिन प्रदेश भाजपा कार्यसमिति ने खुद सिंधिया के आग्रह पर उन्ह

CM मोहन यादव ने किया ये बड़ा ऐलान : अधिकारी ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वे करवा कर राहत राशि वितरण करें.

Image
राजेंद्र राजपूत प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को लगभग चौपट कर दिया है. भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और नर्मदांचल में भारी ओलावृष्टि से किसानों की फसल को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है. इससे किसान बहुत परेशान हैं. राजगढ़ से एक किसान का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह ओला वृष्टि से हुई परेशानी बता रहा है और फफक कर रो रहा है. अब किसानों की इस परेशानी पर सरकार ने ध्यान दिया है और सीएम मोहन यादव ने बड़ा एलान किया है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में असामयिक वर्षा/ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वे करवा कर राहत राशि का वितरण करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. 72 घंटे अंदर शिकायत दर्ज करें उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि तहसील घ‌ट्टिया के ग्राम बिछडोद, खजुरिया,सदर, सुलिया, बिसाहेडा, गुडारिया गुर्जर, भीमपुरा, कुमाडी आदि ग्राम का एवं तहसील तराना के ग्राम बडसिम्हा, गांवडी, सामानेरा, नौगावा, तोबरीखेडा एवं छडावद में प्रभावित खेतों में पहुंचकर खेतों का निरीक्षण किया है. इस निरीक्षण में पाया गया कि जहां प

अमलेश्वर प्रीमियम लीग का शुभारंभ,8 टीमों के बीच होगा मुकाबला!

Image
अरुण गुप्ता प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  दुर्ग,पाटन - आज से अमलेश्वर में क्रिकेट टूर्नामेंट अमलेश्वर प्रीमियर लीग का शुभारंभ हो गया है इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें सभी टीम राउंड रॉबिन आधार पर 7-7 मैच खेलेंगी टूर्नामेंट में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार  राशि 50,000₹ एवं ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 30,000₹ एवम ट्रॉफी और मैन ऑफ़ द सीरीज रेंजर साइकिल प्रदान किया जाएगा।इस मैच के शुभारंभ के अवसर पर नोहर साहू (पूर्व पंच) , कमलेश साहू (अध्यक्ष -भा.ज.यु.मो., अमलेश्वर), सुमित साहू ( महामंत्री - भा.ज.यु.मो., अमलेश्वर) अतिथि स्वरूप शामिल हुए।    आयोजक समिति अमलेश्वर इलेवन क्रिकेट क्लब के सदस्य...नरेश एल,राजा , डुमेंद्र,बाला,भागवत,दुलेश ,टिकेश,बिट्टू, दुर्जन ,शेखर , जग्गी, बंटी,कामदेव ,कोमल, वीरेंद्र, हेमू ,नीरज एवं मॉर्निंग क्लब अमलेश्वर के नेतृत्व में क्रिकेट मैच संपन्न होगा।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Image
Prakhar news views express bhopal  भोपाल/ राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें एआईसीसी की मीडिया टीम के साथ संबद्ध करते हुए उनके साथ समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है। इस काम के लिए प्रदेश कांग्रेस ने मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष आरपी सिंह के साथ उन्हें संबद्ध किया है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर 2 मार्च को राजस्थान से मध्यप्रदेश के मुरैना से प्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं। वे 6 मार्च तक प्रदेश के मुरैना, ग्वालियर, गुना राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, धार व रतलाम जिलों से होकर राजस्थान प्रस्थान करेंगे। उनकी इस यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  जीतू पटवारी के निर्देश पर प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष  केके मिश्रा ने प्रदेश प्रवक्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी है। इसी के तहत प्रदेश मीडिया उपाध्यक्ष आरपी सिंह व प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक को उक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे यात्रा में साथ चल रही एआईसीसी की मीडिया टीम को यात्रा मार्ग

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने की घोषणा : नर्सरी में 3 और पहली में प्रवेश के लिए न्यूनतम उम्र 6 साल जरूरी

Image
भोपाल,मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय की ओर से पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक कक्षा में प्रवेश को लेकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक कक्षा मे प्रवेश हेतु आयु निर्धारण के संबंध में आदेश हुआ जारी। अब कोई भी अविभावक अपने बच्चों को निर्धारित आयु से पहले नर्सरी, केजी एवं कक्षा 1 में प्रवेश नहीं दिला सकेगा। अभी तक देखा जाता था कि अविभावक 2 से 2.5 वर्ष के बच्चे को स्कूल में दाखिला दिलवा देते हैं। इस आदेश से आप ऐसा करना संभव नहीं होगा। इस आयु से पहले इन कक्षाओं में नहीं मिलेगा प्रवेश पहले से निर्धारित आयु में मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग में संशोधन किया गया है। इस संशोधन के अनुसार अब नर्सरी, केजी एवं कक्षा 1 में इस आयु से पहले प्रवेश नहीं मिल सकेगा। नर्सरी- न्यूनतम आयु 3 वर्ष एवं अधिकतम आयु 4 वर्ष 6 माह KG 1- न्यूनतम आयु 4 वर्ष एवं अधिकतम आयु 5 वर्ष 6 माह KG 2- न्यूनतम आयु 5 वर्ष एवं अधिकतम आयु 6 वर्ष 6 माह कक्षा 1- न्यूनतम आयु 6 वर्ष एवं अधिकतम आयु 7 वर्ष 6 माह कम उम्र में दाखिला दिलाने पर अविभावकों पर हो सकती है कार्यवाही अगर कोई अविभावक तय समय से पहले अप

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु व्यापारियों के सहयोग की पेशकश पर कैट ने भेजा मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र

Image
 Prakhar news views express surat  Surat,लोकतांत्रिक प्रक्रिया में मज़बूती के साथ लोगों की हिस्सेदारी को लेकर कनफ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त  राजीव कुमार को एक पत्र भेजकर दिल्ली सहित देश भर के व्यापारी संगठनों के सक्रिय सहयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने में सहयोग देने की पेशकश की है । दिल्ली में लगभग 3500 तथा देश भर में लगभग 48 हज़ार से ज़्यादा व्यापारी संगठन कार्य कर रहे हैं जो देश भर में लगभग 9 करोड़ से अधिक व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करते हैं और देश के घरेलू व्यापार से लगभग 25 करोड़ लोग प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से रोज़गार पाते हैं । इस बड़े नेटवर्क की पहुँच देश के कोने कोने में गली मोहल्ले तक है।  कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री  प्रवीन खंडेलवाल ने  राजीव कुमार को भेजे पत्र में कहा देश भर में फैला व्यापारिक समुदाय देश की सामाजिक-आर्थिक संरचना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस दृष्टि से व्यापारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के महत्व को समझते हैं और इसी वजह से कैट ने चुनाव

वकीलों को पार्किंग के लिये होप मिल की जमीन मिली,जिला कोर्ट में व्याप्त बरसों पुरानी समस्या का हुआ निपटारा, अगले माह से नई जगह पार्क होंगे वाहन

Image
सत्यनारायण सेन प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस - उपलब्धि पर सवार अध्यक्ष पद के दावेदार गोपाल कचोलिया इंदौर। जिला कोर्ट परिसर में कदम रखते ही पार्किंग की समस्या मुंह उठाकर खड़ी हो जाती थी किंतु वर्ष 2023 में तत्कालीन अध्यक्ष गोपाल कचोलिया के अथक प्रयासों से अब होप मिल की जमीन मिल चुकी है। मार्च माह से नई जगह वाहन पार्क होने की पूरी संभावना है। लंबे अरसे से जिला कोर्ट परिसर में वाहनों की पार्किंग सिर उठाए खड़ी थी। करीब तीन हजार वकीलों की संस्था इंदौर अभिभाषक संघ की सदस्य संख्या बढ़ते हुए अब लगभग सात हजार तक जा पहुंची है। इसके अलावा पक्षकारों के अलावा आसपास के व्यापारी भी बड़ी संख्या में जिला कोर्ट परिसर में ही वाहन खड़े करने लगे थे क्योंकि वाहनों के एमजी रोड पर या आसपास खड़े होने पर क्रेन उठा ले जाती थी, जिससे कोर्ट परिसर में पार्किग की समस्या विकराल हो उठी थी। गत वर्ष इंदौर अभिभाषक संघ के तत्कालीन अध्यक्ष गोपाल कचोलिया ने इसे गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट में वर्ष 2012 से लम्बित रिट पिटीशन नम्बर 9766/2012 में (होप टेक्सटाइल्स लिमिटेड और अन्य विरूद्ध प्रिंसिपल सेक्रेटरी मध्यप्रदेश शासन व अन्य में)

गुजरात के नरसंहार की बरसी पर बैठक : फासीवाद के खिलाफ जनता को लामबंद करने का संकल्प

Image
प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  भोपाल । गुजरात में वर्ष 2002 में सरकार के संरक्षण में हुए नरसंहार और सांप्रदायिक दंगों की बरसी पर 28 फरवरी को मानवीय ,प्रगतिशील ,धर्म निरपेक्ष मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध नागरिकों की एक बैठक स्थानीय शाकिर सदन में आयोजित हुई ।इस बैठक में प्रबुद्ध वक्ताओं ने गुजरात में हुए नरसंहार और उसके बाद फासीवादी ताकतों के लगातार बढ़ते प्रभाव पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे भारत के संवैधानिक मूल्यों,लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के लिए घातक निरूपित किया।इस अवसर पर फासीवाद के खिलाफ भारत की जनता को लामबंद करने और भारत के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने के संकल्प का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार कॉमरेड लज्जा शंकर हरदेनिया ने की ।कॉमरेड लज्जा शंकर हरदेनिया ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सांप्रदायिक इतिहास और प्रतिगामी प्रवृत्तियों का उल्लेख करते हुए भारत के संवैधानिक मूल्यों और धर्म निरपेक्षता की रक्षा हेतु व्यापक स्तर पर मैदानी कार्य करने की आवश्यकता को प्रतिपादित किया ।कॉमरेड लज्जा शंकर हरदेनिया ने इस सांप्रदायिकता और फासीवाद के खिलाफ भारतीय कम्युनि

जनपद CEO ने युवक को बाथरूम में बंद कर बेल्ट से जमकर पीटा –CM हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर मिली सजा

Image
चाचौड़ा जनपद पंचायत CEO ने किसान की कॉलर पकड़कर मारपीट कर दी. किसान को कॉलर से पकड़कर घसीटते हुए सीईओ  बाथरूम के अंदर ले गए और बेल्ट से मारपीट कर दी . गुना ,मध्य प्रदेश के गुना में CM Helpline में शिकायत करना किसान को महंगा पड़ गया. किसान की फरियाद करना जनपद पंचायत सीईओ गगन बाजपेयी को रास नहीं आई. CEO ने किसान की कॉलर पकड़कर मारपीट कर दी. किसान को कॉलर से पकड़कर घसीटते हुए सीईओ साहब बाथरूम के अंदर ले गए और बेल्ट से मारपीट कर दी. किसान को बाथरूम में बंधक बनाकर रखा गया.  जनपद पंचायत सीईओ गगन बाजपेयी का साथ कर्मचारियों ने भी दिया. किसान के साथ मारपीट की गई जिसके चलते भगवत मीना को हाथ और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं. किसान का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया. सीईओ की दबंगई की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं. गुना जिले से जहां एक जनपद CEO ने आवेदक के साथ मारपीट की। जिस अधिकारी की चर्चा यहां पर की जा रही है वह हैं चाचौड़ा जनपद CEO गगन वाजपेयी। बताया जा रहा है कि युवक ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी जिसके बाद गगन वाजपेयी ने अपने कार्यालय में युवक की बेल्ट से पिटाई की है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो

डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा,14 लोगों की मौत और 21 घायल,पिकअप वाहन पलटा

Image
 MP Dindori Road Accident: मध्य प्रदेश के डिंडोरी में बड़ा सड़क हादसा (Dindori Road Accident) हुआ है. डिंडोरी के बड़झर घाट पर एक पिकअप गाड़ी के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 14 लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए. घायलों का इलाज शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ. मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडोरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है. डिंडोरी में भीषण सडक़ हादसा हो गया. पिकअप पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 6 पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को शहपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पिकअप में 45 लोग सवार थे. हादसा बिछिया थाना क्षेत्र में गुरुवार (29 फरवरी) तडक़े तीन से चार बजे के बीच हुआ. पुलिस ने पिकअप मालिक अजमेर टेकाम निवासी करोंदी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, वाहन अजमेर ही चला रहा था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने बताया कि पिकअप अमाही देवरी गांव से मंडला जिले के मसूर घु

तहसील से लेकर जिला स्तर तक हर नेता की दौड़ दिल्ली तक दिल्ली से होगी टिकट तय

Image
सत्यनारायण सेन प्रखर न्यूज़ व्यूज़ एक्सप्रेस शाजा पुर राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में पंडित हरिचरण तिवारी को क्या टिकट देगी भाजपा राजगढ़ - राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में पंडित हरिचरण तिवारी जो की पूर्व विधायक पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा राजगढ़ संभावित प्रत्याशी हो सकते हैं । तिवारी राजगढ़ के विधायक रहे हैं । साथ ही किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे हैं, अत्यंत मिलनसार क्षेत्र के लोकप्रिय नेता है, संभावित टिकट में उनका नाम लगभग तय माना जा रहा है विश्वसनीय सूत्रों द्वारा ।

मध्य प्रदेश में 968 थानों में से 627 के परिसीमन का काम लगभग पूरा

Image
सत्यनारायण सेन प्रखर न्यूज़ व्यूज़ एक्सप्रेस शाजापुर भोपाल। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के निर्देश पर लगभग डेढ़ माह तक चली कवायद के बाद प्रदेश के कुल 968 थानों में से 627 थानों के परिसीमन का काम लगभग पूरा हो चुका है। इनमें से इंदौर देहात और भोपाल देहात सहित 57 जिले ऐसे हैं, जिनमें 37 जिलों में परिसीमन की अधिसूचना जारी भी हो चुकी है, बचे 20 की अगले माह जारी होने की उम्मीद है। परिसमीन के साथ थानों की सीमाएं बदलने का आमजन को यह लाभ होगा कि उन्हें अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। परिसीमन में उनके गांव या कस्बे को पास के थाने में जोड़ा जा रहा है। इसके लिए हर जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति बनी है। नए सिरे से सीमाएं निर्धारित करने में इस बात का ध्यान रखा गया है कि थानों का क्षेत्र, अपराध, आबादी लगभग बराबर हो। इससे थानों में अपराधों का दबाव भी लगभग समान रहेगा। थानों की सीमाओं का पुनर्निर्धारण करने के लिए 20 वर्ष से कोशिश चल रही थी। गृह विभाग ने अक्टूबर 2004 में नए सिरे से सीमाएं निर्धारित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक अमल नहीं हो पाया था। मात्र उन्हीं थानों की

राज्यमंत्री जायसवाल ने आकस्मिक निरीक्षण किया मृगनयनी शोरूम का,उत्पादों की मार्केंटिंग और प्रचार-प्रसार के लिये नये व रोचक तरीके अपनाने के निर्देश दिये।

Image
Prakhar news views express  भोपाल : कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  दिलीप जायसवाल ने बुधवार को मंत्रालय के वीबी-3 के भूतल पर संचालित मृगनयनी एम्पोरियम (शोरूम) का आकस्मिक निरीक्षण किया।राज्यमंत्री  जायसवाल ने एम्पोरियम के प्रभारी अधिकारी से शोरूम में रखे विभिन्न उत्पादों की मांग-आपूर्ति एवं विक्रय के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आजकल प्राय: सभी हाथों से बने वस्त्र पहनना पसंद करते हैं। इसीलिए जनरूचि के अनुरूप मॉडर्न डिजाइन्स के वस्त्र उत्पाद वर्तमान में प्रचलित पैटर्न्स और नये कलेवर में तैयार किये जायें। साथ ही अन्य उत्पादों में भी गुणवत्ता और आकर्षण का विशेष ध्यान रखा जायें। उन्होंने प्रभारी अधिकारी को एम्पोरियम के सभी उत्पादों की मार्केंटिंग और प्रचार-प्रसार के लिये नये व रोचक तरीके अपनाने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि मृगनयनी एम्पोरियम कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अधीन संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा संचालित किये जाते हैं। इनमें मध्यप्रदेश के शिल्पियों, बुनकरों, कारीगरों द्वारा निर्मित चंदेरी व महेश्वरी साडियां, बैतूल क

अब बारिश की जरा भी चिंता नहीं रही मुन्नी बाई को,जीवन में वरदान बनकर आई प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना

Image
 Prakhar news views express  भोपाल :वो दिन अब दूर हुए, जब मुन्नी बाई को बारिश में भीगने की चिंता सताती थी, क्यूंकि उसकी छोटी-सी कच्ची टपरिया (झोपड़ी) बरसात के दिनों में यहां-वहां से टपकती रहती थी। मुन्नी बाई के जीवन में वरदान बनकर आई प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना। इस योजना से विशेष पिछड़ी जनजातीय समूह के कई गरीब परिवारों का पक्के घर का सपना अब साकार होने लगा है। मुन्नी बाई का भी अब पक्का घर बन गया है। शिवपुरी तहसील के चांदपुर गांव की मुन्नी बाई सहरिया बताती हैं कि वे अपने कच्चे घर की कठिनाइयों से भारी परेशान थीं। दो साल पहले उनके पति नहीं रहे। अपने परिवार के साथ वह पहले एक कच्ची टपरिया में रहती थीं। कच्ची टपरिया में बारिश में लगातार पानी टपकता रहता था, जिससे खाने-पीने का सामान भी खराब हो जाता था। मकान गिरने की चिन्ता से भी मन हमेशा डरा रहता था। कच्चे घर की और भी कई परेशानियां थीं। तब वे सोचती थीं, कब उनका भी खुद का पक्का घर बनेगा ? पर मुन्नीबाई की पीड़ा को सरकार ने समझा और अब प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से उसका पक्का घर बन गया है। अपना घर पाकर मुन्नी बाई बेहद खुश हैं। इसके लिए वह प्रधानमं

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन में बड़ा उलट - फेर : डॉ रमेश पांडे डीन तथा डॉ राजेश जैन सुपरिटेंडेंट बनाए गए

Image
 Prakhar news views express sagar  सागर (संभागीय ब्यूरो) / बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के प्रबंधन में शासन ने बड़ा उलट फेर किया है। इसके तहत वर्तमान डीन डा आर एस वर्मा को हटाकर डॉ रमेश पाण्डेय को नया डीन नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही डॉ. राजेश जैन को मेडिकल कॉलेज में संचालित अस्पताल के अधीक्षक पद पर नियुक्त किया गया है। यह आदेश चिकित्सा शिक्षा आयुक्त तरुण कुमार पिथोड़े ने जारी किए है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से अनियमिताओं, अनुशासनहीनता तथा भ्रष्टाचार की शिकायतें लगातार सामने आ रही थी। जिन्हें रोक पाने में तत्कालीन डीन डॉ आर एस वर्मा विफल साबित होते आ रहे थे। समझा जाता है कि शासन ने इन सबसे छुटकारा पाने के लिए मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन में यह बड़ा उलट फिर किया है।  नए बनाए गए डीन डॉ रमेश पांडे मेडिसिन विभाग के प्राध्यापक होने के साथ-साथ यहां संचालित अस्पताल के अधीक्षक का कार्य भी देख रहे थे। वही खाली हो रहे अस्पताल अधीक्षक के पद पर अस्थि रोग विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राजेश जैन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ राजेश जैन पूर्व में भी कुछ समय के लिए यह जिम्मेदारी संभाल चुके

मंत्री डॉ. शाह ने ओलावृष्टि प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया ,खेत से ही कमिश्नर इंदौर संभाग से फोन पर चर्चाकर फसल नुकसानी की मुआवजा राशि शीघ्रताशीघ्र दिलाने के निर्देश दिए

Image
अजय राज केवट माही  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस   भोपाल, जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह खंडवा जिले में गत दिवस हुई ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का बुधवार को ओलापीडित किसानों के खेतों में जाकर मौका मुआयना किया।  मंत्री डा. शाह ने हरसूद तहसील के ग्राम देवल्दी में किसान  राधेश्याम एवं  लता बाई एवं सड़ियापानी में किसान  संतोष राजपूत के खेतों का निरीक्षण किया। मंत्री डॉ. शाह ने मोटर सायकिल से पहुंचविहिन खेतों में जाकर फसल नुकसानी का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने ओला प्रभावित फसलों के नुकसान के बारे में किसानों से जानकारी ली और उनकी समस्याएं भी सुनीं। डॉ. शाह ने तहसीलदार को निर्देश दिये कि जिन किसानों की फसलों का नुकसान 50 प्रतिशत से अधिक है, उन्हें 100 प्रतिशत नुकसान मानकर मुआवजा राशि दिलाने की कार्यवाही करें। डा. शाह ने खेत से ही कमिश्नर इंदौर संभाग से फोन पर चर्चाकर फसल नुकसानी की मुआवजा राशि शीघ्रताशीघ्र दिलाने को कहा। साथ ही सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीडित किसानों को राहत राशि का भुगतान तत्परतापूर

बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीन रहे शिक्षक नियमों का बना रहे मजाक

Image
रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  शासकीय स्कूलों में लगातार शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है जिसके कारण शासकीय स्कूलों में बच्चे अब काम ही पहुंचाते हैं जनपद शिक्षा केंद्र औबेदुल्लागंज के अंतर्गत आने वाले शासकीय स्कूल सिंगपुर इमलिया प्राथमिक शाला और माध्यमिक माध्यमिक शाला में किस प्रकार बच्चो का शोषण किया जा रहा है।बच्चो से कुर्सियां उठवाई जा रही है।और बच्चो से झाडू लगवाई जा रही है।वही बच्चो से स्कूल भी खुलवाए जा रहे है।शिक्षको के पहुंचने के पहले बच्चे ही स्कूल खोलते हैं।क्योंकि शिक्षक समय पर नही पहुंचते है।वही शासकीय प्राथमिक शाला दादरोद में बच्चे बर्तन धोते दिखाई नजर आए जिससे प्रतीत होता है।की बच्चो का किस प्रकार शोषण किया जा रहा हैं। शिक्षको ने स्कूल को समझा घर की खेती जनशिक्षक भी नही देते ध्यान  जिस प्रकार स्कूल की देखरेख के लिए जनशिक्षक को नियुक्त किया जाता है।पर इसके बाद भी स्कूलों में बदहाली बदस्तूर जारी रहती है।शिक्षक समय पर नही पहुंचते और समय से पहले स्कूल बंद कर देते है। इनका कहना है   बच्चो से झाडू लगवाना कुर्सियां उठवाना बर्तन धुलवाना गलत है।शासकीय स्कूल

गोरखपुर में खुलेगा पूर्वांचल का पहला पशु चिकित्सा महाविद्यालय ,तीन मार्च को ताल नदोर में मुख्यमंत्री योगी रखेंगे आधारशिला

Image
  Sunil sharma Prakhar news views express भविष्य में इसे विश्वविद्यालय के रूप में अपग्रेड कर दिया जाएगा गोरखपुर, 28 फरवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी तीन मार्च को गोरखपुर के ताल नदोर में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। इसे भविष्य में विश्वविद्यालय के रूप में अपग्रेड कर दिया जाएगा।  पशु चिकित्सा महाविद्यालय से पूर्वांचल के साथ नेपाल और बिहार भी होंगे लाभान्वित गोरखपुर में बनने वाला पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा से संबद्ध होगा। इसके बन जाने से पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बिहार और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के पशुपालकों को भी काफी फायदा होगा। इस महाविद्यालय को क्रमवार तीन चरणों में विकसित किया जाएगा।  80 एकड़ का होगा परिसर, 228 करोड़ होगी लागत इसके लिए गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर स्थित ताल नदोर में 80 एकड़ भूमि चिन्हित की जा चुकी है। पहले चरण के निर्माण पर 228 करोड़ रुपये की लागत आएगी। कार्यदायी संस्था के रूप में लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार दी गई है। महाविद्यालय के परिसर में हॉस