Posts

Showing posts from December, 2022

शिवराज के मंत्री की स्पोर्ट्स पॉलिटिक्स:सिंधिया समर्थक ने खेला वॉलीबॉल, मांगकर खाया खाना; कन्या के पैर छूकर दिए 500 रुपए।

Image
  ग्वालियर में शनिवार काे शिवराज सरकार के मंत्री और कट्‌टर सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर अनोखे अंदाज में नजर आए। शील नगर में उन्होंने युवाओं के साथ वॉलीबॉल खेला। यही नहीं, जब थक गए, तो एक दरवाजे पर बैठकर मांगकर खाना भी खाया। यहां खाना खाने के बाद उस घर की कन्या के पैर छूकर 500 रुपए भी दिए। उनका यह अंदाज और सादगी देखकर लोग भी उनके कायल हो जाते हैं। जानकार इसे स्पोर्ट्स पॉलिटिक्स कहते हुए साल 2023 की तैयारी बता रहे हैं। ऊर्जा मंत्री तोमर कभी नाले में उतरकर तो कभी मजदूरों के साथ गजक कूटकर, तो कभी वॉलीबॉल खेलकर लोगों के दिल में जगह बनाने में जरूर सफल हो रहे हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल में अपनी विधानसभा की सड़कों के न बनने पर वह 65 दिन बिना जूते-चप्पल के नजर आए। इस दौरान किसी ने उनको नौटंकीबाज कहा, तो किसी ने दूसरा लालू प्रसाद यादव बताया। शनिवार को वह ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के भूमि पूजन के लिए पहुंचे थे। यहां पहले उन्होंने भूमिपूजन खुद न करते हुए मोहल्ले के ही बुजुर्ग से कराया। इसके बाद जब वह शील नगर मे

राहुल गांधी BJP, RSS को गुरु मानते हैं तो नागपुर जाकर सिर झुकाएं,' हिमंत बिस्वा सरमा ने किया पलटवार

Image
  कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है. दिल्ली में हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर राहुल गांधी आरएसएस और बीजेपी को गुरु के रूप में स्वीकार करते हैं तो उन्हें नागपुर जाना चाहिए और झंडे के आगे सिर झुकाना चाहिए. हिमंता ने एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के दावे पर भी तंज कसा और कहा- कांग्रेस या कोई अन्य पार्टी किसी भी व्यक्ति को पीएम चेहरे के रूप में सामने नहीं ला सकती है लेकिन मैंने पहले ही कहा है कि कई उम्मीदवार हो सकते हैं लेकिन 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी होंगे. सरमा का कहना था कि अगर वे (राहुल गांधी) गुरु (BJP, RSS) मानते हैं तो उन्हें नागपुर जाना चाहिए. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि RSS और BJP को नहीं, बल्कि 'भारत माता' के झंडे को अपना गुरु मानना ​​चाहिए. नागपुर में उनका स्वागत है, उन्हें 'भारत माता' के ध्वज के आगे 'गुरु दक्षिणा' देनी चाहिए. राहुल को ठंड नहीं लगती है तो तवांग लेकर चलते हैं हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- राहुल गांधी की हाफ टी-शर्ट एक फैशन स्टेटमेंट है और यह व्यक्तिगत है. अगर राहुल गांधी को

अब मंदिर के पुजारी खोलेंगे 2023 में सत्ता का रास्ता! शिवराज सरकार ने तैयार किया प्लान

Image
 भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव में अब मुश्लिक से नौ-दस महीने शेष बचे हैं. मध्यप्रदेश में दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस जहां नई घोषणाएं कर रही हैं तो वहीं शिवराज सरकार धार्मिक स्थलों के अलावा अब प्रदेश के पुजारियों को साधने की तैयारी कर रही है. जिसे लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है.  दरअसल चुनावी साल में मंदिरों के पुजारियों को शिवराज सरकार ने साधने की कोशिश की है. इसके लिए प्रदेश के 21 हजार पुजारियों मंदिर संचालन के लिए प्रशिक्षण और संवाद शिवराज सरकार करेगी. इसके लिए धार्मिक पर्यटन और धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग प्रदेश भर के पुजारियों को प्रशिक्षित करेगा. कांग्रेस ने साधा निशाना  सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने एतराज जताया है. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने सरकार पर पुजारियों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के मंदिरों की जमीनों पर अतिक्रमण हो गया है. सरकार अतिक्रमण हटा नहीं पा रही है. पुजारियों का मानदेय कमलनाथ सरकार ने बढ़ाया था. पुजारियों के ल

नए साल में अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का ले संकल्प: आरती सिन्हा

Image
  आरती सिन्हा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   भोपाल,नया साल का मौका हर किसी के लिए बेहद खास होता है। इस मौके पर लोग नए सिरे से अपनी जिंदगी की शुरुआत करने का संकल्प लेते हैं और अपनी पुरानी बातों एवं असफलताओं को भूलने की कोशिश करते हैं। यह एक बेहद खूबसूरत मौका होता है, जो कि हम सभी को एक नई शुरुआत करने के लिए प्रेरित करता है। नए साल में हम अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का ले संकल्प ले। अगर आप अपने खराब रुटीन की वजह से या फिर जंक फूड खाने की आदत की वजह से अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी परेशानी झेल चुके हैं तो नए साल पर आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने एवं इसे बेहतर बनाने का रेजोल्यूशन ले सकते हैं। * अपनी फिटनेस को लेकर करें खुद से वादा:* हर किसी का फिट और आर्कषक दिखने का सपना होता है, क्योंकि एक फिट और स्वस्थ इंसान ही अपने जीवन में तरक्की कर सकता है। वहीं अगर आप तमाम कोशिशों के बाद भी अपना वजन नहीं घटा पाए हैं या फिर अपनी पर्सनैलिटी ग्रूम करना चाहते हैं तो इस न्यू ईयर पर आप फिटनेस गोल सेट कर सकते हैं। रोज साधारण व्यायाम अवश्य करे। रोज कुछ समय ध्यान लगाये। दिन में दो बार 15 से 30 मिनट तक ध्यान

एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं 2 ट्रेनें, मचा हड़कंप, देखते ही भागने लगे यात्री

Image
 उत्तर प्रदेश के बहराइच में रिसिया रेलवे स्टेशन पर बहुत बड़ा हादसा होते टला. तकनीकि चूक के चलते रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की पटरी पर ही सामने से एक अन्य ट्रेन पहुंच गई. हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ से सामने खड़ी ट्रेन से 300 मीटर पहले ही ट्रेन रुक गई लेकिन एक ही पटरी पर दूसरी ट्रेन आती देख यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्री भागने लगे. स्टेशन अधीक्षक ने इसे तकनीकी चूक करार दिया है. गौरतलब है कि बहराइच मैलानी पैसेंजर ट्रेन पहले से रिसिया रेलवे स्टेशन के प्वाइंट नंबर तीन पर खड़ी थी, जबकि बहराइच नेपालगंज पैसेंजर ट्रेन क्रॉसिंग के लिए प्वाइंट नंबर एक पर जानी थी. तभी प्वाइंट मैन ने प्वाइंट नंबर तीन से मुख्य प्वाइंट को प्वाइंट नंबर एक से जोड़ा लेकिन तकनीकि खराबी के कारण ऐसा नहीं हो सका. इसके बाद जब ट्रेन रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची तो प्वाइंट नंबर एक के बजाय प्वाइंट तीन पर ही चली गई.  यात्रियों में हड़कंप मच गया इस पर लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन रोक दी और बड़ा हादसा होने से बचा लिया. वहीं, एक ही पटरी पर ट्रेन को जाता देख ट्रेन में बैठे यात्रियों में भी हड़कंप मच गया और लोग ट्र

राहुल गांधी बोले- लिखकर देता हूं मध्य प्रदेश में कांग्रेस क्लीन स्वीप करेगी, BJP कहीं नजर नहीं आएगी

Image
  भोपाल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi) ने शनिवार को भाजपा (bjp) और आरएसएस (rss) पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए भाजपा को अपना गुरु बताया। राहुल गांधी की ऊऊऊऊ जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) का शनिवार को विश्राम का दिन है। राहुल गांधी शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कई मुद्दों पर बात करते हुए मध्यप्रदेश के लिए बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस क्लीन स्विप करने वाली है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं लिखकर देता हूं, आप भी नोट कर लीजिए कि कांग्रेस क्लीन स्विप करेगी और भाजपा कहीं दिखाई नहीं देगी। मैं आपको गारंटी दे सकता हूं। राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हमें महाराष्ट्र में रिस्पोंस मिला, जो उम्मीद नहीं थी, लेकिन मध्यप्रदेश में तो तूफान ही आ गया है। वहां की जनता जानती है। हर व्यक्ति जानता है कि मध्यप्रदेश में चोरी से पैसा देकर सरकार बनाई गई है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं आरएसएस और बीजेपी को अपना गुरू मानता हूं, वे मुझे लगातार याद दिलाते हैं कि क्या नहीं करना चा

हमारी ताकत बनेगा 'सुघोष मंडल प्रशिक्षण अभियान-2022', इसके दम पर जीत हासिल करेंगे हम' : सुरेंद्र पटवा।

Image
  रामभरोस विश्वकर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस                       मंडीदीप ,भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए   सोशल तथा आईटी विभाग की मौत महत्वपूर्ण भूमिका है जिसके लिए यह अभियान कारगर साबित होगा,  के बात  भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा ने मंडीदीप नगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहरी मंडल तथा ग्रामीण मंडल  द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की ओर से 'सुघोष मंडल प्रशिक्षण अभियान-2022'  आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहे। प्रशिक्षण में   प्रदेश के आईटी सेल के प्रदेश सह संयोजक सुदीप त्यागी ने बताया कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्येक बूथ की मजबूती पर ध्यान दिया जा रहा है।  इसी क्रम में  मंडीदीप नगर तथा ग्रामीण में में सुघोष मंडल प्रशिक्षण अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत सोशल मीडिया के व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया है। मंडल महामंत्री अमित जैन ने बताया की इस प्रशिक्षण में सोशल मीडिया के महत्व को बताया जा रहा है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म का किस तरह से उपयोग करना है, इसके बारे में बताय

EPFO: नए साल से पहले पेंशनर्स को मिला तोहफा, मिलेगी ज्यादा पेंशन, जानें पूरी डिटेल

Image
  नई दिल्ली: Employee Pension Scheme: आज साल 2022 का आखिरी दिन है. जिसके बाद नया साल 2023 (New Year 2023) शुरू हो जाएगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) ने नए साल के पहले पेंशनर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद EPFO ने 29 दिसंबर को एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में EPFO ने नवंबर में दिए सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का पालन करते हुए कुछ पेंशनर्स को ज्यादा पेंशन (Higher Pension) देने का फैसला किया है. कौन अधिक पेंशन पाने के लिए होंगे योग्य इस सर्कुलर में EPFO ने बताया है कि 31 अगस्त 2014 तक रिटायर हो चुके पेंशनर्स (Pensioners) को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा. जबकि 1 सितंबर 2014 या उसके बाद ईपीएस से जुड़े लोगों को अधिक पेंशन पाने का विकल्प दिया जाएगा. इसके साथ ही नई गाइलाइन जारी करते हुए बताया है कि कौन से कर्मचारी अधिक पेंशन (Pension) पाने के योग्य हैं और वह इसका लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में... इन कर्मचारियों को मिलेगा अधिक पेंशन का लाभ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provid

मिहोना,श्री राम कथा का संगीतमय के साथ हुआ समापन

Image
  सचिन शर्मा जिला ब्यूरो चीफ ✍🏻  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  ➿➿➿➿➿➿➿➿➿  मिहोना नगर के वार्ड नंबर आठ उरई रोड मार्ग पर प्राचीन मंदिर श्री हनुमान गढ़ी सरकार पर चल रही श्री राम कथा का हुआ समापन कथा वाचकों का *वण्डर पब्लिक सेन्ट्रल स्कूल के डायरेक्टर आशुतोष दौलिया ने माला पहनाकर साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया* और कहा कि नगर को ऐसे ही सचिन शर्मा जैसे युवाओं की जरूरत है जो हर छै माह के अंदर एक ना एक संस्कृत कार्यक्रम भजन संध्या राम कथा भागवत का आयोजन करवाते रहते हैं सभी लोग इनका सहयोग करें और आगे बढ़ाएं और कहां की इतने विद्वान पंडित हमने अभी कभी तक सुना ही नही जो आज हनुमानगढ़ी मंदिर पर सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है व रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया था कार्यक्रम में नगर व क्षेत्र के लोग पहुंचे और कथा का रसपान किया ऐसे ऐसे विद्वान पंडितों ने क्षेत्र के लोगों को कथा का रसपान करवाया जिस से लोग भावुक हो बैठे कार्यक्रम के व्यवस्थापक पं श्री बद्रीनारायण शर्मा पुजारी पं श्री रामेश्वर दयाल शर्मा पुजारी कार्यक्रम में कथा का रसपान करने पहुंचे । पं श्री मथुरा प्रसाद महंत पूर्व विधाय

मारपीट करने वाले आरोपी को 07 वर्ष की सजा

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   शाजापुर। न्यायालय श्रीमान चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी मनोहर सिंह पिता अर्जुन सिंह अहीरवार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम रामडी को धारा 307 भादवि में 07 वर्ष का सश्रम कारावास एंव 5000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।  दिनांक 20/08/2019 को फरियादी सुनिल ने घटना की रिपोर्ट लेखबद्व करायी । फरियादी व आरोपी मनोहर का घर ग्राम रामडी में आमने सामने है, उसके घर में से कुत्ती रोटी लेकर मनोहर के घर के सामने बैठ गयी उसने पत्थर उठाकर कुत्ती को मारा जो मनोहर के दरवाजे पर लगा। इसी बात पर आरोपी मनोहर के द्वारा मारपीट की गई थी। उक्त घटना की रिपोर्ट थाना कालापीपल पर दर्ज कर पुलिस द्वारा सम्पूर्ण विवेचना उपंरात सक्षम न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया।  अभिलेख पर आई साक्ष्य‍ एवं अभियोजन के तर्को से सहमत होकर न्यायालय द्वारा आरोपी मनोहर को दोषसिद्व पाते हुये दण्डित किया गया ।  उक्त प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी श्री संजय मोरे अति.जिला लोक अभियोजन अधिकारी एंव यजुवेन्द्र सिंह खिंची सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी शुजालपुर द्वारा की

जान से मारने की नीयत से मारपीट करने वाले आरोपीगण को सजा

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  शाजापुर। न्यायालय श्रीमान तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपीगण 1- अनवर पिता खान मोहम्‍मद 2- अमानउल्ला पिता अनवर 3- जावेद पिता अनवर निवासीगण जाटपुरा अकोदिया को धारा 307/34 भादवि में 4-4 वर्ष का सश्रम कारावास एंव 500-500 रूपये अर्थदण्ड से दंडित किया गया एवं जावेद पिता अनवर को धारा 307 भादवि में 07 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । दिनांक 11/01/2016 को जाटपुरा बोलाई रोड पर बिजली विभाग अकोदिया मण्डी के कर्मचारी बिजली का खम्बा लगाने की चर्चा कर रहे थे और गडडा खोदने की बात कर रहे थे। तभी आरोपी अनवर ने कहा की यहां गडडा नहीं खुदेगा और उसने खम्बा उसके घर के सामने से थोडा आगे गाढ़ दिया जो फरियादी के प्लाट के सामने आ रहा था। इस बात पर फरियादी के भाई अमीरउल्ला ने कहा की जहां पर नपती आ रही है, वहीं पर खम्बा लगेगा इसी बात पर से अमानउल्ला ने गालियां देते हुए कहा कि जहां उसकी मर्जी होगी वहीं खम्बा लगवायेगा । आरोपी अमानउल्लाा ने चाकू से फरियादी के भाई अमीरउल्ला को जान से मारने की नीयत से मारा जिससे उसक

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण यात्रियों को रोका, तो नाराज हुए यात्री

Image
  इंदौर प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शाम को वापस दिल्ली लौटते समय एयरपोर्ट पर हंगामा हो गया। दरअसल जहां पर यात्री इस बात से नाराज हो गए थे कि उन्हें बोर्डिंग नहीं करने दिया जा रहा है। बाद में सिंधिया पहुंचे तो उन्होंने इस बात से नाराजगी जताई कि यात्रियों को क्यों रोका गया है। सिंधिया ने माफी मांगी और यात्रियों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री सिंधिया सुबह इंडिगो की उड़ान से इंदौर आए थे, जबकि वापसी में भी उन्हें इंडिगो की उड़ान से ही वापस जाना था। शाम को जब एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने देखा यात्रियों की भीड़ लगी हुई है। कुछ यात्रियों ने शिकायत करते हुए कहा कि विमान में बोर्डिंग नहीं करने दी जा रही है। करीब 15 मिनट से उन्हें रोका हुआ है। यात्रियों के इस तरह अचानक नाराज होने से सिंधिया ने एयरपोर्ट प्रबंधन और एयरलाइंस के स्टाफ को बुलाया और कहा- किसके आदेश पर उन्हें इसे रोका गया है। सिंधिया ने इस असुविधा के लिए यात्रियों से माफी भी मांगी। इसके बाद तुरंत बोर्डिंग शुरू की गई। कई यात्रियों ने सिंधिया के साथ सेल्फी भी ली। गौरतलब है कि गुरुवार क

महिला पुरुष में संवाद की जरूरत है , इससे गलत फेहमी दूर होगी । जिलाधिकारी

Image
सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   उरई 31 दिसंबर 2022 ,जिला चिकित्सालय स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किया गया कार्यक्रम का आयोजन ।जिलाधिकारी श्रीमती चांदनी सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।तत्पश्चात स्वागत गीत श्रीमती गरिमा पाठक द्वारा गाकर उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं का अभिनंदन किया गया ।     आज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती चांदनी सिंह ने बेटियों व महिलाओं से आवाहन किया की एक स्वस्थ संवाद की आवश्यकता है ,महिला हो या पुरुष जब दोनों स्वस्थ संवाद के साथ आगे बढ़ेंगे तो न सिर्फ रिश्ते टिकाऊ होंगे बल्कि समाज में वन स्टॉप सेंटर खोलने की आवश्यकता नहीं होगी। एक स्वस्थ संवाद से स्वस्थ परिवेश का निर्माण होता है जहां हिंसा की कोई जगह नहीं हो सकती विशेषकर घरेलू हिंसा से संबंधित प्रकरण समाज में कम होंगे महिला पुरुष एक दूसरे के पूरक हैं तथा इन्हें कदम से कदम मिलाकर चलना होगा तभी सामाजिक समरसता तथा बेटियों के प्रति सकारात्मक माहौल का सृजन होगा।      आज के कार्यक्रम के बारे में

नए वर्ष की खुशी में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं कर सकते। डीएम

Image
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस उरई दिनांक 31 दिसम्बर 2022 ,जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट/समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि दिनांक 31.12.2022 की समाप्ति एवं दिनांक 01.01.2023 को नव वर्ष के आगमन पर आम नागरिकों द्वारा अत्यंत हर्ष व्यक्त किये जाने हेतु विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम / उत्सव आयोजित किये जाते हैं। दिनांक 29.12.2022 को मा० मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन द्वारा आयोजित वीडियोकान्फ्रेंसिंग के दौरान इन आयोजनों के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु समुचित निर्देश दिये गये हैं। इन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों / उत्सवों के आयोजनों के दौरान अराजकतत्व मौके का फायदा उठाकर किसी अप्रिय घटना अंजाम देकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। अतः निर्देशित किया जाता है कि अपने अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत नव वर्ष के आगमन के दौरान मनाये जाने वाले विभिन्न उत्सवों / सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान सतर्क दृष्टि रखते हुए शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करें।

भारत में दस्तक दे चुका कोरोना का 'सुपर' वैरिएंट क्या है? US-UK में मचा रहा तबाही

Image
 XBB 1.5 Variant: चीन में कोरोना का BF.7 वैरिएंट तबाही मचा रहा है। छोटे से छोटे शहर में लाखों की संख्या में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। उधर, दुनिया के शक्तिशाली देशों अमेरिका और ग्रेट ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का XBB 1.5 वैरिएंट तबाही मचा रहा है। भारत में भी इस 'सुपर' वैरिएंट की दस्तक हो चुकी है। गुजरात में इसका पहला केस सामने आया है। उधर, यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के डेटा ने पुष्टि की है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में 40% से अधिक केस XBB.1.5 वैरिएंट के हैं। ब्रिटेन में भी इस नए वैरिएंट के काफी केस सामने आ रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि दुनिया इस वक्त कोरोना के सबसे अधिक संक्रामक वैरिएंट का सामना कर रही है।  कोरोना का अब तक का सबसे अधिक संक्रामक वैरिएंट नये साल से दुनिया में तबाही मचाने को तैयार है। भारत में इस वैरिएंट की दस्तक हो चुकी है। गुजरात में पहला केस मिला है। विशेषज्ञों का कहना है कि कैंसर से ग्रसित लोगों में इस बीमारी का सबसे अधिक खतरा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि XBB 1.5 वैरिएंट कोरोना के अन्य वैरिएंट से 120 गुना ज्यादा संक्रामक है।  क्या है XBB 1.5 व

कमलनाथ के पीएम वाले बयान पर राहुल गांधी की दो टूक, कहा- वो लोगों को भटका रहे हैं

Image
 जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दूसरे फेज में निकलने से पहले कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली (Delhi) में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होने के सवाल पर भी जवाब दिया. पीएम पद के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि ये भटकाने वाली बात है, इसमें मीडिया को रुचि है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश (MP) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने शुक्रवार को कहा था कि राहुल गांधी साल 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री पद का चेहरा भी होंगे. इस दौरान कमलनाथ ने यह भी कहा था कि राहुल गांधी सत्ता की नहीं, बल्कि जनता की राजनीति करते हैं, ऐसे नेता को देश के लोग खुद-ब-खुद सिंहासन पर बैठा देते हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कई सवालों के जवाब दिए. राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा अब तक कामयाब रही है. साथी ही उन्होंने कहा कि शुरू में लगा था कि ये केवल एक यात्रा है, बाद में महसूस हुआ कि यह

स्वस्थ भारत का आधार है योग : डॉ आरएच लता,

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   भोपाल।* भारी उद्योग मंत्रालय की स्वतंत्र निदेशक एवं डब्ल्यूआईसीसीआई योग कौंसिल की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आरएच लता ने कहा है कि योग एक कला है जो हमारे शरीर, मन और आत्मा को एक साथ जोड़ता है और हमें मजबूत और शांतिपूर्ण बनाता है। योग आवश्यक है क्योंकि यह हमें फिट रखता है, तनाव को कम करने में मदद करता है और समग्र स्वास्थ्य को बनाए रखता है और एक स्वस्थ मन ही अच्छी तरह से ध्यान केंद्रित करने में सहायता कर सकता है।  डॉ लता 27 से 31 दिसंबर तक जेडब्ल्यू मैरियट होटल नई दिल्ली एयरोसिटी में आयोजित वार्षिक महिला आर्थिक मंच 2022- जी 100 की 84वीं वैश्विक बैठक में योग का मनुष्य के जीवन में महत्ता, पाठ्यक्रम, योग चिकित्सा और योग का अतिक्रमण विषय पर संबोधित कर रही थी। डॉ लता के साथ पेनालिस्ट के रूप में मुंबई से जानी मानी योगाचार्य बीजल शाह, दिल्ली मोरारजी देसाई योगा नेचुरोपैथी संस्थान से प्रीति नन्दी और योगिनी रजनी गहलोत और बिहार से प्रो कुसुम राय सम्मिलित रही। इस ग्लोबल महिला सम्मेलन में करीब 25 राष्ट्रों की 50 हजार से ज्यादा राजनैतिक, व्यवसायिक कुशल महिलाएं सम

लागू की जाएगी पुरानी पेंशन योजनाः कमलनाथ,पुरानी पेंशन को लेकर किया वादा

Image
 नई दिल्लीः मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बननी तय है. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद कार्यकर्ता दोगुने उत्साह से कार्य कर रहे हैं.  लागू की जाएगी पुरानी पेंशन योजनाः कमलनाथ उन्होंने पुरानी पेंशन और संविदाकर्मियों से जुड़े सवाल पर कहा, ‘मैं पहले ही घोषणा कर चुका हूं कि पुरानी पेंशन की बहाली की जाएगी. संविदा कर्मचारियों को भी उनका न्यायपूर्ण हक दिलाया जाएगा. मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही इन वादों को पूरा किया जाना तय है.’ 'फर्क नहीं पड़ता बीजेपी की ओर से कौन सीएम है' यह पूछे जाने पर कि मध्य प्रदेश में भाजपा के मुख्यमंत्री बदलने की स्थिति में क्या कांग्रेस के लिए चुनौती मुश्किल होगी, तो कमलनाथ ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री कौन है. उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में किसे मुख्यमंत्री बनाती है यह पार्टी का आंतरिक मामला है.’  'खरीद फरोख्त की सरकार का मुखिया होगा बीजेपी का सीएम' बकौल कमलनाथ, ‘मध्य प्रदेश की जनता ने तो 2018 में कांग्रेस

गुजरात के हाइवे पर 9 की मौत, 28 घायल : बस चालक को आया था हार्ट अटैक, सामने से आ रही एसयूवी को मारी टक्कर

Image
  नई दिल्ली: गुजरात के नवसारी जिले में शनिवार तड़के एक बस और एसयूवी कार के बीच हुए भीषण हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए. सूरत में चल रहे प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव समारोह से लौट रहे लोगों से भरी एक बस ने नवसारी राष्ट्रीय राजमार्ग (हाइवे) संख्या 48 पर एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार में टक्कर मार दी. बस चालक को दिल का दौरा पड़ा (हार्ट अटैक आया) और उसका वाहन से नियंत्रण हट गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. कार में सवार नौ लोगों में से आठ की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 28 लोग घायल हो गए. 11 को निजी अस्पताल ले जाया गया. लग्जरी बस सूरत से वलसाड जा रही थी. नवसारी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि दुर्घटना वेसमा गांव के पास हुई, जब एसयूवी विपरीत दिशा से आ रही थी. एसयूवी में यात्रा करने वाले गुजरात के अंकलेश्वर के निवासी थे, और वे वलसाड से अपने गृहनगर वापस जा रहे थे. उपाध्याय ने कहा, बस के यात्री वलसाड के थे. दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया, जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटवाया और यातायात

MP , दतिया में बेटी की लव मैरेज से खफ़ा भाई-बाप ने दामाद को मार दी गोली

Image
  दतिया में बेटी की लव मैरिज से नाराज पिता और भाईयों ने दामाद को गोली मार दी, लव मैरिज से नाराज भाइयों ने पिता के साथ मिलकर दामाद काे गाेली मार दी। हालांकि एक गाेली बाइक और दूसरी युवक के हाथ में लगी। युवक अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने भाइयों और पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घायल युवक आरेन्द्र को उसके ससुर और चचेरे साले ने ही गोली मारी। अस्पताल में भर्ती घायल युवक आरेंद्र के मुताबिक, जनवरी 2022 में उसने शिवानी से शादी की थी, दरअसल शिवानी उसकी पड़ोसन थी, इन दोनों की शादी से घरवाले खुश नहीं थे, शादी के बाद से ही शिवानी के घरवाले आरेंद्र से नाराज हैं। गुरुवार शाम आरेन्द्र और शिवानी 6 बजे बाइक से सेवढ़ा चुंगी में रहने वाले जीजा महेन्द्र के घर से लौट रहा था। सेवढ़ा चुंगी बाइपास पर दो बाइक पर अचानक चार लोग पीछे से आए और उन्होंने दोनों पर गोली चला दी, गनीमत रही कि गोली आरेन्द्र की बाजू में लगी। शिवानी और आरेन्द्र के बीच अफेयर की तीन साल पहले शुरुआत हुई थी। शिवानी और आरेंद्र पड़ोसी है आरेन्द्र छोटे-मोटे काम करता है। दोनों के बीच अफेयर की जानकारी परिजनों को लगी, जिसके बड़ा शिवानी के परिजनों न

पुलिस शराब पकड़ने आए तो पिटाई करना,' छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कंवर के विवादित बोल

Image
  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी विधायक ननकीराम कंवर ने पार्टी कार्यकर्ताओं और आदिवासियों से विवादित अपील की है. कंवर ने आदिवासियों से साफ कहा है कि घर में अगर पुलिस शराब पकड़ने आए तो उसकी पिटाई कीजिए. कंवर रामपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वे अपने शराब विरोधी अभियान के लिए जाने जाते हैं, लेकिन चुनाव सामने आते ही उनके तेवर बदले नजर आ रहे हैं. कंवर के बयान के बाद सियासत का गरमाना तय माना जा रहा है.  मंत्री कंवर अब शराब का समर्थन करते दिखाई देने लगे हैं. पूर्व मंत्री ननकीराम बीते रोज आदिवासियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं को भड़काते देखे गए. कंवर यहां कोरकोमा गांव में आयोजित पार्टी की आम सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि पुलिसकर्मी शराब पकड़ने के लिए आएं तो उनकी पिटाई करना. उन्होंने सभा के मंच पर बैठे नेता प्रतिपक्ष से भी कहा कि इस मुद्दे पर जोर से दहाड़िये. नेता प्रतिपक्ष ने भी प्रति उत्तर में 'जी' कहा. ननकी राम कंवर के इस कथन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर समर्थन किया.  कंवर ने कहा कि आदिवासियों को छूट है. बी

पीएम मोदी ने फोन पर की ऋषभ पंत की मां से बात, स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली

Image
 अपनी मां को खोने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपने 'कर्तव्यपथ' पर अग्रसर हैं। मां हीरा बा के अंतिम संस्कार के कुछ ही देर बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल में 'वंदे भारत एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद पीएम मोदी ने कोलकाता में हो रही राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता की। शाम को पीएम मोदी ने उत्तराखंड में सड़क हादसे में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत का हालचाल जाना और उनकी मां से बात भी की।   फोन पर बातचीत के दौरान पीएम ने पंत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने इससे पहले पंत को लेकर एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेटर के जल्द ठीक होने की दुआ की थी। ऋषभ पंत का एक्सीडेंट टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार सुबह भयानक एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में पंत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। सक्षम अस्पताल में ऋषभ पंत का इलाज करने वाले डॉ सुशील नागर ने कहा कि पंत खतरे से बाहर हैं और उनकी हड्डी में कोई फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन उनके सिर पर कुछ घाव (गहरे कट) हैं औ

क्या यूपी में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी स्मृति ईरानी?

Image
  अमेठी (उत्तर प्रदेश): कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए स्थानीय कांग्रेस नेता ने अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी को पत्र भेज कर आमंत्रित किया है. कांग्रेसी नेता दीपक सिंह ने अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी के सहायक निजी सचिव नरेश शर्मा को आमंत्रण पत्र सौंपा और भाजपा सांसद को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया. पूर्व विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने बताया ,मुझे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा यह निर्देश दिया गया कि आप सभी को भारत जोड़ो यात्रा में आमंत्रित कीजिए. मैंने सोचा कि सर्वप्रथम अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी को आमंत्रण पत्र देना चाहिए. मैंने 28 दिसंबर को उनके कैंप कार्यालय गौरीगंज पहुंचकर नरेश शर्मा को आमंत्रण पत्र सौंपा. उन्होंने मेरा आमंत्रण पत्र स्वीकार किया है और कहा है कि मैं इसे सांसद तक पहुंचा दूंगा.’’ इस मामले में जब भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका काम आमंत्रित करना है, लेकिन इस यात्रा में अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अथवा भाजपा के किसी भी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के

MP,एसबीआई की ब्रांच में अचानक चली गोली युवती के पैर में लगी, गार्ड की लापरवाही से हुई फायरिंग

Image
  इंदौरः मध्य प्रदेश में इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में अचानक गोली चल गई। गोली एक युवती के पैर में में जा लगी जो अपना केवाईसी अपडेट कराने बैंक आई थी। घायल युवती को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौके पर पहुंची एरोड्रम पुलिस ने बैंक के सुरक्षा गार्ड को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने सुरक्षा गार्ड की 12 बोर की बंदूक को भी जब्त कर लिया है। युवती की हालत खतरे से बाहर है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना एसबीआई की साधना नगर स्थित शाखा में हुई। सांवरिया नगर निवासी युवती सपना पांचाल केवाईसी अपडेट करवाने बैंक पहुंची थी। बैंक में तैनात गार्ड ने अपनी बंदूक टेबल के पास टिका कर रखी थी। युवती टेबल के पास केवाईसी फॉर्म निकालने पहुंची तो धक्के से बंदूक गिर गई और अचानक गोली चल गई। गोली के छर्रे युवती के पैर के पंजे में जा लगे। घायल युवती को बैंककर्मियों ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने पैर का ऑपरेशन कर छर्रे निकाल दिए है। वहीं पुलिस ने इस मामले में बैंक के गार्ड सोहन पाल पर आईपीसी की धारा 308 के तहत क

भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की 100 वर्षीय मां श्रीमती हीराबेन के निधन पर भारत सहित विदेशों में शोक व्याप्त, संतोष गंगेले कर्मयोगी

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस       भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्यनीय माता जी श्रीमती हीराबेन की निधन का खबर से संपूर्ण भारत में शोक की लहर में डूब गया एवं प्रधानमंत्री पीएमओ कार्यालय में विदेशों से भी शोक संवेदनाएं शोक संदेश लगातार प्राप्त हो रहे हैं ।     *पहली बार भारत में भारतीय* संस्कृति सनातन धर्म एवं संस्कारों का अद्वितीय उदाहरण जनमानस को देखने को मिला कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने मां के निधन के बाद पूरे भारत को यह संदेश दिया है कि कुटुंब घर परिवार और वंश यह सबसे महत्वपूर्ण है , हमें एकजुट और संगठित होकर अपने जीवन जीने की कला एकता और संगठन में होती है , आज श्रीमती हीराबेन के निधन के बाद भारत देश के संपूर्ण राज्यों के मुख्यमंत्री भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अनेक राजनीतिक दलों के राजनेता इस बात के लिए प्रतिक्षा और समय का इंतजार कर रहे थे कि भारत के प्रधानमंत्री जी की मां के अंतिम संस्कार के दर्शन और अंतिम शव यात्रा विशेष धूमधाम से निकाली जाएगी और श्रद्धांजलि सभा दी जाएगी , लेकिन दूरगामी परिणाम दूरदृष्टि वाले

तुनिषा की मां का आरोप, 'इस्लाम फॉलो करने के लिए शीजान ने किया मजबूर, बेटी बोलने लगी थी उर्दू'

Image
  नई दिल्ली, । Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। दिवंगत एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा ने बेटी के को-स्टार शीजान खान पर पहले ही उनकी बेटी को सुसाइड करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। शीजान खान पुलिस कस्टडी में हैं और इस केस की जांच में पुलिस लगातार एक्टिव मोड में है। इस बीच तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान खान को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस्लाम धर्म का पालन करने के लिए किया मजबूर दिवंगत एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि शीजान उनकी बेटी को धोखा दे रहा था। उन्होंने कहा कि तुनिषा ने उन्हें बताया था कि शीजान ड्रग्स का सेवन करता है। उसके (तुनिषा) के बिहेवियर में भी कुछ बदलाव नजर आए थे। शीजान ने उसे इस्लाम धर्म का पालन करने के लिए मजबूर किया। तुनिषा को मारे थे थप्पड़ न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं तब तक चुप नहीं बैठूंगी, जब तक कि शीजान को सजा नहीं मिल जाती। उन्होंने बताया कि तुनिषा ने एक बार फोन चेक किया था और पाया था कि शीजान उसे धोखा दे रहा है। इस बारे में जब उसने शीजान से पूछा

उमा भारती का बड़ा बयान, कहा- राम भक्ति पर BJP का कॉपीराइट नहीं, भगवान का भक्त कोई भी हो सकता है

Image
 भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मां भारती एक बार फिर अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं। बीते दिनों जहां उन्होंने भोपाल में लोधी समाज के लोगों को सोच समझकर बीजेपी को वोट देने के बाद करी थी तो वहीं उन्होंने आप भगवान राम और उनके भक्त हनुमान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। एक दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंची उमा भारती ने कहा कि भगवान राम और हनुमान भक्त भाजपा का कॉपीराइट नहीं है। भगवान राम का भक्त कोई भी हो सकता है भगवान राम और हनुमान बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं है जब बीजेपी का अस्तित्व नहीं था तब मुगल शासन था अंग्रेजों का शासन था तब भी भगवान राम और हनुमान थे। उमा भारती ने कहा कि यदि हम बीजेपी वालों ने यह ब्रह्मपाल लिया है कि भगवान राम और हनुमान हमारे और जब हमने आंखें खुली तब सूरज चांद है तो फिर यह हमारे लिए विनाशकारी साबित होगा। वही उमा भारती ने स्वस्थ रखे जाने के बयान पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का समर्थन किया है। उमा भारती ने कहा कि घर में शस्त्र रखना गलत नहीं है भगवान राम ने भी वनवास काल में सत्र को ना छोड़ने की प्रतिज्ञा ली थी। उन्होंने कहा पास में सत्र रखना गलत नहीं है बल

ऋषभ पंत की चेन के अलावा कार से चोरी कर लिया 4 लाख का सामान? यह कथन पूरी तरह से गलत है।

Image
  टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए. दिल्ली से रुड़की जाते वक्त यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वह अपने घर जा रहे थे. उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और उसमें आग लग गई. हालांकि पंत बाल-बाल बच गए. उन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया.  इस बीच एक्सीडेंट के बाद तमाम तरह की खबरें सोशल मीडिया और मीडिया पोर्टल्स पर चलीं. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि जब पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ तो कुछ लोग उन्हें बचाने के बजाय उनका सामान चोरी कर ले गए. दावा किया गया कि पंत की चेन, घड़ी, गाड़ी में रखा करीब 4 लाख का सामान चोरी कर लिया गया. अब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस पर बयान जारी किया है. पुलिस अधिकारी ने बताई सच्चाई उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अजय सिंह ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उसमें अजय सिंह ने कहा, 'ऐसा कहा जा रहा है कि पंत के पैसे, चेन कुछ लोगों ने लूट लिए हैं लेकिन यह कथन पूरी तरह से गलत है. मौके पर मौजूद रोडवेज के कर्मचारी ने तत्काल फोन किया था. फोन के तुरंत बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए

Rahul Gandhi के बाद मीडिया पर भड़के वरुण गांधी, बोले- ये लोग 24 घंटे सिर्फ हिंदू-मुस्लिम कर रहे, BJP सांसद की तारीफ कर रहे लोग

Image
  कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने भी बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के खिलाफ खुलकर बयान देने वाले बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद वरुण गांधी भी मीडिया पर कई तरह के सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग वरुण गांधी का वीडियो (Varun Gandhi Viral Video) शेयर कर उनकी तारीफ कर रहे। वरुण गांधी ने कही यह बात पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा,”मैं न कांग्रेस के खिलाफ हूं और न ही मैं पंडित नेहरू के खिलाफ हूं। हमारे देश की राजनीति देश को जोड़ने के लिए होनी चाहिए, न कि गृहयुद्ध करवाने की राजनीति होनी चाहिए। धर्म और जाति के नाम पर वोट देने वालों को बेरोजगारी, महंगाई और चिकत्सा पर भी सवाल पूछना चाहिए।” इसके साथ उन्होंने कहा कि हमको ऐसी राजनीति नहीं करनी है, जो लोगों को दबाये

गुलाम नबी आजाद की कांग्रेस में होगी वापसी? सोनिया की करीबी कर रहीं बात, जयराम ने भी भेजा संदेश...बस 'एक कॉल' की दूरी

Image
  नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की घर वापसी (Ghulam Nabi Azad) कराने की कोशिशें तेज हो गई हैं. सोनिया गांधी की करीबी अंबिका सोनी (Ambika Soni), आजाद के संपर्क में हैं. गुलाम नबी आजाद को पहले भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल करवाने की रणनीति है. उसके बाद उनकी कांग्रेस में वापसी कराई जाएगी. उन्होंने इस साल अगस्त में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘नेतृत्व क्षमता’ पर सवाल उठाते हुए और उन्हें ‘चाटुकारों’ से घिरा हुआ बताकर कांग्रेस पार्टी के साथ अपनी करीब आधा दशक (50 वर्ष) पुरानी यात्रा को विराम दे दिया था. आजाद ने जम्मू-कश्मीर की राजनीति में उतरने का ऐलान करते हुए अपनी ‘आजाद डेमोक्रेटिक पार्टी’ (Azad Democratic Party) बनाई. उनके इस फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर कांग्रेस में भी टूट पड़ी और कई वरिष्ठ नेता आजाद के साथ आ गए. लेकिन ‘आजाद डेमोक्रेटिक पार्टी’ गठन के 4 महीने बाद ही टूटने लगी है. एक के बाद एक, कई नेताओं ने गुलाम नबी आजाद का साथ छोड़कर कांग्रेस में वापसी कर ली है. सूत्रों की मानें तो आजाद राजनीतिक रूप से अब कमजोर पड़ गए हैं, और कांग्रेस में अपनी व

ममता बनर्जी के सामने फिर लगे 'जय श्री राम' के नारे, मंच छोड़ कर नाराज CM बैठीं दर्शक दीर्घा में

Image
 पश्चिम बंगाल को आज पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई. ये वंदे भारत ट्रेन बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी रूट तक का सफर तय करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. बता दें कि पीएम मोदी की मां हीरा बा के निधन के चलते उन्होंने इस कार्यक्रम में VC के जरिए जुड़ने का फैसला किया था. इस कार्यक्रम में एक नाटकीय घटनाक्रम तब देखने को मिला, जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच पर बैठने से इनकार कर दिया. दरअसल, जैसे ही ममता कार्यक्रम में पहुंचीं, वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'जय श्री राम' और बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए. इस नारेबाजी से ममता नाराज हो गईं और उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मंच पर न बैठने का फैसला लिया. सीएम ममता बनर्जी की नाराजगी को देखकर सबसे पहले केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से नारेबाजी न करने का आग्रह किया. लेकिन कार्यकर्ता उनकी बातों को नजरअंदाज करते हुए नारेबाजी करते रहे. इसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यपाल सीवी आनंद ब

राहुल गांधी होंगे 2024 में पीएम पद का चेहरा, कमलनाथ ने किया बड़ा दावा; भारत जोड़ो यात्रा पर कही यह बात

Image
  नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को ऐलान किया कि राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री पद का चेहरा भी होंगे। 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सिर्फ सत्ता की नहीं, बल्कि जनता की राजनीति करते हैं, ऐसे नेता को देश के लोग खुद-ब-खुद सिंहासन पर बैठा देते हैं। माना जा रहा है कि कमलनाथ के इस बयान से विपक्ष के कुछ दलों के नेता ज्यादा खुश नहीं होंगे। इतनी दूरी की पैदल यात्रा और किसी ने भी नहीं की है’ जब कमलनाथ से पूछा गया कि क्या राहुल गांधी अगले लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा हो सकते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘जहां तक 2024 के चुनाव का सवाल है, तो राहुल गांधी जी विपक्ष का चेहरा ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री का चेहरा भी होंगे। दुनिया के इतिहास में 3500 किलोमीटर से अधिक की पैदल यात्रा किसी व्यक्ति ने नहीं की है। भारत देश के लिए इतनी शहादत किसी परिवार ने नहीं दी है, जितनी गांधी परिवार ने दी है। राहुल गांधी सत्ता की राजन

लड़का अच्छा है, गुड फाइटर; उमा भारती ने की कन्हैया कुमार की तारीफ, फिर करैत सांप से तुलना

Image
मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती (UMA Bharti) अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं. अब उन्होंने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पर निशाना साधा है. एक तरफ जहां उमा ने कन्हैया की तारीफ करते हुए उनको एक अच्छा फाइटर राजनेता बताया है तो दूसरी ओर करैत सांप से ही तुलना कर दी है. उन्होंने कहा कि कम्युनिस्टों का करैत सांप वाला जहर कन्हैया में भी है.  दरअसल, बीजेपी नेता छिंदवाड़ा में थीं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों पर कटाक्ष किया. कन्हैया कुमार का जिक्र करते हुए कहा, ''कन्हैया कुमार का दिमाग चलता है कम्युनिस्टों से. कम्युनिस्टों को भारतीय धर्म से, हिंदुत्व से नफरत है, भारतीय सोच से नफरत है. कम्युनिस्टों की संख्या तो कम हो गई है, लेकिन ये करैत सांप की तरह है." करैत सांप से कर डाली तुलना उमा भारती ने कन्हैया कुमार की तुलना करैत सांप से की है. उन्होंने कहा, "करैत कम होते हैं लेकिन बहुत जहरीले होते हैं. वह जहर कन्हैया कुमार के अंदर है. नहीं तो वह लड़का बहुत अच्चा है." उमा ने कहा, ''यदि वह अपन