Posts

Showing posts from June, 2023

आधी रात को इंदौर में बड़ा एक्शन! CM के बैठक के बाद अलर्ट, रातोरात गिरफ्तार हुए 83 लोग

Image
 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) की आर्थिक राजधानी इंदौर में बढ़ते अपराधों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) सख्त हैं. उन्होंने इस संबंध में गुरूवार को एक बैठक भी ली थी. इसके तुरंत बाद से पुलिस एक्शन में आ गई है. शहर में देर रात ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. इसमें शहर भर से 83 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही 100 से अधिक चलान काटे गए. आधी रात को एक्शन में दिखी पुलिस एक्शन में नजर आई इंदौर पुलिस ने रात को सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर कार्रवाई की. इस दौरान खुले में शराब पीने वाले 83 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में 100 से अधिक चालान काटे गए. मुख्यमंत्री ने बढ़ते अपराध पर ली थी बैठक इंदौर में बढ़ते क्राइम को लेकर कल मुख्यमंत्री की बैठक के बाद इंदौर पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. गुरुवार रात से ही पुलिस ने बदमाशों और शराब की दुकानों के बाहर बैठकर शराब पीते हुए लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. आधी रात को इंदौर पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के भी कई केस बनाए.. सीएम ने दिए थे सख्त निर्देश इंदौर में बढ़ते क्राइम को लेकर मुख्यमंत्री शिवरा

बजरंग सेवादल संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा गौ माता का किया गया बचाव कार्य

Image
  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  भदोही,बजरंग सेवादल संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा एक नाले में फसी गौ माता को सुरक्षित बाहर निकाला गया जो की चलने में असमर्थ थी बजरंग सेवादल संगठन बजरंगियों व पशु चिकित्सक के द्वारा उनका ईलाज कराया गया जिससे उनको चलने फिरने में परेसानियो का सामना न करना पड़े बजरंग सेवादल संगठन के कार्यकर्ताओं ने लोगो से अपील करते हुए का आप लोग ऐसे बेजुबान को यू ही खुला न छोड़े और उनका देख रेख़ करे क्यो की उनको बरसात के मौसम में दर दर भटकना पड़ता है कही नाले में गिरने से चोटिल हो जाती है उनको चलने फिरने में असमर्थता होती है एक तरह से वोभी हमारी मां है उनका सम्मान करे क्यो की जिस प्रकार से मां अपने दूध से सींच कर बच्चो को बड़ा करती है तो उसी प्रकार से लोगों को चाहिए की मां का भी सेवा भाव करे उनको ऐसे ही भटकने के लिए ना छोड़े इस कदर उनसे लोग ना मोड़े की उनको तकलीफों से लड़कर अपनी जान गवानी पड़े इस दौरान मौके पर उपल्ब्ध बजरंग सेवादल के युवा जिला अध्यक्ष धनेश उपाध्याय जिला संगठन मंत्री मिथलेश उपाध्याय संदीप,आदित्य, उदित आदि मौजूद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने अपना

दिग्गी की पदयात्रा के मुरीद हुए मोदी के मंत्री:नितिन गड़करी बोले-दिग्विजय सिंह इतना पैदल चल सकते हैं ये आश्चर्य की बात है

Image
 केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की तारीफ की है। दिग्गी के पैदल चलने की क्षमता पर मोदी सरकार में मंत्री नितिन गड़करी ने उनकी खुले दिल से तारीफ की है। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी के अलावा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, लेखक और पत्रकार विजय जगताप, पूर्व मंत्री हर्षवर्द्धन पाटिल, विधायक अश्विनी जगताप, पूर्व विधायक उल्हास पवार, अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष डॉ सदानंद मोरे, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हेमंत ओगले, पुणे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय जगताप मौजूद थे। पुणे में हुआ कार्यक्रम महाराष्ट्र के पुणे में प्राध्यापक रामकृष्ण मोरे के जीवन पर आधारित पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पिंपरी चिंचवड़ पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंच पर मौजूद दिग्विजय सिंह की तारीफ करते हुए कहा "कितना बड़ा आश्चर्य का यह है दिग्विजय जी, मेरी तो हिम्मत नही होगी, मैं शायद आपसे छोटा हूं पर इतना आप पैदल जा सकते हैं, रियली आप

2 फीट जमीन के लिए खूनी खेल... घर से बाहर बुलाकर महिला का मर्डर

Image
 मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोप है कि तीन भाइयों ने मिलकर एक महिला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. दोनों पक्षों में 2 फीट जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी और दो दिन पहले भी झगड़ा हुआ था. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को अरेस्ट किया. साथ ही तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. दरअसल, मोहना थाना स्थित शिवहरे मोहल्ला निवासी लीला बाथम (45 साल) की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को पास में ही रहने वाले विक्की जाटव ने अपने दो भाई प्रीतम और विनोद के साथ मिलकर अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि गांव में जमीन के 2 फीट के टुकड़े को लेकर बाथम और जाटव परिवार से विवाद चल रहा है. इस रंजिश में दो दिन पहले भी झगड़ा हुआ था. बदला लेने के लिए पहुंचे तीनों हमलावर हालांकि, ये मामला आसपास के लोगों द्वारा बीच-बचाव करने पर सुलझ गया था. मगर, विक्की जाटव को लग रहा था कि उसकी बेइज्जती हुई है, जिसे वो सहन नहीं कर पा रहा था. इसी का बदला लेने के लिए वो अपने दो भाइयों के साथ बाथम के घर पहुंचा. यहां उसने बाथम के बेटे विकास व भतीजे को गालियां और बाह

लव अफेयर में युवक की हत्या के बाद बना साधु, सूरत पुलिस ने 23 साल बाद मथुरा से दबोचा

Image
 अहमदाबाद: गुजरात की सूरत पुलिस ने लीक से हटकर पुलिसिंग को अंजाम देते हुए हत्या के मामले में वांछित एक मोस्ट वांटेड को 23 साल बाद पकड़ा है। सूरत के उधना क्षेत्र में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी साधु बन गया था। सूरत पुलिस ने इस मोस्ट वांटेड को पकड़ने के लिए साधु का रूप धारण किया और फिर उत्तर प्रदेश के मथुरा से अरेस्ट किया। इतने सालों से पुलिस को चकमा दे रहे इस हत्यारोपी पर पुलिस ने 45 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। सूरत पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने सूरत पुलिस की पीसीबी (Prevention of Crime Branch) की काम की तारीफ की है। क्या था मामला उधना क्षेत्र में हत्या के बाद मथुरा में सन्यासी बन कर छिपे आरोपी को पुलिस की पीसीबी ने अरेस्ट किया है। पुलिस को पिछले 23 साल से तलाश थी। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी राकेश है जो कि ओडिशा के गंजाम जिले के ब्रह्मापुर का निवासी है। वह पदम चरण पांडा बनकर रह रहा था। 23 साल पहले सूरत जिले के उधना कस्बे के शांतिनगर में वह अपने कुछ दोस्तों के साथ किराए पर रहता था। इसी दौरान उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर विजय सांचीदास नाम के युवक की हत्या कर दी

अतीक के कब्जे से छुड़ाई जमीन पर बने गरीबों के फ्लैट्स, सीएम योगी ने सौंपी लाभार्थियों को चाबी

Image
 प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को माफिया अतीक अहमद के अवैध कब्‍जे से वापस ली गई जमीन पर बने फ्लैटों की चाबी 76 मालिकों को सौंप दी। इस तरह से 76 गरीबों को उनके सपनों का घर मिल गया। मुख्यमंत्री योगी ने दो साल पहले प्रयागराज के लूकरगंज में इन फ्लैटों का निर्माण का शुभारंभ भी किया था। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित थे। सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंच गए थे। इसके बाद योगी अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई जमीन पर बनाए गए पीएम आवास को देखने पहुंचे। आवासों का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी ने पौधारोपण किया। CM योगी ने भी 768 करोड़ रुपये के 226 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। फ्लैट देखने गए योगी ने बच्चों को चाकलेट भी दी। डिप्टी सीएम केशव मौर्य और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी भी इस दौरान मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में 2025 में होने वाला कुंभ भव्य-दिव्य होगा। वह आगे बोले, 768 करोड़ की परियोजनाओं के साथ आज कुख्यात माफियाओं से मुक्त करवाकर गरीबों को आवास दिए जा रहे हैं। माना कि ये 76 घर है

कांग्रेस विधायक ने दी PhonePe को धमकी, बोले- लाखों-करोड़ों लोग करेंगे अनइंस्टॉल

Image
 मध्य प्रदेश की राजनीति में 23 जून से कांग्रेस और भाजपा के बीच PhonePe युद्ध चल रहा है, जहां पहले कमलनाथ को करप्शन नाथ लिखे वाले qr-code वाले पोस्टर सड़कों पर दिखाई दिए तो कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान को कैशराज कहते हुए 50 परसेंट लाओ फोनेपे काम कराओ वाले पोस्टरों से मध्यप्रदेश के जिलों को पाट दिया। लेकिन कर्नाटक की तर्ज पर लड़े जा रहे PhonePe वार में नया मोड़ तब आया जब PhonePe ने ट्वीट कर शिवराज के खिलाफ लगे हुए पोस्टरों को हटाने के लिए कांग्रेस को चेतावनी दे दी। मामले के सामने आते ही प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सामने आए और कहा ये कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स है अगर PhonePe शिकायत करती है तो हम कार्रवाई करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी किया ट्वीट मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के इस बयान के सामने आते ही दिल्ली से लेकर भोपाल तक कांग्रेस PhonePe के खिलाफ ट्विटर के जरिए जंग में कूद पड़ी। सबसे पहले यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने ट्वीट करते हुए PhonePe को ही धमकी दे डाली। श्रीनिवास ने लिखा नवंबर 2023 में शिवराज सरकार मई 24 में मोदी सरकार अ

पट्टा और आवास न मिलने से नाराज व्यक्ति ने सीएमओ और तहसीलदार की टेबल पर छोड़ा जहरीला जीव गोहरा

Image
  स्वदेश शर्मा प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  चंदेरी,लंबे समय से आवास और कब्जे की जमीन पर पट्टे की मांग को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे तोताराम आदिवासी ने आज सीएमओ और तहसीलदार के ऑफिस में पहुचकर नाराजगी व्यक्त की और जेब में रखा जहरीला जीव गोहरा छोड़ दिया जिसके बाद यहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारी हक्के भकके रह गए। और काफी कहने पर तोताराम ने वापस इस जहरीले जीव को पकड़ा। दरसल देखा जाए तो तोताराम आदिवासी जहरीले जीव और सांपों को पकड़ने का काम करते हैं और चंदेरी में एक भूमि पर वर्षों से निवासरत है और यहां पट्टे की माँग के साथ पीएम आवास की मांग कर रहा है। लेकिन उसको पट्टा नही मिला जिससे नाराज होकर आज तोताराम अपने जेब में रखकर जहरीला जीव गोहरा ले गया और सीएमओ और तहसीलदार के पास छोड़ दिया। वहीं अधिकारियो व नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा जा रहा है कि वह तो दिखाने आया था ऐसा कुछ नही है। वही तोताराम का कहना है कि यदि हमको पट्टा और आवास नही मिला तो दोनो जगह इतने जहरीले सांप और गोहरे छोड़ेंगे की इनको मुश्किल हो जाएगी। अब देखना है कि इस आदिवासी व्यक्ति का इस तरह का विरोध सामने आने के बाद अधिकारी इसको कित

चंबल का एक थाना ऐसा भी: बदमाशों से नहीं, बिच्छुओं से खौफजदा हैं पुलिसकर्मी, वर्दी तो कभी जूते में घुसकर काटते

Image
 उत्तर प्रदेश के आगरा में एक थाना ऐसा भी है जहां पुलिसकर्मी बदमाशों से नहीं बल्कि बिच्छुओं से खौफजदा हैं। बारिश शुरू होने के बाद से परिसर में बिच्छू घूमते रहते हैं। वह पुलिसकर्मियों की वर्दी तो कभी जूते में घुसकर बैठ जाते हैं। जब पुलिसकर्मी पहनने के लिए वर्दी या जूते उठाते हैं को दबाव पड़ने से बिच्छू उन्हें डस लेते हैं। ऐसा कई बार हो चुका हैं।  मामला मनसुखपुरा थाने का है। यहां की पुलिस बीहड़ के बदमाशों से नहीं बल्कि बिच्छुओं के हमले से परेशान है। शाम होते ही थाना परिसर में बिच्छू रेंगने लगते हैं। पुलिसकर्मियों का आधा ध्यान बिच्छुओं पर ही लगा रहता है। पुलिसकर्मी हर रोज 8-10 बिच्छू पकड़कर घड़े में बंद करते हैं। फिर इन्हें जंगल में छोड़ देते हैं। जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी दूर चंबल के बीहड़ में स्थित है मंसुखपुरा थाना। धौलपुर से सटे बीहड़ के इस इलाके में 50-60 के दशक में मान सिंह, मोहर सिंह, तहसीलदार सिंह, माधौ सिंह आदि दस्यु गिरोह की धमक थी। डकैतों से मुक्ति दिलाने के लिए मंसुखपुरा थाना अस्तित्व में आया था। अब चंबल के डाकू नहीं रहे, लेकिन मंसुखपुरा पुलिस की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। बारिश

मंत्री जी नहीं आए तो दीपक भी नहीं जलाया

Image
 जबलपुर। घटना नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल में 26 जून को नए एकेडमिक भवन के लोकार्पण की तैयारियां की गईं थीं। कांफ्रेंस हाल में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन की व्यवस्था की गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया को उद्घाटन समारोह में फीता काटना था। वे जबलपुर तो आए परंतु मेडिकल नहीं गए। मंत्री नहीं आएंगे यह सूचना मिलते ही मेडिकल के अधिकारी, डाक्टर, कर्मचारी व विद्यार्थी निराश हो गए। भवन का लोकार्पण तो टल गया परंतु मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन भी नहीं हुआ। कुछ सनातन प्रेमियों ने कहा यह तो अपशगुन है। अधिकारी ही दीपक जला दें। परंतु तभी ध्यान आया कि मेडिकल यूनिवर्सिटी के दीक्षा समारोह मेंं कथित अधिकारियों ने मां सरस्वती के पूजन पर रोक लगा दी थी। उन्हें यह नहीं पता कि किसी शिक्षण संस्थान में मां सरस्वती का पूजन हमारी परंपरा है। रसल चौक निवासी इनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच की भारी भरकम फौज भी नहीं पकड़ पाई। परंतु उसे ओमती पुलिस ने पकड़ लिया। 10 हजार के इनामी बदमाश की छह प्रकरणों में तलाश थी। शातिर बदमाश कैसे पकड़ा गया। जवान व अधिकारी

उत्तराखंड में फंसे इंदौर के महू के 30 श्रद्धालु:केदारनाथ से लौट रहे थे, लैंड स्लाइड से रास्ता बंद; होटलों ने तीन गुना किए रेट

Image
 इंदौर। उत्तराखंड में केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह घाट पर भूस्खलन की स्थिति बन रही है। इसके कारण चार धाम की यात्रा पर निकले यात्री उत्तराखंड में फंस गए हैं। इसमें मध्य प्रदेश के 30 श्रद्धालु उत्तराखंड में फंसे हुए हैं। सभी यात्री 18 जून को उत्तराखंड में देवदर्शन के लिए निकले थे। गुरुवार सुबह करीब 8.00 बजे ये यात्री भूस्खलन से रास्ता बंद होने जाने के कारण चमोली जिले में घाट पर फंस गए। शाम 7:00 बजे तक यात्री रास्ते में फंसे थे। स्थानीय प्रशासन की टीम रास्ते को साफ करने में जुटी है। महू में सात रास्ता क्षेत्र में रहने वाले हर्षद कजरे ने बताया कि वह 18 जून को चार धाम की यात्रा पर निकले थे। इसमें महू के दोस्त और परिवार के करीब 15 लोग हैं। साथ ही इंदौर से भी महूनाके क्षेत्र की बालदा कालोनी में रहने वाले 15 लोग हैं। जिनके मुखिया दुर्गेश देप्ते हैं। इस तरह कुल 30 लोग यात्रा के लिए निकले थे। जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यात्रा करते हुए वह पहले हरिद्वार गए। वहां से गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के दर्शन किए। केदारनाथ के बाद बद्रीनाथ के दर्शन के लिए निकले। बद्रीनाथ द

मध्य प्रदेश चुनाव से पहले MP कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, BJP में शामिल हुई कांग्रेस विधायक की बहन प्रमिला साधौ

Image
 खरगोन। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। चुनावी साल में जनता के बीच माहौल बनाने के लिए पार्टी के दिग्गजों का दौरा लगातार जारी है। उधर चुनाव से पहले नेताओं को पार्टी ज्वाइन करने और छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज खरगोन में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। Pramila sadho join BJP: इस दौरान महेश्वर से कांग्रेस विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री विजयलक्ष्मी साधो की बहन ने भाजपा में शामिल हुईं। पूर्व कैबिनेट मंत्री की बहन प्रमिला साधो ने चुनावी साल में बीजेपी का दामन थामा है। प्रमिला को अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज और वीडी शर्मा ने सदस्यता दिलाई। बता दें आज जेपी नड्डा खरगोन के दौरे पर है। यहां उन्होंने जनता के बीच रोड शो कर राज्य स्तरीय स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को खरगोन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रोड शो भी किया। उनके साथ मुख्यमंत्री व बीजेपी के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद थे।

आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले को लेकर भोपाल में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया

Image
   _______________________ मूलचन्द मेधोनिया प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  _______________________ भोपाल। दिनांक - 28.06.2023 को सहारनपुर के देवबंद में मनुवादी सोच रखने वाले कुछ अज्ञात हमलावरों ने आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी संस्थापक  चंद्रशेखर आजाद जी पर सुनियोजित जानलेवा हमला किया गया है। जो बेहद गंभीर है दुखदाई मुद्दा है। भीम आर्मी संस्थापक  चंद्रशेखर आजाद  द्वारा पूर्व में कई बार अपनी सुरक्षा व जान के खतरे के संबंध में सहारनपुर एसएसपी व डीजीपी पुलिस लखनऊ व मुख्यमंत्री  को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था। परंतु शासन प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को जानबूझकर गंभीरता से नहीं लिया जो बहुत ही निराशाजनक है शासन प्रशासन की शिथिलता पूर्ण के कारण ही यह घटना घटित हुई है । शासन प्रशासन के ढुलमुल रवैया के कारण ही प्रदेश में ऐसी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है भीम आर्मी संस्थापक आदरणीय चंद्रशेखर आजाद जी बहुजन समाज के लोकप्रिय नेता हैं जिसमें बहुजन समाज के लाखों लोगों की आस्था और विश्वास है एवं उक्त घटना के कारण समाज के लाखों लोगों की भावनाओं को ग

वन परिक्षेत्र पत्थलगांव के कैंपा योजना के तहत लेन्टना उन्मूलन कार्य में लाखों रुपए की घोटाला करने के संबंध में आयुक्त सरगुजा संभाग में दिया जांच का आदेश

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस   ======================== मामला वन परिक्षेत्र पत्थलगांव में कैंपा योजना के तहत लेन्टना उन्मूलन कार्य में लाखों रुपए की घोटाला करने के संबंध में डी०के० सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा दिनांक 6/6/ 2023 को एक शिकायत आवेदन आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिसमें यह उल्लेख किया गया था कि वनमंडल अधिकारी जशपुर वनमंडल के द्वारा दिनांक 1/7/2021 को कैंपा योजना के तहत वन परिक्षेत्र पत्थलगांव में अलग-अलग कार्य यानि PF 993, RF 970, RF 982, RF 988, PF 989, RF 987, PF 1015, RF 983, RF 976 एवं PF 1029 में अलग-अलग हेक्टेयर में लेंटना उन्मूलन का कार्य करना था जिसके लिए कुल 39.82 लाख रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ था।  उपरोक्त लेंटना उन्मूलन कार्य के लिए जो राशि आवंटित की गई थी उसके लिए काफी नियम शर्तों का भी पालन करना था जिसमें स्थल का निरीक्षण के उपरांत ही कार्य कराने का निर्देश था, इसके अलावा वरिष्ठ कार्यालय एवं शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार काम करना था साथ ही साथ मौके की तकनीकी आवश्यकता अनुसार उपचार, मानचित्र एवं विस्तृत पर

गोवंश से कुकर्म की घटना पर भड़के गृहमंत्री नरोत्‍तम, बोले- आरोपित को ऐसी सजा देंगे, जो नजीर बनेगी

Image
  भोपाल,मंगलवारा थाना इलाके में गोवंश के साथ एक व्यक्ति द्वारा कुकर्म करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है। गुरुवार शाम को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्तओं द्वारा मंगलवारा थाने पर हंगामा करने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ कुकर्म का केस दर्ज कर लिया था। फुटेज से मिले हुलिए के आधार पर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। उधर इस मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी काफी गुस्सा जाहिर किया है। शुक्रवार को जारी बयान में उन्होंने कहा है कि यह घटना काफी निंदनीय होने के साथ दुखद भी है। आरोपित को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेंगे कि वह नजीर बनेगी। बेहद निंदनीय और दुखद, करेंगे सख्‍त कार्रवाई - नरोत्‍तम शुक्रवार सुबह मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान इस प्रकरण का जिक्र आने पर नरोत्‍तम ने कहा कि इससे ज्‍यादा निंदनीय बात और दुखद प्रसंग क्‍या होगा। हमारा हिंदुस्‍तान ऐसा देश है, जहां कई चीजों के बारे में मान्‍यताएं और धारणाएं अलग हैं। हम धरती को माता कहते हैं। इसी तरह हम गाय को भी म

मध्‍य प्रदेश के एक दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, कई जगहों पर बिगड़ सकते हैं हालात

Image
 भोपाल: मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भी प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में पानी गिरा। कहीं अत्याधिक तो कहीं बूंदाबांदी हुई। उमरिया, सिवनी, नरसिंहपुर जिलों में कई स्थानों में बाढ़ की हालत बन गए हैं। सिवनी जिले के डूंगरिया डैम की दीवार में पानी के रिसाव होने के कारण आसपास के कुछ गांव को खाली कराया गया है। डिंडोरी और मंडला से लगातार आ रहे पानी के कारण नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. दमोह में सबसे ज्‍यादा बारिश गुरुवार को 24 घंटों के दौरान दमोह में सर्वाधिक 143 मिलीमीटर पानी गिरा। खजुराहो में 97.8, रीवा में 65, गुना में 63.8, सतना में 52.5, पचमढ़ी में 51.4, मंडला में 50, उमरिया में 45.2, नौगांव में 38.6, शिवपुरी में से 30, जबलपुर में 30.8, टीकमगढ़ में 24, छिंदवाड़ा में 16.8, उज्जैन में 14.2, रायसेन में 62 मिलीमीटर बारिश हुई। सागर, धार, नरसिंहपुर, सीधी, नर्मदापुरम, मलाजखंड, रतलाम, बैतूल, भोपाल, इंदौर, दतिया और सिवनी में भी हल्की बारिश हुई. उधर, गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक शिवपुरी में 54, रतलाम में 43, खरगोन में 38, नोगांव में 30, पचमढ़ी में 19,

केंद्रीय मंत्री सिंधिया के काफिले के वाहन आपस में टकराए

Image
 शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में वाहन आपस में टकरा गए। हालांकि, इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मौके पर छोड़कर कार सवार अन्य वाहन में सवार होकर काफिले के साथ निकल गए। जानकारी के मुताबिक, हादसा दिनारा क्षेत्र में एनएच-27 फोरलेन हाईवे पर गुरुवार रात करीब 10 बजे हुआ। दरअसल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया आज (30 जून) चंदेरी, ईसागढ़, अशोकनगर में आयोजित सामाजिक सम्मेलनों में हिस्सा लेने वाले हैं। वहां जाने के लिए उनका काफिला निकला था। उसी दौरान दिनारा के पास रात करीब साढ़े दस बजे डांक बंगले के पास समर्थकों ने उनके स्वागत का कार्यक्रम रखा था। जिसके लिए काफिला रुका और पीछे से आ रही एक इनोवा वाहन ने फॉलो वाहन में पीछे से टक्कर मार दी।

कहानी MP के उस आदमी की, जिसे कोर्ट ने सुनाई 170 साल की सजा

Image
 मध्य प्रदेश के सागर में कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को 170 साल की सजा सुनाई है. दोषी ने 34 लोगों से व्यापार का झांसा देकर 72 लाख रुपये ऐंठ लिए थे. दोषी व्यक्ति गुजरात का रहने वाला है. उसने लोगों से कहा था कि वह गांव में एक कपड़ा फैक्ट्री खोलना चाहता है. इसमें जो भी पैसे देगा, उसे काफी फायदा होगा. इसी झांसे में आकर लोगों ने पैसे दे दिए थे. ग्रामीणों ने नासिर मोहम्मद के झांसे में आकर उसे पैसे दे दिए थे. नासिर ने 34 लोगों से 72 लाख रुपये ऐंठ लिए थे. वह गुजरात का रहने वाला है. उसने सागर के भैसा पहाड़ी गांव में मकान किराए से लिया था और खुद को कपड़ा फैक्ट्री का मालिक बताता था. नासिर ने लोगों से कहा था कि उसकी वियतनाम, दुबई, कंबोडिया में कपड़े की फैक्ट्रियां हैं. वह इस गांव में भी कपड़े की फैक्ट्री खोलना चाहता है. जो भी अन्य लोग दुकान खोलना चाहते हैं, वह पैसे दें तो अच्छा मुनाफा होगा. इसी झांसे में आकर लोगों ने पैसे दे दिए थे. इसके बाद जब लोगों ने उससे पैसे मांगे तो नहीं मिले. कोर्ट ने 3 लाख 40 हजार का लगाया जुर्माना अपर लोक अभियोजक रामबाबू रावत ने बताया कि साल 2021 से यह केस अ

प्रधानमंत्री के परिवारवाद वाले बयान पर एमपी में कांग्रेसियों ने यूं दिया जवाब, इन नेताओं की तस्वीर के साथ लगाए पोस्टर

Image
 इंदौर,एमपी में चुनाव के पहले की लड़ाई अब पोस्टर वॉर की लड़ाई परिवारवाद पर आकर अटक गई है. दरअसल पीएम मोदी ने बीते दिनों भोपाल में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. यही उन्होनें बीजेपी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर परिवारवाद को लेकर जमकर हमला बोला. बस क्या था इस हमले के जवाब में कांग्रेस मुखर हो गई और इंदौर में कांग्रेसी नेताओ ने भाजपा के परिवारवाद के चेहरों को लेकर चौराहों पर बड़े बड़े पोस्टर लगा दिए. क्या है पोस्टर में जो पोस्टर कांग्रेसी नेताओं ने लगाए उसमें बीजेपी के उन नेताओं के चेहरे लगाए गए जिनका रिश्ता भाजपा के ही किसी बड़े नेता से रहा. मसलन पोस्टर में इंदौर विधानसभा क्रमांक तीन से विधायक आकाश विजयवर्गीय का पोस्टर लगाया गया था. जिनके पिता कैलाश विजयगर्वीय भाजपा मेें राष्ट्रीय महासचिव के पद पर हैं और इससे पहले वे विधायक, महापौर सहित कई राजनीतिक पदों पर रह चुके हैं. भाजपा के परिवारवाद को पर तज कसते हुए कांग्रेस ने लगाएं पोस्टर इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल संभागीय प्रवक्ता अनूप शुक्ला सूचना

शर्मसार हुई मानवता डिजिटल इंडिया में त्रिपाल के साये मैं दाह संस्कार विकास के दावों की खुली पोल जिम्मेदार आज भी बेसुध

Image
 स्वदेश शर्मा  विदिशा,ग्यारसपुर :शासन भले ही डिजिटल इंडिया और आजादी का अमृत महोत्सव मनाया रही हो लेकिन बात की जाए ग्रामीण क्षेत्र की तो यहां आज भी लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर है और अधिकारी व जनप्रतिनिधि कागजी खानापूर्ति करने में मस्त नजर आ रहे हैं। ऐसी ही मानवता को शर्मसार करने वाली व विकास के खोखले दावों की पोल खोलती ये तस्वीरें हम आपको बता रहे हैं विदिशा जिले की ग्यारसपुर जनपद की ग्राम पंचायत खिरिया जागीर की जहाँ वर्षों से लोग त्रिपाल के सहारे ही अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं। और गुरुवार को भी ग्राम खैहरयाई मैं मृतक फूल सिंह कुशवाहा का अंतिम संस्कार भारी बारिश के बीच लोगों ने त्रिपाल के सहारे किया। मानवता को शर्मसार करने वाली ये तस्वीरें सरकारों के खोखले दावों और अधिकारियों की कुम्बकर्णीय नींद खोलने के लिए काफी है और अब उम्मीद करते हैं कि इन शर्मसार करने वाली तस्वीरों के सामने आने के बाद डिजिटल इंडिया और आजादी का अमृत महोत्सव मनाया रहीं सरकारों व अधिकारियों की नींद खुलेगीं और आगे से ऐसी तस्वीरें कहीं से सामने नही आएगी।।

भोपाल में जिंदा जला कृषि विभाग का इंजीनियर:आग बुझाने के लिए जलते घर में घुसा; सीढ़ियों पर मिला जला हुआ शव

Image
भोपाल में कृषि यांत्रिकीय विभाग में पदस्थ इंजीनियर की जिंदा जलने से मौत हो गई। उनके घर में आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि लोगों के मना करने के बावजूद आग बुझाने के इरादे से वह जलते घर में दाखिल हो गए। तभी धुआं और आग की चपेट में आ गए। एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को उनका जला हुआ शव सीढ़ियों पर मिला। घटना बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे की है। भोपाल के बागमुगलिया क्षेत्र की पेबल-बे कॉलोनी में अनिल पोरवाल (55) का घर है। वह संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी में कृषि यंत्री के पद पर पदस्थ थे। परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी है। बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के बाद घर में पत्नी और बेटी के साथ बैठे थे। उन्हें मकान की पहली मंजिल से धुआं निकलता दिखा। वह दौड़कर पहली मंजिल पर पहुंचे, तो आग विकराल रूप ले चुकी थी। पहले उन्होंने पत्नी और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब 45 मिनट के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया सीढ़ियों के पास मिला शव बागसेवनिया

वेदिका की हत्या के आरोपित भाजपा नेता के आलीशान मकान पर चलेगा बुलडोजर

Image
 जबलपुर, वेदिका ठाकुर की हत्या के आरोपित पूर्व भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा का आलीशान मकान भी जल्द जमींदोज कर दिया जाएगा। नगर निगम ने प्रियांश के स्वजनों को नोटिस थमाते हुए मकान संबंधी दस्तावेज जमा करने के लिए दो दिन की अंतिम मोहलत दी है। इसके बाद कोई नोटिस नहीं दिया जाएगा। जिला प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी चलाकर मकान तोड़ दिया जाएगा। धनवंतरी नगर में प्रियांश विश्वकर्मा का चार से पांच हजार वर्गफीट में आलीशान मकान बना हुआ है। सोमवार को दिया था नोटिस, नहीं दिखाए दस्तावेज नगर निगम के भवन शाखा के मुताबिक आरोपित प्रियांश के स्वजनों को इसके पहले सोमवार को भी नोटिस जारी कर मकान का नक्शा सहित अन्य दस्तावेज दिखाने कहा गया था, लेकिन स्वजन दस्तावेज लेकर नहीं पहुंचे। लिहाजा नगर निगम के भवन शाखा ने फिर अंतिम नोटिस जारी कर दो दिन मोहलत और दी है इसके बाद भी यदि दस्तावेज नहीं दिखाए गए तो नगर निगम मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई करेगा। जिला, नगर निगम प्रशासन पर बढ़ रहा दबाव वेदिका ठाकुर की गोली मार कर हत्या के आरोपित प्रियांश के मकान को तोड़ने की मांग जोर पकड़ रही है। जिससे ज

मोबाइल देने से इनकार किया तो छोटे भाई को गला घोंटकर मार डाला

Image
 महाराष्ट्र के नांदेड़ में मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर दो भाइयों में बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी. यह घटना देर रात नांदेड़ शहर से करीब गोपालचावडी में हुई. इस मामले में ग्रामीण पुलिस थाने में बड़े भाई पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. घटना से परिवार में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, गोपालचावड़ी नांदेड़ शहर से कुछ दूरी पर एक छोटा सा गांव है. यहां एक परिवार में दो भाइयों के बीच रविवार देर रात मोबाइल को लेकर बहस हो गई. बड़ा भाई छोटे भाई से अपना मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के लिए मांग रहा था, लेकिन छोटे ने मोबाइल फोन देने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों में हाथापाई हो गई. दोनों भाइयों में जमकर मारपीट भी हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस टीम इस दौरान गुस्साए बड़े भाई ने 20 वर्षीय अर्जुन की साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक अशोक घोरबांड, सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश थोरात और अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया. ग्रामीण पुलिस ने मृतक अर्जुन के चाचा लक्ष्मण मालोजी वाघमार

घर में अकेला हूं आ जाओ, खा नहीं जाऊंगा', दरोगा ने रात 3 बजे लड़की को किया मैसेज

Image
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दरोगा को लड़की से अश्लील चैट करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया. आरोप है कि दरोगा ने एक लड़की को रात तीन बजे व्हाट्सएप मैसेज कर अपने घर मिलने के लिए बुलाया. पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के संज्ञान में जैसे ही यह बता आई उन्होंने इस पर जांच के आदेश दिए. जिसके बाद दरोगा शुभम सिंह को सस्पेंड कर दिया गया.     इस मामले पर एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में दरोगा का चैट अभद्र पाया. जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया. गोविंद नगर के एसीपी को इस मामले की जांच के आदेश दिए गए. जबकि लड़की अभी भी आरोप लगा रही है कि दरोगा जी मेरी मां को फोन करके धमकी दे रहे हैं कि वह किसी को कोई बयान नहीं देगी. वरणा तुझे बर्बाद कर दूंगा.  ये है पूरा मामला- दरअसल रतनलाल नगर में 2 दिन पहले शादी समारोह में वेटर का काम करने वाले एक युवक के साथ मोहल्ले के कुछ लोगों ने मारपीट की. इसके बाद उसे उठाकर कहीं ले गए. पीड़ित युवक की भांजी ने रतनलाल नगर चौकी के इंचार्ज शुभम सिंह को फोन कर इसकी जानकारी दी. दरोगा ने कहा कि मैं कैसे पहुंचा दूंगा तुम्हारे मामा गायब हो गए हैं तो लड़की ने व्हाट्

मां ने ही फेंका था छत से मासूम:तीन साल के बेटे को उंगली पकड़कर छत पर ले गई, दे दिया था धक्का

Image
 ग्वालियर में तीन साल के मासूम को उसकी मां ही उंगली पकड़कर छत पर ले गई और धक्का दे दिया। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के तारामाई कॉलोनी मरघट के पास थाटीपुर में अप्रैल 2023 की है। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब पति ने भरोसे में लेकर पत्नी से पूछा तो उसने खुद बेटे को धक्का देना बताया। इस पर मामले का खुलासा हुआ और पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। यह है पूरा मामला ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के तारामाई कॉलोनी मरघट के पास नदी पार टाल निवासी ध्यान सिंह पुत्र कल्लू सिंह राठौर पुलिस में जवान है और अभी सीएसपी कार्यालय इंदरगंज में पदस्थ है। ध्यान सिंह की शादी वर्ष 2017 में भिण्ड निवासी ज्योति राठौर से हुई थी। उनके दो बच्चे थे, जिनमें छोटा बेटा जतिन उर्फ शनि तीन साल चार माह का था। 28 अप्रैल 2023 की रात करीब सवा आठ बजे उनका बेटा जतिन छत से गिरकर घायल हो गया था और उसे उपचार के लिए भर्ती कराया, लेकिन 29 अप्रैल को उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जतिन की मौत को उन्होंने और उनके परिजनों ने हादसा समझ और बात आई गई हो गई। घबराई और रोती रहती थी ज्योति

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प शक्ति ने विश्व में भारत को दिलाई नई पहचान : गोविंद सिंह राजपूत

Image
( अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस ) साभार समता न्यूज़ व्यूज फीचर्स  जैसीनगर में आयोजित किया गया सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सभी मोर्चों का सम्मेलन समारोह भोपाल।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार के गौरवशाली 9 वर्ष पूर्ण होने तथा मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, पिछड़ा वर्ग, अनुसचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक मोर्चा का सम्मेलन समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सागर सांसद राजबहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सागर हीरा सिंह राजपूत सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुये। जहां राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कार्याकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प शक्ति ने विश्व में भारत को नई पहचान दिलाई है । प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में 9 वर्षों में देश नई ऊंचाईयों तक पहुंचा है जिसमें हर वर

आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी सीएम शिवराज ने वेतन वृद्धि की कर दी घोषणा!

Image
. साभार जगत फीचर्स  भोपाल आगामी विधानसभा चुनाव से पहले CM शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग को खुश करने में जुटे हुए हैं. इस बीच रविवार को अपनी कई मांगों को लेकर नाराज चल रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को CM शिवराज ने खुश कर दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं की वेतन वृद्धि और रिटायरमेंट को लेकर बड़ा एलान किया है. इसके अलावा हेल्थ बीमा और लाडली बहना योजना को लेकर भी घोषणा की है. 3 हजार रुपए बढ़ाई सैलरी CM शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 3000 रुपए बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा रिटार्यरमेंट राशि भी मिलेगी.  रिटायरमेंट में मिलेंगे सवा लाख रुपए  CM शिवराज ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को रिटायरमेंट के बाद सवा लाख रुपए एक मुश्त दिए जाएंगे. इसके अलावा पदोन्नति को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 फीसदी का भी एलान किया है.  5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा CM शिवराज ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए एलान किया कि सभी का पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा भी कराया जाएगा. मिलेगा लाडली बहना यो

कांग्रेस ने ऐसा क्या किया, एक पोस्टर देख PhonePe ने दी चेतावनी

Image
. नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भोपाल में थे। वहां भाजपा और कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर छिड़ा हुआ है। इस बीच, डिजिटल पेमेंट्स कंपनी फोनपे ने अपने लोगो के इस्तेमाल को लेकर कांग्रेस को चेतावनी दी है। दरअसल भाजपा पर हमला करने के लिए कांग्रेस फोनपे के लोगो वाले पोस्टर में सीएम शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर लगवा रही थी। पोस्टर में लिखा गया है, '50% लाओ PhonePe काम कराओ।' नीचे लिखा रहता है'Accepted Mama'। इसी से नाराज फोनपे ने कांग्रेस पार्टी को कानूनी कार्रवाई की वॉर्निंग दी है। 23 जून को मध्य प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कमलनाथ को टारगेट करते हुए भोपाल में 'करप्शन नाथ' वाले पोस्टर लगाए गए थे। इसमें उन्हें 'वॉन्टेड' लिखा गया। पोस्टर में क्यूआर कोड दिखाया गया और दावा किया गया कि कमलनाथ मध्य प्रदेश में कई घोटालों में वॉन्टेड हैं। कुछ घंटे बाद उसी दिन विपक्ष ने सीएम शिवराज को टारगेट करते हुए शहर की दीवारों पर पोस्टर लगवा दिए। कांग्रेस ने इन पोस्टरों की तस्वीरें भी शेयर की थीं। इस पोस

प्रयागराज में लाइव एनकाउंटर: रायबरेली से पीछा कर मारी गोलियां, पुलिस कमिश्नर ने मांगी रिपोर्ट

Image
प्रयागराज में लोगों के सामने लाइव एनकाउंटर हुआ है। परेड मैदान पर सरेशाम बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई। भीड़भाड़ वाले इलाके में धांय धांय गोलियां चलीं। अफरातफरी में बदमाशों की कार खंभे से टकरा गई और एक बदमाश को गोली भी पुलि मारी। इसके बाद पुलिस बदमाशों को अपनी गाड़ी में लादकर गई और बदमाशों की कार वहीं छोड़ दिया। बदमाशों की कार के साथ एक स्कार्पियो भी वहीं पड़ी मिली। यह सब प्रयागराज में हुआ और प्रयागराज पुलिस अनजान रही। करीब दो घंटे बाद पता चला कि बदमाशों के साथ एनकाउंटर रायबरेली से आई पुलिस ने किया है। इसे लेकर अब प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा नाराज हो गए हैं। एसपी रायबरेली से रिपोर्ट मांगी है। रायबरेली में भी मामले की जांच शुरू हो गई है। जीपीएस से लोकेशन ट्रेस कर बदमाशों की कार का पीछा कर रही रायबरेली एसओजी की प्रयागराज परेड मैदान पर बदमाशों का सामना हो गया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की तो एसओजी ने भी जवाबी फायरिंग की। एक बदमाश को गोली भी लगी। इसी दौरान बदमाशों की कार खंभे से टकरा गई। एसओजी ने कुछ ही मिनटों में सफेद कार सवार बदमाशों को दबोचा और अपनी एसयूवी में लाद लिया

विजन आई ए एस कोचिंग 12 करोड़ खर्च कर बदलेगी उरई क्लब की सूरत, हाईटेक होगा क्लब मैदान

Image
  सुनील शर्मा प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  उरई,जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने अजय विजन आईएएस एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली द्वारा उरई के क्लब का भव्य रुप से पुनर्ननवीनीकरण हेतु भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।जनपद के हृदय स्थल अम्बेडकर चौराहे के निकट स्थित उरई क्लब की स्थापना दिनांक 28.11.1916 में हुयी थीं। विगत कई वर्षों से क्लब असंचालित था जिसका पुनरूद्धार करके गुणवत्तापूर्ण रूप से संचालित किये जाने हेतु पारदर्शी प्रक्रिया अपना कर पुनरुद्धार किया जा रहा है। अजय विजन आईएएस द्वारा उरई क्लब का संचालन में जो एग्रीमेंट किया है उसके अंतर्गत सहयोग लिया जाएगा साथ ही जिला प्रशासन का पूर्ण रूप से नियंत्रण व स्वामित्व रहेगा। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कहा कि अजय विजन आई०ए०एस० द्वारा इस प्रोजेक्ट पर लगभग 12 करोड़ रूपये खर्च करके उरई क्लब का अत्याधिक सुविधाओं सहित पुर्ननवीकरण किया जायेगा। इसमें जिमनेजियम, टेबिल टेनिस कोर्ट, बेडमिंटन कोर्ट, डिजिटल लाईब्रेरी, हाई क्लास रेस्टोरेन्ट, ब्रान्डेड फूड कोर्ट, गेस्टहाउस, लग्जरी सूट, पार्किंग एरिय

कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के बिगड़े बोल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दिया चैलेंज, कहा- बाप में दम है तो.

Image
दतियाः मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ नेताओं की जुबान की तल्खी बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला दतिया से सामने आया है जहां कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह की मौजूदगी में बरैया ने पुलिसकर्मियों के लिए भी अभद्र भाषा का उपयोग किया। उनके बयान का वीडियो वायरल है और बीजेपी नेताओं ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फूल सिंह बरैया, दतिया जिले के भांडेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नरोत्तम मिश्रा का नाम लेकर कहा कि अगर उसके रगों में बाप का खून है तो चुनाव जीतकर दिखा दे। बरैया ने नरोत्तम मिश्रा को चुनौती देते हुए कहा, अगर वो अपने बाप से पैदा है, उसकी रगों में उसका खून है तो मैं उस खून की उसको दुहाई देता हूं, तो तू आजा मैदान में और चुनाव जीत के दिखा दे। तू इस बार दतिया जीत के दिखा दे तो मैं अपना नाम बदल दूंगा।” फूल सिंह बरैया यहीं नही रुके। उन्होंने कहा कि हम उसको दतिया में जाकर कुचलेंगे। सांप अगर यहां से निकल गया तो हम दतिया में उसका

टमाटर पर सियासत,, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने बीजेपी सरकार को घेरा, कमल पटेल बोले- ‘MP कृषि प्रधान…

Image
भोपाल,टमाटर पर सियासत, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने बीजेपी सरकार को घेरा, कमल पटेल बोले- ‘MP कृषि प्रधान…’ टमाटर की कीमत में बढ़ोतरी पर सांसदों की राजनीति: मध्य प्रदेश (मध्य प्रदेश) की राजनीति में अब टमाटर पर राजनीति शुरू हो गई है। टमाटर की कीमत को लेकर सिर्फ सांसद ही नहीं बल्कि देश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी सवाल उठा चुके हैं. ये पूरा मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल में दिए भाषण से जुड़ा है. सरकार सब्जियों की कीमतों में नीतिगत बदलाव करने में सक्षम है. राजनीति में एक दौर ऐसा भी था जब एक प्याज की कीमत ने सरकार बदल दी थी. अब टमाटर को लेकर राजनीति हो रही है. मध्य प्रदेश के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में एक आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में महंगाई कम हुई है, जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में महंगाई आसमान छू रही थी. उन्होंने पेट्रोल की कीमतों का उदाहरण लेकर महंगाई पर भी लोगों को संबोधित किया. अब इस पूरे विषय पर राजनीति तेज हो गई है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमल नाथ ने भी महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार

UCC पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, कहा- 'ये संकल्प बीजेपी की रही है और

Image
 समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में हर व्यक्ति 140 करोड़ जनता में एक समान है और एक समान है तो एक नीति सभी की होनी चाहिए. ये संकल्प बीजेपी की रही है और ये संकल्प संविधान में भी है. आज जो 70 साल में नहीं हो पाया...तीन तलाक को हटाने और जम्मू-कश्मीर में 370 को रद्द करने का और पूरे देश में एक समान नीति स्थापित करने का जो असंभव कार्य था उसे प्रधानमंत्री ने पूर्व में संभव किया. सभी से चर्चा करने के बाद UCC भी हम लोग संभव करवाएंगे. ग्वालियर में उन्होंने ये बात कही इस मु्द्दे पर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में सिंधिया ने भी बयान दिया. उनके बयान से साफ है कि वो इसका समर्थन करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इसे सभी से बातचीत के बाद संभव किया जाएगा. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में यूसीसी के मुद्दे पर बयान दिया था. इसके बाद से ही राजनीतिक हलकों में इसकी चर्चा दोबारा से शुरू हो गई है. पीएम ने यूसीसी का जिक्र करते हुए पूछा था कि दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा? उन्होंने ये

पहले भी बांधा था प्लास्टर', ममता बनर्जी की चोट पर कांग्रेस नेता बोले- पंचायत चुनाव खत्म होते ही पैरों पर चलेंगी

Image
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मंगलवार (27 जून) को उस समय चोटिल हो गईं जब सिलीगुड़ी में उनके हेलीकॉप्टर को आपत लैंडिंग करानी पड़ी थी, उस दौरान वह चोटिल हो गईं. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि वह महज लोगों की सहानुभूति पाने के लिए ऐसा कर रही हैं. चुनाव होती ही वो फिर से ठीक हो जाएंगी.  अधीर रंजन ने कहा, इससे पहले भी जब राज्य में विधानसभा चुनाव हुए थे तो उन्होंने अपने पैर पर प्लॉस्ट बांध लिया था और व्हीलचेयर पर चलने लगीं थी. अब राज्य में पंचायत चुनाव हैं तो एक बार फिर वह भोली-भाली जनता को बेवकूफ बनाने के लिए ऐसा कर रही हैं. जनता को गुमराह कर रही हैं ममता अधीर रंजन ने आगे कहा कि ममता बनर्जी की छवि ही लोगों को गुमराह करने वाले नेता की बन चुकी है. उन्होंने मीडिया से कहा, आप मेरी बात मान लीजिए कि उन्होंने यह सिर्फ चुनावों के लिए किया है. जैसे ही चुनाव खत्म होंगे वह फिर से अपने पैरों पर चलने लगेंगी.  ममता बनर्जी को कहां और कैसे लगी चोट? पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को उस समय चोट लगी जब वह हेलीकॉप्टर से सिलिगुड़ी में पास के एयरपोर्ट पर जा रहीं थी ताकि वह जल्द से जल्

इंदौर में नवविवाहिता की खुदकुशी के पीछे 3 लाख मैसेज:16 साल बड़े ट्यूशन टीचर से था अफेयर; शादी के बाद भी मांगता था हर मिनट का हिसाब

Image
इंदौर। ट्यूशन टीचर से प्रताड़ित पूर्व छात्रा ईशा जैन निवासी इमली बाजार (26) द्वारा होटल टेन इलेवन ग्रैंड में 6 मई को सुसाइड में बड़ा खुलासा हुआ है। उसकी शादी हो चुकी थी लेकिन ट्यूशन टीचर पीछा नहीं छोड़ रहा था। उसकी मौत के पीछे आरोपी ट्यूशन टीचर संदीप भानुप्रतापसिंह (42) की ऑनलाइन प्रताड़ना थी। दोनों में अफेयर था। यही वजह है कि डेटिंग एप पर संदीप ने 6 साल में ईशा को तीन लाख मैसेजेस भेजे थे। डेढ़ महीने चली पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है। आरोपी ट्यूशन टीचर संदीप मृतका ईशा से 12 साल बड़ा है। शादी के बावजूद वह उसे हर पांच-दस मिनट में मैसेज करता था। सामने से रिप्लाय में थोड़ी भी देर होती तो संदीप उससे एक-एक मिनट का हिसाब पूछता था। वह शादी से पहले जब ट्यूशन जाती थी तब संदीप के संपर्क में आई थी। शादी के बाद वह निजी कंपनी में जॉब कर रही थी और उसी का काम निपटाने के बहाने होटल में गई थी और सुसाइड कर लिया। यहां दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया था। ईशा की शादी मौत से दो माह पहले मार्च 2023 में हुई थी। आरोपी टीचर संदीप शादी के बाद भी वह ईशा से संबंध रखना चाहता था। वे दोनों लाइन डेटिंग एप पर चैटिंग करते थे। पुलि

6 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक, लगाया गया वेंटिलेटर, 4 लक्षणों को न करें इग्नोर

Image
ग्वालियर। कोरोना के बाद से हर किसी में कहीं न कहीं तनाव देखने को मिल रहा है। यह तनाव अंदर ही अंदर कई बीमारियों को पैदा कर रहा है। जिससे शरीर में नई- नई बीमारी होने लगी हैं। पहले 80 वर्ष के आसपास के लोगों में हार्ट अटैक की समस्या सबसे ज्यादा आती थी। लेकिन अब हालात यह हो गए है कि 35 वर्ष तक के युवाओं में हार्ट की सबसे ज्यादा परेशानी सामने आ रही है। इसका सबसे बड़ा कारण कोरोना काल में बदली दिनचर्या के साथ ही लाइफ स्टाइल में बदलाव सामने आ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि युवा अवस्था में हार्ट की समस्या आना खतरे की घंटी है। अंचल के सबसे बड़े जेएएच के साथ शहर के निजी अस्पतालों में भी हार्ट के मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। फेफड़ों की जगह हार्ट पर पड़ रहा असर कोरोना काल में सबसे ज्यादा लोग फेफड़ों की समस्या के चलते अस्पतालों में भर्ती हुए थे। लेकिन कोरोना अब लगभग खत्म होने के बाद फेफड़ों की जगह हार्ट पर सबसे ज्यादा अटैक कर रहा है। सभी अस्पतालों में फेफड़ों की बीमारी से ज्यादा हार्ट के मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। इसमें सबसे बड़ी बात यह सामने आ रही है। कि अगर परिवार के किसी सदस्य को हार्ट