Posts

Showing posts from December, 2019

एक हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेगी मध्‍य प्रदेश सरकार

मध्य प्रदेश सरकार तंगी के दौर से गुजर रही प्रदेश सरकार बाजार से फिर एक हजार करोड़ रुपए का कर्ज  लेगी। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से दस साल के लिए कर्ज लिया जाएगा। इस राशि का इस्तेमाल मध्‍य प्रदेश में विकास कार्यों के साथ अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने में किया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार अभी तक जरूरी कामों के लिए बाजार से 17 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज ले चुकी है। जानकारी के अनुसार मध्‍य प्रदेश के ऊपर एक लाख 86 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है। बेहतर वित्तीय प्रबंधन के चलते प्रदेश को कर्ज लेने का अधिकार इस संबंध में वित्त विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने बेहतर वित्तीय प्रबंधन के चलते  मध्‍य प्रदेश को राज्य के सकल घरेलू उत्पाद के 3.5 प्रतिशत तक कर्ज लेने का अधिकार है। इस हिसाब से मध्‍य प्रदेश राज्य 28 हजार करोड़ रुपए तक का कर्ज ले सकता है।

लद्दाख से पटना तक, ठंड से जम गया उत्तर भारत, नए साल में सर्दी से मिलेगी राहत या बनेगी आफत

दिल्ली में ठंड ने तोड़ा 119 साल पुराना रेकॉर्ड, सर्दी के साथ पड़ी कोहरे की भी मार, ठिठुरे लोग उत्तर प्रदेश समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में गलन महसूस की गई, कई जिलों में स्कूल बंद रखने के निर्देश भयंकर सर्दी और कोहरे की वजह फ्लाइट्स और ट्रेनें भी हुईं प्रभावित, यात्रियों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना मध्य प्रदेश, पटना, श्रीनगर, ओडिशा समेत देश के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप, बारिश का भी अनुमान नई दिल्ली उत्तर भारत  इन दिनों भयानक सर्दी के साथ-साथ कोहरे की मार से जूझ रहा है। पिछले 119 साल में सोमवार का दिन दिल्ली में दिसंबर का सबसे सर्द रहा। इस दौरान तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर, उत्तर प्रदेश समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में गलन महसूस की गई। भयंकर सर्दी और कोहरे ने यातायात की रफ्तार को धीमा कर दिया है। इसकी वजह से फ्लाइट्स और ट्रेनें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। उत्तर भारत में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा, कई वैज्ञानिकों ने इस पर पूर्वानुमान लगाया ह

कश्मीर के पांच नेताओं की रिहाई, 370 हटाए जाने के बाद से थे हिरासत में

  जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के करीब पांच महीने बाद 5 और नेताओं को रिहा कर दिया गया है. रिहा किए गए नेताओं में पीडीपी के दो पूर्व विधायक समेत 5 पूर्व विधायक शामिल हैं. ये पांचों नेता अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही हिरासत में थे जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के करीब पांच महीने बाद 5 और नेताओं को रिहा कर दिया गया है. रिहा किए गए नेताओं में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के दो पूर्व विधायक और नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो पूर्व विधायक के अलावा एक निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं. रिहा किए गए सभी पांचों नेताओं को राज्य से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही हिरासत में लिया गया था. एएनआई से जुड़े सूत्रों के अनुसार, जिन नेताओं को रिहा किया गया है उनमें इशफाक जब्बर और गुलाम नबी भट, बशीर मीर और जहूर मीर के अलावा यासिर रेशी शामिल हैं.      

मौसम की मार : उत्तर बिहार में कड़ाके की ठंड से 9 की मौत

Image
उत्तर बिहार में ठंड जानलेवा साबित हो रही है। कड़ाके की सर्दी से लोग बेहाल हैं। रविवार को ठंडजनित बीमारियों से उत्तर बिहार में नौ लोगों की मौत हो गई। पूर्वी चंपारण में सर्वाधिक सात लोगों की जान गई। एक-एक मौत बेतिया व सीतामढ़ी में हुई है जबकि एक मौत मुजफ्फरपुर के औराई में हुई है।  तेज सर्द पछिया हवा चलने से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। लोगों का घरों से निकलना मुहाल हो रहा है। घरों के अंदर भी लोग ठिठुरन झेल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड से लोगों को राहत मिलने के आसार नहीं हैं। तीन जनवरी के बाद मौसम में सुधार होने की उममीद है। ठंड की अत्यधिकता को देखते हुए डीएम आलोक रंजन घोष ने दो जनवरी तक जिले में धारा 144 लगा दिया है। इस दौरान सरकारी व निजी विद्यालयों में किसी तरह की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक रहेगी।

मध्य प्रदेश में  मौसम में बदलाव की संभावना

: *मध्य प्रदेश में  मौसम में बदलाव की संभावना, भोपाल, ग्वालियर, उज्‍जैन, जबलपुर, और रीवा संभागों  में वर्षा  हो सकती है*  मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं की चपेट में हैं जबकि दक्षिणी हिस्से उत्तर-पूर्वी  ठंडी हवाओं की चपेट में हैं। आगामी 24 से 48 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में हवाओं की दिशा वदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद, मध्य प्रदेश में हवाएँ दक्षिण-पूर्वी  होने की संभावना है जिस कारण  न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ द्वारा पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को 30 दिसंबर की रात से प्रभावित करने की बहुत संभावना है। इस पश्चिमी विच्छोप एवं निचले तल की पूर्वी हवाओं के परस्पर प्रभाव(इंटरेक्शन) के कारण 01 एवं 02  जनवरी, 2020  को मध्य भारत सहित मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकांश स्थानों से अनेक स्थानों तक वर्षा के साथ साथ कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना है. आगामी 2 दिनों के दौरान उत्तरी मध्य प्रदेश में घना कुहरे की संभावना है. आगामी 24 से 48 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के न्यूनतम तापमानों में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है एवं

RJD सुप्रीमो लालू यादव बोले- जनगणना में कुत्ता, बिल्ली और सियार गिन रहे तो जाति गिनने में क्या दिक्कत?

Image
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (NPR) को लेकर चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव ने जातिगत गणना कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार जगनगणना में कुत्ता, बिल्ली, सियार और सुअर की गिनती कराती है तो पिछड़े और अतिपिछड़ों की गिनती कराने में क्या परेशानी है। इससे पहले शनिवार को प्रस्तावित एनपीआर को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला था। लालू ने कहा था कि मुस्लिम तो सिर्फ बहाना है और दलित-पिछड़ा असली निशाना है। रविवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'केंद्र सरकार जनगणना में कुत्ता-बिल्ली, हाथी-घोड़ा, सियार-सुअर सब की गिनती करती है तो पिछड़े और अतिपिछड़ों की गिनती करने में क्या परेशानी है? जनगणना में एक अलग जाति का कॉलम जोड़ने में क्या दिक्कत है? क्या जातिगत जनगणना करेंगे तो 10% की 90 प्रतिशत पर हुकूमत की पोल खुल जायेगी?'

यूपी में 2022 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ सकती है कांग्रेस : प्रियंका गांधी

Image
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि यूपी में 2022 का विधानसभा चुनाव पार्टी अकेले लड़ सकती है। शनिवार देर रात कांग्रेस दफ्तर से घर वापस जाते समय पत्रकारों से उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस अकेले लड़ने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को किसी के साथ बर्बर व्यवहार नहीं करना चाहिए। इससे पहले प्रियंका ने कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से कहा कि अकेले चुनाव लड़ने के लिए पार्टी को मजबूत बनाना होगा। कार्यकर्ता अनोखे लाल तिवारी छाए रहे प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में कई बार कार्यकर्ता अनोखे लाल तिवारी का नाम लिया। तिवारी रोजाना पार्टी दफ्तर आते हैं और हर कार्यक्रम में पार्टी का झंडा लहराते हैं। प्रियंका आज फिर बैठक करेंगी प्रियंका गांधी रविवार को भी लखनऊ में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी। शनिवार को एसआर दारापुरी के घर से वापस आने के बाद रात 10 बजे तक उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

रोटावेटर में फंसे 11 वर्षीय बालक की मौत, टोकरी में समेटा शव

सिवनी।  कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत कामता गांव में शनिवार दोपहर खेत को तैयार कर रहे ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर 11 वर्षीय बालक के शरीर के कई टुकड़े हो गए। स्वजन को मृतक बालक का शव रोटावेटर से समेटकर टोकरी में निकालना पड़ा। शनिवार को कामता गांव निवासी किसान कीर्ति कुमार चंद्रवंशी ट्रैक्टर वाहन में रोटावेटर लगाकर खेत को बोवनी के लिए तैयार कर रहा था। किसान का बेटा अभय (11) ट्रैक्टर में पिता के साथ बैठा हुआ था। वाहन चलते समय बालक अभय अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से गिरकर चलते रोटावेटर में जा फंसा। बालक का शरीर घूमते रोटावेटर में मिट्टी की तरह पिस गया। कई टुकड़ों में फंसे बालक के शरीर को पुलिस ने ग्रामीणों व स्वजन की मदद से रोटावेटर से टोकरी में एकत्रित किया अंजना मिश्रा 

घने कोहरे के कारण शिवपुरी में टकराए वाहन

Image
मध्य प्रदेश में ठंड और कोहरे का असर जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 9 डिग्री से कम दर्ज हुआ है। वहीं शिवपुरी में कोहरे की वजह से गाड़ियां आपस में टकरा गई, इस हादसे में कुछ लोग घायल हो गए। कांग्रेस स्थापना दिवस पर आज प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यालयों में आयोजन हो रहा है। इंदौर में प्रशासन और निगम ने भू माफिया बॉबी छाबड़ा के रिदम और घूंघट गार्डन के अवैध हिस्सों को गिरा दिया। बड़वानी के अंजड़ में एक कार पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। भिंड जिले में देर रात 2 बजे वाहनों का 10 किमी लंबा जाम लग गया। इसके बाद भिंड आने वाले वाहनों को डाइवर्ट किया गया।

हेण्डलूम पार्क अहम किरदार है चन्देरी पर्यटन में

Image
*हेण्डलूम पार्क अहम किरदार है चन्देरी पर्यटन में। -----------------------------------             एक ओर जहां मध्य प्रदेश शासन अंतर्गत  मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम एवं हाथकरघा विभाग चंदेरी साड़ियों की आभा विदेशी धरती पर बिखेरने की तैयारियों में है। आशा ही नहीं  अपितु पूर्ण विश्वास है कि शीघ्र अति शीघ्र आने वाले समय में  चंदेरी साड़ियां  एवं अन्य परिधान  लंदन  के बाजार में अपनी सतरंगी खूबसूरती  की चमक बिखेरेगी। वहीं दूसरी ओर चंदेरी पर्यटन क्षेत्र में नवीन पर्यटन स्थल के रूप में उदय हुए हेण्डलूम पार्क की स्थापना चंदेरी पर्यटन को बढ़ावा देने का ठोस आधार है। हेण्डलूम पार्क की स्थापना यानी चंदेरी फैब्रिक से संबंधित समस्त गतिविधियों का एक समग्र केंद्र जहां पर पहुंचकर पर्यटक चंदेरी  हस्तशिल्प कला की समस्त गतिविधियों से रूबरू होता है। बुनकर से सीधा संबंध स्थापित  कर विश्व प्रसिद्ध चंदेरी साड़ियां एवं अन्य परिधान किस प्रकार और कैसे  निर्मित होते हैं उन्हें समझता ही नहीं हैं अपितु निर्माण होते हुए देखता भी है  हाथकरघा से  निकलने वाली खट-खट की आवाज  पर्यटक को एक नया अनुभव प्रदान करती है।      

<no title>कुशल पंजाबी की मौत से शोक में डूबा टीवी जगत, इन एक्टर्स ने लिखा ये इमोशनल पोस्ट

कुशल पंजाबी की मौत से शोक में डूबा टीवी जगत, इन एक्टर्स ने लिखा ये इमोशनल पोस्ट टीवी एक्टर कुशल पंजाबी (Kushal Punjabi) ने मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक कुशल डिप्रेशन में थे।बॉलीवुड एक्टर कुशल पंजाबी का 37 साल की उम्र में निधन हो गया जानकारी के मुताबिक उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड किया है। बताया जा रहा है कि डिप्रेशन के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। उनके निधन की खबर से टीवी जगत शोक और गम में डूब गया है। जहां एक तरफ वो उनकी मौत की खबर से दुखी हैं तो वहीं दूसरी तरफ वो यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि कुशल ने ऐसा कदम उठाया। कुशल के निधन पर सिंगर बाबा सहगल ने कुशल के साथ एक फोटो ट्वीट कर लिखा, 'मैं नहीं मान सकता कि कुशाल अब इस दुनिया में नहीं हैं। हमेशा हर तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने और एक बेहतरीन पिता। वह दोस्त था लेकिन मेरे लिए एक छोटे भाई की तरह था। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे।'  

वीर जोरावर सिंह एवं वीर फ़तेह सिंह बलिदान दिवस 

वीर जोरावर सिंह एवं वीर फ़तेह सिंह बलिदान दिवस 20 दिसम्बर, 1705 को गुरु गोबिन्द सिंह जी ने सिखों और परिवार के साथ मुगल सेना के साथ संघर्ष करते हुए श्री आनन्दपुर साहिब जी को छोड़ा।  सरसा नदी पार करते-करते कई झड़पें हुई, जिसमें कई सिक्ख मारे गए। पाँच सौ में से केवल चालीस सिक्ख बचे जो गुरू साहिब के साथ रोपड़ के समीप चमकौर की गढ़ी में पहुँच गए। सरसा नदी की बाढ़ के कारण श्री गुरू गोबिन्द सिंघ जी का परिवार काफिले से बिछुड़ गया। माता गुजर कौर (गुजरी जी) के साथ उनके दो छोटे पोते, अपने रसोइये गँगा राम  के साथ आगे बढ़ती हुए रास्ता भटक गईं। उन्हीं दिनों सरहिन्द के नवाब वजीद ख़ान ने गाँव-गाँव में ढिँढोरा पिटवा दिया कि गुरू साहिब व उनके परिवार को कोई पनाह न दे। पनाह देने वालों को सख्त सजा दी जायेगी और उन्हें पकड़वाने वालों को इनाम दिया जाएगा। गँगू की नीयत खराब हो गई।  उसने मोरिंडा की कोतवाली में कोतवाल को सूचना देकर इनाम के लालच में बच्चों को पकड़वा दिया। नवाब वज़ीर खान ने जब गुरू साहिब के मासूम बच्चों तथा वृद्ध माता को अपने कैदियों के रूप में देखा तो बहुत प्रसन्न हुआ। उसने अगली सुबह बच्चों को कचहरी में पेश क

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने अपनों को बांटी करोडों की रेवड़ी पीसी शर्मा से कमलनाथ को रहना होगा सावधान

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने अपनों को बांटी करोडों की रेवड़ी पीसी शर्मा से कमलनाथ को रहना होगा सावधान विजया पाठक पिछले महिनों में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के कहने पर जनसंपर्क विभाग के माध्यम से नये बने   एनजीओ और छोटे-मोटे पत्र-पत्रिकाओं में सरकार की उपलब्धियों को लेकर फीचर्स का प्रकाशन किया गया। इन प्रकाशनों में करोड़ों रूपये का फजीवाड़ा किया गया। प्रकाशन एजेंसियों को लाखों रूपये का भुगतान जनसंपर्क विभाग से हुआ। इस खेल में सबसे दिलचस्प बात रही कि प्रकाशनकर्ताओं में लगभग 90 प्रतिशत लोग जनसंपर्क मंत्री के क्षेत्र के लोग थे। जबकि 25-30 बरसो से संचालित समाचार पत्र पत्रिकाओं को ना तो पिछला भुगतान हुआ और ना ही कोई बिज्ञापन जारी हो रहे सारा बजट कमीशन खोरी की भेट चढ़ पी. सी शर्मा और उनके गुर्गो की जेबे गर्म कर   रही और एक बड़ा पत्रकार समुदाय पैसे पैसे को मोहताज हो गए  मतलब साफ है कि पीसी शर्मा ने अपने क्षेत्र को लोगों को, कार्यकर्ताओं को ओवलाईज करने के लिए सरकार का करोड़ों रूपया बांटा। प्रकाशन करने वाले ये लोग न तो पत्रकार थे और न ही इनके एनजीओ थे। पूरा का पूरा फर्जीवाड़ा कार्यकर्ताओं को खुश

मध्‍यप्रदेश की दिव्यांग युवती से शादी करने पर मिलेंगे दो लाख रुपये

Image
अब मध्‍यप्रदेश की दिव्यांग युवती से शादी करने पर मिलेंगे दो लाख रुपये दिव्‍यांग युवती से विवाह के संबंध में मध्‍यप्रदेश के सामाजिक न्याय विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं।   भोपाल। कि सीअन्य राज्य का सामान्य व्यक्ति अब मध्य प्रदेश की दिव्यांग युवती से विवाह करता है तो मप्र सरकार ऐसे जोड़े को प्रोत्साहित करने के लिए दो लाख रुपए की सहायता देगी। पिछले साल के संशोधन पर कलेक्‍टरों ने मांगा था निर्देश वैसे तो यह संशोधन पिछले साल हुआ है, लेकिन हाल ही में कलेक्टरों ने इसमें मार्गदर्शन मांगा है। इसे लेकर सामाजिक न्याय विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया ने निर्देश जारी किए हैं। योजना में 40 फीसदी या उससे ज्यादा दिव्यांगता होने पर ही पात्रता निर्देश के अनुसार दूसरे राज्य का दिव्यांग या सामान्य व्यक्ति मप्र की दिव्यांग युवती से शादी करता है तो मप्र सरकार नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत उसे नकद राशि देकर प्रोत्साहित करती है। इस योजना में 40 फीसदी या उससे ज्यादा दिव्यांगता होने पर ही पात्रता होती है। प्रदेश की दिव्यांग युवती की शादी राज्य के बाहर के दिव्यांग युवक से होने पर एक लाख रुपये नए सं

विरासत चन्देरी--सर्वधर्म समभाव* *ईसाई चबूतरा* ---------------------- ----------------------

        किला पहाड़ी पर स्थित एक अनाम चबूतरा और चबूतरा पर स्थापित पाषाण निर्मित प्रभु यीशू की पहचान प्रतीक चिन्ह क्रूस चन्देरी में ईसाई समुदाय से संबंधित किसी अनाम सदस्य की उपस्थिति का एक मात्र साक्ष्य होकर विरासत चन्देरी का अभिन्न अंग है | पूर्व काल में चबूतरा के आसपास एक अन्य चार दीवार के निशानात चबूतरा का ही अंग जान पडते है। अच्छी बात यह है कि चबूतरारूपी स्मारक बहुत हद तक मजबूत स्थिति में मौजूद है।            19वीं सदी स्थापना का संकेत देता यह चबूतरा, चबूतरा से लगकर चार दीवार के निशानात, पत्थर पर उकेरा गया क्रूस का चिन्ह प्रभु यीशू की याद सहित उनके द्वारा किए गए त्याग, बलिदान की याद दिलाता हुआ हेरिटेज चन्देरी के समक्ष शोध-खोज हेतु मार्ग प्रशस्त करता है |        आज महत्वपूर्ण यह नही है कि इस चबूतरा एवं चबूतरा पर प्रभु यीशू के पहचान प्रतीक चिन्ह क्रूस का निर्माण कब, किस काल खण्ड़ में हुआ है | आज महत्वपूर्ण यह भी नही है कि इस चबूतरा का निर्माण, क्रूस का निर्माण किसने और क्यों करवाया |         आज महत्वपूर्ण यह भी नही है कि उस अनाम ईसाई सदस्य का नाम क्या था और चन्देरी से उसका किस प्रकार और

इंदौर नगर निगम का बर्खास्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निकला करोड़ों का आसामी

 मध्य प्रदेश लोकायुक्त संगठन की इंदौर टीम ने नगर निगम के बर्खास्त बेलदार (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) और उसके भाइयों के निवास पर मंगलवार को छापेमारी की। बेलदार के पास करीब एक करोड़ रुपये की अनुपातहीन संपत्ति मिली है, जबकि वेतन-भत्तों के रूप में उसे अब तक मात्र 22 लाख रुपये ही मिले हैं। उसे सात बार निलंबित किया गया, लेकिन हर बार बहाल होकर बिल कलेक्टर जैसी अहम जिम्मेदारी संभालता रहा। शिकायतों के चलते उसे इसी माह बर्खास्त किया गया था। अब पकड़ा गया तो बोला-'मैं गरीब हूं, शाम का चूल्हा कैसे जलेगा, पता नहीं।' नगर निगम के बेलदार ने एकत्रित की बड़ी मात्रा में आय से अधिक संप त्ति लोकायुक्त इंदौर के एसपी सव्यसाची सराफ के मुताबिक शिकायत मिली थी कि नगर निगम के बेलदार रियाज अंसारी ने बड़ी मात्रा में आय से अधिक संपत्ति एकत्रित कर ली है। इस पर मंगलवार सुबह डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल और टीम ने उसके घर छापेमारी की। टीम सुबह साढ़े पांच बजे स्नेहलतागंज स्थित देवछाया अपार्टमेंट पहुंची। यहां दरवाजा अंसारी ने खोला। इसी समय टीम ने नीचे के फ्लोर पर रहने वाले उसके भाई और मां के फ्लैट पर भी दबिश दी। उसके यहां स

राजनीति में परिवारवाद पर बोले हेमंत सोरेन, शेर का बच्चा शेर...

झारखंड में जीत के बाद राजनीति में परिवारवाद पर बोले हेमंत सोरेन, शेर का बच्चा शेर... झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई में बने झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने बीजेपी को करारी शिकस्त देते हुए एक और राज्य से सत्ता से बेदखल कर दिया. नई दिल्ली:  झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई में बने झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने बीजेपी को करारी शिकस्त देते हुए एक और राज्य से सत्ता से बेदखल कर दिया. राज्य में झामुमो गठबंधन ने 47 सीटों पर कब्जा किया. झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने 27 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में नई सरकार के शपथग्रहण की घोषणा की है. सत्ताधारी बीजेपी को 25 सीटें हासिल हुई. इन चुनावों में झामुमो ने रिकार्ड 30 सीटें जीतीं जिससे वह विधानसभा में सबसे बड़ा दल भी बन गया जबकि सिर्फ 25 सीटें जीत पाने से बीजेपी का विधानसभा में सबसे बड़ा दल बनने का सपना भी चकनाचूर हो गया.    5 साल पहले हेमंत सोरेन ने 23 दिसंबर को ही दिया था इस्तीफा, इसी दिन मुख्यमंत्री के रूप में उभरे झारखंड के चुनावी नतीजों के बाद झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने एनडीटीवी से खास

जीतू सोनी के पार्टनर कोठारी के तीन अवैध टावर तोड़े

 .इंदौर  जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने रविवार को अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। दोपहर में संयुक्त दल जीतू सोनी के पार्टनर निखिल कोठारी द्वारा टेलीफोन नगर में सूर्यशक्ति गृह निर्माण सहकारी संस्था की जमीन पर बनाए तीन टावर के अवैध निर्माण तोड़ने के लिए पहुंचा। कोठारी ने यहां छत से हर फ्लोर पर अवैध निर्माण कर रखा है। फ्लैट की बालकनी को पैक कर उसे कमरे का रूप दे दिया और इसकी अवैध बिक्री की गई। सारे अवैध निर्माण चिह्नित कर दो मशीन लगाकर इन्हें तोड़ने की कार्रवाई दोपहर करीब तीन बजे से शुरू की गई जो शाम छह बजे तक चली। इस दौरान सात मंजिला तीन टॉवरों की हर मंजिल पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। 40 लाख में लिया था फ्लैट मोहम्मद अली उस्मानी ने कहा यहां 40-40 लाख रुपए में फ्लैट लिए थे। कोठारी यहां पर सभी फ्लैट बेचकर पहले ही फरार हो चुका है। नुकसान तो हमारा हुआ है। हम नगर निगम को कंपाउंडिंग राशि भरने को भी तैयार थे।

पसंद की सीट न मिलने से नाराज सांसद प्रज्ञा ठाकुर विमान में ही धरने पर बैठीं

भोपाल एयरपोर्ट / पसंद की सीट न मिलने से नाराज सांसद प्रज्ञा ठाकुर विमान में ही धरने पर बैठीं, 20 मिनट बाद उतरीं स्पाइस जेट के विमान से दिल्ली से भोपाल आते वक्त भाजपा सांसदप्रज्ञा सिंह ठाकुर पसंद की सीट नहीं मिलने से नाराज हो गईं। चर्चा रही कि जब विमान भाेपाल पहुंचा तो वह विमान में ही धरने पर बैठ गई थीं। एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुरोध पर करीब 20 मिनट बाद विमान से उतरीं। दिल्ली से भोपाल आ रहीं थी प्रज्ञा प्रज्ञा शनिवार शाम को दिल्ली से स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी 2489 से भोपाल आ रही थीं। उन्हें सीट नंबर 2-ए दी गई। सांसद चाहती थीं कि प्रोटोकाल के लिहाज से उन्हें सीट नंबर ए-1 दी जाए, लेकिन यह सीट पहले ही दूसरे यात्री को दी जा चुकी थी। शाम सात बजे विमान भोपाल में राजाभोज एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यहां सभी यात्री उतर गए, लेकिन साध्वी नहीं उतरीं। स्पाइस जेट के स्टाफ ने भी उनसे नीचे आने का अनुरोध किया, लेकिन वे नहीं मानीं। बाद में एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम विमान के अंदर पहुंचे और सांसद से नीचे उतरने का अनुरोध किया। इसके बाद वे विमान से उतरीं। उनके विमान से समय पर नहीं उतरने के कारण यह विमान

कमलनाथ कैबिनेट का बड़ा फैसला; पट्टाधारकों को मिलेगा मालिकाना हक, अतिथि शिक्षक नहीं होंगे बाहर

भोपाल. विधानसभा में कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए। इसमें अतिथि विद्वानों को राहत देते हुए नियमितिकरण को लेकर समिति का गठन किया जाएगा। वहीं एक अन्य बड़े निर्णय में मध्य प्रदेश भू राजस्व संहिता में संशोधन करके ग्रामीण क्षेत्रों में बांटे गए पट्टों पर मालिकाना हक दिया जाएगा। अब तक उन्हें मालिकाना हक नहीं मिला था। इसकी वजह से पट्टाधारक कर्ज नहीं ले पाता था और न ही जमानत। इसके लिए सरकार धारा 244 में संशोधन करेगी बुधवार कोमंत्री जीतू पटवारी, पीसी शर्मा और गोविंद सिंह राजपूतने विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोई भी अतिथि विद्वान को उनकी सर्विस से निकाला नहीं जाएगा, इनकी सेवाओं को जारी रखा जाएगा। इससे नियमितिकरण की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे अतिथि विद्वानों को राहत देने की कोशिश की गई है। मंत्री ने यहभी कहा कि इसके लिए अतिथि विद्वानों के नियमितिकरण को लेकर समिति का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही कैबिनेट में अनुपूरक बजट को भी मंजूरी दी गई है। इसे विधानसभा कीशीतकालीन सत्र में प

नायब तहसीलदार और टीम काे रेत माफिया ने डंडों से पीटा

होशंगाबाद .  तवा की बंद पड़ी चपलासर खदान से अवैध रेत से भरी 4 ट्रैक्टर-ट्राॅली काे जब्त कर ला रहे राजस्व अमले पर रेत माफिया ने हमला कर दिया। रेत से भरी 3 ट्रैक्टर-ट्राॅली छुड़ाकर ले गए। डंडों से लैस करीब अाठ-दस लाेगाें ने नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव अाैर पटवारी यशवंत राजपूत, दूलेसिंह राजपूत, अभिषेक ठाकुर की पिटाई कर दी, जबकि तहसीलदार निधि चौकसे को धमकाया। बाद में अफसर-कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। मामले में कलेक्टर धनंजय सिंह भदाैरिया ने एसडीएम से रिपाेर्ट मांगी है।

दिल्ली में अधिकतम तापमान गिरकर 22 साल पुराने रिकार्ड के करीब पहुंचा, उत्तर भारत में अब ऐसा रहेगा मौसम

दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.2 डिग्री सेल्सियस नीचे, हिमाचल में 19 से 21 दिसंबर के बीच भारी बर्फबारी का अनुमान नई दिल्ली:  उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में बर्फीली हवाओं से राहत नहीं मिली और पारा नीचे गिरने से मंगलवार को ठंड और बढ़ गई. दिल्ली में 22 वर्षों में दूसरा सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से आने वाली तेज और ठंडी हवाओं के साथ-साथ बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट आई है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कंपकंपी जारी रही क्योंकि अधिकतम तापमान मौसम के औसत से 10 डिग्री नीचे 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सन 1997 में अधिकतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.   दिल्ली में बुधवार को भी यही स्थिति बनी रहने की संभावना है और अधिकतम और न्यूनतम तापमान 14 और नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है

भाजपा सांसद केपी यादव और बेटे का जाति प्रमाण पत्र निरस्त

मुंगावली एसडीएम ने की कार्रवाई, बेटे को आरक्षण का लाभ दिलाने का आरोप केपी यादव दोषी ठहराए जाते हैं ताे हो सकती है 7 साल तक की सजा अशोकनगर. 2019 के लोकसभा चुनाव में गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से दिग्गज कांग्रेसी ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराकर सुर्खियों में आए भाजपा सांसद डॉ. केपी यादव की मुश्किल बढ़ गई है। सोमवार को मुंगावली एसडीएम ने यादव और उनके बेटे के जाति प्रमाण-पत्र निरस्त कर दिए। यह कार्रवाई एसडीएम द्वारा 2014 में बेटे सार्थक यादव को पिछड़ा वर्ग आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए अपनी आय क्रीमीलेयर 8 लाख रुपए से कम बताने पर की गई है। जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान यादव ने अपनी आय 39 लाख रुपए बताई थी। दोनों आय में अंतर होने पर मुंगावली से कांग्रेस विधायक ब्रजेंद्र सिंह यादव ने इसकी शिकायत एसडीएम से की थी। जांच के बाद एसडीएम ने जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर इसका प्रतिवेदन एडीएम को भेजा है। विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा इस मामले पर बातचीत करने के लिए जब सांसद डाॅ. यादव से बातचीत करना चाही गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। वहीं जिलाध्यक्ष उमेश रघुवंशी जो खुद एडवोकेट हैं उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया। इ

एमसीयू में 23 से शुरू होनी है सेमेस्टर परीक्षा, छात्र और फेकल्टी का विवाद नहीं थमा  

    मप्र / एमसीयू में 23 से शुरू होनी है सेमेस्टर परीक्षा, छात्र बोले- फैकल्टी को बचाने के लिए हमें बनाया जा रहा निशाना  भोपाल . माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में जातिवादी टिप्पणी करने वाली दो एडजंक्ट फैकल्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा कर उन्हें अपराधी बना दिया गया। सीसीटीवी फुटेज में करीब 23 छात्र-छात्राओं की पहचान की गई है। 23 दिसंबर से विवि में सेमेस्टर परीक्षा शुरू होनी है। ऐसे में छात्र परेशान हैं। उनका कहना है कि फैकल्टी को बचाने के लिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। वहीं मामले में अनुशासन समिति विवि प्रशासन को सोमवार को रिपोर्ट सौंपेगी। एबीवीपी के महानगर संगठन मंत्री उपेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि रविवार को एमसीयू में फैलाया जा रहा जातिवाद का मुद्दा पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में लाया गया है। हालांकि, वे मूल रूप से प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराधों को लेकर विशेष सत्र बुलाकर चर्चा करने की मांग को लेकर चौहान के पास पहुंचे थे करणी सेना छात्रों के समर्थन में उतर आई है। प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप स

यूपी तक पहुंची दिल्ली की चिंगारी, सीएम योगी ने की शांति की अपील

  लखनऊ/मेरठ  नागरिकता संशोधन कानून  के खिलाफ दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के आसपास के इलाकों में हुए हिंसक प्रदर्शनों की चिंगारी उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है। यूपी के 6 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध के साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं सीएम  योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों से शांति और सौहार्द की अपील की है। हिरासत में लिए गए जामिया के 50 छात्रों को पुलिस ने किया रिहा  

महाराष्ट्र: सावरकर मुद्दे पर शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में बढ़ सकता है तनाव

Image
संसद में नागरिकता संशोधन बिल के मुद्दे पर दोनों दलों के मतभेद खुल कर सामने आ गए थे। तब उद्धव ठाकरे ने स्थिति को संभाल लिया था। वैचारिक स्तर पर बंटे हुए दोनों दलों के सामने सावरकर विवाद से छुटकारा पाने की बड़ी चुनौती है क्योंकि, जिस तेजी और तल्खी से राहुल गांधी पर शिवसेना नेता संजय राउत ने हमला किया है, उसे कांग्रेस आसानी से पचा नहीं पाएगी। महाराष्ट्र में सत्ता के लिए शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी के बीच बने बेमेल गठबंधन के शुरुआती दौर में ही वैचारिक विवाद खुल कर सामने आने लगे हैं।  वीर सावरकर  पर  कांग्रेस  के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का दिया गया बयान शिवसेना और कांग्रेस के बीच विवाद का कारण बन सकता है। एक सप्ताह के भीतर यह दूसरा मौका है, जब दोनों दल वैचारिक मतभेद के कारण आमने-सामने आ गए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा मंत्रियों को खाता बंटवारे के 48 घंटे के भीतर ही सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।   संसद में नागरिकता संशोधन बिल के मुद्दे पर दोनों दलों के मतभेद खुल कर सामने आ गए थे। तब कांग्रेस को खुश करने के लिए शिवसेना अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्थिति को संभाल लिया था

उत्तराखंड में भारी बारिश की मार, कई जगहों पर बंद रहेंगे स्कूल

उत्तर भारत में इन दिनों लोगों को खराब मौसम की मार झेलनी पड़ रही है. उत्तराखंड में कई जगह भारी बारिश और बर्फबारी देखी जा रही है. इसको लेकर सरकार ने कई जगहों पर स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. पिथौरागढ़ में भारी बारिश के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल शनिवार को बंद रहेंगे. इसके अलावा उत्तरकाशी में भारी बर्फबारी को देखते हुए सरकारी-प्राइवेट स्कूलों के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. वहीं टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून में भी 14 दिसंबर को सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. उत्तराखंड में चारों तरफ बर्फ की चादर बिछी हुई है, सड़कों पर खड़े वाहन जम गए हैं, लोग अचानक इतनी बर्फबारी देखकर हैरान हैं. यहां इलाके सूनसान पड़े हैं. इस बीच सैलानी बर्फ के साथ डांस मस्ती कर खुशी मना रहे हैं. उत्तराखंड के साथ साथ हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर भी जैसे बर्फिस्तान बन गए हैं. हिमाचल प्रदेश के 6 ज़िले बर्फ से पटे पड़े हैं, जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तो कश्मीर में भी लोगों को कुल्फी जम रही है, पारा माइनस में पहुंच गया है. श्रीनगर से लेकर डोडा तक आसमा

मध्यप्रदेश: CAB के विरोध में भोपाल में बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में मध्यप्रदेश लोकतांत्रिक अधिकार मंच के बैनर तले बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भोपाल में बुधवारा चौराहे पर प्रदर्शन किया. भोपाल:  नागरिकता संशोधन विधेयक  के विरोध में मध्यप्रदेश लोकतांत्रिक अधिकार मंच के बैनर तले बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भोपाल में बुधवारा चौराहे पर प्रदर्शन किया. इसी मंच से भोपाल मध्य के विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि अगर राज्य सरकार एनआरसी लागू करेगी तो वे विधानसभा के सदस्य नहीं रहेंगे.   उन्होंने कहा कि जंगे आजादी में जिन्होंने शहादत दी थी उनके सपनों को मोदी-शाह ने तहस नहस कर दिया. मैं सरकार से कहूंगा कि जिस तरह ममता बनर्जी ने साहस दिखाया है, वैसा हमारी सरकार दिखाए और उसे रिजेक्ट करे. अगर सरकार एनआरसी को मानेगी तो मैं विधानसभा का सदस्य नहीं रहूंगा मसूद ने नागरिकता संशोधन बिल का भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि लोगों को इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करना चाहिए. मध्यप्रदेश विधानसभा में 115 विधायकों के साथ अपने दम पर कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से अभी भी एक कदम पीछे है. 230 सदस्यों वाली विधानसभा में 4 निर्दलियों, 2 बसपा और

वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच बंबई शेयर बाजार

                  मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 169 अंक की तेजी के साथ 40,581.71 अंक पर बंद हुआ। बैंक तथा धातु कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ शेयर बाजारों में मजबूती रही। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने नीतिगत दर को यथावत रखते हुए अगले साल तक भी ब्याज दर में बदलाव नहीं करने का संकेत दिया है। इससे वैश्विक स्तर पर बाजार धारणा को बल मिला।कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 300 अंक से अधिक अंक मजबूत हुआ था। हालांकि, अंत में यह 169.14 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,581.71 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.65 अंक यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 11,971.80 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स को सर्वाधिक 7.17 प्रतिशत लाभ हुआ। इसके बाद येस बैंक के शेयर में 5.96 प्रतिशत, वेदांता में 3.68 प्रतिशत, टाटा स्टील में 3.29 प्रतिशत, स्टेट बैंक में 2.91 प्रतिशत और कोटक बैंक में 1.76 प्रतिशत की तेजी रही। एचडीएफसी बैंक 1.18 प्रतिशत जबकि लार्सन एंड टूब्रो 1.23 प्रतिशत मजबूत हुए। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट

भोपाल तेज़ बारिश शुरू

राजधानी भोपाल मैं गरज के साथ मूसलाधार बारिश शुरू सर्दी भी बढ़ी आज दिन मैं भी शीत लहर और बादल छाय हुए थे शाम होते होते जम के बादल बरसे 

अमित शाह के बयान पर बांग्लादेश ने जताई नाराजगी

बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान को ख़ारिज किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं का उत्पीड़न हो रहा है. बांग्लादेश के प्रमुख अंग्रेज़ी अख़बार  ढाका ट्रिब्यून  में 10 दिसंबर को छपे उनके बयान के मुताबिक़ बांग्लादेश सरकार इस मसले को भारत के साथ उठाने से पहले ठीक से पढ़ेगी. उन्होंने कहा, "जो वे हिंदुओं के उत्पीड़न की बात कह रहे हैं, वो ग़ैर-ज़रूरी और झूठ है. पूरी दुनिया में ऐसे देश कम ही हैं जहां बांग्लादेश के जैसा सांप्रदायिक सौहार्द है. हमारे यहां कोई अल्पसंख्यक नहीं है. हम सब बराबर हैं. एक पड़ोसी देश के नाते, हमें उम्मीद है कि भारत ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे हमारे दोस्ताना संबंध ख़राब हों. ये मसला हमारे सामने हाल ही में आया है. हम इसे ध्यान से पढ़ेंगे और उसके बाद भारत के साथ ये मुद्दा उठाएंगे."

नागरिकता संशोधन बिल पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी बोले- 6 महीने में ही सपने पूरे हो रहे हैं, CAB पर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं कुछ दल पीएम मोदी ने कहा, ''पिछले छह महीने में हमने वह किया, जिसके लिए हम जीते थे. यह हमारा सपना था कि हम देश के लिए जिए और देश के लिए मरे.'' उन्होंने कहा, ''पिछले 6 महीने में वह सभी सपने पूरे होते हुए नजर आ रहे हैं, जो हमने देखे थे.'' नई दिल्ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी संसदीयदल की बैठक में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने कहा है कि नागरिका संशोधन बिल का विरोध करके कुछ राजनीतिक दल पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं. पीएम ने यह भी कहा कि इस बिल के जरिए हमने लाखों लोगों की जिंदगी में बदलाव की शुरुआत की है. जिसे कोई नहीं समझ सकता. बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल आज राज्यसभा में पेश होने वाला है. अगर ये बिल राज्यसभा से भी पास हो गया तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए लाखों करोड़ो अल्पसंख्यक शरणार्थियों के लिए भारत की नागरिकता लेना आसान हो जाएगा. इस बिल का जबरदस्त विरोध भी हो रहा है. राज्यसभा में बिल पर चर्चा दोपहर 12 बजे श

फ़िल्म 'पानीपत' का विरोध  आगरा, बागपत में फिल्मकार आशुतोष का पुतला फूंका;

  महाराजा सूरजमल के किरदार व इतिहास से छेड़छाड़ का लगाया आरोप उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पानीपत फिल्म का विरोध  बागपत/आगरा.  फिल्मकार आशुतोष गोवारीकर की मेगा बजट मूवी पानीपत द ग्रेट बिट्रेयल में फिल्माए गए भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल के दृश्यों व संवादों को लेकर उत्तर प्रदेश में विरोध के स्वर उठने लगे हैं। मंगलवार को बागपत में महाराजा सूरजमल जागरुक समिति ने फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका। वहीं, आगरा के तमाम सिनेमा हॉल में फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया गया है। लोगों ने महाराजा सूरजमल के किरदार के साथ अन्याय करने और इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।बागपत के बड़ौत तहसील में बावली रोड जाम लगाते हुए महाराजा सूरजमल जागरूक समिति के पदाधिकारियों ने फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समिति के पदाधिकारियों ने फिल्म पानीपत का विरोध करते हुए सिनेमा संचालक को भी फिल्म न चलाने की चेतावनी दी है। वहीं फिल्म के प्रति जाट समाज में रोष को देखते हुए बड़ौत सिनेमा के संचालक ने फिल्म के सभी शो बन्द कर दिए है। समिति पदाधिकारी दीपक बामनोली ने कहा- फिल्म पानीपत में जा

भोपाल पंचशील नगर के सरकारी स्कूल मैं मिली जली लाश

भोपाल।  राजधानी के पंचशील नगर स्थित सरदार पटेल स्कूल के अंदर एक जली हुई लाश मिली है। संभावना जताई जा रही है कि युवक की हत्या के बाद शव को स्कूल के अंदर लाकर क्लास रूम में जलाया गया है। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस के आला अधिकारी और मंत्री पीसी शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया। घटनास्थल के निरीक्षण के बाद डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि लाश पूरी तरह से जली हुई हालत में मिली है। लाश किसी युवक की है, लेकिन उसकी हालत ऐसी नहीं है कि देखकर शिनाख्त की जा सके। डीएनए रिपोर्ट के बाद ही लाश की शिनाख्त हो पाएगी। उन्होंने कहा कि लाश के पास से एक जंजीर भी मिली है। जंजीर लाश के गले में फंसी हुई मिली है। स्कूल के सीसीटीवी फुटेज लिए जा रहे हैं। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि स्कूल में मिली लाश किसी युवक की है। उसकी उम्र 24-25 साल है। आरोपी स्कूल की बाउंड्री फांदकर अंदर आए हैं। कितने आरोपी है अभी नहीं कहा जा सकता। युवक की हत्या के बाद लाश को जलाया गया है। पीसी शर्मा ने कहा कि शाम तक पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।मौके पर फोरेंसिंक टीम पहुंच गई है। पुलिस ने पंचशील नगर से कर

भोपाल मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन पर नगर निगम का बुल्डोजर चला

भोपाल.  मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन पर नगर निगम का बुल्डोजर चला है। कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को जिला प्रशासन और नगर निगम ने भवन को जमींदोज कर दिया। मौके पर बड़ी संख्यामें पुलिस बल तैनात है। जिला प्रशासन और नगर निगम के अफसरों के मुताबिक पत्रकार भवन की लीज रिन्यूअल की रिव्यू पिटीशन खारिज होने के बाद सरकार ने इमारत को गिराने का निर्देश दिया था। 1969 में पत्रकार भवन का निर्माण किया गया था। मामले को लेकर मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कोर्ट ने पत्रकार समितियों की अपील खारिज कर दी थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पत्रकार भवन जर्जर हो गया था। अब पत्रकारों के लिए सर्व सुविधा युक्त भवन बनाया जाएगा। जिला प्रशासन के अफसरों ने शनिवार को श्रमजीवी पत्रकार संघ के दफ्तर को सील कर दिया था। इसकी वजह प्रशासन ने हाईकोर्ट में लीज को लेकर दायर की गई श्रमजीवी पत्रकार संघ की रिव्यू पिटीशन खारिज होना बताईथी। इधर, संघ का आरोप है कि श्रमजीवी पत्रकार संघ के दफ्तर को सील किया गया है।जबकि उस पर हाईकोर्ट का स्टे है। प्रशासन ने दफ्तर सील करने के बाद इसे जनसंपर्क विभाग को सौंप दिया है। श्रमजीवी पत्

कमलनाथ सरकार ने किया संजीवनी क्लिनिक' का शुभारम्भ

भोपाल। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी मोहल्ला क्लिनिक खोलने की शुरूआत हो गई है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्य का पहला मोहल्ला क्लिनिक खुल गया है। भोपाल के चार इमली इलाके से सटे प्रियदर्शनी नगर में संजीवनी क्लिनिक के नाम से राज्य का पहला मोहल्ला क्लिनिक संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र की शुरूआत हो गई है।कमलनाथ सरकार के मोहल्ला क्लिनिक दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह ही होंगे, लेकिन  मध्यप्रदेश में इन्हें 'मोहल्ला क्लिनिक' की जगह 'संजीवनी क्लिनिक' कहा जाएगा।   संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र में जहां गरीब तबके के लोग मुफ्त में इलाज और अपनी कई तरह की जांच करवा सकेंगे। ग्वालियर के अलावा सागर, रीवा और उज्जैन में यह महोल्ला क्लिनिक खोले जा रहे है।  राज्य सरकार ने भोपाल में 28, इंदौर में 29, जबलपुर में 10, ग्वालियर में 6, सागर में 5, रीवा में 4 और उज्जैन में 6 संजीवनी क्लिनिक खुलेंगे। 50 हजार की जनसंख्या पर एक संजीवनी क्लिनिक खोला जा रहा है। संजीवनी क्लिनिक में निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श और 63 तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही 1

हैदराबाद पुलिस से केंद्र ने मांगी रिपोर्ट, एनएचआरसी की टीम भी जांच के लिए रवाना

हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हैवानियत करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। तेलंगाना पुलिस के अनुसार आरोपियों को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर क्राइम सीन रीकंस्ट्रक्ट करने के लिए ले जाया गया था। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उनपर गोलियां चला दीं। इस मुठभेड़ में चारों आरोपियों की मौके पर ही मौत हो गई। तेलंगाना हाईकोर्ट ने शव को सुरक्षित रखने का दिया आदेश तेलंगाना हाईकोर्ट ने शुक्रवार को राज्य सरकार को निर्देश दिया कि पशु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद उसे जलाकर मारने के चारों आरोपियों के शवों को 9 दिसंबर की रात 8 बजे तक सुरक्षित रखा जाए। हाईकोर्ट ने यह आदेश मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय को इस मामले में न्यायिक दखल देने के अनुरोध पर दिया। इसमें आरोप लगाया गया है कि चारों की हत्या गैरकानूनी है। हाईकोर्ट ने आरोपियों के पोस्टमार्टम का वीडियो सीडी फार्म या फिर पेन ड्राइव में महबूबनगर के प्रधान जिला जज को सौंपने को भी कहा। साथ ही प्रधान जिला जज को सीडी या पेन ड्राइव लेने और इसे शनिवार शाम तक हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को देन

हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया

 हैदराबाद के शादनगर में जानवरों की डॉक्टर से रेप और हत्या के केस में पुलिस ने चार आरोपियों शिवा, नवीन, केशवुलू और मोहम्मद आरिफ को पुलिस रिमांड में रखा गया था. बताया जा रहा है कि पुलिस जांच के लिए चारों को उस फ्लाइओवर के नीचे लेकर गई थी जहां उन्होंने पीड़िता को आग के हवाले किया था. वहां क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जा रहा था. इसी बीच चारों ने भागने की कोशिश की.  इस पर पुलिस ने प्रतिक्रिया करते हुए गोलियां चलाईं और मुठभेड़ में चारों को ढेर कर दिया एनकाउंटर को लेकर साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वी सी सज्जनर ने बताया कि सभी आरोपी को तड़के 3 बजे से सुबह 6 बजे के बीच चंदनपल्ली, शादनगर में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए. वह घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आगे के विवरण का खुलासा किया जाएगा. आरोपियों के एनकाउंटर के पीड़िता के पिता ने पुलिस का आभार जाताया. उन्होंने कहा कि मेरी मृत बेटी की आत्मा को अब शांति मिलेगी. 

मध्य प्रदेश / पांच कलेक्टर समेत 14 आईएएस बदले

भोपाल. सरकार ने गुरुवार को 14 आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया। पांच कलेक्टरों को भी बदला है। दो माह पहले रेत खनन व स्टाॅक वेरिफिकेशन विवाद के कारण सुर्खियों में आए होशंगाबाद कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को भी राज्य सरकार ने हटाया है। इसी विवाद में एसडीएम रहे रवीश कुमार पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी है। इसी तरह एक माह पहले आबकारी आयुक्त पद से हटाए गए 2001 बैच के अधिकारी रजनीश कुमार श्रीवास्तव को राज्य सरकार ने होशंगाबाद का कमिश्नर नियुक्त किया है। दो नवंबर को उनका तबादला आयुक्त भू-अभिलेख व बंदोबस्त ग्वालियर किया गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया। होशंगाबाद कमिश्नर रविंद्र कुमार मिश्रा को जबलपुर संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। तीन माह पहले दतिया कलेक्टर बनाए गए बीएस जामोद को हटाकर जेल व परिवहन का उप सचिव बनाया गया है। यहां बता दें कि होशंगाबाद में रेत विवाद की जांच भी हुई थी, लेकिन शीलेंद्र पर तब कोई आंच नहीं आई। अब जाकर उन्हें कलेक्टरी से हटाकर राजस्व विभाग का उप सचिव पदस्थ किया गया। शीलेंद्र की जगह धनंजय सिंह भदौरिया को होशंगाबाद कलेक्टर बनाया गया है। भदौरिया काे 26 नवंबर को ही संचालक कृषि बनाय

<no title>फिल्मों में स्टार्स पहनते हैं शानदार आउटफिट्स, फिर कहां जाते हैं ये कपड़े?

फिल्मों में स्टार्स पहनते हैं शानदार आउटफिट्स, फिर कहां जाते हैं ये कपड़े? कई कमर्शियल फिल्मों में भी अजीबोगरीब फैशन सेंस होता है. वहीं कई परिधान ऐसे भी होते हैं जिन्हें पहनने की चाह हर कोई रखता है लेकिन फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद स्टार्स की इन ड्रेसेस के साथ आखिर होता क्या है?फिल्में समाज का आइना होती हैं लेकिन कई बार सिनेमा रियलिटी से दूर जाने का तरीका भी होता है. यही कारण है कि एक्टर्स कई फिल्मों में ऐसे शानदार परिधानों में दिखते हैं जिन्हें आम जिंदगी में कोई पहनने के बारे में शायद ही सोचता होगा. इनमें से ज्यादातर परिधान पीरियड फिल्मों के होते हैं लेकिन कई कमर्शियल फिल्मों में भी अजीबोगरीब फैशन सेंस होता है. वहीं, कई परिधान ऐसे भी होते हैं जिन्हें पहनने की चाह हर कोई रखता है लेकिन फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद स्टार्स की इन ड्रेसेस के साथ आखिर होता क्या है? यशराज फिल्म्स की स्टायलिस्ट आयशा खन्ना ने मिड डे के साथ बातचीत में बताया था कि इनमें से ज्यादातर कपड़ों को संभाल कर रख दिया जाता है और उन पर फिल्म के नाम का लेबल लगाया दिया जाता है. इसके बाद इन कपड़ों को मिक्स मैच करने क

प्रियंका रेड्डी के लिए इन्साफ की मांग

Image
प्रियंका रेड्डी के लिए इन्साफ की मांग अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा भोपाल द्वारा की गईं 

रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' का पोस्टर हुआ रिलीज

रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' का पोस्टर हुआ रिलीज बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी जबरदस्त फिल्मों और शानदार अंदाज के लिए खूब जाने जाते हैं. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' का पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो रहा है. इस फिल्म में रणवीर सिंह गुजराती व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आएंगे. वैसे तो फिल्म का पोस्टर काफी मजेदार है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इसके रिलीज होते ही उनके फैंस ने पोस्टर में शामिल गलती को पकड़ लिया. यहां तक कि सोशल मीडिया यूजर ने रणवीर सिंह का पोस्टर शेयर करते हुए उनकी गलती भी बताई है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.  दरअसल, सोशल मीडिया यूजर ने रणवीर सिंह  की अपकमिंग फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के पोस्टर के साथ कंगना रनौत की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' का भी पोस्टर शेयर किया, जो काफी हद तक मिलता-जुलता था. रणवीर के पोस्टर में भी 'तनु वेड्स मनु' के पोस्टर की तरह बैकग्राउंड में कुछ औरतें घूंघट में खड़ी हुई हैं. इन दोनों फोटो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर ने भी रणवीर

रीवा कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के संचालक हो सकते है

रीवा कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के संचालक हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार उन्हें जनसंपर्क संचालक के अलावा मप्र माध्यम का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी बनाया जा सकता है। श्रीवास्तव 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। टीकमगढ़ के रहने वाले ओम प्रकाश श्रीवास्तव शिवपुरी, मंदसौर के बाद रीवा में कलेक्टर बनाए गए हैं। मंदसौर में किसानों पर गोली कांड के बाद शिवराज सरकार ने उन्हें वहां के हालात सुधारने की जिम्मेदारी सौंपी थी। माध्यम से मुक्ति चाहते हैं शुक्ला मप्र माध्यम के प्रबंध संचालक एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला मप्र माध्यम के प्रबंध संचालक पद से मुक्ति चाहते हैं। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से मप्र माध्यम में काम को लेकर अफरा-तफरी के साथ-साथ राजनैतिक हस्तक्षेप का माहौल है। शुक्ला इस विवाद से दूर रहना चाहते हैं। न्यूज वेबसाइट को मिलेगा विज्ञापन  बताया जाता है कि कमलनाथ सरकार ने न्यूज वेबसाइटों को विज्ञापन देने का अंतिम निर्णय ले लिया है। इसके लिए अगले सात दिन में घोषणा कर दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार जनसंपर्क विभाग वेबसाइटों पर विज्ञापन देने के साथ-साथ उन