Posts

Showing posts from April, 2020

प्रवासी मजदूरों को घर लौटने की छूट से डरी इंडस्ट्री, कैसे होगा काम?

नई दिल्ली लॉकडाउन से ठप औद्योगिक गतिविधियों के बीच प्रवासी मजदूरों के घर लौट जाने की केंद्र सरकार की प्रस्तावित छूट से उद्योग जगत के चेहरे पर उदासी छाई हुई है। इनका कहना है कि प्रवासी मजदूरों के भरोसे ही औद्योगिक गतिविधियां चलती हैं। यदि वे ही वापस लौट जाएंगे तो फिर कारखानों में काम कैसे होगा। हालांकि सरकार के इस फैसले से बड़े उद्योगों के चेहर पर उतनी चिंता नहीं है, जितनी चिंता एमएसएमई के चेहरे पर है। लघु उद्यमियों का कहना है कि उनके यहां बड़ी-बड़ी मशीनें नहीं होती हैं, वे तो मजदूरों के भरोसे ही काम करते हैं। इसलिए सरकार इस समय मजदूरों से अपील जारी करे कि वह फिलहाल अपने गांव वापस नहीं जाएं। कैसे चलेगी इंडस्ट्री? भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि बिना मजदूरों के उद्योगपति अपनी फैक्ट्री खोलकर क्या करेंगे। जब पर्याप्त संख्या में काम करने वाले नहीं होंगे तो उनका फैक्ट्री खोलना या ना खोलना सब बराबर है। इसलिए सीआईआई की तरफ से सरकार से इस बारे में एक रिप्रजंटेशन पहले ही दे दिया गया है कि आगामी 4 मई से चरणबद्ध तरीके से काम करने की छूट मिले। अभी जबकि सभी अपने कारख

युवक ने माता-पिता व भाई समेत परिवार के छह सदस्यों को मौत के घाट उतारा, खुद पहुंचा थाने

लखनऊ के बंथरा थाने में एक युवक ने अपने बेटे के साथ मिलकर परिवार के छह लोगों की धारदार हथियार से निर्ममता से हत्या कर दी। अजय सिंह नामक युवक ने संपत्ति के विवाद में सबसे पहले अपने पिता अमर सिंह को लखनऊ बॉर्डर से उन्नाव जिले के विशुन खेड़ा में गड़ासे से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद लखनऊ पहुंचकर बंथरा थाना क्षेत्र स्थित खेत में छोटे भाई अरुण, भाभी राम साखी और भतीजे सौरभ (9 वर्ष) और भतीजी सारिका (2 वर्ष) को मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद घर पहुंचकर मां रामदुलारी की भी हत्याकर दी। वारदात के बाद अजय सिंह व उसका बेटा अंकित सिंह थाने पहुंचे और वारदात की जानकारी दी। जिसे सुनकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय समेत अन्य आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस अजय व अंकित से थाने में पूछताछ कर रही है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि वारदात शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई। अजय सिंह का पिता व परिवार के सदस्यों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। शाम को अजय ने अपने 60 वर्षीय पिता अमर सिंह को विशुन खेड़ा में मौत के घाट उतार दिया। इस

उद्धव की राह होगी आसान, राज्यपाल ने EC से कहा- जल्द कराएं विधान परिषद के चुनाव

कोरोना संकट के बीच चुनाव प्रक्रिया पर EC ने लगाई थी रोक राज्यपाल ने कहा- चुनाव कुछ दिशानिर्देशों के साथ हो सकते हैं कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच महाराष्ट्र में सियासी घमासान भी जोरों पर है. सीएम उद्धव ठाकरे को गवर्नर कोटे से MLC बनाए जाने के मामले पर लंबे वक्त से चुप्पी साधे राज्यपाल ने चुनाव आयोग से जल्द विधान परिषद की 9 सीट पर चुनाव कराने की अपील की है. बता दें कि चुनाव आयोग ने कोरोना संकट के बाद इन 9 सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया को रोक दिया था. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द महाराष्ट्र विधान परिषद की 9 खाली सीटों पर चुनाव कराया जाए. राज्य में मौजूदा अनिश्चितता को समाप्त करने की दृष्टि से विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव का ऐलान हो, जो 24 अप्रैल से खाली हैं. राज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन के बीच कई छूट और उपायों की घोषणा की है. ऐसे में विधान परिषद के चुनाव कुछ दिशानिर्देशों के साथ हो सकते हैं. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं, उन्हें 27 मई से पहले परिषद में निर्वाचित होन

कोरोना: विशेषज्ञों ने चेताया, मई का महीना बेहद अहम, हालात के काबू होने या हाथ से फिसलने का वक्त

नई दिल्ली कोरोना वायरस  को फैलने से रोकने के लिए दो चरणों में लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन की मियाद 3 मई को खत्म होने वाली है। अब सबकी नजर इस पर है कि लॉकडाउन को फिर बढ़ाया जाएगा या नहीं। केंद्र के संकेतों से स्पष्ट है कि देशव्यापी लॉकडाउन को और ज्यादा रियायतों के साथ बढ़ाया भी जा सकता है। हालांकि मेडिकल एक्सपर्ट्स ने चेताया है मई का महीना देश के लिए कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 'बनने या बिगड़ने' वाला साबित हो सकता है लिहाजा बहुत फूंक-फूंककर कदम रखना होगा। इसे लेकर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है, आइए देखते हैं उसकी 10 बड़ी बातें। 1- लॉकडाउन से वायरस नहीं मरेगा, बस फैलाव धीमा करेगा फोर्टिस नोएडा में पुल्मोनोलॉजी ऐंड क्रिटिकल केयर के अडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर राजेश कुमार के मुताबिक मई का महीने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 'मेक ऑर ब्रेक' का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि हमें समझने की जरूरत है कि लॉकडाउन वायरस को खत्म नहीं करेगा, बस उसके फैलाव को धीमा करेगा। उन्होंने रेड जोन्स में लॉकडाउन को कम से कम दो हफ्ते या उससे भी ज्यादा वक्त तक बढ़ाने की वकालत की है। 2- आक्रामक कंटेनमेंट स्ट्रैटिज

मूवमेंट पास मिलने के बाद भी पापा ऋषि कपूर को आखिरी बार नहीं देख पाईं बेटी रिद्धिमा कपूर

नई दिल्ली,। दो साल कैंसर से जंग लड़ने के बाद बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का आज निधन हो गया। सुबह 8:45 बजे मुंबई के एच.एन रिलायंस हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली। मुंबई के मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर पर ऋषि का अंतिम संस्कार किया है। ऋषि के अंतिम संस्कार में कुल 24 लोग ही शामिल हो पाए।  मुंबई पुलिस ने परिवार के 19 लोग और 5 करीबी लोगों को ही एक्टर के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाज़त थी। अफसोस की बात ये है कि ऋषि के अंतिम दर्शन के लिए उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर मुंबई नहीं पहुंच पाईं। वो इस वक्त लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में फंसी हैं, इसी वजह से वो पापा को आखिराी बार नहीं देख पाईं। हालांकि रिद्धिमा ने चार्टर्ड प्लेन से आने की कोशिश की थी, मगर डीजीसीए से अनुमति नहीं मिली। हालांकि दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें मूवमेंट पास मिल गया है, लेकिन अब रिद्धिमा कल यानी 1 मई को मुंबई के लिए रवाना होंगी।   इनको मिली अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाज़त : मुंबई पुलिस ने जिन 24 लोगों को ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाज़त उनके नाम हैं। ऋषि की बहन रीमा जैन, जीजाजी मनोज जैन, पत्नी नी

बच्चों की स्कूल फीस पर फंसा मध्यमवर्ग..* *क्या मध्यमवर्ग को लगेगा एक और आघात?*

    भारत मे शिक्षा चुनौतिपूण स्थिती में पहुंच चुकी है, भारत में 0.75 बिलियन नागरिक 25 या उससे कम उम्र के है। निजी शिक्षा की नैतिकता पर सवाल उठाने के बावजूद देश के सभी राज्यों मे निजी शिक्षा के तेजी से प्रसार के साथ एक मौन निजी स्कूल क्रांति हुई है। इस मौनी निजी स्कूली शिक्षा क्रांति या शिक्षा माफिया से सामजिक स्तर के सभी सशक्त लोग जुडे है चाहे व्यवसायी, मीडिया, राजनितिग्य, अफसर समाज के हर ताकतवर लोग इस खेल मे शामिल है वो भी तब जब भारत ने 2009 मे संयुक्त राष्ट्र के मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा के लिये 'शिक्षा को एक मानव अधिकार के रूप में घोषित किया है', यह अब केवल कागज में मौजूद है।    देश और प्रदेश की कुल आबादी में मध्यम वर्ग का भाग 60% है उसमें भी 80% का भाग 8000 से 15000 प्रति माह कमाने वाले वेतन भोगी, छोटे मझोले व्यापारी हैं। आने वालों दिनों में इनके बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। इस मध्यम वर्ग की मूल तनख्वाह का 35 से 40% खर्चा बच्चों की स्कूल फीस मे निकल जाता है। परन्तु आज  कोरोना के मार में आमदनी तो शुन्य हो ही गई है आदमी के यहां खाने के लाले प

मजदूरों को लाने पर बिहार सरकार ने खड़े किए हाथ, सुशील मोदी बोले- हमारे पास इतने संसाधन नहीं

पटना. केंद्र सरकार ने अप्रवासी मजदूरों (Immigrant laborers) को वापस अपने गृह राज्य लाने के लिए भले ही गाइडलाइन जारी कर दिया हो पर बिहार के मजदूरों की वापसी की राह अभी भी मुश्किल है. दूसरे राज्यों में रहने वाले मजदूर कैसे वापस बिहार आएंगे, इसका कोई जवाब बिहार सरकार के पास फिलहाल नहीं है. मजदूरों को वापस लाने के मामले में बिहार सरकार (Government of Bihar) ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हमारे पास इतने बस नहीं कि सबको बुलाया जा सके.संसाधन की कमी बताते हुए सुशील मोदी मजदूरों को वापस लाने की बात पर कुछ भी साफ नहीं कर पाए. हालांकि, डिप्टी सीएम ने इतना जरूर कहा कि मुख्य सचिव के साथ बैठक कर सारी बातों पर चर्चा करेंगे और कोई रणनीति बनायी जाएगी. विपक्ष ने सरकार की नीयत पर उठाए सवाल बिहारी मजदूरों को वापस लाने के सवाल पर डिप्टी सीएम के हाथ खड़े कर देने पर विपक्ष ने सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस नेता प्रेमचन्द्र मिश्रा ने कहा कि सरकार अब भाग नहीं सकती. बिहार सरकार पहले गाइडलाइन बनाने की बात कह रही थी. अब सबकुछ तय होने के बाद संसाधन का रोना रो रही है. गृह

रघुराम राजन- गरीबों की मदद के लिए 65 हजार करोड़ रुपये की होगी जरूरत

कोरोना संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यानी गुरुवार से अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ संवाद की अपनी श्रृंखला शुरू की है, जिसके तहत पहला संवाद उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से की। कोरोना संकट, लॉकडाउन, अर्थव्यवस्था और इसके प्रभावों के ऊपर राहुल गांधी ने रघुराम राजन से विस्तृत चर्चा की। इस दौरान आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि लॉकडाउन का दूसरा या तीसरा चरण विनाशकारी होगा।  राहुल गांधी के साथ वीडियो सीरीज में कोरोना संकट और अर्थव्यस्था की स्थिति पर चर्चा के दौरान राहुल के सवाल पर कि गरीबों की मदद के लिए कितने पैसे की जरूरत होगो तो रघुराम राजन ने कहा कि कोरोना वायरस से प्रभावित जरूरतमंदों की मदद के लिए करीब 65 हजार करोड़ रुपये की आवश्यक्ता होगी। उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसा कर भी सकते हैं क्योंकि हमारी जीडीपी दो लाख करोड़ की है भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व प्रमुख रघुराम राजन ने कहा कि कोविड -19 स्थिति में लोगों को सशक्त बनाने के लिए विकेंद्रीकरण काफी महत्वपूर्ण है। लॉकडाउन हटाने में हमें समझदारी से काम लेना होगा, नाप-त

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की कुर्सी हिलाना साबित होगी बीजेपी की बड़ी गलती?

मुंबई महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सीएम कुर्सी बचेगी या जाएगी यह अब एक फैसले पर टिका है। विधान परिषद की सीट के लिए उद्धव को मनोनीत करने पर गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को मुहर लगानी है। लेकिन अब तक राज भवन की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया है। राज्यपाल की तरफ से हो रही देरी के बाद अगर उद्धव को पद छोड़ना पड़ा तो  बीजेपी पर इसका क्या असर पड़ सकता है, एक विश्लेषण: बीजेपी के बहुत से समर्थकों को भी लगता है कि अगर कोरोना संकट के बीच उद्धव को सीएम पद से हटना पड़ा तो इससे वह सहानुभूति हासिल कर सकते हैं। मई का महीना सीएम ठाकरे के भविष्य के लिए अहम है। संवैधानिक बाध्यता के तहत अगर राज्यपाल कोटे से उद्धव को एमएलसी बनाने पर निर्णय नहीं होता है तो 27 मई के बाद उन्हें पद त्यागना पड़ेगा। बतौर सीएम उनका छह महीने का कार्यकाल 27 मई तक ही है। यानी इस तारीख से पहले उन्हें विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य बनना जरूरी है। महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने दो दिन पहले राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात करते हुए इस मुद्दे पर जल्द फैसला लेने की अपील की थी। उद्धव पर फैसले में देरी से कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित मह

ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन

एक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया है। 67 वर्षीय अभिनेता को खराब स्वास्थ्य के चलते कल रात एचएन रिलाइंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इरफान खान के दुनिया छोड़ जाने के गम में आंसू अभी सूखे भी नहीं थे कि Bollywood ने अपने चिंटू को भी खो दिया। जी हां, कैंसर से जूझ रहे Rishi Kapoor ने गुरुवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। बीती रात अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि Rishi Kapoor को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। 67 साल के Rishi Kapoor का कोरोना वायरस टेस्ट भी करवाया गया था। बता दें, Rishi Kapoor को 2019 में कैंसर हुआ था और एक साल तक अमेरिका में उनका इलाज चला था। Rishi Kapoor को एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जानकारी के मुताबिक, Rishi Kapoor को सांस में तकलीफ के साथ ही हल्का बुखार था और चेस्ट इन्फेक्शन की आशंका थी। ये लक्षण कोरोना वायरस से जुड़े हैं इसलिए तत्काल इसकी जांच भी करवा ली गई थी।

अयोध्या में वृद्ध साधु की भूख से मौत, पोस्टमार्टम या दाह संस्कार के बजाय स्थानीय पुलिस ने शव नदी में फेंका!

अयोध्या। अयोध्या से दिल को झकझोर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है। सरकार के बड़े-बड़े दावे और समाजसेवियों की फौज ने सिर्फ रोड पर चंद लोगों को खाना खिला कर या राशन किट बांट कर फोटो खिंचवाने तक ख़ुद को सीमित कर लिया है। अयोध्या में स्थित चौधरी चरण सिंह घाट के समीप सरयू तट पर लगभग 80 वर्ष के एक वृद्ध साधु की भूख से मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वृद्ध साधु कई दिन से बीमार चल रहे थे। उनका हाल-चाल ना तो स्थानीय प्रशासन ने लिया ना ही किसी समाजसेवी ने लेना ज़रूरी समझा। बीमारी की हालत में कई दिनों से भूखे-प्यासे साधु ने आखिरकार आज दम तोड़ दिया।  इस सिलसिले में जनचौक की अयोध्या में सरयू के घाट पर फूल बेचने वाले स्कंद दास से बात हुई। उन्होंने बताया कि साधु बारादरी के सामने रहते थे। और छह दिन से भूखे थे। और बीमार भी चल रहे थे। साधु की उम्र 80 साल के आस-पास थी। इलाक़ा कोतवाली थाने के तहत आता है। बताया जा रहा है कि पिछले छह दिनों से वह वहीं पड़े हुए थे। स्थानीय मीडिया  ने बताया कि आज सुबह तक उनका शव रेत में पड़ा हुआ था। लेकिन अचानक वहाँ से ग़ायब हो गया। स्थानीय लोगों से पूछने पर पता चला कि

महाराष्ट्र में सियासी संकट को लेकर उद्धव ने किया पीएम मोदी को फोन, कहा- हस्तक्षेप करें

Image
      महाराष्ट्र में कोरोना  संकट के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी भी डगमगाने लगी है। महाराष्ट्र कैबिनेट ने दो बार  उद्धव ठाकरे  को एमएलसी नामित करने के लिए प्रस्ताव पास कर भेजा, लेकिन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने  पीएम नरेंद्र मोदी  को फोन कर महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। पीएम मोदी ने उन्हें जल्द से जल्द मामले को हल कराने का आश्वासन दिया है। सूत्रों ने बताया कि बुधवार को उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन किया। उन्होंने पीएम मोदी को महाराष्ट्र के सियासी संकट से अवगत कराते हुए कहा कि राज्य में कोरोना संकट चरम पर है। इसी बीच राज्य में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की जा रही है। महाराष्ट्र जैसे इतने बड़े राज्य में राजनीतिक अस्थिरता सही नहीं है, इससे आम जनता में गलत संदेश जाएगा। ठाकरे ने पीएम मोदी से इस विषय पर गौर करने का आग्रह किया है। बताया जा रहा है कि उद्धव की बातें सुनकर पीएम मोदी ने उन्हें मामले को जल्द देखने की बात कही है। बता दें कि उद्धव ठाकरे को 28 मई से

बिना भक्तों की भीड़ के खुले केदारनाथ के कपाट, PM मोदी के नाम से पहली पूजा

केदारनाथ:  आज सुबह मेष लग्न में भगवान केदारनाथ (Kedarnath) धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए. अब अगले 6 महीने तक बाबा केदारनाथ की धाम में पूजा अर्चना होगी. सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर कपाट खुलने के बाद धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम से की गई. धाम को 10 क्विंटल फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है. आपको बता दें कि अभी केवल मंदिर के कपाट खोले गए हैं, ताकि पुजारी बाबा केदार की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर सकें. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते जिला प्रशासन ने आम लोगों को केदारनाथ धाम के दर्शन करने की इजाजत नहीं दी है. फिलहाल, देवस्थानम बोर्ड के 16 सदस्यों को ही पूजा करने की इजाजत दी गई है. चार धाम यात्रा अभी तय नहीं कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन (Lockdown) का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है. चारधाम यात्रा होगी या नहीं, इस पर सरकार की ओर से अभी तक फैसला नहीं हो सका है. यात्रा को लेकर सरकार की ओर से अभी तक किसी भी तरह की कोई एडवाइजरी भी नहीं जारी की गई है.मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भक्तों को दी बधाई- उत्तराखंड सीएम त्रिवेन्द्र सिं

लॉकडाउन में फंसे मजदूर-छात्र जा सकेंगे अपने घर, MHA ने जारी की नई गाइडलाइन

लॉकडाउन में गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन मजदूरों-छात्रों को राहत देने के लिए गाइडलाइन तैयार कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण देश में कई लोग अपने घर से दूर दूसरी जगहों पर फंस गए है. इनमें प्रवासी मजदूर, तीर्थयात्री, पर्यटक और छात्र शामिल है. वहीं गृह मंत्रालय ने फंसे हुए लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइन के तहत फंसे हुए लोग अपने घर जा सकेंगे.   बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों की मांग के बाद गृह मंत्रालय ने अलग-अलग स्थानों पर फंसे हुए प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और छात्रों की आवाजाही के लिए नई गाइडलाइन तैयार की है. नई गाइडलाइन के तहत फंसे हुए लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजा जा सकेगा.   नई गाइडलाइन के मुताबिक सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अपने नोडल अधिकारी नियुक्त करने और ऐसे फंसे हुए व्यक्तियों को वापस भेजने और लेने के लिए एक एसओपी की तैनाती करनी होगी. नई गाइडलाइन के तहत एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के इच्छुक लोगों के लिए राज्यों को आपस में बात करनी होगी.   वहीं एक राज्य से

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, तीन आतंकी ढेर, सेना के मेजर घायल

मेल्होरा गांव में दूसरे दिन भी एनकाउंटर जारी अब तक तीन आतंकी ढेर, मेजर घायल जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. मेलहोरा इलाके में बुधवार को फिर से हुई गोलीबारी में सेना के मेजर घायल हो गए हैं. मंगलवार देर रात से शुरू हुए इस एनकाउंटर में अब तक तीन आतंकी मार गिराए जा चुके हैं. फिलहाल, मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि आज मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षाबल के जवान तीसरे आतंकवादी के शव की तलाश कर रहे थे. इसी दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई है. इस गोलीबारी में 55आरआर के मेजर घायल हो गए हैं. उन्हें सेना से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.   क्या है पूरा मामला शोपियां जिले के जैनपोरा क्षेत्र के मेल्होरा गांव में सुरक्षा बलों को 2 से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद मंगलवार को ऑपरेशन चलाया गया. मंगलवार रात से जारी मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. दो लोगों की लाश मिल चुकी है, जबकि तीसरे आतंकी की लाश तलाशी जा रही है.   10 दिनों में 11 आतंकी ढेर पिछले 10 दिनों में 11 आतंकी मा

बक्सर में कोरोना के 12 नए केस, छह महीने और एक साल की बच्ची भी पॉजिटिव

पटना/बक्सर . इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना (Patna) से आ रही है जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के 12 नए केस मिले हैं. बिहार में फिलहाल इस जानलेवा वायरस का कहर लगातार जारी है. बुधवार को जो 12 नए केस मिले हैं वो सभी बिहार के एक ही जिले यानी बक्सर (Buxar) से हैं. 12 नए मरीजों के मिलने के साथ ही बिहार में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 378 हो गई है. बुधवार को बिहार में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का यह पहला मामला है. इससे पहले मंगलवार को बिहार में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में खासा इजाफा हुआ था.बक्सर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 12 नए मरीजों में जहां पांच पुरुष हैं वहीं सात महिलाएं भी हैं. इस बीमारी ने बक्सर के नया भोजपुर में 6 महीने और 1 साल की बच्ची को भी अपना निशाना बनाया है. इससे पहले बिहार में मंगलवार को कोविड-19 के 20 केस मिले थे पूरे बिहार की बात करें तो मुंगेर के बाद अब बक्सर एक तरह से कोरोनावायरस स्पॉट बनता दिख रहा है. बक्सर के एक ही इलाके में इस बीमारी का संक्रमण हुआ था जिसके बाद केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

UPA सरकार की फोन बैंकिंग का फायदा उठाने वालों ने जानबूझकर नहीं चुकाए लोन- वित्त मंत्री

नई दिल्ली.  कांग्रेस पार्टी पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि जानबूझकर लोन नहीं चुकाने वाले यूपीए सरकार की ‘फोन बैंकिंग’ के लाभकारी हैं.  मोदी सरकार (Modi Government) उनसे बकाया वसूली के लिए उनके पीछे पड़ी है. 50 शीर्ष जानबूझकर लोन नहीं चुकाने वाले (Wilful Defaulters) के लोन को बट्टे खाते में डाले जाने पर विपक्ष के आरोपों के जवाब में सीतारमण ने यह बात कही. इन डिफॉल्टरों के 68,607 करोड़ रुपये के लोन को तकनीकी रूप से बट्टे खाते में डाल दिया गया है.वित्त मंत्री ने मंगलवार देर रात एक के बाद एक ट्वीट किए. विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए वह कांग्रेस पर हमलावर रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आत्मावलोकन करना चाहिए कि क्यों उनकी पार्टी व्यवस्था की सफाई में कोई निर्णायक भूमिका निभाने में असफल रही सीतारमण ने कहा, राहुल गांधी और कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. वह कांग्रेस के मूल चरित्र की तरह बिना किसी संदर्भ के तथ्यों को

पंजाब में 2 हफ्ते बढ़ेगा कर्फ्यू, लोगों को लॉकडाउन से रोजाना 4 घंटे मिलेगी छूट: CM अमरिंदर

नई दिल्‍ली. पंजाब (Punjab) में कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus) के अब तक 322 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश में अब तक 19 लोगों की मोत भी हुई है. देश में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है. इस बीच पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है. सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा है कि प्रदेश के लोगों को लॉकडाउन से रोजाना सुबह 4 घंटे तक राहत दी जाएगी. इस दौरान सभी दुकानें खुलेंगी और लोग खरीदारी कर पाएंगे. मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि प्रदेश में रोजाना सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लॉकडाउन में ढील दी जाएगी.  इसके साथ ही पंजाब में उनकी सरकार ने कर्फ्यू को 2 और सप्‍ताह तक बढ़ाने का फैसला लिया है.बता दें कि देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार सुबह तक को 1,007 हो गई है जबकि संक्रमित मामलों की तादाद बढ़कर 31,332 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमण से 7,695 मरीज ठीक हो गए हैं और एक देश से चला गया था। वहीं 22,629 लोगों का अब भी संक्रमण का इलाज चल रहा है. कुल मामलों में 111 विदेशी शामिल हैं. मंगलवा

इरफान खान का निधन, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ली आखिरी सांस

Image
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। पिछले कुछ दिनों से इरफान खान की तबीयत ठीक नहीं थी, जिसके बाद उन्हें मंगलवार को आईसीयू में भर्ती करवाया गया था। लेकिन अब निर्देशक शूजित सरकार ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया है। बता दें कि मंगलवार को अस्पताल से इस बात की जानकारी सामने आई थी कि इरफान खान की हालत आतों में दर्द और सूजन के कारण थोड़ी बिगड़ गई थी। इसके साथ ही अभिनेता को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। इसके साथ ही ये भी बताया जा रहा था कि अभिनेता की तबीयत में पहले से सुधार है। इस बीच अब शूजित सरकार ने इस बात की जानकारी दी है कि बुधवार को अभिनेता का निधन हो गया है। वहीं फिल्म अंग्रेजी मीडियम की टीम ने भी अमर उजाला से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। शूजित सरकार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ' मेरे दोस्त इरफान, आपने लड़े और खूब लड़े, मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा। हम दोबारा जरूर मिलेंगे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे और आपके परिवार को इस सदमे को सहने की शक्ति।' शूजित में अपने ट्वीट में इरफान खान की पत्नी सुतापा और बाबिल का भी जि

SBI दे रहा है सिर्फ 45 मिनट में सबसे सस्ता लोन, 6 महीने EMI देने की भी जरूरत नहीं

नई दिल्ली:  लॉकडाउन  (Lockdown) के बीच संभावना है कि आपको पैसों को जरूरत पड़े. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अब आपके लिए इमरजेंसी लोन लॉन्च किया है. लॉकडाउन के बीच आपको घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है. सबसे अच्छी बात ये है कि मात्र 45 मिनट में आपको लोन मिल भी जाएगा. 6 महीने EMI देने की जरूरत भी नहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लॉकडाउन की वजह वेतन कटौती और कारोबार में प्रभाव को देखते हुए ही ये लोन ग्राहकों के लिए निकाला है. ये इमरजेंसी लोन सिर्फ एसबीआई ग्राहकों के लिए ही है. बैंक ने कहा है कि लोन लेने वाले ग्राहकों को 6 महीने तक किस्तें देने की जरूरत नहीं है. EMI 6 महीने बाद शुरू होगा. सबसे सस्ता है लोन SBI ने ये नया लोन फिलहाल सिर्फ अपने बैंक ग्राहकों के लिए निकाला है. इस पर्सनल लोन के लिए ग्राहकों से 10.50 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा. जो फिलहाल देश के किसी भी बैंक के ब्याज से काफी सस्ता है. सबसे सस्ता है लोन SBI ने ये नया लोन फिलहाल सिर्फ अपने बैंक ग्राहकों के लिए निकाला है. ऐसे करें अप्लाई ग्राहको को अपने रजिस्टर्ड नंबर से PAPL<एकाउंट नंबर के आ

कोरोना से कब मिलेगी मुक्ति?

Lockdown से आजादी कब मिलेगी? इसका अभी तक एक ही जवाब है - जब कोरोना से मुक्ति मिलेगी . लेकिन सवाल ये है कि आखिर कोरोना से पूरी तरह मुक्ति कब मिलेगी ? इस सवाल का जवाब दिया है सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्‍नोलॉजी और डिजाइन ने. जिसने 25 मई तक भारत में कोरोना के 97 प्रतिशत खत्म होने की भविष्यवाणी की है . ये भविष्यवाणी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) पर आधारित है, जिसमें करीब 85 देशों में कोरोना संक्रमण के मामले और स्वस्थ होने वाले मरीजों के डाटा का अध्ययन किया गया है . क्‍या कहती है रिपोर्ट? भारत में 25 मई तक कोरोना संक्रमण के 97 प्रतिशत मामले खत्म हो जाएंगे. चार जून तक ये संक्रमण 99 प्रतिशत खत्म हो जाएगा और इसे पूरी तरह खत्म होने में एक अगस्त तक का समय लगेगा . इसी तरह पूरी दुनिया में 30 मई तक 97 प्रतिशत कोरोना खत्म हो जाएगा . 16 जून तक ये 99 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा और सौ प्रतिशत खत्म होने में 27 नवंबर तक का वक्त लगेगा . कोरोना का सबसे ज्यादा कहर झेल रहे अमेरिका में 15 मई तक 97 प्रतिशत कोरोना वायरस खत्म हो सकता है . वहां 27 मई तक 99 प्रतिशत और 5 सितंबर तक इस वायरस की पूरी त

मामूली लक्षण वाले कोविड मरीजों का घर पर ही ऐसे करें देखभाल, केंद्र ने जारी किया गाइडलाइंस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अगर किसी कोरोना मरीज में बिल्कुल सामान्य लक्षण दिख रहे हों और उसकी हालत स्थिर हो तो उसका घर में ही देखभाल करना बेहतर है। ऐसे मरीजों की देखभाल करने वालों के लिए गाइडलांस जारी किया गया है। नई दिल्ली केंद्र सरकार  कोरोना वायरस  से संक्रमित वैसे मरीजों का इलाज और देखभाल घर पर ही करने के पुराने गाइडलाइंस को अपडेट किया है जिनमें बीमारी के मामूली लक्षण दिख रहे हों। कोरोना पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अगरवाल ने कहा कि बेहद मामूली लक्षणों वाले मरीजों को घर में ही आसलोशन में रखना बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों की घर में देखभाल करने वालों के लिए कुछ विशेष सावधानियां बरतने की हिदायत दी गई है। इनमें मास्क से लेकर हाथों की सफाई, ग्लोव आदि तक विस्तृत दिशानिर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया, 'बहुत मामूली लक्षणों वाले मरीजों को अस्पताल के बजाय घर में ही अलग रखना अधिक सुरक्षित होने के कारण यह व्यवस्था दी गई है। इसमें मरीज और उसकी नियमित देखभाल के लिए निर्दिष्ट व्यक्ति (केयर गिवर) के लिए विशेष सुरक्षा उपाय सुझाए गए ह

31 मई से रोजाना एक लाख कोरोना टेस्ट करेगी सरकार, ये है प्लान

नयी दिल्ली :  देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. वैसे में कोरोना टेस्ट में तेजी लाने पर विचार किया जा रहा है. संक्रमितों का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार ज्यादा से ज्यादा टेस्ट पर जोर दे रही है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मंगलवार को जैव तकनीक विभाग के 18 शोध संस्थानों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस के इलाज और टीके को विकसित करने के लिये जारी शोध कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कोविड-19 के परीक्षण की स्वदेशी किट भी यथाशीघ्र विकसित करने की जरूरत पर बल दिया. डॉ हर्षवर्धन ने कहा, हम 31 मई तक आरटी-पीसीआर और एंटीबॉडी टेस्ट किट भारत में ही तैयार करने लगेंगे. उन्होंने बताया, हमारा लक्ष्य 31 मई से हर दिन एक लाख टेस्ट करने का है. गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1594 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 29,974 हो गयी है.   स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की

टेस्टिंग किट पर टकराव

 भारत ने रैपिड टेस्टिंग किट का ऑर्डर कैंसिल किया तो चीन ने कहा- हमारी किट को घटिया बताना गलत और       गैरजिम्मेदाराना  नई दिल्ली.  भारत सरकार ने सोमवार को चीन की दो कंपनियों को दिया गया रैपिड टेस्टिंग किट का ऑर्डर कैंसिल कर दिया था। अब इस मामले पर टकराव शुरू हो गया है। चीन ने मंगलवार को कहा कि हमारी किट परघटियाहोने का ठप्पा लगाना अनुचित और गैर-जिम्मेदाराना है। ऐसे बयान पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं। चीन ने कहा कि हम कोरोनावायरस से लड़ाई में ईमानदारी से भारत का समर्थन कर रहे हैं और इसके लिए ठोस कदम भी उठा रहे हैं। भारत स्थित चीन के दूतावास के प्रवक्ता जि रोंग ने कहा, ‘‘चीन की ओर से एक्सपोर्ट किए जाने वाले मेडिकल प्रोडक्ट की क्वॉलिटी का पूरा ध्यान रखा जाता है। इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की जांच में आए नतीजों और उनके फैसले से हम काफी चिंतित हैं। चीनी कंपनियों की रैपिड टेस्ट किट कई देशों में बेहतर परिणाम दे रही हैं। इसमें यूरोप, एशिया और लैटिन अमेरिका के कई देश हैं। उम्मीद है कि भारतीय पक्ष चीन की सद्भावना और ईमानदारी का सम्मान करते हुए चीनी कंपनियों के साथ इस मुद्दे को हल कर स

बिग बॉस' के इस विजेता ने लॉकडाउन के बीच लिए सात फेरे, घर की छत पर ही कर ली शादी

Image
बिग बॉस 2' के विजेता आशुतोष कौशिक लॉकडाउन के बीच शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी बेहद सादगी से हुई जिसमें दोनों परिवारों के महज चार लोग ही मौजूद थे। आशुतोष ने शादी में खर्च होने वाले पैसे पीएम केयर्स फंड में दे दिए आशुतोष उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने अलीगढ़ की रहने वालीं अर्पिता से शादी की। शादी की रस्में आशुतोष के नोएडा, सेक्टर 100 में स्थित घर पर हुई। लॉकडाउन से पहले दोनों का रिश्ता तय हो गया था। 26 अप्रैल को शादी की तारीख तय हुई थी। ऐसे में आशुतोष ने शादी की तारीख आगे बढ़ाने की बजाय इसी दिन शादी के बंधन में बंध गए। आशुतोष कौशिक ने अपने फेसबुक अकाउंट से कई वीडियो शेयर किए हैं जिसमें दुल्हा-दुल्हन फेरे लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जो पंडित आए थे उन्होंने भी मास्क लगा रखा था। वीडियो के बैकग्राउंड में कई लोग कह रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग रखिए। आशुतोष कौशिक 'एमटीवी रोडीज' जीतने से चर्चा में आए थे। उस वक्त वो टीवी का बड़ा नाम बन गए थे। 'रोडीज' के बाद वो 'बिग बॉस' पहुंचें जहां वो फिर से एक और शो जीतने में कामयाब रहे। दोनों शो के विजेता

कल कितने बजे धरती के पास से गुजरेगा एस्टेरॉयड, जानिए स्पीड और दूरी?

बस कुछ घंटे बाकी है, जब धरती के बगल से एक आफत गुजरेगी. वैसे तो ये आफत धरती से लाखों किलोमीटर दूर से निकल रही है. लेकिन अंतरिक्ष में ये दूरी बहुत ज्यादा नहीं मानी जाती. वह भी तब जब सामने से आ रही आफत की स्पीड किसी रॉकेट से तीन गुनी ज्यादा हो. इस गति से अगर यह धरती या किसी भी ग्रह से टकराया तो बड़ी बर्बादी ला सकता है. कोरोना से जूझ रही दुनिया के सामने ये नई मुसीबत अंतरिक्ष से आ रही है. इसे लेकर दुनिया भर के वैज्ञानिक परेशान हैं. अगर दिशा में जरा सा भी परिवर्तन हुआ तो खतरा भयानक होगा.  अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने करीब डेढ़ महीने पहले खुलासा किया था कि धरती की तरफ एक बहुत बड़ा एस्टेरॉयड तेजी से आ रहा है. बताया जाता है कि यह एस्टेरॉयड धरती के सबसे ऊंचे पहाड़ माउंट एवरेस्ट से भी कई गुना बड़ा है. इतनी गति से यह अगर धरती के किसी हिस्से में टकराएगा तो बड़ी सुनामी ला सकता है. या फिर कई देश बर्बाद कर सकता है. हालांकि, नासा का कहना है कि इस एस्टेरॉयड से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह धरती से करीब 63 लाख किलोमीटर दूर से गुजरेगा. अंतरिक्ष विज्ञान में यह दूरी बहुत ज्यादा नहीं मानी जाती लेकिन

कोरोना `काल` में सियासी संकट, BJP का दामन छोड़कर CM बने उद्धव की कुर्सी

मुंबई:   लॉकडाउन (Lockdown)  के बीच महाराष्ट्र के  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के सामने बड़ा राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है. इस संकट के चलते उनकी सीएम की कुर्सी पर भी संकट मंडराने लगा है. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने सोमवार विधानपरिषद की खाली एक सीट पर उद्धव को एमएलसी मनोनीत करने राज्यपाल के लिए भगत सिंह कोश्यारी से दोबारा सिफारिश की है. ठाकरे अब तक किसी भी सदन के सदस्य नहीं बन सके हैं. महाराष्ट्र कैबिनेट ने कोरोना संक्रमण से उत्पन्न मौजूदा स्थिति का हवाला देते हुए जल्द मनोनीत करने की राज्यपाल को दोबारा सिफारिश भेजी है. देखना है कि राज्यपाल इस पर क्या निर्णय लेते हैं.  ठाकरे ने 28 नवंबर को एनसीपी और कांग्रेस से हाथ मिलाकर प्रदेश में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाई थी. इस लिहाज से मुख्यमंत्री कुर्सी पर बने रहने के लिए उद्धव ठाकरे को 28 मई तक प्रदेश के किसी भी सदन की सदस्यता हासिल करनी होगी.    भारतीय संविधान के अनुच्छेद 164(4) के तहत  किसी भी सदन से जुड़े ना होने के बावजूद भी कोई भी शख्स 6 महीने तक मंत्रिमंडल में मंत्री या मुख्यमंत्री पद पर बने रह सकता है. और अब इन बदले राजनीति मा

शिवराज और सिंधिया में बढ़ेगा तनाव, 

शिवराज सरकार में पांच मंत्रियों की ताजपोशी,    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सहयोगी के रूप में सरकार में 5 मंत्रियों को शपथ दिलाकर महत्वपूर्ण विभागों का दायित्व सौंपा है l इन पांच मंत्रियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे के दो लोगों को लिया है शिवराज ने मंत्रिमंडल का गठन बढ़े दबाव और दावों के बीच किया है क्योंकि उन्हें पता था कि मंत्रिमंडल के गठन में बीजेपी विधायकों और सिंधिया के बीच नाराजगी पनपेगी l और हुआ भी वही शिवराज जी ने बहुत साधने की कोशिश जरूर की लेकिन नाराजगी और असंतोष को दूर नहीं कर पाए l हालांकि यह मिनी मंत्रिमंडल है लेकिन इसमें भी  सरकार का भविष्य अभी से दिखने लगा है l अब जब आगे भी मंत्रियों को बनाया जाएगा तब भी यही स्थिति निर्मित होगी l मतलब साफ है कि अब शिवराज और सिंधिया मैं अनवर होने वाली है सिंधिया अपने खेमे से अधिक से अधिक लोगों को मंत्री बनाना चाहते हैं l यदि शिवराज सिंधिया को साधते है तो अपने विधायकों को मंत्री नहीं बना पाएंगे ऐसी स्थिति में उन्हें दोनों तरफ से नाराजगी झेलनी पड़ेगी दबाव और दावों की लड़ाई में मुसीबत सरकार की ही होगी,  क्योंकि इस बार दावेदारी कई

लॉकडाउन : यूपी में हाईवे पर ढाबे और पंचर की दुकानें खोलने की तैयारी

लॉकडाउन के दौरान देश भर में ट्रकों से जरूरी सामानों की ढुलाई हो रही है। सफर के दौरान ड्राइवर और खलासी की परेशानी और टायर पंचर व तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ रहा है। इससे राहत दिलाने के लिए शासन ने राष्ट्रीय राजमार्गो पर भोजनालय, ढाबा समेत वर्कशाप खोलने की तैयारी में है। इस संबंध में सोमवार को शासन ने प्रदेश भर के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने भारत सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक ढाबों और वर्कशॉप के संचालन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। जहां ढाबों को चिन्हित करके वर्कशॉप शुरू कराया जाए। संचालक का पूरा ब्यौरा परिवहन आयुक्त कार्यालय भेजना होगा।   यूपी में कोरोना के 113 नए मरीज, अब तक 1986 मामले प्रदेश में सोमवार को कोरोना से संक्रमित 113 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें अकेले कानपुर के ही 27 हैं। इसके बाद सबसे ज्यादा मरीज 17 फिरोजाबाद में पाए गए हैं। इस तरह अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1986 पहुंच गई है। इसमें तबलीगी जमात के 1089 हैं। प्रदेश में कोरोना से प्रभावित 60 जिले हैं। झांसी और गोरखपुर कोराना सोमवार को संक्रमित जिलों में शामिल

बिना ट्रायल वैक्सीन का उत्पादन अगले माह से, भारत में एक हजार रुपये हो सकती है कीमत

दवा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कंपनी मई-जून में कोरोना के इलाज के लिए एक वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल और उत्पादन एक साथ शुरू कर सकती है। कंपनी इस वैक्सीन का निर्माण पुणे स्थित प्लांट से शुरू कर सकती है। कंपनी के मुताबिक, 'देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए बिना ट्रायल उत्पादन का जोखिम लिया जा रहा है। ट्रायल सफल रहा तो दवा सितंबर-अक्तूबर के बीच में उपलब्ध हो जाएगी। वैक्सीन को कंपनी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर बनाएगी। दवा कंपनी सीरम दुनियाभर में सबसे अधिक टीके और उसके डोज बनाने के लिए जानी जाती है। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया, मई से भारत में ट्रायल शुरू कर देने की उम्मीद है। भारत में एक हजार रुपए की कीमत हो सकती 

दिल्ली में आज से लॉकडाउन में ढील, प्लंबर- इलेक्ट्रिशियन को छूट, खुलेंगी कुछ दुकानें

दिल्ली सरकार ने किया लॉकडाउन में छूट का ऐलान आज से खुलेंगी एजुकेशनल बुक स्टोर और पंखे की दुकान कोरोना से जूझ रही दिल्ली को लॉकडाउन में राहत मिली है. दिल्ली सरकार ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद पशु चिकित्सकों, प्लंबर और बिजली कर्मियों पर रोक हटा दी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने आदेश में हेल्थ वर्कर्स, लैब टेक्नीशियन और वैज्ञानिकों की अंतर-राज्य यात्रा की भी अनुमति दी. दिल्ली में आज से सभी वेटनरी हॉस्पिटल, डिस्पेनसरी, क्लिनिक, पैथॉलोजी, लैब और वैक्सीन-मेडिसिन की बिक्री और सप्लाई की इजाजत दे दी हई है. इसके साथ ही सभी मेडिकल स्टाफ, वैज्ञानिक, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन के अलावा हॉस्पिटल स्टाफ को अंतरराज्यीय परिवहन (हवाई यात्रा भी) की यात्रा दी गई है. इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और वॉटर प्यूरिफायर के मैकेनिक को भी छूट दी गई है. दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में स्टूडेंट के लिए एजुकेशनल बुक स्टोर और इलेक्ट्रिक फैन की दुकान को भी खोलने की इजाजत दी गई है. गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में इन सभी को छूट के दायरे में रखा था. अब इसे दिल्ली सरकार ने लागू कर दिया है.   दिल्ली मे

लॉकडाउन में 1600 किमी पैदल चलकर मुंबई से गांव पहुंचा युवक, 4 घंटे में ही मौत

लॉकडाउन की वजह से घर से हजारों किलोमीटर दूर मुंबई में फंसे एक युवक को जब खाने-पीने की दिक्कत होने लगी तो उसे अपना गांव याद आने लगा। चौतरफा बंदी की वजह से जब साधन नहीं मिला तो उसने पैदल ही गांव जाने का फैसला कर लिया। श्रावस्ती जिले के रहने वाले युवक ने बहराइच के रास्ते 1600 किमी की दूरी पैदल तय कर गांव की राह तो नाप ली, पर होनी को यह मंजूर नहीं था। घर से कुछ ही दूर पहले संदिग्ध परिस्थितियों में उसने दम तोड़ दिया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।बताते हैं कि गांव पहुंचने के बाद युवक को सरकारी स्कूल में क्वारंटीन किया गया था, जहां 4 घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। क्वारंटीन युवक की मौत के बाद प्रशासन में खलबली मच गई। मौत की वजह स्पष्ट नहीं होने की वजह से प्रशासन ने सतर्कता के मद्देनजर कोविड-19 की सैंपलिंग कर जांच के लिए भेज दिया है। साथ ही रिपोर्ट आने तक शव को हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है। अचानक पेट दर्द उठा और फिर.... जिले के मल्हीपुर थाना के मटखनवा गांव का एक युवक सुबह लगभग सात सात बजे बहराइच होकर पैदल अपने गांव आया। यहां उसे सीधे प्राथमिक विद्यालय मटखनवा में क्वारंटीन कर दिया गय

ममता बनर्जी बोलीं- लॉकडाउन पर केंद्र सरकार दे रही विरोधाभासी बयान, मीटिंग में भी बोलने नहीं दिया

कोलकाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi cm meeting) के साथ मुख्यमंत्रियों की मीटिंग के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम  ममता बनर्जी  ( Mamta Banerjee ) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र सरकार (Central Government) विरोधाभास वाले बयान दे रही है। एक तरफ केंद्र सरकार कहती है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाए, दूसरी तरफ वह दुकानें खोलने का आदेश देती है। अगर आप दुकानें खोल देंगे तो लॉकडाउन का पालन कैसे होगा? ममता ने यह भी कहा कि पीएम मोदी की मीटिंग में कई मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका ही नहीं दिया गया। हाल ही में गृह मंत्रालय ने दुकानें खोलने पर एक आदेश जारी किया था। ममता बनर्जी ने कहा है कि गृह मंत्रालय के इस आदेश पर और अधिक स्पष्टता की जरूरत है। ममता बनर्जी ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पीएम मोदी के साथ हुई मीटिंग के दौरान रोटेशन सिस्टम का हवाला देकर कई राज्यों को बोलने का मौका ही नहीं दिया गया। टीएमसी चीफ ममता का आरोप- पीएम मोदी की मीटिंग में बोलने नहीं दिया ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वह कई मुद्दों पर सवाल पूछतीं। टीएमसी

PM नरेंद्र मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए की अशोक गहलोत की तारीफ, बैठक में किस राज्य के सीएम ने क्या मुद्दा उठाया

कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन बढने की संभावनाओं के बीच राज्यों ने केंद्र सरकार पर जीएसटी के बकाया और आर्थिक पैकेज का दबाव बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों ने जीएसटी के बकाया, आर्थिक पैकेज और प्रवासी मजदूरों का मुद्दा उठाया। प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ना चाहिए। मुख्यमंत्रियों की राय थी कि जिस तरह मामले बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए लॉकडाउन हटाने में बेहद सजग रुख अपनाने की जरुरत है। नारायणसामी ने कहा कि लॉकडाउन के बीच आर्थिक गतिविधियों को इजाजत दी जानी चाहिए। क्योंकि, राज्य बेहद संकट के दौर से गुजर रहे हैं। पार्टी शासित राज्यों ने जीएसटी का बकाया और आर्थिक पैकेज फौरन जारी किया जाना चाहिए। हालांकि, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने राज्यों को वित्तीय पैकेज देने के संदर्भ में कुछ स्पष्ट नहीं किया। बैठक में कई सीएम ने मजदूरों का भी मुद्दा उठाया।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री

आईसीएमआर ने राज्यों से कहा, दो चीनी कंपनियों का रैपिड टेस्टिंग किट ना करें इस्तेमाल

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमार) ने रैपिड एंटीबॉडी ब्लड टेस्ट को लेकर राज्यों को जारी अडवाइजरी में बदलाव करते हुए दो चाइनीज कंपनियों के रैपिड टेस्ट किट का इस्तेमाल रोकने को कहा है। ये दो कंपनियां हैं, गुआंगजाउ वूंडफो बायोटेक और जुहाई लिवजन डायग्नोस्टिक्स।  आईसीएमआर ने यह कदम कई राज्यों की ओर से इन टेस्टिंग किट की गुणवत्ता को लेकर शिकायत के बाद उठाया है। आईसीएमआर ने कहा है कि उसने इन किट्स की जांच की। इनकी संवेदनशीलता में काफी भिन्नता देखी गई। राज्यों से कहा गया है कि वे इन दो कंपनियों के टेस्टिंग किट का इस्तेमाल रोक दें और सप्लायर्स को किट वापस भेज दें। इससे पहले आईसीएमआर ने राज्यों से दो दिन के लिए रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट्स का इस्तेमाल रोकने को कहा था। आईसीएमआर ने राज्यों को यह निर्देश देते हुए रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट्स उपलब्ध कराया है कि इनका इस्तेमाल सिर्फ सर्विलांस के लिए किया जाएगा। आईसीएमआर ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा है कि कोविड-19 की जांच के लिए नाक या गले से स्वैब लेकर आरटी-पीसीआर सबसे बेहतर है। यह संक्रमण की जल्दी प

PM के साथ बैठक में BJP शासित राज्यों की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग तो कांग्रेस CMs ने मांगा आर्थिक पैकेज'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना संकट को लेकर मुख्यमंत्रियों की सोमवार को हुई बैठक में ज्यादा राज्यों ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने की इच्छा जाहिर की है। नारायणसामी ने प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में सवालों के जवाब में कहा कि सबसे पहले लॉकडाउन को लेकर ही पीएम मोदी ने अपनी बात कहीं और बताया कि कृषि आदि क्षेत्रों में काम को छूट दी जानी आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि कार्य तथा अन्य कार्यों को सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए आरंभ किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन वाले राज्यों के लगभग सभी मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की इच्छा जाहिर की जबकि कांग्रेस तथा कुछ अन्य दलों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र से कोरोना से लड़ने के लिए आर्थिक पैकेज की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रियों ने केंद्र से वस्तु एवं सेवाकर-जीएसटी तथा अन्य मदों के बकाया का तत्काल भुगतान करने भी आग्रह किया ताकि राज्य मजबूती से कोरोना से लड़ सके। नारायणसामी ने कहा

PM बोले- अर्थव्यवस्था की न लें टेंशन, जहां सबसे अधिक केस, वहां जारी रहेगा लॉकडाउन

लॉकडाउन पर पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों संग बैठक अलग-अलग जोन के अनुसार नीति बनाएं राज्य: PM कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. इस बैठक में पीएम मोदी ने लॉकडाउन खोलने को लेकर चर्चा की और कहा कि इसपर एक नीति तैयार करनी होगी, जिसपर राज्य सरकार को विस्तार से काम करना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक में कहा कि राज्य सरकार अपनी नीति तैयार करें और किस तरह लॉकडाउन को खोला जाए. इसमें रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में राज्य अपने इलाकों में लॉकडाउन को खोला जा सकता है. जिन राज्यों में अधिक केस है, वहां लॉकडाउन जारी रहेगा, जिन राज्यों में केस कम है वहां जिलेवार राहत दी जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर टेंशन न लें, हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के अलग-अलग जिलों को जोन के हिसाब से बांटा है, अभी करीब 170 से अधिक जिले रेड जोन में शामिल हैं.   गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट की वजह से देश में 3 मई तक का लॉकडाउन लागू है. इस बीच आगे की रणनीति को लेकर प्रधानमं

कोविड-19 पर पीएम ने मुख्यमंत्रियों से की बात, कहा- लॉकडाउन का मिला लाभ

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति पर चर्चा के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की। बैठक में उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। 22 मार्च को देश में लागू लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चौथी बार सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बात की। जिसमें महामारी की स्थिति और महामारी रोकने के लिए केंद्र और राज्यों द्वारा उठाए गए कदम पर चर्चा की। इस वर्चुअल बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में शामिल होने वाले मुख्यमंत्रियों में अरविंद केजरीवाल (दिल्ली), उद्धव ठाकरे (महाराष्ट्र), ईके पलानीस्वामी (तमिलनाडु), कोनराड संगमा (मेघालय) त्रिवेंद्र सिंह रावत (उत्तराखंड) और आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश) शामिल थे। बैठक में प्रधानमंत्री सफेद और हरे रंग के बॉर्डर वाले गमछे से अपना मुंह ढंके हुए दिखे। मेघालय, मिजोरम, पुड्डुचेरी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, बिहार, गुजरात और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को बैठक में बोलने का मौका मिला। वहीं अन्य मुख्यमंत्र

कैंसर पीड़ित बहन की मदद के लिए 49 साल की महिला ने किया 2400 KM का सफर

देबेश्वरी को जब पता चला कि उनकी बहन को बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत है, जो गुणगांव में भर्ती थीं. इसके बाद देबेश्वरी का परिवार मणिपुर से गुड़गांव रवाना हुआ. लॉकडाउन के कारण रास्ते में होटल या रेस्तरां बंद थे. नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown)  के बीच जो जहां है, वहीं रहने को मजबूर है. सब कुछ थम सा गया है. इस मुश्किल वक्त में भी कुछ लोग हजारों किलोमीटर का सफर कर रहे हैं. ऐसे ज्यादातर लोगों की मंजिल उनके घर हैं. ऐसे ही वक्त में 49 साल की देबेश्वरी 2409 किमी की दूरी नापकर कैंसर पीड़ित बहन सीएच निंगोली के पास पहुंची हैं. निंगाली को बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत है. देबेश्वरी को मणिपुर (Manipur) से कार के जरिये गुड़गांव पहुंचने में चार दिन लगे. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, वे 22 अप्रैल को गुड़गांव पहुंचीं. उनकी बहन निंगोली को फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में जनवरी के आखिरी सप्ताह में भर्ती कराया गया था. उन्हें एक्यूट माइलॉयड ल्यूकेमिया है जो एक प्रकार का ब्लड कैंसर है, जिससे वॉइट रेड सेल्स का अतिरिक्त उत्पादन, सामान्य ब्लड के उत्पादन को प्रभावित करता है

खुशखबरीः लॉकडाउन ने भर दिया ओजोन में हुआ इतिहास का सबसे बड़ा छेद

लॉकडाउन से इंसान भले ही परेशान हो लेकिन जीव-जंतु, पेड़-पौधे और प्रकृति चैन की सांस ले रहे हैं. इस महीने यानी अप्रैल की शुरुआत में वैज्ञानिकों को उत्तरी ध्रुव यानी नॉर्थ पोल के ऊपर स्थित ओजोन लेयर में एक 10 लाख वर्ग किमी का छेद दिखा था. यह इतिहास का सबसे बड़ा छेद था. लॉकडाउन की वजह से कम हुए प्रदूषण की वजह से ये छेद भर गया है. ये एक बड़ी खुशखबरी है.धरती के उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों के ऊपर ओजोन लेयर है. इससे पहले भी लॉकडाउन ने दक्षिणी ध्रुव के ओजोन लेयर के छेद को कम किया था. अप्रैल महीने की शुरुआत में उत्तरी ध्रुव के ओजोन लेयर पर एक बड़ा छेद देखा गया था. वैज्ञानिकों का दावा था कि यह अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा छेद है. यह 10 लाख वर्ग किलोमीटर में फैला था.उत्तरी ध्रुव यानी नॉर्थ पोल यानी धरती का आर्कटिक वाला क्षेत्र. इस क्षेत्र के ऊपर एक ताकतवर पोलर वर्टेक्स बना हुआ था. जो अब खत्म हो गया है. नॉर्थ पोल के ऊपर बहुत ऊंचाई पर स्थित स्ट्रेटोस्फेयर पर बन रहे बादलों की वजह से ओजोन लेयर पतली हो रही थी.ओजोन लेयर के छेद को कम करने के पीछे मुख्यतः तीन सबसे बड़े कारण थे बादल, क्लोरोफ्लोरोकार्बन्स और

पीएम मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात, लॉकडाउन पर होगा फैसला

चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन से बाहर निकलने के प्लान पर हो सकती है चर्चा कोरोना को लेकर PM मोदी का तीसरी बार देश भर के CM के साथ मंथन कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देश भर में लगाए लॉकडाउन के खत्म होने की तारीख नजदीक आ रही है. वहीं, कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को सुबह 10 बजे देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर बैठक करेंगे. माना जा रहा पीएम मोदी देश के मौजूदा हालात, लॉकडाउन की अवधि को तीसरी बार बढ़ाने और गृहमंत्रालय के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के निर्देशों का पालन करने के संबंध में मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे. तीन अहम बिंदुओं पर हो सकती है चर्चा सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में मुख्यमंत्रियों के साथ तीन मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करेंगे. पीएम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की स्थिति और नए कंटेनमेंट जोन बनने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री गृह मंत्रालय की 20 अप्रैल के संबंध में जारी की गई गाइडलाइन के पालन को लेकर भी चर

कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता कटौती के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

नई दिल्ली, मंहगाई भत्ता कटौती के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई है। याचिका में मांग की गई है कि केन्द्र और राज्य सरकारों को तत्काल कर्मचारियों को मंहगाई भत्ते का भुगतान करने का आदेश दिया जाए। यह याचिका सेवानिवृत मेजर ओंकार सिंह गुलेरिया ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है। रिटायर्ड मेजर ने दाखिल की याचिका  याचिका में मंहगाई भत्ते का तत्काल भुगतान करने का आदेश मांगने के साथ कोर्ट से यह भी अनुरोध किया गया है कि केन्द्र सरकार को मंहगाई भत्ते का भुगतान रोकने के बाद से विभिन्न कारोबार सेक्टर को आर्थिक पैकेज देने की योजना घोषित करने से भी रोका जाए। क्योंकि भारत सरकार ने स्वीकार किया है कि देश की वित्तीय हालत अभी ठीक नहीं है। ईमेल के जरिये 24 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट को भेजी गई इस याचिका में कहा गया है कि केन्द्र सरकार को प्रधानमंत्री के कहे मुताबिक काम करना चाहिए जो कहते हैं कि वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान रखो और वेतन में कटौती मत करो। सरकार की घोषणा से पेंशन भोगियों को हुआ नुकसान  रिटायर्ड मेजर ने याचिका में कहा है कि वह कैंसर के मरीज हैं और दाहिने पैर से विकलांग हैं। वरिष्ठ नागरिक होन

लॉकडाउन के बीच बिहार में बाजार और दुकानें खोलने के फैसले के लिए नीतीश सरकार ने बनाया ये प्लान

आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य दुकानों के बिहार में खोले जाने की अनुमति दिए जाने को लेकर राज्य सरकार एक विशेष प्लान पर काम कर रही है। सरकार ने तय किया है कि बाजार और दुकानें खोलने का निर्णय वह खुद नहीं लेनी। इसकी जिम्मेदारी पहले जिले में तैनात अधिकारियों पर होगी। जिलों से फीडबैक लिया जाएगा। जिलों से मिले फीडबैक के आधार के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने रविवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दुकानों के खोले जाने के केंद्र सरकार के आए निर्णय के आलोक में राज्य सरकार जिलों से फीडबैक ले रही है। गौरतलब हो कि शनिवार को भी इसको लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। बैठक में यह बात सामने आई थी कि एक साथ सभी दुकानों को खोलने की अनुमति देना ठीक नहीं होगा। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चरणवार ही दुकानों को खोलने की इजाजत दी जाएगी। हालांकि इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है। बिहार में कोरोना पीड़ितों की संख्या 274 हुई बिहार के गोपालगंज में 9 और रोहतास में 6 सहित कुल 23 नए कोरोना पीड़ितों की रविवार को पहचान क

मुख्यमंत्रियों के साथ कल फिर PM मोदी की बैठक, 3 मई के बाद की रणनीति पर होगी चर्चा

लॉकडाउन की स्थिति पर होगी चर्चा गृह मंत्रालय की गाइडलाइन पर भी होगी बात कंटेनमेंट जोन को लेकर भी बातचीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की इस बैठक में कोरोना वायरस से जूझ रहे देश के हालात पर चर्चा की जाएगी और गृह मंत्रालय के निर्देशों के संबंध में जानकारी भी दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में मुख्यमंत्रियों के साथ तीन मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की स्थिति और नए कंटेनमेंट जोन बनने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री गृह मंत्रालय की 20 अप्रैल के संबंध में जारी की गई गाइडलाइन के पालन को लेकर भी चर्चा करेंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक में 3 मई के बाद उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा की जाएगी. लॉकडाउन की स्थिति को लेकर भी इस बैठक में अहम चर्चा की जाएगी. चौथी बार पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ ब