Posts

Showing posts from January, 2023

बागेश्‍वर धाम महाराज के गुरु रामभद्राचार्य को मुस्लिम जज बता चुके हैं 'दैवीय शक्ति'; श्रीराम के जन्‍म से जुड़ा है मामला

Image
छतरपुर स्थित बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के चर्चा में आने के साथ ही उनके गुरु रामभद्राचार्य भी सुर्खियों में आ गए हैं. चित्रकूट में तुलसी पीठ की स्‍थापना करने वाले रामभद्राचार्य महज 2 महीने की उम्र से ही दृष्टिहीन हैं. इसके बावजूद वह 22 भाषाओं के जानकार हैं और दर्जनों पुस्‍तकों की रचना कर चुके हैं. रामभद्राचार्य को पद्म विभूषण से भी सम्‍मानित किया जा चुका है. राम जन्‍मभूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने रामभद्राचार्य से भगवान राम के जन्‍मस्‍थान का शास्‍त्रीय प्रमाण मांगा था. बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री लोगों के मन की बात पर्ची पर लिखने को लेकर इन दिनों में काफी चर्चा में हैं. धीरेंद्र शस्‍त्री के कथित चमत्‍कार को चुनौती भी दी जा चुकी है. साथ ही जादू-टोना और अंधविश्‍वास को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए धीरेंद्र शास्‍त्री पर मामला दर्ज करने की भी मांग की जा चुकी है. हालांकि, इस मामले में उनको क्‍लीन चिट दी जा चुकी है. रामभद्राचार्य ने अपने शिष्‍य धीरेंद्र शास्‍त्री का सार्वजनिक तौर पर बचाव कर चुके हैं. अब सवाल उठता है कि पद्म

भीषण आग, 10 से ज्यादा की मौत, कई लोग फंसे : झारखंड: धनबाद के आशीर्वाद टावर में लगी आग।

Image
 झारखंड के धनबाद में आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगने का मामला सामने आया. आग लगने से पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई.धनबाद के SSP संजीव कुमार के मुताबिक इस हादसे में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि रेस्क्यू का काम अभी जारी है. बता दें कि शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शक्ति मंदिर के पास आशीर्वाद टावर में मंगलवार की शाम भीषण आग लग गई. जिसके बाद लोगो में अफरा-तफरी मच गई.   इस आग ने धीरे-धीरे भयावह रूप ले लिया. दमकल की तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आशीर्वाद टावर में कितने लोग फंसे हुए हैं, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है. बिल्डिंग में लगी आग दूर से ही दिखाई दे रही थी. सीएम सोरेन ने जताया दुख इस घटना को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. सीएम सोरेन ने कहा कि मैं खुद पूरे मामले को देख रहा हूं.  पूजा के दौरान चिंगारी से लगी आग धनबाद के डिप्टी कमिश्नर संदीप कुमार का कहना है कि आशीर्वाद अपार्टमेंट में चल रही किसी पूजा के दौरान चिंगारी से आग लग गई. बचाव कार्य पूरा होने के बाद ही हताहतों की संख्या का पता लगाया जा सकता है. हा

उमा भारती की शराबनीति पर सरकार को चेतावनी:' अब जो होगा उसे कोई रोक नहीं पाएगा'

Image
 भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में जल्द ही उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। भाजपा की ही फायर ब्रांड नेता उमा भारती के तेवर इन दिनों ठीक नहीं दिख रहे हैं। भोपाल के एक मंदिर में चार दिनों तक रुकने के बाद उमा भारती मंगलवार को ओरछा के लिए रवाना हो गई हैं। जाने से पहले उमा भारती ने कहा है कि यदि शराब नीति हमारे मुताबिक नहीं आई तो जो होगा उसे कोई रोक नहीं पाएगा भोपाल के अयोध्या नगर स्थित एक प्राचीन हनुमान मंदिर एवं दुर्गा मंदिर में पिछले तीन दिनों से उमा ठहरी हुई थी। इस मंदिर के ठीक सामने रोड के दूसरी तरफ एक शराब दुकान है। उमा इस दुकान का विरोध कर रही थीं। उमा के तेवर देख दुकान को पर्दे से ढंक दिया था। मंगलवार को दुकान भी बंद रही। इसके साथ ही उमा लगातार सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। उमा ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर शिवराज सरकार को चेतावनी तक दे डाली। उमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अयोध्या नगर स्थित इस मंदिर के सामने जो दुकान है, वो पुलिस विभाग की जमीन है। यानी जिस जमीन पर थाना बनना था, शराब बंद करवाकर कानून व्यवस्था बनाने का काम होना था, वहीं शराब बिक रही है। यह मेरे लिए और बीजेपी के लिए श

अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर की दिन दहाड़े हत्या: सब्जी लेने मार्किट गया था ASI… पीछे से युवक ने डंडे से किया ताबड़तोड़ हमला

Image
  बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ के भीलाईगढ़ से बड़ी खबर प्रकाश में आ रही है। यहाँ एक ASI की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर को एक युवक ने डंडे से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया था। मिली जानकारी के अनुसार ASI के सर पर युवक ने डंडे से हमला कर दिया, जिसके बाद आनन फानन में ASI को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ASI की मौत हो गई। ये मामला बिलाईगढ़ के सरिया थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार ASI अटल चौक में मटर दुकान से मटर खरीद रहा था। तभी अचानक एएसआई के सर पर पीछे से किसी ने हमला कर दिया। खून से लथपथ ASI वही ज़मीन पर गिर गए। सरिया थाना में पदस्थ एएसआई डीएन साहू को आस पास के लोगो ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आरोपी श्यामलाल सिदार मानसिक रूप से विक्षिप्त है। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

किसानों के हितों के लिए वैचारिक क्रांति का आंदोलन होगा जो परिवर्तन लाएगा । राकेश टिकैत

Image
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   उरई । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन की बेटी की शादी में आए दिल्ली के बार्डर पर किसानों के धरना प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत ने रघुवीर धाम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जिस तरह देश की आजादी दिलाने के लिए 90 वर्ष लग गए तब आजादी मिली इसी तरह जब आंदोलन चलते समय सरकार दमन करती रही  वर्ष 2014 के पहले क्या स्तिथि थी अब कुछ ठीक हुई । उन्होंने कहा कि आंदोलन से वैचारिक क्रांति आई है सात आठ वर्ष युवाओं की भागेदारी शून्य थी अब युवा आंदोलन के लिए तैयार है । उन्होंने कहा कि  तानाशाह सरकार पर दवाब बनाने के वैचारिक क्रांति लानी पढ़ेगी इसके लिए हम तैयारी कर रहे है । उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा की  जल्द ही  साप्ताहिक बाजार बंद होने वाले है इससे चार करोड़ से अधिक  दुकानदार खत्म होगे और 20 करोड़ लोग प्रभावित होंगे । उन्होंने कहा कि भाजपा चोरों जैसे काम करती है ऐसे विचारधारा बाली सरकारों को देश राज करना ही नही चाहिए । उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिक्ख और हिंदुओ का

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से आहत सपा नेता ने दिया इस्तीफा, धार्मिक ग्रंथ के खिलाफ टिप्पणी से थे नाराज

Image
 नोएडा,  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर दिए बयान से आहत सपा नेता नवीन दुबे ने रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन में रहने वाले नवीन दुबे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा की तीन दिसंबर 2020 को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पार्टी शामिल कराया था। पार्टी के लिए अपनी समस्त टीम के साथ बीते विधानसभा चुनाव सहित हर मोर्चे पर ईमानदारी से काम किया। उन्होंने कहा कि टीवी चैनलों पर समाजवाद की आवाज को मुखर होकर रखा, लेकिन रामचरितमानस व भगवान श्रीराम पर स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी के बाद भी पार्टी द्वारा उन्हें निष्कासित करने की जगह महासचिव बनाए जाने से अनुभव हुआ कि जिस पार्टी को वह समाजवाद समझ रहे थे वह ऐसी नहीं है। पार्टी में जातिवादी व्यवस्था है। इसलिए प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र स्वीकार करें। वहीं, सपा ग्रामीण के निवर्तमान जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व पार्टी नीतियों के खिलाफ बयानबाजी करने पर नवीन

इज्जत घर का भी नाम बदलकर अमृत सुसू घर कर दो...', मुगल गार्डन पर बोले अखिलेश

Image
 राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किए जाने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कन्नौज पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, 'मैं तो कहूंगा की इस एक्सप्रेस-वे (आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे) का नाम भी अमृत एक्सप्रेस-वे कर दो.' सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'हो सकता है कि हमारा आपका नाम भी अमृत कर दिया जाए, इससे भी बड़ा सवाल है कि कल हमको मंदिर दर्शन नहीं करने दिया... यह बीजेपी के लोग तय करेंगे कि कौन क्या करेगा? मुगल गार्डन का बीजेपी तय करेगी, शर्म आनी चाहिए भारतीय जनता पार्टी के लोगों को जो अपना काम नहीं कर पा रहे हैं.' बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'जो काम सपा के हैं, उनका भी नाम बदल दो, अमृत म्यूजियम कर दो, अमृत इंजीनियरिंग कॉलेज कर दो, अमृत सुसू घर कर दो, क्यों इज्जत घर नाम रखा है.' पुलिस कस्टडी में हुई बलवंत सिंह की मौत के मामले में अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी के लोग बलवंत सिंह के परिवार की मदद नहीं कर पा रहे हैं, उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी तक नही

आदिवासियों की हो रही हो उपेक्षा ,जातिगत अपमान को लेकर छलका पूजा का दर्द ।

Image
अरूण गुप्ता प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  सीधी (डिजिटल डेस्क)में पिछले दिन हुए पंड़खुरी आदिवासी सरपंच के साथ अपमान को लेकर जिला पंचायत सदस्य एवं स्वास्थ्य महिला बाल विकास अध्यक्ष पूजा सिंह कुशराम का दर्द छल कर बाहर आ गया है उन्होंने कहा कि भाजपा में भी आदिवासी होने के नाते राजनीतिक अस्तर पर मेरा भी अपमान तथा टॉर्चर किया जा रहा है उन्होंने नाम नही छापने की शर्त पर कहा कि एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार आदिवासियों के लिए नई नई योजनाएं बनाती है ताकि आदिवासियों को सम्मानजनक तरीके से मिल सके तो वहीं दूसरी तरफ सीधी जिले के कुछ सम्मानित नेता आदिवासियों का सम्मान करना नहीं जानते हैं ना तो सम्मान से बात करना जानते हैं उन्होंने कहा कि कई बार हमको आदिवासी महिला होने के नाते अपमानित होना पड़ा है हालांकि जिस तरह सीधी में जातिगत भेदभाव तेजी के साथ हो रहा है वह आने वाले समय के लिए घातक है। शासन के द्वारा लागू की गई योजनाओं को धरातल में उतारने की बजाए जातिगत तथा भेदभाव तरीके से उस योजना को उतारी जाती है वहीं अगर किसी ने मुंह खोला तो सबके सामने सीधी के कुछ सम्मानित नेता अपमानित करते हैं।

पुलिस अधीक्षक का कांबिंग गस्त अभियान जारी , 111 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे 248 समन तामील ।

Image
  अरूण गुप्ता प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस     सीधी,(डिजीटल डेस्क)  ,पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले के कुशल निर्देशन एवं समस्त अनुविभाग के एसडीओपी के कुशल मार्गदर्शन एवं समस्त थाना /चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में कांबिंग गश्त मे लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कांबिंग गस्त अभियान के तहत सीधी पुलिस  ने हत्या/लूट/डकैती/मारपीट/ आबकारी आदि जैसे विभिन्न अपराधों के प्रकरणों मे जो आरोपी माननीय न्यायालय के समक्ष उपास्थित नहीं हुए है उनके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई /गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। फ़रार आरोपीगण की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये गये है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। उक्त फ़रार चल रहे आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीधी श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा पूर्व में इनाम उद्घोषणा की गई थी जो एक दिन में जिले भर में विशेष अभियान चलाकर एक बार पुनः अभियान के तहत 10 स्थाई वारंट एवम 101 गिरफ्तारी वारंट कुल 111 वारंट तामील किए गए हैं। सभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों को माननीय न्यायालय

नशीली कफ सिरप का तस्कर धराया , दो लाख 31 हजार 450 रुपए कीमती सिरप जप्त: आरोपी गिरफ्तार ।

Image
  अरूण गुप्ता प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस     सीधी,(डिजीटल डेस्क)पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व एसडीओपी चुरहट विवेक कुमार गौतम के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कमर्जी उप निरीक्षक विशाल शर्मा के नेतृत्व में कमर्जी पुलिस ने अवैध नशीली कफ सीरप के विक्रेता रामजस उर्फ संजय साहू पिता राजबहदुर साहू 25 वर्ष निवासी कमर्जी मझारी टोला को गिरफ्तार कर उसके पास से 2लाख 31हजार 450 रुपए कीमती 1543 शीशी नशीली कफ सिरप जप्त किया है । वैधानिक करवाई उपरांत आरोपी रामजस उर्फ संजय साहू को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है एवं मामले के दूसरे आरोपी मनीष सिंह चौहान की पता तलाश जारी है। ये है पूरा मामला थाना प्रभारी कमर्जी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कमर्जी मझारी टोला का रहने वाला मनीष सिंह चौहान अपने साथी रामजस उर्फ संजय साहू के साथ  अपने घर की बाउंड्री के अंदर नशीली कफ सिरप रखकर बिक्री हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है। मुखबिर सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कमर्जी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबि

आर्थिक सर्वेक्षण से एक सकारात्मक केंद्रीय बजट का संकेत -कैट

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  सूरत,(डिजीटल डेस्क)कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने  आज प्रस्तुत हुए आर्थिक सर्वेक्षण पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 7% जीडीपी की उम्मीद मजबूत बुनियादी सिद्धांतों के आधार पर भारत में एक मजबूत विकास की कहानी का दृढ़ संकेत है लेकिन चालू खाता घाटे का बढ़ना चिंता का कारण है और उम्मीद है कल पेश होने वाले केंद्रीय बजट में इस घाटे को कम किये जाने के लिए सार्थक एवं  उपयुक्त उपाय किए जाएंगे।कैट ने कहा की आर्थिक सर्वेक्षण से यह लगता है की कल प्रस्तुत होने वाले केंद्रीय बजट में व्यापार एवं उद्योग के लिए अनेक समर्थन नीतियों का समावेश होगा ! कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री  प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि भारत की कोविड महामारी से रिकवरी प्रशंसनीय है जिसने घरेलू मांग में वृद्धि और पूंजीगत व्यय में वृद्धि से अर्थव्यवस्था में तेज वृद्धि करने में सहायता दी है, जो अन्य देशों की तुलना में बहुत अच्छी है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में आर्थिक विकास की धीमी गति ने निश्चित रूप से वर्ष 2022 की दूसरी छमाही में भारत के निर्यात को प्रभावित

आनंद से भरपूर आनंदम का सफलतम एक दशक पूर्ण

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   इंदौर, 31 जनवरी, 2023:( डिजीटल डेस्क) समाजसेवा ही जीवन की असली सेवा है, जो भी इसका मोल समझ लेता है, जीवन से एक स्तर उठकर जीने में विश्वास रखता है। फिर उसे समाज के लिए समर्पण की भावना ही सर्वोपरि होती है। ऐसी ही एक संस्था, आनन्दम एक या दो नहीं, बल्कि विगत दस वर्षों से समाज के हित में पूर्ण समर्पण की भावना से कार्य करती आ रही है। इस महीने पूरे हुए सफल दस वर्षों के आनंदम के इस सफर को जश्न के रूप में मनाया गया, जिसके समारोह का आयोजन आनन्दम के ट्रस्टी श्री हरमिंदर सिंह भाटिया के फार्म हाउस पर उत्साहपूर्वक किया गया। विशेष बात यह है कि इसमें आनन्दम के सबसे वरिष्ठ सदस्य 94 वर्षीय  शान्ति भाई भी उपस्थित रहे और उनका आनन्दम ट्रस्टी  हरमिंदर सिंह भाटिया द्वारा सम्मान भी किया गया। इस समारोह में 120 सदस्यों ने भाग लिया।    एस बी खंडेलवाल, सचिव, आनन्दम कहते हैं, "आनन्दम की दसवीं वर्षगाँठ दोहरी खुशी लेकर आई है, जब अबू धाबी के एक उदार दानदाता श्री निर्भय वैद्य से प्रति वर्ष दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता का वचन प्राप्त हुआ है। इस राशि का उपयोग विद्या कार्

सूचना विभाग में 37 वर्षो से दे रहे सेवा मदार बेग को दी भावभीनी विदाई।

Image
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  उरई, (डिजीटल डेस्क)सूचना विभाग में कार्यरत मदार बेग को सेवानिवृत्त होने पर सूचना कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी, अमर सिंह ,आकाश मिश्रा व अजीत पाल ने मदार बेग को स्मृति चिन्ह,शॉल उड़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। अपर जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि मदार बेग एक नियमित समय पर अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा व लगन के साथ सम्पादित करते थे। मदार बेग ने 37 वर्ष पूरी लगन व निष्ठा के साथ सूचना विभाग में अपनी सेवाएं दी प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच समन्वय भी बहुत अच्छा रहा। मदार बेग ने सूचना कार्यालय में दिनांक 07-01-1986 से सेवाएं शुरू की थी पूरी लगन व निष्ठा से इस सूचना विभाग कार्यालय में 37 वर्ष सेवाएं देने के उपरांत आज सेवानिवृत्त हो गए। अवसर पर कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी व पत्रकारों ने अपने अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर उपजा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक अग्निहोत्री, स्वदेश ब्यूरो चीफ कमल कांत दुबे, राजेन्द्र तिवारी गोपाल विश्नोई, ओपी तिवारी, स्पष्ट आवाज ब्यूरो चीफ, श्रीक

चमराडोल में आदिवासियों की जमीन हड़पने वालो का एक और बड़ा खुलासा , 24 घंटे के अंदर सरकारी जमीन में तान दिए कई कमरो के मकान ,जल्द ही आरोपियों के घर में दौड़ेगा बुलडोजर l

Image
  अरूण गुप्ता प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  मझौली जनपद के चमराडोल में आदिवासी बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों का एक और बड़ा खुलासा हुआ है आरोपियों के द्वारा सरकारी जमीन में भी 24 घंटे के अंदर कई कमरों का मकान अतिक्रमण करने की नियत से बना दिए है। जिसकी मझौली तहसीलदार ने पुष्टि की है जहां कलेक्टर तथा तहसीलदार ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। तथा बुजुर्ग के साथ धोखाधड़ी कर रुपए एठने वाले आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज होगा फ्रीहाल पूरे मामले की जांच शुरू हो गई है। ये है पूरा मामला सीधी जिले के मझौली विकासखंड के ग्राम पंचायत चमराडोल में 75 वर्षीय पीड़ित बुजुर्ग अर्जुन बैगा पिता सुखनाथ बैगा की जमीन को जालसाजो ने 6 लोगो को बेचकर कई लाख रुपए पार कर दिए है। जिसमें जमीन खरीददारों की बराबर षड्यंत्र करने वालो के साथ मिलीभगत रही। आरोप है कि चमराडोल निवासी उमेश भुर्तियां तथा भगवानदीन गुप्ता बालाघाट तथा उमरिया के रहने वाले कुछ सरकारी कर्मचारियों को किसान बताकर बुजुर्ग की 48 डिसमिल जमीन आरोपी उमेश भुर्तियां तथा भगवानदीन गुप्ता ने रजिस्ट्री करवा दिए। वहीं आरोपी खरीददारों के द्वारा दिए गए पैस

बेटियो को सुरक्षित करे जिससे परिवार व समाज संस्कारिक हो सके

Image
सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   उरई 31 जनवरी 2023, जिला महिला चिकित्सालय में आज जन्मी सात बेटियों का महिला कल्याण विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया, कन्या जन्मोत्सव मनाया गया कन्या गौरव सम्मान का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा हर्षोल्लास के साथ मिठाईयां बांटी गई। बेटियां बोझ नहीं है, बेटियां घर की खुशियां हैं ,बेटियों को सुरक्षित करें घर परिवार व समाज संस्कारित होगा ।इस उद्देश्य के साथ जिला महिला चिकित्सालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कन्या जन्मोत्सव।   आज पारूल पत्नी गुड्डू सुलोचना पत्नी अखिलेश पूनम पत्नी अखिलेश सोनम पत्नी राजबहादुर रोशनी पत्नी समीर व हाजरा पत्नी शान की नवजात जन्मी बेटियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला कल्याण विभाग की ओर से जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने आज जन्मी नवजात कन्या बालिकाओं को गर्म कपड़े, मिठाईयां व कन्या गौरव सम्मान का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया । साथ ही सामूहिक रूप से केक काटकर कन्या जन्मोत्स

भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन उमा भारती बोलीं- राहुल गांधी को मोदी और शाह को सैल्यूट करके वापस लौटना चाहिए...

Image
  भोपाल: भारत जोड़ो यात्रा का आज आखिरी दिन है. 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी (Kanyakumari) से शुरू हुई यात्रा श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में औपचारिक तौर पर खत्म कर दी जाएगी. कल यानी रविवार को राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चौक (Rahul gandhi lal chowk) पर बहन प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) के साथ तिंरगा फहराया था. इसे लेकर अब मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma bharti) ने राहुल और भारत के पूर्व और पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawahr Lal nehru) पर हमला बोला है.  उमा भारती ने किया ट्वीट कश्मीर में कश्मीर में राहुल के झंडा वंदन पर उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा कि अब तो राहुल गांधी को मोदी जी और अमित शाह को सैल्यूट कर के ही वापस लौटना चाहिये था. अकेले राहुल गांधी क्या ? अब तो पूरे जम्मू कश्मीर में वहां के नागरिक 15 अगस्त और 26 जनवरी को तिरंगा फहराते है. 370 हट चुकी है. राहुल गांधी के दादा नेहरू जी की ग़लतियों का हम साहस से निराकरण कर चुके है. मुरली मनोहर जोशी ने भी फहराया था तिरंगा बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि लाल चौक पर किसी विपक्षी नेता ने तिरंगा फहराया ह

ढाई द्वीप जिनायतन सेंटर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ठहरे भक्तों ने की ओयो की आवास सुविधाओं की सराहना

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  जनवरी 31, 2023, इंदौर: (डिजीटल डेस्क)सप्ताह भर चलने वाले ढाई द्वीप जिनायतन के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए हजारों श्रद्धालु इंदौर पहुँचे। ओयो को कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं को दी जाने वाली आवास सुविधाओं के लिए सराहना मिल रही है। ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म, ओयो द्वारा इंदौर स्थित 50 से अधिक होटल्स में सप्ताह भर चलने वाले समारोह के दौरान 5000 रूम नाइट्स प्रदान किए गए हैं। इनमें ओयो टाउनहाउस गांधी हॉल, ओयो टाउनहाउस लैंडमार्क, ओयो टाउनहाउस साउथ तुकोगंज, ओयो टाउनहाउस पिनेट्री और ओयो टाउनहाउस दिव्या पैलेस आदि जैसे कई होटल्स शामिल हैं। ढाई द्वीप जिनायतन को दुनिया के सबसे अनोखे तीर्थस्थलों में से एक माना जाता है, जो जैन धर्म के आध्यात्मिक गुरुओं को समर्पित है। 1.5 एकड़ भूमि में फैला यह शानदार आर्किटेक्चर दुनिया भर के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करेगा, ऐसी उम्मीद है। इसमें 24000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला एक मंदिर, 18,000 वर्ग फुट में बना एक अध्ययन केंद्र, एक ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, गेस्ट हाउस और कई अन्य सुविधाएँ शामिल हैं। ए

MP,गोशाला में कंकाल इतने कि गिनना मुश्किल:कुत्ते नोच रहे गायों के शव; इन्हीं को बेचकर निकालते हैं गोशाला का खर्च

Image
  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से 25Km दूर है जीवदया गोशाला। यह भोपाल की सबसे बड़ी गोशाला है। हकीकत में इसे 'कंकालों' की गोशाला या बूचड़खाना कहें तो गलत नहीं होगा, क्योंकि मैदान में बिखरे पड़े गायों के शवों की तस्वीर यही बयां कर रही है। इन शवों को कुत्ते नोच रहे हैं। कंकाल इतने कि इनको गिनना मुश्किल है। दूर-दूर तक सिर्फ कंकाल और शव ही नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं गोशाला प्रबंधक का कहना है कि गायों के शव बेचकर गोशाला का खर्च निकाला जा रहा है। तारीख - 30 जनवरी। दिन - सोमवार। समय - दोपहर के 12.30 बजे। भदभदा के नजदीक स्थित बरखेड़ी औबेदुल्ला गांव के किनारे से गुजर रही सड़क पर ट्रैफिक सामान्य है। इसी सड़क से करीब 500 मीटर दूर बांयी ओर है जीवदया गोशाला। एक बड़े खुले बाड़े में 500 से ज्यादा गाय और बैल झुंड में खड़े हैं। वहीं, गायों के लिए बना शेड खाली है। यहां गोबर की दुर्गंध उठ रही है। जबकि एक दूसरे शेड में एक बछड़ा बेहोश पड़ा है। उसी बछड़े से महज 20 कदम की दूरी पर एक अन्य बछड़ा भी जमीन पर पड़ा नजर आया। वह जमीन पर गिरी जंगली घास को खाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसमें इतनी ताकत नहीं है कि बैठकर जमी

आंध्रप्रदेश की नई राजधानी होगी विशाखापट्टनम, सीएम जगन मोहन रेड्डी का ऐलान

Image
  आंध्रप्रदेश की नई राजधानी विशाखापट्टनम होगी. आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने ये ऐलान किया. जगन मोहन रेड्डी मंगलवार को दिल्ली में इंटरनेशनल डिप्लोमेटिक एलायंस मीट शामिल होने पहुंचे थे.  जगन मोहन रेड्डी ने इंटरनेशनल डिप्लोमेटिक एलायंस मीट में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी को विशाखापट्टनम आने के लिए आमंत्रित करता हूं. यह हमारी राजधानी होगी. मैं भी विशाखापट्टनम शिफ्ट हो रहा हूं.  जगन मोहन रेड्डी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि 3-4 मार्च को विशाखापट्टनम में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को पर्सनली इसके लिए आमंत्रण देना चाहता हूं.  आंध्र में बिजनेस करना आसान- जगन मोहन रेड्डी जगन मोहन रेड्डी ने कहा, मैं आप सभी को और आपके साथियों को यह दिखाने के लिए आमंत्रित करता हूं कि आंध्र प्रदेश में बिजनेस करना कितना आसान है.  इससे पहले जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने 2020 में विधानसभा में राज्य के सभी इलाकों के समग्र विकास के लिए कानून पारित किया था. इस कानून में आंध्र प्रदेश की तीन राजधानियों की बा

संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण : 'सरकार गुलामी की मानसिकता से आजादी दिला रही, राजपथ अब कर्तव्य पथ बन गया'

Image
  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पहला अभिभाषण है. यह नारी सम्मान का मौका है. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने विपक्ष के सांसदों से अपील की कि सत्र में तकरार भी रहेगी, लेकिन तकरीर भी होनी चाहिए. आज राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा, जहां देश की आर्थिक हालात का पता चलेगा. संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया. इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. यह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संसद में पहला अभिभाषण है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये युग निर्माण का अवसर, हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गुलामी की मानसिकता से आजादी दिला रहा है. आज राजपथ कर्तव्य पथ बन गया है.  इससे पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पहला अभिभाषण है. यह नारी सम्मान का मौका है. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने विपक्ष के सांसदों से अपील की कि सत्र में तकरार भी रहेगी, लेकिन तकरीर भी ह

"अंग्रेजों और मुगलों के नाम हटा देंगे अगर..": 'मुगल गार्डन' का नाम बदले जाने पर बोले BJP नेता

Image
 कोलकाता: बीजेपी के कई नेताओं ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान' करने के फैसले को ‘ऐतिहासिक' बताते हुए इसका स्वागत किया है. अब पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को कहा कि मुगलों के नाम पर रखे गए स्थानों की पहचान कर और उनका नाम बदला जाना चाहिए. बीजेपी नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' कर दिया गया है. शुभेंदु अधिकारी ने एएनआई से कहा, "उन्होंने (मुगलों) इतने सारे हिंदुओं को मार डाला और मंदिरों को भी नष्ट कर दिया. उनके नाम पर सभी जगहों की पहचान की जानी चाहिए और उनका नाम बदल दिया जाना चाहिए. अगर बीजेपी बंगाल में सत्ता में आती है तो हम एक सप्ताह के भीतर सभी ब्रिटिश और मुगल नामों को हटा देंगे." केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रपति भवन के बगीचों को एक सामान्य नाम देने के कदम का स्वागत किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के समारोह को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में चिह्नित करने के लिए उद्यानों को 'अमृत उद्यान' के रूप

दूल्हे राजा वो मेरी है... बारात लेकर मत आना, नहीं तो श्मशान बना दूंगा", जानें पूरा मामला

Image
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दुल्हन के घर बारात लाने पर दुल्हे को जान से माने की धमकी दी गई है. दूल्हे के घर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. इसमें पर लिखा है "दूल्हे राजा... वो मेरी है... बारात लेकर मत आना... नहीं तो श्मशान बना दूंगा...। कान खोलकर सुन मोन्टू सिंह दूल्हे राजा, वो मेरी है... बारात लेकर मत आना... नहीं तो तू जिंदा नहीं बचेगा. बारात को श्मशान बना दूंगा. जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खानी हो... वही बारात में आए. अभी ये सिर्फ हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात में चलेगी. - यार डिफॉल्टर.... पीड़ित दूल्हे जय सिंह ने थाने में दर्ज कराई शिकायत  यह धमकी भारा मैसेज लिखकर दूल्हे के घर के बाहर और इलाके के आसपास कई जगह पर चिपकाएक गए हैं. यह पूरा मामला जनपद हापुड़ जिले के सिंभावली कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव का है. इस धमकी भरे पोस्टर से गांव से सभी लोग परेशान हैं. पीड़ित दूल्हे जय सिंह ने थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है.   बदमाशों ने पड़ोसियों के घर पर पेट्रोल बम फेंका  जानकारी के मुताबिक यह घटना 27 और 28 ज

अडानी समूह ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को भारत के खिलाफ साजिश का हिस्सा बताया ,अडानी एंटरप्राइजेज FPO में यूएई की लिस्टेड कंपनी IHC की बड़ी बोली, एंकर बुक के बाद अब लगाए 3261 करोड़ ।

Image
संजीव राजपूत प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  गुजरात,अडानी एंटरप्राइजेज के FPO में आईएचसी ने जो पैसे लगाए हैं, वह अडानी ग्रुप की कंपनियों में IHC का पहला निवेश नहीं है। पिछले साल आईएचसी ने अडानी ग्रीन की तीन कंपनियों अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी एंटरप्राइजेज में पिछले साल 200 करोड़ डॉलर (16300 करोड़ रुपये) का निवेश किया था। ये तीनों कंपनियां घरेलू मार्केट में लिस्टेड हैं।अडानी एंटरप्राइजेज का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) शुक्रवार 27 जनवरी को खुल चुका है। इसमें यूएई की दिग्गज लिस्टेड कंपनी इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने भी पैसे लगाए हैं। आईएचसी ने ऐलान किया है कि उसने अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ में अपनी सब्सिडियरी ग्रीन ट्रांसमिशन इंवेस्टमेंट होल्डिंग आरएचसी लिमिटेड के जरिए निवेश किया है। आईएचसी ने इस इश्यू में 40 करोड़ डॉलर (3261.29 करोड़ रुपये) का निवेश किया है। IHC यूएई की राजधानी अबूधाबी में स्थित है और यह वहाँ की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनियों में शुमार है। इसने इस FPO के एंकर बुक में भी पैसे लगाए थे। अडानी एंटरप्राइजेज FPO पर क्या कहा IHC ने: IHC के सीईओ सैय्यद

पड़ोसी ने अगवा कर नाबालिग से किया रेप, पीड़ि‍ता 6 हफ्ते की गर्भवती; अब मां ने कोर्ट से अबॉर्शन की मांगी अनुमति

Image
  ग्वालियर. ग्वालियर के डबरा में एक मां ने हाई कोर्ट से बेटी के अबॉर्शन की अनुमति मांगी है. उसकी नाबालिग लड़की को पड़ोस में रहने वाला लड़का अपहरण कर उत्तर प्रदेश के लखनऊ ले गया था. युवक ने नाबालिग को वहां बंधक बनाकर लगातार रेप किया. अब लड़की को 6 हफ्ते का गर्भ ठहर गया है. इस वजह से परिवार जबरदस्त तनाव में है. डबरा पुलिस ने 4 जनवरी को लोकेशन के आधार पर आरोपी को पकड़कर नाबालिक को बरामद कर लिया था. गौरतलब है कि डबरा में रहने वाली 9वीं क्लास की छात्रा 2 दिसंबर को स्कूल जाने के दौरान लापता हो गई थी. देर शाम जब नाबालिग छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में अपहरण का केस दर्ज किया था. नाबालिग के लापता होने के साथ ही पड़ोस में रहने वाला 22 साल का गिर्राज गोली भी गायब हुआ. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर 4 जनवरी को लखनऊ में दबिश दी. वहां एक घर से आरोपी गिर्राज गोली को गिरफ्तार किया और नाबालिग छात्रा को भी बरामद किया. छात्रा ने सुनाई आपबीती-आरोपी ने अपहरण कर किया दुष्कर्म डबरा पुलिस 4 जनवरी को जब नाबालिग छात्रा को लेकर ग्वालियर आई तो यहां उसने पुलिस को

अडानी ग्रुप ने LIC को किया कंगाल? यहां जानें निवेश से लेकर रिटर्न तक हर बात

Image
  हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में पिछले हफ्ते भारी गिरावट देखने को मिली थी। इस गिरावट की वजह से निवेशकों के करोड़ों रुपये डूब गए। अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों के नीचे आने के बाद जिन निवेशकों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, उनमें सरकारी कंपनी एलआईसी भी शामिल है। इन दो दिनों में एलआईसी के 16,850 रुपये नुकसान हुआ था। जिसके बाद लगातार यह सवाल खड़ा किया जा रहा है कि आम लोगों का पैसा डूब रहा है। आइए जानते हैं कि अडानी समूह की कंपनी के शेयरों में गिरावट की वजह से एलआईसी को कितना नुकसान हुआ है। साथ ही जानेंगे एलआईसी के अडानी ग्रुप में अब तक के इनवेस्टमेंट का पूरा ब्योरा और उस पर मिलने वाले रिटर्न का डिटेल...  अडानी ग्रुप ने LIC को किया कंगाल?  अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट के बाद एलआईसी का भारी नुकसान हुआ है। यह सिक्के का महज एक पहलू है। सिक्के का दूसरा पहलू यह है कि अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बावजूद भी एलआईसी अपने इनवेस्टमेंट पर शुक्रवार तक 100 प्रतिशत का मुनाफा कमा चुकी थी। इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत में एलआईसी के एक सी

शिक्षा हो या खेल हर क्षेत्र में सुरखी के युवा दिख रहे अपना जौहर : गोविंद सिंह राजपूत,जयदीप ने 71 रन बनाकर और 1 विकेट लेकर एवं प्रदीप ने 4 विकेट लेकर टीम को दिलाई शानदार जीत।

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  

हैदराबाद से खाटू श्याम जा रहे पैदल यात्रियों का शुजालपुर नगर में भव्य अभिनंदन

Image
विनोद सक्सेना द्वारा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  सुजालपुर__ हैदराबाद से खाटू धाम राजस्थान जा रहे पैदल यात्रियों का शुजालपुर नगर में रोकडिया सरकार चौराहा पुलिस चौकी के पास तथा विभिन्न स्थानों पर शुजालपुर के श्याम प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत भगवान खाटू श्याम जी के जयकारों के साथ किया गया भगवान खाटू श्याम जी का दिव्य दरबार पैदल यात्रियों के साथ हैदराबाद से ही चल रहा है । शुजालपुर में श्याम भक्त गणों द्वारा झूम झूम का नाच गाने का भगवान श्याम के भजन गाकर यात्रियों का स्वागत किया गया सुप्रसिद्ध श्याम भजन सिंगर प्रिया जी नागपुर का जन्मदिन भी इस अवसर पर बाबा श्याम के भजनों के साथ मनाया गया शुजालपुर सिटी स्थित किशन दीप गार्डन में श्याम का ताली कीर्तन के साथ गुणगान किया गया ।

जैसीनगर में सीएम राइज स्कूल का राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने किया भूमिपूजन,33 करोड़ रुपए की राशि से सर्व सुविधा युक्त भवन का होगा निर्माण

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  

अमृत उद्यान करने से क्या बेरोजगारी खत्म हो जाएगी?' मुगल गार्डन का नाम बदलने पर सियासत तेज

Image
 भारत के राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित मुगल गार्डन को अब 'अमृत उद्यान' के नाम से जाना जाएगा. इस फैसले पर मिली जुलीं प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग सरकार को निशाने पर ले रहे हैं तो कुछ लोग इस कदम का स्वागत कर रहे हैं.  AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है. वारिस पठान ने पूछा क्या मुगल गार्डन और टीपू सुल्तान गार्डन का नाम बदलने से देश का विकास हो जाएगा, बेरोजगारी खत्म हो जाएगी? क्या पेट्रोल-डीजल के भाव में कमी आ जाएगी. भाजपा असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सिर्फ नामकरण की सियासत कर रही है. इसी तरह भाजपा ने मुंबई के मलाड में टीपू सुल्तान गार्डन का नाम बदल दिया. वारिस पठान ने टीपू सुल्तान को महान बताया और भाजपा पर निशाना साधा.  किसी मुल्क ने नहीं की तरक्की RJD नेता मनोज झा ने नाम बदलने को लेकर कहा कि क्या-क्या मिटा देंगे? उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, मैं निवेदन करूंगा कि एक मंत्रालय का घटन कीजिए, जिसका नाम हो.. 'नाम बदल मंत्रालय'. मनोज झा ने कह कि ये सब कर के किसी भी मुल्क ने तरक्की नहीं की है. मौलाना सुफियान ने क

गांधी जी के विचारों का प्रभाव मंत्रों के समान होता है – प्रो शुक्ल , गांधी जी की पुण्यतिथि पर विक्रम विश्वविद्यालय में हुआ भारतीय चिंतन परम्परा और महात्मा गांधी पर विशिष्ट व्याख्यान

Image
  डॉ प्रभु चौधरी प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  

अभिषेक यादव सलमाई बने समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष

Image
  अभिनय मोरे प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  अशोकनगर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार समाजवादी छात्र सभा मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत रघुवंशी ने अभिषेक यादव सलमाई को जिला अध्यक्ष बनाकर अशोकनगर जिले की कमान सौंपी है। अभिषेक यादव समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता एवं पूर्व मीडिया प्रभारी ग्वालियर संभाग के पद पर पदस्थ रहे। अभिषेक को संघर्ष सील युवा नेता के तौर पर पहचान मिली एवं राष्ट्रीय नेतृत्व मैं उनकी अच्छी खासी पकड़ है । अभिषेक यादव ने वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी छात्र सभा के द्वारा आने वाले दिनों में छात्रों की समस्याओं समस्याओं का निराकरण करवाने, छात्रों की आवाज उठाने के लिए पार्टी सड़क पर आंदोलन करने के लिए तैयार है। और इस बार मध्य प्रदेश में सरकार बनायेंगे समाजवादी लोग। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व पर मध्य प्रदेश की जनता इस बार बदलाव करने के लिए तैयार है। अभिषेक ने बताया कि आने वाले एक महीने में समाजवादी छात्र सभा की कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी।

महात्मा गांधी के शहीद दिवस व भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर कांग्रेस ने निकाला अहिंसा मार्च ,नफरत के खिलाफ प्रेम व सद्भाव का लिया संकल्प ।

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  ************************************ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने तलवार और ढाल के बजाय अहिंसा के हथियार से देश को आजादी दिलाई - राजकुमार पचौरी ************************************ सागर/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस व राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के कश्मीर में विराम लिए जाने पर शहर- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अहिंसा मार्च निकालकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना सभा आयोजित की तथा अमर शहीदों व शहर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ब्रजकिशोर रुसिया को श्रद्धांजलि दी।                  शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर आयोजित किए गए उक्त कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ नेताओं, पीसीसी पदाधिकारियों, कांग्रेस पार्षद दल, जिला कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारियों, ब्लॉक, मंडलम, तथा सेक्टर कमेटियों, सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सभी विभाग, प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भ

सूरत : कैट ने 18 सूत्री बजट मांग पत्र वित्त मंत्री को भेजा

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  सूरत,( डिजीटल डेस्क)साल 2023 में पेश होने वाला बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है. ऐसे में देश के कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स को इस बार वित्त मंत्री से बहुत से उम्मीदें हैं. आइए जानते हैं इस बारे में. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने व्यापारियों के हित में बजट में निम्नलिखित मांगें रखी हैं। उन्हे उम्मीद है कि सरकार व्यापारियों के हित में फैसला लेगी।फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2023-24 के लिए बजट 2023-24 पेश करेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से देश के कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) यानि कारोबारियों को काफी उम्मीदें हैं.आम बजट में सबसे बड़ी उम्मीद के रूप में टैक्स में राहत की उम्मीद है. ये हैं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की 18 सूत्रीय मांगें 1. जीएसटी कर प्रणाली की नए सिरे से पूर्ण समीक्षा, 2. आयकर की कर दरों में कमी करने की घोषणा  3. रिटेल व्यापार पर लागू सभी कानूनों और नियमों की पूर्ण समीक्षा 4. एक राष्ट्र -एक कर की तर्ज़ पर एक राष्ट्र-एक लाइसेंस नीति, 5. व्यापारियों के लिए प