Posts

Showing posts from April, 2021

ग्लोबल वार्मिंग: हजारों सालों से ग्लेशियर में दफन हैं ये वायरस, निकले तो आएगी कोरोना से भी भयंकर महामारी

Image
  कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ने के कारण पृथ्वी का तापमान गर्म हो रहा है। ग्रीन हाउस गैसों में निरंतर वृद्धि के चलते धरती का औसतन तापमान बढ़ने लगा है। इस कारण ध्रुवों पर जमे ग्लेशियर पिघल रहें हैं। इससे पृथ्वी का जल चक्र प्रभावित हो रहा है, जिसके वजह से एक बड़ा खतरा उभर सकता है। बता दें कि ग्लेशियर के भीतर बड़ी मात्रा में अज्ञात वायरस छिपे हुए हैं, जो पिघलने के चलते दोबारा सक्रिय हो सकते हैं।  हाल ही में अमेरिका के वैज्ञानिकों का एक समूह तिब्बत में ग्लेशियर के भीतर दफन वायरसों पर शोध करने के लिए गया। उन्होंने वहां से सैंपल एकत्रित किए और रिसर्च में पाया कि जिस ग्लेशियर का उन्होंने सैंपल लिया था, उसमें 28 प्रकार के जिंदा वायरस थे, जो कि 15 हजार सालों से बर्फ के अंदर दफन थे। वैज्ञानिकों ने इस अनुसंधान के बाद बताया कि ये बहुत ही खतरनाक वायरस हैं। ये अलग-अलग तरह की जलवायु में भी जीवित रहने में सक्षम हैं। ऐसे में कल को अगर ये सक्रिय होते हैं, तो परिणाम काफी भयंकर होंगे। इनके वजह से लाखों लोगों की जान जा सकती हैं। हम इनसे लड़ने के लिए अभी तैयार नहीं हैं । शोधकर्ताओं ने यह भी बताया कि आज अं

सूरत में 15 मई तक पावरलूम्स यूनिटें रहेगी बंद

Image
अंजना मिश्रा - गुजरात ब्यूरो  सूरत. कोरोना संक्रमण की तीव्र गति को रोकने के लिए गृह मंत्रालय के पांच मई तक व्यावसायिक केंद्र बंद रखने के आदेश में सहयोगी भाव दिखाते हुए शुक्रवार को फैडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स एसोसिएशन ने 15 मई तक सभी पावरलूम्स यूनिटें बंद रखने का फैसला किया है। यह निर्णय फोग्वा ने शहर के सभी औद्योगिक क्षेत्र में सक्रिय वीवर्स संगठनों की सहमति से किया है। फोग्वा के प्रमुख अशोक जीरावाला ने बताया कि शहर समेत आसपास की मौजूदा परिस्थिति कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है और राज्य सरकार ने 28 अप्रेल से 5 मई तक सूरत कपड़ा मंडी व अन्य व्यावसायिक केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिया हुआ है। फोग्वा ने शुक्रवार को कोरोना महामारी की चेन तोडऩे में प्रशासनिक सहयोग के उद्देश्य से उधना, बमरोली, पांडेसरा, कतारगांव, वेडरोड, वराछा, लिंबायत आदि के वीवर्स संगठनों के साथ आवश्यक बैठक कर सूरत महानगरपालिका की सीमा में स्थित सभी पावरलूम्स यूनिटों को एक मई से 15 मई तक बंद रखने का निर्णय किया है।

चुनाव के बाद बंगाल में बढ़ने लगे कोरोना केस, ममता सरकार ने नतीजों से पहले किया आंशिक लॉकडाउन का ऐलान

Image
  चुनावी नतीजों के आने से पहले ही पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने आंशिक रूप से लॉकडाउन लगा दिया गया है। विधानसभा चुनाव के बाद ही पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ने लगे थे। हालांकि अलग अलग जगहों पर मतदान होने के कारण पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन नहीं लगाया गया था। अब चुनाव ख़त्म होने के अगले दिन ही ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल में आंशिक रूप से लॉकडाउन लगा दिया है। आंशिक रूप से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जारी आदेश का अनुसार लॉकडाउन के दौरान सभी शॉपिंग मॉल, रेस्तरां, ब्यूटी पॉर्लर, जिम, स्पा और स्विमिंग पुल बंद रहेंगे। इसके अलावा अगले आदेश तक सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक और मनोरंजन संबंधी कार्यक्रमों में लोगों के जुटने पर पाबंदी रहेगी। हालांकि बंगाल में  बाजार, व्यापारिक स्थल सुबह सात बजे से 10 बजे तक और अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक खुलेंगे। साथ ही घर पर सामान की आपूर्ति की इजाजत होगी।

लचर व्यवस्था: तीन घंटे तक एक-एक सांस के लिए तड़पती रही महिला, अस्पताल के बाहर तोड़ा दम

Image
  जिम्स में गुरुवार को उपचार कराने पहुंची एक महिला मरीज की तबीयत लगातार बिगड़ते देखने के बाद भी यहां के डॉक्टरों ने उसे भर्ती तो दूर जांच करने की भी जहमत नहीं उठाई। जिसके कारण महिला मरीज ने अपनी कार में ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। बीते साल कोरोना काल में अपने काम के दम पर खुद को प्रदेश में अव्वल साबित करने वाले राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) संस्थान के डॉक्टरों की संवदेना मर चुकी है। जिम्स में गुरुवार को उपचार कराने पहुंची एक महिला मरीज की तबीयत लगातार बिगड़ते देखने के बाद भी यहां के डॉक्टरों ने उसे भर्ती तो दूर जांच करने की भी जहमत नहीं उठाई। जिसके कारण महिला मरीज ने अपनी कार में ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।  लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच जिम्स के डॉक्टरों की संवेदनहीनता और लचर चिकित्सा व्यवस्था के चलते बीटा-दो सेक्टर की रहने वाली महिला जागृति गुप्ता अपनी कार में करीब तीन घंटे तक तड़पती रही। परिजन उसे तुरंत उपचार देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन उसे कोई डॉक्टर देखने नहीं आया, न ही उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। जब महिला ने तड़प-तड़प कर कार में ही दम तोड़ दिया, तब डॉक्टर आए और उसे

बालोद जिला युवा कांग्रेस ने मुफ्त वैक्सीन हेतु जताया सरकार का आभार*

Image
 - *प्रशांत बोकड़े (अध्यक्ष बालोद जिला युवा कांग्रेस)* छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री कोको पाढ़ी जी के आदेशानुसार प्रदेश भर में आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा युवावर्ग को मुफ्त वैक्सीन हेतु "आभार छत्तीसगढ़ सरकार" के रूप छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी, स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा जी को आभार छत्तीसगढ़ सरकार के तहत  घर से ही सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है । इसी के तहत बालोद जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के नेतृत्व में अपने अपने निवास स्थल से छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद अदा किया गया जिसमे समस्त विधानसभा , ब्लॉक एवम ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।।

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए रात्रि क‌र्फ्यू के बाद अब जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाके तक में सभी दुकानें शनिवार व रविवार को बंद रहेंगी।

Image
      यशवंत राजपूत करताना से    करताना,  लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए रात्रि क‌र्फ्यू के बाद अब जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाके तक में सभी दुकानें शनिवार व रविवार को बंद रहेंगी। शुक्रवार को क्षेत्र के दौरे पर आए नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह ने बताया के अब शनिवार व रविवार को सिर्फ दवा, दूध की  दुकानें ही खुलेंगी। इससे बाहरी स्थलों में लोगों का आवागमन कम होगा और संक्रमण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने ग्राम सचिव को निर्देश दिए कि सूचना देने के बाद भी अगर कोई भी दुकानदार दुकान खोलता है तो उस पर जुर्माने की कार्यवाही की जाए साथ ही बगैर माक्स एवं बिना मतलब के बाजार में घूमते लोगों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की जाए, इस दौरान करताना चौकी प्रभारी अविनाश पारदी उपसरपंच यशवंत राजपूत सचिव रामदास नायर सहायक सचिव  रितेश गिनारे कोटवार सुनील पिपलोदे सहित अन्य लोग मौजूद रहे,,,,

रोहित सरदाना पत्रकारिता का एक युग समाप्त

Image
  अंजना मिश्रा  कुछ दिन पहले रोहित कोरोना वायरस से संक्रमित भी हो गए थे लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। रोहित सरदाना के निधन पर पत्रकारिता जगत से जुड़े काफी लोगों ने शोक जाहिर किया है। बता दें रोहित सरदाना ने देश के बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई। टेलीविजन पत्रकारिता के जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। टेलीविजन जगत के बड़े पत्रकार रोहित सरदाना अब इस दुनिया में नहीं रहे। बताया जा रहा है कि आज (30 अप्रैल) सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया। रोहित सरदाना अपने सवालों और बोलने के तरीकों से लोगों के दिलों में बसते थे। उनके साथ काम करने वाले लोगों का कहना है कि रोहित सरदाना की हिंदी भाषा पर बहुत अच्छी पकड़ थी। बता दें कि साल 2018 में रोहित सरदाना को गणेश विद्यार्थी अवॉर्ड से नवाजा गया था।  भले ही कोरोना की वजह से आज रोहित सरदाना इस दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन एक दिन पहले तक वो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थे और लोगों की मदद कर रहे थे। रेमडेसिविर इंजेक्शन हो या अस्पताल में बेड, रोहित सरदाना अपने स्तर से लोगों की मदद कर रहे थे।  यहां तक

सुप्रीम कोर्ट काआदेश , सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन, बेड, दवाओं आदि की पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई नहीं होगी

Image
अंजना  मिश्रा - गुजरात ब्यूरो  नई दिल्ली:  सुप्रीम कोर्ट  ने अहम आदेश देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन, बेड, दवाओं आदि की पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई नहीं होगी. कोई भी सरकार किसी नागरिक द्वारा सोशल मीडिया पर डाली जानकारी पर कार्रवाई नहीं करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, राज्यों व डीजीपी को आदेश देते हुए कहा है कि अगर अफवाह फैलाने के नाम पर कार्यवाही की तो अवमानना का मामला चलाएंगे.कोरोना मामले को लेकर सुनवाई करते हुए SC ने दोटूक लहजे में सवाल किया है कि रेमेडेसिविर जैसी दवाओं को कब उपलब्ध कराया जाएगा. कल झारखंड को यह दवा बांग्‍लादेश से लानी पड़ी. कोर्ट ने यह भी पूछा कि राज्यों और केंद्र के बीच वैक्‍सीन की अलग-अलग कीमत के पीछे क्या तर्क है और कोरोना को काबू करने के लिए केंद्र किन प्रतिबंधों, लॉकडाउन पर विचार कर रहा है ?. SC ने शुक्रवार को कहा कि हमने देश के विभिन्न मामलों के विभिन्न मुद्दों की पहचान की हैऔर हमारी सुनवाई का उद्देश्य राष्ट्रीय हित के मुद्दों की पहचान करना और संवाद की समीक्षा करना है. इसे फैसला करने वालों के लिए विचार के लिए किया जा रहा है. इस दौरान केंद्र सरकारक क

हाथरस: दो फौजियों ने अपने गांव की नाबालिग लड़की के साथ किया गैगरेप, एक गिरफ्तार

Image
  क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रह्मदेव ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि 28 तारीख की रात को एक लड़की अपने घर से बाहर गई थी. तभी गांव के ही 2 लड़कों ने लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. हाथरस.  उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) की कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape) की घटना को अंजाम दिया गया है. आरोप है कि 28 अप्रैल की रात को नाबालिग युवती अपने घर से पड़ोसी के घर गई थी, जहां से लौटते वक्त गांव के ही दो युवक मुकेश पुत्र मोहन और सौरव पुत्र संजय द्वारा उसके के साथ गलत काम किया गया. इसकी सूचना मिलते ही तत्काल कोतवाली सादाबाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के बारे में जानकारी की. परिजनों द्वारा कोतवाली सादाबाद पुलिस को लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के बाद पुलिस द्वारा पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया. आरोपी मुकेश गिरफ्तार पुलिस द्वारा गांव में जानकारी करने पर पता चला आ कि आरोपी मुकेश सेना में कार्

वाराणसी: गुजरात से घर वापस आ रहे युवक की हुई बस में मौत, सवार 40 लोगों में मचा हड़कंप

Image
  अंजना मिश्रा  वाराणसी में कोरोना महामारी के चलते कामकाज ठप होने के कारण गुजरात से आ रहे बस में रहे एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर रोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचित कर उन्हें शव सुपुर्द किया। युवक की मौत से बस में सवार अन्य लोगों में हड़कंप की स्थिति थी। गाजीपुर जिले के बेलसरी गांव निवासी रामभजन चौहान का 21 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार चौहान कुछ महीनों से गुजरात के राजकोट स्थित एक हार्डवेयर कंपनी में काम करता था। वहीं पर पंकज की तबीयत खराब हो गई थी। साथ में काम करने वाले अन्य साथियों ने इसकी सूचना पंकज के घर वालों को फोन करके दी थी। परिजनों ने घर वापस आने के लिए कहा तो वह गुजरात से बस में सवार होकर रवाना हुआ। बस सवार अन्य लोगों ने बताया कि कानपुर के समीप ही पंकज की मौत हो गई थी। इसकी सूचना पाकर परिवार वाले गाजीपुर से चल कर मोहनसराय चौराहे पर पहुंचे और पंकज के शव को लेकर सैदपुर स्थित श्मशान घाट पर अंत्येष्टि के लिए रवाना हो गए। बस सवार यात्रियों ने बताया कि गुजरात से 40 लोग घर के लिए निकले थे। इनमें से सभी बनारस और आसपास के जिलों के रहने वाले हैं।

18 साल से ऊपर होने के बाद भी इन लोगों को नहीं लेनी चाहिए कोरोना की वैक्सीन, जानें कारण

Image
  1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोग कोरोना की वैक्सीन ले पाएंगे. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें सेहत से जुड़ी कुछ समस्या और उन्हें फिलहाल ये वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए. कौन से हैं वे लोग इस बारे में हम आपको यहां जानकारी दे रहे हैं. नई दिल्ली:  कोरोना वायरस (Coronavirus) के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने अपनी वैक्सीनेशन मुहीम ( Vaccination drive)  भी तेज कर दी है. 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. हालांकि वैक्सीन को लेकर कुछ लोगों में मन में शंका और डर का माहौल भी है. इसका कारण ये है कि अब तक वैक्सीन लगने के बाद कई लोगों में साइड इफेक्ट्स (Vaccine side effects) भी नजर आ चुके हैं. यहां तक की कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर किन लोगों को वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए. वैक्सीन की डोज को इंटरचेंज न करें इस वक्त देश में 2 वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) और सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड (Covishield). भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कुछ जरूरी गाइडलाइन्स जारी कर यह बताया गया ह

अहमदाबाद में बिल्डर को चेक बाउंस मामले में कोर्ट ने 2 साल की सख्त कैद की सजा सुनाई

Image
अंजना मिश्रा - गुजरात ब्यूरो  चेक रिटर्न के मामले में कोर्ट ने एक ऐसा आदेश सुनाया है जहां पर धोखाधड़ी कर रहे ऐसे लोगों पर कोर्ट ने शिकंजा कसने की कोशिश की है जिससे धोखाधड़ी करने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है कोर्ट ने आरोपी को चुकाने वाली रकम से 2 गुना ज्यादा रकम चुकाने का आदेश दिया तथा कोर्ट का वक्त जाया करने के लिए भी आरोपी को ₹500000 दंड भरने के लिए कहा इसके अलावा 2 वर्ष की सजा भी आरोपी को सुनाई गई है । शिकायतकर्ता अशोक सिंघल आशीर्वाद ट्रेडर्स के नाम पर सीमेंट और चलिए का व्यापार करते हैं जिनके पास से आरोपी शांतिलाल पटेल जो की ग्रीनरी डेवलपर्स के नाम से कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं उन्होंने शिकायतकर्ता अशोक भाई के पास से 47.८5 लाख का का माल खरीदा था लेकिन केस में पेमेंट नहीं कर पाने की वजह से इसके लिए चेक दिया था लेकिन चेक वापस हो जाने से मामला कोर्ट पहुंच गया था । वर्ष 2019 में मामला कोर्ट में पहुंचा था । क्या सजा हुई अहमदाबाद के ग्रीनरी डेवलपर्स का मालिक आरोपी शांतिलाल पटेल के खिलाफ शिकायतकर्ता आशीर्वाद ट्रेडर्स के मालिक अशोक सिंघल की तरफ से एडवोकेट विनय शुक्ला ने कोर्ट में मामला दर्

लॉकडाउन में घर बैठे बन गए शिकार:मोबाइल पर 249 का रिचार्ज करवाने के चक्कर में गंवा बैठे 60 हजार, गूगल पे कस्टमर केयर के नंबर से आया था कॉल

Image
  रायपुर के एक युवक के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई। लॉकडाउन में घर बैठे वो अपने बैंक अकाउंट से 60 हजार रुपए गंवा बैठा। जब खाते से मोटी रकम निकलने का मैसेज आया तो उसने फौरन दीन दयाल थाने पहुंचकर पुलिस को सारी बात बताई। इस ऑन लाइन ठगी के तथ्यों के आधार पर पुलिस ने युवक की शिकायत लेकर FIR दर्ज कर ली है। इस केस को साइबर सेल की मदद से सुलझाने की प्रयास पुलिस कर रही है। गूगल कस्टमर केयर का कॉल और हो गई ठगी इस ऑनलाइन ठगी का शिकार होने वाले मुकेश नाम के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि अपने मोबाइल पर 249 का रिचार्ज किया था। गूगल पे के जरिए पेमेंट की मगर रिचार्ज नहीं हुआ। मैंने गूगल पे के कस्टमर केयर नंबर- 08240091420 पर कॉल किया। ये नंबर गूगल पर सर्च करने पर मिला। फोन नहीं लगा मगर कुछ देर बाद 7596973352 नंबर से मुझे कॉल आया। फोन करने वाले कहा कि मैं गूगल पे कस्टमर केयर से बोल रहा हूं। आप की क्या सहायता कर सकता हूं। मुकेश ने रिचार्ज की दिक्कत बताई। ठग ने कहा अपना गूगल पे एप ओपन करें। इस दौरान फिर मुकेश के खाते से 9265 और 1515 रुपए कट गए। मुकेश ने आपत्ति जताई तो फोन करने वाले कहा कि मैं आपको एक लिंक भेज रह

केंद्र ने जारी की नई गाइडलाइन, 'हर जिले' में कंटेनमेंट जोन बनाएं राज्य; जानिए पूरे देश में लॉकडाउन को लेकर क्या कहा?

Image
  केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (states and UTs) को शुक्रवार को आदेश दिया कि जिन जिलों में कोविड-19 के ज्यादा मामले हैं वहां गहन और स्थानीय निरूद्ध क्षेत्र (Containment Zone) बनाने जैसे उपाय किए जाएं ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके. गृह मंत्रालय (MHA) ने महामारी को देखते हुए मई के लिए जारी नए दिशा-निर्देश (New Guidelines for Covid) में देश में कहीं भी लॉकडाउन (Lockdown in India) लगाने के बारे में कुछ नहीं कहा है इसने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि उन जिलों की पहचान करें जहां या तो कोविड-19 संक्रमण की दर दस फीसदी से अधिक है या जहां पिछले एक हफ्ते में बिस्तर भरने की दर 60 फीसदी से अधिक है. गृह मंत्रालय ने कहा कि इनमें से किसी भी मानक को पूरा करने वाले जिले को गहन और स्थानीय निरूद्ध क्षेत्र बनाने के उपायों के लिए विचार किया जा सकता है. गृह मंत्रालय के आदेश के साथ सामुदायिक निरूद्ध क्षेत्र और बड़े निरूद्ध क्षेत्र जैसे इलाके बनाने की रूपरेखा लागू करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सलाह को भी इसमें जोड़ा गया है. बयान में कहा गया कि कोविड-19 प्रब

*लाक डाउन में नियमो को ताक पर रखकर मंडीदीप नगर पालिका के वार्ड 25 में पोयट्री* *फार्म से मुर्गा मुर्गी बेचे जा रहे थे जिसकी जानकारी लगते ही सतलापुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई वहीं कई स्थानो* *पर मुर्गा मुर्गी काटकर बेचने वाले भी दुकान खोलकर* *नियमो को ताक पर* *रखकर मुर्गा मुर्गी बेंच रहे है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा* *बना रहता है*

Image
    रामभरोस विश्वकर्मा भोपाल-जेके रोड स्थित मारुति सुजुकी सर्विस राजपुर मोटर्स के शोरूम संचालक,जीएम सेल्स मैनेजर सहित सभी को भेजा जेल। शो रूम के औचक निरीक्षण में बिना अनुमति लगभग 80 व्यक्ति काम करते पाए जाने पर की गई कार्यवाई। सभी के खिलाफ Covid-19 के प्रावधानों का उल्लघंन करने पर धारा 188 की कार्यवाही की गई। कार्रवाई के दौरान बानी हड़कंप की स्थिति। कई कर्मचारी पानी की टंकी के नीचे छत पर एवं कई लोगों ने अपने को कमरे में बंद कर छिपाने का किया प्रयास। तीन थाना की क्षेत्रों की पुलिस द्वारा सभी को शक्ति से बाहर  निकलवाकर कार्रवाई की गई। कोविड-19 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर मारुति सुजुकी के शोरूम को प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों,सीईओ कपिल जैन के समक्ष सील किया गया साथ ही शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर धारा 353 एवं 151 के तहत शोरूम संचालक,जीएम एवं सीईओ  के विरुद्ध थाना अशोका गार्डन में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिला प्रशासन ने ऐसी अपील की है कि कोविड-19  एवं जनता कर्फ्यू का सभी कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें अन्यथा शिकायत प्राप्त होने पर ऐसी कठोर कार्यवाही अन्य संस्थानो

मोदी-शाह से लेकर योगी ने झोंका प्रचार में दम-खम, पर एग्जिट पोल्स में दावा- ‘कमल के फूल’ पर भारी पड़ सकती है तृणमूल

Image
  श्चिम बंगाल में तीसरी बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी की सरकार बन सकती है। गुरुवार को यह अनुमान ABP-C Voter सर्वे में लगाया गया। सर्वे के मुताबिक, टीएमसी+ को 152 से 164 सीट, बीजेपी+ को 109 से 121 सीट और कांग्रेस को 14-25 सीट हासिल हो सकती हैं। पिछले दो महीने से चल रहा चुनावी दौर आज शाम छह बजे खत्म हो गया। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की राजनीति में नया अध्याय लिखने की शुरुआत भी हो गई है। आठ चरणों में चली लंबी चुनावी प्रक्रिया के बाद अब सबकी निगाहें दो मई को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, भाजपा, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टियां, इंडियन सेक्युलर फ्रंट, एआईएमआईएम समेत सभी दलों की किस्मत का फैसला जनता ने कर दिया ह बता दें कि तेजी से पैर पसारते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के तहत राज्य की 35 सीटों पर बृहस्पतिवार को मतदान संपन्न हो गया। इस चरण में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया। पूर्व के चरणों में हुई हिंसा, खासकर चौथे चरण के मतदान के