Posts

Showing posts from September, 2022

हिन्दी पखवाड़ा दिनाँकः (14.09.2022 से 29.09.2022) का समापन समाहरोह

Image
  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   भोपाल ,इस वर्ष हिन्दी पखवाड़े का आयोजन माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी की अध्यक्षता में दिनाँक 14 एवं 15 सितम्बर, 2022 को सूरत (गुजरात) से किया गया। गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार नैदानिक अनुसंधान एकक, भोपाल में दिनाँक 16.09.2022 से 29.09.2022 तक हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सक एवं कर्मचारी वर्ग ने भागीदारी सुनिश्चित की। जिसके चलते आज दिनाँक 30.09.2022 शुक्रवार सायं 04 बजे से एकक में हिन्दी पखवाड़े के समापन का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष महोदय एवं अनुसंधान अधिकारी प्रभारी, डॉ. अमीर फैसल खान द्वारा कार्यक्रम का नेतृत्व किया। अनुसंधान अधिकारी, डॉ. अफशां क़ैसर नें अतिथियों का स्वागत किया एवं डॉ. यासमीन फातिमा अनुसंधान अधिकारी, द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।    कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रीमती ज्योत्सना भार्गव (अध्यापिका, होली फेमिली कॉनवेंट स्कूल) भोपाल उपस्थित रहीं जिन्होंने सभी प्रतिभागियों का प्रोत्साहन किया। इस कार्यक्रम में अनुसंधान अधिकारी, बुरहानपुर, डॉ. मोहम्मद अब्दुल्लहा एव

8 घंटे में 2 धमाके, IED संग महिला अरेस्ट; अमित शाह के दौरे से पहले कश्मीर में आतंकी साजिशें

Image
 DESK. गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के पहले घाटी में धमाके हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में 8 घंटे के अंदर हुए दो बम ब्लास्ट ने दहशत पैदा कर दी है। ताजा मामला गुरुवार सुबह करीब 6 बजे का है। इससे पहले बुधवार शाम को भी धमाका हुआ था। दोनों ब्लास्ट बसों में हुए। हालांकि उस समय बसें खड़ी हुई थीं, इसलिए कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। गुरुवार सुबह हुए ब्लास्ट में 2 लोग घायल हुए हैं। पुलिस आतंकी एंगल के नजरिये से भी इनकी जांच कर रही है। ब्लास्ट से बस के आसपास खड़े अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के दौरे पर आ रहे हैं। पहले उनका यह दौरा 30 अक्टूबर को होना था, हालांकि बाद में टल गया था। गुरुवार सुबह 6 बजे उसी इलाके में यह दूसरा ब्लास्ट हुआ, जहां बुधवार शाम को हुआ था। दोनों का पैटर्न एक जैसा है। बुधवार शाम उधमपुर के एक पेट्रोल पंप पर खड़ी बस में बम ब्लास्ट हुआ था। हालांकि, इससे कोई नुकसान नहीं हुआ था। जबकि गुरुवार को हुए ब्लास्ट में दो लोग घायल हो गए। ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इलाके को सील कर दिया गया है

प्रदेश कांग्रेस की ओर से नियुक्त प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल शहर- जिला कांग्रेस की बैठक लेंगी

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  सागर/  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी सागर - शहर के लिए नियुक्त संगठन प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल शनिवार 01 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन के सभागार में कांग्रेस परिवार की महत्त्वपूर्ण बैठक लेंगी। इसके बाद वे कार्यालय के कक्ष में बैठकर कांग्रेसजनों से अलग अलग चर्चा करेंगी।                 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने उक्त संबंध में बताया कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से नियुक्त संगठन प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी (पूर्व मुख्यमंत्री) के निर्देश पर यहां पहुंच रही है। वे यहां आकर जिला- शहर कांग्रेस के संगठनात्मक विस्तार तथा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगी। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार वे यहां कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन के सभागार में वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक लेंगी। बैठक के पश्चात वे कार्यालय के कक्ष में सभी से वन टू वन तथा समूह में अलग-अलग चर्चा करेंगी।            प्रदेश कांग

बेटी की हत्या कर ब्यूटीशियन ने फांसी लगा ली...:भोपाल में घर में सो रहा था ITI टीचर पति; मां घर आई तो पता चला

Image
  भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपनी तीन साल की बेटी को दुपट्टे से फंदे पर लटका दिया और उसके बाद खुद भी साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना गुरुवार सुबह 7 से 9 बजे के बीच होना बताई जा रही है. घटना के समय महिला का पति दूसरे कमरे में सो रहा था. सुबह मां घर लौटी तो बेटी को फंदे पर लटका देखा. दोनों को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे मौत के कारणों का खुलासा होता बेटी को फांसी पर लटकाया, फिर खुद झूल गई मां:अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि "'वर्षा राउत पत्नी राजेंद्र राउत बैतूल के पांढुर्ना की रहने वाली थी. करीब चार साल पहले दोनों की शादी हुई थी. उनकी तीन साल की एक बेटी प्रास्वी थी. वर्षा करीब तीन महीने पहले वर्षा अपने पति और बेटी के साथ रूपनगर अशोका गार्डन स्थित मायके में आकर रहने लगी थी. वह ब्यूटीशियन का काम करती थी. उसका पति एक निजी शिक्षण संस्थान में नौकरी करता है''. पड़ोसियों ने बताया है

सूरत: एंबुलेंस में पकड़े गए 25 करोड़ के फर्जी नोट,सभी 2-2 हजार के, ड्राइवर गिरफ्तार

Image
 सूरत पुलिस ने फर्जी नोटों की बड़ी खेप बरामद की है। बताया जा रहा है कि सूरत पुलिस को 25.8 करोड़ रुपए के फर्जी नोट मिले हैं। नकली नोटों का जखीरा एंबुलेंस में रखकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी फर्जी नोट 2 हजार रुपए के हैं जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से 6 बक्सों में भरकर ले जाया जा रहा था पकड़े गए सभी नोट फर्जी हैं। पकड़े गए सभी 2 हजार के में नोटों में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है। पुलिस अभी पता लगा रही है कि ये नोट कहां से आए और इन्हें कहा ले जाया जा रहा था।  ड्राइवर गिरफ्तार  पुलिस ने बताया कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

Image
  अरूण गुप्ता ब्यूरो सीधी। प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  -------- जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक- सांसद श्रीमती पाठक -------      सांसद रीती पाठक की अध्यक्षता में तथा विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना हम सभी के लिए आवश्यक है। हमारी थोड़ी सी लापरवाही से हम प्रति वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में कई अपनों को खो देते हैं। इन दुर्घटनाओं एवं जन हानियों को रोकने के लिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाना आवश्यक है। सांसद ने जनजागरूकता अभियान के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं। सांसद ने दोपहिया वाहनों में हेलमेट लगाने तथा चार पहिया वाहनों में अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट लगाने का अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।   बैठक में विधायक धौहनी कुसमी श्री टेकाम द्वारा धौहनी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत चमराडोल एवं अन्य स्थानों में सड़क दुर्घटनाओं के कारण हो रही

वकील की खुदकुशी पर भड़के वकील, हाईकोर्ट में तोड़फोड़:जबलपुर में शव रखकर प्रदर्शन, आग लगाई; पुलिस ने भांजी लाठियां

Image
 जबलपुर। जबलपुर हाईकोर्ट के एक वकील की खुदकुशी पर जमकर हंगामा हो गया। वकील की खुदकुशी पर भड़के वकीलों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। साथ ही हाईकोर्ट में वकीलों के चैंबर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। वकीलों ने धरना प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया। दरअसल रेप के आरोपी टीआई के केस की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकीलों में विवाद हो गया था। जिसके बाद वकील अनुराग साहू ने घर जाकर फांसी लगा ली थी। फिलहाल वकीलों से बातचीत कर पुलिस शव पोस्टमाॅर्टम के लिए ले गई है। इस पूरे बवाल के बाद वकीलों ने बैठक की। उन्होंने इस मामले में CBI से जांच की मांग की। साथ ही शनिवार को कोर्ट में काम नहीं करने का ऐलान किया है। शुक्रवार को रेप के आरोपी पुलिस अफसर संदीप अयाची की जमानत के मामले में जस्टिस संजय द्विवेदी की कोर्ट में सुनवाई हुई। पीड़ित पक्ष की ओर से वकील अनुराग साहू (40) पैरवी कर रहे थे। वहीं आरोपी पुलिस अफसर की ओर से वकील मनीष दत्त पैरवी कर रहे थे। सुनवाई के दौरान ही दोनों वकीलों में व्यक्तिगत बहसबाजी हो गई। जिसके बाद वकील अनुराग साहू घर पहुंचे और फंदे पर झूल

बॉलीवुड से एक और दुखद खबर, जिम में कार्डिएक अरेस्ट से कलाकार का निधन

Image
 फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर आई है। सलमान खान के बॉडी डबल का रोल निभाने वाले सागर पांडे का 30 सितंबर को निधन हो गया। वह जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी उन्हें कार्डिएक अरेस्ट हो गया। फिल्म बॉडीगार्ड में वह सलमान के डुप्लिकेट के रोल में थे। सागर को सागर सलमान पांडे के नाम से भी जाना जाता था। बीते अगस्त में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को भी जिम करते वक्त हार्ट अटैक पड़ा था। एम्स में इलाज के दौरान उन्हें दोबारा कार्डिएक अरेस्ट पड़ा और उनकी मौत हो गई। एकदम फिट थे सागर बीते दो साल फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी सदमे भरे रहे हैं। एक के बाद एक अचानक हो रही मौत की खबरों से हर कोई दहशत में है। दीपेश भान, राजू श्रीवास्तव के बाद कलाकार सागर पांडे का भी अचानक निधन हो गया। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान के डुप्लिकेट प्रशांत वाल्डे ने उनकी मौत की पुष्टि की। प्रशांत ने बताया, सागर जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी अचानक गिर पड़े। उन्हें तुरंत असप्ताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। कई फिल्मों में बन चुके हैं बॉडी डबल प्रशांत ने कहा, मैं बहुत सदमे में हूं। वह एकदम फिट और हेल्दी थे

रोते हुए VIDEO वायरल ,आगराः हिन्दू महिला प्रधानाचार्य हिजाब और बुर्का वाली छात्राओं से परेशान,

Image
 आगरा में कैंट स्थित एक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य के वायरल वीडियो से सब सकते में हैं। इसमें प्रधानाचार्य ने रोते हुए स्कूल की ही समुदाय विशेष की टीचरों पर छात्राओं को भड़काकर उनके खिलाफ नारेबाजी का आरोप लगाया है। कहा है कि ऐसा उन्हें हटाने के लिए किया जा रहा है। मैनेजमेंट अब दोनों पक्षों में सहमति का दावा कर रहा है।  वायरल हुआ वीडियो 15 सितंबर का है। यह आगरा कैंट स्थित जॉय हैरिस स्कूल का है। इसमें प्रधानाचार्य ममता दीक्षित को रोते हुए देखा जा सकता है। उनका कहना है कि स्कूल की मुस्लिम शिक्षिकाओं ने गुट बना लिया है। इसमें अन्य शिक्षिकाएं भी शामिल हैं। इनमें से अधिकांश सराय ख्वाजा की रहने वाली हैं। मेरे खिलाफ छात्राओं को भड़काया जा रहा है। स्कूल के  प्रधानाचार्य वीडियो में अपील करती हैं कि छात्राओं को स्कूल यूनिफॉर्म में ही आना चाहिए। उनके खिलाफ छात्राओं से अलग-अलग मनगढ़ंत शिकायतें करवाई गई हैं। ताकि शिक्षिकाएं स्कूल को कब्जा लें। इसमें एक शिक्षक नेता भी शामिल है। वीडियो में दोषी शिक्षकों के साथ हिजाब और बुरखे पर रोक लगाने के लिए प्रधानाचार्य लड़ाई जारी करने की बात भी कर रही हैं। उनके अन

रीवा-सीधी-सिंगरौली रेलवे लाइन परियोजना की सांसद ने की समीक्षा

Image
  अरूण गुप्ता ब्यूरो सीधी। प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  ------- रेलवे परियोजना में बाधा पहुंचाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए -सांसद श्रीमती पाठक -------      सांसद Riti Pathak द्वारा रीवा-सीधी-सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि रीवा-सीधी-सिंगरौली रेलवे परियोजना जिले के प्रगति एवं विकास के लिए महत्वपूर्ण परियोजना है। इस कार्य में बाधा पहुंचाने वाले लोगों को इसके महत्व के विषय में समझाइश दी जाए। आवश्यकता पड़ने पर ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने इस कार्य में पुलिस विभाग को भी आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए कहा है।   सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल लाईन कार्य अतिशीघ्र पूर्ण हो। भू-अर्जन का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर जमीन को रेलवे विभाग को हस्तांतरित की जाए जिससे कार्य को पूर्ण किया जा सके। इसके साथ ही छूटे हुए रकबों के भू-अर्जन के कार्य में प्रगति लाएं। विवादित रकबों के संबंध में वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए विवादों को निराकृत करायें। सांसद ने कहा कि रेलवे ला

CM के हाथों सम्मान पाने के लिए रोई 12th टॉपर:भोपाल में दूसरे स्टूडेंट्स को मंच पर देख रो पड़ी; CM बोले- परेशानी लिखकर दे दो

Image
 भोपाल में मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह में एक छात्रा मंच के सामने फूट-फूटकर रो पड़ी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उसके नजदीक से गुजरे तो छात्रा ने अपने दिल की बात कह दी। उसने कहा- मुझे आपके हाथ से ही सम्मान चाहिए। शोर ज्यादा होने पर CM ने छात्रा से कहा- जो भी परेशानी हो लिखकर दे दो। इसके बाद वह पेन-पेपर खोजने लगी। रोते हुए बस इतना ही कहा- मुझे पेन और पेपर दे दीजिए, मुझे वहां लिखकर देना है। सिर्फ पेन और पेपर चाहिए...। विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत लाल परेड मैदान में शुक्रवार को एमपी बोर्ड के 12वीं के 2021-22 सत्र में 75% या अधिक अंक पाने वालों को 25-25 हजार रुपए दिए गए। यह राशि लैपटॉप के लिए उनके खाते में ट्रांसफर की गई। बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम में रतलाम की अनुषा दीक्षित भी भोपाल पहुंची। वह इस उम्मीद से आई थी कि उसे CM के हाथों प्रमाण-पत्र मिलेगा। हालांकि, उसे यह मौका नहीं मिल पाया। दूसरे छात्रों के स्वागत के दौरान वह रोने लगी। 17 हजार छात्रों के साथ ग्वालियर संभाग रहा अव्वल सम्मान समारोह में करीब 1 लाख छात्र-छात्राओं को यह राशि दी गई। ग्वालियर संभाग 17 हजार

चर्चित भूमाफिया अनिल गुप्ता पहुंचा सलाखों के पीछे ,धोखाधड़ी कर गरीबों की हड़फ लिया था जमीन , जमीन फर्जीवाड़े का दर्जनों मामले पूर्व में है आरोपी पर दर्ज

Image
  अरूण गुप्ता ब्यूरो सीधी। प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  सीधी शहर के कोतरकला निवासी नटवरलाल अनिल गुप्ता ने दर्जनों गरीबों के जमीन को फर्जीवाड़े तरीके से रजिस्ट्री करवा कर हफड़ लिया था जहां कानून के लंबे हाथों ने अब नटवरलाल अनिल गुप्ता को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। हाल ही में नटवरलाल अनिल गुप्ता के ऊपर बीते 13 सितंबर को फर्जीवाड़े तरीके से जमीन हड़पने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 420 465 467 468 471 के तहत मुकदमा कायम कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है फिरहाल नटवरलाल अनिल गुप्ता न्यायालय में जमानत हेतु आवेदन दिया था लेकिन जमानत याचिका खारिज हो गया है जहां अब जेल में ही नटवरलाल के दिन कटेंगे। वही नटवरलाल अनिल गुप्ता के खिलाफ दो फर्जी वसीयत की जांच अभी लंबित है। ये है पूरा मामला पीड़ित देवी प्रसाद गुप्ता तथा सुनील गुप्ता के शिकायती आवेदन पर कोतवाली में दर्ज एफआईआर के अनुसार अनिल कुमार गुप्ता पिता बन्सगोपाल गुप्ता निवासी कोतरकला ने हमारी भूमि से लगी आराजी खसरा क्रमांक 226/01रकवा 0.527 हेक्टेयर में से आराजी खसरा नंबर 226/2 रकवा 0.597 हेक्टेयर हिस्सा यानी दोनों का बिक्री सुदा क

नाबालिक के साथ बहलाफुसलाकर दुष्कर्म करने वाले को 20 वर्ष का सश्रम कारावास

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   शाजापुर।दिनांक 30-09-2022, विशेष न्या‍याधीश, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश, शाजापुर म.प्र. द्वारा आरोपी रामलखन उर्फ अमरगिरी बाबा पिता भवानी शंकर जोशी, आयु 68 वर्ष, निवासी महावीर नगर जिला भिण्ड को भादवि की धारा 376(3) में दोषी पाते हुये 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2,000/- रू के अर्थदण्ड, पाक्सो एक्ट की धारा 5/6 में 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं रु. 1000 के अर्थदण्ड एवं भादवि की धारा 363, 366 में 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000-1000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।  विशेष लोक अभियोजक श्री प्रतीक श्रीवास्तव, एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि फरियादी ने दिनांक 01/03/2018 को थाना लालघाटी पर सूचना दी कि उसकी बालिका घर से बिना बताये कही चली गई तलाश करने पर भी नहीं मिली उसे अमरगिरी बाबा पर शंका है। पुलिस द्वारा पीडिता को अमरगिरी उर्फ रामलखन बाबा के घर से दस्तयाव किया गया। पीडिता ने बताया कि आरोपी अमरगिरी बाबा उसे बहलाफुसलाकर बस से उज्जैन, और रतलाम, बडौदा, अहमदाबाद , फिर भिण्ड ले गया वहां से हरिद्वार औ

BJP सिर्फ साख बचा सकी, कांग्रेस को थोड़ा सा नुकसान:पिछले चुनाव के मुकाबले भाजपा को 3 निकाय में लीड, कांग्रेस ने 2 गंवाए

Image
  मध्यप्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय (17 नगर पालिका और 29 नगर परिषद) की तस्वीर साफ हो चुकी है। BJP ने बड़ी लीड ली है। 17 नगर पालिका में से 11 पर BJP को बहुमत मिला। कांग्रेस सिर्फ 4 नगर पालिका में ही जीत सकी। बिजुरी नगर पालिका (अनूपपुर) में टाई हुआ है। नैनपुर नगर पालिका (मंडला) में निर्दलीय बहुमत में हैं। 29 नगर परिषद की बात करें तो यहां भी BJP 18 परिषद में जीत दर्ज कर आगे है। कांग्रेस के खाते में 6 परिषद ही आई हैं। सिंगरौली की सरई और बरगवां परिषद में निर्दलीय बहुमत में हैं। ये दोनों नई परिषद हैं। लखनादौन (सिवनी) में भी निर्दलीय बहुमत में हैं। डिंडौरी परिषद में टाई हुआ है। सबसे बड़ा उलटफेर कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में हुआ है। यहां BJP ने 6 में से 4 निकाय कांग्रेस से छीन लिए। पिछले चुनाव (इन 46 निकाय में) से कम्पेयर करें तो BJP को बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ है। BJP के पास पहले भी 11 नगर पालिका थीं, इस बार भी 11 पर बहुमत में है। नगर परिषद में जरूर 3 की लीड मिली है। पिछली बार BJP की 14 परिषद थीं, इस बार 17 पर बहुमत है। कांग्रेस की बात करें तो नगर पालिका और नगर परिषद दोनों में नुकसान हुआ ह

अध्यक्ष की रेस में शामिल में शशि थरूर नतीजे से पहले ही घिरे, शेयर किया भारत का गलत नक्शा

Image
 कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे शशि थरूर कार्यालय की तरफ से एक बड़ी गलती सामने आई है। उन्होंने चुनाव के लिए जारी मेनिफेस्टो में भारत का गलत नक्शा जारी किया है। इसमें जम्मू कश्मीर का हिस्सा गायब है। तीन साल पहले भी थरूर इस मामले में लोगों के निशाने पर आए थे। उस वक्त भी लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था। कांग्रेस अध्यक्ष के लिए शशि थरूर के सामने पार्टी के 'भीष्म पितामाह' मल्लिकार्जुन खड़गे ने ताल ठोककर चुनाव को रोचक बना दिया है। खड़गे के चुनाव लड़ने की सूचना पर दिग्विजय सिंह ने अपना नाम वापस लिया। उन्होंने कहा कि खड़गे अगर चुनाव में हैं तो उन्हें वे अपना समर्थन देते हैं। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी खड़गे को अपना समर्थन दिया है। इसके अलावा झारखंड सरकार में मंत्री केएन त्रिपाठी भी इस रेस में शामिल हैं। हालांकि माना जा रहा है कि मुकाबला थरूर बनाम खड़गे के बीच का है। भारत के गलत नक्शा से फंसे थरूर समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शशि थरूर कार्यालय की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए जारी मेनिफेस्टो में बड़ी गलती सामने आई है। मेनिफेस्टो में उन्होंने भारत का गलत नक्शा पोस्

मातृ-शिशु को ‘आयुष्मान’ बनाने में निभाई अहम भूमिका

Image
 अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  • प्रमुख सचिव ने कहा- 15 लाख से अधिक परिवारों के जीवन को छुआ  • आयुष्मान भारत योजना के चार साल के सफ़र पर मंथन  • मातृ मृत्यु दर में 30 तो बाल मृत्यु दर में आई चार अंकों की गिरावट  • 21 हजार एचआरपी महिलाओं का कराया सुरक्षित प्रसव • 17 हजार शिशुओं का मुफ्त उपचार कराकर दी नई जिन्दगी    लखनऊ, 30 सितम्बर-2022 । आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभायी है। योजना के चार साल के सफर के दौरान स्टेट हेल्थ एजेंसी साचीज ने 15 लाख से अधिक लोगों को मुफ्त इलाज का तोहफा देकर उनके परिवारों के जीवन बनाने का नेक काम किया है। इसके अलावा मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने में भी भूमिका निभाई है। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में यह बात प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कही।    स्टेट हेल्थ एजेंसी साचीज के तत्वावधान में एक्सेस हेल्थ संस्था के सहयोग से केजीएमयू के अटल बिहारी वाजपेयी क

VIDEO: जब एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए PM नरेंद्र मोदी ने रुकवा दिया अपना काफिला

Image
 पीएम मोदी ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रोका अपना काफिला, वीडियो आया सामने। गुजरात में PM नरेंद्र मोदी ने एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोक दिया, जिसका वीडियो सामने आया है. अहमदाबाद से गांधीनगर के रास्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गाड़ियों का अपना काफिला एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रुकवा दिया, और एंबुलेंस के गुजर जाने के बाद ही PM का काफिला वहां से आगे बढ़ा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज यानी शुक्रवार को गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, और खुद भी उसमें सफर किया. पीएम ने वंदे भारत ट्रेन को चलाने वाली महिलाओं और महिला शोधकर्ताओं से भी बातचीत की. पीएम मोदी ने आज सुबह न केवल गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन से ‘वंदे भारत एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाई, बल्कि उस पर गांधीनगर से अहमदाबाद के बीच सफर भी किया. पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी के संग इस सफर में रेलवे परिवार, महिला उद्यमी, युवा और अलग-अलग क्षेत्रों के लोग सहयात्री बने.

माप तोल क़ानून एवं नियमों के कुछ प्रावधानों को आपराधिक श्रेणी से बाहर किया जाएगा,कैट ने माप तोल अधिकारीयों की डिजिटल तकनीक से युक्त करने का आग्रह किया ।

Image
  अंजना मिश्रा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस    सूरत , माप तोल क़ानून के अनेक प्रावधानों को क्रिमिनल अपराध की श्रेणी से बाहर करने के मुद्दे पर केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय ने कल नई दिल्ली में एक बुलाई गई मीटिंग में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने जोर देकर कहा की उक्त क़ानून की अनेक धाराओं में छोटी मोटी भूलों अथवा गलतियों के लिए भी सिविल धाराओं की बजाय क्रिमिनल धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज़ किया जाता है जो न्यायोचित नहीं है ! श्री खंडेलवाल ने कहा की माप तोल विभाग के अधिकारीयों को भी चालान करने के मामलों में इलेक्ट्रॉनिक मशीन दी जाए जिसे ट्रैफिक पुलिस को दी गई हैं ! कैट ने माप तोल क़ानून में आवश्यक संशोधन करने के केंद्रीय मंत्री श्री पियूष गोयल के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा की वर्ष 2011 में बने इस क़ानून में न्याय के प्राकृतिक सिद्धांत की अनदेखी की गई थी जिसे मोदी सरकार ने ठीक करने का निर्णय लिया है ! इस निर्णय से देश के व्यापारी वर्ग को बड़ा लाभ होगा !  उपभोक्ता मामलों के सचिव श्री रोहित कुमार सिंह ने बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी

MP: पहले छेड़खानी, फिर रेप... स्कूल छूटने के डर से सब सहती रही नाबालिग

Image
 मध्य प्रदेश के आगर- मालवा में एक स्कूली छात्रा से रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी उससे लगातार छेड़खानी करता था लेकिन स्कूल जाना बंद ना हो जाए इसलिए नाबालिग उसे बर्दाश्त करती रही. इसके बाद मनचले ने नाबालिग से रेप की वारदात को अंजाम दे दिया. माता-पिता स्कूल जाना बंद ना करवा दें इसलिए मध्य प्रदेश के आगर- मालवा में एक नाबालिग लड़की छेड़छाड़ को बर्दाश्त करती रही जिसके बाद मनचले ने उसके साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे दिया.  स्कूल जाते हुए एक युवक छात्रा को रोज परेशान करता था लेकिन वो ये बात घर में नहीं बताती थी. बाद में जब उसी मनचले ने लड़की से रेप किया तब जाकर नाबालिग ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. रेप की घटना से पहले नाबालिग छात्रा स्कूल बंद कराए जाने के डर से युवक के छेड़छाड़ को सहती रही. ग्रामीण क्षेत्र मे रहने वाली पीड़िता को स्कूल से आते-जाते एक लड़का परेशान करता था. नाबालिग ने ये बात अपने परिजनों को सिर्फ इसलिए नहीं बताई क्योंकि उसे डर था कि ऐसा करने पर उसका स्कूल जाना बंद करवा दिया जाएगा. लड़की को आशंका थी कि अगर उसने युवक का विरोध किया तो उसे स्कूल स

एकता कपूर ने मंदिर के बाहर गरीबों के साथ कर दी ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर उठी पद्मश्री वापस लेने की मांग

Image
 टीवी की क्वीन एकता कपूर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ बेगूसराय की एक कोर्ट ने वारंट जारी करने की खबरें सामने आई थी। वहीं इसी बीच एकता का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है एकता कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैला हुआ है। इस वीडियो के सामने आने के बाद नेटिजन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वायरल वीडियो में एकता कपूर गरीब लोगों की मदद करती नजर आ रही है लेकिन इसके बावजूद वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है। एकता कपूर का ये वायरल वीडियो किसी मंदिर के बाहर का है जहां वह मंदिर के बाहर बैठे गरीबों और भिखारियों को फल बाटंती दिख रही हैं। मगर उनके देने का तरीका देखकर लोगों को बिल्कुल रास नहीं आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एकता कपूर दूर से ही फलों को फेंक कर गरीबों को दे रही हैं ताकि किसी का भी हाथ उनसे छू ना जाए। एक बुजुर्ग महिला को तो इतनी जल्दबाजी में फेंकते हुए फल देने की कोशिश की कि वो नीचे ही गि

मैनपुरी में ढहाया गया समाजवादी पार्टी का दफ्तर, अब यहां प्रशासन बनवाएगा कॉम्प्लेक्स -

Image
 उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में प्रशासन ने कुछ दिन पहले खाली कराए गए पुराने सपा कार्यालय पर बुलडोजर चला दिया गया. इस कार्रवाई को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. मैनपुरी में पुराने सपा कार्यालय पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. मुलायम के गढ़ मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के पुराने कार्यालय को प्रशासन ने खाली करवाकर उसमें ताले भी डाल दिए थे. इसके बाद सपा की ओर से मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई, लेकिन गुरुवार को ही सपा के पुराने कार्यालय पर बुलडोजर चला दिया गया. उच्च न्यायालय में दाखिल की गई याचिका में भी अभी तक कोई राहत नहीं मिल पाई है .क्या है पूरा मामला मैनपुरी नगर के देवी रोड पर नगर पालिका के नजदीक समाजवादी पार्टी का पुराना नगर कार्यालय था. सपा का पुराना कार्यालय जिस जगह बना हुआ था, वो जगह जिला पंचायत ने 2004 में आवंटित की थी. 9 सितंबर को पुराने सपा कार्यालय पर नोटिस चस्पा कराया गया था, नोटिस में लिखा था कि सपा नगर कार्यालय के लिए जिला पंचायत की जमीन पर बने दो कक्षों का आवंटन किया गया था. कार्यालय दूसरी जगह बनने से 5 सितंबर को ये पट्टा खारिज कर दिया गया है. इसलिए कार्यालय क

मानव दुर्व्यापार निवारण को रोकने जागरूकता फैला रही बहरी और पोंडी पुलिस

Image
  अरुण गुप्ता सीधी। प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस    पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे मानव दुर्व्यापार निवारण अभियान कार्यक्रम के तत्वाधान पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन में चौकी पोंडी थाना कुसमी पुलिस द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय हरदी में पहुंचकर महिलाओं ,छात्र छात्राओ एवं उपस्थित श्रद्धालुओं को मानव दुर्व्यापार जैसे संगठित अपराध के संबंध में जानकारी देकर, निवारण हेतु सभी प्रकार के हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध करा कर ऐसे संगठित अपराध को ना स्वयं द्वारा करने ना ही किसी अन्य के द्वारा करने देने की शपथ दिलाई जाकर कार्यक्रम संपन्न किया गया व संबंधित पोस्टर महिलाओं छात्र एवं छात्राओ श्रद्धालुओं को वितरित कर स्कूल प्रांगण में पोस्टर चस्पा भी किए गए जागरुकता कार्यक्रम में करीब 68 महिलाएं छात्र छात्राओ ,श्रद्धालु कार्यक्रम के दौरान पूर्व सरपंच लुरघुटी अनीता सिंह चौकी पोडी गामीण जन उपस्थित रहे। तत्काल सहायता हेतु *नजदीकी पुलिस थाना,पुलिस हेल्पलाइन 100/112 , महिला हेल्पलाइन 1090, साइबर हेल्पलाइन 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, राष्ट्रीय महिला आयोग 9827170170 पर जानकारी देने हे

मंत्री-सांसद रोकते रहे, कांग्रेस MLA बोलते रहे, VIDEO:शिवराज के मंच पर कमलनाथ की तारीफ; CM के पास बैठे तो मंत्री ने उठा दिया

Image
  राजगढ़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंच पर उस वक्त सियासी ड्रामा देखने को मिला, जब राजगढ़ के कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर मंच से भाषण दे रहे थे। उन्होंने मंच पर शिवराज सिंह के सामने पूर्व CM कमलनाथ की जमकर तारीफ कर दी, साथ ही जिस मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन करने सीएम शिवराज सिंह यहां आए थे, उसे मंजूर करने का श्रेय कमलनाथ को दिया। कांग्रेस MLA का भाषण रोकने मंत्री-सांसद पीछे खड़े हो गए खास बात ये है कि कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर जब भाषण दे रहे थे, तब उनके 2 मिनट के भाषण में जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव और सांसद रोडमल नागर उन्हें रोकते-टोकते रहे। उन्हें करीब 6 बार रोकने की कोशिश की, कांग्रेस विधायक का भाषण जल्द खत्म कराने के लिए सांसद और प्रभारी मंत्री उनके पीछे खड़े हो गए। लेकिन कांग्रेस विधायक नॉनस्टॉप बोलते रहे मंत्री ने कांग्रेस विधायक को कुर्सी से उठाया कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर अपनी बात पूरी कर सीधे सीएम शिवराज के पास ही कुर्सी पर बैठकर उनसे चर्चा करने लगे, वे सीएम को स्थानीय समस्याएं बताने लगे, तभी मंत्री मोहन यादव ने उन्हें कुर्सी से उठा दिया और सीएम के पास ख

MP : जबलपुर पुलिस की लापरवाही, 8 साल की बच्ची पर धमकी देने की FIR, जानें- पूरा मामला

Image
  जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर पुलिस और वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के अफसरों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, वेयरहाउस संचालकों पर धमकाने की एक शिकायत विजय नगर थाने में दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने 11 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है लेकिन हैरानी की बात यह है कि प्राथमिकी में दर्ज किए गए नामों में 8 साल की एक बच्ची का भी नाम है. इस मामले का खुलासा होने के बाद वेयरहाउस संचालकों में नाराजगी है. दरअसल, यह पूरा मसला शहपुरा ब्लॉक में धान घोटाले के बाद सामने आया है. बीते दिनों शहपुरा वेयरहाउसिंग की सर्चिंग के दौरान एक वेयरहाउस में धान कम मात्रा में मिली थी. इसके बाद वेयरहाउस संचालक के खिलाफ जांच शुरू हो गई लेकिन इस जांच को लेकर संचालकों ने वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. संचालकों का कहना है कि वेयरहाउस का काम केवल धान का संग्रहण करना है. इसके अलावा बाकी तमाम चीजों की जिम्मेदारी वेयरहाउसिंग और जिम्मेदार विभाग की होती है लेकिन इसके बावजूद सर्चिंग के दौरान वेयरहाउस संचालक से बदसलूकी की गई. इस मामले पर वेयरहाउस संचालकों ने हाल ही में वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के अधिकारी से मुलाकात कर न

गरबा पांडाल में पहले फर्जी कार्ड दिखाकर घुसे अंदर फिर बनाने लगे वीडियो, पुलिस ने पांच मुस्लिम युवकों को भेजा जेल

Image
 मध्य प्रदेश के इंदौर में एक गरबा पांडाल में पांच मुस्लिम युवकों ने पहले फर्जी आईडी कार्ड के दिखाकर प्रवेश किया. अंदर जाने के बाद युवक वीडियो बनाने लगे. पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने आदेश दिया था कि गरबा पांडाल (Garba pandal) में प्रवेश के समय सभी के आईडी कार्ड (ID cards) की जांच की जाए. ऐसे में मध्य प्रदेश के सभी बड़े और छोटे गरबा आयोजको ने दुर्गा पांडालों में हर एक शख्स को उसकी पहचान के आधार पर प्रवेश देना शुरू कर दिया है. वहीं इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद अब कई सवाल उठाने लगे है. मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे गरबा आयोजन के एक गरबा पांडाल में 5 मुस्लिम लड़कों के गलत आईडी के आधार पर घुसने पर पंढरीनाथ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल एक दिन पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कुछ लोगों को गरबे का वीडियो बनाने पर उनका विरोध किया था. उस दौरान जब उनकी पहचान पूछी गई गई तो उन्होंने बजरंग दल कार्यक

कानपुर: हॉस्टल में लड़कियों के नहाने का वीडियो बना रहा था स्वीपर, ऐसे हुआ खुलासा

Image
 ये एमएमस कांड कम होने का नाम ही नही ले रहे है. हाल ही में चंडीगढ़ एमएमएस कांड से पूरे देश में आक्रोश पैदा हुआ था और उसके बाद मदुरै में भी होस्टल में एमएमएस कांड और अब उत्तर प्रदेश के कानपुर में गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं ने लगाया स्वीपर पर वीडियो बनाने का आरोप. ये मामला है काकादेव के तुलसी नगर स्थित गर्ल्स हॉस्टल का जहां लड़कियों ने हॉस्टल के एक कर्मचारी पर अश्लील नहाते हुए वीडियो बनाने का आरोप लगाया. लड़कियों ने आरोप लगाया कि हॉस्टल के स्टाफ ने एक लड़की का नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड करते वक्त पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रावतपुर थाना क्षेत्र के काकादेव के तुलसी नगर स्थित गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों ने हॉस्टल के एक कर्मचारी पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हॉस्टल में लड़कियों की अश्लील वीडियो बनाते हुए पकड़ा है. कैसे हुए मामलें का खुलासा? हुआ कुछ ऐसा की काफी दिनों से लड़कियों को हॉस्टल स्टाफ पर शक था जिसमे वो कई दिनों से देख रही थी कि स्टाफ में काम करने वाला आरोपी स्वीपर एक लड़की की नहाते समय चोरी-छिपे वीडियो बना रहा था तभी दूसरी लड़की वहां पह

राहुल गांधी को देख रोने क्यों लगी यह लड़की, देखें भारत जोड़ो यात्रा का यह VIDEO

Image
 कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की राहुल गांधी से मिलते हुए अपने आंसुओं को रोक नहीं पाती। कभी वह लड़की खुशी से उछल जाती है तो कभी रोने लगती है। ऐसे में राहुल गांधी उसे गले लगाकर शांत करने की कोशिश भी करते हुए दिखते हैं। इस वीडियो को यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा के लिए पैदल मार्च कर रहे हैं। इस बीच दो लड़कियां राहुल गांधी के नजदीक आ जाती हैं और एक भावुक होकर रोने लगती है। वीडियो में वह खुशी से उछलते हुए भी दिख रही है। लड़की को भावुक होता देख राहुल उसे गले लगा लेते हैं और शांत करने की कोशिश करते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- इस तरह की प्रतिक्रियाएं आम तौर पर अभिनेताओं या पॉप सितारों द्वारा दी जाती हैं, लेकिन किसी राजनेता के लिए इस तरह के रिएक्शन विरलह ही देखे जाते हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस की भा

भोपाल में फिर फटा MLA पांचीलाल का कुर्ता:आदिवासी न्याय यात्रा रोकी; कमलनाथ के जाने के बाद कांग्रेसियों को पुलिस ने जबरन उठाया

Image
  मध्य प्रदेश में धार जिले के कारम डैम में हुए भ्रष्टाचार के बाद स्थानीय किसानों और आदिवासियों की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा ने 21 सितंबर से पदयात्रा शुरू की थी। जो पदयात्रा आज राजधानी भोपाल पहुंची। भोपाल में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने आयी इस टुकड़ी को लालघाटी पर ही रोक लिया गया। उनके साथ कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ता भी हैं। दरअसल पुलिस द्वारा आदिवासी न्याय यात्रा को भोपाल के लालघाटी पर रोकने के बाद कांग्रेस विधायकों पांचीलाल मेड़ा के साथ पूर्व मंत्री सचिन यादव, सुरेन्द्र सिंह बघेल, डॉ. अशोक मर्सकोले आदि धरने पर बैठ गए। जानकारी मिलने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ भी लालघाटी पहुंचे और धरने पर बैठ गए। वहीं कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा और नाराज कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी सड़क पर बैठ गए। हालांकि कुछ देर रुकने के बाद वे चले भी गए। इसके बाद गुस्साए कांग्रेसी बैरिकेड्स पार करने की कोशिश करने लगे, जिसमें विधायक मेड़ा का कुर्ता फट गया। और वे फटा कुर्ता पहने हुए ही नारेबाजी कर आगे बढ़े। पांचीलाल राज्यपाल से मिलने के लिए गुरुवार को भोपाल पहुंचे। मानसून

उल्टा लटका दूंगा, अगर..." : शिवराज चौहान के मंत्री ने अफ़सर को दी धमकी, ऑडियो क्लिप वायरल

Image
 मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा सरकारी अधिकारी को धमकी देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऑडियो में MP सरकार में मंत्री रामखेलावन पटेल ने खुलेआम धमकी देते हुए सरकारी अधिकारी को कहा कि मान जाओ नहीं तो उल्टा करके लटका देंगे. मामले में सतना के अमरपाटन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज विश्वकर्मा का आरोप है कि उन्हें एक ढाबा संचालक और उसके साथियों ने मिलकर पीटा, अगवा करने की कोशिश की. लेकिन थाने पहुंचने पर उन्हें 5 घंटे बैठाकर रखा गया और FIR दर्ज नहीं हुई. विश्वकर्मा का कहना है कि उन्होंने दो व्यापारियों के यहां सैंपलिंग की, जिसके बाद उन्हें रिश्वत की पेशकश की गई. रिश्वत लेने से मना करने पर उन्हें कथित तौर पर मंत्री का फोन आयाअधिकारी नीरज विश्वकर्मा के अनुसार सरकार के मंत्री अधिकारियों को कथित तौर पर कार्रवाई ना करने के लिए धमका रहे हैं. वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को श्योपुर जिले के जिला आपूर्ति अधिकारी को निलंबित कर दिया. एक हफ्ते के भीतर ही लापरवाही करने वाले जिला आपूर्ति अधिकारियों के निलंबन की मुख्

MP: कांग्रेस नेता के टॉयलेट साफ करने वाले बयान पर भड़के शिवराज के मंत्री, कहा- साबित कर पाएंगे, वो किसका साफ कर ऊपर उठे हैं?

Image
 कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री मुकेश नायक के टॉयलेट की सफाई वाले बयान पर शुरू हुआ विवाद अब कोर्ट तक जाता नजर आ रहा है। मुकेश नायक के बयान पर अब शिवराज सरकार में खनिज मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ नेता को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। मंत्री ने मिड डे मील को लेकर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को कांग्रेस नेता साबित करें, वरना वह कोर्ट जाएंगे। वहीं, टॉयलेट की सफाई वाले बयान को लेकर भी शिवराज के मंत्री ने कांग्रेस नेता को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता भी बताएं कि वह किसका टॉयलेट साफ करके इतनी ऊपर तक पहुंचे हैं। ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इतनी निर्लजता के साथ हल्के स्तर पर उतरकर अगर कोई बात कही जाती है, तो इससे उनका स्तर निश्चित रूप से तय होता है कि वह किस स्तर के व्यक्ति हैं। वो भी एक जिला पंचायत सीईओ, जो कि एक आईएएस और निहायत ही ईमानदार अधिकारी हैं, उनके बारे में कांग्रेस नेता ने ऐसी बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस नेता मंत्री के टॉयलेट की सफाई की बात करते हैं और इसी से सारी चीजें चलती हैं तो मैं उन्ह

कांग्रेस की संगठनात्मक गतिविधियों के विस्तार के लिए अंजू बघेल को बनाया सागर - शहर का प्रभारी

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  सागर/ आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों की विस्तार के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी ने श्रीमति अंजू सिंह बघेल को सागर जिला शहर का संगठनात्मक प्रभारी बनाया है। यह घोषणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष श्री चंद्रप्रभाष शेखर ने की है।            मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने उक्त आशय की जानकारी में बताया कि नवनियुक्त प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल शीघ्र ही सागर आकर पार्टी की संगठनात्मक बैठक लेंगी तथा वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी।             

जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में भीषण आग, 11 कर्मचारी बुरी तरह झुलसे

Image
 जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में गुरुवार को भीषण आग लग गई. यह आग F6 सेक्शन में लगी है. आग इतनी भयानक है कि पूरी बिल्डिंग जल गई है. इस हादसे में फैक्टरी के 11 कर्मचारियों के झुलसने की खबर है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक एल्युमिनियम पाउडर भरते वक्त आग लग गई. जिस ब्लॉक में यह काम किया जा रहा था आग से वह ब्लॉक पूरी तकह जलकर खाक हो गया है. हादसे में गम्भीर कर्मचारियों को निजी अस्पताल में रेफर किया गया है. अपडेट जारी

परशुराम सेना महिला प्रकोष्ठ जिला कार्यकारणी का गठन

Image
*अजय राज केवट माही प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्यप्रदेश* शुजालपुर:- परशुराम सेना प्रदेशाध्यक्ष देवकरण शर्मा और मुख्यप्रबन्धन समिति सदस्यों की सहमति एवं प्रदेश संयोजक आराधना शर्मा की अनुशंसा से जिला शाजापुर की जिला कार्यकारणी महिला प्रकोष्ठ का गठन हुआ जिसमे शुजालपुर की सामाजिक कार्यकर्ता रश्मि अवस्थी को जिलाध्यक्ष ,प्रीति उपाध्याय को जिलाउपाध्यक्ष ,कृष्णा पाठक को नगर अध्यक्ष शुजालपुर नियुक्त किया साथ ही शाजापुर की सामाजिक कार्यकर्ता आराधना मेहता को जिलसंयोजक के महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया ।। नियुक्तिपत्र प्रदान करने वालो में ब्राह्मण समाज शाजापुर अध्यक्ष विनीत वाजपेयी ,मुख्यप्रबन्धन समिति सदस्य ललीत तिवारी ,मुख्य प्रबंधन समिति सदस्य ओम पंचोली ,जिलाध्यक्ष अनिल पाठक,नगर अध्यक्ष शाजापुर सीमा शर्मा,महामंत्री कपिल व्यास,महेंद्र शर्मा,संजय शर्मा,शैलेन्द्र शर्मा,पंकज उपाध्याय,महेंद्र आचार्य,रिंकू तिवारी,गुडा राम,उमंग शर्मा,रामस्वरूप शर्मा,मनोज दीक्षित,जाय शर्मा आदि उपस्थित थे ।।