Posts

Showing posts from March, 2021

एमपी में उपचुनाव: BJP और कांग्रेस के स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट जारी, ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दोनों दलों के बीच घमासान

Image
 भोपाल: मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ भाजपा एवं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मंगलवार को अपने 30-30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही स्टार प्रचारकों की सूची को लेकर दोनों दलों के बीच वाक युद्धधकांग्रेस ने पिछले साल कमलनाथ की सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा, जबकि भाजपा ने कहा कि कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची से स्पष्ट होता है कि इस पार्टी में गुटबाजी है और अंदरूनी लड़ाई चल रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बताया, ''भाजपा की स्टार प्रचारकों की सूची में सिंधिया को 10वें स्थान पर जगह दी गई है. पिछले साल नवंबर में प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए भी सिंधिया को 10वें स्थान पर जगह मिली थी. भाजपा उन्हें (सिंधिया को) दस नंबरी साबित कर रही  वहीं, प्रदेश बीजेपी सचिव एवं प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने दावा किया कि कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची से पता चलता है कि इस पार्टी में गुटबाजी है. अग्रवाल ने कहा, ''कांग्रेस

औबेदुल्लागंज थाना परिसर में 'ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क' का हुआ शुभारंभ। उप निरीक्षक वैष्णवी जैन को मिली कमान।

Image
  ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज(सं):- औबेदुल्लागंज थाना परिसर में 'ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क' का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर थाना प्रभारी आशीष सप्रे,उपनिरीक्षक वैष्णवी जैन,उप निरीक्षक श्रद्धा उइके,आरक्षक बिंदु प्रसाद,रीना उज्वल सहित सम्पूर्ण स्टॉफ मौजूद रहे।आपको बता दे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार महिला अपराधों की प्रभावी रोकथाम के लिये मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा केंद्र सरकार के आर्थिक एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से प्रदेश के समस्त जिलों के 700 थानों में 'ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क'' स्थापित की गई।औबेदुल्लागंज महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी एसआई वैष्णवी जैन ने बताया कि,महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए,पीड़ित महिला की सहानुभूतिपूर्वक सुनवाई करना,उचित वातावरण उपलब्ध कराना, कानूनी प्रक्रिया की जानकारी देना आदि कार्य इस हेल्प डेस्क के माध्यम से किये जायेंगे।रायसेन जिले के 09 थानों सहित संपूर्ण मप्र के 700 थानों में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया।पुलिस अधीक्षक रायसेन मोनिका शुक्ला ने बताया कि,रायसेन जिले के 09 थानों जिसम

12-15 साल के बच्चों के लिए आ गई कोरोना वैक्सीन, फाइजर ने कहा- 100 प्रतिशत असरदार

Image
  वैक्सीन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फाइजर इंक और बायोनटेक एसई ने हाल ही में 12 साल से कम उम्र के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया था। कंपनी ने दावा किया है कि 12 से 15 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन सौ प्रतिशत असरदार है। आपको बता दें कि अमेरिका में 16 वर्ष और उससे अधिक उम्र के युवाओं को फाइजर की वैक्सीन दी जा रही है। कंपनियों को उम्मीद है कि 2022 तक टीकाकरण की उम्र को बढ़ा दिया जाएगा। भारत में फिलहाल 45 साल से अधिक उम्र और फ्रंटलाइन वारियर्स को टीके लगाए जा रहे हैं। बच्चों को टीके नहीं दिए जा रहे हैं। मॉडर्ना इंक ने भी पिछले हफ्ते ऐसी एक ट्रायल लॉन्च की थी। 6 महीने तक के बच्चे को भी टीका दिया गया था। वर्तमान में केवल Pfizer / BioNTech वैक्सीन का उपयोग संयुक्त राज्य अमेरिका में 16- और 17 साल के बच्चों में किया जा रहा है। मॉडर्ना का शॉट 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को दिया जा रहा है। दुनिया में कोरोना का संक्रमण फिर से पैर फैला रहा है। भारत में भी इसकी रफ्तार तेज है। हालांकि महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन फिलहाल बच्चों के लिए वैक्सीन के इस्तेमाल क

सिविल अस्पताल इछावर क्लीन हॉस्पिटल कायाकल्प अवार्ड में प्रदेश में पहले स्थान

Image
  शिवराजसिंह राजपूत इछावर ,भोपाल के मिंटो हॉल में कायाकल्प पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मध्य प्रदेश शासन ने कायाकल्प क्लीन हॉस्पिटल पुरस्कार के रूप में एक ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिया गया। और 15 लाख रुपए की राशि पहले ही दी जा चुकी है इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी मोहम्मद सुलेमान एडीशनल चीफ सेक्रेट्री मध्य प्रदेश सरकार एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ विभाग संजय गोयल कमिश्नर स्वास्थ्य विभाग छवि भारद्वाज एमडी एनआरएचएम एवं डॉ पंकज शुक्ला अतिरिक्त डायरेक्टर स्वास्थ विभाग उपस्थित थे। इछावर अस्पताल को यह पुरस्कार लगातार पांचवीं बार प्राप्त हुआ है जिसमें इस वर्ष को मिलाकर तीन बार प्रथम स्थान पर एक बार दूसरे स्थान पर एक बार प्रदेश में इछावर अस्पताल तृतीय स्थान पर रहा है।  बीएमओ डॉ बी बी शर्मा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत से कॉटन और चीनी के आयत की दी मंजूरी

Image
 पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार ने भारत से कॉटन और चीनी के आयात को मंजूरी दे दी है। पाकिस्‍तान की कैबिनेट आर्थिक समन्‍वय समिति ने बुधवार को भारत के साथ व्‍यापार को फिर से शुरू करने को मंजूरी दे दी। पाकिस्‍तान 30 जून 2021 से भारत से कॉटन का आयात करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्‍तान सरकार ने निजी क्षेत्र को भारत से चीनी के आयात को मंजूरी दे दी है। पाकिस्‍तान ने वर्ष 2016 में भारत से कॉटन और अन्‍य कृषि उत्‍पादों के आयात पर रोक दिया था। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्‍तान में चीनी की बढ़ती कीमतों और संकटों से जूझ रहे कपड़ा उद्योग को बचाने के लिए पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार ने भारत के साथ व्‍यापार की फिर से शुरुआत करने को मंजूरी दी है। दोनों देशों में तनावपूर्ण रिश्‍तों के बीच यह पाकिस्‍तान का भारत के साथ संबंधों को सुधारने की दिशा में पहला बड़ा प्रयास माना जा रहा है। इससे पहले अगस्‍त 2019 में जम्‍मू-कश्‍मीर का विशेष दर्जा खत्‍म करने के बाद पाकिस्‍तान ने भारत के साथ रिश्‍ते को तोड़ लिया था। पाकिस्‍तान सरकार चीनी और कॉटन का आयात ऐसे समय पर करने जा रही है जब इन दोनों के लिए पाकिस्‍तान को

माझी केवट मिलन समरोह आगामी दिनांक तक स्थागित

  डॉक्टर इन्दर सिंह केवट गंजबासौदा विदिशा गंजबासौदा कोविड-19 की विषम परिस्थितियों के कारण शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए माझी मिलन समारोह आयोजन समिति गंजबासौदा ने विचार-विमर्श कर सामूहिक निर्णय लिया है कि दिनांक 4 अप्रैल 2021  स्थान राघवेंद्र सरकार परिसर बरेठ रोड गंजबासौदा जिला विदिशा मैं होने वाले माझी मिलन समारोह युवक युवती परिचय सम्मेलन को आगामी दिनांक तक स्थगित किया जाता है सामान्य स्थिति होने पर जल्दी ही नई दिनांक एवं स्थान की घोषणा की जाएगी आप सभी समाज बंधुओं को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है कार्यक्रम संयोजक :-डॉक्टर इंदर सिंह केवट (स्वतंत्र लेखक)अध्यक्ष:- मुकेश रैकवार महासचिव :-राहुल रैकवार मीडिया प्रभारी:- महेश कुमार केवट कोषाध्यक्ष :-गोलू रैकवार सह संयोजक- रामेश्वर प्रसाद रैकवार सचिव:- सोनू रैकवार रवि रैकवार गगन रैकवार राकेश रैकवार राजू केवट नीरज कुमार रैकवार (संजू) उपाध्यक्ष :-प्रकाश रैकवार गया प्रसाद रैकवार नीरज रैकवार राकेश रैकवार सह कोषाध्यक्ष:- विजय रैकवार प्रदुम सिंह केवट सरदार सिंह केवट राम किशन रैकवार सह मीडिया प्रभारी:- तरुण रैकवार कृष्ण मोहन केवट नीरज कश्यप संज

नरोत्तम मिश्रा ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, रेल पटरी पर टेबल, न मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग

Image
  मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक साथ कई नियमों को तोड़ा है. पहले तो डबरा में रेलवे सुरक्षा नियमों को ताक पर रखते हुए ट्रेन की पटरियों के ऊपर टेबल रखवा कर ट्रैक पार करने का प्रयास, फिर कोरोना महामारी में मास्क नहीं पहनने की उनकी आदत और सोशल डिस्टेंसिंग तो आप video में देख ही रहे हैं.

प्रकृति और संस्कृति के साथ लोक के तादात्म्य का पर्व है होली नार्वे में हुआ होली पर अंतरराष्ट्रीय वेब कवि सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में बिखरे होली के कई रंग

Image
अर्चना शर्मा संपादक प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  नार्वे में होली पर अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद और कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें कविताओं के जरिए कई रंग बिखरे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समालोचक और विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि होली परस्पर प्रेम, उत्साह और सर्वमंगल का पर्व है। भारतीय पर्वोत्सवों की परंपरा में होली अपने उल्लासपूर्ण स्वभाव और अलबेलेपन के लिए जानी जाती है। यह सुदूर अतीत से चली आ रही जातीय स्मृतियों, पुराख्यानों और इतिहास को जीवंत करने वाला पर्व है। यह मूलतः लोक पर्व है, जिसे शास्त्रकारों ने अपने ढंग से महिमान्वित किया, तो राज्याश्रय ने इसमें अपने रंग भरे। उत्तर भारत में जब फागुन उतरता है तो प्रकृति के आंगन में रंग और उमंग बिखरने लगते हैं, फिर मनुष्य इससे कैसे मुक्त रह सकेगा। होली प्रकृति और संस्कृति के साथ लोक के तादात्म्य का पर्व है। विशिष्ट अतिथि हालैण्ड के शिक्षाविद डॉ मोहनकांत गौतम ने प्रसिद्ध प्रवासी साहित्यकार सुरेशचन्द्र शुक्ल के साहित्यिक अवदान की चर्चा करते हुए नार्वे से होली पर संगोष्ठी

इंदौर में भगवान के मंदिर में चोरी कर आरोपी , सामान जमीन में गाड़ दिया करता था

  इंदौर की सराफा थाना पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है जो कि मंदिर में चोरी करने के बाद चोरी का सामान जमीन में गाड़ दिया करता था। पकड़े गए आरोपी से मंदिर से चोरी किया गया छत्र और मुकुट पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी करने वाले आरोपी पर एसपी महेशचंद ने पांच हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। दरसअल, इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र के जबरेश्वर महादेव मंदिर में कुछ दिन पहले चोरी हो गई जिसमें मुकुट, चांदी का छत्र सहित अन्य चीजें चोरी हो गई थी। वहीं मंदिर के पुजारी ने पुलिस को बताया कि 25 मार्च की रात में कोई अज्ञात व्यक्ति मंदिर के गेट का सरिया निकालकर मंदिर में से एक चांदी का छत्र तथा चांदी के दो मुकुट चोरी कर ले गया है। एसपी महेशचंद जैन ने बताया कि चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित कर आरोपी राजू को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी राजू ने मंदिर में चोरी करने के बाद चोरी किया हुआ सामान चांदी का छत्र व चांद

घंटो पूछताछ के बाद एक्टर एजाज़ खान को NCB ने किया गिरफ्तार

Image
  बॉलीवुड एक्टर एजाज खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने देर रात गिरफ्तार कर लिया. एनआईए को शक है कि एजाज खान, ड्रग लॉर्ड फारूख बटाटा और उसके बेटे शादाब बटाटा के साथ काम करता है और ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा है. एजाज से कल एनसीबी ने घंटों पूछताछ की थी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया l एक्टर एजाज खान को इससे पहले साल 2018 में भी नवी मुंबई पुलिस ने ड्रग्स के ही मामले में गिरफ्तार किया था. उस वक्त ऐजाज खान के पास से करीब 1 लाख रुपये की MD ड्रग्स बरामद किया गया था.  बता दें, शादाब बटाटा पर मुंबई के बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. शादाब बटाटा बड़े डर्ग पेडलर फारूख बटाटा का बेटा है. शादाब की गिरफ्तारी के दौरा करीब 2 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद हुए थे l एक्टर एजाज खान 'बिग बॉस 7' का भी हिस्सा रहे थे. इसके साथ ही एजाज 'रक्त चरित्र' में भी नजर आए थे. इसके अलावा वे कई डेली सोप का भी हिस्सा रहे हैं. इसमें 'रहे तेरा आशीर्वाद' शामिल है. 

कोरोना से जूझ रहे राज्यों से केंद्र ने कहा- बद से बदतर हो रहे हालात

Image
  नई दिल्ली.  देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर  ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हालात बद से बदतर हो रहे हैं. केंद्र ने कहा कि पूरा देश जोखिम में है और किसी को भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए. सरकार ने कहा कि कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित 10 जिलों में से आठ महाराष्ट्र से हैं और दिल्ली  भी एक जिले के रूप में इस सूची में शामिल है. केंद्र ने ऐसे में सभी राज्यों को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने और   वैक्सीनेशन कवरेज    100 फीसदी तक करने को कहा है. मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने कहा, ‘कोविड-19 संबंधी स्थिति बद से बदतर हो रही है. पिछले कुछ सप्ताह में, खासकर कुछ राज्यों में, यह एक बड़ी चिंता विषय है. किसी भी राज्य, देश के किसी भी हिस्से या जिले को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.' वी के पॉल ने कहा, ‘हम काफी अधिक गंभीर स्थिति का सामना कर रहे हैं, निश्चित तौर पर कुछ जिलों में, लेकिन पूरा देश जोखिम में है, इसलिए रोकने और जीवन बचाने के सभी प्रयास किए जाने चाहिए.' स्वास्थ्य सचिव

नोएडा में कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के 1 घंटे बाद ही 49 वर्षीय व्यक्ति की मौत, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी पोस्टमॉर्टम

Image
  (नव्या अवस्थी प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल) नोएडा के जिला अस्पताल में में मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के एक घंटे बाद हाई बल्ड प्रेशर और एनजाइना से पीड़ित एक 49 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतक व्यक्ति समय लाल मूल रूप से मध्य प्रदेश के सतना का रहने वाला था, वर्तमान में सेक्टर-37 के पास निठारी गांव में रहता था और नोएडा के एक निजी स्कूल में बस ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. दीपक ओहरी ने कहा कि समय लाल मंगलवार को सुबह 9.48 बजे वैक्सीनेशन के लिए जिला अस्पताल आया था। अपनी मेडिकल हिस्ट्री में उसने हाई बल्ड प्रेशर और एनजाइना जैसी बीमारियों से पीड़ित होने का जिक्र किया था, लेकिन रजिस्ट्रेशन के समय उसका ब्लड प्रेशर सामान्य था, उसका नाम कोमोरबिडिटीज के साथ 45 साल से ऊपर के लाभार्थियों की लिस्ट में दर्ज किया गया था। उसे सुबह 10.40 बजे वैक्सीन दी गई थी। वैक्सीन लगने के बाद उसे ऑब्जर्वेशन रूम में ले जाया गया, जहां 30 मिनट रोकने के बाद उसे घर जाने के लिए कहा गया था। सीएमओ ने कहा कि सुबह 11.20 बजे घर जाने के सम

गाजियाबाद : स्कूटी चालक को लिफ्ट देने के बदले कहा थैंक्यू, जाने के बाद पता चला मार गया गोली

Image
  लोनी से लौटते वक्त साजिद ने दी थी अनजान शख्स को लिफ्ट - गोली मारकर थैंक यू बोल गया शख्स, साजिद को पता भी न चला, कुछ दूर जाकर हुआ दर्दगाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में लोनी भोपुरा रोड पर दिल्ली 99 सोसायटी के पास सोमवार रात को करीब 11 बजे एक बेहद ही अजीब घटना हुई जिसमें एक युवक को गोली लग गई। यह घटना इसलिए अजीब है क्योंकि न इस घटना में कोई विवाद हुआ न झगड़ा और जिसे गोली लगी उसे भी काफी देर बाद पता चला कि उसे गोली लगी है।जानकारी के अनुसार बीती रात डासना निवासी साजिद से एक अनजान शख्स ने लिफ्ट मांगी। करीब 500 मीटर आगे जाने पर वह शख्स उतर गया। उतरने के बाद उसने साजिद को थैंक यू भी बोला और चला गया। फिर साजिद जब कुछ दूर आगे अपनी स्कूटी से कुछ दूर आगे गया तो उसे दर्द का एहसास हुआ।तब जाकर साजिद को पता चला कि उसे गोली लगी है। इसके बाद साजिद ने पास ही मौजूद पुलिस को जानकारी दी और फिर पुलिस उसे कविनगर के सर्वोदय अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसपी सिटी सेकंड ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि लोनी से आ रहे डासना निवासी साजिद ने सोमवार रात एक युवक को लिफ्

विराग सागर जी महाराज की मुख्य शिष्या आर्यका 105 विशा श्री माता जी का नगर में हुआ मंगल प्रवेश।

Image
ऋषभ यादव औबैदुल्लागंज(सं):-जब तक इस धरा पर चांद और सूरज है तब तक जिन शाशन की धर्म ध्वजा लहराती रहेगी जैन धर्म अनादिनिधन धर्म है।मनुष्य जीवन बड़े ही मुश्किल से मिलता है और इस जीवन का सदुपयोग दूसरे के सेवा के साथ आत्म कल्याण में लगाओ कभी तुमने विचार किया है कि, हम किस लिए जी रहे है। हमारे जीवन का लक्ष्य क्या है। एकाग्र होकर चिंतन किया करे।उक्त बात गणाचार्य विराग सागर जी महाराज की मुख्य शिष्य आर्यका 105 विशा श्री ने मंगलबार को सुबह नगर में मंगल प्रवेश के दौरान महावीर मार्ग स्तिथ श्री पार्श्वनाथ जिनालय में कही।आर्यका माता जी के नगर में मंगल प्रवेश के समय 8 अन्य माता जी भी उनके साथ ही उपस्थित रही।इस मंगल प्रवेश के दौरान नगर के पार्शवनाथ सेवा दल के दिव्य घोष के साथ आगवानी की गई एवं रंगोली सजाई गई।विशा श्री माता जी की यह धर्मयात्रा औरंगाबाद से बानपुर होते हुए सोनागिर तक जाएगी।इस यात्रा का संचालन कर रही सुनीता दीदी ने बताया कि, इस भरी गर्मी में संघ का यात्रा करना वास्तव में साधु की परीक्षा है साथ ही उन्होंने बताया कि,इस यात्रा में जो भी लोग सहयोग कर रहे है बह बधाई के पात्र है।

मिडवे ट्रीट में सेवानिवृत्ति पर उपयंत्री एसए कुरेशी का हुआ विदाई समाहरो सम्पन्न। विभागीय कर्मचारियों ने साल श्रीफल देकर किया सम्मानित।

Image
  ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज(सं):-औबेदुल्लागंज के मिडवे ट्रीट में लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग उपखंड औबेदुल्लागंज अधिकारी एसए कुरेशी की सेवानिवृत्ति पर विदाई समाहरो का कार्यक्रम रखा गया।आज श्री कुरैशी की 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा यह विदाई समारोह एवं स्नेहभोज का आयोजन किया गया। सभी उपस्थितजनों द्वारा श्री कुरेशी को पुष्पमाला पहनाकर विदाई प्रदान की एवं उनके उत्तम स्वास्थ की कामना करते हुऐ सभी ने उनके सफल कार्यकाल को याद किया।इस अवसर पर सहायक यंत्री एसके सोलंकी,उपयंत्री आरके पावर,सहित जेपी मिश्रा, पीपी झा, जीएस गर्ग, हेमंत हनोतिया, रमेश झा आदि कर्मचारी जन उपस्थित रहे। मार्ग सुविधा केंद्र के संचालकों मनीष उपाध्याय एवं अमन चुघ, मैनेजर टीकाराम गुर्जर द्वारा भी श्री कुरेशी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई ।

कोरोना प्रतिबंध के चलते इस वर्ष फीके नजर आए होली के रंग,घरों में मनाई गई होली।

Image
ऋषभ यादव   औबेदुल्लागंज(सं):-औबेदुल्लागंज में कोरोना प्रतिबंध के चलते इस वर्ष होली के त्योहार के रंग फीके ही नजर आये लोगो ने कोरोना के साये में होली पर्व को मनाया। लोगो ने घर से बाहर न निकलकर घर व पड़ोस में ही होली को खेली व गुलाल लगाकर होली मनाई।कांग्रेस नेत्री पवितर कौर ने बताया कि,इस वर्ष कोरोना प्रतिबंध के चलते घर मे ही होली मनाई गई।आस पड़ोस में गुलाल लगाकर सभी को सुरक्षित होली मनाने का संदेश दिया और भगवान से प्रार्थना की गई कोरोना के काले रंग को देश दुनिया से जल्द से जल्द समाप्त हो  जिससे सभी के जीवन मे खुशियों के रंग भर जाए।वही नगर में भी व्यापारी वर्ग,पुलिस विभाग में भी होली के त्यौहार की रंगत फीकी रही।लेकिन फिर भी लोगो ने घरों से निकलकर एक दूसरों को रंग गुलाल लगाकर बधाइयां प्रदान की।

विधायक सुरेंद्र पटवा के निवास पर होली की शुभकामनाएं देने पहुँचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी। आदरणीया बाईजी से की सौजन्य भेंट वार्ता।

Image
  ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज(सं):-भोजपुर विधायक व पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा के भोपाल स्थित निवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी जी होली की शुभकामनाएं देने पहुँचे।जहाँ उपस्थित होकर उन्होंने आदरणीया बाईजी से सौजन्य भेंट वार्ता की व होली की बधाई व शुभकामनाएँ दी। वही विधायक श्री पटवा ने सभी भोजपुर व प्रदेशवासियों को होली के पर्व की बधाइयां प्रदान की उन्होंने रंग,उमंग का उत्साह जीवन मे बना रहे जिससे प्रदेश खुशहाल रहे कामना के साथ बधाइयां प्रेषित की।

उपजेल परिसर में सादगी से मनाया गया रंगों का पर्व,जेलर श्री मंजाना दे दी शुभकामनाएं।

Image
ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज(सं):- गौहरगंज स्थित उपजेल में होली के त्यौहार को अबीर गुलाल लगाकर सादे तरीके से मनाया गया। जेलर आशीष मंझाना ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रदान की।साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए होली के त्यौहार को सादगी से मनाने और सुरक्षित तरीके से मनाने की हिदायत के साथ जीवन मे रंगों के उत्साह और उमंगों के बने रहने की ईश्वर से कामना की।

भोजपुर में एचईजी वाटर पंप हाउस के पास अज्ञात युवक का मिला शव।

Image
  ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज(सं):-औबेदुल्लागंज थाना अंतर्गत आने वाली भोजपुर चौकी में बेतवा नदी के समीप  एचईजी वाटर पंप हाउस के पास अज्ञात युवक का मिला शव बरामद हुआ।सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का निरीक्षण किया जिसके बारे में जानाकरी नही लग सकी।भोजपुर चौकी प्रभारी एसआई विनोद परमार ने बताया कि,शव की शिनाख्त नही हो सकी।युवक 25 से 30 वर्ष का है।जिसने काली टीशर्ट पहनी थी। जिस पर पीछे एडवांस फिटनेस लिखा है।साथ ही  काला पेंट पहना व भूरे रंग का बायां पैर में जूता मिला है।पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।

कोविड 19: वैज्ञानिक बोले- अब कभी नहीं जाने वाला कोरोना वायरस, हमारे आसपास हमेशा रहेगा मौजूद

Image
  वैज्ञानिकों ने कहा, जीवित प्राणियों के संपर्क में आने से अपने अस्तित्व में हमेशा रहेगा कोरोना बोले, जितना हमारा शरीर इस वायरस के खिलाफ मजबूत होगा, उतना ही कमजोर होगा वायरस। पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस को लेकर के एक बड़ी खबर सामने आई है। इस वायरस पर बारीकी से काम करने वाले वैज्ञानिकों ने पाया है कि कोरोना वायरस अब इस दुनिया से कभी नहीं जाने वाला है। यह वायरस जीवित प्राणियों के संपर्क में आने से हमेशा अपनी मौजूदगी दर्ज कराता रहेगा। बस जितना हमारा शरीर इस वायरस के खिलाफ मजबूत होता जाएगा, यह वायरस उतना ही कमजोर होता जाएगा। लेकिन वायरस की कमजोरी उसके अस्तित्व को खत्म नहीं करने वाली। बल्कि दुनिया के अन्य वायरसों की तरह अब इसका अस्तित्व भी हमेशा बना रहने वाला है। जीवित प्राणियों की कोशिकाएं वायरस के लिए महत्वपूर्ण इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के वरिष्ठ वैज्ञानिक और कोरोना वायरस पर शुरुआती समय से शोध करने वाले डॉक्टर समीरन पांडा कहते हैं कि इस वायरस का अस्तित्व कोविड-19 के पहले से था और आने वाले समय में भी बना रहेगा। डॉक्टर समीरन पांडा चीन के वुहान में पहला केस रिपोर्ट ह

पश्चिम बंगाल: पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी उम्मीदवार अशोक डिंडा पर हमला, कंधे में आई चोट-गाड़ी में तोड़फोड़

Image
  पश्चिम बंगाल में भारी सुरक्षा और केंद्रीय बलों की तैनाती के बावजूद राजनीतिक हिंसा नहीं थम रही है। मंगलवार को पूर्व क्रिकेटर और मोयना विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक डिंडा पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। पूर्वी मिदनापुर के मोयना में चुनाव प्रचार के दौरान उनकी कार पर लाठियों और पत्थरों से हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि डिंडा को चोटें आई हैं। उनकी कार भी  क्षतिग्रस्त हुई है। चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। एक दिन पहले ही नंदीग्राम में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर भी हमले का प्रयास किया गया था। टीएमसी का झंडा थामे लोगों ने उनके काफिले को घेर लिया था।डिंडा के मैनेजर ने बताया कि पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता करीब 4:30 पर रोड शो से लौट रहे थे। तभी सैकड़ों गुडों ने लाठी, रॉड और पत्थरों के साथ उनपर हमला कर दिया। गाड़ी पर पत्थर फेंके गए, जिससे डिंडा के कंधे में चोट लगी है। डिंडा के मैनेजर ने बताया, ''घटना मोयना बाजार के सामने हुई, जब हम रोड शो से लौट रहे थे। वहां एक टीएमसी का स्थानीय गुंडा शाहजहान अली था और उसके साथ सौ से ज्यादा लोग थे। उन्होंन

गुजरातियों के लिए अच्छी खबर: सूरत के हजीरा बंदरगाह से दीव के बीच शुरू होगी क्रूज सर्विस

Image
अंजना मिश्रा  अहमदाबाद. गुजरातियों के लिए एक अच्छी खबर है. सूरत के हजीरा बंदरगाह और दीव के बीच क्रूज सेवा शुरू होने वाली है. केंद्रीय पोर्ट, शिपिंग और जलमार्ग मंत्री मनसुख मांडविया के हाथों 31 मार्च को शाम 4.30 बजे हजीरा से वर्चुलर लोकार्पण होगा. यह क्रूज एक हफ्ते में दीव के लिए दो चक्कर लगाएगी. वह फिर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सूरत हाई-सी की यात्रा करेंगे. सप्ताह के कौन सा दिन चलेगा? यह क्रूज सप्ताह में दो बार ट्रिप करेगा. क्रूज हर सोमवार और बुधवार शाम को हजीरा से रवाना होगा और अगली सुबह दीव पहुंचेगा. जिसके बाद वह उसी दिन शाम को दीव से प्रस्थान कर अगली सुबह हजीरा लौट आएगा. हजीरा से दीव तक की यात्रा में लगभग 13 से 14 घंटे लगते हैं. यह क्रूज 300 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगा. इसके अलावा वह शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सूरत हाई-सी में यात्रा करवाएगा. यह क्रूज कई सुविधाओं से लैस होगा क्रूज में एक गेमिंग लाउंज, वीआईपी लाउंज, डेक पर मनोरंजन आदि शामिल है. हजीरा-घोघा रो-पैक्स सेवा भारत के प्रधान मंत्री द्वारा चार महीने पहले शुरू की गई थी. केवल 4 महीनों में, 1 लाख से अधिक यात्रियों

मार्च में गर्मी का 11 साल का रिकॉर्ड टूटा:42.8 डिग्री तापमान के साथ खजुराहो सबसे गर्म, भोपाल में 41 पहुंचा पारा; अगले दो दिन लू भी चलेगी

Image
  मध्य प्रदेश में इस साल गर्मी के तेवर मार्च में ही तीखे हो गए हैं। हालात यह है कि गर्मी ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2010 में मार्च में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था, जो इस साल 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। प्रदेश का सबसे गर्म खजुराहो रहा, जहां पर तापमान 42.8 डिग्री अधिकतम रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के करीब 13 जिलों में हीट वेव चल रही है। यहां पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। भोपाल में भी पारा 41 तक पहुंच गया। अगले 2 दिन तक प्रदेश में लू चलेगी, जबकि गुरुवार से तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की जाएगी। इससे गर्मी से राहत की उम्मीद की जा सकती है। ऐसे चलती है हीट वेव मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि प्रदेश के 13 जिलों में हीट वेव चल रही है। यह अगले 2 दिन तक रहेगी। हीट वेव दो कारणों से होती है। अधिकतम तापमान के 40 या उससे अधिक डिग्री सेल्सियस हो जाने और सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होने पर हीट वेव चलती है। अगर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के बाद सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहता है, तो सीवियर हीट वेव चलने लगती है। इस कारण बढ़ रही गर्मी वै

घर से निकल रही थीं ममता बनर्जी, तभी सामने आ गए BJP कार्यकर्ता; लगाए `जय श्री राम` के नारे

Image
  कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज (30 मार्च) आखिरी दिन है. दूसरे चरण में नंदीग्राम सीट पर भी मतदान होना है, जहां बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं. नंदीग्राम में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए ममता बनर्जी रोड शो कर रही हैं, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी रोड शो में हिस्सा ले रहे है ममता बनर्जी के सामने जय श्री राम के नारे ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) जब नंदीग्राम में रोड शो में हिस्सा लेने के लिए घर से निकल रही थीं. तब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए. यह घटना तब घटी जब ममता बनर्जी रोड शो के लिए भांगाबेड़ा जा रही थी. दरअसल, ममता बनर्जी अपने घर से निकलकर उस रूट से गुजर रही थी, जहां अमित शाह का रोड शो होने वाला है. इस दौरान जय श्री राम के नारे लगाए गए. बता दें कि टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर को छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने टीएमस

केरल में पूर्व सांसद जॉर्ज ने कहा 'महिलाओं को राहुल गांधी से सावधान रहना चाहिए

Image
  इडुक्की. केरल विधानसभा चुनाव में कैंपेनिंग के मद्देनजर राजनीतिक दलों की कोशिश है कि वह जीत दर्ज करें. जीत के लिए नेता कोई भी रास्ता अख्तियार करने को तैयार हैं. इस कड़ी में इडुक्की के पूर्व सांसद जॉयस जॉर्ज ने वायनाड के सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी. उडुंबाचोला में सोमवार को एलडीएफ उम्मीदवार मंत्री एमएम मणि के चुनाव अभियान में जॉर्ज ने कहा कि 'महिलाओं को राहुल गांधी से सावधान रहना चाहिए.' जॉर्ज ने कहा 'महिलाओं को राहुल गांधी से सावधान रहना चाहिए. राहुल केवल महिलाओं और कॉलेजों का दौरा करेंगे. वह लड़कियों को अपनी मांसपेशियों को मोड़ना सिखाएंगे. कांग्रेस नेता अविवाहित संकट हैं. राहुल गांधी का कार्यक्रम है कि वह केवल महिलाओं के कॉलेज जाएंगे. वह वहां जाएंगे और लड़कियों को झुकना सिखाएगा. मेरे प्यारे बच्चे कृपया झुकें नहीं और उनके सामने खड़े रहें, उन्होंने शादी नहीं की है.' ''केरल के विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने जॉर्ज की टिप्पणी को महिलाओं और राहुल गांधी के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा, 'उनके  खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए. उन्हो

अहमदाबाद: 61 साल के बुजुर्ग हुए हनी ट्रैप के शिकार, होटल के कमरे में महिला ने मांगे 13 लाख रुपये

Image
  अंजना मिश्रा अहमदाबाद. शहर में हनी ट्रैप (Honey trap) का एक नया मामला सामने आया है. 61 साल के एक बुजुर्ग से महिला ने 13 लाख रुपये की मांग की. बाद में पैसे न देने पर महिला ने उन्हें पुलिस केस की धमकी दी. महिला ने बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शहर में हाल के दिनों हनी ट्रैप के पहले भी तीन-चार मामले सामने आ चुके हैं. 61 साल के बुजुर्ग बापूनगर में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है. दस दिन पहले कॉल कर एक महिला ने इनसे नौकरी की मांग की. बुजुर्ग को लड़की ने बताया कि वो मेघनगर में भार्गव रोड पर रहती है. बाद में बर्थडे के बहाने इस महिला ने बुजुर्ग को एक होटल में बुलाया.बुजुर्ग ने बताया कि होटल के कमरे में महिला अचानक आपत्तिजनक व्यवहार करने लगी. बाद में उसने 13 लाख रुपये की मांग की और वृद्ध को बलात्कार के अपराध में फंसाने की धमकी दी. इस बीच राजेश नाम के एक व्यक्ति ने कहा कि वह इस मामले को एक लाख रुपये में सुलझाएगाबाद में बापूनगर पुलिस के कुछ लोग आए और कहा कि बुजुर्ग के खिलाफ बलात्कार की शिकायत थी. इ

होली के त्योहार पर भी कोरोना ग्रहण, कोरोना की दूसरी लहर से खौफ में जी रहे लोग

Image
नव्या अवस्थी प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल  पूरा देश पिछले एक साल से कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। वर्तमान में होली जैसे त्योहार पर सार्वजनिक मिलन समारोह पर रोक रहने से लोगों की होली इसबार फिकी फिकी रही। इस कोरोना काल में जिले के विकास का पहिया थम गया है। इसको लेकर लगाए गए देशव्यापी लॉकडान में करीब एक लाख प्रवासियों ने अपनी घर वापसी की थी। लेकिन लॉकडाउन के खत्म होती ही 80 फीसदी प्रवासी रोजगार की तलाश फिर से परदेश चले गए। लेकिन अब कोरोना की दूसरी लहर की खबर से आम आवाम एक बार खौफ के साये में जी रहे हैं। हालांकि, कोरोना टीकाकरण से लोगों के जेहन से कोरोना का खौफ काफी हद तक कम होने लगा था। लेकिन इसकी दूसरी लहर ने फिर से लोगों को आक्रांत कर दिया है। इस संबंध में डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जिले में रोस्टर के मुताबिक कोविडशिल्ट-19 का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना को लेकर जारी सरकार के सभी निर्देशों का पालन भी किया जा रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए अभियान चलाकर सडकों व बाजारों में घूमने वालों के

बंगाल चुनाव 2021: बीजेपी में बग़ावत, पार्टी को बदलना पड़ा उम्मीदवार

Image
  पश्चिम बंगाल विधानसभा के प्रथम चरण का मतदान हो चुका है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रथम चरण में हुए मतदान के बाद दावा किया कि भाजपा को पहले चरण में 26 सीटें मिलेंगी। विधानसभा चुनाव में बंपर जीत की उम्मीद में बैठी भाजपा को अपने ही कार्यकर्ताओं का खूब विरोध झेलना पड़ रहा है। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद बीजेपी को अपना उम्मीदवार तक बदलना पड़ गया। पश्चिम बंगाल के वर्धमान में नामांकन करने पहुंचे भाजपा उम्मीदवार तपन बागड़ी को पार्टी कार्यालय से फ़ोन आने के बाद बैरंग वापस लौटना पड़ा।भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्दमान की गलसी (सुरक्षित) सीट से तपन बागड़ी को उम्मीदवार घोषित किया था। बागड़ी का नाम घोषित किए जाने के बाद से ही स्थानीय कार्यकर्ता पार्टी नेतृत्व के इस फैसले के खिलाफ विरोध करने लगे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि बीजेपी उम्मीदवार तपन बागड़ी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज है। इसके बावजूद भी पार्टी ने बागड़ी को गलसी सीट का उम्मीदवार बनाया है। हालांकि सोमवार को गलसी सीट से घोषित भाजपा उम्मीदवार तपन बागड़ी जिला निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन कराने भी

बर्बरता की शिकार 'बंगाल की बेटी' ने तोड़ा दम, बरसे अमित शाह तो ममता बनर्जी की सफाई

Image
  पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं की पिटाई से घायल हुईं बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। बीजेपी कार्यकर्ता की मां की मौत के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर जोरदार निशाना साधा तो अब ममता ने सफाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि बुजुर्ग महिला की मौत कैसे हुई। ममता बनर्जी ने नंद्रीग्राम में सोमवार को कहा, ''मैं नहीं जानती कैसे बहन की मौत हुई है। हम महिलाओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं। अमित शाह ट्वीट करके कहते हैं कि बंगाल का क्या हाल है। यूपी में क्या हालात हैं? हाथरस की क्या स्थिति है?'' मुख्यमंत्री ने नंद्रीग्राम से अपने प्रतिद्वंद्वी शुभेंदु अधिकारी पर भी निशाना साधा और कहा कि लालच ठीक नहीं है। वे ना घर के रह जाएंगे और ना ही घाट के। 27 फरवरी को बंगाल के निमटा थाना क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था। इस दौरान उनकी बुजुर्ग मां शोवा मजूमदार को भी बुरी तरह पीटा गया। बीजेपी का आरोप है कि हमलावर टीएमसी के कार्यकर्ता थे। बीजेपी ने घायल शोवा की तस्वीर वाले पो

इस बार दिल्ली में झुलसाएगी गर्मी, आज ही टूट गया 76 सालों का रिकॉर्ड

Image
  सर्दी का मौसम अभी कुछ समय पहले ही गया है और गर्मी ने आहट दे दी है, लेकिन शुरुआती समय में ही गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली में मार्च महीने में पिछले 76 सालों में आज का दिन सबसे ज्यादा गर्म रहा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी, जो शहर के लिए डेटा प्रदान करती है, ने आज अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। यह सामान्य से आठ डिग्री अधिक है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 1945 को मार्च में सबसे गर्म दिन था, जब राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आईएमडी ने कहा कि नजफगढ़ में आज अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस, नरेला में 41.7 डिग्री सेल्सियस, पीतमपुरा में 41.6 और पूसा में 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।वहीं, शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बता दें कि जब मैदानों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है, तब वहां हीटवेव घोषित किया जाता

सुप्रीम कोर्ट: होली के दिन की सुनवाई, दुष्कर्म के आरोपी को दी अग्रिम जमानत

Image
 उच्चतम न्यायालय ने होली के दिन एक मामले की सुनवाई करते हुए गोवा के एक व्यक्ति को अग्रिम जमानत दी। वह दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी है, जो पिछले साल दिल्लीमें दर्ज किया गया था। इसे लेकर न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की अवकाश पीठ ने कहा कि याचिका दायर करने वाले जुड लोबो का मामला प्रथम दृष्टया अग्रिम जमानत पाने का नजर आता है।  इसे लेकर न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की अवकाश पीठ ने कहा कि याचिका दायर करने वाले जुड लोबो का मामला प्रथम दृष्टया अग्रिम जमानत पाने का नजर आता है। बता दें कि उच्चतम न्यायालय में फिलहाल होली का अवकाश चल रहा है। लोबो ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 26 मार्च के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की थी, जिसपर आज सुनवाई हुई। उच्च न्यायालय ने लोबो की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। लोबो की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने न्यायालय को बताया कि याचिकाकर्ता गोवा में रेस्तरां का मालिक है। उन्होंने लोबो और कथित पीड़िता के बीच व्हाट्सएप पर पिछले साल दिसंबर में हुई बातचीत का रिकॉर्ड भी पेश किया। पीठ ने अपने आदेश मे

अहमदाबाद में परिवार के 7 सदस्यों की एक साथ क्यों हुई सर्जरी

Image
अंजना मिश्रा अहमदाबाद में एक परिवार के सात सदस्यों को आनुवांशिक रोग के चलते सर्जरी करानी पड़ी। इस मामले में हैरानी की बात यह रही कि सभी सात लोगों की सर्जरी एक ही दिन, एक साथ की गई। बताया जा रहा है कि भावनगर के एक परिवार में मोटापे की आनुवांशिक बीमारी थी, जिसके चलते उन्हें काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही थी। ऐसे में बैरियाट्रिक सर्जरी का सहारा लेना पड़ा। ऐसे में एक काबिल डॉक्टर ने उन सबकी जिन्दगी को एक और मौका दिया है।  दरअसल, भावनगर के रहने वाले मुख्तार भाई अपने परिवार के सात अन्य सदस्यों में मोटापे की बीमारी को लेकर परेशान रहते थे। जिसकी वजह से वे सभी डायबिटीज व लीवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारियों से घिर गए। ऐसे में उन्होंने सर्जरी कराने की ठानी। उन्होंने शहर के नामी डॉ. महेंद्र नरवारिया से मुलाक़ात की, तो उन्होंने बताया कि इसके लिए बैरियाट्रिक सर्जरी करानी होगी। इसके बाद नामी बैरियाट्रिक सर्जन डॉ. महेंद्र एक ही दिन में नयी तकनीकी के दम पर सात लोगों की सर्जरी कर दी। माना जा रहा है कि यह शायद देश का ऐसा पहले मामला है जहां एक ही अस्‍पताल में एक ही परिवार के सात सदस्‍यों की बैरियाट्रिक सर्जरी 24 घ

पीएम मोदी के विरोध में बांग्‍लादेश में भारी हिंसा, कट्टरपंथियों ने मां काली-कृष्‍ण की मूर्ति तोड़ी, 10 की मौत

Image
 ढाका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्‍लादेश से वापस जाते ही देश के चटगांव इलाके में स्थित ब्राह्मनबरिया जंग का मैदान बन गया। बांग्‍लादेश के मुस्लिम कट्टरपंथी गु‍ट हिफाजत-ए-इस्‍लाम के हथियार बंद समर्थकों ने जमकर हिंसा की और एक मंदिर को तहस-नहस कर दिया। इन कट्टरपंथियों ने मंदिर में रखी मां काली और भगवान श्रीकृष्‍ण की मूर्ति को तोड़ दिया। इस हिंसा में अब तक 10 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों की संख्‍या में लोग घायल हो गए हैं हिफाजत-ए-इस्‍लाम के समर्थकों ने पुलिस स्‍टेशन, पब्लिक ऑफिस, प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी के कार्यालय और बसों को जमकर निशाना बनाया। इन लोगों ने एक ट्रेन के 15 डिब्‍बों को तहस नहस कर डाला और उसकी 117 खिड़क‍ियों को तोड़ दिया। इन कट्टरपंथियों के आतंक का असर यह रहा कि ऑफिस, पुलिस स्‍टेशन जल रहे थे लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम चाहकर भी वहां तक जाने की हिम्‍मत नहीं जुटा पाई। श्री श्री आनंदमयी काली मंदिर पर हमला हिफाजत के गुंडों ने ब्राह्मनबरिया के सबसे बड़े मंदिर श्री श्री आनंदमयी काली मंदिर पर हमला कर दिया। उन्‍होंने मूर्तियों को मंदिर में से उखाड़ दिया और उ

पेट में तेज़ दर्द के बाद अस्पताल ले जाए गए शरद पवार, नवाब मलिक बोले- बुधवार को होगी सर्जरी

Image
  मुंबई. एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को रविवार देर शाम अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में जांच के लिए ले जाया गया है. महाराष्‍ट्र (Maharashtra) सरकार के मंत्री और एनसीपी (NCP) नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि शरद पवार के पेट में अचानक तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में जांच के लिए ले जाया गया है. वरिष्‍ठ डॉक्‍टरों की निगरानी में शरद पवार की जांच की जा रही है. शरद पवार की सेहत से जुड़ी जानकारी देते हुए नवाब मलिक ने बताया कि डॉक्‍टरी जांच में पता चला है कि उनके गॉलब्‍लैडर में कुछ दिक्‍कत है. उन्‍होंने बताया कि शरद पवार खून पतला करने की दवा ले रहे थे लेकिन इस दिक्‍कत के चलते उन्‍होंने दवा बंद कर दी है. उन्‍हें अब 31 जनवरी को अस्‍पताल में भर्ती कराया जाएगा जहां पर उनकी एंडोस्कोपी और सर्जरी की जाएगीबता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करने की खबरें आने के बाद सियासी माहौल गरमा गया है. एक तरफ एनसीपी ने इस तरह की किसी भी मीटिंग की

PSC की तैयारी कर रही ग्वालियर की छात्रा ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में होम लोन की परेशानी का जिक्र किया

Image
  MPPSC की तैयारी कर रही एक छात्रा ने होस्टल में फांसी लगाकर जान दे दी। वह ग्वालियर की रहने वाली है। आत्महत्या के पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें होम लोन की परेशानी को लेकर कुछ बातें लिखी है  पुलिस के अनुसार मृतिका 24 वर्षीय राखी सिंह पिता जगन्नाथ सिंह निवासी मयूर मार्केट थाटीपुर है। वह जनवरी में MPPSC की तैयारी करने के लिए इंदौर आई थी। अभी प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक गर्ल्स होस्टल में रह रही थी। शुक्रवार रात को भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में चली गई थी। सुबह जब नहीं उठी तो वार्डन ने दरवाजा बजाया, लेकिन उसने नहीं खोला। फिर दोपहर 1 बजे भोजन बनाने वाली बाई ने भी दरवाजा बजाया तो कोई जवाब नहीं मिला। इस पर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो वह अंदर फंदे पर लटकी थी। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें जमीन विवाद के अलावा कुछ बातें लिखी है। पुलिस ने उसे जब्त कर जांच में लिया है। खाना खाने के लिए बुलाने गई तो दरवाजा नहीं खोल पुलिस को सूचना देने वाली पल्लवी ने बताया कि वह हॉस्टल में खाना बनाने का काम करती है। एक बजे खाना खाने के लिए राखी को बुलाने गई थी। उसने दरवाजा न

गुजरात में फूटा कोरोना बम, IIM अहमदाबाद के 40, IIT गांधीनगर के 25 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

  अंजना मिश्रा गुजरात पूरे देश में कोरोना वायरस ने फिर से एकबार लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. गुजरात के आईआईएम अहमदाबाद के 40 छात्र और प्रोफेसर की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो वहीं आईआईटी गांधीनगर के भी 25 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गुजरात में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही हैवहीं, आज देश में आज फिर कोरोना के डरावने आंकड़े सामने आए हैं, साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है.  महाराष्ट्र में रोजाना कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है तो वहीं अन्य राज्यों में भी कोरोना ने तेजी से अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है.  दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में भी कोविड-19 का कहर अब लोगों को डरा रहा है. इसे लेकर केजरीवाल सरकार ने लोगों से अपील की है कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं, इसी के मद्देनज़र इस बार सार्वजनिक तौर पर आयोजित हो रहे होली कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहा हूं. आप सभी से अपील है कि केवल अपने परिवार के साथ होली मनाएं और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों से बचें, कोरोना

कल्याण धाकड़ नागर संगठन का सराहनीय प्रयास,ग्राम तामोट व टिगरिया में दिवंगत व्यक्तियों की श्रद्धांजलि लगवाए पौधे,कर रहे पर्यावरण के लिए जागरूक।

Image
  ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज(सं):-औबेदुल्लागंज के समीपस्थ ग्राम तामोट में क्षेत्र में पर्यावरण के लिए कार्य करने वाली ओर जागरूक करने वाली संस्था कल्याण धाकड़ नागर समाज संगठन ग्राम तामोट  के शैतान सिंह नागर एवं स्वदेश नागर के पिताजी स्वर्गीय सूरत सिंह नागर व ग्राम टिगरिया के सुरेश सिंह नागर की माताजी एवं सुनील कुमार की दादी स्वर्गीय श्रीमती भूरिया बाई के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पौधारोपण करवाया गया। पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाली संस्था कल्याण धाकड़ नागर समाज द्वारा लगातार जागरूक किया जाता रहा है। संस्था के संतोष नागर,भूपेंद्र नागर(फोटोग्राफर)ने बताया कि,पौधा रोपण के इस प्रयास से श्रद्धांजलि के इस अवसर पर पौधारोपण से पितृ व मातृछाया को वृक्षछाया के संकल्प के साथ यह सामाजिक कार्य किया जा रहा है। परिवारो से यह पौधा रोपण करवाया जाता है।उनका मानना है कि,शास्त्रों में भी वृक्ष लगाने की महिमा है।अगर माना जाए तो इसके फलने फूलने पर पर हमारे दिवंगत की स्मृति बनी रहती है।

गिनीज रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने 18 दिन से हाफ मैराथन दौड़ रहे तंवन्त। कठिन लक्ष्य से बस तीन दिन दूर,रचेंगे इतिहास।

Image
ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज(सं):-औबेदुल्लागंज के मिल्खा सिंह उपाधि से विख्यात तंवन्त सिंह इतिहास रचने से तीन कदम दूर है।आपको बता दे,तंवन्त सिंह गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए अपने अदम्य साहस से हाफ मैराथन के कठिन लक्ष्य को हासिल करने वाले है। गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराना और अपनी मेहनत पर सर्वश्रेष्ठ की मुहर कोई भी व्यक्ति लगाना चाहता।इसी मुकाम की ओर आगे बढ़ रहे है,नगर औबेदुल्लागंज के धावक तनवंत सिंह।आपको बता दे तंवन्त सिंह गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाने के लिए हाफ मैराथन जोकि,21.095 किलोमीटर की दूरी होती है।जिसे एक बार में पूरी करनी होती है।लेकिन तंवन्त रेकॉर्ड में नाम दर्ज करने के लिए इसे बीते 18 दिनों से प्रतिदिन हाफ मैराथन दौड़ रहे है। पिछला रिकार्ड के अनुसार अमरीकी धावक ने 30 दिनों में 20 दिन लगातार दौड़कर बनाया था यह अभी तक रिकॉर्ड है।तनवंत यह रिकार्ड तोड़ने हेतु 20 दिन से अधिक प्रतिदिन दोड़ेंगे और अगला नया रिकार्ड दर्ज करेंगे।अब तक इस प्रक्रिया में तनवंत ने 18 दिनों का स्तर पार कर लिया है और वे रिकार्ड को तोड़ने से महज 3 दिन दूर है।गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रि

चलते हुए हार्वेस्टर से कट रही फसल में लगी आग। बिलखते रहे किसान देखते ही देखते 50 एकड़ की फसल हुई राख।

Image
ऋषभ यादव औबैदुल्लागंज (संवाददाता):-औबेदुल्लागंज के समीपस्थ ग्राम टिगरिया के रोड़ पर पटरी किनारे 50 एकड़ के खेतों में खड़ी फसल देखते ही देखते आग की भेंट चढ़ गई। आपको बता दे रविवार की दोपहर 2:00 बजे हिरानिया के किसान अपने खेत मे हार्वेस्टर से फसल कटवा अचानक हार्वेस्टर के पास धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया।जब तक सभी संभल पाते आग ने विकराल रूप ले लिया।सूचना मिलते ही नगर परिषद औबेदुल्लागंज,मंडीदीप की फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुँच गई जिसने आग पर काबू पाया।लेकिन आग बुझाते हुए औबेदुल्लागंज की दमकल गाड़ी बन्द हो गई।जब घटना स्थल पर जाकर पता किया तो दमकलकर्मी ने बताया कि,आग के कारण गाड़ी की बायर जल गई जिससे खेत के बीच मे ही गाड़ी बन्द हो गई।इसके साथ ही औबेदुल्लागंज पुलिस, राजस्व से नायब तहसीलदार मुकेश राज,पटवारी गौरीशंकर वर्मा व अन्य अधिकारी तत्काल पहुँच गए जिन्होंने पंचनामा तैयार किया।आग से किसान सीताराम,रामबाबू,हेमलता,रमेशचंद्र,कृष्ण कुमार की फसलों को नुकसान हुआ है।इनमे से अधिकांश खेत जिनके है उन्होंने खेत बटाई से भी लोगो को प्रदान किये थे।जिससे इन खेतो से अपना जीवनयापन करने वाले किसानों को काफी नुकसा

क्यों देश में विपक्ष खत्म होता जा रहा है?

Image
  अंजना मिश्रा  जिस प्रकार विपक्ष आज मौन है। वैसे वैसे विपक्ष की भूमिका का प्रभाव राजनीति से दूर होता जा रहा है। सत्ताधारी पार्टी जो भी करें सही या गलत आज जनता को सर झुका कर मानना पड़ रहा हैl विपक्ष का काम होता है कि सरकार के काम से गलतियां निकालना और देश हित मै निर्णय करवाना परंतु गलतियां निकालने का जो स्तर है वह शून्य है। विपक्ष के पास ऐसे प्रवक्ताओं की कमी है या फिर लीडर्स की कमी है जो बात करने में माहिर हो और मुद्दों पर गंभीरता से बात रखते हो।सत्ताधारी पार्टी के निर्णयों पर विपक्ष बिल्कुल असमर्थ है।  विपक्ष ऐसे चुप बैठ गये है मानो कि उनके मुँह में उनके दही जम गया हो, आज की बात करें तो विपक्ष बचा ही नहीं है जो गलत को गलत कह सके, और सही को सही की राह दिखा सके ऐसा लग रहा है अब पहले जैसे एक सटीक, स्पष्ट बोलने वालाऔर हर गलत मुद्दों पर आवाज उठाने वाला विपक्ष कन्ही खो गया है जो सकारात्मक तरीके से मुद्दों पर आवाज उठाकर सरकार को भी मजबूर कर देती थी अपने घुटने टेकने पर, अब वो विपक्ष रही ही नहीं, धीरे धीरे विपक्ष का अभाव पूरी तरह से नज़र आ रहा है l हर प्रकार से विपक्ष फेल होते जा रहे

विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह के सरेंडर का वीडियो वायरल, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

Image
 दमोह। पथरिया विधानसभा की बसपा सीट से विधायक रामबाई सिंह परिहार के पति गोविंद सिंह परिहार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह खुद को भिंड में सुबह 5 बजे सरेंडर करने की बात कह रहा है। इस बीच ग्वालियर एसटीएफ चीफ विपिन माहेश्वरी ने स्थानीय पुलिस की मदद से गोविंद सिंह को भिंड बस स्टैंड से गिरफ्तार करने का दावा किया है। उधर विधायक रामबाई ने भी एक वीडियो जारी कर कहा है कि उनके पति ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। दमोह एसपी हेमंत चौहान ने की आरोपित गोविंद सिंह के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दमोह पुलिस आरोपित को ग्वालियर से लेकर पहुंच रही है, शाम को सागर संभाग के डीआईजी अनिल शर्मा मीडिया से बात कर पूरी जानकारी देंगे। यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपित गोविंद सिंह ने भिंड विधायक के सहयोग से ग्वालियर पुलिस को भिंड में सरेंडर किया है। पथरिया विधायक भी बसपा से हैं, और जहां भिंड में गोविंद सिंह सरेंडर हुआ, वहां विधायक संजीव सिंह कुशवाह भी बसपा से हैं। ज्ञात हो कि करीब 2 माह पहले हटा न्यायालय ने विधायक पति का नाम फिर से एफआइआर में शामिल कर उसे आरोपित माना था और उसके बाद से ही आर

देश की सड़कों पर दौड़ रहे चार करोड़, 15 साल से ज्‍यादा पुराने वाहन, अब इन पर ग्रीन टैक्‍स लगाने की तैयारी

Image
 देश की सड़कों पर 15 साल से ज्‍यादा पुराने चार करोड़ वाहन दौड़ रहे हैं। इस मामले में कर्नाटक नंबर वन है। कर्नाटक की सड़कों पर 70 लाख 15 साल से ज्‍यादा पुराने वाहन दौड़ रहे हैं। ये वाहन ग्रीन टैक्‍स यानी हरित कर के दायरे में आते हैं। इन वाहनों पर अब ग्रीन टैक्‍स लगाने की तैयारी है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक केंद्र सरकार ने ऐसे वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगाने का प्रस्ताव राज्यों को भेजा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पूरे देश में ऐसे वाहनों के आंकड़ों को डिजिटइज्‍ड किया है। यह डिजिटल रिकॉर्ड केंद्रीयकृत वाहन डाटाबेस पर आधारित है। हालांकि इनमें आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और लक्षद्वीप के आंकड़े शामिल नहीं हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 15 साल से ज्यादा पुराने जो चार करोड़ से अधिक वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं उनमें से दो करोड़ 20 साल से अधिक पुराने हैं। पुराने वाहनों के परिचालन के मामले में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर है। आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में ऐसे वाहनों की संख्या 56.54 लाख है। इनमें से 24.55 लाख वाहन तो 20 साल से ज्‍यादा पुराने हैं। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल

होली से पहले पूरी हुई ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांग, एक मई से मुंबई के लिए ग्वालियर से सीधी फ्लाइट

Image
  ग्वालियर बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने गृह जिले के लिए केंद्र से अलग-अलग मांग करते रहते हैं। ट्रेनों के ठहराव से लेकर ग्वालियर से मुंबई के लिए सीधी उड़ान की मांग भी इसमें शामिल हैं। पुणे के बाद अब ग्वालियर से मुंबई के लिए भी सीधी फ्लाइट हो गई है। एक मई से इसकी शुरुआत हो जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुशी जाहिर की है। दरअसल, ग्वालियर से कारोबार और काम के सिलसिले में काफी लोग मुंबई जाते हैं। ग्वालियर के लोग लंबे समय से मुंबई के लिए यहां से सीधी फ्लाइट की मांग कर रहे थे। बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी से मुलाकात की थी। अब यह मांग मान ली गई है। ग्वालियर से मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट एक मई से शुरू हो रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि मुझे बहुत खुशी है कि ग्वालियर से मुंबई फ्लाइट 1 मई से चलाने का निर्णय लिया गया है। ग्वालियर के नागरिकों की ओर से हरदीप पूरी जी को आभारी  हूं।गौरतलब है कि 29 मार्च से ग्वालियर से पुणे के लिए भी सीधी फ्लाइट सर्विस शुरू हो रही है। इससे वहां के लोग में काफ