Posts

Showing posts from June, 2021

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के आरके पाथट हुए सेवानिवृत्त,साथी कर्मचारियों ने पुष्पमाला पहनाकर दी विदाई।

Image
ऋषभ यादव  ओबैदुल्लागंज (सं):- ब्लॉक ओबैदुल्लागंज के अंतर्गत लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सब डिवीजन कार्यालय में उपयंत्री पद पर कार्यरत आर के पाथट बुधवार 30 जून को सेवानिवृत हुए। श्री पाथट के सेवानिवृत होने पर सब डिवीजन कार्यालय में उनके साथ कार्य करने वाले साथी कर्मचारियों ने उनको पुष्पहार पहनाकर उन्हें विदाई दी गई है।इसके साथ ही उनके परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना की।विदाई समारोह कार्यक्रम में सभी ने अपने अपने विचार रखते हुए श्री पाथट जी के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। विदाई समारोह कार्यक्रम में सब डिवीजन औबेदुल्लागंज के सहायक यंत्री एसके सोलंकी सहित इस कार्यालय से कुछ समय पूर्व सेवानिवृत्त हुए उपयंत्री एसए कुरैशी , जेएस यादव,कार्यालय में कार्यरत कर्मचारीगण राजेश गोयल,जेपी मिश्रा ,पीपी झा,गया प्रसाद गर्ग ,भूमिका यादव , शिरीन खान , ओबैदुल्लागंज प्रेस क्लब के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल साहू ने भी उनकी विदाई पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके व परिवार के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है ।

ओबैदुल्लागंज में मामूली कहा सुनी के बीच एक व्यक्ति ने किया चाकू से हमला,घायल पहुँचा अस्पताल। पुलिस ने किया मामला दर्ज।

Image
ऋषभ यादव  ओबैदुल्लागंज(सं):-ओबैदुल्लागंज में सोमवार दरमियानी रात को मुख्य मार्ग पर स्थित राज मेडिकल स्टोर के सामने दो लोगो के बीच मामूली कहा सुनी हुई।कहा सुनी के बीच बात गाली लोच तक पहुँच गई।इसके बात अचानक से जगदीश उम्र (60)वर्ष नाम के एक व्यक्ति द्वारा हिरानिया निवासी मनोज नागर (35) के ऊपर चाकू के आकार के धारदार हथियार से हमला कर दिया गया।जिससे मनोज नागर बुरी तरह जख्मी हो गया।जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनोज मेडिकल के पास किसी काम से आये थे वहां बैठे जगदीश ने उन्हें कुछ अपशब्द कहे जिससे बात बढ़ गई।जिसके बाद हमला कर मनोज को जख्मी कर दिया।फरियादी द्वारा ओबैदुल्लागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।वही ओबैदुल्लागंज पुलिस द्वारा अपराधी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 205 /21 धारा 294 व 307 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार के दिन कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

ओबैदुल्लागंज में एक दिन में टूटे पांच दुकानों के ताले,चोरी की घटनाओं से आक्रोशित व्यापारियों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत। खोजी कुत्ता बुलवाकर पुलिस ने की तफ़्तीश।

Image
  ऋषभ यादव  ओबेदुलागंज(सं):-ओबेदुलागंज नगर में मंगलवार की सुबह 9 से 10 बजे के बीच उस समय चर्चा का बाजार गर्म हो गया जब एक साथ 5 व्यापारियों के दुकानों के सटर के ताले उन्हें उसमे लगे हुए नही मिंले।एक साथ इतनी अधिक दुकानों के ताले तोड़े जाने और दुकानों से माल पर हाथ साफ करने से नगर में हल्ला मच गया नगर के व्यापारियों में इन चोरी की घटना को लेकर खासा रोष प्रगट किया गया।लगातार हो रही नगर में चोरियों की घटना से आहत नगर व्यापारी संघ व किराना संघ के सदस्यों ने मंगलवार के दिन पुलिस थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई इसके साथ ही रात्रि गस्त को मजबूत करने की मांग की।उक्त चोरी की घटना नगर के व्यापारी संघ के संरक्षक अशोक सेठी की दुकान सहित,अमित साहू पत्रकार की ऑनलाइन की दुकान,इनके पड़ोसी दुकानदार मंजीत सिंह व अंकित लौवंशी के दुकान के ताले भी तोड़े गए।इसमे अशोक सेठी की महावीर किराना दुकान से बरनियो में रखा ड्राई फ्रूट व मोबाइल चोरी कर ले गए,वही अमित साहू की दुकान से कुछ नगदी पर हाथ साफ किया। अन्य दो दुकानों के केवल ताले तोड़े गए। मध्य रात्रि में हुई चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों ने पुलिस गस्त बढ़ाने के सा

108 मुनि श्री सम्भव सागर जी महाराज का नगर प्रवेश आज।

Image
ऋषभ यादव  ओबेदुल्लागंज(सं):-संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सम्भव सागर जी महाराज सहित 9 दिगम्बर मुनिराजों का आज गुरुवार के दिन सुबह 7 बजे नगर में मंगल प्रवेश होगा।मुनि श्री संभव सागर जी महाराज का इस वर्ष भोपाल में चातुर्मास होना लगभग तय है एवं इसीलिए उन्होंने अपने संघ के 8 अन्य मुनिराज के साथ नेमावर से पद विहार प्रारम्भ किया एवं गुरुबार को सुबह नगर में मंगल प्रवेश होगा।मुनि श्री के इस विहार में भोपाल जैन समाज के अध्यक्ष एवं उनकी टीम सहित ओबेदुल्लागंज,तामोट,मंडीदीप इंदौर,अहमदाबाद,सूरत,सुजालपुर, रेहटी सहित कई जगह के श्रावक भी चल रहे है।बुधबार शाम दिवटिया ग्राम के हायरसेकंडरी स्कूल में पहुचने पर उन्होंने वहाँ उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए आज के परिवेश में आई इस महामारी के साथ हमे अपना जीवन कैसे जीना है विषय के बारे में बताया तथा शाकाहार पर जोर दिया।मुनि श्री के नगर आगमन पर नगर की जैन समाज सहित अन्य लोग भी उत्साहित है ।इस के लिए नगर में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी एवं मुनि श्री की आगवानी रेहटी रोड़ स्तिथ ओवर ब्रिज से सुबह 7 बजे दिव्य घोष के स

सीडीएस कंपनी के गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य से मोटर मालिक को हुआ आर्थिक नुकसान। कंपनी के निर्माण कार्य के साइड इफ़ेक्ट का दूसरों पर हो रहा असर। सड़क पर बने कई जगह लंबे क्रैक,इनमे फंसकर हो सकता दो पहिया वाहन चालकों के साथ बड़ा हादसा।

Image
ऋषभ यादव  ओबैदुल्लागंज(सं):-राज्य सरकार के दिशानिर्देशन में मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।जिसके चलते मध्यप्रदेश में अब यातायात सुगम हुआ है।अब छोटी सड़को की जगह लंबी चौड़ी सड़के ओर कॉरिडोर का जाल प्रदेश में बिछ चुका है।वही अन्य हिस्सों में यह कार्य होना बाकी है।इसका लाभ भोपाल से होशंगाबाद,भोपाल से जबलपुर मार्ग के सड़क निर्माण से जनता को सीधा-सीधा लाभ हुआ है।वही इन सड़कों के बिछाए गए जाल में सरकारी प्रक्रिया के सड़क निर्माण का कार्य सरकार द्वारा जिन कंपनियों से करवाया गया वह कई जगह अलग अलग है।लेकिन यह मामला भोपाल के मिसरोद से विनेका व ओबैदुल्लागंज बायपास के निर्माण करने वाली कंपनी के निर्माण कार्य का है।इस बड़े प्रोजेक्ट का कार्य सीडीएस कंपनी किया गया।जिसके निर्माण की कार्यशैली हमेशा सवालों के घेरे में रही है।इसके घटिया निर्माण के साइड इफ़ेक्ट का नुकसान दूसरे लोग झेल रहे है। आपको बता दे, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 529 करोड़ की लागत से क्षेत्र में सीडीएस कंपनी द्वारा मिसरोद से लेकर ग्राम विनेका व ओबैदुल्लागंज के बायपास का निर्माण किया गया है।इस निर्माण कार्य में आये दिन खा

मध्यप्रदेश: अभिभावक संघ ने बढ़ी फीस पर लगाई गुहार, शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार बोले- मर जाओ

Image
 भोपाल,अभिभावकों का आरोप है, 'उन्होंने पूछा कि अगर स्कूल शिक्षा विभाग ने उनकी याचिका लेने से इनकार दिया तो वे क्या करें?' ऐसे में शिक्षा मंत्री ने कथित रूप से जवाब दिया, 'जाओ और मर जाओ। जो मन में आए, वह करो।' कोरोना काल में भी निजी स्कूलों की मनमानी जारी है। ऐसे में भोपाल में अभिभावक संघ ने मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार से मुलाकात की। उन्होंने शिक्षा मंत्री से पूछा कि अगर शिक्षा विभाग उनकी अपील नहीं सुन रहा है तो क्या करना चाहिए? दावा किया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया कि मर जाओ। शिक्षा मंत्री के इस बयान पर अब राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से कार्रवाई करने की मांग की है। यह है पूरा मामला जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश पालक महासंघ के बैनर तले 90-100 अभिभावकों ने भोपाल में शिक्षा मंत्री इंद्र सिंह परमार से उनके आवास पर मुलाकात की थी। उनका आरोप था कि उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए स्कूल लगातार फीस बढ़ा रहे हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने कोरोना महामारी के दौर में स्कूलों को सिर्फ ट्यू

भोपाल में नृशंस हत्या:बाथरूम में मिला महिला का शव; 3 दिन पहले तार से गला घोंटकर मारा गया, संदेही पति की तलाश, 12 साल पहले लव मैरिज की थी

Image
भोपाल में एक महिला की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। महिला का शव करीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस को महिला का शव घर के बाथरूम में मिला। उसके गले में तार मिले हैं। संदेह के घेरे में आया उसका पति करीब तीन दिन पहले घर के बाहर से ताला लगाकर बच्चों को अपने माता-पिता के घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। दोनों ने करीब 12 साल पहले लव मैरिज की थी। अयोध्या नगर के गणपति होम्स कॉलोनी के एक मकान से मंगलवार दोपहर अयोध्या नगर पुलिस को बदबू आने की सूचना मिली। एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि पड़ोसियों ने बताया कि यहां पर प्रशांत पटेल अपनी पत्नी राखी पटेल और बेटा-बेटी के साथ रहता है। पुलिस ने संदेह के आधार पर दरवाजे पर लटका ताला तोड़ दिया। तलाशी करने पर बाथरूम में एक महिला की लाश मिली। शव तीन दिन पुराना होने के कारण सड़ चुका था। महिला की शिनाख्त राखी पटेल के रूप में हुई। पड़ोसियों ने बताया कि करीब तीन दिन पहले रात में प्रशांत और राखी का जमकर झगड़ा हुआ था। कुछ देर बाद प्रशांत दोनों बच्चों को लेकर बाहर आया और घर पर ताला लगाकर चला गया। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं। घ

खुद कोरोना संक्रमित हुईं पर नहीं भूलीं मरीजों को

Image
‹अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस› (डॉक्टर्स डे पर विशेष ) • एरा मेडिकल कॉलेज की डॉ जलीस फात्मा ने मरीजों के लिए सब कुछ कर दिया समर्पित • पूरा परिवार कोविड-19 संक्रमण की चपेट में था फिर भी परिवार के साथ मरीजों का भी करतीं रहीं इलाज  लखनऊ 30 जून 2021 डॉक्टरों के समर्पण और सेवाभाव की यह बेहतरीन मिसाल है। मरीज़ों का इलाज करते-करते वह खुद कोरोना पाजिटिव हो गईं। मौत से जंग लड़ रही थीं लेकिन इस दौरान भी मरते हुए मरीज़ नहीं देखे जा रहे थे। पहले अपना इलाज करतीं थीं उसके बाद मरीजों का। यह सिलसिला चला कोरोना मरीज के तौर पर भी और पोस्ट कोविड कंडीशन में भी।  जी हां, डॉक्टरी फर्ज को जीने वाली इन चिकित्सक को जलीस फात्मा कहते हैं। डॉ. जलीस एरा मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग की हेड हैं। वह कई सालों से यहां बतौर विभागाध्यक्ष काम कर रही हैं। कोरोना की पहली लहर आई तो एरा मेडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल बना दिया गया और इसके मैनेजमेंट की जिम्मेदारी थी डॉ जलीस पर।  उन्होंने दिन-रात एक करके कोरोना मरीजों की सेवा की और अपने परिवार को भी देखा। कमाल की बात है कि कोरोना मरीजों के बीच में रहने के बाद भी पह

*तुलना अपराध एवं अपराधी की फिर कार्यवाही में भेदभाव क्यों*

Image
  *अजय राज केवट* *प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल* राजगढ़ पढ़ाना 1   महाराष्ट्र का सचिन  बाजे राज्य पुलिस में निरीक्षक के पद पर तैनाती के समय किए गए अपराधिक कृत्य के कारण राज्य उजागर हुए बाहुबली सत्ताधारीयो की छत्रछाया में पनपा और अंत हुआ ।  राज्य शासन एवं केंद्र की सत्ता में मतभेद एवं दखल से जेल पहुंचे हैं 1 मध्य प्रदेश मालवा का ए चुरामन यह श्रीमान राजस्व विभाग में तहसीलदार के पद पर तहसील पचोर जिला राजगढ़ ब्यावरा मध्य प्रदेश में तैनात है। पिछला चिट्ठा मैं पुलिस थाना नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ ब्यावरा मध्य प्रदेश में अपराध क्रमांक 135/017  धारा 420  467 668 471 भा. द. वि  में इनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध है माननीय न्यायालय में प्रकरण चल रहा है इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है प्रकरण राज्य शासन से चलाने की अनुमति मांगी गई है अभी तक 3 साल से अनुमति नहीं मिलना इनके दबदबा को उजागर कर रहा है। 2  साथी की हत्या कर साक्ष्य मिटाना अपने बचाव में यह कृत्य कर कदम बढ़ाते कानून को चुनौती देना भारी पड़ा। क्योंकि हर कृत्य देशभक्ति जन सेवा के विरुद्ध आपराधिक किया 2  इनके प्रकरण में भी अपराध के साथ रहने वाला राजेंद

मुख्यमंत्री के सामने ही भिड़ गए दो मंत्री, प्रद्युम्न सिंह तोमर की आंख में आ गए आंसू

Image
मध्य प्रदेश सरकार में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ऊर्जा मंत्री के विभाग की कार्यशैली पर उठाए सवाल, इसी को लेकर शुरू हुई बहस मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अब तक सबसे मजबूत और एकजुट कैबिनेट में भी दरारें दिखनी शुरू हो गई हैं। खासकर ऐसे वक्त जब कोविड-19 के बाद मंत्रियों और विधायकों को एकजुट रहने की सबसे ज्यादा जरूरत बताई जा रही है। बताया गया है कि मंगलवार को कैबिनेट मंत्रियों की बैठक के दौरान पार्टी के दो सीनियर नेता- खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच कार्यशैली को लेकर जबरदस्त बहस हुई। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों के बीच यह बहस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने ही हुई। क्यों उलझे शिवराज के कैबिनेट मंत्री?: बताया गया है कि बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने विभाग का प्रेजेंटेशन दे रहे थे। इसी दौरान यशोधरा राजे सिंधिया ने उनसे बिजली विभाग की कार्यशैली, दक्षता और समय पर काम करने की प्लानिंग पर सवाल किए। सिंधिया ने तंज कसते हुए पूछा कि क्या सिर्फ बिजली के खंभे पर चढ़ जाने से कुछ

महापौर व भाजपा पार्षदों समेत 103 के खिलाफ कार्रवाई की मांग* - आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने लालगेट थाने व पुलिस आयुक्त से की लिखित शिकायत

Image
  अंजना मिश्रा गुजरात ब्यूरो चीफ  ≈≈कुलदीप मौर्या सूरत संवाददाता ≈ ≈ सूरत. सामान्य सभा में हिस्सा लेने के आए आम आदमी पार्टी के पार्षदों व उम्मीदवारों समेत २६ के खिलाफ कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी के पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने पूरे कोहराम के लिए महापौर व भाजपा पार्षदों समेत 103 जनों को जिम्मेदार ठहारते हुए कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के पार्षद व कार्यकर्ता पहले लालगेट पुलिस थाने पहुंचे। उन्होंने अपने वकील के मार्फत महापौर हेमाली बोधावाला व मनपा में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों व बैलेट पेपर गायब करने वाले व्यक्ति को शुक्रवार को हुए हंगामे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए लिखित शिकायत दी। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 143,147,149, 152, 186, 323, 343,353, 355, 427, 504, 506(2), 509 व सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। लालगेट थाने के बाद शाम को पार्षद व कार्यकर्ता शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय पर पहुंचे। वकील समेत उनके तीन प्रतिनिधियों ने शहर पुलिस आयुक्त अजय तोमर से मुलाकात की और उन्हें लिखित शिकायत सौंप कर कार्रवा

*आप के 24 पार्षदों समेत कुल 26 को मिली जमानत, पुलिस ने तीन को फरार बताया* - पार्षदों ने की नारेबाजी, पुलिस के दुरुपयोग का लगाया आरोप

Image
अंजना मिश्रा गुजरात ब्यूरो चीफ  ≈≈कुलदीप मौर्या सूरत संवाददाता ≈ ≈   सूरत. लालगेट व चौकबाजार थाना पुलिस ने सोमवार को मुगलीसरा स्थित महानगर पालिका के गेट से सामान्य सभा में हिस्सा लेने आए पार्षदों समेत कुल 26 पार्षदों को समिति के चुनाव के दौरान हंगामा मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया। जबकि मामले में नामदज कुल 29 आरोपियों में से तीन फरार बताए जा रहे हैं। सोमवार को सुबह से पुलिस ने मुगलीसरा के गेट के सामने पुलिस बल को तैनात कर दिया था। मुख्य द्वार पर पुलिसकर्मी सभी का पहचान पत्र देख कर ही उन्हेंं अंदर जाने दे रहे थे। जैसे ही आम आदमी पार्टी के पार्षद मनपा की सामान्य सभा में हिस्सा लेने के लिए मुगलीसरा पहुंचे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर वैन में बिठा दिया। कुछ पार्षद मुगलीसरा परिसर में सामान्य सभा खंड तक पहुंच गए थे, उन्हें वहां से पकड़ा। वहीं, तीन पार्षद परिसर में छिपने का प्रयास कर रहे थे, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कुल 22 पार्षदों को गिरफ्तार किया। जबकि शेष चार को कापोद्रा, सरथाणा व पुणागाम समेत शहर के अन्य इलाकों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पार्षदों को शाम को

बेरहमी : एक ही ट्रक में ठूंस रखे थे 77 मवेशी, दो जनें गिरफ्तार* - कंट्रोल रूप के मैसेज पर ट्रैफिक पुलिस ने सरथाणा नाके पर पकड़ा

Image
अंजना मिश्रा गुजरात ब्यूरो चीफ  ≈≈कुलदीप मौर्या सूरत संवाददाता ≈ ≈ सूरत. अहमदाबाद की ओर से राजस्थान पासिंग के एक ही ट्रक में 77 मवेशियों को बेरहमी से ठूंस कर सूरत ला रहे चालक समेत दो जनों को ट्रैफिक पुलिस ने सरथाणा जकातनाके पर हिरासत में लिया है। इस संबंध में सरथाणा पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की है। एससीपी ट्रैफिक जेड.ए. शेख ने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि राजस्थान पासिंग का एक ट्रक नम्बर आरजे 22 जीए 5217 अहमदाबाद की ओर से सूरत आ रहा है। उसमें अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी हो रही है। सूचना मिलने पर ट्रैफिक सेक्टर -वन के सर्कल पुलिस निरीक्षक एस.जी. राठौड़ ने सरथाणा जकातनाका पर पुलिस टीम को तैयार किया। बेरहमी की हद : एक ही ट्रक में ठूंस रखे थे 77 मवेशी, दो जनें गिरफ्तार घंटेभर के इंतजार के बाद जब ट्रक वहां पहुंचा तो उसे रोक लिया। पुलिस ने देखा कि ट्रक में छोटे- बड़े कुल 77 पाडे व पाड़ी बेहरमी से ठूंस कर चढ़ाए गए थे। उनके लिए घास चारे का भी कोई इंतजाम नहीं किया था। उन्हें शहर के किसी बूचडख़ाने में ले जाया जा रहा था। इस पर ट्र

विकलांग कल्याण समिति के उपाध्यक्ष दिव्यांग प्रवीण सोनी की माता जी हुई लापता।

Image
ऋषभ यादव  ओबेदुल्लागंज (सं):-सलकनपुर मार्ग पर स्थित ग्राम गोतमपुर कालोनी में अपनी छोटी सी किराना दुकान चलाने वाले विकलांग कल्याण समिति के उपाध्यक्ष दिव्यांग प्रवीण सोनी की माता जी हुई सोमवार के दिन घर से अपनी बेटी के यहां जाने का कहकर निकली थी।जो मंगलवार के दिन तक अपनी बेटी के यहां नही पहुँची।इसके बाद दिव्यांग प्रवीण सोनी द्वारा आज नूरगंज थाने में जाकर अपनी माता के लिए गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।प्रवीण सोनी ने बताया कि,मैं प्रवीण सोनी ग्राम गौतमपुर कॉलोनी में एक छोटी किराना की दुकान चलाता हूँ।मेरी माता जी कुसुम सोनी उम्र 50 वर्ष जो दिनांक 28 जून को दोपहर 2:30 बजे के लगभग मेरी बहन प्रतिमा सोनी जो गुनगा बैरसिया जिला भोपाल में रहती है घर गई थी जो दिनांक लेकिन 29 तारीख तक घर वापिस नही आई। मैंने अपनी बहन प्रतिमा से फोन करके पूछा कि,माताजी तुम्हारे पास आई तो उसने कहा कि मेरे घर तो नहीं आई।मैंने कई लोगो से पूछा तो किसी ने भी आना नहीं बताया, मैंने आसपास के इलाकों में तलाश की माताजी का कोई पता नहीं चल सका ।घर से निकलने के समय माताजी द्वारा हरे रंग की साड़ी पहनी थी।वही उन्होंने बताया कि,

जहां राष्ट्रपति को 5 लाख कम लगते हैं, वहां गरीबों को 5 किलो अनाज दे खुशहाल बता रहे हैं – प्रेसीडेंट की स्पीच पर आ रहे ऐसे कमेंट

Image
  उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, 'कहने को सब जानते हैं, कहने में कोई बुराई नहीं है. राष्ट्रपति देश का सबसे ज्यादा सलैरी लेने वाला कर्मचारी है, और वो टैक्स भी देता है। हम टैक्स भी देते हैं पौने तीन लाख रुपए महीना लेकिन कोई कहेगा कि आपको तो पांच लाख रुपए मिलता है, उसी की सब चर्चा करते हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने पैतृक गांव पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘कहने को सब जानते हैं, कहने में कोई बुराई नहीं है. राष्ट्रपति देश का सबसे ज्यादा सलैरी लेने वाला कर्मचारी है, और वो टैक्स भी देता है। हम टैक्स भी देते हैं पौने तीन लाख रुपए महीना लेकिन कोई कहेगा कि आपको तो पांच लाख रुपए मिलता है, उसी की सब चर्चा करते हैं। उसमें से हर महीने पौने तीन लाख निकल जाता है, तो बचा कितना? और जो बचा उससे अधिक तो हमारे अधिकारी और दूसरों को मिलता है’। टि्वटर हैंडल से इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया कि, ‘जिस देश के राष्ट्रपति को 5 लाख रु० तनख्वाह कम लगता है, उस देश में 5 किलो अनाज देकर गरीबों को खुशहाल बताया जा रहा है’। एक यूजर ने पूर्व राष्ट्रप

कपड़ा बाजार में मजदूर और व्यापारी सुबह से टिफिन लेकर कतार में खड़े रहने के बाउजूद नहीं मिल रही है वैक्सीन

Image
अंजना मिश्रा   कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए लाइन में लगे श्रमिक सूरत: एक तरफ सरकार टीकाकरण पर जोर दे रही है. वही गुजरात सरकार ने शहर में बैनर लगाकर वैक्सीन लेने की घोषणा की है. लेकिन शहर के स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन की खुराक कम चल रही है। टीकाकरण के लिए सुबह से ही नागरिक लाइन में लग रहे हैं। लेकिन उन्हें वैक्सीन नहीं मिल रही है। रिंगरोड के कपड़ा बाजार में मजदूर और व्यापारी टिफिन लेकर कतार में खड़े हैं। घंटों खड़े रहने के बावजूद उन्हें वैक्सीन नहीं मिल रही है और धर्म के नाम पर धकेला जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रिंग रोड के 165 कपड़ा बाजारों में लाखों विदेशी कारीगर काम करते हैं. लेकिन उन्हें अभी तक वैक्सीन नहीं मिली है। रिंग रोड टेक्सटाइल मार्केट में टीकाकरण के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। मंगलवार की सुबह से ही शिल्पकार टिफिन लेकर लाइन में खड़े हैं। मौजूदा हालात में जब ऊपर से जरूरी स्टॉक नहीं आ रहा है तो तस्वीर यह है कि शहर में टीकाकरण का सबसे बुरा हाल कपड़ा बाजार का है. सूरत कपड़ा बाजार में लाखों कारीगरों का टीकाकरण नहीं हुआ है। आज मजदूर अपना रोजगार बंद कर टीकाकरण कराने आए हैं।

रांदेर में एक ब्रेनडेड व्यापारी के अंग दान किए गए, पांच लोगों को मिला जीवन

Image
अंजना मिश्रा    पिछले 21 दिनों में अंगदान की पांचवीं घटना: व्यापारी के अंगदान से पांच लोगों को नया जीवन मिला  परिवार के सदस्यों ने एक व्यापारी के अंगों को दान कर दिया है, जो एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था, जब वह रांदेर रोड से रिंग रोड होते हुए स्टेशन जा रहा था। ब्रांडेड मर्चेंट डोनेट लाइफ के स्वयंसेवक भी थे। पिछले 21 दिनों में सूरत से अंगदान की यह पांचवीं घटना है। सूत्रों के अनुसार रांदेर रोड स्थित नवयुग कॉलेज के सामने कोत्यार्क नगर निवासी 50 वर्षीय गीतेश चंद्रवदन मोदी इस समय पाइप व सेनेटरी फिटिंग का व्यापार व बीमा एजेंट का काम कर रहा था। वे पिछले बुधवार की सुबह घर से निकले थे और गीतेश मोटरसाइकिल से स्टेशन जा रहे थे। रिंग रोड कृषि बाजार के सामने फ्लाईओवर ब्रिज के ऊपर से गुजरते समय अज्ञात मोटर चालक ने गीतेश को टक्कर मार दी।गीतेश मोटरसाइकिल से गिर गया और सिर में गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गया। उसी समय वहां से गुजर रही एक एंबुलेंस ने उन्हें वीनस अस्पताल पहुंचाया। जहां एक सीटी स्कैन में ब्रेन हेमरेज के कारण मस्तिष्क में रक्त का थक्का बनने का पता चला। मस्तिष्क में खून का थक्का हटाने के

MP: मां के जेवर बेचकर लगवाया नकली पैर, सीएम शिवराज ने कहा था- 4 लाख देंगे, अधिकारियों ने झांका तक नहीं

Image
 यह मामला है भोपाल के निशातपुरा में रहने वाली संगीता सिसोदिया और उन जैसी दो अन्य महिलाओं का. सीएम शिवराज ने अधिकारियों को इनकी मदद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन मदद तो दूर अधिकारियों ने इनकी ओर देखा तक नहीं. भोपाल.  मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारी किस कदर लापरवाही से काम करते हैं, उसका पता इस खबर से चलता है. अफसर इतने बेहोश हैं कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी नहीं सुन रहे. मामला है भोपाल के निशातपुरा में रहने वाली संगीता सिसोदिया और उन जैसी दो अन्य महिलाओं का. सीएम शिवराज ने अधिकारियों को इनकी मदद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन मदद तो दूर अधिकारियों ने इनकी ओर देखा तक नहीं. बता दें, संगीता सिसोदिया के पति ने 4 महीने पहले उस पर अवैध संबंध का शक जाहिर किया था. इसके बाद पति ने शक के चलते उसका एक हाथ और एक पैर धारदार हथियार से काट दिया था. संगीता को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके एक हाथ और एक पैर को काटना पड़ा था. मीडिया में छाने के बाद सीएम शिवराज ने भी इस मामले में गंभीरता दिखाई थी. उन्होंने अफसरों को आरोपियों पर कार्रवाई करने और संगीता सिसोदिया सहित अन्य इसी तरह

कविता स्वतः स्फुरित होती है, उसे बनाया नहीं जाता- - डॉ अंजना संधीर

Image
डॉ प्रभु चौधरी  कविता कोमल कांत पदावली होती है। वह स्वतः स्फुरित होती है ,उसे बनाया नहीं जाता। इस आशय का प्रतिपादन कवयित्री, प्राध्यापक व शिक्षाविद डॉ.अंजना संधीर, अहमदाबाद, गुजरात ने किया। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय बहुभाषी काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में वे अपना उद्बोधन दे रही थी। डॉक्टर संधीर ने आगे कहा कि, कविता भावों से ओतप्रोत हो, तब ही मन की आंतरिक गहराइयों से झरने की तरह फूटती है और सुनने वाला उस में खो जाता है। कविता तलवार का भी काम करती है और मरहम का भी ।आज जिस दौर में हम जी रहे हैं, उसमें कविता, शायरी और साहित्य ही व्यक्ति को मानसिक शांति प्रदान करता है। कविता की यही परिभाषा है कि, वह मन से निकल कर मन तक पहुंचती है। कविता व्यक्ति को जिंदा रहने का हौसला देती है। विशेष अतिथि प्राचार्य ड .शहाबुद्दीन नियाज मोहम्मद शेख ,पुणे, महाराष्ट्र ने कहा कि कविता एक आंतरिक घटना है ।भाव ही कविता आशय है। भाव और कल्पना के संयोग से कवि अपना कार्म निभाता है। कविता सामाजिक चेतना को सीधा संबोधित करती है।कविता का अपना अपरिभाषित विश्व है। कविता एक ऐसी इकाई है,

कीचड़ और जलभराव से परेशान खैरा ग्राम के निवासी सरपंच बेखबर

Image
अर्चना शर्मा  पिपरिया, ग्राम खैरा तहसील पिपरिया जिला होशंगाबाद मैं टीटी नगर सड़क का निर्माण कई वर्ष पूर्व हुआ था तब से अब तक इसका कोई भी रखरखाव नहीं किया गया है आलम यह है कि यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है जिसमें बारिश ही नहीं साल के 12 महीने पानी भरा रहता है जिससे ग्रामीणों का जन जीवन बुरी तरीके से प्रभावित हो रहा है अब बारिश का समय आ गया है जिससे कीचड़ घरों में भरने लगा है इस ग्राम में पेयजल समस्या भी है इसी कीचड़ के बीच पीने के पानी का नल लगा हुआ है जिसमें दूषित जल भर जाता है और वही जल ग्रामीणों के पीने के लिए उपयोग में लिया जाता है सरपंच पूनम पटेल के नाम पर उनके पति गोपाल पटेल पंचायत का काम देखते हैं पर इस संबंध में जब बातचीत की गई तो उनका कहना है कि सड़क का काम हो जाता पर पूर्व सरपंच कुवजा बाई ने इस सड़क निर्माण की राशि निकाल ली थी जबकि मौके पर सड़क की स्थिति देखकर यह लगता है कि यहां पर अभी कोई भी सड़क निर्माण का कार्य नहीं किया गया है सी एम ओ व अन्य अधिकारी भी पल्ला झाड रहे है रुके पानी में कीड़े मकोड़े पनप रहे हैं जो बीमारियों को न्योता दे रहे हैं रोजाना ग्रामीणों को कई परेशा

जम्मू ड्रोन आतंकी हमला, पीएम मोदी ने बुधवार को बुलाई मंत्रिमंडल बैठक

Image
अंजना मिश्रा  देश पर हुए पहले ड्रोन आतंकी हमले के बाद भारत हर मोर्चे पर सक्रिय हो गया है। एक तरफ, संयुक्‍त राष्‍ट्र की उच्‍चस्‍तरीय कॉन्‍फ्रेंस में ड्रोन्‍स के दुरुपयोग का मसला उठा है। भारत ने साफ कहा कि हथियारबंद ड्रोन्‍स का इस्‍तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए हो रहा है, इसपर दुनिया को गंभीरता से ध्‍यान देना चाहिए। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। बुधवार को होने वाली इस बैठक में जम्‍मू ड्रोन आतंकी हमले पर चर्चा की पूरी संभावना है। यूएन में दुनियाभर की काउंटर-टेररिज्‍म एजेंसियों की उच्‍चस्‍तरीय कॉन्‍फ्रेंस हुई। इसमें विशेष सचिव वीएसके कौमुदी ने भारत का पक्ष रखा। कौमुदी ने कहा कि 'सूचना और संचार तकनीक का दुरुपयोग और उभरती तकनीकों का आतंकी गतिविधियों के लिए इस्‍तेमाल आतंकवाद के सबसे गंभीर खतरे के रूप में उभरा है।' कौमुदी ने कहा कि 'रणनीतिक और व्‍यापारिक ठिकानों पर आतंकी मकसद पूरा करने के लिए हथियारबंद ड्रोन्‍स के इस्‍तेमाल की संभावना पर सभी सदस्‍य देशों को गंभीरता से ध्‍यान देने की जरूरत है। हमनें आतंकियों को ड्रोन्‍स के जरिए हथियार बॉर्डर पा

*सत्‍ता और व्‍यापार की राजनीति करते हैं सिंधिया* *मांग पूरी न होने पर फिर से कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं सिंधिया?* *डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी सिंधिया और उनके समर्थकों को मिल रही हैं सिर्फ तारीख पर तारीख* *भरोसेमंद नहीं रहा है सिंधिया घराने का इतिहास*

Image
  *विजया पाठक, एडिटर जगत विजन*             सब जानते हैं कि सिंधिया घराने का इतिहास कैसा रहा है। यह घराना सत्‍ता और स्‍वार्थ के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इस राजघराने पर स्‍वाधीनता संग्राम के समय से गद्दारी करने के आरोप लगे हैं। बीजेपी को यह भी नहीं भूलना चाहिए कि ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया इसी राजघराने के वारिस हैं। ज्‍योतिरादित्‍य में भी सत्‍ता की और स्‍वार्थ की वही भूख है जो कभी इनके पूर्वजों में रही थी। पिछले कुछ महिनों से हम सिंधिया की इसी भूख को देख रहे हैं। कहीं ऐसा न हो जाये कि सिंधिया अपनी मांगे पूरी न होने की स्थिति में फिर से कांग्रेस का दामन न थाम ले।               मध्यप्रदेश की सियासत की प्रमुख पार्टी भारतीय जनता पार्टी के अंदरखाने काफी उठापटक देखने को मिल रही है। यह उठापटक निगम मंडलों में नियुक्ति से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री की संभावनाओं से जुड़ा हुआ है। खास बात यह है कि इस पूरी चर्चा के केंद्र में है राज्यसभा सांसद और कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया। लगभग डेढ़ वर्ष पहले भाजपा में शामिल हुए सिंधिया की सक्रियता प्रदेश के सियासी घरानों में काफी देखन

अमरेली IPS निर्लिप्त राय के साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया*

Image
  अंजना मिश्रा गुजरात ब्यूरो चीफ  ≈≈कुलदीप मौर्या सूरत संवाददाता ≈ ≈ गुजरात अमरेली जिले के एसपी निर्लिप्त राय के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. वो अपने दो पुलिस साथियों के साथ समंदर में नहा रहे थे. तभी अचानक वहां तेज लहर उठी, जिसमें दोनों साथी डूबने लगे. उन्हें बचाने में एसपी की जान भी खतरे में आ गई और वो भी डूबने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने उन तीनों की जान बचाई. जानकारी के मुताबिक, आईपीएस निर्लिप्त राय जाफराबाद में समंदर में नहा रहे थे. उनके साथ उनके दो पुलिस साथी भी थे. तीनों समंदर में नहा रहे थे. तभी अचानक से समंदर में तेज लहरें उठने लगीं. लहर उठते ही दोनों जवान डूबने लगे. उसके बाद एसपी निर्लिप्त राय उन दोनों को बचाने गए, लेकिन लहरें इतनी तेजी थीं कि वो भी डूबने लगे.इसके बाद वहीं पास में खड़े पुलिस जवान और तैराकों ने उन तीनों की जान बचाई.तीनों को समंदर से बाहर लाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका इलाज किया गया. फिलहाल तीनों सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं. आईपीएस निर्लिप्त राय की छवि गुजरात पुलिस महकमे में कड़क पुलिसवाले की है. हाल ही में उन्होंने एक गै

आप में जाते ही आम हुए सवाणी* *बैनर जो जगह-जगह लगाए गए थे, मनपा टीम ने सोमवार को उन्हें उतार लिया*

Image
अंजना मिश्रा गुजरात ब्यूरो चीफ  ≈≈कुलदीप मौर्या सूरत संवाददाता ≈ ≈ सूरत. आम आदमी पार्टी में शामिल होते ही शहर के हीरा कारोबारी महेश सवाणी को खास से आम होते देर नहीं लगी। रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बैनर जो जगह-जगह लगाए गए थे, मनपा टीम ने सोमवार को उन्हें उतार लिया। बताया गया कि यह बैनर-होर्डिंग अवैध रूप से लगाए गए हैं। आम आदमी पार्टी में जाने से पहले महेश सवाणी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के करीबी माने जाते थे। सूरत में जिन चुनीदा लोगों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सीधी पहुंच मानी जाती है, उसमें एक नाम महेश सवाणी का भी कहा जाता था। महेश सवाणी ने निराश्रित बेटियों के पिता के रूप में देशभर में खास पहचान हासिल की है। इसके लिए उन्हें विभिन्न संगठनों की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है। सवाणी हर साल सैकड़ों अनाथ और गरीब बच्चियों का सामूहिक विवाह कराने के साथ ही जीवनभर उनकी जिम्मेदारियां भी बरसों से उठा रहे हैं। इन आयोजन में मुख्यमंत्री रहते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री रहते आनंदी पटेल और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी मौजूद रह चुके हैं। कभी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के काफी कर

*सूरत 15 महीने के बाद ऑफलाइन सामान्य सभा बिना विपक्ष सरदार पटेल सभागृह में*

Image
अंजना मिश्रा गुजरात ब्यूरो चीफ  ≈≈कुलदीप मौर्या सूरत संवाददाता ≈ ≈ सूरत शहर मनपा की सामान्य सभा 15 महिनों के बाद महानगरपालिका मुख्यालय के सरदार पटेल सभागृह में बिना विपक्ष की उपस्थिति के हुई। विपक्षी नेता सहित सभी पार्षदों को पुलिस ने मनपा के मुख्य गेट से शिक्षा समिति के चुनाव के दिन हुए हंगामें के मामले में हिरासत में लिया था। बिना विपक्ष के किसी भी प्रकार के विरोध के बगैर पालिका की सामान्य सभा में शासकों ने एजेन्डे के अलावा अतिरिक्त कामों को मंजुर किया। सूरत महानगरपालिका में भाजपा और आम आदमी के पार्षद फरवरी 2021 में नगर निगम चुनाव जितने के बाद पहली बार पालिका मुख्यालय में सामान्य सभा में ऑफलाईन उपस्थित होने के लिए आए थेमनपा के मुख्यगेट पर तैनात पुलिस ने सभी पार्षदों से आईकार्ड देखकर ही प्रवेश दिया गया था। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों मुख्य गेट से ही गिरफ्तार करके पुलिस थाने ले गई। इस प्रकार से बिना विपक्ष के पालिका के ‌इतिहास में पहली बार सामान्य सभा आयोजित हुई। सामान्य सभा के एजेंडे में 49 प्रस्तावों को शामिल किया गया थे जिसके अलावा सभा अध्यक्ष महापौर हेमाली बोघावाला चार अति

भाई ने महिला के साथ मिलकर सगे भाई को हनी ट्रैप में फंसाया, 50 हजार रुपये भी वसूले

Image
 महिला के साथ मिलकर भाई ने सगे भाई को दुष्कर्म के मामले में फ़ंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की डिमांड की. साथ ही उसे बंधक बनाकर धमकी देते हुए छीना झपटी भी की. सिरसा. हरियाणा के सिरसा जिले में एक व्यक्ति द्वारा एक महिला के साथ मिलकर अपने ही सगे भाई को बंधक बनाकर दुष्कर्म (Rape) का झूठा मामला दर्ज करवाने की धमकी देकर 50 हजार रुपये वसूलने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी महिला व उमेश (पीड़ित का भाई) दोनों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपये, एक सोने की अंगूठी और सोने की चेन बरामद कर ली गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार पीड़ित अरविन्द कुमार और उसका भाई उमेश दोनों केटरिंग का काम करते थे, लेकिन अब उन्होंने अपना काम अलग कर लिया था. आरोपी महिला पहले इन दोनों भाइयों के साथ खाना बनाने का काम करती थी. आरोप है कि आरोपी उमेश और पीड़ित अरविन्द के बीच प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है. इस बीच उमेश ने महिला से मिलाकर अपने ही भाई को केटरिंग के बहाने महिला के घर बुलाया और उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमक

ब्लॉक ओबैदुल्लागंज में नही होगा 29 जून व 30 जून को कोविड टीकाकरण।

Image
ऋषभ यादव  ओबेदुल्लागंज(सं):-राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार 29 जून व 30 जून को कोविड टीकाकरण नही किया जाएगा। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अरविंद सिंह चौहान द्वारा जानकारी दी गई कि,1 जुलाई को कोविशील्ड के प्रथम के साथ द्वितीय टीका भी लगाया जाएगा। 2 जुलाई को सत्र नही होंगे। वही 3 जुलाई को कोवैक्सीन का सिर्फ द्वितीय टीका लगाया जाएगा (जिनका पूर्व में प्रथम डोज लग चुका है और एक महीने से अधिक समय हो चुका हो।इसके बाद आगामी निर्देशों के अनुसार ही वेक्सिनेशन का कार्य जारी रहेगा।

कीचड़ और जलभराव से परेशान अर्जुन के वार्डवासी,नगर परिषद प्रशासन बेखबर।

Image
ऋषभ यादव  ओबेदुल्लागंज(सं):-ओबैदुल्लागंज नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 12 अर्जुन नगर पीपल चौक के रहवासी लंबे समय से हो रहे जलभराव और कीचड़ की समस्या से परेशान हो रहे है।वार्डवासी अर्पित साहू ने बताया कि,वार्ड के पास बने ईट भट्टों के कारण वाहन आते और जाते है। वहां से निकलने वाले टैक्टर ट्राली से गिरने वाले मलवे मिट्टी ओर ईट के चूरे के कारण सड़क दलदल नुमा हो गई है।अन्य रहवासियों ने बताया कि,अनेक बार नगर परिषद में यहां हो रहे जलभराव और कीचड़ की समस्या का समाधान कराने की मांग की लेकिन नगर परिषद इस और ध्यान नही दे रही।जबकि जलभराव के चलते  नालियो का गंदा पानी लोगों के घरों में भरने लगा है।इस समस्या से परेशान होकर वार्डवासी संयुक्त हस्ताक्षर अभियान चलाकर जल्द ही एक ज्ञापन नगर परिषद को प्रदान करेंगे।

आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ बढ़ती हुई महंगाई को लेकर दिया ज्ञापन।

Image
ऋषभ यादव  मंडीदीप(सं)सोमवार के दिन आम आदमी पार्टी की जिला रायसेन इकाई द्वारा बढ़ती हुई महंगाई को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया।इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष मालवीय उपस्थित रहे।उन्होंने बताया कि,सुरसा के मुँह की तरह बढ़ती हुई महंगाई से आम जनता परेशान है।इस बढ़ती हुई महंगाई को लेकर श्रीमान कलेक्टर महोदय को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन में मुख्य रूप से निरंतर बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल के दाम, खाद्य तेल के दाम, दवाइयों की कीमत में निरंतर हो रही वृद्धि पर रोक लगाने की मांग की गई यह ज्ञापन आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष मनीष मालवीय के नेतृत्व में दिया गया।वही इस दौरान लक्ष्मीनारायण मीणा, आरके नरवरिया, प्रमोद बेलदार (जिला उपाध्यक्ष),राजू चौकीकर, मुन्ना सिंह परिहार, लखन नागले, नरेंद्र सेन बलवीर राजपूत, अथर कबीर आदि मौजूद रहे ।

अवैधरूप से राशन कार्ड व आधार कार्ड बनवाकर हो रही घुसपैठ,घुसपैठियों द्वारा उठाया जा रहा लाभ। दस वर्षों में बने राशन कार्ड, आधार कार्ड की सूची की जांच को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

Image
  ऋषभ यादव  ओबैदुल्लागंज(सं):-बीजेपी प्रवक्ता एवं भोजपुर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल पाठक द्वारा क्षेत्रीय हिन्दू समाज संगठन के बैनर तले,पिछले दस वर्षों में (01 जनवरी 2010 से 29 जून 2021) जो राशन कार्ड एवं आधार कार्ड बने हैं,जिनमे ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका आदि के वार्डों में बने राशन कार्ड व आधार कार्ड की सूची व उनकी सूची एवं उनकी जांच को लेकर अनुविभागीय अधिकारी गौहरगंज अनिल जैन को एक ज्ञापन सौंपा।उक्त ज्ञापन कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सोमवार के दिन गौहरगंज में दिया गया।बीजेपी प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल पाठक द्वारा एसडीएम के समक्ष दिये गए उद्बोधन व ज्ञापन को पड़ा गया उन्होंने सूची में ग्राम पंचायत अमोदा, गौहरगंज, नयापुरा (सोडरपुर), मुरारी, अम्बाई, मेंदुआ, सलकनी, अगरिया, बिनेका, डामडोंगरी, नूरगंज, सिमराई, साराकिया, बरखेड़ा, करमोदा, नयापुरा मेवाती, तजपुरा, टिगरिया, बांसगहन, कनोरा, मकोड़िया, रोजड़ा चक, डोब, कीरत नगर, उमरावगंज, चिकलोद कला, चिकलोद खुर्द, जमुनियां, शाहबाद, तिलेंडी, खमरिया निवारिया, सेमरी खुर्द, सर्रा-सीहोरा, नंदोरा, समनापुर कलां, धामधूसर,

कांग्रेस आईटी सेल के डिस्ट्रिक्ट रायसेन कोऑर्डिनेटर बने तामोट के संजीव नागर।

Image
ऋषभ यादव  ओबेदुल्लागंज (सं):-मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग में रायसेन जिले के संयोजक पद पर तामोट निवासी संजीव नागर को नियुक्त किया गया। उन्हें मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आईटी सेल जिला रायसेन बनाया गया।उनकी नियुक्ति सुरेश पचौरी पूर्व केंद्रीय मंत्री, विक्रांत भूरिया,चंचलेश व्यास, सुभाष पटेल,अभिषेक परमार की सहमति से जिला संयोजक पद पर नियुक्त किया गया है।संजीव नागर पहले भी युवा कांग्रेस के विभिन्न पदों पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं।वही वरिष्ठ नेताओं द्वारा कहा गया कि,आशा है आप कांग्रेस पार्टी के भी सन्देश को गरीब, मजदूर, किसानों की आवाज़ बनकर आमजन तक पहुँचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।

क्लबहाउस चैट मामला: दिग्विजय सिंह ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया बयान

Image
 क्लबहाउस चैट ऑडियो वायरल होने के बाद दिग्विजय ने कहा कि उनके बयान को एडिट कर पेश किया गया है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पुलिस से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि दिग्विजय सिंह पर पीएम के खिलाफ विवादित बयान देने का आरोप है। क्लबहाउस चैट में आर्टिकल 370 पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अब पुलिस से शिकायत की है। दिग्विजय ने आरोप लगाया है कि उनके बयान के कुछ हिस्से को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।  करीब 15 दिन बाद उन्होंने इस मामले में शिकायत दर्ज कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को शिकायत दर्ज कराने के बाद दिग्विजय ने कहा कि उनके बयान के एक हिस्से को एडिट कर लीक किया गया है। उन्होंने पुलिस से वैसी ही कार्रवाई करने की अपील की है , जैसा यूपी में इसी तरह के एक मामले में की गई थी। छवि खराब करने की साजिश साइबर सेल से शिकायत में दिग्विजय ने कहा कि 12 जून को एक पोस्ट डाली गई थी कि जल्द ही क्लब हाउस लीक्स एडमिन एक पोस्ट एडिट कर प्रसारित करने वाले हैं। इसके बाद एक पोस्ट डाली गई, जिसमें लिखा गया था कि मैंने कांग्रेस के सत्ता में आने पर

सूरत मनपा की शिक्षण समिति के चुनाव में हंगामा करने वाले आप के 22 कार्पोरेटर को हिरासत में लिया गया

Image
 अंजना मिश्रा  सूरत महानगर पालिका संचालित शिक्षण समिति के चुनाव में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए तमाशे में पुलिस मनपा के विपक्ष के नेता धर्मेश भंडारी सहित 22 कॉरपोरेटर को हिरासत में लिया गया है l  जानकारी के मुताबिक 4 दिन पहले सूरत महानगरपालिका में हुए कार्यक्रम शुक्रवार को शिक्षण समिति चुनाव में आम आदमी पार्टी एक उम्मीदवार क्रॉस वोटिंग से पराजय होने की वजह से 27 कॉरपोरेटर और दो चुनाव उम्मीदवारों ने तमाशा किया था l शनिवार को पालिका के सिक्योरिटी ऑफिसरने लालगेट पुलिस मौजूद आप पार्टी के 27 कॉरपोरेटरों तथा अन्य दो उम्मीदवारों सहित कुल 29 के सामने शोर बकोर, सरकारी काम में रुकावट, मारामारी सहित गुनाह दाखिल किया गया था l इस प्रकरण में पुलिस ने पालिका के विपक्ष नेता धर्मेश भंडारी सहित 22 कॉरपोरेटरों को गिरफ्तार किया और आगे मामले की जांच शुरू कर दी है l आप पार्टी के प्रवक्ता योगेश जोघवाड़ी ने बताया कि शिक्षण समिति के चुनाव में हुए घोटाले के मुद्दे में जवाब देना पड़ता इसलिए भाजपा के नेताओं ने पुलिस पर दबाव बनाया और आप के कॉर्पोरेटरों को गिरफ्तारी की भी आगे से योजना बनाई थी l उल्लेखनीय है कि आप के

गुजरात: कोरोनाकाल में छिना रोजगार तो बन गए लुटेरे, सुनार की दुकान लूटते पति-पत्नी गिरफ्तार

Image
  अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद में लूट की कोशिश की एक अनोखी घटना सामने आई है. यहां एक पति और पत्‍नी लूट के इरादे से सोना की दुकान पहुंचे थे. वहां उन्‍होंने मालिक को पिस्‍टल दिखाकर दुकान से सोने के जेवर लूटने की कोशिश की. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्‍हें धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि यह दंपती गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है. कोरोना महामारी के दौरान उनका काम-धंधा चौपट हो गया था. इसके बाद शख्श ने पत्नी के साथ लूट करने की साजिश रची. पकड़े गए युवक ने यह भी बताया है कि काम-धंधा चौपट होने के कारण वह अपने बच्चे की परवरिश ठीक से नहीं कर पा रहा था. साथ ही पत्‍नी की दवा का खर्च भी वह नहीं उठा पा रहा है. ऐसे में उसने लूट की साजिश रची इस लूट को अंजाम देने के लिए वह पत्नी के साथ जूलर की दुकान पहुंचा. उसने पिस्टल दिखाकर जूलर को उल्टा खड़ा रहने के लिए कहा. उसने सोने के गहने थैले में डालना शुरू किया. तभी पत्नी और उसके पति और पत्‍नी को वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.

पावस ऋतु के आगमन पर उमंग-तरंग संगोष्ठी का आयोजन।

Image
सुन्दरलाल जोशी  राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की 109वीं संगोष्ठी पावस ऋतु के आगमन पर उमंग-तरंग समारोह में गीत, कविता एवं भजनों का गान 30 जून सायं 5 बजे आभासी आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि वर्षा ऋतु के पावन अवसर पर स्वागत में कवियों एवं साहित्यकारों के द्वारा आनंददायक समारोह राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुवर्णा जाधव की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ शिक्षाविद् प्राचार्य डॉ. शहाबुद्दीन शेख(राष्ट्रीय मुख्य संयोजक), श्री ब्रजकिशोर शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष), वरेण्य साहित्यकार श्री हरेराम वाजपेयी एवं विक्रम विश्वविद्यालय उज्जेन कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा के आतिथ्य मेमं सम्पन्न होगा। विशिष्ट अतिथि प्राध्यापिका डॉ. सुनीता मंडल, डॉ. शैलचन्द्रा, डॉ. चेतना उपाध्याय, डॉ. निशा जोशी, डॉ. ममता झा रहेगी। समारोह के आयोजक गरिमा गर्ग, नेहा दास, पुष्पा गरोठिया, डॉ. मुक्ता कौशिक, सुनीता वर्मा, संयोजक डॉ. मनीषा शर्मा, आर्यावर्ती सरोजा, डॉ. संगीता पाल, रोहिणी डावरे, रागिनी शर्मा, अमृता अवस्थी रहेगी। संचालन पूर्णिमा कौशिक, डॉ. रश्मि चौबे,

आगरा: शीतगृह मालिक के इकलौते बेटे की अगवा कर हत्या, आरोपियों ने पीपीई किट में शव जलाया

Image
 शीतगृह मालिक का बेटा सचिन 21 जून को दयालबाग से लापता हुआ था। रविवार को सुराग मिलने पर पुलिस ने पांच युवकों को पकड़ा, तब खुलासा हुआ कि सचिन की हत्या कर दी गई है। थाना न्यू आगरा के दयालबाग से शीतगृह स्वामी सुरेश चौहान के इकलौते बेटे सचिन (25) की अगवा करने के बाद हत्या कर दी गई। इसके बाद बल्केश्वर घाट पर अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। रविवार रात को पुलिस को सुराग मिले। उसके बाद पांच युवकों को पकड़ लिया गया। इनमें एक बड़े कारोबारी का बेटा भी शामिल है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जल्दी खुलासा किया जा सकता है। मूलरूप से बरहन के गांव रूप धनु निवासी सुरेश चौहान दयालबाग के जय राम बाग में रहते हैं। सुरेश जिला पंचायत में ठेकेदारी भी करते हैं। उनका रूप धनु में ही एसएस शीतगृह है। यह साझीदारी में करते हैं। उनका बेटा सचिन भी ठेकेदारी और शीतगृह में कामकाज देखा करता था। 21 जून की दोपहर 3:30 बजे लोअर और टीशर्ट में घर से निकला था। मां अनीता से कहा था कि कुछ देर में आ रहा है। इसके बाद लापता हो गया। उसकी तलाश की, लेकिन नहीं मिला। इस पर दूसरे दिन थाना न्यू आगरा में गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने सचिन की तल

राजस्थान: भाजपा के भीतर जारी अंतर्कलह बढ़ी, वसुंधरा खेमे और पूनिया गुट आमने-सामने

Image
 राजस्थान में चुनाव से पहले ही सीएम चेहरे को लेकर विपक्षी पार्टी भाजपा में घमासान मचा है। वसुंधरा राजे खेमे के नेता रोहिताश्व शर्मा और अध्यक्ष सतीश पूनिया के बीच जारी मनमुटाव सामने आ गया है। शर्मा पर पार्टी खिलाफ बोलने के लिए नोटिस जारी किया गया है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अभी दो साल का समय बाकी है, लेकिन सत्ताधारी दल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा अंतर्कलह से गुजर रही है। भाजपा में तो मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसको लेकर अभी से घमासान तेज हो गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रोहिताश्व शर्मा को पार्टी के खिलाफ बयान देने पर नोटिस जारी किया है। भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जो लोग पार्टी के विरुद्ध बयानबाजी करेंगे उनपर कार्रवाई होगी।  बता दें कि रोहिताश्व शर्मा वसुंधरा राजे के करीबी नेता हैं।  दरअसल, पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रोहिताश्व शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए प्रदेश भाजपा में कोई चेहरा नहीं है। वसुंधरा राजे ही एक मात्र सर्वश्रेष्ठ और बड़ी नेता हैं। इसी महीने के पहले हफ्ते में अलवर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोहिताश्व शर्मा ने कह

नरसिम्हा राव ने किस तरह रची थी 1991 की कहानी ?

Image
 20 जून, 1991 की शाम कैबिनेट सचिव नरेश चंद्रा नवनियुक्त प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव से मिले और उन्हें 8 पेज का एक टॉप सीक्रेट नोट दिया. इस नोट में बताया गया था कि किन कामों को प्रधानमंत्री को तुरंत तवज्जो देनी चाहिए. जब राव ने वो नोट पढ़ा तो उनके पैरों तले ज़मीन निकल गई. उनकी पहली टिप्पणी थी 'क्या भारत की आर्थिक हालत इतनी खराब है ?' नरेश चंद्रा का जवाब था, 'नहीं सर, वास्तव में इससे भी ज़्यादा.' भारत के विदेशी मुद्रा भंडार की हालत ये थी कि वो अगस्त, 1990 आते आते सिर्फ़ 3 अरब 11 करोड़ डॉलर रह गया था. जनवरी, 1991 में भारत के पास मात्र 89 करोड़ डॉलर की विदेशी मुद्रा रह गई थी. आसान शब्दों में कहा जाए तो भारत के पास दो सप्ताह के आयात के लिए ही विदेशी मुद्रा बची थी इसका मुख्य कारण था 1990 के खाड़ी युद्ध के कारण तेल की कीमतों में तिगुनी वृद्धि. उसकी दूसरी वजह थी कुवैत पर इराक के हमले की वजह से भारत को अपने हज़ारों मज़दूरों को वापस भारत लाना पड़ा था. नतीजा ये हुआ था कि उनके द्वारा भेजी जाने वाली विदेशी मुद्रा पूरी तरह से रुक गई थी. ऊपर से भारत की राजनीतिक अस्थिरता और मंडल आयोग की