Posts

Showing posts from November, 2020

दुष्कर्म पीड़िता ने नवजात बच्चे को दिया जन्म,पीड़िता आईसीयू में भर्ती। आरोपियों को भेजा गया जेल।

Image
 ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज (सं.) नगर में बीते दिन नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया था ।इस मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए त्वरित कार्यवाही की जिसके परिणाम स्वरुप न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सका बल्कि इन दोनों आरोपियों अशरफ खान निवासी ओबेदुल्लागंज और रंजीत अहिरवार निवासी ग्राम नूरगंज को पुलिस ने जेल भी भिजवा दिया है। दुष्कर्म से पीड़ित नाबालिग बच्ची ने अपने परिजनों के साथ थाने आकर उसके साथ हो रहे इस कुकर्म की शिकायत की थी।पुलिस ने बच्ची को मेडिकल परिक्षण के बाद उपचार हेतु शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया था,पीड़िता ने एक स्वास्थ्य शिशु को जन्म दिया है परन्तु, पीड़िता की हालात नाजुक बतायी जा रही है और डॉक्टर उसके स्वास्थ्य परनजर बनाये हुए है। वही नगर के लोगो ने इस पुरे मामले में पुलिस की खुले मन से प्रशंसा की है।इस मामले में औबेदुल्लागंज एसडीपीओ मलकीत सिंह,थाना टीआई आशीष सप्रे, जांच अधिकारी एसआई वैष्णवी जैन व सभी स्टॉफ की भूमिका सराहनीय रही।

औबेदुल्लागंज में हर्षोल्लास से मनाया गया गुरुनानक देव की 551वा प्रकाश पर्व। सभी ने एक दूसरे को दी बधाइयां।

Image
 ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज(सं):-आज औबेदुल्लागंज के गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में गुरुनानक देवजी का प्रकाश पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ के साथ मनाया गया। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार बड़े स्तर पर आयोजन गुरुद्वारा कमेटी की ओर से नही आयोजित किया गया।  कमेटी का मानना है कि, ज्यादा से ज्यादा भीड़ एकत्रित करने से कोरोना महामारी का अधिक फैलने का डर बना हुआ है।इसलिए छोटे स्तर पर ही आयोजन किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पूरी सतर्कता के साथ गुरुपर्व को मनाया गया।कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह द्वारा बताया गया कि,इस वर्ष गुरुपर्व पर निकले वाले बड़े जलसे को स्थगित किया गया।छोटे रूप में यह आयोजन किया गया।गुरुपर्व कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारे में सुरजीत सिंह बिल्ले,लखविंदर सिंह, हरदीप सिंह,राजू भैया,सुरजीत सिंह गिल जसबीर सिंह, परमजीत सिंह पप्पी,गुरमीत सिंह के साथ हरभजन कौर,जसवंत कौर,जसवीर कौर,पवित्र कौर,चरणजीत कौर,गुरशरण कौर आदि लोग उपस्थित रहे।वही औबेदुल्लागंज थाना एसडीओपी मलकीत सिंह गुरुद्वारा में गुरु दरबार के दर्शन किये जहां प्रबंधक कमेटी ने उनका सरोपा देकर सम्मान किया।

अखिल विश्व के प्रति उत्कट अनुराग निहित है गुरु नानक की वाणी में – प्रो शर्मा

Image
  अर्चना शर्मा गुरु नानक देव जी : सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी संपन्न   देश की प्रतिष्ठित संस्था राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा गुरु नानक देव जी : सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें देश - दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों के विद्वान वक्ताओं और साहित्यकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि वरिष्ठ प्रवासी साहित्यकार एवं अनुवादक श्री सुरेशचंद्र शुक्ल शरद आलोक, ओस्लो, नॉर्वे थे। मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा थे। संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि सरदार जसवंत सिंह अमन, लुधियाना, प्रो हरपालसिंह पन्नू, बठिंडा सरदार डॉ बलविंदरपाल सिंह, लुधियाना, पंजाब, डॉ प्रवीण बाला, पटियाला, पंजाब, डॉ शिवा लोहारिया जयपुर, डॉ राकेश छोकर, नई दिल्ली, साहित्यकार श्री हरेराम वाजपेयी, इंदौर, डॉक्टर गरिमा गर्ग, चंडीगढ़, महासचिव डॉ प्रभु चौधरी एवं उपस्थित वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् डॉ शहाबुद्दीन

किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, भ्रम फैलाने वालों की सच्चाई देश के सामने आ रही

Image
 नए कृषि कानूनों का देश में अलग-अलग हो रहे विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बिना नाम लिए विपक्षी दलों पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि दशकों तक किसानों के साथ छल करने वाले आज किसानों के बीच भ्रम और आशंका फैला रहे हैं। लेकिन, केन्द्र सरकार के पिछले छह साल के ट्रैक रिकार्ड के आधार पर भ्रम फैलाने वालों का झूठ देश के सामने आ रहा है। पीएम ने देश को आश्वस्त करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार छल से नहीं, गंगाजल जैसे निर्मल नीयत के साथ किसानों के हित में जुटी है। उन्होंने भरोसा जताया कि हमारा ‘अन्नदाता’ आत्मनिर्भर भारत की अगुवाई करेगा। प्रधानमंत्री ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के खजुरी गांव में एनएच-19 के छह लेन चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के लोकार्पण के बाद सभा को संबोधित किया। वह यहां देवदीपावली महोत्सव में शामिल हुए। खजुरी में 42 मिनट के संबोधन में पीएम ने कहा कि सरकारें फैसले लेती हैं। उनका विरोध होता है। फैसलों पर कुछ सवाल उठाए जाते हैं। यह लोकतंत्र में स्वाभाविक है लेकिन इधर बीच विरोध का नया ‘ट्रेंड’ दिख रहा है जिसके तहत सरकार के फैसले पर भ्रम और आशंका फैलाई जा रही है। उन्हों

बरखेड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम वाहन चालक व यात्री हुए परेशान

Image
 Rishbh Yadav ओबेदुल्लागंज:-राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बरखेड़ा होशंगाबाद रोड एनएच 69 पर एक रेत का डंपर का पत्ता टूट जाने एवं डीजल टैंकर के द्वारा साइड से आगे जाने के चलते नाली में जाकर फंस गया। जिसके चलते कई किलोमीटर लंबे जाम से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। साइट पास नही होने के कारण आने जाने वाले मुसाफिरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ है।आपको बता दे गड्ढा एवं धूल के कारण जाम की स्थिति आए दिन बनी रहती है बिनेका से लेकर शाहगंज जोड़ एवं बरखेड़ा 3 से 4 किलोमीटर की दूरी तक दिनभर जाम की स्थिति बनी रही है बरखेड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा ने बताया है कि, बरखेड़ा से शाहगंज मार्ग तक सड़क में में एक से 2 फीट के गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं जिससे मोटरसाइकिल एवं टेंपू वाले आए दिन हादसे के शिकार होते जा रहे हैं स्थिति विकराल होने के बाद भी शासन और प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।वही अभयारण्य क्षेत्र होने के कारण रोड का चौड़ीकरण नही हो पा रहा है।15 किलोमीटर के इस गड्डो से युक्त मार्ग में समय पूर्व की तरह ही खराब हो रहा है।

नगर पालिका मंडीदीप के कचरा वाहन ने एक बुजुर्ग को मारी टक्कर,शासकीय अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

Image
 Rishbh yadav मंडीदीप - मंडीदीप नगर पालिका के कचरा वाहन से सोमवार सुबह टक्कर लगने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। सतलापुर थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि भव्य सिटी कॉलोनी परिसर में सोमवार को प्रातः 8ः30 के करीब अतर सिंह पिता फूलचंद विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी भव्य सिटी अपने घर के बाहर बैठकर पेपर पढ़ रहे थे।उसी समय नगर पालिका मंडीदीप की कचरा गाड़ी नंबर एमपी 38 जी 1058 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला कर रिवर्स करते समय बिना किसी संकेत के अतर सिंह को टक्कर मार दी। जिससे उन्हें चोट लग गई।  डायल 100 से उनको शासकीय अस्पताल मंडीदीप ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना सतलापुर पुलिस द्वारा वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304 ए आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध कर गाड़ी जप्त की गई एवं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी राजेश तिवारी द्वारा बताया गया कि प्रकरण में पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

PM ने प्रयागराज-वाराणसी 6 लेन हाईवे का लोकार्पण किया, कहा- उत्तर प्रदेश अब एक्सप्रेस प्रदेश बना

Image
 Anjanà Mishra वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने प्रयागराज-वाराणसी 6 लेन हाईवे का लोकार्पण किया। अभी तक इस सड़क से वाराणसी से प्रयागराज जाने में छह घंटे लगते थे, लेकिन अब यह दूरी तीन घंटे में पूरी हो जाएगी। मोदी ने इसके बाद आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार विकास कार्यों से उत्तर प्रदेश अब एक्सप्रेस प्रदेश बन गया है। आप सभी को देव दिवाली और गुरु परब की शुभकामनाएं। आज काशी को आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर का एक और उपहार मिल रहा है। इसका लाभ काशी के साथ ही प्रयागराज के लोगों को भी होगा। मुझे याद है 2013 में मेरी पहली जनसभा इसी मैदान पर हुई थी और तब यहां से गुजरने वाला हाईवे 4 लेन का था। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद ये हाईवे 6 लेन का हो चुका है। पहले जो लोग हंडिया से राजातालाब आते-जाते थे, उन्हें मुश्किलों का पता है। 70 किमी का ये सफर अब आराम से होगा। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों और लोगों को जो परेशानी होती थी, वो भी खत्म हो जाएगी। इसका फायदा कुंभ के दौरान भी मिलेगा। आस्था से जुड़ी जगह हो या काम की, लोग आने-जाने से पहले य

किसान आंदोलन को लेकर BJP अध्यक्ष नड्डा के घर हुई अहम बैठक, अमित शाह, राजनाथ व तोमर रहे मौजूद : सूत्र

 नई दिल्ली: केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर किसानों का दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है. इन प्रदर्शनों में हजारों की संख्या में किसान शामिल हैं और सरकार से कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. आंदोलनरत किसानों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के सशर्त बातचीत के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है. इस बीच, किसान आंदोलन (Farmers Agitation) को लेकर रविवार रात को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर बड़ी बैठक हुई. सूत्रों ने यह जानकारी दी.  सूत्रों के मुताबिक, बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे. इस बैठक में किसान आंदोलन को लेकर चर्चा हुई और सारे हालात की समीक्षा की गई. यह बैठक करीब दो घंटे तक चली. किसानों की ओर से सशर्त वार्ता का प्रस्ताव खारिज किए जाने के बाद यह बैठक हुई. बता दें कि रविवार सुबह किसान नेताओं की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने अमित शाह के सशर्त वार्ता के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. किसान नेताओं का कहना है कि सरकार हम पर बातचीत के लिए शर्तें थोप रही है, लिहाजा वह दिल्ली

भोपाल में पेट्रोल पहली बार 90 पार

Image
 Anjanà Mishra राजधानी में पेट्रोल के दाम पहली बार 90 रुपए के पार चले गए। रविवार को पेट्रोल 90.05 रुपए प्रति लीटर बिका। इसके अलावा डीजल भी 80.10 रुपए पर पहुंच गया, जो अपने 81.29 रुपए के सर्वोच्च स्तर के करीब करीब है। दामों में हो रही वृद्धि से मप्र सरकार का टैक्स राजस्व वित्तीय वर्ष 2020-21 में पहली बार 11 हजार करोड़ रु. के पार जा सकता है। सरकार इस साल पेट्रोल पर 9% और डीजल में 8% तक टैक्स बढ़ा चुकी है। अभी मप्र में पेट्रोल पर 39% और डीजल में 27% टैक्स लग रहा है। एक साल पहले पेट्रोल पर 30% और डीजल पर 20% ही टैक्स लग रहा था। दामों में हो रही बढ़ोतरी और ज्यादा टैक्स होने के कारण मप्र सरकार को सितंबर तिमाही में कुल 4495.20 करोड़ रुपए का राजस्व मिल चुका है। यह 2019-20 की सितंबर तिमाही में 4154.10 करोड़ रुपए मिले थे। यानी अभूतपूर्व करोना संकट में लॉकडाउन के कारण अप्रैल,मई और जून में बिक्री 70% घटने के बाद भी मप्र सरकार को पिछले साल से अधिक राजस्व मिलने जा रहा है। टैक्स विशेषज्ञ इस बात से खासे हैरान हैं। क्योंकि त्योहारों के समय नवंबर माह में भी पेट्रोल-डीजल की बिक्री पिछले साल से 10-15% तक कम रह

अहमदाबाद के निजी अस्पताल में 210 मरीज वेंटिलेटर पर, सरकारी आंकड़ों में कहीं इसका जिक्र ही नहीं

Image
Anjanà Mishra अहमदाबाद- दिवाली के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने में सरकार और कॉर्पोरेशन की लापरवाही के चलते ही कोरोना का असर फिर से बढ़ने लगा है और राज्य में लगभग 1600 केस सामने आ रहे है। अहमदाबाद के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। शहर में कोरोना की गंभीर स्थिति के बीच राज्य सरकार और कॉर्पोरेशन द्वारा कोरोना की वास्तवीक परिस्थिति छुपाई जा रही है। अहमदाबाद में सरकारी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों और मौत के सही आंकड़े घोषित नहीं किए जा रहे है जिसके कारण अहमदाबाद में कोरोना की और बेड की परिस्थिति से अभी भी लोग अनजान है। मौत के आंकड़े भी छुपाए जा रहे है। इसके साथ ही अब सरकारी अस्पतालों में कितने मरीज वेंटिलेटर पर है जिनकी जानकारी भी सरकार और कॉर्पोरेशन द्वारा गुप्त रखकर लोगों को कोरोना महामारी के बीच गुमराह किया जा रहा है। कॉर्पोरेशन की रविवार के दिन जारी प्रेसनोट मेें अहमदाबाद में कुल एक्टिव केस 2739 है जबकि निजी अस्पतालों में और कोविड सेंटर में रविवार तक कुल 2916 कोराेना के मरीज इलाज ले रहे है। शहर के 97 निजी अस्पतालों में 337 बेड खाली अहमदाबाद के 97 निजी अस्पतालों में 337

मंडीदीप प्रेस क्लब का दाहोद रेस्ट हाउस में दीपावली मिलन समारोह। पत्रकारो ने दी एक दूसरे को शुभकामनाएं जाने हा लचाल।

Image
  ऋषभ यादव मंडीदीप:-मंडीदीप प्रेस क्लब द्वारा रविवार को दाहोद रेस्ट हाऊस में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में क्लब के सदस्यों ने एक दूसरे को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी। साथ ही सभी सदस्यों ने मिलकर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। इस मौके पर क्लब के संरक्षक सरीन चंद गोयल, पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान संरक्षक मिथलेश रघुवंशी, सच्चिदानंद सिंह, अध्यक्ष अतीक अहमद, सचिव राजकुमार श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष राकेश सिंह, अश्शू खान, अमित जैन, पंकज खत्री, नितेश पटेल, शिवपुरी गोस्वामी, दीपक साहू, अयाज खान, उमर अजीज, मनीष सोनी मौजूद थे।

ग्वालियर नगर निगम कर्मचारी का शव बाथरूम में फंदे पर लटका मिला

Image
Anjanà Mishra  ग्वालियर- मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के माधवगंज थाना क्षेत्र पत्नी के छोड़कर चले जाने से दुखी एक पति ने बाथरूम में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना माधवगंज कबूतर की हाट की है। मृतक नगर निगम में सफाई कर्मचारी है। दो साल पहले ही उसकी शादी हुई है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर रविवार को उसका पोस्टमार्टम कराया है।    माधवगंज थाना क्षेत्र के कबूतर की हाट स्थित मीट मार्केट निवासी 32 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र सुभाष छावरिया नगर निगम में कर्मचारी है। 2 साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के दो महीने बाद ही उसका पत्नी से विवाद हुआ। स्थिति यह आ गई कि कुछ ही समय में पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई। तभी से अनिल तनाव में था। शनिवार रात अपने कमरे में सोने जाने की कहकर चला गया था।  रविवार सुबह जब परिजन ने देखा तो वह अपने कमरे में नहीं था। बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था। संदेह होने पर बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो अनिल अंदर फांसी पर लटका मिला। उसने दुपट्‌टे से फंदा बनाकर फांसी लगाई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस न

नाबालिक से दुष्कर्म के आरोप में दो अधेड़ों को किया गिरफ्तार

Image
 Rishbh Yadav औबेदुल्लागंज(सं):-थाना औबेदुल्लागंज अंतर्गत पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में दो अधेड़ों को गिरफ्तार किया।जो बीते एक साल से नाबालिक लड़की का दैहिक शोषण कर रहे थे।मामला की शिकायत पीड़ित बच्ची के माता-पिता ने बच्ची के साथ आकर की।औबेदुल्लागंज थाना टीआई आशीष सप्रे ने बताया कि,पीड़ित नाबालिग के बयान के आधार पर उक्त दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।जिनपर धारा 376,हरिजन एक्ट के साथ पोक्सो एक्ट लगाया गया।नाबालिग लड़की को 8 से 9 माह का गर्भ है।बीते एक साल से आरोपी लड़की का दैहिक शोषण कर रहे थे।इस कुकर्म के प्रकाश में आने के बाद नगर के लोगो ने भर्त्सना की है।वही इन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।आरोपी का नाम असरफ खाना उम्र 50 वर्ष व रंजीत अहिरवार उम्र 55 वर्ष है। प्रकरण की विवेचना जारी है।पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध ओर साक्ष्य भी तलाश किये जा रहे है।जिसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

राहुल रॉय को शूटिंग के दौरान आया ब्रेन स्ट्रोक, आईसीयू में कराया गया भर्ती

Image
 सुपरहिट म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'आशिकी' से मशहूर हुए अभिनेता राहुल रॉय (Rahul Roy) को ब्रेन स्ट्रोक आया है। उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब यह हादसा हुआ राहुल श्रीनगर में 'कारगिल' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।  जानकारी के मुताबिक 'कारगिल' की शूटिंग के दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल अभिनेता की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।डॉक्टर्स का कहना है कि राहुल के दिमाग के बाएं हिस्से में खून के थक्के जम गए हैं। उन्हें ठीक होने में वक्त लगेगा। सोशल मीडिया पर राहुल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दरअसल फिल्म की शूटिंग काफी ऊंचाई पर हो रही थी। ज्यादा ऊंचाई होने की वजह से ऑक्सीजन की कमी थी और टीम मेंबर्स को सांस लेने में तकलीफ हो रही थीराहुल ने 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म से राहुल को काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी लेकिन इसके बावजूद वो बॉलीवुड में ज़्यादा टिक नहीं पाए। आशिकी के बाद राहुल के पास फिल्मों की लाइन

कमलनाथ की दिल्ली में बढ़ेगी जिम्मेदारी

Image
Anjanà Mishra भोपाल : कांग्रेस के चाणक्य और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के निधन के बाद कांग्रेस में कुछ बड़े बदलाव अपेक्षित हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जिम्मेदारी बढ़ सकती है। कांग्रेस के अंदरखाने के सूत्रों की मानें तो सोनिया गांधी के करीबी और विश्वासपात्र होने के कारण कमलनाथ को एआईसीसी में विशेष जिम्मा सौंपा जा सकता है। अहमद पटेल के निधन से खाली हुई जगह को भरने के लिए कमलनाथ की विशेष भूमिका रह सकती है। कमलनाथ की भूमिका तय करने के लिए उनको दिल्ली भी बुला लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ वे एआईसीसी में भी प्रमुख भूमिका में रह सकते हैं। इसके लिए उनको दिल्ली में ज्यादा समय गुजारना पड़ सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को पहले ही आर्थिक मामलों से संबंधित समिति का सदस्य बनाया जा चुका है। कमलनाथ अभी प्रदेश अध्यक्ष के साथ नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में भी हैं। उपचुनाव के बाद ऐसा माना जा रहा है कि वे एक पद छोड़ सकते हैं। कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो कमलनाथ विधानसभा के इसी शीतकालीन सत्र में किसी औ

अहमद पटेल के निधन साथ खत्म हो जाएगी कांग्रेस में 'युवा बनाम बुजुर्ग' की लड़ाई!

Image
नई दिल्‍ली. कांग्रेस की वर्किंग कमेटी (CWC) ने पिछले सप्‍ताह पार्टी के दो दिग्‍गज नेताओं को श्रद्धांजलि दी. पार्टी के दिग्‍गज नेताओं तरुण गोगोई (Tarun Gogoi) और अहमद पटेल (Ahmed Patel) का निधन पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के कारण हुआ. अहमद पटेल को दी गई श्रद्धांजलि स्‍पष्‍ट रूप से पार्टी की राजनीति के भविष्‍य पर पड़ने वाले महत्‍व को भी दर्शाती है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने कहा, 'श्री पटेल की एक अनोखी क्षमता थी कि वह पार्टी नेताओं के बीच सामंजस्‍य और एकता बनाए रखने में सक्षम थे. अहमद भाई की कोई भी निजी आकांक्षा नहीं रही. कांग्रेस का हित ही उनका हित रहा.' यही वो चीज है जो कांग्रेस की भविष्‍य की राजनीति में बदलाव की शुरुआत कर सकती है. अहमद पटेल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के कोषाध्‍यक्ष भी थे. उनके निधन के बाद पार्टी ने त्‍वरित निर्णय लेते हुए पूर्व मंत्री रहे पवन कुमार बंसल को इस पद पर नियुक्‍त किया. यह चुनाव चौंकाने वाला था, लेकिन एक कोषाध्‍यक्ष के रूप में पार्टी फंड को जुटाना और उसका प्रयोग सुचारू रूप से चलता रहे यह सुनिश्चित करना होता है. कई नेताओं में कांग्रेस के मुख्‍यम

कृषि कानून के विरोध में डटे किसानों ने खारिज किया गृह मंत्री अमित शाह का प्रस्ताव, बोले कोई शर्त मंजूर नहीं

Image
 नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में डटे किसान संगठनों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रस्ताव खारिज कर दिया है. किसानों का कहना है कि शाह ने वार्ता के साथ शर्त लगाई है, जो उन्हें कतई मंजूर नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक वीडियो जारी कर आंदोलित किसानों (Farmers Protest) को 3 दिसंबर को बातचीत का न्योता दिया था. शाह ने कहा था कि अगर किसान उससे पहले वार्ता करना चाहते हैं तो उन्हें दिल्ली-हरियाणा सीमा (Delhi-Haryana Border) पर मोर्चेबंदी छोड़कर बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड पर जाना होगा. इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी किसानों को वार्ता का न्योता दे चुके हैं.इसके बाद किसान संगठनों (Farmers Union) ने रविवार को महत्वपूर्ण बैठक की और भावी रणनीति पर विचार किया. किसानों का कहना है कि वार्ता के लिए बुराड़ी ग्राउंड जाने की शर्त उन्हें स्वीकार नहीं है.पंजाब किसान यूनियन के अध्यक्ष रुल्दू सिंह ने बैठक के पहले ही साफ कर दिया था कि विरोध प्रदर्शन का स्थान रामलीला मैदान तय है तो बुराड़ी क्यों जाएं. सिंह ने कहा था कि तीनों कृषि

प्रदर्शनों के बीच मोदी बोले- संसद ने कृषि सुधारों को कानूनी रूप दिया, इससे किसानों को हक और मौके मिले

Image
 Anjanà Mishra नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कहा कि भारत में खेती और उससे जुड़ी चीजों के साथ नए आयाम जुड़ रहे हैं। बीते दिनों हुए कृषि सुधारों ने किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खोले हैं। बरसों से किसानों की जो मांग थी, जिन मांगों को पूरा करने के लिए किसी समय में हर राजनीतिक दल ने उनसे जो वायदा किया था, वे मांगें पूरी हुई हैं। काफी विचार-विमर्श के बाद संसद ने कृषि सुधारों को कानूनी रूप दिया। इन सुधारों से न केवल किसानों के बंधन खत्म हुए, बल्कि उन्हें अधिकार और अवसर भी मिले हैं।  कृषि की पढ़ाई कर युवा अपने आसपास के किसानों को उनसे जुड़ी बातें समझाएं। इससे किसानों को फायदा होगा। करीब एक साल पहले हमें कोरोना के बारे में पता चला था। अब वैक्सीन की चर्चा होने लगी है, लेकिन लापरवाही घातक है। मोदी बोले कि आज जब हम आत्मनिर्भर भारत की बात कर रहे हैं, तब महर्षि अरबिंदो याद आते हैं। उन्होंने खुद की क्षमता पर भरोसा करने की बात कही। अरबिंदो ने विदेशों से सीखने का विरोध नहीं किया। यही आत्मनिर्भर भारत की वोकल फॉर लोकल भावना है। अरबिंदो कहते थे कि राष

संजय राउत बोले- किसानों के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया गया

Image
नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनकारी किसान दिल्ली कूच के लिए राजधानी के बॉर्डरों पर डेरा जमाए बैठे हुए हैं। एक तरफ जहां दिल्ली के सिंघु और टिकरी सीमा पर हरियाणा और पंजाब के किसान डटे हुए हैं तो वहीं, यूपी सीमा पर भी भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत के नेतृत्‍व में किसान हजारों की संख्या में डेरा डाल रखा है। पुलिस ने बताया कि आंदोलनकारी किसान शांति से बैठे हैं और अब तक सहयोग कर रहे हैं। इससे पहले दिल्ली के बॉर्डरों पर डेरा जमाए बैठे आंदोलनकारी किसानों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपील की है कि वह आंदोलन खत्म करें, सरकार बातचीत के लिए तैयार है।  शिवसेना सांसद संजय राउत ने बताया कि जिस तरह से किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोका गया है, ऐसा लग रहा है कि जैसे वे इस देश के हैं ही नहीं। उनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया गया है। चूंकि वे सिख हैं और पंजाब और हरियाणा से आए हैं, इसलिए उन्हें खालिस्तानी कहा जा रहा है। यह किसानों का अपमान है।  दूसरे राज्यों के दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को सिंघू बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) पर नाकेबंदी के कारण परेशानी का सामना करना

कानपुर में दिल दहलाने वाली वारदात-जिस पापा के बिना सोता नहीं था लाडला, उसने ही सुलाया मौत की नींद

Image
कानपुर,   सीसामऊ थानाक्षेत्र के लकड़मंडी इलाके में एक पिता ने अपने सात साल के बेटे की गला घोटकर हत्या कर दी। शनिवार की सुबह जिसे भी घटना की जानकारी हुई उसकी रुह कांप गई। कहते हैं मां का कद ऊंचा होता है लेकिन पिता का प्यार अपार होता है, मां बेटे को गोद में लेकर वहां तक दिखाती है जहां तक वह खुद देख रही होती है लेकिन पिता अपने बेटे को कंधे पर बिठाकर वहां दिखाता है जहां तक वह खुद भी नहीं देख पा रहा था। इस कदर प्यार करने वाले एक पिता के हाथ मासूम बेटे का गला दबाने क्या एक बार भी नहीं कांपे होंगे। घटना के बाद इस बात की चर्चा लोगों में होती रही, सन्नाटा तब छा गया जब पता चला कि बेटे की हत्या करने के बाद रात भर वो पिता शव के पास बैठा रहा और सुबह खुद ही पत्नी को बेटे को मार डालने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है और पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। सीसामऊ थाना क्षेत्र के लकड़मंडी निवासी 43 वर्षीय अलंकार श्रीवास्तव एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे और शेयर मार्केट का भी काम करते थे। उनकी पत्नी सारिका कन्नौज के रदौरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। परिवा

हाथरस गांव के 3 लड़कों की शादी टूटी, लड़की वाले बोले- इस गांव में डोली नहीं भेजेंगे

Image
Anjanà Mishra  यूपी के अलीगढ़-आगरा हाइवे पर चंदपा थाने से करीब 400 मीटर आगे बूलगढ़ी गांव को जाने वाले रास्ते के मुहाने पर बेतरतीब खड़े सौ से ज्यादा लोहे के बैरीकेड्स बताने के लिए काफी हैं कि पिछले दिनों दलित लड़की से कथित सामूहिक दुष्कर्म और फिर इलाज के दौरान उसकी मौत के बाद यहां उमड़े सियासी, समाजी और मीडिया क्राउड को रोकने के लिए कितने तगड़े प्रबंध किए गए थे। इसी मुहाने से तीव्र घुमावदार संकरी सी मगर पक्की चकरोड दो किमी भीतर बूलगढ़ गांव तक जाती है। फसल कट जाने के कारण रास्ते में दूर तक खेतों में कहीं हरियाली नजर नहीं आती है। इन्हीं में एक खेत पर नई तारबाड़ और किनारे पर पड़े पुराने पुआल के ढेर 14 सितंबर की उस घटना के स्थल का अहसास कराते हैं, जिसका सच जानने को पहले एसआईटी और अब सीबीआई जुटी हुई है। बूलगढ़ी की आबोहवा और सूरत-सीरत किसी आम गांव सी ही दिखती है। दहलीज और मेड़ के झगड़े तो हर गांव में होते ही हैं, मगर इस एक मुद्दे ने मानो बूलगढ़ की फितरत बदल दी है। चौपालों पर अमेरिका से पाकिस्तान तक के हर मसले पर फैसले सुनाने वाले गांव का हर घर आज तटस्थ दिखना चाहता है। गांव के बुजुर्ग रामेश्वर बता

ओवैसी के गढ़ में बोले योगी आदित्यनाथ- हिन्दुस्तान में रहेंगे और खाएंगे, तो शपथ लेने में संकोच क्यों

Image
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को हैदराबाद में सत्तारुढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर खूब बरसे। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के प्रचार के दौरान उन्होंने हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि एआईएमआईएम के एक विधायक ने संविधान की शपथ लेते वक्त हिन्दुस्तान बोलने से इनकार कर दिया। हिन्दुस्तान के नाम पर शपथ नहीं ली। योगी बोले, हिन्दुस्तान में रहेंगे, हिन्दुस्तान का खाएंगे, लेकिन जब संविधान की शपथ हिन्दुस्तान के नाम पर लेने की बात आएगी, तो हिन्दुस्तान नाम बोलने में संकोच करेंगे, यह एआईएमआईएम की असलियत को बताने का कार्य करता है। भाजपा के स्टार प्रचारक के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बातें हैदराबाद के मलकजगिरि में और शालीबंदा लाल दरवाजा के अलका थिएटर ग्राउंड में आयोजित जनसभा में कहीं। इससे पहले उन्होंने रोड शो किया। योगी आदित्यनाथ को सुनने-देखने हैदराबाद के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग उनके स्वागत के लिए घरों से निकल आए। रैली में मुख्यमंत्री ने टीआरएस और एआईएमआईएम पर भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आर

जनपद शिक्षा केन्द्र औबेदुल्लागंज में विश्व दिव्यांग दिवस के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन। विकासखंड स्तरीय दिव्यांग प्रतियोगिता आयोजित।

Image
ऋषभ यादव ओबेदुल्लागंज ( संवाददाता ):-  जनपद शिक्षा केन्द्र औबेदुल्लागंज द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में विश्व दिव्यांग दिवस के तहत विकासखंड स्तरीय खेल कूद,सामर्थ्य प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जहाँ दिव्यांग बच्चो द्वारा रंगोली,चित्रकला, मेंहदी ,नृत्य,गायन, नीबू रेस ,थ्रो-बाल एवं कुर्सी-दौड़ आदि प्रतियोगिताए आयोजित हुईI इन प्रतियोगिता में विकासखंड के दिव्यांग छात्र- छात्रों ने बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया।कार्यक्रम के पश्चात पुरुस्कार भी दिए गए I प्रतियोगिता का शुभारंभ एमएल यादव बीईओ एवं शिव नारायण चौहान बीआरसीसी द्वारा सरस्वती पूजन के साथ किया गया I इस अवसर पर एमआरसी सुनीता डंगवाल ,बहीदा बानो के साथ शिक्षक ऋचा वेद्य ,नीलिमा मिंज ,शुभ्रमणि शर्मा ,सुशील यादव ,नीरज श्रीवास्त ,परबचन्द्र चौरे ,शिवप्रसाद राय सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान दिया।

जनपद ओबैदुल्लागंज की डूंगरिया पंचायत में किसान खेत पाठशाला का आयोजन किया । विकासखंड अधिकारी ने दिया व्याख्यान।

Image
ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज ( संवाददाता ):-वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय ओबैदुल्लागंज के द्वारा आज जनपद पंचायत ओबैदुल्लागंज की ग्राम पंचायत डूंगरिया में कृषि विभाग की ओर से किसान खेत पाठशाला का आयोजन किया गया।यह खेत पाठशाला का आयोजन आदिवासी एवं वनग्राम पंचायत ङुगरिया में आयोजित की जाकर किसानो को तकनीक एवं लाभदायक खेती की विस्तार से जानकारी दी गई , कार्यक्रम में किसानो की समस्या का त्वरित निदान भी किया गया । वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी धीर सिंह भदोरिया ने बताया कि,इसके अतिरिक्त और भी कई पंचायतों में खेत पाठशालाओ का आयोजन कर अधिक से अधिक कृषकों को खेती के प्रति जागरुक किया जा रहा है।कम लागत में, अधिक उत्पादन कैसे किया जाता है की जानकारी भी दी जा रही है ।इस पाठशाला में ग्राम पंचायत के सरपंच ,जनप्रतिनिधी , पशुपालन विभाग सहित 72 किसानो ने भाग लिया था ।

अगले 2 सप्ताह में कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए आवेदन करना है : सीरम इंस्टिट्यूट

Image
  पुणे: केंद्र सरकार ने सुझाव दिया है कि वह जुलाई तक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University ) और ड्रगमेकर एस्ट्राज़ेनेका (AstraZeneca) द्वारा विकसित किए जा रहे कोरोना वायरस वैक्सीन (Covid Vaccine) की 300 से 400 मिलियन खुराक चाहती है. सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला CEO (Adar Poonawalla) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद कहा. कोरोना वायरस वैक्सीन पर हो रही प्रगति को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के साथ शनिवार को हुई चर्चा के बारे में अदार पूनावाला ने कहा है कि पीएम के साथ इम्प्लिमेंटेशन प्लान (क्रियान्वयन योजना) पर चर्चा हुई. अदार पूनावाला ने कहा, "अब तक, हमारे पास भारत सरकार की तरफ से लिखित में कुछ भी नहीं है कि वे कितनी खुराक खरीदेंगे लेकिन संकेत है कि यह जुलाई, 2021 तक 300-400 मिलियन खुराक होगी." उन्होंने आगे कहा, "हम आपातकालीन उपयोग के लिए अगले दो हफ्तों में आवेदन करने की प्रक्रिया में हैं," बता दें कि पीएम मोदी ने आज कोरोना वैक्सीन से जुड़े कार्यों की समीक्षा के लिए तीन शहरों के दौरे के तहत अपने आखिरी पड़ाव पर पुणे पहुंचे

शहर के कोलार क्षेत्र में कम नहीं हो रहा कोरोना का कहर... ⏩ *राजधानी भोपाल में आज फिर मिले कोरोना के 356 नए केस*

 ---रघु मालवीय भोपाल। राजधानी भोपाल में आज शनिवार को कोलार सहित विभिन्न क्षेत्रों में 356 लोग संक्रमित मिले है। इनमें सबसे ज्यादा कोलार क्षेत्र में मिले हैं,इसके अलावा शाहपुरा,साकेत नगर,अरेरा कालोनी,श्यामला हिल्स,चार इमली,प्रोफेसर कालोनी,कोहेफिजा की बीडीए कालोनी,बैरागढ़ तथा बेहटा गांव में भी संक्रमित मरीज मिले है। वहीं इन्दौर शहर में लगातार 550 से ज्यादा संक्रमित मरीज रोज मिल रहे हैं। हालात यह है कि यहां के खातीवाला टैंक तथा तुकोगंज क्षेत्र को फिर से कंटेनमेंट जोन घोषित करना पड़ा। इन्दौर हाईकोर्ट में एक कर्मचारी की कोरोना से मौत के बाद पूरे स्टाफ का टेस्ट कराया गया है,इनकी रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा और कितने लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या दो लाख के ऊपर पहुंच गई है। इधर राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर प्रशासन ने शहर में जहां संक्रमित मरीज मिल रहे हैं,उन क्षेत्रों को फिर से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। भोपाल में आज मिले 356 मरीजों में कई मरीज एक ही परिवार के बताआ जा रहे हैं। इन दिनों कोलार क्षेत्र शहर का सबसे बड़ा को

सूरत में फिर से हालात होने लगे बदतर,

Anjanà Mishra  सूरत- गुजरात में अहमदाबाद के बाद सूरत में भी एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। चिंता की बात है कि रोज केस बढ़ रहे हैं। मौतें भी 3 से 4 होने लगी हैं। स्थिति एक बार फिर से पहले जैसी बनने लगी है। 62 दिन बाद शुक्रवार को कोरोना के 299 नए संक्रमित मिले। इससे पहले 25 सितंबर को 300 नए केस आए थे। वहीं 51 दिन बाद कोरोना से 4 मरीजों की मौत हुई। पिछली बार 6 अक्टूबर को 4 मौतें हुई थीं। अनकंट्रोल: शुक्रवार को रांदेर जोन में सबसे ज्यादा केस, अठवा दूसरे नंबर पर अनलॉक के बाद अठवा जोन में कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई। रांदेर जोन में कोरोना कंट्रोल हो गया था, लेकिन अब फिर से वहां मामले बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को रांदेर में सबसे ज्यादा 43 नए मामले सामने आए। उसके बाद 42 मामले अठवा जोन से आए। नए मामलों में शुक्रवार को अठवा जोन दूसरे स्थान पर रहा। हालांकि कुल केस में अब भी वह पहले स्थान पर है। अठवा जोन में अब तक 6045 पॉजीटिव केस आ चुके हैं, जबकि रांदेर में अब तक 4695 मामले आए हैं। एक्शन में मनपा: शनिवार-रविवार को भी कार्यालय खुले रखने का निर्णय चिंता की एक और बात है

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कोरोना पॉजिटिव; हिमाचल में अब 5 दिन ऑफिस, 6वें दिन वर्क फ्रॉम होम

Image
 Anjanà Mishra नई दिल्ली- केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योती कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्हें पहले कानपुर के LLR हॉस्पिटल के कोविड आइसीयू में शिफ्ट किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि उन्हें दोनों फेफड़ों में निमोनिया भी है। देर रात हालत में सुधार नहीं होते देखकर उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया है। साध्वी ने सोशल मीडिया पर लिखा, '' कोविड-19 के लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट कराया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी से अपील है जो पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वो खुद को आइसोलेट कर लें और टेस्ट कराएं।'' इस बीच, हिमाचल प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी ऑफिस में 5 दिन ऑफिस वर्क और 6वें दिन वर्क फ्रॉम होम करने का ऐलान किया है। ये आदेश 15 दिसंबर तक लागू रहेगा। इसके अलावा सरकार शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा में रात 9 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करने पर भी विचार कर रही है।

सी-प्लेन सर्विस एक महीने में ही बंद

Image
Anjanà Mishra अहमदाबाद- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद-केवडिया के बीच सी-प्लेन सर्विस की शुरुआत 31 अक्टूबर को की थी, लेकिन एक महीने में ही यह सर्विस बंद हो गई। सी-प्लेन को मेंटेनेंस के लिए शनिवार को मालदीव भेज दिया गया। इसकी वापसी कब होगी, इस बारे में अधिकारी फिलहाल चुप हैं। दैनिक भास्कर ने सी-प्लेन ऑपरेटर कंपनी स्पाइसजेट के कम्युनिकेशन ऑफिसर आनंद देव से बात की तो उन्होंने भी इतना ही कहा, कि प्लेन मेंटेनेंस के लिए भेजा गया है। इसमें कुछ दिन लग सकते हैं। इससे पहले भी 2 बार सर्विस बंद की गई थी। 31 अक्टूबर को उद्घाटन के बाद 1 नवंबर से जनता के लिए सी-प्लेन सर्विस शुरू कर दी गई थी। इन 28 दिनों में सर्विस पहले भी दो बार 3-3 दिन के लिए बंद कर दी गई थी। उस दौरान कहा गया था कि क्रू मेंबर को आराम देने के लिए ऐसा किया जा रहा है। सी-प्लेन सर्विस देश में पहली बार शुरू हुई है, लेकिन इसमें इस्तेमाल हो रहा प्लेन 50 साल पुराना है। हालांकि, इसे ऑपरेट करने वाली एयरलाइन का दावा है कि प्लेन बढ़िया हालत में है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया था कि यह सी-प्लेन सबसे सुरक्षित एयरक्राफ्ट में से एक है। इस

वैक्सीन का विकास: हैदराबाद पहुंचे पीएम मोदी, जाइडस कैडिला की टीम को सराहा

 कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में बन रही वैक्सीन का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देश की तीन प्रयोगशालाओं के दौरे पर हैं। वे सबसे पहले अहमदाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने जाइडस कैडिला के प्लांट में कंपनी के टीके की डेढ़ घंटे समीक्षा की। अब वे हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं। यहां वे भारत बायोटेक के प्लांट जाएंगे। इसके बाद वे पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट जाएंगे। प्रधानमंत्री यहां शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों से बात करेंगे। साथ ही वैक्सीन निर्माण में हुई प्रगति का जायजा भी लेंगे। पुणे में एसआईआई के दौरे के समय पीएम के साथ नहीं रहेंगे महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के दौरे के समय शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल बी एस कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नहीं होंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया, 'मुख्यमंत्री और राज्यपाल पुणे में नहीं रहेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सूचित किया है कि चूंकि प्रधानमंत्री बहुत कम समय के लिए आ

किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर फूंका PM मोदी का पुतला, दिल्ली के रास्ते में 15-20 हजार अन्नदाता

Image
नई दिल्ली: Farmers' Protest LIVE Updates: तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन और धरना जारी है. गुस्साए और आंदोलनरत किसानों ने दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका है. दूसरी तरफ दिल्ली पहुंचे किसानों की आज बैठक हो रही है, जिसमें वो आगे की रणनीति तय करेंगे. इससे पहले शुक्रवार-शनिवार की रात हजारों किसानों ने हरियाणा-दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर गुजारी. बॉर्डर पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. दिल्ली सरकार से बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की इजाजत मिलने के बाद पंजाब और हरियाणा से किसानों का नया जत्था भी रवाना हो चुका है. बुराड़ी ग्राउंड में किसानों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब 15 से 20  हजार किसान आज पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान से दिल्ली में आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंच सकते हैं. इसे देखते हुए पुलिस ने अपने सभी जिलों की यूनिट को अलर्ट पर रखा है. लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के भी कई दर्जन अधिकारियों को दिल्ली के सभी  बॉर्डर पर पहले से ही तैनात किया जा चुका है.भोपरा

गृह राज्य मंत्री ने कहा- शादी समारोहों के लिए पुलिस की मंजूरी जरूरी नहीं

 Anjanà Mishra गांधीनगर- प्रदेश में शादी और स्वागत समारोह आयोजित करने के लिए पुलिस की मंजूरी को लेकर लोग असमंजस में थे। गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाड़ेजा ने लोगों की उलझन को खत्म करते हुए कहा कि शादी और स्वागत समारोह में पुलिस की मंजूरी लेने की कोई जरूरत नहीं है। शर्तों के साथ शादी कर सकते हैं। मंत्री प्रदीपसिंह जाड़ेजा ने कहा कि शादी या स्वागत समारोह पुलिस की मंजूरी के बिना भी आयोजित हो सकेंगे। शर्त इतनी है कि शादी या स्वागत समाराेह में अधिक से अधिक 100 लोग ही शामिल हो सकते हैं। शादी में दुल्हे के घोड़ी पर बैठने पर प्रतिबंध है। प्रदेश के जिन शहरों में कर्फ्यू है वहां रात में शादी या स्वागत समारोह नहीं कर सकेंगे।

ईडी ने धनशोधन के मामले में सूरत के एक भाजपा नेता को किया गिरफ्तार

अंजना मिश्रा नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुजराती और अंग्रेजी में प्रकाशित होने वाले दो अखबारों की प्रसार संख्या में कथित अनियमितताओं एवं फर्जीवाड़े से जुड़े धनशोधन के एक मामले में सूरत के एक भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि संकेत मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पी वी एस शर्मा को ‘धोखाधड़ी और जालसाजी से संबंधित’ मामले में धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। एजेंसी के अनुसार अहमदाबाद की एक अदालत ने शर्मा को दो दिसंबर तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया। नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुजराती और अंग्रेजी में प्रकाशित होने वाले दो अखबारों की प्रसार संख्या में कथित अनियमितताओं एवं फर्जीवाड़े से जुड़े धनशोधन के एक मामले में सूरत के एक भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने शुक्रवार को बताया कि संकेत मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पी वी एस शर्मा को ‘धोखाधड़ी और जालसाजी से संबंधित’ मामले में धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत बृहस्पतिवार को गिरफ्त

कांग्रेस से निष्कासित आजाद सिंह डबास का आरोप-दिग्विजय और कमलनाथ ने पुत्र मोह में डुबा दी पार्टी

Image
 आजाद सिंह डबास (Dabas) ने कहा-मुझे 1 सप्ताह के अंदर निष्कासित करने का कारण नहीं बताए जाने पर मैं केंद्रीय नेतृत्व को प्रदेश में 15 माह के कांग्रेस (Congress) शासन काल में हुए भ्रष्टाचार और सरकार गिरने के असली कारण बताऊंगा.भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के लिए हुए उपचुनाव (MP Assembly By-elections) में हार से परेशान कांग्रेस (Congress) में अब घमासान और अंतर्कलह मची हुई है. जो अंदर हैं वो असंतोष फैला रहे हैं और जो बाहर कर दिए गए हैं वे आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस से निष्कासित रिटायर्ड आईएएस अफसर आजाद सिंह डबास (Azad Singh Dabas) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर पार्टी को डुबाने का आरोप लगाया. डबास ने कहा-पुत्र मोह में ये दोनों नेता पार्टी को डुबा रहे हैं. कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद आजाद सिंह डबास ने पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ही नेताओं ने पार्टी पर ध्यान नहीं दिया और यही कारण रहा कि सरकार गिर गई. दोनों नेताओं का ध्यान अपने बेटों पर था. उन्होंने निष्कासन के पीछ

भोजपुर में प्रारंभ हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,लोग करा सकेंगे इलाज ,विधायक श्री पटवा का जताया आभार।

Image
 Rishbh Yadav औबेदुल्लागंज(सं):-समीपस्थ ग्राम पंचायत के भोजपुर के भोजपुर गांव में पूर्व मंत्री एवं भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा के विशेष प्रयासों से भोजपुर ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रारम्भ कराया गया था।जिससे ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा। आपको बता दे विधायक श्री पटवा द्वारा अभी कुछ समय पूर्व ही प्रसूति केंद्र भी स्वीकृत करा दिया गया है। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति केंद्र होने के बाद पानी की आवश्यकता थी,जो कि वहां उपलब्द्ध नहीं था इस बात की सूचना लगते ही सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देकर वहां एक 600 फ़ीट का बोर करवाया गया जिससे वहां पानी की व्यवस्था सुलभ हो सकी है। भोजपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र गिरी द्वारा बताया गया कि,विधायक जी के विशेष प्रयास से ग्राम स्तर पर यह सुविधा उपलब्ध हो पाई है।भोजपुर एवं आसपास की जनता द्वारा विधायक जी का आभार व्यक्त किया गया।

फंदे पर लटका मिला अधेड़ का शव,आत्महत्या का कारण अज्ञात

 Rishbh Yadav औबेदुल्लागंज(सं):-नगर औबेदुल्लागंज के वार्ड क्रमांक 14 में निवास करने वाले रमेश जायसवाल पिता गंगाराम जायसवाल उम्र 48 वर्ष का शव अपने ही घर में फंदे पर झूलता हुआ मिला।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसियों को आसपास से तेज़ बदबू आने पर उन्होंने थाना औबेदुल्लागंज में सूचना दी तब सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची दरवाजा तोड़कर देखा गया तो उक्त व्यक्ति का शव फंदे से लड़का हुआ था । शरीर बुरी तरह सड़ चुका था।जिसे फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि, मृतक रमेश ने करीब 1 सप्ताह पूर्व अपने घर के दरवाजे बंद कर आत्महत्या की होगी।आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही।जानकारी के अनुसार पारिवारिक कारणों से रमेश निराशा में डूबा हुआ था।

कोरोना खत्म! फाइजर के पूर्व उपाध्यक्ष का दावा अब वैक्सीन की जरूरत नहीं

Image
अमेरिकी कंपनी फाइजर फार्मास्यूटिकल ने जहां अपनी कोरोना वैक्सीन की दवा के वायरस पर असरदार होने का दावा किया है तो वहीं कंपनी के पूर्व उपाध्यक्ष और मुख्य वैज्ञानिक ने दावा किया है कि महामारी प्रभावी ढंग से खत्म हो गई है। उन्होंने कोविड-19 के लिए किसी भी तरह के वैक्सीन के इस्तेमाल को सिरे से खारिज कर दिया है। 30 साल तक एलर्जी व श्वसन रोगों पर शोध कर चुके हाल ही में डॉ माइकल येडोन ने अपने एक लेख में बताया कि महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीन की बिल्कुल जरूरत नहीं है। बता दें कि डॉ. माइकल ने 30 सालों से ज्यादा समय तक नई (एलर्जी और श्वसन) दवाइयों पर शोध किया है। उन्होंने लेख में आगे लिखा कि 'मैंने कभी वैक्सीन को लेकर इस तरह की तुच्छ बातें नहीं सुनी हैं।' उन्होंने कहा कि आप उन लोगों को वैक्सीन नहीं दे सकते, जिन पर बीमारी का कोई खतरा नहीं है। वहीं आपने उस योजना के बारे में भी विस्तार से नहीं बताया है, जिसके तहत आप लाखों स्वस्थ और फिट लोगों पर ऐसी वैक्सीन को लगाएंगे, जिसका मानव पर बड़े पैमाने पर परीक्षण नहीं किया गया है। ब्रिटेन के साइंटिफिक एडवाइजर ग्रुप ऑफ इमरजेंसी (SAGE) की नीतियों

ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पत्रकार दीपावली मिलन समारोह आयोजित पत्रकारजनों का किया स्वागत।

Image
ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज(सं):-नगर औबेदुल्लागंज के ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आज पत्रकार दीपावली मिलन सम्हारो का आयोजन स्कूल प्रबंधन के द्वारा रखा गया।जिसमें नगर के सम्मानित पत्रकार लोगों ने शिरकत की। दीपावली मिलन के रूप में आयोजित इस संक्षिप्त आयोजन में स्कूल की डारेक्टर मेडम सोनल मेहता द्वारा उद्बोधन दिया गया जिसमें विगत वर्ष में पत्रकारों द्वारा स्कूल के कार्यक्रमो की कवरेज करना,उसमें होने वाली अन्य गतिविधियों में शामिल होने का आभार जताया,इसके साथ ही उन्होंने आगामी शिक्षा व्यवस्था कार्यक्रम की चर्चा भी की।वही उपस्थित पत्रकारजनों से सलाह भी ली गई।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल साहू,प्रेस क्लब औबेदुल्लागंज के स संरक्षक ऋषभ जैन,प्रेस क्लब के अध्यक्ष भारत निहाल,पत्रकार राजीव जैन,भूपेंद्र मेहरा,देवेंद्र चौहान,प्रीतम राजपूत,सुनील सीरिया,राजेश सैनी,अमित श्रीवास्तव,राजा नागर उपस्थित रहे।इसके साथ ही स्कूल प्राचार्य मेडम के साथ डारेक्टर मेडम के सहयोगी उनके पति वर्धमान मेहता ओर स्कूल स्टॉफ से शुभम यादव, रोशन नागर मौजूद रहे।

मंत्री विश्वास सारंग ने अपने ट्वीटर आईडी में जोड़ा अपने पिता का नाम ट्वीटर पर हुआ विश्वास कैलाश सारंग

Image
 भोपाल 27 नवंबर 2020 चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अपने नाम के साथ जोड़ा अपने पिता कैलाश सारंग का नाम ट्वीट कर दी जानकारी। श्री सारंग ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘‘ पिता के नाम से ही बेटे की पहचान है। आज से मैं अपने नाम के साथ पूज्य पिताजी का नाम जोड़ रहा हूं। अब मेरा नाम विश्वास कैलाश सारंग होगा।’’ पहले विश्वास सारंग का ट्वीटर और फेसबुक पर नाम विश्वास सारंग था। अब उन्होंने अपनी आईडी को एडिट कर विश्वास कैलाश सारंग कर दिया है। ट्वीटर पर तो आज ही उनका नाम परिवर्तित हो गया लेकिन फेसबुक पर किसी तकनीकी कारण से अभी पुराना नाम ही दिख रहा है। 

सिंघु बॉर्डर पर टकराव और किसानों का पथराव, 8 बार राेके गए किसानों को दिल्ली में एंट्री की इजाजत मिली

Image
  Anjana mishra नई दिल्ली -पुलिस और किसानों के बीच लगातार दूसरे दिन बड़ा टकराव पानीपत में हुआ। किसान ट्रैक्टरों से बैरिकेडिंग तोड़ते हुए दिल्ली की तरफ आगे बढ़ गए। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन दिल्ली के दरवाजे से आगे बढ़ गया है। आखिरकार सरकार झुक गई है और किसानों को दिल्ली में एंट्री की इजाजत दे दी है। हालांकि, सिंघु बॉर्डर पर तनाव बना हुआ है। यहां हरियाणा और पंजाब के किसान बड़ी तादाद में जमे हुए हैं। बीच-बीच में पथराव हो रहा है। सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने तीन लेयर में बैरिकेडिंग कर रखी थी। सबसे आगे कंटीले तार थे। फिर ट्रकों को बैरिकेड की तरह लगाया गया। आखिर में वाॅटर कैनन तैनात थी। इतने इंतजाम भी किसानों को नहीं रोक पाए। पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली बॉर्डर तक तीन राज्यों की पुलिस ने 8 बार बड़ी नाकेबंदी कर किसानों को रोकने की कोशिश की, लेकिन किसान हर बार ट्रैक्टर के सहारे आगे बढ़ते गए। सिंघु बॉर्डर पर बड़ी तादाद में जमा हुए किसान किसानों को दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर रोक गया। यहां वे बड़ी तादाद में ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे थे। पुलिस ने यहां आंसू गैस छोड़ी। कुछ देर