Posts

Showing posts from November, 2023

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चार्टर्ड प्लेन बुक कराया:जीते प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट सहित रायपुर पहुंचने के निर्देश दिए

Image
  छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले हॉर्स ट्रेडिंग से बचने की तैयारी कर ली है। पार्टी सूत्रों ने बताया- परिणाम आते ही जीते प्रत्याशियों को बेंगलुरु भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए कांग्रेस ने 72 सीटर चार्टर्ड प्लेन भी बुक करा लिया है। इसमें जीते विधायकों के साथ ही पार्टी के नेता भी होंगे। कांग्रेस के लिए कर्नाटक सबसे सुरक्षित जगह है। वहां भी कांग्रेस की सरकार है। रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब राजनीतिक दलों के साथ आम जनता नतीजों के इंताजार में हैं। इस बीच एक खबर आई है कि आगामी 3 दिसबंर को जीतने वाले सभी विधायकों को बेंगलुरु शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। 72 सीटर चार्टर्ड प्लेन बुक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने 72 सीटर चार्टर्ड प्लेन भी इसके लिए बुक कर लिया है। इसी विमान से जीते हुए विधायकों को बेंगलुरु भेजा जाएगा। प्रमाणपत्र मिलते ही रायपुर पहुंचेंगे विधायक बताया गया है कि विधायकों को जीत का प्रमाणपत्र मिलते ही उन्हें सीधे रायपुर ले जाने के निर्देश हैं। साथ ही राजधानी रायपुर में ही 3

केजरीवाल को जेल से सरकार चलानी चाहिए, या इस्तीफा देना चाहिए?' दिल्ली CM के समर्थन में AAP का सिग्नेचर कैंपेन

Image
  दिल्ली मंत्री गोपाल राय ने बताया कि आम आदमी पार्टी एक दिसंबर से 20 दिसंबर तक सिग्नेचर अभियान चलाएगी। जिसमें दिल्ली की जनता से राय मांगी जाएगी क्या अरविंद केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए या नहीं। आम आदमी पार्टी तथाकथित शराब घोटालेे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार से राजधानी में ‘मैं भी केजरीवाल’ हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी। आगामी 20 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में जनता से पूछा जाएगा कि केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने पर उनको इस्तीफा देना चाहिए या जेल से ही दिल्ली सरकार चलानी चाहिए? आप के प्रदेश संयोजक एवं दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने बृहस्पतिवार को पार्टी मुख्यालय पर संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हस्ताक्षर अभियान में सरकार के मंत्री, पार्टी के विधायक, पार्षद और पदाधिकारी 2600 पोलिंग स्टेशनों में घर-घर जाएंगे और लोगों से चर्चा कर उनकी राय जानेंगे। इसके अलावा 21 से 24 दिसंबर तक विधायक और पार्षद सभी वार्डों में जनसंवाद करके जनता की राय लेंगे। इस संबंध में मंडल स्तर पर टीमों का गठन किया जा रहा है।

देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं, Exit poll के आंकड़े आने के बाद कमलनाथ का बयान

Image
  मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद गुरुवार की शाम एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए। इन नतीजों में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है। हालांकि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एग्जिट पोल के परिणामों पर ध्यान न देने की अपील की है। कमलनाथ ने भरोसा जताया है कि तीन दिसंबर को मतगणना होने पर असल तस्वीर साफ होगी और कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि मैं कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को उनकी ताकत याद दिलाना चाहता हूं। उन्होंने यह भी वादा किया कि जनता ने कांग्रेस के समर्थन में जमकर मतदान किया है। जनता लगाएगी कांग्रेस सरकार पर मुहर उन्होंने कहा कि तीन दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मुहर लग जाएगी। कमलनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘मैंने हमेशा आपसे कहा है कि देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं।’ उन्होंने आगे कहा कि एग्जिट पोल में कुछ भी दिखाई दे आपको अर्जुन की तरह निगाहें सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखनी है

ग्वालियर-चंबल में क्या कहता है इंडिया टीवी-CNX एग्जिट पोल में हुआ खुलासा

Image
  भोपाल: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद सभी को 30 नवंबर का इंतजार था। आज के दिन एग्जिट पोल सामने आने थे। इंतजार खत्म हुआ और एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए। एग्जिट पोल में पांचों चुनावी राज्यों को लेकर कुछ हद तक स्थिति साफ़ होती हुई दिख रही है। वहीं अगर मध्य प्रदेश को लेकर बात करें तो यहां भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत होता हुआ दिख रहा है।  चंबल का इलाका दोनों दलों के लिए महत्वपूर्ण   इसके साथ अगर बातें करें प्रदेश के ग्वालियर-चंबल इलाके की बात करें तो यह इलाका भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण था। यहां विधानसभा की 34 सीटें आती हैं। इसके साथ ही यह इलाका केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और कांग्रेस के नेता गोविंद सिंह का माना जाता है। 2020 में शिवराज सरकार भी इसी इलाके की वजह से बनी थी। इसी इलाके से कांग्रेस के सबसे ज्यादा विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे। इसलिए इस बार भी सबकी नजर इस इलाके पर बाई हुई थी।  कौन जीत रहा है चंबल की घाटी? इंडिया टीवी-CNX के एग्जिट पोल में इस बार यहां बीजेपी ने अच्छी वापसी तो की है

BJP को कहीं भी बढ़त नहीं, चारों राज्यों में बनेगी कांग्रेस सरकार ,एग्जिट पोल पर जीतू पटवारी का बयान-

Image
 एग्जिट पोल पर जीतू पटवारी ने कहा भाजपा कहीं भी नहीं पटवारी का दावा कांग्रेस सभी चार राज्यों में सरकार बना रही भाजपा ने कहा- कांग्रेस की सरकार बनाने के सपने देखने की ख़ुशी सिर्फ़ 3 दिसंबर तक MP Exit Poll; इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर एमपी कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी को कहीं भी बढ़त नहीं है। चाहे छत्तीसगढ़ हो, तेलंगाना हो, मध्य प्रदेश हो या राजस्थान हो, कांग्रेस सभी चार राज्यों में सरकार बना रही है। जीतू ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस 135 से अधिक सीटों के साथ सरकार बना रही है। एग्जिट पोल पर भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार बनाने के सपने देखने की ख़ुशी सिर्फ़ 3 दिसंबर तक की है। झूठे सर्वे , पोल सभी की हक़ीक़त 3 दिसंबर को सामने आ जायेगी। मध्यप्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। कई राज्यो के चुनावों में सर्वे , पोल की हक़ीक़त हम देख चुके हैं। जिस प्रकार की शिकायते , झूठे आरोप कांग्रेस लगा रही है , उससे समझा जा सकता है कि कांग्रेस ने हार की स्क्रिप्ट लिखने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। दो-तिहाई बहुमत के साथ

एग्जिट पोल पर बोले सीएम श‍िवराज, महिलाओं-बहनों का मिल रहा अभूतपूर्व स्‍नेह

Image
 भोपाल। विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया सामने आई है सीएम ने आकड़ों को देख कहा कि महिलाओं का, बहनों का अभूतपूर्व स्‍नेह और प्रेम मिल रहा है, नतीजे अप्रत्‍याशित और अभूतपूर्व आएंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि ''मैंने हमेशा कहा है कि मध्य प्रदेश में कोई मुकाबला नहीं है और बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है. पीएम मोदी का प्यार और मार्गदर्शन, अमित शाह की रणनीति।'' जेपी नड्डा के नेतृत्व, हमारे कार्यकर्ताओं के प्रयासों और हमारी सरकार की योजनाओं ने स्पष्ट कर दिया कि भाजपा को राज्य में बहुमत मिल रहा है...''

शिवराज सिंह चौहान को नहीं मिली क्लिन चिट:राहुल गांधी को बताया था राष्ट्रीय शर्म, जिला निर्वाचन विभाग ने शुरू की जांच

Image
  बूंदी जिले में चुनाव सभा के दौरान राहुल गांधी को राष्ट्रीय शर्म बताने वाले बयान में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी क्लीन चिट नहीं मिली है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा की शिकायत पर निर्वाचन विभाग ने फिर से मामले की जांच शुरू कर दी है। यह है पूरा मामला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से कांग्रेस राहुल गांधी को 'राष्ट्रीय शर्म' कहे जाने के बाद अब मुद्दा गरमाने लगा है। बूंदी में इस पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेसी नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की। लेकिन निर्वाचन विभाग ने कांग्रेस की शिकायत को निरस्त कर दिया। इसको लेकर कांग्रेसी नेताओं ने अब निर्वाचन आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली। कांग्रेसी नेताओं ने चुनाव आयोग के 'सी विजिल' ऐप पर भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है। बता दें की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान में 22 नवंबर को अपनी चुनावी सभाओं के दौरान राहुल गांधी को राष्ट्रीय शर्म कहा था। चुनाव आयोग का आचरण असहनीय है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चर्मेश शर्मा ने चुन

एग्जिट पोल- तेलंगाना में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत का अनुमान:BRS 101 से घटकर 50 के करीब, भाजपा को ज्यादा-से ज्यादा 10 सीटें

Image
  तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है। 6 एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दिख रही है। कांग्रेस को बहुमत के लिए जरूरी 60 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। वहीं मौजूदा सत्ताधारी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BSR) 101 सीटों से 50 पर सिमटती दिख रही है। भाजपा को ज्यादा से ज्यादा 10 सीटें ही मिल रही हैं। Telangana Exit Poll Result 2023: तेलंगाना में किसकी सरकार बनेगी को लेकर किए गए एग्जिट पोल में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की भारत राष्ट्र समिति (BRS) को झटका लगता दिख रहा है. राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है.  इंडिया टीवी-सीएनए एग्जिट पोल में कांग्रेस 119 सीटों में 63 से 79 सीटें जीत सकती है. वहीं जन की बात के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 48 से 64 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. ऐसे ही अन्य पॉल में कांग्रेस को सत्ता की चाभी मिलती दिख रही है. बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 60 सीटों की जरूरत है जो कि कांग्रेस को मिलने की उम्मीद जताई गई है.  किस पॉल में किसे कतनी सीटें मिल रही है? इंडिया टीवी-सीएनए एग्जिट पोल में कांग्रेस को 63 से 79

छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल में कांग्रेस ने ली बढ़त, भाजपा दे रही कांटे की टक्कर

Image
  रायपुरः छत्तीसगढ़ में 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी। इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटें हैं। पिछली बार कांग्रेस ने सरकार बनाई थी। इस बार के सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस का पलड़ा भारी है। सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस की बढ़त दिखा रही है। बीजेपी भी कड़ी टक्कर दे रही है। C वोटर सर्वे में कांग्रेस को 40 से 50 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। वहीं बीजेपी को 36-46 सीटों पर संतोष करना होगा। एग्जिट पोल में 1-5 सीटों पर अन्य दलों का कब्जा हो सकता है। C वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस बना रही है सरकार! बीजेपी 36-46 कांग्रेस 40-50 अन्य 1-5 टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस की बढ़त नजर आ रही है। एग्जिट पोल में कांग्रेस को 48-56 सीटें मिल रही हैं। बीजेपी को 32-40 सीटें मिल रही हैं। वहीं अगर अन्य दलों की बात करें तो वे 2-4 सीटों पर जीत हासिल कर सकते हैं। टाइम्स नाउ का एक्जिट पोल बीजेपी 32-40 कांग्रेस 48-56 अन्य 2-4 चाणक्य के एक्जिट पोल में भी पंजा कमल पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। कांग्रेस को कुल 90 सीटों में से 57 पर जित

हिंदू त्योहारों के साथ गांधी जयंती की छुट्टी कैंसिल, BJP ने नीतीश सरकार को घेरा

Image
  नई दिल्ली: Bihar School Holiday: विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार छुट्टियों को लेकर सवालों के घेरे में हैं. दरअसल, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि हिंदू त्योहारों पर छुट्टियां कम कर दी गई हैं और मुस्लिम त्योहारों पर छुट्टियां बढ़ाई गई हैं. सिर्फ यही नहीं महात्मा गांधी पर बाबा साहेब अंबेडकर भारी पड़ते दिखे हैं. 2 अक्टूबर की छुट्टी कैंसिल करके अंबेडकर जयंती की छुट्टी दी गई है. सोमवार की शाम शिक्षा विभाग ने इस संबंध में छुट्टी की अधिसूचना जारी कर दी. नए कैलेंडर के मुताबिक, जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, रामनवमी, शिवरात्रि, तीज, वसंत पंचमी और के अवसरों पर छुट्टियों में कटौती की है, जबकि ईद और बकरीद की छुट्टियां 3-3 दिन कर दी गई है.  सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार को घेरा इसके बाद अब सियासी हमले शुरू हो गए हैं. बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने हिंदू विरोधी मानसिकता और हिंदुओं की भावनाओं को आघात करने वाला एक निर्णय लिया है. हिंदुओं को जितने पर्व थे, उन सभी त्योहारों की छु

अब कहां होगा अंजू का ठिकाना, पिता और पति दोनों ने खत्म किया रिश्ता, गांव मैं भी नहीं घुसने की चेतावनी

Image
  फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तानी मित्र के संपर्क में आई राजस्थान के भिवाड़ी की महिला अंजू (34) से अब उसके पिता और भारतीय पति दोनों ने संपर्क तोड़ लिया है। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि वह अब उससे मिलना भी नहीं चाहते हैं। अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस ने कहा कि उनकी नजर में वह मर गई है और उनके घर में उसकी कोई एंट्री नहीं है। अंजू के भारतीय पति अरविंद ने भी उससे किसी तरह का रिश्ता होने से इंकार कर दिया। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि अब वह कहां जाएगी। मायका और ससुराल दोनों जगह उसके लिए कोई जगह नहीं है। इस बीच बुधवार को अंजू के भारत पहुंचने पर कहा जा रहा है कि वह बच्चों से मिलने अपने घर ग्वालियर के टेकनपुर जाएंगी पिता बोले- ''जब पाकिस्तान गई तब ही मेरे लिए मर गई अंजू'' न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में गया प्रसाद थॉमस ने कहा, "मेरे लिए तो वह उसी दिन मर गई थी जिस दिन वह पाकिस्तान गई थी। अब वहां से मुंह काला करवाकर आई है। ऐसे में मैं तो अपने घर उसे आने नहीं दूंगा। बाकि अरविंद (उसके पूर्व पति) जाने। वो उसका पति है, उसे जो करना होगा वो करे। पुलिस को भी जो करना है करे, बस मुझे

होटल के कमरे में प्रेमी जोड़े की शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने ख़ुदकुशी की जताई आशंका

Image
  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक होटल में युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवती का शव पंखे पर फंदे से लटका था और युवक की लाश बिस्तर पर पड़ी थी, लेकिन उसके गले में भी फंदा लगा हुआ था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.  दोनों प्रेमी प्रेमिका बताए जा रहे हैं, जो कटनी के रहने वाले हैं। बुधवार शाम का यह मामला है. शहर के हनुमानगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि अल्पना टॉकीज के पास बंजारा होटल में मंगलवार शाम को एक युवक और युवती ने कमरा बुक किया था और दूसरे दिन तक बाहर नहीं निकले. आवाज देने पर भी अंदर से किसी ने कोई जवाब नहीं दिया.  मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी मौजूदगी में दरवाजा खुलवाया तो पंखे पर लगे फंदे से 19 साल की युवती का शव लटका हुआ था और युवक की लाश बेड पर पड़ी हुई थी. पुलिस के मुताबिक, युवक की पहचान कटनी जिले के रहने वाले मनीष चक्रवर्ती (23) और युवती की पहचान किरण केवट (19) के रूप में हुई है. मंगलवार को दोनों होटल बंजारा में आकर रुके थे और बुधवार को चेक आउट करने वाले थे.   पुलिस ने कमरे की तलाशी भी ली, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ.द

छह में से तीन एग्जिट पोल में BJP की सरकार, एक में कांग्रेस, दो में बराबरी की टक्कर

Image
  मध्यप्रदेश में 230 सीटों की विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 116 है। राज्य में कुछ ओपिनियन पोल का कहना था कि यहां पिछली बार की तरह इस बार भी कोई दल बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाएगा। ऐसे में छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाएगी। न्यूज 24-चाणक्य ने मध्यप्रदेश में बीजेपी को 151 सीटें दी, जबकि कांग्रेस को 74 सीटें। वहीं, अन्य को पांच सीटें मिलती दिख रही हैं। 05:48 PM, 30-NOV-2023 रिपब्लिक भारत का सर्वे भाजपा को 118-130 सीटें कांग्रेस को 97-107 सीटें अन्य को दो सीटें वोट शेयर बीजेपी को 43.4 प्रतिशत कांग्रेस को 41.7 प्रतिशत अन्य को 14.9 प्रतिशत रिपब्लिक मैट्रिज के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 118-130, कांग्रेस को 97-107 और अन्य को दो सीटें मिलने का अनुमान। टीवी 9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कांटे की टक्कर होगी। बीजेपी को 106-116 और कांग्रेस को 111-121 सीटें मिल सकती हैं। 'जन की बात' के एग्जिट पोल के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कांटे का मुकाबला है। कांग्रेस को 102 से 125 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, बीजेपी को 100 से 123 सीटें मिल

29वां सुसाइड! कोटा में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने लगाई फांसी, 500km दूर बैठे पिता को रात 1 बजे हुआ था शक

Image
  कोटा में स्टूडेंट्स सुसाइड के मामले रुक नहीं रहे हैं। तीन दिन के अंदर एक और नीट स्टूडेंट ने फंदे से लटककर जान दे दी। उत्तर प्रदेश के औरैया की रहने वाली छात्रा छह महीने पहले ही कोटा आई थी। बुधवार रात करीब एक बजे महावीर नगर इलाके के प्राइवेट हॉस्टल में उसकी बॉडी मिली। इससे पहले 27 नवंबर को भी नीट की ही तैयारी करने वाले पश्चिम बंगाल के एक स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली थी। इस साल अब तक कोटा में 26 छात्रों ने जान दी है। सुसाइड केसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने प्राइवेट हॉस्टल व कोचिंग संस्थानों के लिए गाइडलाइन जारी थी, लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है। निशा ने हाल ही में बदला था हॉस्टल निशा यूपी के औरेया की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि निशा पहले इंद्रविहार इलाके में रहती थी और 18 नवंबर को ही महावीर नगर प्रथम के हॉस्टल में रहने आई थी. उसके पिता उसे नए हॉस्टल में शिफ्ट कराने के लिए कोटा आए थे और 23 नवंबर को ही वापस लौटे थे. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक देर रात भी पिता ने फोन पर निशा से बात की थी.  डीएम ने कार्रवाई की बात कही बताया जा रहा है कि छात्रा की अपने पिता से फोन पर बातचीत भी की थी,

राहुल गांधी विचार मंच मध्यप्रदेश के प्रदेश पदाधिकारियों की भोपाल जिला कांग्रेस कार्यालय भोपाल में हुई परिचर्चा

Image
  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   भोपाल। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय जवाहरलाल भवन न्यू मार्केट भोपाल में राहुल गांधी विचार मंच मध्यप्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता एवं सचिव माननीय श्री नूर उददीन जी एवं मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष  मूलचंद मेधोनिया  की आवश्यक परिचर्चा हुई। परिचर्चा बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि राहुल गांधी विचार मंच भारत के नव राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भोपाल में आमंत्रित कर सम्मान समारोह करना तथा देश के नागरिकों के चहेते माननीय श्री राहुल गांधी जी के विचारों को जन जन तक पहुंचने सहित कांग्रेस की मजबूती के लिए संगठन के माध्यम से दिन रात काम करने के सन्दर्भ में कार्ययोजना तैयार करने पर विशेष रूप से चर्चा हुई। आगे की महत्वपूर्ण चर्चा में राहुल गांधी विचार मंच के प्रदेश प्रवक्ता श्री नूर उददीन जी ने बताया कि हमारे मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के महान क्रांतिकारी वीर शहीद मनीराम अहिरवार जी को कांग्रेस ने अपने वचन पत्र 2023 में वचन दिया है कि सरकार बनते ही शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी की यादगार में विशाल स्मारक और बहुमंजिला इमारत बनवाया जायेगा। तथा उनके उत्तराधिकारी

एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहें, राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाएगी', चुनाव के नतीजों से पहले अशोक गहलोत की भविष्यवाणी

Image
  जयपुर। Rajasthan Election 2023 राजस्थान में विधानसभा चुनाव चुनाव हो चुका है और नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं। इससे पहले ही सभी पार्टियों के नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत ने भी कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की ही दोबारा सरकार बनेगी। गहलोत ने कहा, एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहें, राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाएगी. 5 राज्यों में से किसी में भी बीजेपी नहीं जीत रही है. राजस्थान में जनता हमारी सरकार दोहराएगी और इसके 3 कारण हैं. पहला कारण यह है कि सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है, ऐसा विशेषज्ञ भी कह रहे हैं दूसरे हैं सीएम. बीजेपी के वोटर भी यही कहेंगे कि सीएम ने विकास कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. तीसरी है प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, भाजपा मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों द्वारा बोली जाने वाली भाषा. वह भाषा किसी को पसंद नहीं आई.  अगर धर्म का कार्ड नहीं चला तो हम सरकार बनाएंगे- अशोक गहलोत अशोक गहलोत ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी ने धर्म की आड़ में डरावनी और तनाव भरी बातें कीं।अगर BJP का

भाजपा सरकार के कई कद्दावर मंत्रीयों की शाख दाव पर,पिछले चुनाव में भी हारे थे 13 माननीय

Image
  मध्यप्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी रूझान ने भाजपा सरकर के कई वरिष्ठ मंत्रियों को घर बिठा दिया था। फिलहाल पार्टियों के फीडबैक के अनुसार कई मंत्रियों को बेहद कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा है। बता दें कि सत्ता विरोधी रूझान को कम करने के लिए ही भाजपा ने मध्यप्रदेश में कई बड़े चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है। भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ता विरोधी रुझान एंटी इनकंबैंसी को भारतीय जनता पार्टी ने कम करने के भरसक प्रयास किए लेकिन शिवराज कैबिनेट के कई मंत्री इसकी चपेट में आ सकते हैं। फिलहाल, पार्टियों के फीडबैक के अनुसार, कई मंत्रियों को बेहद कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा है। मंत्रियों को सत्ता विरोधी रुझान का करना पड़ा रहा सामना  इसी तरह महाकोशल से मंत्री गौरीशंकर बिसेन और कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे के बीच चुनाव दिलचस्प रहा है। यह पहला चुनाव नहीं है जब मंत्रियों को सत्ता विरोधी रुझान का सामना करना पड़ रहा है, वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भी शिवराज कैबिनेट के 13 मंत्री चुनाव हार गए थे। चुनाव के दौरान ही जगह-जगह जनविरोध  वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोध

गुजरात में हर्षवर्धन अहिरवार ने जीता कांस्य पदक

Image
  -------------------------------------- मूलचंद मेधोनिया  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  -------------------------------------- सागर : 14वें कूडो नेशनल टूर्नामेंट 2023-24 में सागर के हर्षवर्धन अहिरवार ने महज 10 साल की उम्र में करीब 20 राज्यों के प्रतिभागियों को पटखनी देते कास्य पदक पर कब्जा जमाया है*।  बता दें कि गुजरात के सूरत जिले में कूडो नेशनल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया है। इसमें अंडर 10 हर्षवर्धन अहिरवार मप्र टीम प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।  कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया द्वारा गुजरात के सूरत में 22 से 25 नवंबर तक 14वें कूडो नेशनल टूर्नामेंट 2023—14 का आयोजन किया गया था। इसमें देश के अलग—अलग राज्यों से विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए थे । सूरत नेशनल टूर्नामेंट अंडर 10 आयु वर्ग में सागर के महार रेजीमेंट स्कूल में चौथी कक्षा के छात्र हर्षवर्धन अहिरवार ने कूडो खेल में प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को शिकस्त देते हुए कास्य मेडल' पर कब्जा जमा कर सागर और मप्र का नाम रोशन किया है। अनुसूचित जाति जनजाति अखिल भारतीय परिसंघ मध्यप्रदेश के सचिव एवं समाजसेवी श्री दशरथ कुमार अहिरवार ने 10 व

नरसिंहपुर जिले की अहिरवार समाज अपने समाज के महान क्रांतिकारी शहीद मनीराम अहिरवार जी का विशाल स्मारक और बहुमंजिला इमारत की कर रहे मांग

Image
Prakhar news views express  -------------------------------------- मध्यप्रदेश में नव निर्वाचित सरकार से प्राथमिकता से शहीद वीर मनीराम अहिरवार को सम्मान दिलाने की पुरजोर होंगे प्रयास -------------------------------------- चीचली / गाडरवारा - देश की आजादी में योगदान देने वाले शूरवीर मनीराम अहिरवार अनुसूचित जाति वर्ग के महान क्रांतिकारी व स्वतंत्रता सेनानी थे। जिन्होंने सन् 19 42 में महात्मा गांधी जी के आवाहन पर गोंड राजमहल चीचली के रक्षार्थ अपने प्राणों की परवाह न करते हुए जब अंग्रेज गोंडवाना राजा के महल को लुटने व कब्जा करने के उद्देश्य से गांव में आयें तो गोंड राजमहल के सेवादार वीर मनीराम अहिरवार जी ने अपने बलबूते अंग्रेजी सेना से युद्ध लड़ा और उन्हें लहूं लुहान कर गांव से खदेड़ने वाले योद्धा थे। वीर मनीराम अहिरवार जी ने अंग्रेजों को युद्ध में ललकारा और अपना सीना तान कर अंग्रेजों से गोलियां चलाने को सामने खड़े हो गये। जिन पर चली गोलीबारी में एक गोली वीरांगना गौरादेवी कतिया जी को लगीं वह मौके पर ही शहीद हुई। इस युद्ध में अमर शहीद वीर मंशाराम जसाटी जी की शहादत हुई, जिनकी वीरोचित शहादत देख

शव के साथ एक साल से सो रही थीं बेटियां:मां का अंतिम संस्कार नहीं किया; पुलिस पहुंची तो कंकाल से लिपटकर चिल्लाने लगीं

Image
  वाराणसी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया. यहां दो बेटियां अपनी मां के शव के साथ लगभग एक साल तक घर में रहीं. मां का शव कंकाल बन गया था. लेकिन बेटियों ने उसका अंतिम संस्कार नहीं करवाया. इस दौरान वो घर में जन्मदिन की पार्टी आदि सेलिब्रेट करती रहीं.   पिछले कई दिनों से जब बेटियां घर से नहीं निकली तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना रिश्तेदारों को दी. जिसके बाद रिश्तेदार घर पहुंचे. वहां उन्होंने ऐसा मंजर देखा कि उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल बन चुके शव को घर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल, पुलिस मृतका की दोनों बेटियों से पूछताछ कर रही है. उनसे शव को घर में रखने का कारण जानने का प्रयास हो रहा है.  शव को चादर और कंबल में लपेटकर रखा था  ये पूरा मामला लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट चौकी अंतर्गत आने वाले मदरवां का है. जहां एक सुनसान इलाके में स्थित घर से पुलिस ने 52 वर्षीय उषा त्रिपाठी नामक महिला का शव बरामद किया है. ये शव पिछले एक साल से घर में पड़ा था और घर में मृतका की दोनों बेटियां रह

सरकार ने बिना एजेंडा बुलाई कैबिनेट बैठक, कांग्रेस ने घेरा:पीसी शर्मा बोले- यह भाजपा की मतगणना में दबाव डालने की कोशिश

Image
  भोपाल,  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार 30 नवंबर को अपने शासनकाल की आखिरी कैबिनेट बैठक बुलाई है। वल्लभ भवन में सुबह 11.15 बजे बुलाई गई बैठक में सभी मंत्रियों के साथ सीनियर अधिकारियों को भी बुलाया गया है। कैबिनेट का कोई एजेंडा नहीं है। इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा है कि यह बैठक मतगणना को प्रभावित करने का प्रयास है। अफसरों पर दबाव डालने की कोशिश की जा रही है। लेकिन कल के बाद परसों भी आएगा। भाजपा की हालत खस्ता है। बिना एजेंडे के बैठक बुलाने का मकसद यही है। मंत्री पीसी शर्मा ने बुधवार को कहा है कि यह भाजपा की मतगणना को प्रभावित करने की कोशिश है। उन्होंने कहा, 'बिना एजेंडे की बैठक बुलाने का मसकद यही है कि हालत खस्ता है। मंत्रियों से कहा जाएगा कि प्रभार वाले क्षेत्रों में मतगणना प्रभावित करें। कैसे अधिकारी - कर्मचारियों पर दबाव डाला जाए, मतगणना को प्रभावित करने के लिए भाजपा दबाव डालने का काम कर सकती है।' उन्होंने कहा, 'बालाघाट में तारीख के पहले पोस्टल बैलेट की छंटनी करके हेराफेरी करने की कोशिश कर रहे हैं। स

शिवराज कैबिनेट की अंतिम बैठक 30 को, सीएस बैंस को विदाई की अटकलें, अधिकारियों को भी बुलाया

Image
  शिवराज सरकार के वर्तमान कार्यकाल की अंतिम कैबिनेट बैठक आज मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल गुरुवार को होगा समाप्त 1988 बैच की अधिकारी वीरा राणा ने मुख्यमंत्री से की सौजन्य भेंट, बनाई जा सकती हैं मुख्य सचिव भोपाल (राज्य ब्यूरो)। शिवराज सरकार के वर्तमान कार्यकाल की अंतिम कैबिनेट बैठक गुरुवार को मंत्रालय में होगी। बिना एजेंडे इस बैठक में मंत्रियों के अलावा अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों को बुलाया गया है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के विकास के लिए मंत्रियों और अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों-कार्यों के प्रति आभार जताया जाएगा। गुरुवार को ही मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल भी पूरा हो रहा है। इसी बीच 1988 बैच की आइएएस अधिकारी वीरा राणा ने मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट की। उनको प्रदेश के मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आचार संहिता नहीं हो सकता नीतिगत निर्णय प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और तीन दिसंबर को मतगणना होनी है। इसकी तैयारियों के बीच गुरुवार को कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि बै

चीन में आई नई बीमारी ने भारत को दी टेंशन? अलर्ट पर 6 राज्य, लोगों को दी गई ये सलाह

Image
  चीन में फेफड़े फुलाने वाली रहस्यमयी बीमारी को लेकर केंद्र सरकार ने राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड, हरियाणा और तमिलनाडु को अलर्ट जारी किया है। इसके बाद राज्य सरकारों ने हेल्थ डिपार्टमेंट को सांस से जुड़ी बीमारी के मरीजों के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में मॉक ड्रिल करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही ऑक्सीजन, बेड, पीपीई किट की उपलब्धता रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अभी घबराने की कोई बात नहीं है. हम भारत सरकार के अगले दिशा-निर्देशों तक इंतजार करेंगे. लेकिन हमारे अस्पताल तैयार हैं. हम निगरानी रख रहे हैं. लोगों को स्थिति के बारे में भी बता रहे हैं.  लोगों के लिए जारी की गई एडवाइजरी लोगों को खांसते या छींकते समय मुंह और नाक ढकने, बार-बार हाथ धोने, चेहरे को छूने से बचने और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की सलाह दी गई है. स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि राजस्थान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सलाह में कहा गया है कि स्थिति “वर्तमान में चिंताजनक नहीं है” लेकिन चिकित्सा कर्मचारियों को निगरानी रखनी चाहिए और संक्रामक रोगों को फैल

दिग्विजय सिंह ने गड़बड़ियों ' का आरोप लगाकर भिंड कलेक्टर को हटाने की मांग की

Image
लहार विधानसभा में गड़बड़ियों को लेकर पूर्व सीएम ने लिखा पत्र। दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयुक्त से की कलेक्टर को हटाने की मांग। पत्र में आरोप लगाया कि वोटिंग के दिन एजेंट्स को अंदर नहीं जाने दिया। भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने भिंड जिले की लहार विधानसभा में हुई गड़बड़ियों का आरोप लगाया है। दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा है कि मतपत्र से छेड़छाड़ की गई है और वोटिंग के दिन कांग्रेस एजेंट्स को अंदर नहीं जाने दिया गया है। वहीं उन्होंने भिंड कलेक्टर को हटाने की भी मांग की है। दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा है कि लहार विधानसभा क्षेत्र के 500 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को पोस्टल बैलट इश्यू नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को ही इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। इस वजह से कर्मचारी वोट नहीं डाल पाए। कर्मचारियों ने इसकी शिकायत भी की है। आगे लिखा कि लहार विधानसभा में ही कांग्रेस प्रत्याशी और इलेक्शन एजेंट को यह जानकारी तक नहीं दी गई कि पोस्टल बैलट कहां रखे गए हैं। बाद में राज्य निर्वाचन आयु

बंद पड़ी हुई है स्ट्रीट लाइट, कॉलोनी वासी हो रहे है परेशान

Image
Abhinay more Prakhar news views express  गुना।कुछ दिनों से बजरंगगढ़ बायपास रोड के पास वार्ड नंबर 20 साईं टाउनशिप कॉलोनी की खंबा नंबर 20 बटा 30 की स्ट्रीट लाइट कई दिनों से बंद पड़ी हुई है। जो रात के समय बंद पड़ी रहती है, जिसके कारण कॉलोनी वासी परेशान हो रहे हैं, और आवागमन भी बाधित हो रहा है। नगर पालिका परिषद के स्ट्रीट लाइट कर्मचारी इस बंद पड़ी हुई स्ट्रीट लाइट को सुचारू रूप से चालू करें, जिस की आवागमन बाधित ना हो और कॉलोनी वासी परेशान ना हो और रात के समय जो सड़कों पर अंधेरा बना रहता है वह ना हो।

सड़कों की हालत बेहद खराब, कॉलोनी वासी हो रहे परेशान

Image
 Abhinay more Prakhar news views express  गुना।आजकल गुना जिले में हर जगह सड़कों की हालत बेहद खराब स्थिति में देखी जा सकती है, ऐसा ही एक मामला गुना जिले के वार्ड नंबर 19 शुक्ला कॉलोनी में देखने को मिला जिधर सड़कों की हालत बेहद खराब बनी हुई है। जिसके कारण कॉलोनी वासी वाहन चालक और पैदल चलने वाले बेहद परेशानी का सामना कर रहे हैं। वार्ड नंबर 19 शुक्ला कॉलोनी की सड़कों की हालत इतनी खराब बनी हुई है, की बीच सड़कों पर से गंदा पानी बह रहा है। जिसमें कीचड़ मची हुई है। जिसके कारण निकलने से लोगों के कपड़ों पर पानी के गंदे छींटे उचट कर कपड़े भी गंदे हो रहे हैं। और लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है, और वाहन चालक भी बेहद परेशान हो रहे हैं। जनप्रतिनिधि भी केवल चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं और चुनाव जीतने के बाद नजर तक नहीं आते, नगर पालिका प्रशासन को अभी जो आचार संहिता लगी हुई है, उसके हटने के बाद शहरों के विकास की ओर ध्यान देना चाहिए, की किस वार्ड में क्या समस्याएं बनी हुई है, उनको उनके द्वारा दूर किया जाए, और इस वार्ड में सड़कों का नालियों का भी निर्माण किया जाए, जिससे कि

पुलिस सहायता केंद्र पड़ा हुआ है बंद, पुलिस कर्मी नहीं रहते मौजूद

Image
 Abhinay more Prakhar news views express  गुना।विगत कुछ दिनों से बजरंगगढ़ बायपास रोड के पास पुलिस सहायता केंद्र बंद पड़ा हुआ है। जिसमें पहले तो पुलिसकर्मी मौजूद बने रहते थे, जिस की सुरक्षा व्यवस्था बनी रहती थी। इसी के पास वार्ड नंबर 20 में साईं टाउनशिप कॉलोनी भी है। जिसमें कई कॉलोनी वासी रहते हैं। कॉलोनी के द्वारा जो कमेटी बनी हुई थी उसमें एक रात के समय सुरक्षा गार्ड को प्राइवेट कंपनी के द्वारा लगाया गया था। जिस की रात के समय कॉलोनी की सुरक्षा बनी रहती थी। पर कुछ दिन से वह गार्ड भी अपनी ड्यूटी से हट गया है। और जो पुलिसकर्मी है वह इस पुलिस सहायता के अंदर में मौजूद नहीं रहते, जिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस विभाग के जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी इस पुलिस सहायता केंद्र में पुलिसकर्मी की व्यवस्था करें, जिस की सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चालू हो सके, और कोई अनहोनी का डर ना बना रहे।

चंबल में नहीं थम रहा बूथ कैप्चरिंग का विवाद, अब एक और वीडियो आया सामने; हुई शिकायत

Image
 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था, लेकिन इसके बाद से भिंड जिले में बूथ कैप्चरिंग के वीडियो सामने आ रहे हैं. अटेर विधानसभा के किशूपुरा गांव की पोलिंग नंबर 71 पर बूथ कैप्चर का वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने पुर्नमतदान करवाया था, लेकिन मतदान के 12 दिन बाद बुधवार को एक बार फिर से अटेर विधानसभा सुर्खियों में आ गई है. MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा का मतदान तो संपन्न हो चुका है. लेकिन 12 दिन बीत जाने के बावजूद चंबल इलाके से बूथ कैप्चरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बुधवार को एक बार फिर से चंबल के भिंड जिले की अटेर विधानसभा से बूथ कैप्चर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो ने एक बार फिर से चुनाव आयोग के कान खड़े कर दिए हैं.  इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि वीडियो अटेर विधानसभा की खड़ीत गांव के पोलिंग नंबर 11 और 12 का है. बूथ कैपचरिंग के इस वीडियो को लेकर अटेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया के बड़े भाई देवेंद्र भदौरिया ने चुनाव आयोग को शिकायत भी की है.  दरअसल, 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हु

महिला सफाईकर्मी को कार ने मारी टक्कर, मौत:कई फीट दूर जाकर गिरी, मौके पर ही दम तोड़ा, निगमकर्मियों ने किया चक्काजाम

Image
  इंदौर ,मध्यप्रदेश के इंदौर मैं आज सुबह शहर के अहिल्या आश्रम (Ahilya Ashram) के सामने सफाई मित्र की दर्दनाक सड़क हादसे (road Accident) में मौत हो गई। नगर निगम की महिला सफाई कर्मी अमरलता पति शेरा गौहर रोजाना की तरह अहिल्या आश्रम नगर निगम जोन 3 के वार्ड क्रमांक 57 में सफाई कार्य में लगी थी, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत (Death) हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सफाई कर्मचारी संगठन के अन्य साथी ने समय पर सहायता न मिलने के चलते मौत होने की बात कही। आपको बता दें कि शहर में आए दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। वाहन चालक जल्दबाजी में वाहन चलाते हैं जिससे अधिकतर राह चलते लोगों या अन्य वाहन चालकों की जान पर बन आती है। यातायात नियमों में लापरवाही और कड़ी कार्रवाई नहीं होने के कारण आए दिन इस तरह के हादसे देखने को मिल रहे हैं। पुलिस थाने पर जमा हुए सफाई मित्र हादसे के बाद गुस्साए सफाई मित्रों ने सदर बाजार पुलिस थाने पर हंगााम करना शुरु कर दिया। सफाई मित्र हादसे के जिम्मेदार कार चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। आरोपी कार चालक को गिरफ्तार क

PM मोदी की केंद्रीय मंत्रियों को खास हिदायत…जनता तक जाओ और बताओ सरकार का काम, पर VIP बनकर नहीं

Image
  नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों को केंद्रीय योजनाओं का प्रचार करने के उद्देश्य से एक व्यापक संपर्क अभियान ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए कहा है। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि संपर्क कार्यक्रम विकसित भारत के निर्माण का हिस्सा है। साथ ही पीएम मोदी ने मंत्रियों को हिदायत दी कि इस कार्यक्रम में VIP बनकर न जाएं, बल्कि जनता तक सरकार के किए हुए कार्यों की जानकारी पहुंचाएं। पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों से कहा कि जनता को बताएं कि कैसे कई योजनाएं तैयार की गईं और उन तक पहुंचाई गईं। सूत्रों ने कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए 2.55 लाख ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में लगभग 18,000 स्थानों पर वाहनों का उपयोग किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि IEC (सूचना, शिक्षा एवं संचार) वैन को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, ग्रामीण आवास योजना, उज्ज्वला योजना और पीएम स्वनिधि योजना के प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

फ्लाइट में भिड़े पति-पत्नी, इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी:फ्लाइट क्रू ने पाकिस्तान से लैंडिंग की इजाजत मांगी, नहीं मिली तो दिल्ली में उतरे

Image
 मियां-बीवी की लड़ाई अव्वल तो हो ना, और अगर होने से न बच पाए, तो घर में ही हो. क्योंकि घर की बात घर में रहे तो बढ़िया और दूसरा इस जंग में कब-क्या हो जाए, कुछ पता नहीं! औरों के लिए रिस्क रहता है. अब देखिए न उतर गया पूरा का पूरा हवाई जहाज जमीन पर, केवल मियां-बीवी के झगड़े की वजह से. इतना लड़े-इतना लड़े कि लुफ्थांसा एयरलाइन के पायलट परेशान हो गए और फ्लाइट दिल्ली में ही उतार दी, जबकि इसकी मंजिल कहीं और थी. क्या हुआ, कैसे हुआ? आपको सब बताते है  समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक जर्मनी के म्यूनिख से मंगलवार, 28 जुलाई को लुफ्थांसा एयरलाइन की फ्लाइट निकली. नंबर था LH772. इसे जाना था थाईलैंड के बैंकॉक. लेकिन, अचानक कुछ घंटे बाद ही फ्लाइट को दिल्ली उतार दिया गया. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस विमान की लैंडिंग सुबह साढ़े 10 बजे के आसपास हुई. Lufthansa Flight के अंदर क्या माहौल हो गया? विमान की लैंडिंग दिल्ली में हुई. सबसे पहले इसके अंदर से एक महिला और एक पुरुष को बाहर निकाला गया. इन दोनों को उतारकर टर्मिनल एरिया में ले जाया गया. वहां CISF के जवान, विमान के क्रू सदस्य और अन्य स्ट

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने भिण्ड में मतगणना स्थल का निरीक्षण किया, स्ट्रांग रूम एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Image
  सचिन शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   कलेक्ट्रेट के कोषालय के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया भिण्ड ,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने आज आईटीआई परिसर भिण्ड स्थित मतगणना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया और ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रॉन्ग रूम के बारे में जानकारी प्राप्त की।  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन आगामी 3 दिसम्बर को भिण्ड जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाली मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया।   इसके साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को भी देखा।   मतगणना टेबलों, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को मतगणना की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अवगत कराया।           मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने मतगणना स्थल पर स्ट्

सिद्ध बापौली धाम बरेली तहसील के अंतर्गत आने वाला दिव्या प्राचीन स्थान

Image
  राजेन्द्र राजपूत प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  बरेली,शिवमंदिर बापौलीधाम पूज्य गुरुदेव श्री श्री लाल बाबा  [ जम्मू बाले महाराज जी ] के परम सानिध्य मे 11 वर्ष से प्रति वर्ष कार्तिक मास के अखण्ड शिव अभिषेक की आज पूर्णाहुति हवन और पूजन के साथ सम्पन्न हुई इस पावन अवसर पर पूज्य गुरूदेव के परम साधक प्रिय *शिष्य भीमजी जी भाई* गुजरात से परिवार सहित भी शामिल हुए है। विगत वर्षो से शिवमंदिर बापौलीधाम मे नवरात्री मे विराजित मा दुर्गा जी का विसर्जन भी कार्तिक पूर्णिमा को किया जाता है आज पूजन हवन के पश्चात दुर्गा जी और भगवान श्री गणेश का मागरोल घाट पर विसर्जन किया गया बरेली नगर मे अनेकानेक स्थानो पर कई धार्मिक संगठनो द्वारा    स्वागत कर देवी प्रतिमा का पूजन किया ।

डीएम व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार की बैरकों का निरीक्षण,नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान

Image
Sunil Sharma prakhar news views express     उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने संयुक्त रूप से जिला कारागार में विभिन्न बैरकों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कारागार परिसर स्थित समस्त बैरकों की सघन तलाशी ली गई। जिला कारागार परिसर में स्थित अस्पताल में भर्ती बन्दियों की भी तलाशी ली गई, इसके अलावा परिसर स्थित संदिग्ध स्थानों की बारीकी से खंगाला गया। तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक एवं गैरकानूनी सामान जिला कारागार में नहीं पाया गया। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को सीसीटीवी कैमरों की अनवरत सक्रियता बनाए रखने के साथ ही कारागार परिसर में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक एवं गैरकानूनी सामान न पहुंचे इसके लिए विशेष निगरानी रखी जाए। इस दौरान उन्होंने जेल अधीक्षक को सरकार द्वारा बन्दियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सारी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जेल अधीक्षक नीरज देव, नगर मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार, क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी, जेलर प्रदीप कुमार, उप जेलर तारकेश्वर सिंह व अमर सिंह सहित आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रह

एनसीसी व छात्र छात्राओं ने मशाल रैली निकालकर आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन करने के लिए किया जागरूक

Image
 Sunil Sharma prakhar news views express    उरई जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने एनसीसी के बच्चे व विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने यातायात माह जागरूकता अभियान की रैली को मशाल जलाकर एवं हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस यातायात रैली का मुख्य उद्देश्य यातायात के प्रति जागरूक करना है, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा यातयात नियमो के पालन हेतु आमजनमानस को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के बिना यात्रा न करने की अपील की। यातायात माह के तहत आम जनमानस को अधिक से अधिक जागरूक करना ही सरकार का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हेलमेट आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है, अपने घर से दो पहिया वाहन पर निकलते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाए, हेलमेट आपके जीवन साथी का कार्य करता है जो आपके अपने गंतव्य पर पहुंचने और वापस अपने घर सुरक्षित पहुंचाने में सहायता करता है।  पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस अधिकारियों व जवानों द्वारा जागरूकता पैदा करने व बिना हेलमेट

रसायन फैक्टरी में विस्फोट, आग से 24 श्रमिक घायल, देखे घटना का विडियो

Image
 गुजरात के सूरत शहर में बुधवार को एक रसायन फैक्टरी में विस्फोट के बाद आग लग गई जिससे 24 श्रमिक घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूरत के प्रभारी मुख्य दमकल अधिकारी बसंत पारेख ने कहा कि सचिन जीआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रसायन फैक्टरी में देर रात करीब दो बजे एक बड़े टैंक में रखे ज्वलनशील रसायन के रिसाव के कारण विस्फोट हो गया, जिसके बाद फैक्टरी में आग लग गई। उन्होंने बताया, ‘‘कम से कम 24 श्रमिक घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज हो रहा है।’’ उन्होंने कहा कि अभी यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना के वक्त कितने श्रमिक फैक्टरी के अंदर थे। अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘फैक्टरी की तीन मंजिला इमारत में विस्फोट के कारण आग लग गई और पूरी इकाई जलकर नष्ट हो गई।’’ उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।  

हम नहीं सुधरेंगे थोड़ा और बिगड़ेंगे' गाने पर चलती कार में स्टंटबाजी करते युवक, वीडियो वायरल

Image
 उज्जैन जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां कुछ लड़के 'हम नहीं सुधरेंगे थोड़ा और बिगड़ेंगे' गाने पर चलती कार में स्टंटबाजी कर रहे हैं। पुलिस का कहना है, युवकों को तलाशा जा रहा है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कार चालक और मालिक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उज्जैन में इंदौर रोड क्षेत्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग गाड़ी के ऊपर बैठकर और कार का एक दरवाजा खोलकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। स्थिति कुछ ऐसी है कि इन लोगों की हरकत देखकर कार के आसपास से गुजरने वाले लोग दूर से ही निकल रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार क्रमांक MP-09 CM-9571 की छत पर बैठकर कुछ लोग स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। जबकि एक व्यक्ति कार के दरवाजे पर खड़ा होकर भी स्टंट कर रहा था। तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो कब का है यह तो बताया नहीं जा सकता। लेकिन वीडियो में मुनिनगर तालाब और मॉडल स्कूल जरूर दिखाई दे रहा है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वीडियो इंदौर रोड का है। कार पर इस तरह का स्टंट करते लोगों को लेकर जब यातायात थाना प्रभारी

सीएम शिवराज को पूरा है विश्‍वास, ‘लाडली बहना’ योजना से होगा कमाल, कांटे की टक्‍कर...

Image
  शिवराज सिंह चौहान ने दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं है, पांचवी बार बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. सीएम शिवराज के विश्वास के पीछे खास वजह है. भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्वास जताया है कि भाजपा राज्य में 5वीं बार सरकार बनाएगी। मप्र में इस महीने की शुरुआत में विधानसभा चुनाव हुए हैं तथा मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। महिलाओं के लिए अपनी सरकार की प्रमुख ‘लाडली बहना योजना’ का जिक्र करते हुए, चौहान ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी से प्रयास किए हैं और “लाडली बहना” ने पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी बाधाओं को दूर कर दिया है। वह सीहोर जिले में अपने गृह क्षेत्र बुधनी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। राज्य विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को हुए थे और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश भाजपा सरकार ने सबसे पहले इस साल मार्च में लाडली बहना योजना की घोषणा की, जिसके तहत पात्र महिलाओं को 1,250 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं और जून से वित्तीय सहायता का वितरण शुरू किया गया। शुरुआत में इस योजना