Posts

Showing posts from August, 2022

50 लड़कियों की टीम, होटल में कमरा और मेकअप किट... भारतीय सैनिकों को हनीट्रैप करने का PAK प्लान

Image
  पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के जरिए भारतीय सुरक्षा बल के जवानों को टारगेट कर रही है. इसके लिए एक महिला ब्रिगेड तक तैयार की गई है, जिसमें 50 से ज्यादा लड़कियां शामिल हैं. इसको लेकर भारतीय खुफिया एजेंसी ने अलर्ट जारी किया है. आर्मी और BSF कर्मियों को भारतीय खुफिया एजेंसी ने सतर्क रहने को कहा है. भारतीय खुफिया एजेंसी ने कहा है कि किसी अनजान का सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट एसेप्ट ना करें. जानकारी मिली है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने भारतीय आर्मी जवानों को फंसाने के लिए हनीट्रैप के 10 मॉड्यूल तैयार किये हैं जिनमें 50 से ज्यादा लड़कियां हैं. जिस तरह आर्मी में ट्रेनिंग होती है, उसी तरह पाकिस्तान इन लड़कियों को हनीट्रैप के लिए ट्रेनिंग दे रहा है. इंटेलिजेंस से जुड़े सीनियर अधिकारी ने आजतक को बताया कि ये ट्रेनिंग पाकिस्तान सेना की इंटेलिजेंस यूनिट 412 सिंध के हैदराबाद से हो रही है. इस मॉड्यूल के निशाने पर राजस्थान व गुजरात बॉर्डर के सैन्य ठिकानों पर तैनात भारतीय सेना के जवान हैं. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की ये महिला एजेंट पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेडियर और कैप्टन रैंक के अफसर के

जिले में चार तहसीलदारों का फेरबदल मड़वास नायब तहसीलदार होंगी आंचल अग्रहरि

Image
  अरुण गुप्ता ब्यूरो सीधी। प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   सीधी जिले में नायब तहसीलदार आंचल अग्रहरि समेत चार तहसीलदारों का स्थानांतरण किया गया है। सीधी कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान ने बीते 31 अगस्त को प्रशासनिक दृष्टि से तहसीलदारों का फेरबदल किया गया है जिसमें बहरी तहसीलदार आंचल अग्रहरि अब मड़वास उप तहसील में अपनी सेवा देंगी तो वही मड़वास में पदस्थ रोहित सिंह परिहार प्रभारी तहसीलदार कुसमी होंगे रामपुर नैकिन से अमृता सुमन को प्रभारी तहसीलदार चुरहट बनाया गया है सिहावल में पदस्थ रामदेव साकेत को प्रभारी तहसीलदार बाहरी की कमान सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि लंबे वक्त से तहसीलदारो का फेरबदल नहीं हुआ था जहां जिले के कलेक्टर ने तहसीलदारो का फेरबदल किया है।

मैंने भी छोड़ा था मुख्यमंत्री का पद', पायलट का गहलोत को जवाब, जानें क्या बोलें पायलट

Image
 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की अटकलों के बीच सचिन पायलटट ने बड़ा बयान दिया है। पायलट ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस आलाकमान के कहने पर राजस्थान में जब सरकार बनी तो मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था। ऐसे में आगे अगर किसी भी राजस्थान के नेता को आलाकमान से कोई निर्देश मिलते हैं तो उसे वह निर्देश मानने होंगे। पायलट का बयान इसलिए अहम माना जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को अपने गृह जिले जोधपुर में राजस्थान छोड़ने की बात कही थी। सचिन पायलट ने आज राजधानी जयपुर में मीडिया से बात की और कहा कि राजनीति में जो होता है वह दिखाई नहीं देता है। दिखाई नहीं देता है वह हो जाता है। छात्र संघ चुनाव के परिणाम चिंताजनक छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई का सूपड़ा साफ होने को लेकर भी सचिन पायलट ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई का प्रदर्शन चिंताजनक है। सरकार के बावजूद एनएसयूआई को सफलता नहीं मिल पाई, उस पर चिंतन करने की जरूरत है कि आखिर ऐसा परिणाम कैसे आया? क्या उम्मीदवार चयन में कमी रही है, या फिर प्रचार में कमी रही है या फिर सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को युवाओं तक

चीन से आने वाली गणेश मूर्तियां का आयात हुआ बंद -इकोफ्रैंडली गणेश मूर्तियों का चलन बढ़ा

Image
  अंजना मिश्रा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  ______________________________________________ * आज से देश भर में गणेश उत्सव की शुरुआत के साथ शुरू हुआ त्यौहारी मौसम * आज से देश भर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव के साथ इस वर्ष का त्यौहारी मौसम शुरू हो गया जिससे इस बार देश भर के व्यापारियों को बड़े व्यापार की बहुत उम्मीदें हैं ! आज से ही कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ ( कैट) ने देश भर में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के अभियान को दोबारा शुरू किया । आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर देश भर में लोगों ने ख़ासकर व्यापारियों ने अपने अपने घरों में श्री गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की । गणपति को विघ्नहर्ता और कष्ट निवारक के रूप में जाना जाता है । कैट ने देशभर के व्यापारियों से इस वर्ष अपने अपने घरों में श्री गणेश जी की स्थापना करने का आग्रह किया था जिसको लेकर आज बड़े पैमाने पर व्यापारियों ने भी श्री गणेश के पार्थिव विग्रह की स्थापना कर देश में सुख शान्ति और व्यापार में वृद्धि की कामना की । आज से शुरू हुआ गणपति महोत्सव देश भर में आगामी 9 सितम्बर तक बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा तथा अनंत चतुर्दशी के दिन 9 सितम्बर को

सूरत में आप नेता पर हमला, केजरीवाल ने BJP के लिए कही ये बड़ी बात, जानें क्या हैं इसके राजनीतिक मायने

Image
  आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में चल रहा घमासान अब गुजरात तक पहुंच गया है. गुजरात आम आदमी पार्टी के प्रदेश महामंत्री और जनरल सेक्रेटरी मनोज सोरठिया पर मंगलवार शाम सूरत के सरथाना सिमाड़ा इलाके में जानलेवा हमला हुआ. इस हमले में सोरठिया गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके सिर पर चोट आई है. बताया गया कि जिस वक्त ये हमला हुआ तब सोरठिया सूरत में पार्टी के मुख्य कार्यालय के पास चौराहे पर पार्टी द्वारा आयोजित गणेश उत्सव के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे थे. इसी दौरान कार सवार कुछ युवकों ने उनपर हमला कर दिया. इस हमले के बाद दोनों पार्टी के बीच चल रही तकरार और बढ़ सकती है. । इस हमले के बाद सियासत गर्मा गई. गुजरात आम आदमी पार्टी के नेताओं से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय स्तर तक के नेताओं ने इस हमले के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया और उस पर जमकर हमला बोला. गुजरात आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर है. बात चाहे अवैध शराब की बिक्री हो या करप्शन. वह बीजेपी को घेरने से पीछे नहीं हटती.   क्या कहा दिल्ली के सीएम ने हमले के कुछ देर बाद ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और

अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ प्रदेश सचिव दशरथ कुमार अहिरवार बीना के द्वारा एक दिवसीय भ्रमण दौरा

Image
  _________________________ मूलचन्द मेधोनिया  _________________________ बीना ।सागर अनुसूचित जाति और जनजाति वर्गों के बीच बीना विधानसभा में सक्रिय रूप से निरंतर समाज सेवी श्री दशरथ अहिरवार एक जाने माने चर्चित चहरे है जो कि सम्पूर्ण क्षेत्र आमजन की आवाज़ उठाये के अतिरिक्त शासन की जनकल्याणकारी योजना का प्रचार-प्रसार कर जन हित का उल्लेखनीय कार्य करते हैं। इनके द्वारा हाल में ही बारिश से प्रभावित लोगों से गांव _गांव जाकर जनसम्पर्क कर समस्याओं से अवगत हुये।   दिनांक 31 अगस्त 2022 दिन बुधवार को ग्राम कोरजा पहुंच कर महिला एवं पुरुषों के साथ बैठक की बैठक में लोगों की समस्याएं सुनी महिला एवं पुरुषों ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं से वंचित है चुने हुए जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देते पीएम आवास योजना से अति वर्षा से होने वाली वृष्टि से लोग परेशान जगह-जगह गंदगी है लोग दूषित पानी पीने से बीमार हो रहे हैं जनपद पंचायत एवं पीएचई द्वारा किसी प्रकार की कोई दवाइयों का छिड़काव नहीं किया जिस कारण ग्रामवासी बीमार हो रहे हैं शासन द्वारा चलाई जा रही है जन कल्याणी योजनाओं से गरीब लोग वंचित हैं कई बार हम लोग

एकतरफा प्यार में की थी छात्रा की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Image
 घुघली थाना क्षेत्र के बारीगांव के पास 27 अगस्त की दोपहर कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा का शव धान के खेत में मिला था। छात्रा के शरीर पर चाकू के गहरे के निशान मिले थे। पुलिस टीम केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी। शव मिलने के स्थान पर लगभग दो मीटर खेत में धान की फसल बर्बाद हो गई थी। इससे लग रहा था कि छात्रा ने हत्या आरोपियों के साथ काफी संघर्ष किया था। महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के बारीगांव के पास कोचिंग जा रही 17 साल की छात्रा की हत्या शादीशुदा युवक अन्नू सिंह उर्फ अभिषेक सिंह (27) ने एकतरफा प्यार में की थी। वारदात से एक दिन पहले अन्नू ने छात्रा से प्रेम का इजहार किया था, लेकिन उसने मना कर दिया था। इसी नाराज होकर अन्नू सिंह ने 27 अगस्त की दोपहर दोस्त विवेक पांडेय (24) के साथ मिलकर छात्रा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने मंगलवार को हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हत्या का मुख्य आरोपी अन्नू सिंह उर्फ अभिषेक सिंह निवासी गजरा, थाना कप्तानगंज, जिला कुशीनगर और सह आरोपी विवेक पांडेय निवासी मझिला, थाना कप्तानगंज, जनपद कुशीनगर को सोमवार शाम हरखी मोड़ से
Image
_________________________ मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839  _________________________ भोपाल 26-27 अगस्त 2022 भोपाल जिले की बेरसिया तहसील के ग्राम टैकपुर में शाम 9:00 बजे से सतगुरु रविदास महाराज का कीर्तन दरबार अहिरवार समाज संघ के तत्वाधान में सजाया गया जिसमें बंदी पुर वाले श्री रामदास महाराज और बेरसिया के श्री सेवक दास महाराज ने भजन कीर्तन कर संगत को अमृतवाणी सुनाई इस अवसर पर राधाकिशन गुरु जी द्वारा सतगुरु रविदास जी की वाणी यों का उच्चारण कर अर्थ किया जिसकी संगत ने मन से प्रशंसा कर अपने जीवन में सतगुरु के विचारों को अंगीकार करने का वचन दिया कीर्तन दरबार का सफल संचालन श्री माधव सिंह अहिरवार भोपाल के द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में श्री लेख राम दादा एवं विशेष अतिथि के रुप में श्री विश्राम बौद्ध जी मंच पर आसीन रहे। कार्यक्रम सतगुरु रविदास मंदिर समिति टेकपुर द्वारा राकेश अहिरवार के नेतृत्व में समिति दरबार द्वारा किया गया जिसमें रात्री 11 बजे लंगर में भोजन कराया गया रात्रि 12 बजे कीर्तन पुनः प्रारंभ हुआ जो प्रातः तक चलता रहा । सतगुरु रविदास जी का पुनः दीवन

अब तक 100 से ज्यादा इस्तीफे, गुलाम नबी आजाद समर्थक 42 और नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस

Image
 गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके समर्थन में पार्टी से निकलने वाले लोगों का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को गुलाम नबी आजाद के समर्थन में 65 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अब बुधवार को भी 42 नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। इन सभी नेताओं का कहना है कि वह गुलाम नबी आजाद की नई बनने वाली पार्टी में शामिल होंगे। इस तरह गुलाम नबी आजाद के समर्थन में अब तक पार्टी के 100 से ज्यादा नेता इस्तीफा दे चुके हैं। इन नेताओं में पूर्व डिप्टी सीएम ताराचंद भी शामिल हैं। इस बीच गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी बनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। वह 4 सितंबर को जम्मू में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। कांग्रेस छोड़ने के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा। माना जा रहा है कि इस रैली के दौरान वह अपनी पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। अहम बात यह है कि 4 सितंबर को ही दिल्ली में राहुल गांधी 'महंगाई पर हल्ला बोल' रैली को संबोधित करने वाले हैं। साफ है कि गुलाम नबी आजाद के कार्यक्रम के चलते कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन प्रभावित होगा। गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफे के बाद कहा था कि यह त

निलंबित BJP नेता सीमा पात्रा को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार, नौकरानी से क्रूरता का है आरोप

Image
 रांची पुलिस ने घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली महिला को प्रताड़ित करने के आरोप में निलंबित भाजपा नेता और पूर्व आईएएस अधिकारी की पत्नी सीमा पात्रा को गिरफ़्तार कर लिया है। बता दें कि सीमा पात्रा के खिलाफ मामला अरगोड़ा थाने में दर्ज़ हुआ था। जिसके बाद अब रांची पुलिस ने सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर लिया है। रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया है कि सीमा पात्रा को कस्टडी में लिया गया है। अन्य औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। घरेलू सहायिका को बेइंतहा प्रताड़ित करने के इस मामले का खुलासा इसी हफ्ते हुआ था। मामले के प्रकाश में आने के बाद लोगों में काफी आक्रोश भी देखा गया था। सीमा पात्रा भाजपा (BJP) की महिला विंग की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य थीं। वो पूर्व ब्यूरोक्रेट की पत्नी भी हैं। उनके पति महेश्वर पात्रा एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। मंगलवार को पुलिस ने बताया था कि केस दर्ज होने के बाद हम जल्द ही सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर सकते हैं। इस मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अलावा एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। य

डीके सोनी को मिला 2022का विधि रत्न बेस्ट एडवोकेट का अवार्ड, पुणे में आयोजित कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ जी पद्माजा रेड्डी के हाथो किया गया सम्मानित,

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  ===== गोलोबल एस्कोलर्स  पुणे के द्वारा पूरे देश से अलग अलग कटेगरी में अवार्ड हेतु आवेदन मंगाया गया था जिसमे डीके सोनी के द्वारा विधि रत्न बेस्ट एडवोकेट अवार्ड के लिए अपना नॉमिनेश भरा जिसमे डीके सोनी के द्वारा सरगुजा आदिवासी बाहुल्य जिले में किए गए कार्य के कारण आवेदन   स्लेक्ट किया गया तथा 2022 के भारतीय रत्न अवार्ड के तहत डीके सोनी को विधि रत्न बेस्ट एडवोकेट का अवार्ड प्रदान किया गया, उक्त अवार्ड दिनाक 28/8/22 को पुणे के नोवोटेल होटल में आयोजित किया गया तथा डीके सोनी को विधि रत्न बेस्ट एडवोकेट का अवार्ड  पद्मश्री डॉ जी पद्मजा रेड्डी के हाथो दिया गया, उक्त अवार्ड डीके सोनी को सरगुजा जिले में आदिवासियों के हित में कार्य करने और ग्राम न्यायालय की स्थापना कराने की पहल को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका लगाने, और अदानी कंपनी के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका पेश करने तथा जंगल को बचाने की मुहिम में कार्य करने के आरटीआई में अच्छा कार्य कर लोगो की मदद करने के अलावा समय समय पर जनहित के मुद्दो को उठाने, तथा आदिवासी अंचल में अच्छा कार

कानून मंत्री कार्तिक सिंह को पद से हटाकर गन्ना विभाग पकड़ाया, विवाद के बाद CM नीतीश का बड़ा फैसला

Image
 बिहार की महागठबंधन सरकार में कानून मंत्री कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह को पद से हटाते हुए अब उन्हें गन्ना उद्योग विभाग का मंत्री बना दिया गया है। गन्ना उद्योग मंत्री शमीम अहमद को कानून विभाग का प्रभार सौंप दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सलाह पर यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं। बता दें कि कार्तिक सिंह मंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही उनके क्रिमिनल केस के चलते विवादों में आ गए थे। बिहार में इस महीने हुए राजनीतिक उथल-पुथल के बाद राज्य में नीतीश कुमार नेतृत्व में ही महागठबंधन की सरकार बनी। नई सरकार के मंत्रियों का 16 अगस्त को राजभवन में शपथ ग्रहण हुआ। इस दौरान कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह ने भी शपथ ली और वे कानून मंत्री बनाए गए। हालांकि इसके तुरंत बाद वे विवादों में आ गए। खबर आई कि जिस दिन वे शपथ ले रहे थे, उसी दिन उन्हें अपहरण के एक मामले में कोर्ट में जाकर सरेंडर कर रहे थे। यह मुद्दा देशभर में छा गया। विपक्षी दल बीजेपी ने कार्तिक सिंह को बर्खास्त करने की मांग की। क्या है मामला? कार्तिक मास्टर के नाम से मशहूर कार्तिकेय कुमार उर्फ कार्तिक सिंह महा

मिशन 2023 के पहले पिछड़ा बनाम ब्राह्मण की सियासत में फंसी भाजपा, ओबीसी वोट बैंक हो सकता है गेमचेंजर

Image
 मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में एक साल से भी कम का वक्त बचा है और भाजपा ओबीसी बनाम ब्राह्मण की सियासत में फंसती दिख रही है। सागर जिले में लगभग एक साल पहले ब्राह्मण समुदाय एक लड़की और ओबीसी समुदाय के एक व्यक्ति अफेयर सामने आया था। इस घटना के बाद ओबीसी परिवार के घर को तोड़ा गया और उसके साथ एक तनाव का माहौल बन गया था। अब ऐसा ही कुछ तनाव भाजपा द्वारा प्रीतम लोधी को बर्खास्त करने के बाद पूरे राज्य में दिख रहा है। दरअसल पूर्व भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने आपत्तिजनक बयान दिया था कि ब्राह्मण और स्वयंभू आध्यात्मिक नेताओं ने महिलाओं को बेवकूफ बनाया और उन्हें पैसे खर्च करने के लिए मजबूर किया। जिसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया। लोधी ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर रावण से हाथ मिलाया और कथित अन्याय के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया । इस बीच, शिवपुरी के चित्रापुर गांव में मुख्य रूप से लोधी समुदाय के स्थानीय लोगों ने किसी भी ब्राह्मण को किसी भी काम के लिए आमंत्रित नहीं करने का फैसला किया है। उन्होंने इस नियम को तोड़ने पर 2100 रुपये के जुर्माने का भी

Up,एसएसपी ऑफिस में दारोगा को महिला ने जड़ा तमाचा

Image
 बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) से एक महिला द्वारा पुलिस की पिटाई (Police) का मामला सामने आया है. इस दौरान एसएसपी ऑफिस (SSP Office) में महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इसी के साथ महिला ने दारोगा पर शोषण का आरोप भी लगाया है. महिला का आरोप है कि दारोगा (Daroga) ने उसे फर्जी मुकदमे में जेल भेजा था. आपको बता दें की महिला बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर की रहने वाली है. आइए विस्तार से बताते हैं पूरा मामला. एसएसपी ऑफिस में दरोगा को महिला ने जड़ा तमाचा आपको बता दें कि बरेली पुलिस ऑफिस में सोमवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक महिला ने दरोगा के साथ गाली गलौज करते हुए, उस पर हाथ छोड़ दिया. महिला का आरोप था कि दरोगा मोहित चौधरी ने उसे झूठे मुकदमे में जेल भेजा था. इस घटना के बाद सीओ प्रथम स्वेता यादव और कोतवाल हिमांशु निगम मौके पर पहुंचे. हालांकि, उनके पहुंचने से पहले ही महिला थाने की पुलिस उस महिला को थाना ले गई. महिला से पूछताछ की जा रही है. महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही है. इसके लिए उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर बुलाकर महिला की जांच कराई जाएगी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के मुख्य अतिथि में 9 सितंबर को अजा विभाग की बैठक होगी

Image
_________________________ मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल  _________________________ भोपाल । मध्यप्रदेश के सभी कांग्रेस अनुसूचित जाति वर्ग के कांग्रेस कार्यकर्ता को कार्यालय प्रभारी श्री धर्मेन्द्र खटीक जी ने आदेशानुसार सभी सक्रिय अनुसूचित जाति के कार्यकताओं, पदाधिकारियों को सूचित किया है कि दिनांक 9/9/2022 को सुबह 11 बजे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के निदेशानुसार एक विशेष बैठक बुलाई गई है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग का कार्यकर्ता सम्मेलन एवं समीक्षा बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें अजा विभाग के समस्त जिला अध्यक्षगणों, संभाग प्रभारियों को प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए निदेशित किया गया है। अजा कार्यालय प्रभारी श्री धर्मेन्द्र खटीक ने सूचना के माध्यम से सभी पूर्व एवं वर्तमान जिला अध्यक्ष और प्रदेश संयोजक व वर्तमान पदाधिकारियों को आदेशानुसार अनिवार्य रूप से सम्मेलन और समीक्षा बैठक में आने की सूचना दी गई है। इस बैठक में की अध्यक्षता माननीय श्री प्रदीप अहिरवार जी प्रदेश

मध्य प्रदेश भाजपा में बदलाव की अटकलें तेज, दिल्ली पहुंच रहे शिवराज सिंह चौहान; नड्डा से करेंगे मीटिंग

Image
 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं। इस दौरे को लेकर सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो गई है और साथ ही इसके कई मायने में भी निकाले जा रहें हैं। पहले राष्ट्रीय अधक्षय जे पी नड्डा का दौरा, फिर गृह मंत्री अमित शाह का दौरा, उसके बाद सीएम शिवराज का संसदीय बोर्ड से बाहर होना। और अब बोर्ड से हट जाने के बाद शिवराज का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा दिल्ली जाकर मुलाकात करना। इन सबको देख कर ऐसा माना जा रहा है कि आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में कई बड़े बदलाव हो सकतें हैं। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे के बाद से सत्ता और भाजपा संगठन में बदलाव की अटकले अब रफ्तार पकड़ने लगी है। 2023 विधानसभा चुनाव से पहले संगठन बड़ा बदलाव कर सकती है। ऐसे इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे ने भाजपा के लिए संतोषजनक नहीं रहें। जहां पिछले चुनाव में 16 की 16 में भाजपा का कब्जा था , लेकिन इस चुनाव में भाजपा को 7 सीटों पर हार का स्वाद चखना पड़ा। वहीं शिवराज के दिल्ली दौरे को लेकर राजनैतिक गुरुओं का कहना है कि प्रदेश में ज

नगर निगम में उप नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर ताहिर खान मासाब का कांग्रेस जनों ने किया स्वागत जनहितैषी मुद्दों व जनसमस्या को लेकर पूरी आक्रमकता से भूमिका का निर्वाहन किया जाएगा - ताहिर मासाब

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  सागर/ नगर निगम की नवनिर्वाचित परिषद में कांग्रेस की ओर से निर्वाचित पार्षद ताहिर खान को उप नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर गुजराती बाजार में कांग्रेसजनों ने उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया तथा शहर विकास की लड़ाई को ताकत के साथ लड़ने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।     जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने पार्षद दल के पदाधिकारियों की घोषणा के अनुसार ताहिर खान को उपनेता प्रतिपक्ष घोषित किए जाने के बाद गुजराती बाजार पहुंचने पर प्रदीप कॉफी हाउस में उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के संगठन सचिव आदिल राइन का जन्मदिन भी मनाकर उन्हें भी शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद पुरोहित चमन अंसारी ऋषभ जैन गल्ला हेमराज रजक पूर्व पार्षद शौकत अली शुभम उपाध्याय शफीक खान प्रदीप जैन मासाब चंद्रभान सिंह ठाकुर सुल्तान अफजल फैजान आदि ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया।   इस अवसर पर नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष ताहिर खान ने कहा कि पार्टी संगठन ने उ

कांग्रेस ने की नगर निगम में पार्टी के पार्षद दल पदाधिकारियों की घोषणा जनहितैषी मुद्दों व जनसमस्या को लेकर पूरी आक्रमकता के साथ सदन में विपक्ष की भूमिका का निर्वाहन किया जाएगा -

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  सागर/ नगर निगम की नवनिर्वाचित परिषद में कांग्रेस की ओर से निर्वाचित पार्षदों की भूमिका के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने पार्षद दल के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। जिसके अनुसार बाबूसिंह (बब्बू) यादव को पार्षद दल का नेता तथा ताहिर खान को उपनेता बनाया गया है। इसके अलावा ऋचा सिंह गौंड को पार्टी का सचेतक नियुक्त किया गया है।     जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने उक्त घोषणा करते हुए बताया कि नगर निगम में मुख्य विपक्षी दल के रूप में निर्वाचित पार्षदों की भूमिका को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी की अनुमति व पार्टी के प्रमुख स्थानीय नेताओं की सलाह से उक्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित हुए सभी पार्षद शहर की जनता की अपेक्षा के अनुरूप जिम्मेदार विपक्ष के रूप में पूरी एकजुटता के साथ शहर के विकास में परिषद को अपना रचनात्मक सहयोग देंगे। इसके अलावा जनहितैषी मुद्दों व जनसमस्या को लेकर विपक्ष के रूप में पूरी आक्रमकता के साथ सदन में अपनी भूमिका का निर्वाहन करेंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक

अब सिर्फ एक दिन की ही दवा से होगा फाइलेरिया का इलाज

Image
  **************************************** समीक्षा • उत्तर प्रदेश में भी अपनाया जाएगा डबल्यूएचओ का मॉडल • पहले हर तीन माह पर 12-12 दिन खानी पड़ती थी दवा लखनऊ, 30 अगस्त 2022 ,फाइलेरिया का इलाज अब साल में सिर्फ एक दिन की ही दवा से किया जाएगा। पहले यही इलाज प्रत्येक तीन-तीन महीने पर 12 दिन चलता था। यह कहना है डॉक्टर एके सिंह निदेशक, संचारी रोग का। डॉक्टर सिंह मंगलवार को 19 जिलों में हुए मास एडमिनिस्ट्रेटिव राउन्ड (एमडीए) राउंड की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। निदेशक, संचारी रोग ने बताया कि फाइलेरिया को जड़ से समाप्त करने के लिए यूपी में अब डबल्यूएचओ का मॉडल अपनाया जाएगा। इस मॉडल के तहत संक्रमित व्यक्ति को साल में सिर्फ एक दिन की ही दवा खिलाई जाएगी। इससे उसके शरीर में मौजूद माइक्रो फाइलेरिया पूरी तरह नष्ट हो जाएंगे। पहले यही इलाज करवाने के लिए हर तीन-तीन माह पर 12-12 दिन यानि एक साल में कुल 48 दिन दवा खानी पड़ती थी। समीक्षा बैठक में उन्होंने गोरखपुर जिले की तारीफ करते हुए कहा कि अन्य जनपद भी बेहतर अभियान चलाएंगे तभी यह बीमारी पूरी तरह समाप्त होगी डॉ वीपी सिंह, राज्य कार्यक्रम अधिकारी, फा

अरविंद केजरीवाल पर शराब नीति को लेकर बरसे अन्ना हजारे, चिट्ठी लिख बोले- सत्ता का भी होता है नशा

Image
 अरविंद केजरीवाल के सियासी गुरु कहे जाने वाले अन्ना हजारे ने उन्हें पत्र लिखा है। इस पत्र में अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल से कहा है कि वह दिल्ली में शराब की दुकानों को बंद कर दें। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने स्वराज पुस्तक में बड़ी-बड़ी बातें की थीं, लेकिन उनके आचरण पर उसका असर नहीं दिख रहा है। अन्ना हजारे ने अपनी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल को संबोधित करते हुए लिखा, 'आपके मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मैं आपको खत लिख रहा हूं। पिछले कई दिनों से दिल्ली सरकार की शराब नीति को लेकर जो खबरें आ रही हैं, उन्हें पढ़कर दुख होता है।'  अन्ना हजारे ने कहा कि महात्मा गांधी के 'गांव की ओर चलो' के विचार से प्रेरित होकर मैंने अपनी जिंदगी गांव, समाज और देश के लिए समर्पित की है। पिछले 47 सालों से ग्राम विकास के लिए काम कर रहा हूं और भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन कर रहा हूं। अरविंद केजरीवाल को पुराने दिन याद दिलाते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि आप हमारे गांव रालेगण सिद्धि आ चुके हैं। यहां आपने शराब, बीड़ी, सिगरेट आदि पर रोक की प्रशंसा की थी। राजनीति में आने से पहले आपने 'स्वरा

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

Image
अजय राज केवट प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस    मुंगावली,दिनाक 28/08/22 को शाम तकरीबन 4 बजे स्वदेश शर्मा बंसल न्यूज रिपोर्टर, स्वदेश न्यूज पेपर, श्रम जीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष, जिला स्तरीय अधिमान्न्य पत्रकार के बड़े भाई संतोष शर्मा पर दशरथ यादव बाबू यादव ,जगदीश यादव ,राजेंद्र यादव ,भगत यादव, प्रेम सिंह यादव, रमेश यादव ,रामेश्वर यादव ,आनंद साहू ,आदि ने जानलेवा हमला किया जैसे तैसे वह वहां से जान छुड़ा कर भाग गए और अपने भाई स्वदेश शर्मा जो कि सिंधिया का कवरेज कर रहे थे को और अपने दूसरे छोटे भाई मनोज शर्मा को बुलाया और आरोपियों से पूछने गए कि आपने इस तरीके का जानलेवा हमला क्यों किया साथ ही साथ थाना प्रभारी मुंगावली जिला अशोकनगर को भी सूचित किया और कहा कि हमारी जान खतरे में है हमें सुरक्षा के लिए फोर्स मुहैया कराई जाए मौके की नजाकत थाना प्रभारी मुंगावली को बता दी गई थी फिर भी कोई फोर्स ना भेजकर सिर्फ एक कॉन्स्टेबल घटनास्थल पर भेजा गया जो कि मूकदर्शक बनकर वीडियो बनाता रहा । दशरथ यादव के साथ उसके परिवार के सदस्यों ने मिलकर पूर्व नियोजित ढंग से हथियार से लैस होकर इन तीनों भाइयों पर और बीच-

एक जनपद एक उत्पाद में चयनित कागज उद्योग को मिलेगा बढ़ावा - जिलाधिकारी

Image
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस जनपद जालौन 30 अगस्त 2022 जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कालपी की प्रसिद्ध कागज फैक्ट्री का भ्रमण किया साथ ही उद्यमियों से बात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना, इस दौरान उद्यमियों ने सही समय पर बिजली की सप्लाई न होने की शिकायत की। जिसको गंभीरता से लेते हुए शासन को इस मामले में पत्र लिखकर समस्या का समाधान कराने व आदि समस्याओं के निदान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। तहसील कालपी का कागज उद्योग देश के साथ पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां पर हैंड मेड कागज बनाया जाता है और सरकार ने इसे एक जनपद एक उत्पाद के तहत चयनित भी किया था, जिससे इस कागज उद्योग को फिर से बढ़ाया जा सके। जिलाधिकारी ने उद्यमियों से विस्तार से चर्चा की साथ ही कागज उद्योग को किस प्रकार से गति दी जा सकती है इस पर मंथन भी किया। जिलाधिकारी को उद्यमियों ने समस्याओ से अवगत कराते हुए बताया कि कागज फैक्ट्री में समय से बिजली उपलब्ध नहीं हो रही है, साथ ही बाजार में हैंड मेड कागज की मार्केटिंग कम हो गई है।जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देशित

सिंधिया के बाद विजयवर्गीय से वीडी की मुलाकात के मायने?:सबसे बड़ा सवाल -पश्चिम बंगाल रिटर्न विजयवर्गीय को नई जिम्मेदारी कब

Image
 प्रदेश की राजनीति में गहमागहमी का दौर जारी है। रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की इंदौर में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात ने कई तरह अटकलों को हवा दी है। पितृ पर्वत पर हुई इस खास मुलाकात से राजनीतिक हलकों में सरगर्मी तेज हो गई है। विजयवर्गीय द्वारा पितृ पर्वत पर वीडी शर्मा से विधिवत पूजा-अर्चना कराने के भी कई तरह के मतलब निकाले जाने लगे हैं। सिंधिया के बाद अचानक वीडी शर्मा की इंदौर में  विजयवर्गीय से मुलाकात के क्या हैं मायने... दरअसल, सबकी नजरें कैलाश विजयवर्गीय की भावी जिम्मेदारी पर है। उन्हें अब तक कोई नया पद या जिम्मेदारी देश या प्रदेश में नहीं दी गई है। पश्चिम बंगाल का प्रभार लेने के बाद वे लगातार इंदौर लोकल पॉलिटिक्स में सक्रिय हो गए हैं। कई कार्यक्रमों में पहुंचे हैं। इस बीच उन्होंने जरूर बिहार को लेकर एक बयान दिया था, बाकी वे ज्यादा सामने नहीं आए हैं। सिंधिया जब उनके घर पहुंचे तो प्रेस कॉन्फ्रेंस अकेले सिंधिया ने ही नहीं की। विजयवर्गीय बाहर नहीं आए। हाल ही में सिंधिया ने भी विजयवर्गीय के निवास पर जाकर उनसे न केवल मुलाकात की थी बल्कि भोजन भी किया। इध

रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव, SDM सहित 28 लोग अस्पताल में भर्ती; 9 की हालत गंभीर

Image
 रुद्रपुर के आजाद नगर में गैस का रिसाव का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह हुई घटना में करीब 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। रेस्क्यू के दौरान उप जिलाधिकारी किच्छा, सीओ सिटी रूद्रपुर, इंस्पेक्टर एसडीआरएफ समेत 10 लोग रेस्क्यू के दौरान प्रभावित हुए हैं। गैस रिसाव के बाद नौ लोगों का आईसीयू में भर्ती हैं। गैस रिसाव की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ मौके के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू कार्य के दौरान एसडीआरएफ के जवान भी गैस रिसाव की चपेत में आ गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वेल्डिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाली क्लोरीन गैस के रिसाव की वजह से घटना हुई है। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में सुबह तकरीबन तीन बजे गैस का तेज रिसाव शुरू हुआ था। कबाड़ी के गोदाम में सिलेंडर रखा हुआ था, और गैस रिसाव होने के बाद वह मौके से भाग गया। एनडीआरएफ की टीम सिलेंडर को डिस्पोजल करने के लिए बुलाई गई है और सिडकुल क्षेत्र में 1 वन शक्ति मंदिर से आगे खाली मैदान पर सिलेंडर को डिस्पोजल किया जाएगा।

52 गज के ध्वज के साथ 29 साल से पैदल चल रहे संघ का अंबाजी को प्रस्थान

Image
  अहमदाबाद: संजीव राजपूत के साथ दर्शन प्रजापति  अहमदाबाद: गुजरात के बनासकांठा जिले में माता रानी अंबा का पवित्र स्थान अंबाजी है। भादरवी पूनम के मेले का अर्थ है अम्बा के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लेने का मिलनेवाला सौभाग्य। मातारानी के भक्त ठंड और गर्मी की परवाह किए बिना दिन-रात माता के चरणों में पेदल चलते हुए दूर दूर से आते है और अपनी आस्था और दर्शन से अपनी मुरादे पूरी करते है। इस मेले का बहुत ही अधिक महत्व होता है। गुजरात के अहमदाबाद के नवा वाडज में व्यासवाडी पैदल संघ आशीषभाई शर्मा और राजूभाई पटेल की योजना और समन्वय समिति के माध्यम से, पिछले 29 वर्षों से लगातार हर साल 52 गज के ध्वज के साथ अंबाजी में माता रानी के दर्शन के लिए आयोजन कर रहा है। आज यह संघ आरती और गरबा के साथ अंबाजी के लिए रवाना हुआ। इस संघ में जुड़े करीब 130 सदस्य पैदल अंबाजी पहुंचते हैं और माता की उपस्थिति में ध्वज को चढ़ाया जाता है। कोरोना के कठिन समय में भी इस संघ ने लगातार 52 गज के ध्वज को मातारानी के मंदिर पर चढ़ने की परंपरा को कायम रखा है। मातारानी के लाखों भक्त भादरवी पूनम में माँ अम्बा के दर्शन करेंगे और

राष्ट्रीय नागरी लिपि शोध संगोष्ठी तथा सम्मान का आयोजन इन्दौर मे होगा ।

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली इकाई मध्य प्रदेश के द्वारा इंदौर के शिवाजी भवन सभागृह में प्रथम राष्ट्रीय नागरी लिपि शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है समारोह में मार्गदर्शक मुख्य अतिथि डॉक्टर अशोक कुमार भार्गव आई ए एस पूर्व संभाग आयुक्त शहडोल रीवा एवं वरिष्ठ साहित्यकार भोपाल सारस्वत अतिथि डॉ. कृष्णकुमार अष्ठाना प्रधान सम्पादक देवपुत्र इन्दौर, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, अध्यक्षता श्री हरेराम वाजपेयी अध्यक्ष हिन्दी परिवार इन्दौर, स्वागत अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, विशेष अतिथि श्री विमलकुमार जैन पूर्व प्राचार्य सहित विद्वान, साहित्यकार, लेखक एवं पदाधिकारी को आमंत्रित है।  यह जानकारी नागरी लिपि परिषद मध्य प्रदेश के संयोजक डॉ प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि नागरी लिपि के संस्थापक आचार्य विनोबा भावे के जन्म दिवस 11 सितंबर को नागरी दिवस के रूप में मनाया जाने हेतु समारोह आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय संगोष्ठी विश्व मे नागरी लिपि की स्थिति रहेगा । प्रदेश मे प्रथम अव

हाथों में बांधा बिजली का तार, झाड़ू से स्विच किया ऑन, करंट लगाकर छात्र ने की खुदकुशी

Image
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक छात्र की खुदकुशी का मामला सामने आया है. सुसाइड के लिए छात्र ने बेहद ही दर्दनाक तरीका अपनाया. छात्र ने अपने दोनों हाथों पर छिला हुआ बिजली का तार बांधा, फिर प्लग में तार का दूसरा सिरा लगाकर झाडू से स्विच ऑन कर दिया. करंट लगने से छटपटाकर उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.  जानकारी के मुताबिक 20 साल के छात्र ने कुछ दिन पहले बी-फॉर्मा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. सोमवार को एडमिशन होना था. परिजनों का कहना है कि 26 अगस्त की शाम उसकी पिता से बात हुई थी. उसने पिता से सबकुछ ठीक होने की बात कही थी. शनिवार सुबह पिता ने फिर फोन लगाया, लेकिन स्विच ऑफ मिला. उन्होंने मकान मालिक को फोन किया. मकान मालिक ने बताया कि वह ड्‌यूटी पर हैं. ड्‌यूटी से जाकर देखते हैं. वह शाम को घर पहुंचे तो कुलदीप का दरवाजा अंदर से बंद मिला. आवाज देने पर भी जब वह नहीं उठा तो पुलिस को सूचना दी गईपुलिस का कहना है कि मृतक कुलदीप सिहोर जिले के बिलकिसगंज का रहने वाला था और वर्तमान में भोपाल के नीलबड़

तू इधर, उधर की बात ना कर; केजरीवाल पर अब नड्डा का अटैक, कोर्ट जाने की नसीहत

Image
 दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर मचे घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम मामले को भटका रहे हैं, वह शराब नीति पर जवाब नहीं दे रहे हैं। नड्डा ने अरविंद केजरीवाल को कोर्ट जाने की सलाह दी और कहा कि एजेंसियों को जवाब दें। त्रिपुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में नड्डा ने कहा, ''सबसे पहली बात तो यह है कि अभी तक केजरीवाल साहब ने शराब नीति पर तो जवाब दिया ही नहीं। कभी कहते हैं कि हमें अंदर करना चाहते हैं। कभी कहते हैं कि हमें तकलीफ दे रहे हैं। अरे भाई प्रदेश को घाटा हो गया। इतना बड़ा घोटाला हो गया। आंकड़ों सहित सभी ने रख दिया। तू इधर, उधर की बात ना कर, यह बता का कैसे कारवां लुटा तो लुटा कहां। आप भटका क्यों रहे हैं।'' नड्डा ने आगे कहा, ''दूसरी बात यह कानून का देश है, कानून के प्रावधान हैं, इनका इस्तेमाल कीजिए। यह बीजेपी करती है ऐसा थोड़ी ना है, आप जवाब दीजिए एजेंसी को। हर आदमी यही कहता है कि मैं पाक दामान हूं,

मध्यप्रदेश किसान सभा गाडरवारा का चौथा तहसील सम्मेलन सम्पन्न "जगदीश पटेल अघ्यक्ष एवं करणसिंह अहिरवार महासचिव चुने गये"

Image
  _________________________ मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल   _________________________ गाडरवारा ।जिला नरसिंहपुर सम्मेलन में राज्य महासचिव साथी बादल सरोज, राज्याध्यक्ष साथी रामनारायण कुररिया, एल एन वर्मा, सुम्मेरसिह ठाकुर,, लालसाहब वर्मा,करणसिंह अहिरवार, अनिशाबानो के अध्यक्षमण्डल में सम्पन्न हुआ।  सम्मेलन की शुरुआत राज्य अध्यक्ष साथी रामनारायण कुररिया द्वारा उद्घाटन भाषण के साथ शुरू हुई जिसमें उन्होंने कृषि और किसानों के सामने मौजूद संकट पर सरकार की जनविरोधी नीतियों पर प्रकाश डाला गया।उसके बाद साथी करणसिंह अहिरवार द्वारा विगत सम्मेलन से लेकर अभी तक क्या खोया क्या पाया महासचिव रिपोर्ट प्रस्तुत की।रिपोर्ट पर विभिन्न इकाइयों से आये प्रतिनिधियों में,नरेंद्र वर्मा,लीलाधर वर्मा, जगदीश मुहरिया, नन्हेलाल वर्मा,देवेंद्र वर्मा लवासर,कालूराम वर्मा, यदुराज वर्मा, गरीबदास चौधरी,तुलसीराम श्रीवास, बिश्राम वर्मा,लीलाधर बाथरे द्वारा बहस में हिस्सा लिया गया।बहस में आये सुझाव को भी शामिल किया जाएगा और बहस का जबाब दिया गया।    इसके बाद सभी साथियों ने सर्वसम्मति से हाथ उठाकर रिपोर्ट को पास किया गया।उसके बा

कांग्रेस के वो अध्यक्ष जो गांधी परिवार से नहीं रहे, जानें कितना रहा उनका सक्सेस रेट

Image
 कांग्रेस के नए अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई है, जिसके लिए बाकायदा चुनाव की घोषणा भी हो गई है. सोनिया गांधी अस्वस्थ रहती हैं और राहुल गांधी अध्यक्ष बनने के लिए तैयार नहीं हैं. ऐसी स्थिति में एक बार फिर से गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष बनने की संभावना दिख रही है. आजादी से बाद से अभी तक 18 नेता कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं, जिनमें 5 अध्यक्ष नेहरू-गांधी परिवार से रहे, जबकि 13 अध्यक्ष का गांधी परिवार से दूर-दूर तक नाता नहीं रहा. ऐसे में कांग्रेस अध्यक्षों और उनका कार्यकाल कैसा रहा. खासकर गांधी परिवार के बाहर के कांग्रेस अध्यक्षों का, आइए जानते हैं. बता दें कि 1885 में बनी कांग्रेस पार्टी के अब तक 88 अध्यक्ष रह चुके हैं, जिनमें से 18 अध्यक्ष तो आजादी के बाद बने. इस तरह कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर भले ही नेहरू-गांधी परिवार के पांच सदस्य काबिज रहे हों, लेकिन 40 साल तक उनके हाथों में ही पार्टी की कमान रही. 35 सालों तक पार्टी अध्यक्ष गांधी-परिवार से बाहर के नेता बनते रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सक्सेस रेट देखें तो 1952 से लेकर अभी तक कुल 17 लोकसभा चुनाव हुए हैं. इनमें से कांग्रेस 4 ब

जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओ को गोद भराई के साथ नौनिहालो को पोषक भोजन कराकर स्वस्थ होने की कामना की

Image
सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस जनपद जालौंन 29 अगस्त 2022 जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन कराया।  जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्र शिवपुरी, वार्ड-25 मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर के सामने में आंगनबाड़ी केन्द्र का भ्रमण किया। केन्द्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा निर्मित पोषण व्यंजनों एवं केन्द्र पर उपलब्ध बच्चों के खिलौने, पोस्टर, बैनर एवं साफ-सफाई का अवलोकन किया। तदोपरान्त मन्तशा पुष्पा, संजना, तबस्सुम एवं आशमा आदि गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा परी, राहिब, अदिबा, शिवांश एवं उमर आदि बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। उक्त कार्यक्रम के बाद केन्द्र पर निर्मित पोषण वाटिका में आंवला एवं नींबू का पौधा रोपण भी किया गया। जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर मिलने वाले ड्राई राशन के साथ-साथ गर्भवती/धात्री महिलायें, किशोरी बालिकायें एवं लाभार्थी बच्चे अपने खान-पान में अधिक से अधिक पोषण तत्वों से भरपूर हरी सब्जियों के अलावा फलों एवं दूध आदि का सेवन करे