Posts

Showing posts from December, 2023

बीजेपी की एजेंट है बंगाल कांग्रेस', टीएमसी सांसद का बड़ा आरोप

Image
  TMC Leader Kunal Ghosh On Seat Sharing Issue: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी व‍िपक्षी इंड‍िया गठबंधन दलों के बीच सीटों का बंटवारा तय नहीं हुआ है. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने रविवार (31 दिसंबर) को कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की कांग्रेस इकाई को बीजेपी का दलाल बताया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताब‍िक, टीएमसी नेता कुणाल ने दोनों के बीच बड़ा अंतर बताते हुए सीट बंटवारे के सवाल पर कहा क‍ि अभी हमारे पास इसको लेकर कोई लेटेस्‍ट जानकारी नहीं है. इस पूरी प्रक्र‍िया को टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी देख रही हैं. वह ही अंतिम निर्णय लेंगी और सही समय पर सूचित करेंगी.  'सोन‍िया-राहुल गांधी की सेंट्रल कांग्रेस में बड़ा अंतर' उन्‍होंने कहा क‍ि सोन‍िया गांधी और राहुल गांधी की द‍िल्‍ली कांग्रेस में बड़ा अंतर है. उन्‍होंने कहा कि पश्‍च‍िम बंगाल के 2021 के व‍िधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने टीएमसी को बड़ा नुकसान पहुंचाया था और उसके चुनाव की वजह से बीजेपी को फायदा हुआ था.  कांग्रेस-सीपीएम ने 2021 चुनाव में बीजेपी को पहुंचाया था फायदा'  टीएमसी नेता न

भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश यात्रा निकली , उमड़ा समाजजन, राममय हुआ नगर, राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी...

Image
 Abhinay more Prakhar news views express  आलीराजपुर। नगर में रविवार शाम को हिंदू उत्सव समिति की ओर से अयोध्या धाम से आए अक्षत कलश को लेकर यात्रा निकाली गई इसमें बड़ी संख्या में हिंदू समाज ने सहभागिता कर भगवान के जयकारे लगाए। अक्षत कलश यात्रा बस स्टेंड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर झंडा चौक स्थित श्री रामदेव जी मंदिर पर पहुंची जहां पर यात्रा का समापन हुआ। यात्रा के चलते यात्रा मार्ग पर भगवा गेट लगाकर सजाया गया । बेंड बाजों के साथ निकली कलश यात्रा में भगवान राम के भजनों का आनंद लेते हुए निकले समाज जन। जिससे पूरा नगर राममय हो गया। यात्रा में महिला,पुरुष,युवा आदि शामिल हुए। उल्लेखनीय है की आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित पूरे देशभर के साथ जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम होने है। इसके निमित्त रविवार को अक्षत कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा के चलते हिंदू समाज जन में भारी उत्साह देखने को मिला। लोग भगवा ध्वज और जय श्रीराम के जयकारों के साथ यात्रा में शामिल हुए। 22 जनवरी 2024 तक होंगे क

अमित शाह का दौरा रद्द:, CM मोहन यादव खरगोन में करेंगे विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण

Image
  भोपाल। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव खरगोन में एक जनवरी यानी सोमवार को 182 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत इंदौर संभाग के 167 करोड़ रुपये की लागत के 41 विकास कार्यों, नानकौडी बैराज, झिरन्या एवं करही बैराज भगवानपुरा लागत 7.54 करोड, भीकनगांव झिरन्या मार्ग पर 5.88 करोड लागत के नवीन पुल निर्माण, कायाकल्प योजना 2.0 अंतर्गत खरगोन जिले में दो करोड़ की लागत से सड़क निर्माण का शिलान्यास लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम नवग्रह मेला ग्राउंड पर होगा। इसके अतिरिक्त वह कानून व्यवस्था और विकास कार्यों के संबंध में संभागस्तरीय बैठक करेंगे। इसके पूर्व वह जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और अन्य गतिविधियों की जानकारी लेंगे। उल्लेखनीय है कि खरगोन से पूरे प्रदेश में साइबर तहसील व्यवस्था लागू किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, जो निरस्त हो गया है। राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर साइबर तहसील व्यवस्था को लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति

CM योगी, राम मंदिर और STF के एडीजी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, दर्ज की गई FIR

Image
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे के अगले दिन ही श्रीराम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसके साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी एसटीएफ के मुखिया अमिताभ यश को भी बम से मारने की बात कही गई है. खुद को आईएसआई से जुड़ा हुआ बताने वाले एक आरोपी ने ई-मेल के जरिए ये धमकी दी है, जिसे भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को भेजा गया है. इस मामले में लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक, भारतीय किसान मंच और राष्ट्रीय गौ परिषद से जुड़े देवेंद्र तिवारी को 27 दिसंबर को दोपहर 2:07 पर एक ई-मेल मिला. इसमें आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए आरोपी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को बम से उड़ाने की धमकी दी है. ई-मेल भेजने का वाले का नाम जुबेर हुसैन (खान) बताया जा रहा है. उसका कहना है कि वो आतंकवादी संगठन आईएसआई से जुड़ा हुआ है. वो इन तीनों लोगों की वजह से परेशान है. इस संबंध में देवेंद्र तिवारी ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया था, जिसमें उ

शिवराज बोले- गिलहरी की तरह देता रहूंगा अपना योगदान, कार्यकर्ता बनकर करूंगा मोहन सरकार का सहयोग

Image
 पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का मिशन है, और मैं उस मिशन का कार्यकर्ता हूं, इसलिए उसे मिशन को पूरा करने में जहां जितनी उपयोगिता होगी गिलहरी की तरह अपना मैं योगदान देता रहूंगा। लेकिन इसके साथ-साथ सामाजिक सरोकार भी मेरे मिशन है। डॉक्टर मोहन यादव और उनकी पूरी टीम को एक कार्यकर्ता और नागरिक के नाते मैं सदैव सकारात्मक सहयोग करता रहूंगा। पार्टी के कार्यकर्ता के नाते मेरा तो यह लक्ष्य रहेगा कि पार्टी के साथ मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी जीते। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में हम दिन-रात अपने आप को झोंक कर काम करेंगे। शिवराज ने कहा कि मेरा विश्वास है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, इस नए साल में भी भारत की प्रगति और विकास का नया अध्याय लिखेगा। न केवल देश की प्रगति होगी, बल्कि जनता के कल्याण में भी गरीबों के कल्याण में भी, मोदी जी ऐतिहासिक काम करेंगे और पूरी दुनिया को भी दिशा दिखाने का काम होगा। एक कार्यकर्ता के तौर पर मोहन सरकार को सहयोग  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मन की बात के 108 वें एपिसोड का जीवंत प्रसारण एवं परिसंवाद हुआ विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में

Image
   भारत का इनोवेशन हब बनना इस बात का प्रतीक है कि हम रुकने वाले नहीं हैं – प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी   विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन एवं टास्क इंटरनेशनल सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी रिसर्च के मध्य एमओयू किया गया विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के शलाका दीर्घा सभागार में माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी द्वारा मन की बात के 108 वें एपिसोड का जीवंत प्रसारण एवं परिसंवाद का आयोजन किया गया। प्रत्येक मास के अंतिम रविवार को इस महत्वपूर्ण रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के नागरिकों को संबोधित करते हैं। विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में दिनांक 31 दिसम्बर, रविवार को प्रातः 10 बजे शलाका दीर्घा सभागार में हुए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन का जीवंत प्रसारण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सुधीजनों ने सुना। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत का इनोवेशन हब बनना इस बात का प्रतीक है कि हम रुकने वाले नहीं हैं। भारत का सामर्थ्य बहुत प्रभावी है और हमें अपने ग्लोबल इनोवेशन और पेटेंट्स से संकल्

मुख्यमंत्री मोहन यादव की पुलिस ने उतरवाए 27,000 लाउडस्पीकर; CM बनते ही दिया था कार्रवाई का निर्देश

Image
  भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 13 दिसंबर को शपथ लेने के बाद पहला आदेश निर्धारित मापदंड से अधिक ध्वनि करने वाले विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध कार्रवाई का दिया था। पुलिस ने बीते 17 दिनों में पूरे प्रदेश में तेज आवाज से बजने वाले 27,000 लाउडस्पीकर हटवा दिए, पुलिस को यह पता नहीं है कि हटाए गए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के आवाज की तीव्रता मापदंडों से अधिक थी या नहीं। यह जरूर राहत देने वाली बात रही कि आपसी सहमति से प्रदेश भर में सारी कार्रवाई हुई, जिससे कहीं भी विवाद की स्थिति नहीं बनी। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर मुख्यमंत्री के इस निर्णय की चर्चा भी हुई। दरअसल, इस काम में लगे पुलिसकर्मी अपने मोबाइल पर ध्वनि की तीव्रता मापने वाले एप इंस्टाल कर इसे माप रहे हैं पर यह नहीं कहा जा सकता कि इसके आंकड़े कितने विश्वसनीय हैं। कार्रवाई के लिए बनने वाले उड़नदस्ता में प्रदूषण नियंत्रण मंडल के विज्ञानियों को भी रहना था पर कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण वह पुलिस-प्रशासन के साथ नहीं जा रहे हैं।कितनी है नोइज मीटर की कीमत? प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों ने बताया कि आवाज क

संदीप यादव बने जनसंपर्क आयुक्त,एमपी में कई आईएएस अधिकारियों के तबादले

Image
  भोपाल। मध्य प्रदेश में रविवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। 10 IAS अफसरों के दबादले किए गए हैं और 4 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को उज्जैन जिले का कलेक्टर बनाया गया। जबकि उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम को उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग बनाया गया। नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल कलेक्टर बनाया गया। उज्जैन नगर निगम कमिश्नर रौशन कुमार सिंह को स्मार्ट सिटी भोपाल का सीईओ बनाया गया। जबलपुर नगर निगम कमिश्नर स्वप्निल वानखेड़े को वित्त विभाग का सह आयुक्त बनाया गया है। जबकि, प्रीतियादव को कमिश्नर नगर निगम जबलपुर बनाया गया। आयुक्त जनसंपर्क बने संदीप यादव मुख्यमंत्री के सचिव और आयुक्त जनसंपर्क की जिम्मेदारी निभा रहे विवेक पोरवाल को हटाकर उन्हें प्रमुख राजस्व आयुक्त बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें आयुक्त भू-अभिलेख की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं प्रमुख राजस्व आयुक्त संदीप यादव को आयुक्त जनसंपर्क की जिम्मेदारी सौंपी‌ गई है। वह विमानन विभाग के सचिव भी रहेंगे।

क्या बिहार की राजनीति में होने वाला है बड़ा खेल? लालू यादव से मिलने पहुंचे विधानसभा स्पीकर, हलचल हुई तेज

Image
बिहार में बदलाव की अटकलों के बीच सियासी हलचल बढ़ गई है. विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी लालू यादव से मिले. पटना में राबड़ी आवास पर मुलाकात हुई. कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप भी बैठक में मौजूद रहे, उधर बिहार में जेडीयू-आरजेडी में दरार की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. गिरिराज ने कहा कि लालू यादव के चक्रव्यूह में नीतीश कुमार फंस चुके हैं, नीतीश की सीएम की कुर्सी जाने वाली है', लालू यादव तेजस्वी को सीएम बनाएंगे और ये सब 14 जनवरी के पहले हो जाएगा. पटना: जेडीयू में हुए बड़े बदलाव के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने के बाद आरजेडी और जेडीयू के बीच खटास बढ़ गई है। चर्चाओं के बीच रविवार को बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी राबड़ी देवी आवास पहुंचे और आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मुलाकात किए। इस दौरान मंत्री तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। कयास लगाया जा रहा है कि महागठबंधन की सरकार में कुछ भी ठीक नहीं

राम से नफरत तो पाकिस्तानी भी नहीं करते', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी नेताओं को दी ये सलाह

Image
  आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि राम के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है. राम के बिना भारत के लोकतंत्र की कल्पना भी संभव नहीं है. राम हैं तो भारत है. राम कण कण में व्याप्त है. नई दिल्‍ली: आचार्य प्रमोद कृष्‍णम ने विपक्षी नेताओं को नसीहत दी है। उन्‍होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नफरत करने में कुछ लोग अपना सत्‍यानाश करने में लगे हैं। पीएम का विरोध करना ठीक है। उनके फैसलों की आलोचना करने में भी बुराई नहीं है। लेकिन, नफरत सही नहीं है। लोकतंत्र में इसकी गुंजाइश नहीं है। इसी निगेटिविटी के चक्‍कर में लोगों ने बनी बनाई सरकारों को गिराया है। लोकतंत्र में स्‍वस्‍थ आलोचना की जगह है। निगेटिविटी की नहीं। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राम मंदिर का भी जिक्र किया। उन्‍होंने राम का विरोध करने वाले को नास्तिक बताया। प्रमोद कृष्‍णम ने कहा कि राम मंदिर का उद्घाटन समूचे देश का उत्‍सव है। जिन लोगों को भी राम मंदिर के उद्घाटन पर जाने का निमंत्रण मिला है, उन्‍हें वहां जरूर जाना चाहिए। यह सौभाग्‍य होगा। निमंत्रण ठुकराना दुर्भाग्‍य की बात होगी।आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राम भ

जैड आर यू सी सी मेंबर ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, रेल यात्रियों की परेशानियों को जाना

Image
 Abhinay more Prakhar news views express  भोपाल।जैड आर यू सी सी मेंबर सुनील आचार्य ने भोपाल रेलवे स्टेशन का भृमण कर रेल यात्रियों के प्रयोग में आने वाले शौचालयों, लिफ्ट, एक्सलेटर आदि का जायजा लिया, पानी साफ सफाई व्यवस्था को भी जाना। जैड आर यू सी सी मेंबर सुनील आचार्य ने बताया कि पूर्व से वर्तमान में काफी सुधार स्टेशन पर देखने मिला, वही जैड आर यू सी सी मेंबर सुनील आचार्य ने बैंडरो को छोटे मग में चाय विक्रय करते देखा की बैंडरो के पास परिचय पत्र ही नही पाये गये, पूछा तो भाग गये। एक अवैध बैंडर का फोटो खीच के भोपाल डी सी आई के व्हाट्सअप पर भेज कार्यवाही हेतू वार्तालाप की। वही जैड आर यू सी सी मेंबर सुनील आचार्य ने रेल यात्रियों को भोजन बन रहे भोजनालय को भी देखा, जहां देखा भोजन बनाने वाले और खाना पैक करने वाले कर्मचारी हाथो में दस्ताने और सिर पर सेफ्टी केप नही लगाये हुये थे। जैड आर यू सी सी मेंबर सुनील आचार्य ने मेनेजर को बुलाकर बताया कि खाना सुरक्षा हेतू इनको प्रयोग में लाये,जैड आर यू सी सी मेंबर सुनील आचार्य ने प्रत्येक प्लेटफार्म पर जाकर यात्रियों से जुड़ी सभी सुविधाओं का जायजा लिया। सभी प

न दूरी है न खाई है, मोदी हमारा भाई है…’ मुस्लिम महिलाओं के लिए बीजेपी ने शुरू किया अनोखा अभियान

Image
 आगामी लोकसभा चुनाव में मुस्लिम महिलाओं को अपने पाले में लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का अल्पसंख्यक मोर्चा 2 जनवरी से उत्तर प्रदेश के सभी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 'शुक्रिया मोदी भाईजान' नामक एक विशेष अभियान शुरू करेगा. इस अभियान के तहत मोर्चा हर लोकसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसमें कम से कम 1,000 मुस्लिम महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. नई दिल्लीः आगामी लोकसभा चुनाव में मुस्लिम महिलाओं को अपने पाले में लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का अल्पसंख्यक मोर्चा 2 जनवरी से उत्तर प्रदेश के सभी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 'शुक्रिया मोदी भाईजान' नामक एक विशेष अभियान शुरू करेगा. इस अभियान के तहत मोर्चा हर लोकसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसमें कम से कम 1,000 मुस्लिम महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.  मुस्लिम महिला मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास मुस्लिम महिला मतदाताओं को रिझाने की इस योजना की टैगलाइन 'ना दूरी है ना खाई है, मोदी हमारा भाई है' रखी गई है. उत्तर प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली न

सीएम यादव साल 2024 की पहली जनसभा खरगोन नवग्रह मेला मैदान में करेंगे.

Image
  Bhopal,राज्य के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को सीएम बनने के बाद पहली बार खरगोन का दौरा करेंगे। सीएम शहर के नवग्रह मेला मैदान में मंचीय सभा को संबोधित करेंगे और फिर जन आभार यात्रा निकलेगी। सीएम यहां कॉलेज, अस्पताल व विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण भी कर सकते हैं। संभावित दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गई है। गुरुवार को दोपहर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अफसरों के साथ बैठक करते हुए अलर्ट रहने व पूर्व तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। खरगोन. मुख्यमंत्री मोहन यादव खरगोन को बहुत बड़ा न्यू ईयर गिफ्ट देने जा रहे हैं. वे यहां 180 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. उनके पहले खरगोन दौरे को लेकर प्रशासन की तैयारी व्यापक स्तर पर चल रही है. सीएम यादव साल 2024 की पहली जनसभा खरगोन नवग्रह मेला मैदान में करेंगे. इसी के साथ वे यहां से लोकसभा चुनाव का शंखनाद भी करेंगे. करीब 30 से 40 हजार लोगों की मौजूदगी में सीएम मोहन यादव भगवान नवग्रह मेले का भी भूमिपूजन करेंगे. वे 1 जनवरी को 12:30 बजे यहां पहुचंगे. यहां आते ही वे हैलिपेड से

'तहरीक-ए-हुर्रियत' पर सरकार ने लगाया बैन, J-K में इस्लामिक शासन लागू करने के लिए साजिश रचने का आरोप

Image
  अमित शाह ने लिखा, 'पीएम नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति के तहत कोई भी व्यक्ति या संगठन अगर भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा तो उसे नेस्तानाबूत कर दिया जाएगा।'सरकार ने जम्मू कश्मीर के संगठन तहरीक ए हुर्रियत पर प्रतिबंध लगा दिया है। यूएपीए (Unlawful Activities prevention act (UAPA)) कानून के तहत यह कार्रवाई की गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह जानकारी दी। गृहमंत्री ने बताया कि यह संगठन गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल है और जम्मू कश्मीर को भारत से अलग करके राज्य में इस्लामिक शासन स्थापित करना चाहता है। तहरीक ए हुर्रियत का गठन भारत के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैलाने और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया गया था।  गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर साझा किए एक पोस्ट में बताया कि 'तहरीक ए हुर्रियत, जम्मू कश्मीर को यूएपीए के तहत गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति के तहत कोई भी व्यक्ति या संगठन अगर भारत विरोधी गतिविधियों

कई सांसदों और मंत्रियों के कटेंगे टिकट, लोकसभा चुनाव में भी चौंका सकती है बीजेपी!

Image
लोक सभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. विपक्षी एकता और एकजुटता की संभावनाओं के बीच भाजपा देशभर में अपने वर्तमान सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर फिर से चुनाव जीत सकने वाले सांसदों की लिस्ट को अंतिम रूप देने में जुटी है.   लोकसभा चुनाव करीब है और बीत रहे इस पूरे साल (2023) में बीजेपी ने खास तौर पर अपने पैटर्न में बदलाव के प्रयास किए हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण तीन राज्यों में मुख्यमंत्रियों के नामों से लिया जा सकता है। अब ऐसा माना जा रहा है कि 2024 में पार्टी नए अंदाज में नजर आएगी। फिलहाल बीजेपी की नजरें तीसरी बार लोकसभा चुनाव में फतह हासिल करने पर है। लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की गतिविधियों नजर रख रहे एक नेता कहते हैं,“इस बार कई मौजूदा सांसदों का टिकट कट सकता है, कुछ केंद्रीय मंत्री भी खाली हाथ रह सकते हैं और ऐसा भी हो सकता है कि किसी सीएम को भी मैदान में उतार दिया जाए।" हो सकते हैं बड़े बदलाव बीजेपी के एक अंदरूनी सूत्र के मुताबिक अगर बीजेपी जीतती है तो नए मंत्रिपरिषद पर कड़ी नजर रखनी होगी क्योंकि कुछ पुराने चेहरों की छुट्टी हो सकती है और नए लोगों को मंत्रालय

सीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान का निरीक्षण किया

Image
  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल का अवलोकन किया।  भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान ,भोपाल का अवलोकन किया।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने संस्थान के पुस्तकालय, बैठक कक्ष, लेक्चर हॉल और अन्य कक्षों का निरीक्षण कर संस्थान की कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य सचिव वीरा राणा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह और संस्थान के एडिशनल सीईओ लोकेश शर्मा उपस्थित थे।

IIT-BHU की छात्रा से गैंगरेप के तीनों आरोपी अरेस्ट:सभी BJP IT सेल के मेंबर; गन पॉइंट पर कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया था

Image
  वाराणसी: आईआईटी बीएचयू के ‘निर्भया’ के गुनहगारों को दो महीने बाद वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी गिरफ्तारी के बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया है. यह तीनों आरोपी कथित तौर पर एक राष्ट्रीय पार्टी के आईटी सेल के पदाधिकारी बताए जा रहे हैं. इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उन्होंने इस घटना के समय ही यह कहा था कि इस पूरे घटना के तार एक राष्ट्रीय पार्टी से जुड़े है. लेकिन उस वक्त जब मैंने इस बात को कहा तो उस पार्टी के इशारे पर कार्यकर्ताओं ने मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज करा दिया. लेकिन अब पूरा सच सामने आ गया है. क्या था पूरा मामला? गौरतलब है कि आइआइटी बीएचयू की छात्रा के बयान के बाद पुलिस ने मामले में सामूहिक दुष्कर्म की धारा जोड़ी थी. शुरुआत में छेड़खानी की बात सामने आई थी. घटना के आठवें दिन पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज किया गया था जिसके आधार पर 376 डी की नई धारा जोड़ी गई थी. बीएचयू और आइआइटी कैंपस में इस घटना के विरोध में बड़ा आंदोलन भी हुआ था. राजनैतिक दल से जुड़ाव पर जांच जारी जानकारी के मुताबिक, बीती रात वाराणसी पुलिस ने आईआईटी बीएचयू में छात्रा से गैंगरेप और अश्लील वी

कैट ने प्रधानमंत्री मोदी से 22 जनवरी को राम राज्य दिवस एवं राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने का आग्रह किया

Image
 Prakhar news views express surat  सूरत,कनफ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को आज एक ज्ञापन भेज कर आग्रह किया है कि भारतीय इतिहास के सबसे महान क्षणों में से एक, आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर के अभिषेक और उद्घाटन को सदैव जीवंत रखने के लिए इस दिन को *राम राज्य दिवस* घोषित किया जाए तथा प्रत्येक वर्ष 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया जाए।  प्रधानमंत्री  मोदी को भेजे एक ज्ञापन में कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम निस्संदेह भारत के सबसे महान राजा हैं जिनके शासन में भारत के लोग न केवल समृद्ध और स्वस्थ हुए बल्कि धर्म और भाईचारे में गहरी आस्था भी स्थापित हुई। वह काल भारत के स्वर्णिम सनातन इतिहास के महानतम कालों में से एक माना जाता है और चूँकि 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है, इसलिए उस दिन को राम राज्य की स्थापना का दिन मानते हुए इस दिन को राम राज्य दिवस घोषित किया जाना देशवासियों की आकांक्षाओं का सम्मान होगा।  भरतिय

नई सरकार में हाशिए पर पुराने माननीय, वसुंधरा राजे खेमे को लेकर सियासी चर्चा

Image
  भजनलाल मंत्रिमंडल में वसुंधरा खेमे को नहीं मिली तरजीह, लोकसभा चुनावों को देखते हुए बदल रहे समीकरण जयपुर. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की जीत के साथ पार्टी के अंदर की खेमेबाजी को लेकर अटकलें काफी दिनों तक चली थी. मुख्यमंत्री का चेहरा तय होने के साथ ही यह भी साफ हो चला था कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ही प्रदेश के महत्वपूर्ण फैसलों में अपना दखल रखेगा, लेकिन जिस तरह से तीन हफ्ते से ज्यादा वक्त के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार टलता गया, उसके बाद एक बार फिर धड़ेबंदी को लेकर बीजेपी की ओर सब की निगाहें उठने लगी थी. माना जा रहा था कि वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर होने के बाद पार्टी उनके समर्थक नेताओं के जरिए संतुष्ट कर सकती है और राजे के करीबी माने जाने वाले नेताओं को भजनलाल मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. खास बात यह है कि इन नेताओं की फेहरिस्त में तजुर्बे वाले और सदन को चलाने वाले अनुभवी नेता भी शामिल थे. इनमें मालवीय नगर से जीत कर आए आठवीं बार के विधायक कालीचरण सराफ और छबड़ा से जीते हुए सात बार के विधायक प्रताप सिंह सिंघवी भी शामिल है. दोनों ही नेता वसुंधरा राजे के साथ मंत्र

सीएम मोहन यादव के पास ही सरकार चलाने का पूरा कंट्रोल, शहर का विकास कैलाश विजयवर्गीय तो गांव का प्रह्लाद पटेल के जिम्मे

Image
  मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल विस्तार के 5 दिन बाद मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो गया है। कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन और प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मिला है। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को वित्त, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गृह, जनसंपर्क और सामान्य प्रशासन विभाग अपने पास रखा है।उत्तर प्रदेश की तरह मध्य प्रदेश में भी दो डिप्टी सीएम का फॉर्मूला लागू करने के बाद अब मंत्रियों को विभाग बंटवारे में भी यूपी का फॉर्मूला नजर आया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गृह विभाग अपने पास रखा है। यूपी में क्राइम कंट्रोल की वजह भी इसे ही माना जाता है। डॉ. मोहन कैबिनेट के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय को उनकी च्वाइंस के अनुसार नगरीय विकास एवं प्रशासन विभाग का मंत्री बनाया गया है। पिछली सरकार में यह विभाग सीएम के करीबी पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के पास था। शहरी विकास का जिम्मा इसी विभाग पर हैं। भोपाल और इंदौर में मेट्रो का काम चल रहा है। व

भगवान का जब बुलावा आता है तभी दर्शन होते हैं : प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने पर बोले अखिलेश

Image
  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने को लेकर जवाब दिया है। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा बयान देने पर भी जवाब दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने के सवाल पर कहा कि हम सभी लोग उस परंपरा को मानते हैं कि जब भगवान बुलाते हैं तभी दर्शन होते हैं। उन्होंने कहा कि घर से भगवान के दर्शन करके निकलते हैं। सीढ़ी उतरते ही भगवान के दर्शन होते हैं। दरवाजा खोलते ही भगवान के दर्शन होते हैं। अब आप ही बताइए कि किस भगवान के दर्शन करने जाऊं। गुरुवार को सपा मुख्यालय में समाजवादी महिला सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में अखिलेश यादव ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों पर उन्होंने कहा कि ये भाजपा वालों से पूछना चाहिए क्योंकि वे भाजपा में पांच साल रहे। आखिरकार उनके दल में रहकर उन्होंने इस तरह के बयान क्यों नहीं दिए फिर बोले कि ये उनके व्यक्तिगत विचार हैं। सपा सभी धर्मों का सम्मान करती है।

सीएम मोहन यादव संत सिंगाजी धाम पहुंचे , प्रदेशवासियों के कल्याण व मंगल की कामना की

Image
 MP News: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को खंडवा जिले के संत सिंगाजी धाम पहुंचे थे, जहां उन्होंने निमाड़ के प्रसिद्ध संत सिंगाजी की समाधि के दर्शन किए और वहां पूजा-अर्चना कर सभी प्रदेशवासियों के कल्याण तथा मंगल की कामना की। मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश में हुए मंत्रिमंडल के गठन के बाद मंत्रियों को विभागों का बंटवारा करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका यह नया मंत्रिमंडल जनता को समर्पित है, और उनके सभी 28 मंत्री अगले 5 साल डटकर काम करेंगे और प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीएम पद की शपथ लेने के बाद पहली बार खंडवा जिले के प्रवास पर थे। शनिवार शाम खंडवा के संत सिंगाजी धाम पहुंचे मुख्यमंत्री यादव ने सिंगाजी महाराज की समाधि के दर्शन किए और यहां पर उन्होंने मंदिर में दर्शन के बाद मत्था ठेका, वहीं आरती और पूजन कर सिंगाजी महाराज का आशीर्वाद भी मांगा। साथ ही सीएम डॉ यादव ने पुण्य सलिला माँ नर्मदा जी की आरती कर सभी नागरिकों के जीवन में सुख-समृद्धि तथा खुशहाली हेतु प्रार्थना भी की। लिस्ट भोपाल में देकर आए हुए हैं इसके ब

सिंधिया समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने बनाई गजक, मजदूरों के साथ दमादम चलाए हाथ

Image
 MP Cabinet Minister Video: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर चिर-परिचित अंदाज में नजर आए. 30 दिसंबर को वे विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकले. इस दौरान किला गेट पर जब उन्होंने लेबर को गजक बनाते देखा तो खुद भी वहीं बैठ गए. उन्होंने भी दे दनादन हाथ चलाए और गजक बनाई. दरअसल, वे निरीक्षण के लिए निकले थे, इस दौरान श्रमदान के मकसद से उन्होंने कारीगरों के साथ गजक कूटा. उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले तोमर ग्वालियर से विधायक हैं. मोहन कैबिनेट में उन्हें मंत्री बनाया गया है. दरअसल, अभी तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है, ऐसे फ्री समय में तोमर के गजक कूटने का वीडियो चर्चाओं में है. प्रद्युम्न सिंह तोमर अक्सर नाले की सफाई करते, बिजली के खंबे पर चढ़कर तारों से झाड़ियां हटाते, सड़कों को साफ करने का काम कर सुर्खियों में बने रहते हैं. शुक्रवार को मंत्री तोमर सिविल हॉस्पिटल हजीरा पहुंचकर अपने हाथों से सफाई करते नजर आए. गंदगी को साफ करने के बाद उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और सफाई कर्मियों से न

MP की राज्यमंत्री राधा सिंह की फिसली जुबान, खुद को बताया मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री

Image
  MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) की सरकार बनने और मोहन यादव (Mohan Yadav) कैबिनेट का विस्तार होने के बाद मंत्रियों का उनके क्षेत्र में लगातार स्वागत कार्यक्रम और प्रवास कार्यक्रम चल रहा है. सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुई राधा सिंह (Radha Singh) को पार्टी ने राज्य मंत्री बनाया. इसके बाद उनका उनके गृह क्षेत्र में प्रवास कार्यक्रम हुआ. जहां बीजेपी के जिला कार्यालय को उन्होंने संबोधित किया. लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान उनकी जुबान लड़खड़ा गई और भाषण भूल गईं. वह बार-बार अपने भाषण को ठीक करती नजर आईं. इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.  दरअसल, राधा सिंह ने कहा, ''अंतिम पंक्ति में खड़ी आदिवासी महिला को पार्टी ने मुख्यमंत्री बनाया.'' इतना कहने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि उन्होंने कुछ गलत कहा है. फिर उन्होंने सुधार करके कहा, ''पार्टी ने आदिवासी महिला को प्रधानमंत्री बना दिया.'' उन्हें फिर अहसास हुआ कि वह फिर गलत बोल गई हैं.   पूर्व मंत्री जगन्नाथ सिंह की बहू हैं राधा सिंह राधा सिंह सिंगरौली जिले के चितरंगी विधानसभा

मंत्री विश्वास सारंग बीमार, अस्पताल में भर्ती:मंत्री तुलसी सिलावट और पूर्व सांसद प्रभात झा हालचाल जानने पहुंचे

Image
  मंत्री विश्वास सारंग को तबीयत खराब होने की वजह से राजधानी के बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे गुरुवार रात को एडमिट हुए हैं। उन्हें यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन हुआ है। सारंग का स्वास्थ्य खराब होने सूचना मिलने पर मंत्री तुलसी सिलावट और पूर्व सांसद प्रभात झा उन्हें देखने पहुंचे, और कुशल क्षेम पूछी। साथ ही चिकित्सकों से उपचार को लेकर चर्चा की।

मंत्री करण सिंह वर्मा का बयान,रोटी टिफिन में लेकर जाएंगे और.अपनी रोटी खाएंगे

Image
  सीहोर: मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ले ली है। उन्हें अभी विभाग नहीं मिले हैं लेकिन अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। इस बीच कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वह सीहोर पहुंचे थे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकारी कर्मियों को चेताया है। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा है कि मैं न खाऊंगा और न खाने दूंगा। अपनी रोटी खाऊंगा। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दरअसल, जिले के इछावर विधानसभा से विधायक करण सिंह वर्मा कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद इछावर पहुंचे थे। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए करण सिंह वर्मा ने कहा कि लोकसभा का चुनाव अब आ गया है। फिर देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनना चाहिए। हर व्यक्ति को चुनाव लड़ना है। मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा। वहीं, करण सिंह वर्मा ने आगे कहा कि मैं मंत्री नहीं, मेरा हर कार्यकर्ता मंत्री है, किसी को कोई भी जवाबदारी मिले, उसे छोटा मत समझना। मुझे सबसे पहले मंडल उपाध्यक्ष सुराणा जी ने बनाया, काम करता रहा, मेहनत करता रहा फिर चुनाव लड़ाया, हर कार्यकर्ता का सम्मान हुआ। इसके साथ ही

सीएम पद की रेस में थे बाबा बालकनाथ, मंत्री पद भी नहीं मिला, इन 3 भगवाधारियों को किया गया नजरअंदाज

Image
  पहले CM अब मंत्री बनने की रेस में भी पिछड़ गए बाबा बालकनाथ, सामने आई ये वजह Rajasthan Cabinet Expansion: बाबा बालकनाथ पहले सीएम बनने की दौड़ में शामिल थे. अब वह मंत्री बनने की रेस से भी पिछड़ गए हैं. क्योंकि हाल में गठित हुई कैबिनेट में उनका नाम नहीं आया. बताया जा रहा है कि कैबिनेट में संतुलन बनाने के चक्कर में किसी भी संत को मंत्री नहीं बनाया गया. वहीं कुछ सियासी जानकार मान रहे हैं कि बाबा बालकनाथ मीडिया ट्रायल के शिकार हो गए. जयपुर: राजस्थान में भजन लाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है। कुल 22 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। इसमें 12 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 5 राज्य मंत्री हैं। हैरानी की बात ये है कि भजन लाल सरकार में बाबा बालकनाथ समेत 3 भगवाधारियों में से एक को भी जगह नहीं दी गई है। जबकि बाबा बालकनाथ तो सीएम पद की रेस में भी थे। सियासी गलियारों में चर्चारों का बाजार गरम सियासी गलियारों में इस बात की खूब चर्चा है कि भजन लाल सरकार में बाबा बालकनाथ, महंत प्रतापपुरी और बाल मुकुंदाचार्य को कोई जगह नहीं दी गई है। चुनाव के बाद ये तीनों ही नेता खूब चर

मेडिकल ऑफिसर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या- जांच में जुटी पुलिस

Image
  टीकमगढ़: मध्‍य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के नगर परिषद जतारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सीनियर मेडिकल ऑफिसर ने शनिवार दोपहर अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्‍महत्‍या कर ली। जिस वक्त डॉक्‍टर को इस घटना को अंजाम दिया उस समय उसके घर पर कोई नहीं था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, मामला जिले के जतारा का है। यहां सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में पदस्‍थ डॉक्‍टर सुरेश शर्मा ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे वह अपने घर पर थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी लाइसेंसी 315 बोर राइफल खुद को गोली मार ली। घटना की खबर फैलते ही डॉक्टर शर्मा के मकान पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मोहल्ले वालों ने तत्काल घटना की सूचना जतारा थाना पुलिस को दी। कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे एफएसएल टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच करने के बाद घटनास्थल को सील कर दिया है। घटना के वक्त वहां मौजूद मरीजों व डॉक्टर सुरेश की पत्नी के बयान लिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि डॉ शर्मा लंबे समय से कैंसर बीमारी से परेशान थे। उनकी कोई संतान नहीं थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है

मध्यप्रदेश में विभागों का हुआ बंटवारा, जानें किस मंत्री को मिला कौन सा मंत्रालय

Image
  भोपाल. मध्य प्रदेश के मंत्रियों के विभाग करीब-करीब तय हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों को विभाग का बंटवारा हो गया है. अब महज औपचारिकता शेष रह गई है. राज्यपाल मंगू भाई पटेल के रात तक भोपाल आते ही विभागों पर मुहर लग जाएगी. सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने पास बड़े विभाग रख सकते हैं. वे अपने पास परिवहन, जनसंपर्क, महिला एवं बाल विकास विभाग रख सकते हैं. मंत्रियों को फोन करके उनके विभाग बता दिए गए हैं. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को गृह और वित्त विभाग, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को स्वास्थ्य विभाग, इंदर सिंह परमार को उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग, प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, संपतिया उईके को तकनीकि शिक्षा एंव कौशल विभाग, कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन विभाग, विश्वास सारंग को खेल विभाग दिया  है. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री मोहन यादव खंडवा के हनुमंतिया पहुंचे हैं. इस दौरान मंत्रिमंडल को लेकर उन्होंने कहा कि नई सरकार के नए मंत्रिमंडल की सूची देने के बाद, जनता को समर्पित करने के बाद, ये नया मंत्रिमंडल जनता की सेवा का नया संकल्प लेगा. 28 मंत्रियों को अलग-अ

गणतंत्र दिवस परेड: दिल्‍ली-पंजाब की झांकियां खारिज होने पर AAP और BJP आमने-सामने, केंद्र पर बदला लेने का आरोप

Image
 नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर इस बार भी दिल्ली की झांकी नहीं दिखेगी। दिल्ली के साथ पंजाब की भी झांकी परेड का हिस्सा नहीं होगी। परेड से दिल्ली और पंजाब की झांकी रिजेक्ट होने के बाद अब सियासत भी शुरू हो गई है। गणतंत्र दिवस परेड के लिए पंजाब की झांकी को स्वीकार नहीं करने पर आम आदमी पार्टी (AAP) के 'गंदी राजनीति' के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान इस मामले पर 'बेशर्मी से झूठ' बोल रहे हैं. इस बीच, AAP ने कहा कि भाजपा सरकार 'बदला' लेने की कोशिश कर रही है. सौरभ भारद्वाज ने बताया दुर्भावना से प्रेरित दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गणतंत्र दिवस समारोह में दिल्ली की झांकी को शामिल करने की स्वीकृति नहीं मिलने को दुर्भावना से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की झांकी को केंद्र सरकार बार-बार रद्द कर देती है। उनके अनुसार भाजपा का यह कहना कि झांकी को स्वीकृति देना या ना देना झांकी के विषय पर निर्भर करता है, यह बयान ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि झांकी की थीम केंद्र सरकार देती है और इसको लेकर कोई प्रतियोगिता नहीं होती।

शुक्रिया मोदी भाईजान' अभियान पर दिग्विजय सिंह का तंज, पूछा- क्या वाकई में BJP बदल रही है?

Image
  आगामी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए लखनऊ में भाजपा लगातार तीन दिनों तक सभी मोर्चों, जिलाध्यक्षों, क्षेत्रीय अध्यक्षों, विस्तारकों के साथ बैठक की गई। 2024 को लेकर मेगा प्लान तैयार किया। बैठक में पार्टी ने सभी मोर्चों को बड़ी जिम्मेदारी दी। खास करके मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए मुस्लिम मोर्चा को जिम्मेदारी दी गई। Digvijay Singh Post: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां इस समय अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं तो वहीं दिग्विजय सिंह अपने एक्स के हैंडल पर उन्हें लेकर एक ऐसी पोस्ट कर रहे हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. दिग्विजय सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक ओर नया अभियान शुरू करने जा रहे हैं, जिसका नाम है शुक्रिया मोदी भाईजान. इस अभियान पर सवाल खड़े करते हुए दिग्विजय सिंह बताते हैं कि क्या ये वोट बैंक की पॉलीटिक्स नहीं है. दिग्विजय सिंह अपनी पोस्ट में लिखते हैं कि 'अब बीजेपी और पीएमओ इंडिया जय श्री राम से शुक्रिया मोदी भाई जान कह रही है. क्या वाकई में भाजपा बदल रही है. क्या यह वोट ब

स्मृति ईरानी बोलीं- नाला तक नहीं बनवा पाए राहुल गांधी:15 साल पहले गेस्ट हाउस बनवा लिया, चौराहे पर पानी भरता है यह नहीं दिखा

Image
  अमेठी (उप्र) केंद्रीय महिला बाल विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे 15 साल तक यहां से सांसद रहे लेकिन अमेठी के विकास के लिए नहीं सोचा। केवल मुंशीगंज में अपना गेस्ट हाउस बनाया। मुंशीगंज में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जब ग्रामीणों ने पानी निकासी के लिए नालों के निर्माण का मुद्दा रखा तो स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे तो अभी साढ़े चार साल (सांसद चुने जाने के) हुए हैं, लेकिन यहां से 15 साल तक राहुल गांधी सांसद रहे पर उनके द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ईरानी ने आरोप लगाया, ‘‘विकास के विषय में उन्होंने (राहुल गांधी) सोचा ही नहीं, केवल मुंशीगंज में अपना गेस्ट हाउस बनाया। दस साल तक केंद्र में उनकी सरकार रही पर अमेठी के विकास पर सोचा तक नहीं। यहां केवल कागज पर काम होते रहे।’’ स्मृति ने राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी तो अमेठी में ठीक से एक नाला भी नहीं बनवा पाए।’’ ईरानी ने कहा, ‘‘ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में अमेठी में धरातल पर काम हुआ है विकास कार्यों को तेजी के साथ पूरा

मुख्य्मंत्री मोहन यादव ने लिया एक और बड़ा एक्शन: वरिष्ठ IAS उमाकांत उमराव को हटाया, कंप्यूटर खरीदी मामले में मिली थी शिकायत

Image
  IAS Umakant Umrao transferred : मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं, गुना बस हादसा मामले में उन्होंने सख्त तेवर दिखाते हुए मैसेज दिया कि लापरवाही, अनियमितता, भ्रष्टाचार जैसी अनैतिकता उन्हें स्वीकार नहीं है, उन्होंने शुक्रवार रात एक और बड़ा एक्शन लेते हुए सीनियर IAS उमाकांत उमराव का तबादला कर उन्हें राजस्व मंडल का सदस्य नियुक्त कर दिया, खाद्य एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव उमराव पर करोड़ों रुपये की खरीदी में शामिल होने के गंभीर आरोप है जिसकी शिकायत के बाद सीएम ने एक्शन लिया है। पीएस सहकारिता उमाकांत उमराव को राजस्व मंडल भेजा  मप्र शासन ने मुख्य सचिव वीरा राणा के हस्ताक्षर से शुक्रवार रात एक सिंगल आदेश जारी हुआ जिसमें 1996 बैच के सीनियर IAS अधिकारी प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण और प्रमुख सचिव सहकारिता (अतिरिक्त प्रभार) उमाकांत उमराव को उनके हटाकर उन्हें सदस्य राजस्व मंडल ग्वालियर भेज दिया, आदेश में कहा गया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव स्मिता भारद्वाज को उनके वर्तमान दायित्व के साथ साथ अब प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आ