Posts

Showing posts from July, 2022

राजस्थान, गुजरात जैसे कई राज्यों में लम्पी स्किन डिजीज से हो रही पशुओं की मौत, पशुपालकों के सामने आजीविका का संकट

Image
 राजस्थान के सबसे अधिक गोवंश की आबादी वाले जिले में इन दिनों पशुपालकों के बीच डर का माहौल है, वो समझ नहीं पा रहे हैं कि वो इस समय क्या करें, जिससे उनके पशुओं को लम्पी स्किन डिजीज से बचाया जा सके। राजस्थान के बीकानेर जिले के लूणकरणसर तहसील के रोझा गाँव के विजय पाल भी उन्हीं में से एक हैं। 40 वर्षीय विजय पाल की दो बछिया के शरीर में इस समय बड़े-बड़े दाने निकल आए हैं। विजय गाँव कनेक्शन से बताते हैं, "पहले तो किसी ने ध्यान नहीं दिया कि ये बीमारी क्या है, जब गाँव में कई लोगों की गायों में ये बीमारी दिखी तो हमने भी अपनी गाँवों पर ध्यान दिया" वो आगे कहते हैं, "हमारी दो बछिया के शरीर में ऐसे दाने निकल आए हैं, तेज बुखार भी आ रहा है, उसके पैर सूज आए हैं, एक बछिया तो गाभिन भी है। डर लग रहा है कहीं कुछ हो न जाए।" विजय पाल का डरना वाजिब भी है क्योंकि उनके गाँव में पिछले 15 दिनों में लगभग 4 गायों की मौत हो गई है, अब ये बीमारी तेजी से फैल रही है। उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान पशुओं की सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है। राजस्थान में 5.68 करोड़ पशु हैं। इसमें पहले स्थान पर बीकानेर, दूसरे स

टोकन कटाने रुका था ट्रेक्टर:खिलाफ खबर को लेकर माइनिंग बुलाकर बनाया झूठा केस,सरपट दौड़ते रहे बगैर रॉयल्टी अन्य वाहन।

Image
  रेत माफिया की गुंडागर्दी के खिलाफ पत्रकार ने मोर्चा खोला तो माफिया छल कपट से पत्रकार को डरा धमका और उस को फंसाने का प्रयास राजेन्द्र सिंह राजपूत प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  बाड़ी।रायसेन , जिले के रेत ठेकेदार के कर्मचारी सोनू व्यास की गुंडागर्दी के कई मामले घटित हो चुके जिसकी खबरें आई दिन अखबारों की सुर्खियां बनी हुई हैं ठेकेदार के कर्मचारी सोनू व्यास द्वारा ट्रेक्टर ट्रॉली बालों से 2000 रुपये की टोकन राशि वसूली जाती है जो कि गैरकानूनी है इतना ही नही ठेकेदार के कर्मचारी टोकन राशि ना देने पर वाहन चालकों को बेरहमी से पीटते हैं जिसके चलते वाहन स्वामियों ओर चालक दहशत में हैं इन्ही कृत्यों को देखते हुए नगर के पत्रकार ने इसकी खबरें प्रकाशित कीं जिसपर क्रोध और बदलात्मक कार्यवाही को सोनू व्यास ने कुछ इसतरह अंजाम दिया।शनिवार को जब पत्रकार का ट्रेक्टर अपने निजी कार्य के लिए रेत लेने गए तब उनके ड्राइबर ने जाने से पहले ठेकेदार के कर्मचारी से पूंछा की हम रेत भरने जा रहे हैं आप बता दें टोकन कहाँ कटाना है और किसको पैसे देना है जिसपर सोनू व्यास ने कहा कि रेत भरकर ले आओ बकतरा रोड़ पर अचीवर्स कॉलेज की ब

नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा , नशीली सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार

Image
    अरुण गुप्ता सीधी। प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  वरिष्ठ पुलिस कप्तान मुकेश कुमार श्रीवास्तव ऑपरेशन संजीवनी के तहत लगातार नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं बीते 2 दिन पहले ही तीन लाख रुपये के लगभग की नशीली सिरप पर कार्रवाई कोतवाली पुलिस के द्वारा की गई है। वहीं कप्तान के निर्देशानुसार यह कार्रवाई जिले भर में जारी है जहां बीते 31 जुलाई को कमर्जी पुलिस के द्वारा 80 सीसी नशीली सिर्फ जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस पूरे कार्रवाई में पुलिस कप्तान मुकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कमर्जी ने अपने टीम सउनि पीएल टांडिया शिवपाल सिंह दिवाकर सिंह प्रधान आरक्षक लल्लू विश्वकर्मा आरक्षक सोनू यादव तथा चालक प्रधान आरक्षक अजय सिंह के साथ पूरे कार्रवाई को अंजाम दिया है।   ये है पूरा मामला  कमर्जी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मोहम्मद हसन उम्र 21 साल साकिन खोरबा टोला थाना कमर्जी का अवैध रूप से बिक्री हेतु कफ सिरफ ग्राम खोरबा टोला में रखा है उक्त सूचना की तस्दीक की गई तो तस्दीक पर स

शहर में पुलिस का फ्लैग मार्च, एसपी ने जनता से किया सीधा संवाद , बेहतर पुलिसिंग का दिया भरोसा जनता से मांगे सुझाव

Image
  अरुण गुप्ता। सीधी प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   वरिष्ठ पुलिस कप्तान मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने सीधी में पैदल फ्लैग मार्च करते हुए जनता से सीधे संवाद किए हैं.। सीधी का पुलिस बल शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बीते 30 जुलाई को फ्लैग मार्च किया है वरिष्ठ पुलिस कप्तान मुकेश कुमार श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले कोतवाली टीआई अशोक कुमार गौतम यातायात प्रभारी भागवत प्रसाद पांडे जमोडी थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा अभिषेक सिंह परिहार योगेश मिश्रा समेत सैकड़ों पुलिसकर्मी शनिवार की शाम शहर की सड़कों पर पैदल भ्रमण पर निकले। वरिष्ठ पुलिस कप्तान मुकेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं थानों का स्टाफ भी साथ रहा पुलिस कप्तान ने इस दरमियान रुक-रुक कर जनता से सीधा संवाद किया उन्होंने यह जानने का प्रयास किया कि पुलिस से कोई शिकायत तो नहीं है। शांति व्यवस्था कायम रखने में करें सहयोग वरिष्ठ पुलिस कप्तान मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने पैदल भ्रमण के दौरान जनता वा व्यापारियों से सीधा संवाद किए है। जहां उन्होंने जनता की समस्याओं का समाधान भी किया तो वही अपील करते हुए जनता से कहा कि शांति व्

गांव गांव जाकर जनता के समस्याओं का कर रहे समाधान , धौहनी विधायक का दो टूक: जनता के काम में गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

Image
अरुण गुप्ता सीधी प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम गांव गांव जाकर चौपाल के माध्यम से जनता के समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। जहां अधिकारियों तथा कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है बीते 31 जुलाई को धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम मझौली तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत अमहिया पहुंचे है। जहाँ ग्रामीणों के द्वारा विधायक कुंवर सिंह टेकाम को बताया गया कि अप्रैल महीने में खलिहान में आग लगने से 13 किसानों की फसल जलकर खाक हो गई है जहां पटवारी मौके पर आया था लेकिन आज तक कोई भी राहत राशि नहीं मिल मिली है। जहां पूरे मामले को जानने के लिए विधायक ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रोहित सिंह परिहार को फोन कॉल किए थे। तब कार वाली मजिस्ट्रेट के द्वारा विधायक को जानकारी दी गई कि ग्राम अमहिया में अप्रैल महीने में आगजनी की पूरी घटनाक्रम है। जहां पटवारी नॉर्मल तरीके से निरीक्षण करके चला गया और जनता की समस्याओं के दस्तावेज पर कुंडली मारकर बैठ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल महीने की घटना है लेकिन पटवारी की लापरवाही रवैया के कारण 4 महीने बाद अमहिया 29 जुलाई को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को

'कहां-कहां छुआ?' कानपुर में छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंची लड़की से दारोगा के शर्मनाक सवाल

Image
 उत्तर प्रदेश कानपुर में छेड़छाड़ से परेशान होकर एक लड़की मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची. लड़की का आरोप है कि थाने में मौजूद दरोगा ने पूछा कि छेड़छाड़ करने वाले ने कहां कहां छुआ है. जब थाने में सुनवाई नहीं हुई तो लड़की आज इच्छा मृत्यु मांगने पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंच गई. आरोप है कि कमिश्नर से मिलने से पहले ही पुलिस ने लड़की को जीप में लाद लिया. अब एसीपी इस मामले में कार्रवाई का दावा कर रहे हैं. कानपुर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंची लड़की को छेड़छाड़ के आरोपी के अलावा दरोगा दुर्गा प्रसाद यादव से शिकायत है. लड़की दरोगा के पास अपनी शिकायत लेकर रावतपुर थाने गई थी. उसका आरोप है कि उसे शिव कुमार सिंह नाम का युवक खुद को सीएम का पीआरओ बताकर छेड़छाड़ करता था. अश्लील वीडियो भेजता था. जब इस मामले की शिकायत थाने में की तो दरोगा दुर्गा प्रसाद यादव ने शिकायत के बारे में आरोपी तक खबर पहुंचा दी. हत्या की साजिश रच डाली. दरोगा ने यह भी पूछा कि बताओ आरोपी ने कहां कहां छुआ है. लड़की का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को हल्की धाराओं में पकड़ा कि तुरंत जमानत हो गई. रावतपुर की रहने वाली युवती जब पुलिस कमिश्नर के यहां

देश के 8 करोड़ व्यापारियों की तरफ से कैट के भीष्मपितामा श्री महेंद्र शाह के पुस्तक विमोचन के उपलक्ष्य पर उनको बधाई एवम शुभकामनाए दी गई ।

Image
अंजना मिश्रा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  सूरत, देश के 8 करोड़ व्यापारियों की तरफ से कैट के भीष्मपितामा श्री महेंद्र शाह जी के पुस्तक विमोचन के उपलक्ष्य पर उनको बधाई देते श्री प्रवीण खंडेलवाल, श्री महेंद्र शाह पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशिष्ट महानुभावों ने इस पुस्तक में अपने विचार रखे है जिसका विमोचन गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल ने किया है। श्री खंडेलवाल ने सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल के सरल स्वभाव की सराहना करते हुए श्री महेंद्र भाई शाह से उनके पारिवारिक रिश्तों पर प्रकाश डाला एवं सभी को उनके पदचिन्हों पर चलने का आग्रह भी किया। इस खास मौके पर श्री खंडेलवाल ने बताया कि कैसे इतने सालों से श्री शाह कैट का मार्गदर्शन कर रहे है ये भी कहा कि कैट भविष्य में भी उनके सानिध्य में कार्य करता रहेगा ।

झारखंड सरकार गिराने के लिए इरफान अंसारी असम CM से मिलाना चाहते थे, 10 करोड़ का था ऑफर', कांग्रेस MLA का दावा

Image
 कैश कांड में तीन विधायक समेत पांच लोग अरेस्ट बेरमो कांग्रेस MLA जयमंगल सिंह ने लगाए आरोप पश्चिम बंगाल में 30 जुलाई की रात झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों के पास से 50 लाख कैश बरामद होने के मामले में झारखंड कांग्रेस के ही एक विधायक ने गिरफ्तार नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. झारखंड में बेरमो निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने तीनों विधायकों के खिलाफ शिकायत पत्र लिखते हुए दावा किया कि राजेश कच्छप और इरफान अंसारी ने मुझे कोलकाता बुलाया था और यहां से वे मुझे असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से मिलाने के लिए गुवाहाटी ले जाने वाले थे. कांग्रेस के कुमार जयमंगल सिंह द्वारा लिखे गए पत्र के अनुसार बिस्वा ने कथित तौर पर झारखंड सरकार गिराने के बाद बनने वाली नई सरकार में हर विधायक को मंत्री पद और हर विधायक को 10 करोड़ रुपये का आश्वासन दिया था. हमारे पास असम सीएम की फोन रिकॉर्डिंग इससे पहले झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि हमारी गठबंधन सरकार गिराने के लिए चलाया गया 'ऑपरेशन लोटस' असफल हो गया है. कांग्रेस नेता ने आजतक से बात करते हुए इस पूरे घटनाक्रम के लिए असम के

बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचकर उपाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने महारूद्राभिषेक कर प्रदेशवासियों की समृद्धि के लिए कामना की

Image
राहुल भिलाला प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्यप्रदेश महाविद्यालय पहुँचकर उपाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने किया BSW और MSW कक्षाओं का किया शुभारंभ हरियाली महोउत्सव अभियान अंतर्गत कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया आगर-मालवा, 31 जुलाई/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिसद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय (राज्यमंत्री दर्जा) ने आज रविवार को आगर-मालवा स्थित प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचकर महा रूद्राभिषेक कर प्रदेशवासियों की समृद्धि के लिए कामना की ।तत्पश्यात उन्होंने शासकीय नेहरू महाविद्यालय पहुँचकर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू कोर्स की कक्षा का शुभारंभ किया उन्होंने कोर्स की उपयोगिता के बारे में बताया तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न अभियानों से जुड़कर कार्य करने के लिए निर्देशित किया । कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता ने भी अपने विचार रखे । इसके पश्चात हरियाली महोउत्सव अभियान अंतर्गत कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सोनी, कैलाश कुंभकार देवकरण मीणा उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्री सत्यनारायण सोनी ने किया एवं आभार स

UP: महंत की गाड़ी ने मारी कांवड़िए को टक्कर, लगाया जाम, मनाने आए विधायक

Image
  बरेली के नवाबगंज थाना इलाके में उस वक्त हंगामा मच गया, जब तेज रफ्तार वाहन ने एक कांवड़िए को टक्कर मार दी. जिसके बाद हंगामा मच गया और कांवड़ियों ने हाइवे जाम कर कर दिया. टक्कर मारने वाली बुलेरो किसी महंत की बताई जा रही है. मामला इस कदर बिगड़ गया कि जिला प्रशासन, पुलिस के आला अधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए. जैसे-तैसे मामले को शांत करने के लिए तमाम अधिकारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. कांवड़ियों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से दुर्घटना घटी है. हंगामे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक एमपी आर्य पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. डॉक्टर होने के नाते विधायक ने सबसे पहले घायल कांवड़िए का इलाज किया और फिर उनको समझाकर-बुझाकर शांत किया. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.   विधायक एमपी आर्या ने बताया कि कांवड़ियों का आरोप है कि जिस वक्त पिकअप गाड़ी ने उनके जत्थे को टक्कर मारी, उस वक्त कुछ पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे. उन्होंने न तो घायल को इलाज कराने अस्पताल भेजा और न ही टक्कर मारने वाली गाड़ी को पकड़ने की कोशिश की. इस हादसे के बाद मौके पर हंगामा हो गया. इसके बाद स्थानीय विधा

गहलोत का इशारों में सचिन पायलट पर तंज, CM गहलोत बोले- मुख्यमंत्री कैसे बनते हैं, मैं ही जानता हूं

Image
 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों ही इशारों में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने कहा कि विधायक कैसे बनते हैं, सांसद कैसे बनते हैं और मुख्यमंत्री कैसे बनते हैं। मैं बताता हूं। क्योंकि मैं जानता हूं। मेरी जाति का एकमात्र विधायक हूं। हमें माली कहते हैं। सैनी कहते हैं। विधानसभा में एक मात्र माली जाति का विधायक हूं। वह भी मुख्यमंत्री। सीएम ने कहा कि किसी जाति के 30-40 विधायक बनने पर मुख्यमंत्री बनते हैं। लेकिन मैं तो मेरी जाति का एकमात्र विधायक हूं। मुख्यमंत्री बनने के लिए सभी को साथ लेकर चलना पड़ता है। सीएम गहलोत ने आज हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान जयपुर में आयोजित वंशावली संरक्षण एवं साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित वंश लेखक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दूसरे पार्टी से प्यार करता हूं। लेकिन मेरा दुर्भाग्य है वह मुझे प्यार नहीं करते हैं। हमें दुश्मन मानते हैं। लोकतंत्र में राजनीतिक विचारधारा की लड़ाई होती है। सी एम गहलोत बोले- घूंघट प्रथा बंद होसीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर कहा कि राजस्थान में घूंघट प्रथा बंद ह

सेंवड़ा विधानसभा में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ेगा आम आदमी - जयेन्द्र सिंह सोमवंशी

Image
  उमेश शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  सेंवड़ा आज दिनांक 31-07-2022 को गायत्री मंदिर के पीछे सोनू चौहान के निवास पर इंदरगढ़ में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष जयेंद्र सिंह सोमवंशी जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।सोमवंशी जी के समक्ष सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन।  बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोमवंशी जी ने कहा कि मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव को पूरी ताकत से लड़ेगी आम आदमी पार्टी। दिल्ली मॉडल की तर्ज पर प्रदेश में शिक्षा, स्वस्थ, पानी, बिजली और रोजगार के मुद्दे को लेकर चुनाव में उतरेगी आम आदमी पार्टी।दिल्ली पंजाब मॉडल की तर्ज पर पंजाब मॉडल को लोगों के बीच में लेकर जायेगी आम आदमी पार्टी। सोमवंशी जी ने कहा कि किसानों युवाओं मजदूरों ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया तो किसी नेता के पैर पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सेंवढ़ा विधानसभा में भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है।किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं दी जा रही है जिस कारण किसानों की धान की फसल खेतों में खड़ी सूख रही।आगर जल्द ही बिजली विभाग द्वारा किसा

55 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब सहित एक गिरफ्तार

Image
  * संदीप केवट प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्यप्रदेश*     राजगढ़ जिले के पुलिस कप्तान श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (आईपीएस) द्वारा जिले में अवैध शराब की धडपकड़ हेतु लगातार कई अभियान चलाए जा रहे है तथा उक्त लोगों पर कठोर कार्रवाई करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। इसी तारतम में दिनांक 30 जुलाई को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम भूमरिया में अपने मकान के सामने अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब बेच रहा है सूचना को थाना प्रभारी भोजपुर द्वा बड़ी गंभीरता से लिया गया एवं तुरंत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद,एसडीओपी खिलचीपुर श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर कार्यवाही की गई जहां आरोपी के मकान के पास 55 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती ₹11000 मिली जिसे विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी गिर्राज पिता गणेश राम भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम विनायक में डुमरिया को अभिरक्षा में लिया गया आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 352/22 धारा 34(2) आबक

झारखंड सरकार गिराने के लिए 'ऑपरेशन लोटस', MLAs के पास से नकदी बरामद होने पर कांग्रेस का आरोप

Image
कांग्रेस ने भाजपा पर झारखंड में 'ऑपरेशन लोटस' के जरिए सरकार को गिराने का आरोप लगाया है। कांग्रेसियों का कहना है कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पार्टी के तीन विधायकों के पास से बड़ी मात्रा में कैश बरामदी के बाद यह साफ हो गया है। मालूम हो कि कांग्रेस पहले भी भाजपा पर हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली अपनी गठबंधन सरकार को गिराने की कोशिश का आरोप लगाती रही है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करके कहा, 'झारखंड में भाजपा का 'ऑपरेशन लोटस' हावड़ा में एक्सपोज हो गया। दिल्ली में 'हम दो' का गेम प्लान अब झारखंड के लिए है, जो कि उन्होंने महाराष्ट्र में E-D जोड़े को लाकर किया।' मालूम हो कि जयराम E-D के जरिए महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से इशारा कर रहे थे  नकदी गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी झारखंड से कांग्रेस के तीन विधायकों को शनिवार रात पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रोका। उनके वाहन से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर जिस वाहन में विधायक इरफान अंसारी, राज

सोशल मीडिया प्रोफाइल में भी लगाएं तिरंगा', मन की बात में PM मोदी ने देशवासियों से की 'हर घर तिरंगा' की अपील

Image
 नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के दौरान देश के लोगों से 2 से 15 अगस्त के बीच सोशल मीडिया प्रोफाइल पर "तिरंगा" को अपने प्रोफाइल फोटो के रूप में रखने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में आइए हम अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस ड्राइव को आगे बढ़ाएं." बता दें कि ये अभियान 'आजादी का अमृत महोत्सव' ('स्वतंत्रता का पवित्र त्योहार') का हिस्सा है, जिसे इस साल स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ की अगुवाई में कई कार्यक्रमों और योजनाओं के साथ मनाया गया है. पीएम ने कहा कि यह ड्राइव एक जन आंदोलन में बदल रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाया जा रहा ‘अमृत महोत्सव' एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है और सभी क्षेत्रों एवं समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात' के 91वें संस्करण में देशवासियों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने ‘हर घर तिरंगा' अभ

इंजेक्शन के नाम से डरने वाली बच्ची राधिका शर्मा के द्वारा कॉविड वैक्सीन का टीका हंसी खुशी* *लगवाया /अपनी क्लास के बच्चों से कहा सभी लगवाएं टिका कोई परेशानी नहीं

Image
राहुल भिलाला प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्यप्रदेश आगर मालवा नलखेड़ा/कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव विशेष महा-अभियान में स्वास्थ्य संस्थाओं व स्कूलों में लगाए - कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव अन्तर्गत कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाने के लिये आगर-मालवा जिले में विशेष महा-अभियान चलाकर शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं, स्कूलों एवं अन्य स्थानों पर वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर व्यापक स्तर पर प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज लगाई गई। नलखेड़ा की राधिका शर्मा के द्वारा भी पहला टीका लगवाया गया इंजेक्शन के नाम से भी घबराती की बच्ची पर कहा देश हित में कोई वैक्सीन का टीका हर व्यक्ति को लगाना चाहिए मेरे सभी क्लास के एवं मेरी उम्र के बच्चों से भी कहना चाहूंगी कि वह टीका लगवाए से कोई परेशानी नहीं होती है हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अनिवार्य है जिले के नागरिकों, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक प्रिकॉशन डोज का टीकाकरण करवाया गया।

रायसेन-जिले के सिलवानी में एनआईए का छापा।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी।

Image
  कमलेश सिंह राजपूत प्रखर न्यूज़ व्यूज़ एक्स्प्रेस  ब्रेकिंग न्यूज़ ,नगर के वार्ड 12 नूरपुरा में NIA (एनआईए) नई दिल्ली की टीम कर रही छापेमारी। 3-4 लोगों से थाना सिलवानी में नजरबंद कर पूंकतांछ जारी। 3 लग्जरी प्राइवेट गाड़ी से आए अधिकारी। जांच टीम अभी कुछ बताने को तैयार नहीं। सुबह 7 बजे से हो रही है कार्यबाही।  12 सदस्यीय टीम ने जिला मुख्यालय से आई पुलिस की उपस्थिति में सिलवानी नगर के वार्ड नंबर 12 नूरपुरा में सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक छापामार कार्यवाही की गई।  नूरपुरा में जुबेर पिता सफीक मंसूरी के निवास पर जो भोपाल के मदरसे में शिक्षा अध्ययन कर रहा है। जुबेर के घर पर एनआईए द्वारा घर की बारीकी से जांच की जा रही है। वही एनआईए टीम मीडिया से बचते नजर आई।  कुछ भी कहने से मीडिया से दूरी बना रही है। करीब 12 सदस्यीय टीम से जो नईदिल्ली से आई थी । घर की सघन तलाशी ली गई मोबाइल से लेकर सारी चीजों की छानबीन की गई। । जुबेर के भाई नबेद पिता सफीक मंसूरी अभी सिलवानी थाने में बैठा कर एनआईए टीम पूछताछ कर रही है। एनआईए भारत में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित एक संघीय जाँच एजेंस

हैदराबाद की सड़कों को देखकर सिंधिया बोले- हुई निराशा, यूजर्स दिखाने लगे MP-UP की सड़कों हाल

Image
  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौर पर हैदराबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चार मीनार से सटे भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं उन्होंने हैदराबाद की सड़कों की हालत को लेकर एक ट्वीट कर निराशा जताई। इसके बाद यूजर्स सिंधिया को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सड़कों की हालत दिखाने लगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘ आज हैदराबाद दौरे पर सड़कों की हालत देखकर निराशा हुई। 10 मिनट की दूरी तय करने में 30 मिनट लगते हैं। 10000 करोड़ रुपए की लागत से 1000 किमी लंबी सड़कों के निर्माण का राज्य सरकार द्वारा किया गया वादा कितने पानी में है, ये इस तस्वीर से साफ़ है’। सोशल कमेंट्स- सिंधिया के इस ट्वीट के बाद यूजर्स मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की सड़कों की हालत को लेकर उनसे सवाल करने लगे। किंग नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘सड़कें दिख रही थीं, यह ही बड़ी बात है। अमोक नाम के यूजर रिप्लाई करके हुए लिखा- एमपी में तो यह भी नहीं दिखतीं। अमन नाम के यूजर लिखा- कभी मध्य प्रदेश भी आइए सर, फिर दिखाते हैं आपको मध्य प्रदेश की सड़कें। आज हैदराबाद दौरे पर सड़कों की हालत

सूरत के BJP बोर्ड प्रमुख का शराब पीते हुए वीडियो वायरल होने पर, मनोज तिवारी ने आप पर जड़ा ये आरोप

Image
अंजना मिश्रा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   एक तरफ जहरीली शराब पीने से गुजरात में लगातार मौतें हो रहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ खुद के अनुशासित होने का दावा करने वाली बीजेपी के एक नेता शराब पीते दिखे। गुजरात के जहरीली शराब कांड के बाद सूरत के BJP बोर्ड प्रमुख शांतिलाल सुप्रिया का शराब पीते हुए वीडियो सामने आया तो लोग बिफर गए। सोशल मीडिया पर लोगों ने बीजेपी को जमकर खरी खोटी सुनाईं। मीडिया पर वायरल एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक कमरे में कुछ लोग बैठे हैं। उनमें से एक बीजेपी नेता शांतिलाल सुप्रिया भी हैं। वो दूसरे लोगों के साथ जाम पीते दिख रहे हैं। इस दौरान जमकर मस्ती भी होती दिखती है। कमरे में गाने बजते सुनाई दे रहे हैं। वहां मौजूद लोग आपस में गुफ्तगू करते भी दिख रहे हैं। उनका वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग बिफर गए। एक यूजर ने लिखा कि अब एक ही देश में दो अलग अलग नियम हैं। ये वास्तविकता है कि देश की पैसे वाले और सत्ता वालों के लिये अलग देश और आम इंसान के लिए अलग। पीयूष ने बीजेपी पर बरसते हुए कहा कि दोगले नेता हैं सारे। चोर हैं कुछ काम नहीं करते हैं और जब जनता काम के बारे में पूछती है तो बो

छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म का दुर्लभ मामला, लड़की ने किया नाबालिग से रेप, मप्र में हुई घटना

Image
 छत्तीसगढ़ से दुष्कर्म का अनूठा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जशपुर जिले की 22 साल की एक लड़की को नाबालिग लड़के से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया। लड़की ने छत्तीसगढ़ जशपुर जिले के 17 साल के एक लड़के को मध्य प्रदेश के एक ईंट भट्टे पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जशपुर के पत्थलगांव क्षेत्र निवासी नाबालिग लड़के के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लड़की के खिलाफ दुष्कर्म व बंधक बनाने के अपराध में केस दर्ज किया है। घटना नवंबर 2021 की है। लड़के के पिता की शिकायत पर पुलिस ने 28 जुलाई 2022 को केस दर्ज किया।  पीड़ित लड़के के पिता द्वारा कराई गई शिकायत के अनुसार उनका 17 साल का बेटे 8 नवंबर 2021 की रात लापता हो गया। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर थाना पत्थलगांव में धारा 363 के तहत 27 जुलाई 2022 को अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की।  लड़के ने पूछताछ में यह कहा अपहृत लड़के ने पुलिस पूछताछ में बताया कि आरोपी लड़की जूही डोम उसे बहला-फुसलाकर मध्य प्रदेश के एक अज्ञात ईंट-भट्ठे पर ले गई थी।

संजय राउत और करीबियों के घर पहुंची ED:2 घंटे से पूछताछ जारी; राउत बोले- बाला साहेब की कसम, घोटाले से संबंध नहीं

Image
 शिवसेना सांसद संजय राउत के घर ED की टीम पहुंच गई है। टीम में करीब 10 से 12 अफसर हैं। राउत के अलावा उनके परिवार से भी पूछताछ कर रही है। टीम रावत के अलावा उनके दो करीबियों के घर भी पहुंची है। महाराष्ट्र के 1034 करोड़ के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ED की टीम संजय राउत से पूछताछ कर रही है। करीब 2 घंटे से पूछताछ जारी है। उन्हें 27 जुलाई को ED ने तलब किया था। वह अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए थे। इसके बाद ED के अधिकारी उनके घर पहुंचे हैं। संजय राउत और उनके विधायक भाई सुनील राउत दोनों इस वक्त अपने भांडुप के बंगले मैत्री पर मौजूद हैं। राउत बोले- मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं ED की कार्रवाई शुरू होने के बाद संजय राउत ने ट्वीट करके अपनी सफाई दी। राउत ने कहा- मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है। मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर यह कह रहा हूं। बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लड़ना जारी रखूंगा। यह झूठी कार्रवाई है। झूठा सबूत है। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा। मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा। छापे के अपडेट्स ​​​​​​​शिंदे गुट के नेताओं के खिल

गुजरात के जामनगर में बालाचडी सैनिक स्कूल द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन

Image
संजय राजपूत प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   जिएनए जामनगर: भारत सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत बालाचड़ी सैनिक स्कूल के कैडेट्स ने जामनगर में तिरंगा रैली आयोजित कर लोगों से हर तिरंगा लहराने की अपील की. जामनगर के पास बहुत ही पुराना बालाचड़ी स्कूल सैनिक जो बच्चों को  प्रशिक्षण, शिक्षा, देशभक्ति और देश के काम के प्रति समर्पण के साथ विकसित करने के लिए सुसज्जित है।  जामनगर में सैनिक स्कूल बालाचड़ी द्वारा तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।  भारत सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत रणजीत रोड से जामनगर में लाखोटा झील तक लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाने और 75वें वर्ष के अवसर पर तिरंगा घर लाने और फहराने के लिए इस अभियान के तहत भारत की स्वतंत्रता के लिए यह 'तिरंगा जागरूकता रैली' आयोजित की गई और लोगों से राष्ट्रीय ध्वज को गर्व से फहराने की अपील की गई।  इस रैली में सैनिक स्कूल के 60 से ज्यादा कैडेटस और चार शिक्षकों ने लगभग 8 किलोमीटर की दूरी तय कर भारत के राष्ट्रीय ध्वज एक बान और शान को लहराते हुए और देशभक्ति के नारे लगाते हुए रैली का समापन किया। एनसीसी क

नमकीन के पैकेट में छिपाकर दुबई ले जा रहा था 6.45 करोड़ के हीरे, सूरत एयरपोर्ट पर युवक को पुलिस ने धर दबोचा

Image
अंजना मिश्रा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस    गुजरात में सूरत हवाई अड्डे पर  कस्टम विभाग ने सूरत से दुबई जाने वाले एक यात्री के सूटकेस में नमकीन के पैकेट में छिपाकर रखे डायमंड जप्त किए हैं.इन डायमंड की कीमत 6 करोड़ 45 लाख रुपए बताई गई है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सूरत से दुबई की उड़ान भरने वाले यात्री से डायमंड को लेकर दस्तावेज मांगे थे, लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका. इसके बाद डायमंड जब्त कर उसे अरेस्ट कर लिया गया. सूत्रों के अनुसार, सूरत एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग की इंटेलिजेंस यूनिट को मुखबिर से जानकारी मिली थी. इसमें कहा गया था गुरुवार शाम सूरत एयरपोर्ट से शारजहां के लिए उड़ान भरने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट में जावेद पठान नाम का शख्स करोड़ों रुपए के हीरे अवैध तरीके से ले जाने वाला है. इसके बाद कस्टम विभाग की इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारी एयरपोर्ट पर अलर्ट मोड में थे. जैसे ही जावेद पठान सूरत एयरपोर्ट पर पहुंचा तो अधिकारियों ने उसे रोककर चेकिंग शुरू की. जावेद के पास सूटकेस में ऊपरी हिस्से में कपड़े थे, जबकि नीचे नमकीन थी. उस नमकीन के पैकेट में हीरे के छोटे-छोटे पैकेट रखे थे. नमकी

बंगाल में झारखंड के 3 कांग्रेस विधायकों से भारी मात्रा में कैश जब्त, गिनती के लिए मंगाई गई मशीनें

Image
 हावड़ा में NH-16 पर पंचला क्षेत्र में हुई कार्रवाई कैश की गिनती के लिए मशीन मंगवाई गई पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में झारखंड के 3 विधायकों के पास से पुलिस ने शनिवार रात को भारी संख्या में नगदी बरामद करने का दावा किया है. जानकारी के मुताबिक कैश की गिनती के लिए काउंटिंग मशीन मंगवाई गई है. हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी साउथ प्रतिक्षा झाखरिया ने बताया कि राजेश कच्छप, नमन विक्सेल कोंगारी और इरफान अंसारी के पास से यह नगदी मिली है. ये तीनों झारखंड कांग्रेस के नेता हैं. प्रतिक्षा झाखरिया ने बताया कि पुलिस ने मुखबिरों से मिले इनपुट के आधार पर पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग -16 पर नाकाबंदी कर जब एक गाड़ी रोका तो उसमें झारखंड के तीन विधायक सवार मिले. इसके बाद जब कार की जांच की गई तो उसमें भारी संख्या में कैश मिला. विधायकों से हो रही पूछताछ हावड़ा ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने बताया कि अब विधायकों से पूछताछ की जा रही है कि यह पैसे कहां से आया और इसे कहां ले जाया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक अंसारी जामताड़ा से विधायक हैं, जबकि कच्छप रांची के खिजरी से विधायक हैं

पटना कॉलेज में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ लगे 'वापस जाओ' के नारे, AISA ने किया घेराव

Image
 नई दिल्ली: पटना कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. कॉलेज में छात्र संगठन आईसा ने जेपी नड्डा के खिलाफ नारेबाजी की, साथ ही उनकी कार का घेराव भी किया. भाजपा अध्यक्ष पटना कॉलेज में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे. वो जैसे ही कैंपस में पहुंचने के बाद अपनी गाड़ी से बाहर निकले तो छात्रों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. मामले को बढ़ता देख जेपी नड्डा अपनी कार में वापस बैठ गए. इसके बाद भी छात्र नहीं रुके, उन्होंने उनकी कार को भी घेर लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्र पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की भी मांग करते सुने जा सकते हैं. जेपी नड्डा खुद भी पटना कॉलेज के छात्र रह चुके हैं. खास बात ये है कि जेपी नड्डा के खिलाफ पटना कॉलेज में उस वक्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है जब राज्य में NDA गठबंधन की सरकार है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या राज्य सरकार और पुलिस को इस विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की पहले से कोई सूचना कैसे नहीं मिली.  गौरतलब है कि इन दिनों बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी एक बड़ी बैठक का आयोजन करा रही ह

टमाटर पर लगाई थी चूहा मारने की दवाई, गलती से सब्जी बनाकर खा गई; हो गई मौत

Image
 मुंबई: चूहा मारने के लिए जिस टमाटर पर दवाई लगाई थी उसे गलती से सब्जी में मिलाकर खाने वाली महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. ये दुखद घटना मुंबई के मालाड पश्चिम में मालवनी के पास्कल वाडी में हुई. महिला का अस्पताल में पांच दिन तक इलाज चला लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. मालवनी पुलिस के पुलिस उप निरीक्षक मूसा देवर्षि के मुताबिक 27 साल की रेखा देवी ने 21 जुलाई की रात में चूहा मारने के लिए लाई गई दवा टमाटर पर लगाकर उसे रख दिया था. उस टमाटर को चूहे ने तो नही खाया, लेकिन दूसरे दिन टीवी देखते हुए रेखा ने ही गलती से उसी टमाटर को सब्जी में मिलाकर खा लिया. रेखा के चूहामार खाने के बाद जब उसे उल्टियां और चक्कर आने लगे तो उसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उसका पांच दिन तक इलाज चला, लेकिन इसके बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. उसकी मौत हो गई. मालवनी पुलिस स्टेशन के पीएसआई मूसा देवर्षि ने बताया कि, पुलिस ने मामले में ADR दर्ज किया है. 

जन्म के पहले घंटे में 24% बच्चों को ही मां का पहला पीला गाढ़ा दूध अमृत समान होता है पहला पीला गाढ़ा दूध, जरूर पिलायें : डॉ. पियाली

Image
संवाददाता प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस    ________________________________________________ स्तनपान से बच्चों को मिलती है बीमारियों से लड़ने की ताकत  ‘स्तनपान के लिए कदम बढ़ाएं : शिक्षित व समर्थन करें’ थीम पर मनेगा सप्ताह    ________________________________________________ विश्व स्तनपान सप्ताह ( 01-07 अगस्त ) पर विशेष   ________________________________________________ लखनऊ, 30 जुलाई 2022। सूबे के करीब 24 फीसद बच्चों को ही जन्म के पहले घंटे में अमृत समान मां का पहला पीला गाढ़ा दूध मिल पाता है। बीमारियों से लड़ने की अचूक ताकत प्रदान करने वाले इस दूध की अहमियत को समझाने के लिए ही पूरे प्रदेश में एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा।  विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान विभिन्न सामुदायिक गतिविधियों के जरिये जागरूकता लाने की हरसम्भव कोशिश की जायेगी ताकि आने वाले समय में हर बच्चे को जन्म के पहले घंटे में स्तनपान की राह आसान बनायी जा सके। नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे-4 (2015-16) के अनुसार प्रदेश में एक घंटे के अंदर स्तनपान की दर 25.2 प्रतिशत थी जो कि नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे-5 (2019 -21) में घ

अहमदाबाद: तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व IPS आरबी श्रीकुमार को कोर्ट से झटका, नहीं मिली जमानत

Image
अंजना मिश्रा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   जून में क्राइम ब्रांच ने तीनों आरोपियों को किया था गिरफ्तार गुजरात दंगों में झूठे व मनगढ़ंत हलफनामे बनाने का आरोप तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व आईपीएस अधिकारी आरबी श्रीकुमार की जमानत शनिवार को अहमदाबाद सिटी सेशन्स कोर्ट ने खारिज कर दी. दोनों ने पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन किया था. फिलहाल दोनों अभी जेल में ही रहेंगे. कोर्ट ने शुक्रवार को दोनों की जमानत याचिका पर सुनवाई शनिवार तक के लिए टाल दी थी.  अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने तीस्ता सीतलवाड़, आरबी श्रीकुमार और संजीव भट्ट के खिलाफ गुजरात दंगों के बाद निर्दोष लोगों, पुलिस अधिकारियों और मंत्रियों-राजनेताओं को निशाना बनाने के लिए झूठे और मनगढ़ंत हलफनामे, बयान और सबूत देने के लिए मामला दर्ज किया था. अहमद पटेल ने तीस्ता को दिए थे 30 लाख अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने तीनों आरोपियों पर गोधरा ट्रेन कांड के बाद एक बड़ी साजिश रचने का आरोप लगाया है. अपराध शाखा ने अदालत को दिए अपने हलफनामे में कहा था कि सभी आरोपियों ने कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल के इशारे पर साजिश रची थी. वह संसद सद

भोपाल में मैनिट के इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड:रात में बाइक लेकर हॉस्टल से गया, सुबह पेड़ पर लटकी मिली लाश

Image
 भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने पेड़ पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। शनिवार सुबह उसकी लाश पेड़ पर लटकी मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खुदकुशी की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। कमला नगर थाना पुलिस ने बताया, स्टूडेंट उद्देश्य अहिरवार उम्र 22 साल ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के नजदीक पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग फाइनल ईयर में था। संस्थान के हॉस्टल नंबर-8 में रहता था। बुरहानपुर का रहने वाला था उद्देश्य पुलिस ने बताया, उद्देश्य बुरहानपुर का रहने वाला था और मैनिट में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार रात 8 बजे तक उद्देश्य हॉस्टल में दोस्तों के साथ रहा। इस समय तक वह दूसरे स्टूडेंट्स की तरह सामान्य था। तभी अचानक दोस्तों से बिना कुछ कहे बाइक लेकर हॉस्टल से चला गया। इसके बाद पूरी रात उद्देश्य हॉस्टल वापस नहीं लौटा। शनिवार सुबह कैंपस में रह रहे स्टूडेंट्स और फैकल्टी स्टाफ जब स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स की ओर गए तो उद्देश्य का शव पेड़ पर रस्सी के फंदे पर लटका देखा।

कम ही लोग पहुंचते हैं कोर्ट, अधिकांश आबादी मौन रहकर पीड़ा सहने को मजबूर': PM मोदी के सामने बोले CJI

Image
 नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमण (Chief Justice NV Ramana) ने न्याय तक पहुंच को ‘‘सामाजिक उद्धार का उपकरण'' बताते हुए शनिवार को कहा कि जनसंख्या का बहुत कम हिस्सा ही अदालतों (Court) में पहुंच सकता है और अधिकतर लोग जागरूकता एवं आवश्यक माध्यमों के अभाव में मौन रहकर पीड़ा सहते रहते हैं. न्यायमूर्ति रमण ने अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों की पहली बैठक में कहा कि लोगों को सक्षम बनाने में प्रौद्योगिकी की बड़ी भूमिका निभा रही है. उन्होंने न्यायपालिका से ‘‘न्याय देने की गति बढ़ाने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी उपकरण अपनाने'' का आग्रह किया. अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने न्यायपालिका से आग्रह किया कि वह विभिन्न कारागारों में बंद एवं कानूनी मदद का इंतजार कर रहे विचाराधीन कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया में तेजी लाए. न्यायमूर्ति रमण ने कहा, ‘‘न्याय- सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक - न्याय की इसी सोच का वादा हमारी (संविधान की) प्रस्तावना प्रत्येक भारतीय से करती है. वास्तविकता यह है कि आज हमारी आबादी का

विद्या भारती आचार्य दक्षता वर्ग संपन्न

Image
राहुल भिलाला प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्यप्रदेश नलखेड़ा 30 जुलाई 2022 को सरस्वती विद्या मंदिर नलखेड़ा में नगरीय एवं ग्रामीण आचार्यों का दक्षता वर्ग रखा गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आदरणीय रामेश्वर जी तेजरा सचिव आगर ग्राम भारती शिक्षा समिति आगर आदरणीय मनोज जी चतुर्वेदी सीएमएस के प्राचार्य आदरणीय गोविंद जी व्यवस्थापक सरस्वती विद्या मंदिर नलखेड़ा आदरणीय पवन जी चतुर्वेदी समिति सदस्य सरस्वती विद्या मंदिर नलखेड़ा आदि उपस्थित रहे मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में आचार्य परिवार को बताया कि भैया बहिनों का सर्वांगीण विकास हो एवं हमारा भी विकास हो इस हेतु प्रांत की योजना के अनुसार मासिक दक्षता वर्ग का आयोजन किया है जिसमें हम प्रशिक्षित हो सके एवं भैया बहनों को प्रशिक्षित कर अच्छा अध्यापन करा सके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने भारतीय संस्कृति को जागृत करने हेतु भैया बहनों को अपने संस्कृति के बारे में बताना चाहिए दितीय सत्र में निखिल जी राठौर के द्वारा विद्यालय सॉफ्टवेयर के बारे में आचार्य दीदियों के लिए उपयोगी जानकारी ऑनलाइन बताई गई एवं श्री ईश्वर सिंह जी सोलंकी प्रधानाचार्य ने आ

धारदार चाकू से हमला करने वाले आरोपी को 3 वर्ष की सजा एवं 1000 रूपये जुर्माना

Image
नव्या अवस्थी प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   शाजापुर। न्यायालय श्रीमान चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर के द्वारा आरोपी ओमकार मेवाडा पिता हरिबक्स उम्र 34 साल निवासी धोलपुर शुजालपुर मण्डी जिला शाजापुर म.प्र. को धारा 324 भादवि में 3 वर्ष सश्रम कारावास एवं 1000 रूपयें अर्थदण्ड़ से दण्डित किया गया।   सहा. जिला मीडिया प्रभारी श्री संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 09.09.2020 को रात्री 8 बजे फरियादी कैलाश अपने गांव कादीखेडी से कालापीपल मोटरसाइकिल से जा रहा था, जब वह कालाजी मंदिर ओटला लसुडिया गौरी पहुंचा तो वहां ओमकार तथा राकेश उसके भतीजे ओमप्रकाश का रास्ता रोककर खडे थे तथा बोल रहे थे कि तुने मेरी उधारी के 200 रू अभी तक नहीं लौटाये इस पर ओमप्रकाश ने कहा की मैं तो तुम्हे उधारी के पैसे दे चुका हूं। इसी बात पर वह अश्लील गालिंया देने लगे जब ओमप्रकाश ने गालिंया देने से मना किया तो ओमकार ने ओमप्रकाश पर धारदार चाकू से हमला किया जिससे ओमप्रकाश के कपाल पर सिर में सामने की तरफ चोट लगी और खून निकलने लगा। उसी समय धमेंद्र व कैलाश मेवाडा मोटरसाइकिल से आ रहे थे जिन्होने बीचबचाव कि

छिंदवाड़ा में पति-पत्नी ने बेटा-बेटी के साथ केरोसीन डालकर आग लगाई, दंपती की मौत

Image
  छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। हर समस्या के समाधान के लिए आत्मघाती कदम उठाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते प्रदेश में आत्महत्या की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अब ऐसा ही एक ताजा मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आया है। यहां एक परिवार ने केरोसीन डालकर आग लगाई, जिसमे दंपती की मौत हो गई है। मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का : ये मामला छिंदवाड़ा के बालाजीनगर इलाके का है। छिंदवाड़ा जिले में एक परिवार सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया। यहां पति (विनोद पाठक), पत्नी (कंचन पाठक) ने दो बच्चों ( बेटे प्रतीक पाठक और बेटी अपर्णा पाठक) के साथ मिट्‌टी का तेल डालकर आग लगा ली। इसमें पति-पत्नी की मौत हो गई। बेटी की हालत गंभीर है। बेटा खतरे से बाहर है। शुरुआती जांच में आर्थिक दिक्कत की वजह सामने आ रही : इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस के मुताबिक- शुरुआती जांच में आर्थिक दिक्कत की वजह सामने आ रही है। विनोद पाठक कोऑपरेटिव बैंक से रिटायर्ड थे। इस मामले में पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है। राज्य में आपराधिक गतिविधियों के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, आए दिन इन मामलों म

मैनपुरी में सांप को डंडों से पीट-पीटकर मारा, इलाके में अफवाह- नागिन की मौत का बदला लेने आया था नाग

Image
 उत्तर प्रदेश के मैनपुरी स्थित बरनाहल इलाके के कस्बा सोथरा में पिछले दो महीने से चल रहे नाग-नागिन के आतंक का आखिरकार अंत हो गया। पिछले दो महीनों में एक ही परिवार के दो लोगों की सांप के काटने से मौत के बाद पूरे इलाके में आतंक था। बीती रात घर में सांप फिर घुस आया जिसके बाद घरवाले रात भर जागते रहे और सुबह होते ही बायगीरों को बुलाकर नाग को पकड़वा दिया गया और उसे मार दिया गया। गौरतलब है कि 24 जुलाई को भी बायगीरों ने हमलावर नागिन को पकड़कर जिंदा जला दिया था। जानकारी के मुताबिक कस्बा बरनाहल के कटरा मोहल्ला में रहने वाले तालिब को 23 जुलाई की रात 12 बजे के करीब एक नागिन ने डस लिया था। नागिन के हमले में उसकी मौत हो गई। इससे करीब डेढ़ महीने पहले तालिब के भतीजे की मौत भी इसी नागिन के हमले में हो गई थी। नागिन ने घर की एक भैंस को भी मार दिया था। 24 जुलाई को आए बायगीरों ने इस नागिन को खेतों से पकड़ा और जिंदा जलाकर मार दिया। नागिन की मौत होने के बाद परिवार के लोग राहत महसूस कर रहे थे लेकिन शुक्रवार की शाम एक नाग घर के पास स्थित खेतों में निकल आया और कुछ देर खेतों में घूमने के बाद घर के अंदर घुस गया। द