Posts

Showing posts from December, 2020

बगिया बेजिटेबल्स एंड डेरी शॉप का विधायक कृष्णा गौर ने किया भव्य शुभारंभ

Image
  भोपाल:- राजधानी के मिनाल रेसिडेंशियल एरिया में लोगों को आसानी से एक ही जगह दैनिक उपयोग जैसे सब्जियां दूध घी से लेकर अन्य सभी जरूरत की सामग्री उपलब्ध की जा सके इसी को लेकर बगिया बेजिटेबल्स एंड डेरी शॉप का शुभारंभ विधायक कृष्णा गौर के द्वारा रिबिन काटकर किया गया। इस अवसर पर विधायक कृष्णा गौर ने उक्त संस्थान के तहत मिलने वालीं सुविधाओं को खूब सराहा और कहा कि यहाँ की जो व्यवस्था है उसमें पर्याप्त जगह है जहां कोरोना काल में व्यक्ति सोसल डिस्टेंसिग के तहत आसानी से खरीददारी कर सकता है।  देखा जाए तो मिनाल रेसीडेंसी में पुलिस चौकी के पास आशीष शर्मा के द्वारा इस प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया है। जहां अमूल के सभी प्रोडक्ट से लेकर सब्जियां फूल सभी सामग्री एक ही जगह उपलब्ध है।

अलविदा वर्ष 2020 की यादों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न

Image
अर्चना शर्मा संपादक  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के द्वारा आयोजित संगोष्ठी ‘अलविदा वर्ष 2020‘ की खट्टी मीठी यादें विषाय पर व्याख्यान एवं कविता के माध्यम से अतिथियो तथा पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये। समारोह का शुभारम्भ सरस्वती वंदना पूर्णिमा कौशिक ने एवं स्वागत भाषण डॉ. रश्मि चौबे संस्था परिचय डॉ. शिवा लोहारिया ने तथा संगोष्ठी की प्रस्तावना डॉ. प्रभु चौधरी ने प्रस्तुत की।   विशिष्ट अतिथि श्री ब्रजकिशोर शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने उद्बोधन में बताया कि वर्ष 2020 की आपदा ने हमें नया ज्ञान दिया कि हम तकनीकि से परिचित हुए। कोरोना को तीसरा विश्वयुद्ध पूरा जगत मानता है। शिक्षक संचेतना के कार्य बढ़ाने में सहभागी बने अपने विचारों को पूरे देश में फैलाना है। मानसिक जगत का विस्तृत विकास हुआ। नवीन वर्ष में लक्ष्य लेना एवं एक गलत आदत को छोड़ना है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शहाबुद्दीन शेख ने कहा कि कोरोना महामारी से खट्टे मीठे अनुभव रहे। कोरोना ने हमें नवीन कार्य की प्रेरणा मिली। हमारा इस वर्ष में सामाजिक दायरा बढ़ा है। भय, आतंक, निराशा के समय में हम मानसिक रूप स

पीएनबी के साथ 3.60 करोड़ की कैश क्रेडिट धोखाधड़ी* - *महिला समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज, एक गिरफ्तार*

Image
सूरत. पंजाब नेशनल बैंक की मजूरागेट शाखा के साथ 3.60 करोड़ रुपए की कैश क्रेडिट धोखाधड़ी करने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने एक महिला समेत पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पांडेसरा महादेव कॉम्प्लक्स निवासी राजेश गोयल, वेसू सनराइज रेजिडेंसी निवासी हरीश गोयल, पाल एलपी सवाणी रोड वासु पूज्य अपार्टमेंट निवासी अजय भूतड़ा, सिटीलाइट देव प्रयाग अपार्टमेंट निवासी सुरेश गोयल व पाल एलपी सवाणी रोड नक्षत्र हाइट्स निवासी नेहा जैन ने मिल कर नियोजित साजिश के तहत पंजाब नेशनल बैंक की मजूरागेट शाखा के साथ धोखाधड़ी की। नियोजित साजिश के तहत आरोपियों ने अपने कपड़े के कारोबार के लिए बैंक अलग अलग फर्मो के नाम पर 2016 में कैश क्रेडिट शुरू की और वेसू वेस्ट फिल्ड स्क्वेर में तीसरी मंजिल पर 104 नम्बर की दुकान गिरवी रखी। नेहा जैन भी उनकी गैंरटर बन कर इस साजिश में शामिल हुई। 2019 के सितम्बर माह तक उन्होंने व्यापारिक लेनदेन जारी रखे। उसके बाद कैश क्रेडिट के 3.60 लाख रुपए का कपड़े का स्टॉक गायब कर दिया और अपनी दुकान तथा घरों को ताला लगा कर फरार हो गए। इस संबंध में बैंक प्रबंधक बलदे

क्राइम के बदले सालभर कोरोना से लड़ी पुलिस* - *सूरत क्राइम फ्लैश बैक - 2020*

Image
   सूरत. अपराध और अपराधियों से दो चार होने वाले पुलिस महकमें के लिए भी कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 चुनौतियों से भरा रहा। इस दौरान पुलिस ने कई ऐसे कार्य भी किए जो भूतकाल में शायद पहले कभी नहीं किए थे। इन मानवीय कार्यो की बदौलत पुलिस को ब्रिटिश काल से चली आ रही अपनी नकारात्मक छवि को सुधारने का मौका मिला। करोना गाइड लाइन, पलायन व साइबर क्राइम की चुनौतियों के बीच पुलिस ने इस साल नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। लॉकडाउन में व्यवस्था और पलायन की चुनौती कोविड-19 चलते लगाए गए करीब दो माह के लॉक डाउन के दौरान व्यवस्था संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस महामारी में बिना बल प्रयोग के व्यवस्था बनाए रखना और साथ ही स्वयं को भी बचाए रखना पुलिस व सुरक्षा बलों के लिए बेहद चुनौती पूर्ण था। कफ्र्यू का पालना के लिए ८५ फीसदी पुलिसकर्मी सडक़ों पर तैना रहे। लॉक डाउन के दौरान बेरोजगार श्रमिक बड़ी संख्या में पलायन के लिए सडक़ों पर उतर आए थे। वराछा, पांडेसरा, पालनपुर जकातनाका व लिम्बायत के अलावा शहर से सटे पलसाणा, कडोदरा में भी हजारों श्रमिकों की भीड़ से पुलिस को निपटना पड़ा। कुछ स्थान

BJP नेता प्रभात झा का रेल मंत्री को पत्र- हबीबगंज स्टेशन का नाम ‘अटल जंक्शन’ किया जाए

Image
Aajana  mishra  बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य सभा सांसद प्रभात झा ने कहा है कि हबीबगंज स्टेशन का नाम ‘अटल जंक्शन’ किया जाना चाहिए। इसको लेकर झा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र भेजा है। उन्होंने दलील दी है कि हबीबगंज नाम का कोई इतिहास नहीं है। इसलिए स्टेशन का नाम हबीबगंज होने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा है कि पश्चिम-मध्य रेलवे की 16 सितंबर 2019 को हुई बैठक में यह प्रस्ताव दिया गया था। जिसका सभी सांसदों ने समर्थन किया था। विदित हो कि पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार और रेल मंत्रालय की सहमति से मुगल सराय स्टेशन का नाम दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन एवं इलाहबाद स्टेशन का नाम प्रयागराज स्टेशन किया जा चुका है। अपने पत्र में झा ने तर्क दिया है कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म ग्वालियर में हुआ तथा शिक्षा-दीक्षा वहीं पर हुई। ग्वालियर और विदिशा से सांसद चुने गए तथा बाद में देश के प्रधानमंत्री बने। विश्व में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम की विशिष्ट पहचान है। हबीबगंज स्टेशन नाम का कोई औचित्य नहीं है। अत: हबीबगंज स्टेशन का नाम अटल बिहारी वाजपेयी पर करने से भारत ही नहीं, विश्व में इस स्टेशन की पहचा

रिलायंस जियो का नए साल पर बड़ा तोहफा, सभी नंबर पर कॉलिंग हुई फ्री

Image
 देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने नए साल पर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने गुरुवार को सभी नेटवर्क (Off-Net) पर वॉइस कॉलिंग फ्री करने की घोषणा की है। कंपनी ने यह कदम टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) के दिशानिर्देश के आधार पर उठाया है। ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ 1 जनवरी 2021 से मिलने लग जाएगा। इसका सीधा मतलब है कि ग्राहक अब जियो से एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल के नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा पाएंगे।  बता दें कि जियो से जियो नेटवर्क पर पहले से अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए प्लान के हिसाब से नॉन-जियो मिनट्स दिए जाते थे। दरअसल, TRAI ने सितंबर 2019 में बिल लागू करने की टाइमलाइन को बढ़ा दिया था और IUC(इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज) की व्यवस्था को 1 जनवरी 2020 के आगे बढ़ा दिया था। IUC के चलते Jio अपने यूजर्स से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज वसूल रही थी।  जियो के प्लान में फ्री कॉलिंग का फायदा रिलायंस जियो के यूजर्स अब किसी भी नेटवर्क के नंबर पर फ्री कॉल

भोपाल से हैदराबाद जा रहे एयर इंडिया के विमान की राजा भोज एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग यात्री ने बेचैनी की शिकायत की, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बावजूद नहीं बची जान

Image
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में दिल्ली-बंगलूरू विमान को बुधवार शाम आपात स्थिति में उतारा गया। दरअसल विमान में सवार एक परिवार की सात माह के बच्चे की सेहत अचानक तेजी से बिगड़ने लगी थी। इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद बच्ची को तुरंत समीप के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे के परिजनों ने  उड़ान के दौरान उसकी सेहत तेजी से बिगड़ने की सूचना विमान के चालक दल को दी और इसके बाद विमान की इंदौर में इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट से उसे एंबुलेंस के जरिए अरबिंदो अस्पताल ले जाया अधिकारियों ने बताया कि मस्तिष्क से जुड़े एक गंभीर रोग से जूझ रहे बच्चे को शहर के दो अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। स्थानीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो एयरलाइन की उड़ान संख्या 6ई-2248 विमान में सवार देव जायसवाल (सात माह) की तबीयत बीच सफर में अचानक बिगड़ ग ई उन्होंने बताया कि चिकित्सा आपात स्थिति के चलते उड़ान को इंदौर की ओर मोड़ते हुए शहर के हवाई अड्डे पर शाम 05:55 बजे उतारा गया। हवाई अड्

नौ साल में दूसरी बार सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड बुधवार सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा

Image
Anjana mishra  नौ साल में दूसरी बार दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वर्ष 2018 में तापमान लुढ़ककर 10.6 डिग्री तक आ गया था। इससे पहले वर्ष 2011 में तापमान 11.4 डिग्री दर्ज हुआ था। बुधवार को 0.2 डिग्री की गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री दर्ज हुआ। इसके साथ ही बुधवार सीजन का सबसे ठंड दिन रहा। अगले 24 घंटे तक ठंडी यथावत रहेगी। इसके बाद तापमान बढ़ने से ठंड भी कम होगी। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हिमपात होने से सूरत में 8 किमी प्रतिघंटे की गति से सर्द हवाएं दिनभर चलती रही। दो दिन तक सूरत में कोल्डवेव की स्थिति बनी रह सकती है। बुधवार को अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

धर्मांतरण विरोधी कानून पर बोले राजनाथ सिंह- शादी के लिए मैं धर्म परिवर्तन के समर्थन में नहीं

Image
 धर्मांतरण विरोधी कानून पर राजनाथ सिंह का बयान बोले- शादी के लिए मैं धर्म परिवर्तन के समर्थन में नहीं 'कई बार लालच के लिए भी किया जाता है धर्म परिवर्तन' नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाए गए धर्मांतरण विरोधी कानून का समर्थन करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बुधवार को कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से विवाह के लिए धर्मांतरण का समर्थन नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि धर्म परिवर्तन क्यों किया जाना चाहिए. सामूहिक स्तर पर धर्म परिवर्तन रुकना चाहिए. जहां तक मेरी जानकारी है, मुस्लिम धर्म में कोई दूसरे धर्म में शादी नहीं कर सकता. मैं व्यक्तिगत रूप से विवाह के लिए धर्मांतरण का समर्थन नहीं करता हूं.' राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाए गए धर्मांतरण कानून के दुरुपयोग से जुड़े सवालों के जवाब में यह बात कही. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक विवाह और शादी के लिए जबरन धर्म परिवर्तन में फर्क होता है. वह बोले, 'बहुत से मामलों में आपने देखा होगा कि जबरन धर्म परिवर्तित किया जाता है और कई बार यह लालच के लिए भी किया जाता है. प्राकृतिक विवाह और शाद

मंडीदीप में यूथ कांग्रेस ने किसानों के सम्मान में निकाला मशाल जुलूस। यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष दुर्गेश यादव के नेतृत्व में किया निकाला जुलूस,लगाए नारे।

Image
 ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज(सं):- देर शाम मंडीदीप शहर के मुख्य बाजार चौराहा व थाना परिसर के समीप से भोजपुर विधानसभा यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अन्नदाताओं के सम्मान में मशाल आक्रोश जुलूस निकाला।मशाल आक्रोश जुलूस निकालकर काले कानूनों के खिलाफ जारी जंग में किसान भाइयों के समर्थन में यह हुंकार भरी गई।यूथ कांग्रेस ने किसानो के समर्थन में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के आव्हान पर नवनियुक्त भोजपुर विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश यादव के नेतृत्व में यह जुलसु मंडीदीप नगर में निकाला गया।इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए।नवनियुक्त अध्यक्ष ने बताया कि,यूथ कांग्रेस इस काले कानून के खिलाफ है।वह किसानों के हिट के लिए डटकर मुकाबला कर रही है।इस दौरान यूथ कांग्रेस परेश नागर,राजू मेहरा,मंडीदीप के कई कार्यकर्ता सदस्य भी मौजूद रहे।सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मशाल आक्रोश रैली निकाली और संसद में इस काले कानून को वापस लेने की मांग की।

औबेदुल्लागंज थाना परिसर में संक्षिप्त प्रेस परिचर्चा,नगर थाना पुलिस ने किए वर्ष 2020 में सराहनीय कार्य।

Image
 ऋषभ यादव औबैदुल्लागंज (संवाददाता):-औबेदुल्लागंज थाना परिसर में पुलिस प्रशासन और पत्रकारों की संक्षिप्त प्रेस परिचर्चा वर्ष समाप्ति पर रखी गई।जिसमें पुलिस द्वारा वर्ष समाप्ति पर थाना परिक्षेत्र में पुलिस की भूमिका, जनता के हित में उसके द्वारा प्रयास,अपराध आदि पर चर्चा की गई।आपको बता दे,ओबेदुल्लागंज थाना पुलिस ने सालभर नगर की व्यवस्था बनाये रखने में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।पुलिस द्वारा वर्ष 2020 की विपदा कोराना काल में आमजन की रक्षा करते हुए कई सराहनीय कार्य किए है।पुलिस ने कोरोना लॉकडाउन में मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन 24 -24 घंटे तक बिना थके कार्य किया जिसकी प्रशंसा नगर के लोगो के साथ अखबारों में भी प्रकाशित होती रही।चाहे कोरोना के भय के समय आमजन को सुरक्षित रखना,महामारी का प्रसार रोकना, पुलिस पॉइंट ड्यूटी , गस्त , हॉस्पिटल,कोविड-19 तथा कंटेनमेंट जोन बनाने में लगातार कार्य किया है।इस विपदा के समय पुलिस की पैनी नजर अपराधों पर भी बनी रही पुलिस ने महिला संबंधी अपराध,चोरी के प्रकरण, अवैध शराब,अवैध जुआ व आदतन अपराधियो पर लगाम भी कसी।पुलिस ने इस दौरान महिलाओं से संबंधित अपराधों क

ओबैदुल्लागंज -सामाजिक कार्यकर्ता ने कराया नववर्ष मिलन समारोह 

Image
 ऋषभ यादव ओबेदुल्लागंज(सं):-नगर में शंकर डेरी के संचालक सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र गुप्ता द्वारा नववर्ष मिलन समारोह स्थानीय भीमबेटका में करवाया गया। जिसमें नगर के तमाम व्यापारिक बंधुओं सहित राजनीतिक दलों के नेताओं ने शिरकत की।आयोजन में सौरभ दूध के डीलर देवेंद्र गुप्ता की ओर से सभी आगंतुक बंधुओं को भेंट स्वरूप नववर्ष का कैलेंडर वितरित किया गया।इस मौके पर आयोजित स्नेह भोज में नगर के छोटे-बड़े सभी व्यापारी भारतीय जनता पार्टी,कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक दलों के लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतम राजपूत,बाला चौधरी,रोबिन अग्रवाल,कमलेश नरवरिया,विनोद नामदेव और सपन श्रीवास्तव का सहयोग सराहनीय रहा।

ओबैदुल्लागंज- प्राथमिक शाला सिहोरा में किया गया बाउंड्री वाल का निर्माण।ग्रामीणों ने व्यक्त की खुशी।

Image
 ऋषभ यादव ओबैदुल्लागंज (सं):-जनपद पंचायत ओबैदुल्लागंज के ग्राम पंचायत डोब के अंतर्गत सिहोरा में प्राथमिक शाला की बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य किया गया।जिसके चलते शाला परिसर में बैठने वाले लोग,मवेशी से मुक्ति मिल सकी।शाला परिसर में मेबेशियो के बैठने से गंदगी के अनावश्यक बैठने वालों से भी निजात मिल सकी है। सिहोरा में मंगलवार को हाट बाजार लगता है जिससे दुकाने स्कूल कैंपस तक लग जाती थी जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती थी। साथ ही स्कूल की जगह में अतिक्रमण भी लोग कर रहे थे। बाउंड्री वाल निर्माण होने से ग्रामीणजन खुश है। ग्राम पंचायत सचिव महेंद्र चौहान द्वारा बताया गया कि, माननीय कलेक्टर साहब की पहल पर ग्राम सिहोरा में 14 वाँ वित्त और मनरेगा योजना से बाउंड्री वाल निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया जिसकी लागत 5 .91 लाख स्वीकृत हुई जिसमें 14 वा वित्त से 3 लाख 25 हजार और मनरेगा से 2 . 66 लाख की थी। ग्राम पंचायत द्वारा कार्यपूर्ण कराया जा चुका है वहीं मनरेगा योजना से ग्रामीणजनों को रोजगार भी मिला और भविष्य में होने वाले अतिक्रमण से भी छुटकारा मिला इस कार्य से ग्रामीणजन काफी खुश नजर आए।

सूरत *पांडेसरा में युवक ने टेम्पों के पीछे फांसी लगाकर खुदकुशी की* - *विचित्र घटना में पुलिस ने फोरेन्सिक चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करवाया, डॉक्टर ने कहा फांसी लगने से हुई मौत*

Image
कुलदीप मोर्य।              अंजना मिश्रा                     सूरत संवाददाता               गुजरात ब्यूरो प्रमुख सूरत. पांडेसरा में एक विचित्र घटना सामने आई। जिसमें एक युवक ने टेम्पो के पिछले हिस्से में लोहे के एंगल से पहने हुए जैकेट से ही फांसी लगा ली। सुबह भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने न्यू सिविल अस्पताल में फोरेन्सिक चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करवाया। डॉक्टर ने पुलिस के लिए फोटोग्राफ देखे और पोस्टमार्टम कार्रवाई पूरी की। डॉक्टर ने कहा कि युवक की फांसी लगने से मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक, पांडेसरा के गंगा नगर में यह घटना हुई थी। युवक ने अपने ही जैकेट से बने फंदे से लटका हुआ मिला था। उसकी पहचान शंकर जैना के रूप में हुई है। घटना को लेकर अलग-अलग तरह से अनुमान लगाए जा रहे है। युवक के खुद टेम्पो से अपना जैकेट का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या की है या फिर किसी तरह उसका जैकेट उसके गले में लिपट जाने के कारण उसे फांसी लग गई। मृतक युवक लूम्स कारखाने में काम करता था। स्थानीय लोगों तथा परिवार से बयान लेने की कार्रवाई की जा रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष बनने से हिचक रहे हैं राहुल गांधी, पार्टी ने तैयार किया प्लान बी

Image
 नई दिल्ली: पिछले लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राहुल गांधी एक बार फिर पार्टी की कमान संभालने से हिचक रहे हैं। पिछले 18 महीनों से पार्टी अंतरिम अध्यक्ष के सहारे चल रही है। राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद पिछले साल अगस्त में सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष चुना गया था। पार्टी में कई महीनों से स्थायी अध्यक्ष की मांग उठ रही है मगर अब यह जानकारी सामने आ रही है कि राहुल गांधी खुद ही अध्यक्ष बनने के इच्छुक नहीं हैं। ऐसे में पार्टी की ओर से प्लान बी भी तैयार किया गया है। फिर अध्यक्ष बनने को तैयार नहीं राहुल गांधी एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी एक बार फिर पार्टी की कमान संभालने को तैयार नहीं हैं। पार्टी के कोर ग्रुप के दो नेताओं ने अपनी पहचान जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि कई बार मनाने की कोशिश करने के बावजूद राहुल गांधी इस पद पर वापसी के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। कोर ग्रुप के एक और नेता ने इस बात की पुष्टि की है कि अब यह करीब-करीब निश्चित हो गया है कि राहुल गांधी हाल फिलहाल पार्टी के अध्यक्ष के रूप में वापसी नहीं करेंगे। स

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट आज रणथम्भोर में करने जा रहे हैं सगाई!

Image
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लेकर खबरें हैं कि आज (30 दिसंबर) दोनों रणथम्भोर (Ranthambhore) में सगाई कर सकते हैं. अयान मुखर्जी, रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण, महेश भट्ट समेत ये लोग यहां पहुंचे हुए हैं. आलिया भट्ट-रणबीर कपूर एक-दूसरे को दो सालों से डेट कर रहे हैं. आलिया भट्ट ने जहां कुछ दिन पहले ये बयान दिया था कि शादी वह अभी नहीं कर रहीं क्योंकि उनकी उम्र काफी कम है.  हालांकि, अभी तक रणबीर या आलिया के परिवार से किसी ने भी ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है. ऐसे में इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है.

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

Image
अजय केवट शुजालपुर मंण्डी शुजालपुर मंडी थाने में पदस्थ टीआई रतन लाल परमार की ईस समय चांदी हो रही है पुलिस कप्तान द्वारा दिए गए आदेशों की हर बार अवहेलना टीआई रतन लाल परमार द्वारा की जी रही है चाहे वह रामबाबू मीणा का मामला हो या ग्रामीण क्षेत्र के मामले हो हर जगह थाने द्वारा लूटपाट घूसखोरी अपनी चरम सीमाओं को पार करते हुए आगे बढ़ रही है टीआई साहब को कुर्सी तोड़ने का अलावा किसी की भी मामले में संज्ञान लेने में दिक्कतें आ रही है  गरीब फरियादी रामबाबू मीणा पिछले 1 महीने से एफ आई आर कराने के संबंध में अपनी गुहार लेकर दर-दर भटक रहा है उसके बाद भी रतन लाल परमार की सिर पर जूं तक नहीं रेंग रही है वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहै है आखिर रतन लाल परमार ने किस तरह की सेटिंग अपराधी से कर रखी है इस तरह के कई मामले मंडी थाने में पहले से ही लंबित पड़े हुए हैं जिन पर फरियादियों को उच्च अधिकारियों के पास भटकना पड़ रहा है पुलिस कप्तान शाजापुर को रतन लाल परमार की कारगुजारीयो पर ध्यान देना चाहिए रिक्स लेने के बाद पत्रकार जब खबर प्रकाशित करता है तो पत्रकारों की भी रेकी करवाने में रतन लाल परमार पीछे नहीं हटते

न्यू ईयर जश्न को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की इस संबंध में मंगलवार को बैठक सम्पन्न

 भोपाल- साल 2020 बस अब जाने की ओर है, वहीं नए साल के स्वागत के लिए लोग तैयारियों में जुट गए है। इन सबके बीच कोरोना संक्रमण को नहीं भुलाया जा सकता है, इसके लिए प्रशासन ने कई सारी गाइडलाइन जारी की है। हालांकि इस बार नए साल के जश्न में थोड़ी खलल जरूर पैदा होने वाली है। नए साल के जश्न के लिए पब, बार, रेस्टोरेंट रात 12:30 बजे तक बंद करना होगा। अगर इसके बाद ये यह खुले मिलेंगे तो कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि होटल संचालकों को तय समय तक मेहमानों को विदा करना होगा। जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, जिन होटलों में आयोजन होंगे, वे इस बात का ध्यान रखें कि देर रात तक कार्यक्रम न चलें। अगर इस बारे में कोई भी शिकायत मिलती है तो पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी। वहीं बीत दिन न्यू ईयर जश्न को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की इस संबंध में मंगलवार को बैठक भी हुई। जिसमें तय किया गया कि रात में वाहनों की चैकिंग भी की जाएगी। इस दौरान अगर कोई शराब पीकर वाहन चलाते या हुड़दंग करते पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। राजधानी के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसके अलावा अधिक

कर्नाटक: विधानपरिषद के डेप्युटी स्पीकर ने की आत्महत्या, कुछ दिन पहले सदन में हुई थी धक्कामुक्की

Image
*अर्चना शर्मा  संपादक प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस*  कर्नाटक के विधानपरिषद के उपसभापति एसएल धर्मेगौड़ा ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रक पर बरामद हुआ शव शव के पास से सुइसाइड नोट भी बरामद हुआ है, पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगा रही है विधान परिषद में कांग्रेस के नेताओं ने धर्मेगौड़ा के साथ बदसलूकी की थी और उन्हें कुर्सी से खींचकर उठा दिया था बेंगलुरु कर्नाटक के विधानपरिषद के डेप्युटी स्पीकर एसएल धर्मेगौड़ा ने आत्महत्या कर ली है। डेप्युटी स्पीकर एसएल धर्मेगौड़ा का शव रेलवे ट्रक पर बरामद हुआ है। उनके पास से पुलिस को एक सुइसाइड नोट भी मिला है। अभी आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले कर्नाटक विधान परिषद में कांग्रेस के नेताओं ने धर्मेगौड़ा के साथ बदसलूकी की थी और उन्हें कुर्सी से खींचकर उठा दिया था धर्मेगौड़ा का शव चिकमंगलुरु में कादुर के नजदीक एक रेलवे ट्रैक के पास मिला। जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने कहा, 'राज्य विधान परिषद के उपसभापति और जेडीएस नेता एसएल धर्मेगौड़ा की आत्महत्या की खबर हैरान करने वाली है। वह काफी शांत और सभ्य नेता थे। इससे राज्य क

ग्राम बीलखेड़ी के नज़दीकी,निर्माणाधीन हाइवे पर बाइक सवार व्यक्ति हुआ दुर्घटना का शिकार। संकेतक बोर्ड नही दिखने से हुआ घायल।

Image
   ऋषभ यादव ओबेदुल्लागंज(सं):-गौहरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बीलखेड़ी के नज़दीकी,निर्माणाधीन हाइवे पर बाइक सवार व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो गया।प्रेमनारायण पिता सेवादीन, निवासी नादियाखेड़ा,जिला सीहोर उम्र लगभग 44 वर्ष, बीलखेड़ी के नजदीक निर्माणाधीन पुलिया पर जख्मी हालत में रात में सड़क पर पड़ा हुआ था। दुर्घटना में प्रेमनारायण का सीधा पैर टूट गया था व सर में गंभीर चोट के कारण खून लगातार रिस रहा था। हाइवे पर चलते राहगीर रुके व 108 एम्बुलेंस को फोन कर दुर्घटना की जानकारी दी।वहीं पीछे आ रहे किसी परिचित ने उसकी घायल की पहचान की।  उक्त दुर्घटना सड़क निर्माण कम्पनी की लापरवाही के चलते दृष्टिगत होती है। बीलखेड़ी के पास की पुलिया पर सड़क डाइवर्ट करने के लिए बोर्ड लगाया गया है।वह क्षतिग्रस्त है व नीचे गिर जाता है।अपनी नियमित रफ्तार से आने वाले वाहन चालकों को रात्रि में सड़क बदलने का पता नही चल पाता है। जिससे दुर्घटनाएं आये दिन हो रही हैं।पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रेमनारायण को औबेदुल्लागंज प्राथमिक उपचार दिया गया जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

औबेदुल्लागंज कृषि उपज मंडी प्रांगण में धान से भरी ट्राली में हुई चोरी। विशनखेड़ा का किसान लाया था उपज बेचने,चोरों ने किया हजारों के माल पर हाथ साफ।

Image
   ऋषभ यादव औबेदुल्लागंज(सं):-औबेदुल्लागंज कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में धान बेचने आये एक किसान की भरी ट्राली से धान चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम विशनखेड़ा निवासी जसकरण राजपूत पिता शेषराम राजपूत की धान से भरी हुई ट्राली में से हजारों रुपये की धान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है।किसान जसकरण राजपूत ने उक्त चोरी के संबंध में मंडी प्रशासन के साथ,थाना औबेदुल्लागंज और अनुविभागीय कार्यालय गौहरगंज को चोरी की सूचना के संबंध में लिखित शिकायती आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत किया।घटना के संबंध में जसकरण राजपूत ने बताया कि,वह बीती दिनांक 28 तारीख को ग्राम से अपनी ट्राली को भरकर कृषि उपज मंडी प्रांगण में लेकर आया,उसने अपनी ट्राली मंडी सेड क्रमांक 3 पर शाम के वक्त लाकर खड़ी की। मंडी गेट पर ट्राली की प्रवेश पर्ची 195/39 प्राप्त कर उसे उक्त स्थान पर खड़ा कर दिया। वह पर्ची लेने के बाद ट्राली खड़ी करके खाना खाने चले गया था,उसी बीच ट्राली में से किसी ने 20 कुंटल के लगभग धान जो ट्राली में भरी हुई थी पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई।जसकरण द्वारा अज्ञात चोर को पकड़ने और चोरी की घटना की

विशनखेड़ा के समीप बन रहे टोल नाके पर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरा,ट्रक हुआ क्षतिग्रस्त जानमाल का नुकसान नही।

Image
औबेदुल्लागंज(सं):-नगर औबेदुल्लागंज के समीपस्थ ग्राम व नगर परिषद के बाद वार्ड 1 विशनखेड़ा के समीप बन रहे हाईवे टोल नाका के पास नियमित रफ्तार से जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बाहर उतरकर क्षतिग्रस्त हो गया।सूत्रों के अनुसार अनियंत्रित हुए ट्रक चालक को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ। आपको बता दें हाईवे पर नियमित तेज रफ्तार से आते हुए वाहन आए दिन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। जिसका मुख्य कारण वहां चल रहे निर्माण के कारण अचानक भ्रमित होना है।कई वाहन चालकों ने इस परेशानी का अनुभव किया है। निर्माणाधीन हाइवे पर कई जगह टुकड़ो में निर्माण कार्य चल रहा है। सूचना संकेतक स्पष्ट नही होने के कारण दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। रफ्तार से चलने व नजदीक पहुंचने पर अचानक परिवर्तन से हादसे हो रहे है।आपको बता दे अभी टोल नाके के पास निर्माण कार्य चल रहा है।

सूरत भाजपा के आदिवासी नेता मनसुख वसावा ने इस्तीफा सौंपा* *पार्टी स्तर पर नेता मनसुख वसावा का मान-मनौव्वल जारी, पत्र में इस्तीफे के कारण खुलकर स्पष्ट नहीं*

Image
  कुलदीप मोर्य।              अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता           गुजरात ब्यूरो प्रमुख सूरत/भरुच. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रथम सरकार में आदिवासी विकास विभाग के राज्यमंत्री और भरूच लोकसभा सीट से लगातार छह बार सांसद रहे मनसुख वसावा ने मंगलवार दोपहर पार्टी से इस्तीफे का पत्र गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल को भेज दिया है। सांसद वसावा का प्रधानमंत्री को लिखा एक पत्र भी जारी हुआ है और उसमें उन्होंने बताया है कि वे जल्द ही संसद की सदस्यता से भी इस्तीफा देने वाले हैं। दक्षिण गुजरात में भाजपा के आदिवासी नेता व सांसद मनसुख वसावा ने अपने पत्र में कहा कि वह भाजपा संगठन और मोदी सरकार से पिछले लंबे समय से वफादारी के साथ जुड़े रहे हैं और उन्होंने पार्टी तथा जिंदगी के सिद्धांतों का बहुत ही सावधानी से पालन भी किया है। एक इंसान होने के नाते मुझसे भी गलती हो गई, इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। हिंदी में प्रधानमंत्री के नाम लिखे पत्र में मनसुख वसावा ने स्टेेच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास इको सेंसेटिव जोन को वहां के आदिवासियों के हितों का हवाला देते हुए उसे रद्द करने की मांग भी की थी। गौरतल

UP की तरह अब MP में भी लव जिहाद के खिलाफ अध्यादेश, शिवराज कैबिनेट ने दी मंजूरी, जानें सजा का क्या है प्रावधान

Image
 उत्तर प्रदेश की तरह ही अब मध्य प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून होगा। मध्य प्रदेश की भाजपा नीत शिवराज सरकार ने 'लव जिहाद' के खिलाफ उत्तर प्रदेश की तर्ज पर सख्त कानून बनाने के लिए मंगलवार को अब 'मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश-2020' को मंजूरी दे दी। इस अध्यादेश के जरिए शादी तथा किसी अन्य कपटपूर्ण तरीके से किए गए धर्मांतरण के मामले में अधिकतम 10 साल की कैद एवं एक लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार रात को संवाददाताओं को बताया था, 'मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक-2020 समेत जितने भी विधेयक विधानसभा सत्र स्थगित होने के कारण हम सदन में नहीं ला पाए, कल मंगलवार (आज) को मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में अध्यादेश के माध्यम से उन्हें लागू करेंगे।' उन्होंने कहा, ''मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कानून तत्काल प्रभाव से लागू हो जायेंगे।' गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल ने कथित 'लव जिहाद' के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिए 26 दिसंबर को 'मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता विधेय

*नौ त्योहार विशेष ट्रेनों का विस्तार, बुकिंग 29 दिसम्बर से शुरू* *- बान्द्रा से पटना, सहरसा और उधना-मंडुआडीह का विस्तार*

Image
कुलदीप मोर्य।              अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता           गुजरात ब्यूरो प्रमुख सूरत. पश्चिम रेलवे ने बान्द्रा, ओखा, उधना से विभिन्न गंतव्यों के लिए चल रही 9 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के 90 अतिरिक्त सेवाओं के साथ विस्तारित करने का निर्णय किया है। विस्तारित फेरों की बुकिंग 29 दिसम्बर से शुरू होगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि 02929 बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर फेस्टिवल स्पेशल एक से 29 जनवरी तक बांद्रा से प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 11.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.40 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। 02930 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल 2 से 30 जनवरी तक प्रत्येक शनिवार को शाम 7.00 बजे जैसलमेर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3.25 बजे बांद्रा पहुंचेगी। यह ट्रेन पश्चिम रेलवे पर बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, साबरमती बीजी, मेहसाणा, ऊंझा, पालनपुर ठहरेगी। 09027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी फेस्टिवल स्पेशल 2 से 30 जनवरी तक बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार को सुबह 11.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 11.05 बजे जम्मू तवी पहुं

भारत में पुणे के बाद सूरत दूसरा शहर, रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत* *- भारत में पुणे के बाद सूरत दूसरा शहर*

Image
  कुलदीप मोर्य।                अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता।              गुजरात ब्यूरो प्रमुख सूरत. यहां मरीना ग्रांड अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा घुटने के जोड़ों की रोबोटिक सर्जरी की भी सुविधा शुरू हो गई है। रोबोटिक सर्जरी कंप्यूटराइज होने के चलते ऑपरेशन में भूल होने की संभावना नहीं के बराबर होती है। बताया गया है कि रोबोटिक सर्जरी की तकनीक एशिया में सिर्फ भारत में उपलब्ध हैं। ज्वॉइंट विशेषज्ञ और रिप्लसमेंट सर्जन डॉ. अशोक सूर्यवंशी ने बताया कि दिसम्बर के अंत से मरीना ग्रांड अस्पताल में घुटने के जोड़ों का रिप्लेसमेंट रोबोटिक सर्जरी से शुरू किया जा रहा है। मरीना ग्रांड अस्पताल में ऑर्थोपेडिक सर्जरी, स्पाइन सर्जरी, आथ्रोस्कोपी (दूरबीन से सर्जरी) और ऑर्थोप्लास्टी (जॉइन्ट रिपलसमेंट) की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पुणे के बाद सूरत एकमात्र शहर है जहां रोबोटिक सर्जरी शुरू की गई है। इसके लिए मरीना ग्रांड अस्पताल में 2.1 जनरेशन की रोबोटिक मशीन है। डॉ. अशोक ने कहा कि रोबोटिक सर्जरी के केस में दरअसल, रोबोट सर्जरी नहीं करते, बल्कि रोबोट के शक्ल में कंप्यूटराइज्ड तरीके से ऑपरेशन के

*मुम्बई मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक का दौरा, सीएमआई निलम्बित* - *स्टेशन के कर्मचारियों में हडक़म्प... - स्टेशन पर विज्ञापन बोर्ड के बारे में* *संतोषजनक जवाब नहीं मिला*

Image
कुलदीप मोर्य।              अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता           गुजरात ब्यूरो प्रमुख सूरत. कोरोना के चलते लम्बे समय से रेलवे स्टेशन की गतिविधियां बंद रहने के बाद मुम्बई मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शनिवार को सूरत स्टेशन का निरीक्षण करने आई थीं। इसी दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारी से सूरत स्टेशन पर लगे विज्ञापन बोर्ड के संबंधित पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने उन्होंने सीएमआई को निलम्बित कर दिया। वहीं, ग्राउंड लेवल और प्लेटफार्म संख्या एक पर दो स्टॉल को अलग-अलग कारणों से सील करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक की इस कार्रवाई से स्टेशन पर हडक़म्प मच गया। सूत्रों के अनुसार, उधना-भुसावल ताप्ती लाइन पर स्थित नंदूरबार रेलवे स्टेशन का पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आगामी दिनों में निरीक्षण के लिए जाने वाले हैं। महाप्रबंधक के दौरे से पूर्व मंडल स्तर के अधिकारी भी बारी-बारी से नंदूरबार स्टेशन का दौरा कर अपने-अपने विभाग के कार्य को पूरा करने में जुटे हैं। इसी क्रम में मुम्बई मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जागृति सिंगला शनिवार को मुम्बई-अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल में सूरत

दीव के समुद्र तट पर टहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद* राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का चार दिवसीय दीव दौरा सम्पन्न दमण.

Image
  कुलदीप मोर्य।              अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता           गुजरात ब्यूरो प्रमुख महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को संघ प्रदेश दीव से वापस दिल्ली लौट गए और उनका चार दिवसीय दीव दौरा सम्पन्न हो गया। इससे पूर्व उन्होंने सुबह में दीव के समुद्र तट की सैर की और हल्का-फुल्का व्यायाम तट पर किया। इसके बाद वे सपत्नीक दीव से राजकोट और राजकोट से दिल्ली हवाई मार्ग से लौट गए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व उनकी पत्नी सविता कोविंद 25 दिसम्बर को चार दिवसीय दीव दौरे पर आए थे। दीव दौरे के दौरान उन्होंने कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और कई भवन, स्मारक के उद्घाटन किए। इसमें साउदवाड़ी स्कूल भवन, दीव शहर में 1.3 किमी लंबे हैरीटेज वॉक-वे, हैरीटेज स्थल झांपा और मार्केट परिसर का संरक्षण, फोर्ट रोड स्थित सब्जी और फल मार्केट का उन्नतिकरण, दीव के समग्र शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्रों में नगरपालिका की एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली आदि शामिल रहे। इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीव प्रवास के पहले दिन जलंधर में नवनिर्मित सर्किट हाउस का लोकार्पण किया और मलाला ऑडिटोरियम हॉल में आईआईआईटी, वड़ोदरा

गोडादरा में एक अविवाहित मां नवजात को अपार्टमेंट की पार्किंग में छोड़ गई

Image
Anjana mishra  सूरत- सीसीटीवी से मिला मां का पता, पुलिस ने किया केस दर्ज उसी अपार्टमेंट में रहने वाले पवन अग्रवाल पार्किंग के पास से गुजर रहे थे तभी उन्होंने बच्चे के रोने की अावाज सुनी। उन्होंने पार्किंग में जाकर देखा तो बच्चा कपड़े में लपेटा हुअा था। पवन ने तुरंत पुलिस को फोन किया। माैके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो उसमें एक युवती बच्चे को रखकर उसी अापर्टमेंट में जाते दिखी। खोजबीन में पता चला कि बच्चे की मां एक 20 वर्षीय युवती है जो उसी अपार्टमेंट में रहती है। पुलिस ने मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नाजुक हालत में मिला मासूम अब लड़ रहा है मौत से जंग नवजात जब पार्किंग में मिला तब उसकी हालत नाजुक थी। उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां वेंटिलेटर पर उसका इलाज चल रहा है। मां भी उसी अस्पताल में भर्ती है। गोडादरा पुलिस ने बताया कि देवाद रोड स्थित एक अपार्टमेंट की पार्किंग में रविवार शाम 6.30 बजे एक नवजात के मिलने की सूचना मिली थी। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। 20 वर्षीय युवती ने बच्चे को जन्म देने के बाद उसे कपड़े में लपेटकर पार्किंग में रख दिया था

सावधान: भारत में हुई कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की एंट्री, ब्रिटेन से आए 6 यात्री संक्रमित

Image
 ब्रिटेन में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से पूरी दुनिया में दहशत है। भारत में इस वायरस को लेकर हलचल के बीच बुरी खबर है। ब्रिटेन समेत यूरोपीय देशों में कहर मचाने वाला कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन अब भारत आ गया है। दरअसल, ब्रिटेन से लौटने वाले छह मरीज कोरोना वायरस के इस म्यूटेंट से संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी लोगों को सिंगल आइसोलेशन रूम में रखा गया है। इनके संपर्क में आए करीबी लोगों को भी क्वारंटाइन में रखा गया है। गौरतलब है कि 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच कुल 33,000 यात्री यूके से भारत के अलग-अलग एयरपोर्ट पर आए थे, जिनमें से अभी तक 114 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनके सैंपल को जब जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया तो छह में नया स्ट्रेन मिला बता दें कि इससे पहले सोमवार को कनाडा के ओंटारियो में कोरोना वायरस के उस नये रूप (स्ट्रेन) के एक और मामले की पुष्टि हुई। सबसे पहले इसका ब्रिटेन में हाल में पता चला था।यहां एक दंपती के इस बीमारी से पीड़ित होने का मामला सामने आया था। ओंटारियो के संयुक्त मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बारबरा याफ के मुताबिक डरहम निवासी दंपती के को

प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, जरूरी दस्तावेज व पात्रता

  अर्चना शर्मा संपादक प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा देश के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को लाभ पहुचाने के लिए की गयी है । इस योजना के अंतर्गत देश के जो युवा शिक्षित तो है लेकिन उनके पास कोई रोजगार नहीं है उन युवाओ को केंद्र सरकार द्वारा 2000 से 2500 रूपये तक की धनराशि बेरोजगार भत्ता के रूप में प्रदान किया जायेगा । Pradhanmantri Berojgari Bhatta Yojana के तहत देश के 20 करोड़ युवाओ को लाभ पहुंचाया जायेगा । इस योजना के माध्यम से स्वरोजगार युवाओ को बहुत अधिक फायदा पहुंचाया जायेगा । इस प्रकार की किसी भी सूचना पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें क्योंकि इस वक्त बहुत से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्रोतों के माध्यम से यह झूठे मनगढ़ंत भ्रामक सूचनाएं जानकारियां फैलाई जा रही है इस प्रकार की कोई भी योजना अभी तक केंद्र सरकार द्वारा आरंभ नहीं की गई है तथा प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना को लेकर बहुत सी झूठी मनगढ़ंत भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही हैं इस प्रकार की किसी भी सूचना अथवा संदेश पर भरोसा ना करें यदि केंद्र सरकार भविष्य में इस प्रकार की कोई भी योजना आरं

देश में बेरोजगारी सितंबर से दिसंबर के चार महीनों में 7.5 फीसदी बेरोजगारी

Image
  अर्चना शर्मा संपादक प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस शिक्षित बेरोजगारी (educated unemployment) भारत की आर्थिक समस्याओं की प्रमुख समस्या है। यह स्थिति हमारे आर्थिक विकास में बाधक है। शिक्षित वर्ग में बेरोजगारी अलग किस्म की बेरोजगारी है। जैसे कोई भी व्यक्ति वह स्नातक, स्नातकोत्तर पढ़ाई कर लेते है और वह बेरोजगार हो जाते है तो इसी स्थिति को शिक्षित बेरोजगारी कहाँ जाता है।   भारत में शिक्षित बेरोजगारी की समस्या गंभीर रूप में उपस्थित है। इसके समाधान के लिए अलग से विशेष प्रयास की आवश्यकता है। इनमें से कुछ लोग तो ऐसे है जो अल्प-रोजगार की स्थिति में है। इनको थोड़ा बहुत काम तो मिला हुआ होता है लेकिन यह काम या तो उनके शिक्षा के अनुसार नहीं होता या फिर इनकी क्षमता से कम होता है. इस रूप में इनकी बेरोजगारी छिपी होती है। कुछ शिक्षित व्यक्ति ऐसे भी है जिनको कुछ काम मिला नहीं होता है अर्थात् वे खुले रूप से बेरोजगार होते है । शिक्षित बेरोजगारी की संख्या में निरंतर वृद्धि होती जा रही है। यह एक भयावह समस्या सूचक है, फिर भी शिक्षित बेरोजगारी की संख्या के सम्बन्ध में कोई प्रमाणिक अनुमान उपलब्ध नहीं है। शिक्ष

ओबैदुल्लागंज कृषि मंडी में ,दिवंगत मंडी कर्मचारी सुरेंद्र सिंह को दी गई श्रद्धांजलि,मुआवजे की मांग की।

Image
ऋषभ यादव ओबैदुल्लागंज (संवाददाता) भोपाल कृषि उपज मंडी में कार्यरत नगर के वार्ड नंबर 13 निवासी सुरेंद्र सिंह ठाकुर का भोपाल में एक अनियंत्रित कार का जांच नाके में घुस जाने से स्वर्गवास हो गया था । इस घटना से संयुक्त संघर्ष मोर्चा भोपाल के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय पर कृषि उपज मंडी ओबैदुल्लागंज के कर्मचारियों ने आज दोपहर मंडी कार्यालय गेट पर श्री ठाकुर को मोन श्रद्धांजलि दी । इस दर्दनाक हादसे से प्रदेश के सभी मंडी कर्मचारी दुखी हैं , मंडी कर्मचारियों का कहना है कि,शासन प्रशासन को सुरेंद्र सिंह ठाकुर के परिवार को मुआवजे के रूप में 50 लाख रुपये दिये जाना चाहिए ।संयुक्त संघर्ष मोर्चा भोपाल के संयोजक बीबी फोजदार का कहना है कि,प्रशासकीय अधिकारियों द्वारा मंडी के कर्मचारियों को अन्य स्थानों पर तैनाती ना की जाए । सुरेंद्र सिंह ठाकुर के परिवार को मुआवजा नहीं दिया जाता तो हम सभी कर्मचारी आंदोलन के लिए तैयार है । श्रद्धांजलि देने वालों में मंडी सचिव राजेंद्र प्रसाद शर्मा , दशरथ राजपूत , नईमुद्दीन भाई , संदीप बांथरी , अजय रायकवार , अजय यादव , प्रेम नारायण शर्मा , ओम प्रकाश मालवीय , गोविंद नागर , निर्

ओबैदुल्लागंज सारू-मारू की गुफाओ में तृतीय बुद्ध मेले का आयोजन संपन्न ।

Image
 ऋषभ यादव ओबैदुल्लागंज( सं):- बुधनी ब्लॉक के पान गुराडिया नकटी तलाई गांव के समीप स्थित सारू मारू की गुफाओ में तृतीय बुद्ध मेले का आयोजन किया गया। बौद्ध गुफाओं की उपेक्षा को देखते हुए अनुयायियों ने मेले का आयोजन किया सारू-मारू की गुफाएं बुद्ध कालीन है यह गुफाएं करीब 50 एकड़ क्षेत्र में फैली है यहां करीब 25 से अधिक प्राचीन कालीन स्तूप बने हुए।कार्यक्रम में बौद्ध भिक्षु संघ ने त्रिशरण पंचशील कराए साथ ही पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । अतिथियों द्वारा सारू-मारु बौद्ध स्थल के ऐतिहासिक महत्व को बताया गया। उन्होंने कहा कि,यह सम्राट अशोक के राज्य काल के पहले की गुफाएं  हैं यहां सम्राट अशोक सम्राट बनने के बाद आए थे जिसके शिलालेख सांची में सुरक्षित रखे गए हैं बुधनी का बुद्ध काल में नाम बुध नगरी था बुधनी के पास तालपुरा नामक स्थान पर भी बौद्ध स्तूप निर्मित हैं।आयोजन समिति के अध्यक्ष  डॉ बीएस बगाना ने बताया कि, प्राचीन स्थल होने के बाद भी प्रशासन ने द्वारा उक्त स्थल पर पानी,बिजली, आवागमन के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं की गई।हम यह कार्यक्रम प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए कर रहे हैं।स्

बारडोली में सात बेटियों ने 15 घंटे तक की रिवर्स स्केटिंग* *रिवर्स स्केटिंग का बनाया रिकॉर्ड, इससे पूर्व आठ घंटे का था रिकॉर्ड*

Image
  कुलदीप मोर्य।              अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता           गुजरात ब्यूरो प्रमुख बारडोली. सूरत जिला की बारडोली में सात बेटियों ने 15 घंटे तक बारी-बारी से रिवर्स स्केटिंग रिले कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। 7 से 12 साल की लड़कियों के इस कीर्तिमान को हाई रेंज वल्र्ड रेकॉर्ड में दर्ज करने का दावा किया गया है। बारडोली के महेश देवनाथ ने बताया कि हाई रेंज वल्र्ड रेकॉर्ड के लिए रविवार को बारडोली के सर्वोदय नगर सोसाइटी के हॉल में रिवर्स स्केटिंग का आयोजन किया गया। स्पर्धा में 7 से 12 वर्ष की आयु की लड़कियों ने बारी-बारी से 15 घंटे तक रिवर्स स्केटिंग की। आयोजकों के मुताबिक रविवार सुबह आठ बजे से रिवर्स स्केटिंग शुरु हुई, जो रात 1 बजे पूर्ण हुई। 15 घंटे तक एक के बाद बच्चियों ने रिवर्स स्केटिंग की। रिकॉर्ड की शुरुआत करते समय सिर्फ 12 घंटे का ही रिकर्ड करने का निर्णय किया गया था, लेकिन शाम आठ बजे के बाद भी लड़कियों का उत्साह देखते हुए रात 11 बजे तक यह आयोजन चला। इस तरह बच्चियों ने लगातार 15 घंटे रिवर्स स्केटिंग कर नया कीर्तिमान तय किया। आयोजक ने बताया कि इससे पूर्व आठ घंटे का रिकॉर्ड था,

सूरत-लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले टैम्पो ड्राइवर ने खुदकुशी की* - *आर्थिक तंगी से परेशान होने की आशंका

Image
  कुलदीप मोर्य।              अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता           गुजरात ब्यूरो प्रमुख सूरत. शहर के पांडेसरा में रहने वाले एक टैम्पो चालक ने आर्थिक तंगी के कारण गुरुवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह चार माह से लीव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, पांडेसरा वडोद गाम निवासी पंकज भानुदास पाटिल टैम्पो चलाकर परिवार का गुजारा चलाता था, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के बाद से उसका काम अच्छा नहीं चल रहा था। इसके चलते वह परेशान था। इसी दौरान पंकज ने गुरुवार रात को घर में फांसी लगा ली। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि मृतक पंकज महाराष्ट्र के जलगांव का निवासी था। उसके परिवार में एक छोटा भाई है। पंकज की शादी हो गई थी, लेकिन एक साल पहले वह पत्नी से अलग हो गया था। इसके बाद वह पिछले चार माह से किसी युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। दूसरी तरफ काम काज अच्छा नहीं चलने के कारण उसे घर चलाने में काफी परेशानी हो रही थी। उसने तीन माह से मकान का किराया भी नहीं चुकाया था। बिजली बिल भी बकाया होने के कारण कनेक्शन कट हो गया था। परिजनों ने आर्थिक तंगी क

सूरत -भाजपा ने निवर्तमान महापौर व स्थाई समिति अध्यक्ष को बनाया चुनाव प्रभारी

Image
कुलदीप मोर्य।              अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता           गुजरात ब्यूरो प्रमुख भाजपा महानगर इकाई ने सूरत महानगरपालिका चुनाव के लिए प्रभारी के रूप में निवर्तमान महापौर डॉ. जगदीश पटेल व स्थाई समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेश देसाई को जिम्मेदारी सौंपी सूरत. सूरत महानगरपालिका चुनाव के सिलसिले में भाजपा की ओर से जारी तैयारियों का असर दिखाई देने लगा है। सोमवार को भाजपा महानगर इकाई ने सूरत महानगरपालिका चुनाव के लिए प्रभारी के रूप में निवर्तमान महापौर डॉ. जगदीश पटेल व स्थाई समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेश देसाई को जिम्मेदारी सौंपी है। महानगर के सभी तीस वार्डों में भाजपा की ओर से इन दिनों पेज समिति का कार्य जोर-शोर से जारी है और अपने-अपने वार्ड में पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी प्रत्येक मतदान केंद्र की पेज समितियां बना रहे हैं। पेज समितियों के पार्टी स्तर पर जारी कार्य के बीच सोमवार को सूरत महानगरपालिका के चुनाव के लिए प्रभारी के रूप में निवर्तमान महापौर डॉ. जगदीश पटेल व स्थाई समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेश देसाई की नियुक्ति की गई है। डॉ. पटेल व देसाई दोनों दोपहर में भाजपा कार्यालय पहुंचे और इकाई

बारडोली-ओवरब्रिज के लिए ग्रामीणों का हाइवे ब्लॉक करने का प्रयास* *एनएचएआई ने कहा - 60 दिनों मे शुरू हो जाएगा का काम*

Image
कुलदीप मोर्य।              अंजना मिश्रा सूरत संवाददाता           गुजरात ब्यूरो प्रमुख बारडोली. सूरत जिला की कामरेज तहसील के उंभेल गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर बार-बार हो रही दुर्घटना के कारण ग्रामीण लंबे समय से फ्लाइओवर की मांग कर रहे हैं। सुनवाई नहीं होने पर उंभेल गांव के पास ग्रामीण जमा हो गए और हाइवे ब्लॉक करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे एनएचएआई के अधिकारियों ने 60 दिन में काम शुरू करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि 15 दिनों में ओवरब्रिज के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन वापस ले लिया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाइओवर के लिए उंभेल के ग्रामीण वर्ष 2015 से अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन कोई हल अबतक नहीं निकला है। पिछले दिनों हुए एक हादसे के बाद भी ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर विरोध जताया था। साथ ही 28 दिसंबर को आंदोलन का ऐलान किया था। इसी घोषणा को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में महिला समेत ग्रामीण हाइवे पर पहुंचे। मौके पर एनएचएआई के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन भी पहुंच गया। उंभेल ग्राम पंचायत परिसर में अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश