Posts

Showing posts from August, 2020

आखिर कब काबू में आएगा कोरोना वायरस? स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया खुश करने वाला दावा

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत ने 24 घंटों के अंदर सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज करने को लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में यहां कोरोना वायरस के 78,761 मामले दर्ज किए गए। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या अब 35 लाख 42 हजार के पार हो गई है। हालांकि गनीमत है कि 27 लाख 13 हजार से अधिक मरीज इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। करीब सात लाख 65 हजार मामले ही फिलहाल सक्रिय हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक खुश करने वाला दावा किया है। उनका कहना है, 'दीवाली तक हम कोरोना संक्रमण के प्रसार को काफी हद तक नियंत्रित कर लेंगे।'  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंतकुमार फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'नेशन फर्स्ट' वेब सेमिनार में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, 'कुछ समय बाद कोरोना वायरस भी अतीत में आए अन्य वायरस की तरह सिर्फ स्थानीय समस्या बनकर रह जाएगा, लेकिन इस वायरस ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। अब हम सभी लोगों को अपनी जीवनशैली को लेकर ज्यादा सावधान और सजग रहने की जरूरत है।'  डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्

शाजापुर दहेज के लिए प्रताडित करने वाले का जमानत आवेदन निरस्‍त।

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी राहुल पिता मानसिंह तोमर उम्र 25 वर्ष निवासी हातोद जिला इंदौर का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया। श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार पीडिता ने थाना अकोदिया पर एक लेखी आवेदन पत्र दिया की दिनांक 18/04/2018 को समाज के सामुहिक विवाह सम्‍मेलन में उसका विवाह राहुल तोमर से हुआ था। उसकी गोद भराई कर उसे ससुराल से मायके लाये थे। दिनांक 04/08/2020 को उसका पति राहुल उससे मिलने आया तो उसने 250000 रूपये की मांग की थी और कहां था की पैसे नही दोगे तो मे रिश्‍ता खत्‍म कर दुंगा । दिनांक 11/08/2020 को ससुर मानसिंह अकोदिया आये तो उनहोने भी कहा था की जमाई की मांग को पुरा करो , नहीं तो राहुल तुम्‍हारी पुत्री को छोडकर दुसरी शादी कर लेगा। पीडिता को उसका पति राहुल, सास अनुकॅुवर बाई, ससुर मानसिंह आये दिन किसी न किसी बात को लेकर ताने मारते और कहते की तेरे बाप ने दहेज मे क्‍या दिया है। नगद पांच लाख रूपये दे तब तु आना । आरोपी राहुल ने एक अन्‍य लडकी से लव मैरीज कर लिया है। आरोप

शाजापुर लूट के आरोपीगण को भेजा जेल

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपीगण  1- मनोज पिता शिवनारायण अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी गणेश मंदिर के पास आवास कालोनी कालापीपल मंडी  2- शरद मेवाडा पिता भगवानसिंह मेवाडा उम्र 19 वर्ष निवासी कालापीपल का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया । श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 09/05/2020 को फरियादी महेश मीना अपने निजी ऑटो रिक्‍शा मे सीहोर से किराने का सामान लेकर अरनियाकलॉ राजेन्‍द्र के यहां पर देने गया था। जब वह सामान देकर वापस सीहोर आने लगा तब लसुल्डिया मलक कांकड के पास करीब शाम 4:30 बजे दो अज्ञात व्‍यक्ति मोटर सायकल से आये और गाडी रोकने को कहां तो वह रूक गया था तब दोनो व्‍यक्ति ने उसकी जेब मे रखे 200-200 रूपये के नोट 20000 रूपये व 500-500 रूपये के नोट 20000 व 100-100 के नोट 2500 रूपये कुल 42500 रूपये और एक मोबाईल सेमसंग कम्‍पनी का सीम नंबर 7089929763 उससे छीन कर ले भागे। फरियादी ने सीहोर पहुंचने के बाद अपने सेठ को घटना की बात बताई। रात होने से दुसरे दिन था

शाजापुर अमानत में खयानत करने वाले शासकीय सेवक का जमानत आवेदन निरस्त

शाजापुर। शैलेंद्र जीनवाल एडीपीओ शाजापुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्री महेश कुमार माली, द्वारा आरोपी मांगीलाल पिता जगन्‍नाथ शर्मा नि. सुनेरा, शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया ।  घटना दिनांक 03-06-2020 से दिनांक 22.07.2020 के मध्‍य की कार्यालय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्‍था मर्यादित, सुनेरा की है। फरियादी मेहरबान सिंह पिता इंदरसिंह राजपूत नि. मझानिया सुनेरा, शाजापुर ने पुलिस थाना सुनेरा पर रिपोर्ट लिखवाई कि आरोपी मांगीलाल पिता जगन्‍नाथ शर्मा (सहायक संस्‍था प्रबंधक प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्‍था मर्यादित सुनेरा) द्वारा सदस्‍यों की कुल 24 रसीदों की कुल राशि 12,33,840/-रु. संस्‍था के कृषक सदस्‍यों से वसूल की गई। उक्‍त रा‍शि वसूली उपरांत आरोपी के द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाजापुर की शाखा सोमवारिया बाजार में संस्‍था के सेविंग खाते में जमा कराई जाना अनिवार्य था किंतु आरोपी के द्वारा उक्‍त राशि न तो संस्‍था में और न ही बैंक खाते में जमा कराई गई है। राशि जमा कराने हेतु आरोपी को संस्‍था द्वारा दिनांक 26.08.2020 को पत्र लिखा गया था। किं

शाजापुर घर में घुसकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का तीसरा जमानत आवेदन भी निरस्त

शाजापुर। न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी विक्रम पिता नारायण लाल मालवीय उम्र 28 वर्ष निवासी रूपापुरा थाना सुन्दरसी जिला शाजापुर का तीसरा जमानत आवेदन पत्र भी निरस्त किया गया।   जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 20/06/20 को पीडिता अपने घर पर थी । दोपहर करीब ढाई बजे आरोपी विक्रम उसके घर के अंदर घूस आया और उसकी मर्जी के बिना उसके साथ दुष्कर्म किया और बोला की अगर ये बात किसी को बताई तो जान से खत्म कर दूंगा। शाम को उसका पति घर आया तो पीडिता ने उसे घटना बताई। पीडिता ने थाना सुंदरसी पर उक्त घटना की रिपोर्ट लिखाई थी । अनुसन्धान के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। तभी से आरोपी जेल में है।  अभियोजन की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहायक लोक अभियोजक शाजापुर निर्मल सिंह चौहान द्वारा जमानत आवेदन पत्र का विरोध किया गया।    जिला मीडिया प्रभारी  सचिन रायकवार  एडीपीओ शाजापुर

गुजरात: कोरोना से मौतें 3000 पार, अकेले सूरत में अब तक 811 लोगों की जान गई

सूरत। गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 95 हजार पार चला गया है। विगत 24 घंटों के दरम्यान यहां 1,272 नए मरीज मिले। इसी के साथ कुल कोरोना पॉजिटिव केस बढ़कर 95,155 हो गए। जिनमें से 30 हजार से ज्यादा केस अकेले अहमदाबाद में ही दर्ज हुए। वहीं, 20 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों के साथ दूसरे नंबर पर है। यह शहर बीते जुलाई महीने से गुजरात में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट भी बना हुआ है। इस शहर में रोज अहमदाबाद से भी ज्यादा नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। दो शहरों में हुईं कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें चिंता की एक अन्य बात यह है कि, अनलॉक-4 से ठीक पहले गुजरात में कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी तीन हजार पार हो गया है। रविवार को यहां 17 लोगों की जान गई। अब तक कुल संख्या 3008 हो गई है। प्रदेश में 998 मौतें तो पिछले 52 दिन में ही हुई हैं। गत 9 जुलाई को मौतों का आंकड़ा 2 हजार पार करते हुए 2010 हुआ था। गुजरात में अब तक हुई कुल मौतों में से 811 लोगों की मौत सिर्फ सूरत में हुई। वहीं, अहमदाबाद में कोरोना से 1 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। सूरत की रिकवरी रेट बढकर 82.71% हुई कोरोना का हॉटस्पॉट

अवमानना मामला: SC ने प्रशांत भूषण पर लगाया एक रुपये का जुर्माना, राजीव धवन ने दिया पैसा

Image
उच्चतम न्यायालय ने वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना मामले में सोमवार को उनपर एक रुपये का जुर्माना लगाया। इसी बीच वरिष्ठ अभिभाषक राजीव धवन ने जुर्माना भरने के लिए भूषण को एक रुपया का सिक्का दिया। फैसले को लेकर वरिष्ठ वकील का कहना है कि वे आज शाम को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और अपने अगले कदम के बारे में भी बताएंगे। अदालत ने लगाया एक रुपये का जुर्माना उच्चतम न्यायालय ने प्रशांत भूषण पर सोमवार को एक रुपये का जुर्माना लगाया। अदालत ने कहा कि यदि वह इसे 15 सितंबर तक जमा नहीं कराते हैं तो उन्हें तीन महीने की जेल और तीन साल तक प्रैक्टिस करने से रोक दिया जाएगा। यह फैसला न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनाया। न्यायालय ने कहा, 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता, लेकिन दूसरों के अधिकारों का भी सम्मान किए जाने की आवश्यकता है।' इससे पहले अदालत ने 25 अगस्त को उनकी सजा पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। प्रशांत भूषण को सजा सुनाने के मुद्दे पर शीर्ष अदालत ने अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल से राय मांगी थी। जिस पर वेणुगोपाल ने कह

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी जयेन्द्र सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में माननीय कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश एवं प्रदेश अध्य्क्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस कमिटी के निवास पर सदस्यता ग्रहण करने पहुंच चुके हैं।

Image
आज एक नए राजनीतिक सफर की शुरुआत बहुत से पुराने साथियों के साथ करते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवँ मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय कमलनाथ जी ने सदस्यता की औपचारिकता पूरी की । वरिष्ठ साथी हिमांशु कुलश्रेस्ट सोमिल शर्मा जी, सतेंद्र तोमर जी,दिलीप मिश्रा जी,शुभम गुप्ता जी केशकुमार जी, हरिकिशन शर्मा जी, हॉबी अगरैया जी,राजेश राजपूत जी,भरत, दीपक, सीताराम गुर्जर जी ,विकाश शर्मा मेहगांव, शीला आर्य जी, रमन खटीक जी,गोपाल गुर्जर जी, नवजोत सिंह जी राजेश गुर्जर जी सहित 60 से अधिक साथी इस पल के सहयोगी एवँ साक्षी रहे । आप सभी का आभार ।

राजगढ़ समीपस्थ ग्राम धामन्दा के स्वास्थ्य केंद्र का sdm ने किया दोरा

Image
राजगढ़   प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामंदा में एसडीएम मैडम ने कोविड-19 सेंपलिंग के दौरान निरीक्षण किया गया जिसमें संतुष्टि जनक पाया ।  निरीक्षण के दौरान डॉ जे राज दुबे, चंदन सिंह जाट, रीता कौशल, एनएम राधा चौहान, एनएम दिनेश खटक, हेमराज राजपूत पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक सोमती सुपरवाइजर ललिता आशा मंजू आशा मौजूद रहे

प्रशांत भूषण अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुना सकता है सजा, मामले से जुड़ी 10 बड़ी बातें...

Image
वकील-कार्यकर्ता प्रशांत भूषण, जो भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे और सुप्रीम कोर्ट की आलोचना करने वाले अपने ट्वीट के लिए अवमानना के दोषी पाए गए हैं, को आज सजा सुनाए जाने की उम्मीद है. 63 वर्षीय प्रशांत भूषण ने यह कहते हुए पीछे हटने या माफी मांगने से इनकार कर दिया कि यह उनकी अंतरात्मा और न्यायालय की अवमानना होगी. उनके वकील ने तर्क दिया है कि अदालत को प्रशांत भूषण की अत्यधिक आलोचना झेलनी चाहिए क्योंकि अदालत के "कंधे इस बोझ को उठाने के लिए काफी हैं." अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने भी सजा के खिलाफ तर्क दिया है. यह देखते हुए कि न्यायाधीश "स्वयं की रक्षा करने या समझाने के लिए प्रेस के पास नहीं जा सकते हैं," अदालत ने प्रशांत भूषण के की प्रतिष्ठा का हवाला देते हुए कहा, "अगर इनकी जगह कोई और होता, तो इसे नजरअंदाज करना आसान होता." इस मामले से जड़ी 10 बड़ी बातें: मंगलवार को आखिरी सुनवाई में जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने कहा, "आप (प्रशांत भूषण) सिस्टम का हिस्सा हैं; आप सिस्टम को नष्ट नहीं कर सकते. हमें एक-दूसरे का सम्मान करना होगा. अगर हम

बाढ़ के प्रकोप में मध्य प्रदेश के कई जिले, CM शिवराज ने की PM मोदी से बात

Image
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से बात कर उन्हें बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया है. बालाघाट के कुल्मी गांव के तीनों लोगों को एयरलिफ्ट कर लिया गया.  सीएम शिवराज सिंह ने कहा, ''प्रशासन ने पूरा प्रयास करके जान का नुकसान नहीं होने दिया है, प्रदेश के 411 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. नर्मदा जी ने 1999 की बाढ़ के रिकॉर्ड तोड़े हैं. रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग 8,000 लोग बचाए गए हैं और उन्हें सुरक्षित कैंपों में पहुंचाया गया है. एक ही प्रार्थना है कि प्रशासन लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाल रहा है. वह वहां रुकने की जिद न करे.'' उन्होंने आगे कहा कि सेना ने शनिवार सुबह से एयरलिफ्ट करने का ऑपरेशन शुरू किया है. 5 हेलीकॉप्टर सेना ने भेजे है. सीहोर जिले के नरेला में पेड़ में बैठे हुए पांचों लोग रात को 2:30 बजे सुरक्षित निकाल लिए गए हैं.'' मुख्यमंत्री ने बताया कि रायसेन होशंगाबाद, से सीहोर जिलों के नर्मदा और अन्य नदियों के निकट बसे लोगों और अधिक वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में

भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा ने नगर की वस्तियों व ग्रामों में किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण। पीड़ितों से की मुलाकात,सर्वे के लिए किया निर्देशित।

Image
औबेदुल्लागंज सं):-पूर्व मंत्री व भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा ने आज डूब प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। आज शाम 4 बजे वह भोपाल से औबेदुल्लागंज के लिए आये। इसके बाद वह  औबेदुल्लागंज के शारदा नगर,अर्जुन नगर के अम्बेडकर भवन में बारिश से पीड़ित लोगों से मिले।वही शाम 6 बजे खिल्लीखेडा बायपास का निरीक्षण किया जहां खड़े खोकर विधायक श्री पटवा ने खिल्लिखेड़ा निवासियों की समस्या सुनी इसमें मुख्य समस्या लगभग सैकड़ो एकड़ में बायपास के बनने से खेतों में अधिक पानी भराव से परेशान किसानों ने अपनी बात रखी।ग्राम खिल्लिखेड़ा निवासी व कांग्रेस नेता दुर्गेश यादव ने विधायक जी को बताया कि,बायपास पर बड़े नाले या पुलिया नही होने से उनके खेतो में बारिश में फसल डूब जाती है। पहले यह समस्या नही आती थी,इसके संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है जिसका निराकरण किया जाना चाहिए।इस संबंध में विधायक जी ने रोड के निर्माण करने वाले अधिकारियों को निर्देशित किया है।वही ग्राम में 24 घंटे से अधिक लाइट नहीं होने पर भी फटकार लगाई।इसके बाद वह सराकिया से होते हुए मण्डीदीप के दीप नगर ,फूलचंद नगर, लोटस कालोनी एवं वार्ड न. 13 होऊसिंग वोर्ड व

पानी मे फंसे व्यक्ति को SDRF की टीम ने निकाला बाहर,दिनभर से बैठा था पेड़ पर,रेस्क्यू कर निकाला गया।

Image
  औ बेदुल्लागंज (सं):-भोजपुर क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र पटवा की तत्परता और सहयोग से ग्राम चादलाखेड़ी में एक व्यक्ति जो कि कल से बेतवा नदी में फंसा था। उसके लिए SDRF की टीम और तहसीलदार महोदय को भेज कर व्यक्ति का रेस्क्यू किया गया।जिससे उसे नया जीवनदान मिल सकता।आपको बता दे युवक खेतो में निदाई करने के लिए आया था पानी गिरने के कारण वह वही रुक गया सुबह देखा तो चारो ओर पानी ही पानी था जिससे बचने के लिए वह पेड़ पर बैठा रहा जब किसी ने सूचना दी तो तहसील प्रशासन ने उसे निकाला।वही विधायक जी ने फंसे व्यक्ति से फ़ोन पर बात कर उसका हौसला भी बढ़ाया।जिसके लिए उन्होंने प्रशासन व भोजपुर विधायक का धन्यवाद किया।वही प्रशासन ने ग्राम दाहोद में भी एक व्यक्ति को खेत से रेस्क्यू करके बाहर निकाला वह भी खेत पर देखने गया था अचानक पानी बढ़ जाने से वह वही फंस गया।

गलवां घाटी में झड़प के बाद भारतीय नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में तैनात किया युद्धपोत

Image
भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव अभी बरकरार है। पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग त्सो के फिंगर इलाकों में अभी भी दोनों देशों के बीच गतिरोध जारी है। हालांकि भारत भी चीन की हरकतों से सतर्क है और अपनी सैन्य क्षमता को लगातार बढ़ा रहा है। सरकार के सूत्रों के मुताबिक भारतीय नौसेना ने गलवां घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद दक्षिण चीन सागर में चुपके से अपने एक युद्धपोत की तैनाती कर दी थी। समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया, 'गलवां में हिंसक झड़प शुरू होने के तुरंत बाद, भारतीय नौसेना ने अपना एक सीमावर्ती युद्धपोत दक्षिण चीन सागर के उस इलाके में तैनात किया, जहां पीपुल्स लिबरेशन आर्मी तैनात है और इलाके को अपना बताती है।' नाराज चीन ने की शिकायत  सूत्रों के मुताबिक दक्षिण चीन सागर में भारतीय नौसेना के युद्धपोत की तत्काल तैनाती का चीनी नौसेना और सुरक्षा व्यवस्था पर वांछित प्रभाव पड़ा, जिसकी वजह से उन्होंने भारतीय पक्ष के साथ राजनयिक स्तर की वार्ता के दौरान भारतीय पक्ष से शिकायत की। सूत्रों ने बताया कि भारतीय युद्धपोत लगातार वहां मौजूद अमेरिका के युद्धपोतों से लगातार सं

भ्रष्टाचार का नायाब नमूना: करोड़ों की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले नदी में बहा

Image
सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भ्रष्टाचार का नायाब नमूना देखने को मिला. करोड़ों की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले ही नदी में बह गया. मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बीच सिवनी जिले के सुनवारा गांव में वैनगंगा नदी पर स्थित करोड़ों रुपए की लागत से बना पुल पानी में बह गया है. हैरान करने वाली बात है कि यह पुल लगभग एक महीने पहले ही शुरू हुआ था. अभी इसका औपचारिक उद्घाटन भी नहीं हुआ था. लोगों ने उद्घाटन से पहले ही इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया था. टूटे हुए पुल का एक वीडियो भी सामने आया है. जहां नदी का बढ़े हुए जल स्तर के बीच टूटा हुआ पुल भी नजर आ रहा है.  दस्तावेजों के अनुसार यह पुल 3 करोड़ 7 लाख रुपये ंमें बनकर तैयार हुआ था. पुल निर्माण का कार्य 1 सितंबर 2018 को शुरू हुआ था. निर्माण पूर्ण होने की तय तारीख 30 अगस्त तय की गई थी. पुल इससे पहले ही बनकर तैयार भी हो गया था और गांव के लोग करीब एक महीने से इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले कि इसका उद्घाटन होता. 29-30 की दरम्यानी रात पुल ने जलसमाधि ले ली वहीं इस घटना पर कलेक्टर राहुल हरिदास का कहना है कि हमने जांच के आदेश दे दिये हैं, जो भ

इंदौर का मामला:एक महीने की किस्त नहीं चुकाई तो घर पहुंचे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी, महिलाओं से अभद्रता करके कहा- अब 30 नहीं, 50 हजार लेंगे

Image
फरियादी बोला- 30 हजार का लोन लिया था, हर महीने करीब 3400 रुपए किस्त भरता हूं, लॉकडाउन के कारण इस महीने लेट हो गया इंदौर में फाइनेंस कर्मचारियों ने महिलाओं के साथ अभद्रता की। परिजन का आरोप है कि लोन की किस्त नहीं चुकाने पर कंपनी के कर्मचारियों ने पहले फोन पर अभद्रता की। इसके बाद घर पर आकर गाली-गलौज की। वहीं, कर्मचारियों का कहना है कि हमने किसी से साथ कोई अभद्रता नहीं की। हम तो यहां लोन की रिकवरी करने के लिए पहुंचे थे। एरोड्रम थाना क्षेत्र के अखंड नगर में रहने वाले गौरव पांडे ने बताया कि उनके घर फाइनेंस कंपनी से जुड़े कुछ लोग पहुंचे थे। इन्होंने घर में मौजूद महिलाओं से अभद्रता की। मामले की जानकारी घर के अन्य सदस्यों को दी तो फाइनेंस कंपनी से जुड़े कर्मचारी उनसे भी बदसलूकी करने लगे। रहवासियों ने मामले की सूचना पुलिस को भी दी। फरियादी का कहना है कि उसने लोन से संबंधित किस्त का पेमेंट पहले ही कर दिया था, लेकिन उसके बाद भी डबल पैसा वसूली के लिए घर तक पहुंच गए। पांडे ने फाइनेंस के जरिए कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदे थे, जिसकी कीमत करीब 30000 के आसपास थी। कर्मचारी इसी लोन के नाम पर 50000 वसूलने

दुर्गा प्रतिमा स्थापना होगी, कलेक्टर क्या मुख्यमंत्री भी लॉकडाउन नहीं कर सकते

  अनलॉक-4: दुर्गा प्रतिमा स्थापना होगी, कलेक्टर क्या मुख्यमंत्री भी लॉकडाउन नहीं कर सकते  नई दिल्ली। धार्मिक/ सामाजिक और स्पोर्ट्स के आयोजनों पर प्रतिबंध लगाकर पॉलीटिकल इवेंट्स करने वाले राज्यों के मुख्यमंत्री अब किसी भी कार्यक्रम पर प्रतिबंध नई दिल्ली। धार्मिक/ सामाजिक और स्पोर्ट्स के आयोजनों पर प्रतिबंध लगाकर पॉलीटिकल इवेंट्स करने वाले राज्यों के मुख्यमंत्री अब किसी भी कार्यक्रम पर प्रतिबंध नहीं लगा सकेंगे। स्वतंत्रता के बाद भारत के इतिहास में पहली बार श्री गणेश प्रतिमा स्थापना पर प्रतिबंध लगाए गए थे लेकिन श्री दुर्गा प्रतिमा स्थापना धूमधाम से होगी। कलेक्टर के मुख्यमंत्री भी अब किसी भी इलाके को लॉकडाउन नहीं कर सकेंगे। भारत सरकार ने अनलॉक-4 की गाइड लाइन जारी कर दी है। भारत में अनलॉक-4 की खास बातें  शनिवार दिनांक 29 अगस्त 2020 को गाइडलाइन जारी की गई।  यह गाइडलाइन दिनांक 30 सितंबर तक लागू रहेगी। इसके बाद अनलॉक-5 की गाइड लाइन जारी की जाएगी।  दिनांक 7 सितंबर से मेट्रो रेल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।  दिनांक 21 सितंबर से सामाजिक कार्यक्रमों (विवाह- जन्मदिन इत्यादि) पर लगा प्रतिबंध समाप्त

31 अगस्त को खत्म हो जाएगा लोन मोरेटोरियम, सितंबर से किस्तें नियमित नहीं चुकाईं तो लोन अकाउंट डिफॉल्ट हो जाएगा

रिजर्व बैंक ने कोरोना महामारी को देखते हुए जो लोन मोरेटोरियम दिया था, वह 31 अगस्त को खत्म हो जाएगा। एक सितंबर से आपको अपने लोन पर किस्तें चुकानी होंगी। यदि किस्तें नहीं चुकाईं तो बैंक आपको डिफॉल्टर घोषित कर कार्रवाई कर सकता है।   हालांकि, रिजर्व बैंक ने बैंकों को लोन रीस्ट्रक्चरिंग की अनुमति दी है। इससे कंपनियां और व्यक्तिगत लोन की अवधि दो साल बढ़ाई जा सकती है। हालांकि, मोरेटोरियम की अवधि में लोन के ब्याज पर ब्याज का मसला अभी उलझा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई कर रहा है।   क्या भारतीय इकोनॉमी संकट से उबर गई?   यह कहना गलत है। आरबीआई को भी पता है कि हालात अभी बेहतर नहीं हुए हैं। इस वजह से उसने मोरेटोरियम तो खत्म किया, लेकिन लोन रीस्ट्रक्चरिंग का ऑप्शन देकर कंपनियों और अन्य कर्जदाताओं को राहत देने की कोशिश की है। कोरोना की वजह से इकोनॉमी में मंदी है। बैंकों ने जो लोन दिए हैं, उसकी रिकवरी में दिक्कत हो रही है। कर्जदार चाहकर भी समय पर किस्तें नहीं चुका पा रहे हैं। उन्हें राहत देने के लिए ही रिजर्व बैंक ने लोन मोरेटोरियम की घोषणा की थी। इसके तहत आरबीआई ने मार्च 2020 में एक मार्च

कोरोना काल में शिवराज सरकार के लिए अमेरिका से आया 60 करोड़ का प्लेन खरीदना क्या जरूरी था

Image
60 करोड़ के स्टेट प्लेन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने किया पलटवार पहली बार 2016 में आया प्लेन खरीदने का प्रस्ताव   मध्य प्रदेश में यूं तो कोरोना, किसान कर्ज माफी, फसल बीमा योजना और अपराध को लेकर कांग्रेस और सत्तारूढ़ दल भाजपा के बीच राजनीति होती रहती है, लेकिन अब इसमें 60 करोड़ के एक वीआईपी प्लेन की भी एंट्री हो गई है. दरअसल, शिवराज सरकार के लिए मंगलवार शाम एक नया स्टेट प्लेन अमेरिका से भोपाल पहुंच गया है. करीब 60 करोड़ की कीमत का ये नया स्टेट प्लेन अत्याधुनिक सुविधाओं और टेक्नोलॉजी से लैस है, जो मध्य प्रदेश की किसी भी हवाई पट्टी पर उतर सकता है. इस नए स्टेट प्लेन में पायलट और को-पायलट समेत कुल 9 लोग सफर कर सकते हैं. करीब 35 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकने वाला ये नया स्टेट प्लेन करीब 310 ktas यानी 574 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ सकता है. टेक ऑफ के लिए इसे 523 मीटर का ग्राउंड रोल चाहिए होता है, जबकि लैंडिंग के लिए 533 मीटर ग्राउंड रोल इस प्लेन के लिए बहुत है. इसलिए मध्य प्रदेश की ज्यादातर हवाई पट्टियों पर इसे उतरने या टेक ऑफ में समस्या नहीं होगी. कांग्रेस ने उठ

मध्यप्रदेश के कटनी में मकान की दीवार गिरने से चार मासूमों की मौत

Image
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में उमरियापान थाने के हतह आने वाली ग्राम पंचायत बम्हनी के बनहरा गांव में एक मकान की दीवार गिरने पर चार बच्चों की दबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है मकान की दीवार मिट्टी की थी।   हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस और राजस्व अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई थी। जानकारी के मुताबिक उमरियापान थानांर्गत बनहरा में दोपहर करीब 3 बजे जेठू आदिवासी के घर की कच्ची दीवार सड़क की तरफ गिर गई। हादसे के वक्त सड़क पर चार बच्चे खेल रहे, जिनकी दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई। दीवार के मलबे से दबने वाले बच्चों के नाम सुहानी पिता मुकेश कोल (6) पिंकी पिता संतू कोल (8) ललित पिता संतू कोल (4), अन्नपूर्णा पिता शिवा कोल (8) है। हादसे के बाद तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, राजस्व निरीक्षक मोहनलाल साहू, पटवारी अनिल सोनी, एएसआई रविशंकर पांडे मौके पर पहुंच गए थे। बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान भेजा गया है।

सप्ताहभर में दूसरी बार हुई 24 घंटे से अधिक बारिश। नगर परिषद औबेदुल्लागंज के कई वॉर्ड हुए जलमग्न,रहवासी फिर हुए घरों में कैद।

Image
नगर परिषद प्रशासन अलर्ट पर। औबेदुल्लागंज(सं):- सप्ताहभर में दूसरी बार 24 घंटे से अधिक समय से हो रही मूसलाधार बारिश से नगर परिषद औबेदुल्लागंज के कई वार्ड दोबारा जलमग्न हो चुके हैं।जिससे रहवासियों को जलभराव के कारण समस्या का सामना करना पड़ रहा है।बारिश का पानी घरों में भी भरा गया है।नगर में स्थित कई प्रशासनिक भवन जलमग्न हो गए इनमें मुख्य सड़क पर स्थित कृषि विभाग,वीर सावरकर महाविद्यालय,लोकनिर्माण विभाग,आंगनबाड़ी प्रशिक्षण केंद्र के साथ मुख्य सड़क पर ही स्थित वार्ड नंबर 15 की शारदा नगर कालोनी जलमग्न हो चुकी है।इसके साथ ही वॉर्ड 1 विशनखेड़ा के साथ नगर परिषद की सबसे बड़ी बस्ती अर्जुन नगर के निचले इलाकों में में भी दोबारा पानी भर चुका है।वही नगरीय प्रशासन भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट पर है।बीते 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण लोग अब परेशानियों का सामना करने लगे है।मौसम की स्थिति को देखते अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले कई घंटों तक बारिश रुकने का नाम नहीं लेगी जिससे हालात बेकाबू होकर बिगड़ सकते है।कई लोगों ने बताया कि,इस समय घरों में पानी भर जाने से उनके रहने खाने की व्यवस्था चरमरा गई है।कोर

30 घंटे से अधिक समय से ग्रामीण अंचल में हो रही बारिश,सप्ताहभर पहले हुई थी बारिश। 24 घण्टे की लगातार बारिश से गांव फिर बने टापू,बाढ़ के हालात।

Image
oरातभर पानी गिरने से हालात हो सकते बेकाबू,कई परिवार को रेस्क्यू कर निकाला। औबेदुल्लागंज(सं):- 30 घंटे से अधिक समय से अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है।एक सप्ताह पहले बीती 22 तारिक को ऐसी बरसात हुई थी।लगातार कई घंटे से हो रही बारिश के काऱण ग्रामीणों इलाकों का संपर्क मुख्य नगर औबेदुल्लागंज से पूरी तरह से टूट गया है।बारिश बीते 24 घंटे से हो रही है।कल शाम को मूसलाधार बारिश शुरू हुई।लेकिन देर रात से पानी बीना रुके तीव्र गति से गिर रहा है जिसके कारण जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज के आसपास के दर्जनों गांव में जलभराव हो गया है। बारिश के कारण गांव दुबारा टापू बन गए। भोजपुर मार्ग पर स्थित दर्जनों गांवों का संपर्क नगर ओबैदुल्लागंज से टूट गया।सनोटी ग्राम से आगे भोजपुर मार्ग पर मगरपूछ की पुलिया के उस पार स्थित ग्राम मगरपूछ,खसरोद, हाजली, सलकनी,डाँटखेड़ा,बीलाखेड़ी में जलभराव हो गया गाँव की गलियां भी जलमग्न हो गई।ग्राम मगरपूंछ के राहुल गौर का कहना है कि,रातभर पानी गिरने से समस्या बढ़ सकती है।डेमो का पानी छोड़ें जाने से खतरा बढ़ सकता है।जिससे गांवों में पानी भरायेगा। मगरपूंछ की पुलिया की ऊँच

अनलॉक-4 के लिए जारी की गई गाइडलाइन ,

भारत सरकार ने अनलॉक-4 के लिए शनिवार शाम गाइडलाइन जारी कर दी। यह 30 सितंबर तक लागू रहेंगी। इसके तहत, 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो रेल शुरू करने की अनुमति होगी। 21 सितंबर से सोशल, अकादमिक, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, कल्चरल, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो सकेंगे। हालांकि, इसमें 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति ही होगी। इंटर और इंट्रा स्टेट मूवमेंट पर अब कोई रोक नहीं होगी। किसी को भी देश में कहीं भी जाने के लिए अलग से अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सभी को राष्ट्रीय स्तर पर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग रखना होगा। दुकानों पर ग्राहकों के बीच भी सोशल डिस्टेंसिंग रखना अनिवार्य है। 

सुशांत की हत्या पर सबसे बड़ी गवाही

Image
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को ढाई महीने का वक्त बीत चुका है। यह आत्महत्या है या मर्डर? यह गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई 9 दिन से जांच कर रही है। इस बीच शनिवार सुबह अभिनेता की यूएस बेस्ड बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताने वाला एक शख्स सुशांत के गले पर निशान और उनका पैर टूटे होने का दावा कर रहा है। श्वेता ने ट्वीट किया- 'हे भगवान। उन्होंने मेरे भाई के साथ क्या किया? प्लीज उन्हें गिरफ्तार करो।' श्वेता ने जो वीडियो शेयर किया है, वह न्यूज नेशन की खबर का हिस्सा है। इसमें खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताने वाला व्यक्ति कह रहा है, "हमको इतना ही मालूम था कि यह मर्डर है। गले पर सुई जैसे 15-20 निशान थे। जैसे उन्हें सुइयां चुभोई गई हों। उनके गले पर टेप चिपका हुआ था। मैंने उन्हें एम्बुलेंस के अंदर ले गया था। श्मशान घाट तक ले गया था। उनकी टांग टूटी हुई थी। जब उनकी बॉडी कूपर हॉस्पिटल आई तो उनका पैर मुड़ा हुआ था।" रिया चक्रवर्ती ने मांगी थी माफी इस कर्मचारी ने बताया, 'रिया चक्रवर्ती जब आई थीं तो उनके साथ दो आदमी थे। एक लंबे

31 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी 'सी' प्लेन से जा सकते हैं - मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट

Image
आगामी 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराने गुजरात के केवडिया आने वाले हैं। यहां वे सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती का कार्यक्रम उनकी सबसे ऊंची प्रतिमा के परिसर में आयोजित होगा। इसलिए गुजरात सरकार की तैयारी है कि मोदी सी प्लेन द्वारा ही सीधे साबरमती से केवडिया तक पहुंचे। क्योंकि गुजरात में साबरमती से सी प्लेन चलाना मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक हैं। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से केवडिया तक सी प्लेन दौड़ाने की योजना पर मीटिंग हो चुकी है। अब आगे की प्रोसेस यानी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एविएशन और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी गुजरात आने वाले हैं। अधिकारी खुद सी प्लेन से साबरमती से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक का सफर तय करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। वर्ष 2017 में मोदी ने 'सी' प्लेन में सफर किया था गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साबरमती रिवरफ्रंट से 'सी' प्लेन ने सी प्लेन में सफर किया था। तब 'सी' प्लेन लोगों का आकर्षण

*नोएडा में शराब और शस्त्र का लाइसेंस चाहिए तो स्पोर्ट्स में डोनेशन कीजिए -*

गौतम बुध नगर जिले में अगर किसी को शराब बेचने या शस्त्र लाइसेंस लेना चाहता है तो उसे स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में डोनेशन करना पड़ेगा। शस्त्र का लाइसेंस और शऱाब की दुकान का लाइसेंस मिल जाता है तो पांच हजार रूपये जिला खेल एवं विकास प्रोत्साहन समिति में जमा कराने होंगे। यह फैसला जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने शुक्रवार को लिया है। इस मसले पर चर्चा करने के लिए जिला खेल एवं विकास प्रोत्साहन समिति के साथ जूम मीटिंग की गई। जिसमें यह फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मलकपुर स्टेडियमम में जल्द ही सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी। बैठक में उन्होंने युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से समिति को आर्थिक रूप से मजबूत करने पर जोर दिया इसके लिए उन्होंने खेल निदेशालय व समिति के सदस्यों के सुझावों एवं प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए की जनपद में शस्त्र लाइसेंस लेने वालों को तथा शराब की दुकान का लाइसेंस लेने वालों को पांच-पांच हजार रूपये समिति को देने होंगे। इसी प्रकार उद्योग व व्यापार इकाइयों आदि के लिए भी निर्धारित की हुई धनराशि प्रोत्साहन समिति में जमा करनी होगी। जिलाधिकारी ने स्टेडियम को स

एनडीपीएस के प्रकरणों के लिये अभियोजन पुलिस महानिदेशक ने किया टास्क् फोर्स का गठन टास्क फोर्स करेगी अनुसंधान की बारिकियों की समीक्षा विवेचक को मिलेगी सहायता

Image
शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया गया कि, अभियोजन पुलिस महानिदेशक महोदय श्री पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा एनडीपीएस के प्रकरणों में राज्य स्तर पर समीक्षा कर प्रदेश स्तर पर अनुसंधान की गुणवत्ता तथा प्रभावी अभियोजन संचालन किये जाने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश स्तरीय एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किये जाने हेतु योजना बनाई गई । दिनांक 27.08.2020 को श्रीमान संचालक महोदय लोक अभियोजन श्री पुरूषोतम शर्मा द्वारा राज्य स्तर पर तीन सदस्यीेय विशेष टास्क् फोर्स का गठन किया गया । इस विश्‍ेाष टास्क फोर्स में रतलाम डीडीपी श्री सुशील कुमार जैन, श्री अकरम शेख (राज्य समन्वयक एनडीपीएस एक्ट) डीपीओ इंदौर एवं श्री नितेश कृ‍ष्णन एडीपीओ मंदसौर को रखा गया है। विदित हो कि उक्त तीनों अधिकारी एनडीपीएस एक्ट के संबंध में विभिन्न केन्द्रीय एवं राज्य प्रशिक्षण संस्थान में विशेषज्ञ के रूप में पुलिस, अभियोजन, नारकोटिक्स, एनसीबी आदि इकाईयों को व्याख्यान व प्रशिक्षण देते रहे हैं।        उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की ओर से ड्रग माफिया पर कठोर कार्यवाही करने हेतु मुहिम शुरू की गई है। इसी

भोपाल के चिरायु अस्पताल में पानी भरा

Image
भोपाल में लगातार बारिश के कारण बैरागढ़ स्थित कोविड-10 चिरायु अस्पताल तक पानी पहुंच गया है। पानी अस्पताल परिसर से लेकर पार्किंग में भर गया। इधर, भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खोलने जाने के बाद दामखेड़ा को खाली करा दिया गया है। इधर अमरावत कलां का भोपाल से संपर्क टूट गया है। लोगों को निकालने के लिए एक टीम रवाना कर दी है। हालांकि लोगों तक नाव नहीं पहुंच पाने के कारण लोग फंसे हुए थे। कोलार समेत शहर के कई निचले इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। लोगों को सरकारी स्कूलों में शिफ्ट किया गया है। प्रशासन की तरफ से उन्हें खाना-पीना भी दिया जा रहा है। हालांकि कोरोना के कारण एक जगह पर कम संख्या में लोगों को रखने के कारण काफी परेशानी भी हो रही है।

बाहर से आने वाले यात्रियों की सेंट्रल बस स्टेशन ने की जांच शुरू

Image
कोरोना काल में यात्रियों का आवागमन बढऩे से सूरत प्रशासन ने बाहर के आने वाले यात्रियों का रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं हवाइ अड्डे पर जांच शुरु कर दिया है। ताकि शहर में कोरोना की रफ्तार को रोका जा सके। एसटी बसों में बाहर से सूरत आने वाले यात्रियों की जांच सेन्टल्र बस स्टेशन ने शुरु किया है। साथ ही अधिक उम्र यानी वृद्ध लोगों का अनिवार्य रुप से रैपिड टेस्ट किए जाते हैं। सूरत सेंट्रल बस स्टेशन पर महानगरपालिका द्वारा जांच के लिए सेन्टर बनाया गया है और शुक्रवार से यात्रियों की जांच की जा रही है। यह जानकारी एसटी सूत्रों ने दी है। जांच दरम्यान युवा यात्रियों को शारीरिक परेशानी के बारे में पूछा जाता है और थर्मल गन से तापमान जांचा जाता है। यदि खांसी, बुखार-खांसी की शिकायत है, तो उनका रेपिड टेस्ट किया जाता है। जबकि उम्र दराज यात्रियों का अनिवार्य रुप से रैपिड टेस्ट किया जाता है। कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे के बाद राज्य सरकार द्वारा सूरत से आने-जाने वाली एसटी बसों का परिचालन 25 दिनों के लिए स्थगित कर दिया था। लेकिन 20 अगस्त से प्रतिबंध हटने के बाद बसों का संचालन पुन: शुरु हो गया है। लेकिन एसटी बसो

दिल्ली : कर्ज में डूबे दो सगे भाइयों ने की खुदकुशी, भाई बोला- प्राइवेट फाइनेंसर भेजते थे बाउंसर

नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में आर्थिक मंदी से लगे घाटे के चलते दो सगे भाईयों ने एक साथ आत्महत्या कर ली. दोनों भाईयों पर लाखों रुपए का कर्ज था. परिवार का आरोप है कि प्राइवेट फाइनेंसर ने इतना परेशान किया कि दोनों भाईयों ने एक साथ आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम हाउस में अपने दो बड़े भाइयों की लाश लेने के लिए नमित अब अकेले रह गए हैं. नमित एक प्राइवेट जॉब कर रहे हैं जबकि अंकित और अर्पित दोनों भाई चांदनी चौक स्थित दुकान में ज्वैलरी का काम करते थे. बीते सालभर से काम मंदा हो गया था.  इस दौरान प्राइवेट फाइनेंसरों से लाखों रुपए का कर्ज हो गया था. लॉकडाउन में दुकान बंद और भारी भरकम ब्याज देने का दबाव ये दोनों भाई सहन नहीं कर पाए और बुधवार देर शाम दोनों भाइयों ने एक साथ आत्महत्या कर ली. मृतकों के भाई नमित गुप्ता ने कहा कि दोनों भाई ज्वैलरी का काम करते थे. मार्केट से पैसा लिया था कुछ काम के लिए. कुछ दिन पहले किसी ने फिनायल लाकर दे दिया कि अगर पैसा नहीं दे सकते हो तो इसे पी लो. बाउंसर भेजते थे. 15 फीसदी ब्याज मांगते थे. मैं बस मीडिया से चाहता कि ऐसे लोगों को रोका जाए फिर ऐसा हादसा किसी के स

भारी बारिश के बाद विदिशा के अहमदुपर में 20 लोग घरों में फंसे

Image
   विदिशा जिले में पिछले करीब 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में नदी नाले लगातार दूसरे दिन भी उफान पर बने हुए। विदिशा तहसील के अहमदपुर कस्बे में घरों में पानी भरने की सूचना पर होमगार्ड की रेस्क्यू टीम रवाना की गई है। एसडीएम गोपाल वर्मा ने बताया कि कस्बे में शुक्रवार को ही पानी पहुंचना शुरू हो गया था लेकिन देर रात ज्यादा पानी भर गया है जिसके चलते कुछ मकान बाढ़ के पानी से घिर गए हैं, जिनमें करीब 20 लोग फंसे हुए हैं। उन्हें निकालने के लिए होमगार्ड का रेस्क्यू दल सहित वह स्वयं मौके पर पहुंच रहे हैं। मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इंदौर और आस-पास के इलाकों में शनिवार सुबह से बारिश का दौर जारी है। जबलपुर में बारिश के बाद नर्मदा नदी उफान पर है, ग्वारी घाट पानी में डूब गया है। उधर मौसम विभाग के मुताबिक आज भोपाल, ग्वालियर और होशंगाबाद संभाग सहित, मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर, शाजापुर, देवास, उज्जैन, बैतूल, भिंड, शिवपुरी और श्योपुर में भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में एक बार फिर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अभी दो-तीन दिनों

म. प्र में बारिश का दौर, राजधानी भोपाल में 24 घंटे में 2 इंच गिरा पानी

Image
 भाेपाल में शुक्रवार काे रात 11:30 बजे तक आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। गुरुवार आधी रात के बाद से शुक्रवार सुबह तक डेढ़ इंच से ज्यादा पानी बरस चुका था। इस तरह गुरुवार रात से शुक्रवार रात तक दाे इंच से ज्यादा बारिश हाे चुकी थी। इसे मिलाकर यहां अब बारिश का अांकड़ा 40 इंच पहुंच गया है। राजधानी में सीजन की सामान्य बारिश 43.64 इंच मानी जाती है। शुक्रवार रात तक 40 इंच बारिश हाे चुकी है। काेटा पूरा हाेने के लिए अब सिर्फ 3.46 इंच बारिश की जरुरत है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ए के शुक्ला का कहना है कि सामान्य बारिश हो चुकी हैं, क्योंकि तय मापदंड के अनुसार 19 फीसदी से कम या ज्यादा को सामान्य ही माना जाता है। उधर, काेलांस नदी भी शुक्रवार रात तक साढ़े पांच फीट पर बह रही थी। इससे बड़े तालाब का जलस्तर फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट पहुंचने के बाद भदभदा डैम का एक गेट खाेल दिया गया। गुरुवार देर रात कलियासाेत डैम के तीन गेट खाेले गए थे। शुक्रवार सुबह इन्हें बंद कर दिया था, लेकिन शाम काे गेट दोबारा खाेल दिए गए। भाेपाल में आज भी बारिश के आसार, कई जिलों में रेड अलर्ट माैसम वैज्ञानिक एवं ड्यूटी एसएन साहू ने बताया कि ब

कोविड-19 इफेक्ट:वित्त वर्ष 2021 में आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री 60% तक घटेगी, सस्ते होम लोन से डिमांड बढ़ने की उम्मीद

Image
ग्राहकों की ओर से भुगतान रोकने से निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ 15 साल में पहली बार 8 फीसदी से कम हुई होम लोन की ब्याज दर पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पे कोविड-19 इफेक्ट:वित्त वर्ष 2021 में आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री 60% तक घटेगी, सस्ते होम लोन से डिमांड बढ़ने की उम्मीद वित्त वर्ष 2021 में आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री 60% तक घटेगी, सस्ते होम लोन से डिमांड बढ़ने की उम्मीद|मनी भास्कर,Business - Dainik Bhaskar इक्रा का अनुमान है कि कोरोना महामारी के कारण मौजूदा प्रोजेक्ट पर 30 फीसदी पैसा कम खर्च हो रहा है। ग्राहकों की ओर से भुगतान रोकने से निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ 15 साल में पहली बार 8 फीसदी से कम हुई होम लोन की ब्याज दर रेटिंग एजेंसी इक्रा का अनुमान है कि कोविड-19 महामारी के कारण वित्त वर्ष 2021 में आवासीय प्रॉपर्टी की बिक्री में 40 से 60 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। यह गिरावट पूरी तरह से तैयार और अंडर कंस्ट्रक्शन दोनों तरह की आवासीय प्रॉपर्टी में रहेगी। इक्रा का कहना है कि रियल एस्टेट सेक्टर में ओवरऑल डिमांड कम होने का जोखिम बढ़ गया है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में

सहायक संचालक जनसम्पर्क के पदों पर हो रही हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी), रायपुर ने सहायक निदेशक जनसम्पर्क (अंग्रेजी) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर 28 अगस्त से पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से किए गए स्वीकार होंगे। इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें। महत्त्वपूर्ण तिथियां : आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 28 अगस्त, 2020 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 26 सितंबर, 2020 शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता अंग्रेजी में स्नातक डिग्री और पत्रकारिता में डिग्री (अंग्रेजी माध्यम) से होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें। पदों का विवरण :     पद का नाम : पदों की संख्या : सहायक निदेशक जनसम्पर्क (अंग्रेजी) 05 पद आयु सीमा : इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 व 40 वर्ष निर्धारित की गई है। ऐसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार संबंधित आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 28 अगस्त, 2020 से 26 सितंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदन पत्र निरस्त किए जा स

MP ऊर्जा मंत्री की भाभी का सात महीने में आया 1 करोड़ का बिल, कंपनी ने काट दिया बिजली कनेक्शन

मध्य प्रदेश में बिजली कंपनी ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के परिवार को भी नहीं बक्शा और बिजली का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया। बिलौआ क्रशर मार्केट में बिजली कंपनी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर की पत्नी मनोरमा तोमर के ऋतुराज स्टोन क्रशर का एक करोड़ रुपए से ज्यादा का बिल बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया। 7 महीने से लगातार नोटिस, पर नहीं जमा कराया बिल बिजली कंपनी के मुताबिक सात महीने से लगातार नोटिस और समझाइश देने के बाद भी बकाया बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था।  इन चार पर भी कार्रवाई  बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार हेपनिंग इंफ्राटेक बिलौआ पर 26 लाख रुपए, शान स्टोन क्रशर बिलौआ पर 11 लाख, मंशा ग्रेनाइट बिलौआ पर 10 लाख और श्रीजी एसोसिएट बिलौआ पर 25 लाख रुपए का बिल बकाया है। इनके द्वारा भी बिल जमा नहीं कराने पर कार्रवाई करते हुए इन चारों के भी बिजली कनेक्शन काट दिए गए।  इनका ये कहना है... इस संबंध में एई आसिफ इकबाल ने कहा कि 5 क्रशर के बिजली के कनेक्शन काटे गए हैं। इन पर 1.72 करोड़ रुपए का बिल बकाय

EMI की चिंता खत्म होगी? 31 अगस्त छूट का आखिरी दिन, अब आगे क्या हो सकता है

नई दिल्ली: अगर आपने बैंक से कोई लोन लिया है और उसकी EMI यानी किस्त चुकाने में परेशानी हो रही है तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान ब्याज चुकाने पर मिली रियायत आगे बढ़ सकती है. ये छूट 31 अगस्त को खत्म हो रही है. यानी अगले महीने से आपको होम लोन या कार लोन की EMI पहले की तरह ही चुकानी होगी, जबकि अभी लॉकडाउन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. अब भी बड़ी संख्या में लोगों का काम धंधा बंद है और कई लोगों की नौकरी तक जा चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सरकार को इन लोगों की परेशानी पर ध्यान देना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि सरकार रिजर्व बैंक की आड़ लेकर अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती. अदालत ने साफ कहा कि सरकार को सिर्फ बैंकों के बिजनेस के बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए. आम जनता की परेशानियों पर ध्यान देना भी जरूरी है. पिछले छह महीने से लोगों को अपने लोन पर ब्याज़ चुकाने से मोहलत मिली हुई है. बैंकिंग की भाषा में इसे Moratorium कहते हैं. इसकी शर्त होती है कि मोहलत खत्म होने के बाद पिछला सारा ब्याज भी चुकाना होगा. लोग परेशान हैं कि अभी काम धंधा शुरू नहीं हुआ, ऐसे में पिछला बकाया कैसे भर

छत्तीसगढ़ में कोरोना:एक दिन में सबसे ज्यादा 1438 नए मरीज, रायपुर में 493; 14 की मौत

राजधानी में बुधवार की आधी रात से हो रही बारिश की झड़ी ने कोरोना मरीजों की संख्या कम कर दी है। राजधानी में 493 व प्रदेश में 1438 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। हालांकि डाक्टरों का यह भी कहना है कि बारिश के कारण राजधानी में गुरुवार को एंटीजन टेस्ट औसतन 900 के मुकाबले आधे ही हो पाए, इसलिए मरीज कम मिले हैं। सीएम भूपेश बघेल के सलाहकार राजेश तिवारी व महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अंबेडकर अस्पताल के सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर, मेट्रेन, ओटी अटेंडेंट पॉजिटिव आए हैं। मौतों के मामले में गुरुवार को बढ़ाेत्तरी हुई। रायपुर में 10, महासमुंद, रायगढ़, बिलासपुर व ओडिशा के एक-एक समेत प्रदेश में 14 कोरोना पीड़ितों ने दम तोड़ा। अब तक प्रदेश में कोरोना से 246 लोगों की जान जा चुकी है। मरीजों की संख्या 25 हजार का आंकड़ा पार करती हुई 25988 पर पहुंच गई। लेकिन अब भी अस्पतालों और कोविड सेंटरों में 11136 लोग भर्ती हैंं। जबकि 14607 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 5 लाख 33 हजार 691 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। रायपुर सीएमएचओ दफ्तर के अनुसार गुरुवार को दिनभर बारिश केे कारण कोरोना सैंपलिंग सेंटरों

भोपाल में बारिश:7 घंटे में 39.7 मिलीमीटर बारिश हुई; अब तक औसत से 142 मिमी पानी ज्यादा बरसा; आज भी तेज बारिश का अनुमान

Image
राजधानी भोपाल में गुरुवार रात करीब 11 बजे से बारिश होना शुरू हुई। यह सुबह करीब 5 बजे तक चलती रही। 7 घंटे में 39.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके कारण दिन और रात के तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम का अंतर रहा। रात का तापमान जहां 23.6 डिग्री सेल्सियस तक आ गया, तो दिन का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा। भोपाल में शुक्रवार को एक बार फिर दोपहर बाद से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। दो सिस्टम के कारण और होगी बारिश भोपाल में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना जारी की है। विभाग के अनुसार, बे ऑफ बंगाल में बना सिस्टम छत्तीसगढ़ से आगे बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में ऊपर एक अति कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इन दोनों के कारण भारी बारिश की संभावना बढ़ गई है। भोपाल के अलावा मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में तेज बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। 142 मिलीमीटर अधिक बारिश हो चुकी भोपाल में इस मानसून सीजन में अब तक 986.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यह सामान्य बारिश से 142 मिलीमीटर अधिक है। 11 दिन में भोपाल में बारिश की स्थिति का

मध्य प्रदेश उपचुनाव : आंकड़ों में समझें, कमलनाथ कैसे दे सकते हैं शिवराज सिंह चौहान को पटखनी

Image
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश (MP) में विधानसभा की 27 सीटें खाली हैं, और उन पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान का इंतज़ार किया जा रहा है, जो चुनाव आयोग जल्द ही कर सकता है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के लिए ये उपचुनाव बेहद अहम हैं, क्योंकि दोनों को ही पूरी ताकत झोंक देनी होगी, ताकि सरकार को बचा सकें, या सूबे में एक बार फिर तख्तापलट मुमकिन हो सके. BJP को गद्दी बचाए रखने के लिए कम से कम नौ सीटों पर जीत हासिल करनी होगी, और इससे कम सीटें पाने की स्थिति में हालात उनके लिए मुश्किल करवट ले सकते हैं. उधर, कांग्रेस या पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) के लिए ये उपचुनाव कहीं ज़्यादा बड़ी चुनौती पेश करने वाले हैं, क्योंकि उन्हें तख्तापलट करने के लिए सभी 27 सीटों पर जीत पानी होगी, जो फिलहाल दूर की कौड़ी लगता है. राज्य की विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं, जिनमें से 27 सीटें रिक्त हैं. इस वक्त 203 सीटों वाली विधानसभा में BJP की शिवराज सिंह चौहान सरकार के पास 107 विधायक हैं, जो बहुमत के आंकड़े से पांच ज़्यादा हैं, वहीं कांग्रेस के पास इस वक्त सिर्फ 89 विधायक हैं. उपचुनाव हो जाने के बाद बहुमत

किसान के खेत में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल. मुख्यमंत्री ने देवास के खातेगांव में येलो मोजेक रोग से खराब हुई सोयाबीन फसल को देखने पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सोयाबीन की फसलें तबाह होने से किसान परेशान है। 1 सप्ताह पहले ऐसे हालात नहीं थे, 3-4 दिन में इस प्रकार के समाचार आने शुरू हुए हैं। ऐसी परिस्थिति में मैं आराम से बैठ नहीं सकता, किसान संकट में हो और शिवराज सिंह चौहान बैठ जाए ऐसा हो नहीं सकता। यह बात सही है कि कोरोना वायरस में अर्थव्यवस्था की भी कमर तोड़ दी है। पर इस संकट की घड़ी में हम किसानों की पूरी सहायता करेंगे।  

भोपाल में पुलिसकर्मी पर रेप का मामला दर्ज

Image
भोपाल में एक पुलिसकर्मी द्वारा युवती से ज्यादती किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी डरा धमकाकर कई दिनों से पीड़िता का शारीरिक शोषण कर रहा था। जब पीड़िता शादी करने की बात कहने लगी, तो आरोपी सिपाही गायब हो गया। परेशान होकर युवती ने महिला थाने में अपने प्रेमी के खिलाफ ज्यादती का मामला दर्ज कराया है। जहांगीराबाद इलाके में रहने वाली 22 साल की युवती ने महिला थाने में एक सिपाही के खिलाफ ज्यादती किए जाने का मामला दर्ज कराया है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसका आरोपी हरेंद्र गुर्जर से पहले से परिचय था। इस कारण से उसका उनके घर आना-जाना था। वह अभी अनूपपुर में पदस्थ है। लॉकडाउन के दौरान वह भोपाल आया था। इसी दौरान उसने इसका फायदा उठाकर उससे ज्यादती की। दुष्कर्म करने के बाद उसने शादी करने का वादा किया था, लेकिन बाद में वह इससे मुकर गया। पीड़िता ने जब उससे शादी करने की बात कही, तो उसने अपना फोन बंद कर लिया। अब वह किसी तरह का कोई संपर्क ही नहीं रख रहा है। इसी से परेशान होकर उसने शिकायत की है। सीएसपी जहांगीराबाद अलीम खान ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर अभी सिपाही हरेंद्र के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्

सूरत में डुप्लीकेट गुटखा के साथ एक गिरफ्तार

Image
उधना-मगदल्ला रोड स्थित चौसठ जोगाणी माता मंदिर के पास खटोदरा कम्युनिटी हॉल के सामने, खटोदरा पुलिस ने विमल पान मसाला कंपनी के डुप्लीकेट गुटखे के 1248 नग पाउच और तंबाकू के 12,480 नंग पाउच कीमत 49,920 मुद्दा माल के साथ ओमप्रकाश सांवरमल शर्मा (उम्र-44, निवासी 106, वृंदा पैलेस, रामनगर, अंत्रोली, सूरत एवं मूल फतेहपुर,सीकर, राजस्थान) को गिरफ्तार कर पुलिस ने ट्रेड मार्क अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कानूनी कार्रवाई कर रही है। पु लिस द्वारा प्राथमिक जांच में ओमप्रकाश ने पिछले आठ महीने से नकली गुटखा बेचने की बात कबूल की है। उल्लेखनीय है कि खाने-पीने के चीजों में मिलावटी चरम पर है। तंबाकू एवं गुटखा तो वैसे ही स्वास्थ्य के लिए हानिकरक है। उसमें भी डुप्लीकेट का होना लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है। ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होकर गुटखा, तंबाकू से जैसे व्यसनों से दूरी बनाने की जरुरत है।

रिया ने कहा - मेरे रोकने के बाउजूद भी सुशांत गांजा पीते थे

Image
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मामले में आरोपों से घिरी रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने "अपनी जिंदगी में कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया" है. उन्होंने दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत गांजा पीते थे और मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की थी. एनडीटीवी को दिए साक्षात्कार में रिया चक्रवर्ती ने कहा कि वह ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हैं. चक्रवर्ती ने कहा कि मैंने कभी ड्रग डीलर से बात नहीं की और न ही अपने जीवन में कभी ड्रग्स लिया है. मैं ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हूं. मैं जो भी कहूंगी उसे गलत समझा जाएगा.   रिया चक्रवर्ती के वकील ने भी बुधवार को कहा था कि उन्होंने कभी नशीले पदार्थों का सेवन नहीं किया. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया सीबीआई जांच चल रही है और रिया चक्रवर्ती पर ड्रग डीलरों के साथ संपर्क में रहने का आरोप लगा था. रिया चक्रवर्ती के फोन से बरामद व्हॉट्सएप चैट के आधार पर उन पर ये आरोप लग रहे हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बुधवार को इस संबंध में रिया समेत अन्य के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत क

सूरत : आम आदमी पार्टी का युवा जोड़ो अभियान

Image
सूरत आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। पार्टी द्वारा युवा जोड़ो अभियान अंतर्गत पोरबंदर बापू के जन्मस्थल से अहमदाबाद स्थित गांधी आश्रम तक अभियान चलाकर युवाओं को पार्टी में जोड़ा जायेगा। आ म आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष किशोरभाई देसाई तथा उपाध्यक्ष गोपाल इटालीया ने जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी द्वारा 2 सितंबर से 2 अक्टुबर एक महीने तक युवा जोडो अभियान शुरू किया जायेगा। पोरबंदर बापु का जन्मस्थल है वहां से इस अभियान का शुभारंभ होगा और 2 अक्टुबर को बापु का जन्म दिवस के अवसर पर अहमदाबाद गांधी आश्रम में अभियान पुर्ण होगा। एक महिने के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में पार्टी ने पांच लाख युवाओ को जोडऩे का लक्ष्यांक रखा है। आगामी स्थानिय निकाय चुनावों में आप दिल्ली मॉडल के अनुसार स्कूल फिस, अच्छे रास्ते, भ्रष्टाचार मुक्त सरकारी कार्यालय के नारों के साथ लोगों के बीच जायेंगे। राज्य में होनेवाले सभी चुनावों में सभी जगह पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी से चुनाव लड़ायेगी। वर्तमान में पार्टी का संगठन सभी जिलों में कार्यरत है उसे युवा जोड़ो अभिय

लोगो ने किया बिजली घर का घेराव,मौके पर पहुंचे तहसीलदार ओर पुलिस टीम।बड़े हुए बिजली बिल ओर लाइट यह काटने के नाम पर दुर्व्यवहार की,शिकायत।

Image
औबेदुल्लागंज(सं):-औबेदुल्लागंज नगरीय क्षेत्र में बिजली बिल की अनियमित्ता ओर उपभोक्ताओं की लगातार परेशानी को देखते हुए भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के उप महाप्रबंधक अरविंद वर्मा को समस्या बताई।सभी का कहना है कि, बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा जो लाइट काटने के नाम पर जनता से दुर्व्यवहार किया जा रहा था जिसकी शिकायत भी की।आपको बता दे युवा मोर्चा के नेतृत्व में नगर के 200 से अधिक पीड़ित लोग बिजली घर मे जमा हो गए थे लोगो की भीड़ देख मौके पर तहसीलदार, पुलिस थाना प्रभारी दल के साथ पहुंच गए।इस संबंध में युवा मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ भूपेंद्र नागर ने बताया कि,इस समस्या को देखते तहसीलदार संतोष बिठोलिया द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायत निराकरण हेतु जल्दी ही शिविर लगाने का आश्वासन दिया गया।वही विधायक श्री पटवा जी ने भी इस बात का संज्ञान लेते हुए जनता को आश्वस्त किया है। डीई श्री वर्मा द्वारा बिल में हुई त्रुटि में सुधार का आश्वासन दिया लेकिन विभागीय कार्य जारी रहेगा। इस मौके पर युवा मोर्चा जिला महामंत्री डॉ भूपेंद्र नागर, मंडल अध्यक्ष दीपू परमार, उमाशंकर गौर, बचन लोधी,

औबेदुल्लागंज के वार्ड नंबर 11 सहित मंडीदीप का एक व्यक्ति निकला कोरोना पोसिटिव।ब्लॉक से भेज गए थे सेम्पल।

Image
औबेदुल्लागंज(सं):-ब्लॉक ओबेदुल्लागंज ।के कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है।कोरोना ने अपना दायरा बढ़ा लिया है प्रतिदिन पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है।आज ब्लॉक के अंतर्गत औद्योगिक नगर मंडीदीप ,ग्राम दिवटिया,नगर ओबेदुल्लागंज से जो सैंपल जांच हेतु भेजे गए थे उनकी रिपोर्ट प्राप्त हुई है।बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि, औबेदुल्लागंज के वार्ड नंबर 11 व मण्डीदीप के वार्ड नंबर 23 निवासी दो पुरुषों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।मरीजों को उपचार के लिए कोविड सेंटर भेज दिया गया है।    

धर्मांतरण को लेकर दिया गया ज्ञापन। धर्मांतरण नहीं रोके गए तो देशव्यापी प्रदर्शन होगा - कृष्णागोपाल पाठक

Image
  औबेदुल्लागंज(सं):-भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व अध्यक्ष सनातनसंस्कृति कृष्णगोपाल पाठक तथा सेवा न्यास के द्वारा बिशप हाउस ईदगाह हिल्स भोपाल जाकर आर्च बिशप की प्रतिनिधि को ईसाई मिशनरियों द्वारा किए जा रहे धर्मांतरण के प्रयास के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया। सनातन संस्कृति तथा सेवा न्यास द्वारा सौंपे गए इस ज्ञापन में उन सभी तरीकों का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया गया जिनका इस्तेमाल करके ईसाई मिशनरी और उनसे जुड़े लोग सनातन धर्मावलंबियों पर धर्मांतरण का प्रयास कर रहे हैं । ज्ञापन देने से पूर्व आर्चबिशप बात की गई थी लेकिन वह ज्ञापन लेने नहीं आए उन्होंने अपने प्रतिनिधि के तौर पर सिस्टर थारू को भेजा । इस ज्ञापन के माध्यम से हमने ईसाई धर्मगुरु आर्चबिशप डॉक्टर लियो कर्नीलियो से आग्रह किया है की सेवा को माध्यम बनाकर, मदद को माध्यम बनाकर लालच या प्रलोभन को माध्यम बनाकर,अंधविश्वास को माध्यम बनाकर और हिंदुओं को भ्रमित करने के लिए ईसा मसीह को हिंदू देवताओं की तरह वेश-भूषा या पौषाक पहनाकर, ईसाई फादर को हिंदू सन्यासियों या साधु संतों की तरह भगवा वस्त्र पहनाकर जो अपनी पूजा पद्धति और अपनी संस्कृति की ओर खींचने का प्र

एमपी के ओमकारेश्वर डैम से पानी छोड़े जाने के चलते डैम का जलस्तर अपने उच्चतम लेवल 138.06 पर पहुंचा

Image
मध्यप्रदेश के ओमकारेश्वर डैम से बुधवार को 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे गुजरात के सबसे बड़े सरदार सरोवर डैम खिलखिला उठा है। ओमकारेश्वर डैम से फिर 30 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया जा रहा है, जिससे डैम का जलस्तर और बढ़ जाएगा। अगर पानी की आवक इसी तरह जारी रही तो अगले एक-दो दिनों में डैम के गेट खोलने पड़ सकते हैं। इसे लेकर नर्मदा घाटी के गांवों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। जलस्तर बढ़ने से पिछले एक महीने से बंद 1200 मेगावॉट बिजली क्षमता वाला रिवर बेड पॉवर हाउस की अब पांच यूनिट भी शुरू कर दी गई है। मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात की नदियों से भी सरदार सरोवर डैम में नए नीर की आवक जारी है। क्योंकि, नर्मदा जिले में जारी बरसात से नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग के बताए अनुसार अभी गुजरात में अगले 2-3 दिन तक तेज बारिश की संभावना है। इससे सरदार सरोवर डैम में पानी की आवक जारी रहने का अनुमान है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी गुजरात में खूब मानसूनी वर्षा हुई है। कुछ जिलों में तो मूसलाधार बारिश ने ​कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में अब तक मौसम की 88% से भी ज्

सुशांत के मामले में रिया की सफाई

Image
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस मामले में उनके परिवार और फैंस के निशाने पर रहीं रिया चक्रवर्ती गुरुवार को सामने आईं। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने ऊपर लग रहे तमाम आरोपों को लेकर सफाई दी। इस दौरान उन्होंने सुशांत की मौत की खबर मिलने से लेकर आखिरी बार उन्हें 'सॉरी बाबू' कहने और शवगृह में रुकने तक का पूरा घटनाक्रम बताया। न्यू ज चैनल इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में रिया ने सुशांत की मौत की खबर मिलने को लेकर कहा, '14 जून को मैं दोपहर करीब 2 अपने घर में अपने भाई के साथ अपने कमरे में थी। मेरी एक दोस्त हैं उनका मुझे फोन आया था कि ऐसी अफवाहें हैं कि ऐसा-ऐसा हुआ है तो इन अफवाहों को रोको अभी। वो नहीं जानती थीं कि मैं अपने घर में हूं। कहां हो तुम, सुशांत को बोलो कि वो बयान जारी करे और तभी मुझे लगा कि ऐसी अफवाह कैसे आ सकती है। तभी 10-15 के अंदर ही कहीं से स्पष्टीकरण आ गया।' सुशांत का परिवार नहीं चाहता था कि मैं वहां जाऊं सुशांत की मौत की खबर मिलने के बाद उन्हें देखने के लिए उनके घर जाने के बारे में रिया ने कहा, 'नहीं मैं उनके घर नहीं गई थी। मैं टूट चुकी थी

शाजापुर नाबालिग को भगाकर ले जाने एवं दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भेजा जेल

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी राजा उर्फ राजकुमार पिता देवकरण मालवीय निवासी ग्राम उगली शुजालपुर सिटी का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया ।    श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 20/08/2020 को फरियादी अपने नाबालिग बच्‍चो को घर छोडकर अस्‍पताल मंडी चला गया था। शाम 6 बजे वापस घर आया तो बडी नाबालिग लडकी नही दिखी । छोटी नाबालिग लडकी ने बताया की बडी बहन 2 बजे दिन मे बिना बताये कही चली गई। जिसकी तलाश मोहल्‍ले एवं आस पडोस मे की उसका कोई पता नही चला। छोटी लडकी ने बताया की बडी बहन को राजकुमार से कई बार बाते करते देखा था। फरियादी ने शंका के आधार पर आरोपी राजकुमार के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाई । अनुसंधान के दौरान पीडिता को दस्‍तयाब करने पर उसने बताया कि, आरोपी ने उसके साथ गलत काम भी किया है। आरोपी को गिरफतार कर न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया। जहां से उसका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।   जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर  

शाजापुर दहेज लोभियो को भेजा जेल’’

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपीगण  1. पवन पिता लक्ष्‍मीचंद उम्र 28 वर्ष  2 . लक्ष्‍मीचंद पिता मूलचंद उम्र 60 वर्ष  3 . शांती बाई पति लक्ष्‍मीचंद उम्र 52 वर्ष  4 . सुनिल पिता लक्ष्‍मीचंद उम्र 35 वर्ष  5 . रजनी पति सुनील उम्र 32 वर्ष  समस्‍त निवासीगण नूरपुरा शुजालपुर सिटी का जेल वारंट बनाकर पुरूष आरोपीगण को उप जेल शुजालपुर एवं महिला आरोपीयो को जिला जेल शाजापुर भेजा गया। श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार पुलिस थाना पाली जिला राजस्‍थान से 0/20 धारा 304 बी,498ए भादवि की एफआईआर असल कायमी हेतु थाना शुजालपुर सिटी जिला शाजापुर को प्राप्‍त हुई थी। फरियादिया ताराबाई ने लिखित में शिकायत की थी कि, उसकी पुत्री मृतिका किरण का विवाह 09/02/2019 को हिन्‍दू रीति रिवाज अनुसार पवन के साथ हुआ था। वह घर आती जाती तो बताती थी की आरोपीगण उसे दहेज के लिए तंग कर परेशान करते है। मृतिका ने दिनांक 22/03/2020 को जनताकर्फ्यू के दिन सुबह 09 बजे बताया कि आरोपीगण उसे दहेज के लिए तंग व परेशान कर रहे है। उन्होंने सो

कोरोना वायरस टीके के ट्रायल पर अच्छी खबर, अब अगले सात दिन में इतने लोगों को दी जाएगी वैक्सीन

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच इसकी वैक्सीन को लेकर लगातार अच्छी खबरें सामने आ रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर के अधिकारियों के मुताबिक देश में छह वैक्सीन कतार में हैं, जिनमें से तीन वैक्सीन एडवांस स्टेज में चल रहे हैं। तीनों में से सीरम इंडिया द्वारा बनाई जा रही वैक्सीन कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और जायडस कैडिला की जायकोव डी से भी आगे चल रही है। बुधवार को पुणे में वॉलेंटियर्स को कोविशील्ड वैक्सीन की डोज दी गई थी। यह डोज पुणे के भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में लगाई गई, जिसपर गुरुवार को चिकित्सकों ने अपडेट जानकारी साझा की है।  भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की ओर से कहा गया है कि जिन दो लोगों को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित और सीरम इंडिया की ओर से बनाया गया कोविड-19 का टीका लगाया गया था, उनके स्वास्थ्य संबंधी अहम मानक सामान्य हैं। अस्पताल की ओर से एक वरिष्ठ चिकित्सक ने गुरुवार को यह जानकारी दी क्लिनिकल ट्रायल के दूसरे चरण में पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा निर्मित कोविशिल्ड टीके का पहला 'शॉट' 32 वर्ष एवं 48 वर

शाजापुर दुष्‍कर्म के आरोपी का तीसरा जमानत आवेदन भी निरस्‍त

शाजापुर। न्‍यायालय विशेष न्‍यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं द्वितीय अपर सत्र न्‍यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी पप्‍पू पिता भागीरथ आयु 29 वर्ष निवासी ग्राम न्‍याचौमा थाना मो. बड़ोदिया जिला शाजापुर का तीसरा जमानत आवेदन पत्र भी निरस्‍त किया गया। देवेंद्र मीणा डीपीओ एवं विशेष लोक अभियोजक शाजापुर ने बताया कि आरोपी दिनांक 20.07.2019 से जेल में है। आरोपी ने दिनांक 17.07.2019 को मानसिक रूप से विकृत नाबालिक पीड़िता के साथ दुष्‍कर्म किया था। जमानत आवेदन पत्र पर तर्क वी.सी. के माध्‍यम से देवेंद्र मीणा डीपीओ एवं विशेष लोक अभियोजक शाजापुर द्वारा किये गये ।   जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार      एडीपीओ शाजापुर

जेल प्रहरी बनने के लिए देशभर से आवेदन:मध्य प्रदेश में जेल प्रहरी के 226 पदों के लिए पीईबी को मिले 3 लाख 6 हजार 883 आवेदन, नवंबर के पहले हफ्ते ऑनलाइन कराएंगे एग्जाम

मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवा नई भर्ती नहीं निकलने के कारण अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं। सबसे ज्यादा युवा पुलिस भर्ती पर लगी अघोषित रोक के कारण आक्रोशित हैं। वे 3 साल से ज्यादा समय से आरक्षक व सब इंस्पेक्टकर भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। तैयारी करते-करते हताश होने लगे हैं लेकिन भर्ती नहीं निकल रही है। ऐसे में अब प्रदेश भर के युवा 4 सितंबर को भोपाल में जुटकर आंदोलन करने जुटेंगे। इधर,बेरोजगारी के हाल ऐसे हैं कि जेल प्रहरी के 226 पदों के लिए इस दौरान 3 लाख 6 हजार 883 आवेदन पहुंचे हैं। यानी हर एक पद के लिए 1357 उम्मीदवारों के बीच होगी लिखित परीक्षा की प्रतियोगिता होगी। यह परीक्षा 3 से 10 नवंबर तक होगी। 2018 के बाद 2020 में जेल मुख्यालय के लिए पीईबी ने जेल प्रहरी के 226 पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 24 अगस्त बीत चुकी है। वहीं वर्ष 2018 में निकली 30594 पद के लिए शिक्षक भर्ती भी अटकी है। चयनित उम्मीदवार नियुक्ति के लिए परेशान हो रहे हैं। उम्मीदवार सतेंद्र कुमार का कहना है कि युवा सालों मेहनत कर विभिन्न पदों के लिए भर्ती की तैयारी करते हैं।

विराट-अनुष्का के घर गुड न्यूज:अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर कर विराट कोहली ने लिखा- जनवरी 2021 में हम दो से तीन हो जाएंगे

Image
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जल्द ही पिता बनने वाले हैं। विराट ने गुरुवार सुबह ट्विटर पर यह जानकारी दी। विराट फिलहाल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम के साथ यूएई में हैं। उनका 6 दिन का क्वारैंटाइन पीरिएड आज यानी गुरुवार को खत्म हो रहा है। विराट और अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में हुई थी। विराट ने ट्वीट में कहा- जनवरी 2021 में हम दो से तीन हो जाएंगे। ट्वीट में विराट ने लव और नमस्ते वाली इमोजी भी लगाविराट और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को इटली के खूबसूरत रिजॉर्ट टस्कनी में शादी की थी। पिछले साल दिसंबर में सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी पर दोनों ने अपनी शादी के वक्त की फोटो शेयर कर मन की बात लिखी है। विरुष्का की इन पोस्ट्स में प्यार को अलग अंदाज में समझाया गया था। प्यार करना यानी भगवान का चेहरा देखना तब अनुष्का ने वेडिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘किसी दूसरे व्यक्ति से प्यार करना भगवान का चेहरा देखना है- विक्टर ह्यूगो।’ प्यार के बारे में बात इतनी है कि यह सिर्फ एक भावना नहीं है, यह उससे कहीं अधिक है। यह एक मार्गदर्शक, एक प्रेरक और पूर्ण सत्य का मार्ग है और मैं

घटिया निर्माण। विशनखेड़ा गांव के प्रवेश द्वार पर बना यात्री प्रतीक्षालय कुछ ही दिनों में झुका।

Image
भोजपुर विधायक निधि से हुआ जनहित का कार्य,बनाने वाले ने लगाया पलीता। औबेदुल्लागंज(सं):-नगर पंचायत औबेदुल्लागंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम विशनखेड़ा वॉर्ड के प्रवेशद्वार पर भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा के द्वारा जनता को धूप, बरसता से राहत देने के लिए यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण सम्पूर्ण विधानसभा  में करवाया गया है।जिससे यात्री बसों का इंतज़ार खड़े होकर न करे। लेकिन विशनखेड़ा ग्राम पर लगा यात्री प्रतीक्षालय बनने के महीने भर बाद ही धसल कर बैठ गया।ग्रामीणों ने बताया कि,अभी इसे लगाए हुए महीना भर ठीक ढंग से नही बिता लेकिन यह पूरी तरह एक और झुक गया,उन्होंने बताया कि इसका निर्माण भी किसी विशेषज्ञ के द्वारा नहीं करवाया गया।बनाते समय बेस तक नही डाला गया।आपको बता दे,इसके सामने से ही मुख्य सड़क है।वही गुणवत्ताहीन तरीके से बनाये गए इस प्रतीक्षालय से ग्रामीण नाराज है। इस पर नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व पार्षद स्वाति पामेश यादव द्वारा बताया गया कि,यह साफ तौर से विधायक निधि ओर जनता के पैसे की बर्बादी है।विधायक श्री पटवा द्वारा जनता की सहूलियत के लिए यह बनवाए गए। लेकिन उनके इस नेक कार्य को इसका निर्मा