Posts

Showing posts from January, 2024

पूर्व विधायक रामबाई व उनके समर्थकों को तीन तीन महीने की सजा

Image
 एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट ने बिजली कर्मी को धमकाने के अपराध में पथरिया विधानसभा की पूर्व विधायक रामबाई सहित पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है। विशेष न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को तीन-तीन माह के कारावास तथा जुर्माना की सजा से दंडित किया है। एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट ने बिजली कर्मी को धमकाने के अपराध में पथरिया विधानसभा की पूर्व विधायक रामबाई सहित पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है। विशेष न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को तीन-तीन माह के कारावास तथा जुर्माना की सजा से दंडित किया है। अभियोजन के अनुसार 2016 में रामबाई ने विधायक रहते हुए अपने समर्थकों के साथ एक बिजलीकर्मी के घर पहुंचकर हंगामा करते हुए समर्थक पर कार्यवाही करने पर धमकाया था। विधायक रामबाई का एक समर्थक चोरी की बिजली से चक्की चला रहा था। जिसकी शिकायत पर बिजली विभाग के दस्ते ने दबिश देकर प्रकरण कायम कर लिया। इससे आक्रोशित होकर विधायक व उसके समर्थक बिजली कर्मी के घर पहुंच गए। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसे धमकाया था। इससे बिजली कर्मी व उसका पूरा परिवार दहशत में आ गया। बिजली कर्मी की रिपोर्ट पर दमोह कोतवाली पुलिस ने विधायक रामबाई

CM मोहन यादव का क्या होगा एक्शन : पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले पर बड़ी रिर्पोट आई सामने

Image
  Patwari Recruitment Exam Scam: पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आ गई है. लंबे समय से बहुप्रतीक्षित न्यायमूर्ति वर्मा आयोग की रिपोर्ट मध्यप्रदेश सरकार को सौंप दी गई है. सरकार की ओर से फिलहाल रिपोर्ट को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है और एक हैरत भरी चुप्पी सरकार ने ओढ़ी हुई है लेकिन इस रिपोर्ट के आधार पर सीएम मोहन यादव को अब कोई बड़ा निर्णय लेना होगा. सरकार के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, न्यायमूर्ति वर्मा ने 31 जनवरी को तीसरी समय सीमा समाप्त होने से एक दिन पहले 30 जनवरी को सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है. आपको बता दें कि राज्य व्यवसाय शिक्षा बोर्ड ने पटवारी भर्ती के लिए नवंबर 2022 में 9000 से अधिक पदों के लिए विज्ञापन दिया था और परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2023 में आयोजित की गईं थीं. 12 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और नौ लाख से अधिक अंततः परीक्षा में उपस्थित हुए थे. 8617 पदों के लिए परिणाम 30 जून 2023 को घोषित किए गए थे और जो लोग परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अगले कुछ दिनों में सड़कों पर उतर आए, क्योंकि उनको पता चला कि शीर्ष 10 टॉपर्स में से 7 एनआरआई कॉलेज ग्वालियर में पर

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद थाना घेरा:भोपाल में भाई बोला- घर से पुलिस ले गई, 3 घंटे बाद फोन आया

Image
  भोपाल, राजधानी के कोलार इलाके में अमरावत कलां में रहने वाले 40 वर्षीय मुकेश लोधी की निजी अस्पताल में मौत हो गई। उसे जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने एक मामले में हिरासत में लिया था। पुलिस का कहना है कि वह चलती डायल 100 से कूदकर जख्मी हो गया था। वहीं मृतक के स्वजनों ने कोलार थाने के पुलिस कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। युवक के शव का पोस्टमार्टम हमीदिया अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारियों मौके पर पहुंच गए है। यह है मामला जानकारी के मुताबिक मुकेश लोधी के गांव में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मचछरदानी का वितरण किया जा रहा थां। इसमें गांव वालों से आशा कार्यकर्ता दो-दो सौ रुपये मांग रही थीं, जिसका मुकेश लोधी ने विरोध किया। इस पर आशा कार्यकर्ता ने अपने पति को गांव में बुलवा लिया।बाद में मुकेश और आशा कार्यकर्ता के बीच विवाद होने लगा। तभी आशा कार्यकर्ता के पति ने कोलार थाने फोन लगाकर डायल 100 को बुला लिया।पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लेकर चले गए थे। शाम सात बजे स्वजनों को बताया अस्पताल में भर्ती है। अस्प

राहुल गांधी के काफिले पर बरसे पत्थर, पश्चिम बंगाल में हुआ हमला; अधीर रंजन चौधरी का आरोप , कांग्रेस ने किया खंडन

Image
 मालदा: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 'भारत जोड़ो न्याय' यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) पर निकले हैं. बुधवार को एक घटना में राहुल गांधी की कार का शीशा टूट गया. घटना कटिहार के डीएस कॉलेज के पास की है. उत्साही भीड़ कार के ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रही थी, जिसके दबाव से राहुल की गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया. हालांकि, इसके बाद भी कांग्रेस सांसद ने इसी कार पर अपनी यात्रा जारी रखी. भारत जोड़ो न्याय' यात्रा बुधवार को बिहार से दोबारा पश्चिम बंगाल पहुंची है. पहले बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि मालदा के हरिश्चंद्रपुर इलाके में अज्ञात लोगों ने राहुल गांधी के काफिले पर पत्थरबाजी की. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "राहुल गांधी जिस कार से यात्रा कर रहे थे, उसकी पिछली खिड़की का शीशा पथराव के बाद टूट गया. ऐसे हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. इसके कुछ देर बाद कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने स्पष्टीकरण दिया. श्रीनेत ने X पर कहा, "राहुल गांधी पर हमले की खबर गलत है. जब एक महिला राहुल से मिलने

स्वर्णकार समाज बंधुओ के पास पहुंचकर दे रहे आमंत्रण पत्र,14 फरवरी बसंत पंचमी पर होगा वैवाहिक सम्मेलन

Image
  अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच इंदौर के तत्वाधान में सर्व स्वर्णकार समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का वैवाहिक सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। जो कि आगामी बसंत पंचमी 14 फरवरी पर संपन्न होगा वही कार्यक्रम की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच के पदाधिकारी लगातार प्रदेशों के जिलों कस्बों में पहुंचकर स्वर्णकार समाज के बंधुओ के घर-घर,प्रतिष्ठानों एवं कार्यलयों पर पहुंचकर समाज बंधुओ को आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह कर रहे हैं साथ ही पदाधिकारियो की टीम भी अलग-अलग जिलों में जाकर सोनी समाज के लोगों से चर्चा कर कार्यक्रम की रूपरेखाओं के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होने को लेकर कार्य कर रही है इसी बीच राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वर्णकार विवाह मंच के सभी पदाधिकारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं और हमारी पदाधिकारियों की टोलिया जगह जाकर समाज बंधुओ को आमंत्रण पत्र वितरण कर रही है वही हमारी एक टीम रायसेन पहुंची जिसमें राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्

हेमंत सोरेन सीएम ने पद से दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम

Image
  Hemant Soren Land Scam ED Inquiry: झारखंड में सीएम सोरेन की पार्टी में हलचल बढ़ गई है. ईडी की टीम सोरेन के घर पहुंच गई है. धारा 144 लागू कर दी गई है. जमीन घोटाले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की पूछताछ के बाद इस्तीफा देने सीधे राजभवन पहुंचे। अब मंत्री चंपई सोरेन झारखंड के अगले सीएम होंगे। महागठबंधन के विधायक राज्यपाल से मिलने पहुंच गए हैं। शाखों से टूट जाएं वो पत्ते नहीं हैं हम, आंधी से कोई कह दे कि औकात में रहे...' मशहूर शायर राहत इंदौरी का यह शेर चंपई सोरेन (Champai Soren) ने पिछले दिनों एक खास तस्वीर के साथ शेयर किया था. CM हेमंत इस तस्वीर में चंपई का कुछ अलग अंदाज के साथ अभिवादन करते दिख रहे हैं. चंपई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री हैं. अब चंपई सोरेन का नाम झारखंड में मुख्यमंत्री पद के लिए आगे चल रहा है.   किसी भी वक्त सीएम सोरेन की गिरफ्तारी हो सकती है. सीएम आवास के बाहर हलचल तेज हो गई है. सीएम आवास के बाहर बारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है. ईडी अधिकारियों पर सोरेन के द्वारा FIR दर्ज करने के मामले में एससी-एसटी आयोग के चेयरमैन अ

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैंच द्वारा देवनगर में किया गया शिविर का आयोजन

Image
  अरूण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा जिले में बाल दुर्व्यापार एवं अन्य बाल अधिकारों के उल्लंघन के शिकार बच्चों और परिवारों को विभिन्न योजनाओं के साथ जोड़ने के लिए सेवा भारती मध्य भारत के माध्यम से आज देवनगर में आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो की अध्यक्षता में सेवा भारती व जिला प्रशासन रायसेन के सहयोग से जोखिमग्रस्त परिवारों की मैपिंग के आधार पर बच्चों व परिवारों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिनमें आयोग के अध्यक्ष श्री कानूनगो द्वारा बच्चों तथा परिजनों से स्वयं चर्चा करते हुए जानकारी ली गई और मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ कराई गई शिविर में स्टॉल लगाकर आधार कार्ड आयुष्मान भारत समग्र आईडी बैंक खाता जन्म प्रमाण पत्र और मेडीकल बोर्ड द्वारा निःशक्तता पेंशन एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निवारण किया गया।

जिला प्रशासन के प्रयास से सुनीताबाई को मिली अपनी खोई हुई मोटराइज्ड ट्रायसिकल

Image
  Satynarayan sen   prakhar news views express शाजपुर,जिला प्रशासन के प्रयास से सुनीताबाई को मिली अपनी खोई हुई मोटराइज्ड ट्रायसिकलप्रसन्न होकर दिया धन्यवाद दिव्यांग सुनीताबाई को जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग के प्रयासों से खोई हुई मोटराईज्ड ट्रायसिकल मिलने पर उन्होंने बेहद प्रसन्न होकर जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया ।  बता दें कि दिव्यांग सुनीता बाई निवासी चाचाखेड़ी को जिला स्तरीय सहायक उपकरण वितरण शिविर में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा भारत सरकार की एजेंसी एलिम्को के माध्यम से स्वीकृत कराई गई मोटराइज्ड ट्रायसिकल नियमानुसार प्रदान की गई थी, जिसे वे आयोजन स्थल पर छोड़कर अपने परिजनों को बुलाने चले जाने तथा वापस आने पर अपनी मोटराईज्ड ट्रायसिकल मौके पर नहीं पाने पर सुनीताबाई द्वारा जनसुनवाई में उपस्थित होकर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह से खोई हुई मोटराईज्ड ट्रायसिकल प्रदान करवाने का अनुरोध किया था। कलेक्टर द्वारा सामाजिक न्याय विभाग के शाखा प्रभारी निलेश झांसिया को जांच करने हेतु निर्देशित किया था। उक्त प्रकरण की जांच में पाया गया कि तत्समय अन्य दिव्यांग द्वारा मोटराइ

दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.: बार के मालिक ने बंदूक की नोक पर पैसे वसूले ,पुलिस ने 8 के खिलाफ दर्ज किया मामला

Image
  मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मंगलवर रात से सोशल मीडिया में पिटाई एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक युवक को बीयर बार के बाहर लात-घूसों से पीटते और घसीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में यह विवाद मारपीट पर ही खत्म नहीं होता है. मारपीट करने वाला एक व्यक्ति युवक को मारते-मारते उसे पिस्टल दिखाकर धमकाते हुए भी नजर आ रहा है. पिस्टल दिखाकर युवक संग मारपीट का मामला थाना नीलगंगा क्षेत्र का है जहां शांति पैलेस संवाराखेड़ी के पास नागदा बायपास मार्ग पर स्थित बार के परिसर में बीयर के पैसे न देने की बात को लेकर ग्राहक को पीटा गया. बीयर बार चलाने वाले लोग ग्राहक से इतने नाराज थे कि उन्होंने उसकी पिटाई तो की ही साथ ही पिस्टल दिखाकर उसे धमकाने का प्रयास भी किया. बीच-बचाव करने आए युवक को पीटा इस दौरान जब बीयर बार चलाने वाले लोगों से युवक को बचाने का प्रयास किया तो उन्होंने बीच-बचाव के लिए आए मोहित की पिटाई कर डाली. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नीलगंगा और नानाखेड़ा थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. इस घटना में बीच बचाव भी किया गया. इसके बावजूद बीच-बचाव करने आए मोहित गंभीर र

ज्ञानवापी में भी करिए पूजा-पाठ: कोर्ट ने व्यास तहखाने में दिया पूजा का अधिकार, कहा – 7 दिन में करो व्यवस्था; मुलायम ने लगाई थी रोक

Image
Gyanvapi Masjid case: ज्ञानवापी केस में बड़ा फैसला आया है। यह फैसला हिंदू पक्ष में सुनाया गया है। फैसले के मुताबिक, ज्ञानवापी तहखाने में हिंदुओं को पूजा का अधिकार मिला गया है। ज्ञानवापी मामले में वाराणसी की जिला अदालत ने हिंदू पक्ष के हक में एक और बड़ा फैसला सुनाया है। ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा करने का अधिकार दे कोर्ट ने दिया है। सात दिन में पूजा का अधिकार बहाल किया जाएगा। जिला अदालत के आदेश पर अमल करने के लिए प्रशासन से कहा गया है। 30 साल बाद ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पूजा होगी। जिला प्रशासन को कोर्ट ने बैरिकेडिंग में सात दिन के अंदर व्यवस्था कराने का आदेश जारी किया है। व्यास तहखाना मस्जिद के नीचे है। तहखाना में अब नियमित पूजा अर्चना की जाएगी। काशी विश्वनाथ ट्रस्ट बोर्ड की ओर से पूजा अर्चना करवाई जाएगी। ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा किए संबंधी आवेदन पर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में दोनों पक्ष की तरफ से मंगलवार को बहस पूरी कर ली गई थी। अदालत ने इस प्रकरण में बुधवार को अपना आदेश सुनाया। अब तहखाने में पूजा करने की अनुमति मिल गई है। कोर

कायाकल्प पैरामीटर योजना के तहत सकूली में शौचालय के शेष कार्य तत्काल पूर्ण हो । जिलाधिकारी

Image
  Sunil Sharma  prakhar news views express   उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की कलेक्ट्रेट सभागार में वर्चुअल समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कायाकल्प पैरामीटर के तहत स्कूलों में दिव्यांग शौचालय व टायलीकरण आदि कायाकल्प का अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, साथ ही समय से कार्य पूर्ण न होने की दशा में सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि से दंडित किया जाएगा। उन्होंने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंजीकृत छात्रों की शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ-साथ इस बात को भी सुनिश्चित करें के सभी छात्र प्रॉपर यूनिफॉर्म में विद्यालय आए। सभी विकास खण्डों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छात्र उपस्थित को बढ़ाया जाये। सभी ब्लॉक जहाँ पर स्मार्ट क्लास संचालित हो रही है, संचालन का प्रस्तुतिकरण करें। सभी विद्यालय निपुण बने इसके लिए सभी शिक्षक डिजिटल टूल्स का नियमित उपयोग करें। सभी विद्यालय आगामी निपुण आकलन

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव की तैयारियों का डीएम ने किया निरीक्षण

Image
  Sunil Sharma  prakhar news views express  उरई । बुंदेलखंड गौरव महोत्सव 01 व 02 फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज उरई में होगा भव्य कार्यक्रम, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने राजकीय इंटर कॉलेज उरई पहुंच कर बुंदेलखंड गौरव महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। कल हॉट एयर बैलून सुबह 6:30 बजे राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में किया जाएगा, योग सुबह 7:30 बजे से 8:30 बजे तक इंदिरा स्टेडियम में किया जाएगा, हेरिटेज वॉक सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक कालपी में किया जाएगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6:30 बजे से 8:30 बजे तक राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में किया जाएगा, टेथर्ड फ्लाइट्स शाम 6:30 बजे से 7:30 बजे तक राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में किया जाएगा, दिनांक 2 फरवरी को फायरक्रैकर शो शाम 8:30 बजे राजकीय इंटर कॉलेज में किया जाएगा। बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में प्रत्येक कार्यक्रम में आमजनों की सहभागिता अनिवार्य है, समस्त जनपद वासी प्रतिभाग कर लुफ्त उठाएं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर पहुंच मार्गों पर साफ सफाई, पार्किंग, अस्थाई शौचायलयों की व्यवस्था कराई जाए ताकि प्रतिभागियों को कोई सम

मुख्य्मंत्री मोहन यादव की बड़ी सौगात: जनजातीय युवाओं के लिये स्वरोजगार व विकास की तीन नई योजनाएं

Image
  Prakhar news views express bhopal भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना में 22.10 करोड़ रूपये और टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 2.66 करोड़ रूपये वित्त सहायता वितरित भोपाल, जनजातीय कार्य विभाग के अधीन मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम द्वारा तीन नई वित्तीय सहायता योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें से भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना और टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के माध्यम से जनजातीय वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनके समग्र कल्याण के प्रयास किये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम को *'भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना'* में 31 जनवरी 2024 तक कुल 5 हजार 523 आवेदन मिले। इनमें से बैंकों द्वारा 716 आवेदन मंजूर कर 561 पात्र हितग्राहियों को 22 करोड़ 10 लाख 64 हजार 895 रूपये वित्तीय सहायता वितरित की जा चुकी है। केवल 155 प्रकरण वित्त सहायता वितरण की अंतिम प्रक्रिया में हैं। इस योजना में जनजातीय युवाओं को विनिर्माण गतिविधियों के लिए एक लाख से 50 लाख रूपये तथा सेवा व व्यवसाय गतिविधियों के लिए एक लाख से 25 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता बैंकों के माध

जहर देकर हत्या का आरोप, शव रख कर प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की मांग

Image
Satynarayan sen  prakhar news views express   मृतक सईद को लेकर पहुंचे परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय   शाजापुर , मामला शाजापुर जनपद की ग्राम पंचायत जरखी सकरी का है पूर्व सरपंच हकीम व उसके बेटे द्वारा अपने ही  (कामगार) सईद को घर से उठाकर अपने घर  ले जाकर मारपीट कर  कीटनाशक दवा पिलाकर हत्या करने का आरोप मृतक के परिजन लगा रहे हैं। घटना की सूचना थाना सुंदरसी पर दी गई लेकिन रिपोर्ट लिखने से मना करने पर एसपी ऑफिस के बाहर परिजन ने डेड़ बॉडी रखकर प्रदर्शन कर आरोपियों के विरुद्ध हत्या का  प्रकरण दर्ज करने हेतु आवेदन  दिया।अब आगे देखना यह होगा  कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करती है या नहीं परिजन का गंभीर आरोप डॉक्टर पर भी है मृतक के परिजनो ने सख्त कार्रवाई की मांग की प्रशासन से की है। हालाकि एस पी ऑफिस मैं आवेदन ले लिया है और मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद मुस्लिम रीति रिवाज से क्रिया कर्म कर दिया गया है। जहर देने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी इतने गंभीर आरोप के बाद भी अभी तक पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है अब देखना है आगे की कार्रवाई किस प्रकार से पुलिस

जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, किसानों का आरोप है कि MP में अब "मोदी की गारंटी" का भी कोई मोल नहीं है!

Image
  MP News: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी इन दिनों सरकार के कई मुद्दों को लेकर सरकार का घेराव करते नजर आ रहे हैं। आज बुधवार को पटवारी ने प्रधानमंत्री और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा है। जिसमें किसानों के कई मुद्दों को लेकर बात की है। इस पत्र में मुख्यमंत्री के साथ ही प्रधानमंत्री से भी कई सवाल किए हैं। पटवारी ने पत्र में लिखा मध्य प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की तैयारी शुरू कर दी है। गेहूं के लिए 05 फरवरी से पंजीयन शुरू होंगे, जो कि 01 मार्च तक चलेंगे। इसके बाद 15 मार्च से खरीदी शुरू होने की संभावना है। आपकी सरकार के द्वारा किसानों को बताया जा रहा है कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन का कार्य ई-उपार्जन पोर्टल पर 05 फरवरी से 01 मार्च तक होगा। किसान समिति/समूह स्तरीय पंजीयन केंद्र पर उपस्थित होकर भी पंजीयन करवा सकते हैं। इसके अलावा पंजीयन केंद्र पर भीड़ से बचने के लिए कृषक स्वयं के मोबाइल से भी एमपी किसान एप, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व तहसील सुविधा केंद्र में से किसी भी विकल्प से निःशुल्क अथवा अधिकृत एमपी ऑनलाइन, सीएसससी, लोक स

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र : जिंदा बच्चों को कुत्ते खा जाएं, यह व्यवस्था पर कलंक ,स्ट्रीट डॉग्स के हमलों पर कार्रवाई की मांग

Image
  MP News: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भोपाल में बढ़ रही कुत्तों की हिंसक घटनाओं को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा हैं। उन्होंने लिखा कि पूरे प्रदेश में खासकर भोपाल में श्वानों के द्वारा लोगों को काटने या बच्चों को खा जाने के प्रकरण आपकी जानकारी में होंगे। भोपाल में जिन दो बच्चों को कुत्तों ने खा लिया है। वह मजदूर एवं अत्यधिक साधनहीन परिवार हैं। उनसे बात करते समय यह तथ्य भी सामने आ गया, कि निर्माण कार्यों में लगी कम्पनियां अपने यहां पर कार्यरत मजदूरों के बच्चों एवं स्त्रियों के संबंध में हमारी सरकार की बनाई श्रमिक नीति का स्वयं पालन नहीं कर रहे हैं। ठेका कंपनी को लेकर कही बात जिस प्रकार से निर्माण स्थल पर कार्यरत मजदूर दम्पत्ति के 7 माह के बच्चे को कुत्ते खींचकर ले गये और उसे खा लिया। वह एक आपराधिक लापरवाही कम्पनी की भी है। यह किमिनल नेगलैजेंसी का केस है। हमारे देश में गरीबों के जिन्दा बच्चों को कुत्ते खा जायें यह हमारे पूरे देश एवं समाज की व्यवस्था के लिए कलंक है। कठोर दंड देने की बात कही हम आप सब पशु, पक्षी एवं प्रकृति प्रेमी हैं। इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि आप एक व्यावहारि

भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को 30 जनवरी को देश में मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है भूले- बिसरे शहीदों को भी याद करना चाहिए: मूलचन्द मेधोनिया

Image
  _______________________ भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के पत्रानुसार सभी को भांली भांति सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश जारी कर सूचना दी गई है कि 30 जनवरी को भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया जाये। जिन्हें जाना जाता है उन्हें तो सभी श्रद्धांजलि अर्पित कर मौन धारण किया होगा। लेकिन जो अभी तक सरकारी रिकॉर्ड से नदारद है। उन वीर सपूतों को कौन याद करेंगे। जिन्होंने हंसते हंसते अपने प्राणों की आहूति देकर हमें आजादी दिला गये है।  मध्यप्रदेश के जिला नरसिंहपुर चीचली में स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी शूरवीर मनीराम अहिरवार जी थे। जिन्होंने महात्मा गॉंधी जी के आवाहन पर अंग्रेजों से युद्ध किया और उन्हें सन् 1942 के आंदोलन में परास्त कर विजय प्राप्त की थी। तथा उन्होंने गोंड राजा के राजमहल की सुरक्षा हेतु संघर्ष किया, उनके आंदोलन का ही परिणाम रहा की अंग्रेजों को गांव छोड़ने को विवश होना पड़ा। जिनके युद्ध में दो लोगों की शहादत भी हुई। वीर मंशाराम जसाटी जी एवं वीरांगना गौरादेवी कतिया जी। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि जिस सच्चे पुरोधा ने अपने प्राणों की बलि अंग्रेजों की यात

कमलनाथ : MP सरकार कर्मचारियों के साथ छलावा करने की बजाय कर्मचारियों को उनका अधिकार दें

Image
  भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर प्रदेश की मोहन सरकार को घेरा है. कमलनाथ ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार का कर्मचारी विरोधी रवैया एक बार फिर सामने आ रहा है. प्रदेश के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से केंद्र के बराबर 46% महंगाई भत्ता देने की मांग कर रहे हैं. मैं उनकी मांग का समर्थन करता हूं. दरअसल, मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों का डीए को लेकर इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में अब प्रदेश के कर्मचारियों के समर्थन में कमलनाथ उतर आए हैं. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”मध्य प्रदेश सरकार का कर्मचारी विरोधी रवैया एक बार फिर सामने आ रहा है. मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से केंद्र के बराबर 46% महंगाई भत्ता देने की मांग कर रहे हैं. मैं उनकी मांग का समर्थन करता हूं.” कर्मचारी हितैषी दिखाने का पाखंड: कमलनाथ पूर्व सीएम ने आगे कहा, ”विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले भाजपा सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी कि महंगाई भत्ता बढ़ा दिया जाए, भाजपा सरकार को अच्छी तरह पता था कि आचार संहिता के बीच में निर्वाचन आयोग ऐसा नहीं कर सकता. इसलिए भाजपा ने खुद को कर

मोहन सरकार का बड़ा फैसला : स्टार्टअप से जुड़े युवाओं की मदद करेगी सरकार, 164 करोड़ रुपये से संवरेगा रीवा अस्पताल

Image
  रीवा अस्पताल सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में कन्वर्ट होगा. साथ ही कैबिनेट में स्टार्टअप को सौगात दी गई. राष्ट्रीय स्पर्धा और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने पर सहयोग दिया जाएगा. राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए 50 हजार की क्षतिपूर्ति की सहायता, अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए डेढ़ लाख की क्षतिपूर्ति जो पूरे कार्यकाल में अधिकतम दो बार सहायता मिलेगी. Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई. मंत्रालय में हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. इससे पहले मुख्यमंत्री और मंत्रियों राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की. कैबिनेट की बैठक से पहले कैबिनेट मंत्रियों ने राज्यपाल के साथ ब्रेकफास्ट किया. इसके बाद मंत्रालय में राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम्" के गायन के साथ बैठक शुरू हुई. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्वती-कालीसिंध- चंबल लिंक परियोजना के लिए धन्यवाद दिया. मध्य प्रदेश को 10405 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात देने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

विधायक शैलेंद्र जैन के प्रयासों से सागर में राजकीय विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा पर , शिक्षा जगत ने फूल बरसाकर किया विधायक का जोरदार स्वागत और सम्मान

Image
 Prakhar news views express sagar  सागर (संभागीय डेस्क) / प्रदेश की मोहन सरकार द्वारा सागर में राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय खोले जाने की घोषणा किए जाने पर सागर के विधायक शैलेंद्र जैन का शिक्षा जगत ने बुधवार को फूल बरसाकर जोरदार सम्मान कर उनके उपकार का आभार व्यक्त किया।सागर के डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद से जिले के महाविद्यालयों की व्यवस्था को संचालित करने के लिए स्थानीय स्तर पर राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय की मांग लगातार की जा रही थी। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही अपने चु नावी घोषणा पत्रों में इस मांग को शामिल किया था। पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सागर आगमन पर विधायक शैलेंद्र जैन ने इस जरुरत को मंच से पुरजोर ढंग से उठाते हुए सागर में नया राजकीय विश्वविद्यालय खोलने की मांग मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की थी। उनकी इस मांग पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नए सत्र से विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा की थी।    मुख्यमंत्री की इस घोषणा को पूरा करने के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू होते ही छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। विधायक शैलेंद

कलेक्टर के निर्देशन में रात भर चली बड़ी सयुक्त कारवाई से रेत के अवैध खनन परिवहन माफियाओं में मचा हड़कंप,पकड़ाए रसूखदारों के 9 डंपर…

Image
शिवराजसिंह राजपूत  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   भोपाल प्रदेश में रेत के अवैध खनन परिवहन को लेकर नर्मदापुरम जिला हमेशा ही सुर्खियों में रहा है,फिर चाहे वह कांग्रेस की कमलनाथ सरकार हो या शिवराज सिंह चौहान की सरकार हो या अब मोहन सरकार , नर्मदापुरम सहित बुधनी पल्ले पार खुलेआम चल रहा रेत का अवैध परिवहन जहा दिनदहाड़े नर्मदा नदी का किया जा रहा है सीना छल्ली । वही अवैध खनन परिवहन ट्रैक्टर ट्रालियों से जमकर दिनदहाड़े किया जा रहा है । सूत्रों की माने तो दिनदहाड़े ट्रैक्टर ट्रालियों से नर्मदा नदी सहित तवा नदी से रेत का अवैध उत्खनन के बाद रेत डंप (स्टॉक)को किया जाता है और फिर रात अंधेरे डंपरों से खनन माफिया रेत का परिवहन करते हैं। सूत्रों की माने तो रसूखदार नेता भी इस खेल में शामिल हैं। ताजुब की बात है कि प्रदेश सरकार के चुने हुए जनप्रतिनिधि भी जिले में मौन है? सरकार कोई भी हो राजनीतिक रसूखदार माफिया पीले सोने के अवैध कारोबार में दिन-रात सक्रिय रहते हैं यही कारण है कि नर्मदापुरम जिले की 118 रेत खदानें होने के बावजूद यहां पर रेत ठेका कंपनी माफियाओं के आगे बेबस नजर आती है ?? देर रात कलेक्टर सोनिया

मोहन यादव मंत्रिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की

Image
 मध्य प्रदेश के मोहन यादव मंत्रिमंडल के मंत्रियों ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की. इसे सौजन्य मुलाकात बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य बुधवार की सुबह राजभवन पहुंचे. राज्यपाल पटेल ने उनका स्वागत किया और उनका परिचय भी हासिल किया सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं. राज्य की सियासत में बहुत कम ऐसे अवसर आए हैं जब मुख्यमंत्री के साथ पूरे मंत्रिमंडल की मौजूदगी में राज्यपाल ने सौजन्य मुलाकात की हो. इससे पहले राज्य के राज्यपाल रहे लालजी टंडन ने मंत्रिमंडल के सदस्यों का राजभवन में स्वागत किया.. 

स्कूल में हिजाब पहनकर आना स्वीकार्य नहीं, ड्रेसकोड पर उपजे विवाद पर क्या बोले राजस्थान के शिक्षा मंत्री

Image
  Jaipur Hijab Controversy। जयपुर: कर्नाटक के बाद राजस्थान की स्कूलों में भी अब हिजाब पर विवाद होना शुरू हो गया है। राज्य सरकार ने हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कल ही है। मंगलवार 30 जनवरी को प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से साफ कहा है कि राजस्थान की किसी भी सरकारी और निजी स्कूल में हिजाब पहनकर आना स्वीकार्य नहीं होगा। दिलावर ने कहा कि स्कूल परिसर में नमाज भी नहीं पढ़ने दी जाएगी। तय ड्रेस कोड में ही आना होगा स्कूल - दिलावर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेश की सभी सरकारी स्कूलों में राज्य सरकार की ओर से ड्रेस निर्धारित की हुई है। मदरसों में भी ड्रेस तय की हुई है। साथ ही निजी स्कूलों ने भी अपने अपने स्तर पर ड्रेस कोड तय कर रखे हैं। ऐसे में छात्र छात्राओं को निर्धारित ड्रेस में ही स्कूल जाना होगा। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी मनचाही ड्रेस पहनकर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के किसी भी सरकारी या निजी स्कूलों में धर्मांतरण नहीं होने दिया जाएगा। इसे सख्ती से रोका जाएगा। गंगापोल की स्कूल से शुरू हुआ था विवाद तीन दिन पहले जयपुर शहर के गंगापोल क्षेत्र की एक

मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन जरूरी फैसलों पर लग सकती है मुहर

Image
  आज भोपाल में मोहन कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। जो कि मंत्रालय में सुबह 11 बजे शुरू होगी। बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। जिनपर चर्चा होने के बाद प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। कैबिनेट को लेकर ऐसा माना जा रहा है, कि आज युवाओं और कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला हो सकता है। Mohan Cabinet Meeting: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) कैबिनेट की अहम बैठक करेंगे। सीएम की अध्यक्षता में सुबह कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बैठक में आज युवाओं और कर्मचारियों के हित में हो सकता है बड़ा फैसला मंत्रालय में सुबह 11 बजे शुरू होगी मोहन कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। जिनपर चर्चा होने के बाद प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। आज की बैठक में आज युवाओं और कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला हो सकता है। बता दें कि आज होने वाली बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इसके बाद कई मुद्दों पर अंतिम मुहर लगेगी। साथ ही आज रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। कर्मचारियों को भी बड़ी सौगात आज मिल सकती है। इसके अलावा स्टार्टअप नीति में संशोधन का प्

बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में मिला फर्जी IAS, बोला- बाबा का मूरीद हूं : फिर सीधा पहुंच गया जेल

Image
 रायपुर। कथा वाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री से मिलने की सनक में एक युवक खुद को ट्रेनी आईएएस बताकर आयोजन में घुस गया। आयोजकों से बात कर उसने वॉलंटियर कार्ड बनवा लिया और स्टेज में पं.धीरेंद्र शास्त्री के पास जाने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि, 22 से 27 जनवरी तक गुढि़यारी क्षेत्र के कोटा रोड स्थित मैदान में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का श्रीराम कथा का आयोजन था। कार्यक्रम के दौरान दोपहर करीब 2 बजे आयोजक बसंत अग्रवाल के पास एक युवक पहुंचा और उसने खुद को ट्रेनी IAS मंजूनाथ आर. बताया। आरोपी ने आयोजकों से कहा कि, वह इस कथा आयोजन में वॉलंटियर बनकर सेवा करना चाहता है। आयोजक मान गए और उन्होंने उसके लिए सारी व्यवस्थाएं कर वॉलंटियर कार्ड बना दिया। इसके बाद वह एक दिन वहां पर रूका भी था।  कथा वाचन के समय स्टेज पर चढ़ने की कोशिश की 24 जनवरी को कथा वाचन के समय आरोपी मंजूनाथ मंच पर चढ़कर धीरेंद्र शास्त्री के पास जाने की कोशिश की। तब धीरेंद्र शास्त्री के सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने बहस करना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ता देख आयोजक भी पहुंच गए। ऐसे खु

73 लाख रुपए की धोखाधड़ी..! NTPC विभाग के कर्मचारी ने बेटे के साथ मिलकर बनाया मास्टर प्लान, खाद व्यापारी से ऐंठ लिए 8 ट्रक गेहूं

Image
  Gwalior Fraud Latest Case : ग्वालियर। ग्वालियर के एक खाद कारोबारी को छत्तीसगढ़ के NTPC विभाग में पदस्थ कर्मचारी उसकी पत्नी और बेटे ने मिलकर 73 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। कारोबारी को अपनी बातों में फंसा कर 8 ट्रक गेहूं और एफसीआई अप्रूवल के नाम पर 15 लाख रुपए ले लिए। जब कारोबारी को उसका पैसा नहीं मिला तो वहां छत्तीसगढ़ पहुंचा। जहां उसे पैसा देने से साफ मना कर दिया। जिसकी उसने तीनों के खिलाफ थाने में शिकायत की है। वही पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर तीनों लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। दरअसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के विनय नगर सेक्टर चार में रहने वाले गिरीश मित्तल का मित्तल ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। गिरीश गेहूं और आटे से जुड़ा कारोबार करते हैं। ऑनलाइन पोर्टल के जरिए उनसे छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी अनिल पालीवाल जो NTPC विभाग में कर्मचारी है उन्होने गिरीश को फोन कर संपर्क किया। इस दौरान उसने बताया कि वह आटा का कारोबार करता है और उसकी हर्ष एन्टरप्राइजेज के नाम से फर्म है। वह पहले इंदौर से गेहूं खरीदता था। लेकिन अब उसे मुरैना और ग्वालियर के आसपास का गेहूं चाहिए। इस बात पर दो

उज्जैन में भाजपा नेता की हत्या का पर्दाफाश: चोरी के इरादे से घर में घुसे बदमाश, पहचान लिया तो रामनिवास की थी हत्या

Image
  उज्जैन में भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या के आरोप में मंगलवार को पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा है। इनमें एक नाबालिग है। आरोपी BJP नेता के गांव के ही हैं। उज्जैन में 26 जनवरी की रात को देवास रोड स्थित ग्राम पिपलोदा-द्वारकाधीश में एक दोहरा हत्याकांड हुआ था, जिसमें अज्ञात आरोपियों ने रामनिवास पिता भूतिलाल कुमावत उम्र 70 वर्ष और उनकी पत्नी मुन्नीबाई पति रामनिवास कुमावत उम्र 65 वर्ष की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की पहचान करने में लगी हुई थी, जिसमें पुलिस को सफलता मिली और 72 घंटे में पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि 26 जनवरी की रात को भाजपा नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नी कुमावत को अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया गया था। इस जघन्य हत्याकांड को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में आईपीएस कृष्णपाल चंदानी, आईपीएस राहुल देशमुख, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राकेश मोहन शुक्ला, उप प

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने चाइनीस माझा जूना के प्रतिबंध हेतु ज्ञापन सौंपा

Image
Prakhar news views express   पिपरई। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने तहसीलदार अनीश धाकड़ पिपरई में मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन चाइनीस जूना बर्तन कढ़ाई फाफ। करने मे उपयोग किया जाता है जिसके कारण इसके कई दुष्परिणाम सामने देखने को मिल रहे है बड़े-बड़े होटलों से लेकर प्रति घरों में इसका उपयोग भरपूर हो रहा है जिसके कारण यह इसके लच्छेदार हो जाते हैं यह ना तो घूरता है ना गलता है जब इसका एक इकट्ठा हो जाता है तो आमजन लोग इसको कहीं ना कहीं फेंक देते हैं इसके दुष्परिणाम हमारे सामने है हमारे पालतू जानवरों के गाय भैंस बकरी आदि का जाते हैं क्योंकि इनमें बर्तनों द्वारा सफाई का कुछ ना कुछ करने लगा होता है उसके लालच बस गायों के पेट में जाकर जम जाता है वह मर जाती है आने जाने वालों के दोपहिया वाहनों के मोटरसाइकिल में पहिए में लफड़ा जाता है जिसके कारण कई एक्सीडेंट हो गए हैं यह चाइनीस जूना पर प्रतिबंध लगाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के नाम तहसील में ज्ञापन दिया ज्ञापन देने में जिला संयोजक राजेंद्र सिंह सोलंकी लीलाधर लोधी भीकाम आदिवासी राशिद खान।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की बहू की सड़क हादसे में मौत, बेटे मानवेंद्र की भी हालत गंभीर

Image
  अलवर : राजस्थान की राजनीति के लिए मंगलवार की दिन दुखद खबर लेकर आया। यहां दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे रूट पर आज बड़ा हादसा हो गया। इस सड़क दुर्घटना के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह की कार एक पिलर से जा टकराई। इस दौरान मानवेंद्र सिंह, उनका बेटा हमीर सिंह और ड्राइवर भी घायल हो गए, जबकि मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना अलवर के नोगांवा के पास स्थित खुसपुरी गांव के समीप हुई। बताया जा रहा है कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे से जयपुर लौटने के दौरान मानवेंद्र सिंह की कार तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराई। इसके बाद घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह जसोल की पत्नी चित्रा सिंह को मृत घोषित कर दिया। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई अलवर जिले के एएसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि हादसा किस वजह से हुआ है, फिलहाल स्पष्ट कारण सामने नहीं आए हैं, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार मैन लेन से उतर कर कच्ची सड़क के साइड में स्थित डिवाइर से टकरा गई। इसके बाद कार में सवार सभी लो

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैंच द्वारा रायसेन और सुल्तानपुर में शिविर का आयोजन किया गया

Image
  अरूण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   रायसेन राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा जिले में बाल दुर्व्यापार एवं अन्य बाल अधिकारों के उल्लंघन के शिकार बच्चों और परिवारों को विभिन्न योजनाओं के साथ जोड़ने के लिए सेवा भारती मध्य भारत के माध्यम से आज रायसेन व सुल्तानपुर में आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो जी की अध्यक्षता में सेवा भारती व जिला प्रशासन रायसेन के सहयोग से जोखिमग्रस्त परिवारों की मैपिंग के आधार पर बच्चों व परिवारों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिनमें 900 से अधिक व्यक्तिगत मामले प्राप्त हुए।जिनमें बच्चों व उनके परिवारों को भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी शिविर में कैम्प लगाकर आधार कार्ड आयुष्मान भारत समग्र आईडी बैंक खाता जन्म प्रमाण पत्र निःशक्तता पेंशन एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निवारण मेडीकल बोर्ड द्वारा किया गया

श्री हिंदू उत्सव समिति चुनाव नामांकन फार्म के आखिरी दिन दो उम्मीदवारों के नामांकन हुए जमा

Image
  अरुण कुमार शेंडे प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस बुधवार को दोपहर 3:00 बजे तक हो सकेगी नाम वापसी 2 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव रायसेन श्री हिंदू उत्सव समिति के बहुचर्चित चुनाव प्रक्रिया के चलते दूसरे दिन बुधवार को दो उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन जमा किए हैं जिनमे पत्रकार राहुल राठौर एवं बालेलाल सूर्यवंशी ने नामांकन फार्म भरा है इनके अलावा कृष्ण मोहन चतुर्वेदी पहले ही नामांकन भर चुके हैं अब श्री हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने निर्धारित तिथि के अनुसार अपने-अपने नामांकन फार्म समिति के पास जमा कर दिए हैं चुनाव कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को नाम वापसी का आखिरी दिन दोपहर 3:00 बजे से 5 बजे तक जो उम्मीदवार अपना नाम वापस लेना चाहे वह ले सकता है परंतु नामांकन फार्म की 5100 रुपए की राशि वापस नहीं होगी इस संबंध में हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष बंटी माहेश्वरी ने बताया कि हमारे पास अभी तक तीन उम्मीदवारों के नामांकन फार्म जमा हुए हैं बुधवार को नाम वापसी के बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी उन्होंने बताया कि हमारी ओर से सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी आम सह

जनजातीय कार्य मंत्री डा. शाह ने किया टीआरआई का निरीक्षण, संस्थान के कार्यों की समीक्षा भी की

Image
 साभार सत्य समाचार फीचर्स  भोपाल, जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डा. कुंवर विजय शाह ने आज भोपाल स्थित जनजातीय अनुसंधान एवं विकास संस्थान (टीआरआई) का निरीक्षण किया। मंत्री डा. शाह ने संस्थान द्वारा किये जा रहे शोध कार्यों, संचालित योजनाओं और अन्य गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की तथा संस्थान के अधिकारियों को जनजातीय वर्ग के हितार्थ पहले से चल रहे शोध कार्यों में तेजी लाने की हिदायत दी। साथ ही नये शोध कार्यों के प्रस्ताव भी शीघ्र देने के अलावा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस MLA को दिया खुला ऑफर, विद्यायक बोले मैं तो आईना हूं, विपक्ष में रहूंगा

Image
  CM Mohan Offers Congress MLA: सीएम मोहन यादव का कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर देने का मुद्दा मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा में है. जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम मोहन ने ओमकार सिंह मरकाम से कहा था कि कहा 'गलत पटरी पर बैठे हो मेरे साथ आओ.' सीएम के इस ऑफर पर कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने भी अब बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'मैं तो आईना हूं और अपना काम कर रहा हूं.' मैं तो आईना हूं, विपक्ष में रहूंगा जबलपुर में सीएम मोहन से मिले ऑफर के बाद जब मीडिया ने कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम से बीजेपी में जाने के मुद्दे पर सवाल किया तो उन्होंने कहा 'सभी राजनीतिक पार्टियों की अपनी विचारधारा होती है, कुछ साल पहले बीजेपी भी विपक्ष की भूमिका में थी. लेकिन तब कांग्रेस ने कभी इस तरह की राजनीति नहीं की थी. मैं सकारात्मक विकास के साथ हमेशा सहयोग करूंगा. लेकिन मुख्यमंत्री के सपने पूरे नहीं होंगे. मैं विपक्ष में रहकर हमेशा विपक्ष की भूमिका ही निभाऊंगा. मैं आईना हूं और आईना अपना काम करता है. इसलिए विपक्ष म

सेक्टर ऑफिसर पूरी सजगता से लोकसभा निर्वाचन के दायित्यों का निर्वहन करें जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे

Image
  अरूण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर को लोकसभा निर्वाचन के संबध में दिया गया प्रशिक्षण रायसेन लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर का प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे की उपस्थिति में रायसेन स्थित स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे ने उपस्थित सेक्टर अधिकारियों से कहा कि विधानसभा निर्वाचन की तरह ही लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न कराना है उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिसर को सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं क्रिटिकल मतदान केंद्रों के गठन के पैरामीटर मतदान दल द्वारा अपनाई जाने वाली मतदान प्रक्रिया ईवीएम और वीवीपेट की समुचित जानकारी सहित निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पूरी जानकारी होना आवश्यक है जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी नियमित रूप से अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की स्थिति तथा व्यवस्थाओं से अद्यतन रहें साथ ही सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र में भ्रमण