Posts

Showing posts from October, 2020

हर्षोल्लास से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती। इस वर्ष नहीं निकाली गई शोभायात्रा,मंदिर में की गई पूजार्चना।

Image
औबेदुल्लागंज (सं):-महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में वाल्मीकि समाज ने बैठक कर सर्वसम्मति से शोभायात्रा नही निकालने का निर्णय किया था।आज समाजजनों महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष महर्षि वाल्मीकि के मंदिर में जाकर विशेष पूजार्चना  कर प्रसाद वितरण किया।इस दौरान सुनील सीरिया,जितेंद्र सरसवाल,गुड्डू भैया,दिनेश नरवारे, विजय मेहरोलिया,कपिल वाल्मीकि ,लक्ष्मण सिंह, राजकुमार पथरोल,राजा सरसवाल,ओमप्रकाश सरसवाल,भारत निहाल,भूपेंद्र मेहरा,सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।सभी ने महर्षि जी को पुष्पार्पण कर आशीर्वाद लिया।इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के चलते महर्षि भगवान वाल्मीकि की शोभायात्रा निकाली गई।            

आचार्य विद्यासागर जी के 75 वे जन्मोत्सव शरदपूर्णिमा पर नगर में हुए विभिन्न धार्मिक आयोजन। मंदिर में की गई विधिवत पूजार्चना।

Image
ओबैदुल्लागंज (सं):-संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के 75वे अवतरण दिवस को नगर में हर्षोउल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर समाजजनों ने विभिन्न धार्मिक क्रियाएं महावीर मार्ग स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में की।साथ ही नगर के बस स्टैंड पर स्थित संयम कीर्ति स्तंभ पर भी जाकर मुनि भक्तों ने दीप प्रज्वलन किया।आपको बता दे,संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज का 75 व जन्मोत्सव पर नगर के महावीर मार्ग स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सर्वप्रथम शांति धारा आचार्य श्री की संगीतमय पूजन की गई इसके पश्चात 75 दीपों को प्रज्वलित कर आचार्य भगवन की मंगल आरती की गई इस दौरान शांति धारा करने का सौभाग्य एक तरफ से सुनील कुमार संजय कुमार वर्धमान परिवार एवं दूसरी तरफ से एल सी जैन बेटनरी,सौरभ जैन परिवार को मिला तो वही आचार्य विद्यासागर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करने का सौभाग्य पंडित लक्ष्मीचंद मुकेश कुमार जैन ईजारदार परिवार को तो आरती करने का सौभाग्य रिखब कुमार,आशीष कुमार,शिमला मैडमजी के परिवार को मिला। इस दौरान जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन,पूर्व अध्यक्ष बच्चू लाल जैन,सुखनं

कांग्रेसियों ने लोह पुरुष व आयरन लेडी इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पितकर किया याद। चित्रों पर माल्यार्पणकर उनके कृतित्व पर दिया व्याख्यान।

Image
ओबैदुल्लागंज पत्रकार भवन में आज युवा कांग्रेस द्वारा भारत रत्न, लोह पुरुष व देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें पुष्पार्पित किये इसके साथ ही भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।इस दौरान कांग्रेसजन ने दोनों ही भारत निर्माता शख्सियतों के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताएं पदचिन्हों पर चलने का आग्रह किया।इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत सिंह विल्ले,ब्लॉक अध्यक्ष महेश जैन ,जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष गौर,मंडलम अध्यक्ष हरजीत सिंह मंगू, पामेश यादव, हरपाल राजपूत ,संजय लोधी, प्रमोद सेन ,विक्रम गौर, महेंद्र धाकड़, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सिंधिया बोले- कमलनाथ जी, हां मैं कुत्ता हूं, मेरी मालिक जनता है; कोई मालिक को अंगुली दिखाएगा तो कुत्ता उसे काटेगा

मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है। शनिवार को राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर के शाढौरा में भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के समर्थन में जनसभा की। सिंधिया ने कहा, 'कमलनाथ जी यहां आते हैं और कहते हैं कि मैं कुत्ता हूं।' सिंधिया बोले- कमलनाथ जी, सुन लीजिए। हां, मैं कुत्ता हूं, क्योंकि मेरा मालिक मेरी जनता है, जिसकी मैं सेवा करता हूं। कुत्ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा करता है। हां, कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं, कोई भी व्यक्ति मेरे मालिक के साथ भ्रष्टाचार करेगा और उसे अंगुली दिखाएगा, तो कुत्ता उसे काटेगा। कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम् ने भाषण में कुत्ते का किया था जिक्र दरअसल, शुक्रवार को अशोकनगर में आयोजित सभा में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने भाषण में कुत्ते का जिक्र किया था। कृष्णम ने कहा था कि जिस तरह से एक पिल्ले की रक्षा के लिए कुत्ता आगे आ जाता है, उसी तरह से यहां के विधायक को कार्रवाई से बचाने के लिए कुत्ता आ गया था। इस सभा के मंच पर कमलनाथ भी उपस्थित थे। माना जा रहा है कि उनका इशारा सिंधिया की तर

शाजापुर-मातृशक्ति के सम्मान में ABVP मैदान में*

Image
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाजापुर के नेत्रत्व में शहर की युवतियों एवं युवाओं ने बस स्टेंड पर काली पट्टी सर पर बांधकर मौन रहकर आज हरियाणा में हुई निकिता तोमर की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया एवं साथ ही यह संदेश दिया की नारियो का अपमान विद्यार्थी परिषद कभी सहन नही करेंगी ! विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तख्ती पर अपनी बात लिखकर मांग की जल्द से जल्द हत्यारों को फांसी मिले और बताया की आज की नारी अबला नही है, वह फूल की तरह कोमल भी है और चिंगारी के समान तेज भी है । जब जब नारियों पर आंच उठेगी तब तब विद्यार्थी परिषद उसका डटकर विरोध करेगी !   शाजापुर से अर्जून दांगी की रिपोर्ट

शाजापुर-देवली में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन किया गया

Image
शाजापुर जिले के पोलाय कला तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवली में 7 दिन की रामलीला का आयोजन हो रहा है विगत कई वर्षों से इस आयोजन ग्राम वासियों द्वारा किया जाता है इसी तरह इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन बड़े धूमधाम से देवली में मनाया जा रहा है समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से बड़े हर्ष उल्लास के साथ रामलीला का आयोजन होता है साथ ही वहां पर कहीं संख्या में दूरदराज और आसपास के गांव के लोग रामलीला का आनंद लेने के लिए आते हैं साथ ही वहां पर नृत्य संगीत एवं भजन का कार्यक्रम भी चला जाता है और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर महा रामलीला का आनंद लेते हैं साथ ही दुखाने वहां पर लगाई जाती है साथ ही रामलीला को इतने उत्साह के साथ लोग देखते हैं यहां घरों पर छतों पर एवं चौराहे जनता के द्वारा एकत्रित होकर बड़ी जनसंख्या और जन सैलाब में वहां पर लोग एकत्रित होते हैं   शाजापुर से अर्जून दांगी की रिपोर्ट

भोपाल में प्रेस्टिज कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट ओवन बेचने वाले दो गिरफ्तार;

Image
भोपाल में प्रेस्टिज कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट ओवन बेचे जाने का मामला सामने आया है। पिपलानी पुलिस ने कंपनी की शिकायत पर दो व्यापारियों को गिरफ्तार कर 196 कार्टून माल जब्त किया है। आरोपी काफी समय से मार्केट में कंपनी के नाम पर यह ओवन सप्लाई कर रहे थे। पिपलानी पुलिस के अनुसार गंजबासौदा में रहने वाले अजय देवलिया आरके एंड एसोसिएट ऑफिस के फील्ड ऑफिसर हैं। उनका दिल्ली में ऑफिस है। उन्होंने पुलिस को एक लिखित शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने बताया कि भोपाल के पिपलानी स्थित गांधी मार्केट में संजय बर्तन भंडार नाम से एक शॉप है। इसमें प्रेस्टिज कंपनी के कार्टून में नकली ओवन रखकर बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने शिकायत की पड़ताल के बाद गांधी मार्केट में संजय बर्तन भंडार पर छापा मारकर माल जब्त कर लिया। यह दुकान सोनागिरी निवासी 28 साल के विपुल ताम्रकार पिता विष्णु प्रसाद ताम्रकार की थी। पुलिस ने मौके से 11 डुप्लीकेट ओवन बरामद कर विपुल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विपुल की निशानदेही पर माल की सप्लाई करने वाले आदिनाथ ट्रेडर्स इतवारा रोड पहुंचकर दुकान मालिक 45 साल के प्रमेश तारण पिता शीलचंद तारण को गिरफ्तार कर लिय

प्रधानमंत्री ने केवडिया में देश की पहली सी-प्लेन सर्विस की शुरुआत की, खुद उड़ान भी भरी

Image
केवडिया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। मोदी ने केवडिया में देश की पहली सी-प्लेन सर्विस की शुरुआत की है। उन्होंने खुद इसमें उड़ान भरी। वे इससे साबरमती रिवर फ्रंट पहुंचेंगे। सी-प्लेन पानी और जमीन पर भी लैंड कर सकता है। इसके लिए रनवे की जरूरत भी नहीं होती। इससे 220 किमी का सफर सिर्फ 45 मिनट में पूरा हो जाएगा। केवडिया से साबरमती रिवर फ्रंट तक इसका एक तरफ का किराया 1500 रुपए रखा गया है। इससे पहले मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिविल सर्विसेज के ट्रेनी अफसरों को संबोधित किया। मोदी ने ट्रेनी अफसरों से कहा कि आने वाले 25 साल बेहद अहम हैं। आप पर बड़ी जिम्मेदारियां होंगी। देश को आत्मनिर्भर बनाने में भी योगदान देना है। 'आजादी के 100 साल के काम पूरे करने की शुरुआत अभी से करें' मोदी ने कहा, "जिस समय आप सिविल सेवा में आए हैं, वो बहुत खास है। आज जब फील्ड में जाना शुरू करेंगे, तब भारत स्वतंत्रता के 75वें साल में होगा। आप ही वो ऑफिसर्स हैं, जो उस समय में भी देशसेवा में होंगे, अपने करियर के महत्वपूर्ण पड़ाव पर होंगे, जब भारत आजादी के 100 साल मनाएगा। आने

भोपाल में छात्रा ने की आत्महत्या

Image
भोपाल में 10वीं की एक छात्रा ने मां की साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या के पहले उसने मां-बाप के नाम एक इमोशनल सुसाइड नोट लिखा- जिसमें उसने कहा है कि आप जैसा चाह रहे थे न मैं ऐसा कर सकी और न ही बन पाई। इसलिए मैं खुदकुशी करने जा रही हूं। मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना। भो पाल के गुनगा थाना क्षेत्र के कुठार गांव में रहने वाली 16 साल की साक्षी मीणा हाई स्कूल की छात्रा थी। पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात पिता ने बेटी के फांसी लगाने की सूचना पुलिस को दी थी। साक्षी ने अपने कमरे में मां के साड़ी से फंदा बनाकर सीलिंग फैन से फांसी लगाई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। इसमें उसने लिखा था- मम्मी-पापा आप मुझे माफ कर देना। मैं वह नहीं कर सकी, जो आप कहते थे। आपने बहुत सपने देखे थे, लेकिन मैं आपके सपने भी पूरी नहीं कर सकी। आप जैसा चाहते थे, मैं वैसी भी नहीं बन सकी। मुझे माफ कर देना। घटना के वक्त छात्रा के माता पिता खेत पर थे। छोटा बेटा घर के बाहर खेल रहा था। पढ़ाई या पारिवारिक विवाद कारण हो सकता है पुलिस के मुताबिक खुदकुशी को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। परिजनों के बयान नह

भाजपा ने झोंकी ताकत:भाषण से पहले सिंधिया बोले- पहले रमेशजी अपनी बात रखें; सीएम का वादा- आप चिंता न करो, जो कहेंगे वही होगा मुरैना4 घंटे पहले

Image
सूरज ढलने को था और हल्की-हल्की रोशनी कम हो रही थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा मंच के पीछे बैठकर चुनावी रणनीति पर चर्चा कर रहे थे। इंतजार था सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का। इससे पहले मंच पर एंट्री हुई अग्रवाल महासभा के संरक्षक व वैश्य वर्ग के नेता उद्योगपति रमेश गर्ग की। वैश्य वर्ग कहां जाएगा, इसकी चर्चा तो तभी से हो रही थी, जब उद्योगपति रमेश गर्ग को सीएम शिवराज सिंह ने स्पेशल हेलीकॉप्टर से भोपाल चर्चा के लिए बुलाया था लेकिन इसके बाद से रमेश गर्ग मौन थे। असमंजस की यह चुप्पी टूटी शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंषाना के समर्थन में शुक्रवार को आयोजित चुनावी सभा में।   मंच पर जैसे ही उद्योगपति रमेश गर्ग की एंट्री होती है चारों तरफ कानाफूसी शुरू हो जाती है, क्या वैश्य वर्ग भाजपा के समर्थन में है। इसके बाद सीएम शिवराज, ज्योतिरादित्य सिंधिया व केंद्रीय मंत्री तोमर भी मंच पर पहुंच जाते हैं। सभा का माहौल बदला-बदला सा था। लोगों के मन में यह जानने की उत्सुकता थी कि सिंधिया-केंद्रीय मंत्र

आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती है. PM मोदी इस मौके पर गुजरात में हैं और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार पटेल को नमन किया.

Image
  अहमदाबाद: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की आज (31 अक्टूबर) 145वीं जयंती है, जिसे पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (The Statue of Unity) पर पूजा की.  यह है कार्यक्रम बता दें कि पीएम मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं और आज उनके दौरे का आखिरी दिन है. सुबह 8 बजे पीएम मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को नमन करेंगे. फिर सुबह 9 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल होंगे, यहां वे लोगों को संबोधित भी करेंगे. सुबह 11 बजे पीएम मोदी सिविल सर्विस के नए बैच के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. सुबह 11:45 पर पीएम केवडिया वॉटर एयरोड्रम का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद साबरमती रिवरफ्रंट पर देश की पहली सी प्लेन सर्विस का भी शुभारंभ करेंगे.   राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान केंद्र सरकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मना रही है. सरदार पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री थे. आजा

पूरे महाराष्ट्र में 5 वोट न मिलेंगे, चेता रहा हूं…चुल्लू भर पानी में डूब मरो- जब शिवसेना नेता पर गरजे Republic TV के अर्णब गोस्वामी, BJP नेता ने भी लताड़ा

Image
    टीआरपी मामले में कथित घोटाले को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी में ठनी हुई है। अर्णब पूरी महाराष्ट्र सरकार को कठघरे में खड़ा करने का कोई मौका छोड़ नहीं रहे हैं। अर्णब ने अपने शो, पूछता है भारत में कहा, ‘शिवसेना को पूरे महाराष्ट्र में 5 वोट न मिलेंगे, चेता रहा हू्ं, चुल्लू भर पानी में डूब मरो।’ प्रज्ञा ठाकुर ने अर्णब के कार्यक्रम में आरोप लगाया था कि मुंबई पुलिस कमिश्नर गलत तरीके से उन्हें फंसा दिया था और आतंकवादी करार देने तक की कोशिश की। प्रज्ञा ने कहा था कि साजिशन उन्हें फंसाया गया। इसी मामले में अर्णब ने कहा कि परमबीर ने साध्वी को बेल्ट से पीटा। इतना पीटा कि उनके फेफड़े जख्मी हो गए। इतना पीटा कि वह बेहोश हो गईं। जिसने भी ऐसा किया वह इंसान नहीं हो सकता, दानव है। उन्होंने शिवसेना नेता विक्रम सिंह यादव से कहा, ‘अगली बार कोई इलेक्शन हो तो जाकर कहिए। हम शिवसेना से हैं। साध्वी को मारने वालों का समर्थन किया। पूरे महाराष्ट्र में पांच वोट नहीं मिलेंगे। तुम चुल्लूभर पानी में डूब मरो।’ इस पर बीजेपी ने जफर इस्लाम ने कहा, ‘शिवसेना ने हमार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- महज शादी करने के लिए किया गया धर्म परिवर्तन वैध नहीं

Image
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धर्म परिवर्तन कर शादी करने के एक मामले में शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने कहा कि केवल शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। हाई कोर्ट ने फैसला प्रियांशी की याचिका पर सुनाया, जिसने शादी से एक महीने पहले मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था। प्रियांशी का शादी से पहले नाम समरीन था। उसने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि मायके पक्ष के लोग वैवाहिक जीवन में दखल दे रहे हैं और इस पर रोक लगाई जाए। जस्टिस एमसी त्रिपाठी ने कहा- एक याचिकाकर्ता मुस्लिम और दूसरा हिंदू है। लड़की ने 29 जून 2020 को हिन्दू धर्म स्वीकार किया और एक महीने बाद 31 जुलाई को विवाह कर लिया। रिकॉर्ड से साफ है कि शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया गया है। कोर्ट ने नूरजहां बेगम केस में दिए गए फैसले का हवाला दिया और कहा- शादी के लिए धर्म बदलना स्वीकार्य नहीं है। इस केस में हिंदू लड़कियों ने धर्म बदलकर मुस्लिम लड़के से शादी की थी। सवाल था कि क्या हिन्दू लड़की धर्म बदलकर मुस्लिम लड़के से शादी कर सकती है और यह शादी वैध होगी? अदालत ने कुरान की हदीसों का हवाला देते हुए कहा था कि इस्

ग्राम बमनई के आरोग्यम स्वास्थ केंद्र के सामने अंधे मोड़ पर बनाया जाए स्पीड ब्रेकर,ग्रामीणों ने की मांग। अंधी रफ्तार से निकलते वाहनों से दुर्घटना की आशंका,कई बार घर में घुसे वाहन।

Image
औबेदुल्लागंज(सं):-सलकनपुर मार्ग पर अवस्थित ग्राम पंचायत बमनई की अधिकांश आबादी इसी मार्ग पर निवासरत है।ग्रामीणों के घर औबेदुल्लागंज से सलकनपुर मार्ग पर लगभग 500 मीटर की लंबाई में बसे हुए है।इस मार्ग पर ग्राम पंचायत भवन,स्कूल,आरोग्यम स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणों को सुविधा देने के लिए संचालित होते है।जहाँ प्रतिदिन गांव के निवासी व बच्चो का आना जाना लगा रहता है। ग्रामीणों की मुख्य समस्या आरोग्यम केंद्र के सामने सलकनपुर की ओर जाने वाले तीखे अंधे मोड़ से है।गांव के निवासी भवानी सिंह का कहना है कि,गांव में इस अंधे तीखे मोड़ पर थोड़ी दूरी पर आमने-सामने दो स्पीड ब्रेकरों को बनाये जानी की शख्त जरूरत है।एक हनुमान मंदिर के पास व एक आरोग्यम केंद्र के सामने। क्योंकि दिनभर रेत के डंफरो के अलावा हजारों वाहन तेज़ गति से निकलते है,जिसके कारण चूक होने पर दुर्घटना होने का डर बना रहता है।आपको बता दे एक बार वाहन भवानी सिंह के घर मे जाकर घुस गया था जिसके कारण उनकी दीवार को क्षति पहुंची थी।वही  इस तीखे मोड़ के कारण कई बार ग्रामीण वाहनों की चपेट में भी आये है।आरोग्यम केंद्र के सामने से ही भूतपलशी गांव की ओर जाने वाला

औबेदुल्लागंज हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आया मजदूर,हालत गंभीर,भोपाल किया ,रेफर। ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन का चल रहा कार्य,विद्युत सब स्टेशन में लाइन का कार्य करने के दौरान हुआ हादसा।

औबेदुल्लागंज:-रेलवे स्टेशन औबेदुल्लागंज पर तीसरी रेल लाइन का काम निरंतर गति से जारी है रेलवे स्टेशन से 200 मीटर दूर रेलवे का विद्युत सबस्टेशन भी है।बीते दिन शाम को यहां काम कर रहे मजदूर हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में अचानक आ गया।लाइन की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया। मजदूर को तत्काल भोपाल रेफर किया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मजदूर कैसे लाइन की चपेट में आया काऱण अज्ञात है। यहां तीसरी रेल लाइन का काम केईसी कंपनी द्वारा किया जा रहा है।मजदूर इसी कंपनी का कर्मचारी बताया जा रहा है।घटना के बाद कंपनी के सुरक्षा अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका।सूत्रों के अनुसार मजदूर बेतूल जिले का रहने वाला है जिसका नाम जितेंद्र है।इस मामले में रेलवे विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क नहीं किया जा सका।

भोज अकेडमी ने नगर परिषद के सफाईकर्मियों वितरित किये मास्क,समस्त सफाईकर्मी रहे उपस्थित।

Image
ओबेदुल्लागंज:-सामाजिक कार्यों में अपनी निरंतर भागीदारी निभाने वाले अशासकीय संगठन भोज अकेडमी द्वारा आज नगर परिषद प्रांगण में कोरोना योद्धा सफाईकर्मियों को मास्क का वितरण किया गया।इस मास्क वितरण कार्य के दौरान संगठन के गगनदीप सिंह,डॉ सुनील गुप्ता,के साथ पार्षद हरपाल राजपूत,डॉ महेंद्र सिंह धाकड़,सफाईकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सरसवाल,नगर परिषदकर्मी सचिन यादव उपस्थित रहे।आपको बता दे इससे पहले अकेडमी द्वारा शासकीय स्वास्थ्य केंद्र,पुलिस थाना सहित तमाम शासकीय संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओंं को मास्क वितरित किए।भोज अकेडमी एनजीओ के द्विज प्रकाश चौरसिया ने बताया कि,कोरोना महामारी के इस विपरीत समय में हमारे नगर के कोरोना योद्धा सफाईकर्मियों ने नगर की सफाई व्यवस्था को बनाये रखने में अपना तन-मन से व जान की परवाह किये बिना कार्य किया है।आज इन्हें मास्क का वितरण किया जिससे वह अपना ख्याल रख सके। गौरतलब है कि भोज अकेडमी बीते कई वर्षों से पोधारोपन, आम जनता की मतदान में सहभागिता सहित जागरूकता अभियान चलाकर सामाजिक सहभागिता के क्षेत्र में योगदान देती आई है।

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा पत्रकारों का सम्मान

Image
 राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के द्वारा आज नागदा नगर में कोरोना के अवसर पर स्वस्थ एवं सकारात्मक समाचारों के द्वारा क्षेत्र में संस्था के वेबीनार आयोजनों का समग्रता से प्रकाशन किया इस हेतु आज समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर जी डी अग्रवाल इंदौर राष्ट्रीय शिक्षक संघ चेतना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा संरक्षक एवं कुल अनुशासन विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के विशेष आतिथ्य में कथा श्री राजेंद्र कांठेड़ समाजसेवी एवं व्यापारी कवि की अध्यक्षता में नगर के 56 पत्रकारों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय डॉक्टर प्रभु चौधरी महासचिव तथा संस्था परिचय श्री अनिल ओझा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इंदौर ने दीया समारोह का संचालन कवि एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुंदर लाल जोशी सूरज ने एवं आभार प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष श्री हरचरण सिंह चावला नेम आना इस अवसर पर नागदा इकाई के अध्यक्ष के रूप में श्री अशोक गौर  ओज रस के कवि को नियुक्ति पत्र महासचिव द्वारा प्रदान किया गया

कमलनाथ अब मध्यप्रदेश उपचुनाव में 'स्टार प्रचारक' नहीं, विवादित टिप्पणी पर चुनाव आयोग का फैसला

Image
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ उनके विवादित बयानों को लेकर कड़ी कार्रवाई की है. निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने उन्हें कांग्रेस की स्टार प्रचारक (Star Campaigner) की सूची से हटा दिया है. कमलनाथ पर  कमलनाथ ने कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री इमरती देवी के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने इमरती देवी को आइटम कहा था और आलोचना के बाद माफी मांगने से भी इनकार कर दिया था. विश्लेषकों का कहना है कि स्टार प्रचारकों का खर्च पार्टी के खर्च में जोड़ा जाता है, न कि उस सीट से लड़ रहे पार्टी के प्रत्याशी के खर्च में. भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पिछले कुछ दिनों में एक-दूसरे को गद्दार और अन्य आपत्तिजनक शब्द कहे. कांग्रेस का कहना है कि "गद्दारी" कमलनाथ सरकार के पतन का कारण बनी. बीजेपी का कहना है कि गद्दार वे नहीं बल्कि कांग्रेस है, जिसने अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करके मध्यप्रदेश की जनता को धोखा दिया है. इससे पहले निर्वाचन आयोग ने भाजपा (BJP) नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayv

प्रधानमंत्री का गुजरात दौरा:मोदी 2 दिन में 17 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे, इससे पहले दिवंगत केशुभाई को श्रद्धांजलि दी

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं। कोरोनाकाल में ये मोदी का पहला गुजरात दौरा है। वे शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे एयरफोर्स के प्लेन से अहमदाबाद पहुंचे। करीब 10.30 बजे गांधीनगर गए और दिवंगत केशुभाई पटेल के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई का हार्ट अटैक की वजह से गुरुवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया था। कनोडिया भाइयों को भी श्रद्धांजलि दी केशुभाई को श्रद्धांजलि देने के बाद मोदी नरेश कनोडिया-महेश कनोडिया को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। कनोडिया भाइयों का कुछ समय पहले निधन हो गया था। नरेश कनोडिया गुजराती एक्टर थे। उनके भाई महेश म्यूजिशियन थे, वे भाजपा सांसद भी रह चुके थेकेवडिया में ट्यूरिज्म से जुड़े 17 प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे   मोदी गांधीनगर से नर्मदा जिले के केवडिया पहुंचे। वहां आरोग्य वन का उद्घाटन करने के बाद वन में घूमे। वन में स्थित आरोग्य कुटीर में भी गए। यहां सैंकड़ों औषधीय पौधे लगे हैं, इनके इस्तेमाल और अहमियत के बारे में भी जानकारी लिखी हुई है।।

पुलिस के सुर रसवंती लोकभाषा में

सामान्यतः पुलिस की छवि अभी भी जनमित्र वाली बनी नहीं। हालांकि ब्रिटिश राज के खात्मे के सात दशक बीत गये। बस इसी कारणवश जब उत्तर प्रदेश पुलिस ने जनसेवा की नयी योजना कल (22 अक्टूबर 2020) से चलाई, तो संशयालू शहरी को यकीन क्रमशः ही आया। योजना वही लुभावनी है। अब फोन नम्बर 112 डायल करते ही उधर से लोकभाषा में प्रवाहमय लहजे में संवाद आयेगा। बोलियां हैंः भोजपुरी, अवधी, बुंदेली, ब्रज और उत्तराखण्डी (पहाड़ी)। आमजन बिना भाषा की कठिनाई से सुगमता से अपनी जुबान में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। खड़ी बोली न भी आये तो कोई अड़चन नहीं। आशय यह है कि संवाद में व्यवधान अब दूर होगा। खाकी और धोतीधारी ग्रामीण भारतीय में सामंजस्य बढ़ेगा। दिली और वैचारिक भी। इस योजना के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री असीम अरूण ने बताया कि क्षेत्रीय भाषाओं में लोगों से संवाद करने के लिए आपातकालीन सेवा में संवाद हेतु अधिकारियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। क्षेत्रीय भाषाओं में पारंगत संवाद अधिकारियों की नियुक्ति से ग्रामीण अंचल में से सहायता के लिए काॅल करने वाले लोगों, खास कर महिलाओं को अपनी बात बताने में काफी सुविधा

शरद पूर्णिमा पर धन वृद्धि के लिए राशि के अनुसार लगाएं इन चीजों का भोग और जपें ये मंत्र

Image
शरद पूर्णिमा यानी महालक्ष्‍मी के जन्‍मदिन के रूप में मनाया जाने वाला सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्‍त होने का त्‍योहार। माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्‍मी सबसे प्रसन्‍न मुद्रा में होती हैं और पूजा करने पर अपने भक्‍तों को साल भर सुखी और संपन्‍न रहने का आशीर्वाद देती हैं। आज हम आपको बता रहे हैं राशि के अनुसार, मां लक्ष्‍मी की पूजा के लिए कौन से मंत्र का जप करना चाहिए और खीर के साथ अन्‍य किन वस्‍तुओं का भोग लगाना चाहिए।  मेष मंत्र: ऊं ऐं क्‍लीं सौं: मेष राशि के स्‍वामी मंगल माने जाते हैं और इस राशि के लोगों का लाल रंग लकी माना जाता है। इस राशि के लोगों को मां लक्ष्‍मी को शरद पूर्णिमा पर खीर के साथ सेब का भोग लगाना चाहि  वृष मंत्र: ऊं ऐं क्‍लीं श्रीं   वृष राशि के स्‍वामी शुक्र को माना जाता है और शुक्र को सफेद वस्‍तुएं प्रिय मानी जाती हैं और साथ ही मां लक्ष्‍मी को भी सफेद रंग की वस्‍तुएं प्रिय होती हैं इसलिए आप खीर के साथ मखाने और नारियल का भी भोग मां लक्ष्‍मी को लगा सकते हैं। मिथुन मंत्र: ऊं क्‍लीं ऐं सौं:   मिथुन राशि के स्‍वामी बुध माने जाते हैं और इस राशि के लोगों के लिए लकी रंग हरा म

भोपाल में वारदात:पेट में दो गोली लगने के बाद भी युवक की जान बची; 24 घंटों बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं

भोपाल में वारदात:पेट में दो गोली लगने के बाद भी युवक की जान बची; 24 घंटों बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं हाफिज को गोली मारने के बाद आरोपी बड़े आराम से फरार हो गए। हालांकि उनकी पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। अस्पताल पहुंचने पर गोली लगने का पता चला, घटना का कारण नहीं पता चला पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही शाहजहांनाबाद इलाके में पेट में दो गोली लगने के बाद भी मैकेनिक की जान बच गई। उसे बाइक सवार दो बदमाशों ने गाड़ी सुधारते समय गोलियां मारी थीं। यह गोली उसके पेट में लगी थीं। हालांकि, घायल न तो आरोपियों के बारे में और न ही हमले के कारणों के बारे में बता पा रहा है। सीएसपी नागेंद्र पटैरिया ने बताया कि घायल की हालत पहले से बेहतर है, लेकिन वह कुछ बता नहीं पा रहा है। हम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। गुरुवार सुबह दो बदमाशों ने गोली चला दी। आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।   अस्पताल में गोली लगने का पता चला   पुलिस के अनुसार शाहजहांनाबाद निवासी 40 साल हाफिज खान मैकेनिक हैं। उनकी आदर्श हॉस्पिटल के पास मैकेनिक की दुकान है। ग

मध्य प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस के लिए कैसे नहीं है राह आसान, जानें सरकार बनाने को क्या करना होगा?

Image
  बिहार विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश उपचुनाव का प्रचार भले ही कम हो, पर यह उपचुनाव कांगेस और भाजपा के लिए बेहद अहम है। क्योंकि उपचुनावों के परिणाम सरकार के भविष्य का फैसला करेंगे। यही वजह है कि कांग्रेस और भाजपा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। मध्यप्रदेश में 28 सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस दोहरी चुनौती से जूझ रही है। पार्टी को इन चुनाव से अधिक से अधिक सीट जितने के साथ अपना घर बचाए रखना है। क्योंकि पिछले छह माह में कांग्रेस के 26 विधायको ने हाथ छोड़ा है। इन 28 में से 25 सीट पर चुनाव कांग्रेस विधायकों के पाला बदलने की वजह से हो रहा है। जबकि तीन सीट विधायको के निधन से खाली हुई थी। पार्टी के एक विधायक ने उपचुनावों के बीच कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया है।   उपचुनाव में कांग्रेस सभी सीट पर पूरी ताकत झोंक रही है, पर पार्टी उन छह सीट पर ज़्यादा ध्यान दे रही है, जहां 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बहुत कम अंतर से जीते थे। इस बार सभी विधायक पाला बदलकर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में पार्टी ने इन सीट पर अपना दबदबा बनाए रखने के लिए हर सीट पर कई नेताओं को तैनात किया

सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में 9 लाख कम मरीज मिले, लेकिन दिल्ली में फिर बढ़ने लगे केस

Image
देश में इस महीने कोरोना के 29 दिनों में 17 लाख नए केस आए हैं। सितंबर में यह आंकड़ा 26 लाख रहा था। हालांकि, बीते दो-तीन दिनों से दिल्ली और केरल के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। यहां पॉजिटिव केस में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। दिल्ली में गुरुवार को रिकॉर्ड 5739 मरीज मिले हैं। एक्टिव केस में 1574 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं। सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में 9 लाख कम मरीज मिले तारीख नए केस ठीक हुए मौतें 1-30 सितंबर 26 लाख 24 लाख 33,273 1-29 अक्टूबर 17 लाख 21 लाख 22,423 दिल्ली में 3 दिन से 4 हजार से ज्यादा केस आ रहे ता रीख नए केस ठीक हुए एक्टिव केस 25 अक्टूबर 4136 3826 +277 26 अक्टूबर 2832 3736 -958 27 अक्टूबर 4853 2722 +2087 28 अक्टूबर 5673 4128 +1505 29 अक्टूबर 5739 4138 +1574 देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 80 लाख 87 हजार 428 हो गया है। राहत की बात है कि इनमें 73 लाख 71 हजार 568 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते अब तक 1 लाख 21 हजार 130 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस बीच, 85 दिन यानी 3 महीने बाद एक्टिव केस (ऐसे मरीज जिनका अभी इलाज चल रहा है) फिर से घटकर 6 लाख से

करताना,,,,भैस से टक्कराए बाइक सवार दोनो घायल

Image
छिपानेर मार्ग पर तजपुरा गाव के समीप गुरूवार को रात करीब 7.30 बजे बाइस सवार दो लोग सडक पर चल रही भैस से जा टक्कराए. भैस से बाइक टक्काने से वह सड़क पर बाइक समेत गिर गए. जिनके हाथ पैस सिर मे चोट आई.  घटना की जानकारी लगते ही करताना चौकी प्रभारी अभिनाश पारदी  पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे. घायलो को 108 वाहन से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार घायल  शेर सिंह छिपानेर निवासी एवं रामअवतार यदुवंशी धौलपुर गांव के बताए गए हैं.

मुंगेर में भीड़ ने नहीं, पुलिस ने फायरिंग की शुरुआत की थी; CISF की इंटरनल रिपोर्ट से खुलासा

पटना -मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान 26 अक्टूबर की रात फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत के मामले में बिहार पुलिस की चूक का खुलासा हुआ है। बिहार पुलिस का दावा था कि उपद्रव कर रहे लोगों ने फायरिंग की थी और उपद्रवियों की गोली से एक की मौत हुई थी। हालांकि, भास्कर को मिली CISF की इंटरनल रिपोर्ट के मुताबिक, फायरिंग की शुरुआत मुंगेर पुलिस ने की थी। CISF की इंटरनल रिपोर्ट में इसे हवाई फायर बताया गया है। रिपोर्ट को CISF के पटना स्थित ईस्ट रेंज के डीआईजी ने तैयार किया है। उन्होंने इंटरनल रिपोर्ट 27 अक्टूबर को तैयार की और ईस्ट जोन के आईजी और दिल्ली स्थित मुख्यालय को भेजी। विवाद किस वजह से हुआ, घायलों और जान गंवाने वाले लोगों को किसकी गोली लगी और घटना के लिए जिम्मेदार कौन है, इसकी जांच चुनाव आयोग ने मगध के डिविजनल कमिश्नर असंगबा चुबा को सौंपी है। रिपोर्ट कहती है, ‘‘26 अक्टूबर की रात 11 बजकर 20 मिनट पर CISF के 20 जवानों की टुकड़ी, मुंगेर कोतवाली थाना के कहने पर मूर्ति विसर्जन की सुरक्षा ड्यूटी के लिए जिला स्कूल स्थित कैंप से भेजी गई। राज्य पुलिस ने इन 20 जवानों को 10-10 के दो ग्रुप

औबेदुल्लागंज रेल्वे स्टेशन का टिकिट काउंटर हुआ स्थानांतरित। पुराने भवन से वितरण नही होकर,किया जाएगा नवीन भवन से टिकिट वितरण।

Image
औबेदुल्लागंज(सं):- नगर औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को टिकिट पुराने भवन से न मिलकर स्टेशन के नए भवन से प्राप्त होगी।लगभग 50 वर्षों से अधिक पुराने और मजबूत भवन से रेलगाड़ी के संचालन के लिए प्राप्त होने वाले सिग्नल पैनल बोर्ड का भी स्थानांतरण नए भवन में कर दिया गया है।यात्रियों को टिकिट नवीन भवन से प्राप्त होगी जो की स्टेशन प्रवेश द्वार के दाएं तरफ कर दिया गया।अब यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने से पहले नवीन भवन के टिकिट काउंटर से टिकिट को खरीदना होगा।उक्त जानकारी औबेदुल्लागंज स्टेशन के डिप्टी एसएस जय सिंह परमार द्वारा प्रदान की गई।इस भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी,कर्मचारी ओर गणमान्य लोगों ने शिरकत की थी।आपको बता दे औबेदुल्लागंज के पुराने भवन की संरचना 50 के दशक के भारतीये स्टेशनों की तरह अभी तक जस की तस बनी हुई थी जिसकी मौजूदा स्थिति आज भी इतनी सुदृढ़ है कि वह कई वर्षों तक ओर कार्य करने के लिए उपयोग हो सकता है।औबेदुल्लागंज स्टेशन पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।जिसका मुख्यकारण की 50 के दशक की संरचना है।        

औबेदुल्लागंज वीर सावरकर महाविद्यालय की वरिष्ठ शासकीय सेवक रेखा शर्मा ने ली स्वेच्छिक सेवानिवृत्त। विदाई के भावुक पलो में स्टॉफ की आंखे हुए नम,स्वास्थवर्धक जीवन की कामना।

Image
औबेदुल्लागंज(सं):-नगर औबेदुल्लागंज के शासकीय वीर सावरकर महाविद्यालय की वरिष्ठ शासकीय सेवक रेखा शर्मा मैडम द्वारा आज शासकीय महाविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली गई।वर्तमान में रेखा शर्मा मैडम जी सहायक ग्रेड-2 अधिकारी के रूप में कालेज प्रशासन में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही थी।जिनकी कर्मठता को देखकर सभी कर्मचारी उत्साह से भर जाते थे। आपको बता दे,रेखा शर्मा मैडम ने शासकीय सेवा में 33 वर्ष पूर्ण कर लिए थे,उन्होंने इस शासकीय सेवा की शुरुआत वर्ष 1987 में होशंगाबाद बाबई कालेज की थी।इसके बाद वह स्थानांतरित होकर सन 1995 में ओबैदुल्लागंज के कालेज में पदभार ग्रहण किया था। वे निरंतर 25 वर्षों तक वह इस महाविद्यालय परिवार का हिस्सा रही और उन्होंने यही से सेवानिवृत्त ली।श्रीमती शर्मा ने बताया कि,कालेज से विदाई लेने का पल बहुत ही भावुकता भरा क्षण था।इतने वर्ष तक महाविद्यालय का हिस्सा रही जिससे एक अपनापन का लगाव था।नगर औबेदुल्लागंज के पुराने से लेकर वर्तमान समय तक सभी छात्रों,कमर्चारियों का हमेशा सहयोग मिलता रहा।।उनकी विदाई कार्यक्रम के मौके पर महाविद्यालय परिवार के समस्त अधिकारी

निगम की लापरवाही से हादसा:इंदौर में 100 साल से ज्यादा पुराना पीपल का पेड़ गिरा; 3 लोग दबे, 14 गाड़ियों को भी नुकसान

Image
रानीपुरा में छोगालाल उस्ताद मार्ग पर बुधवार को 100 साल से भी ज्यादा पुराना पीपल का पेड़ धराशायी हो गया। पेड़ की चपेट में आने से 14 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। तीन लोग भी घायल हुए। एक युवक के कंधे में ज्यादा चोट आई है। रहवासियों ने पेड़ झुकने की शिकायत निगम से भी की थी। ध्यान नहीं देने यह हादसा हो गया।   हादसे में तीन लोग दबकर घायल हो गए। - Dainik Bhaskar हादसे में तीन लोग दबकर घायल हो गए। रहवासियों का कहना है कि जिस समय पेड़ गिरा बाजार में अच्छी खासी चहल-पहल थी। पेड़ के नीचे ही 4 कारें और करीब 10 दोपहिया वाहन खड़े थे। वहीं, खरीदी करने आने वाले भी इसी के नीचे से गुजर रहे थे। अचानक पेड़ गिरा गाड़ियां दब गईं। वहीं, पेड़ की टहनियों की चपेट में दो युवक और एक नाबालिग आ गया। लोगों ने उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। इनमें से एक का कंधा फ्रैक्चर हो गया है। घटना के एक से डेढ़ घंटे बाद निगम के उद्यान विभाग का अमला पहुंचा। इसके बाद पेड़ को काटकर हटाने का काम शुरू हुआ।

मध्य प्रदेश में एक किसान रातों-रात हुआ मालामाल, जानें क्या है पूरा मामला

Image
हीरों की नगरी पन्ना और वहां की रत्नगर्भा धरती कब किसकी किस्मत बदल दे, कहा नहीं जा सकता। यहां कब कौन रातों-रात लखपति या करोड़पति बन जाए, कोई नहीं जानता। कोरोना संकट के चलते भले ही आम आदमी की जेब पर असर पड़ा हो और आमदनी का स्रोत खत्म हो गया हो, लेकिन मध्य प्रदेश के पन्ना में एक गरीब किसान रातों-रात लखपति बन गया है।    जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के ग्राम बिलखुरा निवासी बलवीर सिंह को कृष्णा कल्याणपुर हीरा खदान क्षेत्र में 7 कैरेट 2 सेंट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 35-40 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। ऐसे में यह गरीब किसान रातों-रात अमीर बन गया है।जो हीरा मिला है वह उच्च क्वालिटी का है और अच्छे दामों में हाथों-हाथ बिक जाएगा। हीरा मिलने के बाद किसान की खुशी का ठिकाना नहीं है। डायमंड कार्यालय पन्ना के हीरा पारखी अनुपम सिंह का कहना है कि किसान ने पन्ना के डायमंड कार्यालय में हीरा जमा करा दिया गया है। उज्जवल क्वालिटी का हीरा है और आने वाली नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा। सरकार की रॉयल्टी काटकर शेष राशि हीरा जमाकर्ता को दे दी जाएगी।

उपचुनाव के मैदान में एक मुलाकात की चर्चा:राजगढ़ में दिग्विजय सिंह से मिले शिवराज के बेटे कार्तिकेय; जयवर्धन की तबीयत के बारे में पूछा, आशीर्वाद लिया

Image
राजगढ़ के ब्यावरा में चुनाव प्रचार के दौरान मिले, कार्तिकेय ने पूर्व मुख्यमंत्री से चर्चा की मध्य प्रदेश की राजनीति में धुर विरोधी दिग्विजय और शिवराज के बेटे की मुलाकात चर्चा में मध्यप्रदेश विधानसभा के उपचुनाव के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के नेता दिन-रात प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान कई दिलचस्प तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक-दूसरे पर अभद्र भाषा और टीका-टिप्पणियां सामने आ रही हैं। ऐसे में गुरुवार को एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे लेकर सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। ये तस्वीर खास इसलिए है क्योंकि ये राजनीति के दो कट्टर प्रतिद्वंदी दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की मुलाकात की है। दोनों के बीच राजगढ़ के ब्यावरा में चुनाव प्रचार के दौरान मिले।   इस दौरान कार्तिकेय सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से आशीर्वाद लिया। साथ ही उनके बेटे जयवर्धन सिंह के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। बता दें कि जयवर्धन सिंह कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है। अ

कैंडिडेट को लालच देने के वायरल ऑडियो पर दिग्विजय बोले- मैंने उसे हटने को कहा था, यह सत्य है

Image
भोपाल - मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले बयानबाजी के बीच अब सौदेबाजी की बातें भी सामने आने लगी हैं। सोशल मीडिया में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिग्विजय सिंह ग्वालियर से सपा कैंडिडेट रोशन मिर्जा से बात कर रहे हैं। वे मिर्जा से कह रहे हैं कि आपके चुनाव लड़ने से भाजपा को फायदा होगा, इसलिए नाम वापस ले लीजिए। दिग्विजय से जब इस ऑडियो पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह सत्य है और मैंने उसे हटने को कहा था। ऑडियो पर जब दिग्विजय से सवाल पूछ गया तो बोले- मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने कहा है। ये कोई लालच या लोभ नहीं है। कांग्रेस का कार्यकर्ता यदि निर्दलीय फार्म भरता है तो मेरी जवाबदारी बनती है कि मैं उससे प्रार्थना करूं कि आप नाम वापस ले लीजिए। उसकी शिकायत थी कि मेरी कोई सुनता नहीं है। मुझे चुनाव लड़ना है वार्ड का। मैंने कहा नगर निगम चुनाव आएंगे तो लड़ाएंगे तुम्हें। इसमें क्या हो गया? सत्य है और मैं कहकर पलटता नहीं हूं। शिवराज ने कहा- साफ हो गया कि खरीद-फरोख्त कौन करता है ऑडियो के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, &q

क्राइम:सूरत में सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में कारखाना मालिक की उसकी बीवी-बेटे के सामने चाकू मारकर हत्या की

Image
गुजरात के सूरत शहर में एक सिरफिरे आशिक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक कारखाना मालिक की नृशंस हत्या कर दी। आरोपियों ने मृतक की पत्नी और तीन साल के मासूम बेटे की आंखों के सामने ही इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के अरेस्ट कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी मृतक की पत्नी से एकतरफा प्रेम करता था।   पत्नी को फोन पर कर रहा था परेशान शहर के कतारगाम में कपड़े पॉलिश करने का कारखाना चलाने वाले रामू संतराम गोस्वामी पत्नी व बेटे के साथ अमरोली इलाके में रहते थे। कुछ दिन पहले उनकी पत्नी के मोबाइल पर किसी अज्ञात शख्स का कॉल आया और उसने कहा कि पूजा से बात करवा दीजिए। पत्नी ने रिप्लाई किया कि ये रॉन्ग नंबर है। इसके बाद भी आरोपी बार-बार कॉल करता रहा। तीन-चार कॉल के बाद आरोपी ने उनसे ही बात करने की बात कही। इसकी शिकायत पत्नी ने रामू से की। नंबर की जांच करने पर पता चला कि यह रामू के ही एक परिचित व्यक्ति आलम का नंबर था।   रामू ने आलम को पुलिस कार्रवाई की धमकी दी थी आलम की पहचान हो जाने के बाद रामू खुद उसके घर जाकर आलम को समझाइश दे आया था। रामू ने यह भी कहा था कि अगर उसने

व्यक्तिगत आरोप और तेज:शिवराज का बार- कमलनाथ को नींद में भी मैं नजर आता हूं; नाथ ने कहा- व्यापमं, ई-टेंडर घोटाले की जांच कराऊंगा

Image
व्यक्तिगत आरोप और तेज:शिवराज का बार- कमलनाथ को नींद में भी मैं नजर आता हूं; नाथ ने कहा- व्यापमं, ई-टेंडर घोटाले की जांच कराऊंगा भोपाल8 घंटे पहले शिवराज का बार- कमलनाथ को नींद में भी मैं नजर आता हूं; नाथ ने कहा- व्यापमं, ई-टेंडर घोटाले की जांच कराऊंगा|भोपाल,Bhopal - Dainik Bhaskar भाजपा संकल्प पत्र- सभी को कोरोना वैक्सीन फ्री देंगे; कांग्रेस ने गिनाए 7 महीने के 17 घोटाले (फाइल फोटो) प्रचार बंद होने में 4 दिन शेष शिवराज: हम इतने विकास कार्य करेंगे कि ट्रक भरकर नारियल फोड़ने पड़ेंगे कमलनाथ: भाजपा ने सिंधिया को दूल्हा तो बनाया, पर दामाद नहीं बनाएंगे No ad for you   उपचुनाव के मतदान को छह दिन बचे हैं और प्रचार बंद होने में चार दिन। जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे व्यक्तिगत आरोप तेज होते जा रहे हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन और बड़ा मलहरा के घुवारा में कमलनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- हमने सरकार नहीं गिराई, बल्कि इन्हें जनता की आह और परमात्मा का कोप लगा है। कांग्रेस ने जनता से झूठ बोला, झूठे वादे किए और एक भी वादा नहीं निभाया। अब शिवराज का भय कमलनाथ पर इस क

मप्र की 28 सीटों का एनालिसिस:भाजपा 13 सीटों पर मजबूत, कांग्रेस 10 पर आगे, 5 सीटों पर कड़ी टक्कर

Image
3 नवंबर को मप्र उपचुनाव के लिए मतदान है। प्रत्याशी और पार्टियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। लोग यह जानना चाहते है कि इस समय कहां-कौन मजबूत हैं। भास्कर ने चुनावी क्षेत्रों की जमीनी हकीकत का एनालिसिस किया और पता किया कि इन 28 सीटों पर किस पार्टी का प्रत्याशी मजबूत है और किसे कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल जो समीकरण हैं, उनके मुताबिक, 13 सीटों पर भाजपा मजबूत नजर आ रही है। 10 पर कांग्रेस की बढ़त है और 5 सीटों पर कड़ी टक्कर है। ग्वालियर-9 सीटें   अशोकनगर: भाजपा के जज्जी फंसते नजर आ रहे, आत्मविश्वास में हैं कांग्रेस की आशा   कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए जजपाल सिंह जज्जी इस चुनाव में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। वैसे ही निजी कारणों से विरोध झेल रहे हैं। साथ में बीजेपी में भीतरघात के कारण इन्हें दोहरा नुकसान उठाना पड़ सकता है। कांग्रेस की आशा दोहरे पूरे आत्मविश्वास से मैदान में हैं। दलबदल को लेकर इलाके में बड़ा मुद्दा बन रहा है।   भांडेर: महेंद्र बौद्ध फैक्टर को छोड़ कांग्रेस के फूलसिंह बरैया की मजबूत स्थिति   भाजपा की रक्षा सिरोनिया के मुकाबले कांग्रेस के फूलसिंह बरैया की चुनावी रण

कमलनाथ की बजाय ज्योतिरादित्य सिंधिया का वजन बढ़ा गए सचिन पायलट

Image
भोपाल। राजस्थान के युवा तुर्क एवं कांग्रेस नेता श्री सचिन पायलट मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से स्टार प्रचारक के रूप में आए थे परंतु कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की बजाए अपने पुराने मित्र एवं भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का वजन बढ़ाकर चले गए।  सभाओं में सिर्फ शिवराज पर निशाना, सिंधिया की तरफ इशारा तक नहीं किया  मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी का मुख्य एजेंडा "गद्दारी" है। कांग्रेस का कहना है कि जिन लोगों ने विधायक पद पर चुने जाने के बाद इस्तीफा दिया और मध्य प्रदेश पर उपचुनाव थोप दिया, वह लोग लोकतंत्र के लिए गद्दार है। इन लोगों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनके साथ 16 विधायक एवं शेष 9 विधायक शामिल है। सचिन पायलट ने अपनी सभाओं में इस बारे में कोई बात नहीं की। उन्होंने केवल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी पर हमले किए।  सिंधिया और सचिन एयरपोर्ट पर मिले, दोस्ती बरकरार है  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि ग्वालियर एयरपोर्ट पर उनकी सचिन पायलट से मुलाकात हुई। उन्होंने ग्वालियर में सचिन पायलट का स्वागत किया। दरअसल दोनों की ट

गोवा सरकार ने मेरुल गांव में गंदगी फैलाने के मामले में धर्मा प्रोडक्शन से कहा- करण जौहर माफी मांगो और जुर्माना भरो

Image
धर्मा प्रोडक्शन द्वारा शूटिंग के दौरान गोवा के बीच पर पीपीई किट और कूड़ा-कचरा फैलाने पर गोवा सरकार नाराज है। वेस्ट मैनेजमेंट मिनिस्टर माइकल लोबो ने कहा है कि पहले तो धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर या फिर डायरेक्टर माफी मांगें। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। लोबो ने कहा- ऐसी हरकत करने के लिए धर्मा प्रोडक्शन को गोवा की जनता से फेसबुक पर माफी मांगनी चाहिए। आप लिखिए कि ये गलती थी और इसे स्वीकार कीजिए। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो धर्मा प्रोडक्शन पर गोवा के वेस्ट मैनेजमेंट की तरफ से जुर्माना लगाया जाएगा। कं गना ने ट्विटर पर उठाया था कचरा फैलाने का मसला कंगना रनोट ने इस मुद्दे को ट्विटर पर उठाया था और कहा था कि इस तरह से बीच पर कचरा फैलाने से पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा। इस ट्वीट पर धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से हायर किए गए प्रोड्यूसर दिलीप बोरकर ने कहा था कि नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस जमीनी हकीकत नहीं जानती हैं। वहां क्या हुआ था, इसके बारे में कंगना को कुछ नहीं पता। वह गोवा का नाम खराब कर रही हैं और यह गलत है। बोरकर ने कहा था कि ये हमें बदनाम करने की कोशिश है। मुझे

महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में वाल्मीकि समाज ने की बैठक। इस वर्ष नहीं निकाली जाएगी शोभायात्रा,मंदिर में की जाएगी पूजार्चना।

Image
औबेदुल्लागंज (सं):-महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में वाल्मीकि समाज ने बैठक का आयोजन किया। वाल्मीकि समाज के द्वारा वाल्मीकि धाम सेवा समिति में बैठक आयोजित की गई।जिसमें महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष में समस्त वाल्मीकि समाज ने बैठक में निर्णय लिया की। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते महर्षि भगवान वाल्मीकि की शोभायात्रा इसवर्ष नहीं निकाली जाएगी,महर्षि भगवान वाल्मीकि के मंदिर पर ही पूजन अर्चन तथा आरती कर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा।बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए,वाल्मीकि समाज के सुनील वाल्मीकि, जितेंद्र सरसवाल,दिनेश नरवारे, विजय मेहरोलिया,कपिल वाल्मीकि ,लक्ष्मण सिंह, राजकुमार पथरोल,राजा सरसवाल,ओमप्रकाश सरसवाल आदि उपस्थित थे।

MP उपचुनाव में बिगड़े बोल:कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम की शिवराज पर टिप्पणी- मारीच, कंस और शकुनि का निचोड़ है ये मामा

Image
  आचार्य प्रमोद कृष्णम मुरैना के जौरा में सभा कर रहे थे, सचिन पायलट भी मौजूद थे भाजपा की आपत्ति, कहा- इस बयान के लिए कमलनाथ भांजे-भांजियों से माफी मांगें मध्यप्रदेश उपचुनाव में नेताओं की बदजुबानी लगातार सामने आ रही है। अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना कंस, शकुनि और मारीच से की है। इस सभा में राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद थे।   मुरैना के जौरा में सभा करने पहुंचे कृष्णम ने कहा- त्रेता में मामा मारीच हुए। द्वापर युग में कंस मामा का नाम रहा। इसके बाद शकुनि मामा ने छल और प्रपंच से पांडवों को बर्बाद कर दिया। तीनों मामाओं का कमीनापन निचोड़ दिया जाए, तो इससे मिलकर शिवराज मामा बनता है।   '15 साल में भी शिवराज की सत्ता की भूख कम नहीं हुई' आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पहला मामा मारीच, जिसने रूप बदलकर सीता माता का हरण कराया था। दूसरा मामा कंस, जिसने अपनी सत्ता को बचाने के लिए बहन के बच्चों को मार दिया और तीसरा मामा शकुनि, जिसने छल-फरेब कर पांडवों का सर्वनाश करना चाहा था। इन तीनों मामाओं को मिला दें तो मामा शिवराज बनता ह

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा बेविनार पर एक सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन हास्य, व्यंग्य श्रृंगार और ओज के साथ सम्पन्न हुआ

Image
माँ सरस्वती की मधुर वंदना श्रीमती लता जोशी मुम्बई ने की। स्वागत गीत संचेतना प्रवक्ता सुंदरलाल जोशी सूरज नागदा जंक्शन द्वारा गया ।राष्ट्रीय अध्यक्ष बी के शर्मा के मार्गदर्शन एवं सार गर्भित उद्बोधन ने कवियों में जोश भर दिया ।     संस्था परिचय एवं प्रस्तावना महासचिव डॉ प्रभु चौधरी ने प्रस्तुत की। मुम्बई के डॉ शहाबुद्दीन शेख ने संस्था की गतिविधियों को पटल पर रखा । शिक्षाविद हरेराम वाजपेयी जी ने बेटी की महत्ता पर रचना सुनाकर  खूब दाद बटोरी।अध्यक्षताकरते हुए श्रीमती सुवर्णा जाधव (मुम्बई)ने भी बेटी को कविता का विषय चुना।सचिव मनीषासिंह एवं समीर शेख की रचनाओं ने तालियां बटोरी ।डा रेणु शर्मा जयपुर, रोहिणी दावरे के गीतों डॉ आशीष नायक की रचना ने गोष्ठी को ऊँचाईयां दी।     

करताना व्यापारी समिति द्वारा दुकानदार को  80,हजार की राशि देकर  की आर्थिक सहायता

Image
करताना से यशवंत राजपूत,,,, 21 अक्टूबर को इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप में लगी भीषण आग मे अपना सब कुछ गवाने  वाले दुकान संचालक अनिल साकलाँ को व्यापारी समिति करताना द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में 80,हजार रु की राशि देकर फिर से अपनी दुकानदारी संवारने के लिए सहयोग किया गया, यह राशि करताना बाजार मे  दुकान संचालन करने वाले  दुकानदारों द्वारा एकत्रित करके दी गई,, इस  आगजनी की घटना में दुकान संचालक को 16 लाख से अधिक का नुकसान हुआ था इसी दौरान व्यापारी समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राजपूत   उपाध्यक्ष अरुण पटेल  अर्जुन सिंह तोमर अशोक लोल राहुल कनेरे  दिनेश यदुवंशी राजा तोमर सहित अन्य व्यापारी गण मौजूद रहे

इंदौर में कुत्ते को बांधने वाली जंजीर से पति ने पत्नी का गला दबाया, फिर चाकू से वार कर की हत्या

Image
इंदौर-   जावरा कंपाउंड इलाके में पति ने ही अपनी पत्नी की पहले कुत्ते को बांधने वाली चेन से गला दबाया फिर चाकू से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद पति शव के पास ही बैठा रहा और कुछ देर बाद पिता को कॉल कर वारदात की जानकारी दी। पिता ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। दोपहर में परिजनों ने थाने के सामने शव रख चक्काजाम कर दिया। उनकी मांग थी कि वे आरोपी से खुद पूछना चाहते हैं कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन माने। एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस उनके बयान ले रही है। ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि आरोपी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का नाती है। जावरा कंपाउंड में रहने वाली 22 साल की नवविवाहित अंशु शर्मा की पति हर्ष ने हत्या की है। पारिवारिक विवाद के बाद हर्ष ने देर रात जंजीर से पत्नी का गला दबाया और चाकू मार कर हत्या की। पत्नी की हत्या करने के बाद वह वहीं पर काफी देर तक बैठा रहा। इसके बाद उसने अपने पिता को कॉल किया और हत्या की बात बताई। संयोगितागंज पुलिस के मुताबिक, मां संतोषी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि हर्ष से

मध्य प्रदेश उपचुनाव : बीजेपी की तुलना में कांग्रेस की राह क्यों है मुश्किल?

Image
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 24 सीटों के उपचुनाव की बिसात बिछ चुकी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सभी सीटों के लिए प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी है. उधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने इस उपचुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. कांग्रेस के पक्ष में सीटों का समीकरण करने के लिए वह रणनीति तय करने में जुटे हैं. कमलनाथ के करीबियों का मानना है कि यह उपचुनाव ही सत्ता में वापसी का आखिरी विकल्प है और शिवराज से हिसाब बराबर करने का मौका भी. कमलनाथ हर सियासी चाल चल रहे हैं. ज्योतिरादित्य के पिता माधव राव सिंधिया के बेहद करीबी रहे बालेंदु शुक्ला की कांग्रेस (Congress) में घरवापसी कराने के पीछे कमलनाथ की सोची-समझी रणनीति बताई जाती है. कमलनाथ को उम्मीद है कि बालेंदु शुक्ला, सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में कांग्रेस को कुछ फायदा पहुंचाएंगे. 24 सीटों के उपचुनाव की कसौटी पर दोनों दलों को कसें तो बीजेपी की राह आसान दिख रही है. प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पूरे भरोसे के साथ कहते हैं कि पार्टी उपचुनाव की सभी 24 सीटें जीतकर दिखाएगी. ये है सीटों का समीकरण 230 सदस

2018 में भी हुई थी निकिता किडनेप, हम 2 साल पहले समझौता न करते तो उसकी जान बच सकती थी – मामा

Image
लव जिहाद का शिकार हुई हरियाणा की बेटी निकिता का अंतिम संस्कार परिवार वालों ने कर दिया है। परिवार वालों ने सरकार से मांग की है कि उनकी बेटी के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए। परिवार वालों का कहना है कि आरोपी तौसीफ कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का भतीजा है और इन लोगों को पॉलिटिकल सपोर्ट है। निकिता के परिवार के अनुसार इन लोगों की पहुंच सोनिया और राहुल गांधी तक है। परिवार वालों के मुताबिक साल 2018 में तौसीफ ने निकिता का अपहरण कर लिया था। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। लेकिन पंचायत के सामने इनका समझौता करवा दिया गया। निकिता तोमर के भाई नवीन तोमर के अनुसार दो साल पहले भी उसने मेरी बहन को परेशान करने की कोशिश की थी, पुलिस में शिकायत भी हुई। लेकिन ये रसूखदार लोग हैं, हम डर गए और पंचायत के सामने समझौता कर लिया।वहीं निकिता के मामा आदल रावत ने कहा कि अगर हम 2 साल पहले समझौता न करते, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। इसने साल 2018 में हमारी बेटी को किडनैप किया था। हमने FIR दर्ज कराई और उसे अरेस्ट करवाया। तौसीफ के परिजनों ने हमसे माफी मांगी और कहा कि अब ऐसा नहीं होगा। जिसके बाद समझौता हु