Posts

Showing posts from May, 2023

सचिन तेंदुलकर के घर तक पहुंचा विवाद, पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी

Image
 मुंबई में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पहलवानों का समर्थन नहीं करने को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर बुधवार को पोस्टर लगा दिया. हालांकि बाद में पुलिस ने पोस्टर को हटा दिया. ये पोस्टर यूथ कांग्रेस की सदस्य रंजीता विजय गोरे की तरफ से लगाया गया था. पोस्टर में भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर की 'चुप्पी' पर सवाल उठाया गया है. पोस्टर में ये भी कहा गया कि आप खेल जगत में 'भगवान' हैं लेकिन जब कुछ महिला खिलाड़ी यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठा रही हैं तो आपकी इंसानियत कहीं नजर आती. बता दें कि डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों में साक्षी मलिक को छोड़कर बाकी सभी हरियाणा स्थित अपने घर लौट गये. पहलवानों ने दावा किया कि ‘मौन व्रत’ के कारण उन्होंने हरिद्वार में मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. पहलवानों को हालांकि एक-दूसरे के कानों में फुसफुसाते हुए देखा गया था पहलवानों ने 23 अप्रैल को जंतर-मंतर पर अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था लेकिन 28 मई को नये संसद भवन की ओर मार्च करते समय उन्हें हिरासत में लिया गया था. इसके ब

सिंधिया के विदेशी पंछी वाले बयान पर सज्जन सिंह वर्मा का पलटवार, कहा- 'सोनिया गांधी की गोद में खेले और अब...'

Image
 ग्वालियर (Gwalior) में विदेशी पंछी वाले बयान पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि सिंधिया जिस मां की गोद में खेल कर बड़े हुए हैं, उन्हें अब दल बदल के बाद वो विदेशी पंछी दिखाई दे रही हैं. दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में आयोजित जाट सम्मेलन में हिस्सेदारी करते हुए मंच से लोगों को संबोधित किया था. इस संबोधन के दौरान उन्होंने कहा था कि जाट और सिंधिया एक ही परिवार के सदस्य हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा, " चुनाव आते ही कुछ विदेशी पंछी ग्वालियर-चंबल संभाग में फड़फड़ाएंगे और आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करेंगे. आप लोगों को यह समझना होगा कि, कौन आपका है और कौन पराया." सज्जन सिंह वर्मा ने साधा निशाना इस पूरे संबोधन में उन्होंने विदेशी पंछी के रूप में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा था. इस बात को कांग्रेसी भी स्वीकार कर रहे हैं. इसी बयान पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने उज्जैन में ज्योतिरादित्य सिंधि

महिला से रेप करने वाला सुपरवाइजर गिरफ्तार:हुलिया बदलकर पीपुल्स अस्पताल में कर रहा था नौकरी, दो साल तक किया शारीरिक शोषण

Image
  भोपाल,बैरागढ़ पुलिस ने शादीशुदा महिला से रेप करने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हुलिया बदलकर पीपुल्स अस्पताल में काम कर रहा था। पुलिस को मुखबिर के माध्यम से अस्पताल में काम करने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर टीम ने बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात आरोपी को घेराबंदी करके पकड़ा। पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया। बता दें 16 मई को 40 साल की शादीशुदा महिला ने बैरागढ़ थाने में समीर खान के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में सफाई का काम करती थी वहीं पर समीर सुपरवाइजर था। काम के दौरान समीर ने उससे दोस्ती कर ली। आरोपी करीब 2 साल से पैसों का लालच देकर अपने मकान पर ले जाकर जबरन रिलेशन बना रहा था। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता। आरोपी से छुटकारा पाने के लिए महिला ने शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरफ्तारी के लिए टीम को भेजा गया लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। इसके बाद लगातार टीम उसकी तलाश कर रही थी। 30 मई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पीपुल्स अस्पताल

पत्नी से झगड़ा हुआ तो रेल से कटकर आत्महत्या करने पहुंचे नारकोटिक्स अधीक्षक

Image
 ग्वालियर । घर में पत्नी के साथ हुए झगड़े के बाद नारकोटिक्स अधीक्षक (आनलाइन) सेल्वा मुरुगन बुधवार को ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने स्टेशन पहुंच गए। उनके पीछे-पीछे बदहवास हालत में पत्नी भी स्टेशन पहुंची। पत्नी ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन निदेशक लालाराम सोलंकी, चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर बलराम मीणा को बताया कि पति यहां आए हैं। और ट्रेन से कटने की बात बोल रहे हैं। स्टेशन निदेशक ने आरपीएफ को जानकारी दी। आरपीएफ जवान अतर सिंह और एक महिला आरक्षक ने नारकोटिक्स अधीक्षक सेल्वा मुरुगन को ग्वालियर स्टेशन पर झांसी एंड की तरफ रोक लिया। इसके बाद स्टेशन निदेशक ने नारकोटिक्स अधीक्षक और उनकी पत्नी को अपने चैंबर में बैठाकर समझाना शुरू किया। बातचीत में मालूम हुआ कि दोनों में किसी मामले को लेकर कहासुनी हो गई थी। अधीक्षक की पत्नी ने उनसे गुस्से में कुछ कह दिया था। इससे वे नाराज होकर रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने पहुंचे। काउंसिलिंग के दौरान सेल्वा मुरुगन ने बताया कि वे नारकोटिक्स विभाग में आनलाइन अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। काउंसिलिंग के बाद आरपीएफआरक्षक अतर सिंह ने दोनों को घर भेज दिया।

कपिल सिब्बल का सरकार से सवाल, क्या पॉक्सो के तहत तत्काल गिरफ्तारी का प्रावधान बृजभूषण सिंह पर लागू नहीं?

Image
 नई दिल्ली : राज्यसभा के सदस्य एवं वरिष्‍ठ वकील कपिल सिब्बल ने भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के मुद्दे पर बुधवार को सरकार की आलोचना की और सवाल उठाया कि पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) कानून और इसके तहत तत्काल गिरफ्तारी का प्रावधान सिंह पर इसलिए लागू नहीं होता, क्योंकि वह सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद हैं सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘क्या पॉक्सो (यौन शोषण से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने और 164 बयान दर्ज किए जाने के बाद तत्काल गिरफ्तारी बृजभूषण शरण सिंह के अलावा सभी आरोपियों पर लागू होती है…क्योंकि वह भाजपा से ताल्लुक रखते हैं… प्रतिष्ठित महिला पहलवान कोई मायने नहीं रखते…आपके लिए क्या सिर्फ वोट मायने रखता है. सरकार को कोई परवाह नहीं है.’’ सिब्बल ने सवाल किया, ‘‘क्या यही मेरा नया भारत है?’’ सिब्बल की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब एक दिन पहले ही विरोधी प्रदर्शन कर रहे पहलवान ओलंपिक सहित तमाम अन्य पदक गंगा में विसर्जित करने की धमकी देते हुए हरिद्वार पहुंच गईं. हालांकि किसान नेताओ

महिला और प्रेमी को तालिबानी सजा, साड़ी उतारकर गांव में घुमाया, गांव वालों के साथ पति ने किया डांस

Image
 गुजरात के आदिवासी बहुल दाहोद में एक महिला और उसके प्रेमी को तालिबानी सजा दी गई. प्रेमी के साथ भागी महिला को लोग पीटते रहे और पति गांव वालों के साथ डांस करता रहा. इस दौरान वहां मौजूद किसी ने घटना की वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने वीडियो के आधार पर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला फतेहपुर तहसील के मारगला गांव का है. यहां की रहने वाली महिला कुछ दिन पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. महिला को जमीन पर घसीटते हुए गांव में घूमाया इसके बाद जब महिला गांव आई है, तो ग्रामीणों ने हंगामा किया. सबसे पहले महिला और उसके प्रेमी को गांव के बीच में खड़ा कर दिया. फिर महिला ने जो साड़ी पहनी थी, उसको लोगों ने खोलकर वही साड़ी प्रेमी के सर पर बांध दी. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने महिला को जमीन पर घसीटते हुए पूरे गांव में घुमाया. पत्नी को सजा मिलती देख पति करने लगा डांस  यह नजारा देखकर पास में खड़ा उसका पति ग्रामीणों के साथ मिलकर नाचने लगता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला सामने आते ही पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस ने जांच शुरू की और

सट्‌टेबाजी में हुआ लाखों का कर्ज तो पति ने पत्नी को देह व्यापार धकेला, गुजरात के अहमदाबाद का मामला

Image
. अहमदाबाद: अहमदाबाद के नरोदा इलाके से एक पति के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। सट्‌टेबाजी में पति के ऊपर लाखों को कर्ज हुआ तो उसने पत्नी को देह व्यापार की दुनिया में रख दिया। पत्नी ने अहमदाबाद के नरोदा थाने की पुलिस को शिकायत दी है कि कैसे पति ने पहले उसे देह व्यवहार के लिए मजबूर करने की कोशिश, लेकिन जब उसने पति की बात नहीं मानी तो उसने तस्वीरों से छेड़छाड़ करके उसकी फोटो अश्लील साइटों पर अपलोड कर दीं और फिर इन्हें वायरल कर दिया। मुंबई में हुई थी मुलाकात नराेदा थाने में पुलिस इस्पेक्टर एस जे भाटिया के अनुसार पीड़िता उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। वह आरोपी से मुंबई में मिली थी। दोनों में प्यार हुआ तो फिर उन्होंने मुंबई में शादी कर ली। इसके बाद दोनों पति-पत्नी के तौर पर रहने के लिए अहमदाबाद नरोदा आ गए। 2021 से 2023 के बीच पति के ऊपर क्रिकेट सट्टेबाजी के चलते 10 लाख रुपये का कर्ज हो गया। कर्ज ने निकलने के लिए पति ने पहले पत्नी को देह व्यापार के धंधे के लिए मजबूर किया, लेकिन जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसने उसकी तस्वीरें अश्लील वेबसाइटों पर डालने की धमकी दी। अपलोड कर दी तस

कांग्रेस ने बताया 'गुमशुदा', स्मृति ईरानी का जवाब- 'मैं अमेठी में, लेकिन पूर्व सांसद को अमेरिका में ढूंढो'

Image
 भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के महीनेभर से जारी विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है. पार्टी ने स्मृति ईरानी का एक पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है जिस पर गुमशुदा लिखा हुआ है.  बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. लेकिन इस पूरे घटनाक्रम पर अभी तक महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी चुप्पी साधे हुए है. कांग्रेस पार्टी ने स्मृति ईरानी को गुमशुदा बताते हुए सिलसिलेवार दो ट्वीट किए हैं. एक ट्वीट में पार्टी कह रही है कि स्मृति महिला पहलवानों के सवालों पर ट्वीट छिपाती है. उनके साथ एक अन्य तस्वीर में बीजेपी मंत्री मीनाक्षी लेखी भी है, जिनके बारे में ट्वीट में कहा गया है कि वह महिला पहलवानों के सवालों पर भागती हैं. स्मृति ईरानी का पलटवार कांग्रेस पार्टी के इस कदम पर स्मृति ईरानी ने भी जवाबी ट्वीट कर कहा कि हे दिव्य राजनीतिक प्राणी, मैं अभी सिरसिरा गांवस विधानसभा सलोन, लोकसभा अमेठी से निकली हूं, धूरनपुर की ओर. अगर पूर्व सांसद को ढूंढ रहे हो

स्टीट लाईट व्यवस्था सुचारू रूप रखने न पा अध्यक्ष ने लिखा पत्र

Image
अभिनय मोरे प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  गुना।नगर पालिका परिषद शहर की सबसे बडी उपभोक्ता है । शहर की स्टीट लाईट चालू व बंद करने तथा लाईन फेस जलाने व फाल्ट दुरूस्ती का कार्य पूर्व से नगर पालिका एवं विधुत मण्डल के अनुबंध अनुसार यह दायित्व विधुत विभाग का है। इसी तहत अभी तक यह व्यवस्था चल रही थी। लेकिन कुछ माह से विधुत विभाग द्वारा समय से स्टीट लाईटे चालू व बंद नही किये जाने से शहर की व्यवस्थाये आस्त व्यस्त हो गई है।    स्ट्रीट लाइट समय पर चालू बंद करने तथा स्टीट लाईट व जल प्रदाय सम्बन्धी समस्याओ के निराकरण हेतू पूर्व में भी उप महाप्रबंधक ,विद्युत विभाग से अनुरोध किया था, इनकी व्यवस्थाऐ सुचारू किये जाने हेतु आश्वासन भी अध्यक्ष महोदय को दिया था । लेकिन वर्तमान उक्त व्यवस्था और खराब होने पुन: विद्युत विभाग को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सविता अरविंद गुप्ता से डिविजनल इंजीनियर,विद्युत विभाग से भेंट के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। पूर्व से जब विद्युत विभाग स्ट्रीट लाइट समय पर चालू और बंद करता आ रहा है तो अब य

महंगाई से राहत के साथ महिलाओं को सम्मान की जिंदगी के अवसर देने में मील का पत्थर साबित होगी नारी सम्मान योजना

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  सागर/ कांग्रेस द्वारा शुरू की जाने वाली नारी सम्मान योजना का फायदा दिलाने के लिए शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत जिला कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार पचौरी की मौजूदगी में शनीचरी वार्ड पार्षद ताहिर खान ने बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाओं से योजना के फार्म भरवाए।  शनीचरी वार्ड में योजना के फॉर्म भरवाने के दौरान अनेक महिलाओं ने कहा कि भीषण महंगाई के दौर में कांग्रेस और कमलनाथ जी द्वारा दी जाने वाली 1500 रु की सम्मान राशि तथा रियायती दर पर गैस सिलेंडर मिलने से सभी वर्गों की महिलाओं को राहत के साथ-साथ सम्मान के साथ जिंदगी के अवसर मिलेंगे।          मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद सभी महिलाओं को 15 सौ रुपए की सम्मान राशि 500 रु में गैस सिलेंडर और 100 यूनिट फ्री बिजली देने की संकल्प के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के निर्देशन में सभी वार्डों में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाने का काम तेज गति से चल रहा है। जिले के ग्रामीण अंचलों में विधानस

MP: गंगा जमना स्कूल में हिंदू छात्राओं ने हिजाब पहना! पोस्टर वायरल हुआ तो गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश

Image
 भोपाल. मध्यप्रदेश के दमोह जिले में गंगा जमना स्कूल में हिंदू छात्राओं द्वारा ‘हिजाब’ पहनकर फोटो खिंचवाने का मामला सामने आया है. इन्हीं फोटो को स्कूल के एक पोस्टर में भी चस्पा किया गया. पोस्टर के वायरल होते ही विवाद हो गया. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं. गंगा जमना स्कूल ने टॉपर्स के फोटो वाला एक पोस्टर प्रकाशित किया है. इसमें मुस्लिम छात्राओं के साथ ही हिंदू छात्राओं को हिजाब में दिखाया है. पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मचा है. ये पोस्टर ‘द केरल स्टोरी’ की तरह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है. एसपी को गहन जांच के दिए निर्देश : गृह मंत्री गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान बताया कि दमोह में गंगा जमना स्कूल में हिंदू लड़कियों को हिजाब में दिखाने के मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी से कराई गई है. जांच में उनके परिवारवालों ने इस तरह की कोई शिकायत नहीं की है. इसके बावजूद हमने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं. दमोह कले

गुरु रविदास व अम्बेडकरी मिशनरी गायक कविराज उमेश ने महापुरुषों के जीवन पर दी शानदार प्रस्तुति

Image
  _______________________ मूलचन्द मेधोनिया _______________________ नगतरा। सोहागपुर जिला नर्मदापुरम _ गुरु देव श्री रविदास फूले - अम्बेडकरी मिशनरी गायक कविराज उमेश एन्ड पार्टी के द्वारा हथवांस पिपरिया में मिशनरी गायन के पश्चात उनकी प्रस्तुति ग्राम नगतरा सोहागपुर जिला नर्मदापुरम में अहिरवार समाज के सम्मानित वरिष्ठ श्री शिवप्रसाद अहिरवार जी "भगत जी" के नाती चिरंजीवि दुर्गेश के विवाहोत्सव समारोह के मौके पर जिला नरसिंहपुर के बीतली निवासी कविराज श्री उमेश राज की गायन वादन की शानदार प्रदर्शन हुआ। जिसमें बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के कारवां पर संगीतमय कार्यक्रम रहा। जिसकी सामाजिक लोगों ने मुक्त कंठ से प्रसांश की, वहीं लोगों के द्वारा गायन पार्टी की एक से बडकर एक प्रस्तुति लाजवाब थी। अनुसूचित जाति समाज के सक्रिय समाजसेवी एवं अहिरवार समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष श्री रमेश बामने जी पूर्व कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष इटारसी जिला नर्मदापुरम की विशेष उपस्थिति रही। साथ ही मध्यप्रदेश के एकमात्र अनुसूचित जाति के वीर शहीद मनीराम जी अहिरवार के सुपौत्र मूलचन्द मेधोनिया सहित, श्री गनेश अहिरवार रा

किसी के बहकावे में मत आना', जाट सम्मेलन में शामिल होकर बोले सिंधिया

Image
 ग्वालियर,कुछ ही महीनों बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले में ऐसे में नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में पकड़ बनाना और मीटिगों में जाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को ग्वालियर जिले के डबरा शहर में आयोजित जाट समाज द्वारा जाट सम्मेलन का आयोजन किया था. इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे. मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता रहे सिंधिया ने इस दौरान विपक्षी दलों पर जमकर निधाना साधा. साथ ही उन्होंने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार ग्वालियर-चंबल संभाग में हर समाज की बैठक एवं सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. इसी को लेकर मंगलवार को डबरा शहर के तिवारी मैरिज गार्डन मैं जाट समाज द्वारा जाट सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया रहे. जाट और सिंधिया परिवार में खून का रिज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुले मंच से जाट और सिंधिया राजघराने में खून का रिश्ता बताते हुए कहा है कि ग्वालियर की राजकुमारी और धौलपुर के राजा का रिश्ता तय हुआ था, जब से जाट समाज और सिंधिया परिवार का एक खून का रिश्ता बन

नागा साधू के वेश में ज्वेलर्स की दुकान में पहुंचे दो ठग, सोने की अंगूठी निगल कर हुए फरार

Image
 रायपुर। नागा साधू के वेश में आए दो ठगों ने सराफा कारोबारी को ठग लिया। कारोबारी की अंगूठी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना का सीसीटीवी पुलिस को मिला है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है। कोतवाली थाने में उमेश माथुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी ने बताया कि वह बूढापारा रायपुर के राजश्री ज्वेलर्स का संचालक है। 30 मई को लगभग 01.05 बजे दो व्यक्ति दुकान के बाहर टहल रहे थे। दोनों साधू की वेशभूषा में थे। कुछ देर बाद दोनों दुकान के अंदर आए। उन्हाेंने अपने आप को नागा साधू बताया। दान दक्षिणा की मांग की। कारोबारी ने उसे पांच रुपये भी दे दिए। इसके बाद दूसरे ठग ने प्रार्थी को उसके भविष्य के बारे में बताने लगा। दोनों बातों में उलझाने लगे। इसके बाद नागा साधू ने बोला कि जेब में 20 रुपये का नोट है उसे दे दो। थोड़ी देर में वापस कर दूंगा। प्रार्थी ने 20 की नोट दे दी। वहीं उसने 20 की नोट के दो टुकड़े कर दिए। इसके बाद कहा कि गाय को रोटी के साथ खिला देना। इसके बाद प्रार्थी को अपनी बातों में उलझाकर दाहिने हाथ के तर्जनी उंगली मे पहने सोने कि एक नग अंगूठी वजनी 10 ग्राम, जि

मॉडल ने कंपनी संचालक पर लगाए 'लव जिहाद' वाले आरोप, मॉडलिंग, फरेब और ब्लैकमेलिंग

Image
झारखंड की राजधानी रांची में स्थित यश मॉडलिंग कंपनी के मालिक पर लव जिहाद का आरोप लगा है. यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि यहीं पर मॉडलिंग की ट्रेनिंग लेने आई युवती ने लगाए हैं. दरअसल, बिहार की रहने वाली मानवी राज झारखंड के रांची में इसलिए आई थी, ताकि वह खुद को मॉडलिंग में ग्रूम करके एक बेहरतीन मॉडल बन सके. लेकिन उसे यह नहीं पता था कि आगे जाकर उसके साथ क्या होने वाला है. रांची में वह एक ग्रूमिंग इंस्टीट्यूट से जुड़ गई. इस इंस्टीट्यूट के मालिक ने जब मानवी को देखा तो वह उसे बहुत पसंद आई. दोनों के बीच एक अच्छी दोस्ती हो गई. लेकिन इंस्टीट्यूट के मालिक के मन में तो कुछ और ही चल रहा था. वह चाहता था कि दोस्ती का ये रिश्ता और आगे बढ़े. वह मानवी से शादी करना चाहता था. इसके लिए उसने मानवी को प्रपोज किया. तभी मानवी को पता चला कि जिसे वो दोस्त मान रही है उसने उससे झूठ कहा है. दरअसल, इंस्टीट्यूट के मालिक ने अपना नाम उसे यश बताया था. जबकि, उसका असली नाम तनवीर अख्तर खान है. युवती को यह सब पता लगा तो उसने उससे दोस्ती भी तोड़ दी. यह बात तनवीर को रास नहीं आई. अब वह और ज्यादा उस पर शादी का और धर्म बदलने का दब

छात्र छात्राएं , जनमानस सड़क सुरक्षा के नियमों को जीवन में संस्कार की तरह आत्मसात करें। प्रमुख सचिव

Image
  सुनील शर्मा ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस       उरई । प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग एवं महानिदेशक, उपाम, उत्तर प्रदेश शासन एल0 वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में मिशन कर्मयोगी के अन्तर्गत मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, सड़क सुरक्षा व दुर्घटनाओं में मानवीय आर्थिक एवं सामाजिक क्षति की रोकथाम हेतु राजकीय मेडिकल कालेज में लोक संवाद का आयोजन किया गया। शासन की मंशानुरूप प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग एवं महानिदेशक, उपाम, उत्तर प्रदेश शासन एल0 वेंकटेश्वर लू ने सम्बोधित करते हुये कहा कि अधिकारी, छात्र-छात्रायें, जनमानस सड़क सुरक्षा नियम जीवन में संस्कार की तरह आत्मसात करने की आवश्यकता हैं। उन्होने संविधान व गीता आदि का सन्दर्भ देते हुये कर्मयोगी बनने के लिये चार मूलमंत्र जैसे गीताज्ञान, सड़क सुरक्षा मानव रक्षा, विश्व रक्षा का सन्देश देते हुये प्रदेश में दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने पर बल दिया। उन्होने बताया कि मन और विवेक को काबू में रखकर वाहन चलाना चाहिये तथा क्रोध व नींद की दशा में वाहन का संचालन न करें। उन्होने कहा कि अपने स्वप्रेरणा से नियमों का पालन करना चाहिये न कि चालन के भय से, ताकि दुर्घ

भाजपा नेता गोलू शुक्ला के कार्यालय में लगी भीषण आग

Image
 इंदौर, इंदौर विकास प्राधिकरण (आइडीए) उपाध्यक्ष भाजपा नेता गोलू शुक्ला के मरीमाता स्थित कार्यालय भीषण आग लगी। दमकल की टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर क़ाबू पा लिया। गैस रिसाव के चलते आग लगने का बताया जा रहा है कारण। ऑफिस के पास से अवंतिका गैस की पाइप लाइन है मौजूद। आग लगने के सही कारणों का पता लग रही पुलिस। दो दिन पहले हुआ था काम बताया जाता है कि दो दिन पहले अवंतिका गैस एजेंसी के कर्मचारियों ने यहां लाइन का काम किया था। जिसमें से गैस लीक हो रही थी। सुबह यहां धमाके के साथ आग लग गई। फायर बिग्रेड के मुताबिक अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया है। आग से किसी तरह की जनहानि नही हुई है। बुधवार सुबह यहां कंपनी के अफसर भी पहुंचे गए थे। फायर बिग्रेड के मुताबिक सुबह करीब चार बजे के लगभग उन्हें मरीमाता चौराहे के पास मंदिर में आग की सूचना मिली थी। जिसके बाद फायर टीम को मौके पर भेजा गया। यहां आग बुझाने के लिए करीब 40 हजार लीटर पानी डाला गया। सुबह 7 बजे आग पर काबू किया गया। आग से मंदिर के साथ ही बीजेपी नेता गोलू शुक्ला का ऑफिस भी पूरी तरह से खाक हो गया।

मुंबई के डायमंड कारोबारियों को लुभा रहा 'सूरत', BDB के ऑफिसों में 'लालच' वाले लेटर से क्‍यों है गहमागहमी

Image
मुंबई: सूरत डायमंड बोर्स (SDB) ने भारत डायमंड बोर्स (BDB) के कारोबारी मेंबर्स से अपील की है कि वे अगर अपने मुंबई के ऑफिसों को पूरी तरह बंद कर सूरत डायमंड बोर्स से अपना बिजनेस शुरू करते हैं, तो उन्हें मेंटेनेंस चार्ज में छूट के साथ SDB साइनेज पर स्थायी नाम का भी फायदा दिया जाएगा। विश्व के सबसे बड़े बोर्स कहे जाने वाले मुंबई के BDB के सभी 2,500 ऑफिसों में SDB के प्रलोभन वाले पत्र के बाद गहमागहमी है। इसी साल नवंबर में अपना काम शुरू करने जा रहे SDB ने पत्र में यह भी कहा है कि विश्व की सबसे बड़ी डायमंड मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी भी अपना ऑफिस मुंबई में बंद करके सूरत डायमंड बोर्स में खोलेगी। SDB कमिटी ने साफ कहा है कि उनका उद्देश्य डायमंड ट्रेडिंग और इससे जुड़े बिजनेस को सूरत में बढ़ाना है। इस तरह रखा BDB ने अपना पक्ष भारत डायमंड बोर्स के वाइस प्रेजिडेंट मेहुल शाह ने अमेरिका से एनबीटी को बताया कि BDB ने ही SDB की पूरी तरह टेक्निकल मदद की है। सूरत डायमंड मैन्यूफैक्चरिंग का हब है और BDB को वहां होना भी चाहिए, लेकिन मैंबर्स को ऐसे प्रलोभन देना गलत हैं। गुजरात सरकार ने मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने क

ओवर स्मार्ट मत बनो...', जब 20 साल की लड़की को सुप्रीम कोर्ट ने दी नसीहत, जानें पूरा मामला

Image
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली 20 साल की युवती ने सुप्रीम कोर्ट में जज के सामने अपने परिजनों से खुद की जान को खतरा बताया. जिसके बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि लड़की को सुरक्षा प्रदान की जाए. लेकिन इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने लड़की को भी फटकार लगाई. दरअसल, यह लड़की का किसी युवक के साथ अफेयर था. उसकी खातिर वह घर से भाग गई थी. लड़की ने अपने ही पिता और भाई पर टॉर्चर का आरोप लगाया. कहा कि उसका भाई उसका पीछा कर रहा है और उसे जबरदस्ती अपने घर ले जाएगा. वह अपने भाई के साथ जाना नहीं चाहती है. वह वारणसी में अपने प्रेमी के साथ रहती है और वापस भोपाल यानी अपने घर नहीं जाना चाहती. सुनवाई के दौरान बीस वर्षीय युवती ने जब जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी की बात नहीं सुनी तो उन्होंने दो टूक कहा कि अपनी उम्र से ज्यादा स्मार्ट मत बनो. जिन पर तुम टॉर्चर करने का इल्जाम लगा रही हो वो तुमसे प्रेम करते हैं और उन्हें तुम्हारी चिंता है. दरअसल, मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है, जहां एक युवती अपने ही घर के ड्राइवर के साथ भागकर दिल्ली आ गई. घर वालों ने ड्राइवर के खिलाफ अपहरण का इल्जाम लगा

सप्तऋषि की टूटी मूर्तियां सुधारने सूरत से आए कारीगर, कांग्रेस की जांच कमेटी ने लिया जायजा

Image
अंजना मिश्रा प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  सूरत,महाकाल लोक में आंधी से क्षतिग्रस्त मूर्तियों के मामले में सियासत जारी है। मंगलवार को कांग्रेस की जांच कमेटी ने महाकाल लोक का जायजा लिया। महाकाल लोक में आंधी से क्षतिग्रस्त मूर्तियों के मामले में सियासत जारी है। मंगलवार को कांग्रेस की जांच कमेटी ने महाकाल लोक का जायजा लिया। निरीक्षण करने के बाद कहा कि इस पूरे मामले में भ्रष्टाचार जरूर हुआ है। दूसरी ओर मूर्तियों को सुधारने के लिए सूरत से कारीगर भी पहुंच चुके हैं। उल्लेखनीय है कि रविवार दोपहर महाकाल की नगरी में चली भीषण आंधी के बाद महाकाल लोक में उस समय तांडव मच गया था। जब यहां लगी सप्तऋषि की 10 से 25 फीट की 6 प्रतिमाएं अपने स्थान से नीचे गिर कर टूट गई थीं। भारतीय जनता पार्टी जहां प्रतिमाओं के गिरने के का कारण प्राकृतिक आपदा बता रही थी तो वहीं कांग्रेस पार्टी हमलावर होकर इस पूरे मामले में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच करने की बात कह रही थी।   मंगलवार को कांग्रेस की 7 सदस्यों की टीम द्वारा महाकाल लोक में किए गए निरीक्षण के साथ ही सूरत के कलाकारों द्वारा सप्तऋषि की प्रतिमाओं को फिर से ठीक

प्रमुख सचिव परिवहन ने डीएम एसपी को दिए सड़क सुरक्षा के लिए कारगर कार्य नीति बनाने के निर्देश

Image
सुनील शर्मा ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  उरई,लोक संवाद कार्यक्रम में आज बुधवार को मेडिकल कॉलेज के आटोटोरियम में कार्यशाला हुई जिसमे प्रमुख सचिव परिवहन एल बेंकटेश्वर लू मुख्य अथिति थे जिसमे उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजना संचालित की जा रही वह पूरी तरह ईमानदारी के प्रतिपादित हो रही है जिस भी विभाग में नियोक्तियां की जा रही है उसमे उसी का चयन होगा जो प्राथमिकता पर आएगा नियुक्तियों में कोई भी घूस नही ले सकता ।उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर दुर्घटनाएं रोकनी होगी कोई भी चालक मोबाइल की लीड कान में लगाकर गाड़ी नहीं चला सकता सड़क सुरक्षा अभियान को तेजी से चलाकर दुर्घटनाएं रोकने के नियमो का व्यापक प्रचार किया जाए जिससे घटनाएं रोकी जाए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के साथ साथ सड़क सुरक्षा ब दुर्घटनाओं में मानवीय आर्थिक एवं सामाजिक क्षति के रोकथम के बारे में उन्होंने विस्तृत जानकारी दी । जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने कहा कि प्रमुख सचिव एल बेंकटेशवर लू में को कहा है उसको हम आगे नियमो को सख्ती से लागू करूंगी उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान को पुलिस अध

चुनाव से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस में मचा घमासान,पार्टी से निकाले जाने पर जिलाध्यक्ष ने गृह मंत्री को किया फोन; फूट-फूटकर रो पड़े

Image
 भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिला अध्यक्ष पद से हटाए गए और कांग्रेस से निष्कासित किए गए वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को फोन लगाकर रो दिए. उन्होंने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को फोन कर कहा कि उन्हें कांग्रेसियों द्वारा फंसाया जा सकता है. इस मामले में उन्होंने गृहमंत्री से मदद मांगी. गृहमंत्री ने उन्हें पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया. पत्नी और पिता आपसे मिलेंगे:कांग्रेस नेता वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला ने गृहमंत्री को फोन कर कहा कि उनका फर्जी पोस्ट वायरल कराकर उनका चरित्र हनन करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि पत्नी और पिता भोपाल में ही हैं. वे आपसे मिलकर पूरा घटनाक्रम सामने रखेंगे. उन्होंने गृहमंत्री से मदद मांगी. गृहमंत्री ने कहा कि वे घबराएं नहीं, उन्हें पूरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी. एक दिन पहले पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि कांग्रेस का सोशल मीडिया विभाग मेरा चरित्र हनन का प्रयास कर रहा है. मेरे परिवार की छवि को धूमिल करने की साजिश रची जा रही है. डिंडौरी जिला अध्यक्ष प

निर्जला एकादशी आज:जानिए व्रत और पूजा की विधि, नौतपा के चलते इस दिन जलदान से मिलता है अश्वमेध यज्ञ करने जितना पुण्य

Image
  अंजना मिश्रा  महाभारत, स्कंद और पद्म पुराण के मुताबिक इस व्रत के दौरान सूर्योदय से लेकर अगले दिन के सूर्योदय तक पानी नहीं पिया जाता। इस कारण इसे निर्जला एकादशी कहते हैं। ग्रंथों का कहना है कि इस व्रत को विधि-विधान से करने वालों की उम्र बढ़ती है और मोक्ष मिलता है। निर्जला एकादशी व्रत की पूजा विधि इस व्रत में सूर्योदय से पहले उठना जरूरी होता है। फिर तीर्थ स्नान करने का विधान है। ऐसा न कर पाएं तो पानी में गंगाजल की कुछ बूंदे और एक चुटकी तिल मिलाकर नहाते हैं। फिर व्रत करने का संकल्प लिया जाता है। इसके बाद उगते हुए सूरज को जल चढ़ाकर दिन की शुरुआत होती है। एकादशी तिथि के सूर्योदय से अगले दिन द्वादशी तिथि के सूर्योदय तक जल नहीं पिया जाता और भोजन भी नहीं किया जाता है। 1. भगवान विष्णु की पूजा, दान और दिनभर व्रत रखने का संकल्प लेना चाहिए। भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। 2. पीले कपड़े पहनकर पूजा करनी चाहिए। पूजा में पीले फूल और पीली मिठाई जरूरी शामिल करनी चाहिए। 3. इसके बाद ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें। फिर श्रद्धा और भक्ति से कथा सुननी चाहिए। 4. जल से कलश भरे और उसे सफे

तेज आंधी से डीएम कार्यालय की सीलिंग हुई क्षतिग्रस्त

Image
सुनील शर्मा प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस   उरई,डीएम के चैंबर में आंधी से पीओपी से बनी सीलिंग हवा के दवाब के कारण झुकाव के गई ।मंगलवार को शाम को तेज आंधी के चलते जिलाधिकारी के कार्यालय की ऊपर की खिड़की का कांच टूटे होने के कारण हवा भरने से दबाव बढ़ा जिसके चलते चैंबर में पीओपी बनी सीलिग में झुकाव आ गया यह हवा का निकास न होने के कारण हुआ । हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ!

पिता ने तंबाकू रगड़ कर खाया और कमर से चाकू निकालकर बेटी को 25 बार गोदा, हैरान कर देगी कत्ल की वजह

Image
उपासना शर्मा प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  गुजरात के सूरत में छत पर सोने को लेकर हुए विवाद के बात पिता ने अपनी ही बेटी की 25 बार चाकू से गोदकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. अब इस हत्या का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सूरत पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है. वायरल हुआ सीसीटीवी वीडियो सूरत के कड़ोदरा इलाके का है. हत्या 18 मई 2023 की रात को 11 बजकर 20 मिनट पर की गई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रामानुज नाम के शख्स का छत पर सोने को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हो गया था. घटना का जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है उसमें हत्या का आरोपी रामानुज तंबाकू की डिब्बी से तंबाकू निकाल कर मलता है और फिर खाता है. इसके बाद अपनी कमर से चाकू निकालकर अपनी पत्नी के ऊपर हमला कर देता है. बीच-बचाव में आई बेटी तो कर दी हत्या पिता द्वारा मां पर चाकू से हमला किए जाने के बाद बीच-बचाव के लिए जब बेटी आई तो आरोपी ने उसे भी नहीं छोड़ा. मां को बचाने बीच में आई बेटी चंदा को उसके अपने ही पिता ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. हत्या और हत्या की कोशिश के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार

मोदी जी भगवान को भी समझा सकते हैं, ब्रह्मांड में क्या चल रहा है...', अमेरिका में बोले राहुल गांधी

Image
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को अमेरिका पहुंच गए है और सैन फ्रांसिस्को में उन्होंने भारतीयों को संबोधित किया है। इस दौरान कांग्रेस नेताा ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया है और भारत को लेकर बयान भी दिया है। उन्होंने कहा है कि हाल में ही मैंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा किया है। उन्होंने कहा है कि इस दौरान उन्होंने पाया कि भारत में राजनीति के जो सामान्य टूल थे जैसे रैली और जनसभा, वे अब काम नहीं कर रहे है इसलिए उन्होंने यात्रा किया था। उनके अनुसार, मौजूदा हालात में भारत में राजनीति करना अब आसान नहीं रहा है। यही नहीं अपने संबोधन उन्होंने भाजपा, पीएम मोदी और आरएसएस पर भी निशाना साधा है। पीएम मोदी पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि भारत में कुछ लोग ऐसे है जो यह सोचते है कि वे हर चीज के बारे में सबकुछ जानते है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना सैन फ्रांसिस्को के अपने संबोधन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है और कहा है कि मुझे ऐसा लगता है कि पीएम मोदी हर चीज के बारे में हर कुछ जानते है। राहुल ने आगे कहा है कि वे लोग (प्रधानमंत्री) भगवान से भ

मध्‍य प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों पर अगस्त में होंगी भर्तियां: मुख्यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान

Image
 भोपाल,मप्र में पीएम मित्र पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क के साथ ही ग्लोबल स्किल पार्क शुरू करने का उद्देश्य युवाओं को रोजगार देना है। रोजगार के जोड़ने के लिए युवाओं को हुनर देना भी आवश्यक है। मप्र में लगातार निवेश आ रहा है जिससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आइटीआइ) गोविंदपुरा में मेगा जाब फेयर एवं श्रमिक चौपाल को संबोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने एक क्लिक कर डिजी उड़ान पोर्टल का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवाओं को रोजगार देने के लिए चिंतित रहते हैं इसलिए हर माह रोजगार मेले लगाते हैं। आफर लेटर भी प्रधानमंत्री जी अपने हाथों से देते हैं। मप्र में अगस्त तक एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती का लक्ष्य है। यह पूरा होते ही 50 हजार पदों पर भर्ती शुरू की जाएगी। प्रदेश में चार श्रमोदय विद्यालय खोले गए हैं जिनमें श्रमिकों के बच्चे पढ़ रहे हैं। वहीं 10 नए संभाग

टूटी मूर्तियों की जांच करने एक्सपर्ट लेकर आई कांग्रेस:कहा-हमारी सरकार आने पर जिम्मेदारों पर होगा एक्शन; मंत्री बोले-गंदी राजनीति कर रही कांग्रेस

Image
 उज्जैन के महाकाल लोक में तेज आंधी से उखड़ी मूर्तियों को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने सामने आ गए है। कांग्रेस महाकाल लोक के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है। आंधी से नीचे गिरी मूर्तियों की जांच करने कांग्रेस का दल मंगलवार को महाकाल लोक पहुंचा। कांग्रेस का कहना है कि उनकी सरकार आने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी। जबकि नगरीय प्रशासन और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि महाकाल लोक में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ। कांग्रेस गंदी राजनीति कर रही है। महाकाल लोक में 28 मई को तेज हवा के कारण मूर्तियां गिर गई थी। इस पर मंगलवार को मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा की। महाकाल लोक में 28 मई को तेज हवा के कारण मूर्तियां गिर गई थी। इस पर मंगलवार को मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा की। उज्जैन के महाकाल लोक में तेज आंधी से उखड़ी मूर्तियों को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने सामने आ गए है। कांग्रेस महाकाल लोक के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है। आंधी से नीचे गिरी मूर्तियों की जांच करने कांग्रेस का दल मंगलवार को महाकाल लोक पहुंचा। कांग्रेस का कहना है कि उनकी सरकार आने पर जिम्मेदारो

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हुआ राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन, हिंदी पत्रकारिता के सरोकार और संभावनाएं पर विचार व्यक्त किए विद्वानों ने

Image
  डॉ प्रभु चौधरी  विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला एवं पत्रकारिता और जनसंचार अध्ययनशाला द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी ‘हिंदी पत्रकारिता के सरोकार और संभावनाएं’ विषय पर केंद्रित थी। संगोष्ठी की अध्यक्षता कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी, वरिष्ठ कवि डॉ राजीव शर्मा, इंदौर, कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, डॉ प्रज्ञा थापक, भोपाल, डॉक्टर योगेंद्रनाथ शुक्ला, इंदौर, डॉ मंजू तिवारी, भोपाल, प्रो जगदीश चंद्र शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।  आयोजन को संबोधित करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में भाषा की सजगता बहुत जरूरी है। युवा पीढ़ी इस दिशा में सक्रिय हो। प्रत्यक्ष अवलोकन से पत्रकारिता और साहित्य में प्रामाणिकता आती है। युवाओं द्वारा किए जा रहे शोध समाज में जाने चाहिए। विभिन्न भाषाओं पर कार्य करने से एक दूसरे की संस्कृति को समझने के साथ राष्ट्रीय एकता में वृद्धि होती है। महाराजा व

साक्षी के मर्डर पर गुस्से में बाबा बागेश्वर, बोले- ये देखकर जिसका खून ना खौले वो.

Image
 दिल्ली में साक्षी के मर्डर की हॉरर स्टोरी को लोग लव जिहाद बता रहे हैं। साक्षी की निर्मम हत्या पर हमेशा हिंदू राष्ट्र का झंडा बुलंद करने वाले बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी बयान दिया है। बता दें कि दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में चलती सड़क पर एक सनकी एक नाबालिग हिंदू लड़की पर धारदार चाकू से 21 वार करता है। इतने से भी मन नहीं भरता तो पत्थरों से उस लड़की का सिर कुचल देता है। साक्षी के मर्डर पर बागेश्वर बाबा ने क्या कहा बागेश्वर बाबा ने साक्षी की हत्या पर कहा है कि साक्षी के मर्डर से मैं बहुत दुखी हूं। ये देखकर जिसका खून ना खौले वो जीते जी मर चुका है। बागेश्वर बाबा ने कहा कि लोग हमें कट्टरवादी कहते हैं। लोग हमसे कहते हैं कि हम विवादित बात करते हैं, दंगाइयों की तरह बात करते हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि अपनी बहनों का जब ऐसा हाल देखते हैं तो दुनिया का ऐसा कौनसा भाई होगा जिसका खून ना खौले। और इसको देखकर जिसका खून ना खौले वो जीते जी मर चुका है। इसलिए हम सनातन पर भरोसा करते हैं। इसलिए हम कहते हैं कि हमारा सनातन मारना नहीं सिखाता, बचाना सिखाता है। पुलिस रिमांड में भेज

भोपाल में कल 6 घंटे पॉवर कट:सुभाषनगर, गौतमनगर, रोहित नगर, सलैया, मिसरोद, नारियलखेड़ा में सप्लाई नहीं

Image
राजधानी भोपाल में 31 मई, बुधवार को 15 से ज्यादा इलाकों में 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। इनमें सुभाष नगर, गौतम नगर, रोहित नगर, सलैया, मिसरोद, नारियलखेड़ा, प्रेम नगर, बसंत विहार एवं आसपास के इलाके शामिल हैं। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते बिजली की सप्लाई नहीं होगी। करेगी। इस कारण बिजली की सप्लाई नहीं हो पाएगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इन इलाकों में पड़ेगा असर सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक सुभाष नगर, गौतम नगर, रोहित नगर, सलैया, मिसरोद, नारियलखेड़ा, प्रेम नगर, बसंत विहार, हेमू कलानी, स्कॉय ड्रीम, नीरज नगर, प्रियदर्शनी प्लाजा, रघुनाथ नगर, कम्फर्ट इनक्लेव, फॉरच्यून सिग्नेचर, श्रीराम हाइट्स, स्टार एवेन्यू, अमतास कॉलोनी, जानकी नगर, सीआई कॉलोनी, चाणक्यपुरी, गंगोत्री हाइट्स, सुदामा नगर एवं आसपास के इलाकों में मेंटेनेंस के चलते बिजली की सप्लाई नहीं होगी।

एसआरएल डायग्नोस्टिक्स का नाम बदलकर एजिलस डायग्नोस्टिक्स कर दिया गया है

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  भारत के प्रमुख डायग्नोस्टिक सेंटर्स में से एक, एसआरएल डायग्नोस्टिक्स ने 'एजिलस डायग्नोस्टिक्स' के रूप में रिब्रांडिंग की है। 1995 में स्थापित इस कंपनी ने रीब्रांडिंग की दिशा में पिछले कुछ वर्षों में अपने काम के परिणामस्वरूप, नए नाम के साथ नई पहचान को अपनाने की घोषणा की है। 'एजिलस' लैटिन शब्द से प्रेरित है, जिसका अर्थ 'फुर्तीला' है। यह मरीजों और डॉक्टर्स के साथ विशेषज्ञता, अनुभव और भरोसे की 28 वर्षों की विरासत ही है, जो ग्राहकों की बदलती जरूरतों को देखते हुए, जाँचें करने, श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ डायग्नोसिस करने और नई तकनीक को अपनाने में सक्षम होगी। इस नई पहचान पर बोलते हुए, श्री आनंद के, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, एजिलस डायग्नोस्टिक्स, ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में ब्रांड परिवर्तन के लिए हमारे प्रयासों के तहत, हम इस नई पहचान को अपनाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हमें विश्वास है कि यह कंपनी के आगामी विकास की दिशा को गति प्रदान करेगी। उच्च गुणवत्ता वाली डायग्नोस्टिक देखभाल प्रदान करके, पिछले 28 वर्षों से हम लाखों मरीजों और

नरेश टिकैत की आग्रह पर पहलवानों ने टाला मेडल बहाने का फैसला, गंगा तट पर टिकैत को मेडल सौंपकर वापस लौटे

Image
हरिद्वार। यौन उत्पीड़न के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे पहलवानों ने मेडल बहाने का फैसला टाल दिया है। किसान नेता राकेश टिकैत के आग्रह पर पहलवानों ने ये निर्णय लिया है। साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट नरेश टिकैत को मेडल की पोटली सौंपकर वापस लौट गए हैंl विश्वभर में देश का नाम ऊंचा करने वाले पहलवान अपना मेडल विसर्जित करने मंगलवार शाम हरिद्वार पहुंचे थे। यहां इन पहलवानों ने कहा कि जब सरकार हमारी बात सुनने को और ना ही आरोपी सांसद पर कार्रवाई करने को तैयार है तो ऐसे में देश के लिए जीते ये मेडल हमारे किस काम के। हम इन मेडल को गंगा में बहाने के लिए यहां आए हैं। इस दौरान सभी पहलवान एक दूसरे का हाथ थामे फूट-फूटकर रो रहे थे। इस दौरान गंगा तट का माहौल भावुक कर देने वाला था। अच्छी बात ये रही कि इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पहलवानों को मेडल न फेंकने की गुजारिश की। जब पहलवान नहीं माने तो टिकैत ने उनसे पांच दिन का समय मांगा। टिकैत के काफी मनाने के बाद पहलवानों ने अपने मेडल उन्हें सौंप दिए। टिकैत को मेडल सौंपकर सभी पहलवान वहां

राहुल गांधी के सामने निकल गई ड्राइवर के दिल की बात, फोटो के बाद सामने आया ट्रक वाले सफर का वीडियो

Image
 नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच ट्रक में सफर किया था। इस दौरान उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से बातचीत भी की। ट्रक में बैठे राहुल की तस्वीरें भी सामने आई थी। अब उन्होंने ट्रक ड्राइवरों के साथ हुई बातचीत की क्लिप भी शेयर की है। राहुल अचानक से ट्रक ड्राइवरों के सामने पहुंचे थे। उन्होंने ड्राइवरों के साथ चाय-नाश्ता किया और उनकी परेशानियों को जाना। इसके साथ ही ड्राइवर के कहने पर वो ट्रक में सवार होकर चंडीगढ़ के सफर पर निकल गए। इस सफर के दौरान ड्राइवर ने राहुल से वही सवाल कर लिया, जो कोई भी आम आदमी इतने बड़े नेता से करना चाहता है। ड्राइवर ने राहुल से पूछ लिया कि अगर आपकी सरकार आती है, तो आप हमारे लिए कुछ करेंगे? इसके जवाब में राहुल ने भी कहा कि अगर मौका मिलेगा को जरूर कोशिश करेंगे। आमतौर पर इतने बड़े नेता से कोई भी व्यक्ति ऐसे सवाल करने ने संकुचता है लेकिन ड्राइवर ने अपने दिल की बात राहुल से पूछ ली। ट्रक ड्राइवरों की परेशानियों पर की चर्चा' राहुल गांधी ने ड्राइवरों से पूछा कि आप दिन में कितने घंटे ट्रक चलाते हैं और कितने पैसे मिलते हैं। ड्राइवरों ने बत