Posts

Showing posts from September, 2021

एक ही शायरी पढ़ते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद और नवजोत सिंह सिद्धू का वीडियो वायरल, यूं मजे ले रहे हैं लोग

Image
  ज्योतिरादित्य सिंधिया जितिन प्रसाद और नवजोत सिंह सिद्धू के वायरल वीडियो पर मज़ा लेते हुए लोग कह रहे हैं कि जब सत्ता से दूर हो तो किसी पार्टी में जाना जरूरी है क्योंकि सत्ता में मजे लेते रहना जरूरी है। पंजाब में मचे सियासी घमासान के बीच सोशल मीडिया पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद और नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो सामने आया है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक वीडियो में सिंधिया, जितिन और सिद्धू कांग्रेस में रहते हुए एक ही शायरी को कहते हुए नज़र आ रहे हैं। यह तीनों नेता ही एक ही शायरी पढ़ते हुए कह रहे हैं कि उसूलों पर जब आंच आए तो टकराना ज़रूरी है, अगर जिंदा हो तो जिंदा नज़र आना ज़रूरी है। इस वीडियो को एबीपी न्यूज़ के पत्रकार अभिनव पांडे शेयर करते हुए लिखते हैं कि वैसे वायरल कंटेंट है, मगर वायरल नहीं होना चाहिए। सिंधिया, जितेन के बाद अब सिद्धू के उसूलों पर आंच। उन्होंने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा, वसीम बरेलवी साहब की लाइनों का असली तमाल तो कांग्रेसी नेताओं ने ही किया है। पत्रकार मीनाक्षी जोशी लिखती हैं, वायरल कंटेंट हो तो वायरल होना भी ज़रूरी है।

आज बुजुर्गों के खातों में सरकार भेजेगी पेंशन की दूसरी किस्तेअंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वृद्धावस्था पेंशन में प्रतिमाह 100 रुपए की बढ़ोतरी हुई प्रदेश के 55 लाख से अधिक वृद्धजन हुए लाभान्वित

Image
  लखनऊ, 30 सितंबर 2021  योगी सरकार अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शुक्रवार को प्रदेश के गरीब बुजुर्गों को वृद्धावस्थाई पेंशन की दूसरी तिमाही की किस्त् देने जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस शुक्रवार यानि एक अक्टूेबर को प्रदेश में मनाया जाएगा। ऐसे में मुख्य‍मंत्री योगी आदित्याअनाथ ने गुरुवार को वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्र वृद्धजनों के बैंक खातों में पेंशन की दूसरी किस्त भेजने के निर्देश आला अधिकारियों को दिए। उन्होंरने बैठक में कहा कि पेंशन की यह राशि वृद्धजनों के लिए बड़ा संबल है। इसके भुगतान में कतई देरी न की जाए। समाज कल्याधण विभाग की ओर से 55 लाख 77 हजार से अधिक वृद्धजनों के खातों में पेंशन की धनराैशि भेजी जायेगी । प्रत्येयक बुजुर्ग को तीन माह की पेंशन यानि 1500–1500 रुपए दिए जाएंगे। बता दें कि योगी सरकार ने वृद्धावस्थार पेंशन में 100 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए बुजुर्गों को काफी राहत दी है। प्रदेश के गरीब बुजुर्गों को प्रतिमाह मिलने वाली 400 रुपए की पेंशन में 100 रुपए का इजाफा कर 500 रुपए प्रतिमाह पेंशन राशि की। जिससे इन बुजुर्गों का सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है। बता दें कि 55 ला

राजधानी भोपाल में चलीं दनादन गोलियां : सिक्यूरिटी गार्ड ने की सुपरवाइजर की गोली मारकर हत्या

Image
 भोपाल. राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज दिन दहाड़े एक सिक्यूरिटी सुपरवाइजर की हत्या (Murder) कर दी गयी. उसी के साथी गार्ड ने गोली मारकर हत्या की. किसी पुराने विवाद के कारण गार्ड ने अपने ही सुपरवाइजर को एक के बाद एक कर सीने में दो गोली दाग दीं. सुपरवाइजर की वहीं मौत हो गयी. आरोपी ने अपनी लाइसेंस बारह बोर की बंदूक से गोली चलाई. सुपरवाइजर उसे रोकता रहा लेकिन तब तक तो गोलियां सीने में उतर चुकी थीं और पलक झपकते ही सुपर वाइजर की मौत हो गयी. पुलिस से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक मतृक राजकुमार ठाकुर सर्वोदय सिक्यूरिटी एजेंसी में सुपरवाइजर के रूप में पदस्थ थे. उनकी ड्यूटी निर्माण सदन में थी. उनके साथ महेन्द्र कुमार तिवारी सिक्यूरिटी गार्ड पदस्थ था. महेंद्र कुमार तिवारी मिलिट्री से सेवानिवृत्त है. दोनों के बीच ड्यूटी को लेकर कई दिन से विवाद चल रहा था. आज आरोपी महेंद्र तिवारी गुस्से में निर्माण भवन पहुंचा और राजकुमार ठाकुर को गोली मार दी. राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी. उसके सीने में आरोपी ने दो गोलियां मारीं. ड्यूटी को लेकर चल रहा था विवाद महेंद्र का राजकुमार से ड्यूटी को लेकर विवाद चल रहा

शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (अग्रणी) में एडमिशन से वंचित विद्यार्थियों को यूजी व पीजी कक्षाओं में प्रवेश का अतिरिक्त मौका : नए विद्यार्थी भी करा सकेंगे पंजीयन

Image
01 से 10 अक्टूबर तक महाविद्यालय में ही होंगे प्रतिदिन एडमिशन सागर/ शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (अग्रणी) में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में एडमिशन से वंचित रह गए पंजीकृत विद्यार्थियों को खाली सीटों पर प्रवेश का अतिरिक्त मौका उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिया जा रहा है। जो 01 से 10 अक्टूबर तक चलेगा। इस राउंड के तहत नवीन आवेदकों को भी 8 अक्टूबर तक पंजीयन की सुविधा दी गई है। पंजीकृत विद्यार्थियों को निर्धारित आवेदन भरकर जमा करना होगा जिसके आधार पर चयनित विद्यार्थियों को उसी दिन अपनी एडमिशन फीस जमा करना होगी। एडमिशन फीस जमा नहीं करने पर अगले दिन अन्य दूसरे विद्यार्थी को मौका दिया जाएगा।           उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक तथा शासकीय कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी एस रोहित ने उक्त संबंध में बताया कि शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सागर जिले और संभाग के समस्त महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों बीए बीएससी बीकॉम बीबीए तथा स्नातकोत्तर के एमए एमएससी एमकॉम आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश से वंचित रह गए पंजीकृत छात्र छात्र

गुजसीटोक में वांछित माफिया गिरोहों के दो गुर्गे गिरफ्तार

Image
सूरत. संगठित अपराध व आतंकवाद निरोधक कानून गुजसीटोक के मामलों में फरार चल रहे दो अलग अलग माफिया गिरोहों लालू जालिम गिरोह व विपुल गाजीपरा के दो गुर्गो को क्राइम ब्रांच की अलग अलग टीमों ने उतरप्रदेश व हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने बताया कि बताया कि लंबे हनुमान रोड खारवा चाल निवासी अल्ताफ पटेल (32) हिस्ट्रीशीटर है। वह माफिया विपुल गाजीपरा गिरोह से जुड़ा था। भरूच जिले के वहालु गांव का मूल निवासी अल्ताफ पिछले दो दशक से अपराध जगत में सक्रिय है। उसके खिलाफ सूरत शहर के अलग अलग थानों के अलावा वडोदरा व नवसारी में हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती, रंगदारी, अपहरण व अवैध रूप से हथियार रखने के सोलह मामले दर्ज हो चुके है। लंबे समय से वह गाजीपरा गिरोह के साथ मिल कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पिछले दिनों क्राइम ब्रांच ने विपुल गाजीपरा समेत गिरोह के दस गुर्गो को नामजद कर उनके खिलाफ गुजसीटोक के तहत मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद सभी आरोपी भूमिगत हो गए थे। क्राइम ब्रांच ने मुख्य सूत्रधार गजीपरा समेत सात को अब तक गिरफ्तार कर च

आयुष्मान के तहत किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शीघ्र तैयारी • प्रस्ताव को प्रदेश स्तर पर मिल चुकी है हरी झंडी • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 3 वर्ष हुए पूरे • गंभीर बीमारियों में कैंसर रोगी सर्वाधिक लाभान्वित

Image
  सुनील शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस लखनऊ, 30 सितंबर 2021  आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी को उत्तर प्रदेश में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा देने की तैयारी है। केंद्र सरकार के इस प्रस्ताव पर प्रदेश स्तर की सहमति व्यक्त की जा चुकी है। यह कहना है स्टेट एजेंसी फॉर कम्प्रेहेंसिव हेल्थ एंड इंटिग्रेटेड सर्विसेज (साचिस) की मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह का। साचिस की सीईओ गुरुवार को सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रीसर्च (सीफार) के सहयोग से आयोजित मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत 23 सितंबर वर्ष 2018 को हुई। समय के साथ लोगों में जागरूकता बढ़ी है। इसके चलते प्रदेश में अब तक कुल 8,58,296 लोगों स्वास्थ्य लाभ लिया है। इसमें 57 प्रतिशत यानि 4,89,229 पुरुषों और 43 प्रतिशत यानि 3,69,067 महिलाओं ने अपना इलाज करवाया है। उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारियों की श्रेणी में कैंसर, किडनी रोग हड्डी रोग, हृदय रोग, स्त्री प्रसूती रोग और न्यूरो सर्जरी का इलाज होता है। इस

शिवराज सिंह चौहान के मंत्री का दिग्विजय पर तंज, जहां-जहां संत मट्ठा को जाएं, भैंस-पाड़ा दोउ मर जाएं

Image
 पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भाजपा अपने लिए सत्ता की सीढ़ी मानती रही है। कमल नाथ सरकार की अस्थिरता के समय जब वे विधायकों को मनाने बंगलुरु गए थे, तब कांग्रेस की सरकार गिर गई थी। अब उन्हें अस्थिरता के दौर से गुजर रही राजस्थान सरकार के संकट को सुलझाने के लिए पार्टी ने जयपुर भेजा है। इसे लेकर भाजपा नेता और शिवराज सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि जहां-जहां संत मट्ठा को जाएं, भैंस-पाड़ा दोऊ मर जाएं। दिग्विजय सिंह को लेकर कांग्रेस में भी कई नेता दबी जुबान से असंतुष्ट रहते हैं। उन पर आरोप लगते रहे हैं कि गोवा में 2017 में सरकार बनाने के दावे को पेश करने से उन्होंने ही रोक दिया था। हाल ही में गोवा के एक नेता ने कांग्रेस हाईकमान को लिखे पत्र में भी इस बात का जिक्र किया था राहुल गांधी के नेतृत्व संभालने पर दिग्विजय सिंह कमजोर पड़ गए थे, लेकिन उनके अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने और सोनिया गांधी के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद फिर वे सशक्त हुए थे। हालांकि भाजपा अकसर ही उनके बयानों को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ती रही है और अकसर उसे फायदा भी मिलता दिखा है। 2019 के लोकसभा

कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान- 'अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा', BJP को लेकर किया ये ऐलान

Image
 कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा: अमरिंदर सिंह Punjab Congress Fight: पंजाब में जारी राजनीतिक दंगल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया है कि वह अब कांग्रेस पार्टी में नहीं रहेंगे.  अमरिंदर सिंह का कहना है कि मैंने अपनी स्थिति साफ कर दी है कि वह इस तरह का अपमान नहीं सह सकेंगे, जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया गया है वह ठीक नहीं है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वह अभी बीजेपी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं.  इस बयान के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना ट्वविटर बायो भी बदल लिया. अब उन्होंने सेना के करियर, पंजाब का पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य की सेवा में लगातार काम करने की बात लिखी है.  एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जिस तरह से विधायक दल की बैठक बुलाकर ऐन मौके पर मुझे जानकारी दी गई, मैंने तभी साफ कर दिया था कि मैं पद छोड़ रहा हूं. अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर किसी को मेरे ऊपर विश्वास नहीं है, तो मेरे रहने का क्या फायदा है.  पंजाब में कांग्रेस का ग्

पंजाब में मास्टरस्ट्रोक खेलने की तैयारी, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी समेत दर्जनों नेता अमरिंदर के संपर्क में

Image
 पंजाब कांग्रेस में अभी सियासी तूफान आना बाकी है। आने वाले दिनों बड़े उथल-पुथल की संभावना है। अमित शाह से कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में कयासबाजी तेज कर दी है। पहले कैप्टन ने किसी भी नेता से नहीं मिलने की बात कही और एक दिन बाद अमित शाह से मुलाकात कई मायनों में महत्वपूर्ण है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब से लेकर दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात ने नई अटकलों को जन्म दे दिया है। भाजपा कैप्टन अमरिंदर सिंह के जरिए पंजाब में मास्टरस्ट्रोक खेलने की तैयारी में है और उनके मार्फत सांसद मनीष तिवारी व कपिल सिब्बल से भी दोस्ती का हाथ आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। इसके बाद पंजाब में माझा से लेकर मालवा तक सियासत में खासी उथल-पुथल मचने की प्रबल संभावना दिखने लगी है तो घर की लड़ाई में व्यस्त कांग्रेस की मजबूत सियासी जमीन खिसक कर भाजपा की तरफ जाती दिखाई दे रही है। पंजाब में कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है। उनके निकटवर्ती अधिकारियों को खुड्डे ला

MP के सरकारी अफसर पर लगा छेड़छाड़ का आरोप तो बोले- मैं महिलाओं को बहन मानता हूं

Image
  भोपाल. मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी पर विभाग की ही एक महिला ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने जिला परियोजना समन्वयक पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. महिला की शिकायत पर आरोपी अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण के बाद मामले में जांच आगे बढ़ाई जा सकती है. स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षा केंद्र भोपाल में महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ की शिकायत सामने आई है. शिक्षा केंद्र में ही पदस्थ महिला लिपिक ने जिला परियोजना समन्वयक राजेश बाथम पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. महिला ने शिकायत में कहा है कि आरोपी अधिकारी अश्लील हरकतें करते थे. देर रात तक ऑफिस में रुकने को लेकर दबाव भी बनाया जाता था. कुछ इस तरह की हरकतें भी अधिकारी की तरफ से की गई है, जिन्हें शिकायती पत्र में लिखना सही नहीं है. महिला ने पत्र में लिखा कि जब अधिकारी की अश्लील बातों को मानने से इंकार कर दिया तो परेशान करना शुरू कर दिया गया. स्कूल शिक्षा मंत्री से की शिकायत पीड़ित लिपिक महिला ने स्

*समाजसेवी नवयुवक गायो के सींगो और गले मे पहना रहे पर रेडियम की माला*

Image
  पं सचिन शर्मा पत्रकार मिहोना✍🏻 ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ *लहार नगर में रोज लहूलुहान हो रही गायों को दुर्घटनाओ से बचाने के किए जा रहे प्रयास* ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿ *लहार..लहार नगर में आम रोडों पर घूम रही आवारा और पालतू गायों की रोजाना दुर्घटनाओ की खबरें आम हो गई है,बरसात के चलते गायें अक्शर रोड को अपना आशियाना बना लेती है जिससे रोड पर चलने बाले वाहनों से टकराने से रोज घायल तो हो ही रही है साथ ही उनकी मौतें भी हो रही है,शासन प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण गायों के लिये कोई ठोस कदम नही उठाए जाते है,गायों के घायल होने के कारण लहार नगर के नवयुवको द्वारा पिछले आठ दिन से रोजाना गायों के सींगो पर रेडियम तो लगाए ही जा रहे है साथ मे गायों के गलों में रेडियम की मालाएँ भी पहनाई जा रही है,रेडियम युक्त मालाओ को पहनने से वाहनों को दूर से ही गायें दिखाई दे जाती है जिसे दुर्घटनाओ में कमी आ जाती है, नवयुवक समाजसेवियों द्वारा शासन प्रशासन से भी गुहार लगाई जा रही है कि शासन द्वारा बन कर तैयार हो गई गौशालाओ को चालू कर उनमे गायो की व्यवस्था की जावे तथा जो लोग गायों को पालते है और दूध निकाल कर उन्हें आवारा छोड़ देते है उन पर कानून

वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर किया पलटवार, पीएम मोदी हमारे नेता, आप राहुल गांधी का करें प्रचार

Image
उज्जैनः मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही बीजेपी-कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. नेताओं ने एक दूसरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का कार्यक्रम 25 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलना है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे. उज्जैन पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.  दरअसल, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि बीजेपी प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव के आयोजन के माध्यम से चुनाव प्रचार व आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है. जिसको लेकर उज्जैन में वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. ''पीएम हमारा नेता है हम प्रचार करेंगे तो कांग्रेस को दर्द क्यो हो रहा. कांग्रेस भी राहुल गांधी के नाम पर प्रचार करे कोई नहीं रोकेगा. कमलनाथ कहा हैः वीडी शर्मा  वीडी शर्मा ने कमलनाथ के उपचुनाव को लेकर फाइनल सेमीफाइनल के सवाल पर कहा कि पहले पता लगाया जाए कि कमलनाथ जी कहा है. देश में या विदेश में. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने काम के दम पर उपचुनाव जीतेगी. बीजेपी क

भोपालः ब्राह्मण समाज ने बुलाई महापंचायत, शिवराज सरकार पर लगाए आरोप

Image
  मध्य प्रदेश के सागर जिले में ब्राह्मण समुदाय ने गुरुवार को महापंचायत का ऐलान किया है। मामला एक शख्स के घर तोड़े जाने के विरोधस्वरूप है। उस शख्स पर आरोप है कि उसने बीते 16 सितंबर को अपनी शादीशुदा बेटी का पीछा करने वाले आरोपी को मौत के घाट उतार दिया है। ब्राह्मण समुदाय ने मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की है।  मामले में स्थानीय पुलिस के मुताबिक, 16 सितंबर को सेमरा लहरिया गांव के 25 वर्षीय राहुल यादव को  युवती के परिवार ने कथित तौर पर जिंदा जला दिया था, राहुल पर उस युवती का पीछा करने और उससे मिलने का आरोप है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में युवती भी 60 प्रतिशत झुलस गई थी। उसने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा था कि राहुल उससे प्यार करता था और उसकी मेरे परिवार वालों के साथ हाथापाई हुई। इस दौरान राहुल आग से झुलस गया। पुलिस ने मामले में लड़की के पिता(गांव के पूर्व सरपंच), चाचा, चचेरे भाई सहित परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।  17 सितंबर को मामले में यादव समुदाय के लोगों ने इस घटना पर विरोध प्रकट किया। प्रदेश के शहरी विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह घोषणा की आरोपी के घर को

हज़ारों करोड़ का 'नान घोटाला' फिर से चर्चा में, बढ़ेंगी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें?

Image
 छत्तीसगढ़ में छत्तीस हज़ार करोड़ का कथित नागरिक आपूर्ति निगम यानी नान घोटाला फिर से चर्चा में आ गया है. विपक्ष में रहते हुए भूपेश बघेल ने नान घोटाला को एक बड़ा मुद्दा बनाया था. लेकिन अब भूपेश बघेल पर ही इस कथित घोटाले के मुख्य अभियुक्त आईएएस अफ़सरों को बचाने के गंभीर आरोप लग रहे हैं. ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में हुए राशन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर चल रही जाँच के बाद सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि इस घोटाले की जाँच के लिए भूपेश बघेल के आदेश पर बनाई गई स्पेशल टास्क फ़ोर्स के सदस्यों, मुख्यमंत्री और एक बड़े क़ानून अधिकारी ने, इस घोटाले में नाम आने वाले दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के ख़िलाफ़ कथित तौर पर मामले को कमज़ोर किया है. इस गंभीर आरोप के बाद विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने भूपेश बघेल की सरकार पर चौतरफ़ा हमला बोला है राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी, पत्र लिख कर जिस पीडीएस घोटाले की सीबीआई जाँच और अभियुक्त अधिकारियों को गिरफ़्तार करने की माँग करते थे, आज वही भूपेश बघेल उन्हें बचाने के लि

दमोह में नाराज रहे मुकेश नायक को कमलनाथ ने खंडवा सौंपा, राजकुमार पटेल सह प्रभारी

Image
 भोपाल. मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा  और 3 विधानसभा सीटों के उप चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं. पहले विधानसभा औऱ फिर दमोह उप चुनाव में जीत से उत्साहित कांग्रेस  ने पहले जीत का दावा किया और अब अपने असंतुष्ट साथियों पर भरोसा जता दिया. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इसकी शुरुआत खंडवा सीट से कर दी है. दमोह उपचुनाव के दौरान नाराज रहे मुकेश नायक को खंडवा लोकसभा सीट की जिम्मेदारी दे दी गयी है. उनके साथ अरसे से हाशिए पर पड़े नेता राजकुमार पटेल को सह प्रभारी बनाया गया है. मध्य प्रदेश में 4 सीटों के उपचुनाव की तारीख का ऐलान होते ही कांग्रेस एक्शन में आ गयी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने खंडवा उपचुनाव सीट के लिए बुंदेलखंड के कांग्रेस नेता मुकेश नायक को प्रभारी बनाया है. उनके साथ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को सह प्रभारी नियुक्त किया है. पवई में चुनाव हारे, दमोह में रेस में पिछड़े मुकेश नायक 2018 के विधानसभा चुनाव में पवई सीट से हार गए थे. लेकिन दमोह उपचुनाव में वो टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे. टिकट नहीं मिला तो पार्टी विरोधी बयान देकर सुर्खियों में आ

हम 'जी हुजूर 23' नहीं हैं, मांग उठाते रहेंगे; सोनिया गांधी को लिखे पत्र पर बोले कपिल सिब्बल

Image
 नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर अपनी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। इस सियासी घटना ने कांग्रेस के 'जी-23' को बैठे बिठाए पार्टी के नेतृत्व पर फिर से उंगली उठाने का मौका दे दिया है। इस खेमे में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। अपनी चिट्ठी में उन्होंने कहा, ''हम "जी हुजूर 23" नहीं हैं। यह बहुत स्पष्ट है। हम बात करते रहेंगे। हम अपनी मांगों को दोहराना जारी रखेंगे।'' आपको बता दें कि कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, उन 23 पार्टी नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस अध्यक्ष को एक पत्र लिखा था। उस पत्र में कई संगठनात्मक सुधारों की मांग की गई थी। कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेता राहुल गाांधी पर इशारों में हमला बोलते हुए कहा कि जो उनके करीबी थे, वे भी साथ छोड़कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितिन प्रसाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया और ललितेश त्रिपाठी जैसे बड़े नेता हमें छोड़कर जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में फिलहाल जिस तरह के हालात हैं, उ

सूरत में वृद्धाआश्रम में मानसिक बीमार युवती ने दिया बच्चे को जन्म

Image
डिंडोली क्षेत्र के जनकल्याणकारी वृद्धाश्रम में रहने वाली एक मानसिक रूप से बीमार युवती गर्भवती थी और उसे इलाज के लिए सूरत के नई सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था । जहां 21 साल की युवती ने  बच्चे को जन्म दिया  । नई सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि नेbजच्चा बच्चा स्वस्थ है। डिंडोली क्षेत्र के जनकल्याणकारी वृद्धाश्रम में रहने वाली मानसिक रूप से बीमार 21 वर्षीय युवती को तीन माह पूर्व वन टॉक सेंटर के कार्यकर्ताओं ने मानसिक रूप से बीमार पाया था. जब वह छह महीने की गर्भवती थी तब उसे राजपीपला के स्वाधार वृद्ध आश्रम में रखा गया था। बाद में युवती को सूरत शहर के डिंडोली विस्तार के एक जनकल्याणकारी वृद्धाश्रम ले जाया गया। इस बीच, गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के चलते मंगलवार को नई सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। उसने एक स्वस्थ नवजात बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का वजन साढ़े तीन किलोग्राम है। स्वस्थ बच्चे का जन्म होने पर नए सिविल अस्पताल के स्त्री रोग विभाग के कर्मचारियों द्वारा उसका उचित इलाज किया किया गया । साथ ही लोक कल्याण संस्थान के सागर वावले और अनिलभाई एक अभिभावक के तौर पर युवती

सिब्‍बल, आजाद, तिवारी... सिद्धू के 'आउट' होते ही 'फॉर्म' में लौटे जी-23 के नेता, निशाने पर गांधी परिवार

Image
 नई दिल्‍ली पंजाब कांग्रेस प्रमुख (PCC) के पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्‍तीफा देते ही कांग्रेस के कुछ नेताओं का मनोबल सातवें आसमान पर है। इनमें खासतौर से वो नेता हैं जिन्‍हें सियासी गलियारे में जी-23 के नाम से जाना जाता है। कपिल सिब्‍बल और मनीष तिवारी उन्‍हीं नेताओं में शामिल हैं। पंजाब की सियासी पिच पर ये खुलकर बैटिंग करने के लिए उतर पड़े हैं। दोनों नेताओं ने कांग्रेस को आईना दिखाया है। पंजाब में जब ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस आलाकमान ने सभी निकले दांतों को बैठा लिया है तो मंगलवार को सिद्धू ने बड़ा धमाका किया। उन्‍होंने अचानक पंजाब कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया। इसने पंजाब की सियासत में हलचल मचा दी। उनके फैसले ने राज्य कांग्रेस को गहरे संकट में डाल दिया। हालांकि, सिद्धू ने कहा कि वो पार्टी नहीं छोड़ेंगे। चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से अपने कैबिनेट सहयोगियों को विभागों के आवंटन की घोषणा के एक घंटे से भी कम समय में सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस्तीफे का ऐलान किया था। वह विभागों के आवंटन और महाधिवक्ता समेत अहम पदों पर नियुक्तियों से नाखुश थे। फिर बुधवार को सिद्धू ने वीडियो क्लिप

भोपाल मै रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म:आर्थिक तंगी की बात कहकर महिला को होटल में बुलाया, गिरवी रखने के लिए गहने लिए, फिर गलत काम किया

Image
  भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में रहने वाली महिला के साथ उसकी बहन के नंदोई ने होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं महिला के आरोपी ने गहने भी हड़प लिए। पति से संबंधों की जानकारी देने की धमकी देकर महिला का वह शोषण करता रहा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। एमपी नगर पुलिस के मुताबिक, नीम वाली गली जहांगीराबाद निवासी 29 वर्षीय पीड़िता गृहणी है। उसका पति कपड़े के शो-रूम में नौकरी करता है। उसने पुलिस को बताया कि वर्ष 2012 में उसकी शादी हुई थी। उसकी सात साल की बेटी है। वर्ष 2019 में इंदौर में विवाह समारोह के दौरान उसकी मुलाकात चचेरी बहन के नंदोई रितेश कुशवाह से हुई थी। दोनों के बीच वहीं काफी देर बातचीत हुई, रिश्तेदारी होने के कारण दोनों ने मोबाइल नंबर भी एक्सचेंज कर लिए। बाद में दोनों फेसबुक पर चैटिंग के जरिए बातचीत करने लगे। इसी दौरान आरोपी ने महिला का विश्वास जीत लिया। उसे आर्थिक तंगी की बात बताकर मिलने को राजी किया। पीड़िता से आरोपी ने मदद मांगी। इस पर वह मदद के लिए राजी हो गई। आरोपी ने उससे पैसे की मांग कर दी। महिला ने बताया कि उसके पास नग

सपा विधायक अबरार अहमद के बिगड़े बोल, `ब्राह्मण-क्षत्रिय चोर हैं, हमें नहीं चाहिए इनका वोट

Image
  सुल्तानपुर में इसौली सीट से सपा विधायक अबरार अहमद का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में जहां ब्राह्मण-क्षत्रिय को चोर बता डाला। यह भी कहा है कि उन्हें इनका वोट नहीं चाहिए। विधायक के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। मामले में बीजेपी नेता और इसौली से अबरार के विरुद्ध ताल ठोक चुके ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी ने कोतवाली नगर में सपा विधायक के खिलाफ तहरीर दी है। समाजवादी पार्टी के विधायक अबरार अहमद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ब्राह्मण और क्षत्रिय जाति के मतदाताओं को 'चोट्टा' बोल रहे हैं। अबरार अहमद कह रहे हैं कि चुनाव जीतने के लिए उन्हें ब्राह्मणों और क्षत्रियों के वोट की जरूरत नहीं है, उनके बिना भी वह जीत सकते हैं। मुसलमानों को बताया वास्तविक वोटर्स सपा विधायक कह रहे हैं कि मुसलमान ही उनके वास्तविक वोटर्स हैं। मैं जब सड़कों पर चलता हूं तो लोग हाथ उठाकर मेरा अभिवादन करते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं, जो यादवों और मुस्लिमों को उनके जाति और धर्म से संबोधित करते हैं। हमें ऐसे लोगों का वोट नहीं चाहिए। हमें जिनके वोट की जरूरत है, उनका मत हमें मिलता है। मैं

BJP में शामिल होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह? अमित शाह से मिलने उनके घर पहुंचे

Image
 पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे हैं। आपको बता दें कि कैप्टन दो दिवसीय दौरे पर कल दिल्ली पहुंचे है। सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन ने अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं। उनके भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व द्वारा अपमान की बात कहकर सीएम पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा था कि भविष्य के लिए उनके पास सभी विकल्प खुले हैं। हालांकि उन्होंने अपने सहयोगियों से चर्चा करने के बाद फैसला लेने की बात कही थी। पंजाब से लेकर दिल्ली के सियासी गलियारों में कैप्टन के बीजपे में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। मंगलवार को सिद्धू ने दिया PCC प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा आपको बता दें कि मंगलवार को आज पंजाब कांग्रेस में बड़ी सियासी घटना हुई। नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से नाराजगी के बाद सिद्धू ने ऐसा कदम उठाया। उधर, सिद्धू और अमरिंदर के बीच झगड़

बेगमगंज थाने से 302 का आरोपी हुआ फरार

Image
  कमलेश सिंह राजपूत (रायसेन) प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल    रायसेन-302 का आरोपी बेगमगंज थाने से हुआ फरार।अपने ही सगे भाई की हत्या के जुर्म में बंद था आरोपी।देवनगर (देहगांव ) थाने के ग्राम सलेहपुर का था पूरा मामला।पुलिस की कार्यशैली पर फिर उठे सवाल।आरोपी को जेल से क्यों बुलाया था थाने,ये बड़ा सवाल।क्या आरोपी को पहले से ही भगाने का किया था पुलिस ने इंतजाम।आरोपी राजकुमार की उम्र 23 साल।वर्ष 2020 में आरोपी भागमल दरोई की हत्या के मामले मैं था जेल में बंद।आज ही तीन आरोपियों को सुनाई थी हत्या के मामले में कोर्ट ने सजा। तीन आरोपियों में से सिर्फ राजकुमार को ही क्यों लाया गया था थाने?पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल की कार्यशैली पर फिर उठे सवाल।बेगमगंज थाना प्रभारी इंद्राज सिंह अभी तक थाने से है गायब।फोन तक नहीं उठा रहे थाना प्रभारी इंद्राज सिंह।बताया जा रहा है कि स्थानीय विधायक के कार्यक्रम में व्यस्त हैं थाना प्रभारी।हत्या का आरोपी इतनी आसानी से थाने से कैसे हुआ फरार?देहगांव थाने में हुआ था आरोपी के ऊपर हत्या का मामला दर्ज।

भारतीय जनता पार्टी मंडल नगर बरेली एवं ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 20 दिवसीय सेवा एवं समर्पण के कार्यक्रम के रूप में मनाया गया

Image
  राजेंद्र रजपूत रायसेन,सेवा ही समर्पण के नमो उपवन  कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मंडल नगर बरेली एवं ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी  के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 20 दिवसीय सेवा एवं समर्पण के कार्यक्रम के रूप में मनाया गया  , जिसमें 29 सितंबर दिन बुधवार  को उदयपुरा विधानसभा के पूर्व विधायक श्री रामकिशन   पटेल  के नेतृत्व में 71 पोधो का गोल्डन सिटी किनगी रोड  बरेली में पौधारोपण नमो उपवन गार्डन में किया है जिसमें भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

निर्दलीय विधायक क्यों ज्वाइन नहीं कर सकते राजनीतिक पार्टी? क्या है दल-बदल विरोधी कानून

Image
28 सितंबर को कन्हैया ने तो कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी, लेकिन मेवाणी ने कांग्रेस की औपचारिक सदस्यता नहीं ली थी। इसके पीछे का कारण दल-बदल विरोधी कानून ही था। 28 सितंबर को कन्हैया कुमार और गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी के कांग्रेस का हाथ थामने के बाद राजनीतिक गलियारों में तमाम तरह की चर्चाएं हैं। इन चर्चाओं का एक अहम हिस्सा निर्दलीय विधायकों के लिए दल-बदल विरोधी कानून भी हैदरअसल 28 सितंबर को कन्हैया ने तो कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी, लेकिन मेवाणी ने कांग्रेस की औपचारिक सदस्यता नहीं ली थी। इसके पीछे मेवाणी ने तर्क दिया था कि वह कांग्रेस की विचारधारा के साथ हैं लेकिन अभी अगर उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की तो वे विधायक पद पर नहीं रह पाएंगे क्योंकि वह निर्दलीय चुनकर आए हैं। बता दें कि संविधान की दसवीं अनुसूची, जिसे दल-बदल विरोधी कानून के रूप में जाना जाता है, उन परिस्थितियों की ओर इंगित करती है, जिसके तहत अगर कोई विधायक राजनीतिक दल बदलता है तो उस पर कार्रवाई हो सकती है। इसके तहत अगर कोई निर्दलीय विधायक चुनाव के बाद किसी पार्टी में शामिल होता है, तो उस पर कार्रवाई होती है। एक सांसद

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कन्हैया कुमार को लेकर कसा तंज-गटर से निकले और नाले में जाकर गिरे ।

Image
  नई दिल्ली. जेएनयू के पूर्व छात्रसंध अध्यक्ष कन्हैया कुमार के कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर करने पर भाजपा हमलावर है। भाजपा के नेता लगातार कन्हैया और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। भाजपा के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय से जब कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कोई अगर गटर ने निकले और नाले में जाकर गिरे तो उसके प्रति बस सहानुभूति हो सकती है। भारत विरोधी विचारधारा वाले कांग्रेस में ही शामिल होंगे' भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "यह स्वाभाविक और स्पष्ट है कि कांग्रेस उन सभी लोगों की पहली पसंद होगी जिनकी विचारधारा भारत विरोधी है।" उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की विभाजनकारी और भारत विरोधी विचारधारा है और इसलिए वह कन्हैया कुमार जैसे नेताओं का स्वागत कर रही है। भाटिया ने कहा, "कांग्रेस पार्टी, उसका नेतृत्व और उसकी विचारधारा भारत विरोधी और विभाजनकारी ताकतों का पर्याय बन गई है और इसलिए वह कन्हैया कुमार जैसे नेताओं का स्वागत कर रही है। कांग्रेस बचेगी, तभी देश बचेगा- कन्हैया मंगलवार को कांग्रेस में

गुलाब’ के बाद अब ‘शाहीन’ बरपाएगा कहर, नए तूफान से महाराष्ट्र और गुजरात को IMD ने किया अलर्ट

Image
 चक्रवाती तूफ़ान ‘गुलाब’ (Gulab Cyclone) का कहर अभी थमा भी नहीं है कि एक नए चक्रवाती तूफान ‘शाहीन’ (Shaheen Cyclone) की आशंका ने लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी है. यह तूफान खास तौर से महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्र तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए चिंता का सबब बन रहा है. इसकी वजह यह है कि ‘शाहीन’ नाम का चक्रवाती तूफान अरब सागर (Arabian Sea) में तैयार होने वाला है और यह महाराष्ट्र और गुजरात के समुद्री किनारे वाले इलाकों में अपना असर दिखाएगा. फिलहाल महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ ने तबाही लाई है. ‘गुलाब’ तूफान अब निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में बदल गया है. यह सरक कर छत्तीसगढ़ और ओड़िशा के दक्षिणी इलाकों में पहुंचा हुआ है. इस कम दाब का क्षेत्र तैयार होने की वजह से सोमवार से ही महाराष्ट्र के कई इलाकों में मूसलाधार से अति मूसलाधार बरसात हो रही है. सिर्फ मराठवाडा क्षेत्र की बात करें तो यहां 10 लोगों की जानें गई हैं. कई मवेशी बह गए हैं, दुकानें बह गई हैं गुलाब (Gulab) ने ढाया कहर, शाहीन (Shaheen) का क्या होगा असर? मराठवाडा और विदर्भ क्षेत्र के जिलों में गुलाब के कहर का खौफ़ना

बेंगलुरु में हुआ कोरोना विस्फोट, एक ही स्कूल के 60 स्टूडेंट्स पॉजिटिव; मचा हड़कंप

Image
 कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना का भयंकर विस्फोट हुआ है। बेंगलुरु में इलेक्ट्रॉनिक सिटी के एक आवासीय स्कूल के कम से कम 60 स्टूडेंट्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे हड़कंप मच गया है। इन कोरोना पॉजिटिव छात्रों में से एक छात्र को तेज बुखार था, जिसका लेडी कर्जन और बॉरिंग अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि एक अन्य को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। हालांकि, कोरोना के इस विस्फोट के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है। श्री चैतन्य गर्ल्स रेसिडेंशियल स्कूल के बाकी बचे छात्राओं को स्कूल परिसर में ही एक आइसोलेशन सुविधा में क्वारंटाइन किया गया है। ये सभी असिंप्टोमेटिक हैं। नगर निकाय के अधिकारियों ने कहा कि एक निजी स्वास्थ्य सुविधा के कर्मचारी उनकी देखभाल कर रहे हैं। स्कूल अब बंद कर दिया गया है और 20 अक्टूबर या उसके बाद फिर से खुल सकता है। दरअसल, स्कूल ने 5 सितंबर को सीनियर स्टूडेंट्स के लिए क्लास को फिजिकली शुरू किया था। 22 शिक्षकों समेत 57 पूरी तरह से वैक्सीन ले चुके कर्मचारियों और और 485 छात्रों के साथ स्कूल दोबारा खुला था, मगर 26 सितंबर को बेल्लारी से आई एक छात्रा में बुखार, उल्टी और

नवजोत सिंह सिद्धू के नखरे नहीं सहेगी कांग्रेस, आलाकमान ने बातचीत बंद की; विकल्प पर हो रहा विचार

Image
 पंजाब में सियासी घमासान के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से इस्तीफा देना इस बार नवजोत सिंह सिद्धू को महंगा पड़ सकता है। सूत्रों की मानें, तो पार्टी आलाकमान सिद्धू के रवैये से बेहद नाराज है और इसको लेकर अब तक दोनों पक्ष में कोई बातचीत नहीं हुई है। माना जा रहा है कि पार्टी सिद्धू को नहीं मनाएगी। इतना ही नहीं पार्टी ने पंजाब में नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए मंथन भी शुरू हो गया है। इस दौड़ में रवनीत सिंह बिट्टू का नाम सबसे आगे चल रहा है।  कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू के इस्तीफे से कांग्रेस आलाकमान नाराज है और उनके खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जा सकता है। इतना ही नहीं पार्टी नेतृत्व ने सिद्धू से अब तक बात भी नहीं की है। हालांकि, सिद्धू का इस्तीफा भी स्वीकार नहीं किया गया है। कहा जा रहा था कि पंजाब प्रभारी हरीश रावत बुधवार को चंडीगढ़ जाएंगे लेकिन फिलहाल उनका दौरान भी टल गया है, जिसके बाद यह स्पष्ट है कि इस बार कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से हुई किरकिरी को बर्दाश्त नहीं करेगी।  पार्टी सूत्रों की माने तो सिद्धू का इस्तीफा स्वीकार नहीं कर कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व उन्हें समय देना चाहता है लेकिन

गलत तरीके से ज़मीन का आवंटन, कलकत्ता हाई कोर्ट ने सौरभ गांगुली पर लगाया जुर्माना

Image
  कोर्ट ने कहा कि बेशक गांगुली ने क्रिकेट में देश के लिए बड़ी उपलब्धियां अर्जित की है, और देश हमेशा अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहता है, लेकिन जब कानून की बात आती है, तो हमारी संवैधानिक योजना यह है कि सभी लोग समान हैं और कोई भी विशिष्ट होने का दावा नहीं कर सकता है कलकत्ता उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले में पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HIDCO) की ओर से एक शैक्षणिक संस्थान की स्थापना के लिए भूमि आवंटन को रद कर दिया। उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की खंडपीठ ने आवंटन प्रक्रिया के दौरान हिडको के आचरण पर कड़ी आपत्ति जताई। कोर्ट ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि गांगुली शर्तों को निर्धारित करने में सक्षम थे। कहा कि यह ऐसा मामला नहीं है जहां राज्य अपनी संपत्ति से निपट रहा है। उसे उचित प्रक्रिया का पालन करना चाहिए था। इससे यह पता चलता है कि प्रामाणिकता की जांच किए बिना आवंटन करने की प्रक्रिया अपनाई गई है।कोर्ट ने कहा कि गांगुली सिस्टम के साथ खेलने में सक्षम

सीएम शिवराज के ओएसडी आनंद शर्मा ने दिया इस्तीफा, यह हो सकती है वजह!

Image
 भोपालः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी आनंद शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. खास बात यह है कि सीएम के ओएसडी आनंद शर्मा का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है. आनंद शर्मा सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं. वह मध्य प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर और कमिश्नर भी रह चुके हैं. वह सीएम शिवराज के भरोसेमंद अफसरों में से एक माने जाते हैं.  कई जिलों के कलेक्टर रह चुके हैं आनंद शर्मा  बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी आनंद शर्मा के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं. वह सागर और उज्जैन संभाग के कमिश्नर रह चुके हैं. इसके अलावा शर्मा राजगढ़ और विदिशा जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें सीएम का ओएसडी नियुक्त किया गया था. आज शाम उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है. खास बात यह है कि सरकार ने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर भी कर लिया सीएम शिवराज के हैं भरोसेमं दरअसल, आनंद शर्मा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेहद भरोसेमंद अफसरों में से एक माने जाते हैं. इसलिए प्रदेश में होने वाले उपचुनावों का ऐलान होने के बाद

बनते ही हिलने लगी चन्नी सरकार, सिद्धू के बाद कैबिनेट मंत्री रजिया ने दिया इस्तीफा

Image
 पंजाब में सियासी संकट गहराता जा रहा है सिद्धू के बाद रजिया सुल्ताना का इस्तीफा पंजाब में सियासी संकट गहराता जा रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू के बाद अब कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद रजिया सुल्ताना ने सोनिया और राहुल गांधी का आभार जताया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ काम करने की बात कही है.। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू उसूलों वाले इंसान है. रजिया सुल्तान पूर्व IPS अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी हैं. मोहम्मद मुस्तफा सिद्धू के सलाहकार हैं. पंजाब में एक दिन में दो बड़े इस्तीफे से खलबली मच गई है. । इधर, पंजाब कांग्रेस के महासचिव योगिंदर ढींगरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा है. कहा जा रहा है कि परगट सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है. परगट सिंह पंजाब खेल शिक्षा युवा मामलों के मंत्री हैं.। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर हर किसी को चौंका दिया. सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजी अपनी चिट्ठी में कहा कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते