Posts

Showing posts from March, 2024

खनिज विभाग ने तोड़ा गत आठ वर्षो का रिकार्ड

Image
   सत्य नारायण सेन  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस शाजापुर     खनिज विभाग शाजापुर द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई क्षेत्रों में रिकार्ड तोड़ उपलब्धियां प्राप्त की गयी है जिला खनिज अधिकारी श्री आरिफ खान ने एक ओर जिले का खनिज राजस्व लक्ष्य वर्ष 2016 से पूर्ण नही हो रहा था, वह इस वर्ष सफलता पूर्वक 800 लाख रूपये के विरूद्व 814 लाख रूपये प्राप्त कर 101.75 प्रतिशत की प्राप्ति की       कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन में मात्र लक्ष्य की ही प्राप्ति नही हुई अपितु खनिजों के अवैध परिवहन पर की गयी कार्यवाही में किये गये अर्थदंड की वसूली में गत दस वर्षों का रिकार्ड तोड़ा वित्तीय वर्ष में खनिजों के अवैध परिवहन के 163 प्रकरण दर्ज कर लगभग एक करोड (96.06) की वसूली की गयी। इसी प्रकार विभाग की टीम ने खनिजों के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही में गत तीन वर्षो की तुलना में सर्वाधिक अर्थदंड कर 13.57 लाख रूपये की वसूली की गयी। यही नही के खनिजों के अवैध भंडारण पर भी कार्यवाही में विभाग पीछे नही रहा एवं गत चार वर्षो में जप्त भंडारण पर सर्वाधिक राशि 1.83 लाख रूपये की वसूली की गयी      जिला शाजापुर की इस उपलब्

शराब ठेके नीलामी के दौरान सस्ती दारू में जनता बेहोश,आचार संहिता की धज्जियां उड़ी

Image
 सत्य नारायण सेन  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस शाजापुर  शाजापुर,मामला दरअसल मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले का है। मार्च माह की अंतिम दिनांक में कई लोग शराब के नशे में सड़क पर बेहोश हालत में तथा एक महिला नेशनल हाईवे पर भी शराब में धुत्त पड़ी मिली।यह सीन आप शाजापुर के बस स्टैंड के शराब ठेके का देख रहे हैं जो की रामवीर सिकरवार व उनके सहयोगी पार्टनर के द्वारा यहां पर ठेका वर्षों से संचालित किया जा रहा है। किंतु अब शराब ठेके भोपाल की कंपनी द्वारा संचालित किए जाएंगे।शाजापुर जिले के अधिकांश ठेकों पर बारिश होने के बाद भी लावारिस जैसे पड़े लोग ऐसे भारत की कल्पना कभी नहीं की थी सरकार ने *मामला 31 मार्च 2024 का है* घटना दरअसल शराब पीकर रोड पर बेहोश हालत में ठेके के सामने ही युवक जो लेटा हुआ है। इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में प्रशासन ऐसे मामलों में क्यों बोना बना रहता है। एक तरफ आबकारी अपनी कार्रवाइयों में लिप्त है ।वहीं दूसरी ओर शहर में ऐसी हालत में लोग शराब के हालत में बेहोश हालत में पड़े मिले आबकारी विभाग केवल आचार संहिता लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए केवल फॉर्मेलिटी निभाने में लगी हु

दिग्विजय सिंह ने EVM से चुनाव रोकने का फॉर्मूला बताया,मतपत्र से मतदान की तैयारी में जुटे कांग्रेस नेता

Image
  मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह रविवार को आगर-मालवा जिले को दौरे पर रहे. इस दौरान एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता से सवाल पूछा. सवाल EVM या बैलेट पेपर को लेकर था. उन्होंने कहा- आप सब बैलेट पेपर से लोकसभा चुनाव कराना चाहते हैं या मशीन से? जो लोग मशीन के पक्ष में हैं वे अपना हाथ उठाएं. कांग्रेस प्रत्याशी के इस सवाल पर कुछ लोगों ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें मशीनें पसंद नहीं हैं राजगढ़. मध्यप्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा कि वह 400 लोगों से नामांकन दाखिल कराने का प्रयास कर रहे हैं ताकि चुनाव मतपत्र से हो. सिंह ने यह बात सुसनेर के कचनारिया गांव में एक नुक्कड़ सभा के दौरान लोगों से यह पूछने के बाद कही कि वे क्या चाहते हैं, चुनाव ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) से या मतपत्र से हो. मतपत्र से चुनाव के नारे लगा रही भीड़ से सिंह ने कहा कि ‘इसके (मतपत्र से चुनाव) लिए एक ही रास्ता है. अगर 400 उम्मीदवार नामांकन पत्र भरें. मैं इसके लिए तैयारी कर रहा हूं. सामान्य

सिंधिया के चुनावी मैदान में उतरीं पत्नी प्रियदर्शनी राजे, कहा- पॉलिटिकल बात मत कीजिए

Image
  मध्य प्रदेश के गुना-शिवपुरी (Guna) संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर अब उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे (Priyadarshini Raje Scindia) और बेटा महाआर्यमन भी जनता के बीच जाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट मांगेंगे. प्रियदर्शिनी राजे आज रविवार (31 मार्च) और आर्यमान 6-9 अप्रैल तक गुना-शिवपुरी दौरे पर रहेंगे.केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया रविवार को ग्वालियर पहुंची। महारानी प्रियदर्शिनी राजे गुना में सिंधिया के लिए प्रचार करेंगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत को लेकर प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया बोली कि आप लोग क्षेत्र पर रहते हैं, मैं आपसे ही पूछना चाहती हूं, कि आप बताइए क्या माहौल है। कांग्रेस के यादव कार्ड को लेकर कहां कि यह पॉलिटिकल बात मत कीजिए मजे की बात कीजिए मौसम अच्छा है। बता दें कि 2019 के चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया और उनके बेटे महा आर्यमन सिंधिया ने भी चुनाव प्रचार किया था। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

सेवा भारती महावीर मंडल का होली मिलन समारोह हर्षोल्लास से आंनद धाम मे मनाया गया।

Image
 प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल  भोपाल:दिनांक 31/03/2024 दिन रविवार शाम4:30 बजे से सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। अतिथियों द्वारा सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित करके पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई।बस्तियों में चलने वाले संस्कार केन्द्रों में पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं निरीक्षिकाओं , वैभव श्री, निबेदिता भारती किशोर भारती, भजन मंडली की दीदियों की उपस्थिति में होली मिलन समारोह मनाया गया।  समारोह के मुख्य अतिथि श्री डा अजय शंकर मेहता मुख्य वक्ता श्री रामेंद्र सिंह जी राष्ट्रीय सदस्य सेवा भारती, अध्यक्षता श्री मति गायत्री अग्रवाल वरिष्ठ समाज सेवी, विशिष्ठ अतिथि श्री यदुवीर सिंह चौहान शासकीय ठेकेदार, महावीर मंडल के अध्यक्ष श्री त्रिलोकी अग्रवाल जी मंचासीन रहे। सचिव सत्येंद्र साहू ने स्वागत भाषण को संबोधित करते हुए कहा कि महावीर मंडल में 80सेवा बस्तियां है जिनमे 35संस्कार केंद्र निवेदिता भारती किशोर भारती वैभव श्री भजन मंडली के द्वारा सेवा कार्य चल रहे है बाकि शेष बस्तियो में भी आप सभी के सहयोग से कार्य युक्त किया जाएगा। सभी मंचासिन अतिथियों का धन्यवा

इंदौर में मकान मालिक की हैवानियत, छात्रा और युवक को निर्वस्त्र कर नचाया, कुत्ते के पट्टे से पिटाई भी करवाई

Image
  इंदौर। शहर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में मकान मालिक की हैवानियत सामने आई है। नशे में धुत आरोपित ने छात्रा और उसके दोस्त को निर्वस्त्र किया फिर जबरन फिल्मी गानों पर डांस करवाया। आरोपित ने दोनों की श्वान के पट्टे से पिटाई भी करवाई। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपितों पर पाॅक्सो एक्ट, छेड़छाड़ और मारपीट का प्रकरण दर्ज हुआ है। घटना शहर के नंदानगर की है। सीधी जिले की 17 वर्षीय छात्रा इंदौर में किराए के मकान में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। कुछ दिन पहले ही पढ़ाई पूरी होने पर वह घर जाने की तैयारी कर रही थी। शुक्रवार को उसने पीथमपुर में रहने वाले दोस्त से बात की और कहा कि रूम पर रखा चावल, अनाज ले जाएं। शाम करीब चार बजे छात्रा का दोस्त नंदानगर स्थित रूम पर आ गया। रात को दोनों खाना खाकर बात कर ही रहे थे कि करीब 11 बजे मकान मालिक कपिल आ गया। वह जबरदस्ती छात्रा के रूम में घुसा और मारपीट करने लगा। दोनों को निर्वस्त्र किया और मोबाइल पर तेज आवाज में गाने बजाए। आरोपित बीयर पीने लगा और छात्रा व युवक से डांस करवाया। कपिल ने बेटे (नाबालिग) को भी बुलाया और श्वान के पट्टे से पिट

CM मोहन यादव ने कांग्रेस नेत्री को दिलाई भाजपा की सदस्यता : केजरीवाल को बताया झूठ बोलने वाला नेता

Image
    CM Mohan Yadav Umaria Visit: उमरिया जिले में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का दौरा हुआ है। जहां कई बड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिसके बाद डॉक्टर मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया एवं उनसे भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने की बात कही है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल एक झूठ बोलने वाले नेता हैं। उन्होंने कहा था कि हम सुरक्षा नहीं लेंगे और आगे बढ़कर उन्होंने सुरक्षा भी ले ली है। सरकारी बंगला नहीं लेने की बात कही थी और बाद में सरकारी आवास भी लिया और करोड़ों रुपए उसे आवास के पुनर्निर्माण में खर्च भी कर दिए।  चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शहडोल लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं सांसद हिमाद्री सिंह के पक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को जनमत तैयार करने के लिए कहा है। अधिक से अधिक मतों से जीतने की अपील की है। चुनावी सभा में भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा सहित पूर्व मंत्री एवं मानपुर विधायक मीना सिंह, विधायक

क्राउड फंडिग के लिए सड़क पर उतरे जीतू पटवारी, 1 वोट के साथ मांगा 1 नोट - आर्थिक तंगी से जूझ रही कांग्रेस

Image
 भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव चंदा एकत्रित कर चुनाव लड़ेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में उन्होंने भोपाल के न्यू मार्केट क्षेत्र से आज एक वोट-एक नोट अभियान के तहत भोपाल में लोगों से चंदा जमा किया.  बीजेपी ने डर दिखाकर उगाए करोड़ों कांग्रेस प्रदेश प्रदेश जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में कहा था कि 'न खाऊंगा और न खाने दूंगा. उन्होंने कहा कि था कि स्विस बैंक में कांग्रेस का काला धन है और यदि वह आएगा तो 15-15 लाख रुपए लोगों के खाते में आएगा. अब आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस के खातों को सीज कर दिया गया है. राजनीतिक दलों को आर्थिक रूप से कमजोर किए जाने का काम किया जा रहा है. जबकि बीजेपी ने बॉड के नाम पर करोड़ों रुपए डर दिखाकर उगाए हैं. विभिन्न सरकारी एजेंसियों से कई कंपनियों, फर्मों पर दवाब बनाया और फिर करोड़ों का चंदा लिया.वहीं कांग्रेस अपने खातों से पैसे न निकाल सके. इसके लिए खातों को सीज कर दिया गया है. इसलिए अब हम जनता के बीच पहुंच रहे हैं. उनसे एक वोट और एक नोट की अपील की जा रही है.

खरवई पुलिस ने चेकिंग के दौरान बनाए 5 वाहनों के चालान

Image
  अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन लोकसभा चुनाव के तहत पुलिस प्रशासन प्रत्येक वाहनों की सघन जांच पड़ताल कर रही है जांच के चलते रायसेन जिले में कई स्थानों पर लाखों रुपए भी जप्त किए गए हैं चेकिंग अभियान आज खरवई पुलिस द्वारा किया गया इसमें छह वाहनों के चालान किए गए पुलिस चौकी प्रभारी राम सिंह ठाकुर ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तहत जांच पड़ताल की जा रही है वाहनों को रोककर चेकिंग की जा रही है यातायात पुलिस द्वारा रविवार को भोपाल मार्ग पर स्थित खरवई एसएसटी चेकिंग पॉइंट आदर्श वाहनों की जांच पड़ताल की गई। जिसमें आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर जुर्माना भी लगाया है इनसे कुछ वाहनों पर नंबर प्लेट नहीं थी राजनीतिक पार्टी संबंधित चिन्ह वाहन पर लगे थे काली फिल्म लगी थी ऐसे वाहनों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है कल भी जिले के मांगरोल एसएसटी चेकिंग पॉइंट पर एक कर से 6 लाख रुपए जब्त किए गए थे

पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 01 से 03 अप्रैल तक

Image
  अरूण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस    रायसेन जिले में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 01 अप्रैल, 02 अप्रैल तथा 03 अप्रैल को प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय के निर्धारित स्थल पर आयोजित किया जाएगा प्रशिक्षण 01 अप्रैल से 03 अप्रैल तक दो पालियों में प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किया जाएगा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 7217 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा यह प्रशिक्षण बाड़ी विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बरेली में, बेगमगंज विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय बेगमगंज में तथा गैरतगंज विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय गैरतगंज में औबेदुल्लागंज विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय वीर सावरकर महाविद्यालय औबेदुल्लागंज में सांची विकासखण्ड अंतर्गत स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय रायसेन में सिलवानी विकासखण्ड अंतर्गत पीएमश्री शासकीय कन्या उ.मा.वि. सिलवानी और उदयपुरा विकासख

वीसी के माध्यम से की लोकसभा निर्वाचन गतिविधियों की समीक्षा अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश कलेक्टर दुबे

Image
  अरूण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस   रायसेन कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अरविंद दुबे द्वारा जिले में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 हेतु की जा रही कार्यवाहियों को विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए उन्होंने कहा कि जिले में उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में शामिल है, जहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है कलेक्टर श्री दुबे ने वीसी के माध्यम से उदयपुरा विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री संतोष मुग्दल से निर्वाचन कार्यवाहियों की जानकारी लेते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए कलेक्टर श्री दुबे ने सांची सिलवानी और भोजपुर विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों से विधानसभा क्षेत्रों में सम्पादित की जा रहीं निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नियुक्त प्रेक्षकों के आगमन के आगमन पर चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं के निर्द

लोकतंत्र की यही पहचान शत्-प्रतिशत हो मतदान.: स्वीप गतिविधि के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां संचालित कर दिया जा रहा मतदाता जागरूकता का संदेश

Image
सचिन शर्मा  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस   महिलाओं से की 07 मई को मतदान करने की अपील लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् रंगोली बनाकर, मेंहदी प्रतियोगिता, जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। साथ ही महिला मतदाताओं से की 07 मई 2024 को मतदान करने की अपील की गई। महिला मतदाताओं को मताधिकार, मतदान की अहमियत समझाने और लोकतंत्र में अपने मत के महत्व को समझाने के लिए रंगोली बनाकर, मेंहदी प्रतियोगिता, दीवार लेखन, जागरूकता रैली के माध्यम से बताया गया। विधानसभा गोहद में महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रंगोली, मेंहदी प्रतियोगता तथा विधानसभा लहार के सेक्टर असवार में मतदान करने एवं मतदाता जागरूकता शपथ, विधानसभा क्षेत्र भिण्ड के कुशवाह कॉलोनी में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया और मतदान के महत्व को समझाया गया।

कांग्रेस समेत विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी,भ्रष्टाचार पर कार्रवाई से भड़क रहे विपक्षी, जनता की एक एक पाई देना होगा हिसाब । नरेंद्र मोदी

Image
  सुनील शर्मा   प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस मेरठ । 2014 और 2019 के बाद लगातार तीसरी बार पीएम मोदी ने मेरठ से चुनावी कैंपेन की शुरुआत की। मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस समेत विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा  लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने मेरठ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। मंच से इंडी गठबंधन को आड़े हाथ लेते हुए कहा, मेरा भारत मेरा परिवार है। इन लोगों से डरने वाला नहीं। पीएम मोदी ने कहा, देश को भ्रष्टाचारियों से बचाने के लिए जो कदम उठाए जा रहे हैं वो आगे भी जारी रहेंगे। इसी के चलते आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट तक से जमानत नहीं मिल रही है। भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई से विपक्ष बौखलाया हुआ है। पीएम मोदी ने कहा, भ्रष्टाचारियों पर एक्शन के बाद पूरे देश में बिस्तर से नोटों के ढेर निकल रहे हैं, कहीं दीवारों से नोटों के ढेर निकल रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, नमो ड्रोन दीदी योजना गांव में बहनों का भाग्य बदलने जा रही है। इसके तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को आधुनिम ड्रोन दिए जा रहे हैं। ये ड्रोन हमारी खे

बुलडोजर एक्शन :उज्जैन में प्रसाद नहीं खरीदने पर परिवार को पीटा, 9 श्रद्धालु घायल, 25 दुकानों पर चला बुलडोजर

Image
  प्रसाद नहीं खरीदा.. तो सुप्रीम कोर्ट के वकील का सिर फोड़ा: उज्जैन में मुंबई की फैमिली से मारपीट, महिला के बाल खींचे; दुकानों पर चला बुलडोजर सुप्रीम_कोर्ट के वकील और उनके परिवार पर हमला, गाड़ी में जबरन प्रसाद फेंककर मांग रहे थे पैसे, कलेक्टर के निर्देश पर आज सभी दुकानों को किया गया ध्वस्त, उज्जैन में बाबा काल भैरव के दर्शन करने सुप्रीम कोर्ट के वकील अमरदीप अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. यहां कालभैरव मंदिर के बाहर सुप्रीम कोर्ट के वकील और उनके परिवार के साथ मारपीट की गई. गुंड़ों ने वकील का सिर फोड़ दिया, परिवार और बच्चियों से छेड़खानी भी की. वहीं पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लेते हुए 25 दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया.  विवाद की वजह दरअसल परिवार की सदस्य शेजल भट्टाचार्य ने बताया कि, मैं और मेरे परिवार ने बाबा महाकाल के दर्शन के बाद बाबा काल भैरव मंदिर के दर्शन को गए थे. मंदिर के बाहर पार्किंग में जहां हमनें गाड़ी लगाई थी, वहां फूल-प्रसादी बेचने वालो ने जबरदस्ती हमें फूल प्रसादी देने की कोशिश की. फूल-प्रसादी बेचने वालों का कहना था कि यहां गाड़ी लगाई तो यहीं से प्रसाद लेना पड़ेगा. जब हमने प

जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी ने पूजा है', मेरठ में चुनावी अभियान का आगाज कर बोले PM मोदी

Image
  मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मोदी ने पहली चुनावी जनसभा को संबोधित किया। 2019 लोकसभा चुनाव में भी मोदी ने मेरठ से ही चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। भारत माता की जय, आप सबको राम-राम, मेरठ की ये धरती क्रांति और क्रांतिवीरों की धरती है, के साथ मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत की। मोदी ने कहा कि इस धरती पर बाबा औघड़धाम और उनका आशीर्वाद है। इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिए हैं। हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है। मैं चौधरी साहब को आदर पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जिसे किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी ने पूजा' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं गरीबी से तपकर यहां पहुंचा है. इसलिए हर गरीब का दुख और पीड़ा, तकलीफ मैं भलीभांति समझता हूं. हमने गरीबों के लिए योजनाएं बनाईं. इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक की आयुष्मान योजना बनाई, हमारी सरकार 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है. जिसे किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी ने पूजा है.  'मेरठ से मेरा खास कनेक्शन है' मोदी ने कहा कि मेरठ की धरती के साथ ही मेरा कुछ अलग ही रिश्ता है। 2014 और 2019 में मैंने अपने चुन

आईपीएल के मैच फिक्सिंग की भांति भाजपा लोकसभा चुनाव को फिक्स करने की फिराक में है। राहुल गांधी

Image
    सुनील शर्मा   प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस अबकी बार भाजपा सत्ता में आई तो भारत का संविधान खत्म हो जाएगा ।राहुल गांधी दिल्ली: INDIA गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "...आज कल IPL के मैच चल रहे हैं... आप सबने मैच फिक्सिंग शब्द सुना है...जब बेइमानी से एम्पायर पर दबाव डालकर, खिलाड़ियों को खरीदकर मैच जीता जाता है... हमारे सामने लोकसभा का चुनाव है... हमारी टीम में से मैच शुरू होने से पहले दो खिलाड़ियों को गिरफ्तार करके अंदर कर दिया गया... पीएम मोदी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। ये जो उनका 400 पार का नारा है वो बिना मैच फिक्सिंग के 80 पार नहीं हो सकता है... कांग्रेस पार्टी विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है। हमारे सभी बैंक अकाउंट बंद कर दिए गए हैं। चुनाव के बीच में देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के बैंक अकाउंट बंद कर दिए... हमारे सारे संसाधनों को बंद कर दिया गया। ये कैसा चुनाव हो रहा है?... नेताओं को जेल में डाला जाता है... ये मैचफिक्सिंग करने की कोशिश की जा रही है... ये मैचफिक्सिंग पीएम मोदी और हिंदुस्तान के 3-4 सबसे

CM मोहन यादव नकुलनाथ आदिवासी समाज से माफी मांगें :विधायक कमलेश शाह को गाली देना उचित नहीं

Image
  कमलेश शाह राज परिवार के सदस्य हैं. अब हमारे परिवार में शामिल हो गए हैं. उनको गद्दार, बिकाऊ कहना और गाली देना.. मैं इसे किसी भी दृष्टि से उचित नहीं मानता. - नकुलनाथ द्वारा आदिवासी समाज के ऐसे नेता को गाली देना, ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें उनसे और उनके पूरे समाज से क्षमा मांगना चाहिए. - छिंदवाड़ा में कमलनाथ जी की स्थिति बहुत गड़बड़ है. ये वो गड़बड़ी के प्रमाण हैं कि ये किसी समाज को नहीं जानते और किसी के बारे में कुछ भी बोल देते हैं. अपमान कर देते हैं राजनीति में इससे किसी की छवि नहीं बनती है. भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़कर भाजपा में आने का सिलसिला जारी है। वहीं अब इसको लेकर मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भाजपा की कार्यप्रणाली की तारीफ की है।सीएम मोहन यादव ने कहा कि ‘भाजपा में कांग्रेस पार्टी की बड़ी संख्या में लोग आकर सुकून महसूस करते हैं, राजनीतिक दृष्टि से काम करने के लिए एक सकारात्मक तरीके से कार्य करने की प्रणाली सभी को आकर्षित करती है।’ उन्‍होंने कहा कि उनके ध्‍यान में आया है कि कमल नाथ जी के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्‍याशी नकुल नाथ न

तेजस्वी ने फिल्मस्टार गोविंदा का गाना गाकर कसा पीएम पर तंज, कहा- तुम तो धोखेबाज हो -Video : बीजेपी ने किया पलटवार

Image
  रामलीला मैदान में इंडिया ब्लॉक की रैली के आयोजन में विपक्ष के सभी नेता एकजुट दिखाई दिये. इस दौरान आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए फिल्मस्टार गोविंदा के गाने को अपने शब्द देकर गाया. तेजस्वी यादव ने मूवी 'साजन चले ससुराल ' के गाने ' तुम तो धोखेबाज हो ' गाना गाया. जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसा. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि यह लड़ाई 'बीजेपी बनाम लोकतंत्र' है. "ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) भारतीय गठबंधन का हिस्सा है, थी और रहेगी। यह बीजेपी बनाम लोकतंत्र की लड़ाई है। यह लड़ाई मोदी की गारंटी के लिए है, जिसकी शून्य वारंटी है। जब बात आती है तो शून्य वारंटी मूल्य वृद्धि, नौकरियां और आपके संस्थानों की सुरक्षा, ”टीएमसी नेता ने कहा। दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई रैली में नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और इंडिया ब्लॉक के अन्य नेता मौजूद थे. इस भव्य रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, समाजवादी

मानस भवन भोपाल में कुशवाह समाज का परिचय सम्मेलन संपन्न,समाज की स्मारिका का भी किया गया विमोचन

Image
  भोपाल,प्रांतीय कुशवाह समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन   मानस भवन श्यामला हिल्स में आयोजित किया गया ।  समाज संगठन के संरक्षक नारायण सिंह कुशवाह ने बताया कि सम्मेलन की स्मारिका का विमोचन भी किया गया । सम्मेलन में कई प्रदेशों से आए लोग शामिल हुए.

मंत्री के बेटे का उत्पात, दंपती को पीटा: बेटे का फेवर लेने थाने पहुंच गए थे मंत्री शिवाजी पटेल,

Image
 भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान नरेंद्र पटेल ने गुलमोहर इलाके में एक दंपती से मारपीट कर दी। मामला शाहपुरा थाने पहुंचा तो मंत्री पुत्र ने यहां पुलिसकर्मियों से भी विवाद किया। मामले को बढ़ता देख रात 10.30 बजे राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे। मंत्री के थाने पहुंचने के बाद 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। जिन लोगों के साथ मारपीट हुई है, उनका देर रात मेडिकल कराया गया। अभी मामले की जांच जारी है। घटना भोपाल के शाहपुरा में शनिवार रात की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाने में मंत्री का बेटा पुलिसकर्मियों से भी धौंस दिखाने लगा। अभिज्ञान और उसके दोस्त पुलिस वालों से अभद्रता करने लगे। पुलिस ने सख्ती करते हुए उन्हें फटकार लगाई। इस बात की जानकारी लगते ही मंत्री पटेल अपने समर्थकों और पार्षदों के साथ शनिवार रात 10.30 बजे शाहपुरा थाने पहुंच गए। नाराज पिता ने आला अधिकारियों से पुलिस के रवैये की शिकायत की। पूरे घटनाक्रम से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सामने आया

राजसत्ता की अधिष्ठात्री मां बंगलामुखी के दरबार मे पहुंचे दिग्विजय सिंह,अनुष्ठान कर चुनाव में सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा।

Image
  दिग्विजय सिंह ने बगलामुखी मंदिर पहुंच कर किए दर्शन , मां का आशीर्वाद लेकर बजायँगे चुनावी बिगुल  दिग्विजय सिंह  वादा निभाओ पदयात्रा की शुरूआत करेंगे। नलखेड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इस बार लोकसभा चुनाव में राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से मैदान में हैं। राजगढ़ फतह के लिए पूर्व सीएम ने आज से 'वादा निभाओ पदयात्रा' की शुरुआत की है। यात्रा पर निकलने से पहले सिंह में राजसत्ता और शत्रु नाश की अधिष्ठात्री देवी मां बगलामुखी का आशीर्वाद लिया। रविवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सुसनेर विधानसभा में स्थित नलखेड़ा सिद्ध शक्तिपीठ पहुंचे। माता बगलामुखी का यह मंदिर मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा कस्बे में लखुन्दर नदी के किनारे स्थित है। यह मन्दिर तीन मुखों वाली त्रिशक्ति बगलामुखी देवी को समर्पित है। यहां सिंह ने बगलामुखी माता की विशेष अनुष्ठान कर चुनाव में सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। सिंह इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में हवन करते नजर आए।  मान्यता है कि द्वापर युग में इस मंदिर की स्थापना महाभारत में विजय के उद्देश्य से भगवान कृष्ण

नकुलनाथ ने कमलेश शाह को कहा गद्दार और बिकाऊ:छिंदवाड़ा में चुनावी सभा में जनता से कहा- आप उन्हें कभी माफ मत करना

Image
  पार्टी बदलने वाले विधायक पर नकुल नाथ का हमला कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुए विधायक को बताया बिकाऊ कमलेश शाह ने कल ही जॉइन की थी बीजेपी Lok Sabha Chunav: छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ लोकसभा चुनाव को लेकर अटैकिंग मोड में आ गए हैं. इस दौरान उन्होंने पार्टी के विरोधी नेताओं पर जमकर हमला बोला है. सांसद नकुल नाथ ने एक सभा के दौरान बीजेपी जॉइन करने वाले कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है. बता दें कल ही कांग्रेस के टिकट से 3 बार विधायक रहे कमलेश शाह के बीजेपी जॉइन की थी. इसी को लेकर नकुल नाथ ने उनपर हमला बोला है.    ‘आपका नेता तो बिकाऊ और गद्दार निकला’ छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के छिंदी गांव में एक चुनावी सभा (Lok Sabha Chunav) के दौरान नकुल नाथ ने जमकर हमला बोला. कमलेश शाह के बीजेपी जॉाइन करने पर कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने कहा कि आपके चुने हुए विधायक बिकाऊ भी निकले और गद्दार भी निकले. क्या आप लोग उन्हें माफ कर करेंगे? बता दें कांग्रेस विधायक कमलेश शाह पिछले कुछ माह से पार्टी के चुनाव अभियान से भी दूर थे इस दौरान उन्होंने रैलियों और सभाओं से भी दूरी बनाई हुई थी.    नकुल नाथ ने किया अपमान: कमलेश

महामाया चौक पर कई वर्षों बाद हुआ मूर्ख सम्मेलन

Image
  अरूण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन रंग पंचमी के अवसर पर कई वर्षों बाद आज हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में मूर्ख सम्मेलन आयोजन किया गया जिसके मुख्य रूप से मूर्खराज बने कन्हैया लाल सुरमा भाजपा के वरिष्ठ नेता जिन्हें फूलों की वह नींबू के माला पहनकर मूर्ख सम्मेलन का आयोजन प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य रूप से नगर के वरिष्ठ पत्रकार नागरिक उपस्थित रहे जहां पर गुलाल उड़ा कर रंग पंचमी का मूर्ख सम्मेलन आयोजित हुआ एवं हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कृष्ण मोहन चतुर्वेदी कई पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जमुना सेन राज कुमार यादव अशोक सोनी राजकिशोर सोनी मनोज अग्रवाल राजेंद्र राठौड़ अनिल चौरसिया संघर्ष शर्मा हरीश मिश्रा बारेलाल सूर्यवंशी अरुण कुमार शेंडे राजू महेश्वरी राजेंद्र राठौड़ नगर के समस्त व्यापारी गण वह वरिष्ठ लोग मौजूद रहे ओर मूर्ख सम्मेलन का आनंद उठाया

नगर के गौशाला प्रांगण के कृष्ण मंदिर में 2 क्विंटल फूलों से रंग पंचमी पर खेली गई होली

Image
 अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन वार्ड नंबर 1 नरापुरा स्थित गौशाला के प्रांगण में कृष्ण मंदिर पर माहेश्वरी समाज के द्वारा वह गौशाला समिति के मुख्य पदाधिकारी के द्वारा यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है यहां पर फूलों की होली के साथ महिलाओं के भजन कीर्तन के साथ कृष्ण भगवान को आरती के उपरांत फूलों की होली खेली जाती है जिसमें करीबन दो कुंटल फूलों से रंग पंचमी का त्योहार आयोजित हुआ ओर फागुन गीत कुछ कलाकारों के द्वारा नृत्य भी किया गया वह फूलों से रंग पंचमी का त्यौहार बड़े ही शांति और सौहार्द से बनाया गया जिसमें एक दूसरे को गुलाल लगाकर वह गले मिलकर शुभकामनाओं के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ

8 से 10 बीघा खेत में लगी आग सैकड़ो कुंटल गेहूं जलकर हुआ राख, नहीं लगा हंड्रेड डायल को फोन ट्रैक्टर चला चला कर बुझाई किसानों ने आग, नहीं है बमोरी ब्लॉक में फायर ब्रिगेड की सुविधा

Image
अभिनय मोरे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  गुना।गुना जिले की बमोरी विधानसभा क्षेत्र के किशनगढ़ गांव में 8 से 10 बीघा खेत में अचानक आग लग गई। जिससे सैकड़ो कुंटल गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बमोरी विधानसभा क्षेत्र के बमोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशनपुरा गांव में अलग-अलग किसान के खेतों मैं आग लग गई। जिसमें कुमार सिंह की दो बीघा, एवं जुबान सिंह की पांच बीघा, सहित रमेश किसान की दो बीघा खेत में आग लग गई। जिसमें गेहूं की फसल खड़ी हुई थी। तीनों किसान की मिलाकर लगभग 9 से 10 बीघा खेत में आग लगी। आग लगने की सूचना डायल हंड्रेड को किसानों ने देना चाही तो डायल हंड्रेड का फोन नहीं लगा। किसानों ने खेतों में ट्रैक्टर चला कर आग पर काबू करने की कोशिश की। जब तक फसल जलकर राख में बदल गई थी। वही आग लगने का कारण बिजली के तारों में स्पार्किंग होना बताया जा रहा है। वहीं यदि बमोरी ब्लॉक की बात की जाए तो समय-समय पर कांग्रेस और भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने विकसित किया है, मंत्री भी रहे हैं। शासन में परंतु वर्षों बीतने के बाद भी सरकारें आई और गई। विधायक भी आते-जाते बने रहे। वही अपने आप को परिवा

मुख्तार के भाई अफजाल से भिड़ीं गाजीपुर डीएम, VIDEO हुआ वायरल, बोलीं- सब पर होगी कार्रवाई

Image
  यूपी का माफिया-डॉन मुख्तार अंसारी मिट्टी में दफ्न हो चुका है लेकिन उसे सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के दौरान डीएम और मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी के बीच तीखी बहस हो गई. ये बहस कब्रिस्तान के अंदर ज्यादा लोगों को ले जाने की मांग को लेकर हुई. इस पर डीएम ने उन्हें कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी. Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान उसके भाई और सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) और गाजीपुर की डीएम के बीच कथित तौर पर इस बात पर बहस हो गई कि कब्रिस्तान में कौन जा सकता है. मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिये गाजीपुर और आस-पास के इलाकों से हजारों लोग जुट गए थे. पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक यह बहस तब हुई, जब जिला प्रशासन ने कथित तौर पर भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास में कुछ लोगों को मुख्तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी देने के लिए कब्रिस्तान में प्रवेश करने से रोक दिया. डीएम और अफजाल अंसारी की हुई बहस बता दें कि मुख्तार अंसारी की गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से बांदा में मृत्यु हो गई थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें अफजाल अंसारी यह कह

रंग पंचमी पर जमकर उड़ा गुलाल... गाजे बाजे के साथ निकली गैर, हजारों की संख्याओं में युवाओं ने लिया हिस्सा

Image
  सत्य नारायण सेन  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस शाजापुर  शाजापुर शहर में पांच दिनों तक होली पर्व मनाने की परंपरा सालों से चली आ रही है। रंगों के पर्व होली का समापन शनिवार को रंगपंचमी के साथ हुआ। सुबह से ही शहरवासी रंगों से सराबोर होकर टोलियों के रूप में घूमते दिखाई देने लगे थे। जिन्हें जो भी जहां मिला उसे अपने संग शामिल कर लिया और जमकर रंग लगाने से नहीं चुके।  जिससे शहर की हर गली और सड़क रंग पंचमी के रंगों से रंगीं हुई नजर आ रही थी। वैसे सभी कोहोली से ज्यादा रंग पंचमी का इंतजार हमेशा बना रहता है और शनिवार कोहर मोहल्ले और कॉलोनी मेंयुवक यूतियों और महिलाओं पर रंग और गुलाल जमकर चढ़ा।ढोल ढमाको के साथ हुरियारो की टोली जगह-जगह सुबह से ही नजर आने लगी थी। सबसे ज्यादा बच्चे और युवाओं में रंग पंचमी का रंग जमकर चढ़ा। शाजापुर के चौक बाजार और बस स्टैंड पर जमकर होली खेली गई।इसके अलावा आजाद होली उत्सव समिति द्वारा एक गैर भी निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में युवक और बच्चे शामिल हुए। इस मौके परगैर में शामिल बंद और ढोलकी थाप पर युवक जमकर नृत्य करते हुए चल रहे थे।रमजान और रंग पंचमी पर्व को देखते हुए पु

कमलनाथ की भी बढ़ेंगी मुश्किलें,कांग्रेस से 2500 करोड़ तक वसूल सकता है IT विभाग

Image
  लोकसभा चुनाव नजदीक है और देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस समय कई चुनौतियों से गुजर रही है। एक तरफ इंडिया गठबंधन में कई जगह अगर उसे सीटों को लेकर समझौता करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ आयकर विभाग के लगातार आ रहे नोटिस की वजह से भी उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। कांग्रेस जरूर आरोप लगा रही है कि साजिश के तहत पार्टी को चुनाव से ठीक पहले फंसाया जा रहा है, लेकिन दूसरी तरफ आयकर के पास पर्याप्त सबूत भी मौजूद हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि आयकर विभाग कांग्रेस से कम से कम 2500 करोड़ तक वसूल सकता है। असल में आयकर विभाग का तर्क है कि 2013 से 2019 के बीच में कांग्रेस को कम से क 626 करोड़ कैश में मिले हैं। अब आरोप ये है कि क्योंकि टैक्स नहीं दिया गया, ऐसे में आयकर अब नियमों के हिसाब से वसूली करने वाला है। असल में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अप्रैल 2019 में कई ठिकानों पर सर्च किया था, तब दो कंपनियों से जुड़ी कैश रिजिप्ट मिली थीं- एक कंपनी का नाम तो Megha Engineering था तो वहीं दूसरी कंपनी तो कमलनाथ की करीबी बताई गई। जांच में पता ये चला है कि पूर्व सीएम कमलनाथ से जुड़ी हुई जो कंपनी है, उससे जो भी पै

पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की तबीयत बिगड़ी, होली मिलन समारोह के दौरान अचानक चक्कर खाकर गिरे

Image
  ग्वालियर: Anup Mishra’s health deteriorated भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के होली मिलन समारोह के दौरान अचानक चक्कर खाकर गिर गए। जिसके बाद आनन फानन में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर तत्काल उन्हें अपनी गाड़ी से पास के ही निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री अनुप मिश्रा आज ग्वालियर के मेला मैदान परिसर स्थित राजबाग गार्डन में आयोजित भाजपा के होली मिलन समारोह में पहुंचे हुए थे। इसी दौरान वो बेहोश होकर गिर गए। ​जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

करीला धाम मैं सीएम मोहन यादव ने किए दर्शन, यहां देवी सीता के साथ होती है लव-कुश की पूजा

Image
  सत्यनारायण सेन  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रंग पंचमी के पावन अवसर पर आज अशोकनगर जिले में स्थित करीला धाम के जानकी माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। करीला धाम मां जानकी मंदिर मेला रंगपंचमी महोत्सव में लाखों लोग मां जानकी के दर्शन किए. अशोकनगर के करीला धाम में रंगपंचमी के मौके पर ऐतिहासिक मेले में अब तक करीब 10 लाख लोग माता सीता के दर्शन कर चुके हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शनिवार शाम करीब साढ़े 5 बजे करीला पहुंचे। उन्होंने माता सीता की पूजा-आरती की एवं प्रदेश वासियों के सुख की कामना की.  करीला धाम में रंगपंचमी के अवसर लगने वाला तीन दिवसीय मेला शुक्रवार से प्रारंभ हो गया। पहले दिन करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में पहुंचकर मन्नतें मांगी और मां के दर्शन किए। इस मेले में रंगपंचमी के दिन सर्वाधिक श्रद्धालु उमड़ते हैं। शनिवार को रंगपंचमी के अवसर पर करीब 20 लाख श्रद्धालुओं के करीला आने का अनुमान देखते हुए प्रशासन ने व्यवस्थाएं की हैं। करीला तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की तुलना में वाहन

मांगरोल एसएसटी चेक प्वाइंट पर 06 लाख रु जप्त

Image
  अरुण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  जिले में मांगरोल स्थित स्थैतिक निगरानी चौकी पर आज दोपहर 03 बजे एफएसटी एसएसटी टीम द्वारा जांच के दौरान आबिद खान पिता रऊफ ख़ान निवासी बाड़ी से 06 लाख रु जप्त किए गए। आबिद द्वारा उक्त राशि को साडिया से बरेली की ओर किया सेल्टोस गाड़ी MP04CY6001 में ले जाया जा रहा था आबिद खान द्वारा राशि के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दिए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है उपरोक्त कार्यवाही नायब तहसीलदार श्री जयपाल साह उईके सब इंस्पेक्टर थाना बरेली श्री भदौरिया एवं एसएसटी टीम मांगरोल द्वारा की गई

व्यय प्रेक्षक मीना ने दिगवाड और बोरास एसएसटी चेकपोस्ट का किया निरीक्षण बरेली में आयोजित बैठक में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए

Image
  अरूण कुमार शेंडे  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  रायसेन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 140 उदयपुरा के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईएएस  मीना कुमारी मीना द्वारा विधानसभा क्षेत्र 140 उदयपुरा अंतर्गत बनाए गए SST चेकपोस्ट दिगवाड़ कुटनासिर चौराहा तहसील बाड़ी एवं बौरास उदयपुरा रोड तहसील उदयपुरा का निरीक्षण किया गया उन्होंने पंजी का अवलोकन किया और एसएसटी दलों से वाहनों की जांच अभी तक की गई कार्यवाही आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए पूरी सजगता और मुस्तैदी से दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए  तत्पश्चात उन्होंने तहसील कार्यालय सभाकक्ष बरेली में समस्त FST, VVT, VST, व्यय लेखांकन दल एवं CVigil टीमों की मीटिंग ली। जिसमे सभी टीमो को लोकसभा निर्वाचन के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए गए व्यय प्रेक्षक सुश्री मीना कुमारी मीना ने सभी टीमों द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री संतोष मुदगल द्वारा PPT के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र की समस्त जानकारी का प्रजेंटेशन दिया गया इस दौरान तहसीलदार श्री अम्बर पंथी SDOP श्री सुरेश कुमार द

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट, गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट कटा

Image
  बीजेपी ने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी आठवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के 11 प्रत्याशियों का नाम शामिल है. लिस्ट में भरतरी मेहताब का नाम भी शामिल है. मेहताब दो दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए हैं. पार्टी ने पंजाब की पटियाला लोकसभा सीट से परनीत कौर को टिकट दिया है. परनीत कौर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं.  कुल 9 प्रत्याशियों का पार्टी ने ऐलान किया है। बड़ी बात ये है कि गुरादसपुर से सनी देओल का टिकट काट दिया गया है।

चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास ने किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

Image
 इस वक्त चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. लोजपा रामविलास के उम्मीदवारों में चिराग पासवान, अरुण भारती, वीणा देवी, शांभवी चौधरी और राजेश वर्मा का नाम शामिल है. चिराग पासवान की पार्टी ने वैशाली से वीणा देवी, समस्तीपुर से बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी और खगड़िया सीट से राजेश वर्मा को टिकट देने की घोषणा की है. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बता दें, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति रामविलास को लोकसभा में पांच सीटें मिली है, जिसमें से हाजीपुर से खुद चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगे जबकि जमुई से उनके बहनोई अरुण भारती चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया सीट पर अलग-अलग नामों की चर्चा थी. लेकिन, अब चिराग पासवान की पार्टी ने सारे संस्पेंस को खत्म करते हुए वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया सीट पर भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर

अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर इस अभियान को आगे बढ़ाया जाए, शिथिलता बरतने पर होगी कार्यवाही-जिलाधिकारी

Image
  सुनील शर्मा   प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस क्षेत्र में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, फाॅगिंग व शुद्ध पेयजल आपूर्ति से जुड़े कार्य युद्धस्तर पर चलाए जाएं-जिलाधिकारी        उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में 01 से 30 अप्रैल 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 से 30 अप्रैल 2024 के मध्य दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी समयबद्ध ढंग से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संचारी व विषाणु जनित रोगों के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुडे़ मामलों की आशंका को देखते हुए जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 01 से 30 अप्रैल 2024 तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 01 अप्रैल से पहले संचारी रोग नियंत्र

2 अप्रैल से दलहन,तिलहन की होगी खरीद, पीसीफ नैफेड को दी जिम्मेदारी

Image
  सुनील शर्मा  प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  जिलाधिकारी ने 02 अप्रैल से दलहन व तिलहन के क्रय किये जाने हेतु पीसीफ, पीसीयू व नैफैड को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 02 अप्रैल से दलहन व तिलहन की खरीदारी शुरू होगी, इसके लिए जनपद में पांच क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, पीसीफ के उरई कालपी मंडी, पीसीयू के दो केंद्र उरई मंडी व नैफैड के एक केंद्र जालौन मंडी में बनाए गए हैं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्रय केन्द्रों पर चना 5440 रुपए, मसूर 6425 रुपए व सरसों 5650 रुपए प्रति कुन्तल निर्धारित हैं। किसानों को इन फसलों का उचित मूल्य दिलाने हेतु उन्हें क्रय केंद्र पर बेचने हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि अभी से ही किसानों से संपर्क कर प्रोत्साहित करें जिससे किसानों को उचित मुनाफा मिल सके। उन्होंने कहा कि 02 अप्रैल को समस्त क्रय केन्द्रों का स्वंय के द्वारा व आदि अधिकारियों द्वारा उद्धघाटन संबंधित क्रय केंद्र द्वारा कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित्र है कि बिचौलिया सक्रिय न होने पाए, किसानों की फसल सीधे ली जाए। इसमें किसी भी प्रकार की