Posts

Showing posts from September, 2023

टीआई बोले- बच्ची की चीखों ने झकझोर दिया, बच्ची का जीवन को अंधकार से बचाने गोद लेने का निर्णय लिया

Image
उज्जैन में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी। सतना से आई 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ। आरोपी ने न केवल उसकी इज्जत को तार-तार किया, बल्कि कपड़े भी फाड़ दिए। चीथड़ों में लिपटी बच्ची ढाई घंटे तक उज्जैन की सड़कों पर मदद की गुहार करती रही। कोई सामने नहीं आया। तब आचार्य राहुल शर्मा ने उसकी मदद की। पुलिस को सूचना दी और अस्पताल भिजवाया।  इस मामले में उज्जैन के महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने एक मिसाल पेश की है। उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता को गोद लेने की बात कही है। अमर उजाला ने उनसे बातचीत की और इस फैसले को लेकर उनका मन टटोला। उन्होंने कहा कि बच्ची के बारे में जब पता चला तो वह भयावह था। मन में इस बात को लेकर भूचाल मचा था कि नाबालिग के साथ ऐसा वहशीपन कौन कर सकता है? उसे जल्द से जल्द कानून के शिकंजे में होना चाहिए। अजय वर्मा ने कहा कि बच्ची की चीखों ने मुझे झकझोर कर रख दिया। उसके चीखने और रुदन की आवाज से मेरा मन बार-बार विचलित हो रहा था। तब मैंने यह संकल्प लिया कि मैं इस इस बच्ची को संरक्षण प्रदान करूंगा। आरोपी को पकड़ने के बाद मैंने जब बच्ची को गोद लेने की बात वरिष्ठ अधिकारियों

आम लोगों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, अक्टूबर की पहली तारीख को बदल जाएंगे ये नियम

Image
  नई दिल्लीः अब रविवार से अक्टूबर महीने का आगाज हो जा जाएगा, जो मौसम परिवर्तन का लिहाज से ही नहीं काम धाम के हिसाब से काफी मायने वाला साबित होने जा रहा है। महीने के शुरू में ही कई ऐसे बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ने जा रहा है। आगामी महीने से विदेशोी शेयरों और म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने और क्रिप्टोकरेंसी आपके निवेश पर टीसीएस पर बनाए गए नियम भी लागू होने संभव माने जा रहे हैं। दूसरी ओर अक्टूबर महीमें ही फेस्टिव सीजन का आगाज जाएगा, जो आपके जेब खर्च के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण होगी। इसके साथ ही जरूरी कार्यों के लिए जन्म प्रमाण पत्र एक जरूरी कागज भी बन जाएगा। आप जरूरी बातें जानने के लिए हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़ लें, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगीn । पड़ता है। बीते तीन साल अप्रैल, जून और अगस्त में रेपोर्ट में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं इस बार रेपो रेट में परिवर्तन की बहुत कम संभावना है। आरबीआई देगा यह बड़ा अपडेट बैंकों में 2000 के नोट बदलने और जमा करने के लिए आज आखिरी दिन था। आरबीआई अब कल यानी एक अक्टूबर को 2000 के नोट पर ताजा अपडे

पहले हाथ दबाया, विरोध किया तो कंधा दबाकर हंसने लगे... BJP MP सतीश गौतम MLA मुक्ता राजा का वीडियो हुआ वायरल

Image
 अलीगढ़ : सांसद सतीश गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बंटोर रहा है. कोल इलाके में आयोजित कार्यक्रम में वह खुले मंच पर शहर विधायक मुक्ता राजा के कंधे पर हाथ रखकर बातें करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद विधायक को अपनी कुर्सी बदलनी पड़ी. वह दूसरी जगह जाकर बैठ गईं. मामले से जुड़ा वीडियो दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता  है. 25 सितंबर का है मामला : वीडियो 25 सितंबर का बताया जा रहा है. कोल विधायक अनिल पाराशर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया था. यह कार्यक्रम इलाके के श्रीराम बैंक्वेट हॉल में हुआ था. कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय भी शामिल हुए थे. मंच पर पूर्व महापौर शकुंतला भारती और भाजपा की कार्यकारिणी सदस्य पूनम बजाज भी मौजूद थीं. इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह भी मौजूद थीं. मंच पर शहर विधायक मुक्ता राजा भी मौजूद थीं. विधायक को बदलनी पड़ी कुर्सी : वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शहर विधायक मुक्ता राजा के ठीक बगल भा

गुटबाजी रोकने सांसदों को दिया विधायकी का टिकट, लेकिन आने लगे इस्तीफे! MP में बीजेपी क्या करेगी?

Image
 भारतीय जनता पार्टी (BJP) मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा का प्रयोग दुहराया है। भाजपा ने एमपी में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत कुल सात सांसदों को विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा है। साथ ही, पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी इंदौर 1 सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश समेत कुछ अन्य राज्यों में गुटबाजी के कारण सत्ता गंवाने के बाद पार्टी ने यह फैसला लिया। उसने बड़े कद वाले नेताओं को विधानसभा चुनाव लड़ाकर गुटबाजी रोकने की कोशिश की, लेकिन उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आने के कुछ दिनों में ही असंतोष की आवाज उठने लगी है। भाजपा में उम्मीदवारों के नाम पर कहां-कहां असंतोष, देखिए  बीजेपी में असंतोष असंतुष्ट भाजपा नेता: केदारनाथ शुक्ला, वर्तमान विधायकअसंतुष्ट भाजपा नेता: नारायण त्रिपाठी, वर्तमान विधायकअसंतुष्ट भाजपा नेता: ममता मीणा, पूर्व भाजपा विधायकअसंतुष्ट भाजपा नेता: रत्नाकर चतुर्वेदी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्षअसंतुष्ट भाजपा नेता: राधेश्याम रावत, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्षअसंतुष्ट भाजपा नेता: लोकेंद्र मेहता, पूर्व भाजपा जिला समन्वयक

शासन प्रशासन की नाक के नीचे के नीचे भूमाफियाओं ने अतिक्रमण से खड़ा कर लिया विशाल साम्राज्य

Image
  सत्यनारायण सेन प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  शाजापुर जनपद ग्राम पंचायत आबादी भीलवाडिया *आरिफ खान, जफर खान, रकम जैन* भूमाफियाओं  पर कौन मेहरबान भूमि गोचर पर माफियाओं का अतिक्रमण से खड़ा कर लिया निजी साम्राज्य , खदान वर्षो से चल रही है नियम के विरुद्ध  कार्य किया जा रहा  है । शासन प्रशासन की आंख के नीचे इस मामले में आंख मूंदे बैठे हैं जिम्मेदार कई बार आवेदन के बाद में मिला केवल आश्वासन आंख मूंदे बैठे हैं जिम्मेदार कुर्सी तोड़ अधिकारी कब लेंगे खनन माफिया के खिलाफ एक्शन यह देखना समझना होगा मामला दरअसल जुड़ा गायों से है गोचर भूमि पर भी अवैध खनन साम्राज्य खड़ा किया माफियाओं पर मेहरबान है सरकार के जिम्मेदार लोग हर बार नजरअंदाज किया जाता है आवेदनों को भय दोहन करते हैं खनिज माफिया सत्ता सिन मोन अवैध कारोबार कर चलते हैं गिट्टी खदान ... ग्राम आबादी भीलवाडिया के पास लगी हुई भूमि से खनन कर ब्लास्टिंग कर कर ,जमीन को बंजर दूर-दूर तक की भूमि पर किसानों की फसले हो रही नस्ट ग्राम आबादी से लगी भूमि सर्वे क्रमांक 672/1 रकबा 7.96 हेक्टर सर्वे क्रमांक 673/1रकबा 24 0 हेक्टर की भूमि शासकीय भूमि होकर इस

बीज से बाजार, तकनीक से नवाचार के वैश्विक परिदृश्य से परिचय कराएगा कृषि कुंभ 2.0: मुख्यमंत्री

Image
  सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस दिसंबर में संभावित है कृषि कुंभ 2.0, आयोजन को ग्लोबल बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा कृषि जगत में निवेश के द्वार खोलने वाला होगा कृषि कुंभ: मुख्यमंत्री 10 पार्टनर कंट्री व 500 से अधिक राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय कंपनियों/संस्थाओं के साथ 02 लाख किसानों की होगी सहभागिता नई दिल्ली में होगा कर्टेन रेजर इवेंट, लखनऊ में होगा मुख्य समारोह उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हर राज्य की कृषि संस्कृति को दर्शाने के लिए बनेंगे अलग-अलग पवेलियन लखनऊ, 30 सितम्बर: वर्ष 2018 में कृषि कुंभ के आयोजन के लिए देश भर में सराहे गए उत्तर प्रदेश में कृषि कुंभ 2.0 को वैश्विक समारोह बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। शनिवार को इसकी समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश कृषि कुंभ 2.0 में प्रदेश के प्रत्येक जनपद के साथ-साथ देश के हर राज्य की भागीदारी कराई जानी चाहिए। हर राज्य में कृषि क्षेत्र में हो रहे बेस्ट प्रैक्टिस को यहां प्रदर्शित किया जाए, इससे हमारे किसान तकनीकी दृष्टि से और संपन्न हो सकेंगे। यह आय

अधिक से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश भर में अभियान चलाएगी योगी सरकार

Image
  सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस अभियान के तहत 15 अक्टूबर तक प्रदेश में मिशन मोड में चलेगा किसानों की लंबित आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी का कार्य केंद्र सरकार के आदेश के बाद योगी सरकार ने तेज गति से अभियान चलाने के लिए जारी किए दिशा निर्देश न्याय पंचायत व राजस्व ग्रामवार नामित कार्मिक डोर-टू-डोर किसानों से करेंगे संपर्क ग्राम स्तरीय रबी गोष्ठी एवं किसान पाठशालाओं में भी ई-केवाईसी का अभियान संचालित होगा लखनऊ, 30 सितंबर।प्रदेश में अधिक से अधिक अन्नदाता किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित कराने के लिए योगी सरकार 15 अक्टूबर, 2023 तक आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी कराने के लिए सघन अभियान चलाएगी। अभियान के तहत न्याय पंचायत व राजस्व ग्रामवार नामित कार्मिक पेंडिंग ई-केवाईसी की सूची के साथ डोर-टू-डोर किसानों से संपर्क कर ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग के कार्य को पूर्ण कराएंगे। साथ ही ग्राम स्तरीय रबी गोष्ठी एवं किसान पाठशालाओं में भी ई-केवाईसी का अभियान संचालित कराया जाएगा। इस अभियान के संचालन के लिए सरकार की ओर से विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं

36.15 करोड़ पौधरोपण के बाद अब वानिकी नववर्ष मनाएगी योगी सरकार, वनों के सृजन-संरक्षण पर और तेजी से कदम बढ़ा रही प्रदेश सरकार

Image
  सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस पहली अक्टूबर को राज्य स्तर के साथ ही सभी 75 जनपदों में होगा वृहद आयोजन लखनऊ, 30 सितंबरःयोगी सरकार वनों के सृजन-संरक्षण पर और तेजी से कदम बढ़ा रही है। यूपी में सफलतापूर्वक वृहद रूप से 36.15 करोड़ पौधरोपण करने के बाद योगी सरकार अब वानिकी नववर्ष भी मनाएगी। सभी 75 जनपदों में समान रूप से पौधरोपण के पश्चात पहली अक्टूबर को राजधानी लखनऊ के साथ ही सूबे के सभी 75 जनपदों में इसका वृहद आयोजन किया जाएगा। विभिन्न वानिकी कार्यों के संबंध में एक्टिविटी बुक का भी विमोचन होगा। साथ ही पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जनअभियान 2024 के लिए मिशन टीम भी अभी से घोषित होगी यानी कागजों से निकलकर योगीराज में यह नववर्ष अब जमीं पर भी दिखेगा।  वृक्षारोपण अभियान-2023 की मिशन टीम को काम का मिलेगा इनाम वृक्षारोपण अभियान-2023 को सफल बनाने वाली मिशन टीम की हौसलाअफजाई करने के बाद योगी सरकार अब उनका सम्मान भी करेगी। योगी सरकार के मार्गदर्शन में विभाग ने अगले वर्ष की तैयारी भी शुरू कर दी है। वानिकी नववर्ष के तहत 'पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ' जनअभियान 2024 के लिए मि

कदौरा गौशाला में मिली वित्तीय अनिमितता,कार्रवाई के लिए शासन को डीएम ने लिखा पत्र

Image
  सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  उरई ,गौशाला कदौरा की लगातार शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय पर उपजिलाधिकारी कालपी द्वारा जांच करायी गयी। उपजिलाधिकारी कालपी द्वारा साक्ष्यों के आधार पर की गयी विवेचना में गौशाला हेतु स्थानीय कृषकों से क्रय किये गये भूसा व हरा चारा की धनराशि सीधे आपूर्तिकर्ता के खाते में अन्तरित न करके निकाय के कर्मचारियों के खाते में अन्तरण कर वित्तीय अनियमित्ता किया जाना परिलक्षित है जिसके लिये अमीर आलम, तत्कालीन अध्यक्ष नगर पंचायत कदौरा पवन किशोर, तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कदौरा राधा बल्लभ चतुर्वेदी, सम्बद्ध लिपिक नगर पंचायत कदौरा तथा भरत सिंह गौशाला प्रभारी/स्थायी सफाईकर्मी नगर पंचायत कदौरा प्रथम दृष्टया उत्तरदायी प्रतीत होते हैं। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने उक्त प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये राज्य वित्त निधि से प्राप्त धनराशि के अंश 02 लाख 29 हजार 209 रूपये को निकाय से कर्मी भरत सिंह के खाते में तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी एवं अध्यक्ष नगर पंचायत कदौरा की अनुमति प्राप्त कर पी0एफ0एम0एस0 प्रणाली के माध्

एयर शो के दौरान भोपाल में बड़ा हादसा टीन शेड टूटने से कई लोग घायल

Image
  भोपाल,एयर शो के दौरान हुआ बड़ा हादसा रेट घाट पर बने टीन शेड पर चढ़े लोग ज्यादा वजन के कारण टीन शेड हुआ धराशाई कई लोगों को आई चोट। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज भारतीय वायु सेवा अपना 91वां स्थापना दिवस मान रही है। इस खास मौके के अवसर पर वायु सेना द्वारा वोट क्लब के ऊपर वायुमंडल के साथ देश का सबसे बड़ा एयर शो आयोजित किया गया जिसे देखने के लिए दूर-दूर से जन सैलाब इकट्ठा हुआ । सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वायु सेना का शौर्य प्रदर्शन आसमान में देखने को मिल रहा है। वोट क्लब के पास जनता की भारी भीड़ जमा हुई। भीड़ के चलते एक  टीनशेड गिर गया हादसा हुआ स्तिथि नियंत्रण में है ।

दूसरे समुदाय के युवक ने मंदिर में घुसकर भक्तों पर किया हमला, 3 घायल, एक की हालत गंभीर, Video

Image
 उत्तर प्रदेश के उन्नाव में विशेष समुदाय के युवक ने मंदिर में घुसकर श्रृद्धालुओं पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे 3 श्रृद्धालु घायल हो गए. एक घायल को लखनऊ रेफर किया गया है. अचानक हमले से लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है. जानकारी के अनुसार, यह मामला उन्नाव की बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में ऐतिहासिक बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर का है. यहां अल्पसंख्यक समुदाय के एक सिरफिरे युवक ने दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर डंडे से हमला कर दिया. युवक ने 3 श्रद्वालुओं को लहूलुहान कर दिया. हमले में जो श्रद्धालु घायल हुए उनमें मिलन, कैलाश और कृष्ण कुमार शामिल हैं. यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.  यहां देखें वीडियो मंदिर में तैनात पीएसी के जवानों पर आरोपी को पकड़ा मंदिर में तैनात पीएसी जवानों ने किसी तरह हमलावर को काबू किया और कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. हमलावर ने अपना नाम जावेद पुत्र पप्पू निवासी मोहल्ला दरगाह शरीफ बांगरमऊ बताया है. फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं को इलाज के लिए बांगरमऊ

मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का सेंटर' राहुल गांधी का शिवराज सरकार पर सीधा हमला

Image
 शाजापुरः कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता राहुल गांधी शाजापुर पहुंचे हुए है। यहां वह कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए आए हुए थे। यहां उन्होंने एक मंच से जनता को संबोधित करने के साथ ही मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा। जानिए उनके भाषण के मुख्य बिंदु।। दरअसल, कांग्रेस पार्टी प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। जो आज के दिन शाजापुर शहर में पहुंची। यहां यात्रा को संबोधित करने के लिए देश भर में भारत जोड़ों यात्रा निकालने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे थे। यहां उन्होंने जनता को संबोधित करने के साथ ही मौजूदा सरकार पर निशाना साधा। विचार धारा की जंग है। अपने भाषण शुरू करते ही राहुल गांधी ने कहा कि विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस। एक तरफ गांधी जी दूसरी तरफ से गोडसे। मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया वाले हमारी मीटिंग तो दिखाएंगे नहीं। एक तरफ नफरत और हिंसा,अहंकार तो दूसरी तरफ मोहब्बत, आदर, भाईचारा। बीजेपी पर साधा निशाना राहुल गांधी ने अपने भाषण में आगे कहा कि अब देखिए जहां भी ये जाते है नफरत फैलाते है। गुस्सा पैदा क

शिवराज के फर्जी वीडियो से BJP विधि प्रकोष्ठ नाराज, मानहानि एवं IT एक्ट में मामला दर्ज करने की मांग

Image
 सीएम शिवराज सिंह चौहान के फर्जी वीडियो वायरल होने से नाराज उज्जैन जिले में बीजेपी विधि प्रकोष्ठ नाराज हो गया है। प्रकोष्ठ की तरफ से मानहानि एवं आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवाज की एडिटेड लिपिंग की हुई नकल के माध्यम से दुष्प्रचार कर सीएम और शिवराज सरकार की छबि धूमिल कर मानहानि एवं षड्यंत्र करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। इसमें भारतीय दंड विधान की धारा-417, 419, 468, 469 एवं आपराधिक मानहानि एवं आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कथित वीडियो को तत्काल सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से रोकने के संबंध में बीजेपी विधि प्रकोष्ठ ने शिकायत की है।  बीजेपी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने बताया, सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एडिटेड आवाज के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं मध्यप्रदेश सरकार की साफ-सुथरी छबि को जालसाजी एवं कपटपूर्वक छल करने एवं मानहानि करने के उद्देश्य से एडिटेड वाइस के रूप में वायरल किया गया है। इससे मध्यप्रदेश के

बीजेपी-कांग्रेस के बीच हार-जीत में सिर्फ एक फीसदी का अंतर! जानिए सर्वे में किसको ज्यादा वोट शेयर

Image
 इस साल के आखिरी में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव है. दो महीने बाद संभावित इस चुनाव को लेकर सरकार में मौजूद बीजेपी और उसके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. पिछले चुनाव से सीख लेते हुए दोनों पार्टियां इस बार पूर्ण बहुमत जुटाने के लिए हर संभव प्रयास करने में लगी हैं. इस बीच टाइम्स नाउ ईटीजी के एक सर्वे में लोगों ने बताया कि, आज विधानसभा चुनाव हुए तो किस पार्टी की सरकार बन सकती है और किसके सिर पर मुख्यमंत्री का ताज सजेगा?  वोट शेयर में ज्यादा अंतर नहीं टाइम्स नाउ ईटीजी ने एमपी विधानसभआ चुनाव में सीटों को लेकर एक ताजा सर्वे किया है. यह सर्वे 20 सितंबर तक का है. दो महीनों के आकंड़ों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है. इसमें राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया गया है. हालांकि, दोनों ही पार्टियों के बीच वोट शेयर का ज्यादा अंतर नहीं है और दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है. किस पार्टी को कितनी सीटें सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है अगर राज्य में अभी विधानसभा के चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 102 से 110 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस को 118 से 128 सी

निगम की लापरवाही से दो परिवारों के तीन युवाओं की मौत, विकास की बात करने वाले पहले मौत के सिलसिले का जवाब दें – शुक्ला

Image
 इंदौर : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि इंदौर नगर निगम के लापरवाही से आज सुपर कॉरिडोर पर श्री गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो परिवारों के तीन युवाओं की मौत हो गई। आज जो लोग विकास की बात कर रहे हैं वह पहले लापरवाही से होने होने वाली मौतों का जवाब दें। सुपर कॉरिडोर पर खदान के गड्ढे में भरे हुए पानी में श्री गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए कंडील पूरा क्षेत्र के तीन युवा पहुंचे थे। इन तीनों युवाओं की इस पानी में डूब जाने से मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई थे। विधायक संजय शुक्ला ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास की कमान इंदौर नगर निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण के पास में हैं। इन दोनों में ही भाजपा के नेता बैठे हुए हैं। यह नेता किस तरह से जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं इसका अंदाजा तो इसी बात से लग जाता है कि मौत का गड्ढा खुदा हुआ था। इस गड्ढे में दो परिवारों के तीन नौनिहाल समाहित हो गए। यह घटना बेहद दुखद और इन परिवारों पर वज्रपात है। एक करोड़ का मुआवजा दे। विधायक शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है

गडकरी का बेबाक बोल, वोट देना हो तो दो मगर माल-पानी नहीं मिलेगा

Image
  नेशनल डेस्क: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है। केंद्रीय मंत्री का कहना है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में ना प्रचार करेंगे और ना ही पोस्टर व बैनर लगाएंगे। गडकरी ने कहा कि जिसने वोट देना है तो दो...वर्ना मत दो। केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक सीमेंट कंक्रीट से बनी सड़क का उद्घाटन करने आए थे। इसी दौरान उन्होंने अपने संबोधन में यह बातें कही।  'वोट देना है दो, नहीं देना है तो मत दो' केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'मैंने इस बार लोकसभा के लिए तय कर लिया है कि पोस्टर और बैनर नहीं लगाऊंगा। चाय-पानी नहीं करूंगा। वोट देना है दो, नहीं देना है तो मत दो। किसी को भी माल-पानी नहीं मिलेगा, लक्ष्मी दर्शन नहीं होंगे। देशी-विदेशी भी नहीं मिलेगा। मैंने पैसा खाया नहीं है तो तुमको भी नहीं खाने दूंगा। लेकिन मैं तुम्हारी सेवा ईमानदारी से करूंगा। यह विश्वास करिए।' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गरीब-गरीब होता है। गरीब की जात, पंथ, भाषा नहीं होती, जो सिलेंडर जिस कीमत में मुसलमान को मिलता है उसी कीमत म

इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय गा रहे थे गाना, डांस कर रहे थे कांग्रेसी, देखिए VIDEO

Image
 इंदौर। सियासी झगड़ा अलग चीज है और आपस का मेलजोल अलग बात। ये मध्यप्रदेश के इंदौर में देखने को मिला। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं, लेकिन इस सियासी दंगल के बीच जो नजारा देखने को मिला, वो किसी को भी हैरत में डाल सकता है। इंदौर में तब लोग हैरत में पड़ गए, जब बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय के गाने पर कांग्रेस के लोग झूमने लगे। कैलाश विजयवर्गीय के गाने पर कांग्रेसियों के झूमने वाला ये मौका गणेश विसर्जन के दौरान का था कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी नेतृत्व ने इंदौर-1 सीट से पार्टी का विधानसभा प्रत्याशी बनाया है। विजयवर्गीय गणेश विसर्जन पर एक काफिले के साथ थे। विजयवर्गीय को गीतों का बहुत शौक है और वो कई बार गाने गाते हैं। गणेश विसर्जन के काफिले में भी कैलाश विजयवर्गीय ‘ये देश है वीर जवानों का…’ गाना गा रहे थे। हाथ में माइक पकड़े विजयवर्गीय का काफिला इंदौर के उस इलाके से निकला, जहां कांग्रेस की एक सभा चल रही थी। कैलाश विजयवर्गीय को जोश भरने वाला ये गीत गाते देख कांग्रेस के कार्यकर्ता भी

सड़क पर चलते हुए युवक को आया हार्ट अटैक:जमीन पर गिरा तो फिर नही उठा, सूचना पर पहुंची पुलिस, मृतक की जा रही है पतासाजी

Image
 जबलपुर के मुजावर मोहल्ले में स्थित मकबूल बाबा के दरगाह में दर्शन करने आया एक युवक अचानक ही चलते-चलते सड़क किनारे गिर गया और वही पर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत ही गढ़ा थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेज अज्ञात युवक की पतासाजी करना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की उम्र करीब 35 साल की बताई जा रही है।

नाबालिग को गेट पर लटकाकर 3 KM दौड़ाई कार:100 की स्पीड में सड़कों पर घुमाते रहे; लड़कियों को कट मारने पर हुआ था विवाद,तीनों गिरफ्तार

Image
  अनंत चतुर्दशी के दिन जब पूरा शहर झांकियों की झिलमिल से रोशन था तब सड़कों पर आपराधिक मानसिकता के युवा उत्पात कर रहे थे। इंदौर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे भरे बाजारों में भी अपराध करने में नहीं चूकते हैं। अनंत चतुर्दशी के दिन जब झांकियां निकल रहीं थी तब रात 12.30 बजे आपराधिक प्रवृत्ति के युवाओं ने लड़कियों को छेड़ने के बाद उनके साथी को कार से लटकाकर 100 की स्पीड में गाड़ी दौड़ाई। यह गाड़ी शहर के कई प्रमुख इलाकों से गुजरती रही लेकिन किसी ने उस लड़के की मदद नहीं की। अंत में हुड़दंगी युवाओं की यह गैंग उस घायल युवक को सड़क पर छोड़कर भाग गई।  मामला बुधवार रात करीब 12.30 बजे स्कीम नंबर 78 में वृंदावन होटल के पास का है। पुलिस ने बताया कि कार में बैठे कुछ लड़के सड़क किनारे खड़ी लड़कियों को कट मारकर निकले। लड़कियों के साथ खड़े एक युवक ने उन्हें समझाने की कोशिश की। तभी इन युवाओं ने घटना को अंजाम दिया।  मैं गाड़ी में फंसा रहा पीछे से बस, ट्रक आ रहे थे नाबालिग ने पुलिस को बताया कि मुझे मेरे दोस्त कुलदीप का फोन आया। उसने बताया कि उसकी दोस्तों को स्कॉर्पियो में बैठे तीन लड़के दो बा

बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम के साथ बदसलूकी, पिता के साथ हुई मारपीट? कांग्रेस दफ्तर के बाहर से VIDEO वायरल

Image
 नई दिल्ली. बिग बॉस 16 और उनके बाद खतरों के खिलाड़ी 13 से सुर्खियों में आई टीवी एक्ट्रेस अर्चना गौतम एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. अर्चना ने साल 2021 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. हाल ही में वह नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय अपने पिता के साथ पहुंचीं, तो कांग्रेस दफ्तर के बाहर उनके साथ बदसलूकी की गई. इस पूरे मामले पर हालांकि अर्चना गौतम ने चुप्पी साध रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजा से वायरल हो रहा है. अर्चना गौतम यूं तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर देश में होने वाले मुद्दों पर वह अपनी राय देती दिखाई देती हैं. लेकिन उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ सरेआम सड़क पर बदसलूकी की जा रही है. क्या है मामला आपको बताते हैं… प्रियंका गांधी-मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देने आए थे अर्चना गौतम और उनके पितामीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्चना गौतम और उनके पिता दिल्ली में कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर पहुंचे थे. पार्टी ऑफिस के अंदर जाने की कोशिश कर ही थी. लेकिन बाहर खड़े कुछ लोगों उनका विरोध करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है क

भोपाल में डंडे और पत्थर से पीट-पीटकर युवक की हत्या:बहन-भांजी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने मार डाला, तीन आरोपी फरार

Image
 भोपाल में चल समारोह के दौरान तीन बदमाशों ने डंडे और पत्थर से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी। युवक ने अपनी बहन और भांजी से छेड़छाड़ करने पर बदमाशों को रोका था। घटना गुरुवार-शुक्रवार देर रात की है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। अमित सिरोलिया (44) भारत टॉकीज के पास रहते थे। वे वेल्डिंग का काम करते थे। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात वे अपनी बहन और भांजी को लेकर भारत टॉकीज ब्रिज के पास स्थित जम-जम होटल के सामने चल समारोह देखने गए थे। यहां एक युवक उनकी बहन राखी और भांजी कशिश के पास आकर बैठ गया। उसने अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। राखी ने विरोध किया तो आरोपी बदसलूकी करने लगा। ये देखकर अमित ने आरोपी को समझाने का प्रयास किया तो उसने झूमा-झटकी शुरू कर दी। आरोपी ने एक ईंट से अमित के सिर पर वार किया। इसी बीच आरोपी युवक के दो अन्य साथी डंडे लेकर आए और तीनों ने मिलकर अमित और उनकी बहन और भांजी को पीटने लगे। शराब के नशे में थे आरोपी मृतक के जीजा राजकुमार चंदेल ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में थे। वे मेरी पत्नी

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बयान पर गुस्साया आदिवासी समाज, चुनाव में जवाब देने की दी चेतावनी

Image
  जबलपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय नेता फग्गन सिंह कुलस्ते के बयान से आदिवासी समाज नाराज और आक्रोशित हो गया है। गौरतलब है कि उमरिया जिले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और पुलिस के बीच झड़प पर कुलस्ते ने प्रदर्शनकारियों को उग्रवादी कह दिया था। आदिवासी समाज ने कुलस्ते को घटिया सोच और दुसरों की गोद में बैठकर इस तरह का बयान देने वाला बताया है। आदिवासी समाज के धर्म गुरुओं और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं ने कुलस्ते को आदिवासी समाज से माफ़ी मांगने को कहा है। आदिवासी समाज ने कहा है कि अगर कुलस्ते समाज से माफ़ी नहीं मांगते है तो उन्हें इस विधानसभा चुनाव में बेहतर जवाब दिया जाएगा। बता दें कि जबलपुर के बरगी विधानसभा में आदिवासी समाज द्वारा बड़ा देव ग्राम नगर भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया था। इस आयोजन में आदिवासी समाज के धर्मगुरु और आदिवासी समाज के वरिष्ठ नेता शामिल थे। बड़ा देव की पालकी जब निकाली गयी तो सभी आदिवासी नेता पैदल पालकी के साथ चलते हर आदिवासी नागरिक के घर पहुंचे। बड़ा देव की पालकी का आदिवासी महिलाओं ने आदिवासी रीति रिवाज से पूजन किया। इस दौरान आदिवासी धर्म गुरुओं ने लोगों से वचन ल

यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेगीं चुनाव, एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पुष्टि की

Image
 नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में कुछ महीने बाद चुनावी बिगुल बजने जा रहा है, जिसे लेकर अभी से ही तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। कांग्रेस से लेकर बीजेपी अपनी चुनावी सभाओं से सूबे की जनता को रिझाने की कोशिश में जुटी हुई है। अब यह कोशिश कितनी सफल हो पाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया की चाची यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर चुनाव ना लड़ने का फैसला किया है। बता दें कि यशोधरा राजे सिंधिया वर्ष 1998 से लगातार चुनाव जीतती हुई आ रही है। इससे पहले वे शिवपुरी से भी सांसद रह चुकी हैं। वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार में उनके पास स्पोर्ट्स, टेकनिकल एजुकेशन, स्किल डेवेलपमेंट एंड एमप्लॉयमेंट मंत्रालय की जिम्मेदारी है। उनके चुनाव ना लड़ने के फैसले से अवगत होने के बाद उनके प्रशंसक हतप्रभ हैं। वहीं, बात अगर मध्य प्रदेश चुनाव की करें, तो अब तक बीजेपी प्रत्याशियों की दो सूची जारी कर चुकी है। गौर करने वाली बात है कि इन दोनों ही सूचियों

सरकारी विभागों में ठेकों से लेकर सप्लाई भी सिर्फ मंत्री के परिवार के लोग रिश्तेदार और पार्टी के नेता कर रहे , अरूण यादव

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस सागर/ भोपाल, बुदेलखंड जन आक्रोश यात्रा का करवा लेकर खुरई पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव ने स्थानीय स्टेडियम मैदान में जन आक्रोश सभा को संबोधित किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री सीपी मित्तल यात्रा के सह प्रभारी श्री प्रभु सिंह ठाकुर व सुरेंद्र चौधरी, आईसीसी लोक सभा ऑब्जर्वर राजेंद्र सिंह ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस की महासचिव रेखा चौधरी जिला प्रभारी अवनीश भार्गव को लेकर कारवां के रूप में यहां पहुंचे श्री अरुण यादव का गाजे बाजे के साथ फूलमाला पहनाकर तथा पुष्पवर्षा कर जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। बुंदेलखंड जन आक्रोश यात्रा काफिला,  खुरई विधानसभा की सीमा में प्रवेश         पूर्व केंद्रीय मंत्री श अरुण यादव का बुंदेलखंड जन आक्रोश यात्रा का काफिला लेकर खुरई विधानसभा की सीमा में प्रवेश करते ही कांग्रेस जनों ने गाजे बाजे के साथ की यात्रा की अगवानी। खुरई नगर में प्रवेश के पहले बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ युवा नेता अंशुल परिहार तथा सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव ने वर्दीधारी श्वेतसेना के साथ बुंदेलखंड जन आक्रोश यात्रा की भव्य अगवानी की। इस दौ

भोपाल में बीजेपी के बड़े नेताओं ने शहीद परिवार को किया सम्मानित बताया जो अभी तक कांग्रेस ने सम्मान नही दिया हमारी सरकार पूरा सम्मान देंगी = बारेलाल अहिरवार

Image
 प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  शहीद वीर मनीराम अहिरवार को शहीद दर्जा न मिलने का मामला विधानसभा चुनाव में तूल पकड़ने के आसार भोपाल। मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के महान क्रांतिकारी वीर मनीराम अहिरवार जो कि स्वतंत्रता आन्दोलन में सन् 19 42 के अंग्रेजों भारत छोड़ो मुहिम के अहम किरदार थे। जिन्होंने महात्मा गांधी जी से प्रभावित होकर जब जिला नरसिंहपुर के चीचली गांव में वहां के गोंड राजमहल को लुटने के लिए अंग्रेजी सेना आई जिन्हें चट्टान की तरह खड़े होकर भाग जाने को कहा न रुकने पर उन्होंने युद्ध लड़ने को ललकारा । अंग्रेजी सेना गोंड राजमहल की ओर बढ़तीं आ रही थी। जो न रुके तब वीर मनीराम अहिरवार ने उन पर पत्थरों से हमला कर दिया। इनसे सीधा मुकाबला करने पर गांव से आ रहे युवकों की टोली जो कि अंग्रेजों वापस जाओं के और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। यह नारा से मनीराम ने अपना सीना तान कर अंग्रेजों के आगे आ गये। गांव के क्रांतिकारी वीर मंशाराम जसाटी, नर्मदा प्रसाद महलवार,के नेतृत्व में अनेक लोगों की टीम आ गई थी। यहां मनीराम युद्ध का शुभारंभ कर चुके थे, युवा दल देश भक्ति के नारे जोर जोर से लगा

केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधायक बनाकर क्या फायदा? लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी की यह चाल समझिए

Image
 नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) अगले वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले इस वर्ष होने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन सुनिश्चित करना चाहती है। इसके लिए पार्टी ने पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के प्रयोगों को प्रादेशिक चुनावों में दुहराने का फैसला किया है। इसकी एक झलक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए जारी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में दिख गई। बीजेपी ने एमपी चुनावों के लिए तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत कुल सात सांसदों को टिकट दिया है। साथ ही, कैलाश विजयवर्गीय जैसे प्रभावशाली और चर्चित चेहरे को भी इंदौर 1 सीट से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है। कहा जा रहा है कि भाजपा की राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए आने वाली उम्मीदवारों की लिस्ट में भी कुछ ऐसा ही फॉर्मुला मिलने की पूरी संभावना है। प. बंगाल और त्रिपुरा चुनावों में प्रयोग कर चुकी है बीजेपी पार्टी के अतीत के प्रयोगों पर नजर डालें तो प. बंगाल और त्रिपुरा में भाजपा ने अपने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को उतारकर मिला-जुला परिणाम ही पाया था। एक तरफ त्रिपुरा में केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने 68 हजार मतों क