Posts

Showing posts from April, 2023

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजे का हार्टअटैक से मौत, कमरे में मृत पाया गया

Image
 मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल (Jalam Singh Patel) के बेटे मणि नागेन्द्र सिंह पटेल उर्फ मोनू पटेल (Monu Patel) का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि मोनू का जबलपुर स्थित घर में ब्रेन हैमरेज के चलते निधन हुआ है. फिलहाल पुलिस की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. बता दें मोनू पटेल, केंद्रीय मंत्री और दमोह सांसद प्रहलाद पटेल के भतीजे थे. उनके पिता जालम सिंह नरसिंहपुर से तीसरे बार के विधायक हैं और पिछली पंचवर्षी में मंत्री भी रह चुके हैं. पटेल परिवार, नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव का मूल निवासी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनू दोपहर में अपने कमरे में गए थे और शाम तक बाहर नहीं निकले. संदेह होने पर घरवालों ने पतासाजी की. कमरे में जाने पर मोनू का शरीर उल्टा पड़ा मिला. हाल में हुए थे गिरफ्तार 34 वर्षीय मोनू को 18 दिन पहले ही एक दलित पर सार्वजनिक हमला करने के आरोप में साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें हाई कोर्ट से राहत मिल गई थी. मोनू पर अतीत में भी कई तरह के मुकदमे दर्ज हो चुके थे. मोनू की हाल में नरसिंहपुर और गोटेगांव क्षेत्र में राजनीतिक सक्रियता

सरेराह हत्या, मामूली कहासुनी हुई, लात मारने के लिए उछला तो आरोपितों ने सीने में चाकू मारा

Image
 इंदौर।। हीरानगर थाना क्षेत्र दो बदमाशों ने एक गुंडे की चाकू मारकर हत्या कर दी। मामूली कहासुनी के दौरान गुंडे ने मुख्य आरोपित को चांटा मारा था। वह दोबारा लात मारने के लिए उछल कर आया, लेकिन निशाना चूक गया और आरोपित ने सीने में चाकू घोंप दिया। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मुख्य आरोपित प्रथम के साथी विक्की ने चाकू लाकेट की तरह गले में लटका रखा था। एसीपी धैर्यशील येवले के मुताबिक श्यामनगर निवासी रितेश पुत्र राजू जाधव के खिलाफ हत्या, मारपीट अड़ीबाजी के करीब 14 प्रकरण दर्ज हैं। रविवार दोपहर वह बुआ सरला से मिलने न्यू गायत्रीनगर आया था। कालोनी में रहने वाला प्रमथ उज्जैयनी दोस्त विक्की चौहान के साथ निकल रहा था तो दोनों में विवाद हो गया। रितेश ने प्रथम को चांटा मारकर भगा दिया। कुछ देर बाद दोनों वापस आए और विवाद हुआ। रितेश इस बार भी प्रथम को मारने दौड़ा। उसने लात मारने के लिए छलांग लगाई, लेकिन प्रथम दूर हट गया।

कर्नाटक में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक! फूल के साथ फेंका गया मोबाइल फोन, तीन महीने में तीसरी घटना

Image
 कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. मैसूर में रोड शो के दौरान पीएम मोदी की गाड़ी के सामने एक मोबाइल फेंका गया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मोबाइल जानबूझकर किसी ने फेंका है या फूल फेंकते समय यह घटना हुई है. हालांकि मोबाइल फेंके जाने के बाद स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के जवानों ने तुरंत उस मोबाइल को पीएम की गाड़ी से दूर कर दिया. बाद में जांच के दौरान सामने आया कि बीजेपी समर्थक द्वारा ही गलती से फोन फेंका गया था. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. इससे पहले भी कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाई जा चुकी है. 25 मार्च को एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने पीएम मोदी की तरफ दौड़ लगा दी थी. यह घटना दावणगेरे में हुई थी. एक शख्स को पीएम की तरफ दौड़ लगाने की कोशिश करते वक्त पकड़ा गया था. मौके पर पुलिसबल मुस्तैद थी. जैसे ही उस शख्स ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने बीच रास्ते में पकड़ लिया था.  ये पूरी घटना दावणगेरे की थी. यहां पीएम मोदी का रोड शो निकाला जा रहा था. सड़क के दोनों तरफ भीड़ जुटी

मन की बात' के लिए दूल्हे ने टाल दीं शादी की रस्में, कहा- कैसे मिस कर देता 100वां एपिसोड

Image
 राजस्थान के भीलवाड़ा में अजब-गजब वाक्या हुआ है. यहां पर दूल्‍हे ने शादी से पहले वैवाहिक कार्यक्रम के बीच एक मांग रखी कि वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. दूल्हा ने मांग थी कि रस्मों से पहले प्रधानमंत्री मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना जाए. दूल्हे की इस मांग को पूरा किया गया और तुरंत ही बड़ी सी एलईडी स्क्रीन की व्‍यवस्‍था की गई. फिर शादी में आए सभी लोगों और दूल्‍हा-दुल्‍हन ने पीएम के मन की बात को सुना. इसके बाद शादी की बची हुई रस्मों को निभाया गया. दरअसल, भीलवाड़ा के एक निजी रिसोर्ट में पोरवाल परिवार का वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान दूल्हे ऋषभ ने शादी की रस्‍मों के बीच शर्त रखी कि रस्मों को रोक दिया जाए और पीएम मोदी की 'मन की बात' को सुना जाए.  पूरी की गई दूल्हे की मांग ऋषभ की इस मांग को सुनकर पहले तो सभी लोग हैरान रह गए. इसके बाद तुरंत ही बड़ी सी एलईडी स्क्रीन का इंतजाम किया गया और फिर परिवार और रिश्तेदारों सहित सभी लोगों ने पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना. शादी में मौजूद लोग. कार्यक्रम के बाद निभाई गईं रस्में जब पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम समाप्

एक भारत-श्रेष्ठ भारत: अब सभी राज्य मनाएंगे एक-दूसरे का स्थापना दिवस, केंद्र सरकार का ऐतिहासिक फैसला

Image
 अब देश के सभी राज्य एक एक-दूसरे का स्थापना दिवस मनाएंगे। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने यह बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इसके तहत, सभी राज्य अब ना केवल अपना स्थापना दिवस मनाएंगे बल्कि अन्य राज्यों का स्थापना दिवस भी मनाएंगे। सरकार ने यह निर्णय एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा देने के लिए लिया है। इसके तहत अब से देश में सभी राजभवनों में सभी राज्यों के स्थापना दिवस मनाए जाएंगे। कल सभी राज्यों में मनाया जाएगा महाराष्ट्र-गुजरात का स्थापना दिवस  जानकारी के मुताबिक, इस निर्णय के तहत एक मई को महाराष्ट्र और गुजरात का स्थापना दिवस देश भर के राजभवनों में मनाया जाएगा। बीस राज्यों और सभी आठ केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने-अपने राजभवन (गवर्नर हाउस) और राज निवास (लेफ्टिनेंट गवर्नर निवास) में गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस मनाए जाने की पुष्टि की है। इनमें 30 राजभवन शामिल हैं।  अन्य राज्यों के साथ स्थापना दिवस मनाने के लिए राजभवनों में गुजरात और महाराष्ट्र के निवासियों को आमंत्रित किया गया है। इसके तहत सोमवार को लगभग सभी स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

विरासत में गद्दी तो मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं ,UP: सांसद वरुण गांधी पर राज्यमंत्री ने फिर कसा तंज

Image
 पीलीभीत, सांसद वरुण गांधी और गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के बीच चल रही जुबानी जंग जारी है। रविवार को राज्यमंत्री ने सांसद पर फिर तंज कसते हुए गांधी परिवार पर निशाना साधा है। दरअसल सासंद वरुण गांधी ने गत दिनों क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान राज्यमंत्री के पिता को लेकर टिप्पणी की थी। रविवार को शहर के गौरीशंकर मंदिर परिसर में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार से मौजूद मीडियाकर्मियों ने सांसद की टिप्पणी के बारे में जिक्र किया। राज्यमंत्री ने कहा कि मैं गौरीशंकर धाम में खड़ा हूं, यह पवित्र धाम है। हमारी पार्टी और हमारी सरकार ने बड़े बुजुर्गों की इज्जत करना सिखाया है। मैं उनके पिता जी और दादी जी को नमन करता हूं। लेकिन उनको इस तरह की भाषा बोलना शोभा नहीं देता, जिसकी ताई जमानत पर हो, जिसके जीजा जमानत पर हो, जिसका तहेरा भाई जमानत पर हो। मैं उनकी मां का दर्जा बहुत बड़ा मानता हूं इसलिए उनकी मां के बारे में कुछ नहीं बोलूंगा, लेकिन आप सब जानते हैं कि मौलाना अब्दुल कलाम आजाद फंड का कुछ प्रकरण उनका भी है। मैं एक ही बात कहूंगा कि विरासत

'सत्ता में आने से पहले कहा था दो कमरों के मकान में रहेंगे, अब फूंक दिए 45 करोड़,' कांग्रेस का CM केजरीवाल पर वार

Image
 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इन दिनों सीएम आवास के रिनोनेशन को लेकर विवादों में घिर गए हैं. बीजेपी ने दावा कर कहा था कि केजरीवाल ने रिनोवेशन में 45 करोड़ रुपये खर्च किए तो वहीं अब कांग्रेन नेता अलका लांबा ने भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि इन्होंने सरकारी आवास की सजावट में जनता का पैसा फूंक डाला.  अलका लांबा ने कहा, "सीएम अरविंद केजरीवाल सवालों के घेरे में हैं शायद इसलिए खामोश हैं. रामलीला मैदान से भ्रष्टाचार के खिलाफ निकली इस पार्टी के सत्ता तक पहुंचते-पहुंचते कथनी करनी और तेवर बदल गए." कांग्रेस नेता ने कहा, रामलीला मैदान में इन्होंने (सीएम केजरीवाल) ने कहा था कि हम सत्ता में आएंगे तो शीला दीक्षित की तरह महल बंग्ला नहीं लेंगे, दो कमरों के मकान में रहेंगे. लेकिन अब दिल्ली के सीएम ने 1-2 करोड़ रुपये नहीं 45 करोड़ रुपये अपने सरकारी आवास की सजावट में जनता को फूंक डाले हैं. तल्ख अंदाज में अलका लांबा ने कहा, ये वही आम आदमी पार्टी है जिसके दो नेता भ्रष्टाचार में सलाखों के पीछे हैं. अगर थोड़ी से भी नैतिकता है तो देश के सामने आकर बोले कि मैंने आपसे झूठ बोला,

मेरा घर सभी के लिए खुला है, कोई भी वीडियोग्राफी कर सकता है', LG वीके सक्सेना का AAP पर पलटवार

Image
  दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में हुए रिनोवेशन का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस मामले में चीफ सेक्रेटरी को से फाइल मांगी है. दरअसल, दिल्ली के सीएम आवास की देखरेख में कथित तौर पर 45 करोड़ खर्च करने को लेकर बीजेपी लगातार अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रही है. इस बीच उपराज्यपाल वी.के सक्सेना ने मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेट्री से संबंधित फाइल मांगी है, जिसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता उपराज्यपाल पर हमलावर हैं. पार्टी नेता भी आऱोप लगा रहे हैं कि एलजी आवास में भी करोड़ों खर्च करके रिनेवोशन किया गया है.  इस बीच अब उपराज्यपाल ने कहा है कि उनका घर मीडिया के लिए खुला है. जब चाहे आकार देख सकते हैं, कितने का रेनोवेशन हुआ है. मेरा घर आम लोगों के लिए खुला है, वीडियोग्राफी करने आ सकते हैं. आम आदमी पार्टी जो दावा करती है कि मेरे घर में 15 करोड़ का रेनोवेशन हुआ, ऐसा नहीं है. रिपोर्ट मांगी है (सीएम आवास की), मुझे जो एक्शन लेना था, मैंने लिया है. अब चीफ सेक्रेट्री इस पर रिपोर्ट देंगे. सीएम आवास को लेकर बीजेपी करेगी प्रदर्शन दिल्ली बीजेपी अरविन्द केजरीवाल के बंगले में कथित घ

क्या इस उम्र में ये शोभा देता है', PM मोदी पर खरगे की टिप्पणी को लेकर CM योगी का पलटवार

Image
 कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections 2023) के लिए बीजेपी ने कई बड़े दिग्गजों को चुनावी प्रचार मैदान में उतार दिया है. आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. बीजेपी के कई मंत्री और मुख्यमंत्री जनसभाएं कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. यूपी के सीएम ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) द्वारा की गई विवादित टिप्पणी की जमकर आलोचना की. इसे लेकर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा.   क्या कहा सीएम योगी ने कर्नाटक के कलबुर्गी में एक जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- "कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने मोदी जी पर टिप्पणी की. क्या इस उम्र में खड़गे जी को ये शोभा देता है? ये दिखाता है कि कांग्रेस हार रही है और उनके पुत्र की जमानत जब्त हो रही है. प्रधानमंत्री का अपमान राष्ट्र का अपमान होता है. ये भारत का अपमान करते हैं. भारत की 140 करोड़ जनता का अपमान करते हैं. भारत का अपमान करने वाले किस

: तलाक से पहले मिलने बुलाया और चाकू से किए कई वार, पत्नी की हालत गंभीर

Image
 इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में सिरफिरे पति ने पत्नी की हत्या की कोशिश की। उसका पति से तलाक का केस चल रहा था। अंतिम फैसला आने वाला था। फैसले के पहले उसने पत्नी को मिलने बुलाया। उससे समझौता की बात की और कहा कि मुझे सुधरने का मौका दे दो। पत्नी द्वारा इनकार करने पर पति ने उस पर दनादन चाकू से वार कर डाले। पत्नी की हालत खराब है। मामला इंदौर के लक्ष्मणपुरा का है। 32 वर्षीय निशा विश्वकर्मा पति करुण अनोखीलाल विश्वकर्मा से अलग रहती है। उसने तलाक लेने के लिए केस लगाया हुआ है। 3 मई को इस मामले में फैसला आने वाला है। पति ने पहले सुधारने का मौका मांगा पति करुण ने शनिवार को निशा को मिलने बुलाया और कहा कि वह साथ रहना चाहता है। उसे अंतिम मौका चाहिए। निशा ने कहा कि नौ साल से मौका देते आ रही हूं। अभी तक नहीं सुधरे तो अब क्या सुधरोगे। इस पर करुण ने चाकू से दनादन वार कर दिए। गला भी रेत दिया। पुलिस मामले में आरोपित पति की तलाश कर रही है।

मतदान कर्मी निष्पक्ष को शांतिपूर्ण करने के लिए किसी आथित्य स्वीकार न करे । प्रेक्षक

Image
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   प्रेक्षक, श्री गौरी शंकर प्रियदर्शी (आईएएस) व जिला निर्वाचन अधिकारी चाँदनी सिंह ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र निष्पक्ष एंव पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से समस्त मतदान कार्मिकों को राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया व सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रेक्षक श्री गौरी शंकर प्रियदर्शी ने समस्त मतदान कार्मिकों को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सकुशल नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिक प्रशिक्षण को भलीभांति अध्ययन कर लें ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।  जिला निर्वाचन अधिकारी चाँदनी सिंह ने मतदान कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न तभी कराया जा सकेगा जब आप प्रशिक्षण को भली भांति समझ लेंगे। उन्होंने कहा क

महिला की पत्‍थर से कुचलकर हत्‍या, दुष्‍कर्म की आशंका

Image
माधोगंज थाना क्षेत्र के तहत धान मिल रोड पर झाडि़यों के बीच में एक महिला का शव मिला। महिला को पत्थर से कुचलकर मारा गया है। साथ ही शव निर्वस्त्र हालत में था। साथ ही महिला का एक हाथ गायब है। घटना की सूचना मिलते ही माधौगंज पुलिस सहित पुलिस के वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  घटनाक्रम के मुताबिक माधौगंज थाना क्षेत्र के धान मिल रोड पर लोगों को एक शव दिखा। पास में देखा तो वह महिला का शव था। लोगों ने पुलिस काे सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिस को नजर आया कि शव निर्वस्त्र है और महिला का है। शरीर से एक हाथ भी गायब था। पुलिस को अशंका है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गई है। शव के आसपास पुलिस को खून से सने हुए पत्थर मिले हैं। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। साथ ही मृतका की पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया है।

MP,आवारा कु्त्तों ने हमला कर महिला को मारा डाल, फिर नोंचकर खा गए

Image
  सिवनी ,मध्य प्रदेश के सिवनी जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर कांहीवाड़ा थानांतर्गत मुंडरई गांव में शनिवार को आवारा कुत्तों के हमले में एक महिला की मौत हो गई। कुत्तों के झुंड ने महिला के शरीर से मांस नोंच-नोंचकर खा लिया। इस हृदयविदारक घटना से ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए। मृतका के भांजे व पूर्व सरपंच बिहारी लाल पटले ने बताया कि केसरबाई (55) पत्नी गेंदेश्वर हनवत सुबह करीब सात बजे कृषि कार्य के लिए खेत जा रही थीं। खेत के पास आवारा कुत्तों का झुंड था। इसी दौरान कुत्तों ने महिला पर हमला कर दिया। कुछ देर बाद वहां पहुंचे ग्रामीणों ने महिला को कुत्तों द्वारा नोचते देख शोर मचाकर उन्हें भगाया। इस दौरान महिला के शरीर के अधिकांश हिस्से में सिर्फ हड्डियां बची थीं। शरीर से मांस गायब हो चुका था। महिला की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मुंडरई गांव में डेढ़ साल से आवारा कुत्तों का आतंक है। नगर पालिका सिवनी ने शहर में पकड़े गए आवारा कुत्तों को उनके गांव के पास छोड़ दिया था। करीब 15 खूंखार कुत्तों का झुंड बंदरों व बकरियो

'मन की बात' सम्मेलन में महिला को प्रसव पीड़ा, RML में दिया बेटे को जन्म

Image
  नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी को लेकर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत के दौरान स्वयं सहायता समूह की सदस्य पूनम देवी को प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया। पूनम (24) बुधवार को विज्ञान भवन में आयोजित सम्मेलन में विशेष रूप से आमंत्रित किए गए लोगों में शामिल थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के एक एपिसोड में लखीमपुरी खीरी के पास के एक स्वयं सहायता समूह की सदस्य के तौर पर उनके काम का जिक्र किया था। Man Ki Baat: PM Modi के फैन हैं आमिर खान, 'मन की बात' कार्यक्रम की तारीफ में बोली ये खास बात एक अधिकारी ने बताया कि नौ माह की गर्भवती पूनम को विज्ञान भवन में सम्मेलन के दौरान प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। साथ ही अधिकारी ने कहा कि वह अब अपने गांव लौट गई हैं। लखीमपुर खीरी में स्वयं सहायता समूह केले के तने से फाइबर का उपयोग करके हैंडबैग, चटाई और अन्य वस्तुएं बनाता है। इसके जरि

9 से 21 मई तक पंचनद क्रिकेट चैंपियनशिप, 1857 के रणबांकुरों की स्मृति में आयोजन

Image
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  जालौन, रामपुरा: चंबल परिवार के बैनर तले चंबल अंचल में 1857 के रणबांकुरों की स्मृति में ‘पंचनद क्रिकेट चैंपियनशिप’ का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 9 से 21 मई के बीच पांच नदियों के संगम के नजदीक हिम्मतपुर ग्राउंड पर औरैया, इटावा, जालौन, भिंड की टीमें अपना कौशल दिखाएंगी। चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है। हिम्मतपुर ग्राउंड पर ही ‘पंचनद क्रिकेट चैंपियनशिप’ का पोस्टर आयोजन समिति द्वारा रिलीज कर दिया गया है। चैपिंयनशिप का पोस्टर जारी करने के बाद चंबल परिवार प्रमुख डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान युवाओं को इतिहास कालखंड से बिसार दिये गये स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों से परिचित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि चंबल विद्यापीठ द्वारा अप्रैल माह की शुरुआत में ‘चंबल क्रिक्रेट लीग-2’ का सफल आयोजन किया गया था। इसमें सिर्फ गांव- गांव के खिलाड़ी ही शामिल हो पाए थे। पलायन की वजह से बहुत सारे गांवों में युवा एक टीम तक नहीं बना पा रहे थे लेकिन इस बार वे किसी भी एक टीम से खिलाड़ी ड्रेस में खेल सकेंगे।

मां नहीं लौटा पाई कर्ज तो 40 साल के दबंग ने उसकी 11 साल की बेटी से कर ली शादी

Image
 बिहार के सीवान जिले से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कर्ज नहीं चुकाने पर जिले के मैरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली 11 साल की लड़की से 40 वर्षीय व्यक्ति ने शादी कर ली. शादी करने वाले की पहचान महेंद्र पांडे के रूप में हुई है. वह मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला है.  क्या है पूरा मामला मैरवा थाना क्षेत्र के छेनी छापर गांव में इस बात की चर्चा है कि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी 40 वर्षीय महेंद्र पांडे ने लड़की की मां को 2 लाख रुपये का कर्ज दिया था. महेंद्र लड़की की मां से रुपये वापस मांग रहा था. लड़की के माता- गरीब हैं, वे किसी वजह से कर्ज वापस नहीं कर पा रहे थे. इसी को लेकर कर्ज देने वाले महेंद्र पांडे ने उनकी 11 वर्षीय बेटी से शादी कर ली और वह लड़की को अपने घर में रख रहा है. क्या कहती है नाबालिग की मां? पीड़ित लड़की की मां ने कहा कि मैरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में रिश्तेदारी है, जहां बेटी हमेशा आती जाती थी. उसी गांव के महेंद्र पांडे ने मुझसे कहा कि मैं आपकी बेटी को अपने यहां रखकर उसकी पढ़ाई लिखाई कराऊंगा. इसके बाद महेंद्र ने उस

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल मोटर साईकिल से निकले शहर की तंग गलियों में : दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि , कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर उतरकर काम करने की मंशा का दिया साफ संदेश

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  सागर/ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी  सीपी मित्तल ने शहर की तंग गलियों में रहने वाले कांग्रेस पार्टी से जुड़े विभिन्न शोकग्रस्त परिवारों के बीच मोटर साईकिल से जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर उतरकर काम करने की अपनी मंशा का साफ संदेश दे दिया है।                राष्ट्रीय सचिव  सीपी मित्तल ने शहर जिला कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर उतरकर जनता की लड़ाई शुरू करने की हिदायत दी थी। इसी के चलते उन्होंने चार पहिया गाड़ियों के बजाय मोटरसाइकिल पर सवार होकर पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे के इतवारी टौरी स्थित निवास पर जाकर उनके बड़े भाई स्व श्री संतोष कटारे मनऊ महाराज के पिछले दिनों निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दिवंगत मनऊ महाराज के पुत्र हिमांशु कटारे, राजनाथ कटारे आदि को ढाढस बंधाया। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक पीसीसी सह प्रभारी सुरेंद्र सिंह रघुवंशी जिला संगठन मंत्री चक्रेश सि

राजस्‍थान में 'रावण' को लेकर मचा घमासान, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Image
 जयपुर : राजस्‍थान की राजनीति में 'रावण' को लेकर घमासान मचा हुआ है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को 'राजनीति का रावण' बताए जाने पर उनके खिलाफ चित्तौड़गढ़ में मानहानि के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. स्‍थानीय कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने शेखावत के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. बता दें कि गुरुवार को शेखावत ने चित्तौड़गढ़ में बीजेपी की जन आक्रोश रैली में अपने भाषण के आखिर में राजराज्‍य के लिए संकल्‍प लेने का आह्वान करते हुए मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयान दिया था.  इस मामले में गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ विभिन्‍न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इनमें धारा 143, 153 ए (समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) , 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और धारा 500 व 504 (शांति भंग करना) और 511 और 505 (2) शामिल हैं.  क्‍या कहा था शेखावत ने?  केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में बीजेपी की जन आक्रोश रैली में अपने भाषण के आखिर में कहा, ‘‘रा

ऐशबाग स्टेडियम” का बदला गया नाम, भोपाल में फिर नाम बदलने का दौर जारी देखिए क्या है नया नाम

Image
  भोपाल, बरखेड़ा पठानी के बाद “ऐशबाग स्टेडियम” का बदला गया नाम, भोपाल में फिर नाम बदलने का दौर जारी देखिए क्या है नया नाम मध्यप्रदेश में लगातार स्थानों, जगहों का नाम बदलने का दौर जारी है कुछ दिन पहले निगम ने भोपाल के बरखेड़ा पठानी का नाम बदलकर स्व लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर हादुर शास्त्री नगर (भेल) किया था अब इसी कड़ी में अब अब भोपाल के प्रसिद्ध ऐशबाग स्टेडियम का नाम बदल दिया गया है ऐशबाग स्टेडियम अब कैलाश सारंग हॉकी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। नगर निगम द्वारा इसका आदेश जारी कर दिया गया है.देखिए क्या है पूरी जानकारी। ऐशबाग स्टेडियम का बदला गया नाम आपको बता दे की अभी भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम का नाम कैलाश सारंग हॉकी स्टेडियम कर दिया गया है. अब से यह ऐशबाग स्टेडियम कैलाश सारंग हॉकी स्टेडियम के नाम से जाना जायेंगा आपको बता दे की ये नाम बीजेपी नेता, पूर्व सांसद और कैबिनेट मंत्री रहे कैलाश सारंग के नाम पर रखा गया है. कैलाश सारंग विधायक और चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग के पिता भी हैं. इसका प्रस्ताव नगर निगम की बैठक में सर्वसम्मति से पास किया गया था.अब इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है. बीते

शादी की दावत में पूड़ी को लेकर हुआ विवाद, दोस्तों को बुलाकर युवक ने चलाई गोलियां; गिरफ्तार

Image
  मुरैना। विकसित भारत के बदलते दौर में हम भले ही चंबल की बदलती हुई तस्वीर देख रहे हैं, लेकिन चंबल के लोग शराफत छोड़कर कब असभ्य बन जाये. यह कहना बड़ा मुश्किल है, यहां एक पूड़ी-समोसे के ऊपर भी लोग गोलियां चलाने लगते हैं, ऐसा ही एक मामला गुरुवार मुरैना शहर स्थित एक मैरिज गार्डन में सामने आया है. यहां पर एक पूड़ी के लिए दावत खा रहे युवक ने सिर्फ पूड़ी परोसने में देर हो जाने पर युवक को गालियां दी, बल्कि अपने दोस्तों को बुलाकर फायरिंग भी की. फायरिंग से शादी-समारोह में भगदड़ मच गई. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके दोस्तों की तलाश शुरू कर दी है. पूड़ी देरी से देने पर भड़का युवक: जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षे त्र में आने वाले शिव वर्षा मैरिज गार्डन में बीती रात शादी-समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. इसमें 28 वर्षीय शाकिर खान पूड़िया परोस रहा था. उसी समय उसकी थाली में पूड़ियां खत्म हो गई. तभी दावत खा रहे अंसार नामक युवक उससे पूड़ी मांगने लगा. शाकिर ने कहा कि, अभी रुको कुछ ही देर में वह गर्म पूड़ियां लेकर आ रहा है. यह बात सुनते ही अंसार भड़क गया और उसे गालियां दे

घर में घुसकर दो नाबालिग बच्चियों से रेप, पुलिस ने 3 साल बाद लिखी FIR, जानें वजह

Image
  इंदौर. इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. भंवरकुआं पुलिस ने पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर रिश्तेदार और उसके दोस्त के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है. फरियादी के घर रिश्तेदार होने की वजह से आरोपी का आना-जाना था. आरोपी और उसके साथी ने दो नाबालिग लड़कियों के साथ रेप किया. खास बात ये है कि तीन साल तक रेप की इस घटना का खुलासा नहीं हुआ. बच्चियों ने जब हाल ही में घटना के बारे में अपनी मां को जानकारी दी तो मामले का खुलासा हुआ. पीड़िता की मां ने आरोपियों को समझाइश देने की कोशिश की लेकिन दोनों आरोपियों ने परिवार के चारों लोगों को कमरे में बंद कर जान से मारने की धमकी दी. जैसे-तैसे वो बचकर निकले और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर बाल न्यायालय के समक्ष पेश किया है. दरअसल दुष्कर्म की घटना वर्ष 2020 की है. चितावद में बच्चियां रहती थीं. आरोपियों में से एक दूर का रिश्तेदार है. घटना के वक़्त आरोपी भी नाबलिग ही था. उस वक़्त उसने दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म किया और उसने इसकी जानकारी अपने दोस्त को भी

खराब मौसम के चलते रोकी गई चार धाम यात्रा, केदारनाथ में बर्फबारी, लैंडस्लाइड का भी खतरा

Image
  नई दिल्ली. केदारनाथ और बद्रीनाथ में खराब मौसम के कारण श्रीनगर पुलिस ने एहतियात के तौर पर चारधाम यात्रा रोक दी है. श्रीनगर एसएचओ रवि सैनी ने बताया कि यात्रियों को श्रीनगर में ठहरने का पुख्ता इंतजाम किया गया है. यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. यात्रियों से मौसम साफ होने पर अपनी यात्रा जारी रखने की अपील की जा रही है. वहीं उत्तराखंड के चमोली जिले में पहाड़ का मलबा सड़क पर आ गया. चमोली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली चमोली क्षेत्र के बाजपुर में पहाड़ी से मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों से चार धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. केदारनाथ में रुक-रुक कर हो रही है बर्फबारी केदारनाथ धाम में पिछले 12 दिन से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चार दिन मौसम खराब रहेगा. खारब मौसम पर अलर्ट भी जारी किया गया है. उत्तराखंड में खराब मौसम की वजह से बारिश और बर्फबारी के बाद तीर्थ यात्रियों का मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को ख

अवैध संबंध में बाधा बनी पत्नी की बेरहमी से हत्या, हाथ-पैर और सिर काटकर धड़ जलाया, आरोपी गिरफ्तार

Image
  Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) से श्रद्धा वॉकर और निक्की जैसी सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है. आरोपी ने शव के हाथ-पैर और सिर को काट कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. जबकि धड़ को जला कर महिला का नामोनिशान मिटाना चाहता था, लेकिन कातिल की बदकिस्मती की बॉडी का हिस्सा पूरी तरह से जल नहीं पाया, जिसके बाद मानेसर थाने की पुलिस इस सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर की छानबीन करते हुए आरोपी तक पहुंच गई. हैरान करने वाली बात है कि ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतका के पति ने ही की थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, जितेंद शर्मा (35) के रूप में हुई है. आरोपी नेवी में कुक का काम करता था और लगभग एक साल पहले रिटायर हुआ है. आरोपी ने अपनी पत्नी सोनिया शर्मा (28) की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसे उसके अवैध संबंध के बारे में पता चल गया था और वो लगातार उसका विरोध कर रही थी. इसलिए आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि, 21 अप्रैल को मानेसर पुलिस को पंचगांव चौक पर ठेके के नजदीक स्थित एक खंडहरनुमा कमरे में अर्धजली लाश के

SBI को छोड़कर ये सभी बैंक हो जाएंगे प्राइवेट, सरकार ने जारी की बैंकों की पूरी लिस्ट

Image
 नई दिल्ली, Bank Privatization News :- बड़ी खबर यह निकल कर सामने आ रही है कि सरकार बैंकों का Privatization करने की सोच रही है. सरकार द्वारा कई बैंकों के साथ-साथ कंपनियों को भी Private करने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय अब रफ्तार पकड़ रहा है. बता दे कि, इससे पहले भी Central Government कई बैंकों को सरकारी से प्राइवेट कर चुकी है. सरकारी कर्मचारी सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध कर रहे हैं. SBI को छोड़कर सभी बैंक हो सकते हैं प्राइवेट वहीं, इसी बीच देश के दो प्रमुख अर्थशास्त्रियों का कहना है कि सरकार को भारतीय स्‍टेट बैंक को छोड़कर सभी सरकारी बैंकों को प्राइवेट हाथों में सौंप देना चाहिए. इसके अलावा नीति आयोग ने बताया है कि देश के 6 सरकारी बैंकों का निजीकरण नहीं किया जाएगा.  नीति आयोग ने जारी की थी लिस्ट नीति आयोग की तरफ से जारी की गई लिस्ट में बताया है कि पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन बैंक का सरकार निजीकरण नहीं करेगी. सरकार ने बताया है कि इन 6 बैंकों का निजीकरण नहीं किया जाएगा. सरकारी अधिकारी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, जो भी सरकारी बैंक

खाली प्लाटों में पसरी हुई है गंदगी, नगर पालिका सफाई कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान

Image
  अभिनय मोरे प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  गुना। आजकल गुना जिले में गुना जिले के कलेक्टर फ्रैंक नोबल ए द्वारा एक टीम गठित की गई है। जिसमें सभी विभाग के अधिकारियों को सफाई अभियान को लेकर विशेष जिम्मेदारियां दी गई हैं। जो सभी वार्डों की सफाई अभियान को लेकर निरीक्षण करेंगे। कि कौन से वार्ड में क्या गंदगी व्याप्त है, और कॉलोनी वासियों को समस्याओं से निजात दिलाएंगे। आज जब संवाददाता ने वार्ड नंबर 20 बीजी रोड बायपास के पास स्थित साईं टाउनशिप कॉलोनी में आईटीआई कॉलेज के पीछे जब संवाददाता ने मौके पर जाकर मुआयना किया तो खाली प्लाट में गंदगी देखने को मिली जिसके आसपास जानवर भी विचरण कर रहे थे, और गंदगी को इधर-उधर फैला रहे थे। इस कॉलोनी में भी अधिकारियों को औचक निरीक्षण करना चाहिए और जिनका खाली प्लाट है उनको सूचना देकर नोटिस देना चाहिए। जिससे कि खाली प्लाट में गंदगी ना रहे। और खाली प्लाट में जानवर भी उस गंदगी को खाकर अपने शरीर को भी नुकसान पहुंचाते हैं जिससे उनको भी नुकसान नहीं रहेगा।

ईंट और लाठियों से की महिला की पिटाई:अदालत ने चारों आरोपियों को सुनाई 1 साल की सजा; ईट रखने को लेकर हुआ था विवाद

Image
 जबलपुर में महिला के साथ ईंट और लाठियों से पिटाई करने वाले चार आरोपित को जिला अदालत ने 1 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही 4 हजार का जुर्माना भी लगाया है। दरअसल पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने घर के आंगन में खड़ी थी। घर के ही आंगन में ईंट रखी हुई थी। वहीं पड़ोसी दुखी कुम्हार अपने घर में था और अपशब्द का प्रयोग कर आंगन से ईट उठाने के लिए कह रहा था। जब पीड़िता ने जमीन का बंटवारा होने का हवाला दिया। तब आरोपित भड़क गया। जिसके बाद पीड़िता ने बटवारा करने वाले व्यक्तियों को बुलाने की बात कहीं। जिसके बाद चारों आरोपियों ने बबलू, दुखीलाल, देवेश और गोविंद ने पीड़िता के ऊपर ईंट से हमला किया और लाठी डंडे के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके कारण पीड़िता के दाहिने पैर और दाहिने हाथ में चोट लगी। घटना के बाद पीड़िता ने बरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी

क्रिकेट टीम के कप्तान थे पिता, साधु सिंह के चक्कर में डॉन बन गया मुख्तार अंसारी

Image
 उत्तर प्रदेश में माफियाओं पर सख्त योगी सरकार में एक और बाहुबली मुख्तार अंसारी पर नकेल कसी गई और उसे 15 साल पुराने मामले में दोषी करार देते हुए एमपी एमएलए कोर्ट ने जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया. उसको 10 साल की सजा और 5 लाख रुपये का जुर्माना जबकि उसके भाई अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा और 1 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई है. मुख्तार अंसारी पूर्वांचल का डॉन कैसे बन गया इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है. 80 के दशक में मुख्तार अंसारी साधु सिंह के चक्कर में आकर अपराध की दुनिया में कदम रखता है. ऐसा नहीं है कि वो किसी क्रिमनल बैकग्राउंड से रहा हो जिसकी वजह से उसने अपराध की दुनिया चुनी. हैरान कर देने वाली बात ये है कि उसके पिता को क्रिकेट का बहुत शौक था और वे दिल्ली की सेंट स्टीफंस कॉलेज की क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे थे. यही नहीं, मुख्तार को भी क्रिकेट का बड़ा शौक रहा है. मुख्तार का फैमिली बैकग्राउंड मुख्तार अंसारी के दादा मुख्तार अहमद अंसारी महात्मा गांधी के करीबी और कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके थे. उसके नाना ब्रिग्रेडियर उस्मान सेना में रहे और साल 1947 की लड़ाई में शहीद हो गए और उनकी श

श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ में राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया मेला भ्रमण - मनुष्य के कर्म ही उसे भगवान बनाते हैं: नेपाली बाबा

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्स्प्रेस    

राहुल गांधी की अपील पर गुजरात हाईकोर्ट 2 मई सुना सकता है फैसला

Image
 अहमदाबाद: मोदी सरनेम मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अपील पर गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट के जस्टिस हेमंत एम प्राच्छक की कोर्ट राहुल गांधी की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलीलें रखीं और सजा पर रोक की मांग की। सिंघवी के करीब पौने दो घंटे तक दलीलें रखीं तो राहुल गांधी पर मानहानि का केस करने वाले पूर्णेश मोदी के वकीलों ने कुछ दस्तावेज देने के समय की मांग की। इस पर जस्टिस हेमंत एम प्राच्छक ने कहा कोर्ट आखिरी सुनवाई करते हुए दो मई को इस केस को खत्म करेंगे। उन्होंने पूर्णेश मोदी के वकीलों को सोमवार की शाम तक अपने दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिए। इसके बाद जस्टिस हेमंत एम प्राच्छक ने कहा कि मामले की सुनवाई दो मई को लंच के बाद 2:30 बजे होगी। कोर्ट में आखिरी दलीलें रखीं जाएगी। ऐसी उम्मीद है कि कोर्ट उसी दिन फैसला सुना सकती है, क्याेंकि जस्टिस हेमंत एम प्राच्छक ने कि वह और समय नहीं देंगे। वह उसी दिन इस केस से जुड़ी कार्यवाही को पूरा करेंगे। जस्टिस हेमंत एम प्राच्छक ने कहा कि पांच मई से बाहर जा रहे हैं, ऐसे में वह जल्दी इस खत्म करेंगे। तो अभिषेक मनु सिंघवी ने इ

अतीक अहमद ने रची थी खुद पर हमले की साजिश, गुड्डू मुस्लिम को सौंपी थी जिम्मेदारी', पुलिस का बड़ा दावा

Image
 माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने अपनी जांच में दावा किया है कि अतीक अहमद ने पुलिस हिरासत में खुद पर हमले की साजिश रची थी. वह फायरिंग और बमबाजी कर अपनी सुरक्षा को और मजबूत करना चाहता था. उसे लगा कि हमले के नाटक के बाद न तो कोई और उसे मार पाएगा और न ही पुलिस उसका एनकाउंटर कर पाएगी. इसके लिए उसे अपने खास शूटर बमबाज गुड्डू मुस्लिम को जिम्मेदारी सौंपी थी. गुड्डू मुस्लिम ने पूर्वांचल के कुछ बदमाशों से भी संपर्क किया था. पुलिस ने दावा किया कि साजिश के तहत यह तय हुआ कि साबरमती जेल से लाए जाने के दौरान अतीक अहमद पर रास्ते में या प्रयागराज में किसी जगह पर हमला किया जाएगा. हमले में अतीक अहमद को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना था. तय साजिश के तहत नजदीक से फायरिंग करनी थी और आसपास बम फेंके जाने थे. इसके जरिए यह संदेश देना था कि अतीक अहमद पर उनके विरोधियों ने हमला किया है, इसलिए उसकी सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि अतीक और अशरफ पर हमला करने के लिए पूर्वांचल से भी कुछ बदमाश प्रयागराज आए थे. जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश

पेड़ से टकराते ही तेज रफ्तार कार में लगी आग... धू-धूकर जली, 4 की हालत गंभीर

Image
 इंदौर: इंदौर में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ में जा घुसी। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई। कार में सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है। दो हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। दरअसल, घटना इंदौर में स्टार चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पेड़ और बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसके कारण गाड़ी में आग लग गई। घटना रात करीब सवा एक बजे के आसपास की बताई जा रही है। कार में प्रवचन सिंह निवासी शीतल नगर, रोहित शर्मा गुलमोहर ग्रीन, अजय पिता ओम सिंह और उत्सव पिता गिरधारीलाल सवार थे। उत्सव बैंक में नौकरी करता है जबकि उसके तीन साथी निजी कंपनी में एचआर है। जानकारी के मुताबिक चारों दोस्त घूमने के लिए निकले थे और रेडिसन होटल चौराहे से वापस घर की तरफ लौट रहे थे, तभी सामने से ट्रक आ गया और उससे बचने के चक्कर में कार डिवाइडर पर चढ़ गई। रफ्तार तेज होने के कारण डिवाइडर पार करते कार पेड़ में घु

जनता एकबार फिर भाजपा की सत्ता को उखाड़ने तैयार - राजकुमार पचौरी , कांग्रेस पार्टी में कोई नेता नहीं है बल्कि सभी कार्यकर्ता - सीपी मित्तल !

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्स्प्रेस   

कौन है अतीक अहमद से जुड़ी मैडम एक्स, अक्‍सर माफ‍िया से म‍िलने जाती थी जेल

Image
 प्रयागराज,  उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद अतीक की पत्‍नी को शाइस्‍ता फरार है वहीं अब माफ‍िया से जुड़ी मैडम एक्स का नाम सामने आ रहा है। कुछ दिन पहले जिस महिला के साथ अतीक के संबंध की चर्चा थी, जिसे लेकर कहा जा रहा था कि इस महिला के कारण कुछ दिन पहले अतीक और उसकी बीवी शाइस्ता के बीच कहासुनी हुई थी। उस महिला का नाम शबाना है। यह महिला अतीक के वकील खान सौलत हनीफ की रिश्तेदार है। उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक का अधिवक्ता खान शौलत भी आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। यह महिला शाइस्ता परवीन के साथ हरदम देखी जाती रही है। उमेश पाल शूटआउट से पहले अतीक़ अहमद से मिलने साबरमती जेल भी पहुंची थी शबाना नाम की यह महिला। शबाना पहले भी देवरिया, बरेली और प्रयागराज की जेलों में पहुंचकर अतीक अहमद से करती रही है मुलाकात। पुलिस को शाइस्ता और जैनब के साथ सरगर्मी से शबाना की भी तलाश है। उमेश पाल हत्याकांड से लेकर अतीक़ अहमद और अशरफ की मौत सी जुड़ी अहम जानकारी शबाना के पास है। अतीक ने जेल में रहने के दौरान शबनाा पर घर-परिवार, गैंग और कारोबार पर नज़र रखने की दी थी ज‍िम्मेदारी। कौन है ये मिस्ट्री लेडी...? बता दें कि ये महि

साजिश के तहत फैलाई गई गलत खबर, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने पैरालिसिस अटैक की खबरों का किया खंडन

Image
  ग्वालियर में मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने उनको पैरालाइसिस अटैक आने व अस्वस्थ होने की खबरों को गलत बताया है। नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। साथ ही डॉ. गोविंद ने बताया कि मैं 22 दिन से लगातार दौरे कर रहा था। रात में भी ठीक से सो नहीं पाया, जिसके चलते थकान महसूस हुई। जिस पर मैंने अपने चिकित्सकों से राय ली थी। डॉक्टरों ने मुझे कहा कि नींद ना आने से आपके शरीर में यह दिक्कत आ रही है। आपको लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। मेरे सारे टेस्ट भी सामान्य रहे हैं। हां डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह जरुर दी है। पर इस सबके बाद भी मेरे किसी हितैषी ने मेरे बारे में यह खबर फैला दी है। प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने इस मौके पर पर उनकी खैरियत पूछने पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का धन्यवाद भी किया है।डॉ गोविंद सिंह ने इस दौरान कहा कि षड्यंत्र के तहत मेरे विरुद्ध भ्रामक खबरें फैलाई गई। बोले-जीवन में पहली बार तीन दिन मोबाइल बंद रखा नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि जब थकान महसूस हुई तो अपने डॉक्टर से परामर्श लिया था। डॉक्टर्स ने मुझे कम से कम एक सप्ताह तक पूरी

इंस्टाग्राम फ्रेंड ने नर्स से खेत में रेप किया:धमकाकर रूम ले जाने लगा तो चलती बाइक से कूदी, महीनेभर पहले हुई दोस्ती

Image
  भोपाल के कोलार इलाके में नर्स के साथ इंस्टाग्राम फ्रेंड ने देर रात खेत में ले जाकर रेप किया। इसके बाद उसे डरा-धमकाकर अपने कमरे में लेकर जाने के लिए बाइक पर बैठा लिया। आरोपी से बचने नर्स चलती बाइक से कूद गई। उसके हाथ-पैर में चोट लगी है। राहगीरों की मदद से पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची। पीड़िता ने बताया, दोनों की दोस्ती महीनेभर पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। 27 अप्रैल को आरोपी उसे घुमाने के बहाने कस्तूरबा अस्पताल के पास से बाइक पर बैठाकर कोलार लेकर पहुंचा। रात 1 बजे बांसखेड़ी पेट्रोल पंप के पास खेत पर उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद उस पर रूम में चलने के लिए दबाव बनाने लगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच कर रहीं एसआई लक्ष्मी पटेल ने बताया कि मूलत: दमोह निवासी 24 वर्षीय युवती नर्स है। वह गोविंदपुरा इलाके में रहती है। उसने बताया कि महीनेभर पहले इंस्टाग्राम पर नरेंद्र पटेल से उसकी दोस्ती हुई थी। दोनों की फोन पर बात होने लगी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे। 27 अप्रैल को रात में नरेंद्र उसे कस्तूरबा अस्पताल भेल के पास मिलने आया। वह उस

'जिस शख्स के साथ जंतर-मंतर पहुंची थीं प्रियंका गांधी उस पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का है आरोप,' बबीता फोगाट ने ली चुटकी

Image
 भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पहलवानों का धरना प्रदर्शन दिन पर दिन गरमाता दिख रहा है. आज (29 अप्रैल) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने पहलवानों जंतर-मंतर पर मुलाकात कर अपना समर्थन जताया. प्रियंका गांधी के साथ इस दौरान उनेक निजी सचिव संदीप सिंह (Sandeep Singh) भी मौजूद थे. बबीता फोगाट ने प्रियंका गांधी और संदीप सिंह के इस प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर कहा, प्रियंका वड्रा अपने निजी सचिव संदीप सिंह को लेकर जंतर मंतर महिला पहलवानों को न्याय दिलाने पहुंची हैं. लेकिन ये व्यक्ति (संदीप) पर खुद महिलाओं से छेड़छाड़ और एक दलित महिला को दो कौड़ी की औरत कहने जैसे तमाम आरोप लगे हैं. सरकार बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही- प्रियंका गांधी जंतर-मंतर पर पहलवानों को अपना समर्थन देने पहुंची प्रियंका ने आरोप लगाते हुए कहा, केंद्र सरकार एक बाहुबली एवं माफिया के सामने नतमस्तक हो गई है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि सरकार बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही है. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सबसे पहले सिंह को उनके पद से हटाया जाना