Posts

Showing posts from January, 2020

3 फरवरी को शिक्षित बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

रायपुर।  प्रदेश के स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से 3 फरवरी को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैंप निजी क्षेत्र के नियोजक न्यूलीफ इंटरप्राइजेस,पंडरी रायपुर द्वारा रेडिमेड कपड़ों का रिटेल शोरूम रायपुर, बिलासपुर,अंबिकापुर और जगदलपुर में आरंभ हो रहे शोरूम के लिए आयोजित किया गया है। इसके लिए 1 वर्ष से 12 वर्ष तक के लिए अनुभवी सेल्स एक्सीक्यूटिव, स्टोर मैनेजर एवं कैशियर के 68 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए 12वीं से स्नातक उत्तीर्ण अनुभवी आवेदक प्लेसमेंट कैम्प के लिए निर्धारित दिवस, स्थान और समय पर उपस्थित होकर इंटरव्यू प्रकिया में भाग ले सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक रोजगार कार्यालय रायपुर में सम्पर्क कर सकते है   

सीएए पर प्रधानमंत्री का एनडीए सांसदों को संदेश

नई दिल्ली नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) तमाम घेराबंदी के बावजूद सरकार ने साफ कर दिया है कि वह इस मुद्दे पर बैकफुट पर नहीं जाएगी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने शुक्रवार को जोर दिया कि सीएए पर डिफेंसिव मोड में आने का कोई कारण नहीं है और एनडीए नेताओं से संसद में मजबूती से सीएए का समर्थन करने को कहा। एनडीए की बैठख के बाद बीजेपी के एक सहयोगी दल के एक नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने संसद के बजट सत्र के दौरान आक्रामक रूप से सीएए पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देने को कहा है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक अन्य नागरिकों की तरह ही हमारे 'अपने' हैं।   गौरतलब है कि विपक्षी दल सीएए को भेदभावपूर्ण बताता रहा है। सहयोगी दल के नेता ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया, 'उन्होंने (मोदी) कहा कि सरकार ने  संशोधित नागरिकता कानून पर कुछ भी गलत नहीं किया है और उसे बचाव में आने की कोई जरूरत नहीं है।' राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं ने त्रिपुरा में ब्रू जनजाति के सदस्यों के पुनर्वास और बोडो समझौते के लिये प्रधानमंत्री की सराहना की।

सूरत में मासूम से दुष्कर्म व हत्या के मामले में फांसी की सजा

अहमदाबाद, गु जरात के सूरत में तीन साल की मासूम से दुष्कर्म व उसकी हत्या करने वाले अनिल यादव की फांसी की सजा पर हाई कोर्ट ने मुहर लगा दी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पीएस काला ने डेथ वारंट जारी कर अनिल को 29 फरवरी को फांसी देने का आदेश दिया है। उसे अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में सुबह 4:30 बजे फांसी दी जाएगी। सूरत के लिंबायत क्षेत्र निवासी तीन वर्षीय मासूम 14 अक्टूबर, 2018 को लापता हो गई थी। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने भी बच्ची की छानबीन शुरू की। दूसरे दिन उसका शव उसी बिल्डिंग के निचले तल पर बने एक कमरे में प्लास्टिक के थैले में मिला था। उस कमरे में अनिल यादव (26) रहता था। बिहार के बक्सर जिले के मनिया गांव निवासी अनिल सूरत में काम के सिलसिले में कुछ ही समय पहले आया था। उसके कुछ दोस्त पहले ही वहां रह रहे थे। बच्ची के परिजनों से अनिल की अच्छी पहचान हो गई थी। वारदात के पांचवें दिन अनिल को गुजरात पुलिस ने उसके गांव से गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया था कि अनिल ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया था और इसके बाद उसकी गला घोटकर हत्या

निर्भया के दोषियों को कल सुबह नहीं होगी फांसी

  नई दिल्ली:  निर्भया केस (Nirbhaya Case) के दोषियों को 1 फरवरी को फांसी का फैसला टल गया है. चारों दोषियों को कल फांसी नहीं होगी.  पटियाला कोर्ट ने आदेश दिया है कि उसके अगले आदेश तक दोषियों को फांसी नहीं होगी. निर्भया के दोषियों की फांसी फिर टल गई. पटियाला हाउस कोर्ट का आदेश शुक्रवार को शाम साढ़े पांच बजे के बाद आया. पूर्व में जारी किए गए डेथ वारंट के अनुसार दोषियों को एक फरवरी, यानी कल फांसी पर लटकाया जाना था. कोर्ट की ओर से शाम को नए आदेश की कॉपी दी गई. इससे पहले निर्भया गैंग रेप और हत्या (Nirbhaya Case) के दोषी पवन को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा. दोषी पवन गुप्ता की पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. अपराध के समय नाबालिग होने की दलील खारिज करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पवन ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी. पवन ने सुप्रीम कोर्ट में 20 जनवरी के उस आदेश पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी जिसमें अपराध के समय पवन के नाबालिग होने की याचिका को खारिज कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने पांच घंटे में ही दोषी पवन की याचिका कर दी. पवन ने शुक्रवार को सुबह 10.39 बजे सुप्रीम

9 फरवरी को दो पालियो में होगी राज्य सेवा परीक्षा

Image
रायपुर।  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से 9 फरवरी को राज्य सेवा परीक्षा 2019 का आयोजित की गई है। परीक्षा दो पालियोंं में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी। परीक्षा के लिए रायपुर में 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। डिप्टी कलेक्टर पूनम शर्मा को नोडल अधिकारी व के एस पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर परीक्षा संचालक की जिम्मेदारी दी गई है।

बालकनी से गिरे एमबीए छात्र की मौत

Image
इंदौर.  बालकनी से गिरकर गंभीर घायल हुए एमबीए छात्र ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गुरुवार को वह पहली मंजिल पर टहलते हुए माेबाइल पर बात कर रहा था। अचानक बैलेंस बिगड़ने से वह नीचे गिरा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई। परिचित उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे एमवाय रैफर कर दिया गया था। वह बड़नगर से आकर रिश्तेदारके यहां रहकर पढ़ाई कर रहाथा। संयोगितागंज पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एसके चौधरी ने बताया कि घटना गुरुवार शाम की है। मृतक सोमिल मोबाइल से बातचीत में इतनामशगूल हो गया कि उसे ध्यान ही नहीं रहा कि वह बालकनी में टहलरहा है। बालकनी के किनारे में अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और जमीन पर आ गिरा। वह नीचे गिरा तो उसके मौसा वहीं बैठे हुए थे। उन्होंने तत्काल उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया गया। देर रात इलाज के दौरान उसकीमौत हो गई। भाई यश कासलीवाल ने बताया कि सोमिल मौसी के यहां रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा था।

'इकॉनमी में अब बढ़ेगी ग्रोथ

नई दिल्ली संसद में शु्क्रवार को पेश की गई वित्त वर्ष 2019-20 की आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि देश की आर्थिक वृद्धि दर में जितनी नरमी आनी थी, वह आ चुकी है और अगले वित्त वर्ष में यह बढ़कर 6 से 6.5% के बीच रहेगी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत सर्वे में चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 5 फीसदी रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। समीक्षा में कहा गया कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर कमजोर होने और देश के वित्तीय क्षेत्र की समस्याओं के चलते निवेश धीमा होने से भारत पर असर पड़ रहा है। इसके चलते चालू वित्त वर्ष में घरेलू आर्थिक वृद्धि दर एक दशक के निचले स्तर पर आ गई है। सर्वे में कहा गया कि 2019-20 में वृद्धि कम से कम 5% रहने का अनुमान है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में वृद्धि दर घट कर 4.5 प्रतिशत पर आ गई थी। इस बार की आर्थिक समीक्षा को हल्के बैंगनी रंग (लैवेंडर) के कवर में प्रकाशित किया गया है। 100 रुपये के नए नोट का रंग भी यही है। समीक्षा में कहा गया है कि संपत्ति का वितरण करने के लिए पहले उसका सृजन करने की आवश्यकता है। इसी संदर्भ में इसमें संपत्ति का सृजन करने वालों को सम्मान

निर्भया केस: तिहाड़ जेल फांसी देने को तैयार, कहा- तीन दोषियों को कल दी जा सकती है फांसी

Image
नई दिल्ली:  निर्भया मामले (Nirbhaya Case) में एक और पेंच फंसता हुआ दिखाई दे रहा है. दोषी पवन गुप्ता फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. अपराध के समय नाबालिग होने की दलील खारिज करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की. डेथ वारंट को रद्द करने की भी मांग की. सुप्रीम कोर्ट में 20 जनवरी के उस आदेश पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की, जिसमें अपराध के समय पवन के नाबालिग होने की याचिका को खारिज कर दिया गया था. दोषी पवन गुप्ता के पास अभी दोनों विकल्प क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका बचे हैं. निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में दोषी विनय की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. दोषियों के वकील ने कहा कि डेथ वारंट पर रोक लगाई जाए. अभियोजन पक्ष (सरकारी वकील) ने मुकेश की वकील वृंदा ग्रोवर के पेश होने पर आपत्ति जताई और कहा कि मुकेश की सभी याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं. जज ने आपसी बहस पर नाराजगी जताई. तिहाड़ जेल ने पटियाला हाउस को बताया कि विनय की दया याचिका लंबित है. ऐसे में उसकी डेथ वारंट को रद्द करने की याचिका प्री मेच्चोर है. तिहाड़ जेल के मुताबिक आज कोई अपील या अर्जी लंबित नहीं है

राष्ट्रपति कोविंद बोले- देश को कमजोर करती है विरोध के नाम पर हिंसा

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को कमजोर करने का प्रयास करार दिया. बजट सत्र के शुभारंभ के मौके पर शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि विरोध के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा, समाज और देश को कमजोर करती है. मोदी सरकार के फ्यूचर प्लान के बारे में बताते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मेरी सरकार का स्पष्ट मत है कि पारस्परिक चर्चा-परिचर्चा तथा वाद-विवाद लोकतंत्र को और सशक्त बनाते हैं. विरोध के नाम पर किसी भी तरह की हिंसा, समाज और देश को कमजोर करती है.

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एनकाउंटर, 3 आतंकी ढेर, 2 की तलाश जारी

जम्मू.   जम्मू के बाहरी इलाके में टोल प्लाजा पर आतंकियों ने शुक्रवार तड़के पुलिस पर हमला कर दिया. इसके बाद सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया गया. जबकि 2 आतंकियों की तलाश फिलहाल जारी है. खबर है कि इस एनकाउंटर में एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ है. समाचार एजेंसी PTI के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार तड़के जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन्न टोल प्लाजा पर एक पुलिस दल ने एक ट्रक में यात्रा कर रहे 3-4 आतंकवादियों के एक समूह ने गोलीबारी की. इसके तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को खोजा. एनकाउंटर के बाद नेशनल हाईवे भी बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी सुबह 5 बजे हुई जब पुलिस दल ने श्रीनगर में ट्रक को रोककर नगरोटा के बान इलाके में टोल प्लाजा के पास चेकिंग के लिए रोका. उधमपुर के जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि एहतियात के तौर पर, उधमपुर शह,टिकरी , मंड , राष्ट्रीय राजमार्ग-क्षेत्र , चेनानी क्षेत्र के सभी स्कूल आज के लिए बंद रहेंगे.

कोरोना वायरस ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी

Image
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है. कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से यह घोषणा की गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस ऐडहेनॉम गेब्रीयेसोस ने कहा " इस घोषणा के पीछे प्रमुख कारण चीन की मौजूदा स्थिति नहीं है बल्कि जिस तरह यह दूसरे देशों में फैल रहा है, वो है." उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि यह वायरस उन देशों में भी फैल सकता है जहां स्वास्थ्य प्रणाली कमज़ोर है. अकेले चीन में इस वायरस की चपेट में आकर 170 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि दुनिया के किसी दूसरे हिस्से से इस तरह की कोई ख़बर नहीं है लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि दुनिया के 18 देशों में इस वायरस से संक्रमित 98 लोगों की पहचान की गई है. ज़्यादातर संक्रमित लोग वही हैं जिन्होंने हाल में चीन के वुहान शहर की यात्रा की है, जहां से इस वायरस की उत्पत्ति मानी जा रही है. हालांकि क़रीब आठ मामलों में मानव से मानव संक्रमण की पुष्टि भी की गई है.

फर्रुखाबाद: एनकाउंटर में ढेर हुआ सिरफिरा

Image
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के गांव करथिया में एक सिरफिरे ने जन्मदिन के बहाने 23 मासूमों को 11 घंटे तक खौफ में कैद रखा. हालांकि, करीब 7 घंटे चले ऑपरेशन के बाद यूपी पुलिस 23 बच्चों की जिंदगी बचाने में कामयाब रही. गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे से शुरू हुआ ये खौफनाक खेल रात करीब डेढ़ बजे सिरफिरे सुभाष बाथम की मौत के साथ खत्म हुआ. सुभाष ने इन बच्चों को जन्मदिन के नाम पर अपने घर में बुलाया था, जहां उसनें गांव के 23 बच्चों को बंधक बना लिया. बच्चों ने वापस जाने की जिद की तो उसने घर के दरवाजे बंद कर दिए. इस दौरान सुभाष की पत्नी भी अपने पति के साथ मौजूद थी. बंधक बनाने के बाद सुभाष अपने छत पर आया और बच्चों को कैद करने की बात सबको बताई. बात करने गए तो बदमाश ने पैर में मारी गोली इसके बाद गांव वालों ने एक व्यक्ति को सुभाष से बात करने के लिए भेजा, लेकिन बदमाश ने उसके पैर में गोली मार दी. इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर 30 मिनट बाद पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला. इधर आरोपी लगातार बच्चों को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा था. सवाल 23 मासूमों की जिंदगी का था, ऐसे में पुलिस और य

न्यू सिविल अस्पताल में मरीजों को दवाई वितरण मैं मनमर्जी

Image
सूरत. न्यू सिविल अस्पताल में मरीजों को दवा वितरण खिड़की से सिर्फ एक-दो दवाइयां मिलती हैं, उन्हें अन्य महंगी दवाइयां निजी मेडिकल स्टोर से खरीदनी पड़ती हैं। मरीज सेवा समिति ने मरीजों की तकलीफ दूर करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। समिति ने अस्पताल में ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन देने का मुद्दा भी उठाया है। दक्षिण गुजरात के सबसे बड़े न्यू सिविल अस्पताल में मरीजों को तरह-तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। विभिन्न जिलों से ओपीडी में आने वाले गरीब-मध्यम वर्ग के मरीजों को पांच-छह में से दो-तीन दवाइयां ही अस्पताल की दवा वितरण खिड़की से मिलती हैं। अन्य दवाएं निजी मेडिकल स्टोर से खरीदनी पड़ती है। सर्दी के मौसम में होने वाली सामान्य बीमारियों के लिए जरूरी दवाएं भी अस्पताल के मेडिकल स्टोर में उपलब्ध नहीं हैं। मरीज सेवा समिति के प्रमुख सुभाष झाड़े ने मरीजों की तकलीफ को देखते हुए अस्पताल के मेडिकल स्टोर में दवाओं का स्टॉक बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को ज्ञापन भेजा है। झाड़े ने बताया कि सरकारी अस्पताल आने वाले मरीज तथा उनके रिश्तेदार आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। गंभ

सूरत एयरपोर्ट पर कार्गो टर्मिनल शुरू

सूरत. सूरत एयरपोर्ट पर आखिरकार कार्गो टर्मिनल शुरू हो गया है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) मंजूरी मिलते ही कार्गो टर्मिनल को बुधवार से कार्यरत कर दिया गया है। इस कार्गो टर्मिनल के शुरू होते ही दक्षिण गुजरात के उद्यमियों को लाभ होगा। उधर, सूरत एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या भी हर साल बढ़ती जा रही है। सूरत एयरपोर्ट के विकास के साथ कार्गो टर्मिनल की मांग उठी तो गत वर्ष दिसम्बर में यहां निरीक्षण के बाद इसका कार्य शुरू किया गया था। टर्मिनल का लाभ सूरत समेत पूरे दक्षिण गुजरात के लोगों और व्यापारियों को मिलेगा। इससे कृषि, टैक्सटाइल और हीरा उद्योग को भी लाभ होगा। उन्हें आसपास के अन्य एयरपोर्ट के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। सूरत एयरपोर्ट पर 14,000 वर्ग फुट में कार्गो टर्मिनल बनकर तैयार था। बस इसे बीसीएएस की मंजूरी की आवश्यकता थी। बीसीएएस की मंजूरी मिलते ही बुधवार से इसे शुरू कर दिया गया। सूरत सांसद दर्शना जरदोश, नवसारी सांसद सी.आर.पाटील और सूरत मेयर डॉ. जगदीश पटेल ने इस कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन किया। 14,000 वर्ग फुट में बने इस कार्गो टर्मिनल में कोल्ड स्टोरेज और लॉकर के साथ अन्य कई

फर्रुखाबाद: सिरफिरे की कैद में 15 बच्चे-महिलाएं

 January, 2020 उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शख्स ने घर में 15 बच्चों और कुछ महिलाओं को बंधक बनाया है. सुभाष गौतम नाम का शख्स घर के अंदर से रुक-रुककर फायरिंग कर रहा है. बच्चों को छुड़ाने गए ग्रामीणों को उसने धमकाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस बच्चों को छुड़ाने में नाकाम रही. बच्चों को छुड़ाने के लिए एटीएस का कमांडो दस्ता फर्रुखाबाद के लिए रवाना हो गया है. वहीं, इसकी जानकारी NSG को भी दे दी गई है. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि शख्स ने 12 से 20 बच्चों को बंधक बनाया है. कमरे के अंदर से फायरिंग कर रहा है. फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. NSG को भी सूचना दी गई है. उन्होंने कहा कि कमांडो टीम को मौके पर भेजा गया है. सभी बच्चों को सुरक्षित निकालेंगे. जानकारी के मुताबिक, शख्स ने पुलिस पर देसी बम फेंका, जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. उसने अपनी बेटी के बर्थडे के बहाने बच्चों को घर पर बुलाया था.

दिल्ली से वाराणसी के बीच 'बुलेट ट्रेन'

भारतीय रेल ने 6 कॉरिडोर को चिह्नित किया है. इसकी डीपीआर एक साल में तैयार हो जाएगी. इनमें हाई स्पीड कॉरिडोर पर ट्रेन की रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटे होगी, जबकि सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर पर ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. ये कॉरिडोर कई महानगरों से होकर गुजरेगा. इनमें दिल्ली, नोएडा, आगरा, लखनऊ, वाराणसी, जयपुर, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु शामिल है. देश को हाई स्पीड और सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर का तोहफा मिलेगा. इसके लिए रेलवे ने 6 कॉरिडोर को चिह्नित किया है. एक साल के अंदर इसकी  डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट  तैयार हो जाएगी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह जानकारी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बुधवार को दी. इन 6 कॉरिडोर में दिल्ली-नोएडा-आगरा-वाराणसी के बीच 865 किलोमीटर की दूरी भी शामिल है. उन्होंने बताया कि मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड कॉरिडोर पर पहले ही निर्माण कार्य चल रहा है.

केरल में पहले कोरोना वायरस के मरीज की पुष्टि

नई दिल्ली, भारत में भी कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि केरल का रहने वाला छात्र चीन में वुहान विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहा था और कुछ दिन पहले ही लौटा था। मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की एक टीम बारीकी से मरीज की निगरानी कर रही है। कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि हमने निजी अस्पतालों सहित सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे एक जैसे लक्षणों (कोरोना वायरस) के साथ आने वाले रोगियों की निगरानी करें। स्वास्थ्य विभाग मरीजों को अलग करने और इलाज शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

राहुल गांधी का विवादित बयान

Image
कालपेट्टा. कांग्रेस  नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है. कांग्रेस के 'संविधान बचाओ' मार्च के दौरान एक रैली में राहुल ने कहा, 'नाथूराम गोडसे और नरेंद्र मोदी एक ही विचारधारा में विश्वास करते हैं, उनमें कोई अंतर नहीं है. सिवाय इसके नरेंद्र मोदी को यह कहने की हिम्मत नहीं है कि वह गोडसे में विश्वास करते हैं.'   राहुल ने कहा, 'आप इस बात पर ध्यान दें कि जब भी आप नरेंद्र मोदी से बेरोजगारी और नौकरियों के बारे में पूछते हैं, तो वह अचानक ध्यान भटकाते हैं. NRC और CAA से नौकरियां नहीं मिलने जा रही हैं, कश्मीर की स्थिति और असम को जलाने से हमारे युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.'  

जिले में 4 बढकर 8 हुई तहसीलों की संख्या, अब मुंगावली तक नहीं जाना पड़ेगा लोगों को

अशोकनगर। साढ़े 16 साल पहले चार तहसीलों से मिलकर बने जिले में पिछले 13 साल में तहसीलों की संख्या बढ़कर दोगुना हो गई। केबिनेट की मोहर लगने के 15 महीने बाद जिले में बहादुरपुर आठवी तहसील बन गई। जिसका प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर शुभारंभ किया। यह नवीन तहसील ग्राम पंचायत के बहुउद्देशीय भवन में संचालित होगी, इससे अब लोगों को अपने तहसील संबंधी कार्यों के लिए मुंगावली तक नहीं जाना पड़ेगा। तहसील के लिए पद भी स्वीकृत दिसंबर 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बहादुरपुर को तहसील बनाने की घोषणा की थी। साथ ही 20 दिसंबर 2017 को नवीन तहसील के गठन का राजपत्र में प्रकाशन हुआ और सितंबर 2018 को प्रदेश की केबिनेट ने स्वीकृति दे दी। साथ ही नवीन तहसील के लिए पद भी स्वीकृत कर दिए गए। कार्यालय से संचालित हो रहा था करीब आठ माह पहले भू-अभिलेख के रिकॉर्ड में बहादुरपुर तहसील के रूप में दर्ज है और इस तहसील के लिए तहसीलदार भी लंबे समय से पदस्थ हैं। हालांकि तहसील संबंधी कार्य मुंगावली कार्यालय से संचालित हो रहा था। अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे बुधवार को प्रभारी मंत्री महेंद्रसिंह सिसोदिया ने आपकी सरकार आप

एक गांधी का ‘महात्मा’ हो जाना

एक गांधी का ‘महात्मा’ हो जाना -मनोज कुमार  संसार में एक ही व्यक्ति हुआ है जिसे नाम से नहीं काम से पहचाना गया. समाज के द्वारा स्वस्फूर्त रूप प्रदान की गई उपाधि ‘महात्मा’ ने उनके नाम का स्थान लिया और वे नाम से ऊपर उठ गये. सौ बरस से अधिक समय से हम किसी को जानते हैं तो वे हैं महात्मा गांधी. बहुतेरों को यह स्मरण भी नहीं होगा कि दरअसल, उनका नाम महात्मा गांधी नहीं बल्कि मोहनदास करमचंद गांधी है. एक गांधी से महात्मा बन जाने की यह परिघटना अद्भुत है. और शायद अनोखा भी. हम सब के लिये गर्व की बात कि महात्मा कहें, बापू कहें, राष्ट्रपिता कहें अथवा कहें भी कि मोहनदास करमचंद गांधी, हम उनकी पीढ़ी से आते हैं. यह समस्त भारत के लिये गौरव की बात है. एक गांधी के महात्मा हो जाने का जब हम उल्लेख करते हैं तो हमें बहुत ज्यादा खोजबीन या शोध करने की आवश्यकता प्रतीत नहीं होती है क्योंकि गांधी से महात्मा बन जाने का जो सिलसिला बना, वह वास्तव में हमारी जीवन शैली है. सत्य एवं अहिंसा से हम परे नहीं हैं और स्वच्छता मानव समाज के लिये सबसे जरूरी है. अछूतोद्धार का विषय भी कोई अनावश्यक नहीं है और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर

कर्मवीर के सौ साल समापन समारोह 

Image
pकर्मवीर के सौ साल समापन समारोह  माधव राव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान भोपाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम कर्मवीर के सौ साल कार्यक्रम का समापन आज किया जा रहा हैं समापन दिवस पर संदर्भ ग्रंथ का विमोचन के साथ साथ "गाँधी के सरोकार और पत्रकारिता "विषय पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कमलनाथ  मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन, अध्य्क्ष श्री सुरेश पचौरी पूर्व केंद्रीय मंत्री, विशेष अतिथि श्री पी. सी. शर्मा मंत्री जनसम्पर्क एवं विधि

ध्वजारोहण न होने की शिकायत एवं जानकारी देने , महिला सरपंच काट रही जिला प्रशासन के चक्कर

Image
*** सचिब को मिला ग्राम सभा करने का समय,  लेकिन ध्वजारोहण के लिए नही पहुचे समय पर  ग्राम पंचायत बीड़ सरकार । आला अधिकारियों ने नही की इतनी बड़ी लापरवाही पर कोई उचित आज 5 दिन बाद तक सचिब पर कार्यबाही ।  ** महिला सरपंच हुई परेशान । सचिब की शिकायत पड़ रही है भारी  । जब की सचिब कर चुके है राष्ट्रीय पर्व की बेज्जती नही किया सरकारी भवन पर ध्वजारोहण क्यों कि कुछ सफेदपोशों य अधिकारीयो का जो मिलरहा है संरक्षण । ** सोचने बाली बात :  अगर भवन जर्जर है तो उसी भवन में आज तक उसी सचिब के  भाई ने खाद्यान वितरण राशन की दुकान बगैर अनुमति के  क्यों खोल रखी है । साथ ही जर्जर भवन की जानकारी मुंगावली या जिला मुख्यालय पर क्यों नही दी गयी ।   ग्राम रोजगार सहायक  पहले ही है एक मामले में सस्पेंड ' मामला है जनपद मुंगावली के ग्राम बीड़ सरकार का जिसमें राष्ट्रीय पर्व का ही अपमान सचिब कृष्ण पाल यादव ने किया । विवाद कुछ भी हो लेकिन उन्होंने अपने दायित्वों से मुह मोड़ा है । सरकारी नियमों अनुसार सचिब ग्राम का सरकारी अधिकारी कहा जाता है । साथ ही मध्यप्रदेश सरकार के आदेश अनुसार सभी सरकारी भवनों पर समय पर राष्ट्रीय ध्वजारोह

पत्रकारों की जांच करवाने लगे मंत्री पी.सी.शर्मा!

कमलनाथ सरकार के मंत्री पी.सी.शर्मा अब जनसंपर्क विभाग के साथ-साथ खुफिया विभाग की भी जिम्मेदारी संभालने लगे हैं। जी हां, बात ही कुछ ऐसी है कि उन्हें खुफिया विभाग का मंत्री कहना पड़ रहा है। पत्रकारों के लिए काल बनकर उभरे मंत्री शर्मा ने जनसंपर्क विभाग में मेरे खिलाफ जांच करने को बोला है। विश्वस्त सूत्रों से सटीक जानकारी मिली है कि पी.सी.शर्मा ने जनसंपर्क विभाग के उच्च अधिकारी को इसका जिम्मा़ सौंपा है। यदि यह बात सच है तो पत्रकारों के लिए इससे बुरा दौर नही होगा। इतिहास में पहली बार होगा जब जिस विभाग से पत्रकारों को प्रोत्साहित किया जाता है उसी विभाग में उनकी जांच की जाएगी। प्रदेश के इतिहास में पत्रकारों के लिए हर दिन काला दिवस हो रहा है। मैं जनसंपर्क मंत्री की सच्चाई प्रकाशित कर रही हूँ। ये मेरा पेशा है। यदि इस सच्चाई में कुछ गलत है तो न्यायालय में जाने का रास्ता  खुला है। मंत्री कोर्ट जाएं। इस तरह की जांच कराकर क्या‍ हासिल करना चाहते हैं? निश्चित है मेरी लेखनी में सच्चाई है और कहीं न कहीं जनसंपर्क मंत्री  गलत हैं, जिसकी खुन्नास वह मुझे प्रताडि़त कर निकालना चाहते हैं। पिछले एक साल में कमलन

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संदिग्ध मामले सामने आये

रायपुर. चीन में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी पाए जाने के बाद दोनों राज्यों का स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। वहीं दोनों राज्यों में मिले संदिग्ध मरीजों के नमूनों की जांच कराई जा रही है। छत्तसीगढ़ में एक संदिग्ध मरीज की पहचान की गई। उसके नमूने की जांच कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों और चिकित्सालयों को कोरोना वायरस को लेकर गाइडलाइन भेजी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव का कहना है कि चीन से छत्तीसगढ़ आने वालों की संख्या बहुत कम है। जो भी यात्री चीन से आ रहे हैं, उनका भारत के हवाईअड्डों पर चिकित्सा परीक्षण किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। दूसरी ओर मध्यप्रदेश के उज्जैन में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है। उसे माधव नगर अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है, जहां उसका इलाज जारी है। नमूना जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलजी (एनआईवी) पुणे भेजा गया है। संदिग्ध मरीज वुहान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है और यहां लौटा है। मप्र के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि कोरोना वायरस

इंदौर में राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान समारोह 5फरवरी से

इंदौर. सरकार द्वारा स्थापित गीत-संगीत के क्षेत्र में पहचान दिलाने वाला राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण समारोह ५-६ फरवरी को इंदौर में होगा। ख्यात पाश्र्व गायिका सुमन कल्याणपुर व संगीतकार कुलदीपसिंह को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा। राज्यस्तरीय सुगम संगीत प्रतियोगिता भी होगी। इसे कुछ साल पहले बंद कर दिया गया था। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अफसरों को निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया बुधवार को संभागायुक्त की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक में बास्केटबाल कॉम्प्लेक्स में होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। ५ को राज्यस्तरीय सुगम संगीत प्रतियोगिता होगी। दूसरे दिन दोनों कलाकारों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में मोनाली ठाकुर की संगीतमय प्रस्तुतियां होंगी। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि समारोह स्थल पर मंच व्यवस्था, साउंड, पार्किंग, बैठक, फायर ब्रिगेड एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की जाएं। सुगम संगीत प्रतियोगिता में विजेता कलाकार हिस्सा लेंगे संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया, राज्यस्तरीय सुगम संगीत प्रतियोगिता में संभागस्तरीय सुगम संगीत प्रतियो

मेक इन इंडिया का सपना हो रहा साकार, बरसेंगे रोजगार

Image
जबलपुर. शहर की आयुध निर्माणियां मेक इन इंडिया का सपना साकार कर रहीं हैं। इन आयुध निर्माणियों में स्वदेशी तकनीक और साजो-सामान पर जोर दिया जा रहा है। इससे रक्षा उत्पादों की न केवल लागत घट गई है बल्कि इससे रोजगार में भी इजाफा हो रहा है। धनुष और शारंग जैसी तोपों की कीमत पहले करोड़ों रुपए में होती थी, लेकिन आज स्वदेशी तकनीक के इस्तेमाल से इसकी लागत में कमी आई है। इसके अलावा इन तोपों का परीक्षण भी जबलपुर में होने की वजह से ट्रांसपोर्टेशन में होने वाला लाखों रुपए का खर्च भी बच रहा है। इसके अलावा यहां पर रक्षा पर्यटन भी बढ़ रहा है, जिसकी वजह से रोजगार में भी बढ़ोत्तरी हो रही है।

राज्य महिला आयोग की जन-सुनवाई में चार मामले निराकृत

रायपुर।  छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा जलविहार स्थित आयोग कार्यालय में 29 जनवरी को रायपुर जिले के पंजीकृत प्रकरणों की सुनवाई की गई। सुनवाई के लिए 30 प्रकरण रखे गए थे। इनमें से चार मामलों का सुनवाई के पश्चात निराकरण किया गया। सुनवाई के लिए रखे गए 8 प्रकरणों में पक्षकार उपस्थित नहीं हुए। आयोग की सदस्य खिलेश्वरी किरण के द्वारा सुनवाई की गई। इस दौरान विधिक परामर्शक एलके मढ़रिया तथा परिवार परामर्शक सुषमा दुबे भी उपस्थित थे। आयोग के समक्ष आए प्रकरण मुख्यतः दहेज प्रताड़ना,घरेलू हिंसा,संपंत्ति विवाद, कार्यस्थल पर प्रताड़ना,पति-पत्नी विवाद,दैहिक शोषण,मारपीट और प्रताड़ना से संबंधित थे।

कुछ सेवानिवृत्त अधिकारी हर माह निगम को लगा रहे चूना

रायपुर. नगर निगम से सेवानिवृत्त कुछ अधिकारी पिछले तीन-चार साल से नगर निगम द्वारा आवंटित किए गए मोबाइल सिम कार्ड को अभी तक जमा नहीं किए हैं। इस सिम कार्ड का इन अधिकारियों द्वारा धड़ल्ले से अनाधिकृत रूप से उपयोग किया जा रहा है। जिसका बिल हर माह १००० रुपए तक आ रहा है। जिसका भुगतान नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। नगर निगम ने करीब ४०० से अधिक मोबाइल नंबर अपने-अधिकारियों-कर्मचारियों को आवंटित किए थे। इसमें कुछ लोग सेवानिवृत्त हो गए हैं, लेकिन अभी तक निगम से मिले सिम कार्ड को वापस नहीं किया है। २४ हजार से ४० हजार रुपए का निगम को फटका बताया जाता है कि एक अधिकारी अब तक अनाधिकृत रूप निगम के मोबाइल सिम कार्ड का उपयोग कर करीब २४ हजार से ४० हजार तक निगम को चूना लगा चुके हैं। सूत्रों के अनुसार निगम से सेवानिवृत्त हुए करीब सात से आठ अधिकारी हैं, जिन्होंने अभी तक मोबाइल सिम कार्ड जमा नहीं किए हैं। इसमें जोन कमिश्नर, राजस्व अधिकारी और इंजीनियर रैंक के अधिकारी शामिल हैं। निगम के अधिकारियों ने मामला संज्ञान में आने के बाद अब जिन अधिकारियों ने सेवानिवृत्त के बाद निगम के सिम कार्ड का वापस नहीं किया और उसका

वंशावली दर्ज करवाने के लिए मांगे दो हजार रुपए

सूरत. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को उधना-डिंडोली क्षेत्र के पटवारी को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो सूत्रों के मुताबिक अठवालाइन्स स्थित उधना तहसीलदार कार्यालय में कार्यरत डिंडोली-उधना के राजस्व पटवारी योगेश वाटुकिया (25) ने पीडि़त स्टेम्प वेंडर के ग्राहक से दो हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। पीडि़त को वंशावली नामें में नाम दर्ज करवाने थे। इसके लिए उन्होंने कुछ समय पूर्व अठवालाइन्स स्थित तहसीलदार कार्यालय में स्थित उधना डिंडोली राजस्व विभाग में याचिका पेश की थी। लेकिन उनका काम नहीं हुआ। उन्होंने इस संबंध में पालनपुर जकातनाका संत तुकाराम सोसायटी निवासी पटवारी योगेश से बात की तो उन्होंने उनका काम करने के लिए दो हजार रुपए की मांग की। इस पर स्टॉम्प वेंडर व पीडि़त ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से शिकायत की। ब्यूरोकर्मियों ने बुधवार को जाल बिछाया और योगेश को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उधना-डिंडोली का राजस्व पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

कर्फ्यू हटते ही लोहरदगा में सड़कों पर हुजूम

रांची, बुधवार को लोहरदगा में कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद हजारों लोग बाजार में खरीददारी के लिए पहुंचे। इस दौरान शहर से लेकर ग्रामीण बाजारों में काफी भीड़भाड़ देखी गई। पिछले छह दिनों से अपने घरों में कैद लोगों ने अपनी जरूरत के सामान खरीदने के साथ ही करीब दो घंटे तक खुली हवा में सांस ली। कर्फ्यू हटाए जाने के दौरान प्रशासन पूरी तरह चौकस रहा। चौक-चौराहों पर तैनात सुरक्षा बलों ने लोगों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी।लोहरदगा में कर्फ़्यू के मद्देनज़र ज़िले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कालेज एवं स्कूल 29 जनवरी को बंद रहेंगे। इसकी जानकारी जिला शिक्षा पधाधिकारी रतन महावर ने दी। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल-कालेज 30 जनवरी के बाद निरंतर संचालित करने की जानकारी समय से विद्यालय प्रबंधन को करा दी जाएगी।

राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम को 5 दिन की पुलिस रिमांड

राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र शरजील इमाम को 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शरजील इमाम को लेकर साकेत कोर्ट पहुंची और जज के सामने पेश किया गया. डीसीपी राजेश देव के मुताबिक शरजील इमाम की 5 दिन की रिमांड मांगी गई थी. बिहार के  जहानाबाद  से गिरफ्तार शरजील इमाम को बुधवार को पटना से दिल्ली लाया गया. गिरफ्तारी के बाद जहानाबाद कोर्ट से मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने शरजील को ट्रांजिट रिमांड पर लिया था.डीसीपी राजेश देव ने कहा, "शरजील से पूछताछ के लिए बाकी राज्यों की पुलिस टीमें भी दिल्ली आ सकती हैं." उन्होंने कहा कि शरजील इमाम को  रिमांड  पर लेने की जरूरत इसलिए भी है, क्योंकि उससे लंबी पूछताछ की जानी है. साथ ही उसके विवादित और भड़काऊ भाषण वाले वीडियो की सत्यता की पुष्टि भी उससे करनी है. अधिकारी ने कहा कि पता यह भी लगाना है कि शरजील इमाम के पीछे और कौन-कौन लोग हैं.बता दें, कुछ दिन पहले  शरजील इमाम  के दो वीडियो वायरल हुए थे. इन वीडियो में वह भारत के टुकड़े टुकड़े करने की बात कह रहा था. इसी के चलते

सीएए-एनआरसी के विरोध में भारत बंद

भोपाल. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन(एनआरसी) के खिलाफ बुधवार को विभिन्न संगठनों केभारत बंद का आह्वान किया है। बंद का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है।पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदहै।पुलिस ड्रोन से बंद की निगरानी कर रही है।वाॅट्सएप ग्रुप्स पर भड़काऊ मैसेज भेजने पर कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान स्कूल-कॉलेज, सवारी वाहन समेत अन्य सरकारी दफ्तर खुले हुए हैं। डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि किसी भी संगठन ने यदि जबरन दुकानें, बसें या अन्य संस्थानों को बंद करवाया तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। भारत बंद के आह्वान कामध्यप्रदेश में असर नजर नहीं आया, हालांकि पुलिस ने एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है और डीआईजी इरशाद वली खुदस्थिति पर नजर रखे हुए हैं। निगरानी के लिए आधुनिक संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा जबलपुर, ग्वालियर, सागर, होशंगाबाद, रीवा, सीहोर, रायसेन और अन्य जिलों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार स्थिति सामान्य दिनों की तरह है।बाजार भी खुले हुए हैं। सभी 52 जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों म

गुना में आरएसएस का युवा स्वयंसेवक शिविर 31 जनवरी से

Image
गुना/भोपाल. गुना में एबी रोड स्थित छतरपुरिया गार्डन पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का युवा स्वयंसेवक शिविर 31 से 2 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें संगठन के प्रमुख मोहन भागवत तीनोंदिन मौजूद रहेंगे। उनके साथ अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार भी रहेंगे। शिविर में लगभग 2 हजार छात्रों के शामिल होने की संभावना है। गुना के बाद मोहन भागवत भोपाल में 3 दिन तक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के जिला प्रचारक और विभाग प्रचारकों की बैठक लेंगे। इसके बाद मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रमुख अनुषांगिक संगठनों के साथ समन्वय की बैठक लेंगे राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ के पदाधिकारियों के मुताबिक, गुना में 3दिन तक चलने वाले इस शिविर में छात्र विभिन्न शारीरिक औरबौद्धिक गतिविधियों में भाग लेंगे। इसमें कॉलेज स्तर पर होने वाले कार्यों की समीक्षा की जाएगी और आगे की कार्य योजना भी बनेगी।

सत्ता  के मद में चूर हैं मंत्री पीसी शर्मा

हरदा जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा हाल ही में जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने हरदा पहुंचे। यहां उन्हें अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र वर्मा ने मंत्री शर्मा को कुछ फोटो दिखाते हुए कहा कि जिन्हें आप मिठाई खिला रहे हैं वे कांग्रेस के गुंडे हैं और मुझे परेशान कर रहे हैं। यह सुनते ही हरदा के पार्टी पदाधिकारी शैलेन्द्र वर्मा के साथ पीसी शर्मा ने बदसलूकी की। मंत्री ने शैलेन्द्र वर्मा की शिकायत भरे आवेदन को देखा ही नहीं और उनसे अभद्रतापूर्ण भाषा का प्रयोग किया। इस तरह के बर्ताव को देख वहां पर मौजूद पार्टी के कार्यकर्ता और आम लोग हतप्रद रह गए। मंत्री पीसी शर्मा पद की गरिमा भूलकर सत्ता  के मद में चूर सब कुछ भूल गए। हालांकि शर्मा का अभद्रता करने का यह पहला वाकया नहीं है। इससे पहले भी वह सार्वजनिक मंचों से पार्टी कार्यकर्ताओं से बदसलूकी कर चुके हैं। साथ ही सत्ताो के नशे में चूर शर्मा अपनी मर्यादा तक भूल जाते हैं और अपने तेवर किसी रोड चलते टपोरी की तरह बदल लेते हैं। उन्हें न उम्र का लिहाज और न ही जन प्रतिनिधि की गरिमा का। मंत्री पद के

सागर में रिटायर्ड सैनिक, पत्नी-बेटे की जहर से मौत

सागर . मकराेनिया के आनंदनगर में मंगलवार की शाम रिटायर्ड सैनिक रामगाेपाल पटेल (40), उनकी पत्नी भारती (35) व छाेटे बेटे आदर्श उर्फ छाेटू (16) की सड़ी-गली लाश एक ही कमरे में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। तीनाें के मुंह व नाक से निकला खून फर्श पर पड़ा था। बड़ा बेटा विकास पटेल (18) गायब है। पुलिस को उस पर हत्या का संदेह है। करीब 4 दिन पहले उसके साथ दाे और दाेस्त घर आए थे। पुलिस काे माैके से 7 सात लाइनाें का एक पत्र मिला है। इसमें लिखा है, इसका जिम्मेदार मैं खुद हूं। मैं मरने जा रहा हूं, मुझे मत ढूंढ़ना। हालांकि इसमें किसी का नाम नहीं लिखा। विकास गलत संगत के कारण बिगड़ चुका था विकास और आदर्श आर्मी स्कूल में कक्षा 12 वीं और 7 वीं के छात्र थे। विकास अय्याश प्रवृत्ति का था। उसके नाना कमल पटेल ने बताया कि एक बार उसने पिता का एटीएम कार्ड चाेरी कर 40 हजार रुपए निकाल लिए थे। उसने दाे दिन पहले अपने मामा से माेबाइल पर चैटिंग की थी। मामा ने पूछा कि जीजाजी और दीदी कहां हैं ताे बोला कि न जाने कहां चले गए। उस रात विकास और दो युवक घर के बाहर मिले, मुझे देख मुंह छिपाने लगे कैंट बाेर्ड में गार्ड रामगा

टैक्स की दर 20% से घटाकर 10% की जा सकती है

Image
बजट / 5 लाख से 10 लाख तक की आय पर टैक्स की दर 20% से घटाकर 10% की जा सकती है जीडीपी ग्रोथ में गिरावट को देखते हुए सरकार ने सितंबर में कॉर्पोरेट टैक्स घटाया था, उसके बाद से ही बजट में पर्सनल इनकम टैक्स में कटौती की उम्मीदें बढ़ गईं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार टैक्स दरों में ऐसे बदलाव कर सकती है जिससे निम्न और मध्यम आय वालों को राहत मिल जाए। इन्हीं में से एक उपाय है 5 लाख से 10 लाख रु तक की आय पर टैक्स की दर 20% से घटाकर 10% 

केंद्रीय मंत्री बोले- NPR में पूर्वजों के मूल निवास के बारे में जानकारी देना जरूरी

  भुवनेश्वर. भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (NPR) को अपडेट करने के दौरान सबको अपने पूर्वजों के मूल निवास के बारे में जानकारी देना जरूरी है, क्योंकि इसका संबंध राष्ट्रीय सुरक्षा से है. सारंगी के बयान से कुछ घंटे पहले बीजद के वरिष्ठ सांसद पिनाकी मिश्रा  ने कहा था कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली पार्टी एनपीआर में लोगों के माता-पिता के जन्मस्थान के बारे में सवाल पूछने वाले प्रावधान का विरोध करती है. सारंगी ने कहा, 'मुझे लगता है कि एनपीआर अपडेट के दौरान व्यक्तियों को पूर्वजों की जानकारी देने जरूरी है. लोग पाकिस्तान या बांग्लादेश से आने के बाद यहां अपने मूल निवास को गुप्त रखकर लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'इससे भविष्य में समस्याएं पैदा हो सकती हैं. यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है, इसलिए इस मोर्चे पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए. ये मेरा विचार है.' प्रावधान के विरोध में है लोकसभा में बीजद संसदीय दल के नेता पिनाकी मिश्रा ने पहले कहा था कि ओडिशा सरकार एनपीआर को अपडेट

दिल्ली में 3 और केरल में 5 लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया

Image
कोरोनावायरस / कोरोनावायरस / दिल्ली में 3 और केरल में 5 लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया दिल्ली में मंगलवार को कोरोनावायरस से संक्रमण की आशंका में 3 लोगों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, केरल के तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम और त्रिसुर में 5 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।  431 अन्य युवकों की उनके घर पर निगरानी की जा रही है। महाराष्ट्र में चीन से लौटे 6 युवकों को संक्रमण की आशंका के बाद पुणे और मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 107 हो गई

मालेगांव के पास रोडवेज बस कुएं में गिरी

Image
मालेगांव के पास रोडवेज बस कुएं में गिरी; 20 यात्रियों की मौत महाराष्ट्र में मालेगांव के पास मंगलवार शाम को महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की बस कुएं में गिर गई। हादसे में 20 यात्रियों की मौत हो गई, 30 को बचा लिया गया। नासिक ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया- हादसे के बाद 9 शव निकाले गए थे। 11 घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। बस नासिक से धुले जा रही थी।

पीएससी उम्मीदवाराें की याचिका पर हाईकाेर्ट का फैसला

Image
भोपाल/जबलपुर. हाईकोर्ट ने मप्र लोक सेवा आयोग की आगामी भर्ती परीक्षाअाें में ओबीसी को बढ़ा हुआ 27% आरक्षण देने पर फिलहाल रोक लगा दी है। पीएससी उम्मीदवारों के अंतरिम आवेदन पर सरकार का जवाब नहीं आने पर हाईकोर्ट ने मंगलवार काे यह फैसला दिया। इन उम्मीदवाराें ने याचिका में कहा है कि एमपीपीएससी ने 14 नवंबर को विज्ञापन जारी कर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेबर इंस्पेक्टर सहित कुल 450 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। दलील दी गई कि आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने से सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों का हक मारा जाएगा। चीफ जस्टिस एके मित्तल और जस्टिस विजय शुक्ला की खंडपीठ ने कहा कि जब तक सरकार इनकी याचिका पर जवाब दाखिल नहीं करती, तब तक एमपीपीएससी अाेबीसी काे 14% अारक्षण जारी रखे।मामले में अगली सुनवाई 12 फरवरी काे हाेगी। हाईकाेर्ट के ताजा फैसले से पीएससी की करीब 400 नियुक्तियां प्रभावित हाेंगी। इनकी याचिका पर सुनवाई यूथ फॉर इक्वेलिटी संस्था, नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ पीजी नाजपांडे, मेडिकल छात्र आशिता दुबे, रिचा पांडे, पीएससी उम्मीदवार सूर्यकांत शर्मा, पियूष जैन आदि ने याचिका दाखिल की है। काेर्ट में 11

अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला पर इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप

अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला पर इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोप, सेबी जांच कर रहा अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला पर इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों की सेबी जांच कर रहा है। अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से मंगलवार को यह रिपोर्ट दी। इसके मुताबिक झुनझुनवाला पर आरोप हैं कि उन्होंने अपनी कंपनी एपटेक लिमिटेड में इनसाइडर ट्रेडिंग की। राकेश इसके चेयरमैन हैं। किसी लिस्टेड कंपनी के प्रबंधन से जुड़े लोग या उनके करीबी गोपनीय जानकारियों के आधार पर ट्रेडिंग करें तो इसे इनसाइडर ट्रेडिंग माना जाता है। यह गैर-कानूनी 

मोदी के बाद अब रजनीकांत बेयर ग्रिल्स के साथ दिखेंगे, शूटिंग शुरू

Image
  अब सुपरस्टार रजनीकांत बेयर ग्रिल्स के शो ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ में नजर आएंगे। डिस्कवरी चैनल पर टेलीकास्ट होने वाले इस शो की शूटिंग रजनीकांत और ग्रिल्स ने मंगलवार को कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शुरू कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक 30 जनवरी को अक्षय कुमार के आने की भी उम्मीद है, जो इसी शो के लिए शूट करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रिल्स के कार्यक्रम में नजर आए थे। 

पत्नी के साथ झगड़े से परेशान युवक ने खुद को आग लगाई

शिवपुरी.  जिले की खोड़ चौकी क्षेत्र के उदयपुरा में एक युवक ने खुद को लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक सुरेंद्र लोधी (28) की जिंदा जलने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक पत्नी से झगड़ा होने और उसके घर से चले जाने की वजह से परेशान था। हालांकि, खुद को आग लगाने का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। भौंती थाना क्षेत्र की खोड़ चौकी के उदयपुर गांवमेंसुरेंद्र लोधी (28) ने सोमवार रात खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है कि दो दिन पहले युवक का पत्नी सेझगड़ा हो गया था और उसने पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया था। दोनों कीदो साल पहले शादी हुई थी। एक बेटा भी है। युवक करेरा में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर काम करता था। रोज उदयपुर से करैरा आता-जाता था। दो दिन पहले रात को झगड़े के बाद पत्नी गांव में ही किसी आदिवासी के यहां चली गईथी।

फेडरर 15वीं बार सेमीफाइनल में

फेडरर 15वीं बार सेमीफाइनल में, सैंडग्रेन को 5 सेटों तक चले मैच में हराया 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए। उन्होंने अमेरिका के टेनिस सैंडग्रेन को 5 सेट तक चले मुकाबले में 6-3, 2-6, 2-6, 7-6(8), 6-3 से हराया। फेडरर इस टूर्नामेंट में 15वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। पिछली बार वे 2018 में अंतिम-4 तक पहुंचे थे। 100वीं रैंक के सैंडग्रेन ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर को 3 घंटे और 31 मिनट तक खेलने पर मजबूर किया।

युवाओं पर फोकस रहा राहुल का भाषण

Image
जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को जयपुर में 'युवा आक्रोश रैली' को संबोधित किया। राहुल के भाषण का पूरा फोकस युवाओं और देश में बढ़ती बेरोजगारी पर रहा। करीब 24 मिनट की स्पीच में राहुल ने 29 बार युवा शब्द का इस्तेमाल किया। वहीं,18 बार नरेंद्र मोदी, 6 बार बेरोजगारी, 3 बार जीडीपी और जीएसटी शब्द का जिक्र किया।सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर सिर्फ एक बार बोले। नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयमेंट लॉन्च किया संबोधन से पहले राहुल गांधी ने एनआरयू यानी नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयमेंट लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि एक ऐसा रजिस्टर बनना चाहिए, जिसमें तमाम बेरोजगारों का नाम दर्ज हो। इसे हम पीएम के पास लेकर जाएं और बताएं कि आपने युवाओं से वादा किया था और अब तक कितने बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने युवाओं को आगे बढ़ने का विजन भी दिया। 'मेइ इन चाइना की जगह हर जगह नजर आएगा मेड इन इंडिया' राहुल ने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर भी युवाओं का जिक्र करते हुए हमला किया। उन्होंने कहा, 'मैं चेलेंज देता हूं पीएम मोदी किसी भी यूनिवर्सिटी में चले जाएं। और युवाओं से सवाल पूछवाकर देख लें। और मोदी जव

राज्यपाल धनखड़ को तृणमूल समर्थित छात्रों ने काले झंडे दिखाए

कोलकाता / राज्यपाल धनखड़ को तृणमूल समर्थित छात्रों ने काले झंडे दिखाए, मजबूरन उन्हें लौटना पड़ा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एक बार फिर छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा। मंगलवार को कोलकाता यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में जाते समय तृणमूल समर्थित छात्रों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। छात्रों ने कैंपस में उनकी कार को घेरकर ‘गो बैक’ के नारे लगाए। इसके बाद राज्यपाल कार्यक्रम में शामिल हुए बिना ही लौट गए। कोलकाता यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी को ‘डी लिट’ की उपाधि दी जानी थी।

भोज विश्वविद्यालय के कुलपति के गार्डन में दिखे बाघ के पगमार्क, पूरे कैंपस में अलर्ट जारी

Image
भोपाल।  भोज विश्वविद्यालय परिसर स्थित कुलपति जयंत सोनवलकर के घर के गार्डन में बाघ के पगमार्क देखे गए हैं। मौके का मुआयना करने गई वन विभाग की टीम ने पगमार्क अर्ध व्यस्क बाघ के होने की पुष्टि की है। वन विभाग ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।   प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर कुलपति के निवास स्थित बगीचे में ये किसी जानवर के ये पगमार्क देखे गए हैं। विश्वविद्यालय की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम को जो पगमार्क देखने मिले हैं वे करीब आठ से दस दिन पुराने बताए जा रहे हैं। टीम ने पगमार्क बाघ के होने की पुष्टि की है। वन विभाग का कहना है कि ये पद चिन्ह किसी अर्धव्यस्कबाघ के हैं, जिसे उसकी मां ने अपने से दूर किया हो। बाघ भटकता हुआ यहां आ गया होगा।एहितायात के तौर पर विश्वविद्यालय कैंपस में रहने वाले सभी लोगों को एहितयात बरतने और अकेले नहीं जाने की समझाइश दी गई है।        

90 साल की मां काे गाेद में उठाकर पहुंचा बेटा, बाेला - साहब पैरोल पर आया हूं, मुझे भू-माफिया से बचाओ

Image
इंदौर.  90 साल की बुजुर्ग मां को गोद में उठाकर एक व्यक्ति मंगलवार काे पुलिस की जनसुनवाई में पहुंचा। उसने बताया कि उसे और उसके पिता को हत्या के झूठे मामले में फंसाकर जेल भिजवा दिया गया। अब मामा के बच्चों ने उसकी बेहसारा मां को अपनी बातों में फंसाकर उसकी 10 बीघा जमीन हड़प ली। पैरोल पर बाहर आए व्यक्ति ने पुलिस से मां और खुद को भूमाफियाओं से बचाने की गुहार लगाई है। हत्या के आरोप में 2008 के पहले से जेल में बंद मनोज हजारीलाल पैरोल पर बाहर है। मंगलवार को अपनी 90 साल की बेसहारा मां सोरम बाई को लेकर पुलिस जनसुनवाई में पंहुचे मनोज ने बताया कि बिजलपुर में उसकी दस बीघा जमीन पर फर्जी कागज बनाकर भागवंती बाई और बाबू मांगीलाल और उनके लोगों ने कब्जा कर रखा था। अब ये जमीन किसी नवीन जैन को बेंची जा चुकी है। जिस पर कॉलोनी काट दी गई है। मैं और मेरे पिता दोनों बारह साल से जेल में हैं। मां अकेली है,जिसका फायदा उठाकर मेरे मामा के बच्चों ने ये सब किया। इतना ही नहीं इन लोगों ने किसी और फर्जी औरत को मेरी मां बनाकर ये सारा खेल रचा है। पुलिस इन लोगांे पर तत्काल कार्यवाही करे। शिकायत सुनने के बाद एडिशनल एसपी मनीष ख

राइट टू वाटर..

Image
          भोपाल. ‘राइट टू वाटर’ के तहत प्रदेश के करीब एक करोड़ लोगों के घर तक नल से पानी पहुंचाने की कवायद चल रही है। इसके लिए जल निगम ने साढ़े 22 हजार करोड़ रुपए की डीपीआर बनाई है। इस योजना के लिए आईआईटी, दिल्ली के विशेषज्ञों की सलाह ली गई है। प्रदेश के 14 हजार से ज्यादा गांवों काे इस योजना में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि समूह नल-जल की करीब 6672 करोड़ रुपए की 39 योजनाओं का काम पहले ही चल रहा है। यह काम वर्ष 2022 तक पूरा किया जाना है। इससे 6091 गांव की लगभग 64 लाख आबादी को घर में ही नल से पेयजल मिलेगा। योजना में प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। 14510 गांव योजना में शामिल  45 नल जल योजनाओं से पहंुचाएंगे पानी 04 साल में काम पूरा करने का लक्ष्य 5000 करोड़ के कामों के टेंडर फरवरी में जारी होंगे 45-45% खर्च वहन करेंगे केंद्र और राज्य 10% राशि जनसहयोग से जुटाएंगे हमने योजना के लिए अगले चार साल का लक्ष्य तय किया है। राज्य के मद से जल्द ही पांच हजार करोड़ रुपए के टेंडर जारी कर रहे हैं। आगे केंद्र का सहयोग रहा तो हम अपना लक्ष्य पा लेंगे।' - सुखदेव पांसे, मंत

कोरोना वायरस का उज्जैन में संदिग्ध मरीज मिला

Image
उज्जैन. कोरोना वायरसका उज्जैन में संदिग्ध मरीज मिला उसकोमाधव नगर अस्पताल के आइसोलेशन वाॅर्ड में भर्ती किया है। मरीज चीनके वुहान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। वह 13 जनवरी को भारत लौटा। चीनसे आने वाले लोगों की जांच के लिए एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था है, लेकिन उसके पहले ही छात्र भारत लौट आया था। इस वजह से उसकी वहां पर जांच नहीं हो सकी।विदेश मंत्रालय की सूचना पर ऐसे मरीजों की तलाशकी जा रही है। इधर,कोरोना वायरस को लेकर मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने प्रमुख सचिव समेत सभी जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को इसकी रोकथाम के लिए निर्देश जारी किए हैं। उज्जैन में मिले संदिग्ध मरीज काे सर्दी-खांसी की शिकायतहै।कोरोना वायरस की पुष्टि के लिए सैंपल लेकर पुणे भेज दिए हैं। सीएमएचओ डॉ. महावीर खंडेलवाल ने बताया कि मरीज और उसकी मां काे कोरोना वायरस हो सकता है। दोनों का इलाज किया जा रहाहै। जांच रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि कोरोना वायरस मामला को लेकरमप्र सरकार गंभीर है।निज

दिल्ली में हमारी सरकार बनी तो सरकारी जमीन से मस्जिदें हटा देंगे: भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा

Image
पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को प्रचार के दौरान कहा, ‘‘अगर 11 फरवरी को भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने में कामयाब होती है, तो शाहीन बाग में एक भी प्रदर्शनकारी नजर नहीं आएगा। सरकार बनने के एक महीने के भीतर अपने लोकसभा क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बनी सारी मस्जिदें हटवा दूंगा।’’ सीएए-एनआरसी के विरोध में शहीन बाग में 15 दिसंबर से प्रदर्शन चल रहा है। 

रेखा शर्मा के लिए ''रेखा'' पार कर दी जनसंंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने

             प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा के काले कारनामों में एक और काला कारनामा जुड़ गया है। पी.सी.शर्मा ने यह कारनामा अपने विभाग से हटकर शिक्षा विभाग में किया है। दरअसल राजधानी के प्रतिष्ठित मॉडल स्कूल में जूनियर लेक्चरर के पद पर रेखा शर्मा पदस्थ थीं। हाल ही में रेखा शर्मा को मॉडल स्कू‍ल का प्रिंसीपल बनाया गया है। रेखा शर्मा को प्रिंसीपल बनाने में मंत्री पी.सी.शर्मा ने काफी मशक्कत और दिलचस्पी ली। जबकि रेखा शर्मा इस पद के लायक ही नहीं हैं। रेखा शर्मा की शिक्षा और अनुभव को देखा जाए तो वह हाईस्कूल की प्रिंसीपल तो बन सकती हैं लेकिन हायर सेकेण्डरी स्कूल की नहीं, लेकिन पी.सी.शर्मा ने राजनैतिक पहुँच और ऐड़ी-चोटी का जोर लगाकर नियम विरूद्ध कारनामे को अंजाम दिया। रेखा शर्मा को मॉडल स्कूल का प्रिंसीपल बनाये जाने के पीछे पी.सी.शर्मा की नीति और नियत पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। एक बात जरूर है कि रेखा शर्मा और पी.सी.शर्मा के गहरे रिश्ते रहे हैं और अभी भी हैं। काफी समय से दोनों में एक-दूसरे से करीबी संबंध रहे हैं। यही कारण है कि पी.सी.शर्मा ने अपने विभाग से हटकर दूसरे विभाग में घुसपैठ कर अ

जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों का हंगामा, एसडीएम जख्मी

नोएडा / जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों का हंगामा, एसडीएम जख्मी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रोही गांव में हो रहे जमीन अधिग्रहण का किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है। जमीनों का मुआवजा बढ़ाने की मांग कर रहे किसानों को पुलिस ने सोमवार को धरने से उठाने की कोशिश की तो उनमें झड़प हो गई। गुस्साए किसानों ने कई वाहनों में तोड़फोड कर दी। इस दौरान किसानों को काबू कर रहीं एसडीएम गुंजा सिंह और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

शाहीन बाग में हो रहा प्रदर्शन देश को तोड़ने की कोशिश: भाजपा

Image
सीएए का विरोध / शाहीन बाग में हो रहा प्रदर्शन देश को तोड़ने की कोशिश: भाजपा कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग का विरोध सिर्फ मोदी विरोध है। वहां प्रदर्शनकारी एंबुलेंस को निकलने नहीं देते। बच्चों को स्कूल नहीं जाने दिया जा रहा। लोगों को दफ्तर जाने से रोका जा रहा है। वहां कुछ हजार लोग भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले पर राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल खामोश हैं। इस पर केजरीवाल ने पलटवार किया। उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा शाहीन बाग के रास्ते नहीं खुलने देना चाहती

दस्तावेज न होने से थर्ड जेंडर के 2000 लोग लिस्ट से बाहर

Image
याचिका / एनआरसी में अन्य का कॉलम नहीं, दस्तावेज न होने से थर्ड जेंडर के 2000 लोग लिस्ट से बाहर असम की पहली ट्रांसजेंडर जज स्वाति बिधान ने एनआरसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उनका कहना है कि राज्य के करीब 2000 ट्रांसजेंडर 1971 से पहले के दस्तावेज नहीं होने की वजह से एनआरसी से बाहर हो गए। इसके अलावा एनआरसी में अन्य का कॉलम नहीं है। ऐसे में ट्रांसजेंडरों को महिला या पुरुष में से एक विकल्प अपनाने को बाध्य किया रहा है। चीफ जस्टिस एसए बोबडे की बेंच ने इस याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा है। 

पांच साल सरकार टूरिज्म विभाग को लेकर सोती रही।

Image
जयपुर.  सोमवार को (जेएलएफ) जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल सरकार टूरिज्म डिपार्टमेंट को लेकर सोती रही। विश्वेंद्र सिंहरश्मी डिकिन्सन की किताब सीक्रेट ऑफ आमेर पर बात करते हुए ये बातें कहीं। विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान में एक जिला ऐसा है जिसमें 52 किलें हैं। लोगों को बस चार से पांच के बारे में पता है। जिसके साथ कई जगहों पर विकास की जरूरत है। वहीं अगर पिछले पांच साल की बात करूं तो सरकार टूरिज्म डिपार्टमेंट को लेकर सोती रही। हमारी सरकार का एक साल पूरा हो चुका है। अब नई पॉलिसी लाई गई हैं। हम युनेस्को से भी बात कर रहे हैं। साथ सबसे जरूरी मार्केटिंग। कई जगह ऐसी हैं जहां हिंदी नहीं बोली जाती है। हम वहां भी हम उनकी भाषा में राजस्थान के बारे में बताएंगे। विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि जयपुर के हर नागरिक को रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म के लिए काम करना चाहिए। हम हमेशा तमाम अधिकारियों के साथ इस पर बात भी करते हैं। जिसके साथ हमने अपनी नई टूरिज्म पॉलिसी में लोगों को अच्छी सड़कें। साफ जगह उप्लब्ध कराएंगे। साथ

रेडियो कार्यक्रम के जरिए मार्गदर्शन करेगा, परीक्षा संबंधी उलझने दूर

भोपाल. इस बार5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड की तर्ज पर कराने जा रहा है। दोनों कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू हो रही हैं। इसे देखते हुए राज्य शिक्षा केंद्र ने छात्रों की परीक्षा संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए रेडियो कार्यक्रम तैयार किया है।राज्य शिक्षा केंद्र ने इस विशेष रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण सरकारी स्कूलों में 28 जनवरी को सुबह 11ः30 से 12 बजे तक करेगा। सभी स्कूलों में 5वीं और 8वीं में रेडियो प्रसारण को अनिवार्य तौर पर सुनाने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम में राज्य शिक्षा केंद्र के पाठ्यक्रम प्रभारी डॉ. अशोक पारिक एवं परीक्षा नियंत्रक केपीएस तोमर वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी पर चर्चा करेंगे।इसके जरिए यह भी बताया जाएगा कि इस वर्ष 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा में 33 फीसदी से कम अंक लाने वाले बच्चों के लिए दो माह बाद फिर सेपरीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में असफल रहने वाले विद्यार्थियों को उसी कक्षा में दोबारा पढ़ना होगा। परीक्षा की तैयारी और बेहतर रिजल्ट के बारे में होगी चर्चा परीक्षा के संबंध में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के मन में अनेक उलझन

विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार की शाह करेंगे समीक्षा, संघ ने मंत्रियों की खराब छवि का दिया था हवाला

रायपुर.  विधानसभा और निकाय चुनाव में मिली हार को लेकर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पार्टी बैठक लेंगे। इस दौरान हार को लेकर जहां समीक्षा की जाएगी, वहीं पंचायत चुनाव की तैयारियों पर बात होगी। हालांकि इस बैठक में कई पदाधिकारियों की परेशानी बढ़ सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक,विधानसभा चुनाव को लेकर संघ (आरएसएस) ने सुझाव दिया था कि राज्य के मंत्रियों की छवि बहुत खराब हो चुकी है। ऐसे में विधायकों के टिकट काटना जरूरी है, लेकिन प्रदेश संगठन ने केंद्रीय नेतृत्व को जीत का भरोसा दिलाकर 65 प्लस सीटों का दावा किया था। इसके बावजूद करारी हार का सामना करना पड़ा और वही पदाधिकारी संगठन में अब भीसक्रिय हैं।संघ के नेताओं ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को कहा था कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की छवि जनता और कार्यकर्ताओं के बीच बहुत खराब हो चुकी है। चुनाव जीतना और चौथी बार सरकार बनाना असंभव सा है। वहीं इसके उलट भाजपा के प्रदेश संगठन ने केंद्रीय नेतृत्व को आश्वस्त किया कि उन्होंने जो सुझाव टिकट वितरण में दिया है, उसके साथ हम चौथी बार सरकार बनाने में सफल हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ भाज

निर्भया केस के दोषी मुकेश कुमार की याचिका पर SC में तीन जजों की पीठ कल 12.30 बजे करेगी सुनवाई

नई दिल्‍ली, दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म कांड के दोषी मुकेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को 12.30 बजे सुनवाई करेगा। मुकेश कुमार ने याचिका दाखिल कर राष्ट्रपति के दया याचिका खारिज करने के आदेश को चुनौती दी है। साथ ही एक फरवरी के डेथ वारंट पर भी रोक लगाने की मांग की है। यह और बात है कि दया याचिका पर राष्ट्रपति का फैसला अंतिम माना जाता है। एक फरवरी को फांसी दिए जाने की तारीख तय की गई निचली अदालत ने इस मामले में चारो दोषियों मुकेश, अक्षय, विनय और पवन को फांसी दिये जाने के लिए एक फरवरी की तारीख तय कर रखी है। मुकेश की दया याचिका भी राष्ट्रपति गत 17 जनवरी को खारिज कर चुके हैं। हालांकि बाकी के तीन दोषियों ने अभी तक राष्ट्रपति के यहां दया याचिका दाखिल नहीं की है। सोमवार को मुकेश की वकील ने मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की पीठ के समक्ष याचिका का जिक्र करते हुए मामले पर शीघ्र सुनवाई की गुहार लगाई। शाम को जारी हुई 28 जनवरी की सुप्रीम कोर्ट की लिस्ट में मुकेश की याचिका सुनवाई सूची में शामिल थी। मुकेश की याचिका पर सुनवाई न्यायमूर्ति आर भानुमति, अशोक भूषण और एएस बोपन्ना की पीठ करेगी खारिज कर दी गई। सुप्र

सेंट्रल बैंक में करप्शन पर कड़ाई की ऐसी कवायद

रायपुर।  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के CVO (मुख्य सर्तकता अधिकारी) परशुराम पंडा आज पहली बार रायपुर पहुंचे। उन्होंने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल कार्यालय में बैंक के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि भ्रष्ट्रचार की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। खाता खोलने से लेकर लोन वितरण तक हर स्तर पर मानीटिरंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

इंदौर में बेटियों के लिए जल्द खुलेंगे चार नए महाविद्यालय

  इंदौर. उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी नेकहा किबेटियों को अच्छी शिक्षा मुहैया करवाने के लिए आज उनके लिए अलग से कॉलेज खोलने की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखकर सरकार इंदौर में बेटियों के लिए जल्द चार नए कॉलेज खोलने जा रही है। पटवारी सोमवार को सेवादल के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।उन्होंने कहा कियदि हमेंउनका (बेटियों)ग्रॉस रेसो बढ़ाना है ताे ऐसा करना होगा। सरकार आने वाले साल में बेटियों की शिक्षा फ्री करने की तैयारी भी कर रही है। मंत्री पटवारी ने कहा कि कांग्रेस को सेवादल और उसके सैनिक हमेशा शक्ति और संबल देते हैं। विपक्ष की भूमिका या फिर हमारी हार के समय, सेवादल हमें ताकत देता है। मैं मानता हूं, जब कोई कार्यकर्ता टिकट लेने जाता है, किसी पद पर आसीन होता है, या फिर चुनाव लड़ने जाता है तो पहले उसकी ट्रेनिंग सेवादल के सिद्धांतों के आधार पर होनी चाहिए। उनके शिविर में ट्रेनिंग होने से देश की फिजा बदलेगी। कार्यकर्ताओं को आदर्श ट्रेनिंग का पाठ पढ़ने को मिलेगा। पटवारी ने कहा कि मुझे दिल्ली चुनाव में भी जिम्मेदारी दी गई है, मुझे जिला प्रभारी बनाया गया है। इसे पीसीसी चीफ से नहीं जोड़ा जाए। आम चुनाव

एअर इंडिया को बेचने के लिए आया सरकार का प्लान, 17 मार्च तक लगेगी बोली

सरकार ने एअर इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्लान पेश कर दिया है. इसके मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी. तमाम विरोध के बावजूद सरकार एअर इंडिया को बेचने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने सोमवार को इस बारे में प्रारंभ‍िक जानकारी वाला मेमोरंडम जारी कर दिया सरकार द्वारा जारी बिड डॉक्यूमेंट के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी. इसके अलावा एअर इंडिया और SATS की जॉइंट वेंचर कंपनी AISATS में एअर इंडिया की 50 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी. एअर इंडिया का मैनेजमेंट कंट्रोल भी बोली जीतने वाली कंपनी को मिल जाएगा. सरकार ने एअर इंडिया के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (EoI)यानी अभ‍िरुचि दिखाने के लिए 17 मार्च तक की डेडलाइन जारी की है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि एअर इंडिया के लिए संभावित बिडर्स में टाटा समूह, हिंदुजा, इंडिगो, स्पाइसजेट और कई निजी इक्विटी कंपनियां शामिल हैं. एअर इंडिया की नीलामी में शामिल होने के लिए कई विदेशी कंपनियां भारतीय कंपनियों से साझेदारी कर सकती हैं.

भारत को बेहतर विपक्ष की है जरूरत

Image
नई दिल्ली. प्रख्यात अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने रविवार को कहा कि भारत को बेहतर विपक्ष की जरूरत है जो किसी भी लोकतंत्र का हृदय है और सत्तारूढ़ पार्टी को भी नियंत्रण में रहने के लिए इसे स्वीकार करना चाहिए.जयपुर साहित्य महोत्सव के सत्र को संबोधित करते हुए 58 वर्षीय भारतीय अमेरिकी अर्थशास्त्री ने कहा कि अधिनायकवाद और आर्थिक सफलता में कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा, आप आसानी से तर्क कर सकते हैं कि सिंगापुर में सफल तानाशाह था. जिम्बाब्वे की बात भी की जा सकती है. हम इस घृणा उत्पन्न करने वालों के बारे में बात कर सकते हैं. एक स्तर पर सत्ता भ्रम होता है. बनर्जी ने कहा, भारत को बेहतर विपक्ष की जरूरत है. विपक्ष लोकतंत्र का दिल होता है और सत्तारूढ़ पार्टी को भी नियंत्रित करने के लिए अच्छे विपक्ष की जरूरत होती है. उल्लेखनीय है मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवोन्मेषी अर्थशास्त्री और उनकी पत्नी एस्थर डुफलो और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर माइकल क्रेमर को वैश्विक गरीबी उन्मूलन की खातिर प्रायोगिक तरीके अपनाने के लिए संयुक्त रूप से 2019 में अर्थशास्त्र के

बहुविवाह, निकाह-हलाला पर बैन की मांग के खिलाफ AIMPLB की SC में अर्जी

बहुविवाह और निकाह-हलाला पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. AIMPLB ने सुप्रीम कोर्ट में उस जनहित याचिका का विरोध किया है, जिसमें बहुविवाह और निकाह-हलाला पर बैन लगाने की मांग की गई है. AIMPLB ने कहा कि बहुविवाह और अन्य प्रथाओं पर पहले ही फैसला सुनाया जा चुका है. धार्मिक प्रथा को चुनौती देने वाली जनहित याचिका उस व्यक्ति द्वारा दायर नहीं की जा सकती, जो उस धार्मिक संप्रदाय का हिस्सा नहीं है. मुस्लिम हितों की रक्षा के लिए कई संगठन हैं.

EU संसद में CAA के खिलाफ प्रस्ताव पर भड़का भारत, कहा- ये हमारा आंतरिक मसला

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रस्ताव लाने की रिपोर्टों पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. भारत ने यूरोपीय संघ (EU) से कहा है कि हमारा आंतरिक मामला है. इस कानून को संसद में सार्वजनिक बहस के बाद उचित प्रक्रिया और लोकतांत्रिक माध्यमों द्वारा अपनाया गया है. हम उम्मीद करते हैं कि सीएए को लेकर आगे बढ़ने से पहले सही मूल्यांकन करेंगे और हमारे संपर्क में रहेंगे. भारत ने यूरोपीय संसद की ओर से नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए) के खिलाफ तैयार किए गए प्रस्ताव पर आपत्ति जताई है. यूरोपीय संसद के कुछ सदस्यों ने नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव तैयार किया है, जिस पर यूरोपीय संसद में बहस और मतदान होगा. यूरोपियन संसद में 29 जनवरी को प्रस्ताव पेश किया जाएगा, वहीं इस प्रस्ताव  पर 30 जनवरी को वोटिंग की जाएगी. यूरोपीय यूनियन संसद के 751 सांसदों में से 626 सांसद कुल 6 प्रस्ताव नागरिकता कानून और जम्मू-कश्मीर के संबंध में लेकर आए हैं. भारत के नागरिकता कानून पर यूरोपीय यूनियन के सांसदों ने चिंता जताई है. उनका कहना है कि इस कानून के जरिए सबसे बड़े स्तर पर लोगों की नागरिकता छीनी जा सकती है, जिसकी वजह से

रैली में बोले अमित शाह- बटन इतने गुस्से से दबाना कि करंट शाहीन बाग में लगे

Image
नई दिल्ली:  दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2020) की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी दल चुनाव प्रचार में तेजी दिखाते नजर आ रहे हैं. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) वोटरों को लुभाने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीते शुक्रवार से चुनाव प्रचार की शुरूआत की थी. केजरीवाल आज (सोमवार) नरेला, बवाना और गांधी नगर इलाके में रोड शो करने जा रहे हैं. बीजेपी की ओर से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मोर्चा संभाला हुआ है. नड्डा और शाह भी आज दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में तीन-तीन रैलियां करेंगे. अमित शाह ने बीते रविवार बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गई एक रैली में नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर निशाना साधा. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'बटन (EVM) तब इतने गुस्से के साथ दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे, करंट शाहीन बाग के अंदर लगे.' बीते शुक्रवार को भी शाह ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम

ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर संवारने में जुटे हैं डॉ. अनिल प्रकाश जोशी

Image
देहरादून,  धारा के विरुद्ध तैरना आसान नहीं है, लेकिन कुशल तैराक वही होता है जो कठिनाइयों को मात देते हुए मंजिल तक पहुंच जाए। कुछ ऐसा ही है हिमालयी पर्यावरण अध्ययन एवं संरक्षण संगठन (हेस्को) के संस्थापक डॉ.अनिल प्रकाश जोशी का व्यक्तित्व। सरकारी महाविद्यालय में प्राध्यापक की नौकरी छोड़कर उन्होंने विज्ञान व लोक विज्ञान का समावेश कर उत्तराखंड समेत हिमालयी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर संवारने की ठानी। उत्तराखंड से लेकर पूर्वोत्‍तर राज्यों तक गांव व समाज की बेहतरी को उठाए गए कदम डॉ.जोशी के कार्यों की गवाही दे रहे हैं। डॉ.जोशी 'दैनिक जागरण' में पर्यावरण समेत विभिन्न विषयों पर निरंतर स्तंभ भी लिखते आ रहे हैं।  36 साल के वक्फे में हेस्को यदि अधिक सशक्त होकर उभरा है तो इसके पीछे डॉ.जोशी की मेहनत ही छिपी है। विभिन्न राज्यों में 10 हजार से अधिक गांवों में हेस्को के कराए गए कार्यों से लाभान्वित हो रही पांच लाख की आबादी इसकी बानगी है। पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी डॉ.जोशी को वर्ष 1976 में प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति मिली, मगर में मन में हिमालय और पहाड़ की चिंता ही शुमार थी। 1983 म

आज रात से मुंबई में 24 घंटे खुलेंगे मॉल और मल्टीप्लेक्स, 28 साल बाद प्रायोगिक तौर पर नाइट लाइफ की शुरुआत

Image
  मुंबई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज आधी रात से कुछ इलाकों में मॉल और मल्टीप्लेक्स खुले रहेंगे। यह करीब 28 साल बाद प्रायोगिक तौर पर किया जा रहा है। महाराष्ट्र सरकार का अनुमान है कि इससे अगले तीन साल में कम से कम 5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इन व्यवसाय में लगे लोगों की मासिक आय कम से कम 10 हजार रुपए से 50 हजार रुपए तक बढ़ने का अनुमान जताया जा रहा है। फेडरेशन ऑफ रिटेल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के विरेन शाह ने बताया कि प्रायोगिक तौर पर शुरू हो रही मुंबई नाइट लाइफ से फिलहाल फूड कोर्ट, ज्यूस सेंटर और मल्टीप्लेक्स वालों को लाभ होगा। महाराष्ट्र के कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय के सफल होने पर मुंबई में रोजगार के 20 फीसदी अवसर बढ़ेंगे। मलिक राज्य सरकार में 2005 में श्रम मंत्री थे। उन्होंने ही तब सबसे पहले मुंबई में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और होटलों को 24 घंटे खुले रहने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा था। बाद में युवा सेना के अध्यक्ष के रूप में आदित्य ठाकरे ने इसके प्रयास शुरू किए थे। अब ठाकरे महाराष्ट्र सरकार में पर्यटन मंत्री हैं और उनकी अध्यक्ष

झारखंड नरसंहार मामला: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया

Image
झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक को राजभवन बुला कर पश्चिमी सिंहभूम जिले में हुए सात युवकों के नरसंहार मामले की जानकारी ली और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। राजभवन के प्रवक्ता ने यहां बताया कि राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में आज शाम आयोजित जलपान कार्यक्रम भी रद्द कर दिया। उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम जिले में हाल में हुए सात आदिवासी युवकों के नरसंहार के मद्देनजर यह कार्यक्रम रद्द किया। उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक कमल नयन चौबे को तलब कर जिले के गुदरी प्रखंड के बुरुगुलिकेरा गांव में पत्थलगड़ी समर्थकों द्वारा किये गये नरसंहार की घटना एवं लापता हुए युवकों के बारे में जानकारी ली।  उन्होंने यह निर्देश दिया कि आरोपियों के खिलाफ अविलंब विधिसम्मत कार्रवाई की जाए। राज्यपाल ने चौबे को पूरे राज्य में विधि व्यवस्था बनाये रखते हुए समुचित शांति बहाल रखने का भी निर्देश दिया।