Posts

Showing posts from August, 2023

सना के शव को तलाश कर जानकारी देने वाले को महाराष्ट्र पुलिस देगी एक लाख रुपए

Image
 हाइलाइट्स नागपुर पुलिस की तीन टीमें जांच में जुटी। सना के शव की जानकारी देने वाले को मिलेगा ईनाम। नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने की ईनाम की घोषणा।  नागपुर बीजेपी नेता सना खान हत्याकांड मामले में गुरुवार को नागपुर पुलिस ने शव को ढूंढकर लाने वाले पर एक लाख का इनाम देने की घोषणा की है। यह घोषणा नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने की है। 1 महीने बाद भी सना के शव को नहीं ढूंढा जा सका है। इस मामले की जाँच में नागपुर पुलिस की तीन टीमें लगी हुई है। सना खान के शव की तलाश में नर्मदा और हिरण नदी के किनारे चार सर्चिंग अभियान चलाये जा रहे है। नागपुर डीसीपी राहुल मदने की अगुवाई में 15 सदस्यीय दल है जो घटना से जुड़े स्थलों की जांच कर रहा है। टीम आरोपित अमित साहू के ढाबे पहुंची और इसके बाद हिरण नदी गई। यहीं पर अमित साहू के मुताबिक उसने सना की हत्या के बाद उसका शव नदी में फेंका था। यह है पुरा मामला : नागपुर भाजपा अल्पसंख्यक सेल की मंत्री सना खान ने बिलहरी राजुल टाउन निवासी ढ़ाबा संचालक अमित साहू ने 24 अप्रेल को कोर्ट मैरिज की थी। दोनों बिजनेस पार्टनर थे। दो अगस्त को सना नागपुर से जबलपुर आई थी ज

सीएम शिवराज ने जनता को दी कई सौगातें, बिजली बिल माफ करने के साथ आशा कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों को बहुत कुछ

Image
 भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की लाड़ली बहनों और जनता को कई सौगातें दी हैं। कैबिनेट बैठक में कई जन हितैषी प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। 31 अगस्त 2023 तक के बिजली के बढ़े हुए सभी बिल स्थगित किए जाएंगे। सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि को 2,000 से बढ़ाकर रु. 6,000 करने की मंजूरी भी दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस राशि में प्रतिवर्ष ₹1000 की बढ़ोत्तरी भी की जाएगी। इसके साथ ही आशा पर्यवेक्षकों की प्रोत्साहन राशि को रु.350 से बढ़ाकर रु. 500 करने और अधिकतम 15,000 रुपए प्रतिमाह करने की मंजूरी दी गई। कैबिनेट ने शहरी आशा पर्यवेक्षकों की सेवानिवृत्ति पर दी जाने वाली राशि को रु. 20,000 से बढ़ाकर रु. 1,00,000 करने की मंजूरी दी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक युवाओं के लिए जिला स्तर, संभाग स्तर और राज्य स्तर पर बड़े पैमाने पर खेलों का आयोजन किया जाएगा। मेधावी विद्यार्थी योजना की वार्षिक आय सीमा को रु. 6,00,000 से बढ़ाकर रु. 8,00,000 किया गया। कपास के व्यापरियों के मंडी शुल्क को 31-03-2024 तक के लिए घटाकर रु. 0.50 करने का

ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर केन्द्रीय मंत्री का बड़ा खुलासा, बताया- BJP कहां कर रही है 'महाराज' का उपयोग

Image
 मुरैना: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है। कांग्रेस, लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला कर रही है। दरअसल, ग्वालियर-चंबल अंचल के कई नेता बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। बीजेपी छोड़ने वालों में सिंधिया समर्थक नेता भी शामिल हैं। कांग्रेस लगातार बीजेपी में गुटबाजी का आरोप लगा रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बचाव किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन करते हुए कहा कि जब सिंधिया जी कांग्रेस में थे तो कांग्रेस उन्हें मारती थी और अब बीजेपी पर आरोप लगा रही है। तोमर ने कहा कि सिंधिया का उपयोग देश की प्रगति के लिए किया जा रहा है। बता दें कि कई सिंधिया समर्थक बीजेपी छोड़ चुके हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गुरुवार को मुरैना पहुंचे थे। नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए यहां पहुंचे थे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओ में जोश भरते हुए एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ने की अपील की। सिंधिया समर्थक का कटा है टिकट ज्योतिराद

टोको मत, पता नहीं कब महाराज CM बन जाएं', मंच पर बजा साधु का फोन तो बोले वरुण गांधी

Image
 बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में भाषण दे रहे थे. इस दौरान उनके पास खड़े एक साधु का मोबाइल फोन बज गया तो वरुण के समर्थकों ने साधु को टोक दिया. इस पर उन्होंने कहा, अरे रहने दो, पता नहीं महाराज कब मुख्यमंत्री बन जाएं.  वरुण इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि अगर वो मुख्यमंत्री बन गए तो हमारा क्या होगा. समय की गति को समझा करो. उन्होंने अच्छे दिन पर तंज कसते हुए कहा कि महाराज जी मुझे लगता है अब समय अच्छा आ रहा है.   इसके अलावा वरुण गांधी ने जनता को नसीहत देते हुए कहा कि भेड़चाल में वोट न दें. ऐसा न हो कि कोई आए, भारत माता की जय बोले, जय श्री राम बोले और आप उसको वोट दे दें.    भेड़ चाल में वोट न दें: वरुण गांधी पीलीभीत सांसद ने कहा, "जब मै विदेश में जाता हूं तो लोग मुझसे पूछते हैं कि पीलीभीत कैसा है? पीलीभीत की पहचान मुझसे है. मेरी पहचान पीलीभीत से है. यह बहुत पवित्र संगम है. जब भी मैं यहां आता हूं. बंगाली समाज से निवेदन करता हूं किसी को भी आप वोट दें, लेकिन भेड़ चाल में ना दें."  उन्होंने आगे कहा, "यह नहीं कोई आया भारत माता की जय, जय श्री राम की,

महाराज' के 5 वफादारों के टिकट में पेंच, पुराने लोगों की दावेदारी से बीजेपी की दूसरी सूची अटकी?

Image
  ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ आए कुछ उनके समर्थकों का टिकट इस चुनाव में कट सकता है। सबसे ज्यादा ग्वालियर-चंबल में उनके लोगों पर खतरा है। 2020 के उपचुनाव में शांत रहने वाले बीजेपी के पुराने नेता अब मुखर हो गए हैं। उनके मुखर होने के बाद टिकट को लेकर पार्टी के सामने असहज स्थिति है। पार्टी को सभी सीटों पर जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश है। पूरे ग्वालियर-चंबल इलाके में नए वर्सेज पुराने की स्थिति है। इसी टकराव में कोलारस से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सिंधिया समर्थकों पर कई आरोप लगाए हैं। स्थिति को भांपते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के भी कुछ समर्थक घर वापसी करने लगे हैं। मतलब कांग्रेस में वापस लौट रहे हैं। ग्वालियर पूर्व को लेकर अटकलें दरअसल, राज्य बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्ना गोयल हैं। मुन्ना गोयल ग्वालियर पूर्व से विधायक थे, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उन्होंने पाला बदल लिया था। उपचुनाव में हार गए। इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें उपकृत कर दिया। 2023 विधानसभा के लिए ग्वालियर पूर्व से बीजेपी की नेत्री माया सिंह फिर एक्टिव हो गई हैं। ऐसे में मुन्नालय गोयल के टिकट पर स

कुएं में मिली लाश, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने जवाब मांगा

Image
  अजय राज केवट माही प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   शाजापुर जिले के टोलखेड़ी गांव में बीते मंगलवार को 17 वर्षीय युवक राजेश बागरी का शव कुएं में मिला। ग्रामीणों व परिजनों का आरोप है कि गत दिनों कुछ लोगों ने राजेश बागरी की हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या बताने के लिये उसके शव को कुएं में फेंक दिया। इस बात से गुस्साये ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया और हाईवे पर जाम लगा दिया। एसडीओपी का कहना है कि यदि घटना को लेकर कोई जिम्मेदार है तो वह बख्शा नहीं जायेगा। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, शाजापुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में जवाब मांगा है। यह है पूरा मामला  23 अगस्त को टोलखेड़ी गांव में दलित परिवार के 17 साल के लड़के राजेश (पिता दुर्गाशंकर बागरी) की मौत हो गई थी। राजेश का शव कुएं में मिला था। वहीं, कुंए के बाहर उसकी चप्पल रखी हुई थी। इसी के आधार पर एनडीआरएफ की टीम ने खोजबीन कर शव बाहर निकाला था। जब बालक के शव को बाहर निकाला तो उसके सिर के पीछे चोट के निशान थे और मुंह पर भी खून लगा हुआ था। इसे देखकर परिजनों ने इसे

टैंक में जहरीली गैस होने के कारण पाचों युवकों की दम घुटने से मौके पर ही मौत मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने जवाब मांगा

Image
    अभिनय मोरे प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  ना आक्सीजन सिलेंडर, न ही सुरक्षा यंत्र, जहरीली गैस में उतारा, पांच की मौत मुरैना जिले के नूराबाद थानाक्षेत्र के धनेला गांव में संचालित साक्षी फूड प्राॅडक्टस फैक्ट्री में बीते बुधवार को टिकटौली गांव निवासी पांच युवक एक-एक से फैक्ट्री के टैंक में बिना आॅक्सीजन सिलेंडर एवं सुरक्षा उपकरणों के सफाई के लिये नीचे उतरे। टैंक में जहरीली गैस होने के कारण पाचों युवकों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक व मैनेजर ताला लगाकर भाग गये। एसपी मुरैना का कहना है कि मृतकों की शाॅर्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, मुरैना से प्रकरण की जांच कराकर पांचों मृतकों के वैध वारिसों को शासन की योजना/नियमानुसार देय मुआवजा राशि प्रदाय के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है। साथ ही यह भी पूछा है कि फैक्ट्री के नियमों के पालन में क्या-क्या उपेक्षा की गई है ?  यह है पूरा मामला मुरैना की साक्षी फूड फैक्ट्री में ये दर्दनाक ह

छात्र की हत्या: जिस भाई ने इज्जत बचाने के लिए दे दी जान, उसके बिना क्या त्योहार? अब कभी नहीं मनाऊंगी रक्षाबंधन

Image
 प्रयागराज के खीरी में 10वीं के छात्र सत्यम शर्मा (16) की हत्या में शामिल तीन अन्य आरोपी भी बालिग निकले। पहले उनके नाबालिग होने की बात पुलिस की ओर से बताई गई थी। हालांकि, इसका कोई साक्ष्य नहीं मिल सका। ऐसे में पांचों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पांचों आरोपियों को एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इसमें तुर्कपुरवा ग्राम प्रधान मो. यूसुफ व उसका भांजा मोनिस भी शामिल है। दोनों नामजद किए गए थे और बाद में दौरान विवेचना तीन अन्य नाम महताब हुसैन निवासी ऊंचगांव, इरशाद व मो. वैस निवासी तुर्कपुरवा के नाम बढ़ाए गए। इनमें इरशाद व मो. वैस भी प्रधान के परिवार के ही हैं। पकड़े जाने के बाद पुलिस अफसरों ने बताया कि विवेचना से प्रकाश में आए तीनों आरोपी नाबालिग हैं। हालांकि पूछे जाने पर आरोपियों के परिजन इसका कोई प्रमाण नहीं दे पाए। ऐसे में पांचों को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया और फिर कोर्ट की अनुमति से उन्हें जेल भेज दिया गया। डीसीपी यमुनानगर संतोष कुमार मीना ने बताया कि पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। भाई ने इज्जत बचाने को दे दी जान, कैसे मनाएं राखी? हत्यारों ने

क्या सरकार लाने जा रही 'एक देश एक चुनाव' बिल?

Image
  संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी के एक ट्वीट ने हलचल मचा दी। उनकी ओर से जानकारी दी गई कि 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि सत्र बुलाया किस लिए जा रहा है। बस इसी की वजह से अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया। पक्ष या विपक्ष - किसी को इस बारे में आइडिया नहीं। कहा जा रहा है कि इस सेशन में 10 से ज़्यादा विधेयक पेश किए जा सकते हैं। हालांकि मामला सामान्य बिल का तो नहीं होगा, क्योंकि ऐसे किसी बिल के लिए संसद का सत्र बुलाने की ज़रूरत नहीं। सरकार पहले भी अध्यादेश का सहारा ले चुकी है। अगर कोई सामान्य बिल का मामला होता, तो एक बार फिर सरकार ऑर्डिनेंस ला सकती थी सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है इस बिल की टाइमिंग को लेकर। दरअसल, इस साल के आखिर में ही राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि क्या केंद्र सरकार पहले आम चुनाव करा सकती है। इस बात की चर्चा सियासी गलियारों में जोरों पर उठी कि मोदी सरकार इस बार दिसंबर में ही आम चुनाव करा सकती है। इसे बल तब मिला, जब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

महिला को घसीटा-पीटा, चेहरे पर लात मारी; VIDEO:दूध के पैसों को लेकर की बदसलूकी; सागर पुलिस ने निकाला तीनों आरोपियों का जुलूस

Image
  सागर में महिला के साथ मारपीट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपियों का जुलूस निकालते हुए कोर्ट ले गई। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मारपीट की घटना बीती 12 अगस्त की रात की है। इसका वीडियो बुधवार शाम को सामने आया। महिला छतरपुर जिले के बड़ामलहरा की रहने वाली है। जिस वक्त आरोपी उसके साथ मारपीट कर रहे थे, उसका 5 महीने का बच्चा जमीन पर लेटा हुआ था। बताया गया है कि पीड़िता 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बस से सागर आई थी। उसके बच्चे को कुछ परेशानी है। वह अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाहती थी। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि महिला के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। महिला हाथ जोड़कर कह रही थी- मुझे मेरे परिवार से मिला दो VIDEO सागर के बस स्टैंड स्थित पाठक कैंटीन के बाहर का है। इसमें दिख रहा है कि एक आरोपी महिला को हाथ से पकड़कर घसीट रहा है। दूसरा उसे डंडे से पीट रहा है जबकि तीसरा शख्स उसे थप्पड़ मार रहा है। मौके पर मौजूद लोग इन लोगों को मारपीट करने से मना कर रहे हैं। इसी बीच

अडानी ग्रुप पर एक और खुलासे से हड़कंप, गुपचुप तरीके से शेयर खरीदकर लेनदेन का आरोप, धड़ाम हुए स्टॉक्स

Image
 अडानी ग्रुप (Adani Group) के लिए फिलहाल मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. हिंडनबर्ग के बाद अब फोर्ब्स ने अडानी ग्रुप के लोकर चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी की है. फोर्ब्स के अनुसार, अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के 2.5 अरब डॉलर (20,000 करोड़) के FPO के तहत जिन तीन निवेश फंडों ने शेयर खरीदे थे उनका संबध अडानी ग्रुप और संदिग्ध अडानी प्रॉक्सी से है. 27 जनवरी 2023 को अडानी ग्रुप ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का FPO जारी किया था और फिर फुल सब्सक्राइब होने के बाद इसे अचानक वापस ले लिया था. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने FPO की वापसी की वजह कंपनी के गिरते शेयरों को बताया था. क्या तीन फंड ने खरीदे थे शेयर? फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, दो मॉरीशस बेस्ड फंड, आयुषमत लिमिटेड और एल्म पार्क फंड और भारत बेस्ड एविएटर ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड ने एंकर निवेशकों के लिए उपलब्ध सभी शेयरों में से 9.24 फीसदी खरीदने के लिए सहमत हुए थे. 9.24 फीसदी शेयर का वैल्यूएशन केवल 66 मिलियन डॉलर होता है. अहम बात है ये कि अडानी ग्रुप को इन फर्मों से मदद मिलने के अधिक प्रमाण हैं. शेयरों में तेज गिर

राहुल का आरोप- 1 अरब डॉलर बाहर जा रहा:यह किसका पैसा है, जिस पर आरोप वह पीएम का करीबी

Image
  राहुल और सोनिया गांधी 31 अगस्त को मुंबई पहुंचे। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) की बैठक से पहले राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल ने दो विदेशी न्यूज पेपर्स के हवाले से कहा कि देश का पैसा बाहर भेजा जा रहा है। एक अरब (बिलियन) डॉलर भारत के बाहर गया। जो पैसा बाहर भेजा जा रहा है, वो पीएम के करीबी व्यक्ति का है।राहुल का आरोप- सेबी के जांच अफसर को NDTV का डायरेक्टर बनाया राहुल ने कहा कि सेबी की जांच हुई। उसने मामले में क्लीनचिट दी। जिस अफसर ने क्लीनचिट दी, वो एनडीटीवी का डायरेक्टर है। ये सब जुड़ा हुआ है। स्टॉक मार्केट इन्फ्लेट किया जा रहा है। पैसे से एसेट्स खरीदे जा रहे हैं। विदेशी अखबार कह रहे हैं कि अडाणी जी और मोदी जी का रिश्ता है। इंडिया की रेप्यूटेशन लाइन पर जी-20 समिट हो रही है। भारत से 1 बिलियन डॉलर बाहर जा रहा है। ये हिंदुस्तान की इमेज को डैमेज कर रहा है। पीएम को कहना चाहिए कि हम जेपीसी लागू करेंगे। पूरी जांच होगी। मुंबई में हो रही I.N.D.I.A. की बैठक विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) की तीसरी बैठक आज से मुंबई में शुरू

जबलपुर में बिजली का नंगा तार लपेटकर सुसाइड!:नलकूप का वायर हाथ में लपेटा, पलंग पर लेटकर किया लाइट आने का इंतजार

Image
जबलपुर में युवा किसान ने खुद को करंट लगाकर आत्महत्या कर ली। किसान ने पहले तो नलकूप में लगे बिजली के तार को काटा, उसका ऊपरी प्लास्टिक का हिस्सा अलग किया, इसके बाद बिजली का नंगा तार हाथ में लपेटकर लाइट आने का इंतजार किया। लाइट आते ही उसकी जान चली गई। किसान का शव खे त पर बने नलकूप के कमरे में पलंग पर मिला। मामला पाटन थाना के ग्राम चपोग में बुधवार का है। किसान प्रमोद नामदेव (35) सुबह 11 बजे घर पर खेत जाने का कहकर निकला था। वह काफी देर तक नहीं लौटकर आया तो उसके पिता खेत गए। वहां वह पलंग पर मृत अवस्था में मिला।प्रमोद के दो बच्चे हैं। रक्षाबंधन पर पत्नी दोनों बच्चों के साथ मायके गई थी। घर पर बुजुर्ग पिता राम चरण नामदेव अकेले थे। गांव के बाहर ही प्रमोद का खेत है। पुलिस मौके पर पहुंची और प्रमोद को पाटन स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को आशंका है कि संभवतः जिस समय गांव में लाइट नहीं थी, उसी समय प्रमोद ने पहले तो नलकूप की बिजली का तार काटा और फिर उसका ऊपरी प्लास्टिक का हिस्सा प्लास से अलग किया। पाटन पुलिस के मुताबिक, मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है

वकील का कत्ल: सुबह... धमकी-तेरा रक्षाबंधन बिगाड़ दूंगा, दोपहर में हत्या, CCTV देख बहन बोली- मेरा पति है कातिल

Image
 गाजियाबाद की तहसील सदर में बुधवार दोपहर करीब दो बजे दो नकाबपोश हमलावरों ने चैंबर में घुसकर वकील मनोज चौधरी उर्फ मोनू (38) की गोली मारकर हत्या कर दी। तहसील में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद होने के बावजूद बदमाश बड़े आराम से पैदल ही भाग निकले। इस दौरान वे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।  हत्या के पीछे मोनू का बहनोई एडवोकेट अमित डागर, उसके भाई एडवोकेट नितिन डागर और उसके परिवारीजनों के साथ विवाद सामने आया है। मोनू की पत्नी कविता ने सिहानी गेट थाने में उनके खिलाफ ही नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के चश्मदीद बैनामा लेखक मुनेश त्यागी ने बताया कि वह अपने चैंबर (नंबर 95) में मनोज चौधरी और दो मुंशियों के साथ बैठे थे। मनोज खाना खा रहे थे। तभी दो युवक घुसे। एक मनोज के नजदीक आया और उनकी कनपटी पर गोली मार दी।  वे लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही हमलावर भाग निकले। मुश्किल से 30 सेकंड में वारदात हो गई। मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने तहसील परिसर में ही अपनी बाइक खड़ी कर रखी थी। वहां तक पैदल पहुंचे। इसके बाद बाइक से भाग गए। गोविंदपुरम निवासी मनोज चौधरी तहसील बार संघ के पूर

मप्र की श‍िवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला- गैस सिलेंडर सावन में खरीदा है तो 500 रुपये वापस मिलेंगे, बिजली के बढ़े बिल स्थगित

Image
 भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रालय में कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव अंतिम निर्णय के लिए रखे गए। इस बैठक में भोपाल के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में नया बायपास बनाने के प्रस्ताव पर शिवराज कैबिनेट की स्वीकृति दी गई। बैठक में तय किया गया कि महिलाओं ने गैस सिलेंडर सावन में खरीदा है तो 500 रुपये वापस मिलेंगे। कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया है कि मध्यप्रदेश में 31 अगस्त 2023 तक के बिजली के बढ़े हुए सभी बिल स्थगित किये जाएंगे। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में आशा कार्यकर्ता और पर्यवेक्षकों की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की निजी स्थापना में लवीना फूलवानी की संविदा नियुक्ति, रीवा की मझगंवा तहसील को अनुविभाग का दर्जा देने, भारतीय जनता पार्टी मंडल अशोक नगर को कार्यालय निर्माण के लिए भूमि आवंटन, मेधावी विद्यार्थी योजना में संशोधन, कपास पर मंडी शुल्क कम करने, खेलो एमपी यूथ गेम्स सहित अन्य विषयों पर आए प्रस्तावों को भी शिवराज कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की। निर्णय के अनुसार सितंबर में बिजली बिल शून्‍य आएगा। खाते म

फिर बजेगा शिवराज सरकार का डंका! जानिए वो गणित जिससे हासिल हो सकती हैं बहुमत से ज्यादा सीटें

Image
 मध्यप्रदेश की एक सभा में एक लाख के करीब महिलाओं की पंडाल से एक सुर में आवाज गूंज रही -मेरे भैया यानी शिवराज भैया, लाड़ली बहनों के भैया; भांजियों के मामाजी। ऐसी गूंज से अगली बार फिर शिवराज सरकार की दस्तक देती दिखाई देती है। लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा सरकार की वापसी का रोडमैप तैयार करती दिख रही है। प्रदेश में लगभग 5 करोड़ 40 लाख मतदाता हैं। लाड़ली बहनों की पंजीकृत संख्या करीब एक करोड़ 25 लाख है, और लगभग सभी मतदाता हैं यानी कुल मतदाताओं का 25 फीसदी। ये 25 फीसदी मतदाता शिवराज सरकार को अगले चुनाव में 150 से ज्यादा सीटें दिलवा सकती हैं जनता चेहरे पर भरोसा करती है, कागज़ी पुर्जों पर नहीं' लाड़ली बहना के सामने कांग्रेस की नारी सम्मान योजना है। भाजपा के एक हजार रुपये (अब 1250) के सामने कांग्रेस ने 1500 रुपये का ऐलान किया है। लेकिन बावजूद इसके जनता के बीच उसकी चर्चा ज्यादा है। इस बारे में राजनीतिक विश्लेषकों कहना है कि जनता चेहरे पर भरोसा करती है, कागज़ी पुर्जों पर नहीं। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान वो चेहरा बन चुके हैं जिनपर जनता खासकर आर्थिक कमजोर और महिला वर्ग को बेहद भरो

'जो कम हुआ है उसे तो खरीदो पहले', पेट्रोल की कीमत के सवाल पर मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की नसीहत

Image
 ग्वालियरः केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिल्ली में न्यूजीलैंड के भूमि सूचना मंत्री डेमियन ओ'कॉनर से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने दो देशों के बीच कृषि सहयोग, साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर में कहा कि न्यूजीलैंड हमारा पुराना मित्र है। हमारा और न्यूजीलैंड का व्यापारिक संबंध रहा है और व्यापार किस तरह और आगे बढ़े उस पर चर्चा हुई है। दरअसल, न्यूजीलैंड के कृषि मंत्री से मुलाकात करने के बाद ग्वालियर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान राखी के समय सिलेंडर के कीमतों में कमी करने पर पीएम मोदी के काम के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही पेट्रोल के दामों में कमी करने पर लोगों को ये नसीहत दे दी। जो सस्ता हुआ उसे तो खरीदें रक्षाबंधन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम कम कर दिए। इस पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि रक्षाबंधन के पावन मौके पर रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी में वृद्धि की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ₹200 की सब

भाजपा को ग्वालियर मैं जोर का झटका, भाजपा विधायक रघुवंशी ने पार्टी छोड़ी

Image
  भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के दो बार के विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी (MLA Virendra Raghuvanshi) ने आज भाजपा ( BJP) की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने भाजपा सरकार सहित ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाया है। वीरेन्द्र रघुवंशी पहले शिवपुरी (Shivpuri) में विधायक रह चुके हैं और अब कोलारस (Kolaras) से विधायक हैं। उन्होंने शिवपुरी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को लिखे इस्तीफे की कॉपी वितरित की। इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि नवागत भाजपाइयों के कारण पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में भाजपा का मूल कार्यकर्ता बहुत दु:खी है। उन्होंने लिखा है कि मंत्री खुलेआम रिश्वत का समर्थन करते हैं और मंदिर का प्रसाद बताते हैं। शिवपुरी जिले में भ्रष्ट अफसरों की पदस्थापना कराकर उन्हें परेशान किया गया। वे साढ़े तीन वर्ष से घुटन महसूस कर रहे हैं। कांग्रेस में जा सकते हैं रघुवंशी एकाध दिन में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार वे अगला चुनाव शिवपुरी सीट से यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ लड़ सकत

BJP पदाधिकारी को कार्यकर्ताओं ने चप्पल-पाइप से पीटा :उज्जैन में शिकायत करने से नाराज थे आरोपी, करणी सेना से भी जुड़े हुए हैं

Image
 उज्जैन के महिदपुर में BJP के मंडल उपाध्यक्ष को पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने चप्पल और प्लास्टिक पाइप से पीटा। बस स्टैंड के पास की गई मारपीट । घटना बुधवार शाम की है। आरोपी कार्यकर्ता उनकी शिकायत किए जाने से नाराज हैं। दोनों करणी सेना से भी जुड़े हुए हैं।कानाखेड़ी गांव के भाजपा कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह और उसका साथी जीवन सिंह महिदपुर में जिला कार्य समिति सदस्य और मंडल उपाध्यक्ष पल्लव पोरवाल से बात करने आए थे। यहां दोनों पक्षों में बहस हुई, इसके बाद दोनों कार्यकर्ताओं ने पल्लव को पीटना शुरू कर दिया।37 सेकंड के VIDEO में जितेंद्र और जीवन, चप्पल और पाइप से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। विवाद के बीच दोनों शिकायत किए जाने का जिक्र भी कर रहे हैं। पल्लव ने थाना महिदपुर में दोनों के खिलाफ केस कराया है। BJP पदाधिकारी पर लगाया कमीशन मांगने का आरोप जितेंद्र JCB संचालित करता है। उसका आरोप है कि आए दिन पल्लव शिकायत कर पैसों की डिमांड करता है। महिदपुर में बस स्टैंड का निर्माण हो रहा है। इसके काम में JCB लगाने के बदले पल्लव कमीशन मांग रहा है। यह पर्सनल मामला है, कोई राजनीतिक विवाद नहीं है। आरोपी जितेंद्र लोगो

स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काट के लाने वाले को 10 लाख का इनाम, कांग्रेस नेता का एलान

Image
 उत्तर प्रदेश में शिवसेना और ‘क्रांति सेना’ के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने मुजफ्फरनगर में बुधवार (30 अगस्त, 2023) को सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जूते से मारने वाले को 1100 रुपए का ईनाम देने की घोषणा की। सैनी ने मौर्य के बयान पर कहा, “जो स्वामी प्रसाद मौर्य को जूते से मारेगा, उसे हम 1100 रुपए देंगे।” वहीं दूसरी तरफ मुरादाबाद के कॉन्ग्रेसी नेता गंगा राम शर्मा ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काटकर जो लाएगा, उसे 10 लाख रुपए वो ईनाम में देंगे। ‘प्रति जूता 1100 का ईनाम, साथ ही सार्वजनिक सम्मान’ बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिंदू धर्म के विरोध में टिप्पणियाँ कर रहे हैं। उनके इन्हीं बयानों की वजह से मनोज सैनी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या को जूते मारने वाले व्यक्ति को वो 1100 रुपए देंगे। उन्होंने कहा कि जूते मारने वाले व्यक्ति को वो सार्वजनिक तौर पर सम्मानित भी करेंगे। यही नहीं, उन्होंने मौर्य के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी है। ‘धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले स्वामी को भेजा जाए जेल’ मनोज सैनी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पहले भी हिंदु

पूर्व DGP की नातिन की हत्या का मामला:माधौगंज से पकड़ा आखिरी आरोपी, हत्या के लिए इसी ने दिए थे हथियार, पिस्टल बरामद

Image
 ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने पूर्व DGP की नातिन और बहुचर्चित छात्रा अक्षया हत्याकांड में आखिरी आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। माधौगंज इलाके से माधौगंज पुलिस व क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। पकड़े गए बदमाश राज उर्फ पृथ्वीराज सिंह चौहान आदतन बदमाश है और पेशेवर हथियार सप्लायर है। हत्या में उपयोग होने वाले कट्‌टे व पिस्टल इसी ने उपलब्ध कराए थे। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह कितनीे अवैध हथियार शहर में सप्लाई कर चुका है। इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी सनकी प्रेमी सुमित रावत सहित सात आरोपियों को पहले ही पकड़ चुकी है। यह आठवां आरोपी है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच व माधौगंज थाना पुलिस को अफसरों से पॉइंट मिला था कि 10 जुलाई की शाम ग्वालियर में हुई छात्रा अक्षया सिंह यादव की हत्या में एक आखिरी आरोपी 23 वर्षीय राज उर्फ पृथ्वीराज सिंह चौहान पुत्र विजय सिंह निवासी प्रजापति मोहल्ला गुढ़ा गुढ़ी का नाका अपने घर के आसपास देखा गया है। इस पर क्राइम ब्रांच व पुलिस की टीमों ने उसकी घेराबंदी की। बुधवार सुबह पुलिस ने आरोपी को घेरकर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश राज उर्फ पृथ्

बीच बाजार लड़कियों के दो गुट में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

Image
 छत्तीसगढ़ बैकुंठपुर जिला से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां बीच बाजार कुछ लड़कियां एक दूसरे के साथ मारपीट कर रही हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने इस लड़ाई को रोकने की कोशिशें भी की पर वह नहीं मानी और एक दूसरे के बाल खींचकर मारपीट करती रहीं. यह मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. बीच बाजार लड़कियों के बीच जमकर हुई मारपीट किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लड़कियों के बीच किस बात को लेकर मारपीट हुई इसका खुलासा अबतक नहीं हो सका है. लेकिन इलाके में लड़कियों के बीच हुई ये मारपीट की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.  बताया जा रहा है कि लड़कियों के बीच मारपीट की घटना बाजारपारा पैलेस रोड हनुमान मंदिर के सामने हुई. पहले लड़कियों के बीच बहस शुरू हुई फिर बात मारपीट तक पहुंच गई. लड़कियों ने एक-दूसरे पर जमकर लात और घूंसे चलाए, साथ ही जमकर गंदी-गंदी गालियां भी दी. लड़कियों को ऐसे मारपीट करता देख लोग हैरान रह गए.  पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि लड़कियों की मारपीट का एक वीडियो उनके संज्ञान में आया है. जिसकी जांच की जा

सेक्स रैकेट के आरोपितों पर FIR करने में लापरवाही, टीआई लाइन हाजिर, SI का तबादला

Image
 ग्वालियर, पर्ल इन गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट पकड़े जाने के बाद 12 घंटे तक यूनिवर्सिटी थाने के टीआइ हितेंद्र राठौर आरोपितों पर एफआइआर करने से बचते रहे। सुबह से शाम तक वह अलग-अलग बहाने बनाकर एफआइआर टालते रहे। फिर धारा 151 के तहत कार्रवाई कर केस को कमजोर करने की कोशिश की। इस पूरी कार्रवाई ने टीआइ हितेंद्र राठौर और इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को कटघरे में खड़ा कर दिया। इसी के चलते एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने टीआइ राठौर को लाइन हाजिर कर दिया। इस पूरे मामले की विस्तृत जांच एएसपी को सौंपी है। जांच रिपोर्ट तीन दिन में पेश होनी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।  सोमवार को सिटी सेंटर के पटेल नगर स्थित पर्ल इन गेस्ट हाउस में एएसपी ऋषिकेष मीणा ने यूनिवर्सिटी थाने की टीम भेजकर कार्रवाई कराई थी। यहां गेस्ट हाउस के एक कमरे से तीन काल गर्ल और होटल के दो कर्मचारियों को पकड़ा था। जबकि गेस्ट हाउस संचालक राहुल यादव, एजेंट संदीप कुशवाह, पारस गुर्जर फरार हो गए। जब पुलिस कालगर्ल और गेस्ट हाउस में काम करने वाले रोहित पटेल, गंधर्व को जब थाने ले गई तो संचालक व एजेंट के मोबाइल चालू थे।

CM शिवराज की स्वदेशी अपनाने की अपील, कहा- आत्मनिर्भर MP के निर्माण में सहभागी बनें

Image
भोपाल। भारत में आज लघु उद्योग दिवस मनाया जा रहा है। हर साल 30 अगस्‍त को यह दिन मनाया जाता है। वहीं मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लघु उद्यमियों और श्रमिकों को लघु उद्योग दिवस की बधाई दी है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि 'देश के आर्थिक सशक्तिकरण और विकास को मजबूती देने वाले सभी लघु उद्यमियों एवं श्रमिकों को "लघु उद्योग दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं।' उन्‍होने आगे कहा, 'आइए, इस अवसर पर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें, स्वदेशी अपनाएं और प्रोत्साहित करें।' 30 अगस्‍त को मनाया जाता है लघु उद्योग दिवस भारत में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने और उसके बुनियादी ढांचे और मजबूती प्रदान करने के लिए हर साल 30 अगस्‍त को लघु उद्योग दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरूआत साल 2000 में की गई थी। उस दौरान लघु उद्योगों के लिए व्‍यापक नीति पैकेज लांच किया गया था।

चंदेरी रेल लाइन से रेल मंत्रालय को होने वाले आजीवन लाभ

Image
  अभिनय मोरे प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस  चंदेरी।जैड आर यू सी सी मेंबर सुनील आचार्य ने चंदेरी पहुंचकर पिपरई चंदेरी ललितपुर रेल लाइन कोलेकर वार्तालाप कर लाइन डलने के लाभ बताये उन्होने कहां डाॅ योगेश इस परबहुत मेहनत कर रहे है बस आप सभी की मिलकर ताकत लगना है आप सभी सोशल मीडिया के माध्यम से संबंधित अधिकारियो को देश के यशस्वी प्रधान मंत्री रेल मंत्री को लिखे और शहर मे लोगो के बीच जाकर रेल लाइन डालने के लिए एक जुट हो हमारा कार्य जल्द होगा  चंदेरी के रास्ते पिपरई गांव और ललितपुर को जोड़ने वाली 80 किलोमीटर रेल लाइन के बन जाने पर रेल मंत्रालय भारत सरकार को जो आर्थिक लाभ आजीवन के रूप में होंगे वह निम्नानुसार हैं और साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था मैं भी चंदेरी रेल लाइन का भारी योगदान होगा क्योंकि इस रेल लाइन के बन जाने से जो परिचालन व्यय में कमी आएगी उससे आजीवन रेल मंत्रालय को आर्थिक लाभ होगा उससे देश की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा । रेल बोर्ड रेल मंत्रालय द्वारा यह स्वयं स्वीकार किया गया है कि चंदेरी रेल लाइन के बन जाने से ललितपुर पिपरई की बीच की दूरी 32 किलोमीटर कम हो जाएगी,गुना सिंगरौली का य

सीएम शिवराज ने नव नियुक्त मंत्रियों को बांटे प्रभार, उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Image
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के नवनियुक्त मंत्रियों को विभागों के जिम्मेदारी सौंप दी है. गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन को नर्मदा घाटी विकास का जिम्मा दिया गया है. राजेंद्र शुक्ला को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जनसंपर्क विभाग सौंपा गया है. वहीं, राहुल लोधी को (राज्य मंत्री)- कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) एवं वन की जिम्मेदारी दी गई है. गौऱतलब है कि शनिवार को सुबह नौ बजे शिवराज कैबिनेट का चुनाव से पहले विस्तार हुआ था जिसमें भाजपा के वरिष्ठ विधायक गौरीशंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ल के साथ राहुल लोधी ने मंत्री पद की शपथ ली थी। गौरीशंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ल ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली, जबकि राहुल लोधी ने राज्य मंत्री की शपथ ली थी। सियासी समीकरण को साधेगा मंत्रिमंडल विस्तार-विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवराज कैबिनेट के हुए विस्तार में जिन तीन मंत्रियों को शामिल किया गया है, वह प्रदेश के तीन अंचल से आते है। मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाए गए राजेंद्र शुक्ल विंध्य क्षेत्र से आते है और उनका विंध्य की राजनीति में खासी पकड़ है। अगर बात करें 2018 के विधानसभा

सड़क पर झगड़ा, रोड रेज, फिर सिर में मारी गोली... दिल्ली में अमेजन के मैनेजर की हत्या के CCTV से हुए ये खुलासे

Image
 उत्तर पूर्वी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार मामा और भांजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फिर वहां से फरार हो गए. इस घटना में भांजे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, मामा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. मृतक ई-कॉमर्स कंपनी में सीनियर मैनेजर था. पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर आरोपियों की पहचान कर ली है. मामला भजनपुरा इलाके के सुभाष विहार का है. यहां रहने वाला हरप्रीत सिंह (36) अपने मामा गोविंद के साथ मंगलवार रात साढ़े ग्यारह बजे बाइक पर कहीं जा रहा था. तभी रास्ते में गली नंबर आठ के पास पांच लोगों के साथ उनकी लड़ाई हो गई. रोड रेज में बदमाशों ने मामा-भांजे के सिर पर गोली मार दी. हरप्रीत की तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, गोविंद गंभीर रूप से घायल हो गया.गोविंद को तुरंत जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे दिलशाद गार्डन स्थित गुरुतेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल गोविंद का इलाज चल रहा है. 10 मिनट में वापस आने की बात कहकर निकला था' मृतक के पिता

I.N.D.I.A. में एक ही दिन में PM पद के 3 दावेदार :केजरीवाल के बाद अखिलेश और उद्धव का नाम

Image
 मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक से पहले गठबंधन की ओर से पीएम पद के दावेदार के तौर पर तीन नाम सामने आए हैं. सबसे पहले आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को विपक्ष का पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग उठी. लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को भी पीएम पद का दावेदार बनाए जाने की मांगें उठने लगी. अखिलेश विपक्षी गठबंधन के पीएम पद के योग्य दावेदार समाजवादी पार्टी की नेता जूही सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि अखिलेश यादव विपक्षी गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री उम्मीदवारों के चेहरों में से एक हो. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पीएम पद का चेहरा हों, सपा का हर कार्यकर्ता क्यों नहीं चाहेगा कि उनके नेता प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे? अखिलेश के अदंर यह काबिलियत भी है. वह किसी न किसी दिन इस पद तक जरूर पहुंचेंगे. हालांकि, गठबंधन सामूहिक तौर पर इस पर फैसला लेगा. जूही सिंह ने कहा कि हर दल कह रहा है कि उनका नेता पीएम बने. इसी तरह समाजवादी पार्टी भी चाहेगी कि अखिलेश भी पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं.

उज्जैन एसपी नाम से बनी फर्जी फेसबुक आइडी, लोगों को सस्ता फर्नीचर बेचने का झांसा

Image
 उज्जैन, उज्जैन एसपी के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आइडी से एसपी सचिन शर्मा के नाम से मैसेंजर पर मैसेज भेजकर लोगाें को झांसा दिया जा रहा है। मैसेंजर के माध्यम से कहा जा रहा है कि सेना में पदस्थ दोस्त का ट्रांसफर होने के कारण सस्ते में सामान बेच रहा है। मोबाइल नंबर लेकर वाट्सएप पर सामान के फोटो भेजकर रुपये की मांग की जा रही है। उज्जैन एसपी के नाम से फेसबुक पर आइडी बनी हुई है। इस पर उज्जैन पुलिस की उपलब्धियों के फोटो व अन्य जानकारियां शेयर की जाती है। मंगलवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसी तरह की एक आइडी से लोगों को मैसेज किए गए। समें कहा जा रहा है कि सेना में पदस्थ दोस्त का ट्रांसफर हो गया है। जिसके कारण वह सस्ते में घरेलू सामान व फर्नीचर बेच रहा है। तुम्हारा मोबाइल नंबर दे दो, मेरे दोस्त का फोन आ जाएगा। इसके बाद संबंधित व्यक्ति के पास एसपी के कथित दोस्त का फोन आता है और वाट्सएप पर फर्नीचर व अन्य सामान के फोटो भेजकर रुपये की मांग की जा रही है। बता दें कि करीब तीन वर्ष पूर्व उज्जैन एसपी रहे मनोज सिंह की भी फेसबुक आइडी हैक कर लोगों से रुपये की मांग की गई थी। फर्जी आइडी को बंद कराया है उज्जैन एस

वीडी शर्मा ने सफाई प्रहरी बहनों से बंधवाई राखी, उपहार दें उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया

Image
 देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। राखी बांधने और बंधवाने जगह-जगह से लोग अपने भाई औ बहनों के पास पहुंच रहे है। इस कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सफाई प्रहरी बहनों से राखी बंधवाई। वहीं, भोपाल सेंट्रल जेल भी कई बहनें भाईयों से मिलने पहुंची और राखी बांधी।  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को भोपाल नगर निगम की स्वच्छ्ता प्रहरी बहनों और बाल निकेतन के बच्चों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया। प्रदेश अध्यक्ष ने रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर चार इमली स्थित अपने निवास पर स्वच्छ्ता प्रहरी बहनों से राखी बंधवाई। स्वच्छ्ता प्रहरी बहनों ने प्रदेश अध्यक्ष को तिलक लगाकर राखी बांधी और उन्हें मिठाई खिलाई। प्रदेश अध्यक्ष ने स्वच्छ्ता प्रहरी बहनों को रक्षा बंधन पर्व की शुभकामनायें देते हुए उन्हें उपहार भेंट किए और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। सेंट्रल जेल में कैदियों को बहनों ने राखी बांधी  भोपाल सेंट्रल जेल में बंद कैदियों की बहनें त्योहार मनाने के लिए जेल पहुंची। जहां कैदियों की बहनों ने उनके हाथों पर राखी बंधी और मिठाई खिलाकर अपना त्योहार

लोकसभा चुनाव 2024: मायावती ने एक झटके में किया I.N.D.I.A.के प्लान का 'द एंड'

Image
 लखनऊ : I.N.D.I.A. की मुंबई बैठक से पहले मायावती ने विपक्षी गठबंधन को बड़ा झटका दिया है। बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर साफ कर दिया है कि वह विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A का हिस्सा नहीं बनेंगी। इसका संकेत उन्होंने इमरान मसूद की बसपा की छुट्टी करने के साथ ही दे दिया था। राहुल की तारीफ करने के कुछ घंटे बाद ही इमरान मसूद पार्टी बीएसपी से बेदखल कर दिए गए। इंडिया ( I.N.D.I.A) की बैठक से पहले मायावती के ऐलान से भारतीय जनता पार्टी ने भी राहत की सांस ली है। अब लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान यूपी में वन टु वन नहीं होगा, जैसा इंडिया के नेता नीतीश कुमार चाहते थे। पहले यह चर्चा थी मायावती यूपी में 45 लोकसभा सीटों की डिमांड कर रही थीं। मगर जब बात नहीं तो I.N.D.I.A. से दूरी बना ली। यूपी में नहीं होगी वन टु वन मुकाबला इंडिया के नेताओं की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ विपक्ष का एक ही कैंडिडेट मुकाबला करे। उत्तर भारत के 200 सीटों पर वन टु वन मुकाबले से बीजेपी की घेराबंदी की जा सकती है। मगर मायावती के फैसले से उत्तरप्रदेश की सभी 80 लोकसभा स

कांग्रेस ने जारी किए वायरल लेटर, शिवराज सरकार पर लगाए '50 फीसदी कमीशन' के आरोप

Image
  प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इस बीच कांग्रेस ने शिवराज सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार पर 50 फीसदी कमीशन का आरोप लगा कई वायरल हुए पत्रों को सोशल मीडिया पर साझा किया है.  दरअसल, मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से ट्वीट किया गया, "मध्य प्रदेश में पिछले एक महीने में वायरल इन पत्रों को पढ़िए. ठेकेदार, प्रोफेसर, समाजसेवी और पेटी कांट्रेक्टर पत्र लिखकर बता रहे हैं कि मध्य प्रदेश में 50% कमीशन खोरी हो रही है. शिवराज जी, सब आपकी 50% कमीशन सरकार से त्रस्त है. अब पलटवार होगा." वहीं इसके साथ कांग्रेस ने कुछ वायरल पत्र भी शेयर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया है. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे कमलनाथ बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ शिवराज सरकार को लगातार कमीशन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लगातार घेरते आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार 15000 करोड़ रुपए का

टाउनहाल पर पांडेय परिवार के योगदान के शिलापट का जिलाधिकारी ने किया अनावरण

Image
  सुनील शर्मा प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस   उरई । जिले के अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के रूप में मान्य और टाउन हाल के संस्थापक में से एक रहे पांडेय बंधुओ झन्नी लाल पांडेय और मन्नी लाल पांडेय ओरबाद में उनके सुपुत्र विजय पांडेय के योगदान के प्रति कृतज्ञता स्वरूप स्थापित कराए गए शिलापट्ट का आज जिलाधिकारी चांदनी सिंह के कर कमलों से अनावरण हुआ । इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार मिश्रा वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी और सहायक सूचना अधिकारी पंकज तिवारी सहित कई जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे इस मौके पर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे । ध्यान रहे कि पांडेय बंधुओ को आजादी की अलख जगाने पर ब्रिटिश सरकार की जेलों में कारावासित रहना पड़ा था ।उनकी गणना संयुक्त प्रांत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियो में रही है। देश भक्ति का गौरवशाली इतिहास के प्रणेता दोनो बंधु आजादी के पूर्व की विधान परिषद के सदस्य रहे थे ।उनके वंशज विजय पांडेय अपने जीवन काल तक टाउन हाल के सदस्य रहे थे ।पांडेय परिवार का योगदान संक्षेप में शिलापट्ट pat वर्णित किया गया है । उक्त कार्यक्रम को सहेजने एव