Posts

Showing posts from June, 2022

शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार के कारण उद्योगपति मध्य प्रदेश नहीं आता, इसलिए बढ़ रही बेरोजगारी: कमलनाथ,

Image
  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल  ---------------------------------------------- झूठ, घोषणा और टेलीविजन से नहीं बनता कोई  शहर स्मार्ट सिटी: कमलनाथ ----------------------------------------------- जबलपुर में कमलनाथ ने किया रोड शो और मां नर्मदा पूजन --------------------------------------------- जबलपुर /भोपाल 30 जून 2022 ,जबलपुर मध्य प्रदेश की संस्कारधानी है। यह मध्य प्रदेश का महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र भी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा करते हैं। लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि झूठ, घोषणाएं और टेलीविजन से कोई शहर स्मार्ट सिटी नहीं बन जाता, स्मार्ट सिटी के लिए टेलीविजन की नहीं विजन की जरूरत होती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने जबलपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह बात कही। पत्रकार वार्ता से पूर्व श्री कमलनाथ ने ग्वारीघाट में मां नर्मदा का पूजन किया और नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। श्री कमलनाथ ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जबलपुर का मास्टर प्लान बना

PM मोदी, अमित शाह का सिर कलम करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Image
 नूपुर शर्मा ने की थी विवादित टिप्पणी हैदराबाद में होनी है भाजपा की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिर काटने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था जिसकी जानकारी के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.  हैदराबाद पुलिस ने बताया कि आरोपी अब्दुल मजीद ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा की ओर से पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के लिए राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) और भाजपा नेताओं को माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा उनके सिर अलग कर दिए जाएंगे. पुलिस ने कहा कि मुगलपुरा पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट की जानकारी के खिलाफ अब्दुल माजिद के खिलाफ मामला दर्ज किया था और उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने पुलिस से आरोपी को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41ए के तहत नोटिस देने का निर्द

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को भी मिले धमकी भरे पत्र लिखा-''आराम से फिल्में बनाओ नहीं तो जनाजे उठेंगे''

Image
 अभिनेत्री स्वरा भास्कर को भी मिली है। दरअसल, स्वरा को स्पीड पोस्ट के माध्यम से एक गुमनाम चिट्ठी उनके मुंबई के वर्सोवा स्थित घर पर मिली है। इस चिट्ठी में स्वरा को जान से मारने की बात की गई है। अभिनेत्री ने चिट्ठी मिलने के बाद वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।  क्या लिखा है गुमनाम चिट्ठी में हिंदी में लिखी गई इस चिट्ठी में अभिनेत्री स्वरा भास्कर को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसमें अभिनेत्री को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि वह वीर सावरकर का अपमान करना बंद करें और केवल अपनी फिल्मों पर ध्यान दें। चिट्ठी भेजने वाले ने अपने नाम की जगह खुद को देश का नौजवान बताया है। उसने खत में लिखा, 'अपनी भाषा को मर्यादा में रखो। आराम से अपनी फिल्में बनाओ वरना जनाजे उठेंगे।'  सावरकर पर कर चुकीं हैं ट्वीट देश के राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती नजर आईं स्वरा के कई बयानों पर बवाल भी हो चुका है। साल 2017 में अभिनेत्री ने एक सावरकर को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘सावरकर ने ब्रिटिश सरकार से माफी मांगी। जेल से रिहा होने के लिए गुहार लगाई।

राष्ट्रपति चुनाव महज औपचारिकता बस भाजपा के दांव पर नजर, उपराष्ट्रपति चुनाव में भी पार्टी का पलड़ा भारी

Image
  संख्या बल के मामले में राजग और विपक्ष का कोई मुकाबला नहीं है। भाजपा के पास अपने दम पर चुनाव जीतने लायक संख्या बल है। पार्टी के पास इस समय लोकसभा में 303 तो राज्यसभा में 95 सदस्य हैं। उच्च सदन में इस चुनाव से पूर्व सात सदस्यों का मनोनयन बाकी है। राष्ट्रपति चुनाव की तरह ही उपराष्ट्रपति चुनाव भी महज औपचारिकता भर है। संख्या बल के हिसाब से भाजपा की अगुवाई वाले राजग उम्मीदवार की जीत तय है। निगाहें इस पर जमी हैं कि उम्मीदवार के सवाल पर भाजपा इस चुनाव में कौन सा सियासी दांव चलती है। राष्ट्रपति चुनाव की तरह ही इस चुनाव में भी विपक्ष के सामने अपनी एकजुटता साबित करने की चुनौती है। संख्या बल के मामले में राजग और विपक्ष का कोई मुकाबला नहीं है। भाजपा के पास अपने दम पर चुनाव जीतने लायक संख्या बल है। पार्टी के पास इस समय लोकसभा में 303 तो राज्यसभा में 95 सदस्य हैं। उच्च सदन में इस चुनाव से पूर्व सात सदस्यों का मनोनयन बाकी है। आमतौर पर मनोनीत सदस्य सत्तारूढ़ पार्टी से संबद्ध हो जाते हैं। इस प्रकार 788 सदस्यों वाले संसद के दोनों सदनों में भाजपा सदस्यों की संख्या 405 (अगर सभी मनोनीत सदस्य पार्टी से संब

माहौल कांग्रेस के पक्ष में है और जनता भाजपा को सबक सिखाना चाहती है - संजय कपूर,भाजपा पर अनैतिक हथकंडे अपना कर चुनाव का रुख बदलने की कोशिश करने की व्यक्त की आशंका

Image
निधि जैन ने कहा कि कि वे भाजपा सरकार की रहते महंगाई का दंश और महिलाओं का दर्द बहुत अच्छे से अनुभव करती हैं। महंगाई के इस दौर में सामान्य महिलाएं किस तरह से अपना घर चलाती हैं यह अनुभव भी उन्हें बखूबी हुआ है।   अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल  सागर/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश के सह प्रभारी माननीय श्री संजय कपूर ने सागर पहुंचकर नगर निगम चुनाव में पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इस संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय रेखा चौधरी व स्वदेश जैन तथा महापौर प्रत्याशी निधि जैन समेत विभिन्न वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग चर्चा कर चुनाव संबंधित फीडबैक लिया।    कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता श्री संजय कपूर बुधवार की रात यहां पहुंचे थे। उनके साथ एआईसीसी सदस्य व प्रदेश कांग्रेस के महासचिव भूपेंद्र सिंह मुहासा भी सागर पहुंचे। उनके यहां पहुंचने पर पूर्व विधायक सुनील जैन प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी महापौर चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने चुनाव संचालक रामकुमार पचौरी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक उपाध्यक्ष अमित रा

'हर परिवार के एक व्यक्ति को मिलेगी नौकरी-रोजगार', CM योगी का बड़ा ऐलान

Image
 सीएम योगी ने 16 हजार करोड़ का लोन बांटा 1.90 लाख छोटे उद्यमियों में बांटा गया लोन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (गुरुवार) को बड़ा ऐलान किया. 1.90 लाख कारीगरों और छोटे उद्यमियों को 16 हजार करोड़ का लोन बांटते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम जल्दी ही हर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी, रोजगार, स्वतः रोजगार को जोड़ने की कार्ययोजना लेकर आ रहे है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले एमएसएमई क्षेत्र पूरी तरह खत्म हो गया था, लेकिन 2017 में जब हम आये तो हमारे सामने चुनौती थी, देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य में युवाओं के स्वावलंबन का विषय बहुत महत्वपूर्ण था, पहले की सरकारें केंद्र की योजनाओं में कोई रुचि नही लेती थीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में हमने आने के बाद एक जनपद एक उत्पाद की कार्ययोजना बनाकर काम शुरू किया, आज 1 लाख 56 हजार करोड़ के प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट हो रहे हैं, हस्तशिल्पी और कारीगरों ने अपने कौशल का परिचय दिया और बैंकर्स ने सहयोग किया, आज हमने बेरोजगारी दर को हमने 3 फीसदी कम कर दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले लोन द

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जिहादी आतंकवादी का किया पुतला दहन

Image
  संवाददाता प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल   मंडीदीप। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला भोजपुर के द्वारा उदयपुर में कन्हैया लाल साहू कि जो निर्मम हत्या जिहादी आतंकवादियों द्वारा की गई जिसके विरोध में आज मंडीदीप के मंगल बाजार चौराहे पर पुतला दहन किया गया एवं दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की गई वहीं आतंकवाद मुर्दाबाद जिहादी आतंकवाद मुर्दाबाद इस्लामिक आतंकवाद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए गए।इस अवसर पर जिसमें बजरंग दल विभाग संयोजक राजकुमार चौहान जिला मंत्री अरविंद खरे जिला सह मंत्री अजय पाल जिला संयोजक गोलू मालवीय जिला सह संयोजक योगेंद्र ठाकुर रामभरोस विश्वकर्मा जिला प्रचार प्रसार प्रमुख जिला सुरक्षा प्रमुख बबलू राजपूत जिला गोरक्षा प्रमुख उमेश शर्मा कुमार सेवा प्रमुख विजय सोनी मयंक मालवीय विजय कुमार जिला सेवा प्रमुख विद्यार्थी प्रमुख समरसता प्रमुख सुरेंद्र चौधरी गौ रक्षा प्रमुख राज वर्मा प्रखंड संयोजक अंकित विश्वकर्मा ललित लोवंशी गोपाल मालवीय संजय मालवीय अध्यक्ष छोटू पटेरिया कार्यकर्ता एवं जिला प्रखंड खंड नगर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

गृहमंत्री बोले-हनुमान चालीसा का प्रभाव है, 40 दिन में 40 विधायक छोड़कर चले गए,महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट को लेकर बोले

Image
  भोपाल. महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की तीखी टिप्पणी सामने आई है। गृहमंत्री मिश्रा का कहना है कि, महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की महाविकास अघाड़ी की सरकार गिरने पर उन्होंने कहा कि, ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में हिंदुत्व के नाम पर सरकार गिरी है। मेरा देश बदल रहा है। यह हनुमान चालीसा का ही असर देखने को मिला है। गुरुवार को डॉ. मिश्रा ने कहा कि, महाराष्ट्र में सरकार का गिरना हनुमान चालीसा का प्रभाव है। 40 दिन में 40 विधायक पार्टी छोड़कर चले गए। संजय राउत कह रहे थे कि, उनके विधायक अगवा हुए हैं। वो भूल गए कि, उनके विधायक अगवा नहीं भगवा हुए हैं। देश में पहली बार हिंदुत्व के नाम पर सरकार गिरी है। मेरा देश बदल रहा है। कांग्रेस पर नरोत्तम का हमला डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, उनकी संगत में जो जाएगा, वो साफ होकर रहेगा। उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, राजनीति का मूल मोटिव कन्फ्यूजन है। वो सभी को भ्रमित करने में जुटे हुए हैं। अब वो कन्फ्यूजन नाथ हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस त

फाइलेरिया से बचने को एमडीए राउंड में दवा का सेवन जरूरी - सीफार ने फाइलेरिया ग्रसित रोगियों के सपोर्ट ग्रुप को किया प्रशिक्षित - साल में एकबार लगातार पांच साल दवा सेवन से बचे रहेंगे बीमारी से

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  लखनऊ, 30 जून -2022 । स्वास्थ्य विभाग द्वारा साल में एक बार चलाए जाने वाले सामूहिक दवा सेवन (एमडीए राउंड) कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन अवश्य करें। समुदाय को यह भी जानना जरूरी है कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, इसलिए साल में एक बार लगातार पांच साल दवा के सेवन से ही इससे बचा जा सकता है। यह बातें फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में वृहस्पतिवार को सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था के सहयोग से आयोजित फाइलेरिया ग्रसित रोगियों के सपोर्ट ग्रुप के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बताई गयीं। प्रशिक्षण कार्यक्रम बक्शी का तालाब ब्लॉक के साधमऊ गाँव में आयोजित किया गया।   कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया ग्रसित रोगियों के सपोर्ट ग्रुप के सौजन्य से फाइलेरिया के रुग्णता प्रबंधन व दिव्यांगता (एमएमडीपी) को रोकने के बारे में फाइलेरिया रोगियों को बताया गया। प्रशिक्षकों ने कहा- फाइलेरिया व्यक्ति को आजीवन अपंग बना देता है। इसलिए इससे बचाव ही इसका इलाज है। फाइलेरिया पीड़ित व्यक्ति को अपने प्रभावित अंगों की साफ

2018 से 20 तक 25 हजार से ज्यादा खुदकुशी, वरुण गांधी बोले- बेरोजगारी की समस्या भयावह, सरकार जल्द करे निदान

Image
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने 2018 से 2020 तक दो सालों का आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि इस दौरान बेरोजगारी की वजह से 25 हजार युवाओं ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने इन आंकड़ों का जिक्र कर सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सरकारी नौकरियों के खाली पड़े पदों को भरा जाए, ताकि युवा इस तरह का कदम ना उठाएं। इसके साथ ही उन्होंने संविदा की जगह स्थायी और नियमित नौकरियों को बढ़ावा देने की भी अपील की। उन्होंने ट्वीट कर केंद्र सरकार से कहा, “भारत में बेरोजगारी के कारण युवाओं की आत्महत्या एक भयावह रूप लेती जा रही है। सरकार का कर्तव्य है कि देश के युवाओं को स्थायित्व प्रदान करें और जल्द से जल्द रिक्त पदों को भर कर देश के युवाओं की मुश्किलें कम करें। संविदा की संस्कृति को खत्म करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।” बता दें, कि सेना में भर्ती होने के लिए लाई गई केंद्र की “अग्निपथ योजना” को लेकर भी वरुण गांधी पार्टी लाइन से अलग नजर आ रहे हैं। वो सांसद के तौर पर मिलने वाली पेंशन को छोड़ने का ऐलान भी कर चुके हैं। अग्निवीरों को पेंशन ना मिलने पर सा

पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को 7-7 साल की सजा व जुर्माना

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल   शाजापुर। न्यायालय श्रीमान चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर के द्वारा आरोपीगण 1. अखिलेश पिता लखमीचंद्र कंजर, 2. पप्पु पिता कंवरलाल कंजर, 3. मुकेश पिता रमेश कंजर निवासीगण ग्राम देवडा जिला शाजापुर को धारा 307/34 भादवि में 7-7 वर्ष की सजा एवं 1000-1000 रू के अर्थदण्ड, धारा 324 भादवि में 6-6 माह की सजा एवं 500-500 रू के अर्थदण्ड तथा धारा 332 भादवि में 6-6 माह की सजा एवं 500-500 रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।   जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार ने बताया कि, श्री संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 05.08.2021 को शाम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि झीन कॉलोनी अकोदिया में चोरी करने की नियत से तीन कंजर मोटरसाइकिल से घूम रहे है। इस सूचना पर से टी.आई. के आदेश पर आर. रवि तथा आर. शुभम रघुवंशी तथा आर. बलराम मोटरसाइकिलों से थाने से रवाना हुए। थाने के सामने गुमटी पर आरक्षक अनिरूद्ध व आर. देवेन्द्र मिले जिन्हे साथ लेकर रवाना हुए । बस स्टेण्ड पर थाना कालापीपल में पदस्थ आर. नीरज शर्मा मिला जिसे मदद के लिए

एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस ने किया ऐलान

Image
महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे एकनाथ शिंदे फडणवीस सरकार में नहीं होंगे शामिल उद्धव ठाकरे ने बुधवार को दिया था इस्तीफा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने एलान किया कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि वो सरकार से बाहर रहेंगे. आज शाम साढ़े सात बजे सिर्फ एकनाथ शिंदे ही शपथ लेंगे. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जनता ने महाविकास अघाड़ी को बहुमत नहीं दिया था. चुनाव के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी. बीजेपी-शिवसेना ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था, लेकिन शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. इसके लिए शिवसेना ने बाला साहेब ठाकरे के विचारों को भी ताक पर रख दिया.  उद्धव सरकार के 2 मंत्री जेल में हैं: फडणवीस इस दौरान फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार के दो-दो मंत्री जेल में हैं. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. बालासाहेब ने हमेशा दाऊद का विरोध किया, लेकिन उद्धव सरकार का एक मंत्री दाऊद से जुड़ा हुआ था.

बारिश को देखते हुए वाटर प्रूफ टेंट की छांव में होगी प्रधानमंत्री की जनसभा

Image
  सुनिल शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस जालौन,बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उदघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आगामी 13 जुलाई को होने जा रहा है कैथेरी गांव के पास प्रधानमंत्री की विशाल जनसभा होगी जिसमे लाखो लोगो की शामिल होने की उम्मीद है इसके लिए आधा दर्जन से अधिक किसानों की भूमि का उपयोग रैली के लिए किया जा रहा है।  रैली में बुंदेलखंड के सातों जिलों के कार्यकर्ताओं के अलावा भारी तादात में लोग प्रधानमंत्री को सुनने जाएंगे इसके साथ वारिश का ध्यान रखते हुए वाटर प्रूफ टेंट की छाया में रैली का आयोजन किया जाएगा इसके साथ साथ जमीन को कीचड़ से बचाने के लिए मौरंग की एक लेयर डालने के बाद लोहे की मोटी चद्दर पूरे मैदान में बिछाने की व्यवस्था की जा रही है यही नही 11 से 13 जुलाई के मध्य शहर के सभी होटल को बुक कर दिया गया है सभी शादी सभागार भी इन तिथियों को बुकिंग से बाहर रहेंगे रैली में आने वाले लोगो को रुकने के लिए स्थान प्रशासन ने बुक कर रखे है । गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक भानू भास्कर ने सभा स्थल व उदघाटन स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया कमियों को दूर करने के

उदयपुर हत्याकांड,सचिन पायलट ने जाहिर किया आक्रोश, कहा- पार हो गईं सारी हदें।

Image
 कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या में अमानवीयता सारी हदें पार कर दी गईं। पायलट ने कहा है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए दोषियों को ऐसी सजा दी जाए जो पूरे देश के लिए मिसाल बन जाए। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में पायलट ने कहा, ''इन लोगों अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं। इस तरह की हत्या और जिस तरीके से इसे अंजाम दिया गया है, इसने सबको स्तब्ध कर दिया। उन्हें पकड़ लिया गया है। फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए उन्हें ऐसी सजा दी जाए, जो पूरे देश के लिए उदाहरण बने। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ''घटना के लिए जिम्मेदार लोगों और संगठनों की तलाश करके उन्हें हमेशा के लिए खत्म करने की जरूरत है।''  यह आतंकी हमला है' पायलट ने कहा, ''हमें इसकी जड़ मं जाना होगा, इसके लिए टीम बना दी गई है। पाकिस्तान आधारित संगठनों के नाम सामने आ रहे हैं और दोनों आरोपियों का ब्योरा भी आ रहा है। वारदात के लिए जिम्मेदार लोगों और संगठनों को हमेशा के लिए खत्म करना होगा।'' कांग्रेस नेता ने कहा कि वह इसे आतंकी हमला मान

भारत में मेट्रो एजी द्वारा देश के कानूनों का घोर उल्लंघन , फेमा और जीसटी कानूनों के पूर्ण उल्लंघन में कैश एंड कैरी व्यवसाय की आड़ में बी टू सी कर रही मेट्रो ।

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने भारत में मेट्रो कैश एंड कैरी की व्यावसायिक प्रथाओं पर गंभीर आपत्ति जताई है और उस पर एफडीआई नीति और नियमों के घोर और स्पष्ट उल्लंघन और कानूनों को दरकिनार करने का आरोप लगाया है। विदेशी कंपनियों का भारत में व्यापार करने के लिए स्वागत है, लेकिन साथ में कानूनों और नियमों का कड़ाई से अनुपालन न किए जाने का भी आरोप मेट्रो के ख़िलाफ़ लगाया गया है । कैट के महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने आज नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के व्यापारी कानूनों के उल्लंघन के माध्यम से अपने व्यवसाय पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण स्वीकार नहीं करेंगे। मेट्रो द्वारा कानून के उल्लंघन के कारण, छोटे व्यापारियों के व्यवसाय विशेष रूप से किराना, एफएमसीजी सामान, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं, व्यक्तिगत उपयोग की वस्तुओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कैट ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल से मामले का तत्काल संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बीसी भरतिया और मह

महिलाओ वा बालकाओं को सशक्त बनाने के लिए 100 दिन का मेगा इवेंट का आयोजन हुआ सम्पन्न

Image
सुनिल शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस _________________________________________________  मुख्य विकास अधिकारी ने महिलाओ को शक्ति प्रदान करने बाली सरकारी योजनाओं को बखूबी समझाया _________________________________________________ उरई ,30 जून 2022 महिला कल्याण विभाग की ओर से शासन की 100 दिन की कार्ययोजना के तहत मिशन शक्ति फेज 4 के तहत इस माह का मेगा इवेंट अनंता का आयोजन रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन उरई जालौन में किया गया ।इसमें जनपद में महिलाओं व बालिकाओ को प्रेरित व सशक्त करने वाली विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं व बालिकाओ को मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने उपस्थित बालिकाओं व महिलाओं को अवगत कराया कि जनपद जालौन में मिशन शक्ति फेज 4 के तहत समस्त ब्लॉकों में स्वावलंबन कैंप का आयोजन किया गया तथा वहां की महिलाओं व बालिकाओं को शासन की महिला परक योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा उन्हें महिलाओं के लि

केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक: बारिश से बदरीनाथ-गौरीकुंड हाईवे बंद, सोनप्रयाग में पहाड़ी से गिरे पत्थर, एक यात्री की मौत

Image
 रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राजमार्ग पर सोनप्रयाग में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई है। जबकि तीन यात्री घायल हो गए। वहीं खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया। बारिश के कारण सुबह ही बदरीनाथ हाईवे सिरोहबगड़ और गौरीकुंड हाइवे नौला पानी में बंद हो गए थे। प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही कई स्थानों पर हुई बारिश सड़कों पर कहर बनकर बरसी है। बीते दो दिनों में हुई बारिश के बाद आए मलबे ने कुल 138 सड़कों की राह रोक दी थी। इनमें से 92 सड़कों को खोल दिया गया था। प्रदेशभर में 46 सड़कें अब भी बंद हैं। वहीं गुरुवार सुबह बदरीनाथ और गौरीकुंड हाईवे भी बंद हो गए।  ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग सिरोहबगड में भूस्खलन से बंद हो गया है। जिसके चलते देजिमांडा छातिखाल मार्ग से वाहनों का संचालन हो रहा है। उधर रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राजमार्ग पर सोनप्रयाग में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई है। जबकि तीन यात्री घायल हो गए। वहीं खराब मौसम को देखते हुए अग्रिम आदेशों तक केदारनाथ को रोक दिया गया गया। सुबह 8 बजे तक 990 यात्री ही धाम रवाना हुए। गुरुवार सुब

बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ीं हाईप्रोफाइल गर्ल्स; VIDEO:भोपाल के बार में शराब पी, बाहर आकर एक-दूसरे के बाल खींचने लगीं

Image
  भोपाल में देर रात नशे में धुत्त दो युवतियां बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क एक दूसरे से गाली गलौंज करते हुए मारपीट करने लगी. पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां अपने अपने दोस्तों के साथ में शराब पार्टी करने के लिए मिसरोद थानांतर्गत एक बार में आई हुई थी. इस दौरान दोनों के बीच बॉयफ्रेंड को लेकर झगड़ा होने लगा. झगड़ा इतना बढ़ा की दोनों सड़क पर आकर एक दूसरे को गाली देते हुए मारपीट करने लगी. हांलाकि उनके दोस्तों ने अलग करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही मानने को तैयार नहीं थी. इस बीच इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया गया. नशा उतरने पर पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगी सूचना मिलने पर मिसरोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले गई. नशा उतरने के बाद दोनों पुलिस से गिड़गिड़ाने लगी और समझौता कर लिया. चूंकि दोनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं की गई थी, इसलिए पुलिस ने दोनों को समझाइश देकर घर भेज दिया.

राष्ट्रीय अधिवेशन(साधारण सभा) दिनांक 26 जून कार्यवाही वृत्त आभासी बैठक के प्रमुख निर्णयो का पत्र

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल   उज्जैन,राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की वार्षिक बैठक राष्ट्रीय अधिवेशन(साधारण सभा) पूर्व निर्धारित दिनांक 26 जून 22 को राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।  साधारण सभा में स्वागत भाषण राष्ट्रीय उप महासचिव श्रीमती गरिमा गर्ग ने एवं बैठक की भूमिका-प्रस्तावना राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने दिया। बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने सुझाव एवं मार्गदर्शन दिया। राष्ट्रीय महासचिव के प्रस्ताव अनुसार आगामी 11 जुलाई 22 को राष्ट्रीय कोर ग्रुप की बैठक आयोजित की जावेगी जिसमें पुनर्गठन राष्ट्रीय कार्यकारिणी के महासचिव, कोषाध्यक्ष, 5 उपाध्यक्ष, 5 संयोजक, 5 सचिव एवं 21 सदस्य के चयन के लिये राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी सर्वश्री ब्रजकिशोर शर्मा, डॉ. अनुसूया अग्रवाल, श्रीमती सुवर्णा जाधव, डॉ. शिवा लोहारिया, डॉ. मुक्ता कौशिक, डॉ. जी.डी. अग्रवाल, डॉ. रश्मि चौबे, गरिमा गर्ग होंगे।  संस्था का मुखपत्र संचेतना समाचार पत्र का द्वितीय वर्ष में प्रकाशन निरन्तर करने पर निर्णय, आर्थिक व्यवस्था एवं सम्पादक मण्डल का गठन भी कोर ग्रुप निर्णय कर

कोरोना की सुपरस्पीड... बंगाल-गुजरात से लेकर दिल्ली-मुंबई तक तेज हो रही लहर

Image
 दिल्ली में कई दिन से पॉजिटिविटी रेट 5% से ज्यादा गुजरात में फरवरी के बाद सबसे ज्यादा मामले आए Coronavirus in India: देश में कोरोना की रफ्तार अब डराने लगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 819 नए मरीज सामने आए हैं. ये आंकड़ा मंगलवार की तुलना में लगभग 30% ज्यादा है. इसके साथ ही एक्टिव केस का आंकड़ा भी 1 लाख के पार चला गया है. अब देश में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1.04 लाख से ज्यादा है. 24 घंटे में लगभग 5 हजार एक्टिव केस बढ़ गए हैं. चिंता की बात ये भी है कि पॉजिटिविटी रेट भी 4% से ज्यादा हो गया है.  कोरोना की सबसे खतरनाक रफ्तार केरल और महाराष्ट्र में दिख रही है. 24 घंटे में केरल में 4 हजार 459 और महाराष्ट्र में 3 हजार 957 नए मामले सामने आए हैं. देश में बीते दिन जितने नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 45 फीसदी इन्हीं दोनों राज्यों से हैं. देश में कोरोना की लहर तेज होने के पीछे ओमिक्रॉन और उसके सब-वैरिएंट्स को जिम्मेदार माना जा रहा है. इनमें भी BA.4 और BA.5 ज्यादा तेजी से फैल रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को बताया कि दुनिया के 110

कानपुर से गुजरती है आपकी ट्रेन तो रात में अलर्ट रहें, चोर चढ़ते हैं और सामान लेकर उतर जाते हैं

Image
 कानपुर सेंट्रल की जीआरपी ने बुधवार को ऐसे अंतर्राज्यीय चोरों के गैंग खुलासा किया है जो आधी रात को तब ट्रेनों में चढ़ते थे जब यात्री सो गए होते थे। मौका पाते ही जेवर, नगदी और मोबाइल गायब कर देते थे। इस गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं जिनके पास से लगभग 4 लाख के जेवर, 20 हजार नगदी और मोबाइल बरामद मिले हैं। गैंग ने पूछताछ में ट्रेनों में चोरी की 30 वारदातें कबूली हैं। डिप्टी एसपी जीआरपी कमरुल हसन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि ऐसे चोरों के बारे में पिछले कुछ दिनों से सुराग मिल रहे थे। उन सुरागों के जरिए चोरों तक पहुंचने के लिए टीमों का गठन किया गया था। जीआरपी इंस्पेक्टर राम कृष्ण द्विवेदी के नेतृत्व में टीम वारदातों के पहलुओं की पड़ताल भी कर रही थी। सब कुछ इस तरह से किया गया कि चोरों को जब पकड़ा जाए तो माल भी बरामद हो। यात्रियों का माल चुराकर पूरे कर रहे थे शौक पुलिस इंस्पेक्टर राम कृष्ण द्विवेदी ने बताया कि शौक गैंग का मास्टरमाइंड शकील है जो चमनगंज में किराए के मकान में रहा करता है। इसी तरह मो. कलीम गंगा बैराज के पास जबकि मोनू कोरी खलवा पुल के पास रहता था। इन तीनों से जब पूछताछ की

गुजरात CM कोविड पॉजिटिव, 145 साल में पहली बार मुख्यमंत्री नहीं करेंगे भगवान जगन्नाथ की पहिंद विधि

Image
अंजना मिश्रा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस     गुजरात में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को पिछले दो दिन से कोविड के लक्षण सामने आ रहे थे जिसके बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था. टेस्ट के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से आज उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. अब 145वीं रथयात्रा की पहिंद विधि की ये पंरपरा इस साल टूट जाएगी.  बता दें कि आज रथयात्रा के सुरक्षा की रिव्यू मीटिंग भी थी, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए थे.  1 जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा दरअसल, गुजरात में 1 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकलेगी. रथयात्रा की सुबह जब भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की मूर्ति को रथ में विराजमान किया जाता है तो, वर्षों की परंपरा रही है कि राज्य के राजा जो कि अब मुख्यमंत्री को माना जाता है, वे भगवना के रथ में सोने के झाड़ू से झाड़ू लगाते हैं. और भगवान का रथ खींचकर रथयात्रा की शुरुआत करते हैं. 145वीं रथयात्रा की पहिंद विधि की पंरपरा इस साल टूट जाएगी

कमलनाथ के मंच में मिर्ची बाबा को नहीं मिली कुर्सी, नाराज होकर जमीन पर लगाया आसन

Image
 ग्वालियर: हमेशा चर्चा में रहने बाले मिर्ची बाबा की अब नाराजगी देखने को मिली है. पूर्व सीएम कमलनाथ की आम सभा में मंच पर जगह न मिलने से नाराज हुए मिर्ची बाबा मंच के सामने ही जमीन पर बैठ गए. मिर्ची बाबा काफी देर तक वहां बैठे रहे. जब मंच पर बैठे पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने मिर्ची बाबा को देखा तो तत्काल कांग्रेस नेता मंच से नीचे उतरे और बाबा को मनाया. कमलनाथ के कार्यक्रम को मामला बता दें महापौर प्रत्याशी शोभा सतीश सिकरवार के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ फूलबाग में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जब मंच पर पूर्व सीएम कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष सहित कई बड़े नेता विराजमान हुए तो मिर्ची बाबा को जगह नहीं मिली. उसके बाद मिर्ची बाबा मंच के सामने जमीन पर बैठ गए. हालांकि बाद में उन्हें देख पूर्व सीएम कमलनाथ सहित कई बड़े नेताओं खुद नीचे आए और उन्हें मनाकर मंच पर ले गए. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि मिर्ची बाबा नाराज होकर जमीन पर बैठ गये हैं. वहां कुछ लोगों की भीड़ भी नजर आ रही है. इसी बीच पार्टी के एक नेता हाथ जोड़कर वहां पहुंचते ह

कांग्रेस नेता,राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा आज आएगें

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल  सागर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ,राज्यसभा सदस्य श्री विवेक तनखा 30 जून को सागर आ रहे हैं।पूर्व विधायक श्री सुनील जैन के मुताबिक श्री विवेक तनखा 30 जून को दिल्ली से रात 8 बजे सागर आयेगें। दूसरे दिन 1 जुलाई को महापौर पद की उम्मीदवार श्रीमती निधि सुनील जैन के समर्थन में वकीलों व एक वार्ड में जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे। श्री जैन ने बताया सांसद श्री तनखा 1 जुलाई को सुबह 10 बजे धर्मशी वार्ड में मेरे निवास पर पत्रकारों से चर्चा करेंगे। सुबह 11 बजे शिवजी वार्ड के लोगों से जनसंपर्क करेंगे,बाद में 12, 30 बजे बार रूम में वकीलों से सम्पर्क कर नगर निगम चुनाव में महापौर के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। दोपहर 2 बजे सागर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।                                          

बरेली नगर पंचायत जिला रायसेन मध्य प्रदेश के नगर पंचायत चुनाव में क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के प्रति देखा जा रहा इसलिए निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतरे

Image
  राजेन्द्र सिंह राजपूत प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल   बरेली,आज तहसील बरेली नगर पंचायत जिला रायसेन मध्य प्रदेश के नगर पंचायत चुनाव में क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के प्रति देखा जा रहा है और यह कहीं ना कहीं जायज भी लगता है क्या सिर्फ कांग्रेसी और भारतीय जनता पार्टी ही देश की कर्ता-धर्ताहै आज लोकल प्रत्याशी जो लंबे अरसे से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के समर्थक और प्रचारक रहे हैं उनको ताक में रखकर जिसको मर्जी चाहे वो टिकट दे दिया और प्रचार में झोंक दिया चाहे वह राजनीति करना भी ना जानता हो और ना ही कभी समाजसेवी या धार्मिक या सामाजिक गतिविधियों से उसका कोई वास्ता रहा होो जो लंबे अरसे से सत्ता की सेवा में लगे हुए थे उन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ कुठाराघात विश्वासघात किया गया इसका दुष्परिणाम दोनों पार्टियों को विरोधाभास के रूप में देखा जा सकता है । कद्दावर नेता जो कभी पार्टियों के समर्थक हुआ करते थे आज निर्दलीय उम्मीदवार हैं और यह बहुत ही चिंता का विषय है दोनों पार्टियों के लिए दोनों पार्टियों को भविष्य में आगामी जो विधायक व सांसद चुनाव आने वाले उसक

उद्धव ठाकरे का CM पद से इस्तीफा, विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ी

Image
 महाराष्ट्र के राजनीतिक उलटफेर (Maharashtra Political Crisis) के नौवें दिन राज्य की राजनीति में भूकंप आया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने सबसे बड़ा फैसला ले लिया. सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा (CM Uddhav Thackeray Resigns) दे दिया है. उद्धव ठाकरे अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नहीं रहे. सीएम ठाकरे ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी और एकनाथ शिंदे के बागी गुट की ओर से बार-बार यह दावा किया जा रहा था कि 55 में से 39 विधायकों ने महा विकास आघाड़ी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. सीएम ठाकरे यह जान रहे थे कि जिस महा विकास आघाड़ी सरकार का वे नेतृत्व कर रहे हैं उसके पास इस वक्त बहुमत नहीं है. इसलिए नैतिक रूप से वे अपने आप को मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने में असहज महसूस कर रहे थे. ऐसे में उन्हें इंतजार बस सुप्रीम कोर्ट के फैसले का था. सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही राज्यपाल के बहुमत परीक्षण (Floor Test) के आदेश को सही ठहराया. उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा देने का फैसला ले लिया. इस्तीफा देने की घोषणा उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के माध्यम से दी. उन्हो

छोटी बहन को मारने का दीदी का डर्टी प्लान, पहले दोस्तों से गैंगरेप कराया फिर दुपट्टे से घोंट दिया गला

Image
 यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की कोतवाली सदर क्षेत्र में हुई किशोरी से गैंग रेप व मर्डर की घटना का पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर खुलासा करने का दावा किया है। इस मामले में पुलिस ने मृतका की सगी बड़ी बहन और उसके प्रेमी समेत छह युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, बड़ी बहन ही उसे गन्ने के खेत में ले गई। जहां उसके प्रेमी समेत चार युवकों ने गैंगरेप किया और बाद में राज खुलने के डर से उसकी दुपट्टे से गला कसरकर हत्या कर दी। एसपी संजीव सुमन ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को बीस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव में 13 साल की किशोरी का मंगलवार को गन्ने के खेत में शव मिला था। परिजन रेप व हत्या की आशंका जता रहे थे। एसपी संजीव सुमन ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि किशोरी की बड़ी बहन के अवैध संबंध रंजीत चौहान निवासी झाऊपुरवा खंभारखेड़ा थाना कोतवाली सदर से थे। युवती की दोस्ती अमर सिंह, अंकित और संदीप निवासीगण धोबहा से भी थी। इसकी जानकारी करीब एक महीना पहले युवती की छोटी बहन को हो गई थी। वह इसका विरोध करती थी। युवक जब युवती के घर के आसपास दिखते थे तो उनको और अपनी बहन

फ्लोर टेस्ट से पहले अपना इस्तीफा दे सकते हैं उद्धव ठाकरे, कोर्ट का फैसला तय करेगा क्लाइमेक्स

Image
 महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पहली बार बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके खिलाफ जाता है, ऐसी स्थिति में वे फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं. ऐसे में कोर्ट का फैसला ही इस सियासी ड्रामे का क्लाइमेक्स लिखने वाला है. अभी तक को आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में उद्धव ठाकरे ने साफ कर दिया है कि वे इस्तीफा भी दे सकते हैं. सब कुछ सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भर रहने वाला है. अगर फ्लोर टेस्ट अभी नहीं होता है तो उद्धव अपनी कुर्सी पर बने रह सकते हैं, लेकिन अगर कोर्ट ने आदेश दे दिया, उस स्थिति में उनके पास इस्तीफा का विकल्प खुला है. वैसे बैठक के दौरानऔरंगाबाद का नाम बदले जाने को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने खुशी जाहिर की. उन्होंने सभी अपने साथियों का शुक्रिया भी अदा किया. लेकिन उनकी तरफ से ये भी कहा गया कि इस समय उनके अपनों ने ही उनके साथ धोखा दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि शिंदे गुट की बगावत के बीच उद्धव सरकार ने कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए औरंगाबाद का नाम बदला

सागर,चुनावी तैयारियों को लेकर वार्ड प्रभारियों ने बैठक ली

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल  सगर,नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की महापौर तथा वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को जिताने के लिए नियुक्त प्रभारीयों द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र में लगातार बैठके लेकर चुनावी व्यूह रचना तैयार की जा रही है। इसी कड़ी में काकागंज पंतनगर सूबेदार वार्ड में प्रभारियों ने बैठक लेकर भ्रमण कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा नगर निगम चुनाव के लिए मीडिया प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि बैठक में 30 जून को महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन के काकागंज पंतनगर सूबेदार वार्ड में भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला कांग्रेस प्रवक्ता पं. लक्ष्मीनारायण सोनकीया के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया।                 जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के निर्देशन में आयोजित इस बैठक में महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन काकागंज प्रत्याशी सुनील वकील पंतनगर प्रत्याशी नीलू दीवान सूबेदार वार्ड प्रत्याशी श्रीमती सरोज साहू को विजयश्री दिलाने हेतु काकागंज के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री उमाशंकर साहू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।                 बै

उदयपुर हत्याकांड: 'उन्हें भी काट डालो, जान के बदले चाहिए जान', गमगीन घरवालों का आक्रोश

Image
 राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े मारे गए कन्हैयालाल नामक शख्स का शव जब घर पहुंचा तो गमगीन माहौल के बीच घरवालों का आक्रोश भी फूट पड़ा। आंसुओं के बीच घर की महिलाओं ने आरोपियों को सजा-ए-मौत देने की मांग की। मृतक कन्हैयालाल की बहन ने रोते हुए कहा कि जैसे मेरे भाई को काटा गया है, वैसे ही हत्यारों को भी काटो। वहीं परिवार की अन्य महिलाओं ने कहा कि उन्हें जान के बदले जान चाहिए। एमबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद कन्हैयालाल के शव को घरवालों के हवाले किया गया तो आंसुओं का सैलाब बह निकला।  पत्नी ने किए कई खुलासे हजारों लोगों की भीड़ के बीच मृतक कन्हैयालाल ने कई अहम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आरोपी पहले भी दुकान पर आते थे लेकिन कोई खास जानपहचान नहीं थी। उन्होंने बताया कि पति ने उन्हें बताया था कि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं। कन्हैयालाल की पत्नी ने आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की।  नारों के बीच कन्हैयालाल की शवयात्रा इससे पहले उदयपुर में नूपूर शर्मा के समर्थन की वजह से कत्ल किए गए कन्हैयालाल का शव बुधवार को करीब 11 बजे घर पहुंचा। एमबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को घरवालों के हवा

जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी संत रविदास वार्ड के घरों में दस्तक देने पहुंची,विकास के नाम पर युवाओं को अवैध शराब जुआ और सट्टा के कारोबार में धकेला ।

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल  _________________________________________________ बीएलसी योजना के नाम पर धोखा देकर भाजपा से जुड़े बिचौलियों और दलालों को योजना का बेजा लाभ दिया - रेखा चौधरी सागर/ नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी अपनी टीम के साथ पूरा जोर लगा रही हैं। उन्होंने अपने प्रचार अभियान के तहत बुधवार को कीचड़ और गंदगी से सरोबार संत रविदास वार्ड के घरों में दस्तक देकर महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन और वार्ड पार्षद के लिए भगवती नरेंद्र अहिरवार को भारी मतों से जिताने की अपील की।      चुनावी अभियान में जुटी जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के संत रविदास वार्ड पहुंचने पर पार्षद प्रत्याशी भगवती नरेंद्र अहिरवार नरेंद्र मिश्रा कल्लू पटेल रेखा ठाकुर मुन्ना लाल प्रजापति जगदीश अहिरवार मुरलीधर अहिरवार अरुण बाल्मीकि दुर्गा महाजन टीकाराम दाऊ समीम भाई जान गब्बर राय कोमल दाऊ कल्लू मिठाई अनूप प्रभूदास चौधरी संजू अहिरवार पप्पू श्रीवास्तव आदि ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। गाजे- बाजे के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय महिलाओं और पुरु

फास्ट व जंक फूड से दूरी, सुपोषण के लिए जरूरी

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  ____________________________________________ • संतुलित आहार खाएं और इंटेक के हिसाब से करें दैनिक गतिविधि और व्यायाम  • टीबी जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए सुपोषित होना जरूरी   ____________________________________________ लखनऊ 29 जून 2022 ,कुपोषण से आशय अक्सर बेहद कमजोर दिखने वाले लोगों से लगाया जाता है लेकिन ऐसा है नहीं। मोटापा भी कुपोषण का ही एक प्रकार है। मोटापा ऐसी स्थिति है जिसमें वजन बढ़ने के कारण शारीरिक बदलाव के साथ-साथ कई रोगों को जन्म लेने का मौका मिल जाता है। लिहाजा संतुलित आहार और फास्ट व जंक फूड से परहेज आपको कुपोषण से बचा सकता है। वर्ल्ड इंस्टेंट नूडल्स एसोसिएशन की ताजा रिपोर्ट बताती है कि दुनिया के फटाफट नूडल्स भोजन में भारत चौथा सार्वाधिक बड़ा बाजार है। 2017 तक इसका बाजार 93.66 अरब रुपए था जो 5.6 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। इसका मतलब है कि भारतीय परिवार देश में पैदा होने वाले अनाज की जगह नूडल्स खा रहे हैं जो सेहत के लिए हानिकारक है। एसजीपीजीआई की डायटिशियन प्रीति यादव के मुताबिक कुपोषण ना केवल घटे हुए बाडी मास इंडेक्स (बीएमआई