Posts

Showing posts from December, 2021

ओबीसी की मांगों का अमर शहीद मनीराम संघर्ष मोर्चा ने किया समर्थन।

Image
सोनाली चौहान प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल  _________________________ भोपाल । मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण और जातीय जनगणना को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन में मध्यप्रदेश असंगठित कामगार प्रकोष्ठ परिसंघ भोपाल एवं "अमर शहीद वीर मनीराम संघर्ष मोर्चा" ने अपना समर्थन दिया है। स्मरणीय है कि विगत लम्बे समय से पिछड़े वर्ग के नेताओं और उनके संगठनों के तत्वावधान में और संयुक्त मोर्चा के अतिरिक्त भारतीय ओबीसी महासभा के द्रारा अपने हक अधिकारों को लेकर आन्दोलित है। सरकार के द्रारा उनकी संवैधानिक अधिकार और मांगों को अभी तक मानी नहीं गई है। पिछड़ा वर्ग को बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी के संविधान के अनुसार उनकी जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिए जाने के प्रावधान हैं। लेकिन उन्हें आज तक प्राप्त नहीं है। मध्यप्रदेश सरकार के द्रारा अभी हाल में ही पंचायत चुनाव में आरक्षण हटा कर बहुसंख्यक आबादी के पिछड़े वर्ग का अहित किया गया था। जो कि माननीय न्यायालय के दखल देने के बाद सरकार के द्रारा चुनाव की प्रक्रिया निरस्त की है। देश में आरक्षण एक राष्ट्र निर्माण के लिये प्रत्येक क्षेत्रों में हर समाज के लोगों

हरियाणा के धाकड़- नैशनल विंटर अलिम्पिक गेम्ज़- फ़िग्यर स्केटिंग।हरियाणा के धाकड़- नैशनल विंटर अलिम्पिक गेम्ज़- फ़िग्यर स्केटिंग।

Image
  अंशिका प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस शनिवार ,31-12-21 हरियाणा ,नैशनल फ़िग्यर स्केटिंग ट्रेनिंग का ISKATE by Rosette, एम्बियनस मॉल , गुरुग्राम में शानदार समापन।मुख्य अतिथि श्री नरेंदर ध्रुव बत्रा, प्रेसिडेंट इंडियन अलिम्पिक एसो० रहे। उन्होंने ने कई राज्यों से आए खिलाड़ियों के प्रदर्शन का अवलोकन किया। साथ ही सब खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभ कमाए दीं।श्री हरजिंदर सिंह, जेनरल सेक्रेटेरी, नैशनल आइस हॉकी एसो० ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।श्री आर॰के॰ गुप्ता जी , प्रेसिडेंट नैशनल आइस एसो॰ , श्री नारंग, वाइस प्रेसिडेंट, श्री जें.एस. साहनी, जेनरल सेक्रेटेरी, श्रीमति बरखा भाटिया जी, नैशनल टेक्निकल डिरेक्टर व श्रीमति बी० सोनी, इग्ज़ेक्युटिव मेम्बर नैशनल आइस एसो० की गरिमामय उपस्थिती रही। श्री जें.एस. साहनी, जेनरल सेक्रेटेरी, नैशनल आइस एसो० फ़िगर स्केटिंग ने बताया कि भारत के कई राज्यों से खिलाड़ीयो ने पूरे जोश के साथ भाग लिया है।   श्री करण राय जी ने बताया की हमें गर्व है कि हम हर साल राज्य व राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैम्पीयन्शिप ISKATE by Roseate अंबियंस मॉल गुरुग्राम में करवाते है। उन्होंने बत

जिले की ग्राम पंचायतों के भ्रष्टाचार का असली दोषी कोन?

Image
(अजय राज केवट प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल) ..…..................................................….....…...........…… दोषी वही है जो दोष जानने के बाद भी कार्यवाही नही करे- राजेश सिसनोरिया शाजापुर। प्रदेश की पंचायती राज प्रणाली, ग्राम पंचायत के स्थानीय स्वशासन का प्रमुख अवयव है। सरपंच जनता द्वारा का चुना हुआ सर्वोच्च प्रतिनिधि होता है। मध्यप्रदेश के शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। यह पत्रकारों की खबरें बताती है क्योंकि जिले के पत्रकार लगभग सभी पंचायतों में हुए भ्रष्टाचार की खबरें रखते हैं। ऐसा ही हाल शाजापुर जिले का भी है जहा पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। यदि जिला प्रशासन भी ग्राम पंचायतो के स्थानीय नागरिकों से पूछे तो धांधली की जानकारी जरूर देंगे। वही प्रदेश में लगभग पिछले 2 साल से पंचायती चुनाव रुके हुए हैं इस वजह से वही सरपंच है। 7 वर्ष में लगभग 1 पंचायत में 50 लाख से लेकर 2 करोड़ तक के काम हुए हैं। इतनी राशि आने के बावजूद ग्राम पंचायतों में गरीब, मजदूर और पिछड़े लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। आखिर इतना पैसा आने के बावजूद गांव में विकास दिखता क्यों नहीं

कपडा पर जीएसटी दर बढ़ाने का फैसला वापिस होने से सूरत कपड़ा बाजार मे हर्ष की लहर ।

Image
  अंजना मिश्रा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस सूरत ,आज दिनांक 31/12/2021 को फोस्टा ने जीएसटी काऊन्सलिंग की मीटिंग के बाद भारत सरकार की अधिसूचना संख्या 14/2021 दिनांक 18/11/2021 जिसमे कपडे. पर जीएसटी दर 5% से 12% दिनांक 01/01/2022 से लागू होने वाली थी उसको काऊन्सलिंग मीटिंग मे स्थिगित किया गया। जिसमे सूरत कपड़ा बाजार मे हर्ष की लहर चली। व्यापारी ने फोड. के आपस मे मिठाई खिलाकर एक दुसरे को बधाईया दी तथा कहा कि आज का जीएसटी काऊन्सलिंग का निर्णय टेक्सटाईल हित मे है साथ ही देश के छोटे-छोटे व्यापारीयो व 1,000/ रू से कम की लागत वाली जनता पर महंगाई की मार से बचायेगा। फोस्टा ने आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमन जी, कपडा. मंत्री श्री पियुष गोयल जी, कपडा. राज्यमंत्री की श्रीमति दर्शना जरदोश जी एवं गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल एवं सूरत-नवसारी सासंद एवं गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री सी.आर.पाटील एवं जीएसटी काऊन्सलिंगसदस्यों को पत्र देकर आभार व्यक्त किया।फोस्टा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री चम्पालाल बोथरा ने बताया कि वित्तमंत्री को आगामी दिनो मे देश

शिवराज के ‘करीबी’सबसे बड़े बिजनेस टाइकून के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, जानिए इनके पास कितने की संपत्ति

Image
  दिलीप सूर्यवंशी एमपी के सबसे बड़े कारोबारी हैं। IIFL Wealth Hurun India Rich List 2021की तरफ से अक्टूबर में लिस्ट जारी की गई थी। इस सूची में दिलीप सूर्यवंशी को एमपी का सबसे अमीर आदमी बताया गया था। देश में अमीर व्यक्तियों की सूची में उनका नाम 377वें नंबर है। पिछले साल वह 353वें नंबर पर थे। लाइम लाइट्स से हमेशा दूर रहने वाले दिलीप सूर्यवंशी का कारोबार एमपी समेत दूसरे राज्यों में फैला हुआ है। आइए बताते हैं कि दिलीप सूर्यवंशी के पास कितनी की संपत्ति है। आईआईएफएल की लिस्ट के मुताबिक दिलीप सूर्यवंशी के पास अक्टूबर 2021 तक 4100 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। मगर 2020 की तुलना में उनकी रैंकिग अमीर लोगों की सूची में गिरी है। उस साल उनकी संपत्ति 2800 रुपये थी। एमपी से अमीर लोगों की सूची में दिलीप बिल्डकॉन के पार्टनर देवेंद्र जैन का भी नाम था। वह प्रदेश के एक बड़े आईपीएस अधिकारी के भाई हैं। सीबीआई की छापेमारी में देवेंद्र जैन भी रडार पर हैं। दिलीप सूर्यवंशी की कंपनी ज्यादातर कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में काम करती है। दिलीप बिल्डकॉन के पास कई राज्यों में हाईवे का काम है। एमपी में ज्यादातर हाईवे निर्माण

कपडा पर जीएसटी दर बढ़ाने का फैसला वापिस होने का कैट ने किया स्वागत , सीबीआइसी अध्यक्ष के नेतृत्व में एक टास्क फाॅर्स गठित करने की कैट की मांग

Image
अंजना मिश्रा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस आज दिल्ली में हुई जीएसटी कॉउन्सिल की मीटिंग में कपडा पर 1 जनवरी 2022 से 5 % के स्थान पर 12 % जीएसटी लगाने के निर्णय को *वापिस लेने का कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने स्वागत करते हुए इस निर्णय को बेहद तार्किक और वक़्त की जरूरत बताया !* कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने इस निर्णय का देश भर के व्यापारियों की और से स्वागत करते हुए कहा की इससे देश के लाखों कपडा एवं फुटवियर व्यापारियों को राहत मिलेगी जो पिछले एक महीने से ज्यादा समय से बेहद तनाव की जिंदगी जी रहे थे ! श्री खंडेलवाल ने यह भी कहा की कपडे की तरह फुटवियर पर भी जीएसटी दर बढ़ाने के निर्णय को स्थगित करना भी आवशयक है ! श्री खंडेलवाल ने बताया की *जीएसटी कॉउन्सिल का यह निर्णय इस बात को दर्शाता है की किस प्रकार देश के सभी राज्यों के राजनेता अफसरशाही के हाथों की कठपुतली बने हुए हैं और कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके गुण-दोष पर विचार तक नहीं करते हैं जबकि व्यापारियों एवं अन्य वर्गों से कोई सलाह मशवरा की बात तो बहुत दूर है !* श्री खंडेलवाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एससी युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर दांत तोड़े

Image
  मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां नौगाँव थाना क्षेत्र अंतर्गत 20 साल की एक अनुसूचित जाति की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। जब युवती ने विरोध किया तो उसके साथ हैवानियत की गई और जानवरों की तरह चेहरे व शरीर को नाखून से नोंंचने के बाद उसके दांत तोड़ दिए गए। युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकरी के अनुसार पीड़िता सुबह शौच के लिए अपने घर से बाहर गई हुई थी तभी रास्ते मे उसे उत्तरप्रदेश झांसी का रहने वाला राजू सिंह परिहार मिला जिसे वह पहले से जानती थी। उससे कई बार फोन पर बात भी कर चुकी थी| पीड़िता ने बताया है कि रास्ते में ही राजू ने उसे जबरन अपने साथ बाइक पर बैठा लिया। जब विरोध किया तो बाइक लड़खड़ाते हुए जमीन पर गिर गई इतने में राजू के अन्य साथी आ गए। ये सभी लोग मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मेरे मुंह पर मुक्के मारे जिससे दांत टूट गए। शरीर को नोंचने की कोशिश की और गला भी दबाया। पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो उसके मुंह से लगातार खून बह रहा थ

मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे को दस साल पुराने अपराधिक प्रकरण में एक साल का कारावास

Image
  नरसिंहपुर. मारपीट और हवाई फायरिंग के प्रकरण में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मंजुल सिंह की कोर्ट ने विधायक जालम सिंह के बेटे और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मणिनागेंद्र सिंह उर्फ मोनू पटेल और उसके 4 साथियों को एक एक वर्ष के सश्रम कारावास और अर्थदंड की सजा से दंडित किया है। जिला मीडिया सेल प्रभारी एडीपीओ सोनाली तिवारी ने बताया हैै कि अभियोजन के अनुसार 13 मई 2021 को चौधरी अशोक कुमार लोधी शाम करीब 4.30 बजे गोटेगांव मंडी के प्रांगण में कट्टी लेने गया था, उसी समय अभियुक्त मोनू पटैल, योगेन्द पटैल,जितेन्द्र ठाकुर, दीपक सोनी, वीरू महाजन ने अन्य साथियों सहित आकर बिना किसी कारण के उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने अशोक के बांये पैर के घुटने में बेसबॉल के डंडे से मारपीट की। जब अशोक अपना बचाव करने लगा तो अभियुक्तों ने हवाई फायर किये । मारपीट मेंं अशोक के उल्टे हाथ की कलाई, मुंह व दाहिने पैर एवं शरीर में गंभीर चोंटे आर्इं। इस मामले की शिकायत थाना कोतवाली में की गई। कोतवाली में अभियुक्तों के विरुद्ध जीरो पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई। घायल अशोक का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के

शैलेंद्र सिंह सिकरवार जन शिक्षक जन शिक्षा केंद्र बरैंड के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डाली जा रही है ।

Image
  सोनाली चौहान प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मुरैना ,चन्दन सिंह कुशवाह बीएसी जनपद शिक्षा केंद्र पहाड़गढ़ को सीएम हेल्पलाइन की शिकायत क्रमांक 16241223 एवम16241469 ग्राम खेड़ा हुसैनपुर दोनो का समाधान कराने पर दी गई धमकी इस संदर्भ मैं  मुख्य कार्यपालन अधिकारी  जनपद पंचायत पहारगढ़ के द्वारा ग्रुप में शिकायत को निराकरण हेतु आदेशित करने का आवेदन भी दिया गया एवम  खंड स्त्रोत समन्वयक महोदय जनपद शिक्षा केंद्र पहाड़गढ केदिए मौखिक निर्देशानुसारमेरे द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का निराकरण करने के लिए संबंधित शाला प्रभारी से खाद्यान्न वितरण करने के लिए कहने पर शैलेंद्र सिंह सिकरवार जन शिक्षक जन शिक्षा केंद्र बरैंड के द्वारा धमकाया गया, सिकरवार द्वारा कहा गया कि तुम्हे पता है क्या कि वहां का हेड मास्टर कोन है यदि नही पता तो बता दूं कि वहां का हेड मास्टर मैं हुं , साथ ही यह भी कहा कि मैं बता रहा हूं कि ध्यान रखना एवम तुम बीआरसी के कहने पर बहुत दादागिरी कर रहे हो, साथ ही यह भी कहा कि यदि बीआरसीसी मैं दम हो तो वो स्वयं आके गेंहू वितरण कराके दिखाए , इस प्रकार का अपमान जनक व्यवहार एवम धमकी देकर भय

IT Raid: इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के कानपुर, कन्नौज, दिल्ली, मुंबई और लखनऊ के 35 ठिकानों पर आयकर की जांच जारी

Image
 कन्नौज शहर के इत्र कारोबारियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां मिले भारी कैश के बाद अब सपा एमएलसी इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन निवासी चिपट्टी और अयूब मियां के आवास और कारखानों में आईटी की टीमों ने छापा मारा है।  इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन अखिलेश यादव के करीबी है और हाल में उन्होंने समाजवादी इत्र लांच किया था। आज अखिलेश यादव कन्नौज में प्रेसवार्ता करने आ रहे थे उनके आने से पहले शुरू हुई कारवाई को लेकर हलचल बढ़ गई। एमएलसी पुष्पराज जैन की इत्र की फैक्टरी पर कार्रवाई कानपुर के इत्र व्यवसायी पीयूष जैन के यहां छापेमारी के बाद अब पुष्पराज जैन की कस्बा हसायन में इत्र की फैक्टरी पर कई टीमों ने छापेमार कार्रवाई की। यह टीमें कई गाड़ियों में यहां आई और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। यह फैक्ट्री पिछले कई साल से बंद थीवहीं, एमएलसी इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के खिलाफ हुई कार्रवाई पर समाजवादी पार्टी ने हमला बोला है। ट्वीट करते हुए लिखा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्

मध्यप्रदेश सरकार का नया दांव:कमलनाथ सरकार का परिसीमन फिर समाप्त, नया अध्यादेश लागू; अब नए सिरे से होगा जिला-जनपद व ग्राम पंचायतों का सीमांकन

Image
  पंचायत चुनाव में आरक्षण और परिसीमन को लेकर बैकफुट पर आई शिवराज सरकार ने अब नया दांव खेला है। सरकार ने कमलनाथ सरकार में हुए परिसीमन को एक बार फिर समाप्त कर दिया है। इसके लिए नया अध्यादेश लागू किया गया है। इसकी अधिसूचना पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने गुरुवार देर शाम जारी की गई है। अब जिला पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत तक का परिसीमन नए सिरे से किया जाएगा। पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2021 की अधिसूचना में कहा गया है कि चुनाव की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किसी भी कारण से ऐसे परिसीमन के प्रकाशन की तारीख से 18 माह की अवधि के भीतर जारी नहीं की जाती है, तो प्रकाशित परिसीमन व विभाजन निरस्त माना जाएगा। पंचायत विभाग द्वारा जारी नया अध्यादेश इससे पहले सरकार ने एक महीने पहले कमलनाथ सरकार के दौरान 2019 को लागू परिसीमन और आरक्षण को समाप्त करने के लिए अध्यादेश लागू किया था, जिसे 26 दिसंबर को वापस ले लिया गया था। कमलनाथ सरकार ने सिंतबर 2019 में प्रदेश में जिले से लेकर ग्राम पंचायतों तक नया परिसीमन कर करीब 1200 नई पंचायतें बनाई थी, जबकि 102 ग्राम पंचायतों को समाप्त कर

लोन के नाम पर लोगों से करता था ठगी:इंडिया बुल्स कम्पनी का एफएसओ निकला लाखों की ठगी का मास्टर माइंड, भोपाल से किया गिरफ्तार

Image
 ग्वालियर में लोन का झांसा देकर ठगी करने वाले एक आरोपी को राज्य साइबर सेल ने भोपाल से दबोचा है। पकड़ा गया आरोपी इंडिया बुल्स कंपनी का एफएसओ है और उसने कई लोगों को लोन के नाम पर चपत लगाई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ चार शिकायत राज्य साइबर सेल जोन ग्वालियर में दर्ज हैं। राज्य साइबर सेल की टीम को उस तक पहुंचने में दो साल लग गए। वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। बुधवार को उसे भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। राज्य साइबर सेल की टीम पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुट गई है। एसपी राज्य साइबर सेल सुधीर अग्रवाल ने बताया कि राजेन्द्र सिंह भोला, सुनील आर्य, कृष्ण पाल ने शिकायत की थी कि इंडिया बुल्स कंपनी से लोन निकाला था और उनका पैसा किसी ने OTP (वन टाइम पासवर्ड) लेकर निकाल लिया है। शिकायत मिलते ही राज्य साइबर सेल ने जांच की तो पता चला कि जादव सिंह द्वारा ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। उससे पूछताछ में पता चला कि उसके साथ ही इंडिया बुल्स के एफएसओ भी ठगी के मामले में शामिल है। इसका पता चलते ही राज्य साइबर सेल ने आरोपी की तलाश की तो पता चला कि आरोपी भोपाल में है। इसका पता चलते ही निरीक्षक मुकेश नारोलिय

सूरजगढ़ धाम श्याम कीर्तन मैं लगे खाटू श्याम जी के जयकारे..

Image
 .     विनोद सक्सेना द्वारा,,,, ,सुजालपुर में सूरजगढ़ धाम खाटू श्याम दरबार लगाया गया जिसमें सूरजगढ़ धाम श्याम मंदिर के परम पूज्य पुजारी जी श्री हरिराम जी सैनी तथा कपिल इंदौरिया जी द्वारा भक्तों को मोर छड़ी का झाड़ा दिया गया तथा आशीर्वाद दिया गया अरदास कीर्तन मंडल भोपाल के अरुण भैया द्वारा बाबा का श्याम दरबार लगाया गया भजन प्रवाह क कपिल जी इंदौरिया द्वारा सूरजगढ़ धाम निशान की श्याम महिमा तथा खाटू श्याम जी मंदिर के ऊपर सूरजगढ़ धाम निशान के गुणगान भगवान खाटू श्याम जी की महिमा भजनों के माध्यम से किए गए भजन प्रवा ह कों मैं सुश्री निशा द्विवेदी भोपाल अभिषेक जी भोपाल विपिन नामदेव दुर्गेश मेवाड़ा भावना परमार देवेंद्र दीवाना जसमत  परमार द्वारा कीर्तन में बाबा श्याम की महिमा का वर्णन किया गया कार्यक्रम को लेकर लीला दीदी ठाकुर द्वारा कड़ी मेहनत की गई कार्यक्रम में आसपास के 200 गांवों के लोग ने श्याम कीर्तन का आनंद लिया उल्लेखनीय है कि खाटू श्याम मंदिर राजस्थान में सर्वप्रथम सूरजगढ़ धाम मंदिर का निशान चढ़ता है सूरजगढ़ धाम राजस्थान से पधारे परम पूज्य पुजारी जी द्वारा भक्तों को आशीर्वाद दिया गया कार

छतरपुर: बैंड बाजे के साथ निकाली CM-PM के पुतलों की शवयात्रा, तीन गिरफ्तार

Image
 मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पुतलों की शवयात्रा निकालने के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया। दरअसल कुछ प्रत्याशी पंचायती चुनाव निरस्त होने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इन प्रत्याशियों ने गांववालों के साथ बैंड बाजा बजाते हुए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पुतलों की शवयात्रा निकाली और फिर उन पुतलों का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने घटना के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले के नौगाँव थाना क्षेत्र अंतगर्त बनगांय पंचायत में पंचायती चुनाव निरस्त होने से नाराज कुछ प्रत्याशियों ने पहले तो बैंड बाजे के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतलों की अर्थी निकाली और बाद में उसे आग के हवाले कर दिया। प्रत्याशियों का कहना था कि सरकार ने चुनाव में नोड्यूज आदि के नाम पर मोटी-मोटी रकम जमा करा ली और जब चुनावी माहौल गरमाने लगा तो मध्य प्रदेश सरकार ने चुनाव निरस्त कर दिए। पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट प्रत्याशियों का कहना था कि ये चुनाव किसी पार्टी का नहीं था बल्कि सीधा जनता से जुड़ा था

बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु ।

Image
  अजय राज केवट प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल  शाजापुर। नगर में खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन बुधवार रात में हुआ। इसमें मौजूद सैकड़ों श्रद्धालु खाटूश्याम के भजनों पर झूम उठे। खाटू श्याम का पंडाल जयश्री श्याम के जयकारों से गूंजता रहा। समाजसेवी और पत्रकार राजेश सिसनोरिया ने जानकारी बताते हुवे बताया की भजन संध्या में शहर के जाने माने गायक कलाकार ऋषभ श्रीवास्तव, पंकज जैन, जितेंद्र सिंह राजपूत आदि ने देर रात तक बाबा श्याम के मधुर भजन की प्रस्तुति दी। भजन संध्या से पूर्व बाबा श्याम का आकर्षक दरबार सजाया गया। भजन संध्या महिला गणेश उत्सव समिति नीलकंठ कालोनी द्वारा आयोजित कि गई। गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर श्रद्धालु झूमते रहे। भजन संध्या में कालोनी सहित अन्य नगरवासियों ने भी भजनों का लाभ उठाया।

सहकारी सोसाइटी परसौटा के दुकानदार बृजेश त्यागी द्वारा चन्दन सिंह कुशवाह से अभद्रव्यवहार किया गया ।

Image
सोनाली चौहान प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मुरैना, चन्दन सिंह कुशवाह जनपद शिक्षा केन्द्र पहाड़गढ़ में बी.ए.सी के पद पर कार्यरत है शासकीय कर्मचारी है तथा शासकीय सेवा का कार्य करता है। जिसको सहकारी सोसाइटी परसौटा के दुकानदार  बृजेश त्यागी द्वारा अभद्रव्यवहार किया गया जिसकी सूचना सी.एम. हेल्प लाइन शिकायत क्रमांक 16012521 दिनांक 03-12-2021 की गई। जांच  खण्ड स्त्रोत समन्वयक महोदय जनपद शिक्षा केन्द्र पहाइगढ़ के निर्देशानुसार जाँच स्थल शा.मा.वि. भगत का पुरा पहुँचकर दिनांक 18-12-2021 एवं 20-12-2021 को की गई एवं वस्तुस्थिति अनुसार जाँच प्रतिवेदन  कार्यलय में दिया गया एवं जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत कर शिकायत सत्य होने का निराकरण किया गया है। एवं प्रति वेदन प्रस्तुत किया है।यह कि घटना दिनका 30-12-2021 के समय 02.00 पी.एम की है प्रार्थी उक्त शिकायत के निराकरण हेतु श्रीमान खाद्य निरीक्षक महोदय जौरा के कार्यालय में था तो सहकारी सुसाइटी परसोटा के दुकानदार श्री बृजेश त्यागी ने खाद्य निरीक्षक कार्यालय जौरा में ही प्रार्थी से अभद्रव्यवहार किया एवं प्रताड़ित कर कहा कि तूने मेरी

आज सरकार द्वारा कपड़े पर जीएसटी की दर 5% से 12% बढ़ाने के विरोध में सूरत के 185 मार्केट के 65000 दुकानदार व्यापारी भाईओ ने सम्पूर्ण बंद रख के सरकार से 5% जीएसटी रखने की माँग की ।

Image
अंजना मिश्रा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस      गुजरात ,आज दिनांक 30/12/2021 गुरूवार को फोस्टा ने भारत सरकार के जीएसटी दर 12% के विरोध मे सम्पूर्ण कपडा 165 मार्केट की 65,000 दुकानो का व्यवसाय बंद रखकर विरोध किया।फ़ोस्टा ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी, वित्तमंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमन जी को पत्र भेजकर कल की जीएसटी काऊन्सलिंग मीटिंग मे 5% से 12% की गई जीएसटी की अधिसूचना को स्थिगित कर सभी आगेवान सगंठनो से सवांद कर पुन: 5% करने का पत्र / मेल दिया है। साथ ही सभी राज्यो के मुख्यमन्त्री एवं वित्तमंत्री के साथ जीएसटी काऊन्सलिंग सदस्यो को ज्ञापन भेजकर कपडा उघोग को राहत देने के लिये मांग किया है।      आज सूरत कपडा उघोग बंद रहने से 150 करोड. रूपये के व्यापार का नुकसान हुआ है परंतु जीएसटी दर 12% को हटाने के लिये सभी व्यापारी सकल्पबद्ध है। आज के सफलतापूर्ण बंद से फोस्टा ने सभी सहयोगी संस्थाओ का तथा बाहर गांव की सभी मण्डियो का आभार व्यक्त किया तथा कल की जीएसटी काऊन्सलिंग की मीटिंग के बाद सभी से एकराय बनाकर आगे की रणनीति तय करने का निश्चय किया है । आज सरकार द्वारा कपड़े पर जीएसटी की दर

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नाले में उतरकर की सफाई, गंदगी देख खुद को नहीं रोक पाए ।

Image
  नगर निगम के अफसर और कर्मचारी किस तरह शहर में काम कर रहे हैं शनिवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इसकी पोल खोल दी। उन्होंने एक बार फिर यह बता दिया कि अफसरों को शहर में गंदगी, खराब सड़कें, टूटे चेंबर देखने तक की फुर्सत नहीं है। ये अफसर फाइलों से निकलना ही नहीं चाहते हैं। यही कारण है कि मंत्री को एक बार फिर नाले में उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा है। निगम के अधिकारियों को हाईकोर्ट भी कई बार तलाड लगा चुका है, लेकिन जिम्मेदारी तय नहीं होने से हालात बदतर ही हो रहे हैं। शहर के वार्ड-1 में जब ऊर्जामंत्री पहुंचे तो कचरे से भरा नाला जाम था। यह देखकर ऊर्जामंत्री ने अपने हाथ की आस्तीन चढ़ाई और उतर गए नाले में। उन्होंने वहां सफाई कर नगर निगम कें अफसरों को आइना दिखाया है। इसके बाद भी अफसरों पर कोई एक्शन किसी ने नहीं लिया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार शाम को शहर के वार्ड-1 का भ्रमण करने और यहां को लोगों की समस्याओं को जानने के लिए निकले थे। जब वह पहुंचे तो वार्ड में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए थे, साथ ही नाला चौक होने पर वहां गंदगी और बीमारी फैलने का खतरा था। इतनी ग

कुशेश्वर मांगे डिग्री कॉलेज

Image
सोनाली चौहान प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल   दरभंगा कुशेशर स्थान ,आज दिनांक 30/12/2021 को कुशेश्वर स्थान हाई स्कूल के प्रांगण में डिग्री कॉलेज के मांग को लेकर छात्रों ने एक बैठक रखा गया था,कुशेश्वर स्थान क्षेत्र में 2 लाख 27 हजार की आबादी है फिर भी एक भी डिग्री कॉलेज नही है सभी छात्र मिलकर बैठक किया,बैठक अध्यक्षता सभी छात्रों ने मिलकर किया,सुभाष शर्मा भगवाधारी,ने बताया अभी तक कॉलेज नही बना इसी को लेकर सभी छात्र बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते है ,जो बहुत दुखद समस्या है,छात्रों का एक ही मांग है हमारे कुशेश्वर स्थान में डिग्री कॉलेज हो,बैठक की सम्बोधित आदर्श आनंद ने भी किया वो भी डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर जोड़ दिया , बैठक में उपस्थिति,हवालाल यादव,कृष्ण यादव,चंद्र किशोर यादव,सुनील शर्मा,राजा कुमार,अंकित शर्मा,अजय कुमार,रौशन कुमार,राजा कुमार,आदर्श कुमार ,विक्रम राय,विशाल कुमार, कन्हैया कुमार,देव यादव,भैरव झा,दीपक कुमार,चंदन,विक्की,मनीष,अंकित कुमार,विष्णु कुमार,चंदन कुमार राय,मनीष सिंह,मनीष कुमार,सौरव यादव,गांधी कुमार, राश बिहारी ,सुमित कुमार,देवकांत कुमार,सहित सैकड़ों छात्र उपस्थिति थे,

21वीं सदी में बीमार होता भारतीय प्रजातंत्र

Image
  *डॉक्टर इन्दर सिंह केवट* *प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल* विदिशा गंजबासौदा पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है। जिस तरह से नगरपालिकाओं तथा उपनगरपालिकाओं के द्वारा शहरी क्षेत्रों का स्वशासन चलता है, उसी प्रकार पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का स्वशासन चलता है। पंचायती राज संस्थाएँ तीन हैं- (१) ग्राम के स्तर पर ग्राम पंचायत (२) ब्लॉक (तालुका) स्तर पर पंचायत समिति (३) जिला स्तर पर पंचायत समिति इन संस्थाओ का काम आर्थिक विकास करना, सामाजिक न्याय को मजबूत करना तथा राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की योजनाओं को लागू करना है, जिसमें ११वीं अनुसूची में उल्लिखित २९ विषय भी हैं। भारत में प्राचीन काल से ही पंचायती राज व्यवस्था आस्तित्व में रही हैं। आधुनिक भारत में प्रथम बार तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के  नागौर जिले में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई। 24 अप्रैल 1993 भारत में पंचायती राज के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पड़ाव था क्योंकि इसी दिन संविधान (73वाँ संशोधन) अधिनियम, 1992 के माध्यम से पंचायती राज स

कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर भड़की एमपी सरकार, सीएम भूपेश बघेल ने दिया जवाब

Image
  भोपाल महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj Arresting Controversy) को रायपुर पुलिस ने खजुराहो से गिरफ्तार किया है। कालीचरण यहां एक होटल में छुपा हुआ था। रायपुर पुलिस की सात सदस्यीय टीम ने कालीचरण को गिरफ्तार किया है। वह छत्तीसगढ़ में केस दर्ज होने बाद यहां छिपा था। एमपी सरकार को आपत्ति है कि रायपुर पुलिस ने कानूनी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया है। गिरफ्तारी के बाद छतरपुर पुलिस को इसकी सूचना भी नहीं दी गई। वहीं, रायपुर पुलिस कालीचरण महाराज को एमपी से लेकर निकल गई है। कालीचरण को सुबह चार बजे गिरफ्तार किया गया है। एमपी सरकार की तरफ से कहा गया है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने एमपी पुलिस को बिना बताए कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर अंतर्राज्यीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। एमपी के डीजीपी ने छत्तीसगढ़ डीजीपी से बात कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कर पूरे मसले पर स्पष्टीकरण मांगा है। एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार को प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करना चाहिए था। संघीय मर्यादा इसकी इजाजत नहीं देती है। उन्हें सूचना

कालीचरण महाराज गिरफ्तार, महात्मा गांधी पर की थी अभद्र टिप्पणी, आज लाया जायेगा रायपुर

Image
 रायपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को रायपुर पुलिस ने एमपी से गिरफ्तार कर लिया है. रायपुर पुलिस ने एमपी के खजुराहो के एक होटल से कालीचरण को गिरफ्तार किया है. रायपुर पुलिस कालीचरण को दोपहर तक लेकर आएगी. कालीचरण के खिलाफ रायपुर में गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज है. साइबर सेल के प्रभारी अभिषेक महेश्वरी ने कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी की पुष्टी की है. कालीचरण महाराज की अभद्र टिप्पणी को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. वहीं सियासत भी गरमायी हुई है. कालीचरण महाराज ने हाल ही में रायपुर में आयोजित हुई एक धर्म संसद में महात्मा गांधी को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उनके इस बयान के बाद बवाल मच गया था. हंगामा बढ़ने के बाद ही तय हो गया था कि कालीचरण महाराज की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है. सीएम भूपेश बघेल ने इस मामले में पूर्व में ही काफी सख्त रुख अपनाते हुये कह दिया था कि कालीचरण महाराज गिरफ्तारी होगी. उसके बाद सक्रिय हुई रायपुर पुलिस ने उनको मध्यप्रदेश के खुजराहो स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है. रायपुर पुलिस न

कांग्रेस विधायक ने पहनाई जैकेट:कंपकंपाते बुजुर्ग से स्वेटर का पूछा तो उसने कहा-रुपए नहीं है, MLA पटवारी ने स्वयं की जैकेट पहना दी

Image
  इंदौर राउ इलाके के विधायक अपने बेबाक बोल ओर काम को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है। बुधवार सुबह सैर के दौरान प्याज का ठेला लगाने वाले बुजुर्ग को ठंड में कंपकंपाते देखा तो अपनी जैकेट उताकर बुजुर्ग को पहना दी। वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उन्हें प्रशंसा मिल रही है। वार्ड क्रमांक 75 में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पालदा इलाके में सुबह घूमने पहुंचे थे। यहां उन्होंने ठेले पर एक बुजुर्ग को बिना स्वेटर के प्याज बेचते देखा। उन्होंने बुजुर्ग से गर्म कपड़ों का पूछा तो उसने रुपए नहीं होने की बात कही। इस दौरान पटवारी ने अपना जैकेट निकालकर बुजुर्ग को पहना दिया। इस दौरान वार्ड के कुछ लोग यह नजारा देखते रहे। इस दौरान किसी ने मोबाइल से पटवारी का वीडियो बना लिया ओर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। बेबाकी से नाता रहा पटवारी का राउ विधायक जीतू पटवारी अपनी कार्यशैली को लेकर कई बार विवादों में भी आए है। अक्टूबर 2020 में पुलिस कंट्रोल रूम के घेराव के समय वह एएसपी राजेश रघुवंशी से भिड़ गए थे। इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। फरवरी 2021 में उन्होंने अलीराजपुर में एक आदिवासी महिला को धमकी दिए

कानपुर: पीयूष जैन की मांग- मेरे ऊपर पेनाल्टी समेत 52 करोड़ का टैक्स बनता है, बाकी पैसा वापस दे DGGI

Image
 बरामद सोने का दुबई और स्विटरजरलैंड कनेक्शन की जांच जारी बरामद रकम 42 बॉक्स में रखकर बैंक में जमा कराया गया सैंकड़ों करोड़ की काली कमाई के मामले में गिरफ्तार पीयूष जैन ने अदालत से मांग की है कि मेरे ऊपर टैक्स चोरी और पेनाल्टी समेत 52 करोड़ रुपए का टैक्स बनता है. डायरेक्टरेट ऑफ़ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) 52 करोड़ रुपए काटकर बाकी रकम मुझे वापस कर दे. इस संबंध में पीयूष जैन की ओर से कोर्ट में आवेदन दिया गया है. फिलहाल, पीयूष जैन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में कानपुर जेल में बंद है.  डीजीजीआई के वकील अंबरीश टंडन ने बुधवार को बताया कि उसके घर से जो पैसा बरामद हुआ है, ये टैक्स चोरी की रकम है. बरामद रकम 42 बॉक्स में रखकर बैंक में जमा किया गया है. टंडन ने बताया कि कानपुर में 177 करोड़ 45 लाख रुपया बरामद किया गया है जिसे दो बार में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराया गया है. पहली बार 25 बक्सों में 109 करोड़ 34 लाख 74 हजार 240 रुपया जबकि दूसरी बार में 17 बक्सों में 68 करोड़ 10 लाख 27 हजार की रकम बैंक भेजी गई है.  टंडन ने बताया कि बैंक में जमा रकम को भारत सरकार के नाम से एफडीआई करने के लिए डीजीजीआई

कपडे. पर जीएसटी दर 12% करने के विरोध मैं भारत के समस्त कपड़ा उद्योग एवं कपड़ा मण्डियो से बंद का आहवान्

Image
  अंजना मिश्रा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस   गुजरात, आज दिनांक 29/12/2021 को फोस्टा ने भारत सरकार के जीएसटी दर 5% से बढाकर 12% करने की अधिसूचना संख्या 14/2021 दिनांक 18/11/2021 के विरोध मैं  सूरत,दिल्ली,अहमदाबाद, इंदौर एवं सम्पूर्ण भारत की मण्डियो के साथ रहकर कल दिनांक 30/12/2021 का बंद का आहवान किया है ।सूरत के समस्त रिंगरोड, सारोली एवं टेक्सटाइल हाऊस, गारमेन्टस हाऊस कल सम्पूर्ण रूप से बंद रखकर आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी, माननीय वित्तमंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमन जी, कपड़ा मंत्री श्री पियुष गोयलजी एवं सभी राज्यो के मुख्यमंत्री व वित्तमंत्रीयो के साथ-साथ जीएसटी काऊंसलिंग के सभी सदस्यो को पत्र/ मेल देकर अनुरोध किया है कि जब तक आगामी जीएसटी काऊंसलिंग की मीटिंग नही बुलाई जाती तब तक इस अधिसूचना को स्थिगित रखने मे सहयोग करावे। एवं आगामी जीएसटी काऊंसलिंग की मीटिंग मे व्यापारिक प्रतिनिधि मण्डल से सवांद कर उचित निणर्य लिया जाय ताकि देश के छोटे व्यापारी तथा 85% गरीब जनता पर महंगाई की मार से राहत मिल सके।  आज वायब्रन्ट गुजरात के सेमीनार मे सूरत पधारे गुजरात के मुख्यमंत्री श

कानपुर: PM Modi की रैली के दौरान कार में तोड़फोड़ के आरोपी पांचों नेताओं को सपा ने पार्टी से निकाला

Image
 कानपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने की थी अपनी ही कार में तोड़फोड़ पुलिस ने 5 सपा कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में दंगे की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने 5 सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इन कार्यकर्ताओं ने साजिश के तहत अशांति फैलाने की नीयत से कार में तोड़फोड़ की थी. इस मामले में समाजवादी पार्टी ने गिरफ्तार कार्यकर्ताओं सचिन केसरवानी, अंकुर पटेल, अंकेश यादव, सुकांत शर्मा और सुशील राजपूत पार्टी से निष्कासित कर दिया.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को कानपुर में काफिला गुजरने के बाद नौबस्ता थाना क्षेत्र के हमीरपुर जाने वाली सड़क पर पीएम मोदी का पुतला फूंककर भाजपा का झंडा लगी कार में तोड़फोड़ करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस का कहना है कि कार में जानबूझकर तोड़फोड़ की गई. ताकि इससे एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं में भय पैदा किया जा सके.  साजिश के तहत तुड़वाई थी कार पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों सचिन केसरवानी, अंकुर पटेल, अंकेश यादव, सुकांत शर्मा और सुशील राजपूत पार्टी को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं

जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित करवाने हेतु ज्ञापन कलेक्टर की अनुपस्थिति में श्री मान अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव को दिया गया

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मुरैना, आज दिनांक 29/12/2021 को जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित करवाने हेतु ज्ञापन  कलेक्टर  की अनुपस्थिति में  अपर कलेक्टर  श्री नरोत्तम भार्गव  को दिया एवम  अपर कलेक्टर  के द्वारा शीघ्र बैठक आयोजित करवाने के लिए आश्वाशन दिया गया, ज्ञापन में बताया गया कि सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक/एफ 5_6/2013/1_15/क. दिनाक14/01/2019 में तीन माह में एक बार एवम वर्ष में चार बार परामर्श दात्री की बैठक अनिवार्य रूप से करवानी है परन्तु मुरैना जिले मैं अभी तक एक बार भी परामर्श दात्री बैठक नही बुलाई गई है अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि अति शीघ्र परामर्श दात्री समिति की बैठक का आयोजन करवाया जाय , ज्ञापन देने बालों में मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के मुरैना जिलाध्यक्ष श्री बृजेश कुमार शर्मा, प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री मुन्नालाल शर्मा , शिक्षक कांग्रेस मुरेना के जिलाध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा जी , श्री मुंगाराम पाराशरजी , श्री उमेशशर्माजी, श्री भगवती मुद्गल, श्री अखलेश उपाध्याय, श्री विनोद शर्मा, श्रीरामबीरमुद्गल, ,

MP में चौंकाने वाली आत्महत्या: मां ने पालतू कुत्ते को घर से भगाने को कहा तो बेटे ने कुत्ते को गोद में लेकर लगा ली फांसी

Image
 मध्य प्रदेश के छतरपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने इसलिए फांसी लगा ली, क्योंकि उसके पालतु कुत्ते को घर से भगा देने का कह दिया गया था। मां के ज्यादा नाराज होने पर उसने कुत्ते को गोद में लेकर फांसी लगा ली और जान दे दी। जानकारी के अनुसार मामला छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के विश्वनाथ कॉलोनी इलाके का है। यहां कमलेश उर्फ कोटी मसीही, उम्र 38 साल, मोहल्ले में खाली पड़े प्लाट पर पेड़ के नीचे झोपड़ी बनाकर रहता था। इसके साथ 65 वर्षीय मां शांति मसीही और एक पालतू कुत्ता भी रहता था। बुधवार को पालतू कुत्ते ने उसकी मां के हाथ में काट लिया था। इससे मां का हाथ लहूलुहान हो गया था। मां ने कमलेश से शिकायत की और उसे मारने या घर से भगा देने की बात कही। बार-बार कहने पर कमलेश आक्रोशित हो गया और मां से कह दिया कि वह खुद मर जाएगा, पर कुत्ते को नहीं मारेगा और न ही भगाएगा। भौंकने की आवाज सुन पहुंचे लोग, तब पता चला इससे विवाद बढ़ गया। मां की जिद से परेशान कमलेश ने कुत्ते को गोद में लिया और पास ही लगे पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर झूल गया। इस बीच जंजीर से बंधा कुत्ता अपने मालिक की गो

गुजरात: रेप केस में सुनाई उम्रकैद की सजा तो अपराधी ने जज पर फेंक दी चप्पल, जानें फिर क्या हुआ

Image
सूरत. गुजरात के सूरत (Gujarat’s Surat) में बलात्कार और हत्या के दोषी ने न्यायाधीश पर चप्पल फेंकी. अपराधी ने ऐसा आजीवन कारावास की सजा सुनाए के बाद किया. सूरत एक अदालत ने बुधवार को पांच साल की बच्ची के बलात्कार के बाद हत्या करने के मामले में 27 साल के दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. अदालत में विशेष पॉक्सो जज पीएस काला के फैसला सुनाने के बाद, सुजीत साकेत नाम के दोषी ने जज की तरफ अपनी चप्पल फेंक दी. हालांकि उसका निशाना चूक गया और चप्पल विटनेस बॉक्स के करीब जाकर गिर गई. पीड़ित पक्ष के मुताबिक, मध्य प्रदेश का रहने वाले आरोपी सुजीत साकेत ने 30 अप्रैल को एक बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर दी थी. ये बच्ची एक प्रवासी मजदूर (Migrant Labour) की थी. बच्ची को अकेला पाकर दोषी ने उसे चॉकलेट दिलाने के बहाने अगवा कर लिया. इसके बाद वह बच्ची को सूनसान जगह पर ले गया जगां उनसे इस वारदात को अंजाम दिया और गला घोंट कर बच्ची की हत्या कर दी. इसके बाद सुजीत साकेत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. कोर्ट ने फैसला सुनाने से पहले 26 गवाहों के बयान लिए और 53 कागजी सबूत भी देखे. महाराष्ट्र में सामने आया था ऐसा ही माम

भीड़ में मास्क लगाए नहीं दिखे पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व IAS ने कसा तंज, लोग भी कर रहे हैं ऐसे कमेंट

Image
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कानपुर आईआईटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया और इसके साथ ही कानपुर मेट्रो का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी के इस दौरे की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें उन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ है। इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पीएम मोदी की तस्वीरें शेयर करते हुए कई कांग्रेस नेताओं ने भी तंज कसा है। आम ट्विटर यूजर भी इसको लेकर कई प्रकार के सवाल उठा रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि जो प्रधानमंत्री खुद मास्क नहीं लगाते, वह दूसरों को ज्ञान क्यों देते हैं, वहीं कुछ लोग लिख रहे हैं कि इतनी बड़ी रैली करने के बाद पीएम मोदी कोरोना पर बैठक करते हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया की विसंगति देखिए कि नरेंद्र मोदी जी ‘भारत के प्रधानमंत्री’ का कहना नहीं मान रहे हैं और बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं। आईआईटी के छात्रों से बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने हाथ में मास्क के लिए रखा था। उस वीडियो को

UP: अमेठी में लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल, मोबाइल चोरी से जुड़ा मामला

Image
 आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नाबालिग लड़की को दी गई थर्ड डिग्री सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल यूपी के अमेठी से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक एक लड़की को मारटे-पीटते नजर आ रहे हैं.  वायरल वीडियो में एक लड़की को 2 युवकों द्वारा न सिर्फ डंडों से पीटा जा रहा है, बल्कि उसे जमीन पर लिटाकर पैरों तले कुचला जा रहा है. इस घटना के बाद प्रशासनिक खेमे में हड़कंप मच गया है. और पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए पीड़िता के पिता से संपर्क करके तहरीर ली और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. यह मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर फुलवारी गांव का है. जहां के रहने वाले सूरज सोनी के घर से कुछ दिन पहले दो मोबाइल फोन चोरी हो गए थे और सीसीटीवी कैमरे में यह चोरी की वारदात कैद हो गई. चोरी करने वाली एक लड़की की शिनाख्त उक्त युवकों ने की, लेकिन इसकी सूचना थाने को नहीं दी. इसके बाद मौका लगते ही उक्त लड़की को इन लोगों ने पकड़ लिया और यह लोग उसे अपने घर ले गए, जहां उसके ऊपर थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्ते

दो महीने से पीयूष जैन की हो रही थी ट्रैकिंग, जानिए क्या है छापे का गुजरात कनेक्शन?

Image
  कानपुर-कन्नौज की छापेमारी में 195 करोड़ रुपये कैश मिला अहमदाबाद की जीएसटी विभाग का इस रेड में अहम रोल कानपुर में धनकुबेर पीयूष जैन के ठिकानों पर पड़े छापों में अबतक 195 करोड़ रुपये कैश मिल चुका है जो अबतक किसी प्रवर्तन एजेंसी द्वारा जब्त की गई सबसे बड़ी रकम है. जबकि कन्नौज स्थित पीयूष जैन के पैतृक घर से टीम को 19 करोड़ कैश, 10 करोड़ से ज्यादा कीमत का 23 किलो सोना और 6 करोड़ रुपये का चंदन का तेल मिला है. पीयूष जैन ने यह नोटों का अंबार कैसे खड़ा किया था, इसकी परतें अब धीरे-धीरे खुल रही हैं. पीयूष जैन की कंपनी जब जीएसटी चोरी कर सरकार को चूना लगा रही थी, तब उसने सोचा भी नहीं होगा कि यह खेल जल्द खत्म होने वाला है. जानकारी मिली है कि पीयूष जैन, उसकी कंपनी की पिछले दो महीनों से ट्रैकिंग हो रही थी. जीएसटी की अहमदाबाद इंटेलिजेंस यूनिट के एडिशनल डायरेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि यह पूरी रेड बहुत ही चुनौतीपूर्ण थी और इस केस की पिछले दो महीने से ट्रैकिंग हो रही थी. पीयूष जैन तक कैसे पहुंचे कानून के हाथ इससे पहले सोमवार शाम वित्त मंत्रालय ने बताया था कि जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की