Posts

Showing posts from May, 2022

चरित्र संदेह पर पीटता था पति, पत्नी-बेटे ने मार डाला:भोपाल में हमीदिया अस्पताल अधीक्षक के ड्राइवर का मर्डर, लाश पुलिया में फेंकी

Image
  भोपाल । राजधानी में हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डा. दीपक मरावी के वाहन चालक की सोमवार रात को हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव छोला मंदिर थाना इलाके में मालीखेड़ी के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। घटना स्थल के पास ही उसकी बाइक भी खड़ी मिली। पुलिस ने इस मामले में त्‍वरित कार्रवाई करते हुए चार घंटे में ही हत्‍या की गुत्‍थी सुलझा ली। ड्राइवर की हत्‍या उसकी दूसरी बीवी और सौतेले बेटे ने मिलकर की थी। पुलिस ने आरोपित मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक 55 वर्षीय अमर सिंह मालीखेड़ी में परिवार के साथ रहता था। वह हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डा. दीपक मरावी की गाड़ी चलाता था। सोमवार रात करीब 10 बजे अमर सिंह घर से भंडारे में जाने की बात कहकर अपनी बाइक से निकला था। रात करीब 10:30 बजे पुलिस को मालीखेड़ी पुलिया के पास सड़क किनारे खून से लथपथ शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान शिवराज सिंह कुशवाहा नाम के व्यक्ति ने अमर सिंह के रूप में की। पुलिस जांच में सामने आया कि पास में ही रहने वाले एक व्‍यक्‍ति ने घटनास

गैंगस्टर लॉरेंस को सता रहा एनकाउंटर का डर, खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

Image
 30 राउंड फायर किए गिए सिद्धू मूसेवाला पर अलग-अलग हथियारों से किया गया था हमला सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कनाडा बेस्ड साथी गोल्डी बरार ने ली थी. इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने कई जगहों पर दबिश देकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इससे तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को डर सताने लगा है. गैंगस्टर इस बात की आशंका से भयभीत है कि पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है. लॉरेंस ने पटियाला कोर्ट के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उसने पटियाला कोर्ट से गुहार लगाई थी कि उसकी सुरक्षा बढ़ाई जाए. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा दायर सुरक्षा याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट कल सुनवाई कर सकता है. लॉरेंस के वकील विशाल चोपड़ा ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले की तत्काल सुनवाई की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि लॉरेंस की कस्टडी पंजाब या फिर दूसरे राज्य की पुलिस को नहीं दी जाए. जेल में भी दूसरे राज्य की पुलिस पूछताछ कर सकती है. या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हो सकती है. 700 गुर्गों की लंबी चौड़ी गैंग का

राबड़ी देवी ने घर बुलाया तो मैं डर गई थी...', कपड़े धोने वाली महिला को MLC बनाएगी लालू की पार्टी

Image
 मुन्नी रजक पटना में करती हैं कपड़े धोने का काम मुन्नी देवी के पास खुद का मोबाइल फोन भी नहीं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को आखिर क्यों सामाजिक न्याय का पुरोधा कहा जाता है, इसकी मिसाल देखने को मिली जब उन्होंने दलित समाज से आने वाली सामान्य-सी महिला को विधान परिषद का उम्मीदवार बना दिया. इस दलित महिला का नाम मुन्नी रजक है जो कि नालंदा के बख्तियारपुर की रहने वाली हैं. मुन्नी रजक पटना में कपड़े धोने का काम करती हैं. आश्चर्य की बात यह है कि इस जमाने में मुन्नी देवी के पास खुद का मोबाइल फोन भी नहीं है. MLC उम्मीदवार बताती हैं कि जब उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से खबर आई और उन्हें घर के अंदर बुलाया गया, तो वह काफी डर गई थीं. मुन्नी देवी बताती हैं कि उनके डर की वजह दरअसल ये थी कि उन्हें लग रहा था कि उन्होंने कोई गलत काम किया है, जिसके कारण उन्हें डांटने के लिए राबडियावास के अंदर बुलाया जा रहा है, मगर ऐसा नहीं था. मुन्नी देवी जैसे ही राबड़ी आवास के अंदर गईं, तो उनके साथ वह हुआ जो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था.  दरअसल, घर के अंदर प

कश्मीर में हिंदू टीचर की हत्याः खून से लथपथ मैडम को देख बेहोश हुई छात्राएं

Image
 नई दिल्ली : कश्मीर में आतंकियों के निशाने पर कश्मीरी हिंदू लगातार बने हुए हैं। घाटी में आज आतंकियों ने स्कूल में घुस कर हिंदू कश्मीरी टीचर रजनी बाला के सिर में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल टीचर ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। रजनी की मौत की खबर मिलते ही क्लास में दहशत फैल गई। मौत की खबर सुनते ही क्लास में स्टूडेंट्स बेहोश हो गई। आतंकियों की दहशत और क्रूरता से अब महिलाएं और बच्चियां भी सुरक्षित नहीं है। जिस स्कूल में बच्चियां तालीम लेने जाती हैं वहां उन्हें नफरत और आतंक का घिनौना रूप देखने को मिल रहा है। आतंकियों की बर्बरता की दहशत का असर बच्चों को कोमल मन पर पड़ रहा है। आतंकियों के खौफ की वजह से बच्चियां क्लासरूम में ही बेहोश हो गई। स्थानीय जर्नलिस्ट्स की मदद से बच्चियों को क्लासरूम से बाहर लाया गया। इसके बाद उनके मुंह पर पानी के छीटें मारे गए। स्कूल के पास पड़ा था महिला टीचर का पर्स घटना के बार में स्थानीय लोगों ने बताया कि ये वारदात सुबह करीब 10 बजे हुई। आतंकियों द्वारा गोली मारे जाने के बाद रजनी बाला का पर्स और जूती स्कूल के बाहर ही पड़ी थी। एक ग्रामीण ने बताया कि मैंने द

अब आयुष्मान योजना में बोनमैरो इम्प्लान्ट शामिल

Image
  अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस मंथन• मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना के बेहतर क्रियान्वयन पर हुई कार्यशाला  • राज्यस्तरीय कार्यशाला में शामिल हुए स्वास्थ्य, स्वास्थ्य शिक्षा के अधिकारी लखनऊ, 31 मई 2022 आयुष्मान योजना के तहत अब हड्डी रोगी देसी या विदेशी कोई भी इमप्लान्ट लगवा सकेंगे। साथ ही इस योजना के तहत बोनमैरो इमप्लान्ट की भी सुविधा शुरू कर दी गई है। यह कहना है नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के कार्यकारी निदेशक डॉ शंकर प्रिन्जा का। डॉ शंकर मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना के बेहतर क्रियान्वयन के मुद्दे पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत अब दिल, मानसिक और न्यूरो के इलाज में नए पैकेज शुरू किए गए हैं। साथ ही 365 प्रोसीजर जोड़े गए हैं। गौरतलब है कि इस योजना के तहत किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा पिछले वर्ष ही जोड़ी गई थी। जो सक्रियता से शुरू की जाएगी।     इसके पूर्व कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यशाला है। इसमें स्वास्थ्य एवं परिवा

राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडीटोरियम में गरीब कल्याण सम्मेलन का हुआ आयोजन, सम्मेलन का किया गया सजीव प्रसारण।

Image
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख   प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस ******************************************** वि भिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना उरई दिनांक 31 मई 2022 ,गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत देश व प्रदेश स्तर पर मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी का विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का आयोजन जनपद के राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम किया गया।  गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में जनपद की विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी , मुख्यमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ,उज्ज्वला योजना ,वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पोषण अभियान ,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन , जल जीवन मिशन ,पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि के सैकड़ों लाभार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री जी व

सलमान खान को मारेंगे, करेंगे तो पता लग जायेगा', जब पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी

Image
 सलमान को निशाना बनाने वाला था गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का पुराना वीडियो वायरल सलमान को मारने की कही थी बात पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में बना हुआ है. सालों पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को मारने की धमकी दी थी. जेल में रहते हुए लॉरेंस बिश्नोई ने दबंग खान के मर्डर की बात कही थी. लॉरेंस बिश्नोई का सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाला वीडियो अब सामने आया है. ये वीडियो 2021 का है. लॉरेंस बिश्नोई का वीडियो वायरल ये Exclusive वीडियो साल 2021 का है. जब दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के अलग अलग राज्यों के गैंगस्टर को मकोका के केस में रिमांड पर लिया था. वीडियो में लॉरेंस और उसके साथ संपत नेहरा है. संपत नेहरा, जो कि लॉरेंस का करीबी और राजस्थान का गैंगस्टर है, उसने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी. लेकिन वारदात के पहले हरियाणा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. सलमान को जोधपुर में मारेंगे' वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई कह रहा है- जब करेंगे तब पता लग जायेगा, सलमान खान को मारेंगे, इसी जोधपुर म

महाराष्ट्र में दिल दहलाने वाली घटना:मां ने 6 बच्चों को एक-एक कर कुएं में फेंका, फिर उन्हें मरता हुआ देखती रही

Image
 मुंबई: मुंबई (Mumbai) से सटे रायगढ़ जिले के महाड में एक महिला ने अपने ही 6 बच्चों को कुएं में फेंक कर हत्या कर दी. महिला ने खुद भी अपनी जान देने की कोशिश की, लेकिन तब तक लोगों की नजर पड़ गई. महिला को तो बचा लिया गया, लेकिन सभी छह बच्चों की मौत हो गई. रायगढ़ के एसपी अशोक दूधे के मुताबिक- मां का नाम रूना चिखुरी साहनी है. 30 साल की मां के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि 30 वर्षीय महिला ने अपने पति के परिवार के सदस्यों द्वारा कथित रूप से पीटे जाने के बाद यह कदम उठाया. इस दिल दहलाने वाली घटना से हर कोई स्तब्ध है. अलग रहने लगा था पति लातूर जिले के निलंगा पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला का पति के साथ झगड़ा हुआ. जिसके बाद पति पत्नी से 20 किलोमीटर दूर जाकर किराए के घर पर रहने लगा. लेकिन लेकिन वह बेटे से मिलने आता रहता था. एक दिन जब वह बेटे से मिलने आया तो पति-पत्नी में फिर से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद गुस्से में  लेकिन वह बेटे से मिलने आता रहता था. एक दिन जब वह बेटे से मिलने आया तो पति-पत्नी में फिर से किसी बात को लेकर झगड़ा

"एक जून भोपाल की आजादी ‌दिवस" मार्च २०१७ संस्कृति साधना मासिक पत्रिका में प्रकाशित समाचार

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल भोपाल १५ अगस्त १९४७‌ को आजाद ने होकर, भोपाल नबाब‌ अपनी भोपाल रियासत को पाकिस्तान में मिलाना चाहते थे, जबकि भोपाल की जनता भोपाल रियासत को भारत गणराज्य में विलीन करने हेतु दृढ़ संकल्पित थी।अपने दृढ़ संकल्प को पूरा करने के लिए स्व भाई उद्धवदास मेहता जी के नेतृत्व में विलिनीकरण आन्दोलन का बिगुल बजाया। विलिनीकरण ‌आन्दोलन को निर्दयतापूर्वक दबाने की कोशिश की । आन्दोलन सम्पूर्ण भोपाल रियासत में फ़ैल गया जिसे क्रूरता ‌पूरवक दबाने के लिए नबाब हमीदुल्लाह ने बरबर्ता पूर्वक न केवल लाठियां भांजी अपितु अन्धाधुंध इतनी गोलियां चलाई निहत्थी जनता के खून से भोपाल की एक घाटी इतनी लाल हो गई उस घाटी को आज भी लाल घाटी से जाना जाता है। बरेली के बोगारस मैदान पर संक्रांति के मेले में राष्ट्रीय ध्वज‌ फहराते समय नबाब की पुलिस ने गोली तो बरसायी मगर ध्येय संकल्पित युवाओं ने सीने पर गोली झेली मगर राष्ट्रीय ध्वज को जमीन पर नहीं गिरने दिया । उस‌समय के युवा मोजूद हो उनका सार्वजनिक सम्मान करना चाहिए। भाई उद्धवदास मेहता के नेतृत्व में चला विलिनीकरण आन्दोलन इतना तीव्र था कि

हार्दिक पटेल 2 जून को होंगे BJP में शामिल, 15 हजार कार्यकर्ताओं के साथ एंट्री लेकर कांग्रेस को देंगे जोर का झटका

Image
 गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं हार्दिक पटेल के बीजेपी में जाने के कयास पहले से लग रहे थे Hardik Patel to Join BJP: हार्दिक पटेल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 2 जून को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने वाले हैं. बीजेपी से जुड़े सूत्रों के बाद हार्दिक पटेल ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. हार्दिक पटेल कांग्रेस पार्टी से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. अब गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले वह बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं. कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके आम आदमी पार्टी में जाने के कयास भी लगाए जा रहे थे. कांग्रेस पर जमकर साधा था निशाना हार्दिक पटेल को कांग्रेस ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार दिया हुआ था. लेकिन हार्दिक इससे खुश नहीं थे. हार्दिक का कहना था कि उनको फैसले लेने की स्वतंत्रता और अधिकार नहीं हैं. इससे नाराज होकर 18 मई 2022 को हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस छोड़ते हुए हार्दिक पटेल ने पार्टी पर निशाना भी साधा था. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा था. इसके साथ-साथ लिखा था कि अयोध्या में प्रभु राम का मंद

जय हो हाईकमान, भाड़ में जाए छत्तीसगढ़ का मान', राज्यसभा प्रत्याशियों को लेकर अमित जोगी का CM बघेल पर निशाना

Image
 छत्तीसगढ़ से कांग्रेस ने राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को बनाया उम्मीदवार छत्तीसगढ़ से बाहरी प्रत्याशी उतारने पर हो रहा कांग्रेस का विरोध छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की 2 सीटों पर चुनाव होना हैं. कांग्रेस ने इन दो सीटों पर वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला और बिहार की पूर्व सांसद रंजीत रंजन को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के इस फैसले का लगातार विरोध हो रहा है. अब छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख अमित जोगी ने भी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.  अमित जोगी ने लिखा, छत्तीसगढ़ की दोनों राज्यसभा सीटों पर बाहरी प्रत्याशियों को थोपना कांग्रेस की 'जय हो हाईकमान, भाड़ में जाए छत्तीसगढ़ का मान' की सोच का परिणाम है. उन्होंने कहा, कांग्रेस आलाकमान ने राज्य के योग्य नेताओं को मौका न देकर उन्हें नीचा दिखाया और राज्य का अपमान किया.  अमित जोगी ने आगे कहा, अपनी कुर्सी बचाने के लिए भूपेश बघेल ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के मान-सम्मान को दिल्ली में बेच दिया. राज्य की जनता ने कांग्रेस को 71 विधायक इसलिए नहीं दिए थे कि त्तरप्रदेश और बिहार के लोगों को लाकर छत्त

भाजपा की तीनों सूची में एक भी मुसलमान चेहरा नहीं, महाराष्ट्र में भाजपा ने तीसरा उम्मीदवार उतारकर बढ़ाई शिवसेना की टेंशन

Image
 संसद के दोनों सदनों में अब भाजपा के पास एक भी मुस्लिम चेहरा नहीं होगा। पार्टी ने अब तक जारी राज्यसभा के उम्मीदवारों की तीन सूची में मुसलमान बिरादरी के तीनों चेहरों से परहेज किया है। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, जफर इस्लाम और एमजे अकबर को उम्मीदवार नहीं बनाया है। अब महज दो सीटें (राजस्थान व हरियाणा की एक-एक) ही बची हैं, मगर यहां जीत हासिल करने के लिए पार्टी के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है। पार्टी ने रविवार देर रात दो नामों का और एलान किया था। उनमें महाराष्ट्र से धनंजय महाडिक और झारखंड से प्रदेश महासचिव आदित्य साहू को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, संघ के बेहद करीबी माने जाने वाले विनय सहस्त्रबुद्धे, पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु, ओपी माथुर, संजय सेठ, दुष्यंत गौतम, जयप्रकाश निषाद टिकट पाने में नाकाम रहे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को संभवत: रामपुर से लोकसभा का उपचुनाव लड़ाया जाएगा। इसमें अगर नकवी जीत जाते हैं तो ठीक नहीं तो उनके भविष्य का फैसला बाद में होगा।  भाजपा ने चार और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की भाजपा ने चा

नगर मझौली में खुलेआम चल रहा है ब्रांडेड कंपनी के नाम पर दुबलीकेट का कारोबार

Image
  सुन्दर लाल बर्मन मझौली संवाददाता  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल नगर मझौली में बगैर किसी रजिस्ट्रेशन के आटो पार्ट्स की दुकानों का अंबार लगा हुआ है हर गली मुहल्ले में जहा पर ब्रांडेड कंपनी के नाम पर दुबलीकेट आयल टायर ट्यूब बगैर पक्के बिल बगैर लाइसेंस लाइसेंस के बेचा जा रहा है।  व्यापारीयों द्वारा किस प्रकार से आम जनता को ब्रांडेड कंपनी के नाम पर दुबलीकेट आयल टायर ट्यूब बेंचे जा रहे हैं। बगैर किसी बिल के जीएसटी के नाम पर बिल नहीं दिए जाते ग्राहक के मांगने पर भी । मझौली के जबलपुर रोड चौबे मार्केट में अनिल पटेल आटो पार्ट्स की दुकान पर जब मोटरसाइकिल का टायर डलवाया, एम ,आर, एफ, कंपनी 3/18/ प्लाई का लेने पर न ही बिल दिया गया और न ही कोई गारंटी।जब एम आर एफ कंपनी के टायर ट्यूब का बिल मांगा गया तो। दुकानदार द्वारा साफ मना कर दिया गया। वहीं नकली आयल और टायर ट्यूब का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है।  वहीं दूसरी ओर ब्रांडेड टायर ट्यूब कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट बेचे जा रहे हैं । ब्रांडेड कंपनी के नाम पर जनता को किस तरह मूर्ख बनाया जा रहा है। खुलेआम यहां देख सकते हैं। मझौली में बगैर लाइसेंस रजिस्

दारू पिलाने को लेकर हुआ विवाद मामला थाना मझौली का है जहां पर दारु पिलाने को लेकर धर्मेंद्र रैकवार के साथ की गई मारपीट

Image
  सुन्दर लाल बर्मन मझौली संवाददाता  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल धर्मेंद्र रैकवार के द्वारा बताया गया है कि वह तालाब किनारे बैठे हुए था जहां शारदा साहू, ओम प्रकाश साहू, उर्फ़ बच्चू, मोनू साहू ,एक राय होकर मां बहन की गालियां देने लगे और मारपीट की जमीन पर पटक दिया और लात घूंसे मारने लगे । घटना  25 /5/ 2022 के दिन 12:30 बजे करीब दोपहर की है। जिससे धर्मेंद्र रैकवार के   नाक गर्दन बाएं हाथ के अंगूठे में चोट आई जिसे मुलाहज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली ले जाया गया। जहां से उसे सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर रिफर कर दिया गया।  बताया गया है   अनावेदक _वार्ड नंबर 10 निवासी हैं ।  जिसमें एक जबलपुर दर्पण न्यूज संवाददाता है ओम प्रकाश साहू मझौली में वही शारदा साहू के ऊपर चोरी और अन्य मामले भी दर्ज है। पहले से ही थाना मझौली में   मोनू साहू, के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 294 ,323 ,506 ,34 तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

अगली गोली किसके नाम की?', Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद पंजाबी सिंगर्स को मिल रही आतंकी संगठन की धमकी

Image
 पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसके बाद अब भारत में बैन आतंकी संगठन SFJ की ओर से पंजाबी सिंगर्स को धमकी दी जा रही है, जिसके तहत खालिस्तान को सपॉर्ट करने की बात कही गई है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) ने अपने दमपर अपने धाकड़ गानों के लिए ग्लोबल लेबल पर अपनी पहचान बनाई थी, जिसके बाद रविवार शाम उनकी गोलियां मार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. ऐसे में अब पंजाब के बाकी सिंगर्स भी सहम गए हैं. खबरों की माने तो भारत में बैन संगठन Sikhs For Justice (SFJ), जो इस समय अमेरिका से सक्रिय है की ओर से पंजाबी सिंगर्स को धमकी मिली है, जिसके तहत उनकी तरफ से सिंगर्स को 'खालिस्तान को सपॉर्ट करने के लिए कहा गया है'. अगली गोली किसके नाम की? सिंगर सिद्धू मूसेवाला को लेकर कम ही लोग जानते हैं कि वो भी एक खालिस्तान समर्थक रह हैं. इतना ही नहीं उन्होंने खालिस्तान समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले के लिए कए गाना भी गाया था. वहीं उनकी हत्या के बाद अब SFJ की ओर से खालिस्तान के समर्थन के लिए पंजाबी सिंगर्स को धमकी दी जा रही है और उनसे खालिस्तान को सपॉर

नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम परिवारों को बचाया, मुगलों ने बाप तक को पानी नहीं दिया- बोले आरिफ मोहम्‍मद खान

Image
 केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में तीन तलाक के मुद्दे पर कहा कि नरेंद्र मोदी ने 13वीं सदी से जारी कुप्रथा को खत्म किया है। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि 3 तलाक कानून से देश के मुस्लिम महिलाओं और बच्चों की स्थिति सुधरी है। इसके साथ ही तीन तलाक कानून के बाद से तलाक की दर कम हुई है। नरेंद्र मोदी मुस्लिम परिवार बचाये: आरिफ मोहम्मद ने इंडिया टीवी संवाद मंच पर कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाए गये तीन तलाक कानून से 90 फीसदी तलाक के मामलों में कमी आई है। इससे मुस्लिम परिवारों को बचाया गया है। तलाक के बाद बच्चों की जो स्थिति होती थी, उनका भविष्य बचा है। तीन तलाक का मामला सिर्फ मुस्लिम महिलाओं तक सीमित नहीं था। आरिफ मोहम्मद ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने समाज सुधारक जैसा काम किया है। वहीं ज्ञानवापी मस्जिद विवाद और मुगल काल हुई घटनाओं पर आरिफ मोहम्मद ने कहा कि उस दौर में जो भी दुष्कर्म हुए, उसे मुसलमानों को स्वीकार करना होगा कि ऐसा हुआ था, नहीं तो आपस में कड़वाहट बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से साउथ अफ्रीका में ट्रुथ कमीशन बना, उसी तरह से हमें भी कोई काम

आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले वीर शहीद मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय सम्मान दे सरकार : एडवोकेट कैलाश भारतीय

Image
  सोनाली चौहान प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल _________________________ भोपाल । जब देश में विदेशी हुकूमत थी, गुलामी का जीवन जीने को विवश किया जा रहा था। ऐसे समय में मध्यप्रदेश के जिला नरसिंहपुर के गाडरवारा तहसील के ग्राम चीचली मैं सन 1915 में रविदास कुल में जन्मे शूरवीर मनीराम अहिरवार जी थे ।जो कि गोंडवाना राजा चीचली के सेवादार और सामाजिक सेवक के रूप में विख्यात थे। उन्होंने सन 19 42 के स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी के आन्दोलन में भाग लेकर गांधी जी के आन्दोलन की कमान संभाल कर अंग्रेजी सेना को लोहे के चना चबाने को मजबूर कर दिया था। सन 19 42 में 23 अगस्त को अंग्रेजी सेना ने चीचली गौड़वाना राजमहल पर चढाई कर दी थी। उन दिनों चीचली गोंड महल सुना था। चीचली राजा पढ़ाई करने बाहर गये हुये थे। इस अवसर का मौका पाकर अंग्रेजी सेना हथियारों से लैस होकर आ गई। जिन्हें देकर वीर मनीराम अहिरवार जी ने गांव में प्रवेश करने के लिए रोका। वह नहीं रुके और चीचली महल की ओर बढ़े आ रहे थे। मनीराम अहिरवार ने उनसे मुकाबला करने को ललकारा, इनकी ललकार सुन अंग्रेजी सेना ने गोलीबारी प्रारंभ कर दी। मनीराम अहिरवार

भीषण गर्मी में तीन साल के बच्चे को पेड़ के नीचे छोड़ गया कोई, पास में मिले 10 रुपए और दो जोड़ी कपड़े

Image
 राजगढ़ जिला अस्पताल में पेड़ के नीचे तीन साल का एक मासूम 2 जोड़ी कपड़े के साथ पड़ा मिला। चिलचिलाती धूप और भूख के कारण वह बिलख रहा था। डॉक्टर का कहना है कि मासूम मानसिक और शारीरिक विक्षिप्त है। फिलहाल उसे बच्चा वार्ड में भर्ती किया है। जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएस माथुर ने दैनिक भास्कर को बताया कि रविवार दोपहर अस्पताल परिसर में स्थित वृद्धा आश्रम के सामने वाले नीम के पेड़ के नीचे 3 साल के मासूम के बच्चे की रोने की आवाज सुन कर भीड़ लगी गई थी। लोगों और स्टाफ ने हमें इसकी सूचना दी। हम वहां पहुंचे तो बच्चा भूख और गर्मी के कारण रो रहा था। हमने बच्चे के परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया। मानसिक और शारीरिक विक्षिप्त है बच्चा जब सब ने बच्चे को पहचानने से इनकार कर दिया तो हमने उसकी जेब और पालिथीन खंगाली। इस दौरान मासूम के पास से देखने पर बच्चा मानसिक और शारीरिक विक्षिप्त दिखाई दिया, जिसके पास 2 जोड़ी कपड़े, 10 रुपए और पानी की एक बोतल मिली। फिलहाल बच्चों को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया करवाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है बच्चा अभी स्वस्थ है। वहीं चाइल्ड लाइन टीम और पुलिस ब

कोरोना काल में अपनो को खोने बालो को प्रधानमंत्री योजना में किया गया अच्छादित, बच्चो के चेहरों पर दिखी मुस्कान

Image
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख   प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस उरई 30 मई 2022 कोरोना काल मे अपने माता पिता दोनों को खोने वाले बच्चों को पीएम केयर्स योजना के तहत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने समस्त प्रदेशों के इस योजना से आच्छादित बालकों को वर्चुअली एन आई सी में संबोधित किया तथा इन्हें इस योजना के तहत 1000000 रुपए ₹500000 का स्वास्थ्य कार्ड साथ ही इन बच्चों को ₹1000 प्रति माह की दर से स्कॉलरशिप एवं जूता मोजा पुस्तकें खरीदने के लिए ₹8000 प्रति बालक उनके खाते में अंतरित किया जनपद जालौन में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन के हाथों से यहां इस योजना से आच्छादित बच्चों को प्रधानमंत्री जी की पाती, स्नेह पत्र, 1000000 रुपए का पासबुक व ₹500000 का स्वास्थ्य बीमा कार्ड उपलब्ध कराया गया बच्चे इस योजना से आच्छादित होकर काफी खुश थे तथा अपने जीवन पथ पर संघर्ष कर कठिन चुनौतियों से आगे बढ़ने के प्रतिबद्ध हैं आज के कार्यक्रम में सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र सदस्य विनि

अयोध्या प्रसाद कुमुद को स्मृति चिन्ह देते राजा बुंदेला एवम घन श्याम अनुरागी

Image
सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख   प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  ---------- उत्तराखंड राज्य पत्रकारों ने बनाया, बुन्देलखंडी प्रेरणा लें- राजा बुन्देला उरई (जालौन)। उत्तराखंड राज्य पत्रकारों ने बनाया। बुन्देलखंडी इससे प्रेरणा लें, यह बात आज लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन उरई में बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त राजा बुन्देला ने कही। वे आज यू.पी.जर्नलिस्ट एसोसियेशन, श्रमजीवी पत्रकार संघ, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन, सिटी रिपोर्टर संघ सहित पत्रकार संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। श्री बुन्देला ने कहा कि बुन्देलखंड के समग्र विकास के लिए यह जरुरी है कि पत्रकार संगठन तीन दिवसीय कार्यशालाओं का आयोजन करें, जिसमें एक दिन लोक कलाकारों का और रंगमंचीय कलाकारों कार्यक्रम हो, दूसरे दिन उद्योग जगत और खेल जगत की उभर रही प्रतिभाओं को बुलाया जाये जबकि तीसरा दिन पत्रकारों का जनप्रतिनिधियों और विभिन्न दलों के नेताओं का हो, इससे पूरे क्षेत्र की प्रतिभाएं उभर कर सामने आ जा

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र को ईडी ने किया गिरफ्तार, कोलकत्ता के एक हवाला केस पर हुई कार्रवाई

Image
 नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हवाला लेनदेन मामले में गिरफ्तार किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के मामले में स्वास्थ्य मंत्री को गिरफ्तार किया है. ED के मुताबिक, जांच में पाया गया था कि 2015-16 के दौरान सत्येंद्र जैन एक लोकसेवक थे, तो उनके द्वारा लाभकारी स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों को हवाला के जरिए कोलकाता बेस्ड एंट्री ऑपरेटरों को नकद ट्रांसफर के बदले शेल कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे. ईडी ने उल्लेख किया कि इस रकम का उपयोग जमीन की सीधी खरीद या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद हेतु लिए गए ऋण की अदायगी के लिए किया गया था. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का ईडी का मामला अगस्त 2017 में सीबीआई द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज एफईआआर से उपजा है.

प्रजनन स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील हुईं महिलाएं • एनएफएचएस-5 के आंकड़ों की मानें तो इसी तरह की जागरूकता दिखाएगी मूलभूत परिवर्तन • कम उम्र में गर्भधारण लड़की को शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर करती है

Image
  लखनऊ 30 मई 2022 प्रदेश की महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर गंभीर हो रही हैं। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) के ताजा आंकड़ों में यह परिवर्तन दिखाई भी दे रहा है। इस परिवर्तन के पीछे प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कई स्वास्थ्य योजनाओं ने भी अहम किरदार निभाया है। जरूरत है इस मोमेंटम को बनाए रखने की और अगर ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में महिलाओं के स्वास्थ्य में मूलभूत परिवर्तन देखने को मिलेगा।  हाल में जारी एनएफएचएस-5 के आंकड़े इस बात का पुख्ता प्रमाण हैं कि प्रजनन, पोषण, मातृ, शिशु एवं बाल विकास को लेकर उनकी स्थिति में सुधार हुआ है। बाल विवाह की दर में गिरावट को भी महिला स्वास्थ्य के लिहाज से अहम माना जा रहा है।  प्रदेश सरकार ने प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरसीएच) के तहत कई योजनाएं चलाईं जिसका असर देखने को मिला है। जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) और राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) प्रसूताओं और किशोरों के लिए वरदान साबित हुए हैं। सुरक्षित मातृत्‍व आश्‍वासन (सुमन) पहल को गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू किया गया ताकि उन्‍हें सम्‍माजनक और गुणवत्‍तापूर्ण नि:शु

बजरंग दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे है धर्मांतरण को लेकर किया प्रदर्शन और पुलिस प्रशासन को दिया आवेदन

Image
अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल भोपाल दिनांक 30.05.2022बजरंग दल नया भोपाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से हो रहे धर्मांतरण को लेकर रातीबड़ थाने में प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन को आवेदन दिया। रहवासियों का कहना है कि बिलाबोंग, सेंट फ्रांसिस मिसनरी और बरखेड़ी कला स्थित चर्च के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में धर्मांतरण तेजी से बढ़ रहा है। उसके लिए आज प्रदर्शन कर आवेदन दिया। जिसमे मुख्य रूप से जिला संयोजक नीरज प्रजापति, सह संयोजक गुलशन प्रजापति, जिला सह मंत्री मोहित सोनी, जिला सेवा प्रमुख कपिल मेघानी, अध्यक्ष रोहित श्रीवास एवं यमन केथ्या, अर्जुन पंडित जी, सुमन वर्मा जी एवं सैकड़ो की संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

असम में मुस्लिमों सहित छह धार्मिक समुदायों को मिलेगा अल्पसंख्यक का प्रमाणपत्र, विवाद शुरू

Image
 असम कैबिनेट ने रविवार को राज्य में छह अल्पसंख्यक समुदायों को प्रमाण पत्र प्रदान करने का फैसला किया। राज्य सरकार ने कहा कि यह कदम उन्हें अल्पसंख्यकों के लिए दिए जाने वाले विभिन्न योजनाओं के लाभों को सुरक्षित करने में मदद करेगा। हालांकि, राज्य में विपक्ष ने इस कदम को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के "विभाजनकारी एजेंडे" के रूप में करार दिया। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत ने मीडिया से कहा कि मंत्रिमंडल ने मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के लोगों को अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र जारी करने का फैसला किया है और इसी के अनुरूप नियमों पर काम होगा। महंत ने कैबिनेट के फैसले के बाद एक ब्रीफिंग में कहा, “यह पहली बार है जब इस तरह का निर्णय लिया जा रहा है। हमारे पास अनुसूचित जनजातियों, अनुसूचित जातियों और अन्य पिछड़े जातियों को दिए गए प्रमाण पत्र हैं, लेकिन अल्पसंख्यकों को आज तक ऐसा कोई प्रमाण पत्र नहीं दिया गया था, जो उन्हें पहचानने में मदद कर सकता है।” उन्होंने कहा, “हमारे पास अल्पसंख्यकों के विकास के लिए एक अलग बोर्ड है और उनके लिए विभिन्न योजन

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (31 मई) पर विशेष धूम्रपान पहुंचाए स्वास्थ्य व पर्यावरण दोनों को नुकसान कई गंभीर बीमारियां तम्बाकू उत्पादों के सेवन से : डॉ. सूर्यकान्त “आओ पर्यावरण की सुरक्षा करें” थीम पर इस बार मनेगा दिवस

Image
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख   प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस लखनऊ, 30 मई-2022 । कैंसर और टीबी समेत कई गंभीर बीमारियों की प्रमुख वजह बीड़ी-सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पादों का सेवन है। इतना ही नहीं इनका सेवन करने वाले खुद तो बीमारियों की गिरफ्त में आते ही हैं साथ ही वह अपने आस-पास रहने वालों और पर्यावरण को भी प्रभावित करते हैं। जब कोई धूम्रपान करता है तो बीड़ी या सिगरेट का धुआं पीने वाले के फेफडे़ में 30 प्रतिशत जाता है और आस-पास के वातावरण में 70 प्रतिशत रह जाता है, जिससे परिवार व इर्द-गिर्द रहने वाले प्रभावित होते हैं, जिसको परोक्ष धूम्रपान कहते हैं। तम्बाकू खाने वाले बार-बार इधर-उधर थूकते भी रहते हैं, जिससे वातावरण को भी बड़ा नुकसान पहुंचाते हैं। इसीलिए इस वर्ष विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (31 मई) की थीम “आओ पर्यावरण की सुरक्षा करें’’ तय की गयी है। यह कहना है - स्टेट टोबैको कंट्रोल सेल के सदस्य व किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत का।     डॉ. सूर्यकांत का कहना है कि तम्बाकू के कारण 25 तरह की बीमारियां तथा लगभग 40 तरह के कैंसर हो सकते

पत्रकारों के लिए भवन निर्माण कराने में बनूंगा सहायक। राजा बुंदेला

Image
सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख   प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर विकास भवन के सभागार में भव्य आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने शिरकत की वहीं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी मौजूद रहे । गोष्ठी में समाजसेवी जय करण सिंह ने कहा कि जालौन की पत्रकारिता प्रदेश के अन्य जिलों से कहीं बेहतर है सोशल मीडिया के दौर में प्रिंट मीडिया का अगल स्थान है वहीं भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड के मंत्री संजीव उपाधाध्य ने कहा कि पत्रकारिता एक तपस्या है आज के दौर में भी समाचार पत्र को सुबह चाय के साथ पढ़ने में जो आनंद आता है वो अलग ही है । कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी ने कहा कि पत्रकारिता में सुधार की जरूरत है फिरभी जालौन जिले की पत्रकारिता का स्थान अलग है इसी श्रेणी में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर घन श्याम अनुरागी ने जिले की पत्रकारिता की सराहना की उन्होंने कहा जिले में ऐसे भी पत्रकार है जिनकी तुलना राष्ट्रीय स्तर के पत्रकारों से की जाय तो भी कम है जिले कुछ सच्चे पत्रका

जन समस्याओं के निराकरण समय से हो, शिकायतकर्ताओं के साथ परिसर में अच्छा व्यवहार हो । मुख्यमंत्री

Image
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख   प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस उरई दिनांक 30 मई 2022 जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मुख्यमंत्री आवास, 5 कालीदास मार्ग पर प्रतिदिन आयोजित "जनता दर्शन" में प्राप्त होने वाली जन समस्याओं का निस्तारण के संबंध में बताया कि उपर्युक्त विषयक उत्तर प्रदेश शासन, लोक विशकायत अनुभाग-5 के शासनादेश द्वारा अवगत कराया गया है कि जन समस्याओं के संतोषजनक निराकरण एवं तहसील / थाना परिसर में आने वाले आगंतुकों से प्रत्येक स्तर पर मानवोचित व्यवहार सुनिश्चित किये जाने पर सदैव मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा जोर दिया गया है। मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा लगातार यह निर्देश भी दिए जाते रहे हैं कि इन समस्याओं का निस्तारण तत्परता से किया जाए तथा कोई भी प्रकरण अकारण लम्बित न रखा जाए। उन्होंने बताया कि शासन के संज्ञान में आया है कि "जनता दर्शन" में प्रतिदिन तहसील / थाना / विद्युत विभाग के कार्यालयों / अधिकारियों / कर्मचारियों आदि द्वारा शिकायतों की सुनवाई व निराकरण संतोषजनक ढंग से न किये जाने की शिकायतें बराबर प्राप्त हो रही हैं। तहसीलों में न्यायिक मामलों का दीर्घ अवधि

फैक्ट चेक: फर्जी तस्वीर के जरिये राकेश टिकैत के साथ मारपीट और कालिख पोते जाने का दावा

Image
   किसान नेता राकेश टिकैत देश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करते हुए केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें टिकैत कुछ लोगों के साथ दिख रहे हैं और सभी के चेहरों पर कालिख लगी हुई है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि भारत बंद करवा रहे टिकैत को राजस्थान के पपलाज में जनता ने बुरी तरह पीटा और मुंह पर कालिख पोत दी. बता दें कि 26 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चे ने भारत बंद का एलान किया था और 27 मार्च को राकेश टिकैत ने राजस्थान के पपलाज माता भवन में हुई किसान पंचायत में हिस्सा लिया था.   इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. ये तस्वीर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर की है जिसमें एडिटिंग सोफ्टवेयर की मदद से राकेश टिकैत और अन्य लोगों के चेहरों पर कालिख लगा दी गई है. पपलाज माता भवन में राकेश टिकैत के साथ कोई मारपीट नहीं हुई थी. हालांकि, 2 अप्रैल को राजस्थान के अलवर में टिकैत के काफिले पर कथित रूप से हमला होने की खबर जरूर आई थी. इस तस्वीर को फेसबुक पर शेयर करते हुए यूजर्स ल

(एनसीआरबी) द्वारा जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में हर घंटे में चार बलात्कार होते हैं.

Image
अंजना मिश्रा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस  देश भर में रेप के मामले बढ़ते ही जा रहे है. हर दिन कहीं ना कहीं महिला, बच्ची इस दुष्कर्म का शिकार हो रही है. साल 2020 में बलात्कार के कुल 28046 मामले दर्ज किए गए, जिसमें प्रथम स्थान पर राजस्थान में कुल 5,310 मामले दर्ज हुए. जबकि दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश में बलात्कार के 2,769 मामले दर्ज हुए. इन दोनों राज्यों के बाद मध्य प्रदेश 2,339 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर और महाराष्ट्र 2,061 मामलों के साथ चौथे स्थान पर रहा.राजस्थान में साल 2020 में सबसे अधिक बलात्कार के मामले दर्ज किए हैं. इसके बाद लिस्ट में इस मामले में दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश का नाम शामिल है. इन दोनों राज्य में बलात्कार जैसे जघंन्य अपराध के मामलों की बात करें तो देशभर के कुल मामलों में करीब 30 प्रतिशत रेप केस सिर्फ इन्हीं दोनों राज्यों में दर्ज किए गए. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी साल 2020 के आंकड़ों से ये जानकारी मिली है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक 18 वर्ष से कम उम्र की बलात्कार पीड़िताओं की संख्या देश में 2640 रही, जबकि 18 वर्ष से ऊपर की पीड़िताओं की स

माना हो तुम बेहद हसीन...' गा रहे थे एडवा बशीर, मंच पर ही हुआ निधन

Image
 एडवा बशीर का 87 साल की उम्र में निधन कंसर्ट के दौरान मंच पर ही टूट गईं सांसें मलयाली के मशहूर गायक एडवा बशीर का निधन हो गया है. एडवा बशीर का निधन एक कंसर्ट के दौरान स्टेज पर ही हो गया. जिस समय एडवा बशीर ने अंतिम सांस ली, वे बॉलीवुड के मशहूर गायक केजे येसुदास का गीत 'माना हो तुम बेहद हसीन...' गा रहे थे. एडवा बशीर के निधन की खबर से मलयाली फिल्म इंडस्ट्री और संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई. जानकारी के मुताबिक केरल के अलप्पुझा शहर के टाउन हॉल में ब्ल्यू डायमंड आर्केस्ट्रा के गोल्डन जुबली पर 28 मई की रात एक कंसर्ट आयोजित किया गया था. इस कंसर्ट में बड़ी तादाद में दर्शक पहुंचे थे. एडवा बशीर इसी कंसर्ट में मंच से गीत गा रहे थे. किसी भी अनहोनी से अनजान संगीत प्रेमी एडवा बशीर के गीतों पर झूम रहे थे. एडवा बशीर 1978 में आई हिंदी फिल्म टूटे खिलौने का मशहूर गीत 'माना हो तुम बेहद हसीन, ऐसे बुरे...' गा रहे थे. गीत गाते-गाते बशीर अचानक मंच पर ही बैठने लगे. बैठने की कोशिश में वे गिर गए. माइक उनके हाथ से छूट गया. आसपास के लोग मंच की ओर दौड़ पड़े. एडवा बशीर को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले